Loading

24 February 2017

बनारस मेें विश्व का सबसे बड़ा 21 हजार कुंडीय महायज्ञ 13-14 मई को : भारत रत्न

आचार्य धर्मचंद्रदेव जी महाराज की 98 वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

ओढ़ां
आदित्य विहंगम योगी प्रथम परंपरा सद्गुरू अनंत श्री आचार्य धर्मचंद्रदेव जी महाराज की 98 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सद्गुरू सदाफल देव ब्रह्मविद्या विहंगम योग आश्रम रोहिडांवाली में शुक्रवार को सदगुरु सदाफल देव जी और सदगुरु आचार्य धर्मचंद्रदेव जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तदुपरांत ध्वजारोहण व वैदिक हवन यज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार के मध्य हुआ।
इस अवसर पर झूंसी इलाहाबाद ब्रह्मविद्या योग आश्रम से पधारे उपदेष्टा भारत रत्न और गोपाल ऋषि ने साधकों, विंहगम योग परिवार के सदस्यों, भक्त शिष्यों एवं धर्मप्रेमी सज्जनों को संबोधित करते हुये आचार्य धर्मचंद्रदेव जी का जीवन परिचय देते हुये बताया कि उन्होंने अध्यात्म के गुढ़ तत्व रहस्यों का अत्यंत सरल भाषा में स्पष्टीकरण किया है। उन्होंने बताया कि भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी के उमरहां में 13-14 मई को विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महायज्ञ आयोजित होने जा रहा है जिसमें विश्वशान्ति की स्थापना के उद्देश्य से बन रहे स्वर्वेद महामंदिर के निर्माण हेतु 21000 कुण्डीय वैदिक हवन महायज का आयोजन होने जा रहा है। स्वामी जी कहते हैं कि इस यज्ञ में आहुति देने वालों की हर मनोकामना पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि ईश्वर की अनंत शक्तिया पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश के स्वभाव में ही परोपकार संलग्न है। इन देवों से प्रेरित होकर मनुष्य का भी यह कर्तव्य बनता है कि वह केवल स्वार्थ सिद्धि के लिए ही प्रयास न करता रहे बल्कि परोपकारमय जीवन व्यतीत करे। अग्नि में हवि डालने से वह सूक्ष्म होकर सूर्य तक फैल जाती है क्योंकि अग्नि में डाला हुआ पदार्थ कभी नष्ट नहीं होता बल्कि वह फैल जाता है। भौतिक विज्ञान का स्पष्ट नियम है कि कोई भी वस्तु तत्व नष्ट नहीं होती बल्कि रूपान्तरित होती है। अग्नि का कार्य स्थूल पदार्थ को सूक्ष्म रूप में परिवर्तित कर देना है। इससे वस्तु विस्तृत एवं गुणात्मक रूप में परिवर्तित होती है। वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण शुद्ध हो दिव्य परिवेश का निर्माण होता है अत: यज्ञ संपादन पर्यावरण की दृष्टि से श्रेष्ठकर माना गया है। इस मौके पर साधक राजा राम गोदारा, धर्मपाल पटवारी, रवि थोरी और गुडग़ांव से अमर सिंह यादव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

अहिंसा की अंगूठी में मानवता का मोती है 'क्षमा' : स्वामी नित्यानंद गिरी

ओढ़ां के राधाकृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह
ओढ़ां
ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गोशाला में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में जारी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान ऋषिकेश से आमंत्रित कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरी ने शुक्रवार को प्रवचन सुनाते हुये बताया कि आनंदकंद, ब्रजचंद, मुरलीधर ने अपनी कनिष्ठिका पर गोवर्धन पर्वत को एक पुष्प के समान उठा लिया और सात दिनों तक उसे धारण कर ब्रजवासियों की रक्षा करते हुये इन्द्र का अभिमान नष्ट कर दिया। यह जीवन सात दिन का है तथा जीना मरना सब इन सात दिन में होता है। सोम, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि और रवि इन सात दिनों में ही जीवन है और आने वाले सात दिन में मृत्यु निश्चित है क्योंकि आठवां दिन तो कभी आता ही नहीं।

