Loading

20 July 2012

समाचार News 20.07.2012

२० जुलाई, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • दूरसंचार विभाग ने स्पैक्ट्रम नीलामी के लिए बोली लगाने की अंतिम तारीख ३० जुलाई तक बढ़ाई।
  • सरकार तेल और गैस परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी देने के लिए एक परियोजना स्वीकृति बोर्ड बनाएगी।
  • नासिक में एक रेल दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु और ३१ घायल।
  • मौजूदा ऑलिम्पिक टेनिस चैम्पियन स्पेन के रॉफेल नडाल अस्वस्थता के कारण लंदन ऑलिम्पिक में नहीं खेलेंगे।
-----
दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम के लिए बोली प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख दस दिन बढ़ाकर ३० जुलाई कर दी है। विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब बीस जुलाई के स्थान पर तीस जुलाई तक बोलियां प्रस्तुत की जा सकेंगी। नीलामकार एक हजार आठ सौ एम एच जेड और आठ सौ एम एच जेड बैंड की वायु तरंगों की नीलामी का प्रबंधन करेगा। विभाग ने पांच करोड़ रूपये का नीलामी शुल्क रखा है। ये राशि बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग को मिलने वाले कमीशन के अलावा होगी। पहले, नीलामकारों को बोली में वायु तरंगों के आधार मूल्य और अंतिम मूल्य के बीच अंतर का एक प्रतिशत मिलता था।
गृहमंत्री पी चिदम्बरम्‌ की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त मंत्रियों की बैठक आज होगी, जिसमें स्पैक्ट्रम की कीमत के बारे में विचार किया जाएगा।
-----
सरकार ने कल उच्चतम न्यायालय को बताया कि प्राकृतिक संसाधनों के वितरण के लिए कोई सीधी-सपाट नीति नहीं हो सकती और केवल नीलामी ही इसका एक मात्र तरीका नहीं हो सकता। महाधिवक्ता जी ई वाहनवती ने टू-जी स्टेक्ट्रम मामले में राष्ट्रपति द्वारा राय के बारे में दलील देते हुए यह बात कही। उन्होंने इस बात से असहमति व्यक्त की कि पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाये रखने का नीलामी ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के वितरण में सबकी भलाई ही महत्वपूर्ण पहलू होना चाहिए। महाधिवक्ता ने पहले आओ, पहले पाओ की नीति को असंवैधानिक बताने की राय से भी असहमति व्यक्त की।
-----
सरकार ने तेल और गैस योजनाओं को तेजी से मंजूरी देने के लिए एक परियोजना स्वीकृति बोर्ड बनाने का फैसला किया है। इसमें सुरक्षा पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा। यह बोर्ड विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड-एफआईपीबी की तरह होगा। इस बोर्ड में गृह, रक्षा, पर्यावरण और वन, वाणिज्य, कोयला तथा अन्य मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह फैसला कल प्रधानमंत्री कार्यालय में नई खोज लाइसेंस नीति-एनईएलपी के तहत दी गई, तेल और गैस ब्लाकों की मंजूरी की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में किया गया।
बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट सचिव होंगे और इसकी हर महीने होने वाली बैठक में ऊर्जा और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की मंजूरी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
-----
वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि सरकार आर्थिक सुधारों के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है तथा निवेशकों के लाभ की नीतियों पर काम कर रही है। कल चंड़ीगढ़ में संवाददाताओं से बातचीत में श्री शर्मा ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के सभी कदम उठा रही है।
मल्टीब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति पर आम सहमति के बारे में वाणिज्य और उद्योगमंत्री ने कहा कि कई मुख्यमंत्रियों को अभी इस मुद्दे पर अपनी राय बतानी है। उन्होंने कहा कि कोई अंतिम फैसला लेने से पहले वे सभी मुख्यमंत्रियों की राय जानना चाहेंगे।
मल्टीब्रांड खुदरा व्यापार में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने का फैसला पिछले साल नवम्बर में घोषित किया गया था लेकिन इस मुद्दे पर यूपीए की सहयोगी पार्टी तृणमूल कांगे्रस सहित अनेक राजनीतिक दलों के जबरदस्त विरोध के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका । इसके बाद से सरकार राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने के प्रयास कर रही है।
-----
उपराष्ट्रपति पद के एन डी ए उम्मीदवार जसवंत सिंह आज निर्वाचन अधिकारी और लोकसभा के महासचिव टी के विश्वनाथन के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल की आज आखिरी तारीख है। पद के लिए अब तक ३३ नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। जिनमें से तीन के नामांकन अस्वीकार कर दिए गए हैं। यूपीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मोहम्मद हामिद अंसारी पहले ही अपना नामांकन भर चुके हैं। इस पद के लिए चुनाव सात अगस्त को होगा।
------
देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कल संसद भवन और राज्यों की राजधानियों में मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी और राज्यसभा के महासचिव वी.के.अग्निहोत्री ने संवाददाताओं को बताया कि देश के सभी निर्धारित स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण और क्रमबद्ध तरीके से हुआ। उन्होंने बताया कि संसद भवन में कुल ९६ दशमलव छह प्रतिशत मतदान हुआ। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कुल ७४ दशमलव आठ चार प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतों की गिनती रविवार को ११ बजे शुरू होगी।
-----
महाराष्ट्र में मुंबई-कसारा मार्ग पर नाशिक के निकट खरडी स्टेशन के पास कल रात एक लोकल रेलगाड़ी और विदर्भ एक्सप्रैस के टकराने से तीन लोग मारे गए और ३१ घायल हो गए।
नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल ने बताया कि कसारा से कल्याण जा रही ईएमयू ट्रेन की ११ बोगियों के पटरी से उतर जाने के बाद यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि पटरी से उतरी रेलगाड़ी के डिब्बों ने साथ वाले रेलमार्ग को रोक दिया और इस पर मुंबई से गोंदिया जा रही विदर्भ एक्सप्रैस रात लगभग साढ़े नौ बजे ईएमयू की बोगियों से टकरा गई।

ये अभी खबर आई है कि दो कोच विदर्भ की डिरेल हुई है और उसमें से शायद एक कैपसाइज भी हुई है। मिनिस्टर ऑफ रेलवे मुकुल रॉय ये कहा है कि जो भी इसमें कैजुअल्टीज+ हुए हैं। उनके लिए एक्सग्रेसिया पेमेंट फाइव लेख्स का उन्होंने अनाउंस किया है और ग्रिवियसली इंजर्ड हुए हैं उनके लिए वन लैख और सिम्पल इंजरीज+ हैं उनके लिए ट्वेन्टी फाइव थाउजेंड।

३१ घायलों में से चार की हालत गंभीर है। मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी चन्द्रशेखर वी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं और घायलों को नजदीक के कसारा, इग्गतपुरी और नासिक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मध्य रेलवे ने घायलों के बारे में जानकारी देने के लिए कुछ हेल्पलाईन नम्बर शुरू किए हैं। ये नम्बर हैं - मुम्बई में ० २ २ - २ २ ६ ९ ४ ० ४ ०, ठाणे में ० २ २ - २ ५ ३ ३ ४ ८ ४ ०, कल्याण में ० २ ५ १ - २ ३ १ १ ४ ९ ९ और गोंदिया में ० ७ १ ८ - २ ३ ५ ५ ६ ७
-----
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के भोपा पुलिस थाना क्षेत्र में कल रात एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और १५ घायल हो गए। यह दुर्घटना एक तेज रफ्तार ट्रक के दो टै्रक्टर ट्रॉलियों से
टकरा जाने से हुई। ट्रॉलियों में २३ लोग सवार थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पांच लोगों की हालत गंभीर है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि टै्रक्टर ट्रालियों में सवार लोग एक रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करने के बाद अपने गांव बिलासपुर लौट रहे थे।
-----
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्ग ३१ पर चट्टानें खिसकने के कारण सिक्किम का संपर्क बाकी देश से कट गया है। दार्जिंलिंग के जिला राहत अधिकारी अरिदंम बिश्वास ने बताया कि कलिम्पोंग सबडिवीजन में चट्टानें
खिसकने से गंगटोक -सिलीगुड़ी मार्ग पर यातायात बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से दार्जिंलिंग पहाड़ियों में अनेक जगहों पर चट्टानें खिसकने की खबरें हैं।
-----
रूस और चीन ने सीरिया पर प्रतिबंध लगाने के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लाये गये एक प्रस्ताव के मसौदे को वीटो कर दिया है। यह प्रस्ताव पश्चिमी देशों ने तैयार किया था। भारत समेत ११ देशों ने प्रस्ताव का समर्थन किया, दो देशों ने इसका विरोध किया जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने मतदान में भाग नहीं लिया। हमारे संवाददाता के अनुसार पश्चिमी देशों ने प्रस्ताव को वीटो किए जाने को तर्कहीन बताया है।

सुरक्षा परिषद में रूस और चीन ने ब्रिटेन के उस प्रस्ताव को वीटो किया जिसमें दस दिन के भीतर सीरिया से भारी हथियारों को नहीं हटाने के हालात में वहां आर्थिक प्रतिबंध लगाने का प्रावधान था। परिसर अब सीरिया में मौजूद तीन सौ सदस्यों वाले पर्यवेक्षक मिशन के भविष्य के बारे में चर्चा करेगी जिसका कार्यकाल आज मध्य रात्रि को समाप्त हो रहा है। परिषद में चर्चा के दौरान अमरीकी राजदूत सूदन राइस ने इसे परिषद के लिए काला दिन बताया। रूस और चीन ने प्रस्ताव को एक तरफा बताते हुए इसका विरोध किया। जबकि सीरिया ने आरोप लगाया कि कुछ देश आतंकवादियों को शह दे रहे हैं। जिससे वहां स्थिरता भंग हो। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
-----
अमरीकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स ने एक संशोधन मंजूर किया है जिसमें पाकिस्तान के लिए अमरीका की सैनिक सहायता में ६५ करोड़ अमरीकी डॉलर की कटौती की गई है। रिपब्लिकन सदस्यों ने और ज्यादा कटौतियां करने की मांग की थी। अमरीकी कांग्रेस के सदस्य टैड पो ने एक अरब तीस करोड़ अमरीकी डॉलर की कटौती की मांग की थी लेकिन बाद में ६५ करोड़ पर सहमति हुई। अब यह संशोधन संसद के ऊपरी सदन सीनेट में मंजूरी के लिए भेजा जायेगा।
-----
मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन और विश्व में तीसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रॉफेल नडाल लंदन खेलों में भाग नहीं लेंगे। नडाल ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ समय से वे घुटने में बीमारी से पीड़ित हैं। विम्बलडन मुकाबले में १००वीं वरीयता प्राप्त लुुकास रोसोल से पराजित होने के बाद नडाल ने कोई मैच नहीं खेला।
-----
और अब लंदन ओलिम्पिक में भारतीय संभावनाओं की विशेष श्रृखंला में आज एक नजर निशानेबाजी पर -

भारतीय निशानेबाज+ों ने हाल के वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है और पेईचिंग खेलों में अभिनव बिंद्रा के स्वर्ण पदक के बाद निशानेबाज+ों के हौसले बुलंद हैं। बिंद्रा, गगन नारंग और रोंजन सोढ़ी कड़ी ट्रेनिंग लेकर लंदन पहुंच रहे हैं। दस मीटर एयर रायफल में गगन नारंग के साथ पचास मीटर रायफल-थ्री पोज+ीशन में संजीव राजपूत कुछ कर गुज+रने के इरादे से भी निशाने साधेंगे। २०११ के विश्व चैंपियन रोंजन सोढ़ी, मानवजीत सिंह संधु, युवा निशानेबाज+ जॉयदीप करमाकर और विजय कुमार भी चमत्कारपूर्ण प्रदर्शन कर सकते हैं। महिला दल में शामिल शगुन चौधरी, राही सर्नोबत, हिना सिद्धू और अन्नुराज सिंह से भी बेहतर स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। ११ सदस्यों का अब तक का सबसे मज+बूत दल उतारकर भारत निश्चित ही निशानेबाज+ी पदक दौड़ का एक प्रबल दावेदार है और उम्मीद है कि भारतीय निशानेबाज+ इस बार चीन के दबदबे में सेंध लगाकर निशानेबाज+ी में नई इबारत लिखेंगे। लवलीन निगम आकाशवाणी समाचार।
-----
समाचार पत्रों से

