Loading

16 April 2012

समाचार News 16.04.2012

दिनांक : १६.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • पंजाब में जालंधर के निकट कम्बल फैक्टरी की इमारत गिरी, एक सौ से अधिक लोगों के मलबे में दबने की आशंका, अब तक ४१ लोगों को बचाया गया।
  • आंतरिक सुरक्षा के बारे में नई दिल्ली में आज मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में आतंकवाद से निपटने के तंत्र और माओवादी हिंसा पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
  • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादियों के हमलों में १९ आतंकवादी मारे गए। विश्व नेताओं ने हमलों की कड़ी निंदा की।
  • आईपीएल क्रिकेट टूर्नामैंट में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को ५९ रन से हराया।
----
पंजाब में कल देर रात जालंधर के निकट एक कम्बल फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत ढह गई। मलबे में एक सौ से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। उपायुक्त प्रियंक भारती के अनुसार ४१ लोगों को बचा लिया गया है। इनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है। हमारे संवाददाता का कहना है कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

ये हादसा बीती रात ग्यारह से साढ़े ग्यारह के दरमयान हुआ। हादसे के स्थान में तीन मंजिला इमारत का मलबा धागे और तैयार कम्बलों के बंडल बिखरे पड़े थे। डिप्टी कमीशनर प्रियंका भारती ने बताया कि बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए सेना और राष्ट्रीय आपदा बल को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मलबे में कितने मजदूर दबे हैं इस बारे में अभी सही जानकारी नहीं हो सकी है। राहत और बाचव कार्य शाम तक चलने की उम्मीद है। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जलंधर।
 ----
आंतरिक सुरक्षा के बारे में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में आतंकवाद से निपटने के तंत्र और खुफिया ढांचे को मजबूत करने , माओवादी हिंसा से निपटने और पुलिस सुधारों पर प्रमुखता से विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह आज नई दिल्ली में इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसमें आतंकवादियों को चोरी-छिपे मिलने वाली सहायता, सीमा पार से जारी आतंकवाद, हथियारों की तस्करी, जाली भारतीय मुद्रा, शरणार्थियों की आमद और आव्रजन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे, नक्सलियों तथा भारत विरोधी ताकतों के बीच बढ़ती सांठगांठ के अलावा सीमा प्रबंधन और तटीय सुरक्षा पर भी सम्मेलन में विचार किया जाएगा।
माओवादी हिंसा से प्रभावित नौ राज्यों के मुख्यमंत्री इस समस्या पर अलग सत्र में चर्चा करेंगे। वे इस समस्या से निपटने के लिए विकास और पुलिस कार्रवाई की दोहरी नीति की भी समीक्षा करेंगे और भविष्य के लिए दिशानिर्देश तैयार करेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज+ हुसेन ने कहा कि कानून व्यवस्था के लिए सरकार को मुख्यमंत्रियों को विश्वास में लेना चाहिए।

लॉ इन ऑर्डर स्टेट सब्जेक्ट है और चुने हुए मुख्यमंत्री भी उतने ही चिंतित हैं जितने चिदम्बरम साहब चिंतित हैं। इसिलिए मुख्यमंत्रियों को विश्वास में लेना चाहिए।
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सरकार की कोशिश सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद कानून बनाने की होती है।
सरकार हमेशा कोशिश करती है तमाम मुख्यमंत्री से बातचीत करने की। तमाम से बात करने के बाद ही कानून बने।
----
ओडीशा में बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका का अपहरण करने वाले माओवादियों ने अपने रुख में बदलाव किया है। अपहरणकर्ता गुट, सी पी आई-माओवादी की आंध्र, ओडीशा विशेष क्षेत्रीय समिति ने विधायक की रिहाई के बदले जिन कैदियों को छोड़ने की मांग की थी उनमें से खूंखार माओवादी, चेडा भूषणम उर्फ घासी का नाम वापस ले लिया है। माओवादियों ने अपनी मांगें पूरी करने के लिए सरकार को दी गई समय सीमा भी बुधवार तक बढ़ा दी है। वे २९ कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। सरकार ने २५ कैदियों की जमानत याचिका पर कार्रवाई करने का फैसला किया है।
-----
सरकार ने उन खबरों को खारिज कर दिया है कि निजी स्कूल शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने के लिए विद्यार्थियों पर इसका भार डालेंगे। शिक्षा का अधिकार कानून में व्यवस्था है कि स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छह से १४ वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए २५ प्रतिशत सीटे दी जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने एक निजी टेलीविजन चैनल के साथ भेंटवार्ता में कहा कि संसाधन जुटाने के तरीके ढूंढे जाएंगे। श्री सिब्बल ने आश्वासन दिया कि सरकार आठवीं कक्षा तक शिक्षा प्रदान करने संबंधी इस कानूनी प्रावधान की समाप्ति के बाद भी समाज के कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि १२वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सरकार, विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म और पाठ्यपुस्तके भी देगी। श्री सिब्बल ने कहा कि अगर स्कूलों के पास अधिक संसाधन हैं तो वे उससे इस कार्य कें लिए संसाधन जुटा सकते हैं।
-----
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि पेड न्यूज, लोकतांत्रिक प्रणाली की जड़ों को प्रभावित कर रही हैं। कल शाम मलयालम दैनिक दीपिका के १२५वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन करते हुए श्रीमती अम्बिका सोनी ने पत्रकारों और समाचार पत्र प्रबंधकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि संपादक का पद, वाणिज्यिक प्रबंधक से ज्यादा महत्वपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि अगर लोगों तक सूचना का मुक्त प्रवाह नहीं होगा या उन्हें अपने विचार अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता नहीं होगी तो समाज अपने को बंधा हुआ महसूस करेगा।
-----
अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने कल दोपहर बाद काबुल और देष के तीन अन्य प्रांतों में अत्यधिक सुरक्षित राजनयिक इलाके, संसद, कुछ सैन्य प्रतिष्ठानों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर राकेट चालित ग्रेनेड और स्वचालित हथियारों से हमला किया। उन्होंने वज+ीर अकबर खान स्थित राजनयिक इलाके के एक होटल और अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस और जापान के दूतावासों पर हमले किये. काबुल के राजनयिक इलाके के पास स्थित अंतर्राष्ट्रीय सेना के मुख्यालय और अफगान मिलीटरी अकादमी को भी निषाना बनाने की कोषिष की गयी। मीडिया की खबरों में पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि हमलों के बाद पुलिस कार्रवाई में १९ विद्रोही मारे गये और १४ अफगान सुरक्षाकर्मी तथा ९ नागरिक घायल हुए. हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि काबुल में भारतीय दूतावास और वहां काम करने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं।

काबुल के कड़ी सुरक्षा वाले राजनयिक इलाके और कुछ अन्य जगहों पर कल करीब पांच घंटे तक चली गोलीबारी और धमाकों के बाद रात को शांति बनी रही और कहीं से धमाकों और गोलीबारी अवाजें नहीं सुनाई दी। कल के हमले को अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ दस साल से अधिक समय से जारी संघर्ष के दौरान काबुल पर हुआ सबसे जबरदस्त हमला माना जा रहा है। इस बार भी जो अन्य काबुल के कड़ी सुरक्षा वाले कई इलाकों के अलावा पूर्वी नंगलहार, पख्तिया और लोगार में भी एक साथ हमले किये। लेकिन अफगान सुरक्षा बलों ने अंतर्राष्ट्रीय सेनाओं की मदद के बिना जिस तरह से स्थिति को काबू में किया। उससे उनकी क्षमता का पता चलता है। राजेन्द्र उपाध्याय आकाशवाणी समाचार काबुल।
इस बीच दुनियाभर के नेताओं ने अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निन्दा की है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने हमलों की निंदा करते हुए इन हमलों से बहादुरी और कुशलता से निपटने के लिए अफगान सुरक्षाबलों की सराहना की।
