Loading

26 April 2011

समाचार News (2) 26.04.2011

मुख्य समाचार :
  • सरकार ने महाराष्ट्र के जैतापुर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के फैसले को सही ठहराया। कहा कि यह सुरक्षा मानकों के अनुरूप।
  • उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली और मुम्बई में हवाई अड्डा विकसित करने वाली निजी कंपनियों द्वारा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों पर लागू हवाई अड्डा विकास शुल्क रद्द किया।
  • राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी सीबीआई की विशेष अदालत में पेश।
  • हसन अली के साथ कथित संबंधों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की पुद्दुचेरी के उपराज्यपाल इकबाल सिंह से पूछताछ।
  • पश्चिम बंगाल में कल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान की तैयारियां पूरी।
  • पाकिस्तान में कराची में नौसेना कर्मियों की बसों पर पर दो बम हमलों में कम से कम चार लोग मरे और पचास से ज्यादा घायल।
  • और, भारत का पहला ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट आज शाम से नई दिल्ली में।
---
 सरकार ने महाराष्ट्र के जैतापुर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के फैसले को पूरी तरह सही बताया है। आज जारी प्रैस विज्ञप्ति में परमाणु ऊर्जा विभाग ने कहा है कि इस परियोजना को तभी मंजूरी दी गई, जब देखा गया कि यह सभी पात्रता शर्ते पूरी करती है। स्थल चयन समिति ने संयंत्र के सभी पहलुओं का जायजा लेने के बाद ही इसकी सिफारिश की जिनमें जमीन की उपलब्धता, आबादी का घनत्व, ठंडे पानी के स्रोत और पर्यावरण शामिल हैं।
 विज्ञप्ति में जोर देकर कहा गया है कि जैतापुर संयंत्र स्थल भूकम्प के आशंकित क्षेत्र में नहीं आता और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के नियमों पर आधारित सभी सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस संयंत्र का पर्यावरण तथा लोगों के स्वास्थ्य और जीवन पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।
 पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज इस प्रस्तावित परमाणु संयंत्र के बारे में प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह से विचार विमर्श किया। ये बैठक, नौ हजार नौ सौ मेगावाट की यह बिजली परियोजना लगाने पर चले रहे कड़े विरोध के मद्देनजर हुई। जापान में भूकम्प के कारण फुकुशिमा परमाणु बिजली संयंत्र में संकट पैदा होने के बाद ये विरोध और बढ़ गया है।
 जैतापुर परमाणु संयंत्र में फ्रांस की कंपनी अरेवा द्वारा सप्लाई किये गये परिष्कृत यूरेनियम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस संयंत्र की छह इकाइयों में से प्रत्येक की क्षमता एक हजार छह सौ पचास मैगावाट बिजली उत्पादन की होगी। यह संयंत्र साठ साल तक काम कर सकेगा।
-----
 सरकार देश में परमाणु सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक सर्वेक्षण करा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने संवाद्दाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में प्रयास तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले भूकम्पों के बारे में पहले से सूचना देने की चेतावनी प्रणाली भी विकसित कर रही है। श्री अश्विनी कुमार ने कहा कि जर्मनी ने इस संबंध में सहायता का वायदा किया है।
    ------
 उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली और मुम्बई में हवाई अड्डा विकसित करने वाली निजी कंपनियों द्वारा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों पर हवाई अड्डा विकास शुल्क लगाये जाने को आज रद्द कर दिया। न्यायमूर्ति सी जोसफ और न्यायमूर्ति ए के पटनायक की पीठ ने हवाई अड्डा विकास शुल्क लगाये जाने को सही ठहराने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त करते हुए ये आदेश दिया। ये कंपनियां दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होने वाले यात्रियों से घरेलू उड़ानों के लिए दो सौ रूपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक हजार तीन सौ रूपये का शुल्क लेती हैं, जबकि मुम्बई हवाई अड्डे से उड़ान भरने वालों से धरेलू उड़ानों के लिए सौ रूपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए छह सौ रूपये लिये जाते हैं।
 न्यायालय ने ये आदेश एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर दिया है। इस याचिका में कहा गया था कि ये शुल्क गैर कानूनी है, क्योंकि भारतीय हवाई अड्डा वित्त नियमन प्राधिकरण ने इसे मंजूरी नहीं दी है।
----
 अमरीका ने आतंकवाद से कारगर ढंग से निबटने के लिए विस्फोटकों का पता लगाने की टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल के बारे में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। ये टैक्नोलॉजी भारत में उग्रवाद और आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों में सफल साबित हुई है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन विस्फोटकों का पता लगाने की ऐसी किट तैयार कर रहा है जो अमरीकी मानकों के अनुरूप होगी। इस किट को अमरीका की सेना और सुरक्षाबलों में शामिल किया जाएगा। संगठन के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में बताया कि इस किट से टीएनटी डायनामाइट या ब्लैक पाउडर के किसी भी मिश्रण से तैयार विस्फोटकों का पता लगाया जा सकेगा। इस टैक्नोलॉजी का जम्मू कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में सेना, अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस के बम का पता लगाने वाले दस्तों द्वारा व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।
----
 सेनाध्यक्ष जनरल वी.के सिंह ने आतंकवादियों द्वारा बड़ी मात्रा में विनाशकारी हथियार जमा किया जाने पर बेहद चिंता व्यक्त की है। कमाडरों के पांच दिन के संम्मेलन को संबोधित करते हुए ,जनरल सिंह ने पूरी निष्ठा के साथ काम करने और पूरी तैयारी  प्रशिक्षण तथा सैनिकों के लिए आवास की सुविधा पर ध्यान देने की ज+रूरत बताई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस बैठक में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के अलावा  आधुनिकीकरण और संगठन के प्रबंधन  से संबद्ध मामलों पर भी चर्चा होगी।
------
 सीबीआई ने टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में कल दिल्ली की विशेष अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। इसमें डी एम के प्रमुख, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करूणानिधि की बेटी, सांसद कणिमोढ़ी और चार अन्य लोगों पर आरोप लगाये गए हैं। कनिमोढ़ी को सीबीआई ने कलईंग्नार टीवी को अवैध तरीके से वित्तीय लाभ दिलाने के मामले में आरोपित किया है। अदालत ने सुनवाई के बाद कणिमोढ़ी और अन्य लोगों को सम्मन जारी किये हैं।
 डी.एम.के पार्टी महासचिव के.अनबझगन ने कहा है कि इस बारे में पार्टी की रणनीति तय करने के लिए कल चेन्नई में होने वाली कार्यकारिणी समिति की बैठक में फैसला किया जाएगा।
 चेन्नई में जारी घोषणा में उन्होंने स्पष्ट किया कि कलिंगनार टीवी द्वारा २०० करोड़ रूपये के ऋण का लेन-देन बिलकुल पारदर्शी तरीके से हुआ है।
----
 राष्ट्रमण्डल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कल्माड़ी को अब से कुछ देर पहले दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। सीबीआई द्वारा उनकी हिरासत की मांग किये जाने की संभावना है। सीबीआई ने कल कल्माड़ी को राष्ट्रमण्डल खेलों के लिए स्विटजरलैण्ड की एक कंपनी को बहुत ऊचें दामों पर घड़ियों का ठेका देने के आरोप में गिरफ्‌तार किया था। सीबीआई ने राष्ट्रमण्डल खेल आयोजन समिति के दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्‌तार किया। ये हैं सुरजीत लाल और ए एस वी प्रसाद। उन्हें हिरासत में लिया गया है।
 केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने कहा है कि भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन से अपना नया अध्यक्ष चुनने को कहा जाएगा। एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से बातचीतम ें उन्होंने कहा कि अगर भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उनका मंत्रालय महाधिवक्ता की सलाह लेगा और उसी के अनुसार कदम उठायेगा।

मंत्रालय की तरफ से हम लोग इंडियन ऑलंपिक एसोसिएशन को लिखेंगे की आई ओ ए के प्रेसिडेंड के रूप में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होना चाहिए जो चार्टशीटेड हो और जो जेल में हो।
 भाजपा अध्यक्ष नितिन गड़करी ने कहा है कि जांच एजेंसी को राष्ट्रमण्डल खेल घोटाले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कल्माड़ी की गिरफ्‌तारी को देरी से की गई कार्रवाई बताया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कल्माड़ी की गिरफ्‌तारी का स्वागत किया है।
-----
 भारत ने कहा है कि वह आतंकवाद और समुद्री डकैती की समस्या से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सहयोग से निपटने के लिए कृत-संकल्प है। मॉरीशस की यात्रा पर गई राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज वहां की राष्ट्रीय असेम्बली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और मॉरीशस को हिन्द महासागर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत मजबूत संबंध हैं।

हम दोनों ही राष्ट्र बहु धार्मिक और विविध सांस्कृतिक परम्परा के धनी हैं, जिनकी शासन व्यवस्था का मूल उद्देश्य जन-कल्याण है। भारत पिछले वर्षों के दौरान मॉरिशस में हुई प्रगति का प्रशंसक रहा है। मॉरिशस की यह प्रगति इस देश के नागरिकों के कठिन परिश्रम का ही परिणाम है। भारत, भविष्य में भी मॉरिशस के बहुआयामी विकास में नैतिक रूप से सहयोगी और सहभागी रहेगा। और आपकी रचनात्मक प्रगति से वह हमेशा खुशी और आनन्द का अनुभव करेगा।
 लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ प्रगति पर आगे बढ़ने के लिए मॉरीशस के लोगों की सराहना करते हुए श्रीमती पाटील ने कहा कि दोनों देशों के लोग आपसी लाभ के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।
-----
 भारत  की यात्रा पर आए आइसलैंड के विदेशमंत्री डॉ० ओसौर स्कॉरफेडिंसन ने दोनो देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारतीय विदेशमंत्री से विचार -विमर्श किया । दोनों देशो ने जलवायु परिर्वतन और पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग और बढ़ाने पर बल दिया। इससे पहले आइसलैंड के विदेशमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मुलाकात की और राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समािध पर  श्रद्धासुमन अर्पित किए। नौ दिन की भारत की यात्रा पर आए आइसलैंड के विदेशमंत्री ने पर्यटन, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री ंके साथ व्यापक विचार -विमर्श किया। पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के एक समझौते पर दोनो देशो ने हस्ताक्षर किए। आइसलैंड के विदेश मंत्री आज शाम व्यापारिक संबंधो को बढ़ाने के लिए भारतीय उद्योगपतियों से बातचीत करेगें।
 भारत की अनेक कंपनियों ने आइसलैंड में आई टी और अन्य क्षेत्रों में पूंजी निवेश किया हैं। तीन मई को लंदन रवाना होने से पहले वे श्रीनगर ,आगरा, गोवा और मुंबई भी जाएगें।
-----
आकाशवाणी से आप हर घंटे समाचार बुलेटिन सुन सकते हैं। मोबाइल फोन पर ताजा समाचार जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें न्यूज और भेज दें - ५ ६ ७ ६ ७ ४ ४ पर ।
-----
 पुड्डुचेरी में प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी पुद्दुचेरी के उपराज्यपाल इकबाल सिंह से आज दूसरे दिन भी पूछताछ कर रहे हैं। उनसे हसन अली के साथ संबंधों के बारे में पूछताछ की जा रही है, जो कालेधन के मामले में जेल में है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सारी कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कल राजनिवास में पांच घंटे से अधिक समय बिताया। लेकिन वहां क्या बातचीत हुई, उसका ब्यौरा उपलब्ध नहीं है।
 इस बीच, ऑल इंडिया अन्ना डी एम के के राज्य सचिव अन्बज+गन ने आज उपराज्यपाल के त्यागपत्र की विपक्ष की मांग दोहराई। मुख्यमंत्री वी वैद्यलिंगम ने कहा है कि श्री इकबाल सिंह को त्यागपत्र देने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय हसन अली के साथ उनके कथित संबंधों की केवल जांच कर रहा है। प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री वैद्यलिंगम ने कहा कि हसन अली से संबंधित मामलों की जांच कर रहा उच्चतम न्यायालय प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगा।
 उधर हमारी मुम्बई संवाददाता ने बताया है कि मुम्बई के सत्र न्यायालय ने हसन अली की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ा दी है।

