Loading

28 November 2011

समाचार News 28.11.2011

२८.११ २०११
१४३०
मुख्य समाचार :
  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही खुदरा क्षेत्र में सीधे विदेशी निवेश के मुद्दे पर शोर के कारण कल तक स्थगित। सरकार संसद में गतिरोध दूर करने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलायेगी।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को रिश्वत मामले में पांच साल की सजा पर रोक लगाते हुए ज+मानत दी।
  • कोलकाता दक्षिण संसदीय सीट और छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त।
  • महाराष्ट्र में एक सड़क दुर्घटना में पन्द्रह लोगों की मौत।
  • निर्वाचन आयोग ने आज उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत की।
  • मिस्र में विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक अनिश्चितता के बीच आज संसदीय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान।
  • सेन्सेक्स में उछाल । रूपया  ३५ पैसे मजबूत, एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ९० पैसे ।
---
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर शोर शराबे के कारण कल तक स्थगित कर दी गई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को पहले १२ बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। भारतीय जनता पार्टी और वाम दलों के साथ बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने भी इस मुद्दे को लेकर शोरशराबा किया। कुछ सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गए। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने भी विपक्ष का साथ दिया। तेलंगाना और मुल्लापेरियार बांध का मुद्दा भी उठाया गया।
हमारे संसदीय संवाददाता ने बताया कि पिछले हफ्ते भी दोनों सदनों में कोई खास कामकाज नहीं हो सका था, क्योंकि विपक्ष ने महंगाई और कालेधन के मुद्दे उठाए। पिछले शुक्रवार को भी दोनों सदनों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे को लेकर कार्यवाही में बाधा आई थी।
---
सरकार संसद में गतिरोध को दूर करने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। पिछले पांच दिन में संसद के दोनो ंसदनों में कोई कामकाज नहीं हो सका है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा है कि संसद का कामकाज सुचारू रूप से चलाने की नीति तय करने के लिए यह बैठक बुलायी गई है। सूत्रों ने कहा कि संसद में बीज विधेयक और न्यायिक जवाबदेही जैसे कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होनी है।
---
लोकसभा ने आज, २६ नवम्बर २००८ के मुम्बई आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई अध्यक्ष मीरा कुमार ने इन आतंकवादी हमलों का मुकाबला करने वाले सुरक्षाबलों और आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए अन्य प्रशासनिक एजेंसियों की सराहना की। उन्होंने एकजुट होकर आतंकवाद का सामना करने का देश का संकल्प दोहराया। शहीदों के सम्मान में सदस्य कुछ क्षण मौन खड़े रहे।
---
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील से आज राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। ४० मिनट की इस बैठक में दोनो ंनेताओं ने संसद के चालू सत्र के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने हाल में फ्रांस में हुए जी-२० शिखर सम्मेलन, मालदीव में सार्क सम्मेलन, बाली में भारत-आसियान और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन तथा सिंगापुर की अपनी यात्रा के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी। उन्होंने श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।
---
कांग्रेस ने विपक्ष पर जानबूझकर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाया है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा है कि सरकार खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सहित सभी मुद्दों पर बहस करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष, नीतिगत फैसलों पर सरकार पर अपनी बातें थोंप नहीं सकता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष की संसद की कार्यवाही न चलने देना ठीक नहीं है।
जो हमारे साथी है, जो हमारे सहयोगी दल है और इवन अपोजिशन वो इसके साथ लेकर चला जाए, क्योंकि  जो देश के हित में है, वो सभी के हित में है और जो सबके हित में है, वो देश के हित में है। अब किसी भी मुद्दे पर दो राय हो सकती है, ये मुमकिन है। अगर विचारों का टकराव है तो विचारों के टकराव का समाधान संसद में चर्चा के माध्यम से किया जा सकता है। टकराव के माध्यम से नहीं। ऐसी धमकी देना कि हम संसद को ही नही चलने देगे। मैं समझता हूं कि लोकतंत्र के साथ भी विद्रोह है और लोकतंत्र की अनदेखी।
दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि वह सरकार के फैसले का विरोध करेगी,क्योंकि यह आम लोगों के हित में नहीं है। पार्टी नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष के साथ उनका कोई तालमेल नहीं है, लेकिन उनकी पार्टी इस फैसले को वापिस लेने के लिए सरकार पर दबाव डालेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह ने कहा है कि वे संसद में और उसके बाहर सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी, इसका क्योंकि छोटे खुदरा दुकानदारों की जीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
अमरीका से संबंध करके जोन फिजी रेस करने का निर्णय जो लिया गया है। उसके खिलाफ समाजवादी पार्टी पूरी तरह से है और संसद से लेकर के गांव तक, छोटे-छोटे दुकानदारों तक, सारे व्यापारियों से बड़े यो छोटे सभी व्यापारियों में जाकर के हम विरोध करेंगे।
---
संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा है कि खुदरा क्षेत्र में सीधे विदेशी निवेश पर स्थगन प्रस्ताव की विपक्ष की मांग स्वीकार करने का प्रश्न ही नहीं उठता। संसद के बाहर संवादाताओं से श्री शुक्ला ने कहा कि एक सत्र में केवल एक स्थगन प्रस्ताव ही लाया जा सकता है। सरकार ने इससे पहले संकेत दिया था कि उसने कालेधन के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा करने का फैसला किया है।
---
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि सरकार को खुदरा क्षेत्र में सीधे विदेशी निवेश की अनुमति का फैसला नहीं करना चाहिए था, जबकि संसद का सत्र चल रहा है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार को तुरन्त यह फैसला वापिस लेना चाहिए और सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करना चाहिए।
---
डी एम के प्रमुख एम करूणानिधि ने मांग की है कि केन्द्र सरकार को खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के अनुमति के फैसले को वापिस लेना चाहिए।
---
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में मल्टी ब्रांड विदेशी कम्पनियों को राज्य में अपने बाजार नहीं खोलने देगी।
---
एन डी ए के संयोजक और जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव ने कहा है कि विपक्ष तब तक संसद का कामकाज नहीं चलने देगा जब तक सरकार खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति के बारे में अपने फैसले को वापिस नहीं लेती। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में फैसला लेने से पहले राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करना चाहिए था।
