Loading

26 July 2012

समाचार News 26.07.2012

दिनांक : २६ जुलाई, २०१२
०८००
मुख्य समाचार
  • केन्द्र ने असम सरकार को राज्य में व्याप्त हिंसा में शामिल मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए। सरकार ने मौजूदा संकट के पीछे विदेशी हाथ होने से इन्कार किया है।  प्रभावित क्षेत्रों में रेल सेवाएं आंशिक रूप से बहाल।  
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाडी के ऑलिम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में लंदन जाने पर रोक लगाई।
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने ग्राहकों को ई-पासबुक की सुविधा देगा । और  
  • भारत के कुलानदेई फ्रांसिस सहित छह व्यक्ति इस वर्ष के रेमन मैग साय साय पुरस्कार के लिए चुने गए।
-------
केन्द्र ने असम सरकार से कहा है कि राज्य में जातीय हिंसा में शामिल दोषियों को गिरफ्तार करे। हालांकि केन्द्र ने राज्य में मौजूदा संकट के पीछे विदेशी हाथ होने से इंकार किया है। केन्द्रीय गृहसचिव आर के सिंह ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली रेलगाड़ियों और रेल पटरियों की सुरक्षा के लिए दो हजार केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं।
असम में रेल सेवा आंशिक रूप से बहाल होने से पिछले ४८ घंटों से विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फंसे हजारों यात्रियों को राहत मिली है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस तैनात की गई है। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई आज हिंसा से प्रभावित कोकराझार जिले का दौरा करेंगे और वहां की स्थिति का जायजा लेंगे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्री गोगोई हिंसा प्रभावित इलाकों के लोगों से मिलेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बीच कोकराझार और चिरांग जिलों में आठ और लोगों के शव मिले हैं। इसके साथ ही इन दोनों जिलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर ४० हो गई है। कोकराझार, चिरांग और धुबरी जिले के कुछ हिस्सों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा हुआ है। असम के विधायकों के सोलह सदस्यों के दल ने प्रभावित जिलों का दौरा किया।  गृहमंत्रालय के एक दल ने भी हिंसाग्रस्त जिलों का दौरा किया और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। हमारे गुवाहाटी संवाददाता ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने हिंसा प्रभावित जिलों में गश्त बढ़ा दी है।

सेना की १३ टुकड़ियों को तैनात किया गया है। जिन्होंने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिये फ्लैग मार्च किया। कोकराझार, चिरांग, धुबरी और बोगाईगांव जिलों में अर्द्धसैनिकों की ६३ अतिरिक्त कंपनियां लगाई गई है। स्थिति पर निगरानी के लिए चौबीसों घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए शांति समिति बनाई गई है जिसमें सभी जातीय समुदायों के लोग शामिल हैं। जिला प्रशासन ने अब तक १२८ राहत शिविर खोले हैं। जहां एक लाख ८० हजार शरणार्थी रह रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही राहत शिविरों में दवाईयों के साथ स्वास्थ्यकर्मी और नर्सों को भेजेगा। गुवाहाटी मानस शर्मा की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं शशांक कुमार।
------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्ख्वास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को २०१२ के ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए लंदन जाने से रोक दिया है। अदालत ने कहा है कि कलमाड़ी के लंदन जाने से देश को शर्मिन्दगी उठानी पड़ सकती है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ए.के. सीकरी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंड लॉ ने कलमाड़ी पर २७ जुलाई तक देश छोड़ने पर भी रोक लगा दी है । लेकिन अदालत ने यह अंतर्राष्ट्रीय एथेलीट्स परिसंघ पर छोड़ दिया है कि वह अदालत के आदेश पढ़ने के बाद परिसंघ की बैठक में भाग लेने की कलमाड़ी की अर्जी पर क्या फैसला करें। अदालत ने कलमाड़ी पर लंदन से जाने से रोक लगाने का आदेश एक वकील की जनहित याचिका पर दिया। याचिका में कहा गया था कि कलमाड़ी के खिलाफ २०१० के राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े आपराधिक मामलों को देखते हुए उन्हें लंदन ओलंपिक में भाग लेने से रोका जाए।
-------
केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि किसी भी राजनीतिक दल की मान्यता इसलिए समाप्त नहीं की जा सकती कि वह ऐसे हिंसक आंदोलन में शामिल रहा जिसके कारण सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ। सोलिसिटर जनरल रोहिनटन नारिमन ने न्यायमूर्ति जी.एस सिंघवी और न्यायमूर्ति एस.जे. मुखोपाध्याय की पीठ के सामने सुनवाई के दौरान यह बात कही। उच्चतम न्यायालय ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए १७ जुलाई को केन्द्र से पूछा था कि क्या ऐसी स्थिति में किसी राजनीति दल की मान्यता समाप्त करने का कोई नियम है।
-------
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों  के लिए ई-पासबुक सुविधा शुरू कर दी है। कल नई दिल्ली में एक संगोष्ठी में केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त आर. सी. मिश्रा ने बताया कि पांच करोड़ से अधिक लोग अपने खातों के ब्योरे के साथ ई-पासबुक की सुविधा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुविधा पाने के लिए सभी सक्रिय ग्राहकों को खुद कों कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पोर्टल पर पंजीकृत कराकर अपने खाते का विवरण देना होगा। श्री मिश्रा ने बताया कि ई-पासबुक हासिल करने की सुविधा केवल सक्रिय सदस्यों को ही दी जाएगी और ऐसे लोगों को नहीं मिलेगी जिनके खाते निष्क्रिय हो गये हैं या जिनके खातों मे ंपैसा शेष नहीं है। ई-पासबुक में नाम, जन्म तिथि,  खाता संख्या आदि का भी विवरण मौजूद होगा। यह सुविधा कल शुरू हुई।
-------
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आज उत्तर प्रदेश में रायबरेली में १७६ किलोमीटर लंबे लखनऊ -इलाहाबाद राजमार्ग को चौड़ा करने की परियोजना का शिलान्यास करेंगी। भूतल परिवहन मंत्रालय का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ९२४ करोड़ रूपये की लागत से इस परियोजना को लागू करेगा। श्रीमती गांधी कल जिला निगरानी समिति की बैठक की अयक्षता करेंगी जिसमें रायबरेली में कल्याण कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा की जायेगी।
-------
हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी जिले में पिछले सप्ताह किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की दो घटनाओं की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है। न्यायिक जांच का नेतृत्व पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। रिवाडी के किसान  प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा के साथ दो दौर की बातचीत के बाद यह फैसला किया गया।