यूरोपीय संघ ने इन हमलों की निंदा की है। संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने कहा कि यूरोपीय संघ अफगानिस्तान की सरकार का समर्थन करता है और वह स्थिरता तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करने की वचनबद्धता दोहराता है।
----
भारत का बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल, आज से श्रीलंका की छह दिन की यात्रा पर जा रहा है। इसका नेतृत्व लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज करेंगी। प्रतिनिधिमण्डल श्रीलंका में युद्ध प्रभावित तमिल नागरिकों के पुनर्वास के लिए भारत द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगा।
प्रतिनिधिमंडल, युद्ध प्रभावित उत्तरी प्रांत सहित श्रीलंका के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगा। संसदीय प्रतिनिधिमंडल, उत्तरी श्रीलंका में जाफना और किलीनोच्ची भी जायेगा। प्रतिनिधिमंडल, श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में तमिलों के विभिन्न गुटों और चाय उत्पादक क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय मूल के तमिलों से बातचीत करेगा।
उधर, डीएमके पार्टी ने घोषणा की है कि वह श्रीलंका में युद्ध प्रभावित तमिल इलाकों में पुनर्वास और राजनीतिक प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए जा रहे सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होगी।
----
भारत और संयुक्त अरब अमारात के संयुक्त आयोग की १०वीं बैठक के बाद दोनों देशों के बीच दोहरे कराधान को रोकने और महावाणिज्यिक संबंधों के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और संयुक्त अरब अमारात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान आज इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोनों पक्षों के शिष्टमंडलों ने आयोग की बैठक की कार्यसूची तैयार करने के लिए कल बातचीत की। बैठक में व्यापार तथा निवेश, ऊर्जा, कृषि, नागर विमानन, सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण संबंधी मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। संयुक्त आयोग की बैठक से पहले श्री कृष्णा ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और भारत ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संयुक्त अरब अमारात और खाड़ी देशों से सहायता मांगेगा।
-----
प्रवर्तन निदेशालय ने आदर्श सोसायटी और इसके सदस्यों को नोटिस जारी कर लैटों की खरीद के लिए किये गये भुगतान के बारे में जानकारी मांगी है। बेनामी लेन-देन और हवाला के जरिए भुगतान के आरोपों की जांच कराने के बम्बई उच्च न्यायालय के कड़े आदेश के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने यह जांच शुरू की है। एजेंसी ने सोसायटी के सदस्यों को सम्मन जारी कर उनसे ३१ मंजिला आदर्श हाऊसिंग सोसायटी में लैट की खरीद के लिए किये गये भुगतान की जानकारी मांगी है। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि सोसायटी के कुछ सदस्यों ने जवाब दाखिल कर दिया है, जबकि गिरतार किये गये सदस्यों से जानकारी मिलने में अभी समय लगेगा।
-----
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने जेट ईंधन की कीमत में १७० रूपये प्रति किलो लीटर की कटौती की घोषणा की है। आज से दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत १६९ रूपये ३० पैसे घटकर ६७ हजार ६३१ रूपये प्रति किलो लीटर हो गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इसकी घोषणा की है।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' कार्यक्रम का विषय है : निर्धन बच्चों के लिए बेहतर स्कूली शिक्षा।यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बरः ०११-२ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
-----
आई पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर को ५९ रन से हरा दिया। कल बंगलूर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर १९५ रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अजिंक्ये रहाणे ६० गेंदों में १०३ रन बनाकर नॉट आउट रहे। ओवेस शाह ने धुआंधार ६० रन बनाये। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर की टीम १९ ओवर और पांच गेंदों में १३६ रन ही बना सकी। रहाणे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले कोलकाता में किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर १३४ रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सात विकेट पर १३२ रन ही बना सकी। आज मुंबई में डेल्ही डेयरडेविल्स का मुकाबला मुंबई इंडियन्स से होगा।
----
समाचार पत्रों से
अफगानिस्तान में हुआ आतंकवादी हमला आज अधिकतर अखबारों की पहली सुर्खी है। अमर उजाला के अनुसार थर्राया अफगानिस्तान। दैनिक भास्कर ने इसे सबसे बड़ा आतंकी हमला कहा है।
नवभारत टाइम्स और जनसत्ता ने मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल का यह आश्वासन छापा है कि शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूलों में २५ प्रतिशत स्थान गरीब विद्यार्थियों को देने के खर्च का बोझ बाकी ७५ प्रतिशत विद्यार्थियों पर नहीं पड़ेगा। सरकार और स्कूल अतिरिक्त खर्च के लिए फंड जुटाने का रास्ता निकालेंगे।
बिजनेस भास्कर सहित कई अखबारों ने मंगलवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति में रैपो रेट और सी आर आर, दोनों घटने के आसार बताए हैं। नवभारत टाइम्स का कहना है-कल रिजर्व बैंक लगाएगा बैक गियर। हिन्दुस्तान के अनुसार आर बी आई तय करेगा शेयर बाजार की चाल।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में रिकार्ड मतदान का जिक्र अखबारों ने बखूबी किया है। इकोनामिक टाइम्स ने एम सी डी के नतीजों के बिजनेस एंगल की पड़ताल की है।
बिजनेस भास्कर की खबर के मुताबिक निवेश के लिहाज से हिमाचल को छोड़ एन सी आर का रूख कर रहे हैं-छोटे और मझोले उद्यम। उत्तराखंड का भी आकर्षण घट रहा है। पत्र के अनुसार इसकी मुख्य वजह टैक्स छूट के लिए तय समय सीमा खत्म होने का समय नजदीक आना है।
जनसत्ता की खबर है कि पाकिस्तान में प्रशासन, पेशावर के किस्साख्+वानी बाजार में अभिनेता दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर रहा है। इसी हवेली में ११ दिसम्बर १९२२ को मोहम्मद युसूफ खान उर्फ दिलीप कुमार का जन्म हुआ था।

0815 HRS
16th April, 2012
THE HEADLINES
  • Over a hundred feared trapped under debris in factory building collapse near Jalandhar in Punjab; 41 rescued so far.
  • Counter terror mechanism and Maoist violence to be focus of discussions in Chief Minister's Conference on Internal Security in New Delhi today.
  • Nineteen militants killed in Afghanistan in wave of attacks by insurgents; World leaders strongly condemn the incidents.
  • Rajasthan Royals beat Royal Challengers Bangalore by 59 runs in the IPL tournament.
||<<><>>||
Over a hundred people are feared trapped beneath the debris of a three story blanket factory that collapsed near Jalandhar in Punjab last night. According to Deputy Commissioner Priyank Bharati, 41 people have been rescued. Two of the rescued have been admitted to hospital, where the condition of one is said to be serious. The Administration has requisitioned the services of the army and the National Disaster Response Force for quick rescue operations. Our correspondent reports that the cause of the accident is not yet clear.
"The incident happened between 11 to 11.30 pm last night. The site of the collapse was strewn with debris of the three story building and bundles of yarn as well as the finished goods. The Fire Brigade personnel who reached at the spot soon after, rescued more than 15 labourers at first stance after hearing their cries for rescue. More were rescued later. Deputy Commissioner, Priyank Bharti, who was present at the spot along with officials from civil and police administration and team of doctors, said that exact number of labourers trapped under the debris is yet not known. RAJESH BALI, AIR NEWS, JALANDHAR."
