Loading

20 February 2014

सिरसा शहर में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 के आदेश

 
सिरसा, 20 फरवरी :  सिरसा शहर में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश डा जे गणेसन द्वारा तुरन्त प्रभाव से धारा 144 के आदेश जारी किए गए हैं, जो आज से लागू होकर आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। सिरसा के रानियां रोड़ पर दो समुदायों के बीच हुए विवाद के मद्देनजर सिरसा जिला में धारा 144 लागू की गई है। जिलाधीश के आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति आग्रेय शस्त्र, तलवार, बरछा, भाला, चाकू, लाठी, साईकिल चैन अन्य घातक हथियार लेकर नहीं चल सकता। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि शहर में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक ही स्थान इक_ा नहीं हो सकते।
    जिलाधीश द्वारा आदेश दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करेगा उसके प्रति सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
    जिला पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शहर में स्थित नियंत्रण में है और रानियां रोड़ व शहर के अन्य स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस बल में रेपिडेक्शन फोर्स के साथ-साथ जिला पुलिस की टुकडिय़ा लगाई गई हैं। इसके साथ-साथ हिसार से भी आरएएफ की कम्पनी बुलाई गई है और एक प्लॉटून फतेहाबाद से बुलाई गई है और स्थाई रूप से क्षेत्र में शान्ति स्थापित करने के लिए पहले से बनी शान्ति समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जा रहा है। रानिया रोड़ क्षेत्र में पुलिस द्वारा निरन्तर गश्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में धारा 144 की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के शरारती तत्वों की धरपकड़ की जा रही है और शीघ्र ही सभी शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
  • उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार के राजीव गांधी हत्या मामले के दोषियों को रिहा करने पर रोक लगाई। राज्य सरकार को तीन दोषियों पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश।

  • प्रधानमंत्री ने कहा-किसी भी सरकार या दल को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नरमी नहीं बरतनी चाहिए।
  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही तेलंगाना सहित विभिन्न मुद्दों के कारण बार बार स्थगित।
  • केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने समान अवसर आयोग और कोयला नियामक के गठन को मंजूरी दी।
  • सीबीआई ने आदर्श घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजी राव पाटिल को क्लीन चिट दी।
  • और, सेंसेक्स में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रूख।
----
उच्चतम न्यायालय ने राजीव गांधी हत्या मामले में तीन दोषियों को रिहा करने के तमिलनाडु सरकार के फैसले पर आज रोक लगा दी। उसने कहा है कि राज्य सरकार ने इस मामले में प्रक्रियागत संबंधी गलतियां की है।
प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह तीन कैदियों के बारे में यथास्थिति बनाये रखे। उच्चतम न्यायालय ने इन कैदियों की मृत्युदंड की सजा को कम करके आजीवन कारावास में बदल दिया था। न्यायालय ने कहा कि जिन अन्य चार कैदियों को माफी दी गई है, उनके बारे में केन्द्र सरकार नये सिरे से याचिका दायर कर सकती है।
न्यायालय ने कहा है कि कानून के अन्तर्गत प्रक्रियागत संबंधी जो नियंत्रण तय किए गए हैं उनका राज्य सरकार ने पालन नहीं किया है और वह केन्द्र की ओर से उठाये गए मुद्दे की जांच करेगा।
पीठ ने तमिलनाडु सरकार और कैदियों को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि वे दो हफ्ते के भीतर अपना जवाब दें।
उच्चतम न्यायालय ने तीन हत्यारों के मृत्युदंड को उम्रकैद में बदल दिया था जिसके बाद कल तमिलनाडु सरकार ने फैसला किया कि वह सभी सात दोषियों को तीन दिन में रिहा कर देगी।
----
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु सरकार से कहा है कि राजीव गांधी हत्या मामले के दोषियों को रिहा करने के अपने फैसले पर अमल न करें, क्योंकि यह कानून सम्मत नहीं है। नई दिल्ली में एक बयान में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि राजीव गांधी की हत्या भारत की आत्मा पर हमला था और हत्यारों को रिहा करना न्याय के सभी सिद्धांतों के खिलाफ होगा। उन्होंने कहा कि किसी सरकार या दल को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नरमी नहीं बरतनी चाहिए।
तमिलनाडु सरकार ने कल उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद सभी सातों दोषियों को तीन दिन के भीतर रिहा करने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कहा कि अगर केन्द्र का जवाब तीन दिन के भीतर नहीं आया तो उनकी सरकार सभी सातों दोषियों को रिहा कर देगी।
----
कानूनमंत्री कपिल सिब्बल ने राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों से अपील की है कि वे आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में दोहरे मानदंड न अपनायें। श्री सिब्बल संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने खेद व्यक्त किया कि कुछ राजनीतिक दल आतंकवादियों के विरूद्ध खासतौर पर पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने वालों के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने पूछा कि राजीव गांधी के हत्यारों को छूट देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी चुप क्यों हैं?