स्वामी जी ने कहा कि यह संसार गोवर्धन पर्वत के समान है जिसे मेरे ठाकुर जी अपनी कनिष्ठिका उंगली पर धारण करते हैं और गोप ग्वाल अपनी अपनी लाठियां पर्वत के नीचे लगाकर सोचते हैं कि पर्वत को उन्होंने उठा रखा है लेकिन ये तो मेरे प्रभु ने जीव को कृपापूर्वक मान देने के लिये हमसे लाठी लगवा रखी है। ये हमारा परम सौभाग्य है कि हम सातों दिन अर्थात पूरा मानव जीवन प्राणप्रिय प्रभु को निहारते हुए उनकी परम करूणा के पात्र बनकर और कर्मरूपी लाठी लगाकर सुरक्षित रह सकते हैं क्योंकि वास्तव में तो सारा भार मेरे प्रभु ने उठा रखा है।
उन्होंने बताया कि इन्द्रियों के ज्ञान व भक्ति की ओर बढऩे पर वासनायें बाधक बनकर जीव की बुद्धि को भ्रमित करतीं हैं लेकिन ज्ञान हमें वासनाओं से संघर्ष की शक्ति देता है।
स्वामी जी ने बताया कि सहिष्णुता महापुरुषों का विशेष गुण होता है जिसका अर्थ है क्षमाशीलता या सहनशीलता। जैसे अपराध करने वालो के प्रति दंड देने का भाव न रखना और उनसे प्रेमपूर्वक व्यवहार करना ही सहिष्णुता है। सहिष्णु स्वभाव वालों को लोग निर्बल तथा उनकी क्षमाशीलता को अवगुण मानते हैं लेकिन कहा गया है कि क्षमा मांगने से अहंकार ढ़लता है, क्षमा करने से सुसंस्कार पलता है, क्षमा शीलवान का शस्त्र है, क्षमा अहिंसक का अस्त्र है, क्षमा प्रेम का परिधान है, क्षमा विश्वास का विधान है, क्षमा सृजन का सम्मान है, क्षमा नफरत का निदान है, क्षमा पवित्रता का प्रवाह है, क्षमा नैतिकता का निर्वाह है, क्षमा सद्गुण का संवाद है, क्षमा अहिंसा का अनुवाद है, क्षमा दिलेरी के दीपक में दया की ज्योति है, क्षमा अहिंसा की अंगूठी में मानवता का मोती है।
इस मौके पर गोशाला प्रधान रूपिंद्र कुंडर, अमर सिंह गोदारा, तेजाराम, सालासर यात्री संघ से सुरेंद्र व सतीश, कृष्ण शर्मा, विजय गोयल, हंसराज, मदन गोदारा, कृष्ण गोयल, बसंत लाल शर्मा, जीत सिंह कुंडर, महावीर प्रसाद, दर्शन सिंह और राजबाला गोदारा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

आज के दिन शंकरजी का ब्रह्माजी से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था : दिगंबर

धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

ओढ़ां
महाशिवरात्रि के पर्व पर ओढ़ां की पुरानी मंडी में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को सुबह सबेरे ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था और समाचार लिखे जाने तक शिवालय के समक्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। बात किये जाने पर अनेक श्रद्धालुओं ने बताया कि शिवरात्रि के उपलक्ष्य में उन्होंने व्रत धारण किया है।

इस अवसर पर अनेक लोग पूजा अर्चना करते तथा शिवलिंग पर जलाभिषेक करते और भगवान शिव के मंत्र, कथा, शिव चालीसा, शिवपुराण तथा शिव महिमा आदि का वाचन करते देखे गये।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी दिगंबर शर्मा ने बताया कि भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि हिंदूओं का प्रमुख पर्व है। महाशिवरात्रि पर्व फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है। माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इस दिन मध्यरात्रि में भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था। प्रलय की वेला में इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं।
इसीलिए इसे महाशिवरात्रि अथवा कालरात्रि कहा गया। यह भी माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था।
वहीं दूसरी ओर ओढ़ां सहित खंड के गांव नुहियांवाली, पन्नीवाला मोटा, घुकांवाली, रोहिडांवाली सहित विभिन्न गांवों में स्थित मंदिरों में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने अनेक कार्यक्रम आयोजित करके भगवान शिव की कृपा प्राप्ति का उपक्रम किया। 

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-पिछले वर्ष नवम्बर में हुई कानपुर रेल दुर्घटना सीमापार से रची गई साजिश का नतीजा।
  • गोंडा में चुनावी सभा में श्री मोदी ने कहा-उत्तर प्रदेश के विकास के लिए राज्य में सत्ता परिवर्तन समय की जरूरत। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा-नोटबंदी से चुनींदा उद्योगपतियों को ही फायदा। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा पर उनकी सरकार के कामों को कम करके आंकने का आरोप।
  • निर्वाचन आयोग का चुनावी गड़बडि़यों के आरोप में उत्तर प्रदेश के तीन और मणिपुर के एक उम्मीदवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश।
  • पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम। प्रधानमंत्री ने कोयम्बटूर में भगवान शिव की 112 फीट उंची प्रतिमा का अनावरण किया।
  • सीरिया में एक वाहन से किए गए बम धमाके में 60 लोगों की मौत।
  • पुणे क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारत पर 298 रन की मजबूत बढ़त। भारत पहली पारी में 105 रन पर सिमटा। 