<><><>
Strengthening the counter terror mechanism and intelligence apparatus, tackling Maoist violence and police reforms will be the focus of discussions in the day long Chief Minister's conference in New Delhi today. The Prime Minister Dr. Manmohan Singh will inaugurate the conference. Other issues that are likely to come up for discussions include covert support to insurgents, cross border terrorism, arms smuggling, circulation of fake currency and inflow of refugees and immigration. Active terror infrastructure in Pakistan, the growing nexus between naxals and anti-India forces apart from border management and coastal security are some other issues to be a part of the deliberations. Chief Ministers of nine Maoist violence affected states will have a separate session to discuss this issue. They will review the two pronged approach of development and police action being adopted to contain the Maoist problem and prepare a road map to deal with the menace in future. Our correspondent reports that the central government has already conceded to the demand of several non-Congress Chief Ministers, including ally Trinamool Congress Chief Mamata Banerjee, to hold a special meeting of Chief Ministers to discuss the issue of setting up of a National Counter Terrorism Centre.
<><><>
In Odisha, Maoists holding ruling BJD MLA Jhina Hikaka, as hostage, have changed their stand. The Andhra - Odisha Border Special Zonal Committee of CPI (Maoists) has withdrawn the name of dreaded Maoist Cheda Bhusanam alias Ghasi from the list of prisoners to be released in exchange. The Maoists have also extended the deadline for fulfillment of their demands till Wednesday. They are seeking the release of 29 prisoners and the state government has decided to facilitate bail for 25 prisoners.
<><><>
The Enforcement Directorate, ED issued notices to the Adarsh Society and its members to furnish information regarding payment towards the purchase of flats. Following the orders by the Bombay High Court to initiate inquiry into the allegations of benami transactions and money laundering, the ED began its probe into the matter. The agency issued summons to members of the Society directing them to furnish information regarding purchase of flats in the 31-storey Adarsh Housing Society and the mode of payment.
<><><>
The Union Minister of Information and Broadcasting Mrs. Ambika Soni has said that paid news is affecting the very roots of the democratic system. Inaugurating the 125th anniversary of a Malayalam Daily, Deepika last evening Mrs Soni called upon journalists and newspaper managements to ensure that the chair of the editor is more important than that of the commercial manager. She said, society will feel stifled and dissatisfied if people do not have the freedom to express themselves.
<><><>
The government has dismissed reports that private school will pass on the burden to students while implementing the Right to Education act. The RTE Act mandates the schools to provide free education to up to 25 per cent of the students from economically weaker sections between 6 to 14 years of age. In an interview to a private TV channnel, HRD Minister Kapil Sibal said that the government will ensure education to the students coming from the margins of society after Class VIII when the provision of the Act comes to an end.
<><><>
In Afghanistan, firing continued between militants and security forces for five hours across the country last evening. The militants launched a wave of coordinated gun and rocket attacks. Foreign embassies, Nato's Headquarters and the Afghan Parliament were hit in the first major attack on Kabul in more than six months. The Afghan Interior Ministry said, two Afghan security force members and 19 militants were reportedly killed. 14 Security personnel and nine civilians were also injured. Our correspondent reports that the Indian embassy in Kabul and all staff are safe.
"After nearly five hours of blasts and gunfire in high security diplomatic zone and some other areas in Kabul yesterday, the night passed off peacefully. However, security forces continued their combing operations to nab insurgents hiding there. Insurgents targeted several high security zones in Kabul as well as three eastern provinces of Nangarhar, Paktiya and Logar. The way Afghan security forces controlled the situation, without the help of international forces shows their preparedness. Afghanistan is passing through security transition and international forces are handing over responsibility of defending the country to the local forces. This is the time when Afghan forces will have to be more vigilant to avoid the recurrence of such attacks in future. Rajendra Upadhyay, AIR News, Kabul."     
Strongly condemning the co-ordinated attacks, the United States has praised the swift and effective response of Afghan forces. UK Foreign Secretary William Hague strongly condemned the attacks and praised Afghan government forces for responding bravely, promptly and effectively. The European Union has also condemned the attacks.
<><><>
In Pakistan, the country's financial hub, Karachi, continued to be racked by violence with six people including two political activists killed and eight others injured in sectarian and ethnic violence. Two men, said to be linked with the Sunni Tehreek party, were gunned down yesterday in Karachi by armed men, who were in a car. In another incident, unidentified men shot and killed a man in Schonn Circle, while another man was killed in a firing incident in Saddar.
<><><>
An agreement on avoidance of double taxation between India and the UAE and counselors relations will be signed after the 10th Joint Commission meeting, JCM of the two countries. The meeting will be presided over by the External Affairs Minister SM Krishna and his UAE counterpart, Sheikh Abdullah Bin Zayed Al Nahyan in Abu Dhabi today. The delegations from the two sides held talks yesterday to prepare the agenda for the commission meeting. Ahead of the JCM , the External Affairs Minister said energy security is a priority area and India is looking forward to seek the help of the UAE and the Gulf nations to meet its growing demands. The Minister addressed a meeting with Indian blue collar workers and professionals yesterday and informed them that the Gulf region embassies have been asked to address their concerns pro-actively. He said that Indian embassies in the Gulf region will now be accessible for emergency purposes 24 hours all days of the year.
<><><>
A multi-party Parliamentary delegation is visiting Sri Lanka from today for an on-ground assessment of the resettlement of the war affected Tamil civilians and political process in war-torn areas. The Parliamentary delegation is being led by the Leader of Opposition in Lok Sabha, Sushma Swaraj. The DMK has announced that it would not be a part of the delegation. Speaking to newsmen in Chennai yesterday, DMK President Karunanidhi said, the party never planned to be a part of the delegation. Earlier, the AIADMK had pulled out its representative expressing displeasure over the itinerary. The party General Secretary and Chief Minister Ms. Jayalalitha had criticized the slow progress made in rehabilitating internally displaced Tamils.
<><><>
A Kuala Lumpur-bound Malaysian Airlines plane with 151 people on board was forced to return 90 minutes after it took off from Bangalore yesterday following a technical problem. This resulted in the plane's passengers being stranded at the airport. The Bangalore International airport sources said, the MH-193 flight landed safely one and a half hours after it took-off.
<><><>
Rajasthan Royals defeated Royal Challengers Bangalore by 59 runs in a league match of the IPL Twenty-20 cricket tournament at Bangalore last night.  Chasing a victory target of 196, Royal Challengers Bangalore were dismissed for 136 in 19.5 overs. In the other match played yesterday, Kings Eleven Punjab edged past Kolkata Knight Riders by 2 runs at Kolkata. Today, Mumbai Indians will take on Delhi Daredevils at Mumbai.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme tonight will bring you a discussion on “Ensuring Better Schooling for poor Children.” This can be heard on the FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studio on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINES
Taliban Militants unleashing a wave of coordinated suicide and gun attacks in Afghanistan is the lead story in many papers. 'Taliban bombers strike with impunity across Afghanistan', writes the Pioneer. 'Kabul under siege as Taliban blitz rips through diplomatic zone', says the Times of India. The Asian Age says, 'Taliban spring shocks Kabul'.
In another story, the Indian Express writes, 'Taliban attack Pak Jail, militants escape'. The Asian Age reports that nearly 400 militants were freed from a Jail in Pakistan's Bannu district in a Taliban attack.
The Delhi Civic Polls have also been widely reported by papers on their front pages. 'Delhi makes its vote count on Sunday, 58 per cent turnout', writes Hindustan Times. 'Delhi divided', states Mail Today, saying that the capital's elite was, unmoved by the historic MCD polls, but common man gave a thumbs up with higher voter turnout.
'CBI cracks racket of fake IT returns, IT refunds', under that headline, the Indian Express reports that the agency has found at least 1,100 cases of allegedly fraudulent refund cheques issued by the IT department that has resulted in the illegal withdrawal of more than 6 crore rupees over the last 3 months.
Referring to the Chief Minister's conference on internal security called by the government, the Statesman writes, 'Meet on internal security today - Mamta to give it a miss." The Hindu, the Times of India and the Tribune have also carried the story. 