देशभर के सांसदों और विधायकों द्वारा नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कल हुए मतदान में पूरे उत्साह से हिस्सा लेने और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की केन्द्र सरकार और कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी, आज के अनेक समाचार पत्रों में है।
फिल्म अभिनेता और सुपरस्टार राजेश खन्ना को नम आंखों से अंतिम विदाई से जुड़ी खबर भी आज के लगभग सभी समाचार पत्रों में अलग-अलग सुर्खियों से तस्वीरों के साथ छपी है। बकौल हिन्दुस्तान-आखिरी सफर में भी काका का जलवा कायम, अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे प्रशंसक। पत्र लिखता है-भीड़ ने उनके आखिरी विज्ञापन में कहे इन शब्दों को ''मेरे फैन्स सिर्फ मेरे ही रहेंगे'' सच साबित कर दिया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्रियों शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल की इस्तीफे की पेशकश भी आज के अधिकतर अखबारों में है।
टाटा गु्रप के चेयरमैन रतन टाटा की प्रधानमंत्री से आर्थिक सुधारों के क्रियान्वयन के जरिये देश को विकास की पटरी पर लाने की दरख्वास्त-बिजनेस भास्कर में है।
मारुति-सुजुकी के मानेसर स्थित प्लांट में श्रमिकों और प्रबंधन के बीच हुए टकराव के बाद उत्पादन पूरी तरह ठप्प हो जाने और श्रमिकों में दहशत को राष्ट्रीय सहारा ने अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है। बकौल नवभारत टाइम्स - मारुति ने कहा-बड़ी साजिश, हिंसा में जनरल मैनेजर की मौत। इसी समाचार को देशबंधु, वीर अर्जुन, पंजाब केसरी, दैनिक ट्रिब्यून, और हरिभूमि, ने भी प्रमुखता दी है।
दुष्कर्म कानून में पुरुष भी पीड़ित, 'बलात्कार 'की जगह अब 'यौन प्रताड़ना' शब्द इस्तेमाल करने के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर है।
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों को ब्रोकर और क्लाइंट से अंडरटेकिंग हासिल करने का काम शुरू करने के लिए कहे जाने को इकनोमिक टाइम्स ने सुर्खी दी है-इनसाइडर टे्रडिंग पर पहरा।
जर्मनी में शुरू हुआ नौवां भारतीय फिल्म महोत्सव-ये खबर नेशनल दुनिया में है।
0815 HRS
20th July, 2012
THE HEADLINES
  • The Department of Telecom extends deadline till 30th July for submission of bids to manage the spectrum auction.
  • The Government to set up a Project Clearance Board for speedy one time clearances of oil and gas projects.
  • 3 persons killed and 31 injured in a train collision in Nasik.
  • Defending Champion Rafael Nadal of Spain pulls out of the London Olympics citing fitness problems.
<><><>
The Department of Telecom, DOT has extended till the 30th of this month the deadline for submission of bids by potential auctioneers who will manage the spectrum auction. A DOT release says, as per the new dates, a potential auctioneer will have to submit a bid by the 30th of July instead of 20th of July. The auctioneer will manage the auction of airwaves in the 1800 MHZ and 800 MHZ bands. DOT has announced a fixed component of five crore rupees as auctioneers fee. This will not include the commission that DOT will get after the successful completion of auction process. Earlier, the auctioneer was only entitled to get a percentage of difference between base price of airwaves in the auction and final price.
Our correspondent reports the Empowered Group of Ministers, EGoM, headed by Home Minister P. Chidambaram is likely to meet today to take a view on spectrum price.
<><><>
The government has decided to set up a Project Clearance Board for speedy one time clearances of oil and gas projects. This will include security aspects. It is to be set up on the lines of Foreign Investment Promotion Board. The Board will include representatives from the Ministries of Home, Defence, Environment and Forests, commerce, Coal and other Ministries. The decision was taken at a meeting held in Prime Minister's Office to review the status of clearances of Oil and Gas Blocks awarded under Licensing Policy-NELP.
To be headed by Cabinet Secretary, the Board will meet on a monthly basis to review the status of clearances for energy and infrastructure projects and expedite issuing of security and other clearances.
For the Petroleum and Natural Gas sector, the special cell for clearances being set up in Directorate General of Hydrocarbon, will act as the secretariat.
<><><>
The government has a binding commitment to economic reforms and is working towards investor friendly policies. Talking to reporters in Chandigarh yesterday, Commerce and Industry Minister Anand Sharma said that the government is taking steps to bring economy on the right track. Regarding consensus on allowing FDI in multi-brand retail, the Minister said several Chief Ministers are yet to respond about the issue. He said that before taking a final decision on the issue, he would like all the Chief Ministers to respond. The decision to allow 51 per cent foreign direct investment (FDI) in multi-brand retail was announced in November last year.
The Commerce and Industry Minister added that Delhi-Mumbai corridor project is entering the implementation phase now. He said that this project would benefit Rajasthan, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Maharashtra and Gujarat including Haryana and a special purpose vehicle would be set up for implementation of the project.
Mr. Sharma also said that Manesar-Bawal Investment Region has been declared as one of the first eight National Manufacturing Investment Zones to be developed as green field integrated industrial townships.
<><><>
Polling to elect India's new President was held in Parliament House and State capitals yesterday. The Returning Officer for Presidential Poll and Secretary General of Rajya Sabha Mr. V K Agnihotri told the media that the poll was conducted in a peaceful and orderly manner. The total elector turnout in all States was 74.84 per cent. The Returning Officer said the counting of votes will take place in Parliament House on Sunday from 11 AM onwards. He said the result of counting will be announced immediately after the counting of votes is over.
UPA nominee Pranab Mukherjee was in a direct contest with P A Sangma sponsored by some opposition parties in the poll.
<><><>
The National Democratic Alliance Vice Presidential candidate Mr. Jawant Singh will file his nomination papers before the Returning Officer for the Vice Presidential Poll and Secretary General of Lok Sabha Mr. T K Viswanathan in the Parliament House today. Today is the last day for the filing the nominations for the Vice Presidential election. UPA's Vice Presidential candidate Mohammad Hamid Ansari had earlier filed his nomination papers for the August 7 poll.
<><><>
In Maharastra, at least 3 persons were killed and 31 others injured in a collision between a local train and Vidarbha Express near Nashik on Mumbai-Kasara route last night. The Railway Board Chairman Vinay Mittal said in New Delhi that the mishap took place after 11 bogeys of an EMU train from Kasara going to Kalyan derailed possibly due to landslide. He said that derailed EMU coaches blocked the adjacent track on which the Vidarbha Express, from Mumbai to Gondia, arrived and collided with EMU bogeys. A medical team has reached the accident site.
Out of 12 coaches of EMU train, 11 derailed, Two coaches of Vidharbha express derailed. One of them capsized. According to reports, we received, three people died in the accident. Minister of Railways Mukul Roy has announced ex gratia of five lakh rupees to the next kin of the deceased, one lakh for serioulsy injured and 25 thousand for those with simple injuries
<><><>
In Uttar Pradesh, eight persons were killed and fifteen injured in a road mishap in the Bhopa police station area of Muzaffarnagar district last night. The accident occured when a speeding truck hit two tractor trolleys carrying 23 people. The injured have been sent to the district hospital. The Chief Medical Superintendent of the Hospital said that five of them are in a critical condition. Our correspondent reports that victims were returning to their village Bilaspur after performing last rites of a relative.
<><><>
Sikkim was cut off from rest of India following landslides on the main artery NH 31 - A at 10 Mile. Darjeeling district relief officer Mr. Arindam Biswas said the land slide at the Kalimpong sub-division aborted traffic on the Gangtok-Siliguri stretch. He said reports of landslides also came in from various places of the Darjeeling Hills, triggered by incessant rain for the past few days. Meanwhile, flood situation in parts of Jalpaiguri district also worsened due to intermittent heavy rain. Khayekata village is completely flooded due to overflowing of river waters, forcing marooned residents to take shelter in relief camps.
<><><>
The National Commission for Protection of Child Rights, NCPCR, has asked the Karnataka government to submit a report following allegations that four students from economically weaker section, EWS, were humiliated in a Bangalore school. Taking suo motu cognisance of a media report, the NCPCR has also sought an Action Taken Report in this regard. The parents of the students of Class I admitted under EWS quota of Right to Education Act in this school have alleged that the children were humiliated and discriminated against. The Commission also asked the Secretary to initiate necessary action against the concerned school authority and other functionaries, if found guilty. It also instructed to school to ensure that the children get immediate counseling at state cost.
<><><>
Russia and China have vetoed a western nation’s draft resolution at the UN Security Council to impose sanctions on Syria. 11 Countries including India voted in favour of the resolution and two against while Pakistan and South Africa abstained. India said it was regrettable that the council was not able to send a united message to the Syrian leadership on backing Kofi Annan’s plan. Our West Asia correspondent has filed this report,
The Security Council will take a call on extending the term of 300 strong UN Observer mission in Syria through another resolution as its 90 days mandate expires midnight tonight. The US Ambassador to UN Susan Rice told that the council has failed in its responsibility and it was yet another dark day for the council.
It's pitiful and deeply regrettable there again Russia and Chine for the third time have vetoed a resolution that garnered overwhelming support of this security council.
Syrian Ambassador to UN, Bashaar Jaafri alleged that a proxy war is on against Syria by arming and financing terrorists which is destabilizing the country. Atul Tiwary, AIR News.
<><><>
Defending Olympic champion Rafael Nadal of Spain has pulled out of the London Summer Olympics 2012, slated to begin on the 27th of this month, with an undisclosed fitness problem. The third-ranked Spaniard said in a statement that he has had recurring knee problems in the past. He has not played since he was eliminated in the second round of Wimbledon to Lukas Rosol, one of the most surprising results in the tournament's history. Nadal, who won the singles tournament at the 2008 Beijing Games, was the flag bearer for Spain during the opening ceremony of the London Games.
<><><>
And now, a special news capsule on what the Indian challenge would be at the Shooting range during the London Olympics.
"From a silver medal in Athens by Rajyavardhan Singh Rathore to that maiden coveted yellow metal in Beijing by Abhinav Bindra, Indian Shooting has not only touched new heights but has also produced some world class shooters like Gagan Narang, Ronjan Sodhi and Heena Sidhu. The Indian challenge at the upcoming London Olympics is arguably the most promising of them all. 11 shooters - 7 men and 4 women - will represent India at the Games. In the Men’s section, Abhinav Bindra and Gagan Narang will participate in the 10 m air rifle event, Joydeep Karmakar in the 50 m rifle prone event, Vijay Kumar at the 25 m rapid fire pistol event, Manavjit Singh Sandhu in the trap event and Ronjan Sodhi in the Double Trap event. Gagan Narang and Sanjeet Rajput will also shoot in the 50 m Rifle 3 positions event. In the Women’s section, Heena Sidhu and Rahi Sarnobat will represent India in the 25 m pistol event, Annuraj Singh in the 10 m air pistol event and Shagun Chowdhary in the trap event. SAVVY HASAN KHAN, for AIR NEWS."
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Most newspapers this morning report the statement of Rahul Gandhi saying he will assume a larger role in the party and government.
Rajesh Khanna's funeral is also extensively covered by newspapers on the front page. In death Rajesh Khanna gets a second chance that life denied him writes the Pioneer reporting on the thousands of fans, undeterred by the rain, filling, rooftops, roads and pavements during the funeral procession,
Another prominent story covered by the papers this morning is the killing of Maruti's HR Manager at the Manesar plant. "99 maruti workers arrested for arson", writes the Tribune. Maruti's Manesar Plant faces lockout writes the Economic Times
The Pioneer reports the growing rift between the Congress and the NCP Ministers Sharad Pawar and Praful Patel. "Pawar, Praful skip cabinet meeting", reports the Hindu.
The Tata group chairman, Ratan Tata has come out in strong defense of Prime Minister Manmohan Singh saying that the Architect of the 1991 reforms should not be singled out for the current economics woes. He also said that now was the time for the Prime Minister to break convention, restore government credibility and place the country on the growth path. The Hindu, Hindustan Times, Financial Express and other papers have reported this story.
The Indian Express and Times of India report that the Samajwadi party Chief Minister Mulayam Singh Yadav added some excitement to the presidential poll proceedings by mistakenly marking his vote for P.A. Sangma. He realised his error tore up the ballot paper and voted for UPA's Pranab Mukherjee.
And finally, an egg today is better than a hen tomorrow reports a survey conducted by Britain's health department. The Times of India reports this study which claims that eggs are lower in fat, cholesterol and calories and contain more vitamin D than they did 30 years ago. The Asian Age also reports the story.
 १४३०
मुख्य समाचार
  • मंत्रिमंडल ने यौन दुर्व्यवहार के लिए और कड़ी सजा देने के वास्ते फौजदारी कानून संशोधन विधेयक संसद में पेश करने की मंजूरी दी।
  • सरकार ने भारतीय इस्पात प्राधिकरण में अपने १० दशमलव आठ-दो प्रतिशत शेयर बेचने की अनुमति दी।
  • उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार जसवंत सिंह ने नामांकन      दाखिल किया।
  • दिल्ली की एक अदालत ने सेवानिवृत्त लेफि्‌टनेंट जनरल तेजिन्दर सिंह की मानहानि याचिका पर पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह और चार मौजूदा सैनिक अधिकारियों को जमानत दी।
  • अमरीकी संसद की प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान के लिए सैन्य सहायता में ६५ करोड़ अमरीकी डॉलर की कटौती की।
  • सेंसेक्स में गिरावट का रूख। डॉलर के मुकाबले रूपया तीन पैसे कमजोर। एक डॉलर ५५ रूपये १५ पैसे का हुआ।
----
केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने फौजदारी कानून संशोधन विधेयक २०१२ को संसद में पेश करने की मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत यौन दुर्व्यवहार के अपराध का दायरा बढ़ा कर बलात्कार सहित सभी यौन अपराधों के लिए और कड़ी सजा की व्यवस्था है। विधेयक के तहत बलात्कार शब्द की जगह यौन दुर्व्यवहार इस्तेमाल किया जाएगा। संशोधन में इस परिभाषा को और व्यापक बनाया जाएगा।  यौन दुर्व्यवहार का पीड़ित पुरूष होने पर भी यही कानून लागू होगा। यौन दुर्व्यवहार के लिए कम से कम सात वर्ष और उम्रकैद तक भी सजा दी जा सकती है। अति गंभीर यौन दुर्व्यवहार के लिए कम से कम दस साल की कड़ी कैद की व्यवस्था होगी, जो उम्रकैद तक भी बढ़ाई जा सकती है और साथ ही जुर्माना भी हो सकता है।