मुम्बई के सत्र न्यायालय ने आज पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली खान की न्यायिक हिरासत अगले महीने की सात तारीख तक बढ़ा दी। अली ने इस महीने की १५ तारीख को मुम्बई उच्च न्यायालय में बेल की अर्जी दी थी। इस पर आने वाली २९ तारीख को सुनवाई होनी है।  ५३ वर्षीय हसन अली पर करीबन ७० हजार करोड़ की कर चोरी का आरोप है। इसके अलावा हसन अली पर विदेशी बैंकों में भारी मात्रा में कालाधन जमा करने का भी आरोप है। फिलहाल हसन अली को मुम्बई की आर्थर रोड़ जेल में रखा गया है। स्वीटी कोठारी आकाशवाणी समाचार मुम्बई।
---
 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। इस चरण में कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण चौबीस परगना जिलों की ७५ सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे। मतदान कर्मी मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए हैं। एक करोड़ ४४ लाख ५५ हजार से अधिक मतदाता ४७९ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए १७ हजार ७०० मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। ५० सामान्य प्रेक्षक, ११ खर्च प्रेक्षक और दो पुलिस प्रेक्षक चुनाव की प्रक्रिया पर कड़ी नज+र रखेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कल होने वाले महत्वपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

राज्य पुलिस के अलावा तकरीबन छह हजार अर्द्धसैनिक बलों को इन जिलों में तैनात किया जा रहा है। कोलकाता के सभी वोटिंग केन्द्रों को अति संवेदनशील करार दिया गया है और इन सब पर केन्द्रीय बलों की तैनाती होगी। इसके अलावा ७० कम्पनियां अर्द्धसैनिक बल और १६ हजार से अधिक राज्य पुलिस की व्यवस्था सिर्फ कोलकाता के लिए की गई है। अन्तर्राज्यीय सीमाओं और बंगलादेश से सटे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है। गड़बड़ी की आशंकाओं वाले क्षेत्रों में २२५ विशेष पुलिस दस्ते लगाये जा रहे हैं। कोलकाता में प्रवेश के सभी मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलकाता से अरिजीत चक्रवर्ती के साथ मैं शम्भू नाथ चौधरी।
 तीसरे चरण के मतदान के एक दिन बाद पूर्ण निर्वाचन आयोग की टीम इस महीने की २८ तारीख को पश्चिम बंगाल जाएगी, जहां वह बाकी तीन चरणों के चुनाव तैयारियों का जायजा लेगी।
    ----
 श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ,यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कुछ अन्य मंत्री आज पुट्टापर्थी जा रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक संतोष मेहरा के अनुसार जब प्रधानमंत्री अपने श्रद्धांसुमन अर्पित करेगें उस वक्त कुछ देर के लिए जन -दर्शन रोक दिया जाएगा। बाद में श्रद्धांलु फिर साईं बाबा  के दर्शन कर सकेगें।  श्रद्धालुओं की संख्या  को देखते हुए आज शाम छह बजे के बाद भी दर्शनों की अनुमति दी जाएगी लेकिन दस बजे तक ही दर्शन किए जा सकेंगे। उसके बाद  कुलवंत हाल  का वो हिस्सा  अंंितम संस्कार की तैयारियों के लिए श्री सत्य साईं बाबा के रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा जहां श्री सत्य साईं बाबा को समाधि दी जाएगी। अंतिम संस्कार कल सवेरे उनके श्रद्धालुओं और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में होगा। उसके बाद तीसरे पहर के आस-पास दर्शनों का सिलसिला फिर से शुरू होगा जो अगले कुछ दिन तक जारी रहेगा ।


 देश विदेश से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु साईं राम का जप करते हुए घंटों कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कुलवंत हाल की गतिविधियों का सीधा प्रसारण, कस्बे में अलग अलग स्थलों पर लगाये गये बड़े स्क्रीन पर किया जा रहा है। बाबा के अंतिम दर्शन करने आज पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा भी पहुंचे। प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह जब प्रशान्ती निलेयम में बाबा के अन्तिम दर्शन करेंगे,, उस समय आन्ध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद होंगे। इस अवसर पर प्रशान्ती निलेयम सहित पूरे कस्बे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार पुट्टापर्थी।
 
 सरकार स्कूल शिक्षा से संबंधित शिकायतों के निवारण और अनुचित कार्यो को रोकने के लिए एक कानून बनाने पर विचार कर रही  है। शिक्षा के अधिकार कानून को लागू करने संबंधी समीक्षा बैठक में राज्य सरकारों से शिकायतों के निवारण के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने की।
----
 झारखण्ड में धनबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने कल  सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी एक्सपे्रस में विस्फोट करने की उपद्रवियों की साजिश विफल कर दी। रेलवे के प्रवक्ता ने हमारे रांची संवाददाता को बताया कि रेलगाड़ी के आसनसोल से रवाना होते ही  एक सतर्क नागरिक ने ट्रेन के बी-४ कोच में ऊपर की सीट पर  तीन बम देखे। यात्री केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसी का एक कमाण्डों था। रेलगाड़ी के  धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। बम को निष्क्रिय कर दिया गया। जांच शुरू कर दी गई है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
-----
 पाकिस्तान में करांची में नौसेना कर्मियों को लेकर जा रही दो बसों को निशाना बना कर आज किए गए बम हमलों में चार व्यक्ति मारे गए और ५० अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा है विस्फोट से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। अभी तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
      ----
 संयुक्त अरब अमीरात में अमीरात के चार  लोगों और एक अन्य व्यक्ति को देश की सुरक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्‌तार कर लिया गया हैं। इनके पास जरूरी पहचान पत्र संबंधी कागजात भी नहीं थे।
 संयुक्त अरब अमीरात की एक सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार अर्टोनी जनरल सलेम सइद कुबैश ने कहा कि इन लोगों को सरकारी वकील ेके आदेश पर गिरफ्‌तार किया गया और उनके वकीलों की मौजूदगी में उनसे पुछताछ की गई।
 उन्होंने कहा इन लोगों को कानून तोड़ने और देश की सुरक्षा को चुनौती देने वाली कारवाईयों में संलग्न होने के आरोप में ,जांच के लिए हिरासत में लिया गया हैं।
-----
 अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि लीबिया की जनता की सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका यही है कि कर्नल गद्दाफी सत्ता छोड़ दें। वाशिंगटन में इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के साथ बातचीत में उन्होंने यह बात कही। इटली के प्रधानमंत्री ने वायदा किया कि वे लीबिया पर हवाई हमलों के लिए समर्थन देंगे। दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि लीबिया में नागरिकों की सुरक्षा की कार्रवाई मजबूत करने के लिए अतिरिक्त दबाव डालना होगा। अमरीकी राष्ट्रपति ने पांच मई को रोम में लीबिया सम्पर्क दल की बैठक आयोजित करने में इटली की भूमिका का स्वागत किया। इस बैठक में गद्दाफी शासन पर आर्थिक और राजनयिक दबाव बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
 इस बीच अमरीकी प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अब तक लीबिया से साढ़े पांच लाख लोग भाग चुके हैं और अमरीका वहां की जनता को चार करोड़ ७० लाख डॉलर की मानवीय सहायता दे चुका है। यूएस एड के  निदेशक का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में हालत कुछ सुधरी है लेकिन सुरक्षा के कारण कई इलाकों में स्थिति का जायजा ले पाना अब भी मुश्किल है।
     -----
 नेपाल में राष्ट्रपति डॉ रामबरन यादव ने दो मई को संसद का बजट सत्र बुलाया है।  राष्ट्रपति ने यह फैसला प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल के साथ कल एक बैठक के बाद किया। सत्र के दौरान डॉ यादव सदन में सरकार की वार्षिक नीतियां और कार्यक्रम पेश करेंगे।
-----
 यमन में विपक्ष ने खाड़ी देशों की उस योजना को मान लिया है जिसके तहत राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह सत्ता छोड़ने को तैयार हो गए हैं। विपक्ष ने सोमवार को इस योजना पर अपनी अंतिम सहमति दे दी। योजना के तहत राष्ट्रपति सालेह तीस दिन के भीतर सत्ता छोड़ देंगे। हालांकि औपचारिक रूप से इस योजना को स्वीकार नहीं किया गया है। विपक्ष का कहना है कि योजना मानने से विरोध प्रदर्शन खत्म हो जाएंगे, ऐसा नहीं सोचना चाहिए। विश्लेषकों का सोचना है कि सालेह को एक महीने से ज्यादा का वक्त देना देश के लिए और मुसीबत भरा हो सकता है। यमन में जनवरी से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं जिनमें अब तक १३० से ज्यादा लोग मारे गए हैं। यमन में सालेह १९७८ से शासन कर रहे हैं।
------
 बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में १०७    अंक की गिरावट आई। कारोबारियों के मुताबिक आईटी, धातु, ऑटो, टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोर रूख के कारण सेन्सेक्स में गिरावट आई है। अब से कुछ देर पहले यह ६४ अंक की गिरावट के साथ १९ हजार-  ५२० -पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १७ अंक गिरकर पांच हजार ८५७ पर आ गया।
 अर्न्तबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १२ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ६० पैसे बोली गयी।
-----
       आई पी एल ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फिरोजशाह कोटला मैदान में डेल्ही डेयरडेविल्स और रॉयल चेलेंजर्स बंगलुरू के बीच मैच होगा। ये मैच रात आठ बजे शुरू होगा।
 कल चेन्नई सुपर किंग्स ने पुणे वारियर्स को २५ रन से हराया। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए मैच में एल्बी मोर्कल, बाये हाथ के गेंदबाज डग बोलिंजेर और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चैन्नई सुपर किंग्स को आसान जीत दिलायी।  चैन्नई सुपर किंग्स के माइक हसी को मैन मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
----
भारत के जीव मिल्खा सिंह ने चीन में कल संपन्न चाइना ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष दस में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। जीव ने अंतिम पांच होल में तीन बर्डी बनायी। इससे पहले २००६ में यह खिताब जीतने वाले जीव पहले दो दौर के बाद दूसरे स्थान पर थे, लेकिन तीसरे दौर के बाद से वह लगातार पिछड़ते गए और अंत में संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर रहे। भारत के ही शिव कपूर सयुक्त रूप से ५९वें स्थान पर रहे। बेल्जियम के निकोलस कोलसार्ट्स ने खिताबी जीत दर्ज की।
 उधर, जकार्ता में भारत के गगनजीत भुल्लर इंडोनेशिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से २०वें स्थान पर रहे। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सुजान सिंह संयुक्त रूप से ३७वें, अमनदीप जोल संयुक्त रूप से ५५वें और दिग्विजय सिंह संयुक्त रूप से ६०वें स्थान पर रहे। दुनिया के नंबर दो गोल्फर ली वेस्टवुड ने खिताब अपने नाम किया।
-----
 भारत के डबल ट्रैप निशानेबाज रंजन सोढी ने कल बीजिंग में तीसरे विश्वकप में रजत पदक हासिल किया है। सोढी ने कुल १८३ अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस जीत के साथ ही सोढी ने लंदन में २०१२ में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले सोढी चौथे भारतीय निशानेबाज हैं। उनसे पहले गगन नारंग, हरिओम सिंह और संजीव राजपूत पहले ही क्वालीफिकेशन हासिल कर चुके हैं। रंजन २००८ के बीजिंग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने क्वांगचोउ एशियाई खेलों में निशानेबाजी में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीता था।
-----
  इण्डियन ओपन सुपर सीरीज बेडमिन्टन टूर्नामेंट आज शाम से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट खेल परिसर में शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट भारत में पहली बार हो रहा है।  इसमें विश्व स्तर के बेडमिंटन खिलाड़ी भाग ले रहे है, जिनमें मलेशिया के ली-चौंग-वेई, इंडोनेशिया के तौफीक हिदायत और डेनमार्क के ज्पदम ठंनद शामिल हैं। अब तक बैडमिंटन में अपना दबदबा बनाकर रखने वाले चीन के सभी शीर्ष खिलाड़ियों ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस ूटूर्नामेंट में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। दो लाख डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में १६ देशों के २०३ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें १०९ पुरुष और ९४ महिलाएं है। भारत की ओर से राष्ट्रमण्डल खेलों की पदक विजेता सायना नेहवाल, ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा खेल रहे हैं। राष्ट्रमण्डलों खेलों के एक अन्य पदक विजेता पी कश्यप भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
-----
 आकाशवाणी के पूर्व समाचार निदेशक श्री रघुनाथ रैना का कल नई दिल्ली में निधन हो गया। वे ८६ वर्ष के थे। श्री रैना ने फिल्म महोत्सव निदेशालय सहित सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न मीडिया इकाईयों में वरिष्ठ पदों पर काम किया।
-----
 राजधानी दिल्ली में आज सवेरे ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। कल इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान ४० डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। आज सवेरे न्यूनतम तापमान २५ डिग्री सैलसियस रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान ४० डिग्री सैलसियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
     -----