In a special report, Hindustan Times writes, 'Pakistan trusts India more than ever, says Khar'. The paper further reports the Pakistan foreign Minister Hina Rabbani Khar as saying that although the Kashmir issue needs to be resolved, it need not be the point of start.
In some expensive news for air travellers, the Times of India writes, 'Planning Vacation? Budget for steep air fare', writing that low cost flying has virtually become a thing of the past as domestic air fares have gone up by 25 to 40 per cent in the past one month.
१६.०४.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार
  • प्रधानमंत्री ने कहा- केन्द, आतंकवाद से निपटने की मजबूत और प्रभावी व्यवस्था कायम करने के लिए राज्यों के साथ काम करने को तैयार।
  • मुम्बई, कोच्चि और लखनऊ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय खोले जाएंगे। गृहमंत्री ने राज्यों से किसी भी साम्प्रदायिक स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा।
  • पंजाब में जालंधर के निकट एक कम्बल फैक्टरी की इमारत के मलबे से ५७ लोगों को बचाया गया। दो शव बरामद। बचाव कार्य जारी।
  • काबुल पर तालिबान की घेराबंदी समाप्त। कल के हमलों में ३६ आतंकवादी, आठ सुरक्षाकर्मी और तीन नागरिक मारे गए।
  • मार्च में मुद्रास्फीति कम होकर छह दशमलव आठ-नौ प्रतिशत रही।
  • रूपया डॉलर के मुकाबले ४५ पैसे कमजोर होकर तीन महीने के सबसे निचले स्तरपर। एक डॉलर ५१ रूपये ७५ पैसे का हुआ।
  • आईपीएल क्रिकेट में आज मुम्बई इंडियंस का मुकाबला डेल्ही डेयरडेविल्स से।
----
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि हर तरह के आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर और समन्वित प्रयास करने होंगे। आज नई दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बात का प्रश्न ही नहीं उठता कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का बोझ मुख्य रूप से राज्यों पर छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए मजबूत और ज्यादा प्रभावी संस्थागत व्यवस्था कायम करने के वास्ते राज्यों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। जब हम अपने क्षेत्र में अशांति और अस्थिरता को देखते है तो हमें अपनी आंतरिक सुरक्षा के अन्य मुद्दों की तरह आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त और समन्वित प्रयासों की जरूरत है। आतंकवाद पहले से कहीं अधिक घातक हो गया है और इसका नेटवर्क सीमाओं के पार है, जो तेजी से बढ़ रहा है। अगर हमें आतंकवाद को हराना है तो सही समय पर खुफिया जानकारी मिलना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के बारे में पांच मई को अलग बैठक में विचार विमर्श किया जायेगा, जैसा कि कुछ मुख्यमंत्रियों ने सुझाव दिया था। डाक्टर सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में देश के सबसे अधिक पिछड़े और हिंसा प्रभावित जिलों के गांवों में समन्वित कार्ययोजना से विकास हुआ है। प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि आतंकवाद, नक्सलवादी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा अब भी देश में मौजूद है।

हमने इस योजना का विस्तार ६० जिलों से बढ़ाकर ७८ जिलों तक कर दिया है। वामपंथी उग्रवाद को देखते हुए प्रभावित राज्यों के साथ योजना के बारे में विचार विमर्श किया गया है। इसके साथ ही हमें योजना को कारगर और बेहतर ढग से लागू करने के उपाय तलाशने के बारे में भी मिलकर काम करना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पिछली फरवरी से आंतरिक सुरक्षा की स्थिति कुल मिलाकार संतोषजनक है जिसके लिए राज्यों और केन्द्रों के प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए। सुरक्षा चुनौतियों से निपटने को जटिल कार्य बताते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा काम है जिसमें सभी को मिलजुलकर प्रयास करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के माहौल में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप २०११ में राज्य के पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि हुई। डाक्टर सिंह ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव बहुत सफल रहे हैं जो इस बात का सबूत है कि राज्य के लोग हिंसा और आतंकवाद के साये से मुक्त होकर सामान्य जीवन जीना चाहते हैं। डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर की स्थिति जटिल बनी हुई है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी गुटों द्वारा विकास राशि हड़पने से इस क्षेत्र के लोगों का जीवन सुधारने के प्रयासों को नुकसान पहुंच रहा है। नक्सलवादी उग्रवाद के बारे में डाक्टर सिंह ने कहा कि नक्सली हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या के हिसाब से वर्ष २०११, २०१० से बेहतर रहा। अपने प्रारम्भिक वक्तव्य में गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि २०११ में जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और नक्सलवाद प्रभावित राज्यों मे हिंसा में कमी आई। लेकिन उन्होंने कहा कि असम में माओवादी गुटों का नया खतरा पैदा हो रहा है।

बाइट-गृहमंत्री-१
घटनाओं और मौतों की तादाद में वास्तव में कमी हुई है, लेकिन फिर भी मैं ये बताना चाहूंगा कि इसके पीछे एक बड़ा खतरा भी मौजूद है और वो ये है कि उनकी क्षमता और हथियारों के जखीरे बढ़े है। भारतीय राज्य उनके निशानें पर है और कई राज्य उनकी जद में है। उनकी गतिविधियों राज्यों की सरहदों तक ही सीमित नहीं है, उसके बाद भी है।

गृहमंत्री ने कहा कि पश्चिम में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ का खतरा अब भी बना हुआ है। श्री चिदम्बरम ने राज्य सरकारों से किसी भी तरह की साम्प्रदायिक स्थिति को रोकने के लिए सतर्क रहने को कहा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुम्बई, कोच्चि और लखनऊ में नये कार्यालय खोले जायेंगे। श्री चिदम्बरम ने कहा कि एक लाख की आबादी के पीछे एक सौ पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने कहा कि देश में पुलिस के सभी रैंकों के पांच लाख से अधिक पद खाली हैं।
----
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि खुली भारत-नेपाल सीमा राष्ट्रविरोधी तत्वों के प्रवेश का संभावित जरिया बन रही है क्योंकि पाकिस्तान और बंगलादेश से लगती देश की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। आज नई दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राज्य की पांच सौ पचास किलोमीटर लंबी सीमा पर विशेष पुलिस निगरानी की जरूरत है ताकि किसी भी संभावित राष्ट्रविरोधी गतिविधि पर काबू पाया जा सके। श्री यादव ने केन्द्र से पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए राज्यों को धनराधि के आवंटन में आठ गुणा वृद्धि करके मौजूदा एक सौ करोड़ रूपये ये आठ सौ करोड़ रूपये करने की भी मांग की। उन्होंने राज्य की पुलिस को मजबूत करने के लिए केन्द्र से पांच हजार करोड़+ रूपये की सहायता की भी मांग की। जाली करेंसी नोटों की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री अखिलेश यादव ने ऐसे नोटों की पहचान के लिए लखनऊ या कानुपर में विशेष लैबोरेट्री स्थापित करने की भी मांग की।
----
पंजाब में कल देर रात जालन्धर में कम्बल बनाने की एक फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत ढहने से उसमें फंसे ५७ मजदूरों को बचा लिया गया है। इस बीच, राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के जवानों को दो शव मिले हैं। सेना, राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल, पंजाब पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तथा स्वयं सेवक इमारत के मलबे से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीवित बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि इमारत के मलबे में फसे लोगों की सही संख्या का अब भी पूरी तरह से पता नहीं है लेकिन समझा जाता है कि उसमें एक सौ अधिक लोग थे। राहत एवं बचाव दल द्वारा लाउड स्पीकर का इस्तेमाल कर मलबे में फंसे मजदूरों को आवाजें लगाई जा रही है। और कहीं से भी किसी भी आवाज या हरकत होने पर तुरन्त कार्रवाई की जा रही है। एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद है। राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल-एनडीआरएफ द्वारा अपने कुत्तों के बच्चों की भी सेवायें ली जा रही है। बिल्डिंग के मलबे में दबे तकरीबन सभी लोग बिहार से संबंधित है और उनके नजदीकी बाहर बैठ उनकी खोज खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। एनडीाआरएफ के सूत्रों के अनुसार स्थिति काफी नाजुक है और श्रमिकों को निकालने में काफी समय लग सकता है। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जलंधर।