-------------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पिछले साल 20 नवंबर को हुई कानपुर रेल दुर्घटना सीमापार साजिश का नतीजा थी। इस दुर्घटना में डेढ़ सौ यात्री मारे गए थे। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले में एक चुनाव सभा में श्री मोदी ने कहा कि सीमापार नेपाल में बैठे आतंकवादियों ने यह साजिश रची थी।
गौरतलब है कि एक नेपाली नागरिकएक संदिग्ध आई एस आई एजेंट और हादसे का मुख्य संदिग्ध इसी महीने की सात तारीख को काठमांडू में पकड़ा गया था।
श्री मोदी ने कहा कि राज्य की तरक्की के लिए उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कानून व्यवस्था और विकास सहित सभी मोर्चों पर नाकाम रही है। उन्होंने किसानों के लिए बीमा योजना लागू नहीं करने का अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है।  वहां पचास प्रतिशत से ज्यादा किसानों का बीमा ले लिया गया।  हरियाणा में भी पचास प्रतिशत से ज्यादा लोगों का बीमा हो गया।  किसानों से क्या दुशमनी है कि अब तक उत्तर प्रदेश में 14 प्रतिशत से ज्यादा बीमा नहीं लिया गया। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और देश की तरक्की कालेधन तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ा है और पूरे देश ने इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया है।  
पिछले कुछ दिनों में जबसे मैने भ्रष्टाचार और कालेधन कड़े कदम उठाना शुरू किया है तब से बहुत बड़ी ताकत देश को भ्रमित करने के लिये झूठ फैलाने के लिये जी-जान से जुटी हुई है। 
इस बीचउत्तर प्रदेश मे पांचवे चरण के लिए चुनाव अपने चरम पर है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाहकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधीसमाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने आज चुनाव वाले क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कई चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसला चुनिंदा पूंजीपतियों के पक्ष में था। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। श्री गांधी ने कहा कि उनका सपना उत्तरप्रदेश को दुनिया की फैक्ट्री बनाने का है। 
मेरा सपना है कि उत्तर प्रदेश को हम दुनिया की फैक्ट्री बनायें।  फूड-प्रोसेसिंग प्लान्ट लगेगा,उसमें चिप्स बनेंगे, खेत के पास फैक्ट्री लगेगी, किसान सीधा जायेगा फैक्ट्री में अपने आलू बेचेगा। 
उधरफैजावाद और अम्बेडकर नगर की चुनावी रैलियों में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर प्रदेश सरकार के कामों को कम कर आंकने का भी आरोप लगाया। 
विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। जिन जिलों वाली सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे वह हैं - अमेठीसुलतानपुरफैजाबादअम्बेडकर नगरबहराइचश्रावस्तीबलरामपुरगोंडाबस्तीसिद्धार्थ नगर और कबीर नगर। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चरण में 45 महिला उम्मीदवारों सहित कुछ छह सौ18 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है। 
-------------------------------
उधरमणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर हैं। यह दो चरणों में चार और आठ मार्च को वोट डाले जाएंगे। दस महिला उम्मीदवारों सहित कुल दो सौ 66 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल इम्फाल पश्चिम जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी 28 तारीख को प्रचार के सिलसिले में इम्फाल आएंगे।
मणिपुर में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैंवहीं कांग्रेस 59 सीटों पर उसका मुकाबला कर रही है।  
-------------------------------