जो राजनीतिक दल और जो सरकार, टेरर के खिलाफ है उनको सभी टेररिस्ट के खिलाफ होना चाहिए और आवाज उठानी चाहिए और मैं आज नरेन्द्र मोदी से सवाल करता हूं, आप चुप क्यों हैं।
----
संसद के दोनों सदनों की बैठक विभिन्न मुद्दों पर शोरगुल के कारण आज दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में कांग्रेस सदस्य संजय निरूपम ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को रिहा करने के तमिलनाडु सरकार के फैसले पर कड़ा विरोध प्रकट किया। बदले में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके और डीएमके के सदस्यों ने श्री निरूपम का विरोध किया। शोरगुल के कारण पीठासीन अधिकारी ने दोपहर बाद दो बजे तक के लिए सदन की बैठक स्थगित कर दी। इससे पहले, समाजवादी पार्टी के सदस्य शैलेन्द्र कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय की स्थिति बेहतर करने के लिए सच्चर समिति और रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्टों को लागू करने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के शाहनवाज हुसैन ने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की और जनता दल एकीकृत के शरद यादव ने पिछड़े राज्यों के विकास का मुद्दा उठाया।
राज्यसभा में उपसभापति प्रोफेसर पी जे कुरियन तेलंगाना और अन्य मुद्दों पर शोरगुल जारी रहने के कारण तीसरी बार सदन की बैठक स्थगित करने के लिए मजबूर हुए। समाजवादी पार्टी के सदस्य इस मांग पर दबाव डालने के लिए सदन के बीचोंबीच आ गए कि १७ पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल किया जाए। आन्ध्रप्रदेश के सदस्य राज्य के विभाजन के पक्ष और विपक्ष में तख्तियां लिए हुए सदन के बीचोंबीच पहुंच गए। प्रोफेसर कुरियन ने तमिल मछुआरों के सवाल पर सदस्यों से एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोलने के लिए कहा। लेकिन सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि जवाब देने के लिए सदन में प्रधानमंत्री या विदेशमंत्री को उपस्थित रहना चाहिए। सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए श्री कुरियन ने बार-बार अपील की लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी जिस कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। शोरगुल के बीच ही विदेश राज्यमंत्री प्रणीत कौर ने अपना वक्तव्य सदन के पटल पर रख दिया।
----
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यकों के साथ नौकरियों और शिक्षा में भेदभाव की शिकायतों की जांच के लिए समान अवसर आयोग गठित करने को आज मंजूरी दे दी।
आयोग आवासीय सोसाइटी में अल्पसंख्यकों को रहने या खरीद का अधिकार देने से इंकार करने से संबंधित शिकायतों पर भी ध्यान देगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन का अध्ययन करने वाली न्यायमूर्ति सच्चर कमेटी ने समान अवसर आयोग गठित करने की सिफारिश की थी।
----
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कोयला नियामक की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उच्चस्तरीय सूत्रों ने बताया कि नियामक का गठन एक प्रशासनिक आदेश के जरिये किया जायेगा। नियामक को कच्चे कोयले, धुले हुए कोयले और धुलाई के दौरान मिलने वाले किसी अन्य पदार्थ के मूल्य तय करने के सिद्धान्त और तौर तरीके निर्धारित करने का अधिकार प्राप्त होगा। वह कोयले की श्रेणी या किस्म की घोषणा के लिए परीक्षण के तरीकों का नियमन भी करेगां। इसके अलावा वह कोयले के नमूने की कार्यविधि तय करेगा और उसे सम्बद्ध पक्षों के बीच मध्यस्थता करने का अधिकार भी प्राप्त होगा। इस क्षेत्र के लिए नियामक गठित करने का विधेयक संसद में विचाराधीन है।
----
सरकार ने राज्यों की सात हजार २०० किलोमीटर सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्गों में बदलने का फैसला किया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमागोर्ं में बदली जाने वाली राज्यों की सड़कों की कुल लम्बाई १७ हजार किलोमीटर हो जाएगी। नई दिल्ली में आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