इन हिंसक घटनाओं में न केवल सरकारी संपति को नुकसान पंहुचा था बल्कि कई अधिकारी पुलिसकर्मी और किसान जख्मी हो गए थे। हरियाणा के उद्योगमंत्री रनदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि सरकार भूमि अधिग्रहण मामले को सुलझाने के लिए किसानों और सरकार की दो कमेटियां गठित करने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने किसानों को विश्वास दिलाया है कि जब तक दोनो कमेटियां इस मामले का कोई ठोस हल नहीं ढूंढ लेगी। बावल में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ायी जायेगी। आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से अश्वनी शर्मा।
-------
भारत के कुलान देयी फ्रांसिस सहित छह व्यक्तियों को इस वर्ष के रेमन मैग साय साय पुरस्कार के लिए चुना गया है। फ्रांसिस के साथ जिन लोगों को यह पुरस्कार दिया जा रहा है उनमें बांग्लादेश के रिज+वाना हसन, ताईवान के चेन शू चू, फिलिपिन्स के रूमोलो डेविड, कम्बोडिया के येन सेन कोमा और इंडोनेशिया के अम्ब्रोसियस रूईन द्री जार्तो शामिल हैं। इस वर्ष के विजेताओं को यह पुरस्कार ३१ अगस्त २०१२ को फिलिपिन्स इंटरनेशनल कन्वेशन सेन्टर में होने वाले एक समारोह में दिया जाएगा।
-------
   
ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी का सफर कई अच्छे बुरे क्षणों का गवाह रहा है। अपने स्वर्णिम चरण में भारतीय हॉकी ने १९२८ से १९५६ तक देश को लगातार छह स्वर्ण पदक दिलाए। बाद में  १९६४ और फिर १९८० की स्वर्णिम सफलताओं से स्वर्ण पदकों की कुल संख्या आठ हो गई लेकिन २००८ के पिछले ओलंपिक्स में भारत पदक तो दूर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई तक न कर सका। इस बार भारतीय हॉकी एक नए आत्मविश्वास से लबरेज है, क्योंकि लंदन पहुंचने तक के सफर में भारत सभी क्वालीफायर मैचों में न केवल विजयी रहा, बल्कि फाइनल में उसने फ्रांस को आठ एक के बड़े अंतर से भी पराजित किया। गोलकीपर भरत छेत्री की अगुवाई में ड्रेग फिल्किर संदीप सिंह और वी आर रधुनाथ के अलावा शिवेन्द्र सिंह और तुषार खांडेकर जैसे स्टार फावर्ड्‌स भी मौजूद हैं। हालांकि पूल बी में शामिल भारतीय टीम को जर्मनी, कोरिया और हॉलैंड से कड़ी चुनौती का समाना करना पड़ सकता है लेकिन उंचे मनोबल से लंदन पहुंची भारतीय टीम खोई प्रतिष्ठा पाने के लिए सबकुछ दाव पर लगा देगी यह तो निश्चित है।
-------
 दूरदर्शन लंदन ओलिम्पिक के उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण अपने राष्ट्रीय चैनल से करेगा जबकि डी डी स्पोर्ट्स विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सीधा प्रसारण करेगा। दूरदर्शन की विज्ञप्ति में बताया गया है कि खेलों का प्रसारण २७ जुलाई से १३ अगस्त तक होगा। उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण २८ जुलाई को तड़के एक बजे से किया जाएगा। इसके अलावा डीडी नेशनल पर सुबह सात बजे से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विशेष कार्यक्रम इंडिया ऐट लंदन दिखाया जाएगा।
-------
विश्व की एंटी डोपिंग एजेंसी वाडा के प्रमुख ने लंदन ओलंपिक खेलों के दौरान दवाओं के इस्तेमाल के खिलाफ एक नई रणनीति तैयार की है। वाडा के महानिदेशक डेविड होमैन ने बताया कि पहली बार लंदन खेलों में एक नई अत्याधुनिक जांच शुरू की जाएगी जिसमें मानवीय हार्मोन बढ़ने का पता लगाया जाएगा। बायो मार्कर नाम की इस जांच प्रणाली के जरिए शरीर में स्वाभाविक रूप से पैदा होने वाले हार्मोन और सिन्थैटिक हार्मोन के अंतर का पता लग जाएगा। उन्होंने बताया कि यह जांच २००४ से चल रही मौजूदा हार्मोन जांच के साथ-साथ होगी।
-------
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने श्री प्रणब मुखर्जी को भारत का १३वां राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। एक बयान में सुश्री क्लिंटन ने बताया कि राष्ट्रपति मुखर्जी अमरीका तथा अमरीकी जनता के मजबूत साझीदार रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहता है। बयान में यह भी कहा गया है कि भारत और अमरीका अपने संबंधों को और मजबूत बनायेंगे और दोनों देशों की जनता के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे।

