०७.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :०८००
- ओड़िशा में माओवादियों ने बीजू जनता दल के विधायक और इतालवी नागरिक को छोड़ने के लिए नई समय सीमा तय की।
- वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल खत्म।
- भारत और अमरीका के बीच वार्षिक नौसैनिक अभ्यास आज से बंगाल की खाड़ी में।
- आज विश्व स्वास्थ्य दिवस।
- आई पी एल क्रिकेट में पुणे वॉरियर्स ने मुंबई इंडियन्स को और राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया।
----
ओडिशा में माओवादियों ने २७ कैदियों की रिहाई की सरकार की पेशकश ठुकरा दी है और अपनी मांगे मनवाने के लिए दो अलग-अलग समय सीमा दी हैं। बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका को बंधक बनाने वाली माओवादियों की आंध्र-ओडिशा डिवीज+नों ने अपनी समय-सीमा एक दिन बढ़ा दी है। उनकी समय-सीमा आज खत्म हो रही थी। इससे पहले माओवादियों ने झिना हिकाका को छुड़ाने के लिए बातचीत के सरकार के निमंत्रण का कोई जवाब नहीं दिया था। इटली के नागरिक को बंधक बनाने वाले एक अन्य माओवादी गुट ने अब मंगलवार तक की समय-सीमा तय की है। इन माओवादियों ने सीपीआई माओवादी की सांगठनिक समिति के सचिव की पत्नी सहित चार कैदियों की रिहाई की सरकार की पेशकश भी ठुकरा दी है। उन्होंने सरकार से इस सूची में सात और कैदियों के नाम शामिल करने को कहा है। राज्य के गृहसचिव यू एन बेहरा ने कहा है कि इस संदेश की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है। ----
माओवाद प्रभावित जिलों में जिलाधीशों की मदद के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फैलो योजना के तहत चुने गये उम्मीदवारों का पहला दल आज से हैदराबाद में प्रशिक्षण लेगा। नौ सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद १५६ पोस्ट ग्रेजुएट देशभर में माओवाद से प्रभावित ७८ जिलों में तैनात किए जा रहे हैं। इस योजना का प्रस्ताव ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने पिछले वर्ष सितम्बर में किया था। वे ही नौ सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। ----
असम के कोकराझार जिले के फकीराग्राम से कल सुरक्षा बलों ने यूनाइटेड लिब्ररेशन फ्रंट ऑफ असम-अल्फा के दो उग्रवादियों को गिरतार किया है। पुलिस और सेना ने एक सुराग के आधार पर साझा कार्रवाई करते हुए ये गिरतारियां की। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए उग्रवादियों की शिनाख्त धुबरी जिले के मतियातोली के बीजू रॉय और मिथुल रे के रूप में की गई है। सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के कब्जे से एक मैगजीन सहित गोली-बारूद और एक मोबाईल हैंडसेट बरामद किया है। ये उग्रवादी आज अल्फा के स्थापना दिवस के मौके पर कोकराझार जिले में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के मिशन पर थे। इस बीच, अल्फा के स्थापना दिवस को देखते हुए राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ----
सर्राफा व्यापारियों ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से बातचीत के बाद अपनी २१ दिन से जारी हड़ताल खत्म कर दी है। वे सोने और बिना ब्रांड के आभूषणों पर उत्पाद शुल्क हटाने की मांग कर रहे हैं। अखिल भारतीय जौहरी और सर्राफा कारोबार परिसंघ के अध्यक्ष बच्छराज बामालवा ने सभी एसोसिएशनों से दुकानें खोलने को कहा है। उन्होंने आकाशवाणी को बताया कि हड़ताल ग्यारह मई तक स्थगित कर दी गई है और उसी दिन इस पर संसद में फैसला लिए जाने की संभावना है।वित्तमंत्री ने सभी सर्राफा व्यापारियों से हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया है। हमने सभी संगठनों से तुरंत अपनी दुकानें खोलने का निवेदन किया है और सभी संगठन अपनी दुकानें खोलने पर सहमत हो गये हैं।इससे पहले कल सर्राफा व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस वर्ष के आम बजट में वित्त मंत्री ने सोने और प्लैटिनम पर दो से चार प्रतिशत आयात शुल्क और बिना ब्रांड के आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया था।इस बीच कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया है कि सर्राफा व्यापारियों की मागों पर सहानुभूति से विचार किया जाए। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यह जानकारी दी।
----
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ राज्य में पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने नेताओं से बुनियादी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ नियमित संपर्क बनाने को कहा। उन्होंने संकेत दिया कि राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़े कदम उठाये जाएंगे। कांग्रेस, पंजाब में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों का भी विश्लेषण कर रही है। रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की एक उच्च स्तरीय समिति ने कल पंजाब के पार्टी नेताओं से मुलाकात कर पार्टी में नयी जान डालने के उपायों पर चर्चा की। ----
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वह देश में सुशासन और गरीबी उन्मूलन के लिए व्यापक अभियान शुरू करेगी। पार्टी अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने नई दिल्ली में पार्टी के ३२वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में किये गये विकास कार्यों की सराहना की। ----
भारत और अमरीका के बीच वार्षिक नौसैनिक अभ्यास मालाबार आज से बंगाल की खाड़ी में हो रहा है। दोनों देशों की नौसेना की अग्रिम टुकड़ियां दस दिन के इस अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं। भारतीय नौसेना की ओर से स्वदेशी गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस सतपुड़ा, गाइडेड मिसाइल विवंसक आइएनएस रणविजय और आईएनएस रणवीर, मिसाइल कोरवेट आईएनएस कुलिश और टैंकर आईएनएस शक्ति के अलावा गश्ती विमान टीयू-१४२ एम और दूसरे रोटरी विंग विमान हिस्सा लेंगे। अमरीकी नौसेना में विमानवाहक पोत यूएसएस कार्ल विजन, गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस बंकरहिल, गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस हेल्सी, सरंजाम जहाज यूएनएनएस ब्रिज और एक पनडुब्बी अभ्यास में हिस्सा लेगी। हमारे संवाददाता के अनुासर भारत और अमरीका के बीच १९९२ में शुरू हुए व्यवस्थित नौसैनिक अभ्यासों की श्रंखला में मालाबार २०१२, १६वां अभ्यास है। संयुक्त अभ्यास का दायरा और पेचीदगियां दोनों समय के साथ साथ बढ़ गये हैं। इसका उद्देश्य सेना के बीच तालमेल बढ़ाना और बहुराष्ट्रीय सेनाओं के साथ रणनीतिक कार्रवाई की योजना बनाने और उस पर अमल करने की क्षमता को सुधारना है। दस दिन के इस अभ्यास के दौरान जमीन पर और समुद्र में दोनों तरह का अभ्यास होगा। चेन्नई में समुद्री डकैतियों से निपटने युद्धपोतों से युद्धक विमानों की आवाजाही, समुद्री गश्त और पनडुब्बीभेदी कार्रवाई जैसे विषयों पर विशेषज्ञों और पेशेवरकर्मियों के साथ विचारों का आदान प्रदान भी होगा। समुद्री अभ्यास बंगाल की खाड़ी और निकोबाद द्वीपसमूह के पश्चिम में किया जाएगा। चेन्नई से संजय घोष के साथ शशांक कुमार।
----
देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी और निजी क्षेत्र के कई बैंकों में आज शनिवार होने के बावजूद पूरे दिन कामकाज होगा। आमतौर पर शनिवार को बैंकों में एक बजे तक काम होता है। वित्त मंत्रालय से जारी परिपत्र के अनुसार इस सप्ताह तीन दिन अवकाश रहने के कारण यह फैसला किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक से जारी सूचना के अनुसार उसकी सभी शाखाएं आज शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। कई निजी बैंकों ने भी आज पूरे दिन काम करने का फैसला किया है। ----
सरकार ने खादी का सूत कातने वालों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। इस महीने की पहली तारीख से अब २ रुपये प्रति लच्छे की जगह ३ रुपये मिला करेंगे। एक लच्छे में ७६८ मीटर सूती धागा होता है। इससे सूत कातने वालों का वेतन प्रतिदिन कम से कम करीब ३०-४० रुपये बढ़ जाएगा, जबकि अभी उन्हें करीब २० से ३० रुपये प्रतिदिन मिलते हैं। इससे पहले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा था कि सरकार खादी का सूत कातने वालों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा के दायरे में लाने पर विचार करेगी।
----
सन् २०५० तक देश की शहरी आबादी में ४९ करोड़ ७० लाख लोग और जुड़ जायेंगे। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, चीन, नाइजीरिया, अमरीका और इंडोनेशिया जैसे देशों में शहरी आबादी सबसे ज्यादा बढ़ेगी। २०११ विश्व शहरीकरण संभावनाओं में संशोधन शीर्षक से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सन् २०५० तक एशिया की शहरी आबादी एक दशमलव नौ अरब से बढ़कर तीन दशमलव तीन अरब हो जाएगी। शहरी आबादी में इस अभूतपूर्व वृद्धि की बदौलत अफ्रीका और एशिया में शिक्षा और सार्वजनिक सेवाएं बेहतर बनाने के अवसर मिल सकेंगे, क्योंकि ज्यादा घनी आबादी तक पहुंच बनाना ज्यादा आसान होगा।----
आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। यह दिवस १९४८ में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इस साल का नारा है- वार्धक्य और स्वास्थ्यः अच्छा स्वास्थ्य दे जीवन से भरपूर आयु। हमारे संवाददाता के अनुसार इस दिवस पर सारा ध्यान इस बात पर है कि किस तरह वृद्ध जन जीवन भर स्वस्थ रहकर भरपूर और सार्थक जीवन जीते हुए अपने परिवार और समुदायों के लिए उपयोगी हो सकते हैं। यह दिवस जनस्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन के लिये संयुक्त प्रयास शुरू करने का एक अवसर प्रदान करता है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या का लगभग साढ़े सात प्रतिशत साठ वर्ष से अधिक आयु के हैं। अधिकांश वृद्ध जन ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं और उनमें से तीस प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे के हैं, जिनके लिये सेवायें उपलब्ध कराना एक चुनोती है। इसलिए जरूरी है कि इनके बेहतर जीवन के लिये सामूहिक प्रयास शुरू किये जायें। दिल्ली से जेसी वर्मा के साथ आकाशवाणी समाचार के लिये मैं आनंद कुमार।
