०१.०३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-०८००
- गोवा विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार आज शाम समाप्त।
- भारत ने आपसी व्यापार को उदार बनाने के पाकिस्तान के प्रयासों का स्वागत किया।
- अमरीका से खाद्य सहायता लेने के लिए उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल परीक्षण स्थगित करने पर सहमत।
- ए टी पी दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना पुरूष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में।
- बांग्लादेश में एशिया कप क्रिकेट के लिए सचिन तेंडुलकर भारतीय टीम में बरकरार, वीरेन्द्र सहवाग और जहीर खान बाहर।
----
गोवा विधानसभा और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में दस जिलों के साठ निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को मतदान होगा। इनमें से ग्यारह सीटें आरक्षित हैं। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि एक सौ महिलाओं सहित कुल नौ सौ बासठ उम्मीदवार मैदान में हैं। एक करोड़ ८२ लाख से अधिक मतदाताओं के लिए करीब १९ हजार मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।----
गोवा में भी प्रचार आज शाम समाप्त हो रहा है। राज्य विधानसभा की सभी ४० सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा। ७४ निर्दलीय और नौ महिला उम्मीदवारों सहित कुल २१५ उम्मीदवार मैदान में हैं। ----
निर्वाचन आयोग ने मणिपुर में पांच पर्वतीय जिलों में ९ विधानसभा क्षेत्रों के ६७ मतदान केन्द्रों पर ४ मार्च को दोबारा मतदान के आदेश दिए हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी पी सी लावकुंगा ने बताया कि वोट सुबह ७ बजे से ३ बजे तक डाले जाएंगे। राज्य में २८ जनवरी को विधानसभा चुनावों के दौरान इन मतदान केन्द्रों पर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के बाद दोबारा मतदान कराया जा रहा है।----
निर्वाचन आयोग ने डाक से मिलने वाले मतपत्रों की समयसीमा के बारे में सभी संदेहो को दूर करते हुए कहा है कि मतों की गिनती शुरू होने से पहले प्राप्त मतपत्रों को ही गिनती में शामिल किया जायेगा। इससे पहले मीडिया में खबर आई थी मतदान के बाद डाक से प्राप्त मतपत्रों की गिनती नहीं की जायेगी। आयोग ने नए निर्देशों में कहा है कि मतदान के बाद प्राप्त डाक मतपत्रों को मतगणना में शामिल करने पर कोई कानूनी रोक नहीं है।----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स से पूछा है कि उसने पिछले वर्ष सितम्बर में उच्च न्यायालय में हुए बम विस्फोटों के पीड़ितों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के उसके पिछले आदेच्च का पालन क्यों नहीं किया।न्यायालय की एक पीठ ने पीडितों के वकील की अर्जी पर एम्स का जवाब मांगा है। अर्जी में कहा गया है कि न्यायालय के आदेच्च के बावजूद पीड़ितों के लिए कुछ भी नहीं किया और वे कृत्रिम अंगो के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।
----
दिल्ली सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया है कि दुपहिया वाहन चलाने वाली या उस पर पीछे बैठने वाली महिलाओं के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं किया जा सकता। सरकार ने न्यायालय से हेलमेट पहनना पुरूष और महिलाओं दोनों के लिए अनिवार्य करने संबंधी याचिका खारिज करने का आग्रह किया है। इस याचिका के उत्तर में दाखिल हलफनामे में सरकार ने कहा है कि उसने इसी तरह की याचिका पर महिलाओं को हेलमेट पहनने से छूट दे रखी है।न्यायालय की पीठ ने याचिकाकर्ता को हलफनामे का अध्ययन करने और २५ अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देच्च दिया है।
----
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में कल जोधपुर की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। राजस्थान के पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह बिश्नोई सहित १३ लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सीबीआई ने ९७ पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया है।आरोप पत्र के साथ ९३ सबूत और ३०० गवाहों की सूची भी पेश की गई है। सीबीआई ने महीपाल मदेरणा और मलखान सिंह बिश्नोई को मुख्य अभियुक्त माना है। इसके अलावा ११ अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी आरोप तय किए गए हैं। इस मामले के चार अन्य अभियुक्तों सुखराज, इन्द्रा बिश्नोई, रेश्मा राम और दिनेश के खिलाफ अभी आरोप निर्धारित नहीं किए गए हैं। अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
----
असम विधानसभा का बजट सत्र आज से दिसपुर में शुरू हो रहा है। राज्यपाल जानकीवल्लभ पटनायक के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी। इस सत्र के दौरान कुल १५ कामकाजी दिन होंगे।----
केरल विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू हो रहा है। केरल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज पहले दिन सदन को संबोधित करेंगे। सदन पूर्व राज्यपाल एम.ओ.एच. फारूक़ को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।----
भारत ने आपसी व्यापार को उदार बनाने के पाकिस्तान के प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे भारतीय माल को पाकिस्तान के बाजार में प्रवेश मिलेगा और कारोबार के अवसर बढ़ेंगे। पाकिस्तान ने कल भारत के साथ व्यापार के लिए प्रतिबंधित सूची व्यवस्था अपनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। उसने वर्ष के अंत तक प्रतिबंधित सूची पूरी तरह समाप्त करने का फैसला भी किया है।वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि इस फैसले से आपसी व्यापार संबंध सामान्य करने के लिए दोनों सरकारों के संकल्प की पुष्टि होती है।
पाकिस्तान मामलों के विशेषज्ञ राहुल जलाली ने इसे पाकिस्तान की ओर से उठाया गया सकारात्मक कदम बताया।
पाकिस्तान ने भारत का जवाब जहां ट्रेड में भारत ने उनको मोस्ट फेवरिट नेशन का दर्जा दिया था, उसका एक बहुत पॉजिटिव जवाब दिया है। इससे जरूर दोनों देशों को बहुत फायदा होगा और जो दस और बारह बिलियन डॉलर के ट्रेड की बात हो रही है, ये मुमकिन हो पाएगा और ये दोनों मुल्कों के लिए और खासकर पाकिस्तान के लिए ये उनकी आर्थिक स्थिरता बनाने में बहुत बड़ा कदम रहेगा।
----
भारत परमाणु सामग्री और टैक्नोलॉजी की आपूर्ति करने वाले समूह एन एस जी की सदस्यता पाने की कोशिश में उसके पूर्व, वर्तमान और भावी अध्यक्षों के सामने अपना पक्ष रखेगा। विदेश सचिव रंजन मथाई के नेतृत्व में भारतीय शिष्टमंडल आज वियना में होने वाली बैठक में हिस्सा लेगा। विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह बैठक भारत और एन एस जी के बीच नियमित सम्पर्क का हिस्सा है।----
उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल परीक्षण स्थगित करने और यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम रोकने पर सहमत हो गया है ताकि अमरीका से खाद्य सहायता मिल सके। उसने कहा है कि पिछले सप्ताह पेइचिंग में दोनों देशों के अधिकारियों की बातचीत में अमरीका ने दो लाख चालीस हजार टन खाद्य सामग्री देने का वायदा किया है और अतिरिक्त खाद्य सहायता का आश्वासन भी दिया। अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने वाशिंगटन में एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया संयुक्तराष्ट्र के निरीक्षकों को योंगब्योंग परमाणु शक्ति केन्द्र के निरीक्षण की अनुमति भी देगा।अमरीका ने इसे कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु अस्त्र मुक्त करने के दिशा में अनुकूल कदम बताया है।
----
उत्तर कोरिया के यूरेनियम संवर्द्धन मुद्दे पर अमरीका और उसके बीच समझौता हो जाने का दक्षिण कोरिया ने स्वागत किया है।उधर, रूस और अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी ने भी इस समझौते का स्वागत किया है।
----
मिस्र में राष्ट्रपति पद के लिए २३ और २४ मई को चुनाव होगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वोच्च समिति के अध्यक्ष ने काहिरा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतिम परिणामों की घोषणा २१ जून को की जाएगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अगर पहले दौर में किसी उम्मीदवार को पचास प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले तो १६ और १७ जून को दूसरे दौर का मतदान होगा।उम्मीदवारों के लिए नामांकन ८ मार्च से शुरू हो जाएगा और चुनाव प्रचार अभियान ३० अप्रैल से २० मई तक चला सकेंगे। करीब दस उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी अब तक पेश की है। इनमें प्रमुख है पूर्व विदेश मंत्री रहे आमरे मूसा, पूर्व प्रधानमंत्री और सैनिक जनरल, अहमद सफी और मुस्लिम ब्रदरहुड के पूर्व सदस्य मोनेम अब्दुल फतह। हालांकि मुस्लिम ब्रदरहुड ने अपना कोई उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा नहीं किया है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
----
भारत के महेच्च भूपति और रोहन बोपन्ना एटीपी दुबई ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। कल प्री-क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने यूक्रेन के अलेक्जेंडर डोल्गो पोलोफ और चेक गणराज्य के ल्यूकस ड्लोही को लगातार सेटों में ६-४, ७-५ से हराया। हालांकि, भारत के लिएंडर पेस और सर्बिया के यान्को टिपसारेविच प्री-क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं।पुरूष सिंगल्स में नोवाक योकोविच, रोजर फेडरर और एंडी मरे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं।
----
बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर शामिल हैं। ११ से २२ मार्च तक मीरपुर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए १५ सदस्यीय टीम का चयन राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख के. श्रीकांत की अध्यक्षता में मुम्बई में चयन समिति की बैठक में किया गया। एक रिपोर्टऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेल रही वर्तमान भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने वीरेन्द्र सहवाग, जहीर खान और उमेश यादव को आराम दिया है, तो वहीं सचिन तेन्दुलकर को टीम में बरकरार रखा गया है। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने यूसुफ पठान और अशोक डिंडा की वापसी हुई है। विराट कोहली को उनकी शानदार फॉर्म की वजह से चयन करताओं की टीम का उपकप्तान बनाया है। एशिया कप में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें खेलेंगी। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से शशांक कुमार।
----
समाचार पत्रों सेदिल्ली में लश्करे ए तैयबा की आतंकी साजिश नाकाम होने की खबर को अखबारों ने अहमियत दी है। नईदुनिया की सुर्खी है-दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम। जनसत्ता ने गृहमंत्री चिदंबरम के बयान को शीर्षक दिया है-तीन राज्यों की पुलिस की तालमेल से रुकी आतंकवादी वारदात। राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र पर दैनिक भास्कर लिखता है-एनसीटीसी पर केंद्र कर सकता है मुख्यमंत्रियों से मशवरा, नौ मार्च को बुलाई गई बैठक में राज्यों के गृह सचिव भी होंगे शामिल। नवभारत टाइम्स की टिप्पणी है-इस मुद्दे पर केंद्र से तनातनी और बढ़ी।
वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर के सुस्त होने पर बिजनेस भास्कर लिखता है-रिजर्व बैंक पर दबाव। इकनॉमिक टाइम्स की टिप्पणी है-इकनॉमी के इंजन पर सुस्त पॉलिसी का ब्रेक, चौथी तिमाही में कोई रिकवरी न होने पर छह दशमलव नौ प्रतिशत की अनुमानित जीडीपी वृद्धिदर तक पहुंचना होगा मुश्किल।
राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-लोगों की सेहत पर सरकार देगी ज्यादा ध्यान, खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के एक दशमलव चार से बढ़ाकर ढाई प्रतिशत किया जाएगा।
पाकिस्तान में प्रतिबंधित सूची की मंजूरी पर हिंदुस्तान का शीर्षक है-पाक एक्सपो के स्वागत को तैयार हो रहा है भारत, भारत से छह हजार ८०० वस्तुओं के आयात को दिखाई गई हरी झंडी। इकनॉमिक टाइम्स ने सुर्खी दी है-नेगेटिव लिस्ट पर पाकिस्तान पॉजिटिव, दिसंबर तक मिलेगा तरजीह देश का दर्जा।
0815 HRS
01st March, 2012
THE HEADLINES
- Campaigning for Assembly elections in Goa and seventh and final phase poll in Uttar Pradesh comes to an end this evening; Voting on Saturday.