THE HEADLINES:
  • Government defends its decision to set up a nuclear power plant at Jaitapur in Maharashtra, says it fulfills all safety requirements. 
  • Supreme Court quashes levying of Airport Development Fee on international and domestic passengers by private airport developers in Delhi and Mumbai.
  • Former Commonwealth Games Organising Committee Chief Suresh Kalmadi produced in special CBI court in Delhi.
  • Enforcement Directorate questions Puducherry Lieutenant Governor in connection with his alleged links with Hasan Ali. 
  • In West Bengal, stage set for the third phase of Assembly Elections tomorrow.
  • In Pakistan, at least four people killed and more than 50 injured  in two bomb attacks on buses carrying naval personnel in Karachi.
  • India's first Open Super Series badminton tournament takes off in New Delhi this evening.
||<><><>||
The Government has come out strongly defending its decision to set up the Plant at Jaitapur. In a press release today, the Department of Atomic Energy said that the project was sanctioned only after it was found that it met all suitability criteria. The Site Selection committee had assessed all aspects of the Plant and recommended its suitability. The criteria considered include availability of land, population density, cooling water sources and environment, the release said. It emphasized that the Jaitapur site is not considered earthquake prone and all safety guidelines based on International Atomic Energy agencies regulations have been followed. More from our correspondent;
India aims to increase its power generation to 6 lakh maga watts from the present one lakh seven thousand mega watts in the next twenty years. Keeping in view India's double digit growth targets, and volatility of the global crude oil prices, the country needs to enhance it nuclear power generation. The Government has come out categorically stating that the proposed Jaitapur Power plant strictly adheres to all safety guidelines of the International Atomic Energy Agency and will have no adverse effect on environment, health, and life of people. Moreover, India falls in a different seismic zone than Japan and therefore it is not appropriate to link the Fukushima nuclear disaster to Jaitapur.  Sumita yadav, AIR news, Delhi.
Meanwhile, Environment Minister Jairam Ramesh and Maharastra Chief Minister Prithviraj Chavan today held discussions with Prime Minister Dr Manmohan Singh on the proposed nuclear Power plant at Jaitapur in Maharashtra. The meeting comes in the backdrop of strong protests against setting up of the 9900 mega watt power project. The Protest intensified after the nuclear catastrophe at the earth quake struck Fukushima power plant in Japan.
||<><><>||
The Supreme Court today quashed levying of Airport Development Fee (ADF) by private airport developers in Delhi and Mumbai on international and domestic passengers. A bench of Justices Cyriac Joseph and A K Patnaik set  aside the policy of airport developers by which passengers departing from Delhi airport had to pay a fee of  200 rupees for domestic flights and  1,300 rupees for international flights while fliers departing from Mumbai were charged  100 rupees for domestic and  600 rupees  for international flights. The bench set aside the Delhi High Court's order which had upheld levying of ADF. The court passed the order on a petition filed by an NGO, contending that the fee was illegal, as it was not approved by Airports Economic Regulatory Authority of India (AERA).
||<><><>||
Former Commonwealth Games Organising Committee Chief Suresh Kalmadi was produced in a special CBI Court  in Delhi a short while ago. CBI is likely to ask for his custody.  The investigating agency arrested Kalmadi yesterday  for allegedly awarding a purchase contract for the games to a Swiss company at an inflated rate  of 141 crore rupees for timing equipments. CBI also arrested two other senior officials of CWG Organising Committee yesterday for involvement in the scam. They are Surjeet Lal and A S V Prasad. They have been taken into custody. Union Sports Minister Ajay Maken has said the Indian Olympic Association IOA will be asked to elect its new Chairman. Talking to reporters on the sidelines of a function he said, if the IOA fails to act, his ministry will seek the advice of the Attorney General in this regard and will  intervene accordingly.
The BJP President Nitin Gadkari said that the investigating agency should take action against all those who are involved in the Commonwealth Games scam. He described Kalmadi's arrested a belated action and alleged it is a tip of the iceberg. CPIM has welcomed the arrest of Kalmadi.
||<><><>||
A sessions court in Mumbai today extended the judicial custody of Pune-based stud farm owner Hasan Ali Khan till 7th of next month. Ali had filed a bail application in Bombay High Court on April 15th. The hearing is scheduled for 29th of this month. 53-year-old Hasan Ali was arrested by the agency on charges of stashing huge amounts of black money in banks abroad. He is also facing a 70,000-crore rupees tax demand notice from the Income-Tax department. He is currently lodged in the high-security Arthur Road jail in Mumbai.
||<><><>||
In Puducherry, senior officials of the Enforcement Directorate were reportedly questioning the Lieutenant Governor Mr. Iqbal Singh for the second day today.  He is being questioned on his links with Hasan Ali who has been jailed in connection with money laundering. Our correspondent says the entire proceedings are being video graphed. The ED officials had spent more than 5 hours in the Raj Nivas yesterday. However, details of what transpired were not available. Meanwhile, the AIADMK State secretary Mr. Anbhazagan today reiterated the opposition’s demand for the resignation of the Lieutenant Governor.  The Chief Minister Mr V.Vaithalingam has said there is no need for Mr Iqbal Singh to resign as the ED was just in the process of investigating his alleged links to Hasan Ali. 
||<><><>||
To deal with the menace of terrorism effectively, the US has signed a Memorandum of Understanding with the Defence Research and Development Organization, DRDO, for the  use of  an explosive detection  technology. The device has  proved a success in insurgency and militancy affected areas in India. The DRDO  is further developing the Explosive Detection Kit  to meet the standards set by regulatory institutions in America, before introducing it in US Army and Homeland Security forces. A  DRDO spokesperson said in New Delhi, the kit  can detect explosives of any combination based on TNT, dynamite or black powder. The technology is being widely used by the Bomb Detection Squads  of the Indian Army, paramilitary and police in Jammu and Kashmir, Assam, Maharashtra, Gujarat, Andhra Pradesh and Tamil Nadu.
||<><><>||
Government is conducting a comprehensive survey to ensure nuclear safety in the country. The Minister of State in the Prime Minister's Office Mr. Ashwini Kumar told reporters that the Prime Minister has ordered to speed up  efforts in this regard. He said the government is also putting in place a mechanism to have a good warning system giving information well in advance about possible earthquakes. Mr. Kumar said that Germany has pledged its support in this initiative.
||<><><>||
To mark the 25th anniversary of the Chernobyl nuclear disaster, a photo exhibition has been organised by the NGO, Greenpeace, in Mumbai that depicts the dangers of nuclear accidents. The photo exhibition entitled ‘Human Cost of Nuclear Accidents’ is by renowned Dutch photojournalist Robert Knoth. It focuses on 21-year-old Annya Pesenko, one of the young victims of the accident that took place on the morning of April 26, 1986 in Ukraine. Though born four years after the accident, she suffers from brain tumours caused by the radiation. The exhibition captures her spirit and emotions.
||<><><>||
Army Chief General V K Singh has said the attempts at acquisition of weapons of mass destruction by non-state actors is a major concern. Addressing the  ongoing five-day commanders' conference, General Singh stressed upon the 'thrust areas' of maintaining the highest standards of commitment and the need to focus on the operational preparedness, training and habitat for the men. Our correspondent reports, besides reviewing the security situation, the bi-yearly conference would dwell upon issues related to modernisation and management within  the organisation. It would  also dwell upon issues of security challenges, operational preparedness, transformation, logistics and administrative aspects.
||<><><>||
Ukraine is marking the 25th anniversary of the world's worst nuclear accident at the Chernobyl power plant. It was on 26th of  April 1986, that number four reactor at Chernobyl, which was then in the Soviet Union, exploded. The accident forced the evacuation of hundreds of thousands of people from their homes in Ukraine, western Russia and Belarus. There is still a 30 kilometre exclusion zone around the plant. An explosion at one of the plant's reactors sent a plume of radiation across Europe and killed at least 30 people in its immediate aftermath.  A number of others died later from radiation-related illnesses. The anniversary comes amid renewed global protest over nuclear power and as Japan struggles to contain radiation leaks at its crippled Fukushima plant.
||<><><>||
The visiting Foreign Minister of Iceland, Dr. Ossur Skarphedinsson, today held discussions with his Indian counterpart to strengthen bilateral strategic partnership. The two countries aim to take forward their co-operation in the areas of tackling climate change and enhancing tourism. Dr. Ossur held wide ranging discussions with the Indian foreign Minister, Mr. S.M. Krishna on a host of issues including developments at the international level. Earlier, he met the Lok Sabha Speaker Mrs. Meira Kumar and visited Samadhi of Mahatma Gandhi at Rajghat. The foreign Minister of Iceland, who is on a nine day visit to India, held extensive discussions with the Tourism, New and Renewable and Environment Ministers.  A pact to intensify cooperation in the area of environment was also signed.
||<><><>||
Prime Minister Dr. Manmohan Singh, UPA Chairperson Sonia Gandhi and some Union Ministers are scheduled  to visit Puttaparthy today to pay their homage to Spiritual guru Sai Baba. Inspector General of Police Santhosh Mehra has  informed that public darshan will be stopped till the Prime Minister’s entourage leaves and will start once again. The site at Sai Kulwant Hall will be handed over to the relatives of Sai Baba for making preparations for the last rites. Sai Baba will be buried in a Samadhi at Sai Kulwant Hall.  Our correspondent reports, the last rites will be performed in front of ardent disciples and other dignitaries tomorrow morning.
Multitude coming from far and near still stand in long queues to pay their respects to the Sainath chanting Sai ram. Standing for hours for their turn, the visitors are regularly provided with water, buttermilk, biscuits, fruits and rice by the Seva dal volunteers. Big LCD screens relay the scenes from Sai Kulwant Hall where the moral remains of Sai baba is kept. Among the visitors today important among them are Chief Minister of Gujarat Narendra Modi, former Prime Minister Deve Gowda, the advisor to Sri Lankan President Vasil Rajaypakshey, Srilankan former Cricketer Arjuna Ranathunga and VHP chief Ashok Singhal. When the Prime Minister visits Prashanti Nilayam, the Chief Minister of Andhra Pradesh and other council of ministers will also be there. Tight security has been thrown around Prashanti Nilayam. Sudhindra, AIR News, Puttaparthy.
||<><><>||
Former Director of News, All India Radio, Raghunath Raina passed away in New Delhi yesterday. He was 86, Raina worked at senior levels in the media units of the Ministry of Information and Broadcasting including the Directorate of Film Festivals.
||<><><>||
In West Bengal , the stage is set for the third phase of Assembly Elections tomorrow. The elections will take place in 75 seats spreading over Kolkatta, North and South 24 Pargana districts. The arrangements for holding the elections are almost completed. Poll personnel have already left for their destinations. Some polling parties have reached  the far flung polling booths in Sagar Islands. Over 1 crore, forty-four lakh,  fifty five thousand voters will decide the political fate of 479 candidates. Our correspondent reports, more than 17,700 polling booths have been set up in three districts.
Inter state and International border along with Bangladesh have been sealed to prevent the entry of unwanted persons during voting. In Kolkata over 16 thousand police force will be deployed from tomorrow's hustings. All the polling booths in the metro police have been declared as high sensitive and all these will be manned by Central Paramilitary force. Central force has already started area domination activities at sensitive areas. The Kolkata police has set up 225 special police pickets at strategic location. Strong vigil are also on at all entry points in Kolkata and on river hooghly. With Sudeep Banerjee, Arijit Chakarborty, Air News, Kolkata.
Our correspondent has travelled in many places of Kolkata to guage the mood of the people ahead of tomorrow's polls.              
Meanwhile, the full Election Commission will visit West Bengal on 28th of this month, a day after the third phase of voting to review the poll preparedness for the remaining three phases.
||<><><>||
The government is considering setting up a well defined grievance redressal mechanism and a law to check malpractice in school education. At a review of the implementation of the Right to Education- RTE Act chaired by Human Resource Development Minister Kapil Sibal, State governments have been asked to put grievance redressal systems in place. An official Press release said listing out legal entitlements guaranteed under the RTE Act and making this information available in the public has also been suggested. The lists should be displayed on school walls and panchayat buildings for wider dissemination of information.
||<><><>||
India today said that it is determined to fight and eliminate the menace of terrorism and piracy in cooperation with International community. In her address to the National Assembly of Mauritius, the President Mrs. Pratibha Devi Singh Patil said that  India and Mauritius would have an important role to play in the Indian Ocean region to which both the countries belong to. Maintaining that Mauritius and India are bound together by strong links, Mrs. Patil reaffirmed the commitment of the people of India for welfare, peace, progress and Prosperity of Mauritius.
 