मंत्रिमण्डल ने सरकारी शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों की सेवानिवृति आयु बढ़ाकर ६५ वर्ष करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी, ताकि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक संशोधित वेतनमान लागू किये जा सकें और ये शिक्षक बकाया भुगतान का ८० प्रतिशत केन्द्रीय हिस्सा प्राप्त कर सकें। ये फैसला भी किया गया कि केन्द्रीय हिस्से के ८० प्रतिशत का भुगतान उन राज्यों को दो या तीन किस्तों में किया जाएगा, जो भुगतान करके केन्द्र सरकार को इस आशय के प्रस्ताव भेज चुके हैं।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दिसम्बर २००८ केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के वेतनमानों के बारे में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों पर अध्यापकों और अन्य समकक्ष काडरों के वेतनमान संशोधित किये गये थे और सेवानिवृति की आयु बढाकर ६५ वर्ष कर दी गई थी। वेतनमान संशोधन की यह योजना मूल रूप से केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों के लिए थी। लेकिन राज्य सरकारें इस व्यवस्था को विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भी लागू कर सकती हैं, बशर्ते वे इसे कम्पोजिट योजना के रूप में लागू करें, जिसमें सेवानिवृति की आयु बढ़ाना भी शामिल हो। मंत्रिमण्डल ने न्यायमूति एम बी शाह जांच आयोग का कार्यकाल १६ जुलाई २०१३ तक बढ़ाने की भी मंजूरी दे दी। यह आयोग अवैध खनन के मामलों का पता लगाने और अवैध खनन को रोकने में नियामक और निगरानी व्यवस्था की विफलताओं का पता लगाने के लिए गठित किया गया था।
----
सरकार ने भारतीय इस्पात प्राधिकरण में अपने दस दशमलव आठ दो प्रतिशत शेयर बेचने की अनुमति दे दी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कल मत्रिमण्डल की आर्थिक मामलों की समिति ने सेल के इन शेयरों की सार्वजनिक बिक्री को मंजूरी दी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि शेयर नीलामी के जरिये या बिक्री से बेचे जाने का प्रस्ताव है और इससे सरकार को चार हजार करोड़ रूपये प्राप्त होंगे। इस समय सेल में ८५ दशमलव आठ दो प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार की है और इस विनिवेश के बाद ७५ प्रतिशत रह जाएगी। इस साल ३१ मार्च को कंपनी की प्रदत्त पूंजी ४१ अरब ३० करोड़ ५३ लाख रूपये थी।

मंत्रिमण्डल समिति ने २०१२-१३ पिराई मौसम में मिलों से गन्ना किसानों को  दिया जाने वाला मूल्य १७ प्रतिशत बढ़ाकर १७० रूपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी। इससे गन्ना किसानों को अच्छी कीमत मिलने की पक्की व्यवस्था हो जाएगी, जो समूचे देश में समान रूप से लागू होगी। चालू बिक्री वर्ष के लिए गन्ने का यह मूल्य १४५ रूपये प्रति क्विंटल है। भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक देश है और जबर्दस्त उत्पादन को देखते हुए इस समय इसका काफी मात्रा में निर्यात किया जा रहा है। २०११-१२ में ३५ करोड ७६ लाख टन गन्ना निर्यात हुआ। समिति ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को आयातित आरबीडी पामोलीन के मूल्यों पर लगी ४८४ डॉलर प्रति टन की रोक समाप्त करके इसे अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों के बराबर लाने की अनुमति दे दी है।
----
भारतीय जनता पार्टी के नेता और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार जसवन्त सिंह ने आज अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, एनडीए के संयोजक और जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव, शिवसेना के अनन्त गीते, अकाली दल के रतन सिंह अजनाला और नरेश गुजराल, भाजपा नेता यशवन्त सिन्हा और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे भी मौजूद थीं। श्री जसवन्त सिंह को विपक्षी एनडीए का सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुना गया है। उन्होंने नामांकन-पत्रों के तीन सैट दायर किए। श्री जसवन्त सिंह, एनडीए सरकार में वित्त, विदेश और रक्षामंत्री रह चुके हैं।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कल तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तेतीस नामांकन-पत्र दाखिल किए गए  और तीन नामंजूर किए गए, क्योंकि इन उम्मीदवारों ने मतदाता सूची में शामिल होने की प्रमाणित कॉपी नामांकन-पत्रों के साथ नहीं लगाई गई थी। सत्तारूढ़ यूपीए के उम्मीदवार मोहम्मद हामिद अंसारी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं की मौजूदगी में अपने नामांकन-पत्र दाखिल थे। आज नामांकन-पत्र भरने का आखिरी दिन है। इनकी जांच की कल जाएगी।
----
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का एक जिम्मेदार और अभिन्न हिस्सा है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी यूपीए सरकार के कामकाज में एक मुख्य स्तम्भ है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के बीच कथित मतभेदों के बारे में मीडिया की अटकलों को खारिज करते हुए श्री पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार का एक महत्वपूर्ण सहयोगी दल है और भविष्य में भी बना रहेगा।

जो भी मुद्दे शरद पवार जी ने कल अपने पत्र में प्रधानमंत्री जी को लिखकर भेजा था उन मुद्दों पर प्रधानमंत्री जी ने और श्रीमती सोनिया गांधी जी ने उनसे चर्चा कल रात को प्रधानमंत्री जी ने आज सुबह सोनिया जी ने उनसे चर्चा की है। और यह मुद्दे सरकार और यूपीए के आगे के भावी रिश्तों के बारे में और किस तरह से हमने सरकार इस देश के नागरिकों को एक अच्छी सरकार हमें प्रदान करना चाहिए उसके दिशा में यह सारी बातें और दोनों पक्षों के बीच में हमारे रिश्ते कैसे होने चाहिंए इन सारे मुद्दों के ऊपर चर्चा की है। 

श्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अगले आम चुनावों में दो वर्ष से भी कम समय रह गया है इसलिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, दोनों को ही चुनावों के लिए तैयार होने पर ध्यान देना चाहिए। श्री पटेल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को सरकार में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद न दिए जाने के बारे में मीडिया की खबरों और अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।
----
दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में पूर्व सेनाध्यक्ष और  उपसेनाध्यक्ष सहित चार मौजूदा सैनिक अधिकारियों की आज जमानत मंजूर की। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह, उपसेनाध्यक्ष एस.के. सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बी एस ठाकुर, मेजर जनरल एस.एल नरसिम्हन और लेफ्टिनेंट कर्नल हितेन साहनी आज अदालत में पेश हुए। अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिन्दर सिंह ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। इन पांचों आरोपियों को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रट जय थरेजा ने बीस-बीस हजार रूपये के ज+ाति मुचलके पर जमानत मंजूर की। अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिन्दर सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इन अधिकारियों ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए अपने ओहदे, अधिकारों और शक्तियों का दुरूपयोग किया। तेजिन्दर सिंह ने अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया था कि सेना की पांच मार्च को जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्हें बदनाम किया गया। इसमें उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने छह सौ ट्रकों के सौदे को मंजूरी देने के लिए पूर्व सेनाध्यक्ष को १४ करोड़ रूपये की घूस देने की पेशकश की थी।
----
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने सूखे से बुरी तरह प्रभावित किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई करने और कर्ज अदायगी में छूट देने की मांग की है। उन्होंने आज विधानसभा में कहा कि इन किसानों को राहत देने के सरकार के उपाय काफी नहीं हैं। संकट के समाधान के उपाय सुझाते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत रोजगार के अवसर बढ़ाये जायें और साथ ही गौशालाओं की संख्या भी ७७ से बढ़ाकर सात सौ की जाये। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पशुओं का चारा निशुल्क वितरित किया जाये क्योंकि चारे की कीमत दस हजार रूपये प्रति टन तक पहुंच गई है। श्री सिद्धारमैया ने कृषि विभाग से कहा है कि चार हजार, एक सौ खाली पड़े पदों को भरे और किसान सूचना केन्द्रों को ज्यादा कारगर बनाये।
----
झारखण्ड में पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज एक कट्टर माओवादी मारा गया है। उसकी पहचान सी पी आई माओवादी के क्षेत्रीय कमाण्डर अजय गंझू के रूप में हुई है। उस पर सत्रह लाख रूपये का ईनाम था। पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोली-बारूद भी बरामद किया है। मुठभेड़ चतरा जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र में लालबाग गांव में हुई।  मारा गया माओवादी राज्य में १९९२ से हिंसा की एक सौ से अधिक वारदातों में वांछित था। इनमें उप-पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों की हत्याओं और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले  शामिल हैं।
----
उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के भोपा पुलिस थाना क्षेत्र में कल रात एक सड़क दुर्घटना में तेरह लोगों की मृत्यु हो गई और १० घायल हो गए। यह दुर्घटना एक तेज रफ्तार ट्रक के दो टै्रक्टर ट्रॉलियों से टकरा जाने से हुई। ट्रॉलियों में २३ लोग सवार थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
----
अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने एक संशोधन मंजूर किया है जिसमें पाकिस्तान के लिए सैन्य सहायता में  ६५ करोड़ अमरीकी डॉलर की कटौती की गई है। रिपब्लिकन सदस्यों ने और ज्यादा कटौतियां करने की मांग की थी। अमरीकी कांग्रेस के सदस्य टैड पो ने एक अरब तीस करोड़ अमरीकी डॉलर की कटौती की मांग की थी लेकिन बाद में ६५ करोड़ पर सहमति हुई। संशोधन पारित हो जाने के बाद एक बयान में पो ने कहा कि अमरीका का तथाकथित सहयोगी पाकिस्तान अरबों डॉलर की अमरीकी सहायता लेता है लेकिन उन आतंकवादियों को धन मुहैया कराता है जो अमरीकियों पर हमला करते हैं। अब यह संशोधन संसद के ऊपरी सदन सीनेट में मंजूरी के लिए भेजा जायेगा।