- India welcomes Pakistan's efforts to liberalise bilateral trade.
- North Korea agrees to suspend nuclear and missile tests in return for US food aid.
- Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna enter the quarterfinals of the Men’s Doubles in the ATP Dubai Open Tennis.
- Sachin Tendulkar retained for Asia Cup Cricket to be played in Bangladesh; Sehwag and Zaheer Khan rested.
<><><>
Campaigning for Assembly elections in Goa and seventh and the final phase poll in Uttar Pradesh will come to an end this evening.
In Goa, polling for 40 constituencies will be held in a single phase on Saturday, the 3rd of March. 215 candidates are in the fray out of which 74 are independents and 9 are women candidates. Prime Minister Manmohan Singh addressed an election rally at Sanquelim in North Goa on the penultimate day of the campaign yesterday. BJP President Nitin Gadkari addressed election rallies at Mandrem and Mapusa. Our Panaji correspondent reports that the Election Commission is gearing up poll preparations to ensure free and fair polling.
"The Election Commission of India has decided to make use of innovative Poll Monitoring System in all the 40 assembly constituencies of Goa for the ensuing assembly polls slated on March 3. This would be the first such occasion in the electoral history of the country. Under the system, fingerprints of the voters would be recorded by finger print reading machines along with their photographs by the web cameras fitted to computers. All the 1, 612 polling stations in the state have been networked to the central server from where poll officials would be able to monitor the polling process in each and every polling station in the state. Each polling station would also be provided with a computer equipped with a web camera and a fingerprint recording machine for this purpose. With Sunil Dabir, this is Balaji Prabhugaonkar."
In Uttar Pradesh, a total of 60 Assembly seats, including 11 reserved constituencies, spread across 10 districts will go to the poll in this phase on Saturday. Our correspondent reports that a total of 962 candidates including 100 women are in the fray in this phase of elections.
"Senior leaders of all political parties have addressed election meetings to woo the voters. Bhartiya Janata Party President Nitin Gadkari, Leader of the Opposition in the Lok Sabha Sushma Swaraj, former party president Rajnath Singh and several others have hectic schedule even last day of campaigning in different districts. Samajwadi Party Supremo Mulayam Singh Yadav has also hectic schedule for campaigning on last day of electioneering. Congress leader Rahul Gandhi has concluded his campaigning. He has conducted road shows in Rampur, Bareilly and Shahjahanpur. Prime Minister Dr. Manmohan Singh, Union Ministers Pranab Mukherjee, Salman Khurshid and Beni Prasad Verma have also campaigned for the Congress candidates. Bahujan Samaj Party supremo Mayawati has also completed her canvassing for her party candidates addressing election rallies at Rampur and Lakhimpur Kheri. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow".
The Election Commission has ordered re-poll in 67 polling stations covering nine assembly constituencies in five hill districts of Manipur. In an official press release issued yesterday, State Chief Electoral Officer P C Lawkunga said that the re-poll will be held on Sunday.
In Goa, polling for 40 constituencies will be held in a single phase on Saturday, the 3rd of March. 215 candidates are in the fray out of which 74 are independents and 9 are women candidates. Prime Minister Manmohan Singh addressed an election rally at Sanquelim in North Goa on the penultimate day of the campaign yesterday. BJP President Nitin Gadkari addressed election rallies at Mandrem and Mapusa. Our Panaji correspondent reports that the Election Commission is gearing up poll preparations to ensure free and fair polling.
"The Election Commission of India has decided to make use of innovative Poll Monitoring System in all the 40 assembly constituencies of Goa for the ensuing assembly polls slated on March 3. This would be the first such occasion in the electoral history of the country. Under the system, fingerprints of the voters would be recorded by finger print reading machines along with their photographs by the web cameras fitted to computers. All the 1, 612 polling stations in the state have been networked to the central server from where poll officials would be able to monitor the polling process in each and every polling station in the state. Each polling station would also be provided with a computer equipped with a web camera and a fingerprint recording machine for this purpose. With Sunil Dabir, this is Balaji Prabhugaonkar."
In Uttar Pradesh, a total of 60 Assembly seats, including 11 reserved constituencies, spread across 10 districts will go to the poll in this phase on Saturday. Our correspondent reports that a total of 962 candidates including 100 women are in the fray in this phase of elections.
"Senior leaders of all political parties have addressed election meetings to woo the voters. Bhartiya Janata Party President Nitin Gadkari, Leader of the Opposition in the Lok Sabha Sushma Swaraj, former party president Rajnath Singh and several others have hectic schedule even last day of campaigning in different districts. Samajwadi Party Supremo Mulayam Singh Yadav has also hectic schedule for campaigning on last day of electioneering. Congress leader Rahul Gandhi has concluded his campaigning. He has conducted road shows in Rampur, Bareilly and Shahjahanpur. Prime Minister Dr. Manmohan Singh, Union Ministers Pranab Mukherjee, Salman Khurshid and Beni Prasad Verma have also campaigned for the Congress candidates. Bahujan Samaj Party supremo Mayawati has also completed her canvassing for her party candidates addressing election rallies at Rampur and Lakhimpur Kheri. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow".
The Election Commission has ordered re-poll in 67 polling stations covering nine assembly constituencies in five hill districts of Manipur. In an official press release issued yesterday, State Chief Electoral Officer P C Lawkunga said that the re-poll will be held on Sunday.
<><><>
Dispelling doubts over the time limit for receiving polled postal ballot by Returning Officers, the Election Commission of India yesterday said all postal ballot papers received before the start of the counting process, will be counted. The clarification came following some media reports saying that the ballot papers received after the date of poll will not to be counted. However, it further clarified that no application for issue of postal ballot paper can be entertained after the preparation of marked copy of electoral roll for use in the polling stations.
<><><>
In Madhya Pradesh, two accused arrested by the CBI in connection with the killing of RTI activist Shehla Masood in Bhopal, were produced in the CBI court at Indore yesterday. The court sent them to CBI remand till the 6th of March. The CBI had arrested a Bhopal-based Interior Designer Zahida Pervez and another person in this case on Tuesday.
<><><>
The CBI filed a second charge sheet against 13 persons in the Bhanwari Devi abduction and murder case in a special court in Jodhpur yesterday. More from our correspondent:
"Former Minister Mahipal Maderna and MLA Malkhan Singh Vishnoi are main accused in the case. In the 97 pages charge sheet CBI also framed charges against 11 other accused . The CBI submitted 93 articles also as evidences in this case . A list of 300 witnesses has also been submitted in the CBI Special court. Mahipal Maderna and Malkhan Singh Vishnoi are in Jodhpur central jail under judicial custody. CBI is repeatedly demanding to shift them to other jails as they might affect the investigation. Anurag Vajpei, AIR News, Jaipur".
"Former Minister Mahipal Maderna and MLA Malkhan Singh Vishnoi are main accused in the case. In the 97 pages charge sheet CBI also framed charges against 11 other accused . The CBI submitted 93 articles also as evidences in this case . A list of 300 witnesses has also been submitted in the CBI Special court. Mahipal Maderna and Malkhan Singh Vishnoi are in Jodhpur central jail under judicial custody. CBI is repeatedly demanding to shift them to other jails as they might affect the investigation. Anurag Vajpei, AIR News, Jaipur".
<><><>
The Delhi High Court has asked the All India Institute of Medical Sciences, AIIMS to explain by today its failure in complying with its previous order to provide artificial limbs to the victims of the High court bomb blast in September last year.
A bench of the court sought the explanation on a submission made by the counsel for victims. In their submission, the victims said that despite the court's earlier order nothing has been done for the victims and they have been running from pillar to post for artificial limbs.
A bench of the court sought the explanation on a submission made by the counsel for victims. In their submission, the victims said that despite the court's earlier order nothing has been done for the victims and they have been running from pillar to post for artificial limbs.
<><><>
The new Nirmal Bharat Abhiyan will ensure the extension of the sanitation scheme to both Above Poverty Line and Below Poverty Line families. Speaking at a function in Patna, the Union Rural Development Minister Mr Jairam Ramesh said the subsidy amount for the sanitation scheme is also being raised from the present level of 3,000 rupees. Mr. Ramesh said 30 new works in the list of activities will be carried under MNREGA from the 1st of April.
<><><>
India has welcomed Pakistan's efforts to liberalise bilateral trade and said the move would open business opportunities by providing market access to Indian goods in the neighbouring country. Commerce and Industry Minister Anand Sharma said in a press release that this development reaffirms the commitment of both the governments for trade normalisation.
Pakistan yesterday unanimously approved a proposal to switch over to a negative list regime for trade with India. It also decided to phase out the negative list by the year-end.
We spoke to an expert on Pakistan Affairs Rahul Jalali on this move.
Pakistan in an extremely positive response has decided to expand trade with India by creating a negative list which would further be abolished. Pakistan has send their right signal to this country. This would lead to an expansion of business between the two countries to nearly 10 to 12 billion dollars.
Pakistan yesterday unanimously approved a proposal to switch over to a negative list regime for trade with India. It also decided to phase out the negative list by the year-end.
We spoke to an expert on Pakistan Affairs Rahul Jalali on this move.
Pakistan in an extremely positive response has decided to expand trade with India by creating a negative list which would further be abolished. Pakistan has send their right signal to this country. This would lead to an expansion of business between the two countries to nearly 10 to 12 billion dollars.
<><><>
Pakistan's Supreme Court has issued notices to former ISI chief Asad Durrani and the Defence Ministry. The notices were issued while resuming hearing on a petition after a gap of over 12 years against the funding of politicians by the spy agency .
A three-judge bench led by Chief Justice Iftikhar Chaudhry also sought records related to the case filed in 1996 by former Air Force chief Asghar Khan.
A three-judge bench led by Chief Justice Iftikhar Chaudhry also sought records related to the case filed in 1996 by former Air Force chief Asghar Khan.
<><><>
North Korea has agreed to suspend nuclear and missile tests and halt a uranium enrichment programme in return for US food aid. It said Washington had promised 240,000 tonnes of nutritional assistance, with the prospect of additional food aid, at talks between the two sides in Beijing last week. The US side made a simultaneous announcement in Washington, following a breakthrough in talks with Pyongyang. In a statement in Washington, State Department spokeswoman Victoria Nuland said that North Korea has also agreed to allow UN inspectors to monitor its reactor in Yongbyon to verify compliance with the measures and confirm the disablement of the 5-MW reactor and associated facilities.
<><><>
In Egypt, Presidential elections will be held on May 23-24. The Supreme Committee for Presidential Elections at a press conference in Cairo said that the final results will be announced on the 21st of June. Our correspondent reports that in case, no candidate is able to win more than 50 percent votes in the first round, run off elections will be held in the second round.
<><><>
The Central Board of Secondary Education, CBSE examination for Classes 10 and 12 starts today. A press release issued by CBSE said, the exams for class 10 will continue upto the 26th of this month while the class 12 examinations will continue till the 16th of April.
<><><>
In the ATP Dubai Open Tennis Championships, the Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna has waltzed into the quarterfinals of the Men’s Doubles category. by defeating the Ukranian-Czech combine of Alexandr Dolgopolov and Lukas Dlouhy in straight sets, 6-4, 7-5.
However Leander Paes and his new doubles partner Janko Tipsarevic lost to Robert Lindested and Horia Tecau 4-6,5-7.
However Leander Paes and his new doubles partner Janko Tipsarevic lost to Robert Lindested and Horia Tecau 4-6,5-7.
<><><>
Master batsman Sachin Tendulkar has been retained in the Indian ODI team for the Asia Cup, scheduled to be held in Mirpur, Bangladesh from the 11th. The 15-member Indian squad was announced in Mumbai yesterday. A report:
"Master Blaster Sachin Tendulkar yesterday bagged another shot at that eagerly awaited 100th international century. Even though Sachin is not in best of forms, he was retained in the Indian squad for the Asia Cup, probably because fire bladsman Virender Sehwag has been rested due to medical reasons. Sehwag, who has just averaged 13 in the last five ODi innings, and spearhead pacer Zaheer Khan, who is also not in his brightest of colours, haven't been fit and probably a break for a while would bring them back into their demolishing form. Highest run getter in the ODIs in 2011 and currently the top scorer in the CB series, Virat Kohli did deserve a Vice-captain elevation. It just remains to be seen how India performs against the Asian giants like Pakistan and Sri Lanka, without the services of Sehwag. The Bangladesh pitches are similar to those of India, where Sehwag has been all the more dangerous in the recent past. Savvy Hasan Khan for AIR News".