हरियाणा में मुख्यमंत्री भुपेन्दर सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य सरकार ने वृद्धों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए अनेक उपाय किए हैं।
----
माली में विद्रोही नेता नागरिक सरकार को सत्ता सौंपने को सहमत हो गये हैं। उन्होंने यह फैसला क्षेत्रीय संगठन--इकोवास के प्रतिनिधियों के साथ समझौते के बाद किया है। इस समझौते की घोषणा सरकारी टेलीविज+न पर की गई है। इस घोषणा में कहा गया है कि सैनिक नेता सर्वसम्मति से चुने गए प्रधानमंत्री की अगुवाई में एक अस्थाई सरकार के गठन पर सहमत हो गए हैं। बदले में क्षेत्रीय समूह व्यापारिक और आर्थिक प्रतिबंध हटा लेगा और विद्रोहियों को आम माफी देगा। नेशनल असेम्बली के अध्यक्ष देश के अंतरिम राष्ट्राध्यक्ष होंगे। पश्चिमी अफ्रीकी देशों ने माली के उत्तरी इलाके पर दोबारा अधिपत्य कायम करने के प्रयासों के प्रति समर्थन व्यक्त किया है।
----
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में कल रात जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को ३१ रन से हरा दिया। १९२ रन के लक्ष्य के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब २० ओवर में ९ विकेट के नुकसान पर महज १६० रन ही बना पायी। मुम्बई में खेले गए एक और मैच में, पुणे वॉरियर्स ने मुम्बई इंडियन्स को २९ रन से हरा दिया। वॉरियर्स ने नौ विकेट पर १२९ रन बनाने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए मुबई इंडियंस के बल्लेबाजों को महज सौ रन के योग पर ही पवेलियन लौटा दिया।आज बंगलूरू में रॉयल चैंलेजर्स बंगलूर का मुकाबला दिल्ली डेयर डेविल्स से होगा, जबकि विशाखापत्तनम में डेक्कन चार्जर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।----
कश्मीर घाटी में बंसत के आगमन के साथ पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। हमारे श्रीनगर संवाददाता ने खबर दी है कि घाटी में बंसत के मौसम में विश्व प्रसिद्ध डल झील से सटा ट्यूलिप गार्डन घरेलू और विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बसंत के आगमन पर चारों तरफ सब्सा उगाने और पेड़-पौधों पर शगूफे खिल जाने के साथ ही कश्मीर घाटी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। पर्यटन से जुड़े होटल और हाउस बोट वाले और अन्य लोग खासे उत्साहित हैं और वो दुकानों, शिकारों और होटलों को सजा-संवरा रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध डल झील के निकट गुलेलाला बाब जोबन पर है। हाल के वर्षों में इस मौसम में देशी और विदेशी पर्यटकों की अच्छी संख्या गुलेलाला बाग के आकर्षण के कारण घाटी आने लगी है जिससे पर्यटन के अच्छे सीजन का उत्साहजनक आरंभ हो रहा है। मुश्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, तांत्रे
----
समाचार पत्रों सेओड़ीशा में बंधकों की रिहाई के लिए माओवादियों का सरकार की पेशकश नामंजूर कर देना कई अखबारों की पहली सुर्खी है। जनसत्ता ने लिखा है-माओवादियों को नहीं मना पाई सरकार। वीर अर्जुन की सुर्खी है-बंधक संकट गहराया।
नेशनल दुनिया के मुखपृष्ठ पर है-बंगाल की पाठ्य पुस्तकों से हटाए गए मार्क्स और लेनिन, राज्य सरकार ने किया आमूल चूल परिवर्तन, अब नहीं पढ़ाई जाएगी रूसी क्रांति। बकौल नवभारत टाइम्स-ममता ने अब सिलेबस में कराया रोल बैक। बकौल अमर उजाला-गांधी, मंडेला की कीमत पर मार्क्सवाद क्यों?वित्तमंत्री के आश्वासन पर सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल खत्म होना हरिभूमि और अमर उजाला की पहली सुर्खी है। बिजनेस भास्कर की बैनर हैडलाईन है-नब्बे फीसदी ज्वैलरी पर शुल्क राहत मिलने के आसार। बॉटम स्प्रेड पर विशेष खबर में है-सोने पर स्वर्णिम रिटर्न का माहौल अभी लग रहा है सूना। मौजूदा आर्थिक परिदृश्य से नरमी बरकरार रहने के संकेत।उत्तर प्रदेश के कानपुर की रिपोर्ट के हवाले से जनसत्ता की विशेष खबर है-मरीजों की जिंदगी से खेल रहे हैं नीम हकीम। गर्मियों का मौसम आते ही झोला छाप डॉक्टरों का धंधा तेज हो गया है। दैनिक भास्कर के पहले पन्ने की खबर ध्यान खींचती है कि-मुंबई में एक पिता ने एक हादसे के बाद अपने बेटे को बचाने की हर कोशिश नाकाम हो जाने पर उसकी किडनी दान देकर एक दूसरे बच्चे की जान बचाई और ऑखें भी आई बैंक को देने का फैसला किया।विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हिंदुस्तान में विस्तृत आलेख है-पांच बातें रखेंगी आपको तंदुरूस्त। आज देश के २८ राज्यों में योग के विशेष आयोजन पर सुर्खी है-सूर्य नमस्कार को उठे करोड़ों हाथ। राष्ट्रीय सहारा के संपादकीय पृष्ठ पर है-बोझ नहीं जीवन का विस्तार है बुढ़ापा।
0815 HRS
7th April, 2012
THE HEADLINES:
- Maoists in Odisha set fresh deadline for release of Italian national and BJD MLA.
- Jewellers call off their strike following a meeting with Finance Minister Pranab Mukherjee.
- Annual India - US Naval exercise begins in Bay of Bengal today.
- World Health Day being observed today.
- Pune Warriors beat Mumbai Indians, while Rajasthan Royals defeat Kings Eleven Punjab.
<><><>
Maoists have rejected the Odisha government's proposal to release 27 prisoners in exchange of one Italian national and the BJD MLA Jhina Hikaka. The abductors have set new deadlines to accept their demands. Andhra - Odisha Division of Maoist, which has taken the BJD MLA as hostage, has extended their deadline by one more day i.e. by today. The other Maoist group, which has taken Italian national Paolo Bosusco as hostage, has extended the deadline till Tuesday. The abductors of the Italian have also rejected the state government's proposal to release four prisoners including the wife of CPI Maoists' Organizing Committee Secretary. They asked the government to include seven more prisoners in the list. Odisha Home Secretary U N Behera says the veracity of the release is being examined.
<><><>
In Assam, security forces have apprehended two United Liberation Front of Asom, ULFA cadres from Fakiragram in Kokrajhar district. Acting on a tip off, police and the Army launched a joint operation in the area and managed to arrest the ultras yesterday. Police said, the militants, identified as Biju Roy and Mithul Ray of Matiatoli in Dhubri district, was trained in ULFA camps in Bangladesh. The two ULFA activists were on a mission to carry out subversive activities in Kokrajhar district ahead of its raising day today.
<><><>
Jewelers have called off their 21-day strike following a meeting with Finance Minister Pranab Mukherjee over their demand to rollback excise duty on gold and non-branded jewellery. Chairman of All India Gems and Jewellery Trade Federation, Bachharaj Bamalwa said yesterday that the strike has been put off till the 11th of next month, when Parliament is expected to take a final decision in this connection. Mr. Bamalwa said, the Finance Minister has assured them that their demands will be considered sympathetically and an announcement will be made on the floor of Parliament.
"The Finance Minister has assured us that the industry's demand will be taken care of and there are certain procedures he has to follow and he can't announce anything now and he has assured that it is a gentleman's promise that he will take care of the industry and when he will announce this in Parliament, the trade will be more than happy."
<><><>
Congress General Secretary Rahul Gandhi met leaders from Uttar Pradesh to ascertain the reasons of party's debacle in the state. He asked the leaders to regularly maintain contact with grass root level workers. He gave hints that tough steps would be taken to strengthen the party in the state. The Congress has also taken up the exercise of analysing the causes of its defeat in Punjab. A three-member high level commitee headed by Defence Minister A.K. Antony yesterday separately heard party leaders from the state and discussed steps to revamp the party.
<><><>
BJP has said that it will launch more comprehensive campaign for good governance and poverty eradication in the country. Addressing a function on the 32nd foundation day of the party in New Delhi yesterday, Party President Nitin Gadkari praised the development works done in BJP and NDA ruled states. Mr. Gadkari also inaugurated an exhibition named, 'Virasat', in which all the party documents published since its formation, were displayed.
<><><>
After three holidays this week, all public sector and many private banks will function full day today. Banks usually are open for public dealings on Saturdays between 10 am and 1 pm. The Finance Ministry has asked all the public sector banks to function full day this Saturday. The Country's largest bank, State Bank of India has said in a notice that all its branches will remain open till 5 pm today. Many private sector lenders, including HDFC Bank and Karur Vysya Bank, have also decided to work full day today.
<><><>
The government has decided to increase minimum remuneration for khadi spinners to 3 rupees per hank, unit of yarn from 2 rupees with effect from first of this month. One hank is equal to 768 metres of cotton yarn. The hike in minimum wage or remuneration will help spinners to earn about 30 to 40 rupees per day from about 20 to 30 rupes presently. In view of the low wages, the Khadi and Village Industries Commission, KVIC, had recommended immediate hiking of the remuneration.