-----
महाराष्ट्र में ऑटो रिक्शा मालिक चालक संगठन संयुक्त कृति समिति के समर्थकों की एक दिन की हड़ताल से मुंबई तथा अन्य स्थानों पर यात्रियो ंको परेशानी हो रही है। संगठन न्यूनतम भाड़े में और बढ़ोतरी की मांग कर रहा है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने पिछले सप्ताह एक रूपये की बढ़ोतरी कर न्यूनतम भाड़ा ११ से १२ रुपये कर दिया था। मुंबई ऑटो रिक्शा चालक यूनियन कल आधी रात से ही हड़ताल पर हैं। कांग्रेस, शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने हड़ताल का विरोध किया है। कुछ अन्य संगठन अपनी सेवाएं उपलब्ध कराकर यात्रियों की मुश्किलें कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने कहा है कि अपना वाहन नहीं चलाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हमारी संवाददाता ने बताया है कि हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। ऑटो रिक्शा मालिक चालक संगठन संयुक्त कृति समिति द्वारा बुलाये गये एक दिन के राज्यव्यापी बंद को राज्य में समिश्रित प्रतिशत मिला है। शरद राव के नेतृत्व वाले मुम्बई ऑटो रिक्शा युनियन से संबधित सभी ऑटो कल आधी रात से बंद में शामिल हो गये, वहीं दूसरी राजनीतिक पार्टी से जुड़े ऑटो युनियनों ने इस बंद का विरोध किया है। लोगों की असुविधा कम करने के लिए बेस्ट द्वारा अतिरिक्त सेवायें चलाई जा रही है। पलभनी और चंद्रपुर में ऑटो नियमित रूप से चल रही है, वहीं ओरंगाबाद के शहर सभी ऑटो यूनियन इस बंद का समर्थन करते हुए आज सड़कों पर ऑटो न उतारने का निर्णय लिया है। जलगांव में कल आधी रात से ऑटो सड़कों पर नहीं उतरे है, वहीं नासिक में भी कई ऑटो चालक बड़ी संख्या में इस बंद में शामिल हुये है। बहरहाल पुलिस ने कहा है कि वे किसी भी तरह की अनुचित घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्वीटी कोठारी, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
----
असम में गोलाघाट जिले में काज+ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास बासागांव में एक यात्री बस, ट्रक से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और २४ घायल हो गये। इनमें से कुछ की हालत गम्भीर है। बस,तिनसुखिया से तेजपुर जा रही थी। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक अन्य घटना में नौगांव जिले के राहा में एक कार, फायर बिग्रेड के वाहन से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गये।
----
ओडीशा में बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका का अपहरण करने वाले माओवादियों ने अपने रुख में बदलाव किया है। अपहरणकर्ता गुट, सी पी आई -माओवादी की आंध्र, ओडीशा विशेष क्षेत्रीय समिति ने विधायक की रिहाई के बदले जिन कैदियों को छोड़ने की मांग की थी अब उनमें से खुंखार माओवादी, चेडा भूषणम उर्फ घासी का नाम वापस ले लिया है। माओवादियों ने अपनी मांगें पूरी करने के लिए सरकार को दी गई समय सीमा भी बुधवार तक बढ़ा दी है। वे २९ कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। सरकार ने २५ कैदियों की जमानत याचिका पर कार्रवाई करने का फैसला किया है।
----
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और तीन अन्य प्रांतों में विद्रोहियों के एकसाथ किये गये हमलों के बाद स्थिति लगभग सामान्य हो गयी है। लोग आम दिनों की तरह अपने काम से आ-जा रहे हैं और काबुल की सड़कों पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। लेकिन समूचे षहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि काबुल में वजीर अकबर खान के राजनयिक इलाके और अफगान संसद के पास विद्रोही कल जिन इमरतों के भीतर से छिपकर गोलीबारी कर रहे थे, उन्हें कल देर रात विद्रोहियों से खाली करा लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सभी विद्रोही मारे जा चुके हैं और गोलीबारी बंद हो गयी है। विद्रोहियों ने कल दोपहर बाद काबुल और तीन पूर्वी प्रांतों नंगरहार, लोगर और पक्तिया में कड़ी सुरक्षा वाले इलाकों में एकसाथ हमले किये। काबुल में उन्होंने वजीर अकबर खान स्थित अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस और जापान के दूतावासों पर हमले किये. उन्होंने नैटो के नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सेना के मुख्यालय, अफगान पार्लियामेंट और षहर के कुछ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को भी निषाना बनाया। खबरों में बताया गया है कि तालिबान ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। काबुल के कड़ी हिफाजत वाले राजनयिक इलाके में स्थित भारतीय दूतावास और उसके सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार कल के हमलों में ३६ हमलावर मारे गये। इसके अलावा आठ अफगान सुरक्षाकर्मी और तीन नागरिक भी गोलीबारी में मारे गये। ४० सुरक्षा कर्मी जवान और २५ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।

और ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
पिछले तीन दशकों में अफगानिस्तान के लोगों ने जो कुछ झेला है, उससे ऐसा लगता है कि गोली बारी और धमाके उनकी जिन्दगी का हिस्सा बन चुके है। काबुल में कल हुये हमले के बाद ऐसा लग रहा था, जैसे जीवन की रफ्तार रूक सी गई है। मगर आज सुबह होते ही सड़कों पर फिर पहली जैसी चहल-पहल दिखाई देने लगी। सड़कों पर यातायात समान्य हो गया है। अलबत्ता सभी इलाकों में गलियो, चौराहों और सड़कों पर ज्यादा संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी शहर में किसी अन्य होनी के हो चुकने का संकेत दे रही है। आकाशवाणी समाचार के लिए काबुल से राजेन्द्र उपाध्याय।
-----
इंडोनशिया के सुलावेसी द्वीप में आज ५ दशमलव ८ तीव्रता का भूकम्प आया। अमरीका के भू-गर्भ सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि भूकम्प स्थानीय समय के अनुसार सुबह १० बजकर १७ मिनट पर आया। इंडोनेशिया के मौसम विभाग के अनुसार जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं। सुमात्रा द्वीप में पिछले हफ्‌ते दो बार शक्तिशाली भूकम्प आया था, जिससे हिन्द महासागर में त्सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी और लोग भयभीत होकर तटवर्ती इलाकों को छोड.कर चले गये थे।
----
फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास दो दिन के दौरे पर कल रात श्रीलंका पहुंचे। उनके साथ विदेश मंत्री डॉक्टर रियाद अल मलीकी और फलस्तीनी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल गया है। श्री अब्बास आज श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे से मिलने वाले हैं। फलस्तीन के पर्यटन मंत्री डॉक्टर के० डेबेज ने हाल में श्रीलंका का दौरा किया और वहां के विदेश मंत्री प्रोफेसर जी० एल० पेरिज के साथ पर्यटन, निवेश और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग और आपसी सम्बन्धों को बढाने पर बातचीत की थी।
----
नेपाल में चुनाव आयोग ने सात सदस्यों की समिति बनायी है, जो बाहर रहने वाले नेपाली नागरिकों को मताधिकार देने के बारे में विचार करेगी। इसका उद्देश्य उन नेपाली नागरिकों की मांग पर विचार करना है जिनके नाम मतदाता सूची में हैं, लेकिन जो पढ़ाई लिखाई या काम के सिलसिले में देश से बाहर रह रहे हैं। आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अनिवासी नेपाली लोगों की मांगों पर भी विचार किया जाएगा, जो वोट देने का अधिकार मांग रहे हैं। इस समिति में चुनाव आयोग के सचिव शंकर प्रसाद कोइराला के अलावा वित्त, गृह, विदेश और कानून मंत्रालय के संयुक्त सचिव तथा अनिवासी नेपाली संघ के अध्यक्ष शामिल होंगे।
----
पूर्वी तिमोर में आज राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर का मतदान हो रहा है। लोग पिछले महीने पहले दौर में हार गये जोस रामोस होर्टा का विकल्प ढूंढ रहे हैं। इस पद के लिए प्रमुख दावेदार फ्रेन्सिसको गुटैरस और टॉर माटन रॉक दोनों ने इंडोनेशिया शासन के दौरान सशस्त्र संघर्ष में हिस्सा लिया था।
----