"Master Blaster Sachin Tendulkar yesterday bagged another shot at that eagerly awaited 100th international century. Even though Sachin is not in best of forms, he was retained in the Indian squad for the Asia Cup, probably because fire bladsman Virender Sehwag has been rested due to medical reasons. Sehwag, who has just averaged 13 in the last five ODi innings, and spearhead pacer Zaheer Khan, who is also not in his brightest of colours, haven't been fit and probably a break for a while would bring them back into their demolishing form. Highest run getter in the ODIs in 2011 and currently the top scorer in the CB series, Virat Kohli did deserve a Vice-captain elevation. It just remains to be seen how India performs against the Asian giants like Pakistan and Sri Lanka, without the services of Sehwag. The Bangladesh pitches are similar to those of India, where Sehwag has been all the more dangerous in the recent past. Savvy Hasan Khan for AIR News".
<><><>
In Punjab, the State Jail Department is organising a ‘Jail Olympics’ from today to keep prisoners away from social evils and help them keep good health. Patiala jail has been chosen as the venue for the inauguration of the games which will have Basketball, Kabaddi, Athletics, Cricket, Volleyball, Wrestling, Tug-of-war and Badminton.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The arrest of two men in the capital who the Delhi Police claim are Lashkar-e-Taiyyaba or LeT operatives dominates the front pages of most papers. "2 J&K men held in inter-state terror plot to strike Delhi" reports the Indian Express. Detailing out their plan the Hindustan Times says "Operatives wanted to bomb crowded places".
Union Home Minister P Chidambram's press conference covering a wide range of issues is widely covered in the papers. On the issue of many state government's opposition to the National Counter Terrorism Center, NCTC, the Hindu reports Mr Chidambram as saying "Next step on NCTC after meeting states". Regarding the deportation of a German national in the wake of protests against the Koodankulam nuclear power plant , the Hindustan Times quotes Mr Chidambram as saying "German flouted visa rules".
With the arrest of interior designer Zahida Parvez in Bhopal in connection with the murder of RTI activist Shehla Masood, the papers report various theories regarding the possible motives. "Zahida got Shehla killed in fight for common lover" reports the Mail Today. The Pioneer writes "Shehla's crusade agaisnt hotel hit Zahida's career, says CBI".
The arrest of West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee's nephew Akash Banerjee in Kolkata is widely noticed. "Mamta's nephew slaps traffic cop and lands in jail" reports the Mail Today.
The release of a UNICEF report that highlights the state of the world's children is prominently noticed in the press today. The Times of India quoting the report writes "22% of moms under 18". The Tribune highlights a chilling reality about how children of migrant families squatting along cremation grounds in Andhra Pradesh's Nellore district play with human bones and skulls.
And finally, science at everyone's fingertips. The Tribune reports that Vigyan Prasar and IGNOU together have launched a free SMS service for mobile users that delivers content on science and related matters.
Union Home Minister P Chidambram's press conference covering a wide range of issues is widely covered in the papers. On the issue of many state government's opposition to the National Counter Terrorism Center, NCTC, the Hindu reports Mr Chidambram as saying "Next step on NCTC after meeting states". Regarding the deportation of a German national in the wake of protests against the Koodankulam nuclear power plant , the Hindustan Times quotes Mr Chidambram as saying "German flouted visa rules".
With the arrest of interior designer Zahida Parvez in Bhopal in connection with the murder of RTI activist Shehla Masood, the papers report various theories regarding the possible motives. "Zahida got Shehla killed in fight for common lover" reports the Mail Today. The Pioneer writes "Shehla's crusade agaisnt hotel hit Zahida's career, says CBI".
The arrest of West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee's nephew Akash Banerjee in Kolkata is widely noticed. "Mamta's nephew slaps traffic cop and lands in jail" reports the Mail Today.
The release of a UNICEF report that highlights the state of the world's children is prominently noticed in the press today. The Times of India quoting the report writes "22% of moms under 18". The Tribune highlights a chilling reality about how children of migrant families squatting along cremation grounds in Andhra Pradesh's Nellore district play with human bones and skulls.
And finally, science at everyone's fingertips. The Tribune reports that Vigyan Prasar and IGNOU together have launched a free SMS service for mobile users that delivers content on science and related matters.
१.३.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- केरल में अलपुज+ा में मछली पकड़ने की एक नौका के एक व्यवसायिक जहाज से टकरा जाने से दो मछुआरे मारे गए और तीन लापता।
- पटना में सी बी आई की विशेष अदालत ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र तथा अन्य लोगों के खिलाफ चारा घोटाला मामले में आरोप तय किए।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आगामी वित्त वर्ष के लिए न्यूट्रिएंट आधारित सबसिडी की दरें तय करने के उर्वरक मंत्रालय के प्रस्तावों को मंजूरी दी। फास्फेट और पोटाश उर्वरक लागत से कम मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
- बुनियादी सुविधाओं से सम्बद्ध मंत्रिमंडल समिति ने हैदराबाद और सिकंदराबाद में रेलवे में मल्टी मोडेल परिवहन प्रणाली शुरु करने के लिए छह अरब ३२ करोड़ रुपये की मंजूरी दी।
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण और गोआ विधानसभा के एकमात्र चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त होगा। मतदान शनिवार को।
- झारखंड के हजारीबाग जिले में लश्कर-ए-तयैबा का एक और आतंकवादी गिरतार ।
- सेन्सेक्स में गिरावट का रूख। डॉलर के मुकाबले रूपया २० पैसे कमजोर । एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये २१ पैसे।
- ए टी पी दुबई टेनिस में पुरूषों के डबल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पी हेनले और ब्रिटेन के एंडी मर्रे से होगा।
-------
केरल में आज तड़के अलपुज+ा जिले में मनाकोड्डम लाइट हाऊस से करीब २० समुद्री मील दूर मछली पकड़ने की एक नौका के एक अज्ञात व्यवसायिक जहाज से टकरा जाने से दो मछुआरे मारे गए और तीन लापता हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दो मछुआरों को बचा लिया गया और उन्हें अलपुज+ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।समुद्र में मछली पकड़ने गई इस नौका पर घटना के समय सात मछुआरे सवार थे। घटना के बाद से नौसेना और तटरक्षक बल ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कोच्ची से दक्षिणी नौसैनिक कमान के जहाज आईएनएस सर्वेक्षक और तटरक्षक के जहाज सावित्री बाई फूले और एक डॉर्नियर विमान को घटना स्थल पर भेजा गया है। तटरक्षक की दो नौकाएं भी बचाव और राहत कार्यों में जुटी हैं। कोच्चि से राजमोहन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं मनीषा खन्ना।
----'-
पटना में सी बी आई की विशेष अदालत ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र, जनता दल यूनाइटेड के सांसद जगदीश शर्मा और अन्य लोगों के खिलाफ राज्य के भागलपुर और बांका खजानों से धोखाधड़ी से पैसा निकालने के मामले में आरोप तय किए। यह मामला १९९६ के चारा घाटाले से संबंधित है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सी बी आई अदालत द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद अब नियमित आधार पर मामले की सुनवाई होगी। ------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आगामी वित्त वर्ष के लिए न्यूट्रिएंट आधारित सबसिडी यानी एन बी एस की दरें तय करने के उर्वरक मंत्रालय के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष २०१२-१३ के लिए नाइट्रोजन, फास्फेट, पोटाश और सल्फर वाले उर्वरकों की प्रति किलोग्राम दरों को स्वीकृति दी है। इन घोषित दरों के आधार पर २०१२-१३ के वित्त वर्ष में पोटाश और फास्फेट उर्वरकों के लिए दी जाने वाली कुल सबसिडी में २० प्रतिशत से ज्यादा की कटौती होगी। सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पोटाश और फास्फेट के लिए दी जाने वाली कुल सबसिडी अगले वित्त वर्ष में इन उर्वरकों की कुल खपत पर निर्भर होगी। देश के सभी किसानों को यह लाभ मिलेगा।नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस फैसले का उद्देश्य फास्फेट और पोटाश उर्वरकों को लागत से कम मूल्य पर उपलब्ध कराना है। सबसिडी वाले ये उर्वरक देश के सभी किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीद है कि किसान इन उर्वरकों का अधिकतम उपयोग करके उत्पादकता बढ़ाएंगे।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसले में राष्ट्रीय कृषि खोज परियोजना- एनएआईपी की अवधि ३० जून २०१४ तक बढ़ाने के कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के विभिन्न द्वीपों के बीच ५०० यात्रियों और डेढ़ सौ टन माल की क्षमता वाले दो जहाज खरीदने की मंजूरी भी दी। इससे द्वीप समूह के लोगों की यातायात की बढ़ती जरुरतों पूरी हो सकेंगी। जहाज की लागत करीब तीन अरब ९१ करोड़ रुपये होगी।----
बुनियादी सुविधाओं से सम्बद्ध मंत्रिमंडल समिति ने हैदराबाद और सिकंदराबाद शहरों में मल्टी मोडाल परिवहन प्रणाली शुरु करने के लिए रेलवे की बुनियादी सुविधाओं में सुधार की मंजूरी दे दी है। पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इस आधुनिकीकरण से इन दोनों शहरों के तेजी से बढ़ते आवासीय क्षेत्रों को सुविधाएं मिल सकेंगी। इस परियोजना पर कुल खर्च छह अरब ३२ करोड़ रुपये ज्यादा होगा। श्री रेड्डी ने कहा कि परियोजना को तीन वर्ष के भीतर १२वीं पंचवर्षीय योजना में ही पूरा कर लिया जाएगा।श्री रेड्डी ने यह भी बताया कि मंत्रिमंडलीय समिति ने मुम्बई गोदी चैनल और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह चैनल को अधिक गहरा और अधिक चौड़ा बनाने की परियोजना को भी मंजूरी दी।इफ्रास्क्चर कमेटी ने मुंबई गोदी, चैनल और जवाहर लाल नेहरू बदरगाह चैनल को गहरा और चौडा करने के लिए अनुमानित एक हजार पांच सौ ७० करोड़ रूपये की लागत की परियोजना को मंजूरी दी है। इसमें सीधी अपग्रेडिंग लागत एक हजार तीन सौ ९८ करोड़ रूपये सर्विस टैक्स के साथ शामिल हैं।
पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडलीय समिति ने ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या २०० के चांदीखोल-दुबुरी और तलशेर सेक्शन को चार लेन वाला बनाने की १४ अरब ७० करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाली परियोजना को भी मंजूर कर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ४५ पर विक्करावंडी और तंजावूर सेक्शन को चार लेन वाला बनाने की १४ अरब दो करोड़ रूपये की लागत वाली परियोजना को भी स्वीकृति दी गई। राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर गोमती चौराहा उदयपुर सेक्शन को चार लेन का बनाने की ११ अरब १४ करोड़ रूपये की परियोजना भी मंजूर की गई।
-----
देश के निर्यात में इस वर्ष जनवरी में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले दस दशमलव एक प्रतिशत की वृद्धि हुई और पश्चिमी बाजारों में मांग में कमी के बावजूद निर्यात पच्चीस अरब, चौंतीस करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि निर्यात की इस वृद्धि दर में दिसम्बर २०११ के मुकाबले मामूली वृद्धि हुई। दिसम्बर में वार्षिक आधार पर यह वृद्धि छह दशमलव सात प्रतिशत थी। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि जनवरी में आयात में बीस दशमलव दो-पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह ४० अरब दस करोड़ डॉलर का रहा। इस तरह इस अवधि में व्यापार घाटा बढ़कर चौदह अरब ७६ करोड़ डॉलर हो गया। जुलाई २०११ में निर्यात की वृद्धि दर बियासी प्रतिश्त रही थी, जो अगस्त २०११ में घटकर चव्वालीस दशमलव दो-पांच प्रतिशत, सितम्बर में ३६ दशमलव तीन-छह प्रतिशत और अक्तूबर में १० दशमलव आठ प्रतिशत रह गई। वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा है कि निर्यात करीब ३ खरब डालर और आयात ४ खरब ६० अरब डॉलर तक पहुंच जाने की संभावना है।----
सरकार ने मार्च के महीने में खुले बाजार और राशन की दुकानों में बिक्री के लिए १५ लाख ६० हजार टन चीनी जारी की है। सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि खाद्य मंत्रालय ने मार्च के महीने के लिए जारी कोटे में से १३ लाख ५० हजार टन चीनी खुले बाजार के लिए और दो लाख दस हजार टन चीनी राशन की दुकानों के लिए है।वर्ष २०११-१२ में देश में २ करोड़ ४५ लाख टन चीनी का उत्पादन होने की उम्मीद है, जो दो करोड़ १५ लाख टन की वार्षिक मांग से ज्+यादा होगी।
----
विज्ञान और टैक्नोलोजी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री विलास राव देच्चमुख ने कहा है कि वैज्ञानिकों को ऐसे प्रभावी उपाय खोजने चाहिए जिनसे देच्च के संसाधनों और बुनियादी सुविधाओं का उपयुक्त इस्तेमाल किया जा सके। नई दिल्ली में भारत-अफ्रीका विज्ञान और टैक्नोलोजी मंत्री स्तरीय सम्मेलन में श्री देच्चमुख ने कहा कि मानवता के समक्ष चुनौतियां वैच्च्िवक हैं और कोई भी देच्च अकेले इनका मुकाबला नहीं कर सकता।श्री देच्चमुख ने कहा कि समानता पर आधारित समग्र और तीव्र विकास करना कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत और अफ्रीका के विज्ञान और टैक्नोलोजी सहयोग ऐसा होना चाहिए जिनसे दोनों देच्चों को फायदा हो।-----