Praising the people of Mauritius for carrying forward the torch of progress with democratic values, Mrs. Patil said that both the countries can work together for mutual benefit.
||<><><>||
For the first time in the country the negotiable Warehouse receipt system  is in place to benefit  farmers to seek loans to avoid distress sale of agriculture produce. The receipts will be issued to farmers  by the Warehouses registered by the Warehousing  Development and Regulatory Authority for the deposited agricultural produce. The receipt will be a negotiable instrument backed by a Central legislation.  Launching the system in New Delhi the Minister  for  Consumer Affairs,  Mr. K.V. Thomas said it will also allow banks to improve the quality of their lending services and enhance their interest in lending in respect of agricultural goods deposited by farmers in the registered warehouses.
||<><><>||
Extending its losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange was down 183 points, or 0.9 percent, at 19,401, in afternoon trade, a short while ago. Earlier, in the morning, the Sensex had opened 107 points, or 0.6 per cent in the negative zone, at 19,477, on continued selling by investors, ahead of the expiry of the monthly derivatives contracts, and  in line with a weak trend on the other Asian Bourses.
||<><><>||
There have been two bomb attacks on buses carrying naval personnel in the Pakistani city of Karachi.  At least four people have been killed and more than 50 wounded.  Police said roadside explosives tore through the buses damaging several houses in the vicinity.  Karachi is the main base of the Pak Navy. No group has so far claimed responsibility for the attacks.
||<><><>||
The U.S. President, Mr Barack Obama has emphasised that the best way to ensure safety of Libyan people is for Gaddafi to leave power. He was meeting the Italian Prime Minister Silvio Berlusconi who had  called on him. The Italian Prime Minister  said that his country will provide support to air-to-ground strikes on Libya. The two leaders agreed that additional pressure was necessary to strengthen the civilian protection mission. The U.S. President also  welcomed Italy's role in hosting the next meeting of the Libya Contact Group on May 5 in Rome where the international community will discuss ways to increase economic and diplomatic pressure on the Gaddafi regime.
||<><><>||
The United States has ordered a partial evacuation of its embassy in Syria because of what it calls the uncertainty and volatility in the country. The State Department yesterday said it ordered some non-essential embassy staff and all dependents to leave Syria. It said embassy operations will continue to the extent possible under the constraints of an evolving security situation. Rights activists and witnesses say about 390 people have been killed in security crackdowns since the protests erupted.
||<><><>||
Tokyo Electric Power Co. (TEPCO) ,the operator of Japan's quake stricken nuclear power plant has decided to slash wages in order to absorb the financial hit from the ongoing atomic crisis. TEPCO said it will halve the yearly salaries of its board members. It has also cancelled plans of recruiting 1,100 new graduates next year in another cost-cutting measure.
||<><><>||
Now Sports News, The first badminton super series in the country, the Indian Open Super Series, is set to commence at the Siri Fort sports complex in New Delhi today. Many world class shutters like Lee Chong Wei of Malaysia, Taufik Hidayat of Indonesia and Tine Baun of Denmark are taking part in it. However, all top Chinese players, currently dominating the badminton arena, will not be able to play in the event because of their packed schedule. Saina Nehwal will shoulder the expectations of the home crowd along with Commonwealth Games medallists Jwala Gutta, and Ashwini Ponnappa.
||<><><>||
In today's encounter at the ongoing Indian Premier League, Delhi Daredevils will take on Royal Challengers Bangalore at Feroze Shah Kotla Ground in Delhi. The match is slated to begin at 8 pm. Earlier yesterday, Chennai Super Kings beat Pune Warriors by 25 runs at Chepauk stadium in Chennai. Hostile bowling by Albie Morkel and left-arm pacer Doug Bollinger and clever off-spin by Ravichandran Ashwin ensured Chennai Super Kings a comfortable victory over Warriors. Mike Hussey of Chennai Super Kings was declared man of the match.
||<><><>||
Nigeria will proceed with national gubernatorial elections today, despite continuing violence that has raised fears that an Islamist group will step up attacks against voters. Bomb blasts yesterday, in Nigeria's northeastern state of Borno, killed three people and wounded dozens.  The Police commissioner for Borno state Michael Zukoma said in one of three blasts, a bomb thrown from a motorcycle detonated, resulting in the three fatalities.
||<><><>||
Delhites experienced a windy morning today bringing slight respite from the hot weather conditions. Yesterday was the hottest day of the season  in the city so far , with the mercury crossing the 40 degree mark. The maximum settled at 40.5 degrees, three notches above average. The minimum temperature this morning was 25 degree celsius which is normal for this time of the year. The Met department predicts hot weather conditions to prevail in the coming days with the mercury likely to hover around 40 degrees.
||<><><>||