जो रिटेल में एफडीआई लाने का बाहर फैसला किया। इस देश के २२ करोड़ लोग यानी एग्रीकल्चर के बाद सबसे ज्यादा एम्प्लायमेंट किसी सेक्टर में है, तो वो रिटेल सेक्टर। सबसे ज्यादा रोजगार लोगों को इसमें मिला हुआ है और ये सरकार बहका रही है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के फैसले से बेरोजगारी बढ़ेगी और छोटे दुकानदारों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
ये जानबूझकर सोची समझी रणनीति है कांग्रेस की कि संसद न चले, इसलिए ये एफडीआई रिटेल लेकर आये है भारतीय जनता पार्टी और एनडीए ये मांग करती है कि ये तुरन्त एफडीआई रिटेल वापिस लिया जाए।
---
ओड़ीशा सरकार ने खुदरा क्षेत्र में ५१ प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के केन्द्र के फैसले की आलोचना की है। नई दिल्ली में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक संघीय देश में केन्द्र, राज्य सरकारों से विचार-विमर्श के बिना इस तरह का बड़ा नीतिगत फैसला नहीं ले सकता।
---
विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए एक सशक्त लोकपाल विधेयक लाएगी। संसद के बाहर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि लोकपाल पर विचार कर रही स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है।
---
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को रिश्वत लेने के मामले में सुनाई गई पांच साल की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें जमानत दे दी है। न्यायालय ने आज उन्हें दस-दस लाख रूपये की दो बॉन्ड भरने और अदालत की अनुमति के बगैर देश से बाहर न जाने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति सुरेश कैत की खंडपीठ ने सुखराम की वृद्धावस्था और तिहाड़ जेल अधिकारियों द्वारा पेश की गई उनकी चिकित्सा रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए सजा पर रोक लगाई है। सीबीआई ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि उन्हें पहले भी दो बार सजा सुनाई जा चुकी है।
पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में दूरसंचार मंत्री रहे सुखराम को अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए एक निजी फर्म को तीन लाख रूपये की रिश्वत के बदले ३० करोड़ रूपये का ठेका दिलाने का दोषी पाया गया था।
---
कर्नाटक उच्च न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस येडियुरप्पा की पेशगी जमानत की अर्जी पर आज फैसला सुनाए जाने की संभावना है। भूमि अधिसूचना रद्द करने में कथित अनियमितताओं के आरोप में उनके और उनके परिजनों के खिलाफ  पांच शिकायतें दर्ज की गई हैं। उन्होंने इनमें से एक मामले में पेशगी जमानत मांगी है। उच्च न्यायालय ने दो मामलों में उन्हें पहले ही जमानत दे दी है। इसके अलावा दो अन्य मामलों में उन्हें पेशगी जमानत भी दी जा चुकी है।
---
लोकसभा की एक और विधानसभाओं की सात सीटों के लिए उपचुनाव का प्रचार आज शाम समाप्त हो रहा है। कोलकाता दक्षिण संसदीय सीट और अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान ३० नवम्बर को होगा। जिन विधानसभा सीटों के उपचुनाव होने हैं, उनमें हिमाचल प्रदेश की नालगढ़ और रेनुका, हरियाणा में रतिया और आदमपुर, ओड़िशा में उमरकोट, बिहार में लोकहा और झारखंड में मांडु शामिल हैं। इन सभी सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती चार दिसंबर को होगी।
---
मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ० एस वाई कुरैशी और निर्वाचन आयुक्तों - वी एस संपत्त और एच एस ब्रह्‌मा ने आज उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लखनऊ में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इन दलों ने मतदाता सूचियों में खामियों और मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं कराये जाने के मुद्दे उठाये।

निर्वाचन आयोग से अपनी मुलाकातों में राज्य के विभिन्न दलों ने मतदाता सूची की गड़बडियों और मतदाता पहचान पत्र की अनुपब्धता का मुद्दा उठाया है। राजनीतिक दलों ने प्रदेश की नौकरशाही के कामकाज के तरीकों और उसके कथित राजनीतिकरण को लेकर भी आयोग को अवगत कराया है। भारतीय जनता पार्टी ने फर्जी लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल होने और एक ही व्यक्ति के कई स्थानों पर नाम होने से संबंधित शिकायतें आयोग को सौंपी है। समाजवादी पार्टी ने ऐसे अधिकारियों की एक सूची आयोग को दी है, जिन पर सत्तारूढ़ दल के कथित एजेंट के रूप में काम करने का आरोप है। कांग्रेस ने भी ऐसे अधिकारियों को चुनाव कार्यो से अलग रखने की मांग की है, जिनपर पक्षपात  और आचरण के आरोप लग चुके है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।

निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य सचिव, प्रधान गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक से अलग- अलग बातचीत करेगा। वह जिला चुनाव अधिकारियों और मंडल आयुक्तों के साथ भी बैठक करेगा। आयोग, चुनाव तैयारियों के लिए पिछले छह महीने में तीसरी बार राज्य का दौरा कर रहा है।
---
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में आज तड़के औरंगाबाद-नागपुर राजमार्ग पर दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में पन्द्रह लोगों की मृत्यु हो गई और पचास घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दो प्राइवेट बसें महकर और सुलतानपुर के बीच चिंचौली में आमने सामने टकरा गई और उनमें आग लग गई। तेरह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  दो ने नजदीक के अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ा। घायलों को बुलढाना जिले के महकर और सिंदखेड़ाराजा अस्पताल और औरंगाबाद के घाटी सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।
---
केरल से सभी राजनीतिक दलों के सांसदों ने आज मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। ये सांसद इस मामले को हल करने के लिए प्रधानमंत्री से तुरन्त हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद पी.टी थॉमस ने संवाददाताओं से कहा कि मौजूदा बांध में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है और अगर कोई अप्रिय घटना हो गई तो लाखों लोग विस्थापित हो सकते हैं। श्री थॉमस ने कहा कि मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए सांसदों के साथ दिल्ली आएंगे।
---
केरल में मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा के मुद्दे पर जन आंदोलन और तेज हो गया है। एक सौ सोलह साल पुराना यह बांध इडुकी जिले में स्थित है, जहां सत्तारूढ़ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट आज हड़ताल कर रहे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बिजीमॉल की भूखहड़ताल का आज दूसरा दिन है। इस बीच, इडुकी और आसपास के क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण बांध का जल स्तर एक सौ छत्तीस दशमलव चार फुट तक पहुंच गया है।
---