निर्वाचन आयोग ने एक टी वी चैनल द्वारा दिखाये गए स्टिंग में चुनाव धांधली में कथित तौर पर शामिल उत्तर प्रदेश के तीन और मणिपुर के एक उम्मीदवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एक निजी टी वी समाचार चैनल द्वारा दिखाये गये स्टिंग का संज्ञान लेते हुए आयोग ने इन दोनों राज्यों के चुनाव अधिकारियों को इन उम्मीदवारों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।  
स्टिंग के जरिए आयोग ने जिन उम्मीदवारों को कथित चुनावी धांधली का दोषी पाया हैवे हैं - मुरादाबाद से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अतीक अहमद सैफीआगरा उत्तर से समाजवादी पार्टी के अतुल गर्ग और आगरा कैन्ट क्षेत्र से पीस पार्टी के उम्मीदवार राकेश बाल्मीकि। मणिुपर की माओ सीट से उम्मीदवार वोबा जोराम के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 
-------------------------------
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी रवांडा और युगांडा की पांच दिन की यात्रा के बाद आज स्वदेश लौट आए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री अंसारी 19 फरवरी से 23 फरवरी तक रवांडा और युगांडा की यात्रा पर थे।  
युगांडा के लिए यह 1997 के बाद भारत ओर से अब तक की पहली द्विपक्षीय उच्चस्तरीय यात्रा थी। रवांडा के लिए यह अब तक की पहली यात्रा थी। श्री अंसारी ने विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता के जरिये अपनी द्विपक्षीय मित्रता को और मजबूत किया है। यह सरकार के अफ्रीकी देशों के साथ संबंधों को और बेहतर बनाने के प्रयासों की श्रृंखला का ही हिस्सा है। इस यात्रा से यह भी स्पष्ट हो गया है कि इन देशों ने भी हमारी पहल का गर्मजोशी से प्रतिउत्तर दिया है। संजीव शर्मा आकशवाणी समाचार दिल्ली। 
-------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों के अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के बारे में आवेदन प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी वाली टेलीपोर्ट्स से अपलिंक की अर्जी प्रक्रिया के लिए अंतरिक्ष विभाग की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी। आदेश में कहा गया है कि टेलीपोर्ट्स लगाने और डिजिटल सेटेलाइट से खबर इकट्ठा करने वाले वाहनों के लिए यह मंजूरी आवश्यक होगी।  
-------------------------------
देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व आज श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि समूचे जम्मू-कश्मीर में भी महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कश्मीर के मंदिरों की सुरुचिपूर्ण सजावट की गई है और सवेरे से श्रद्धालू विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं। 
महाशिवरात्रि को कशमीर में हैरथ कहा जाता है।  हैरथ की अनूठी विशेषता दूसरे दिन का समारोह होता है, जिसे स्थानीय स्तर पर तलाम कहा जाता है।  तलाम के रोज़ मुस्लिम बिरादरी के लोग पंडितों के घर जाकर उन्हें हैरथ की बधाइयां देते हैं जो विभिन्न समुदाय के लोगों के बीच सदभाव की दृष्टि से विशिष्ट है।  दूसरी ओर अलगाववादियों ने भी महाशिवरात्रि के सम्मान में आज का विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम पहले ही वापस लिया था।  तारिक राथर / आकाशवाणी समाचार / श्रीनगर। 
उधरनेपाल से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भी आज लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। 
पशुपतिनाथ मंदिर के चारों कपाट तड़के तीन बजे से ही दर्शन के लिये खोल दिये गये थे।  इसके बावजूद श्रद्धालुओं को भगवान शिव के दर्शन करने के लिये कई-कई घंटे लाइन में प्रतीक्षा करनी पड़ी, लेकिन इससे उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई।  भारत और नेपाल से आये हजारों साधुओं ने महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा-अर्चना के लिये कई दिन पहले से ही डेरा डाल रखा था।  मंदिर परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन और भंडारे चलते रहे।  महापर्व के लिये सुरक्षा के भी व्यापक प्रबन्ध किये गये थे।  ऐसा लग रहा था जैसे पूरा काठमांडू शहर भगवान शिव की भक्ति में ही लीन है।  राजकुमार/आकाशवाणी समाचार/काठमांडू। 