अमरीकी संसद में यह संशोधन ऐसे समय पास हुआ है जब अमरीका और पाकिस्तान के संबंध बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान के अपने यहां से अफगानिस्तान जाने वाला रसद मार्ग बंद कर देने के कारण अमरीका को लगभग दस करोड़ डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था। हाल ही में पाकिस्तान ने यह रास्ता खोल दिया है जिससे दोनों देशों के बीच तनातनी कुछ कम हुई है।
----
विश्व ऊर्जा मंच पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से बाहर दुबई में २२ से २४ अक्टूबर के बीच अपना सम्मेलन आयोजित करेगा। सम्मेलन में सतत ऊर्जा नीतियों और समाधानों पर चर्चा के लिए दुनियाभर से नीति निर्माता, ऊर्जा मंत्री, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ और ढाई हजार से अधिक प्रतिनिधि जमा होंगे। मंच के अध्यक्ष प्रोफेसर हैरल्ड ह्‌युन सुक-ओह ने दुबई में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दुबई सम्मेलन में सतत विकास से जुड़े ऊर्जा और जल संबंधी मुद्दों पर ध्यान दिया जायेगा ताकि सभी के लाभ के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्थायी ऊर्जा प्रणाली उपलब्ध हो सके।

विश्व ऊर्जा मंत्र के कार्यकारी निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि सम्मेलन में ऊर्जा क्षेत्र में निवेश और सार्वजनिक-निजी साझेदारी बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकसित देशों से स्वच्छ और सुरक्षित प्रौद्योगिकी को विकासशील देशों को हस्तांतरित करने के ठोस लक्ष्य भी तय किये जायेंगे।

सम्मेलन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए० पी० जे० अब्दुल कलाम को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष का विषय है - विश्व ऊर्जा मंच - २०१२ - विश्व नेताओं का मंच । यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष २०१२ को सतत विकास का वर्ष घोषित किया है।
----
अमेरिका में अलास्का में एक विमान दुर्घटना में ऑस्ट्रेलिया के दो नागरिक मारे गए हैं। अलास्का के सरकारी सैनिकों ने कहा है कि पीए ३२ विमान फेयरबैंक्स के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दोनों मृतक क्वींसलैंड के रहने वाले थे।
----
पाकिस्तान में करांची के सफोरा चौरंगी में आज सवेरे सड़क किनारे १३ किलोग्राम का एक बम मिला, जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। विस्फोटक सामग्री में बॉल बियरिंग और नट-बोल्ट भी शामिल थे। वहां से एक रिमोट भी बरामद हुआ है।
----
मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन रॉफेल नडाल लंदन ओलंपिक्स में भाग नहीं लेंगे। तीसरे नंबर के स्पेन के रॉफेल नडाल ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ समय से उनके घुटने में समस्या आती रही है। विम्बलडन मुकाबले में १००वीं वरीयता प्राप्त लुुकास रोसोल से पराजित होने के बाद नडाल ने कोई मैच नहीं खेला। २००८ बीजिंग खेलों के सिंग्लस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले नडाल को लंदन ओलंपिक्स के उद्घाटन समारोह में स्पेन के ध्वजवाहक के रूप में भाग लेना था।
----
और अब लंदन ओलिम्पिक में भारतीय संभावनाओं की विशेष श्रृखंला में निशानेबाजी पर हमारे सहयोगी अरविंद थपलियाल की रिपोर्ट।
लंदन ओलंपिक खेलों की निशानेबाज+ी स्पर्धा में ११ सदस्यों का अब तक का सबसे मज+बूत दल उतारकर भारत निश्चित ही निशानेबाज+ी पदक दौड़ का एक प्रबल दावेदार है। पेइचिंग में पिछले ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और मेलबर्न तथा दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में आठ स्वर्ण जीतने वाले गगन नारंग दस मीटर एयर रायफल में न केवल पदक बल्कि स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार हैं। पचास मीटर रायफल-थ्री पोज+ीशन में गगन के साथ-साथ संजीव राजपूत की चुनौती भी देखने लायक होगी। अपने दिन पर कुछ भी करिश्मा कर दिखाने का माद्दा रखने वाले २०११ के विश्व चैंपियन रोंजन सोढ़ी डबल ट्रैप में, जबकि मानवजीत सिंह संधु ट्रैप स्पर्धा में हाथ आज+माएंगे। पचास मीटर रायफल प्रोन में जॉयदीप करमाकर और पच्चीस मीटर रैपिड फायर पिस्टल में विजय कुमार से भी अच्छे मुकाबले की उम्मीद है। पुरुष खिलाड़ियों के अलावा महिला दल में शामिल शगुन चौधरी, राही सर्नोबत, हिना सिद्धू और अन्नुराज सिंह से भी बेहतर स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।

भारतीय निशानेबाज+ों से हटकर अंगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजर दौड़ाई जाए तो चीन के निशानेबाज+ों का ही ध्यान आता है। चीन ने अपनी मेज+बानी में २००८ के ओलंपिक्स में पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल आठ पदक जीतकर निशानेबाज+ी में शीर्ष स्थान हासिल किया था।  उसके बाद अमरीका दो स्वर्ण सहित छह पदक जीतकर दूसरे स्थान पर था, जबकि भारत को एक स्वर्ण हासिल हुआ था। लंदन ओलंपिक्स में उतर रहे चीन के निशानेबाज+ी दल में इस बार पांच ओलंपिक चैंपियनों की मौजूदगी में पिस्टल और रायफल स्पर्धाओं में सर्वाधिक पदक जीतने का उसका दावा फिर प्रबल नज+र आता है। पेईचिंग में पचास मीटर रायफल थ्री पोज+ीशन में स्वर्ण जीतने वाली डू ली, दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीतने वाले उनके पति पांग वेई, महिला दस मीटर एयर पिस्टल की स्वर्ण विजेता गुओ वेन्जुन और महिला २५ मीटर पिस्टर की स्वर्ण विजेता चेन यिंग तथा एथेंस ओलंपिक्स मे ंदस मीटर एयर रायफल के स्वर्ण विजेता झू किनान के दम पर चीन एक बार फिर निशानेबाज+ी में अपना दबदबा साबित करने उतरेगा, लेकिन इस बार रिकॉर्ड ११ भारतीय निशानेबाज+ चीन के दबदबे में कुछ सेंध अवश्य लगा सकते हैं।
----
बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में आज २७ अंक से अधिक की गिरावट आई। बाजार खुलते ही धातु, रिएलिटी और रिफाइनरी क्षेत्र के शेयरों की मुनाफावसूली के कारण सेन्सेक्स में यह गिरावट आई। सेन्सेक्स में पिछले लगातार तीन सत्रों में करीब १७६ अंक की वृद्धि दर्ज हुई थी। अब से कुछ देर पहले यह १०३ अंक की गिरावट के साथ १७ हजार १७५ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३३ अंक गिरकर ५ हजार २०९ पर था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में तीन पैसे की मामूली गिरावट आई। एक डॉलर ५५ रूपये १५ पैसे का हो गया।
----
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव गिरे। अगस्त की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ५३ सेंट सस्ता होकर ९२ डॉलर १३ सेंट प्रति बैरल हो गया। सितम्बर की डिलीवरी के लिए लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी ३८ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल १०७ डॉलर ४२ सेंट का हो गया।
----
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही दस और ५० के नए नोट जारी करेगा जिसमें अक्षर एल के साथ रूपये के प्रतीक चिन्ह भी होगा। मुम्बई में कल जारी भारतीय रिजर्व बैंक की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि महात्मा गांधी श्रेणी -२००५ के इन नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर होंगे। रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए दस और ५० के नोट भी मान्य रहेंगे।
----
हरियाणा के मानेसर में मारूति सुजुकी इंडिया की फैक्ट्री बुधवार की हिंसा के बाद आज दूसरे दिन भी बन्द है। हिंसा की इस घटना में कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई थी। सूत्रों के अनुसार मारूति की यह फैक्ट्री अनिश्चितकाल के लिए बन्द रहेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मारूति फैक्ट्री की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव पी.के चौधरी ने कहा कि गुड़गांव के सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल बनाया गया है जो इस मामले की पूरी तरह से जांच करेगा। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक रंजीव दलाल ने कहा कि कल गिरफ्तार ९१ कर्मचारियों को एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने इन कर्मचारियों को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में दे दिया। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों पर हथियारों के साथ दंगा करने, हत्या, हत्या के प्रयास, गैर-कानूनी ढंग से एकत्र होने, मारपीट करने और अनाधिकृत प्रवेश के विभिन्न आरोप लगाए गए हैं।
----
उच्चतम न्यायालय ने अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की बड़ी संख्या में मृत्यु होने की जांच के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति नियुक्त की है। ये समिति तीर्थयात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए अमरनाथ जाएगी और दस अगस्त तक रिपोर्ट दे देगी। मामले की अगली सुनवाई १३ अगस्त को होगी।
----
उच्चतम न्यायालय ने वाहनों में रंगीन शीशों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का अपना आदेश लागू न करने पर केन्द की आलोचना की है। न्यायालय ने कल कहा कि अधिकारियो ने सिर्फ मध्यम वर्ग के लोगों को ही निशाना बनाया और सम्पन्न वर्ग के लोगों की कारों में लगे काले शीशे हटाने के लिए कुछ नहीं किया। इस पर अतिरिक्त सोलीसीटर जनरल ने न्यायालय को आश्वासन दिया कि वे ये संदेश इस हिदायत के साथ दिल्ली पुलिस को पहुंचा दिया जाएगा कि न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए। उच्चतम न्यायालय ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत स्वीकार्य सीमा से ज्यादा रंगीन शीशों का कारों में इस्तेमाल करने पर इस वर्ष ४ जून से रोक लगा दी थी। हालांकि न्यायालय ने सुरक्षा कारणों से सरकारी वाहनों को इससे छूट दे दी थी।
----
इस साल करीब सवा लाख हज यात्री सरकारी सब्सिडी योजना का लाभ उठा सकेंगे। सरकार ने विमान कंपनियों से निविदाएं मंगाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को कम से कम किराया देना पड़े। हज यात्रियों को बीस हजार रूपये विमान किराये के रूप में देने होंगे। कुछ तकनीकी कठिनाइयों के कारण पटना की जगह गया को उन २१ स्थानों में शामिल किया गया है, जहां से हज यात्री विमान ले सकेंगे। ये प्रस्ताव कल केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की बैठक में मंजूर किये गये। हज की उड़ानें १७ सितम्बर से शुरू होंगी।    
----
मध्य रेलवे के कल्याण-कसौरा मार्ग पर कल रात नासिक के निकट विदर्भ एक्सप्रैस और एक लोकल ट्रेन की टक्कर के बाद दोनों ओर की पटरियों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। इस मार्ग की अधिकांश रेलगाड़ियों को रद्द या आंशिक रूप से स्थगित कर दिया गया है, या फिर दूसरे मार्गों से चलाया जा रहा है। रेल राज्यमंत्री के० एच० मुनियप्पा ने बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए आज दुर्घटनास्थल का दौरा किया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई और ३१ घायल हो गये थे।
----
ओलम्पिक, विश्व प्रतिस्पर्धाओं, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों जैसी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बिना बारी के पदोन्नति देने को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। कल शाम मंत्रिमंडल की बैठक में ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए उनके पूरे सेवाकाल में तीन बार तक बिना बारी के पदोन्नति देने को स्वीकृति दी गई। किसी एक वर्ष में किसी खेल स्पर्द्धा में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को उसी वर्ष बिना बारी के पदोन्नति के योग्य समझा जायेगा। इस नीति से केन्द्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में कार्यरत सभी खिलाड़ियों को लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय खेलों में रिकॉर्ड तोड़ने और पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी पूरे सेवा काल में एक बार ऐसी पदोन्नति देने पर विचार किया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को दो बार बिना बारी के पदोन्नति दी जायेगी। यह सरकार की पहले से जारी पुरस्कार योजना के अतिरिक्त है, जिसमें ५० लाख रूपये तक के नकद पुरस्कार दिये जाते हैं।
----
सरकार ने शिक्षा में नवीन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान- एन आई ओ एस की पहल के तहत मुक्त विद्या वाणी की शुरूआत की है। नई दिल्ली में इसकी शुरूआत करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि विश्वव्यापी वेब पर मुक्त विद्या वाणी एक नया कार्यक्रम है जिसमें श्रोता भी भाग ले सकते हैं और इसका खर्च भी बहुत कम है। इसमें शैक्षिक पक्ष के साथ साथ ऑडियो-वीडियो कार्यक्रम तैयार करने की तकनीकी जिम्मेदारी भी शामिल होगी, जो  एन आई ओ एस के मल्टीचैनल पैकेज का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
----
सिक्किम में पिछले सप्ताह भूस्खलन के बाद से बंद नाथुला व्यापार मार्ग यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है। इसी मार्ग से होकर पर्यटक और व्यापारी भारत-चीन सीमा तक जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण सिक्किम को देश के अन्य भागों से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग-३१ ए भी बाधित है। सीमा सड़क संगठन का कहना है कि गंगटोक से लगभग ६५ किलोमीटर दूर सिंगतम और मेल्ली के बीच पॉंच स्थानों पर भूस्खलन हुआ है।
----
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार को बहुत महत्वपूर्ण साथी बताया है। डॉ० सिंह ने कहा कि श्री पवार की सूझबूझ और अनुभव यूपीए सरकार के लिए अत्याधिक उपयोगी और महत्वपूर्ण हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री का ये वक्तव्य ऐसे समय में आया है जब मीडिया में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मतभेदों की अटकलें लगायी जा रही हैं।
1400 HRS
20th July, 2012  
THE HEADLINE
  • Cabinet approves introduction of Criminal Law Amendment Bill 2012 to ensure  more stringent punishment for sexual assault.
  • Government  approves 10.82 per cent  disinvestment  of its stake in Steel Authority of India.
  • NDA nominee Jaswant Singh files his nomination in the Vice Presidential election. 
  • Delhi Court   grants bail to the former Army Chief V K Singh and four top serving officers  in the  criminal defamation case filed by Lt. General (retired) Tejinder Singh.
  • In the United States,  the House of Representatives votes to cut  military aid to Pakistan by 650 million dollars.
  • Sensex loses 75 points in afternoon trade; Rupee depreciates by 3 paise to 55.15 against the dollar.
{}<><><>{}
The Union Cabinet has approved the introduction of the Criminal Law (Amendment ) Bill, 2012, in Parliament to broaden the scope of the legal offence of sexual assault to ensure more stringent punishments for sexual offences including rape. The Bill envisages to make rape a gender-neutral offence by replacing the word 'rape' with the phrase 'sexual assault'. The amendment would expand the definition so that cases of sexual assault where the victims are male, would also fall under the same law along with cases where the victims were women. The punishment for sexual assault will be a minimum of seven years which may be extended to imprisonment for life. For aggravated sexual assault, the punishment will be rigorous imprisonment not less than ten years which may extend to life imprisonment and also fine. The Cabinet also approved the proposal to relax the condition of enhancement of age of superannuation of teachers to 65 in state institutions for the implementation of the revised pay scales on the basis of Sixth Pay Commission recommendations and become eligible for receiving Central share of 80% of the arrear payment. It also decided that reimbursement of 80% of the Central share of the arrears be paid in 2-3 instalments to those States who have already made the payment and submitted their proposals for reimbursements to the Central Government. The decision of Cabinet is expected to provide relief to teachers in State institutions with the payment of arrears. It will also benefit State Governments, who will be able to make the arrear payment in instalments and also claim reimbursements simultaneously.