हरियाणा से निर्वाचित राज्यसभा सांसद और उनका कार्यकाल

    सांसद के नाम         कब से             कब तक
    श्री जगत नारायण         03 अप्रैल 1964         02 अप्रैल 1970
    श्री राम चन्द्र         29 नबम्वर 1966     02 अप्रैल 1968
    श्री कृष्ण कान्त         29 नबम्वर 1966     02 अप्रैल 1972
    श्री मुख्तयार सिंह मलिक     06 अप्रैल 1967         02 अप्रैल 1968
    प. भगवत दयाल शर्मा     02 अगस्त 1968     01 अगस्त 1974
    श्री रीजक राम         02 अगस्त 1968     03 फरवरी 1970
    श्री सुलतान सिंह         31 मार्च 1970         01 अगस्त 1974
    श्री डी. डी. पुरी         03 अप्रैल 1970         02 अप्रैल 1976
    श्री रणबीर सिंह         10 अप्रैल 1972         20 अप्रैल 1977
    श्री कृष्ण कान्त         10 अप्रैल 1972         20 मार्च 1977
    श्री प्रभू सिंह          02 अगस्त 1974     01 अगस्त 1980
    श्री सुलतान सिंह         02 अगस्त 1974     01 अगस्त 1980
    श्री सुजान सिंह         13 जुलाई 1977         09 अप्रैल 1978
    डा. सरूप सिंह         10 अप्रैल 1984         09 अप्रैल 1984
    श्री सुशील चन्द मौहन्ता     02 अगस्त 1980     01 अगस्त 1986
    श्री सुलतान सिंह         02 अगस्त 1980     01 अगस्त 1986
    श्री चान्द राम         12 मार्च 1983         09 अप्रैल 1984
    श्री एम. पी. कौशिक         10 अप्रैल 1984         21 मई 1987
    श्री मुख्तयार सिंह मलिक     10 अप्रैल 1984         09 अप्रैल 1990
    श्री भजन लाल         02 अगस्त 1986     27 नवम्बर 1989
    श्री सुरिन्द्र सिंह         02 अगस्त 1986     01 अगस्त 1992
    श्री ओम प्रकाश चौटाला     14 अगस्त 1987         09 अप्रैल 1990
    श्री मोहिन्द्र सिंह लाठर     03 अप्रैल 1988         02 अप्रैल 1994
    श्री कृष्ण कुमार दीपक     23 मार्च 1990         13 अगस्त 1990
    श्री रणजीत सिंह         12 सितम्बर 1990     01 अगस्त 1992
    श्रीमती विद्या बैनिवाल     10 अप्रैल 1990         09 अप्रैल 1996
    श्रीमती सुषमा स्वराज     10 अप्रैल 1990         09 अप्रैल 1996
    श्री शमशेर सिंह सुरजेवाला     02 अगस्त 1992     01 अगस्त 1998
    श्री रामजी लाल         02 अगस्त 1992     17 मई 1993
    श्री के. एस. रामास्वामी     03 अप्रैल 1994         02 अप्रैल 2000
    श्री के. एल. पोसवाल     13 फरवरी 1996         01 अगस्त 1998
    श्री लक्ष्मण सिंह         10 अप्रैल 1996         09 अप्रैल 2002
    श्री बनारसी दास गुप्ता     10 अप्रैल 1996         09 अप्रैल 2002
    श्री स्वराज कौशल         02 अगस्त 1998     01 अगस्त 2004
    श्री देवी लाल         02 अगस्त 1998     01 अगस्त 2001
    श्री राव मानसिंह         06 जून 2001         01 अगस्त 2004
    श्री फकीर चन्द मुलाना     03 अप्रैल 2000         02 अप्रैल 2006
    श्री हरिन्द्र सिंह मलिक     10 अप्रैल 2002         09 अप्रैल 2008
    श्रीमती सुमित्रा महाजन     10 अप्रैल 2002         19 जनवरी 2007
    श्री अजय सिंह चौटाला     02 अगस्त 2004     01 अगस्त 2010
    श्री त्रिलाचन सिंह         02 अगस्त 2004     01 अगस्त 2010
    श्री हंसराज भारद्वाज         03 अप्रैल 2006         03 अगस्त 2009
    डा. राम प्रकाश         23 मार्च 2007         09 अप्रैल 2008
    श्री ईश्र्वर सिंह         10 अप्रैल 2008         09 अप्रैल 2014
    श्री शादी लाल          06 अगस्त 2009     02 अप्रैल 2012

हरियाणा के राज्यपाल और उनका कार्यकाल

    राज्यपाल के नाम             कब से             कब तक
    श्री धर्मवीर                 01 नवम्वर 1966     15 सितम्बर 1967
    श्री बिरेन्द्र नरायण चक्करवर्ती         15 सितम्बर 1967     27 मार्च 1976
    श्री रणजीत सिंह             27 मार्च 1976         14 अगस्त 1976
    श्री जयसुख लाल हाथी         14 अगस्त 1976         24 सितम्बर 1977
    श्री हरचरण सिंह वरार         24 सितम्बर1977     10 दिसम्बर 1979
    श्री एस. एस. संधवालिया         10 दिसम्बर 1979     28 फरवरी 1980
    श्री गणपतराउ देवजी तपासे         28 फरवरी 1980         14 जून 1984
    श्री सैयद मुज़फ्फर हुसैन बर्नी         14 जून 1984         22 फरवरी 1988
    श्री हर आनन्द बरारी         22 फरवरी 1988         07 फरवरी 1990
    श्री धनीक लाल मण्डल         07 फरवरी 1990     14 जून 1995
    श्री महाबीर प्रसाद             14 जून 1995         19 जून 2000
    श्री बाबू परमानन्द             19 जून 2000         02 जुलाई 2004
    श्री ओम प्रकास वर्मा         02 जुलाई 2004     07 जुलाई 2004
    श्री अख्लाकुञ्र रहमान किदवई         07 जुलाई 2004     27 जुलाई 2009
    श्री जगन्न नाथ पहाडिय़ा         27 जुलाई 2009     लगातार

हरियाणा के मुख्यमंत्री और उनका कार्यकाल .

    मुख्यमंत्री              पार्टी         कब से         कब तक
    पं. भगवत दयाल शर्मा     (कांग्रेस)     01 नवम्बर,1966     23 मार्च,1967
    राव बीरेन्द्र सिंह        (वि.ह.पा.)     23 मार्च,1967     20 नवम्बर,1967
    राष्ट्रपति शासन                   21 नवम्बर,1967     21 मई,1968
    श्री बंसी लाल         (कांग्रेस)     21 मई,1968     01 दिसम्बर,1975
    श्री बनारसी दास गुप्ता      (कांग्रेस)     01 दिसम्बर,1975    20 जून,1977
    राष्ट्रपति शासन                   29 अप्रैल,1977     25 जुलाई 1977
    श्री देवीलाल          (जनता पार्टी)     21 जून,1977     28 जून,1979
    श्री भजनलाल          (ज.पा-कांग्रेस)     28 जून,1979     05 जून,1986
    श्री बंसी लाल         (कांग्रेस)     05 जून,1986     20 जून,1987
    श्री देवीलाल          (लोकदल)     20 जून,1987     02 दिसम्बर,1989
    श्री ओमप्रकाश चौटाला     (जनतादल)     02 दिसम्बर,1989    23 दिसम्बर,1990
    श्री बनारसी दास गुप्ता     (जनतादल)     23 दिसम्बर,1990    12 जुलाई,1990
    श्री ओमप्रकाश चौटाला     (जनतादल)     12 जुलाई,1990     17 जुलाई,1990
    श्री हुकुम सिंह         (जनतादल)     17 जुलाई,1990     22 मार्च,1991
    श्री ओमप्रकाश चौटाला     (जनतादल)     22 मार्च,1991     06 अप्रैल,1991
    राट्रपति शासन                   06 अप्रैल,1991     22 अप्रैल,1991
    श्री भजनलाल         (कांग्रेस)     23 जून,1991     11 मई,1996
    श्री बंसीलाल         (हविपा-भाजपा)     11 मई,1996     24 जुलाई,1999
    श्री ओमप्रकाश चौटाला     (इनेलो)         24 जुलाई,1999     04 मार्च,2005
    श्री भूपिन्द्र सिहं हुड्डा     (कांग्रेस)     05 मार्च,2005     लगातार


जिला सिरसा विधानसभा क्षेत्र का ब्यौरा

    कुल क्षेत्रफल-4277 वर्ग कि.मी.
    आयु वर्ग     कुल जनसंख्या     कुल मतदाता
    0-18     521147         0
    18-19     30005         6450
    20-29     162072     155879
    30-39     183309     171158
    40-49     158259         153544
    50-59     93264         91637
    60-69     52830         49874
    70-79     32365         29352
    80+     16370         15144

    जिला सिरसा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र
    
    42.     कालांवली     आरक्षित
    43.     डबवाली         सामान्य
    44.     रानियां         सामान्य
    45.     सिरसा         सामान्य
    46.     ऐलनाबाद     सामान्य

    कालांवली-42
    कालांवली विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव
    देसुमलकाना, तख्तमल, केवल, धर्मपुरा, सिंघपुरा, रामपुरा, पक्का, दादू, तिलोके वाला, तारूआना, कालांवाली, जलालआना, चुकेरियां, गदराना, खतरावां, डोगरांवाली, कमाल, फग्गु, सुरतिया, रोड़ी, रोहन, देसु खुर्द, कुरगांवाली, सुखचैन, लकड़वाली, ख्योवाली, रोहिड़ावाली, आनन्दगढ़, दौलतपुर खेड़ा, सुबेवाला खेड़ा, भापड़ा, झोरड़ रोही, थिराज, पंजमाला, थिराज, मलड़ी, मतड़, लहंगेवाला, रंगा, भींवा, अलीकां, झीड़ी, बीरूवाला गुढ़ा, बड़ागुढ़ा, रघुआना, छतरियां, भंगु, ढाबां, बप्प, नागोकी, पनिहारी, मुसाहिबवाला, भरोखां, फरवाई खुर्द, फरवाई कलां, बुर्ज कर्मगढ़, नेजाडेला कलां, झोपड़ा, सहारणी, खैरेकां, अहमदपुर, मीरपुर, चतरगढ़, हांडी खेड़ा, रसूलपुर, कासन खेड़ा, थेड़ी बाबा सावन सिंह, दड़बी, बरूञ्वाली, संगर सरिस्ता, ढाणी रामपुरा मजरा भावदीन, भावदीन, मोरीवाला, शाक्कर खेड़ा, सिकन्दरपुर, वैदवाला, कोटली, सुचान, मौजु खेड़ा, नडे़ल खेड़ा, बगुवाली, पतली डाबर, ढ़ाणी खुहवाली मजरा पतली डाबर।

