सात गांवों में ग्रामसभा की बैठकें आयोजित
ओढ़ां न्यूज़
पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि के अंतर्गत गुरुवार को खंड के गांव खोखर, तिलोकेवाला, चठ्ठा, जलालआना, आनंदगढ़, जगमालवाली और धर्मपुरा में ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।
गांव आनंदगढ़ के राजकीय उच्च विद्यालय में सरपंच बलवंत गोदारा की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्राम सचिव जयपाल महला, पंच राजेंद्र गोदारा, वेदप्रकाश मंडा, जगतपाल गोदारा, माड़ू राम, जसवंत सिंह, ओमप्रकाश और मुख्याध्यापक हवा सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
इस बैठक में स्कूल में 5 कमरों के निर्माण, आंगनबाड़ी का नया भवन बनाने, सौर उर्जा से चालित स्ट्रीट लाइट लगाने, गांव में डिलीवरी हट बनाने, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय बनाने और पानी पहुंचाने, गांव में शमशानघाट, पशु अस्पताल, स्टेडियम और स्कूल में पौधारोपण करने, तीनों स्कूलों में मिड डे मील के लिए किचन के निर्माण तथा गलियों में कीचड़ से बचने हेतु घरों के सामने सोखता गड्ढे बनाने बारे प्रस्ताव पास किए गए।
इसी प्रकार गांव चठ्ठा में सरपंच गुरचरण सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक हुई जिसमें ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह, पंच गुरलाभ सिंह, सुखदेव सिंह, सुरजीत सिंह, नंबरदार बलवंत सिंह, कृषि विकास अधिकारी सुरजीत सिंह व सहायक अमरीक सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने, कच्चे खालों को पक्का करने, कच्ची गलियों को पक्का करने, खेतों में पत्थर की पाइप लाइन डालने संबंधी प्रस्ताव पास किए गए।
दूसरी ओर गांव खोखर, तिलोकेवाला, जलालआना, जगमालवाली और धर्मपुरा में भी ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। शुक्रवार 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत रोहिडांवाली, असीर, खतरावां, तिगड़ी, तारुआना, मिठडी और तख्तमल की ग्रामसभा बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।