Our Correspondent reports that, following the revision of pay scales of Central Government employees on the recommendation of the 6th Pay Commission, the pay scales of teachers and other equivalent cadres was revised and age of superannuation was enhanced to 65 in December 2008. The scheme of revised pay scales was essentially for teachers in Central Educational Institutions. However, provisions of the Scheme could be made applicable by State Governments, to Universities and Colleges coming under the purview of the State Governments, provided the State Governments adopt and implement the scheme as a composite scheme, including the enhanced age of superannuation. The Cabinet has also approved the extension of tenure of Justice M.B. Shah Commission of inquiry till the 16th of July, 2013. The Commission was set up to identify cases of illegal mining, and also to identify regulatory and monitoring system failures in curbing illegal mining.
{}<><><>{}
Around 1.25 lakh Haj pilgrims will be covered this year under the subsidy scheme of the government, which has also decided to go for competitive bidding for airlines to negotiate fares. The pilgrims will have to pay 20,000 rupees as air fare. Besides one of 21 embarkation points, Patna has been replaced by Gaya this time due to certain technical difficulties. The proposals were approved at yesterday's meeting of the Union Cabinet. The Haj flights would start on the  17th of September . The element of cost of air travel arrangements in excess of the fare paid by the pilgrims, is the Haj subsidy borne by the government. The Ministry of External Affairs is the nodal Ministry for Haj matters. However, the air travel arrangements for pilgrims going on Haj through the Haj Committee of India are made by the Ministry of Civil Aviation.
{}<><><>{}
The government has approved the disinvestment of 10.82 per cent of its stake in Steel Authority of India (SAIL). The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA), headed by Prime Minister Manmohan Singh, that met last evening, cleared the SAIL public offer. Our Correspondent reports, the share sale process, proposed to be conducted through auction route or offer for sale, is expected to fetch over 4,000 crore rupees to the government. The government currently holds 85.82 per cent stake in SAIL. After the disinvestment, the government of India's share holding in SAIL would come down to 75 per cent. The paid up equity capital of the company as on 31st March this year, stood at 4130.53 crore rupees.  The CCEA also approved a 17 per cent hike in Fair and Remunerative price (FRP) of sugarcane that mills pay to Sugarcane farmers to  170 rupees per quintal for 2012-13 season. The hike will ensure a guaranteed price to cane farmers and will be uniformly applicable all over the country. The FRP, the minimum price for sugarcane farmers for the ongoing marketing year stands at Rupees 145 per quintal. India, the world's second largest sugar producer, is currently exporting Sugarcane on account of bumper production, which stood at 357.66 million tonnes in 2011-12. The CCEA also approved the proposal of the Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution to defreeze the tariff value on imported RBD Palmolien from 484 US Dollars per tonne and align it with current international prices. The Union Cabinet that met last evening also accepted the recommendations of the Group of Ministers and approved the inclusion of cold wave or frost as an eligible calamity for relief  from State Disaster Response Fund and the National Disaster Response Fund.
{}<><><>{}
Bharatiya Janata Party leader and National Democratic Alliance, NDA, nominee Jaswant Singh today filed nomination for Vice Presidential election. Senior BJP leader L K Advani, Leader of Opposition in the Lok Sabha, Mrs Sushma Swaraj, Leader of Opposition in the Rajya Sabha, Arun Jaitly, NDA Convener and JD(U) leader Sharad Yadav, Shiv Sena leader Anant Geete, Akali Dal leader Rattan Singh Ajnala and Naresh Gujaral, BJP leaders Yashwant Sinha, Former Rajasthan Chief Minister Ms Vasundhara Raje were present on the occasion among others.  Mr Jaswant Singh who was unanimously chosen as opposition NDA candidate for the post, has filed three sets of Nomination papers. He had served as the Finance, External Affairs and Defence Minister during the NDA government.

Our correspondent reports that till yesterday, 33 nominations were filed for the Vice President's election and three nomination papers were rejected as certified copy of the electoral roll entry of candidates were not attached. Ruling UPA's Vice Presidential candidate Mohammad Hamid Ansari had already filed his nomination papers on Wednesday for the August 7 poll in the presence of Prime Minister Manmohan Singh, Congress President Sonia Gandhi and leaders of the ruling coalition. Today is the last day for filing nominations till 3 pm. The scrutiny will take place tomorrow.
{}<><><>{}
The Nationalist Congress Party, NCP, today asserted that it is a responsible ally and an integral part of the Congress-led UPA government. Talking to reporters in New Delhi, party leader Praful Patel said, his party is one of the pillars of strength both inside and outside, in the functioning of the UPA. Dismissing media speculations about alleged rift between the NCP and the Congress, Mr. Patel stated that the NCP is an important ally of the government and will continue to be so in the future.

"Now its entering its last two years before the next general elections.  And it is time that we as a political party, the NCP, must along with the UPA, gear up for the next round of election in 2014. We feel that, to that effect, the government must also be more decisive, more committed to the issues which are before the people of the country."

The NCP leader termed as rubbish the reports and speculation about the NCP Chief Mr Sharad Pawar being denied the second most important position in the government.