-------------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोयम्बटूर में स्वयंसेवी संगठन ईशा फाउंडेशन द्वारा बनाई गई 112 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा का आवरण किया। इस अवसर पर बोलते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम जिस जगह पर इकटठा हुए हैं वह स्थान आने वाले समय में सबके लिये प्रेरणा स्रोत बनेगा। 
-------------------------------
हरियाणा पुलिस ने ऑन लाइन धोखाधड़ी के मामले में पांच लड़कियों और उनके मालिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि गुरूग्राम पुलिस ने इन्हें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छछरौली निवासी पंकज कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के पास इन लोगों के  विभिन्न नम्बरों से फोन आते थे और वे रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने कार्ड का ब्यौरा देने की बात करते थे। 
-------------------------------
सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले अल-बाब शहर के एक करीबी गांव सौसिआन में एक धमाके में 60 लोगों की मौत हो गई। धमाका उस समय हुआजब आत्मघाती हमलावर ने एक छोटे पिक-अप ट्रक से सुरक्षा कार्यालय के बाहर धक्का मार दिया। धमाके के समय अपने शहर के लिए लड़ाई लड़ रहे विस्थापित नागरिकों की अल-बाब शहर से वापसी का काम चल रहा था। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की ओर से सीरिया में शांति बहाली के लिए चल रहे प्रयास आज दूसरे दिन जिनेवा में शुरू कर दिए गए। 
-------------------------------
जॉर्डन के निकट इराकी  सीमा सुरक्षा के जवानों पर इस्लामिक स्टेट गुट के हमले में 15 जवान मारे गए। जॉर्डन के साथ सुदूर पश्चिमी प्रांत अनबार से लगती सीमा पर आई एस के लड़ाकों ने अपना गढ़ गंवा दिया है लेकिन सरकारी सेनाओं को लगातार निशाना बना रहा है।  
-------------------------------
भारत के साथ पुणे क्रिकेट टैस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड मज़बूत बना ली है। चार टैस्ट की श्रंखला के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 143 रन बना लिए थे। उसकी कुल बढत 298 रन की हो गई है। स्टीवन स्मिथ 59 और मिचेल मार्श 21 रन पर खेल रहे हैं। आरअश्विन ने अब तक तीन और जयंत यादव ने एक विकेट लिया है। इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 256 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में केवल 105 रन पर ऑल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 155 रन की बढ़त मिली। 
-------------------------------
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चाहते हैं कि देश के परमाणु  हथियार भंडार को बढ़ाया जाये। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अपने पहले वक्तव्य में श्री ट्रम्प ने कहा कि अमरीका को परमाणु ताकत रखने वाले देशों में शीर्ष पर होना चाहिए। इस मुद्दे पर हो रही आलोचना पर ट्रम्प ने कहा कि परमाणु हमलों को रोकने के लिए अमरीका और रूस के पास और अधिक परमाणु हथियारों की जरूरत है।  
-------------------------------
 भारत और जर्मनी ने आज सामाजिक सुरक्षा समझौते एस एस ए की पुष्टि से संबंधित दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। इस समझौते से दोनों देशों के नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों की रक्षा होगी और इससे दोनों देशों के नागरिकों के साथ समान व्यवहार होगा। इसके अलावा एक दूसरे देशों में रहने का अधिकार प्राप्त होने पर अन्य भत्तों और पेंशन की अदायगी भी की जाएगी।  
-------------------------------