    डबवाली-43
    डबवाली विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव
    जागेवाला, पन्नीवाल मोरिका, देसुजोधा, फुलो, चट्ठा, तिगड़ी, नौरंग, खोखर, हैबुआना, मांगेआना, सावंत खेड़ा, डबवाली, अलीकां, शेरगढ, सकता खेड़ा, लोहगढ़, जूतांवाली, अबुबशहर, ढाणी राजपुरा मजरा अबुबशहर, लखुआना, गोबिन्दगढ़, मसीतां, दीवान खेड़ा, नीलांवाली, पन्नीवाला रुल्दु, पाना, माखा, हस्सु, असीर, जगमालवाली, पिपली, टप्पी, मिठड़ी, खूईयां मलकाना, मौजगढ़, लम्बी गिदड़ खेड़ा, सुखेरावाला, आसा खेड़ा, तेजा खेड़ा, चौटाला, ढाणी सिक्खों वाली चौटाला, भारू् खेड़ा, जाण्डवाला बिश्नोईयान, गंगा, मोड़ी, गोरीवाला, झुट्ठी खेड़ा, मटदादु, मलिकपुरा, किंगरा, चोरमार खेड़ा, जण्डवाला जाटान, रामपुरा बिशनोइयान, चकजालू, मुन्नावाली गोदीकां, कालुआना, अहमदपुर दारेवाला, बिज्जूवाली, चक फरीदपुर, रामगढ़ मजरा रिसालिया खेड़ा, रिसालिया खेड़ा, राऊ खेड़ा, राजपुरा, नुहियांवाली, सालम खेड़ा, ओढ़ां, राम नगर, घुक्कावाली, बनवाला।

    रानियां-44
    रानियां विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव
    बचेर, मम्मड़खेड़ा, केहरवाला, चक्कां, भुना, खाईशेरगढ़, भागसर, पन्नीवाला मोटा, खुईयां नेपालपुर, साहुवाला, कर्मगढ़, पंजुआना, बुर्जभंगु, सवाईपुर, मल्लेवाला, चकबनी, कीराड़कोट, बुढाभाना, नेजाडेला खुर्द, बनसुधार ढाणी ख्योवाली मजरा चामल, चामल, शेखुपुरिया, फतेहपुर नियामत खां, पीर खेड़ा, मोड़ांवाली, जोधपुरिया, दारियावाला, बुखारा खेड़ा, खारियां, मैहना खेड़ा, घोड़ांवाली, गिन्दड़ा, सादेवाला, मतुवाला, सैनपाल, सनैपाल कोठा, नथोर, थेड़ शाहिदांवाली मजरा बनी, बनी, करीवाली, थेड बुडानिया मजरा करीवाली, बाहिया, ढुडियांवाली, खाजा खेड़ा, कुस्सर, फतेहपुरिया, मंगालिया, घोतड़, ढाणी चार सौ मजरा झोरड़नाली, भम्बूर, धनूर, ढाणी बन्गी मजरा धनूर, सुल्तानपुरिया, नानुआना, महम्मदपुरिया, बालासर, नाईवाला, दमदमा, हरीपुरा, जगजीतपुरा माजरा हरीपुरा, हारनी खुर्द, सन्त नगर, अमृतसर खुंह मजरा सन्त नगर, जीवन नगर, सन्तावली, धर्मपुरा मजरा दमदमा, संतोखपुरा मजरा दमदमा, भड़ोलांवाली, ढाणी राम सिंह पुरा, भड़ोलांवाली, रामपुर थेड़ी, मजरा, ढाणी लहरावाली, थेड़ी बाजीगर, ढाणी तम्बुवाल, रानीयां, अभोली, अबूतगढ़, चकसाबा, चक अराईया, चकजीवां, अलानूर उर्फ् नानकपरु, अलीपुर टीटू खेड़ा, मंगाला, मंगाला ढाणी वाहन सिंह वाली, मौजदीन, गिदड़ांवाली, ओटू, धमोड़ा थेड़ी आठ बुर्जा मजरा ओटू, गोबिन्दपुरा मजरा अभोली, फिरोजाबाद, ढाणी प्रताप सिंह मजरा फिरोजाबाद, ढाणी आशा सिंह, ढाणी सतनाम सिंह, ढाणी मक्खन सिंह वाला, थेड़ी शमिंद्र सिंह, थेड़ी मोहर सिंह, थेड़ी वरयाम सिंह, ढाणी संगत पुरा, रणजीत पुर थेड़ी, थेड़ी फकीरा वाली, ढाणी बलवंत सिंह, नगराना, नकोड़ा, ढाणी हिम्मतपुरा।

    सिरसा-45
    सिरसा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव
    केहलनियां, शमशाबाद, कंगनपुर, खाजा खेड़ा, रामनगरिया, मोहम्मदपुर सलारपुर, नटार, शाहपुर बेगु, नई बस्ती शाह सतनाम जी धाम, बाजेकां, फूलकां, खाण्डावाली, कंवरपुरा, कुसुम्बी जोधकां, मोचीवाली, डिंग, कुकड़थाना, शेरपुरा, ताजिया खेड़ा, अली मोहम्मद, नेजिया खेड़ा, रंगड़ी खेड़ा, शहीदांवाली, मोडिया खेड़ा, चौबुर्जा, घिंगतानिया, चाडीवाल, साहुवाला, गदली, नारायण खेड़ा, कैरावाली, नहराना।

    रानियां-46
    रानियां विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव
    बचेर, मम्मड़खेड़ा, केहरवाला, चक्कां, भुना, खाईशेरगढ़, भागसर, पन्नीवाला मोटा, खुईयां नेपालपुर, साहुवाला, कर्मगढ़, पंजुआना, बुर्जभंगु, सवाईपुर, मल्लेवाला, चकबनी, कीराड़कोट, बुढाभाना, नेजाडेला खुर्द, बनसुधार ढाणी ख्योवाली मजरा चामल, चामल, शेखुपुरिया, फतेहपुर नियामत खां, पीर खेड़ा, मोड़ांवाली, जोधपुरिया, दारियावाला, बुखारा खेड़ा, खारियां, मैहना खेड़ा, घोड़ांवाली, गिन्दड़ा, सादेवाला, मतुवाला, सैनपाल, सनैपाल कोठा, नथोर, थेड़ शाहिदांवाली मजरा बनी, बनी, करीवाली, थेड बुडानिया मजरा करीवाली, बाहिया, ढुडियांवाली, खाजा खेड़ा, कुस्सर, फतेहपुरिया, मंगालिया, घोतड़, ढाणी चार सौ मजरा झोरड़नाली, भम्बूर, धनूर, ढाणी बन्गी मजरा धनूर, सुल्तानपुरिया, नानुआना, महम्मदपुरिया, बालासर, नाईवाला, दमदमा, हरीपुरा, जगजीतपुरा माजरा हरीपुरा, हारनी खुर्द, सन्त नगर, अमृतसर खुंह मजरा सन्त नगर, जीवन नगर, सन्तावली, धर्मपुरा मजरा दमदमा, संतोखपुरा मजरा दमदमा, भड़ोलांवाली, ढाणी राम सिंह पुरा, भड़ोलांवाली, रामपुर थेड़ी, मजरा, ढाणी लहरावाली, थेड़ी बाजीगर, ढाणी तम्बुवाल, रानीयां, अभोली, अबूतगढ़, चकसाबा, चक अराईया, चकजीवां, अलानूर उर्फ् नानकपरु, अलीपुर टीटू खेड़ा, मंगाला, मंगाला ढाणी वाहन सिंह वाली, मौजदीन, गिदड़ांवाली, ओटू, धमोड़ा थेड़ी आठ बुर्जा मजरा ओटू, गोबिन्दपुरा मजरा अभोली, फिरोजाबाद, ढाणी प्रताप सिंह मजरा फिरोजाबाद, ढाणी आशा सिंह, ढाणी सतनाम सिंह, ढाणी मक्खन सिंह वाला, थेड़ी शमिंद्र सिंह, थेड़ी मोहर सिंह, थेड़ी वरयाम सिंह, ढाणी संगत पुरा, रणजीत पुर थेड़ी, थेड़ी फकीरा वाली, ढाणी बलवंत सिंह, नगराना, नकोड़ा, ढाणी हिम्मतपुरा।

समाचार News (1) 26.04.2011

मुख्य समाचार :-
  •  २-जी स्पेक्ट्रम मामले में सी बी आई के दूसरे आरोप पत्र में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की पुत्री काणिमोझी का भी नाम।
  • गिरफ्तार सांसद सुरेश कलमाडी को आज दिल्ली में सी बी आई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। सरकार ने भारतीय ओलिम्पिक संघ से कलमाडी को गिरफ्तारी के बाद अध्यक्ष पद से हटाने को कहा।
  • भारत और मारिशस आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने पर सहमत।
  • इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिन्टन आज से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट खेल परिसर में शुरू।
 सीबीआई ने कल विशेष जज ओ.पी. सैनी की अदालत में टू जी स्पेक्ट्रम    घोटाले में पूरक आरोप-पत्र दायर किया। इसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की बेटी और लोकसभा सदस्य कणिमोझी को भी दोषी ठहरया गया है। कलैग्नार टेलिविजन का शेयर धारक होने के नाते कणिमोझी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के निकट संपर्क में थीं।
 सीबीआई ने अपने इस आरोप-पत्र में कलैग्नार टेलिविजन के प्रबंध निदेशक शरद कुमार का नाम भी लिया है।
 ये पूछे जाने पर कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करूणानिधि की पत्नी और कलैग्नार टेलिविजन में ६० प्रतिशत की हिस्सेदार  दयालुअम्मल का नाम आरोप-पत्र में क्यों नहीं, सीबीआई के सूत्रो ंने बताया कि दयालुअम्मल इस टी.वी चैनल के कामकाज में सीधे तौर पर शामिल नहीं है और न ही किसी दस्तावेज पर उनके हस्ताक्षर हैं।
  राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को आज दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। उन्हें स्विट्जरलैंड की एक कंपनी को राष्ट्रमंडल खेलों का एक ठेका बहुत ऊंचे दाम पर देने के आरोप में कल  गिरफतार किया गया था। सीबीआई की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने बताया कि स्विट्जरलैण्ड की एक कंपनी को घड़ियों का ठेका एक अरब  ४१ करोड़ रुपये की बढ़ी हुई कीमत पर देने की साजिश के आरोप में कलमाडी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोप यह है कि आयोजन समिति के अधिकारियों ने स्विट्जरलैंड की एक निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ सांठ-गांठ की और घड़ियों के ठेके के मामले में अन्य आपूर्तिकर्ताओं को दरकिनार करते हुए बिना किसी प्रतिस्पर्धा के मनमाने और सुनियोजित तरीके से इस कंपनी को ठेका दिया।
 सीबीआई सूत्रों ने बताया कि   स्विट्जरलैंड की इस कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के दो वरिष्ठ अधिकारियों-सुरजीत लाल और ए एस वी प्रसाद को भी गिरफतार किया गया है।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट और पूर्व महानिदेशक वी.के.वर्मा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। लंदन में क्वींस बैटन रिले के आयोजन समेत अब तक आठ मामले दर्ज किये जा चुके हैं। राष्ट्रमंडल खेल आयोजन में घोटाले के सिलसिले में कलमाडी से पूछताछ का सीबीआई का यह चौथा दौर था।
 सी बी आई द्वारा गिरफ्‌तार किए जाने के बाद, सुरेश कलमाड़ी को कांग्रेस पार्टी से निलम्बित कर दिया गया है। पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने इस आशय का फैसला लिया।
 खेल मंत्री अजय माकन ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ-आई. ओ. ए. को अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए कहा जाएगा।