समाचार पत्रों से
श्री प्रणब मुखर्जी के देश के नए राष्ट्रपति का पदभार संभालने की खबर अखबारों की अह्‌म सुर्खी है। हिन्दुस्तान लिखता है- महामहिम का पहला वार भ्रष्टाचार पर। राष्ट्रपति के सम्बोधन में भूख और भ्रष्टाचार पर राष्ट्रीय सहारा लिखता है कि भ्रष्टाचार देश को मायूस करता है और भूख मानवीय जीवन की गरिमा का सबसे बड़ा अनादर है।
असम में जारी हिंसा जनसत्ता की पहली खबर है। अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस का कहना है- हिंसा के पीछे सुनियोजित योजना।
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच विवादित मुद्दों पर  देशबंधु का शीर्षक है- संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन में एक सप्ताह से जारी गतिरोध समाप्त।
    सात राज्यों में पेट्रोल-डीजल के महंगा होने की खबर भी अखबारों के मुखपृष्ठ पर है। उधर, बिजनेस भास्कर का शीर्षक है- महंगाई पर वार की तैयारी, गेहूं और चीनी के वायदा कारोबार पर रोक की संभावना। मॉनसून की बेरूखी से खाद्य कीमतों में आई तेजी पर प्रधानमंत्री कार्यालय सक्रिय।
प्रदूषण पर नियंत्रण के उद्देश्य से गुजरात में एक वर्ष में सभी कारें गैस से चलाने के उच्च न्यायालय के आदेश को अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया ने महत्व दिया है।
जन लोकपाल विधेयक पर टीम अन्ना का अनशन अखबारों की अह्‌म सुर्खियों में है। नवभारत टाइम्स की टिप्पणी है- टीम अन्ना की बढ़ी जनता से दूरी। राष्ट्रीय सहारा का कहना है कि लोकतंत्र में किसी आंदोलन का आरंभ उतना मुश्किल नहीं, जितना मुश्किल है उसे अंजाम तक पहुंचाना।
 दैनिक भास्कर की खबर है- अमिताभ थामेंगे ओलम्पिक मशाल, ओलम्पिक आयोजन समिति ने मशाल की रिले टीम में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित।
0815 HRS
26th July, 2012
THE HEADLINES:
  • Centre directs Assam Government to nab the "ring leaders" involved in ethnic violence in the state; Rules out foreign hand in the trouble;  Train services resume partially in the area.
  • Delhi High Court bars sacked CWG Organising Committee Chairman Suresh Kalmadi  from attending opening ceremony of London Olympics.
  • Employees Provident Fund Organisation extends e-pass book facility to its subscribers.
  •  Indian activist Kulandei Francis among six winners of this year's Ramon Magsaysay Award.
<><><>
The Centre has directed the Assam government to nab the "ring leaders" involved in ethnic violence in the state. It however, ruled out a foreign  hand in the trouble. Union Home Secretary R K Singh yesterday said that  2,000 central security personnel have been deployed to guard Guwahati-bound trains and railway tracks which were disrupted.

Situation is coming back under control. And we will be sparing nobody. Whosoever we find to be the ring leaders, they will be booked in cases. This I have told both sides. We are not going to show any sort of regard.
<><><>
Assam Chief Minister Tarun Gogoi will visit violence hit Kokrajhar district today to take stock of the situation. Official sources said that Gogoi will meet the affected people and senior officials. Meanwhile, with the recovery of eight more bodies, the death toll has gone up to 40 in Kokrajhar and Chirang districts. An Indefinite curfew has been  clamped in Kokrajhar, Chirang and some parts of Dhubri district. Train services resumed partially  bringing a sigh of relief to the thousands of passengers who were stranded for 48 hours at different stations. Our correspondent reports that additional security forces and Railway police are being deployed to ensure smooth movements of trains.

13 columns of army have been deployed. They already staged flag march to maintain law and order situation. 63 additional companies of Central Para-military forces are being engaged in Kokrajhar, Chirang, Dhubri and Bongaigaon district. A round the clock control room has been set up to monitor the situation. Peace committee involving all sections of ethnic groups have been formed as confidence building measures. District administration has set up 128 relief camps so far where 1 lakh 80 thousand inmates are being sheltered. Health department will also deploy Multi Purpose Workers and Nurses at relief camps along with necessary medicines.  Manas Pratim Sarma/AIR News/Guwahati.
<><><>
  
The Centre has told the Supreme  Court that a political party cannot be de-recognised for indulging in violent agitation leading to destruction of public property.
Solicitor General Rohinton Nariman submitted this before a bench comprising justices G S Singhvi and S J Mukhopadhaya.
The Centre was responding to the July 17 query of the apex court whether there was any law to deal with de-recognition of a political party for such a situation.
    <><><>
Delhi High Court has restrained sacked CWG Organising Committee Chairman Suresh Kalmadi  from going to London to attend the opening ceremony of the 2012 Olympic Games.  The Court said  that his participation can cause embarrassment  to the nation. A bench of Acting Chief Justice A K Sikri and Justice Rajiv Sahai Endlaw also barred Kalmadi from leaving the country till July 27. However, the bench left it to the International Association of Athletes Federation (IAAF) to decide his plea for attending its meeting after reading the court's order.
Kalmadi had made a plea that being the president of Asian Athletes Association he was invited by the IAAF.
<><><>
The Gujarat high court has directed the state government to pass necessary laws to make it compulsory for all four-wheelers registered in the state to convert to natural gas within one year.  Further, the court gave two months to the state government to issue necessary orders to impose stringent restrictions to reduce pollution by fixing levels of emission to the minimum, at par with international norms.  The order applies to both public and private vehicles running on petrol and diesel.  The order was passed by Chief Justice Bhaskar Bhattacharya and Justice J B Pardiwala yesterday.
<><><>
The Employees' Provident Fund Organisation, EPFO has extended the e-passbook facility for its subscribers. Addressing a seminar in New Delhi yesterday,  Central Provident Fund Commissioner R C Mishra said  over 50 million of its subscribers can obtain e-passbook facility along with details of their updated accounts online from now.  He said in order to avail this facility, the active subscribers would have to register themselves on the EPFO portal by furnishing their account details. The e-passbook will also have additional information like name, date of birth and account number.  
<><><>
US Secretary of State Hillary Clinton has congratulated Mr. Pranab Mukherjee on being sworn in as the 13th President of India. Clinton said in a statement that President Mukherjee  has been a strong partner to America  and the American people. She said that her country is  looking  forward to continuing to work with the government and people of India.
<><><>
Pakistan President Asif Ali Zardari has said it is imperative for India and Pakistan to promote stability, peace and prosperity in the region and seek peaceful resolution of all issues through dialogue. Mr. Zardari conveyed his views in a message sent to his Indian counterpart Mr. Pranab Mukherjee on assumption of office yesterday.
While felicitating Mr. Mukherjee, Mr. Zardari assured the Indian President of the sincere desire of the government and people of
Pakistan to work towards forging good neighbourly and cooperative relations with India.
<><><>
 Indian activist Kulandei Francis has been selected for this year's Ramon Magsaysay Award along with five others from Bangladesh, Cambodia,Indonesia, the Philippines, and Taiwan. According to the announcement on the website of the Ramon Magsaysay foundation, Kulandei Francis is being recognised for "his visionary zeal, his profound faith in community energies, and his sustained programmes in pursuing the holistic economic empowerment of thousands of women and their families in rural India.  Mr. Francis Kulandei has been honoured for his work in transforming the lives of people through his Integrated Village Development Project in Krishnagiri district of Tamil Nadu which was started in 1979.
<><><>
The Haryana government has ordered a judicial inquiry into the violence in Rewari over land acquisition and has decided to constitute two separate committees to deliberate on land acquisition in the area, which has been stayed till further orders. The judicial probe will be headed by a retired judge of the Punjab and Haryana High Court. The decisions were taken at a high-level meeting chaired by Chief Minister Bhupinder Singh Hooda in New Delhi last evening after two rounds of talks with farmers' representatives of the area.
 