मंत्रिमंडल ने ओड़िया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मंजूरी दे दी है, ताकि इस भाषा में छात्रवृत्ति दी जा सके। अब तक संस्कृत, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम शास्त्रीय भाषा घोषित की जा चुकी हैं।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि ओड़िया को शास्त्रीय भाषा घोषित करने की मांग होती रही है, क्योंकि यह पुरानी भाषाओं से एक है तथा हिन्दी, संस्कृत, बंगाली और तेलुगु से अलग है।
मंत्रिमंडल ने १२वीं योजना में नैनो विज्ञान और टैक्नॉलोजी-२ मिशन जारी रखने को भी मंजूरी दे दी। ज्ञान आधारित इस मिशन से अनेक उत्पादों पर अनुकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
----
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्वास्थ्य संबंधी वैश्विक कंपनी ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन को अपनी मौजूदा भारतीय सब्सिडियरी कंपनी में २४ दशमलव तीन-तीन प्रतिशत अतिरिक्त शेयर प्राप्त करने के एक प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। एक सरकारी वक्तव्य में बताया गया है कि मंजूरी देने से देश में लगभग छह हजार ३९० करोड़ रूपये का विदेशी निवेश आयेगा। ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन ये अतिरिक्त शेयर औषधि क्षेत्र में सेबी के नियमों के तहत स्वैच्छिक रूप से खुले तौर पर हासिल करेगा।
मंत्रिमंडलीय समिति ने जापान की प्रिज्म पेमेंट सर्विसिस द्वारा हिताइची से सौ प्रतिशत शेयर लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इससे देश में लगभग एक हजार पांच सौ चालीस करोड़ रूपये का विदेशी निवेश संभव हो सकेगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बंगलौर में सरकारी कंपनी एच एम टी लिमिटेड और उसकी पूरक एचएमटी मशीन टूल्ज लिमिटेड के लिए लगभग ७७ करोड़ ४० लाख रूपये का वित्तीय पैकेज देने पर भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस राशि का उपयोग कंपनी कर्मचारियों के वेतन और भविष्यनिधि तथा ग्रेच्यूटी जैसी आवश्यक देनदारियों के लिए किया जायेगा।
केन्द्र प्रायोजित योजना के रूप में हरित भारत योजना के लिए राष्ट्रीय मिशन को भी मंजूरी दी गई। इसका उद्देश्य वन क्षेत्र को बीस लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर अस्सी लाख हेक्टेयर में फैलाना और उसे बेहतर बनाना है। इसके जरिये पर्यावरण व्यवस्था से संबंधित सेवाओं को भी सुधारा जायेगा। १२वीं योजना के अन्तर्गत इस कार्य पर १३ हजार करोड़ खर्च करने की व्यवस्था है जिसमें से योजना खर्च दो हजार करोड़ रूपये का है।
----
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेना के आधुनिकीकरण और नागरिकों की आर्थिक समृद्धि पर जोर दिया है। राष्ट्रपति आज पश्चिम बंगाल में मुर्शीदाबाद जिले के नबग्राम में भारतीय सेना के गैरीसन के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। श्री मुखर्जी ने कहा कि सेना ने राष्ट्र के लिए अनेक कुर्बानियां दी हैं और अब देश को भी उसके हित में अधिक कारगर कदम उठाने चाहिए।
----
सी बी आई ने आज आदर्श हाऊसिंग सोसायटी घोटाला मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर को क्लीन चिट दे दी है। बम्बई उच्च न्यायालय में दायर हलफनामें में सी बी आई ने कहा कि श्री पाटिल निलंगेकर की भूमिका की जांच कर ली गयी है जिसमें उनके खिलाफ अपराधिक दुराचार के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
----
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज विधानसभा में वर्ष २०१४-१५ के लिए अंतरिम बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए उन्होंने बताया कि अगले वित्त वर्ष की वार्षिक योजना ४२ हजार चार सौ नब्बे करोड़ रूपये की होगी। श्रीमती राजे ने घोषणा की कि सामाजिक पेंशन योजना पर दो हजार पांच सौ चालीस करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राजकोषीय घाटा और राजस्व घाटा कम करने का प्रयास करेगी।
----
अरूणाचल प्रदेश आज अपना २८वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नाबाम तुकी ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों को और वित्तीय अधिकार देने की घोषणा की। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा ने कहा कि १९८७ में अरूणाचल प्रदेश को राज्य बनाने में राजीव गांधी की मुख्य भूमिका रही।