समाचार:-

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार तेज़राज्य निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के मतदान के बाद चुनाव सर्वेक्षण दिखाने पर एक ऑनलाइन पोर्टल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये।
  • मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिये भी प्रचार चरम पर।
  • विदेश सचिव एसजयशंकर ने ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से द्विपक्षीय संबंधों और सार्क मुद्दों पर बातचीत की।
  • सुरक्षा बलों ने सतलज-यमुना सम्पर्क नहर खोदने के लिये पंजाब में प्रवेश करने का इंडियन नेशनल लोकदल के नेताओं का प्रयास विफल किया।
  • सीमा सुरक्षा बल ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा--सोशल मीडिया पर खराब भोजन के बारे में जवान की शिकायत गलत पाई गयी।
  • दिल्ली में स्टेट बैंक के एटीएम से दो हज़ार रुपये के नकली नोट निकलने के सिलसिले में एक व्यक्ति गिरफ्तार।
  • और महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

---------
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए  प्रचार जोरो पर है। इस चरण में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इसमें 11 जिलों के 52 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोंडा में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे हैं जबकि पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आजमगढ़मऊ और गोरखपुर की जनसभाओं में   शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बहराइचबस्ती और बलरामपुर जिलों में रहेंगे  जबकि उनके सहयोगी समाजवादी पार्टी नेता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अम्बेडकर नगर और फैजाबाद जिलों में सात चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारलखनऊ।
कल सम्पन्न हुए चौथे चरण में 61 प्रतिशत मतदान हुआ।
---------
राज्य निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के मतदान के दौरान चुनाव सर्वेक्षण देने पर एक हिन्दी पोर्टल के खिलाफ एफ.आई.आरदर्ज करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य चुनाव अधिकारी पी.केपाण्डे ने बताया कि दैनिकआज डॉट कॉम ने यह सर्वेक्षण दिया था। उन्होंने कहा कि अपर महानिदेशककानून व्यवस्था को जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा-126 के तहत एफ.आई.आरदायर करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहलेदैनिक जागरण के ऑनलाइन एडिटर को पहले चरण के मतदान के बाद सर्वेक्षण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
---------
मणिपुर विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। राज्य में 4 और 8 मार्च को मतदान होगा।
---------
इंडियन नेशनल लोक दल - आईएनएलडी के नेता अभय चौटालाहरियाणा में पार्टी अध्यक्ष अशोक अरोड़ादो सांसदों, 17 विधायकों और पार्टी के 77 कार्यकर्ताओं को धारा 144 का उल्लंघन करते हुए हरियाणा - पंजाब सीमा पर गिरफ्तारी की गई। अभय चौटाला के नेतृत्व में पार्टी के हजारों कार्यकर्ता कल दोपहर सतलुज यमुना संपर्क नहर खोदने के लिए पंजाब की सीमा की ओर जाने लगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि उन्हें राजपुरा की एसडीएम अदालत में पेश किया जाएगा।
सतलुज-यमुना लिंक नहर की खुदाई के लिए कल शंभू बैरियर के पास हरियाणा-पंजाब की सीमा पर पहुंचे अभय चौटालाअन्य नेताओँ और इंडियन नेशनल लोकदल के करीब 52 कार्यकर्ताओँ को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद हरियाणा-पंजाब में आवाजाही बहाल हो गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आवाजाही आम की तरह चल रही है। गिरफ्तार लोगों को 27 फरवरी तक पटियाला जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीमा पर स्थिति सामान्य बनी हुई है लेकिन एहतियातन कुछ सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। अश्वनी कुमार शर्माआकाशवाणी समाचारचंडीगढ़।
---------
भारत के विदेश सचिव एसजयशंकर ने कल शाम ढ़ाका में बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों और क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम पर चर्चा की। वार्ता के दौरान श्री जयशंकर ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघसार्क का मुद्दा उठाया और मौजूदा गतिरोध की ओर ध्यान आकृष्ट किया। सुश्री हसीना ने कहा कि सार्क संगठन को सक्रिय रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसियों ने भूमि सीमा और बस्तियों जैसे विभिन्न मुद्दे सुलझा लिए गये हैं।
श्री जयशंकर ने बंगलादेश में जरूरत के अनुसार और अधिक विकास परियोजनाएं चलाने की भारत की इच्छा प्रकट की। अप्रैल में सुश्री शेख हसीना की प्रस्तावित भारत यात्रा पर विदेश सचिव ने कहा कि इससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे।
---------
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी रवांडा और युगांडा की पांच दिन की यात्रा पूरी कर स्वदेश लौट आए हैं। यात्रा के दौरान तीन महत्वपूर्ण आपसी समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और दोनों पूर्वी अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने का फैसला किया गया।
---------
सीमा सुरक्षा बल - बी.एस.एफने दिल्ली उच्च न्यायालय को कहा है कि खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर सोशल मीडिया में उसके एक जवान की शिकायत झूठी थी। ऐसी कोई शिकायत कभी नहीं की गई। बी.एस.एफके हलफनामे में कहा गया है कि इस ख़बर का वीडियो आने के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित बटालियन का दौरा कियालेकिन उन्हें खराब खाने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली। हलफनामे में कहा गया है कि बी.एस.एफमें जवानों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बहुत ही पारदर्शी प्रणाली है। यह भी कहा गया है कि स्टाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से आरोपों की जांच पूरी हो गई है।