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के युवाओं से राजनीति में प्रवेश करने का आह्‌वान किया है ताकि राजनीतिक व्यवस्था को स्वच्छ बनाया जा सके और भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सके। नई दिल्ली में देशभर से आए युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री राहुल गांधी ने कहा कि देश की राजनीतिक व्यवस्था में युवाओं के प्रवेश से ही उसे भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सकता है। युवा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव राहुल गांधी ने पदाधिकारियों से गरीब और समाज के वंचित वर्गों तक पहुंचने और उनके कल्याण के लिए काम करने का आह्‌वान किया।
---
मिस्र में आज संसदीय चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। ४० से अधिक राजनैतिक दलों के १० हजार से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सैनिक शासक फील्ड मार्शल हुसैन तांतवी ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में वोट डालने आए। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता का कहना है कि अरब देशों में हो रही उथल-पुथल और बदलाव के दौर में मिस्र के चुनावों पर सबकी नजर है।

मिस्र में चार सौ अट्ठानवे सदस्यों वाली पीपुल्स एसेम्बली के चुनाव का पहला दौर आज से शुरू हो रहा है। आठ शहरों जिनमे कैरो और अलैक्जैंड्रिया भी शामिल हैं, में आज वोट डाले जाएंगे। बाकी जगहों में दस जनवरी तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इन चुनावों में खास बात यह है कि कट्टर पंथी इस्लामिक पार्टियों, सुधारवादियों, धर्मनिरपेक्ष, वामदलों के अलावा मुबारक सरकार के प्रतिनिधि भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहली बार विदेशों मे रह रहे इजिप्शंस को वोट डालने की इजाजत मिली है। चुनी गई संसद सौ सदस्यों वाली कमेटी का चयन करेगी, जो नया संविधान लिखेगी। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
---
पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाके में नाटो के हवाई हमले पर रोष व्यक्त करते हुए पाकिस्तान सेना ने कहा है कि उसे नाटो की माफी मंजूर नहीं है और इस घटना के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने इस्लामाबाद में कहा कि इस घटना पर नाटो द्वारा खेद व्यक्त किया जाना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं। तीन सालों में इस प्रकार के हमलों में ७२ सैनिक मारे गए हैं और ढाई सौ से अधिक घायल हुए हैें।
---
जाने-माने खेल पत्रकार सुभाष कुमार शाम का आज मुंबई में देहांत हो गया। वे ७१ वर्ष के थे। खेल पत्रकार के रूप में वे करीब ५० वर्ष तक सक्रिय रहे। उन्होंने कई क्रिकेट विश्वकप, टेस्ट मैच, १९८५-८६ का भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा, दिल्ली में १९८२ के एशियाई खेल और १९८८ के सोल ओलंपिक खेलों के कवरेज की।
---
बम्बई शेयर बाजार में आज बढ़त का रूख है। शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स में करीब २३२ अंक का उछाल आया। अब से कुछ देर पहले यह ४३१ अंक की वृद्धि के साथ १६ हजार १२७ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १२८ बढ़कर ४ हजार ८३८ पर था।
विश्व के प्रमुख बाजारों में भी आज तेजी रही। जापान के निक्केई में एक दशमलव पांच प्रतिशत और हांगकांग के एक दशमलव आठ प्रतिशत तथा कोरिया के कोस्पी में दो दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई
अन्तबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज ३५ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ९० पैसे हो गई।
---
गोवा में चल रहे ४२वे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आज भारतीय पेनोरमा के क्लासिक सेक्शन के तहत जोरासांको ठाकुरबाड़ी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रख्यात गजल गायक जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शाम सरफरोश फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।

अर्जेन्टीना के फिल्म निर्माता पेगलोसीजर जो भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म शोर्स  लेकर आये हुये है। ये बताया कि रविन्द्रनाथ टैगोर पर उन द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म का एक हिस्सा अर्जेन्टीना की एक लेखिका विक्टोरिया ओकेंपो के साथ गुरूदेव से सम्पर्क के बारे में भी होगा। यह फिल्म बंगाल में शान्तिनिकेतन के नजदीक जाएगी और बंगला भाषा में होगी। गुरूदेव टैगोर के विक्टोरिया ओकेंपो के साथ बातचीत स्पेनीस भाषा में होगी। बालाजी प्रभुगांवकर के साथ मैं राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, पणजी, गोवा।
---
संसद में दी गई कुछ और जानकारियां-
सरकार ने पैसा देकर खबरें छपवानें और प्रसारित करवाने के बारे में भारतीय प्रेस परिषद की रिपोर्ट की जांच के लिए मंत्री समूह बनाया है। यह मंत्री समूह इस मसले से निपटने के लिए व्यापक नीतिगत और संस्थागत व्यवस्था कायम करने के बारे में अपने सुझाव देगा। आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री सी.एम जटुवा ने यह जानकारी दी। श्री जटुआ ने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया और अपनी सिफारिशें दीं।
---
राष्ट्रीय गंगा नदी थाला प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि २०२० के बाद गंगा नदी में शहर का गंदा पानी और औद्योगिक कचरा परिष्कृत किए बगैर बिल्कुल न डले। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में वन और पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने के मिशन के तहत यह काम किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए प्राधिकरण को लगभग २६ अरब रूपये की राशि मंजूर की है।
---
सरकार ने गुजरात में पिपावाव में एक नया तटीय सुरक्षा केंद्र बनाने को मंजूरी दी है। ऐसे केंद्र गांधीनगर, पोरबंदर, ओखा, जखाऊ, वादिनार, मुंडा और वेरावल में भी काम कर रहे हैं। रक्षामंत्री ए के एंटनी ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी।
---
केंद्र ने राज्यों से अनुरोध किया है कि वे घरेलू नौकरों के लिए न्यूनतम वेतन तय करे और घरेलू कार्य को निर्धारित रोजगार में शामिल करे। श्रम और रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि अब तक बिहार, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, केरल, राजस्थान और दादर नागर हवेली ने घरेलू नौकरों के लिए न्यूनतम वेतन तय किये हैं।
---
सेना के आधुनिकीकरण के लिए एक दीर्घकालीन कार्य योजना बनाई जा रही है। कई बड़े हथियारों की प्रणाली की खरीद की प्रक्रिया चल रही है। रक्षामंत्री ए के एंटनी ने लोकसभा में बताया कि सेना के पास पर्याप्त मात्रा में हथियार और उपकरण मौजूद हैं।
---
सरकार का कोयला नियामक प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव है। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कोयला राज्यमंत्री प्रतीक प्रकाश बाबू पाटिल ने कहा कि इससे संबंधित विधेयक का मसौदा सम्बद्ध मंत्रालयों को भेजा गया और उनकी टिप्पणियों की जांच की जा रही है।
---