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की १२वी कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हुई। देशभर में आठ लाख से अधिक छात्र परीक्षा में बैठे। राजधानी दिल्ली में ५४७ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। दसवीं कक्षा की वैकल्पिक बोर्ड परीक्षाएं कल से प्रारंभ होगी। दिल्ली में १२वीं कक्षा के दो लाख २८ हजार छप्पन और दसवीं कक्षा के लिए तीन लाख ४६ हजार ६ सौ पैंतालीस छात्र परीक्षा में बैठ रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों पर नकल की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। -----
झारखंड के हजारीबाग जिले में लश्कर-ए-तयैबा के एक आतंकवादी को गिरतार किया गया है। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक ने आकाशवाणी को बताया कि मोहम्मद पीर नाम का यह आतंकवादी कश्मीर का रहने वाला है , यह पेलावल थाना क्षेत्र में छुपा हुआ था। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को उसकी गिरतारी की सूचना दे गई है। दिल्ली पुलिस का एक दल इस आतंकवादी को हिरासत में लेने के लिए हजारीबाग पहुंच रहा है। -----
पश्चिम बंगाल में पुलिस ने कोलकाता के विभिन्न हिस्सों से पांच कट्टर माओवादियों को गिरतार किया है। कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त सुमन मित्रा ने बताया कि ये गिरतार व्यक्ति आन्ध्रप्रदेश में सी पी आई माओवादी के बडे+ नेता हैं। उन्होंने कहा कि आन्ध्रप्रदेश पुलिस और कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल ने कल रात मध्य कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में छापे मारकर इन माओवादियों को गिरतार किया। उनके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और भारी मात्रा में पैसा बरामद हुआ।-----
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में राज्य के पश्चिमी और तराई वाले क्षेत्रों में दस जिलों के साठ निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को मतदान होगा। इस चरण में एक सौ महिलाओं सहित नौ सौ बासठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के महासचिव मोहम्मद आजम खान, राष्ट्रीय परिवर्तन दल के डी.पी यादव तथा कई मंत्री और पूर्व मंत्री शामिल हैं।निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले इलाकों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पडोसी राज्यों और नेपाल से जुड़ी राज्य की सीमा को मतदान से २४ घंटे पहले सील कर दिया जाएगा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से
इस बार चुनाव आयोग की मेहनत रंग लाई है राज्य में न सिर्फ मतदान का प्रतिशत बढ़ा है, बल्कि पुर्नमतदान के मामले कम हुए है और हिंसा भी न के बराबर हुई है। इस बार कमीशन ने आचार संहिता के उल्लघंन पर काफी कड़ा रूख अपनाया। साथ ही साथ अवैध धन और शराब के चुनाव में इस्तेमाल पर सख्ती से रोक लगायी है। पहली बार चुनाव आयोग ने आई पी एस अधिकारियों को पुलिस प्रेक्षक के रूप में तैनात किया।ं अभी भी सातवें चरण के इलाकों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जबकि दूसरी ओर नेता और स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने के अंतिम प्रयासों में लगे हुए हैं। आज तराई के जिलों में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, पार्टी नेता उमा भारती, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह कई जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार।
-----
गोवा में भी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो रहा है। राज्य विधानसभा की सभी ४० सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा। ७४ निर्दलीय और नौ महिलाओं सहित कुल २१५ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी-महाराष्ट्रवादी गोमांतकवादी पार्टी गठबंधन के बीच है।विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने कई निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियां की हैं।
-----
केरल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने कहा कि तमिलनाडु के साथ अच्छे पड़ोसी के रिश्ते कायम रखते हुए मुल्लपेरियार में नए बांध का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केरल की यूडीएफ सरकार ने बांध के बारे में लोगों की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखा हैं। उन्होंने सदन को सूचित किया कि गरीबी हटाने की केन्द्रीय योजना-आजीविका इस साल केरल में लागू हो जाएगी। परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कोच्चि मेट्रो रेल के अलावा मोनो रेल तिरूवनन्तपुरम और कोझीकोड़ में शुरू की जाएगी। -----
राजस्थान विधानसभा में भाजपा सदस्यों ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर विरोध दर्ज कराया। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के गुलाब चंद कटारिया ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार इस योजना के तहत विभिन्न जिलों में तीन करोड़ ७९ लाख मूल्य की सामग्री और कंप्यूटरों की खरीद में अनियमितता के दोषी पाए गए पांच आईएएस अधिकारियों के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठा रही है।इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह मामला भ्रष्टाचार का नहीं बल्कि काम में लापरवाही बरतने का है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष की नेता वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ था। मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य के बाद भाजपा के सभी विधायक सदन के बीचोबीच आ कर नारे लगाने लगे जिससे सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।
------
अमरीका में आए भयंकर तूफान में कम से कम १२ लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। खबरों में बताया गया है कि जिस समय तूफान आया, ज्यादातर लोग सो रहे थे। इलिनॉइस का हैरिसबर्ग शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहां करीब तीन सौ मकानों को नुकसान पहुंचा है और छह शव मिले हैं। राहतकर्मी मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। मिसौरी और कनसास के गवर्नरों ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।-----
सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के विशेष दूत कौफी अन्नान का जल्द ही दमिश्क जाने का कार्यक्रम है ताकि सीरिया में हिंसा समाप्त करने का उपाय निकाला जा सके। श्री अन्नान ने कहा कि वे इस बारे में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से बातचीत करेंगे। उन्होंने कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बानकी मून के साथ विचार विमर्श किया था। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि समस्या का बातचीत से शांतिपूर्ण समाधान ही सीरियाई लोगों के हित में एकमात्र रास्ता है। श्री अन्नान ने कहा कि हत्याएं और हिंसा समाप्त होनी चाहिए और मानवीय एजेंसियों को अपना काम करने के लिए वहां पहुंचने देना चाहिए, लेकिन खेद है कि ऐसा नहीं हो पा रहा है। बानकी मून और कौफी अन्नान दोनों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि वे एकमत होकर सीरिया के संकट को हल करने की कोशिश करें। संयुक्त राष्ट्र के अनुमानों के अनुसार सीरिया में जारी हिंसा में इस वर्ष जनवरी के अंत तक साढ़े सात हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।-----
कुवैत में ५० में से ३३ सांसदों ने संसद में सीरिया मुद्दे पर बहस के लिए प्रस्ताव रखा है। उन्होंने इसे सीरिया के लोगों के प्रति नैतिक और भौतिक समर्थन बताया है। कल कुवैत की संसद ने एक प्रस्ताव का अनुमोदन किया था जिसमें सरकार से आग्रह किया गया था कि वह विपक्षी सीरियाई राष्ट्रीय परिषद को सीरिया के लोगों का वैध प्रतिनिधि मानें। मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों सहित ४४ लोगों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट दिया था जबकि पांच सांसदों ने इसका विरोध किया था। हालांकि सरकार इस प्रस्ताव को मानने के लिए बाध्य नहीं है। शिया समुदाय के अनेक सांसदों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। पिछले सप्ताह संसद के स्पीकर अहमद अल सादून सहित पांच विपक्षी सांसदों ने एक बिल पेश किया था जिसमें सीरिया के साथ सभी आर्थिक सहयोग के समझौतों को रद्द करने का आह्वान किया गया था। इसमें सीरिया के साथ कई और समझौतों को रद्द करने, उसके साथ कूटनीतिक संबंधों को खत्म करने और उसे किसी भी तरह का ऋण देने पर प्रतिबंध लगाने की भी सरकार से मांग की गई है। इस महीने के शुरूआत में कुवैत ने दूसरे खाड़ी देशों की तरह सीरिया के दूत को निकाल दिया था और अपने दूत को वहां से वापस बुला लिया था।------
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स १८५ अंक गिरा। विदेशी संस्थागत और छोटे निवेशकों की मुनाफावसूली तथा एशियाई बाजारों में कमजोरी के रूख के कारण बाजार में यह गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह २३६ अंक की गिरावट के साथ १७ हजार ५१६ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी ७८ अंक गिरकर पॉच हजार ३५७ पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया २० पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये २१ पैसे बोली गई।
उधर एशियाई बाजारो में आज कच्चे तेल के भाव बढ़े। अप्रैल की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड एक सेंट महंगा होकर १०७ डॉलर आठ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी ३४ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल १२३ डॉलर का हो गया।
------
एटीपी दुबई ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत के महेच्च भूपति और रोहन बोपन्ना का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के, पी हैनले और ब्रिटेन के एंडी मरे से होगा। कल प्री क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने उक्रेन के अलेक्जेंडर डोल्गोपोलोफ और चेक गणराज्य के ल्यूकस ड्लोही को लगातार सेटों में ६-४, ७-५ से हराया।हालांकि, भारत के लिएंडर पेस और सर्बिया के यान्को टिपसारेविच प्री-क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं। स्वीडन के राबर्ट लिंडस्टेड और होरिया टकाउ ने उन्हें ४-६, ५-७ से पराजित किया।
पुरूष सिंगल्स में नोवाक योकोविच, रोजर फेडरर और एंडी मरे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। विच्च्व के नम्बर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक योकोविच ने उक्रेन के सरगेई स्टाकोवस्की को ७-६, ६-३ से हरा दिया और स्विटजरलैड के रोजर फेडरर ने स्पेन के फेलीसिनो लोपेज+ को ७-५, ६-३ से च्चिकस्त दी। ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्विटजरलैंड के मार्को चियुडीनेली को लगातार सेटों में ६-३, ६-४ से पराजित कर अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मैच जीता।
----
महिलाओं की पहली विच्च्व कप कबड्डी प्रतियोगिता आज से बिहार में पटना में शुरु हो रही है। इस विच्च्व कप प्रतियोगिता में भारत के अलावा १६ देच्च हिस्सा लेंगे, जिनमें अमरीका, जापान, कनाडा, ईरान और इटली शामिल हैं। लीग मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले नाक आउट आधार पर होंगे। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा और उसी दिन सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।-----
ओडिशा में एक त्वरित अदालत ने सात व्यक्तियों को कंधमाल जिले में २००८ के दंगों में शामिल होने के आरोप में तीन-तीन साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई है। त्वरित अदालत संख्या- एक के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोभन कुमार ने इन सात लोगों को दंगों के दौरान तुमुदीबंधा इलाके में बिरिंगिया में खतरनाक हथियार लेकर दंगे करने और घरों को आग लगाने के आरोप में दोषी पाया। तीन अन्य मामलों में अदालत ने दिसम्बर २००७ और अगस्त-सितम्बर २००८ में जिले में हुई हिंसा के १२ अभियुक्तों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।एक अन्य मामले में न्यायाधीश ने २६ अगस्त २००८ को टिकाबली पुलिस थाने के अंतर्गत दासगुडा गांव में आगजनी और दंगों के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों को बरी कर दिया।------
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने नायर समुदाय के नेता और नायर सेवा समिति के अध्यक्ष पी के नारायण पनिकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने सम्वेदना संदेच्च में डॉक्टर सिंह ने कहा कि श्री पनिकर अपनी सादगी, निःस्वार्थ सेवाभाव और केरल के लोगों के साथ आत्मीय संबंधों के लिए हमेच्चा याद किये जाएंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री पनिकर के निधन से देच्च ने एक समर्पित समाजसेवी और केरल ने अपना महान सपूत खो दिया है।
-----
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ओडीशा की दो दिन की यात्रा पर पर जा रहे हैं। वे भुवनेश्वर में उत्कल विश्वविद्यालय के ४४वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। ओडीशा के राज्यपाल मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से ९० स्वर्ण पदक और १९२ पीएचडी की उपाधि दी जाएगी।अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :केरल में अलपुज+ा में मछली पकड़ने की एक नौका के एक व्यवसायिक जहाज से टकरा जाने से दो मछुआरे मारे गए हैं और तीन लापता हैं।पटना में सी बी आई की विशेष अदालत ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र तथा अन्य लोगों के खिलाफ चारा घोटाला मामले में आरोप तय कर दिये हैं।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आगामी वित्त वर्ष के लिए न्यूट्रिएंट आधारित सबसिडी की दरें तय करने के उर्वरक मंत्रालय के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। फास्फेट और पोटाश उर्वरक लागत से कम मूल्य पर उपलब्ध होंगे।बुनियादी सुविधाओं से सम्बद्ध मंत्रिमंडल समिति ने हैदराबाद और सिकंदराबाद में रेलवे में मल्टी मोडेल परिवहन प्रणाली शुरु करने के लिए छह अरब ३२ करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण और गोआ विधानसभा के एकमात्र चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जायेगा। मतदान शनिवार को होगा।झारखंड के हजारीबाग जिले में लश्कर-ए-तयैबा का एक और आतंकवादी गिरतार किया गया है।सेन्सेक्स में गिरावट का रूख है। डॉलर के मुकाबले रूपया २० पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये २१ पैसे हो गई।ए टी पी दुबई टेनिस में पुरूषों के डबल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पी हेनले और ब्रिटेन के एंडी मर्रे से होगा।1400 HRS
1st March, 2012
THE HEADLINES:
- In Kerala, two fishermen killed and three missing in collision between fishing boat and merchant ship near in Alappuzha.