In these incident which occurred last week, public property was damaged and many government officials, policemen and farmers were injured. Haryana Industry Minister Randhir Singh Surjewala said that they intended to look at the Bawal land acquisition case with an open mind and two committees are being formed for it. Moreover Chief Minister has assured farmers that no further step will be taken in the land acquisition process at Bawal till the two committees come up with a tangible solution. Ashwani Kumar Sharma, AIR News.
<><><>
 Prices of petrol, diesel and LPG went up in Maharashtra, as the oil firms recalibrated rates to reflect changes in local levies. In Mumbai, petrol will cost 91 paise more at 75.14  rupees per litre while diesel will go up by 89 paisa. Kerosene prices will rise by 35 paisa while domestic cooking gas will cost nine  rupees  more per cylinder. The hikes in Mumbai are among the highest in India across products because Maharashtra charges one of the highest taxes on petroleum products.
<><><>
The Government has decided to release additional 2.66 lakh tonne sugar in the open market for sale by August, 2012. The Government has also amended the sale conditions relating to release of quarterly non-levy quota for the June-September quarter under which a quantity of 45 lakh tonne was released. Sugar mills have been directed to sell at least 30 per cent of the non-levy sale quota in July and at least 70 per cent of the quota in July and August. The remaining 30 per cent to be sold off during September.
<><><>
The National Human Right Commission (NHRC) has issued a notice to the Chhattisgarh government over reports of doctors conducting unnecessary uterus-removal surgeries in rural areas of the state to claim money. Taking a serious note of the media reports, the commission has sought a report from the state Chief Secretary within six weeks in this regard. The NHRC said that the report had alleged private hospitals and nursing homes in the state have claimed  two crore rupees under the Rashtriya Swasthya Bima Yojna  for removing the wombs of 1800 women, when in most of the cases there appeared to be no justification for carrying out such surgeries.
<><><>
The National Human Rights Commission, NHRC, has issued notices to the Uttar Pradesh Chief Secretary and the District Magistrate of Ghaziabad on a report that a Dalit was brutally assaulted and lost his legs when tied to the railway track by a community in the Western part of the state. Taking a suo motu cognizance of a media report, the Commission has asked for a report within four weeks in this regard.
<><><>
World Anti-Doping Agency, WADA  has unveiled a new weapon in the fight against drug cheats in London  Olympics. WADA Director General David Howman confirmed that for the first time a sophisticated new test for human growth hormone, HGH would be used at the London Games. He said, the new "bio-marker" test was capable of distinguishing between HGH produced naturally in the body and synthetic HGH.  Mr Howman said the new test would be used alongside the existing test for HGH, which has been in use since 2004.
<><><>
"India’s national sport Hockey has always been the pride of our country at the Olympics. Out of the 20 Olympics medals, Indian Men’s Hockey team has bagged 11, comprising 8 Gold, 2 Bronze and 1 Silver. In the 1928 Amsterdam Summer Games, it was in Hockey that India got its first ever coveted yellow metal. From Amsterdam till the 1956 Melbourne Games, India were the undisputed champions in Hockey, as they won 6 consecutive Gold medals. However, the last time India claimed a medal in Hockey was at the 1980 Moscow Games, in which the Indian team was again crowned champions. This time, under the guidance of coach Michael Nobbs, the Bharat Chettri-led Indian team will enter the River Bank Arena in the Olympic park with only one aim - ‘to rewrite India’s name in the history books as the best Hockey team of all time. Savvy Hasan Khan for AIR News.
<><><>
 Public Broadcaster Doordarshan will telecast live the opening and closing ceremonies of the London Olympics on its national channel while DD Sports would provide round the clock live coverage of the sporting events. An official release from Doordarshan said that the coverage would begin from July 27 and will go on till August 13. 
<><><>

NEWSPAPERS HEADLINES
 Most newspapers have carried on their front pages the story of new President Pranab Mukherjee's acceptance speech soon after taking oath in the Central Hall of Parliament calling for eradication of poverty and underscoring the imperative to uplift the underprivileged.
The Hindu under the headline, "Amid spectre of drought, food prices shoot up", writes that Centre is considering steps to augment the availability of essentials in the open market to deal with the consequences of a deficient southwest monsoon.
"Fixing time limit for speedy trial will prove harmful:Supreme Court", reads a headline in the Times of India, adding that the Supreme Court said it was apprehensive about fixing a time limit for completion of a criminal trial as it could be misused by intelligent criminals.
More shocking incidents of outraging women's modesty have been reported. Hindustan Times writes that a 16 year old girl in Jammu & Kashmir's Rajouri district committed suicide after she was allegedly raped by four men, more shocking is that three of her alleged rapists are her teachers. Another disgraceful story that has been reported is of a 17 year old
Patna girl's alleged gang-rape by five suspected rapists who videographed the act and posted it on the internet.
And finally, the Asian Age writes that Indian poet-writer Jeet Thayil's debut novel Narcopolis, about opium dens and heroin addiction in Mumbai, has been longlisted for this year's Booker Prize, ending a long absence of Indian writers.