----
भारत, श्रीलंका की नौसेना द्वारा गिरफ्‌तार किये गए तमिलनाडु के मछुआरों को जल्द रिहा कराने के लिए सभी संभव कदम उठा रहा है। विदेश राज्यमंत्री प्रणीत कौर ने राज्यसभा में बताया कि सरकार मछुआरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। श्रीमती कौर इस संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर नोटिस का जवाब दे रही थीं। ऑल इंडिया अन्ना डीएमके सदस्य डॉक्टर वी मैत्रियन और अन्य सदस्यों ने इस संबंध में नोटिस दिया था।
----
मध्य प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य महोत्सव आज शाम शुरू हो रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य के संस्कृति मंत्री सुरेन्द्र पटवा सात दिन चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

कथक, कुचिपुड़ी, ओड़िसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी और मोहिनीअट्टम जैसे शास्त्रीय नृत्यों की जीवंत प्रस्तुति आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहेंगी। नृत्य उत्सव की शुरूआत गीता चंद्रन, दक्षिणावेदनाथन, संचिता बैनर्जी और अरुणा मोहंती प्रस्तुतियों के साथ होगी। इस नृत्य महोत्सव का मुख्य उद्देश्य भारत के परंपरागत नृत्यों और सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन देना है। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
----
बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स ८३ अंक की गिरावट के साथ २० हजार ६३९ पर खुला। विश्व के बाजारों में कमजोर रूख के बीच फंडों और निवेशकों की मुनाफा वसूली की वजह से सेन्सेक्स में यह गिरावट दर्ज हुई। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स ९३ अंक की गिरावट के साथ २० हजार ६२९ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३० अंक घटकर ६ हजार १२२ पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज ९ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ६२ रूपये २९ पैसे बोली गयी। आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण रूपया कमजोर हुआ।
----
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज मालदीव में सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक से अलग पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज से मुलाकात की। श्री खुर्शीद ३५वें सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए माले में हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच आपसी बातचीत को और आगे बढ़ाने के सिलसिले में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन से भी मुलाकात की।
----
बंगलादेश में चौथे स्थानीय निकायों के पहले चरण में ९७ उप जिला परिषदों के कल हुए चुनावों मे बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने ४२ सीटें जीती हैं। सत्तारूढ़ अवामी लीग को ३५ सीटें मिली हैं, जबकि जमाते इस्लामी समर्थित उम्मीदवार १३ सीटों पर कामयाब रहे हैं। जातीय पार्टी को केवल एक सीट प्राप्त हुई है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि लगभग ६० प्रतिशत मतदान होने की संभावना है।
----
श्रीलंका की तमिल बहुल उत्तरी प्रान्तीय परिषद ने एक प्रस्ताव पास करके मांग की है कि पूर्वी और उत्तरी प्रान्तों में त्रिंकोमाली और पलाली हवाईअड्डों से भारत के लिए सीधी उड़ानें होनी चाहिएं, लेकिन श्रीलंका के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रियंकारा जयरत्ने ने प्रस्ताव नामंजूर कर दिया है। उन्होंने आज कहा कि इस प्रस्ताव की कोई कानूनी वैधता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में पहले से ही दो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं। उत्तरी प्रान्त के प्रस्ताव में कहा गया है कि इससे युद्ध में तबाह हुए क्षेत्र को भारत के साथ आर्थिक रूप से निकट के संबंध स्थापित करने में मदद मिलेगी।
----