- A special CBI court in Patna frames charges against former Chief Ministers of Bihar Lalu Prasad Yadav and Jaganath Mishra and others in fodder scam case of 1996.
- Government approves new subsidy rates for nutrient based Potassium,Phosphate, Nitrogen and Sulphur fertilizers.
- Cabinet Committee on Infrastructure approves 632 crore rupees upgradation of railway infrastructure for introduction of multi-model transport in twin cities of Hyderabad and Secundrabad.
- Campaigning for the seventh and final phase of Assembly elections in Uttar Pradesh and single phase polling in Goa ends this evening; Polling on Saturday.
- Another Lashkar-e-Taiba terrorist arrested in Hazaribagh District in Jharkhand.
- Sensex drops more than 200 points in afternoon trade; Rupee depreciates by 20 paise to 49.21 against the dollar.
- Indian Duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna take on Australian-British pair of p Hanley and J Murray in the Men’s Doubles Quarter finals of the ATP Dubai Open Tennis Championship.
<><><>
In Kerala, two fishermen were killed and three others missing when their fishing vessel Don-I was hit by an unidentified merchant ship, about 20 nautical miles off Manakkodam Light House in Alappuzha district early this morning. Our correspondent reports that there were seven fishermen on board the fishing vessel, when the mishap took place.
"The fishing boat ventured into the sea last Sunday from Shakthikulangara in Kollam district, and was anchored about 20 nautical miles off the coast of Manakkodam Light House in Alappuzha when it was hit by the merchant vessel. There were seven fishermen on board when the incident took place. Of these, two died, and three others are missing. Two were rescued by other fishermen and have been admitted to the Alappuzha Medical College Hospital. The Navy and the Coast Guard have launched a massive search and rescue effort following the incident. Two vessels, one each from the Navy and the Coast Guard, two interceptor boats and a Dronier aircraft are deployed in the area. The incident has sent shock waves across the fishing community in the region as it comes close on the heels of the killing of two fishermen by marines on board the Italian vessel Enrica Lexie a fortnight ago." Raj Mohan/Kochi/AIR NEWS".
<><><>
The Patna CBI Special Court today framed charges against former Chief Ministers of Bihar, Lalu Prasad Yadav, Dr. Jagannath Mishra, JD(U) MP Jagdish Sharma and others in connection with fraudulent withdrawal of money from Bhagalpur and Banka treasuries of the State. The case is related to the fodder scam of 1996.
AIR correspondent reports that after framing the charges by the CBI court, the hearing will be held on regular basis.
<><><>
The Cabinet Committee on Infrastructure (CCI) today approved the upgradation of Railway infrastructure for introduction of multi-modal transport system in the twin cities of Hyderabad and Secunderabad. Speaking to reporters in New Delhi, Petroleum Minister Jaipal Reddy said the upgradation will be able to serve the habited areas of the rapidly expanding twin cities. He said the total expenditure involved will be over 632 crore rupees. Mr. Reddy said the project will be completed in three years during the 12th plan period.
The Minister also said the CCI approved the project of deepening and widening of Mumbai Harbour channel and Jawaharlal Nehru port channel at an estimated cost of over 1570 crore rupees.
Mr. Reddy informed that CCI has also approved four laning of Chandikhole-Duburi and Talcher section on National Highway 200 in Odisha with a cost of over 1470 crore rupees. He also said four laning of Vikkravandi and Thanjavur section of National Highway 45 in Tamil Nadu will be done with a cost of 1402 crore rupees. The Minister said four laning of Gomati Chauraha Udaipur section of National Highway 8 in Rajasthan will be implemented with a total cost of 1114 crore rupees.
Apart from this, CCI also approved the proposal of the four and two laning of Vikkravandi - Meensuruti - Thanjavur section of National Highway 45 in Tamilnadu. The total project cost will be over 14 hundred crore rupees. Out of the total cost more than 312 crore rupees will be spent on land acquisition, rehabilitation and resettlement. The project will be implemented under Design, Build, Finance, Operate and Transfer, DBFOT basis. It will cover four districts of Tamilnadu.
<><><>
The Cabinet has approved the proposals of fertilizers Department for fixation of rates of Nutrient Based Subisdy, NBS for next fiscal. It has approved per Kilogram NBS rates of fertilizer nutrients - Nitrogen, Phosphate, Potash and Sulphur for the next financial year 2012-13. At the announced rate, total subsidy outgo for Potash and Phosphate fertilizers for the financial year 2012-13 will be reduced by more than 20 percent. An official press release said that the total subsidy outgo for Potash and Phosphate will depend on the overall consumption of fertilizers in the next financial year. All farmers in the country will be the beneficiaries.
The new rates will be effective from April the 1st. AIR correspondent reports that the decision is to make Phosphate and Potash fertilizers available at a price lower than the delivered cost. These subsidised fertilizers will be available to all the farmers of the country. It is expected that farmers will make optimum use of fertilizers in order to increase the productivity of soil.
In another decision, the Cabinet approved the proposal of Ministry of Agriculture for extension of closing date of National Agricultural Innovation Project, NAIP upto the 30th of June, 2014. The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) today sanctioned the acquisition of two 500 passenger cum 150 ton cargo vessels for inter island sector for the Andaman and Nicobar Islands. It will meet the increased passenger traffic requirements of people of the islands. The cost of the vessel will be around 391 crore rupees.
<><><>
Campaigning for the seventh and final phase of Assembly election in Uttar Pradesh and single phase polling in Goa ends this evening.
In Uttar Pradesh, elections for 60 assembly constituencies spread over 10 districts of western and terai regions will be held on Saturday. As many as 962 candidates including 100 women are trying their luck in this phase. The political fate of several heavy weights is at stake including Samajwadi Party General Secretary Mohammad Azam Khan, President of Rashtriya Parivartan Dal D.P Yadav, and several past and present ministers.
The Election Commission has made fool-proof security arrangements in the area. Additional paramilitary forces are being deployed at sensitive polling stations. The borders adjoining neighbouring states and neighbouring country Nepal will be sealed 24 hours before polling. We have more from AIR correspondent;
"The efforts of election commission were fruitful not only in terms of high voting percentage, but the incidents of repolling were very less due to high security. Cases of violence were also negligible. The commission was very strict about the violation of model code of conduct and use of illicit money and liqour in the elections. The voters’ awareness programme is still going on in the seventh phase areas whereas the top political leaders are involved in hectic campaign. Salman Haider/AIR news.”
<><><>
In Goa, polling for all the 40 constituencies will be held on Saturday. 215 candidates are in the fray out of which 74 are independent and 9 are women candidates. The main contest in the Goa Assembly Elections would be between the ruling Congress-Nationalist Congress Party alliance and the Bharatiya Janata Party and Maharshtrawadi Gomantak Party combine.
The election rallies of the prominent leaders of various political parties were held in different constituencies in the two-week long electoral campaign. The Prime Minister Dr. Manmohan Singh addressed an election rally at Sanquelim in North Goa on the penultimate day of the campaign yesterday. Bharatiya Janata Party President Mr. Nitin Gadkari addressed the election rallies at Mandrem and Mapusa.
Meanwhile, the Election Commission is also gearing up poll Preparations to ensure free and fair polling in the state.
<><><>
In Kerala, on the first day of its budget session today Governor H R Bharadwaj said that a new dam will be built in Mullapperiyar maintaining good neighbourly relations with Tamil Nadu. He said the UDF government in Kerala has acted in accordance with the safety concerns of the people in the dam issue. More from AIR correspondent;
"The budget session of Kerala assembly started today with the customary address by the Governor. Karnataka Governor H R Bharadwaj holding additional charge of Kerala highlighted the proactive steps initiated by Oommen Chandy government to uplift the less privileged sections of the society. He informed the house that poverty alleviation central scheme Aajeevika will be implemented in Kerala this year. To further improve transport amenities , apart from Kochi metro rail, mono rail will be introduced in Thiruvananthapuram and Kozhikode. The governor said that action is being taken to introduce international safety code to further improve safety in coastal areas and Indian waters. The state budget for the fiscal 2012-13 will be presented on 19th of this month and the session will conclude by 4th of next month.Ram Krishna Pillai/t'puram/AIR News."
<><><>
The month-long Budget Session of the Assam Legislative Assembly began amidst noisy scene at Dispur this morning. The Opposition parties disrupted the customary speech of the Governor on the opening day of the Assembly Session over the issue of harassment of genuine electorates in the State in the name of ‘doubtful voters’.
The Governor announced that the State Government has decided to create the Assam Rural Service to gear up administrative machinery particularly in rural areas for providing a transparent, responsive and corruption-free administration to the people. The Governor said a Legislative Council would be set up in Assam soon.
The Chief Minister Mr. Tarun Gogoi, who is also holding the finance portfolio, presented the Supplementary Demands for grants for the year 2011-2012 in the Assembly. Voting on the Supplementary demands will be taken up in the House on Monday.