---------
राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में हाल में ए.टी.एमसे जाली नोट निकलने के सिलसिले में 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। स्टेट बैंक के एटीएम से दो हजार रूपये के चार नोट निकले थेजिन पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा था। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डी.सी.पीरोमिल बानिया ने कहा कि मोहम्मद ईशा नाम के इस व्यक्ति को कल शाम गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि ब्रिंक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी ईशा के संरक्षण में ही एटीएम में नकदी डाली गई थी। यह कंपनी एटीएम में नकदी भरती है।
---------
सरकार ने काम को आसान बनाने के लिए श्रम कानूनों के तहत रखे जाने वाले रजिस्टरों की संख्या 56 से घटाकर पांच कर दी है। इन रजिस्टरों में कर्मचारियोंउनके वेतनऋणउपस्थिति और अन्य संबंधित ब्यौरे होते हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इनमें चार दशमलव पांच चार करोड़ प्रतिष्ठान गैर कृषि क्षेत्र में हैं।
सरकार के इस निर्णय से ऐसे प्रतिष्ठानों को अपनी लागत और प्रयासों में कमी करने के साथ-साथ श्रम कानूनों के बेहतर अनुपालन में मदद मिलेगी। केंद्रीय श्रम अधिनियमों के तहत कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों द्वारा कर्मचारियों की संख्या के आधार पर विभिन्न रजिस्टरों का रखरखाव आवश्यक होता है। मंत्रालय ने इन सभी पांच रजिस्टरों के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित करने का काम  भी शुरू किया है। सॉफ्टवेयर के तैयार हो जाने बाद इसे श्रम सुविधा पोर्टल पर डाल दिया जाएगा जहां से इसे निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। इसका उद्देश्य डिजिटल रूप में इन रजिस्टरों का रखरखाव सुनिश्चित करना है। आनंद कुमारआकाशवाणी समाचारदिल्ली।
---------
महाशिवरात्रि का पर्व आज श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाला यह पर्व मानव जीवन तथा विश्व से अंधकार और अज्ञान दूर करने की कामना के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना होती हैलोग उपवास रखते हैं और आत्म संयमसत्य निष्ठाअहिंसाक्षमा जैसे शिव के गुणों के अनुपालन का प्रयास करते हैं।
हिमाचल से हमारे संवाददाता ने बताया है कि शिवरात्रि पर शिव मंदिरों में जलाभषिेक और पूजा अर्चना के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
मंडी शहर को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां भगवान शिव के सैंकड़ों मंदिर हैं जिनमें सदियों पुराना भूतनाथ मंदिर भी शामिल है। सुबह से ही लोग मंदिरों में पहुंच कर दूधबेलपत्रफल-फूल और शहद भगवान शिव को समर्पित कर रहे हैं। इसी तरह कांगड़ा जिले के बैजनाथ कस्बे में बड़ी संख्या में लोग शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। प्रशासन ने सभी मंदिरों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। शिशु शर्मा सांतल,आकाशवाणी समाचरशिमला। 
उधर नेपाल से हमारे काठमांडू संवाददाता ने खबर दी है कि हजारों श्रद्धालु प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं।
ओम नमःशिवाये और शंभू के उद्घोष के बीच पूरा काठमांडू शहर भगवान शिव के रंग में सराबोर है। बड़े सबेरे से ही श्रद्धालू भगवान शिव के दर्शन करने के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े हैं। शरीर पर भस्म और भभूत लगाए सैंकड़ों साधू पूर्जा-अर्चना कर रहे हैं। साथ ही मंदिर परिसर के आसपास भजन-कीर्तन और भंडारे भी चल रहे हैं। महापर्व पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। राजकुमारआकाशवाणी समाचारकाठमांडू।
---------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाशिवरात्रि पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
---------
प्रधानमंत्री आज कोयम्बटूर में 112 फुट ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण करेंगे। आदियोगी की इस प्रतिमा का निर्माण गैर सरकारी संगठन ईशा फाउन्डेशन ने कराया है।
---------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से:-
महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव में भाजपा का डंका दैनिक जागरण सहित लगभग सभी अखबारों में प्रमुखता से है। नवभारत टाइम्स ने इसे बीजेपी को बंपर फायदा बताया है। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में हुआ 61 प्रतिशत मतदान शीर्षक से राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है - 680 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद। पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज होने पर अमर उजाला लिखता है - रोचक जंग में उलझा कद्दावरों का कद।
दैनिक जागरण की खबर है - नकली नोट से निपटेंगे कैश रिसाइक्लर। पत्र लिखता है - नोटबंदी के बाद बैंक एटीएम की तरह लगा रहे हैं आधुनिक मशीन। यह मशीन जमा-निकासी और नकली नोट पहचानने का काम करेंगी।
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों को लेकर संविधान पीठ गठित करने के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगाराष्ट्रीय सहारा में प्रमुखता से है।
नासा ने खोजे धरती जैसे सात ग्रह - पंजाब केसरी की पहली खबर है। अखबार ने इसे उम्मीद की एक किरण बताते हुए लिखा है - सात में से तीन ग्रहों पर जीवन संभव। देशबंधु लिखता है - गूगल ने बनाया मजेदार डूडलजिसमें पृथ्वी नीचे से दूरबीन लेकर उन सात ग्रहों को देख रही है और उनका अभिवादन कर रही है और ये सातों ग्रह भी पृथ्वी को कौतूहल भरे नजरिये से देख रहे हैं।
            ---------