ईरान विश्व के छह प्रमुख देशों के साथ परमाणु वार्ता की रूपरेखा पर सहमत हो गया है। वार्ता का उद्देश्य इस मुद्दे पर व्यापक समझौता करना है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने खबर दी है कि वियना में दो दिन की गहन बातचीत के बाद ईरान और छह प्रमुख देश व्यापक परमाणु वार्ता की रूपरेखा तथा कार्ययोजना पर सहमत हुए।
----
  • Supreme Court restrains Tamil Nadu government from releasing convicts in Rajiv Gandhi assassination case; Directs State government to maintain status quo on three prisoners.

  • Prime Minister says no government or party should be soft in fight against terrorism.
  • Both Houses of Parliament face adjournments over various issues including Telangana.
  • Union Cabinet approves creation of Equal Opportunity Commission and setting up of a coal regulator.
  • CBI gives clean chit to former Chief Minister Shivaji Rao Patil in Adrash society scam.
  • And, Sensex loses 104 points in afternoon trade.
<><><> 
The Supreme Court today stayed the release of three convicts in the Rajiv Gandhi assassination case by the Tamil Nadu government, saying there have been procedural lapses on the part of the state.
A three-judge bench headed by Chief Justice P Sathasivam directed the state government to maintain status quo regarding three prisoners whose death sentence was commuted to life term by it. The court said the Centre can file a fresh petition regarding the other four prisoners whose sentence has also been remitted.
The court also said that all procedural checks laid down in the law have not been followed by the state government and it will examine the issue raised by the Centre.
The bench issued notice to the Tamil Nadu government and the the convicts and directed them to file its response within two weeks.
Yesterday, the Tamil Nadu government decided to set free within three days all the seven convicts after the Supreme Court commuted the death penalty of three assassins. Chief Minister J. Jayalalithaa said if there is no response from the Centre within three days, her government will invoke powers vested with it under Section 432 CrPC and release all the seven convicts.
<><><> 
The Prime Minister today said no government or party should be soft in the fight against terrorism. In a statement issued in New Delhi, Dr Manmohan Singh asked the Tamil Nadu government not to proceed with its decision to free the convicts in the Rajiv Gandhi assassination case as it is not legally tenable. He said, the assassination was an attack on the soul of India and the release of the killers would be contrary to all principles of justice.
<><><> 
Law minister Kapil Sibal appealed to political parties and State Governments not to have double standards in the fight against terrorism. Talking to media persons out side Parliament he regretted that some political parties are not raising their voice against terrorist, specially those who assassinated former Prime Minister Rajiv Gandhi. He questioned why the BJP`s Prime Ministerial candidate Narendra Modi is silent on the issue.
"It is unfortunate that in India, Political parties and governments have double standards when it comes to terrorism. While, in some places, innocents are killed in the name of terrorism through fake encounter, on the other hand, certain political parties do not raise their voice against terrorists specially those who killed our ex-prime minister. This was an attack on the republic of India. This is not just an attack on an individual. I want to ask a specific question to Narendra Modi why are you quite on this?"