<><><>
In Rajasthan Assembly, BJP today protested over corruption and irregularity in Mahatma Gandhi NREGA scheme. During the question hour, Gulab Chand Kataria of BJP raised the issue and alleged that the government is not taking strict action against the five IAS officers who were found guilty for irregularities of 3.79 crore rupee purchase of materials and computers in various districts under the scheme.
<><><>
The Minister for Science and Technology and Earth Sciences Mr. Vilasrao Deshmukh today said scientists should devise effective ways through which country's resources and infrastructure could be properly utilised. Speaking at India-Africa science and technology ministerial conference in New Delhi, Mr. Deshmukh said the challenges faced by humanity are global in nature and no nation alone can face and mitigate these issues.
The Minister said building inclusiveness and rapid growth based on equity is not an easy task. He said India and Africa science and technology cooperation should embark upon new tools and models which can be of mutual good by creating a win win situation
<><><>
The government has allocated 15.60 lakh tonnes of sugar for sale in the open market and distribution through ration shops for the month of March. An official statement says, out of total quota released for March, the Food Ministry has earmarked 13.50 lakh tonnes non-levy sugar for sale in the open market and the remaining 2.10 lakh tonnes levy sugar would be for ration shops.
AIR correspondent reports, sugar production in the country, the world's second largest is expected to be 24.5 million tonnes in the 2011-12 season higher than the annual demand of 21.5 million tonnes.
<><><>
Vice-President Mohd. Hamid Ansari, is coming on a two-day visit to Odisha today. He will grace the 44th convocation ceremony of Utkal University at Bhubaneswar tomorrow as chief guest and will deliver the convocation address. Odisha Governor Muralidhar Chandrakant Bhandare will preside over the convocation. The University will award 90 gold medals and 192 Ph.D at its convocation. Students of 27 regular departments along with those from different financing courses, will be graduating on the day.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has condoled the passing away of P K Narayana Panicker, a leader of the Nair community and president of the Nair Service Society.In his condolence message, Dr. Singh said Panicker will be remembered for his simplicity, selfless services and the strong bond that he had with the people of Kerala.
The Prime Minister said, in the passing away of Panicker the country has lost a social crusader and the state of Kerala one of its loved sons. P K Narayana Panicker died yeaterday afternoon at Changanassery.
The Prime Minister said, in the passing away of Panicker the country has lost a social crusader and the state of Kerala one of its loved sons. P K Narayana Panicker died yeaterday afternoon at Changanassery.
<><><>
CBSE examinations for class 12th began today. Over eight lakh students appeared for English test across the country. Examinations are being held at 547 centres across the national capital. 11.8 lakh class 10th students will start their optional board examinations with Mathematics on Friday. This year, 2,28,056 class 12th students and 3,46,645 class 10th students are appearing in the board examinations in Delhi.
Adequate police protection has been provided by law enforcing agencies to prevent any instances of cheating at examination centres and places where question papers are kept.
<><><>
The National Human Rights Commission, NHRC, has issued notices to the Superintendent of Police of Karnal district and Principle Secretary of education department of Haryana in a alleged death of a child due to shock after having been locked up in his school. Taking a suo motu cognizance of a media report, the commission has asked to submit a report in the matter within four weeks. The NHRC has also asked these authorities to inform action taken by their departments in this regard.
<><><>
In Jharkhand, a terrorist belonging to Lashkar-e-Taiba was arrested in Hazaribagh District this morning. Speaking to our Correspondent, the Superintendent of Police of Hazaribagh Pankaj Kamboj said that L-e-T operative Mohammed Peer belonging to Kashmir was hiding in a place under Pelawal police station. He further said that the Delhi police has been informed about the arrest and a team of Delhi police is arriving in Hazaribagh to take custody of the arrested terrorist.
<><><>
In West Bengal, police arrested five hardcore Maoists from different parts of Kolkata. The Additional Commissioner of the Kolkata Police, Mr. Suman Mitra said that the arrested persons are important leaders of the CPI(Maoist) in Andhra Pradesh. He said, the Andhra Pradesh Police and Special Task Force of the Kolkata Police nabbed the hardcore Maoists from Central Kolkata and adjoining areas last night following a raid. In criminating documents and huge cache of money were recovered from their custody. The arrested persons will be produced before the court in Kolkata today.
<><><>
Chief Minister of Odisha, Naveen Patnaik, has requested the Prime Minister to convene a meeting of chief ministers on National Counter Terrorism Centre (NCTC). In a fresh letter to Dr. Singh, Mr. Patnaik has rejected the Union Home Secretary's meeting with state police chiefs and heads of anti-terror agencies. The Chief Minister said the matter relates to national security, terrorism and extremism which require deliberation at the highest level.
NCTC was scheduled to be launched today but was put on hold in the wake of staunch opposition from chief ministers of over 10 states including Odisha, Tamil Nadu, West Bengal, Gujarat and Bihar who say they fear that the powers given to the agency would infringe on the rights of the states and hence threaten the country's federal structure.
<><><>
In Odisha, a fast track court has sentenced seven persons to rigorous imprisonment for three years for their involvement in the 2008 riots in Kandhamal district. Additional Sessions Judge of Fast Track Court-I, Sobhan Kumar Dash, convicted the seven persons for setting houses on fire and rioting with deadly weapons at Biringia in Tumudibandha area during the riots. In three other cases the court acquitted 12 accused of violence in the district in December, 2007 and August-September, 2008 due to lack of evidence.
In another case, the judge acquitted 5 arrested for burning houses and rioting in Dasaguda village under Tikabali police station on August 26, 2008. He also acquitted two others of Gadaguda village under Tikabali police station on September 30 2008 for want of evidence.
<><><>
At least 12 people have been killed and hundreds injured by severe storms in the United States. Reports say that the tornadoes struck when most people were still sleeping. Among the worst hit areas is the town of Harrisburg in Illinois. Nearly three hundred homes have been damaged or destroyed and six bodies have been found. Rescue teams have been digging through rubble all day searching for survivors. Witnesses have described furniture being sucked out of hotel room windows. Elsewhere, the Governors of Missouri and Kansas have declared a state of emergency.
<><><>
The US Air Force Chief of Staff General Norton Schwartz says the military is prepared for a possible offensive against Iran. General Norton Schwartz, however, declined to say whether US weapons -- including a 30,000-pound massive ordnance penetrator bomb -- could reach nuclear sites in Iran that were concealed or buried deep underground.
<><><>
India today expressed its readiness to work with the international community to promote gender equality and empowerment of women in rural areas for achieving inclusive and sustainable growth. Addressing the 56th session of the Commission on the Status of Women currently underway in New York, Secretary in India's Ministry of Women and Child Development Neela Gangadharan said India is meticulously pursuing the Millennium Development Goals to ensure holistic empowerment of rural women.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 185 points, or 1 per cent, to 17,568 in early trade, today, as funds and retail investors booked profits after recent gains, amid subdued regional bourses. Later, the Sensex remained weak, and stood 190 points, or 1.1 percent in negative territory, at 17,563 in afternoon deals, a short while ago. Shares of public sector, ONGC fell slightly, after an initial spike, as bidding began in a one-day auction for sale of 5 per cent government stake in the energy giant.
Key stock indices in Japan,Taiwan, Singapore, Hong Kong and Indonesia were down by upto 1 percent, today, after US central bank chairman, Ben Bernanke dashed hopes of additional quantitative easing, and expressed a cautious view on US economic recovery.
<><><>
The rupee depreciated by 20 paise to 49.21 rupees against dollar in early trade on the Interbank Foreign Exchange market, due to fresh demand from importers for the American currency amid strong global cues.
<><><>
Indian Duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna take on Australian-British pair of p Hanley and J Murray in the Men’s Doubles Quarter finals of the ATP Dubai Open Tennis Championship. In the Pre Quarter finals in Dubai on Wednesday, they defeated L Dlouhy of Czech republic and Ukrain’s A Dolgopolov in straight sets 6-4,7-5 .However Leander Paes and his new doubles partner Janko Tipsarevic lost out to R Lindested and H Tecau 4-6,5-7.
In the Men’s Singles, World Number One Novak Djokovic plays fellow serbian Janko Tipsarevic in the Quarter finals. Djokovic outclassed Ukrainian S Starkovsky 7-6,6-3.. while Janko Tipsarevic defeated Italian F Cippola 6-1,6-1.
मार्च १, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार
सरकार ने कहा है कि इस आदेश से छह करोड़ नब्बे लाख मोबाइल उपभोक्ताओं पर प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया में कम-से-कम चार सौ दिन लगेंगे।
दूरसंचार मंत्रालय ने एक सौ बाइस टू-जी लाइसेंसों को रद्द करने के समय को बढ़ाने की मांग की है। ए. राजा के कार्यकाल के दौरान आवंटित किए गए, एक सौ बाइस टू-जी लाइसेंसों को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर स्पष्टीकरण के आवेदन में यह मांग की गई है। सरकार ने कहा है कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार व्यावहारिक ढंग से लाइसेंस की नीलामी के हरसंभव उपाय कर रही है।
चारा घोटाले का मामला १९९४ से १९९६ के बीच का है जब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे। भागलपुर और बांका कोटाकारों के ४६ लाख रूपये की अवैध निकासी की गई थी। इस मामलें में सीबीआई ने मार्च, २००३ में ४४ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था, जिनमें आठ आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है जबकि दो सरकारी गवाह बन गये हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से कृष्ण कुमार लाल।
ये हमें देखना पड़ेगा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जो न्यूट्रिएंट है उसके दाम कम हुए है तो किसान के उपर इसका कोई असर नहीं पडेगा, लेकिन दाम अगर ज्यादा है तो सबसिडी कटोती का असर ज्यादा कीमत के रूप में किसानों के उपर पड़ेगा। सरकार के असर में जब ये न्यूट्रिएंट बेस सबसिडी स्कीम शुरू की गई थी, उसका मकसद था कि किसान उर्वरक का संतुलित उपयोग करे। इसलिए युरिया और जो विनियंत्रित उर्वरक है- डीएपीए एमओपी और पोटास उनका ज्यादा उपयोग करे। क्योंकि सबसिडी ज्यादा मिलने से लोग युरिया का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर आने वाले दिनों में सरकार युरिया के सबसिडी में भी कटौती करती है तो फिर एक अट्रेक्शन फार्मर के बीच में होगा कि डी-कंट्रोलर फटलाईजर का इस्तेमाल करे और उस स्थिति में ये कदम किसानों के लिए भी फायदेमंद होगा और सरकार के लिए भी फायदमंद होगा।
दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले व्यक्ति के लिए मुआवजे की राशि चार गुना बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दी गई है। गंभीर रूप से घायलों को पचास हजार रूपये दिए जाएंगे।
शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे अपराध के लिए जुर्माना दो हजार से बढ़ाकर दस हजार रूपये और जेल छह महीने से बढ़ाकर चार साल कर दी गई है। यही अपराध दोबारा करने पर दस हजार रूपये का जुर्माना और छह महीने की कैद के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
रेड लाइट का उल्लंघन पहली बार करने पर जुर्माना एक सौ रूपये से बढ़ाकर पांच सौ रूपये कर दिया गया है। यही अपराध दोबारा करने वाले को डेढ़ हजार रूपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों को पांच सौ रूपये से लेकर पांच हजार रूपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
नौसेना और तटरक्षक बल ने बचाव कार्य शुरू किया हैं। कोच्ची से दक्षिणी नौसैनिक कमान के जहाज आईएनएस सर्वेक्षक और तटरक्षक जहाज सावित्री बाई फूले और एक डॉर्नियर विमान को घटना स्थल पर भेजा गया है। तटरक्षक की दो नौकाएं भी बचाव और राहत कार्यों में जुटी हैं।