<><><>
The Annual India - US Bilateral Naval exercise "Malabar" will commence in the Bay of Bengal from today. Frontline units from the navies of the two countries will take part in the 10 day exercise. The harbour phase of the event to be held for three days begins in Chennai where both navies will participate in seminars on professional techniques. More from our correspondent;
"The Joint training drill has grown in scope and complexity over the years and has been designed to advance military-to-military co-ordination, capacity to plan and execute tactical operations in a multinational environment. The ten day exercise will feature both ashore and at-sea training While ashore in Chennai, training will include subject matter expert and professional exchanges on counter-piracy, carrier aviation, maritime patrol and anti-submarine warfare operations. The sea phase of the exercise will be conducted in the Bay of Bengal and west of the Nicobar Island. Sanjay Ghosh, AIR NEWS, Chennai."
<><><>
Today is World Health Day. The day is observed to mark the anniversay of founding of World Health Organisation, WHO in 1948. The topic of World Health Day this year is Ageing and health with the theme, 'Good health adds life to years'. Our correspondent has filed this report;
"World Health Day is a global campaign aiming to invite global leaders to the public in all countries to focus on new and emerging health issues. The day provides an opportunity to start collective action to protect people's health and well-being. According to a report, around 7.5 percent of Indian population is above 60 years, out of which Kerala, Himachal Pradesh and Tamil Nadu have the highest percentage of elderly people. Besides, majority of elderly people live in rural areas and 30 per cent are below poverty line, to whom service delivery is a bigger challenge. So, there is need of collective efforts towards healthy life style, age friendly environment and improved detection and prevention of disease. Anand Kumar, AIR NEWS, Delhi."
<><><>
The country will add another 497 million to its urban population by 2050. According to a report released by the United Nations, the largest increases in urban population are expected in countries like India, China, Nigeria, US and Indonesia. The report titled, '2011 Revision of the World Urbanization Prospects' says, urban population in Africa will increase from 414 million to over 1.2 billion by 2050 while that of Asia will soar from 1.9 billion to 3.3 billion.
<><><>
With onset of spring, tourist arrival in Kashmir valley have started picking up. Tulip Garden adjacent to world famous Dal Lake is turning out to be a new found attraction for international and domestic tourist visiting the valley in the spring season. More from our correspondent:
"With heart throbbing scenic beauty embellished all around with greenery and blossom, tourists' arrivals from planes of the country to Kashmir valley are picking up. Hotelers, hub spot owners and shopkeepers, all others related to tourists trade are upbeat and busy giving their hotels and boats and shops a facelift. The Tulip garden adjacent to world famous Dal Lake is in full bloom and this has become a new found attraction in sizable number of domestic and international tourists to visit valley in this season. Mushtaq Ahmed Tantray, AIR NEWS, SRINAGAR."
<><><>
Leaders of the military coup in Mali have reached an agreement with the 15-member regional group, ECOWAS, on restoring civilian power in the embattled nation. Announcement of the agreement was made on state television. It was announced that the junta has agreed to the creation of a transitional government led by a consensus Prime Minister, in exchange for an amnesty for coup leaders and lifting of the economic sanctions that the ECOWAS bloc imposed on Mali. The head of the National Assembly is to serve as interim President to prepare for elections.
<><><>
Turkey has warned United Nations that it might need help to cope up with a surge in the influx of Syrian refugees from across the border. Turkish Foreign Minister Ahmet Davotuglu rang up UN Secretary General Ban Ki Moon to express the concerns of Turkey on the refugees. It reported that as many as 3000 Syrians have crossed the border over the past two days taking the number of Syrian refugees in Istanbul. This number is at least 10 times as many as in the previous days. The move follows heavy firing in Syria despite UN calling for a ceasefire by April 10th. Meanwhile Syrian opposition activists reported 24 deaths in the violence by Syrian troops from across the country.
<><><>
In the IPL cricket tournament, Rajasthan Royals defeated Kings Eleven Punjab by 31 runs in their opening match in Jaipur last night. Chasing the victory target of 192 runs, Kings Eleven Punjab could only score 160 runs for nine in the stipulated 20 overs. In another match, Pune Warriors pulled off an upset 29-run win over Mumbai Indians in a low-scoring match in Mumbai. The Warriors defended their total of 129 for nine with a clinical bowling effort. They restricted Mumbai to 100 for nine in the allotted twenty overs. In today's encounter, Royal Challengers Bangalore will meet Delhi Daredevils in Bangalore, while Deccan Chargers will clash with Chennai Super Kings in Visakhapatnam.
<><><>
Sweden has been rated as the top Information and Communication Technology, ICT friendly country in the world, followed by Singapore, Finland and Denmark. United States is ranked eighth while India is on 69th position in the Network Readiness Index or the NRI prepared by the World Economic forum. Five GCC countries figure in top 40 with Bahrain leading the pack at 27th rank in the Network Readiness Index. The findings are a part of the Global Information Technology Report 2012, 'Living in a Hyperconnected World', released by the World Economic Forum. The Geneva-based forum’s index tries to measure a country’s capacity to make the most of new internet technologies.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Maoists rejecting the government swap offer to release Jhina Hikaka and Paulo Bosusco features on the front pages of most newspapers. 'Ultras threaten to execute Italian', writes the Statesman.
Pak President Zardari's visit figures prominently in the papers today. 'Ahead of Zardari visit, Pak, India spar over Saeed's 26/11 role', is the Tribune headlines. 'No aides in room when Manmohan and Zardari talk', is the Indian Express headline. 'Bilawal to visit India with dad Zardari', writes the Times of India.
The lead of the Times of India focusses on Defence Minister A.K. Antony. 'Antony in crosshairs for taking on arms lobby', writes the paper, adding that 'fresh rows may be bid to oust minister', as he has antagonised arms lobbies, foreign governments and armament firms.
Gold traders calling off their 21-day strike finds place in most papers. 'After meeting Sonia and the FM's assurance of Excise Duty rollback, stir is withdrawn', is the headline in the Financial Express.
Mamta Banerjee removing all mention of Marx and Engels from history books is mentioned as, 'on your Marx, get set, go', by Mail Today. 'Bengal schools get ready to dump Marx for Mandela', writes the Pioneer.
Are you a BBM user? 'No secrets on Blackberry', writes Mail Today on page one, adding that the government has got its way on tapping the popular messenger service.
Good news for car lovers - 'Toyota to assemble Camry in India', writes the Hindustan Times.
And finally, a test to detect onset of Alzheimers, as simple as an MRI, has been developed in India, writes Mails Today.
०७.०४.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- सियाचिन सेक्टर में आज सवेरे एक सैनिक शिविर पर बर्फीली चट्टानों के गिरने से करीब डेढ़ सौ पाकिस्तानी सैनिक दबे।
- ओड़िशा में बीजू जनता दल के अपहृत विधायक और इटली के नागरिक की रिहाई के मामले में अब तक कोई प्रगति नहीं।
- सर्राफा कारोबारियों की तीन सप्ताह की हड़ताल समाप्ति के बाद कामकाज शुरू।
- मानसिक बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गो के लिए राष्ट्रीय केन्द्र बनाने की केन्द्र की नई नीति।
- आईपीएल क्रिकेट में बैंगलोर में रॉयल चेलेंजर्स,बंगलौर का मुकाबला डेल्ही डेयर डेविल्स से और विशाखापत्तनम में डेक्कन चाजर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से।
सियाचिन सेक्टर में आज तड़के एक सैनिक शिविर पर बर्फीली चट्टानों के गिरने से करीब डेढ़ सौ पाकिस्तानी सैनिक दब गये, जिनमें कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। यह घटना हिमालय की कराकोरम श्रृंखला में पाकिस्तान के सियाचिन सेक्टर में ग्यारी के बटालियन मुख्यालय में हुई। बचाव कार्य चल रहे हैं लेकिन हताहतों के बारे में अभी ब्यौरा नहीं मिला है। सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल जे० एस० बरार ने आकाशवाणी को बताया कि यह घटना पाकिस्तानी क्षेत्र में हुई है और भारतीय सैनिक पूरी तरह सुरक्षित हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि ग्यारी में एक महत्वपूर्ण बटालियन का मुख्यालय है और वहां तीन हजार तक सैनिक तैनात हैं। जम्मू कश्मीर सीमा पर युद्धविराम के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने सैनिकों की संख्या कम कर दी थी। सियाचिन ग्लेश्यिर दुनिया का सबसे ऊंचा और सबसे ठंडा क्षेत्र माना जाता है। इस सेक्टर में सैनिक कार्रवाई की बजाय मौसम की विषमताओं के कारण भारत और पाकिस्तान के ज्यादा सैनिक मारे जाते हैं।
---
ओडीशा में अपहृत बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका को रिहा करने की आन्ध्र-ओडीशा डिवीजन के माओवादियों की समय सीमा आज शाम समाप्त हो रही है। सी पी आई माओवादियों की राज्य सांगठनिक समिति के सचिव सब्यसाची पांडा ने सरकार को यह अल्टीमेटम भी दिया है कि वह उनकी मांगें इस महीने की १० तारीख तक पूरी करें। उन्होंने एक ऑडियो में आरोप लगाया कि सरकार ने कोरापुट के चासी मुलिया आदिवासी संघ की सांठगांठ से विधायक के अपहरण का नाटक रचा है। उन्होंने कहा कि यह उनके संगठन को कमजोर करने की साजिश है।इस बीच सरकार और सी पी आई माओवादियों की सांगठनिक समिति के बीच बातचीत आज शाम फिर शुरू होगी। यह फैसला अपहृत दूसरे इतालवी नागरिक पाओलो बोसुस्को की रिहाई के बदले चार कैदियों को छोड़ने का सरकार का प्रस्ताव माओवादियों को मंजूर न होने के कारण किया गया है।