"This is completely blown out of proportion in the wrong way. Our issues are completely different.  Our issues are more about the functioning of the government, the functioning of the UPA".
{}<><><>{}
A Delhi Court today granted bail to the former Army Chief and four top serving officers, including Vice Chief of Army Staff, in a criminal defamation case. Former Army Chief General V K Singh, Vice Chief of Army Staff, S K Singh, Lt. General B S Thakur (Director General of Military Intelligence), Major General S L Narsimhan (Additional Director General of Public Information) and Lt. Colonel Hitten Sawhney appeared before the court following summons against them in the case filed by Lt. General (retd.) Tejinder Singh. All the five accused were granted bail by Metropolitan Magistrate Jay Thareja on a personal bond of 20,000 rupees each.    In his complaint, Lt. Gen. (retd.) Tejinder Singh has accused them of misusing their official position, power and authority to level false charges against him. Tejinder Singh had filed the complaint alleging that he was defamed by the Army through its press release issued on March the 5th, which accused him of offering a bribe of 14 crore rupees to the erstwhile Army Chief to clear a deal of 600 trucks.
{}<><><>{}
The Supreme Court has granted two weeks more time to the CBI to complete the probe into alleged encounter killing of Tulsiram Prajapati in Gujarat. The Apex court said, no further time would be given and the investigating agency must complete its probe by August the 14th.  
{}<><><>{}    
In Haryana, the Maruti Suzuki India factory in Manesar is closed for the second day today after the violence on  Wednesday, in which one senior company official was killed. Sources say, the plant will remain closed indefinitely for now. The Chief Minister of Haryana, Bhupinder Singh Hooda termed the incident as unfortunate. He said that the guilty would not be spared and strict action will be taken against them. Taking a serious view of the incident, Haryana Chief Secretary P K Chaudhery said that a special investigating team has been formed under Assistant Commissioner of Police, Gurgaon, to investigate the matter. Haryana DGP  Ranjiv Dalal said that 91 employees arrested yesterday have been produced before a local magistrate who remanded them to 14 days judicial custody. He said, these employees have been accused of various charges, including rioting with weapons, murder, attempt to murder, unlawful assembly, assault and trespass.
{}<><><>{}
In Sikkim, the Nathula border trade route, which was closed since last week following severe landslides, has now been resumed for vehicular traffic. The route is used by the tourists and traders to reach Indo- China Border. Continuous rain across Sikkim in the last few days also affected the National Highway 31-A, the only route connecting the state to the rest of the country. The Border Road Organisation said that landslides occurred at five places between Singtam and Melli about 65 kilometers away from Gangtok. More from our correspondent;

 “ The Border Road organization, which maintains the National Highway 31 -A including other roads to access remote north Sikkim, opined that the tough terrain including weather condition of Sikkim does not give sufficient time to maintain restoration works of roads . The BRO officials have suggested a one kilometer tunnel at most problematic spot at 17th Mile on Gangtok- Nathula road as a permanent solution. Though landslides in Sikkim during rainy season are normal last year , earthquake have affected the state soils making it more soft. That is the reason why the frequency of landslides in state have increased.”  Ajit singh, Gangtok, AIR NEWS."
{}<><><>{}
Restoration work on the twin tracks of Central Railway's Kalyan-Kasara route is being carried out at a rapid pace following a collision between a local EMU train and Vidarbha Express near Nashik, last night. According to Central Railway sources, the relief staff of Central Railway and other agencies are working hard to re-establish the rail-contact between Mumbai and a large part of central India by tomorrow.     Several trains plying on the route have been either diverted, cancelled or partially suspended. The Minister of state for Railways, K.H. Muniyappa visited the site of the accident to oversee the rescue and relief operations. Three people have lost their life in the mishap while 31 others are injured.
{}<><><>{}
The Supreme Court has appointed a high-power Committee to look into the issue of growing number of casualties of Amarnath pilgrims. The Committee will visit Amarnath and submit its report by the 10th of August, on facilities to be provided to pilgrims. The apex court will hear the case on the 13th of August.
{}<><><>{}
In the United States,  the House of Representatives has unanimously voted to cut  military aid to Pakistan by 650 million dollars.  The Republicans sought to press  down demands for still deeper reductions. Congressman Ted Poe had demanded a  1.3 billion US  dollar cut, but later settled for the 650 million cut. The amendment was passed by the House of Representatives with bipartisan support that this so-called ally continues to take billions in US aid, while funding the militants who attack Americans. It will now go to the Senate for approval. The passage of the amendment comes at a fragile time for relations between the United States and Pakistan, which only recently overcame differences that led Pakistan closing down a critical supply route into Afghanistan that had cost the United States about  100 million US dollars in additional war costs.
{}<><><>{}
In Pakistan, a roadside bomb weighing thirteen kilograms, was found and diffused by the bomb disposal squad at Safora Chowrangi in Karachi this morning. Police said, the bomb was planted near a school and was packed in a cement block. The explosives material included ball bearings, nut and bolts.  A remote control device was also recovered.
{}<><><>{}
Two Australians have been killed in a fiery small plane crash in Alaska yesterday. Alaska State Troopers said the the Piper PA32 crashed about 63 kilometres north of Fairbanks and both the victims died at the spot.  Both of them were from Queensland, Australia.
{}<><><>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 28 points, or 0.2 per cent, to 17,251 in early trade, today, on profit-booking by investors, amid weak regional markets. Later, the Sensex lost some more ground, and stood 75 points, or 0.4 percent in negative territory, at 17,204 in afternoon deals, a short while ago. The Sensex had gained over 175 points in the previous three trading sessions. Other key Asian stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore were down by between 0.1 percent and 1.4 percent, today, after weak economic data from the US.             
{}<><><>{}
The rupee traded marginally lower by 3 paise to 55.15 against the dollar in early trade today as the American currency gained strength against euro and other Asian currencies. The rupee had gained 36 paise to close at 55.12 against the US dollar in yesterday's trade.
{}<><><>{}
Crude prices fell in Asia today.  New York's main contract, light sweet crude for August delivery, shed 53 cents, to 92.13 dollars a barrel and Brent North Sea crude for delivery in September, slid 38 cents to 107.42 dollars.
{}<><><>{}
In a first-of-its-kind project, Indian scientists have embarked on a venture to build computer models that would predict the erratic movements of the monsoon with more precision. Working with their counterparts in the United States and Britain, the scientists will build the world's first short-range and long-range computer models that can give much more granular information about the monsoon's movements. This would help conserve depleting water resources and agricultural output would get a boost as farmers would be able to plan their crops better. Armed with more precise forecasts, the state governments would be better prepared for disasters such as the recent floods in Assam.
Talking to All India Radio, Secretary in the Ministry of Earth Sciences, Shailesh Nayak said, efforts are on to build more dynamical models to improve accuracy of weather forecasts.

"The forecasting of monsoon is very critical for all our activities, because the water is the sustenance for many activities in the country. So the current efforts which we have taken up is to improve the existing dynamical model, or the seasonal, extended, medium range and short range, so that our entire forecast shifts from the statistical to the dynamical model."
{}<><><>{}
Supreme Court has criticized the Centre for not implementing its orders on banning the use of tinted glass on vehicles. The apex court yesterday slammed the authorities for only targeting the middle class and sparing the elite class from removing the black tints from their car windows. It said only middle class people are suffering and Upper class people are not at all affected. The Additional Solicitor General then assured the court that he will convey the message to the Delhi Police and direct them to implement the order.The Supreme Court had banned the use of tinted glass from June the 4th this year, restricting visions beyond permissible limit in vehicles as fixed under the Motor Vehicles Act.
{}<><><>{}
The Central Government has approved out of turn promotions for medal winning sportspersons in international events including the Olympics, World Championships, the Asian Games and the Commonwealth Games. The Union Cabinet that met last evening, gave the nod to a policy to promote sportspersons for excellence in international sports events, by giving upto three out of turn promotions in their service career. Sportspersons winning a medal or more in a Game or Team Event or Championship in a particular year, will be eligible for an out of turn promotion that year itself. The policy covers all sportspersons working with Central Government Ministries and Department. Further record-breaking medal winning performance in National Games will also be considered for one out of turn promotion during the service career.
{}<><><>{}
A special news capsule on medal chances of India in shooting at London Olympics.
"From underdog to favourites, this is how the story of Indian shooting can be best described. The success stories laid in the past Olympics by Indian shooters have pinned high hopes on the Indian contingent heading for the London Olympics 2012 . Silver medal fetched by Rajyavardhan Singh Rathore in Athens and yellow metal clinched by Abhinav Bindra in Beijing , these achievements have not only let Indian Shooting to scale new heights but have also produced some world class shooters like Gagan Narang, Ronjan Sodhi and Heena Sidhu.  In the Men’s section, while defending champions Abhinav Bindra and Gagan Narang will compete in the 10 m air rifle event, Joydeep Karmakar will partcipate in the 50 m rifle prone event, Vijay Kumar at the 25 m rapid fire pistol event, Manavjit Singh Sandhu in the trap event and Ronjan Sodhi will perform in the Double Trap event.  In the Women’s section, Heena Sidhu and Rahi Sarnobat will represent India in the 25 m pistol event, Annuraj Singh in the 10 m air pistol event and Shagun Chowdhary in the trap event. Swati Rakheja with Varun Bhardwaj and Savvy Hasan Khan, AIR News ."
{}<><><>{}
The Reserve Bank of India will shortly issue bank notes of ten and fifty denomination incorporating the rupee symbol and with inset letter 'L'. In a press release issued from Mumbai yesterday, RBI has said that notes will be issued in the Mahatma Gandhi Series-2005 bearing the signature of RBI Governor Dr. D. Subbarao. The release adds that all bank notes in the denomination of ten and fifty issued by RBI in the past will continue to be legal tender.
{}<><><>{}
The World Energy Forum will hold its first conference outside its UN headquarters, in Dubai from October 22nd to 24th, this year. The event will be attended by the policy makers, energy ministers, public and private sector experts, academicians and over 2500 delegates to discuss sustainable energy policies and solutions for the world. At a press conference in Dubai, the Chairman of the forum, Prof. Harold Hyun Suk-Oh said, the conference will highlight the energy and water issues related to sustainable development so as to have a cleaner, safer and sustainable energy system benefiting all. The focus will be on green economy for sustainable development.
२० जुलाई, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • अधिकार प्राप्त मंत्री समूह का स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए आरक्षी मूल्य के बारे में ट्राई के प्रस्ताव से कम मूल्य की सिफारिश करने का फैसला।
  • सीबीआई ने फर्जी दस्तावेज मामले में योग गुरू रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण को गिरफ्‌तार किया।
  • अमरीका के डेनवर में फिल्म प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी में १४ लोग मारे गए और ५० घायल।
  • भारत और श्रीलंका के बीच एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला कल से हम्बनटोटा में।
  • टेनिस खिलाड़ी लिएण्डर पेस ने कहा-वह लंदन ओलम्पिक में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए तैयार।
---
गृह मंत्री पी. चिदम्बरम की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त मंत्री-समूह ने आज स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए आरक्षी मूल्य के बारे में ट्राई के प्रस्ताव से कम मूल्य की सिफारिश करने का फैसला किया है। आरक्षी मूल्य, स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क और भुगतान की शर्तों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लेने के लिए पुनर्गठित मंत्री-समूह की एक हफ्ते में यह दूसरी बैठक थी। बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जा रहा है।