राज्य सरकार ने बताया है कि देश की खदानों से प्राप्त कोयले पर चलाये जा रहे बिजली संयंत्रों की कोयले की आवश्यकता इस वित्त वर्ष में ४५ करोड़ ७० लाख टन होने का अनुमान है। कोयला राज्यमंत्री प्रतीक प्रकाश बापू पाटिल ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि देश के स्रोतों से कोयले की उपलब्धता चालीस करोड़ ५० लाख टन की है।
---
बिहार में नालंदा जिले के एक किसान सुमंत कुमार ने एक हेक्टेयर क्षेत्र में दो सौ चौबीस क्विंटल धान की फसल पैदा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले चीन में प्रति हेक्टेयर १९० क्विंटल धान के उत्पादन का रिकॉर्ड था। सुमंत कुमार ने धान के उत्पादन के लिए एक अलग तरीके का इस्तेमाल किया है।
1400 HRS

28th November 2011
THE HEADLINES:
  • Both houses of Parliament adjourned for the day over the FDI issue; Government to hold an all party meeting to end the logjam in Parliament.
  • Delhi High Court suspends five year sentence given to former Telecom Minister Sukhram in a graft case and grants him bail.
  • By-elections campaigning comes to an end this evening in Kolkata Dakshin Parliamentary seat and seven Assembly constituencies in six states.
  • In Maharashtra, fifteen persons die in a road accident.
  • Election Commissioner meets representatives of different political parties on poll preparedness for the forthcoming Assembly election in Uttar Pradesh.
  • In Egypt, first round of parliamentary election being held today amidst public protests and political uncertainty.
  • Sensex gains over 230 points in opening trade; Rupee appreciates 35 paise at 51.90 rupees against dollar.
<><><>
Both the Houses of Parliament were adjourned till tomorrow following uproar over the issue of FDI in retail sector. The Lok Sabha and the Rajya Sabha were first adjourned till noon and later for the day. The Opposition BJP and Left members were joined by the BSP and SP with some of them trooping into the well. In the Lok Sabha, some members of Trinamool Congress also joined the Opposition. Telangana and Mullaperiyar dam issue were also raised. Our Parliamentary correspondent reports that the two Houses could not transact much business last week as the Opposition raised issues like price rise and black money. On last Friday also, the FDI in retail issue had disrupted the proceedings in both Houses.
<><><>
Minister of State for Parliamentary Affairs Rajiv Shukla has said that there is no question of accepting the opposition demand for adjournment motion on Foreign Direct Investment (FDI) in retail. Talking to reporters outside Parliament, Mr. Shukla elaborated that only one adjournment motion can be taken up in a session. Government had earlier indicated that it has decided to take up the adjournment motion on black money.
<><><>
The Congress today accused the Opposition of deliberately stalling the proceedings of Parliament. Talking to reporters outside Parliament, Party Spokesman Rashid Alvi said that the government is ready to hold discussions on all issues including FDI in retail. He added that the Opposition can not dictate terms to government regarding policy decisions. Trinamool Congress on the other hand maintained that it will oppose the government’s decision as it is against the interests of common man. Party leader Sudip Bandopadhayay said that although they have no coordination with the Opposition on this issue, but they will put pressure on the government to recall the decision. Samajwadi Party Chief Mulayam Singh said that they will oppose the decision both inside and outside Parliament as it will have adverse impact on livelihood of several small retailers. NDA Convenor and JD(U) leader Sharad Yadav today said that the Opposition will not allow Parliament to function till the government takes back the decision on allowing FDI in multi brand retail. Talking to reporters outside Parliament, Mr Yadav said that the entire Opposition is united on this issue. BJP Spokesman Shahnawaz Hussein said that the decision to allow FDI in multi brand retail will lead to large scale unemployment. CPI(M) today said that the government should not have taken the decision of allowing FDI in multi brand retail while Parliament is in session. Tamilnadu Chief Minister Ms. J.Jayalalithaa has affirmed that her government would not allow multi brand global players to set up their markets in the State. The Odisha government has criticized the Centre’s decision allowing 51 per cent Foreign Direct Investment (FDI) in the retail sector.
<><><>
Government is likely to hold an all party meeting tomorrow to end the logjam in Parliament. The two houses have not been able to transact any business for the past five days. Top Government sources said that the meeting has been called to chalk out the strategy for the smooth functioning of the session. Sources said that many key legislations like seed bill, Judicial Accountability bill are in the pipeline.
<><><>
The government has undertaken a long-term Action Plan to modernise and upgrade the artillery as projected by the Army. Several major weapon systems are in the process of being procured. Giving this information in the Lok Sabha today, the Defence Minister, Mr. A.K. Antony said arms and equipment in the Indian artillery are available in adequate quantity. Modernization of artillery entailing replacement of equipment based on older technology is an on-going process. He said, this is given priority to ensure that the artillery remains equipped with modern weapon system.
<><><>
The National Ganga River Basin Authority is to ensure that by the year 2020, no untreated municipal sewage and industrial effluents flow into the Ganga. In a written reply in the Lok Sabha today, Minister for Environment and Forests Jayanti Natrajan said that this work will be done under the mission, Clean Ganga. The government has sanctioned nearly twenty six hundred crore rupees to the Authority for this purpose. The World Bank will also assist. Besides the government has also prepared the Yamuna Action Plan with Japanese assistance. The Plan envisages recycling raw sewage by setting up treatment plans and creation of better sanitation facilities. Mrs. Natrajan said that 276 schemes including 39 sewage treatment plans have been completed in 21 towns of Uttar Pradesh, Haryana and Delhi.