---
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फिर कहा है कि राज्य सरकार बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका और इटली के नागरिक पाउलो बोसेस्को की रिहाई के लिए वचनबद्ध है। अब से कुछ देर पहले एक बयान में उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए पिछले कुछ दिनों में सरकार ने जो भी वचन दिए हैं, उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा। सीपीआई माओवादियों की सांगठनिक समिति की अतिरिक्त मांगों पर उन्होंने कहा कि सरकार पहले से घोषित चार कैदियों की रिहाई के अलावा दो और कैदियों को रिहा करेगी। मुख्यमंत्री ने इटली के नागरिक की तुरंत सुरक्षित रिहाई की अपील की।---
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोनटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा है कि यू पी ए सरकार के शासनकाल में गरीबी कम होने की दर दुगुनी हो गई। आज हैदराबाद में संवाददाताओं से बातचीत में श्री अहलुवालिया ने कहा कि २००४ से पहले जब यूपीए सरकार ने कार्यभार सम्भाला था तो गरीबी शून्य दशमलव चार प्रतिशत की दर से घट रही थी जबकि बाद में यह डेढ़ प्रतिशत की दर से घटी है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली और शिक्षा जैसे लाभ गरीबी की रेखा से नहीं जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा के बारे में तेंदुलकर समिति की टिप्पणियां वैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित हैं।इससे पहले केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फैलो योजना का उद्घाटन किया। इसके अन्तर्गत माओवाद प्रभावित जिलों में जिलाधीशों की मदद के लिए चुने गये उम्मीदवारों का पहला दल आज सें प्रशिक्षण लेगा। नौ सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद १५६ पोस्ट ग्रेजुएट देशभर में माओवाद से प्रभावित ७८ जिलों में तैनात किए जायेंगे। इस फैलो योजना के तहत उन माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यक्रमों में तालमेल और आकलन का काम किया जाएगा जहां समेकित कार्य योजना लागू है। श्री जयराम रमेश ने बताया कि सरकार इस योजना को देश के अन्य सभी जनजातीय जिलों में भी चलाने पर विचार कर रही है।
---
सर्राफा व्यापारियों और आभूषण निर्माताओं ने तीन सप्ताह की हड़ताल समाप्त करके आज से कारोबार शुरू कर दिया है। सर्राफा व्यापारियों के विभिन्न संघों ने यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से कल की मुलाकात के बाद, २१ दिन से चल रही हड़ताल समाप्त कर दी। इन नेताओं ने उन्हें आश्वासन दिया कि बिना ब्राण्ड वाले आभूषणों पर बजट में प्रस्तावित सीमा शुल्क समाप्त करने की उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा।अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अध्यक्ष शील चन्द्र जैन ने बताया कि आभूषण निर्माता और सर्राफा व्यापारी वित्त वर्ष २०१२-१३ में आज ही पहली बार लेन-देन शुरू करेंगे।
---
भारत और अमरीका के बीच वार्षिक नौसैनिक अभ्यास मालाबार बंगाल की खाड़ी में शुरू हो गये है। दोनों देशों की नौसेना की अग्रिम टुकड़ियां दस दिन के इस अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं। इसके बंदरगाह चरण में तीन दिन तक दोनों देशों की नौसेना चेन्नई में पेशेवर तकनीकों के बारे में गोष्ठियों में हिस्सा लेंगी। उसके बाद समुद्री चरण में पारंपरिक युद्धकौशल से लेकर आधुनिक युद्ध कौशल तक सभी तरह के अभ्यास किए जाएंगे।इस अभ्यास में बॉर्डिंग आपरेशन, एयर डिफेन्स अभ्यास, हेलीकॉप्टर क्रॉस डेक आपरेशन और समन्वित पनडुब्बी रोधक कार्रवाई शामिल होंगी। अमरीकी नौसेना में जापान के योकोसुका में खड़े सातवें बेड़े के टास्कफोर्स-७० के जहाज शामिल है। साथ ही, विमानवाहक पोत यूएसएस कार्ल विजन, गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस बंकरहिल, गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस हेल्सी, सरंजाम जहाज यूएनएनएस ब्रिज और एक पनडुब्बी अभ्यास में हिस्सा लेगी।
---
भारतीय नौसेना की ओर से स्वदेशी गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस सतपुड़ा, गाइडेड मिसाइल विवंसक आइएनएस रणविजय और आईएनएस रणवीर, मिसाइल कोरवेट आईएनएस कुलिश और टैंकर आईएनएस शक्ति के अलावा गश्ती विमान टीयू-१४२ एम और दूसरे रोटरी विंग विमान हिस्सा लेंगे।---
सेनाध्यक्ष जनरल वी० के० सिंह ने आज राजस्थान में टोंक में सैनिक रैली को सम्बोधित किया। इस रैली में बड़ी संख्या में वयोवृद्ध सेनानियों और सैनिकों की विधवाओं ने हिस्सा लिया। भारतीय सेना ने वर्ष २०१२ को वयोवृद्ध सेनानियों का वर्ष घोषित किया है। यह कार्यक्रम भी इसी श्रृंखला के तहत आयोजित किया गया था। जनरल वी० के० सिंह ने समारोह में सैनिकों की विधवाओं को सम्मानित किया। विकलांग हुए तीन सैनिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।---
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस० वाई० कुरैशी ने कहा है कि निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को वापस बुलाने के अधिकार की व्यवस्था या उनकी सेवानिवृत्ति की आयु तय करना उनके कामकाज से जुड़े मुद्दों का व्यावहारिक समाधान नहीं है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में श्री कुरैशी ने राजनीतिक दलों के खातों की लेखा परीक्षा और उन्हें मिलने वाले चंदे की जांच की पक्की व्यवस्था करने जैसे सुधारों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती राजनीति के अपराधीकरण और कालेधन की समस्या है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए चर्चा कराना जरूरी है।---
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा ने देश के प्रसारण क्षेत्र के विकास और बढ़ती स्पर्धा से उत्पन्न चुनौतियों को देखते हुए विवाद निवारण तंत्र को मजबूत बनाने की जरूरत पर जोर दिया है। वे आज श्रीनगर में दूरसंचार, प्रसारण और केबल सेवाओं में नियामक तंत्र और विवाद समाधान के बारे में आयोजित गोष्ठी का उद्घाटन कर रहे थे। श्री वर्मा ने कहा कि भारत का टेलीविजन प्रसारण उद्योग इस समय सबसे बड़ा है और समूचे केबल टेलीविजन नेटवर्क के डिजिटलीकरण से सभी सम्बद्ध पक्षों को दीर्घावधि लाभ होगा। इस गोष्ठी का आयोजन टी डी-सैट ने किया है और इसमें जानेमाने न्यायविद, नीति निर्माता और अन्य सम्बद्ध पक्ष हिस्सा ले रहे हैं।---
असम विधानसभा ने आज अपनी स्थापना के ७५ वर्ष पूरे कर लिए हैं। सात अप्रैल १९३७ को शिलंग चैम्बर में १२६ सदस्यों वाली विधानसभा की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर आज सवेरे दिसपुर में विधानसभा परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रणब गोगोई ने की। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस महीने की २० तारीख को विधानसभा की प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।---
आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। यह दिवस १९४८ में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाया जाता है। इस साल का नारा है- वार्धक्य और स्वास्थ्यः अच्छा स्वास्थ्य दे जीवन से भरपूर आयु।इस वर्ष सारा ध्यान इस बात पर दिया जा रहा है कि किस तरह वृद्धजन जीवन भर स्वस्थ रहकर भरपूर और सार्थक जीवन जीते हुए अपने परिवार और समुदायों के लिए उपयोगी हो सकते हैं।
---
केन्द्र ने एक नई नीति तैयार की है जिसके तहत कमज+ोर याददाश्त और अन्य मानसिक रोगों से पीड़ित वृद्धजनों के लिए राष्ट्रीय केन्द्र गठित किया जायेगा। देश में वृद्धों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने यह पहल की है। नई नीति में विशेष रूप से वृद्धों को स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले केन्द्रों की जरूरत पर ध्यान दिया जायेगा। २१ राज्यों में एक सौ जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी।---
स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य सरकार ने बड़े-बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए हैं। श्री हुड्डा ने आज चंडीगढ़ में बताया कि राज्य के चार जिलों मेवात, अम्बाला, कुरूक्षेत्र और यमुनानगर में बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत की जा चुकी है।---
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया में हाल में हिंसक सैनिक कार्रवाई में बढ़ने की निंदा की है। महासचिव के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दस अप्रैल तक सरकार के वायदों को लागू करने की समय सीमा का मतलब यह नहीं है कि देश में हिंसक गतिविधियां जारी रहें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विपक्षी कार्यकर्ताओं के अनुसार देशभर में हिंसा में कल २४ लोग मारे गए।संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने सीरिया में गहराते मानवीय संकट पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सीरिया में सैनिकों द्वारा नागरिकों का दमन शांति योजना का सरासर उल्लंघन है। सीरियाई राष्ट्रपति बर्सनल असाद ने १० अप्रैल तक इसके तहत शहरों से सेना और हथियारों को हटाना मंजूर कर लिया था। सुरक्षा परिषद ने सिर्फ इस बारे में एक प्रेसिडेंशनल स्टेटमैन पारित कर सीरिया से निर्धारित समय सीमा का पालन करने और ऐसा न होने की स्थिति में अगली कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।बान की मून ने सीरिया के शारणार्थी संकट पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। तुर्की ने अपने यहां सीरियाई शारणार्थियों की बढ़ती संख्या को लेकर संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है। फिलहाल करीब २४ हजार सीरियाई शारणार्थी तुर्की में हैं। उधर विपक्षी गुटों ने कहा है कि सीरिया में शुक्रवार को हजारों की तादाद में लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
---
मिस्र में पूर्व खुफिया प्रमुख उमर सुलेमान अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होंगे। एक दिन पहले ही उन्होंने इस दौड़ से अपने आपको अलग रखने की घोषणा की थी। काहिरा में प्रदर्शनकारियों के दबाव के बाद श्री सुलेमान ने चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला किया है।इस बीच, कट्टर पंथी सलाफी उम्मीदवार हाजि+म सालेह अबू इस्माइल के हजारों समर्थकों ने उन्हें चुनाव में खड़ा होने से रोकने के विरोध में काहिरा में रैली की।
---
म्यामां में एक जातीय सशस्त्र ग्रुप और सरकार में शांति समझौता हो गया है। म्यामां की सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि सशस्त्र ग्रुप रखाइन स्टेट लिबरेशन पार्टी और रखाइन राज्य सरकार के बीच आरंभिक शांति समझौता हुआ है। समझौते में संघर्ष विराम के साथ-साथ केन्द्रीय स्तर पर शांति ग्रुप बनाए जाने का प्रावधान है।---
भारतीय उद्योग परिसंघ ने कहा है कि नेपाल में भारतीय व्यापार घराने , विकास प्रक्रिया में हरसम्भव सहायता देने को तैयार हैं। आज काठमाण्डु में संवाददता सम्मेलन में परिसंघ के अध्यक्ष बी० मुथुराम्म ने कहा कि जब नेपाल में राजनीतिक स्थिरता आ जायेगी और उपयुक्त व्यापार परिवेश विकसित हो जायेगा तो भारतीय कम्पनियां पनबिजली क्षेत्र में सहयोग करेंगी।---