मंत्रालय की तरफ से हम लोग इंडियन ऑलंपिक एसोसिएशन को लिखेंगे की आई ओ ए के प्रेसिडेंड के रूप में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होना चाहिए जो चार्टशीटेड हो और जो जेल में हो।
 नई दिल्ली में एक समारोह से अलग श्री माकन ने पत्रकारों को बताया कि अगर आई ओ ऐ ने ऐसा नहीं किया तो उनका मंत्रालय एटॉर्नी जर्नल के मशविरे से खुद कार्रवाई करेगा।
 भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि सीबीआई को राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कलमाडी की गिरफ्तारी को, देर से की गई कार्रवाई बताया। श्री गडकरी का कहना था कि ये तो मामूली कार्रवाई की गई है, अभी बहुत कुछ और आगे निकलेगा।
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कलमाडी की गिरफ्तारी का स्वागत किया है। नई दिल्ली में जारी प्रैस विज्ञप्ति में पार्टी ने कहा है कि सीबीआई को सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।
 कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भ्रष्टाचार मिटाने के अपनी पार्टी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि कलमाडी को कांग्रेस से निलंबित किया जा चुका है और पार्टी के सांसद के रुप में उनके  खिलाफ उचित समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
 सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि विदेशी बैंकों में पडे काले धन को वापस लाने के उपाय करने और मामले की पूरी निगरानी के लिए विभिन्न जांच एजेंसियों और विशेष विभागों के प्रमुखों की एक समिति बनाई गई है। दस सदस्यों की यह समिति तुरंत काम शुरू कर देगी। राजस्व सचिव इस समिति के अध्यक्ष होंगे।
 सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रहमणियम ने उच्चतम न्यायालय की पीठ को बताया कि यह व्यवस्था काले धन के सभी मामलों के लिए की गई है।
 पुद्दुचेरी में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उपराज्यपाल इकबाल सिंह से मिले और खबर है कि उनसे पुणे के विवादास्पद व्यापारी हसन अली के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की। हसन अली इस समय काले धन के सिलसिले में जेल में बंद है। पूछताछ के बारे में अभी तुरन्त विस्तृत जानकारी नही मिल पाई है।  इस बीच, मुख्यमंत्री श्री वी. वैदलिंगम ने उपराज्यपाल का बचाव किया है और उनके त्यागपत्र की आवश्यकता पर सवाल उठाए हैं।
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल मतदान होगा। इस चरण में कोलकाता और उत्तरी  तथा दक्षिणी चौबीस परगना के तीन जिलों में ७५ सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया पर नज+र रखने के लिए विशेष पर्यवेक्षक के रुप में ओड़ीशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस श्रीनिवासन की नियुक्ति की है।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि मतदान के इस चरण में कई सीटों पर कांटे का मुकाबला है।

चुनाव प्रचार का शोर थम जाने के बाद प्रत्याशी गण अब सघन जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। गौरतलब बात यह है कि सीपीएम के विशाल कार्डर के जवाब में तृणमूल ने समर्थकों की एक बड़ी फौज तैयार कर ली है। एक-एक मतदाता को महत्वपूर्ण मानकर रिझाने का प्रयास जारी है। यह चरण वामदलों तथा तृणमूल और कांग्रेस गठबंधन के लिए न केवल नाक का सवाल है बल्कि कहा जा रहा है कि इसके परिणाम ही राज्य के चुनावी भविष्य की दशा और दिशा तय करेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलकाता से अरिजित चक्रवर्ती के साथ मैं शंभूनाथ चौधरी।

 भारत और मॉरिशस आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। दोनों देश कृषि, ग्रामीण विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के भी इच्छुक हैं।
 कल मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन च्रद रामगुलाम द्वारा दिये गए भोज के अवसर पर  श्रीमती  पाटील ने कहा कि भारत और मॉरिशस के बीच महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए आर्थिक गतिविधियां आधारस्तम्भ हैं।

मुझे विश्वास है कि मेरी इस यात्रा अवधि के दौरान जो बैठक और चर्चाएं हुई हैं उससे हमारी साझेदारी को एक नया आयाम और विस्तार मिलेगा।
 राष्ट्रपति की यात्रा कवर करने गए हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्रीमती पाटील अपनी इस यात्रा के तीसरे दिन आज मॉरिशस की नेशनल असेम्बली को संबोधित करेंगी। वे विश्व धरोहर अप्रवासी घाट भी जाएंगी।

भारत और मॉरिशस के बीच मजबूत और दोस्ताना संबंधों की झलक राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटील की कल मॉरिशस के शीर्ष नेताओं के साथ हुई बातचीत और रात्रि भोज के अवसर पर राष्ट्रपति और मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन राम चंद्र गुलाम के भाषणों में साफ दिखाई पड़ती है। जहां इन अफसरों पर दोनों शीर्ष नेताओं ने इतिहास से जुड़े दोनों देशों के पुराने संबंधों को भावनाओं के साथ कई बार याद किया। करीब एक शताब्दि तक चले भारतीय मूल के लोगों के आगमन ने आज मॉरिशस को एक बहुभाषी बहुसांस्कृतिक देश के रूप में तब्दील कर दिया है। सौभाग्यकार के साथ संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार पोर्टलुइस।

 नेटो के विमानों ने कर्नल गद्दाफी के सरकारी आवास पर हवाई हमले किये और एक बहुमंजिला पुस्तकालय और एक कार्यालय ध्वस्त कर दिया। विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए बने एक हॉल को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचा है।
 यह अभी पता नहीं चला है कि विशाल बेब-अल-अजि+जि+या परिसर पर हमले के वक्त गद्दाफी कहां थे।
 लीबिया ने गद्दाफी के परिसर पर नेटों के ताजा हवाई हमलों को हत्या की साजिश बताते हुए इसे अंर्तराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कहा है। गद्दाफी सरकार और विद्रोही गुटों के प्रतिनिधि अफ्रीकी यूनियन के एक शांति प्रस्ताव पर अलग से बातचीत कर रहे हैं।
यमन में विपक्ष ने खाड़ी देशों की उस योजना को मान लिया है जिसके तहत राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह सत्ता छोड़ने को तैयार हो गए हैं। विपक्ष ने सोमवार को इस योजना पर अपनी अंतिम सहमति दे दी। योजना के तहत राष्ट्रपति सालेह तीस दिन के भीतर सत्ता छोड़ देंगे।
 विमानन मंत्री वायलार रवि ने कहा है कि सरकार पायलटों को प्रशिक्षण तथा लाइसेंस देने की समूची व्यवस्था पर फिर से विचार कर रही है। श्री व्यालार रवि ने दुबई में बताया कि सरकार ने तीन निरीक्षकों का एक दल बनाया है, जो देश के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट देगा।
 विश्व गुरू श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ रहा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी और अन्य गणमान्य व्यक्ति आज अनन्तपुर जि+ले के पुट्टापर्थी में साईं बाबा को श्रद्धाजंलि देने जाएंगें। श्री सत्य साईं बाबा की अंत्येष्टि साईं कुलवंत हाल में कल नौ से साढ़े नौ बजे के बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी।
 जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने नौगांव के एक थाने के पास दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात लगभग दस बजे हथियारों से लैस आतंकवादियों ने थाने में लौट रहे कुछ पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसके बाद वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। किसी भी आतंकवादी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
 इण्डियन ओपन सुपर सीरीज बेडमिन्टन टूर्नामेंट आज से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट खेल परिसर में शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट भारत में पहली बार हो रहा है।  दो लाख डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में १६ देशों के २०३ खिलाड़ी भाग लेंगे। भारत की ओर से राष्ट्रमण्डल खेलों की पदक विजेता सायना नेहवाल, ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा खेलेंगे।
समाचार पत्रों
 लगभग सभी अखबारों ने राष्ट्रमंडल खेलों में अनिमियतता बरतने आरोप में भ्रष्टाचारियों पर कानून का शिकंजा कसने को विस्तार से दिया है। लाइसेंस आवंटन और टू-जी स्पैक्ट्रम में सीबीआई के आरोपपत्र के इर्द-गिर्द घूमती खबरें भी पहले पन्ने पर हैं। हिंदुस्तान ने कुछ अलग शीर्षक से मुखपृष्ठ पर बॉक्स में लिखा है-कभी हमराह थे, अन्ना हजारे और कलमाडी, कार्यशैली ने किया जुदा। महाराष्ट्र के पड़ोसी जिलों की दोनों शख्सियतें भारत-पाक युद्ध में शिरकत कर चुकी हैं। फौज छोड़ने के बाद दोनों ने रास्ते बदल लिए। अन्ना ने थामी क्रांति की मशाल, कलमाडी चले राजनीति की राह।
 आध्यात्मिक गुरु श्री सत्यसाईं के अंतिम दर्शन के लिए गण्यमान्य लोगों सहित उमड़े भक्तो की कतारों को अखबारों ने सचित्र दिया है। राजस्थान पत्रिका ने लिखा है-खास हो या आम, सबकी आंखें नम। दैनिक भास्कर के शब्द हैं-दो रात से पुट्टपर्थी न सोया, न थका।
 राष्ट्रपति की मॉरीशस यात्रा पर नई दुनिया ने पहले पन्ने पर लिखा है-समुद्री डकैतों से मिलकर लड़ेंगे भारत-मॉरीशस। राष्ट्रपति ने मॉरीशस के शिखर नेताओं से मुलाकात की और उन्हें भारत आने का न्योता दिया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सदस्यता के दावे को मॉरीशस से मिला समर्थन।
 दैनिक भास्कर ने सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से तीन देसी बम बरामद होने, लेकिन रेल को उड़ाने की साजिश नाकाम होने को प्रमुखता दी है।
 विदेशी तेजी से चांदी के ७५ हजार रुपये प्रति किलो के करीब पहुंचने पर बिजनेस भास्कर लिखता है-वायदा में निवेशक नए निवेश से परहेज कर रहे हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार दाम बढ़ रहे हैं। इसके अलावा इसी अखबार ने विशेष आलेख दिया है-देश में लगाए जाएंगे अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट।
 इकनॉमिक टाइम्स ने सामाजिक क्षेत्र के पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानि पी पी पी पर अधिकार को लेकर वित्त मंत्रालय और योजना आयोग के बीच विवाद को अहमियत दी है।
 राजधानी दिल्ली में कल मौसम का सबसे गर्म दिन रहने के साथ पारा ४० के पार पहुंचा, लिखता है-हिंदुस्तान।