<><><> 
Both houses of Parliament have been adjourned till 2 P.M on different issues. In the Lok Sabha, Congress member Sanjay Nirupam strongly protested over the Tamil Nadu government's decision to release the convicts in the assassination of former Prime Minister Rajiv Gandhi. He was countered by members from AIADMK and DMK. Following noisy scenes, the presiding officer adjourned the house till 2 PM. Earlier, Samajwadi party member Shailendra Kumar demanded implementation of the reports of the Sachar Committee and Rangannath Mishra Commission for the upliftment of minority communities. BJP member Shahanawaz Hussain demanded special status for Bihar and JD(U) member Sharad Yadav for the development of backward states.
In the Rajya Sabha, Deputy Chairman Prof. P J Kurien was forced to adjourn the House for the third time as pandemonium continued over Telangana and other issues. Samajwadi Party members were in the well to press their demand for inclusion of 17 backward castes into scheduled caste category. Andhra Pradesh members were also in the well showing placards for and against state bifurcation. Prof. Kurien called members to speak on a Calling Attention motion on the Tamil fishermen issue but they insisted on the presence of the Prime Minister or External Affairs minister to respond. His repeated appeals for normalcy went in vain forcing adjournment. In the melee, the Minister of State for External Affairs Praneet Kaur tabled her statement.
<><><> 
The Union Cabinet today approved the creation of the Equal Opportunity Commission, EOC, to check discrimination of minority communities in jobs and education. The EOC will also deal with grievances like the denial of accommodation or buying rights to minorities in housing societies. It has to make binding recommendations that people from minority communities find adequate representation in government employment or educational institutions.
Our correspondent reports, the Justice Sachar Committee, which went into the socio-economic backwardness of Muslims, had recommended the setting up of the Commission.
<><><> 
The Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA, has given its nod to the proposal to set up a coal regulator. Highly placed sources said that the regulator would be set up through an executive order. The regulator will be empowered to specify the principles and methodology for the determination of the price of raw coal and washed coal and any other by-product generated during washing. It will also regulate methods for testing for declaration of grades or quality of coal, specify procedure for automatic coal sampling and adjudicate upon disputes between parties. The bill for setting up a regulator for the sector is pending before Parliament.
<><><> 
The government today decided to convert 7,200 kilometers of state roads into national highways. With this the total length of the state highways converted into National Highways will reach about 17,000 kilometers. The decision was taken at a Cabinet Meeting held in New Delhi this morning.
The Cabinet also gave its nod for classifying Odia as a classical language to give impetus to scholarships in the language. So far, Sanskrit, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam have been declared as classical languages.
In an another decision, the Cabinet approved continuation of the Mission on Nano Science and Technology phase-2 in the 12th plan.
<><><> 
In a relief to former Maharashtra Chief Minister Shivajirao Patil-Nilangekar, the CBI today gave him a clean chit in the Adarsh Housing Society scam.
The CBI, in an affidavit filed before the Bombay High Court, has said that the agency has already looked into the role of Patil-Nilangekar but found no evidence to suggest any criminal misconduct on his part.
<><><> 
The President Mr. Pranab Mukherjee has stressed on the need for modernisation of the Indian Army and the simultaneous economic growth of the civilian population. Speaking at the stone laying ceremony of the Garrison of Indian Army at Nabogram in the Murshiddabad district of West Bengal, Mr. Mukherjee said that the army has made so many supreme sacrifices for the nation and it is time for the nation to pay back the army through its gratitude.
<><><> 
The Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje today presented the interim budget of the state for year 2014-15 in the state assembly. She said that the size of the annual plan for the next financial year will be 42,490 Crore rupees. Mrs Raje announced the spending of 2,540 Crore rupees on social pension schemes. The Chief Minister charged the previous Congress Government of financial mismanagement and said that her government will try to reduce the fiscal and revenue deficit of the state.