विश्व बैंक का नया अध्यक्ष चुनने के लिए कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड की बैठक आज वाशिंग्टन में हो रही है। अध्यक्ष पद पर २००७ से कार्यरत रॉबर्ट जोएलिक का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। इस पद के लिए अमरीका द्वारा मनोनीत डॉक्टर जिम योंग किम का चुना जाना लगभग तय है। नाइजीरिया के वित्त मंत्री एंगोज ओकोंजो आइविला, डॉक्टर किम के एक मात्र प्रतिद्वंद्वी हैं।
----
अमरीका और फिलीपीन्स का संयुक्त सैन्य अभियान आज से दक्षिण चीन सागर में शुरू हो रहा है। यह वार्षिक अभ्यास इस महीने की २७ तारीख तक चलेगा। हालांकि फिलीपीन्स और चीन के बीच विवादित उथले तट को लेकर गतिरोध बना हुआ है। दोनों पक्ष इस पर अपना दावा जता रहे हैं।
इस बीच, फिलीपीन्स और चीन के जहाज एक सप्ताह बाद भी स्कारबर्ग तट पर हैं। फिलीपीन्स ने कहा है कि इस महीने की आठ तारीख को गश्ती के दौरान उसके युद्धक जहाज को चीन की आठ मछली पकड़ने वाली नौकाएं मिलीं। चीन के दो निगरानी जहाज भी इस क्षेत्र में है।
----
पश्चिम गोलार्द्ध के देशों के प्रमुखों का सम्मेलन संयुक्त घोषणा पत्र जारी किये बगैर समाप्त हो गया है। अगले सम्मेलन में क्यूबा को आमंत्रित करने के मुद्दे पर सम्मेलन में शामिल नेताओं में कोई सहमति नहीं बन सकी। अमरीका और कनाडा ने, २०१५ में पनामा मे ंहोने वाले अगले सम्मेलन में क्यूबा को भी आमंत्रित करने की लातिन अमरीकी देशों की मांग का विरोध किया। सम्मेलन के मेजबान देश कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सान्तोस ने बैठक के विफल होने का खंडन किया है। सम्मेलन के बाद अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि क्यूबा को अभी आवश्यक प्रगति करनी होगी।
----
नेपाल में संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए तीन प्रमुख दलों-यू सी पी एन माओवादी, नेपाली कांग्रेस और सी पी एन यू एम एल तथा संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा के बीच गंभीर विचार विमर्श चल रहा है। राजधानी काठमांडू के बाहरी इलाके में कल शुरू हुई बातचीत से संघीय ढांचे, राज्यों के पुनर्गठन, प्रशासन की रूपरेखा और न्यायिक प्रणाली से जुडे मतभेद सुलझा लिये जाने की संभावना है।
-----
प्याज, फल और प्रोटीन पदार्थों की कीमतों में तेज गिरावट के कारण मार्च में कुल मुद्रास्फीति की दर छह दशमलव आठ नौ प्रतिशत पर आ गई। हालांकि इस दौरान सब्जियों और दालों के दाम बढ़े। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी महीने में छह दशमलव नौ पांच प्रतिशत पर थी। पिछले वर्ष मार्च में यह नौ दशमलव छह आठ प्रतिशत थी। आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मार्च में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति नौ दशमलव नौ चार प्रतिशत थी, जबकि फरवरी में यह छह दशमलव शून्य सात प्रतिशत थी। मार्च महीने में प्याज के दामों में २४ दशमलव दो तीन प्रतिशत की कमी आई।
विनिर्मित वस्तुओं में मुद्रास्फीति की दर पांच दशमलव सात पांच प्रतिशत से गिरकर चार दशमलव आठ सात प्रतिशत पर आ गई। रिजर्व बैंक द्वारा कल घोषित की जाने वाली वार्षिक मौद्रिक नीति पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। प्रमुख वस्तुओं की कुल मुद्रास्फीति फरवरी में छह दशमलव दो आठ प्रतिशत से बढकर मार्च में नौ दशमलव छह दो प्रतिशत पर पहुंच गई। जनवरी के लिए जारी मुद्रास्फीति के आंकड़ों में संशोधन कर इसे छह दशमलव पांच पांच प्रतिशत से छह दशमलव आठ नौ प्रतिशत किया गया है।
-----
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में ६७ अंकों से अधिक की गिरावट आई। बाद में इसमें उतार-चढ़ाव होता रहा। अब से कुछ देर पहले सूचकांक ५५ अंक बढ़कर १७ हजार १५० पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी शुरूआती कारोबार में १८ अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। अब से कुछ देर पहले यह २२ अंक बढ़कर ५ हजार २२९ पर था। रूपया आज डॉलर के मुकाबले ४५ पैसे कमजोर होकर तीन महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गया। हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ७५ पैसे हो गई।
----
घरेलू बाजार में जबर्दस्त मांग और कुशल कामगारों की उपलब्धता के कारण भारत के जहाज निर्माण और मरम्मत उद्योग के २०१५ तक नौ अरब दो सौ करोड़ रूपये तक पहुंच जाने की संभावना है। एसाोचैम द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में यह उद्योग लगभग सात अरब तीन सौ दस करोड़ का है। एसोचैम ने कहा है कि विश्व के सात लाख करोड़ रुपये के जहाज निर्माण उद्योग में भारत का हिस्सा केवल एक प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार श्रम की कम लागत, कुशल और प्रशिक्षित श्रमिकों की उपलब्धता और घरेलू बाजार में भारी मांग तथा विकसित हो रहा इस्पात उद्योग भारत में इस उद्योग को मजबूती प्रदान वाले कुछ मुख्य कारक हैं।
----
राजस्थान सरकार ने सौर ऊर्जा संयंत्रों के जरिये दूरदराज के रेगिस्तानी इलाकों में बिजली कनैक्शन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। ऊर्जा मंत्री डाक्टर जितेन्द्र सिंह ने आज राज्य विधानसभा में बताया कि इससे बिजली कंपनियों का घाटा कम होगा। उन्होंने कहा कि बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में बिजली के हर कनैक्शन के लिए पचास हजार से सवा लाख रूपये तक का खर्च आता है जबकि बिजली कंपनियां किसानो से प्रति हॉर्स पावर मात्रा ढाई हजार ले रही है।
----
केन्द्र ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के लिए ७९ करोड़ ९६ लाख रूपये की संशोधित राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना को मंजूरी दे दी है। जम्मू कश्मीर के बिजली मंत्री शब्बीर अहमद खान ने बताया कि इस योजना के तहत सीमावर्ती जिले राजौरी के उन सभी गांवों और कस्बों का विद्युतीकरण किया जाएगा, जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। बिजली मंत्री ने कहा कि राज्य की विकास नीति में ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के समग्र विकास को विशेष महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब लोगों के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाए शुरू की हैं।
-----
बिहार में स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो गया है। नामांकन पत्र इस महीने की २४ तारीख तक भरे जायेंगे। १६ मई को सात नगर निगम, ३९ नगर परिषद और ६९ नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा। मतगणना १८ मई को होगी। नगरपालिका क्षेत्रों में आज से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है, लेकिन यह पंचायत क्षेत्रों पर लागू नहीं होगी।
-----
एशिया का पहला डॉलफिन अनुसंधान केन्द्र पटना में स्थापित किया जायेगा। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आकाशवाणी को बताया कि राज्य सरकार इसके लिए गंगा नदी के किनारे जमीन उपलब्ध करायेगी। श्री मोदी ने कहा कि यह केन्द्र पटना विश्वविद्यालय के तहत होगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि देश में करीब ढाई हजार डॉलफिन हैं जिनमें से साठ प्रतिशत बिहार में हैं।
----
आईपीएल २०-२० क्रिकेट में आज मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियन्स का मुकाबला डेल्ही डेयर डेविल्स से होगा।
कल बंगलौर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर से ५९ रन से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में दो विकेट पर एक सौ ९५ रन बनाये। जवाब में रॉयल चैलेन्जर्स की टीम १९ ओवर और पांच गेंदों में एक सौ ३६ रन ही बना सकी। कल के दूसरे मैच में कोलकाता में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइर्डस को दो रन से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स को यह मैच जीतने के लिए निर्धारित २० ओवर में १३४ रन बनाने थे लेकिन वह १३२ रन बना सकी और मैच हार गई।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है : उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए २५ प्रतिशत आरक्षण की वैधता। यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।
1400 HRS
16th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Centre ready to work with the states to put in place strong and effective institutional mechanisms to tackle terrorism, says the Prime Minister.