२६.०७.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार : -
  • असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने हिंसाग्रस्त कोकराझार में स्थिति का जायजा लिया। हिंसा में मृतको की संख्या ४१ हुई।
  • मौसम विभाग के अनुसार- पूर्वी, मध्यवर्ती और गांगेय क्षेत्रों में स्थिति सुधरने से मॉनसून की कम वर्षा की भरपाई की उम्मीद।
  • महाराष्ट्र सरकार ने सूखे की स्थिति से निबटने के लिए २६ अरब ८५ करोड़ रूपये का प्रावधान किया।
  • करगिल संघर्ष की १३वीं बरसी पर शहीदो को राष्ट्र की श्रद्धांजलि।
  • सेंसेक्स में मामूली वृद्धि। रूपया १३ पैसे मजबूत। डॉलर की कीमत ५६ रूपये तीन पैसे हुई।
  • भारत ने सीरिया संकट को समाप्त करने के लिए सभी सम्बद्ध पक्षों को अन्तर्राष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान के साथ पूरा सहयोग करने को कहा।
---
असम में कोकराझार, चिरांग और धुबरी जिलों में स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। आज कहीं से भी आगजनी की कोई खबर नहीं है। जिला प्रशासन ने आज कोकराझार में सुबह नौ बजे से १२ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी। चिरांग जिले में दिन में १२ बजे से पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। बड़+ी संख्या में लोग आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले हैं। दूसरी तरफ धुबरी जिले के कुछ इलाकों में अनिश्चितकाल का कर्फ्यू जारी है।
सरकारी सूत्रों ने कहा है कि कल रात धुबरी-कोकराझार सीमा क्षेत्र में पुलिस की फायरिंग में एक उपद्रवी मारा गया। इसे मिलाकर मृतकों की संख्या ४१ हो गई है। असम पुलिस ने मौजूदा हिंसा के सिलसिले में अब तक एक सौ ४० लोगों को गिरफ्तार किया है। बक्सा जिले में कल रात तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया। राज्य के गृह सचिव ने इस बात की पुष्टि की है कि यह घटना राज्य में चल रही हिंसा से संबंधित नहीं है।
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कोकराझार जिले का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात की। १६ विधायकों के एक शिष्टमंडल ने भी आज चिंराग जिले का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनसे शांति और सदभाव बनाये रखने की अपील की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य में रेल सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। रेल यातायात फिर शुरू करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

सुरक्षाबलों ने हिंसाग्रस्त कोकराझार, चिरांग और धुबरी जिले में पहरा तेज कर दिया है।  स्थिति से निपटने के लिए सेना के १ हजार तीन सौ जवान, अर्धसैनिकों की ६७ अतिरिक्त कंपनियां, असम पुलिस के १५ विजिलेंस तैनात किए गए हैं।  १२८ राहत शिविरों में १ लाख ८० हजार लोग अब भी रह रहे हैं। राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा  कार्रवाई बल एनडीआरएफ बुलाए गए हैं। तीस सदस्यों वाले एक चिकित्सा दल भी तीनों जिलों के लिए तैनात किए गए हैं। दवाओं के साथ मोबाइल चिकित्सा वेन भी  काम पर लगाये जा रहे हैं। इस बीच, नार्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने पिछले तीन दिनों से गुवाहाटी में फंसे यात्रियों के लिए आज तीन विशेष रेलगाडियों की व्यवस्था की। यह गाडियां नई दिल्ली, बंगलौर और कलकत्ता के लिए सुबह रवाना हुए। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।  
---
देश के पूर्वी, मध्यवर्ती और गांगेय क्षेत्रों में वर्षा की स्थिति सुधरने की आशा है, जिससे आने वाले दिनों में मॉनसून में कमी की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है। मौसम विभाग के महानिदेशक एल० एस० राठौर ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इस समय २२ फीसदी वर्षा की कमी का सामना करना पड़ रहा है और मॉनसून सक्रिय नहीं है, लेकिन इसमें सुस्ती भी नहीं है। श्री राठौर ने कहा कि पूर्वी तटवर्ती इलाकों, मध्यवर्ती भारत और पूर्वोत्तर में अच्छी वर्षा हो रही है। महाराष्ट्र और प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में भी वर्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि केवल उत्तर पश्चिमी भारत और अन्दरूनी प्रायद्वीप क्षेत्र में वर्षा के मामले में चिन्ता की स्थिति है। श्री राठौर ने खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के० वी० थॉमस से मुलाकात की और उन्हें मॉनसून की स्थिति के बारे में बताया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि २०११-१२ के फसल वर्ष में २५ करोड़,  २५ लाख, ६० हजार टन अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ क्योंकि मॉनसून की अच्छी वर्षा हुई थी। देश के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का लगभग १५ प्रतिशत योगदान है, इसलिए मॉनसून की वर्षा का बड़ा महत्व है। खेती योग्य क्षेत्र में से केवल ४० फीसदी में ही सिंचाई हो पाती है।
---
सूखे के बारे में अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह की मंगलवार को बैठक होगी जिसमें मॉनसून की स्थिति की समीक्षा की जायेगी।
कृषिमंत्री शरद पवार ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने सूखे संबंधी मंत्रिसमूह की इस महीने की ३१ तारीख को बैठक बुलाई है। श्री पवार को हाल में इस मंत्रिसमूह का प्रमुख बनाया गया है। पहले श्री प्रणव मुखर्जी इस मंत्रिसमूह के अध्यक्ष थे।
आज दिन में श्री शरद पवार ने खाद्य मंत्री के वी थॉमस और भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक एल एस राठौड़ के साथ बैठक में मॉनसून की स्थिति की समीक्षा की।
---
महाराष्ट्र में सरकार ने राज्य में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए २६ अरब ८५ करोड़ रूपये का प्रावघान किया है। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कल राज्य विधानमंडल में यह जानकारी दी। कल राज्य विधानसभा के सत्र का आखिरी दिन था। विधानमंडल के दोनों सदनों में वक्तव्य देते हुए श्री चव्हाण ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सूखा राहत कार्यों के लिए पांच सौ करोड़ रूपये और दिये जायेंगे। श्री चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए वित्तीय सहायता के बारे में केन्द्र सरकार के साथ सम्पर्क में रहेगी। उन्होंने कहा कि एक सर्वदलीय शिष्टमंडल जल्दी ही इस संबंध में दिल्ली जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि  बारिश कम होने के कारण इस वर्ष राज्य में फसलों की बुआई में पिछले वर्ष के मुकाबले करीब २२ प्रतिशत की कमी हुई है।
---
यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने देश और समाज के समग्र विकास के लिए शिक्षा के विस्तार पर जोर दिया है। आज रायबरेली में लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग  को चौड़ा करने की परियोजना की आधार शिला रखने के बाद श्रीमती सोनिया गांधी ने यह बात कही।

