स्वयंसेविकाओं ने कूड़ा कचरा उठाया
ओढ़ां-सतीश गर्ग


छायाचित्र: पत्ते उठाती व भोजन पकाती स्वयंसेवकाएं सपना, प्रोमिला, राधा, रानी व अन्य तथा बलदेव, पवन, बिजेंद्र, अंकित, सुदेश आदि स्वयंसेवक।
उद्घाटन मैच में ओढां ने रत्ताखेड़ा को 27 रन से हराया
ओढ़ां-सतीश गर्ग
शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा गांव के खेल मैदान में करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच नरेंद्र मल्हान ने पहली गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने आपसी भाईचारा कायम रखते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गांव रत्ताखेड़ा व ओढां ए की टीमों के मध्य खेला गया। ओढां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करत हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 117 रन बनाए जिसमें रेशम ने 4 छक्कों व 3 चौकों सहित 47 रनों तथा विक्रम ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 23 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज सोनू ने 3 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट तथा विनोद ने 2 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रत्ताखेड़ा की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी जिसमें सोनू ने 2 छक्कों व 2 चौकों सहित 27 रनों का योगदान दिया। ओढां के गेंदबाज प्रवीण ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट तथा विक्रम ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार ओढां की टीम ने यह मैच 27 रनों से जीता जिसका मैन आफ दी मैच 47 रन बनाने के साथ साथ एक विकेट लेने वाले ओढां के आलराऊंडर रेशम को दिया गया।
इस अवसर पर अमन मल्हान, सोनू कांसल, कुलदीप सिंगला, बजरंग दास गर्ग, सतीश गर्ग, मनमोहन गोयल, विनोद भांभू, हरजिंद्र सिंह और कुलदीप लेगा सहित सभी क्लब सदस्य तथा काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी गांववासी मौजूद थे।
रामपुरा की टीम ने मेजबान मिठडी को हराया
ओढ़ां-सतीश गर्ग
गांव मिठडी में ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए 15 वें कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन लाभ सिंह एडवोकेट ने मैच की पहली गेंद खेलकर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को खेलों की ओर ज्यादा से ध्यान देने की अपील की।


इस अवसर पर पूर्व सरपंच हरदेव सिंह, भाल सिंह बराड़, कुलदीप सिंह सिधू, रवि सरां, मघर सिंह सरां, बूटा सिंह सूच, सीत सिंह, गुरप्रीत सूच, सतपाल स्टूडियो और दविंद्र सरां सहित काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी गांववासी मौजूद थे।
छायाचित्र: क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते लाभ सिंह एडवोकेट।
कोस्को बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आज से
ओढ़ां-सतीश गर्ग
गांव जंडवाला बिश्रोइयां के पंचायती खेल मैदान में बुधवार से कोस्को बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत सरपंच मिठूराम थापन करेंगे। आयोजन समिति सदस्य रवि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को 51 सौ रुपये कर नकद पुरस्कार व ट्राफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पंचायती टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक मैच में मैन आफ दी मैच व अंत में मैन आफ सीरीज दिया जाएगा।