<><><>
Government has constituted a Group of Ministers, GoM to examine Press Council of India, PCI’s report on paid news. The GoM will give its views to form a comprehensive policy and institutional mechanism to address this phenomenon. This information was given to Rajya Sabha in a written reply by Minister of State for Information and Broadcasting Mr C M Jatua. Mr Jatua stated that the PCI had taken cognizance of the issue and given its recommendations. Some of its recommendations include giving full empowerment to the PCI to adjudicate the complaints of paid news and give final judgment in the matter. It also recommends amending the Press Council Act to make its recommendations binding and bringing electronic media under its purview.
<><><>
The Government is taking various measures to attract back home eminent Indian professionals working abroad. In a written reply in the Rajya Sabha today, the Minister of State for Science and Technology, Mr Ashwani Kumar said that various departments under his ministry have initiated programmes like Ramanujan Fellowship and Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) to attract Indian scientists, engineers and doctors working abroad. He said that over one hundred Indian origin scientists have been offered Ramanujan Fellowship alone. Under the Ramalingaswamy Re-entry Fellowship programme, 97 Indian scientists working abroad have been selected and 70 of them have already relocated to Indian host institutions.
<><><>
Law minister Salman Kurshid today said that the government will bring a strong Lokpal bill to end corruption. Talking to reporters outside Parliament, Mr. Khurshid said that the standing Committee looking into the Lokpal has finalized its report. He added that all stake-holders should work for the smooth functioning of the session as many key legislations are being introduced.
<><><>
The Lok Sabha today paid tribute to the innocent Indian citizens and foreign nationals who were killed in the terrorist attack in Mumbai on November 26, 2008. As soon as the House met for the day, the Speaker, Mrs. Meira Kumar commended the exemplary role of the security forces and other civilian agencies who prevented the terrorist attack aimed at creating a havoc in the country. She reiterated the nation's resolve to stand united in our fight against terrorism. The House stood in silence for a while to mark the solemnity of the occasion.
<><><>
The Lok Sabha today welcomed a Bulgarian Parliamentary Delegation, now on a visit to India. The speaker, Mrs. Meira Kumar introduced the delegation to the members. It was led by Mrs. Tsetska Tsacheva, President of the National Assembly of Bulgaria.
<><><>
Members of Parliament from all political parties from Kerala staged a demonstration in the Parliament complex on the Mulla Periyar Dam issue. The MPs were demanding immediate intervention of the Prime Minister to sort out the issue. Talking to reporters Congress MP, P T Thomas said that the water level in current structure is above danger level and lakhs of people will be displaced if any untoward incident happens. Mr. Thomas said that Chief Minister Omman Chandy will come to Delhi along with the MPs to meet the Prime Minister on this issue.
<><><>
In Kerala, mass agitation on the Mullapperiyar dam safety issue has further intensified. In Idukki district where the 116 year old dam is situated both ruling UDF and opposition LDF are observing hartal today. Hunger strike by CPI MLA Bijimol entered the second day today. Meanwhile, the water level of the dam has reached 136.4 feet due to heavy rain in Idukki and adjoining areas. More from our Correspondent:-
A high level delegation of ministers and scientists from Kerala will be meeting central ministers in Delhi today on the issue .Geologists point out that a series of recent tremors have further weakened the dam built in 1895. At the same time, water is over flowing through thirteen shutters of the mullapperiyar dam. Idukki District Collector has declared a high state of alert and steps are being taken to shift people from the banks of Periyar river in case of an emergency. Ram Krishna Pillai, AIR News, T'puram.
<><><>
The Delhi High Court today suspended the five year sentence against former Telecom Minister Sukh Ram in a graft case and granted him bail. The court had directed him to furnish two sureties of 10 lakh rupees and asked him not to leave the country without the prior permission of the court. A bench of justice Suresh Kait suspended the sentence keeping in view his old age and the medical report submitted by the Tihar Jail authorities. The CBI had opposed his bail, saying he has been convicted twice earlier. Sukh Ram, who had held the Telecom portfolio in P V Narasimha Rao's cabinet, was convicted for misusing his official position during his tenure as Telecom Minister in awarding a contract worth Rs 30 crore to a private firm after taking 3 lakh rupees as bribe.
<><><>
Karnataka High Court is likely to pronounce orders on the anticipatory bail petition of former Chief Minister B S Yeddyurappa today. Yeddyurappa is seeking anticipatory bail in one of the five complaints filed against him and his family members relating to alleged irregularities in denotification of land. The High Court has already granted bail to Yeddyurappa in two of the cases. He has also got anticipatory bail in another two of the five complaints. In the fifth complaint, Justice H Billappa of High Court had adjourned the case last week, saying that the main order was yet to be ready and there were certain corrections to be made therein.
<><><>
Campaigning for byelections in one Parliamentary and seven assembly constituencies will conclude this evening. Polling for the Byelections in Kolkata Dakshin Parliamentary constituency and seven other assembly constituencies will be held on the 30th of this month. The Assembly constituencies for which polls are being held include Nalagarh and Rainka in Himachal Pradesh and Ratia and Adampur in Haryana. Umerkote in Odisha, Laukaha in Bihar and Mandu in Jharkhand will also have byelection on Wednesday. Counting of votes will be held on 4th of next month.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today called on the President Mrs. Pratibha Devi Singh Patil at Rashtrapati Bhawan. In the 40 minute meeting the two leaders discussed about the ongoing Session of the Parliament. The Prime Minister briefed the President about his recent visits to attend multi-lateral Summits like G-20 in France, SAARC in Maldives and the India-ASEAN and East Asia Summit in Bali and also his bi-lateral visit to Singapore. They also discussed various other issues of national and international importance.
<><><>
In Maharashtra, fifteen persons were charred to death and fifty injured in a road mishap that took place due to a head-on collision of two buses on the Aurangabad-Nagpur State Highway in Buldhana district early this morning. Police said, the two private luxury buses carrying passengers to Aurangabad and Nagpur rammed into one another, while coming from opposite directions, at Chincholi between Mehkar and Sultanpur towns and caught fire immediately. Thirteen persons died on the spot and two more succumbed to the burn injuries while being shifted to the nearby hospital. The injured people have been rushed to Mehkar and Sindkhedraja Rural Hospital as well as Buldhana District and Ghati Civil Hospital in Aurangabad. The fire was extinguished within a short span of time.