समाज और देश सही मायने में तभी तरक्की करेगा जब ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित हों। क्योंकि शिक्षा एक उज्जवल और सुरक्षित भविष्य की कुंजी है। इसीलिए हमारी यूपीए सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से ठोस कदम उठाये हैं।
लगभग एक सौ छिहत्तर किलोमीटर लम्बी इस परियोजना पर आज से काम चालू हो जाएगा। भूतल परिवहन मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए नौ सौ चौबीस करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। उन्होंने भूतल परिवहन मंत्रालय से इस परियोजना को निर्धारित समयावधि में पूरा करने को कहा है।
---
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय बाल नीति- २०१२ का मसौदा तैयार किया है और लोगों से उस पर टिप्पणियां मांगी हैं। नीति के संशोधित मसौदे में बच्चों के प्रति सरकार की वचनबद्धता को दोहराया गया है और देशभर में बच्चों के अधिकारों को पूरी तरह से साकार करने के लिए नई चुनौतियों का समाधान करने की बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि १८ वर्ष की आयु से कम का व्यक्ति बच्चों की श्रेणी में आता है। उनके अधिकारों को, बच्चों के अधिकारों को कम नहीं किया जा सकता और देश में सभी बच्चों को उनके पूरे अधिकार मिलने चाहिएं। नीति का मसौदा वेबसाइट ूूूण्ूबकण्दपबण्पद पर उपलब्ध हैं।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पहली राष्ट्रीय बाल नीति १९७४ में बनाई गई थी। इस नीति में बच्चों को अत्याधिक महत्वूर्ण बताया गया था और सभी बच्चों के विकास के लिए उन्हें बराबर के अवसर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार पर सौंपी गई थी। इस नीति में मुख्य रूप से बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया था।संशोधित मसौदा नीति के अनुसार बच्चों के चहुंमुखी विकास और संरक्षण के लिए एक बहुआयामी समन्वित और समावेशी दृष्टिकोण की जरूरत है जो बच्चों में भिन्नता और उनकी अलग अलग जरूरतों के अनुरूप हो।
नीति में यह भी कहा गया है कि बच्चे विशेष रूप से लड़किया अपने विचार व्यक्त करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं और विशेषकर न्यायिक तथा प्रशासनिक कार्यवाहियों में उनके जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मामलों में वे जैसे बताना चाहें उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए और उनकी राय का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्हें यह अधिकार उनकी आयु, परिपक्वता और उभरती क्षमताओं के अनुरूप मिलना चाहिए।
---
कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में उनके डी एन ए टैस्ट की रिपोर्ट कल खोले जाने के खिलाफ एक न्यायाधीश के आदेश पर रोक की मांग की है। युवक ने उनके पुत्र होने का दावा किया है। अपनी अपील में ८७ वर्षीय श्री तिवारी ने अदालत से कहा है कि वह उनकी प्रतिष्ठा के अधिकार की रक्षा करे। उनका कहना है कि एकल न्यायाधीश वाली पीठ ने मामले को तय करने के लिए शॉर्टकट का रास्ता अपनाया है, जिससे उनके साथ भारी अन्याय होगा। श्री तिवारी ने उच्चतम न्यायालय के २४ मई के आदेश का हवाला दिया है। उन्होनें कहा है कि न्यायाधीश ने इस बात को नहीं समझा कि ऐसे दीवानी मामलों में अपील करने वाले की प्रतिष्ठा की रक्षा की जानी जरूरी है जिनमें सम्बद्ध पक्षों के बीच आपराधिकता का कोई मामला नहीं बनता। उन्होंने आगे कहा कि पितृत्व के मुकदमे में याचिकाकर्ता रोहित शेखर और उनकी मां द्वारा सीलबंद डी एन ए रिपोर्ट को खुलवाने और सार्वजनिक करने की भरसक कोशिश की जा रही है ताकि मुकदमे के पूरा होने से पहले ही अनावश्यक रूप से मीडिया का ध्यान आकर्षित किया जा सके।
आन्ध्रप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री तिवारी ने इससे पहले डी एन ए की रिपोर्ट को गोपनीय बनाये रखने और मामले की कार्यवाही बंद कमरे में करने के लिए एकल जज के समक्ष आवेदन दिया था। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने २४ मई को ऐसा ही निर्देश दिया था।
---
सरकार ने स्तुति नारायण कक्कड़ को सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय में विकलांगता से संबंधित मामलों के विभाग का सचिव नियुक्त किया है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्तियों संबंधी समिति ने १९७८ बैच की आईएएस अधिकारी सुश्री कक्कड़ की इस नियुक्ति को मंजूरी दी। कैबिनेट समिति ने १९८० बैच के आई ए एस अधिकारी एस के श्रीवास्तव की दिल्ली विकास प्राधिकरण के अगले उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दी। समिति ने डीडीए के मौजूदा उपाध्यक्ष जी एस पटनायक को निर्धारित समय से पहले उनके मूल  कैडर में भेजने को भी मंजूरी दी। श्री पटनायक भी १९८० बैच के आई ए एस अधिकारी हैं।
---
रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने आज नई दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर करगिल संघर्ष के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह, नौ-सेनाध्यक्ष एडमिरल निर्मल कुमार वर्मा और वायुसेनाध्यक्ष एन ए के ब्राउनी ने भी करगिल संघर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सेना के जवानों और अधिकारियों के बलिदान को याद करते हुए रक्षा मंत्री ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राष्ट्र आज देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
रक्षा मंत्री, जम्मू-कश्मीर के अग्रणी क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कल जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। वे श्रीनगर में एकीकृत कमान मुख्यालय में एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी बैठक में मौजूद रहेंगे। करगिल दिवस पर आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री एंटनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान वे जवानों और अधिकारियों से मिलेंगे और अग्रिम इलाकों की स्थिति की जानकारी लेंगे। उनके साथ सेनाध्यक्ष और रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा भी जा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली में युद्ध स्मारक बनाने की मांग के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में रक्षामंत्री ने कहा कि इस मामले में कार्य प्रगति पर है।
---
भारत ने कहा है कि करगिल जैसी स्थिति देश में फिर कभी नहीं होगी। जम्मू-कश्मीर के द्रास सैक्टर में संवाददाताओं से बातचीत में सेना के उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमान्डिंग लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक ने कहा कि सेना नियंत्रण रेखा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनी हुई  है और सेना आतंकवादियों के फिर से सिर उठाने के किसी भी प्रयास को रोकेगी। सेना के जवानों और अधिकारियों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करके हम सभी को अपनी मातृभूमि के लिए लड़ने की प्रेरणा मिलती है। करगिल संघर्ष की १३वीं बरसी पर युद्ध स्मारक में सुबह सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और शहीदों के परिजनों ने पुष्प चक्र चढ़ाये। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि द्रास युद्ध स्मारक तोलोलिंग पर्वत की तराई में बनाया गया है। कल करगिल संघर्ष की स्मृति में एक पोलो मैच का आयोजन भी किया गया।
---
उधर, अंडमान-निकोबार में भी करगिल संघर्ष में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