पश्चिमी इंडोनेशिया में आज सवेरे ५ दशमलव ५ की तीव्रता वाला भूकम्प आया। त्सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है। भूकम्प से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है।उधर न्यू पपुआ गिनी में भी ६ दश्मालव २ की तीव्रता का भूकम्प आया। यहां भी जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
---
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बंगलौर में रॉयल चैंलेजर्स बंगलौर का मुकाबला दिल्ली डेयर डेविल्स से होगा और विशाखापत्तनम में डेक्कन चार्जर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।कल रात जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को ३१ रन से हरा दिया, जबकि मुम्बई में खेले गए एक और मैच में, पुणे वॉरियर्स ने मुम्बई इंडियन्स को २९ रन से हराया।
---
हरियाणा में पानीपत जिले का शिमला मुलाना गांव राज्य का पहला गांव बन गया है जहां घरों में नई तकनीक पर आधारित एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये बल्ब अन्य बल्बों की अपेक्षा कम बिजली की खपत करते हैं। गांव की गलियों में सौर ऊर्जा लाइट्स भी लगायी गई हैं।---
असम में उदालगुड़ी जिले में तांगला में बौने व्यक्तियों का गांव बनाया जा रहा है। इसकी पहल स्थानीय नाटक कलाकार पबित्र राभा ने की है। इसका नाम अमार गांव रखा गया है। इसमें नाटक, थियेटर और इस तरह की अन्य गतिविधियों के क्षेत्र में बौने व्यक्तियों का कौशल निखारने और उन्हें अपनी अजीविका के लिए सम्मानजनक साधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। आकाशवाणी से बातचीत में पबित्र राभा ने कहा कि इस गांव में इंडोर स्टेडियम, स्टूडियो, थियेटर हॉल और विशेष घर बनाए जाएंगे।1400 HRS
7th April, 2012
THE HEADLINES:
- Nearly 150 Pakistan Army personnel buried in an avalanche in the Siachen sector this morning.
- In Odisha, no further breakthrough reported for the release of BJD MLA Jhinna Hikaka and the Italian national by the Maoists.
- Bullion traders and jewellers resume their business after a three-week long strike.
- Centre formulates new policy of setting up a National Centre for elderly suffering from mental diseases.
- In IPL, Royal Challengers Bangalore take on Delhi Daredevils in Bangalore; Deccan Chargers to clash with Chennai Super Kings in Visakhapatnam.
[]<<<>>>[]
Nearly 150 Pakistan Army soldiers including some senior officials got buried under the snow when an avalanche hit their camp in the Siachen sector early this morning. The avalanche hit a battalion headquarters at Gyari in the Siachen sector of Pakistan in the Karakoram range of the Himalayas at 6 this morning. Though the rescue operation is on, details on casualties are still awaited.
Talking to All India Radio, Nortern Command Army Spokesperson Colonel J.S.Brar said that the incident has taken place entirely in the Pakistan side and Indian troops are completely unaffected and safe. Our correspondent reports, Gyari is home to an important battalion headquarters and at one time, up to 3,000 soldiers were based in the area. Following the cease fire along the frontiers in Jammu and Kashmir, both India and Pakistan reduced troops levels. The Siachen glacier is known as the world’s highest and coldest battlefield. More Indian and Pakistani soldiers have been killed by adverse weather than hostilities in the sector.
[]<<<>>>[]
In Odisha, the deadline set by the Maoist of Andhra Odisha division to release the abducted BJD MLA Jhinna Hikaka ends this evening. The secretary of the the state Organizing Committee (SOC) of CPI Maoists Sabyasachi Panda has also served an ultimatum to the government asking it to accomplish their demands latest by the 10th of this month.
Meanwhile, the discussion between the interlocutors of both the government and Organizing Committee of CPI Maoists would resume this evening. This decision has been taken in the wake of disagreement of the Maoists on the government proposal to release 4 prisoners in exchange of the second abducted Italian Paolo Bosusco. The hostage crisis is continuing in spite of government agreeing to the release of 27 prisoners in exchange of the MLA and the Italian national.
[]<<<>>>[]
Bullion traders and jewellers today returned to business, suspending their three-week long strike. Various bullion trade associations called off the 21-day strike after meeting UPA Chairperson Sonia Gandhi and Finance Minister Pranab Mukherjee yesterday who assured them that their demand for rollback of excise duty on non-branded jewellery would be considered.
All India Sarafa Association president Sheel Chand Jain said agitating jewellers and bullion traders would have first transaction of the financial year 2012-13 today. Traders are estimated to have lost 20,000 crore rupees due to the strike, while the government lost nearly 1,200 crore in revenues on account of import duty.
[]<<<>>>[]
Chief Election Commissioner S Y Quraishi has said that Right to Recall the elected representatives and fixing retirement age for them, are not practical solutions to address issues related to performance of politicians. Addressing a function in New Delhi, the CEC spoke in favour of reforms like auditing the accounts of political parties and ensuring that donations given to them are subject to checks but claimed there was resistance from political parties on these issues. He said, the biggest challenge for the Indian democracy is criminalisation of politics and black money.
Mr Quraishi said, criminals in politics and use of black money during elections are an embarrassment. He said, due to these two factors India is not able to become the greatest democracy in the world. He said that a discussion is needed to arrive at a conclusion on these issues as there is resistance from political parties to them.
[]<<<>>>[]
The Chief of Army Staff General V.K. Singh today addressed a Sainik rally in Tonk in Rajasthan. The rally was attended by a large number of veterans and war widows. Indian Army has declared year 2012 as ‘Year of the Veterans’ and the programme was organized in this series. Lt. General Gyan Bhushan, General Officer Commanding in Chief of South Western Command, serving and retired Armed Forces personnel and Government officials were also present on the occasion. Gen. V.K.Singh also felicitated war widows on this occasion. Three disabled soldiers were given financial assistance.
[]<<<>>>[]
The India -US Bilateral Naval Exercise Malabar began today. The harbour phase which will go on for three days in Chennai will see both navies participating in professional seminars. The 10-day Joint training drill is being held in the Bay of Bengal and features the frontline units of India and the United States. The Sea phase will encompass a wide spectrum of exercises ranging from conventional war fight mission to asymmetric warfare. The exercise will also include boarding operations, air defence exercises, helicopter cross deck operations and co-ordinated anti submarine warfare.
The US Navy is represented by ships from the carrier Task force 70 of the 7th fleet based at Yokosuka in Japan. The US ships participating in the exercises include aircraft carrier USS Carl Vision, guided missile crusier USS Bunkerhill, guided missile destroyer USS Halsey and logistics ship UNNS Bridge. Submarine USS louville and P3C Orion aircraft will also be part of the joint drill.
The Indian Navy is represented by indigeneously built guided missile frigate INS Satpur, guided missile destroyers INS Ranvijay and INS Ranvir, Missile corvette INS Kulish and fleet Tanker INS Shakthi. Maritime patrol aircraft Tu -142 M and other Rotary Wing Aircraft are also involved in the exercise. A report from AIR Correspondent:
In a bid to further consolidate on their maritime ties, the navies of the two countries will test their skills and capabilities during the joint drill . Malabar 2012, the 16th in the series of structured bilateral exercise stands testimony to the naval cooperation between India and the USA reflecting the long-term defence relationship. The annual exercise has proved to be operationally beneficial in the Anti Piracy Operations in the Gulf of Aden and also during humanitarian assistance and disaster relief Operations. Sanjay ghosh/AIR NEWS/Chennai.
[]<<<>>>[]
The Central Reserve Police Force, CRPF, has set up the world's first all women's paramilitary pipe band. The 22-member band will get its ceremonial colours on Monday during the Valour Day celebrations of the force. Sub Inspector Darshana Kumari will command the band. The commander is called the 'Major of Pipes'. The band will comprise of 12 pipe players while five will be on drums. The rest will play other musical instruments.
[]<<<>>>[]
Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia has said the rate of poverty decline doubled during the rule of UPA Government. Speaking to reporters in Hyderabad on the sidelines of a programme today, Mr Ahluwalia said before the year 2004 when the UPA Government took over, the poverty decline was 0.4 percent while it was 1.5 percent after that.
Stating that the benefits like PDS and Education are not linked with the poverty line, he said the observations of Tendulkar Committee about Poverty Line were based on scientific study. He also said a Technical Expert Committee will be set up very soon to study the need for any multi dimensional poverty line.
[]<<<>>>[]
Union Information and Broadcasting Secretary Uday Kumar Verma has stressed the need for strengthening dispute resolution mechanisms in broadcast sector keeping in view challenges posed by phenomenal growth and convergence of the sector in the country. He was addressing the inaugural session of a seminar on regulatory frame work and dispute resolution in telecom, broadcasting and cable services in Srinagar today.