राज्य में विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरणों में है और जिलों के निर्वाचन अधिकारी जीजान से इस कोशिश में लगे हैं कि आखिरी दौर का मतदान भी बिना किसी अड़चन के पूरा हो जाये। मतदान वाले सभी क्षेत्रों में व्यापक बदोबस्त किये जा रहे हैं। पोलिंग पार्टिया भी कल सुबह से अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो रही है। चुनाव वाले सभी १० जिलों में राज्य पुलिस और केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों को पहले ही तैनात कर दिया गया है। तराई क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा को भी सील कर दिया गया है। उधर, औपचारिक चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब जगह-जगह उम्मीदवार घर-घर जाकर सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार, इलाहाबद।
मुंबई शेयर बाजार में आज सेंसेक्स १६९ अंक लुढ़ककर १७ हजार ५८४ पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ४५ अंक घटकर पांच हजार ३४० पर आ गया।
एक डॉलर की तुलना में रूपया २० पैसे कमजोर होकर ४९ रूपये २१ पैसे हो गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ९२० रूपये कम होकर २८ हजार १४० रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी दो हजार २०० रूपये घटकर ५८ हजार ३०० रूपये प्रति किलो हो गई।
शेयर बाजार के अधिकारियों ने कहा कि नीलामी में कुल २९ करोड़ २२ लाख शेयरों की बिक्री के लिए निवेशकर्त्ताओं से प्रस्ताव मिले। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में १९ करोड़ ९२ लाख और बीएसई में नौ करोड़ तीस लाख शेयरों के लिए अभिदान मिला।
ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां इस मामलें में न्यायायिक प्रक्रिया जारी है, मामलें की सुनवाई २३ मार्च को होनी है, इसके बाद ही बच्चों को भारत लाना संभव हो पायेगा।
२०४५
मुख्य समाचार
- सरकार ने टू-जी स्पेक्ट्रम के १२२ लाइसेंस रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के पालन के लिए और समय मांगा।
- पटना में सीबीआई की विशेष अदालत ने करोड़ों रूपये के चारा घाटाले के मामले में लालू प्रसाद यादव, डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र, सांसद जगदीश शर्मा और ३१ अन्य के खिलाफ आरोप तय किए।
- केरल में अलपुजा के पास मछली पकड़ने वाली नौका के एक अज्ञात व्यवसायिक जहाज से टकरा जाने से दो मछुआरों की मौत और तीन लापता।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आगामी वित्तवर्ष में उर्वरकों की न्यूट्रिएंट आधारित सब्सिडी दरें तय करने को मंजूरी दी।
- ओएनजीसी में पांच प्रतिशत शेयरों की नीलामी से आठ हजार पांच सौ करोड़ रूपये मिले।
----
सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय से एक सौ बाइस दूरसंचार लाइसेंसों को रद्द करने की समय सीमा को बढ़ाने की मांग की। न्यायालय ने इन टू-जी लाइसेंसों को दो जून तक रद्द करने का आदेश दिया है।सरकार ने कहा है कि इस आदेश से छह करोड़ नब्बे लाख मोबाइल उपभोक्ताओं पर प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया में कम-से-कम चार सौ दिन लगेंगे।
दूरसंचार मंत्रालय ने एक सौ बाइस टू-जी लाइसेंसों को रद्द करने के समय को बढ़ाने की मांग की है। ए. राजा के कार्यकाल के दौरान आवंटित किए गए, एक सौ बाइस टू-जी लाइसेंसों को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर स्पष्टीकरण के आवेदन में यह मांग की गई है। सरकार ने कहा है कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार व्यावहारिक ढंग से लाइसेंस की नीलामी के हरसंभव उपाय कर रही है।
----
पटना में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों, लालू प्रसाद यादव और डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र, जनता दल यूनाइटेड के सांसद जगदीश शर्मा तथा ३१ अन्य लोगों के खिलाफ करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के मामले में आरोप तय किए। विशेष सीबीआई जज वी.के. श्रीवास्तव ने अभियुक्तों की मौजूदगी में आरोप तय किए। ये घोटाला १९९६ में भागलपुर और बांका के सरकारी खजने से धोखा-धड़ी से पैसा निकालने से संबंधित है। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि सीबीआई अदालत द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद अब नियमित आधार पर मामले की सुनवाई होगी।चारा घोटाले का मामला १९९४ से १९९६ के बीच का है जब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे। भागलपुर और बांका कोटाकारों के ४६ लाख रूपये की अवैध निकासी की गई थी। इस मामलें में सीबीआई ने मार्च, २००३ में ४४ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था, जिनमें आठ आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है जबकि दो सरकारी गवाह बन गये हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से कृष्ण कुमार लाल।
----
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आगामी वित्त वर्ष के लिए न्यूट्रिएंट आधारित सबसिडी यानी एन बी एस की दरें तय करने के उर्वरक मंत्रालय के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष २०१२-१३ के लिए नाइट्रोजन, फास्फेट, पोटाश और सल्फर वाले उर्वरकों की प्रति किलोग्राम दरों को स्वीकृति दी। घोषित दरों के आधार पर इस वित्त वर्ष में पोटाश और फास्फेट उर्वरकों के लिए दी जाने वाली कुल सबसिडी में २० प्रतिशत से ज्यादा की कटौती होगी। नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी।----
कृषि विशेषज्ञ हरवीर सिंह का मानना है कि यदि सरकार यूरिया की सबसिडी में भी कटौती कर दे तो इससे सरकार और किसान दोनों को फायदा होगा।ये हमें देखना पड़ेगा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जो न्यूट्रिएंट है उसके दाम कम हुए है तो किसान के उपर इसका कोई असर नहीं पडेगा, लेकिन दाम अगर ज्यादा है तो सबसिडी कटोती का असर ज्यादा कीमत के रूप में किसानों के उपर पड़ेगा। सरकार के असर में जब ये न्यूट्रिएंट बेस सबसिडी स्कीम शुरू की गई थी, उसका मकसद था कि किसान उर्वरक का संतुलित उपयोग करे। इसलिए युरिया और जो विनियंत्रित उर्वरक है- डीएपीए एमओपी और पोटास उनका ज्यादा उपयोग करे। क्योंकि सबसिडी ज्यादा मिलने से लोग युरिया का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर आने वाले दिनों में सरकार युरिया के सबसिडी में भी कटौती करती है तो फिर एक अट्रेक्शन फार्मर के बीच में होगा कि डी-कंट्रोलर फटलाईजर का इस्तेमाल करे और उस स्थिति में ये कदम किसानों के लिए भी फायदेमंद होगा और सरकार के लिए भी फायदमंद होगा।
----
सरकार ने यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए जुर्माना पांच गुना बढ़ाने का फैसला किया है। इस बारे में मोटर वाहन कानून में संशोधन किए जाएंगे। ये विधेयक संसद के अगले अधिवेशन में रखे जाने की संभावना है।दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले व्यक्ति के लिए मुआवजे की राशि चार गुना बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दी गई है। गंभीर रूप से घायलों को पचास हजार रूपये दिए जाएंगे।
शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे अपराध के लिए जुर्माना दो हजार से बढ़ाकर दस हजार रूपये और जेल छह महीने से बढ़ाकर चार साल कर दी गई है। यही अपराध दोबारा करने पर दस हजार रूपये का जुर्माना और छह महीने की कैद के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
रेड लाइट का उल्लंघन पहली बार करने पर जुर्माना एक सौ रूपये से बढ़ाकर पांच सौ रूपये कर दिया गया है। यही अपराध दोबारा करने वाले को डेढ़ हजार रूपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों को पांच सौ रूपये से लेकर पांच हजार रूपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
----
केरल में आज तड़के अलपुज जिले में मनाकोड्डम लाइट हाऊस से करीब २० समुद्री मील दूर मछली पकड़ने की एक नौका के एक अज्ञात व्यवसायिक जहाज से टकरा जाने से दो मछुआरे मारे गए और तीन लापता हैं। दो मछुआरों को बचा लिया गया और उन्हें अलपुज+ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मछली पकड़ने के जहाज पर इस घटना के समय सात मछुआरे सवार थे।नौसेना और तटरक्षक बल ने बचाव कार्य शुरू किया हैं। कोच्ची से दक्षिणी नौसैनिक कमान के जहाज आईएनएस सर्वेक्षक और तटरक्षक जहाज सावित्री बाई फूले और एक डॉर्नियर विमान को घटना स्थल पर भेजा गया है। तटरक्षक की दो नौकाएं भी बचाव और राहत कार्यों में जुटी हैं।
----
दिल्ली पुलिस ने आज आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से कथित रूप से जुड़े एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के उपायुक्त अरूण कम्पानी ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति तौफिक अहमद पीर है जिससे झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति उन दो आतंकवादियों से जुड़ा जिन्हें कल दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि तौफिक को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है और उसे दिल्ली लाकर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा।----
मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल में एक जेल सुपरिटेंडेंट पुरूषोत्तम सोमकुंवर के घरों पर पुलिस ने आज छापे मारे। इन छापों में उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से पांच करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति मिली। पुलिस विभाग और लोकायुक्त कार्यालय के चालीस से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के दल ने सोमकुंवर के रेलवे कॉलौनी आवास पर सवेरे छापा मारा। उसके पास तीन शानदार बंगले, एक होस्टल, चार दुकानें तथा भोपाल में पांच और इंदौर में दो प्लाट मिले।----
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्र के दस जिलों की साठ सीटों के लिए मतदान होगा। एक सौ महिलाओं सहित नौ सौ बासठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में एक करोड़ अस्सी लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। बिजनौर, मुरादाबाद, भीम नगर, रामपुर, ज्योतिबा फुले नगर, बदांयू, पीलीभीत, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी जिलों में तीन मार्च को मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निर्वाचन आयोग ने इस आखिरी चरण में भी शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।राज्य में विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरणों में है और जिलों के निर्वाचन अधिकारी जीजान से इस कोशिश में लगे हैं कि आखिरी दौर का मतदान भी बिना किसी अड़चन के पूरा हो जाये। मतदान वाले सभी क्षेत्रों में व्यापक बदोबस्त किये जा रहे हैं। पोलिंग पार्टिया भी कल सुबह से अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो रही है। चुनाव वाले सभी १० जिलों में राज्य पुलिस और केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों को पहले ही तैनात कर दिया गया है। तराई क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा को भी सील कर दिया गया है। उधर, औपचारिक चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब जगह-जगह उम्मीदवार घर-घर जाकर सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार, इलाहाबद।
----
गोवा विधानसभा का भी चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। वोट शनिवार को डाले जाएंगे। विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियां कीं। चालीस सीटों के सदन के लिए दो सौ पंद्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें ७४ निर्दलीय और नौ महिलाएं हैं।----
मुंबई शेयर बाजार में आज सेंसेक्स १६९ अंक लुढ़ककर १७ हजार ५८४ पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ४५ अंक घटकर पांच हजार ३४० पर आ गया।
एक डॉलर की तुलना में रूपया २० पैसे कमजोर होकर ४९ रूपये २१ पैसे हो गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ९२० रूपये कम होकर २८ हजार १४० रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी दो हजार २०० रूपये घटकर ५८ हजार ३०० रूपये प्रति किलो हो गई।
----
ओएनजीसी में सरकार की हिस्सेदारी वाले पांच प्रतिशत शेयरों की बिक्री के लिए आज हुई नीलामी के अंतर्गत २९ करोड़ २२ लाख शेयरों की खरीदारी के लिए लगभग आठ हजार पांच सौ करोड़ रूपये का अभिदान मिला। इस नीलामी के जरिए लगभग १२ हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि जुटाने का लक्ष्य था मगर लक्ष्य का लगभग दो तिहाई अभिदान ही निगम को मिल सका।शेयर बाजार के अधिकारियों ने कहा कि नीलामी में कुल २९ करोड़ २२ लाख शेयरों की बिक्री के लिए निवेशकर्त्ताओं से प्रस्ताव मिले। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में १९ करोड़ ९२ लाख और बीएसई में नौ करोड़ तीस लाख शेयरों के लिए अभिदान मिला।
----
विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने कहा है कि भारत, नॉर्वे में प्रवासी भारतीय दम्पत्ति, अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य के बच्चों - अभिज्ञान और ऐश्वर्या के मामले पर पूरी नज+र रख रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे फिर उच्चस्तरीय अधिकारियों को वहां भेजेंगे। श्री कृष्णा ने विदेश मंत्रालय में पश्चिमी मामलों के सचिव एम.गणपति से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद कहा कि सरकार, बच्चों को वापस लाने का हरसंभव प्रयास कर रही है।ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां इस मामलें में न्यायायिक प्रक्रिया जारी है, मामलें की सुनवाई २३ मार्च को होनी है, इसके बाद ही बच्चों को भारत लाना संभव हो पायेगा।
----
केन्द्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए निजी क्षेत्र को भागीदार बनाने का फैसला किया है। शहरी विकास राज्य मंत्री स्वागत रे ने बताया कि इससे, गांवों से बड़ी संख्या में लोगों के शहरों में आने की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने आकाशवाणी के साथ विशेष भेंटवार्ता में बताया कि जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन का पहला चरण, इस महीने समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मिशन के दूसरे चरण में छोटे शहरों के विकास और आधुनिकीकरण पर जोर दिया जाएगा। यह पूरी भेंटवार्ता आकाशवाणी के एफ एम गोल्ड चैनल पर आज रात साढ़े नौ बजे से कंट्रीवाइड कार्यक्रम में सुनी जा सकती है।----
भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई है। भूपति और बोपन्ना ने यूक्रेन के अलेक्जांद्र डोतगोपोलोव और चेक गणराज्य के लुकास डुलोही को ६-४, ७-५ से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अब भारतीय जोड़ी का मुकाबला आस्ट्रेलिया के पाल हेनली और बि्रटेन के जैमी मरे के साथ होगा। एक अन्य मैच में लिएंडर पेस और सर्बिया के यांको टिप्सारेविच की जोडी को हार का सामना करना पड़ा।2100 HRS
1st March, 2012
THE HEADLINES
- The centre seeks extension of time from the Supreme Court for cancellation of 122 Two G telecom licenses quashed by the court.