द्वीप वासियों ने करगिल युद्ध में शहीद हुए उन महान सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद किया जो अपनी कसमें और वादों को निभाने रणभूमि में गए और अपना बलिदान देकर वापस लौटे। शहीदों की भावनाओं को टैगोर राज्य के शिक्षा महाविद्यालय परिसर में १०८ माउंटेन ब्रिगेड की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में चित्रों और पत्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। इस परिसर में स्थित करगिल युद्ध स्मारक पर आज प्रशासन और सेना के अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में  युवाओं और विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदर्शनी देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ए. धर्मशेखरन के साथ मैं दुर्गविजय सिह दीप, आकाशवाणी पोर्टब्लेयर।
---
रैमॉन मैगसासाय पुरस्कार से सम्मानित श्री कुलन्दई फ्रांसिस का कहना है कि पिछले पैंतीस वर्ष से गरीबी मिटाने और एक लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने के प्रयासों के कारण ही उन्हें यह सम्मान मिला है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि यह  प्रतिष्ठित सम्मान मिलने की उम्मीद उन्हें नहीं थी।
सलेम में बचपन में गरीबी में जीते हुए श्री फ्रांसिस को बुनियादी शिक्षा पाने के लिए भी कड़ा संघर्ष करना पड़ा। परिवार की जो थोड़ी सी ज+मीन थी उसे भी स्नातक की पढ़ाई करने के लिए बेचना पड़ा। बंग्लादेश युद्ध और १९७२ में पुणे सूखे के दौरान राहत कार्य से जुड़ने पर उन्हें गरीबों के उद्धार और महिलाओं के सशक्त करने के लिए काम करने की प्रेरणा मिली।
उनका संगठन इंटीग्रेटिड विलेज डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, ग्रामीण विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ ग्रामीण स्वच्छता, एकाउंटेंसी, प्रबंधन जैसे विषयों में उनका कौशल बढ़ाने और हाई स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ने में सहायता, छात्रवृत्ति और कम्प्यूटर कौशल सिखाने के लिए काम करता है। श्री फ्रांसिस ने हजारों महिलाओं और उनके परिवारों को पूरी तरह आर्थिक दृष्टि से सशक्त करने में भी सफलता हासिल की है। श्री फ्रांसिस का कहना है कि महिलाओं का सशक्तिकरण और गरीबी हटाना एक गंभीर समस्या है।

मैंने नहीं बल्कि उन्होंने अपने आप को सशक्त बनाया है। कुछ लोगों का एक समूह है जिसने गरीबी हटाने के प्रयास किए हैं। जो समाज के लिए एक आदर्श हैं। महिलाओं की स्थिति में सुधार और गरीबी हटाना  गंभीर समस्या है।  मुझे लगता है कि भारतीय समाज में महिलाओं को सशक्त किए बिना देश भी सशक्त नहीं बन सकता।
श्री फ्रांसिस के संगठन ने कृष्णगिरी जिले के कई पिछड़े इलाकों में स्कूलों में विज्ञान और कम्प्यूटर की प्रयोगशालाएं बनवाई हैं और सौलर लैम्प लगवाएं हैं।
संगठन ने आठ हजार पांच सौ से अधिक स्व-सहायता समूहों के ज+रिए आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए समुदायों में बचत और ऋण गतिविधियों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने सिंचाई और पीने का पानी बचाने के लिए क्षेत्र में कम से कम तीन सौ चकबन्द बनाए हैं। गर्भवती महिलाओं की एचआइवी जांच, बाल मजदूरों के लिए अनौपचारिक स्कूलों की स्थापना और जनजातीय क्षेत्रों में स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने जैसे प्रयास भी इस संगठन ने किए हैं।
---
और अब ओलंपिक श्रृंखला में आज भारतीय हॉकी टीम की संभावनाओं के साथ हैं अरविन्द थपलियाल-

ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी का सफर कई अच्छे बुरे क्षणों का गवाह रहा है। अपने स्वर्णिम चरण में भारतीय हॉकी ने १९२८ से १९५६ तक देश को लगातार छह स्वर्ण पदक दिलाए। १९२८ एम्सटर्डम में हुए ओलंपिक इस बात के लिए यादगार हैं कि इसी ओलंपिक्स में भारत का वो सितारा उभर कर सामने आया जिसे बाद में हॉकी का जादूगर कहा गया। हॉकी के इसी जादूगर मेजर ध्यानचंद ने उस ओलंपिक्स में १४ गोल दागकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाला खिलाडी बनने की उपलब्धि हासिल की। १९३२ के लॉर्ड्‌स  एंजिल्स में हुए ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी ने फिर दुनिया पर परचम लहराने का इरादा तभी जाहिर कर दिया था जब भारत ने अमरीका को २४-१ के स्वपनिल अंतर  से करारी शिकस्त दी। भारत ने १९३६ के बर्लिन ओलंपिक्स के फाइनल में मेजबान देश को ८-१ से हराकर ओलंपिक्स स्वर्ण की हेट्रिक पूरी की। लेकिन पिछले तीस वर्षों का लंबा सूखा भारतीय हॉकी को इस कदर हतोत्साहित कर गया कि २००८ के पिछले ओलंपिक्स में भारत पदक तो दूर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई तक न कर सका। लेकिन इस बार भारतीय हॉकी एक नए आत्मविश्वास से लबरेज है, क्योंकि लंदन पहुंचने तक के सफर में भारत सभी क्वालीफायर मैचों में विजयी रहा। गोलकीपर भरत छेत्री की अगुवाई में १६ सदस्यीय भारतीय दल के विश्वविख्यात ड्रेग फिल्किर संदीप सिंह और वी आर रधुनाथ के अलावा शिवेन्द्र सिंह और तुषार खांडेकर जैसे स्टार फावर्ड्‌स भी मौजूद हैं। हालांकि पूल बी में शामिल भारतीय टीम को जर्मनी, कोरिया और हॉलैंड से कड़ी चुनौती का समाना करना पड़ सकता है। अरविंद, आकाशवाणी समाचार।
---
ओलंपिक में समय पर सभी प्रतियोगिताएं हो जाएं, इसलिए फुटबॉल के कुछ मैच उद्घाटन समारोह से पहले ही हो रहे हैं। मगर एक मैच में विवाद खड़ा हो गया।
ग्लासगो में उत्तर कोरिया का मैच कोलंबिया के साथ था, मगर मैच शुरु होने से पहले ही उत्तर कोरियाई टीम नाराज+ होकर मैदान से बाहर चली गई।
वास्तव में वहां पहले स्क्रीन पर जब उत्तर कोरियाई खिलाड़ियों के नाम दिखाये गये, तो उनके नाम के आगे उत्तर कोरिया का नहीं, बल्कि दक्षिण कोरिया का झंडा दिखा दिया गया।
खेल के आयोजकों ने जब उत्तर कोरियाई अधिकारियों से इस गलती के लिए माफी मांगी, तब जाकर खेल लगभग एक घंटे देर से शुरु हुआ। इस मैच में उत्तर कोरिया ने कोलंबिया को दो-शून्य से हरा दिया।
---
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में गिरावट आई है। आज शुरूआती कारोबार में इसमें करीब चौदह अंक की मामूली वृद्धि हुई थी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई।  अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स अंक १०३ घटकर १६ हजार ७४२ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३६ अंक घटकर ५ हजार ७३ पर आ गया।रुपया आज शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले तेरह पैसे मजबूत हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ५६ रुपए तीन पैसे बोली गई।
---
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव गिरे। सितम्बर की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ३५ सेंट सस्ता होकर ८८ डॉलर ६२ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी ३९ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल १०३ डॉलर ९९ सेंट का हो गया।
---
भारत ने कहा है कि सीरिया के संकट को समाप्त करने के लिए सभी सम्बद्ध पक्षों को अन्तर्राष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान से पूरा-पूरा सहयोग करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर सुरक्षा परिषद की खुली बहस में कहा कि भारत को इराक के संकट के राजनीतिक समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव संख्या २०४२ और २०४३ को पूरे तौर पर लागू करने के अलावा कोई विकल्प नज+र नहीं आता। साथ ही श्री हरदीप सिंह ने कहा कि सभी पक्षों के लिए उचित यह होगा कि वे प्रस्ताव संख्या २०५९ को लागू करें। सुरक्षा परिषद ने पिछले हफ्‌ते सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकार किया। इसके तहत सीरिया में संयुक्त राष्ट्र प्रेक्षक दल का कार्यकाल अन्तिम रूप से तीस दिन के लिए बढ़ाया गया है।१६ महीने पहले राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह के बाद से सीरिया में लगातार  संकट बना हुआ है। ,
---
सुरक्षा परिषद ने इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। पहले इसका कार्यकाल शनिवार को समाप्त होना था लेकिन अब यह अगले साल ३१ जुलाई तक के लिए है। सुरक्षा परिषद ने इराक में सभी समुदायों से कहा है कि वे देश की राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लें। कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद के सभी १५ सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से पास किया। इसमें इराक सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह देश में लोकतंत्र और कानून के शासन को मजबूत करना जारी रखे, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को बेहतर बनाये, आतंकवाद और हिंसा को रोके।
---
भारत ने श्रीलंका से तमिलनाडु के २३ मछुआरों को मानवीय आधार पर तुरन्त रिहा करने का अनुरोध किया है। इन मछुआरों को पिछले हफ्ते श्रीलंका के समुद्री क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने श्रीलंका सरकार से इन मछुआरों को छोड़ देने का अनुरोध किया । श्री कृष्णा ने कोलम्बों में भारतीय उच्चायुक्त को स्थानीय अधिकारियों के साथ यह मामला उठाने का निर्देश भी दिया है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के अनुसार इस मामले में श्री कृष्णा के हस्तक्षेप के कारण मछुआरों के जल्दी रिहा हो जाने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में श्रीलंका उच्चायुक्त के साथ फिर से यह मामला उठाया है।