Loading

29 January 2014

ग्रामीण बैंक में भर्ती, करें ऑनलाइन आवेदन

इन पदों के लिए करें आवेदन

इन पदों के लिए करें आवेदन


बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में विभिन्न पदों को भरने के लिए कुल 654 रिक्तियां जारी की गई हैं। इन पदों पर भारतीय नागर‌िकों से आवेदन आमंत्रित क‌िए गए हैं।


पदों में ऑफिसर स्केल-II (आईटी) के 9 पद, ऑफिसर स्केल-II (सीए) का 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (लॉ) के 8 पद, ऑफिसर स्केल-II (ट्रेजरी मैनेजर) का 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग ऑफिसर) का 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चरल ऑफिसर) का 1 पद और ऑफिसर असिस्टैंट (बहुउद्देश्य) के 633 पद शामिल हैं। 

आकर्षक वेतनमान

वेतनमान के तौर पर स्केल-II के कर्मचारियों के लिए 19,400-28,100 रुपये तथा ऑफिस असिस्‍टैंट (बहुउद्देश्य) के कर्मचारियों के लिए 7,200-19,300 रुपये निर्धारित है।


स्केल-II के कर्मचारियों का शुरुआती वेतनमान 39,314 रुपये तथा ऑफिस असिस्‍टैंट (बहुउद्देश्य) के कर्मचारियों का 16,252 रुपये होगा।  

यह है ‌शैक्षिक योग्यता

पदों के ‌अनुसार शैक्षिक अर्हताएं आईबीपीएस की वेबसाइट पर दी गई हैं। उम्‍मीदवार के पास संबंधित शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्‍त सितंबर-अक्तूबर 2013 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्म‌िलित ‌‌लिखित परीक्षा-सीडब्‍ल्यूई में निर्धारित अंक होने चाहिए।


ऑफिस असिस्‍टैंट (बहुउद्देश्य) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 95 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 88 अंक, ऑफिसर स्केल-II के (आईटी) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 107 अंक तथा आरक्षित वर्ग� के उम्मीदवार के लिए 101 अंक, ऑफिसर स्केल-II (सीए) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के लिए 108 अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 101 अंक, ऑफिसर स्केल-II के (लॉ) पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 114 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 107 अंक, ऑफिसर स्केल-II के (ट्रेजरी) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 109 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 103 अंक, ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 106 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 99 अंक तथा ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चर) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 112 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 105 अंकों का कट ऑफ तय किया गया है।  

इंटरव्यू के लिए ये हैं योग्य

मेरिट सूची के आधार पर ही आवेदकों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा। स्केल-II के कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि दो वर्ष तथा� ऑफिस असिस्‍टेंट (बहुउद्देश्य) के कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि 1 वर्ष निर्धारित है।


आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 20 रुपये जमा कराने होंगे।  

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2014 निर्धारित है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार http://www.barodagraminbank.com/joomla/index.php?option=com_content&view=article&id=111&Itemid=130&lang=hi पर लॉग ऑन करें और योग्‍यता संबंधी जानकारी के लिए http://www.ibps.in/ पर लॉग करें। 

सरकारी नौकरी: 1396 पदों पर भर्ती

एक साथ इतनी नौकरी

एक साथ इतनी नौकरी

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षण विभागों में सहायक प्रोफेसर के कुल 1396 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों में सामान्य वर्ग के लिए कुल 614 पद, एससी वर्ग के लिए 370, बीसी यानी पिछड़ा वर्ग के लिए 122, ईएसबी के लिए 105 पद और शेष अन्य वर्गों के लिए निर्धारित हैं।


ये सभी पद विभिन्न विषयों में रिक्त हुए हैं। इन पदों को दो वर्ष के लिए अस्‍थाई तौर पर भरा जाएगा। ये पद कॉलेज कैडर के हैं। इन पदों पर नियुक्त होने वाले आवेदक हरियाणा सरकार की नई पेंशन स्कीम के लिए अर्हता प्राप्त कर सकेंगे।
 
 

इन विषयों में हैं नौकरियां

सहायक प्रोफेसर के ये पद वनस्पति विज्ञान, बायो-टेक, रसायन विज्ञान, ‌वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, डिफेंस स्टडीज, इकोनोमिक्स, अंग्रेजी, फाइन आर्ट, भूगोल, जियोलॉजी, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, माइक्रो बाइलॉजी, मास कम्यूनिकेशन, गणित, संगीत, दर्शनशास्‍त्र, शारीरिक शिक्षा, भौतिक विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, मनौविज्ञान, लोक प्रशासन, पंजाबी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, पर्यटन और जंतु विज्ञान विषयों से संबंधित हैं।