  • National Investigation Agency offices to be set up in Mumbai, Kochi and Lucknow. Home Minister Chidambaram urges states to remain vigilant to prevent any communal situation.
  • In Punjab, 57 labourers rescued and two bodies found from the three storey building which collapsed near Jalandhar; Rescue operation is on.
  • Taliban siege of Kabul is over; 36 insurgents, eight security personnel and three civilians killed in yesterday's attacks.
  • Overall inflation eases to 6.89 per cent in March.
  • Rupee falls by 45 paise to a three month low of 51 rupees 75 paise against dollar.
  • In IPL Cricket,Mumbai Indians to take on Delhi Daredevils at Mumbai.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today favoured joint and coordinated efforts to deal with challenges of terrorism
whatever its origin, whether internal or external. Inaugurating the annual conference of Chief Ministers on internal security in New Delhi, Dr. Singh said there is no question that the burden of the fight against terrorism falls largely on the states machinery. He said the Centre is ready to work with the states to put in place strong and effective institutional mechanisms to tackle this problem.
"When we see turbulence in the region and growing factors of instability around us, we must strengthen our defences against terrorism. Today, terrorist groups are nimble, more lethal than ever before and increasingly networked across frontiers. Accurate and timely intelligence is a prime necessity if we are to defeat terrorism, preventing it and countering it."
The Prime Minister said He proposed National Counter Terrorism Centre will be discussed on May 5th in a separate meeting as suggested by some Chief Ministers. Dr. Singh said in the last two years, the Integrated Action Plan has brought development to villages in the most backward and violence affected districts in the country.
"We have also extended the Plan from the original 60 districts to 78 districts. Given the inter-state ramifications of Left Wing Extremism, the Action Plan has been deliberated in detail with the seven affected states. At the same time, we should work together to find better and more effective ways and means of implementing our holistic approach."
The Prime Minister warned that threats from terrorism, left wing extremism, religious fundamentalism and ethnic violence persist in the country.
The Prime Minister described the internal security situation in the country has by and large been satisfactory since February last year for which the efforts of the states and the Centre need to be commended.
Terming the task of dealing with the security challenges as a complex and onerous, Dr. Singh said it is an endeavour that requires the united effort of everyone.
Talking about Jammu and Kashmir, the Prime minister said there has been a perceptible improvement in the security and law and order situation. Dr. Singh said the state witnessed the highest inflow of tourists and pilgrims during 2011. He said the Panchayat elections were successful and were more proof of the people’s desire to be able to lead normal lives free from the shadow of violence and terrorism.
On left wing extremism, Dr. Singh said 2011 was better as compared to 2010 in terms of the number of deaths caused by Naxal violence. He said the situation in some of the North-Eastern states have remained complex. Dr. Singh said the pilferage of development funds by militant groups is hurting our efforts to improve the lives of the people of the region.
In his opening statement, Home Minister P. Chidambaram said there is a decline in violence in 2011 be it in Jammu and Kashmir, North East and left- wing extremism-affected states.
"There was indeed a decline in the number of incidents and the number of casualties. However, I must caution you that behind these figures lies a more worrying narrative, which is the spread and reach of some adversaries and their success in augmenting their weaponaries and their militant capabilities. The target is the Indian state and naturally the every constituent of Indian state and in its offensive the adversary does not recognise state borders."
The Home Minister said international border in the west and LoC continue to be vulnerable to infiltration. Mr. Chidambaram urged the state governments to remain vigilant to prevent any communal situation. He informed that the NIA will set up new offices at Mumbai, Kochi and Lucknow. Saying there were only 100 civil police for a population of one lakh, Mr. Chidambaram said there are over five lakh vacancies in all ranks of the sanctioned strength in the country.
<><><>
In Punjab, 57 labourers have been rescued, who were trapped in a three storey building of a blanket factory which collapsed at focal point area in Jalandhar late last night. Meanwhile, two bodies have been found by National Disaster Response Force, NDRF. Army and NDRF team alongwith Punjab Police, CRPF and volunteers are doing their best to rescue as many as possible. The Dog squad of NDRF has also been pressed into service. Our correspondent reports that although the exact number of trapped labourers is still not clear it is likely to cross over one hundred.
"The rescuers are using loud speakers to call those trapped under the debris and responding immediately to the emergency. A dog squad of NDRF is also pressed into service. Ambulances and team of doctors are also stationed at the spot to provide first-aid and to ferry the injured to civil hospital. Relatives and friends of those trapped are eagerly waiting outside to know the fate of their near and dear ones. Most of the labourers belong to Bihar. As per NDRF sources the situation is critical and it may take many hours of constant labour to retrieve the workers whether alive or otherwise. AIR NEWS/Rajesh Bali/Jalandhar.
<><><>
In Assam, three persons died on-the-spot and 24 others were wounded, some of them seriously, when a passenger bus collided head-on with a truck at Basagaon near Kaziranga National Park in Golaghat district this morning. The bus was on its way from Tinsukia to Tezpur when the mishap took place. The injured have been admitted to local hospitals. In another incident, one person died and four others were injured when a car hit a fire brigade vehicle at Raha in Nagaon district this morning.
<><><>
Many commuters in Mumbai and across Maharashtra were inconvenienced as the supporters of Autorickshaw Malak-Chalak Sanghatana Sanyukta Kriti Samiti went on a day's strike today. The union is demanding an additional fare hike despite a 1 rupee hike on minimum fare - from 11 to 12 rupees - permitted by the Regional Transport Authority last week.
Meanwhile, the state government has said that disciplinary action will be taken against the auto rickshaw drivers who refuse to ply their vehicles today.
<><><>
The Asia’s first Dolphin Research Centre will be set up in Patna. Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi told AIR that the state government would provide land near the river Ganga.Mr. Modi said the Research Centre will be under Patna University. Our correspondent reports that the population of Dolphin in the country is around 2500 out of which Bihar accounts for 60 percent of them. Fresh water dolphins are found only in three areas across the globe-the Ganga river system, the Indus and its tributaries and the Amazon. The Ganga Dolphin is distinguished from the other species by its long snout and is listed as endangered by the International Union for Conservation of Nature.