THE HEADLINES:
  • CBI names Tamil Nadu Chief Minister M Karunanidhi's daughter Kanimozhi in its second chargesheet in the 2G spectrum case.
  • Arrested MP Suresh Kalmadi to be produced in a special CBI Court; Government asks Indian Olympic Association to remove him as President following his arrest in CWG scam.
  • India and Mauritius agree to work closely on Trade and Investment.
  • India's first Open Super Series badminton tournament begins in New Delhi today.
[]><><><[]
The CBI has named Tamil Nadu Chief Minister's daughter and Member of Parliament, Kanimozhi for her alleged involvement in the 2G scam. Our Correspondent quoting CBI sources, reports that the investigating agency has concluded in the chargesheet that Kanimozhi was a stake-holder in Kalingnar TV and was pursuing its matters in Delhi. The agency has also named Kalaignar TV MD Sharad Kumar as an accused in the chargesheet. The other 3 persons named in the second chargesheet are Asif Balwa, Rajiv Agarwal and Karim Morani. CBI spokesperson Dharini Mishra told reporters that the investigating agency has filed the supplementary charge-sheet in the court of special judge O.P.Saini for CBI cases at Patiala House Court, New Delhi.
"This is in connection with alleged irregularities in the new Unified Access Services Licenses and subsequent allocation of the 2G spectrum during 2008-09. The investigation has established commission of offences punishable under section 120B of the Indian Penal Code and relevant sections under the prevention of Corruption Act, then Union Telecom Minister, a Member of Parliament and six Managing Directors / Directors of private firms are liable to be prosecuted. "
Meanwhile, Congress yesterday said that party's alliance with DMK is stable and will not be affected by the chargesheet filed by the CBI.
<><><>
The sacked Commonwealth Games Organising Committee Chief Suresh Kalmadi will be produced in a special CBI Court in Delhi today. CBI spokesperson Dharini Mishra told reporters yesterday that Kalmadi was arrested for conspiracy for favouring a private firm based in Switzerland by awarding the contract of timing, scoring and a result system at an inflated cost of 141 crore rupees.
"It is alleged that the officials of the Organising Committee had conspired with representatives of the private firm in Switzerland and the contract for timing, scoring, result was awarded by wrongfully restricting and eliminating competition from other suppliers in a pre-meditated and planned manner.
In a related development the CBI arrested two other senior officials of CWG Organising Committee, Surjeet Lal and A S V Prasad who have been taken into custody for favoring the Swiss firm. Union Sports Minister Ajay Maken has said the Indian Olympic Association has been asked to elect a new Chairman. Talking to reporters on the sidelines of a function he said, if the IOA fails to act, his ministry will seek the advice of the Attorney General in this regard and will intervene accordingly.
"After all a person who is tainted, who has been arrested by the CBI on charges of conspiracy, cheating and corruption, he should be allowed to represent India in an international fora and a person behind bars, I don't think, should be president of the IOA. Soon after we came to know officially that CBI has arrested him, we shot off a letter to IOA asking them to remove Mr. Kalmadi from the IOA.
Our correspondent reports that organising committee Secretary Lalit Banot and Director General V.K. Verma have already been arrested. The Congress has suspended Suresh Kalmadi from the party after he was arrested by the CBI in the CWG scam. Congress party spokesman Manish Tiwari while reiterating his party's commitment to weed out corruption, added that appropriate action will be taken against Kalmadi at an appropriate time as a Member of Parliament belonging to the ruling party.
<><><>
In Puducherry, Officials of the Enforcement Directorate met the Lieutenant Governor Mr. Iqbal Singh and reportedly questioned him about his links with Hasan Ali who is jail for money laundering. Our correspondent reports that officials of the ED were at the Raj Nivas for over 5 hours. Meanwhile, the Chief Minister Mr V.Vaithalingam has backed the Lt. Governor. Speaking to newsmen in Puducherry, he said that ED officials meeting Mr Iqbal Singh did not warrant his resignation.
Replying to a query about a trust formed by relatives and aides of Mr. Iqbal Singh attempting to start a medical college in Karaikal, Mr. Vaithalingam said no land was allotted to the trust from the government’s side. He also clarified that Lt. Governor’s sons had resigned from the said trust, before NOC was granted for the project.
<><><>
The Government yesterday told the Supreme Court that a high powered Committee comprising heads of various probe agencies and specialized departments, has been constituted to monitor the investigation and the steps taken to bring back black money stashed in foreign banks. The 10-member Committee which will start functioning immediately, will be headed by the Revenue Secretary. Solicitor General Gopal Subramanium told the Bench that a co-ordinated mechanism has been put in place to deal with all such cases of black money and this will not be limited to the present case of the Pune stud farm owner Hasan Ali Khan.
<><><>
In Jammu and a Kashmir , two policemen have been shot dead by militants last night near a police station at Nowgam area. Police officials said that the heavily-armed militants opened indiscriminate firing on a police party returning to Nowgam police station around 10 PM .
The militants escaped from the scene in the cover of darkness. Security forces have cordoned off the area. No militant group has claimed responsibility for the attack.
<><><>
In Jharkhand, police has foiled an attempt to detonate bombs on the Sialdah-New Delhi Rajdhani Express by some miscreants yesterday at Dhanbad Railways Station. Speaking to our Ranchi correspondent the Railway spokesperson said that three bombs were detected on the upper birth of B-4 coach of the train by an alert passenger soon after the it left Asonsol. The passenger is a commando of a Central Security Agency. The police were immediately informed when train reached Dhanbad railways station. The bombs were neutralized. Investigation is going on. No arrest has been made so far.
<><><>
In West Bengal, the third phase of Assembly Election in 75 seats covering Kolkata, North and South 24 Pargana District will take place tomorrow. Arrangements for holding the elections are almost complete. Over one crore, forty-four lakh, Fifty-five thousand voters will decide the political fate of 479 candidates.
More than 17,700 polling booths have been set-up in three districts. More from our correspondent.
"Our of 75 seats in three districts, Trinamool Congress has put up candidates in 70 while its ally Congress is fighting in three and SUCI in two seats. The Trinamool Congress has put up candidates in all eleven seats in Kolkata and most of the seats in North and South 24 Pargana. On the other hand ruling left front is contesting in all the seats. In 2006 Assembly elections in the State, ruling Left Front won maximum number of seats in these three districts. But, the situation has changed since Panchayat elections and Opposition Trinamool Congress made deep inroads in the Left Bastion and own in all the Lok Sabha seats in three districts in 2009 elections. Political observers feel that third phase of elections is crucial as this phase is likely to decide who will form the next government in the state. Agriculture v/s industries, land acquisition, overall development of the state are key issues of election in three South Bengal districts. With Sambhunath Choudhury, Arijit Chakraborty, AIR News, Kolkata."
<><><>
The President Pratibha Devi Singh Patil has reiterated that both India and Mauritius were keen to broaden their economic engagement. Speaking at the state banquet hosted by Mauritius Prime Minister Naveen Chandra Ramgoolam yesterday, the president said that economic activities were the fundamental pillar for a strategic partnership between the two countries. Our correspondent covering President’s visit to Mauritius reports that on the third day of her state visit today to the island nation, Mrs. Patil will address the National Assembly of Mauritius and visit Aapravasi ghat, a world heritage site.
"It is estimated that over four lakh fifty thousand Indian indentured labourers arrived in Aapravasi Ghat in Mauritius from 1834 to the early part of the 20th century to work in the sugar plantations. About two thirds of them settled permanently in Mauritius. This completely transformed the demographic composition of Mauritius, creating a multi-ethnic, multi-religious country where the Indian community constitute a majority. The buildings of Aapravasi ghat are among the earliest explicit manifestations of what was to become a global economic system and one of the greatest migrations in history. Quite truly, Aapravasi Ghat signifies the age old relationship the two countries share.
With Sanjay Pratap Singh, Souvagya Kar, AIR News, Port Louis, Mauritius."
<><><>
The Indian Open Super Series badminton tournament begins at the Siri Fort sports complex in New Delhi today. This is the first super series event in the country and many world class shuttlers like Lee Chong Wei of Malaysia, Taufik Hidayat of Indonesia and Tine Baun of Denmark are taking part in it. However, all top Chinese players, currently dominating the badminton arena, have decided to give the event a skip because of their packed schedule. As many as 203 players, with 109 men and 94 women, from 16 nations will vie for top honours in the two lakh dollar prize purse event. The richest badminton event will have top the 32 players in both men's and women's single and doubles.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
All the newspapers this morning report the arrest of Suresh Kalmadi and the chargesheet issued to Kanimozhi. "Pay back time for scamsters" is the Mail Today headline with photographs of Suresh Kalmadi and Kanimozhi on the front page. "Kalmadi arrested, Kani charged" writes the Hindustan Times.
Fuel price hike coming after the state elections says the Hindustan Times. According to the Economic Times and Indian Express the state owned Indian Oil Corporation hinted at a revision in petrol prices very soon. Oil companies may raise petrol prices by 3 rupees writes the Times of India adding that the hike may be announced by May 15th. Petrol prices have changed 6 times since June 2010 and any hike in prices will fuel inflation opines Mail Today.
Brace for a heatwave next week writes the Indian Express. Cool April ends as the temperature crosses 40 Degree Celsius says the Times of India .Monday was the hottest in four years writes the Hindustan Times. Delhi sizzles at 40 but no heat wave opines Mail Today.
Delhi is also in the news this morning as the kidnap capital with an average of 5 children going missing from the city everyday according to detailed story in Mail Today. Maid vanishes with toddler, no ransom call, police clueless writes the Hindustan Times. "18 month old kidnapped from posh Maharani Bagh" says the Pioneer, adding that 541 children have gone missing in the city since January.
In Financial news, continuing its dream run, silver prices shot up by a whopping 2000 rupees per kg to cross 75,000 rupees per kg on Monday. Experts say the rise is due to speculative buying and investors interest not only in India and China but all over the world . The Indian Express and Times of India have covered this story. Silver, Gold soar to new skies writes the Hindustan Times.
And finally, The Statesman in an exclusive expose, has written about the mystery enveloping the Makarajyoti at Kerala's famous Sabrimala temple where a stampede, to see the divine light killed thousands in January this year. According to the paper, the Travancore Devaswom Board that runs the temple has submitted to the Kerala High Court that the Jyoti or Light witnessed is not celestial but man made.
And with that it's back to you Sukanya.
<><><>
In International News :
NATO airstrikes targeted the centre of Moammar Gaddafi's seat of power unleashing guided bombs that destroyed a multistory library and office in his compound. A reception hall for visiting dignitaries was also badly damaged. Gaddafi's whereabouts at the time of the attack on his sprawling Bab al-Aziziya compound were unclear. He has made infrequent public appearances in Tripoli during the fighting that broke out in February between his forces and rebel groups. The Gaddafi government and rebel representatives are holding separate talks on an African Union peace proposal.
[]><><><[]