इन सभी विषयों के लिए पदों की संख्या अलग अलग निर्धारित की गई है।
 
 

आयु और वेतनमान

इन पदों के लिए सामान्य आवेदक की आयु 15 जनवरी, 2014 तक कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए।

राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और समान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए तथा अविवाहित महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए ‌वेतनमान 15600-39100+6000 रुपए ग्रेड पे निर्धारित किया गया है।
 
 

क्या है अनिवार्य योग्यता

अन‌िवार्य योग्यता के तहत कंप्यूटर साइंस, फाइन आर्ट, मास कम्यूनिकेशन और संगीत के विषयों को छोड़कर सभी विषयों के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों या ग्रेड बी के साथ स्‍नातकोत्तर की डिग्री हासिल की हो।

यह डिग्री राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त क‌िसी विश्वविद्यालय से जारी की जानी चाहिए अथवा विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता प्राप्त ‌की हो। इसके अतिरिक्त 10वीं या मैट्रिक स्तर तक हिंदी या संस्कृत विषय लिया हो। साथ ही नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा अथवा स्लेट यानी राज्य पात्रता परीक्षा पास की हो।
 
 

यहां मिलेगी ज्यादा जानकारी

इन पदों के लिए योग्यता का निर्धारण आवेदन करने की अंतिम तारीख यानी 21 फरवरी, 2014 से किया जाएगा। यानी आवेदक को निर्धारित योग्यता 21 फरवरी तक प्राप्त कर लेनी अनिवार्य है।

और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://hpsc.gov.in/Advertisement/Advertisement%20No.%207%20of%202013.pdf पर लॉग ऑन करें।
 
 
 
 

 

बनिए सरकारी टीचर, 937 पदों पर भर्ती

पीजीटी-टीजीटी बनने का सुनहरा मौका

पीजीटी-टीजीटी बनने का सुनहरा मौका


नवोदय विद्यालय समिति द्वारा देश भर के विभिन्न जिलों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में पीजीटी तथा टीजीटी के कुल 937 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।



इन पदों में पीजीटी के 514 तथा टीजीटी के 423 पद शामिल हैं। 

इन पदों के लिए करें आवेदन

पीजीटी के पदों में हिंदी के 51 पद, इतिहास के 41 पद, भूगोल के 33 पद, अर्थशास्‍त्र के 76 पद, वाणिज्य के 25 पद, गणित के 84 पद, अंग्रेजी के 53 पद, भौतिकी के 59 पद, जीव विज्ञान के 41 पद और रसायन के 51 पद शामिल हैं।

टीजीटी के पदों में हिंदी के 65 पद, अंग्रेजी के 88 पद, गणित के 179 पद, विज्ञान के 53 पद, सामाजिक विज्ञान के 38 पद शामिल हैं। 
 

आकर्षक वेतनमान

वेतनमान के तौर पर पीजीटी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये तथा ग्रेड पे 4800 रुपये, तथा टीजीटी के लिए चयनित उम्मीदवार को 9300-34800 रुपये तथा ग्रेड पे 4600 रुपये निर्धारित है।

पीजीटी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तथा टीजीटी के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 31 जनवरी, 2014 से की जाएगी।
 
 

यह है शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक योग्यता के तहत पीजीट के पद के उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त संस्‍थान से संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि धारक हो। इसके साथ ही बी. एड. या समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो।

टीजीटी के उम्मीदवार संबंधित विषय में किसी मान्यताप्राप्त संस्‍थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की उपाधि धारक हो। इसके साथ ही बी. एड. या समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो।
 
 
 

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा जिसका विवरण वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 31 मार्च, 2014 से डाउनलोड की जा सकती� है। परीक्षा आयोजित करने की ति‌थि 27 अप्रैल, 2014 निर्धारित है।
 
 

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2014 तथा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2014 निर्धारित है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट लेकर उसे सहेज कर रख लें। इस साक्षात्कार के समय अन्य दस्तावेजों के साथ दिखाना होगा।

आवेदन शुल्क के ‌तौर पर सामान्य एवं पिछड़ी जात‌ि के अभ्यर्थी के लिए 560 रुपये निर्धारित है, वहीं महिलाओं सहित आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।

आवेदन करने एवं अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आवेदक नवोदनय विद्यालय समिति की वेबसाइट http://www.navodaya.nic.in/welcome%20sbs.htm पर लॉग ऑन करें।