चारों धाम, सातों पुरी एवं अनंत तीथयात्राओं का संपूर्ण फल गोसेवा में : नित्यानंद गिरी

ओढ़ां के राधाकृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह

ओढ़ां
ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गोशाला में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में जारी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान ऋषिकेश से आमंत्रित कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरी ने बृहस्पतिवार को प्रवचन सुनाते हुये कहा कि हरिद्वार में गंगा, मथुरा में कृष्ण, काशी में शिव, पुष्कर में ब्रह्मा, जम्मू में वैष्णो देवी और अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब आदि सब जगह एक तीर्थ और एक देव लेकिन अकेली गोमाता में सभी तीर्थ व देवी देवता एकसाथ विराजमान हैं अत: चारों धाम, सातों पुरी एवं अनंत तीथयात्राओं का संपूर्ण फल गोसेवा करके पाया जा सकता है तभी तो संपूर्ण जगत के इष्ट श्रीकृष्ण जी की इष्ट गोमाता हैं जिन्हें भगवान स्वयं वृंदावन में नंगे पांव चराते हैं।
 स्वामी जी ने कहा कि पुत्र संस्कारवान हों तो वे केवल अपने पिता के कुल का उद्धार करते हैं लेकिन यदि बेटियां संस्कारी, धार्मिक व सेवा परायण हैं तो वे पिता व पति दो कुलों का उद्धार करती हैं। आज की बालिका कल की मां है जो महापुरुषों व महान नारियों को जन्म दे सकती हैं जिससे देश व समाज सबका भला होता है। आज लड़कियां शिक्षित तो हो रही हैं परंतु संस्कारवान नहीं बन रही। उन्हें चाहिये कि अच्छी संगति व महापुरुषों का संग कर सद्गुण संचित करें।
स्वामी जी ने बताया कि यह सोच ही अहंकार है कि हमें हमारे गुणों से भक्ति और शांति मिली तथा यह सोच कि हममें कोई योग्यता नहीं और हमें सब संत व भगवंत की कृपा से मिला भक्त की विनम्रता है। इस भाव से संत ही नहीं भगवान भी प्रसन्न होते हैं अर्थात अहंकार हमें शांति, परतात्मा व संतों से दूर करता है तथा विनम्रता हमें उनका कृपापात्र बनाती है।
इस अवसर पर वृंदावन धाम से पधारे भजन गायन मंडल में शामिल पुरूषोत्तम दास, अवधेश शास्त्री व विनोद कुमार ने सबके संकट दूर करेगी वो बरसाने वाली, बजाओ राधा नाम की ताली तथा लिखन वालेया तूं होके दयाल लिखदे, मेरे दिल विच गुरां दा प्यार लिखदे आदि भजनों से श्रद्धालुओं में आध्यात्मिकता का संचार किया। इस मौके पर गोशाला प्रधान रूपिंद्र कुंडर, अमर सिंह गोदारा, तेजाराम, भगवान दास, केवल मल्हान, सालासर यात्री संघ से सुरेंद्र बांसल व सतीश गर्ग, कृष्ण शर्मा, विजय गोयल, हंसराज, मदन गोदारा, कृष्ण गोयल, दुलाराम नुहियांवाली,बसंत लाल शर्मा, जीत सिंह कुंडर, महावीर प्रसाद, दर्शन सिंह और राजबाला गोदारा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

वहीं बुधवार की रात्रि नंद बाबा गऊ सेवा संस्थान में कालांवाली के श्रद्धालुओं को मानव जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति का मूल मंत्र देते हुये स्वामी नित्यानंद गिरी ने कहा कि मन, वचन व कर्म से किसी का बुरा ना करो तथा सेवा, सुमिरन व सत्संग को धारण करो तो लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित है। उन्होंने का कि कंचन, कामिनी और कीर्ति में उलझा विषयी जीव जब ईश्वर व संत कृपा से बैरागी हो जाता है तो साधक कहलाता है और विषयानंद छोड़ ब्रह्मानंद का आस्वादन करता है। लेकिन जब जीव ब्रह्मानंद से भी मुक्त हो जाये तो सिद्ध कहलाता है और वो पूर्ण प्रमानंद को प्राप्त करता है तथा यही जीवन की पूर्णता है। स्वामी जी ने बताया कि ब्रह्मानंद से भी मुक्त सिद्ध कोटि के संत प्रेमानंद की चाह में गोपियों के रूप में जन्म लेकर जब श्रीकृष्ण संग रासलीला रचाते हैं तो प्रभु उन्हें रस के भंडार अर्थात प्रेमानंद प्रदान करते है। वहीं दूसरी ओर विषयानंद में आकंठ डूबे बुद्धिहीन जीव प्रभु की इस दिव्य लीला के बारे में गलत धारणा रखते हैं। इस मौके पर सूरजभान सहित गऊ सेवा संस्थान के पदाधिकारी तथा काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।