Mr. Verma said, India now has the largest broadcasting television industry and digitization's of entire cable television network will ensure long term benefit for all stake holders. The seminar has been organized by TDSAT and it is being attended by eminent jurists, stake holders and policy makers.
[]<<<>>>[]
Today is World Health Day. The day is being observed to mark the anniversary of founding of World health Organisation, WHO, in the year 1948. This year the theme of the Day is Ageing and Health: Good Health Adds life to years. AIR correspondent has filed this report:
"World Health Day is a global campaign aiming to invite global leaders to the public in all countries to focus on new and emerging health issues. The day provides an opportunity to start collective action to protect people's health and well-being. According to a report, around 7.5 percent of Indian population is above 60 years, out of which Kerala, Himachal Pradesh and Tamil Nadu have the highest percentage of elderly people. Besides, majority of elderly people live in rural areas and 30 per cent are below poverty line, to whom service delivery is a bigger challenge. So, there is need of collective efforts towards healthy life style, age friendly environment and improved detection and prevention of disease. Anand Kumar, FOR AIR NEWS, Delhi."
[]<<<>>>[]
The Union government has formulated a new policy which suggests setting up of a National Centre for the elderly suffering from dementia and other mental diseases. Union Health Ministry's Joint Secretary Sujaya Krishna said, this is a government initiative in keeping with the growing population of the elderly. Our correspondent reports, the new policy would take care of the need for dedicated health care facilities to the elderly. Geriatric units would be set up at the primary health centres in 100 districts in 21 states.
[]<<<>>>[]
On the occasion of World Health Day, Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda said in Chandigarh that the State government has taken many initiatives for providing better health care to the elderly people. He said, National Programme for the Health Care for elderly has been implemented in four districts of the State, namely Mewat, Ambala, Kurukshetra and Yamuna Nagar.
[]<<<>>>[]
The All India Institute of Medical Sciences, AIIMS, will observe a brain awareness week from Monday. It will have a series of public awareness lectures on headache, migraine, stroke, prevention of head injury and backache among other ailments.
The 'brain awareness week' poster put across the institute's campus, mentions a series of lectures between 1.30 p.m to 3 p.m on that day at the Jawahar Lal Nehru auditorium. Entry to the the venue is free. The event has been organised in collabration with the National Brain Research Centre, Manesar, Haryana.
Our correspondent reports that the target audience of the event includes general public, students, para-medical staffs, nurses and doctors.
[]<<<>>>[]
Assam Legislative Assembly today completed 75 years of its formation. The 126-member Assembly came into being on 7th April, 1937 in the Assembly Chamber at Shillong, the erstwhile capital of the composite State of Assam. A function was organized at the Assembly campus at Dispur under the chairmanship of the Speaker Pranab Gogoi to mark the occasion this morning.
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh is scheduled to kick off the platinum jubilee of the Assembly on the 20th of this month. Several programmes are being organized involving other North-Eastern states to mark the occasion in a befitting manner.
[]<<<>>>[]
U.N. Secretary-General Ban Ki-moon has denounced the spurt in the recent violence by the Syrian troops in affected cities. His spokesman Martin Nesirky issued a statement saying the April 10 timeline to fulfill the government's implementation of its commitments, as endorsed by the Security Council, is not an excuse for continued killing. The opposition activists claimed 24 persons were killed on Friday across the country. More from AIR West Asia Correspondent-
The UN Secretary General expressed grave concern at the worsening humanitarian crisis in Syria. He said the assault by Syrian authorities against civilians is a violation of the peace plan. President Assad had agreed to the six point plan and the April 10 deadline to pull out troops and heavy weapons from the towns. U.N. Security Council had adopted a" Presidential statement" endorsing the deadlines and warned Damascus it would consider further steps if it doesn’t fall in line. Ban Ki Moon also expressed concern over the increasing number of refugees in neighbouring countries. Turkey has sought assistance from UN following a spurt in the influx of refugees from Syria. More than 24,000 Syrian refugees are now in Turkey. The Opposition activists reported that thousands of Syrians took to streets on Friday across the country in anti-government rallies even as Syrian troops pounded rebel strongholds. Atul Tiwary, AIRNew.
[]<<<>>>[]
In Egypt, the former spy chief,Omar Suleiman has decided to contest next month’s Presidential election. Only a day ago, he had ruled himself out of the race. His change of mind came after a group of demonstrators gathered in Cairo district to urge Suleiman to contest the elections. Omar Suleiman has served as Hosni Mubarak’s Vice President before the toppling of the regime last year. Meanwhile, thousands of supporters of hardline Salafi candidate Hazem Salah Abu Ismail rallied in Cairo against what they call a plot to stop him from contesting the Presidential elections.
Egyptian election commission had stated that his mother holds a US passport raising doubts over his candidature. The law says Presidential candidate and his parents must be Egyptians and with no dual citizenship. The electoral commission said it awaited information from the foreign ministry before Abu Ismail's registration could be confirmed. The protesters alleged that it was a ploy by the Muslim Brotherhood to ensure victory for their candidate Khairat Al Shater.
[]<<<>>>[]
A shallow 5.5-magnitude quake struck western Indonesia early today. However, no tsunami warning was issued and there were no immediate reports of damage. The US Geological Survey said, the quake struck at 02:24 am local time, off the Mentawai islands, at a depth of just one kilometre, west of Bengkulu on Sumatra island.
A 6.2 magnitude quake also struck of northeast Papua New Guinea at 02:15 am local time. No tsunami warning was issued and there were no immediate reports of damage.
[]<<<>>>[]
One of the world's largest cruise ships has rescued 23 Cubans who were bound to reach Honduras in a rickety boat. A passenger aboard Royal Caribbean’s Oasis of the Seas first spotted the migrants in the Caribbean. Its crew pulled the Cubans on board and gave them food, water and medical attention before turning them over to the Mexican authorities in the port of Cozumel. The cruise line reported that the Cuban citizens were rescued from a small boat in the Gulf of Mexico on the ship’s route to Cozumel, Mexico from Jamaica.
[]<<<>>>[]
In the Indian Premier League, IPL cricket tournament, Royal Challengers Bangalore take on Delhi Daredevils in Bangalore while Deccan Chargers will clash with Chennai Super Kings in Visakhapatnam today.
Earlier, Rajasthan Royals defeated Kings Eleven Punjab by 31 runs in their opening match in Jaipur last night. Chasing the victory target of 192 runs, Kings Eleven Punjab could only scored 160 runs for nine in the stipulated 20 overs. Ajinkya Rahane of Rajasthan Royal was the top scorer who made 98 runs off 66 balls.
In the other match, Pune Warriors pulled off an upset 29-run win over Mumbai Indians in a low-scoring match in Mumbai. The Warriors defended their total of 129 for nine with a clinical bowling effort. They restricted Mumbai to 100 for nine in the allotted twenty overs.
०७.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -२०४५
- सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में बर्फीली चट्टानें गिरने से कम से कम एक सौ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी कल नई दिल्ली आएंगे। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ मुम्बई आतंकी हमलों के सरगना हाफिज सईद के मुद्दे पर बातचीत की संभावना।
- ओड़िशा में माओवादी इटली के दूसरे नागरिक की रिहाई पर सहमत।
- सीरिया में सेना के हमले में ८० लोगों के मारे जाने की खबर।
- इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच जारी।
- भारत, आईसीसी टैस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कायम।
----
पाकिस्तान में आज सवेरे भारत की सीमा से लगे सियाचिन ग्लेशियर के पास बर्फीली चट्टाने गिरने से कुछ वरिष्ठ अधिकारियों सहित कम से कम एक सौ पाकिस्तानी सैनिक दब गये। कुछ खबरों में बताया गया है कि १३० सैनिक बर्फ में दबे हैं। कुछ अन्य खबरों में मृतकों की संख्या डेढ़ सौ से ज्यादा बताई गयी है।यह घटना हिमालय की कराकोरम पर्वत श्रेणी के सियाचीन क्षेत्र में ग्यारी में बटालियन मुख्यालय के पास हुई। बचाव कार्य जारी है। पाकिस्तानी सेना ने बचाव कार्य के लिए हेलीकाप्टर, खोजी कुत्ते और सैनिक भेजे हैं।
भारतीय सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल जी एस बरार ने आकाशवाणी को बताया कि यह घटना पाकिस्तान की तरफ हुई है और भारतीय सैनिक पूरी तरह सुरक्षित हैं।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने बताया कि कुछ शव बरामद कर लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि संचार व्यवस्था ठप्प हो गई है। प्रवक्ता ने कहा कि हिमस्खलन बहुत बड़े पैमाने पर हुआ है और बचाव कार्य में कई दिन लगेंगे।
----
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज+रदारी की एक दिन की भारत यात्रा के दौरान कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ उनकी बैठक में आपसी मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। श्री ज+रदारी के अजमेर रवाना होने से पहले डॉ. मनमोहन सिंह के सरकारी आवास पर बातचीत में आपसी हित के मुद्दों की समीक्षा किये जाने की आशा है। दोपहर के भोजन से पहले होने वाली इस बैठक में दोनों नेता अकेले में बातचीत करेंगे।राष्ट्रपति के साथ आने वाले शिष्टमंडल में गृहमंत्री रहमान मलिक, विदेश सचिव, वरिष्ठ अधिकारी और मीडिया के कुछ लोग शामिल हैं।