- CBI Special Court in Patna frames charges against Lalu Prasad Yadav and others in the fodder scam case in Bihar.
- Fines for traffic offences to go up five times; Accident victims to get higher compensation.
- Two Kerala fishermen killed and three missing in a shipping collapse near Allapuzha.
- India and China to have maritime cooperation.
- New subsidy rates for Nutrient based fertilizers.
- Auction of government's five per cent ONGC shares fetches 8500 crore rupees.
<><><>
The government today moved the Supreme Court virtually seeking extension of time for cancellation of 122 Telecom licences. The apex court has ordered cancellation of the 2 G licences by June 2nd.
The Government said the order will impact over 69 million mobile users as the auction process for radio waves will take at least 400 days.
The Telecom Ministry virtually sought extension of time for cancellation of licenses in its application for clarification of the apex court's February 2 verdict quashing the 122 2G licenses allocated during the tenure of A Raja. The government said it is respectfully stated that the government is taking every possible and practicable step to expediate the auction to be held in accordance with the judgement of the Supreme Court. It asked the court to pass appropriate clarificatory orders.
<><><>
The Patna CBI Special Court today framed charges against former Chief Ministers of Bihar, Lalu Prasad Yadav, Dr. Jagannath Mishra, JD(U) MP Jagdish Sharma and 31 others in the multi -crore fodder cam case in Bihar. Designated CBI judge V . K. Srivastava framed the charges in the presence of the accused.
After framing the charges by the CBI court, the trial of the accused will be held on a regular basis. The case is related to fraudulent withdrawal of money between 1994-96 from Bhagalpur and Banka treasuries of the State.
<><><>
In Kerala, two fishermen were killed and three others were missing when their fishing vessel was hit by an unidentified merchant ship, about 20 nautical miles off the Alappuzha district early this morning. Two others were rescued by fishermen and have been admitted to the Alappuzha Medical College Hospital. There were seven fishermen on board the fishing vessel, when the mishap took place. A massive search and rescue effort has been launched by the Navy and Coast Guard.
<><><>
External Affairs Minister S M Krishna today said, India is closely monitoring the progress in the NRI children custody row in Norwary. Krishna, who received a report from M Ganapathi, Secretary (West) in the Ministry, said it is government's earnest endeavour to get the children back.
Unfortunately there is a judicial process which is on. The case is being heard on 23rd March and thereafter it should be possible for efforts with the direction of getting the children back to India.
<><><>
Campaigning for the seventh and final phase of Assembly election in Uttar Pradesh and single phase polling in Goa came to an end this evening.
In Uttar Pradesh, 60 constituencies of ten districts in the western UP and Terai region are covered in this phase. Our correspondent reports that 962 candidates are in the fray. AIR correspondent reports:
As the assembly elections in Uttar Pradesh reaches its last phase, the district electoral authorities are putting their every effort so that last phase of election could be completed without any hindrance. Elaborate arrangements are being made in all polling constituencies. Polling parties will start leaving for their respective centers from tomorrow morning. State police force and central paramilitary forces have already been deployed in ten districts of the state. Flag march was carried out in different areas today. Terai region of Indo-Nepal border has been sealed . After conclusion of formal campaigning today, the candidates are busy in doing door to door canvassing - a last minute effort to win the heart of voters.
<><><>
In Goa, polling for all the 40 constituencies will be held on Saturday. 215 candidates are in the fray out of which 74 are independent. The main contest in the Goa Assembly Elections would be between the ruling Congress-Nationalist Congress Party alliance and the Bharatiya Janata Party and Maharshtrawadi Gomantak Party combine.
United Progressive Alliance Chairperson Sonia Gandhi led the electoral campaign for the Congress-led alliance while Prime Minister Dr. Manmohan Singh, Union Ministers Sushilkumar Shinde, Vilasrao Deshmukh, Mr. Praful Patel along with some Maharashtra Ministers and other prominent party leaders participated in it. Bharatiya Janata Party President Nitin Gadkari spearheaded the campaign for the BJP-led combine. The other prominent leaders who took active part included senior leaders Mr. Venkaiah Naidu, Rajnath Singh, Gopinath Munde and Sushma Swaraj along with the Star Campaigners Hema Malini and Smriti Irani. Trinamool Congress, which is making maiden foray into the state, also ventured to reach out to the voters while the MGP, UGDP, GVP and other regional parties also tried to consolidate their base. With Sunil Dabir, this is Balaji Prabhugaonkar reporting from Panaji
<><><>
The government has approved five-fold increase in fines under the Motor Vehicles Act to check habitual traffic offenders. Compensation to accident victims will also go up substantially. The changes will be incorporated in the Motor Vehicle Act through an amendment, which is likely to be introduced in the forthcoming Parliament session.
An official said that the Union Cabinet has also approved the amendments to the Motor Vehicle Act for harsher punishments for offences like drunken driving. Under one of the proposed amendments, the government has cleared four-fold increase in compensation to 1 Lakh rupees in fatal accidents, and 50,000 rupees for grievous hurt in hit and run cases.
In case of drunken driving, the fine will range from 2,000 to 10,000 rupees and imprisonment from six months to four years. However, alcohol level of 30 milligram per 100 milliliter of blood will not amount to an offence.
The fine for jumping the red light, is also proposed to be increased to 100 to 500 rupees for the first offence and 300-1,500 for subsequent offences.
For over-speeding, it has been proposed to increase the fine from 400-1,000 for first offence, and 2,000-5,000 for the second.
For dangerous driving, the fine has been raised to 2,000 to 5,000 rupees and or imprisonment of 2 years in case of second offence.
Besides, fine for using mobile phones while driving is proposed to be increased to 500 rupees for first offence and 2,000-5,000 for subsequent instances. It has been proposed to rationalise the formula for tabulating compensation for road accident victims under third party insurance as 1.4 million cases are pending before the courts.
<><><>
India and China have decided to have maritime cooperation to build confidence. This was decided at the talks between the External Affairs Minister S. M Krishna and his Chinese counterpart Yang Jiechi in New Delhi today. They also discussed a host of crucial issues including boundary dispute. The talks focused on the preparations and outcome document for the Summit of the five-nation grouping BRICS - Brazil, Russia, India, China and South Africa. The Summit will be held in New Delhi at the month-end.
S.M.Krishna said later told that every possible issue that is raised whenever India-China dialogue takes place was discussed today. He said the two sides will continue the exchange of views.
<><><>
The Cabinet has approved the proposals of the fertilizers Department for fixation of rates of Nutrient Based Subisdy, NBS for the next fiscal. It has approved per Kilogram NBS rates of fertilizer nutrients-Nitrogen, Phosphate, Potash and Sulphur for the next financial year 2012-13. At the announced rate, the total subsidy outgo for Potash and Phosphate fertilizers for the financial year 2012-13 will be reduced by more than 20 percent.
The new rates will be effective from April 1.
We spoke to agriculture expert Harbeer Singh on the impact of the decision on the farmers.
It is a very important step but if there is a price reduction in the international market, then farmers will remain unaffected but at the same time, the price of the raw material goes up and government is releasing the subsidy at almost 20 per cent subsidy then farmers will be affected due to the increase in the price of decontrolled fertilizers. But in the coming days as government is also making this attempt, that Urea will also be decontrolled and in that case the prices of Urea will go up. Then there will be a balance between Urea as well as decontrolled fertilizer on the front of the prices. And the objective to introduce this nutrient based subsidy is to encourage farmers for the balanced use of the fertilizer in that case because it will preserve the health of the soil, it will increase the productivity at the same time it will give a right direction for the farmer to balanced use of fertilizer what is the basic requirement of the soil.
The Cabinet Committee on Economic Affairs today sanctioned the acquisition of two 500 passenger cum 150 ton cargo vessels for inter island sector for the Andaman and Nicobar Islands. It will meet the increased passenger traffic requirements of people of the islands.
<><><>
The auction for sale of the government's 5 per cent stake in ONGC today got bids for 29.22 crore shares worth about 8,500 crore rupees. It could fetch only about two-thirds of the targetted proceeds of over 12,000 crore rupees.
The government owns 74.14 per cent stake in ONGC and has proposed to sell 42.77 Crore shares or 5 per cent equity. It opted for sale through the auction at a floor price of 290 rupees, a piece. The bids were mostly in the price range of 290 and 293 rupees per share for the auction, which commenced at 9.15 AM today and closed at 3.30 PM.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 169 points, or 1 percent, to 17,584, today, on profit-booking by investors, amid weak Asian markets. The Nifty fell 45 points, or 0.8 percent, to 5,340.
Stock markets in Japan, China, Hong Kong, and Singapore lost between 0.1 percent and 1.4 percent. The rupee depreciated 20 paise, to 49.21 against the dollar.
Gold plunged 920 rupees, to a near six-month low of 28,140 rupees per ten grams in Delhi. Silver dropped 2,200 rupees, to 58,300 rupees per kilo.
US crude oil futures rose 12 cents, to 107.19 dollars a barrel, while Brent crude climbed above 123 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
In Syria, the opposition activists said the Syrian government troops were advancing into the key rebel stronghold of Baba Amr.They said the troops are pushing into Baba Amr after the rebel Syrian Free Army withdrew from the area. The Al Arabiya TV Channel quoting a statement said a shortage of ammunition and arms has prompted the command to take this decision.
<><><>
In the Maldives, supporters of former President Mohamed Nasheed came out on roads in an attempt to block the country's new leader from making his inaugural speech to lawmakers. According to reports, they blocked roads leading to parliament and clashed with the police outside the building leaving at least three officers seriously injured and dozens of people arrested. Meanwhile, inside the parliament, opposition lawmakers removed the seats belonging to the president and the speaker, preventing President Mohamed Waheed from addressing the assembly.
<><><>
World Number Two Roger Federer and Number Four Andy Murray have stormed into the semifinals of the ATP Dubai Open Tennis Championship. Roger Federer made short work of Mikhail Youzhny 6-3, 6-4 in straight sets. Andy Murray overcame a knee injury to beat Tomas Berdych 6-3, 7-5 in the quarter-finals in Dubai this evening.