<><><>
In Uttar Pradesh, the Chief Election Commissioner Dr SY Quraishi and two Election Commissioners V S Sampath and H S Brahma met representatives of different political parties this morning at Lucknow on the poll preparedness for the forthcoming Assembly elections. Our correspondent has more details:-
Most of the political parties from the state have raised the issue of faulty voter’s lists and unavailability of Electorates Photo Identity Cards to voters. They have also raised objections over working of the state bureaucracy and have underlined politicisation of administrative set up. The Congress has demanded immediate ban on transfers of senior administrative and police officers. Party has demanded that all officers facing charges for their partial conduct during previous elections must not be put on election duties. Samajwadi Party has demanded removal of officers allegedly working as agent of ruling party. Party has handed over a list of such officers to the Commission. BJP has raised the issue of inclusion of bogus names and entries of same persons at many places in the voters list across the state. Different political parties have also demanded to the Commission for reasonable approach for setting up polling booths to facilitate the voters. The Rashtriya Lok Dal also demanded immediate transfers of police sub inspectors and in-charge of police stations already served in a district for more than two years. Party has also demanded restrictions on functions for initiating new programmes and schemes and participation of public representatives in such functions. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><>
In Egypt, amidst public protest and political uncertainty, voting is being held today for the first round of parliamentary elections. Nearly 50 million people are eligible to vote. In the first round, voting will take place in eight cities including Capital Cairo and Alexandria. More than 40 political parties and over 10,000 candidates are in the fray in the multi phase polls.
<><><>
The Pakistan Army while expressing its disgust over NATO attacks has said that it does not accept NATO apology and that this action can lead to serious consequences. Pakistan Army spokesman Major General Athar Abbas said in Islamabad that NATO regret over the attack is not enough. He said that such incidents have happened in past that killed 72 soldiers and injured more than 250 troops in three years.
<><><>
In Vietnam, floods in central and Central Highlands regions over the past five days killed at least three people. The floods damaged over 9,500 houses and inundated more than 210 hectares of rice fields and nearly 580 hectares of other crops. Local Flood and Storm Control Centre reported today that the flash floods have eroded many inter-province roads, causing heavy traffic jams in many parts of central Quang Ngai and Binh Dinh provinces.
<><><>
The UN climate change conference begins in Durban South Africa today .Delegations from more than 190 countries are gathering together in Durban, to start the new round of talks in an effort to slash greenhouse gas emissions and reduce risks to humanity. The United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC) summit from Nov 28 to Dec 9 is likely to seal the fate of the Kyoto Protocol - the only legal regime that calls for emission cut by developed countries. The deadline to cut emission expires in 2012. Deepening Euro zone crisis is also expected to cloud the talks as developed countries have failed to provide promised climate funding to poor countries to take measures to combat climate change. Our correspondent adds that the bone of contention between developed and developing countries remains on climate financing, transfer of energy efficiency technology, the second commitment period of the Kyoto Protocol and legally binding emission cuts.
A recent United Nations report said there was still a huge gap between current actions to reduce greenhouse gas emissions and those needed to ensure that the global temperature rise stays under a safe line. The report found that global emissions in 2020 needed to be reduced to 44 gigatons of carbon dioxide equivalent - well below current levels - so that warming was "likely" to remain below 2 C. Eyes are now at Durban to see how committed are world leaders to save the planet from the adverse actions of its habitants. This is Kulshrestha Kamal, AIR News, Delhi.
<><><>
In Bihar, a farmer from Nalanda district, Sumanta Kumar, has reaped a harvest of 224 quintals of paddy in a hectare and set a world record. China was earlier the world record holder of maximum yield with 190 quintals of paddy produce per hectare. Sumanta Kumar adopted a different method of rice cultivation known as the System of Rice Intensification.
<><><>
The Indian rupee was up by 35 paise at 51.90 rupees per US dollar in the morning trade today on fresh selling of the American currency by banks and exporters. The rupee had weakened by 19 paise to close at Rs 52.26 against the US dollar on Friday amid fresh demand for the American currency from importers and weak equity markets.
<><><>
The BSE benchmark Sensex traded over the 16,000 points level today, surging more than 350 points in the afternoon on fresh buying in metal, realty, power, capital goods and banking stocks. The BSE benchmark Sensex gained nearly 373 points or 2.37 percent and was trading at 16,068 a short while ago. In a similar fashion, the wide-based National Stock Exchange Nifty index moved up by 110 points, or 2.34 per cent, to 4,820. Asian shares shot up in early trade. Japan's Nikkei 225 index was trading higher by 1.5% at 8,287.49 and Hong Kong's Hang Seng index was trading higher at 18,010.06, up 1.8%. South Korea's Kospi index was trading 2.2% higher at 1815.12.
<><><>
Crude prices soared in Asia today. New York's main contract, light sweet crude for delivery in January, gained 1.63 dollar to 98.40 dollar per barrel. Brent North Sea crude also for January delivery rose 1.20 dollar to 107.60 dollar.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme today night will bring you a discussion on the "Problem of honour killing." This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
Holding that the "biggest corruption" was within the country's political system, Congress leader Rahul Gandhi today made a plea to youths to take a plunge into politics to clean the system and eradicate the menace. He was addressing the convention of Youth Congress delegates from across the country, in New Delhi. Rahul Gandhi said only the entry of more youths into the country's political system can remove corruption from it.
<><><>
In Madhya Pradesh, the state legislative assembly witnessed heated debate today over the issue of inclusion of cases related to earlier BJP government in no-confidence motion brought by congress against the Shivraj Singh Chouhan led government. Soon after the Speaker Ishwardas Rohani initiated proceedings on no-confidence motion, state legislative affairs minister Narottam Mishra objected to it by raising point of order. He said that ninety percent of allegations in the no-trust motion belonged to earlier BJP government, and there was no justification to discuss them. Citing different rules and traditions, Congress members demanded discussions on the same. In his ruling, Ishwardas Rohani said that cases related to earlier government could not be discussed. Requesting leader of opposition in the House Ajay Singh to raise issue related to present government only, he adjourned the proceedings till lunch hours.