यू तो अधिकारियों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच सभी आपसी मुद्दों पर बातचीत होगी। लेकिन जब से अमरीका ने मुम्बई आतंकी हमलें के सूत्रधारक आतंकवादी हाफिस सईद को सजा दिलवाने के लिए सबूत पेश पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। सभी की नज+रे इसी के नाम पर टिकी है। इस बात की भी संभावना है कि भारत पिछले महीने पाकिस्तान के न्यायिक आयोग के भारत दौरे के बावजूद पाकिस्तान द्वारा २६/११ के सुनवाई में ढिलाई बरतने के अलावा पाकिस्तान द्वारा दहशत गर्दों को पनाह देने के मामलें पर भी अपना विरोध जताये।
आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मणिकांत ठाकुर।
----
श्री जरदारी की यात्रा के बारे में पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने इस्लामाबाद में बताया कि प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह से नई दिल्ली में बैठक के दौरान राष्ट्रपति जरदारी, प्रधानमंत्री डॉ० सिंह को इस वर्ष के अंत तक पाकिस्तान आने का निमंत्रण देंगे। श्री जरदारी की भारत यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई एजेंडा नहीं है, फिर भी दोनों नेता आपसी हित के सभी मुद्दों पर और क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा करेंगे।----
श्री ज+रदारी कल सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जि+यारत करने अजमेर जाएंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति एक विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर से अजमेर जाएंगे।----
ओड़ीशा में बंधकों का संकट दूर करने के लिए हो रही बातचीत में कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है। राज्य के गृह सचिव यू. एन. बेहेरा ने कहा कि कई दौर की बातचीत के बाद दोनों वार्ताकारों ने बताया है कि माओवादी इटली के दूसरे नागरिक पओलो बसुस्को को बिना कोई नुकसान पहुंचाये जल्दी छोड़ देंगे। बातचीत के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि माओवादियों द्वारा छह कैदियों में से पांच को रिहा करने की राज्य सरकार की पेशकश को भी वार्ताकार मानने के लिए तैयार हो गए हैं।दोनों वार्ताकारों और राज्य के गृह सचिव द्वारा आज जारी संयुक्त बयान में दोनों पक्ष राज्य सरकार के फैसले को सदभावपूर्ण ढंग से मानने को सहमत हो गए हैं।
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान में कहा था कि सरकार दोनों वार्ताकारों द्वारा दी गई छह लोगों की सूची में से पांच को रिहा करने के लिए तैयार है। श्री पटनायक ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा किए गए वायदे का पूरी तरह पालन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बातचीत के दौरान दोनों वार्ताकारों बी. डी. शर्मा और दंडपाणि मोहन्ती ने साफ-साफ कहा था कि सरकार को छह लोगों को रिहा करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
विधायक झिना हिकाका के अपहरणकर्ताओं द्वारा निर्धारित समय सीमा आज रात समाप्त हो जायेगी। सरकार ओड़ीशा-आन्ध्र डिविजन के माओवादियो के जवाब का इंतजार कर रही है। उम्मीद है कि वे लोग आज रात अपना फैसला बता देंगे।
----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार सभी को खुशहाल जीवन व्यतीत करने के अवसर उपलब्ध कराना चाहती है। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपने संदेश में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के नागरिक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएं।हमारी सरकार का लक्ष्य है कि सभी नागरिकों को एक सुखी, सम्पूर्ण और खुशहाल जीवन बिताने का मौका मिले। जनता के सेहतमद रहने न सिर्फ जीवन सुखी होता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी मदद मिलती है। इसलिये हम चाहते है कि अच्छी स्वास्थ्य सेवायें देश के कोने-कोने तक पहुंचे, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जरीये गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने को हमारा पक्का इरादा है।
----
राष्ट्रीय नवाचार परिषद के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा है कि श्रम की गरिमा को महत्व देने के बारे में, संसद में विधेयक लाया जाना चाहिए। उन्होंने आकाशवाणी के साथ भेंटवार्ता में कहा कि सरकारी पैसे से चलाई जा रही परियोजनाओं में काम करने वाले निर्माण और अन्य मजदूरों के बच्चों की देखभाल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रावधान किया जाना चाहिए। श्री पित्रोदा ने बताया कि निर्माण मजदूरों को ठेला उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ताकि उन्हें सर पर बोझा न ढोना पड़े।श्री पित्रोदा ने बताया कि देश की ढाई लाख पंचायतों को अगले दो वर्ष में ब्रॉडबैंड से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का काम भारत ब्रॉडबैंड योजना के तहत तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री पित्रोदा के साथ यह पूरी भेंटवार्ता कल एफएम गोल्ड पर सुबह साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारित होने वाले हमारे कार्यक्रम- आज सवेरे में सुनी जा सकती है।
----
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोन्टेक सिंह अहलुवालिया ने कहा है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान ग़रीबी में कमी की दर दोगुनी हुई है। आज हैदराबाद में एक कार्यक्रम से अलग उन्होंने कहा कि २००४ से पहले गरीबी में गिरावट की दर शून्य दशमलव सात- चार प्रतिशत थी जो यूपीए सरकार के सत्ता में आने के बाद बढ़कर डेढ़ प्रतिशत हो गई। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली और शिक्षा के लाभ को ग़रीबी रेखा से नहीं जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा के बारे में तेंदुलकर समिति की रिपोर्ट, वैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित है।श्री अहलुवालिया ने बताया कि बहुआयामी ग़रीबी रेखा तय करने के लिए अध्ययन के वास्ते जल्द तकनीकी विशेषज्ञ समिति बनाई जाएगी।
इससे पहले केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री की ग्रामीण विकास फैलो स्कीम की शुरूआत की।
----
जम्मू-कश्मीर सरकार, कश्मीरी अलगाववादी नेता गुलाम नबी फई और कुछ अन्य लोगों की कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर निगरानी के लिए विशेष जांच दल बनाएगी। इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा सकता है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि हाल ही में फई को अमरीका में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-आईएसआई के साथ संबंधों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए दोषी ठहराया गया है।जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक कुलदीप खोडा ने कहा है कि जिला बुदगाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया जा रहा है। जो फई और जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त अन्य के खिलाफ जांच कार्य को आगे बढ़ायेगा। पुलिस प्रमुख ने कहा है कि ये अत्यंत जरूरी है कि जम्मू-कश्मीर में आपराधिक कार्यवाई में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाये फिर जाहे वो हाफिज+ सईद हो, गुलाम नबी फई, सैय्यद सलाउद्दीन या कोई और उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के कार्य को निर्णायक मोड़ पर ले जाया जायेगा।
आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से मैं चन्द्रकांत शर्मा।
----
सीरिया में आज सेना के हमले में ८० लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें ५२ नागरिक हैं। ये हमला ऐसे समय किया गया है, जब संघर्ष विराम लागू करने की समय सीमा खत्म होने में तीन दिन बचे हैं। संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के दूत बान की मून ने इन हमलों के लिए सीरिया की कड़ी निन्दा की है। ये हमले लतामना तिबत-अल-इमाम, हमा, होम्स, इदलिब और एलेप्पो में किये गए हैं।----
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आई.सी.सी. की दुबई में आज जारी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार भारत ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के एक सौ ग्यारह अंक हैं, लेकिन दशमलव अंकों की गणना के आधार पर भारत, ऑस्ट्रेलिया से आगे है। इंग्लैंड पहले और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। दोनों के बराबर एक सौ सोलह अंक हैं, लेकिन यहां भी इंग्लैंड दशमलव अंकों की गणना के आधार पर पहले स्थान पर बना हुआ है।----
विशाखापत्तनम में इंडियन प्रीमियर लीग में आज के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ताज+ा समाचार मिलने तक ........१२वें........ ओवर में ........३......... विकेट पर ......८६............... रन बना लिए हैं।दिन के पहले मैच में बंगलूरू में मेज+बान रॉयल चैलेंजर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को २० रन से हरा दिया। जीत के लिए १५८ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित २० ओवर में सात विकेट पर १३७ रन ही बना सकी।
आई.पी.एल. में कल जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दूसरे मैच में पुणे में पुणे वॉरियर्स की टीम किंग्स इलैवन पंजाब से खेलेगी।
----
असम में आज गोलाघाट जि+ले की नुमलीगढ़ रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि शाम के लगभग साढ़े छह बजे रिफाइनरी के हाईड्रोजन क्रेकर संयंत्र क्षेत्र में विस्फोट हुआ और आग लग गई।आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल गाड़ियां भेजी गईं। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चला है।
----
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में खेतों में काम कर रहे तीन किसान मारे गये।मालदा जिले में कल रात इंग्लिश बाजार में बिजली गिरने से भी एक महिला की मृत्यु हो गई। चांचोल में भी इसी तरह की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
----
राजधानी दिल्ली में आज तेज धूप के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। आज का अधिकतम तापमान ३६ दशमलव छह डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान १९ दशमलव एक डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।----
प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह ने ईस्टर के अवसर पर लोगों को शुभकामनायें दी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि ईसामसीह के पुनर्जीवित होने की घटना हमें बुराई पर अच्छाई की विजय की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि प्रेम घृणा से ज्यादा ताकतवर होता है। ईस्टर दया और करूणा का त्योहार है। यह आपस में भाईचारे की भावना और भविष्य के प्रति उम्मीद को बढ़ाता है। प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि इस त्योहार से देशवासियों में एकता और भाईचारे की भावना मजबूत होगी।2100 HRS
7th April, 2012
THE HEADLINES:
- At least 100 Pakistani soldiers buried alive in a Snow Avalanche in Siachen sector.
- Pakistan President Asif Ali Zardari arrives in New Delhi tomorrow; Mumbai terror attack mastermind Hafiz Saeed issue may figure in the talks with Dr. Manmohan Singh.
- Break through in Odisha hostage crisis; Maoists agree to release the second Italian National.
- At least 80 people killed in the renewed military crackdown in Syria.
- Royal Challenger Bangalore defeat Delhi daredevils in the IPL match; Clash between Deccan Chargers and Chennai Superkings is in progress.
- India continues to retain the third position in ICC rankings.
<><><>
Atleast 100 Pakistan Army soldiers including some senior officials were buried under the snow when an avalanche hit their camp in the Siachen sector early this morning. Some reports suggest as many as 130 soldiers were engulfed by the avalanche and other reports have put the death toll at over 150.