अधिकार प्राप्त मंत्री समूह ने आज कुछ विशेष मुद्दो पर बात की। नम्बर एक आरक्षी मूल्य क्या होना चाहिए, नम्बर दो स्पेक्ट्रम के उपयोग शुल्क क्या हो और नम्बर तीन  भुगतान के तौर तरीके क्या हो। अधिकार प्राप्त समूह इन तीनों मुद्दों पर कैबीनेट को अपनी सिफारिश भेजेगा ताकि मंत्रीमंडल अंतिम फैसला ले सके।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने उच्चतम न्यायालय द्वारा एक सौ २२ लाइसेंसों को रद्द किए जाने से खाली हुए, स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए प्रति इकाई, यानी मेगाहर्ट्ज, ३६ अरब २२ करोड़ रूपये का आधार मूल्य तय करने की सिफारिश की थी। ये लाइसेंस २००८ में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने आबंटित किए थे।
---
सरकार ने आज कहा कि शीत लहर या पाले के कारण फसलों के नुकसान की स्थिति में भी किसानों को वित्तीय सहायता मिलेगी। फिलहाल समुद्री तूफान, सूखे, भूकंप, अग्निकांड, बाढ़, सुनामी, ओले, चट्टान खिसकने, हिमखंड खिसकने, बादल फटने और कीड़ा लगने की स्थिति में किसानों को राहत मिलती है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने किसानों के लाभ के लिए गन्ना मिलों द्वारा दी जा रही गन्ने की कीमत को १७ प्रतिशत बढ़ाकर एक सौ सत्तर रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है। नई कीमत वर्ष २०१२-१३ के लिए है। सितम्बर में समाप्त २०११-१२ के विपणन वर्ष के लिए गन्ने की कीमत एक सौ ४५ रूपये प्रति क्विंटल रहेगी।
---
इस बीच, कृषि मंत्री शरद पवार, सूखे से संबंधित  मसलों के प्रभावी प्रबंधन के बारे में उच्चाधिकार प्राप्त मंत्री समूह का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस वर्ष अप्रैल में समिति का गठन किया था। इससे पहले, श्री प्रणब मुखर्जी इसके प्रमुख थे।
---
केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने फौजदारी कानून संशोधन विधेयक २०१२ को संसद में पेश करने की मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत यौन दुर्व्यवहार के अपराध का दायरा बढ़ा कर बलात्कार सहित सभी यौन अपराधों के लिए और कड़ी सजा की व्यवस्था है। विधेयक के तहत बलात्कार शब्द की जगह यौन दुर्व्यवहार इस्तेमाल किया जाएगा। संशोधन में इस परिभाषा को और व्यापक बनाया जाएगा।  यौन दुर्व्यवहार से पीड़ित पुरूष पर भी यही कानून लागू होगा। यौन दुर्व्यवहार के लिए कम से कम सात वर्ष और उम्रकैद तक भी सजा दी जा सकती है। अति गंभीर यौन दुर्व्यवहार के लिए कम से कम दस साल की कड़ी कैद की व्यवस्था होगी, जो उम्रकैद तक भी बढ़ाई जा सकती है और साथ ही जुर्माना भी हो सकता है।
---
इस साल करीब सवा लाख हज यात्री सरकारी सब्सिडी योजना का लाभ उठा सकेंगे। सरकार ने विमान कंपनियों से निविदाएं मंगाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को कम से कम किराया देना पड़े।
हज यात्रियों द्वारा दिये जाने वाले विमान किराये से अधिक का खर्च हज सब्सिडी के रूप में सरकार वहन करेगी।
---
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने आज योग गुरू बाबा रामदेव के सहायक बालकृष्ण को कथित फर्जी दस्तावेज मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बाल कृष्ण को आज देहरादून में सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिर होना था, लेकिन वह  हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद रामदेव के पंतजलि योगपीठ आश्रम से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। देहरादून की एक विशेष अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। फर्जी पासपोर्ट, दोहरी नागरिकता एवं फर्जी डिग्री के आधार पर  सीबीआई ने उनके खिलाफ पिछले वर्ष प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद उन्हें नैनीताल उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी के विरूद्ध स्थगनादेश मिल गया था।
---
दिल्ली की एक अदालत ने महाराष्ट्र में विभिन्न आतंकी मामलों के आरोपी अबू जुंदाल को आज मुम्बई के आतंकवाद निरोधी दस्ते को पूछताछ के लिए सौंप दिया। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि उसे २००८ के मुम्बई आतंकी हमले के एक मुख्य संचालक अबू जुंदाल की हिरासत की अब और जरूरत नहीं है। जुंदाल को आतंकवाद निरोधी दस्ते की हिरासत में देते हुए, चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा कि पूछताछ के बाद उसे फिर दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी और अन्य एजेंसियों की हिरासत में लौटा दिया जाए, जो उसे और पूछताछ करना चाहती हैं।
---
असम पुलिस ने नौ जुलाई की रात को एक लड़की के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में आज शाम एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार को गुवाहाटी में गिरफ्तार कर लिया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि उसे भारतीय दंड संहिता की धारा ५०४, ३४ और २९४ के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में अब तक १२ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
---
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी प्रमुख शरद पवार को अपना महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका ज्ञान, समझदारी और अनुभव यूपीए सरकार के लिए बड़ी संपत्ति है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि डॉ० मनमोहन सिंह का यह बयान कांग्रेस और एनसीपी के बीच मतभेदों के बारे में मीडिया में अटकलों के परिपेक्ष्य मे आया है।
इससे पहले, एनसीपी ने जोर देकर कहा कि वह कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए का जिम्मेदार, और अभिन्न अंग है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी यूपीए के कामकाज में सरकार के बाहर और भीतर शक्ति स्तंभों में से एक है। एनसीपी और कांग्रेस के बीच कथित मतभेदों के बारे में मीडिया की अटकलों को खारिज+ करते हुए श्री पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी भविष्य में भी सरकार की सहयोगी बनी रहेगी।

जो भी मुद्दे शरद पवार जी ने कल अपने पत्र में प्रधानमंत्री जी को लिखकर भेजा था उन मुद्दों पर प्रधानमंत्री जी ने और सोनिया जी ने उनसे चर्चा की है। और यह मुद्दे सरकार और यूपीए के आगे के भावी रिश्तों के बारे में और किस तरह से हमने सरकार इस देश के नागरिकों को एक अच्छी सरकार हमें प्रदान करना चाहिए उसके दिशा में यह सारी बातें और दोनों पक्षों के बीच में हमारे रिश्ते कैसे होने चाहिंए इन सारे मुद्दों के ऊपर चर्चा की है।
---
कांग्रेस ने भी कहा है कि एनसीपी और उसके बीच कोई समस्या नहीं है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि एनसीपी ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे चुकी है और प्रधानमंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया है।
---
निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव का वोट खारिज कर दिया है। आयोग ने आज निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि वे इसकी गणना न करें, क्योंकि इससे मतपत्र की गोपनीयता का उल्लंघन हुआ है। कल श्री यादव ने अपना पहला मत यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के बदले भाजपा समर्थित उम्मीदवार पी.ए. संगमा के पक्ष में दिया था, लेकिन अपनी गलती का एहसास होने पर, उन्होंने दूसरा मतपत्र मांगकर वोट डाला था।
---
विपक्षी एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जसवंत सिंह ने आज अपने नामाकंन पत्र दाखिल किये। इस अवसर पर श्री लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, श्री शरद यादव सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे।
---
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने संसद के दोनों सदनों की बैठक अगले महीने की आठ तारीख को बुलाई है। राज्यसभा और लोकसभा से जारी  विज्ञप्तियों में इस आशय की जानकारी दी गई है। राज्यसभा का यह दो सौ २६वां सत्र होगा। दोनों सदनों की बैठकों के सात सितम्बर तक चलने की सम्भावना है।
---
अमरीका के डेनवर शहर में बैटमैन फिल्म प्रीमियर के दौरान गोलीबारी में कम-से-कम १४ लोग मारे गए हैं और करीब पचास लोग घायल हो गए हैं।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि गैस नकाब पहने एक बंदूकधारी ने औरोरा सिनेमा परिसर में द डार्क नाइट राइजेज के मध्य-रात्रि शो के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की। खबरों में कहा गया है कि बंदूकधारी ने घटना से पहले धुंआ बम फेंका था। इस घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
---
सीरिया में रूस और चीन द्वारा दोहरे वीटो के एक दिन बाद आशा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ब्रिटेन के एक प्रस्ताव पर मतदान कराएगा। सीरिया पर पे्रक्षक मिशन की ९० दिन की  मियाद आज रात समाप्त हो रही है। मतदान से एक दिन पूर्व संयुक्त राष्ट्र ने अपने शीर्ष सैनिक अधिकारी जर्नल बाबाकार गाए को अभियान का चार्ज लेने दमिश्क भेजा था।

सयुक्त राष्ट्र के ३०० सदस्यों वाले परवेक्षक मिशन को सीरिया में १२ अप्रैल से लागू संघर्ष विराम के निगरानी के लिए अननाम शांति योजना के तहत भेजा गया था, मगर वहां बढ़ती हिंसा और हथियार रहित प्रवेक्षकों पर बढ़ते खतरे के भी मिशन को १६ जून से अपना काम रोक देना पड़ा। अगर आज मध्यरात्री तक सुरक्षा परिषद कोई फैसला नहीं लेती तो मिशन को अपना काम बंद कर वापिस लौटना पड़ेगा। ब्रिटेन ने मिशन की समय सीमा ३० बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। जिसपर आज सुरक्षा परिषद् ने मतदान होने के आसार है। मगर रूस और चीन के सीरिया प्रस्ताव पर कल रात वीटो के बाद अमरीका ने कहा है कि वह मिशन की मियाद बढ़ाने के खिलाफ है। रूस ने मिशन की मियाद ९० दिन बढ़ाने का प्र्रस्ताव रखा था, मगर इसे जरूरी नौ सदस्यों का समर्थन नहीं मिला।
अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
---
सीरिया में लगातार खराब हो रही स्थिति को देखते हुए, भारत ने अपने सभी नागरिकों को सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श में भारतीय नागरिकों से अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा नहीं करने को कहा गया है। राजनयिक मिशन के कर्मचारियों के अलावा वहां करीब पचास से साठ भारतीय नागरिक हैं।
---
भारत और श्रीलंका के बीच पांच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल हम्बनटोटा के महिन्द्रा राजेपक्षे स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी से दोपहर दो बजे से एफएम गोल्ड और राजधानी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।  दोनों देशों के बीच एकमात्र ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच अगले महीने की सात तारीख को होगा। भारतीय टीम सात हफ्तों के विश्राम के बाद कोई मैच खेलेगी।
---
लंदन ओलंपिक के काउंटडान में आज एक नजर वेटलिफ्टिंग में भारत की संभावनाओं पर

इस बार उम्मीदों का बड़ा भार लेकर भारत के दो भारोत्तोलक लंदन ओलंपिक में उतर रहे हैं। कर्णम मल्लेश्वरी की साल २००० में सिडनी ओलंपिक में कामयाबी के बाद भारतीय भारोत्तोलन में २००४ में एटलांटा में डोपिंग में प्रतिमा कुमारी और सानामाचा चानू के पकड़े जाने के बाद एक निराशा का एक लंबा दौर देखा है। इस बार लंदन में पुरूषों के ६९ किलो भार वर्ग में के. रविकुमार और महिलाओं के ४८ किलो भार वर्ग में सोनिया चानू पर न सिर्फ मल्लेश्वरी से बढ़कर प्रदर्शन करने का दबाव होगा बल्कि भारतीय वेटलिफ्टिंग को डोपिंग के दौर के बाद निराशा से बाहर निकालने की भी जिम्मेदारी होगी। इन दोनों को ओलंपिक में एक नई शुरूआत के साथ एक नया इतिहास लिखना होगा।
---
भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने लंदन ओलंपिक में पदक जीतने की अपनी अच्छी संभावना व्यक्त की है। इन दिनों अमरीका में तैयारियों में जुटे ३९ वर्षीय लिएंडर पेस को भरोसा है कि वे इस बार देश के लिए पदक जीतेंगे। पेस ने भारतीय डबल्स टीम के लिए उठे विवाद के बारे में बात करने से इंकार कर दिया। ओलंपिक में सानिया मिर्जा के साथ मिक्सड डबल्स और पुरूष डबल्स में विष्णु वर्धन के साथ कोर्ट पर उतर रहे लिएंडर पेस ने बातचीत के दौरान कहा कि वे सकारात्मक चीजों के बारे में बात करना बेहतर समझते हैं। उन्होंने कहा कि वे चयन समिति द्वारा चुने गये किसी भी खिलाड़ी के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। पेस ने यह भी कहा कि टीम चुनी जा चुकी है और अब उनकी ये जिम्मेदारी है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएं।
---
मुंबई शेयर बाजार ने तीन दिनों से जारी तेजी का सिलसिला तोड़ा। रिजर्व बैंक द्वारा ऋण पूर्नगठन के नियम कड़े करने की योजना से जुड़ी रिपोर्टो और एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में मंदी का असर भारतीय बाजार पर दिखाई दिया।

मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स १२० अंक गिरकर १७ हजार १५८ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी ३८ अंक गिरकर पांच हजार दो सौ पांच पर बंद हुआ।
रूपया डॉलर के मुकाबले २० पैसे कमजोर हुआ, और एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये ३२ पैसे दर्ज हुई।
सोना, दिल्ली के सर्राफा बाजार में २० रूपये महंगा होकर २९ हजार ६५० रूपये प्रति दस ग्राम दर्ज हुआ। लेकिन चांदी ३०० रूपये सस्ती होकर ५२ हजार २५० रूपये प्रति किलो पर आ गई।
2100 HRS
20th JULY, 2012
THE HEADLINES:
  • Empowered Group of Ministers recommend a lower spectrum allocation reserve price than proposed by telecom regulator.
  • CBI arrests Yoga Guru Ramdev's aide Balakrishna in a fake document case.
  • In US, 14 people killed and 50 injured in a  shoot out at a film premiere at Denver.
  • IN SPORTS:India Sri Lanka one day series begins in Hambantota from tomorrow.
  • Ace  Tennis player  Leander Paes says he is ready to play his best in London Olympics.
<><><> 
The Empowered Group of Ministers, EGoM headed by Home Minister P. Chidambaram today decided to recommend to the Cabinet a lower than sector regulator TRAI- proposed reserve price for auction of spectrum. The reconstituted EGoM, which met for the second time this week in New Delhi firmed up its views on key issues like reserve price, spectrum usage charge and terms of payment. The same are being sent to the Union Cabinet headed by Prime Minister Manmohan Singh for a decision, Telecom Minister Kapil Sibal said after a two-and- a-half-hours long meeting. The Telecom Regulatory Authority of India had  recommended a base price of  3,622 crore rupees per unit of spectrum, called MegaHertz, for the auction of spectrum vacated from the Supreme Court cancelling 122 licences issued by the then Telecom Minister A Raja in 2008.
This base price translated to over 18,000 crore rupees for a pan-India spectrum for new companies.
Empowered group of Minister discussed three specific issues today, number one - what should be the reserve price? Number two - what should be the spectrum usage charges and number three what should be to the terms of payment.  The empowered group of Minister are going to make a specific recommendation on each of these issues to the Cabinet, so that the Cabinet decides on it finally.
Telecom companies bidding in the auction will pay the government an annual fee for using airwaves, called spectrum usage charge, besides the price at which they buy the spectrum.The industry had been pitching for an 80 per cent cut in the reserve price as they felt TRAI recommended rates would lead to upto a 100 per cent hike in mobile telephone charges.
<><><> 
The government today said farmers will get financial assistance in case their crops get damaged due to cold wave or frost, and raised the sugarcane price that mills pay to growers by 17 per cent to  170 rupees per quintal - a decision aimed at improving the lot of peasants. An official release says that the Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA  has approved the Fair and Remunerative Price of sugarcane payable by sugar mills for 2012-13 to be fixed at  170 rupees per quintal.
<><><> 
Agriculture Minister Sharad Pawar will head the Empowered Group of Ministers (EGoM) on the effective management of issues related to drought.   The EGoM, constituted by Prime Minister Manmohan Singh in April 2012, was earlier headed by Finance Minister Pranab Mukherjee who resigned to contest the Presidential poll. The EGoM is authorised to review the situation and take quick and timely decisions" on policy and other matters for effective management of drought and related issues.
<><><> 
The CBI today arrested Yoga Guru Ramdev's aide Balakrishna in an alleged fake documents case.  A special court in Dehradun issued a non-bailable warrant against him.  Balakrishna was arrested by the investigation agency.  On 10th of July the agency had filed a case against Balakrishna for reportedly submitting fake and forged documents to obtain an Indian passport.  The investigation agency has alleged that Balakrishna alongwith the then principal of a Sanskrit Mahavidayala in Khurja, Uttar Pradesh had conspired to issue the fake educational certificate which he used to obtain the passport.  The agency has booked the two for criminal conspiracy, cheating and forgery and imposed an additional charge for the alleged violation of the passport act against Balakrishna.
<><><> 
Prime Minister Manmohan Singh today hailed NCP Chief Sharad Pawar as a "very valued colleague". Dr. Singh also said, Mr. Pawar's knowledge, wisdom and experience are a "great asset" to the UPA government. Our correspondent reports, Prime Minister  Manmohan Singh's statement came in the back drop of speculative stories in the media on differences between the Congress and the NCP.
Talking to reporters in New Delhi, NCP leader Praful Patel said, his party is one of the pillars of strength, both inside and outside, in the functioning of the UPA. Dismissing media speculations about an alleged rift between the NCP and the Congress, Mr. Patel stated that the NCP is an important ally of the government and will continue to be so in the future.
The NCP has been a integral part of the UPA from day one and NCP continues to be an integral part of the UPA, the question which Mr. Pawar has raised have been discussed at length by the Prime Minister and Mrs. Sonia Gandhi.
The Congress today said that there is absolutely no problem between it and the NCP. Party General Secretary Janardan Dwivedi said the NCP has already given clarification on the issue and the Prime Minister has also spoken on it.
<><><> 
Opposition National Democratic Alliance, NDA's nominee Jaswant Singh today filed his nomination papers for the Vice Presidential poll in the presence of senior BJP leaders.  Soon after filing his nomination, Singh said elections to the high offices of President and Vice-President are historic moments.
<><><> 
The Delhi High Court today rejected veteran Congress leader N D Tiwari's plea to keep his DNA report secret and hold in-camera the hearing of the paternity suit of a youth claiming to be his biological son. Justice Reva Khetrapal dismissed Tiwari's application saying the Supreme Court's May 24 order to maintain confidentiality was for the purpose of collection of the blood sample for the DNA test and the transmission of the report to Delhi High Court but not for the purpose of trial.
<><><> 
Assam Police arrested a journalist who was working in  a private news channel  from Guwahati this evening for his alleged involvement in the molestation case of a girl on the night of the 9th July.     Police have so far arrested 12 persons  in the  case.
<><><> 
Around 1.25 lakh Haj pilgrims will be covered this year under the subsidy scheme of the government, which has also decided to go for competitive bidding for airlines to negotiate fares. The pilgrims will have to pay 20,000 rupees as air fare.
<><><> 
The Supreme Court has granted two weeks more time to CBI to complete the probe into alleged encounter killing of Tulsiram Prajapati in Gujarat. The Apex court said, no further time would be given and the investigating agency must complete its probe by August 14.
<><><> 
In the United States, at least 14 people have been killed and about 50 people injured in a shooting at a Batman film premiere in the city of Denver.  Witnesses say a gunman wearing a gas mask opened fire at the cinema complex in Aurora, at a midnight showing of The Dark Knight Rises.  There are reports the gunman released a smoke bomb during the incident.  Police say they have one suspect in custody.
<><><> 
As the Syrian conflict between the rebels and the government worsens, India today asked its nationals to avoid "all travel" to Syria. In an advisory, the Ministry of External Affairs said "in view of the situation prevailing in Syria, Indian nationals are advised to avoid all travel to Syria until further notification. There are only about 50-60 Indians currently in Syria. The UN security Council is expected to vote on a British resolution on Syria seeking to extend the mandate of its unarmed Observer Mission in Syria by 30 days. The 90 days mandate of the UNSMIS expires midnight tonight. Our correspondent reports that a day ahead of the vote UN sent its top military official General Babacar Gaye to Damascus to take charge of the operations.
<><><> 
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
Snapping three days of gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange lost 120 points, or 0.7 percent, to 17,158, on reports that the Reserve Bank plans to tighten regulations for loan restructuring, and amid weak Asian and European markets, today. The Nifty fell 38 points, or 0.7 percent, to 5,205.The rupee weakened 20 paise, to 55.32 against the dollar. Gold gained 20 rupees, to 29,650 rupees per ten grams in Delhi. But silver lost 300 rupees, to 52,250 rupees per kilo.  AIR News.
<><><> 
The Broadcasting Content Complaints Council, BCCC has asked TV channels not to air content that shows exploitation of  animals, birds and insects for the sake of entertainment. It said that this is creating wrong impression among the viewers.
The Council headed by former Chief Justice of Delhi High Court Justice A P Shah said that some T V channels  present programme in which  live insects are eaten to show courage in a manner that is distasteful and not conducive to health.
<><><> 
The Indian  team begins their cricketing season tomorrow after a seven week break,  when they play the first of the five ODIs against Sri Lanka in Hambontota. The visitors will also take on Sri Lanka in the lone T20 match on  the 7th of next month. All the matches are Day/Night matches to be  played in different parts of Sri Lanka.
A rejuvenated India would look for a winning start to the new season. While the series will be first one for India after the Indian Premier League 2012, the hosts by contrast have had a good series against Pakistan outplaying the high-riding opponents with a clinical performance. Hence for Mahela Jayawardene and the Sri Lankans, it would just be the continuation of the good yields in the series against Pakistan. However, Indian captain had exuded confidence that the two months' break, the players had since the IPL would serve them well as the team aims to win the series to herald the new season  on a happy note. WITH R.N. BANERJEE THIS IS NUPUR GOSWAMI FOR AIR NEWS.
<><><> 
All India Radio will broadcast  a running commentary on the India-Sri Lanka Cricket series to be played in the Island nation. The commentary will be available on Rajdhani Channel , FM Gold and other frequencies  at 2 p.m.
<><><> 
Ace Tennis player, Leander Paes says that he is ready to put his best in the forthcoming London Olympics. In an interview to a private TV channel, he said, he is looking forward to play for the nation with any player the selection committee chooses.  Set to play his sixth Olympics, Paes would team up with Sania Mirza in mixed doubles and Vishnu Vardhan.  Though he admitted that he was hurt, he refused to talk about the controversy surrounding India's double pairing.
<><><> 
And Now a special capsule on India’s chances in Weight lifting in the London Olympics.
It was the 2000 Sydney Olympics, where Karnam Malleshwari  lifted the profile of Indian weightlifting by winning a bronze medal in 69 kg category. While  Malleshwari failed to repeat the feat in the 2004 Olympics, two Indian weightlifters  tested positive for doping. In the next Olympics, the last minute exclusion of Monika Devi on charges of doping, set the stage for a raging controversy. But after a gap of eight years, India returns to weightlifting competitions at the Olympic games. N. Soniya Chanu will represent  India in 48 kg Women’s Category and K. Ravi Kumar in the 69 Kg men’s Category. Soniya, a silver medallist from the 2010 Commonwealth games will look to improve upon her previous performances and put up a good show. Commonwealth games gold medallist ,K Ravi Kumar is also expected to do well. Weightlifters Soniya and Ravi Kumar would like to   a new beginning when they enter the arena in the London Olympics 2012. With Varun Bhardwaj , Lola Jutta for AIR NEWS
<><><> 
The custody of alleged 26/11 Mumbai terror attack's key accused Abu Jundal was today given by a Delhi court to the Mumbai ATS to probe his role in various terror cases in Maharashtra.
The 30-year-old Jundal, allegedly associated with the Lashkar-e-Toiba, is wanted by the Mumbai ATS in connection with four cases -- Aurangabad arms haul case, the 26/11 Mumbai  mayhem, the German bakery blast and the Nasik Academy attack.
Meanwhile, Jundal's counsel prayed to the court that the media be restrained from publishing his client's photographs.
<><><> 
The News Services Division of All India Radio in its weekly “Current Affairs” programme tonight will bring you a discussion on "How safe are women at public places?"
This can be heard on Rajdhani, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
<><><> 
President Mrs. Pratibha Devisingh Patil has summoned  both the houses of Parliament to meet on the 8th of next month. A Lok Sabha communique issued in New Delhi says that the eleventh session of 15th Lok Sabha will commence on Wednesday the 8th August 2012. A similar press communique has also been issued by the Rajya Sabha Secretariat. It will be 226th session of the House. Both the Houses are likey to conclude on September 7.
<><><> 
Western Railway motormen called off their strike this evening and normal services are  to resume soon. This followed discussions between the striking motormen and the management. The Western Railway's PRO said they have been assured that their demands will be considered soon.  About 180 motormen today went on a flash strike demanding co-motormen for assistance besides addressing several safety related issues.