<><><>
The Ministry of Information and Broadcasting has condoled the sudden demise of Brazilian filmmaker Oscar Maron Filho, who was in Goa to participate in the International Film Festival of India (IFFI). In her condolence message, the Minister of Information and Broadcasting, Ambika Soni said that Filho could have achieved a lot more in life and his loss is irreparable. In her message to the Brazilian Ambassador, Ms Soni also assured that all possible arrangements would be made so that the body of the filmmaker reaches his home country. Filho, the director of biggest production house 'Atlantica Cinematographica' in Brazil, was in Goa with his film 'Mario Filho": The Creator of Crowds' as a part of the IFFI Soccer package. On Sunday, Filho was speaking at the open forum when he suffered a heart attack and died. He was 56.
२८.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचारः
  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही खुदरा क्षेत्र में सीधे विदेशी निवेश के मुद्दे पर शोर-शराबे के कारण स्थगित। प्रधानमंत्री ने संसद में गतिरोध दूर करने के लिए कल, सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • टू०जी० स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में डीएमके सांसद कनिमोई और चार अन्य को जमानत। छठे अभियुक्त पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित।
  • सी बी आई ने ओबुलापुरम खनन अनियमितताओं के मामले में आन्ध्र प्रदेश की पूर्व उद्योग सचिव श्रीलक्ष्मी को गिरफ्‌तार किया।
  • प्रवर्तन निदेशालय का आईपीएल २००९ के लिए धन हस्तान्तरण मामले में बीसीसीआई को नोटिस।
  • सेंसेक्स ४७२ अंक उछलकर सोलह हजार से ऊपर। रूपया २९ पैसे मजबूत होकर ५१ रूपये ९६ पैसे प्रति डालर हुआ।
----
खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश-एफडीआई की अनुमति के सरकार के फैसले पर विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित रही। विपक्ष इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहा था। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में भारी शोरगुल के कारण कुछ खास कामकाज नहीं हो सका। यूपीए के घटक दल तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्य दोनों सदनों के बीचोंबीच आ गए। दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर तक और बाद में दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इस मुद्दे पर शुक्रवार को भी कार्यवाही में बाधा आई थी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मुद्दे पर गतिरोध समाप्त करने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि बैठक के तौर-तरीके तय किए जा रहे हैं।
कांग्रेस ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर कार्यवाही में बाधा उत्पन्न कर रहा है। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सरकार खुदरा क्षेत्र में एफडीआई सहित सभी मुद्दों पर बहस कराने को तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष नीतिगत फैसलों के बारे में अपनी शर्तें थोप नहीं सकता।

सरकार किसी भी मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार है गवरमेंट को जबर्दस्ती डिकटेड नहीं किया जा सकता है। पांच साल का सरकार के पास मेंडेट है यह फैसला सरकार करेगी कि देश कैसे चलेगा।
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति के फैसलों को तत्काल वापस लेने की मांग की है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर सरकार फैसले को वापस लेती है तो सर्वदलीय बैठक की आवश्यकता ही नहीं रहेगी।

हम बिल्कुल भी सदन की कार्रवाई को बाधित नहीं करना चाहते हम यह चाहते हैं कि निर्णय आज रात वापस हो जाना चाहिए और सुबह से सदन चल जाना चाहिए और जो सहमति सभी दलों के बीच बनी थी उसी तरह से कल महंगाई पर चर्चा हो जाये और परसों काले धन पर चर्चा हो जाये।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार को संसद सत्र के दौरान मल्टी-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति का फैसला नहीं लेना चाहिए था।

इस तरह का निर्णय लेना बिना संसद के सामने इस प्रस्ताव को रखे हुए इसके बारे में चर्चा किये हुए यह एक बहुत भारी गलती सरकार ने की। अगर दोनों हाउस नहंी चल रहे हैं तो इसकी जिम्मेदारी हम ठहरते हैं सरकार के ऊपर।
तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि वह सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी क्योंकि यह आम आदमी के हितों के खिलाफ है। पार्टी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि हालांकि इस मुद्दे पर विपक्ष के साथ उसका कोई तालमेल नहीं है लेकिन पार्टी फैसला वापस लेने के लिए सरकार पर दवाब डालेगी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर गतिरोध पर चर्चा की है।
प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील से मुलाकात की और संसद के घटनाक्रमों पर बातचीत की।
लोकसभा के नेता प्रणब मुखर्जी ने आज शाम प्रधानमंत्री के साथ बैठक की। बैठक में वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मौजूद थे।
----
टू०जी० स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कथित भूमिका के लिए छह महीने से अधिक समय से तिहाड़ जेल में बंद डीएमके सांसद कनिमोड़ी और चार अन्य को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज उन्हें जमानत दे दी। जमानत मंजूर करते हुए न्यायमूर्ति वी के शाली ने कहा कि इन लोगों पर भी वहीं शर्तें लागू रहेंगी जिसे उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह इस मामले में पांच अन्य अभियुक्तों को रिहा करते हुए लगाई थी।
कनिमोड़ी के अलावा जिन लोगों को जमानत मिली है वे हैं -कलाइग्नार टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार, फिल्म निर्माता करीम मोरानी, राजीव अग्रवाल और आसिफ बलवा।
हालांकि न्यायालय ने छठे अभियुक्त पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा की जमानत की अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रखा। न्यायालय ने कहा कि सीबीआई ने उनकी जमानत की अर्जी का विरोध किया था इसलिए इस पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा।
----
केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने भारतीय सेवा की अधिकारी और आंध्रदपेदश की पूर्व उद्योग सचिव श्रीलक्ष्मी को ओबूलापुरम खनन मामले में अनियमितताओं के लिए आज गिरतार कर लिया। सी बी आई के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी गिरतारी की पुष्टि की है। इस गिरतारी के साथ खनन मामले में गिरतार किए जाने वालों की संख्या चार हो गई है।