The avalanche hit a battalion headquarters at Gyari in the Siachen sector of Pakistan in the Karakoram range of the Himalayas at 6 this morning. Rescue operation is on and the Pakistan military has sent helicopters, sniffer dogs and troops to the area to help rescue operations. Northern Command Army Spokesperson Colonel J.S.Brar said that Indian troops are completely unaffected and safe.
Pakistan army spokesman Major General Athar Abbas said some bodies have been recovered. He could not confirm the exact number of casualties. He emphasized that this was an avalanche on a massive scale and the rescue operation will probably take days. Our correspondent reports, Gyari is home to an important battalion headquarters and at one time, up to 3,000 soldiers were based in the area.
<><><>
Bilateral issues are likely to be discussed when Pakistan President Asif Ali Zardari arrives in New Delhi tomorrow. In a pre-lunch one-on-one discussion Zardari will review issues of mutual interest with the Prime Minister Dr. Manmohan Singh in New Delhi before flying to Ajmer to offer prayers at the Sufi shrine of Khwaja Moinuddin Chishti . No aides will be present from either side at the meeting.
During his day-long trip to India, Zardari will be accompanied by his 23-year-old son Bilawal Bhutto Zardari, who took over the reigns of Pakistan Peoples Party after the death of his mother Benazir Bhutto in 2007. Interior Minister Rahman Malik, Foreign Secretary, senior officers of Presidency and media are also accompanying him.
More from AIR correspondent:
While officials say all issues will be discussed between the two leaders, it is 26 / 11 Mumbai terror attack master mind Hafiz Saeed who is on everyone’s mind after the US announced a bounty of ten million dollars for his conviction. India is also likely to bring up the slow pace of the 26/11 trial in Pakistan despite the visit of Pakistan's judicial commission last month. Also, no attempt to prosecute other masterminds besides Saeed and the continuance of terror training camps on Pakistani soil may come up during the discussions. This is Manikant Thakur for AIR News, Delhi.
Responding to questions on the possible agenda of talks between the two leaders Union Minister and President of Jammu and Kashmir national conference Dr. Farooq Abdullah said Hafiz Saeed's involvement in Mumbai terror attacks is of vital importance .
I think, India has already very clearly given the proofs to Pakistan and to the world of his involvement in 9/11 that has taken place in Mumbai. I think that what is vital for us those people who are responsible for the unfortunate death should be brought to book.
Elaborate security arrangements have been made at Ajmer in Rajasthan for the visit. This will his second visit to Ajmer. Earlier, he visited the Sufi Shrine with Benazir Bhutto in 2006.
A Pakistan Foreign Office spokesman said in Islamabad that Presideni Zardari will invite Prime Minister Dr.Manmohan Singh to visit Pakistan by the end of this year during his meeting in New Delhi tomorrow. Describing Zardari's visit to India as important, he said that though there is no agenda, the two leaders are expected to discuss all bilateral issues and the regional situation.
<><><>
There appears to have been a break through in the talks with the Maoists in Odisha to end the hostage crisis. State Home secretary U N Behera said, after several rounds of discussion the two interlocutors have conveyed that the Maoists will release the second Italian Paolo Basusco unharmed and immediately. Briefing media person about the talks he said, interlocutors have also agreed to the State government's offer to release only five prisoners of the six demanded by the ultras.
Our Correspondent reports that the deadline set by the abductors for the release of MLA Jhinna Hikaka will be over tonight.
The index of the prisoners exchange against abducted is moving up side after the government considered to release one more prisoner today. However it is believed that with this the hostage crisis for the Italian national would be over for ever but so far no confirmation has been received about the release of the MLA Jhinna Hikaka. After reaching an agreement with the government the two interlocutors appealed Maoists to release the Italian national Paolo Bosusco unharmed. However, the sate government has not disclosed any thing about the abducted MLA. Government said it is waiting for the response of the abductor to sit for negotiation. Rameshwar Naik, AIR Cuttack.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said, the Government aims to give to all citizens the opportunity to lead happy life and become productive citizens. In his message on World health Day, Dr. Singh said, a healthy population is essential for the overall development of the country and that is why the UPA Government believes that every citizen should have access to affordable health care.
Our Government believes that every citizen should have access to affordable health care. The National Rural Health Mission started by the Government aims to provide health care to every corner of rural India. Let us to to getting pledge to look after their health and make use of the facilities provided by the government.
<><><>
The Jammu and Kashmir Government will constitute a Special Investigation Team -SIT - to probe alleged anti-national activities of Kashmiri separatist, Ghulam Nabi Fai and others in the State. This could lead to possible issuance of Red Corner notices against them. Fai had been convicted recently in the United States for his alleged activities and links with the Pakistani Intelligence agency - ISI.
Our correspondent reports Director General Police, Kuldeep Khoda gave details at Jammu.
Jammu and Kashmir Police Chief said that a Special Investigation Team under Senior Superintendent of Police, Budgam, is being constituted to carry forward cases of those including Fai who figured in various anti-national crimes-- anti-national cases or activities connected with State. DGP however said there is need to carry forward cases of those who have figured prominently over the years in the cases whether it is Hafiz Saeed, Syed Sallauddin and Ghulam Nabi Fai and others. Chandrakant Sharma AIR News Jammu.
<><><>
In Syria, at least 80 people have been killed in renewed fighting. Activists say they died when Syrian government forces today attacked Latamneh, a suburb of Hama. The UN Secretary General Ban Ki-moon has condemned the Syrian government for launching fresh military assaults despite a deal to end the violence. Ban said the agreed April 10 ceasefire deadline was "not an excuse for continued killing". Turkey has said it may need UN help after a surge in refugee arrivals.
<><><>
Chairman of the National Innovation Council Sam Pitroda says, all the 2.5 lakh panchayats will be connected to broadband in 2 years. In an interview to All India Radio he advocated to work for a legislation with a focus on dignity.
Pitroda said that construction workers should also be provided wheel barrows so that they do not have to carry heavy loads on their heads.
The full interview with Sampitroda will be broadcast tomorrow morning in our news progamme Aaj Savere on FM Gold which goes on air from 7.30 am to 8 a.m.
<><><>
Kargil will soon come up on the air map of India. Civil Aviation Ministry has decided to operate a 78 seater Q-400 Spice jet between Srinagar and Kargil. The trial landing at Kargil airport will start shortly. This was stated by Jammu and Kashmir Minister for Transport Qamar Ali Akhoon after a discussion with Civil Aviation Minister Ajit Singh today. The 78 seater jet has been specially procured by the Civil Aviation Ministry for highly suitable terrain like Kargil.
<><><>
In Assam, a major fire broke out today at Numaligarh Refinery in Golaghat district. Officials said, there was an explosion at the hydrogen cracker plant area of the refinery at about 6:35 pm, when the fire broke out. The cause of the blaze is yet to be ascertained.
<><><>
In West Bengal, five persons were killed when lightning struck them as thunderstorm hit Murshidabad and Malda districts today. Officials said, three farmers, who were busy working in their fields were killed.
In Malda district, a woman died after a lightning hit her in English Bazar last night and a man lost his life in a similar incident at Chanchol.
<><><>
Union Finance Minister Pranab Mukherjee says, inclusive growth is a key strategy to achieve and banks should play a key role in promoting it. He was speaking at the 6th International Banking and Finance Conference 2012 in Mumbai today.
Mukherjee underlined the need to ensure every segment of the poor, weak and the downtrodden has easy access to reasonable and cost-effective banking facilities.
<><><>
Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia says, the rate of poverty decline has been doubled during the rule of UPA Government. Speaking to reporters in Hyderabad on the sidelines of a programme, Ahluwalia said before the year 2004, the poverty decline was 0.74 percent while it was 1.5 percent after the UPA Government took over. He said the benefits like PDS and Education are not linked with the poverty line and the observations of Tendulkar Committee about Poverty Line were based on scientific study.
Earlier, Union Rural Development Minister Jairam Ramesh formally launched the Prime Minister’s Rural Development Fellows Scheme by inaugurating a training programme for the newly inducted Fellows.
<><><>
The BJP has charged the Congress with misusing CBI in the arrest of former Rajasthan Minister Rajendra Singh Rathore for his alleged involvement in the Dara Singh encounter case. Talking to reporters in New Delhi, Party spokesperson,
Nirmala Sitharaman said the ruling party is using CBI to divert the attention of common people from the issues of corruption and bad governance.
<><><>
The IPL match between Deccan Chargers and Chennai Super Kings is now in progress in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. Chennai Super Kings were 120 for 4 in 14 overs when the report last came in.
In the other IPL match played earlier in the evening In Bangalore, Royal Challengers Bangalore defeated Delhi Daredevils by 20 runs. Batting to meet the target of 158 set by Royal Challengers Bangalore, Delhi Daredevils finished their turn with a poor 137 for 7 in 20 overs.
<><><>
International Cricket Council, ICC released the test rankings in Dubai today. India retains its third position behind England and South Africa. Both India and Australia have 111 points but Men in Blue have been rated above the Kangaroos when the ratings were calculated beyond the decimal point. Our correspondent has filed this reports.
Indian test team retains its third spot with a wafer thin margin over Australia with a string of poor performances abroad. Any other slump would push it further down the rankings. None of the Indian players have been able to make it to the top ten. England remains at the top followed by South Africa among the test teams. Australian captain Michael Clark retains his number one ranking among the batsmen. He is followed by South Africa’s A.B. Devilliers and Jacqe Kallis. India’s master blaster Sachin Tendulkar is on 12th position. Among the Bowlers, South African paceman Dale Steyn retains the top ranking followed by the Pakistan Off spinner Saeed Ajmal. India’s Zaheer Khan is placed 12th in the ranking list. Atul Tiwary, AIR News,Dubai.
<><><>
In Manipur, the Imphal Bench of the Guwahati High Court started functioning formally from the newly constructed complex from today.
Our Correspondent reports that Justice Altamas Kabir of the Supreme Court formally launched the new Complex.