<><><> 
External Affairs Minister Salman Khurshid today met Pakistan Foreign Minister Sartaj Aziz at the sidelines of the SAARC Foreign Ministers’ meeting in Maldives. Mr Khurshid is in Male to attend the 35th SAARC Foreign Ministers’ meeting. He will also carry forward the bilateral dialogue with Maldivian President, Abdulla Yameen.
<><><> 
In Bangladesh, candidates affiliated with the BNP have won in 42 out of 97 Upazila Parishads that went to polls yesterday in the first phase of the 4th local government elections. Ruling Awami League won 35, while Jamaat-e-Islami backed candidates won in 13 Parishads. General Ershad's Jatiya Party got one seat. In the last Upazila Parishad elections held in 2009, the Awami league had won a massive victory, while the BNP had boycotted the elections.
<><><> 
Sri Lanka’s Tamil-majority Northern Provincial Council passed a resolution calling for direct flights to India from Trincomalee and Palaly airports in the Eastern and Northern Provinces. The resolution says that the move will help the war torn region gain economically with closer ties with India. However, Sri Lanka's Minister of Civil Aviation Priyankara Jayaratne today rejected the proposal, saying that the resolution has no legal validity. He added that the country already has two international airports.
<><><> 
Snapping four days of gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange lost 104 points, to trade at 20,619, in the afternoon session, a shortwhile ago. The Nifty at the National Stock Exchange fell 36 points, to 6,117.
Key benchmark indices in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore had dropped between 0.1 percent and 2.2 percent, in intra-day trade.
<><><> 
New Delhi is taking all possible steps for the expeditious release of Tamil fishermen arrested by Sri Lankan Navy. Minster of state for External Affairs, Preneet Kaur told the Rajya Sabha today that the government attaches top priority to the safety and security of fishermen. She was responding to a Calling Attention notice on the situation arising out of repeated attacks on Indian fishermen by Sri Lankan Navy. The notice was given by Dr V Maitreyan of the AIADMK and others. The Minister said the government is working with the concerned state governments on the need to sensitise Indian fishermen to respect the International Maritime Boundary.
<><><> 
Ukraine President Viktor Yanukovych says he has agreed a truce with opposition leaders, after at least 26 people died in protests this week. Presidential website said, the two sides agreed to start negotiations aimed at ending the bloodshed of the last two days. They also agreed to try to stabilise the situation in the state in the interests of social peace. The announcement of a truce comes after the most intense violence in Ukraine's three-month crisis turned Kiev into a battle zone between anti-government protesters and riot police.
<><><> 
Iran has agreed on a framework for talks with six major world powers aimed at reaching a comprehensive nuclear deal. Iranian official news agency IRNA said after two days of intensive talks, Iran and world powers reached an agreement on the framework and plan of action for the comprehensive nuclear talks. The details are yet to come out.
<><><> 
Arunachal Pradesh today celebrated its 28th Statehood Day with fanfare. On the occasion, Chief Minister Nabam Tuki announced devolution of financial powers to Panchayati Raj Institutions and Urban Local Bodies to strengthen grassroot governance. Greeting the people on the occasion, Governor Lt Gen (Retd) Nirbhay Sharma, said Rajiv Gandhi, was instrumental in granting Statehood to Arunachal on this day in 1987. Our Correspondent has filed this report:
"Referring to the recent incidents of violence on Assam-Arunachal boundary and the national capital, Governor Nirbhay Sharma called for maintaining age-old relations with neighbours and to shun racial discrimination in any form. In his address, Chief Minister Nabam Tuki said the transition of the state over the years has been incredible. He said social sector, human resource development, tourism and infrastructure development witnessed a quantum leap in recent years. He said his government has decided to bring the Lukayukta Bill in the ensuing Budget session of the State assembly to ensure transparent governance. Sonikumar Konjengbam for AIR News, Itanagar."
<><><> 
In Madhya Pradesh, the world famous Khajuraho Dance Festival begins this evening. Our correspondent reports that the Minister of State for Culture Surendra Patwa will inaugurate the 7-day event.
<><><>