इस बीच सी बी आई की विशेष अदालत ने जनार्दन रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी की हिरासत की अवधि बढ़ा दी है। वे अगले महीने की तीन तारीख तक न्यायिक हिरासत में रखे गए हैं।
----
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को भूमि की अधिसूचना रद्द करने के पांचवे और अंतिम मामले में भी अग्रिम जमानत मिल गई है। अग्रिम जमानत स्वीकार करते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एच बिलप्पा ने फैसला दिया कि इस मामले में सभी कागजात लोकायुक्त अदालत के पास पहले ही जमा हैं तथा न्यायिक जांच की और जरूरत नहीं है। ये शिकायतें वकील सिराजिन बाशा द्वारा दायर की गई थीं। उच्च न्यायालय, येदियुरप्पा को दो अन्य मामलों में पहले ही नियमित जमानत दे चुका है। अन्य दो मामलों में येदियुरप्पा को अग्रिम जमानत मिल चुकी है।
इस बीच, खबर है कि सिराजिन बाशा ने येदियुरप्पा को जमानत देने के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की है और इसकी सुनवाई अगले महीने की पांच तारीख को होगी।
एक अन्य घटनाक्रम में उच्च न्यायालय ने भूमि अधिसूचना रद्द किए जाने के दो मामलों में श्री येदियुरप्पा के पुत्रों और दामाद को दी गई जमानत रद्द करने की सिराजिन बाशा की अर्जी खारिज कर दी। न्यायमूर्ति बी वी पिन्टो ने लोकायुक्त अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने से इन्कार करते हुए अर्जी खारिज कर दी।
----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को रिश्वत लेने के मामले में सुनाई गई पांच साल की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें जमानत दे दी है। न्यायालय ने आज उन्हें दस-दस लाख रूपये की दो बॉन्ड भरने और अदालत की अनुमति के बगैर देश से बाहर न जाने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति सुरेश कैत की खंडपीठ ने सुखराम की वृद्धावस्था और तिहाड़ जेल अधिकारियों द्वारा पेश की गई उनकी चिकित्सा रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए सजा पर रोक लगाई है। सीबीआई ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि उन्हें पहले भी दो बार सजा सुनाई जा चुकी है।
पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में दूरसंचार मंत्री रहे सुखराम को अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए एक निजी फर्म को तीन लाख रूपये की रिश्वत के बदले ३० करोड़ रूपये का ठेका दिलाने का दोषी पाया गया था।
----
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव फोटो मतदाता पहचान पत्र के आधार पर होंगे और उम्मीदवारों के खर्च पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
आज शाम लखनऊ में मीडिया से बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी तथा चुनाव आयुक्त वी.एस. सम्पत और एच एस ब्रह्‌मा ने बताया कि मतदाताओं को मतदान केन्द्र और सीरियल नम्बर की पर्ची मतदान कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे पहले वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों को संबोधित करते हुए चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूचियों में फर्जी नाम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने राज्य के दौरे पर हैं। और ब्यौरा हमारे संवाददाता से।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव संहिता का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। उम्मीदवारों को इस बार प्रचार अभियान के दौरान बैनर टांगने की छूट रहेगी लेकिन दीवारों पर लिखने पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों से कहा है कि वे मतदाता पहचान पत्र का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें और यह भी सुनिश्चित करें कि पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाये। इसी तरह मतदान केन्द्रों की स्थापना में दूरी का ध्यान रखा जाये। राजनीतिक दलों ने भी पूर्ण आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपे। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
----
प्रवर्तन निदेशालय ने इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल के दूसरे सत्र में विदेशी मुद्रा विनिमय अधिनियम-फेमा और भारतीय रिजर्व बैंक के प्रावधानों के उल्लंघन के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड .बीसीसीआई को नोटिस जारी किया है। निदेशालय ने आईपीएल-२ के आयोजन में एक जार छह सौ करोड रुपये के विनिमय के संबंध में बोर्ड से स्पष्टीकरण मांगा है। निदेशालय का कहना है कि बीसीसीआई २००९ में दक्षिण अफ्रीका में संपन्न आईपीएल-२ से प्राप्त आय को स्वदेश ला पाने में नाकाम रहा है।
बीसीसीआई के अलावा निदेशालय ने पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी को भी संबंधित विनिमय को स्पष्ट करने के लिए नोटिस जारी किया है। श्री मोदी फिलहाल लंदन में हैं।
निदेशालय ने बोर्ड को रिज+र्व बैंक ऑफ इंडिया से प्राप्त सभी दस्तावेजों की जानकारी भी निदेशालय को देने संबधी नोटिस जारी किया है।
----
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच ४७२ अंक के उछाल से १६ हजार एक सौ सडसठ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी १४१ अंक बढकर चार हजार ८५१ पर जा पहुंचा। एक डॉलर की तुलना में रूपया २९ पैसे मजबूत होकर ५१ रूपये ९६ पैसे प्रति डालर के स्तर पर आ गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना दो सौ चालीस रूपये बढकर २९ हजार १८० रूपये प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा। जबकि चांदी सात सौ रूपये उछल कर ५५ हजार ९०० रूपये प्रति किलो हो गईं।
----
मिस्र में पहले चरण के दो दिवसीय संसदीय चुनाव जारी हैं। काहिरा, इस्कंदरिया और अन्य क्षेत्रों में आज बड़ी संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं। इस चरण में ४९८ सीटों के लिए चालीस राजनीतिक दलों के दस हजार उम्मीदवार मैदान में हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि मतदान केन्द्रों के आसपास सशस्त्र बल तैनात कर दिए गए हैं, ताकि लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से वोट डाल सकें।

मिस्र के संसदीय चुनावों के पहले चरण में काहिरा अलेग्जेंड्रिया सहित ६ अन्य नगरों में बड़ी तादाद में लोग वोट डालने पहुंंचे। कहीं से हिंसक वारदात की भी खबर नहीं है। तहरीर स्वायर पर भी चंद ही लोग जमा दिखे। चुनाव में लोगों की दिलचस्पी और भागीदारी ने मिस्र में लोकतंत्र के प्रति रूझान को साफ तौर पर दिखा दिया है। जानकारों का मानना है कि किसी पार्टी को अपने बलबुते पर बहुमत नहीं मिलेगा मगर मुस्लिम ब्रदर हुट सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ सकती है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है - झूठी शान के नाम पर हत्याओं की समस्या यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डी टी एच - डी डी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।