<><><>
In Bihar, filing of nomination papers for local bodies election has begun. Candidates can file their nomination papers till the 24th of this month. Voting for seven Municipal Corporation, 39 Nagar Parishad and 69 Nagar Panchayats will be held on the 16th of next month. Counting of votes will be on May 18. Model code of conduct has been enforced in municipal areas from today but not in panchayat areas. The election is not being contested on party lines.
<><><>
The Centre has approved the revised Rajiv Gandhi Vidyutikaran Yojana plan of 79.96 crore rupees for Rajouri district of Jammu and Kashmir. This was stated by J&K Minister of State for Power Shabir Ahmed Khan. He said under this scheme all the left over un-electrified villages and hamlets would be electrified in the border district of Rajouri. He said that due to innovative initiatives and pro-people policies taken by the State government, the far flung and hilly areas of the State are also marching fast towards progress and prosperity at all fronts.
The Minister said that the government has flagged comprehensive development of the people living in rural and hilly areas as an important aspect in the State’s development policy. He said the government has launched various welfare schemes for socio- economic upliftment of poor people and called upon the people to come forward and take full benefits of these schemes.
<><><>
In Afghanistan, Operation against the coordinated attacks of the insurgents in capital Kabul and three other provinces is over and the situation is almost normal. Afghan Interior Ministry has said that 36 insurgents, eight security personnel and three civilians were killed in yesterday’s attacks. Ministry sources said forty security personnel and 25 policemen have also been injured in the incident. Security has been beefed up across the city. The Ministry spokesman Sediq Sediqqi said that all attackers have been killed.
Insurgents launched coordinated attacks in high security locations in Kabul and three eastern provinces of Logar, Nangarhar and Paktiya yesterday afternoon. In Kabul they attacked high security diplomatic area of Wazir Akbar Khan targeting the US, UK, German, Russian and Japanese embassies.
"After yesterday’s attacks, situation in Afghanistan has returned to normal. In fact, people of Afghanistan have become accustomed to such attacks. Strife and blood-shed have become order of the day in the lives of common Afghans. They have suffered so much in the past three decades that they consider blasts and gunfires as a part of their lives. Yesterday, just after the attacks in Kabul it seemed, as if the life has come to a stand still. But this morning there was usual hustle and bustle around the town. The traffic on the roads is normal and people are busy in their daily chores, as if nothing has taken place. However the unusual presence of security personnel in the streets, roads and the squares, is a grim reminder that something untoward had happened in the city. -Rajendnra Upadhyay, AIR News, Kabul."
In Pakistan, the seven-member bench of the Supreme Court today resumed its hearing of the contempt case against Prime Minister Yousuf Raza Gilani for not implementing its order on the National Reconciliation Ordinance. Mr. Gilani’s counsel Aitzaz Ahsan requested the court to defer its verdict as his arguments were not completed. The apex court, however, rejected his request. Justice Nasirul Mulk insisted that the verdict will be announced today.
<><><>
The Board of Executive Directors of the World Bank meets in Washington D.C. today to elect a new president to succeed incumbent Robert Zoellick. In office since 2007, Zoellick is leaving the bank in June. It is almost certain that US nominee, Dr. Jim Yong Kim, an American of Korean descent will carry the day. The Nigerian Finance Minister Ngozi Okonjo-Iweala is the only remaining challenger to Dr. Kim.
<><><>
Joint military exercises between the US and the Philippines are getting under way in the South China Sea today, even as Manila remained locked in a stand-off with Beijing over a disputed shoal. The annual exercises, called Balikatan, will continue till the 27th of this month. This year they are taking place off Palawan, near parts of the South China Sea, both Manila and Beijing claim.
Meanwhile, the Philippine and Chinese vessels remain at the Scarborough Shoal, a week after the deadlock began. The Philippines said its warship found eight Chinese fishing vessels at the shoal - which both sides claim - when it was patrolling the area on the 8th of April. Two Chinese surveillance ships are in the area, preventing the navy from making arrests.
<><><>
A meeting of the heads of state of the Western Hemisphere has ended without a joint declaration as the leaders failed to reach an agreement on whether Cuba should be allowed to attend the next summit. The United States and Canada opposed demands by the Latin American nations to invite Cuba to the next Summit of the Americas to be held in Panama in 2015. The summit's host, Colombian President Juan Manuel Santos, denied the meeting has been a failure. Speaking after the summit, the US President Barrack Obama said Cuba has yet to make the necessary advancements. He said Cuba has not yet moved to democracy, and not yet observed basic human rights. Ecuador's President Rafael Correa boycotted the summit in protest at the lack of an invitation for Cuba. Communist Cuba was excluded from the Organisation of American States 50 years ago.
<><><>
The overall inflation in March eased to 6.89 per cent on account of sharp decline in prices of onions, fruits and protein-based items, even as vegetables and pulses turned costlier. Inflation, as measured by the Wholesale Price Index, WPI was 6.95 per cent in February. In March last year, it was 9.68 per cent. As per the official data released today, inflation in food items was 9.94 per cent in March, as against 6.07 per cent in February. Onion prices declined by 24.23 per cent in March. The rate of decline was 48.50 per cent in February.
Food articles have 14.3 per cent share in the WPI basket. The manufactured goods showed moderation in inflation to 4.87 per cent, from 5.75 per cent. This may have a bearing on the annual monetary policy to be announced by the Reserve bank tomorrow. Inflation in overall primary articles rose sharply to 9.62 per cent in March, from 6.28 per cent in February. Inflation in the fuel and power segment was 10.41 per cent on an annual basis. Meanwhile, The headline inflation number for January was revised upwards to 6.89 per cent, up from the provisional estimate of 6.55 per cent.
<><><>
Recovering from early losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 44 points in positive territory, at 17,139 in afternoon deals a short while ago. Earlier in the morning, however, the Sensex had dropped 67 points to 17,027, on continued selling by funds, in line with weak regional bourses.
Other Asian markets in Japan, China, Indonesia, South Korea, Hong Kong and Taiwan were down by between 0.1 percent and 1.7 percent, today, on renewed concerns about the euro zone's debt crisis.
<><><>
At the Interbank Foreign Exchange market, the rupee fell 45 paise, to a fresh three-month low of 51 rupees 75 paise against the dollar in late morning trade, today, on fresh dollar demand from banks and importers. Earlier, the rupee had opened lower, at 51 rupees 61 paise per dollar, against last Friday's close of 51 rupees 30 paise per dollar.
<><><>
Delhiites today witnessed a sunny and humid morning. The minimum temperature was recorded at 18.3 degrees Celsius, three notches below normal. As per the Met department, there seems to be no respite from hot weather conditions for people in the coming days. The weatherman has predicted the city will have a clear sky during the day, which may become partly cloudy towards the evening or night.
The maximum and minimum humidity was recorded as 88 and 35 per cent. The maximum and minimum temperatures will be around 35 and 20 degrees Celsius. The maximum temperature yesterday settled at 31.3 degrees Celsius, five notches below normal.
<><><>
Mumbai Indians will clash with Delhi Daredevils in a league match of the Indian Premier League, IPL Twenty-20 cricket tournament today at Wankhede stadium in Mumbai. The two power-packed IPL sides will take on each other at 8 in the evening.
In the Yesterday match at Bangalore, Rajasthan Royals defeated Royal Challengers Bangalore by 59 runs. Rajasthan Royals, who elected to bat first, scored a mammoth 195 for 2 in the stipulated 20 overs. Chasing a victory target of 196, Royal Challengers Bangalore were dismissed for 136 in 19.5 overs. Opener Ajinkhya Rahane was adjudged man of the match.
In the other match, Kings Eleven Punjab trounced Kolkata Knight Riders by 2 runs at Kolkata. Chasing a victory target of 134 set by Punjab, Kolkata managed to make 132 in the alloted 20 overs.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme tonight will bring you a discussion on "Supreme Court Validates 25 percent quota for poor in schools".
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can pose questions to the experts sitting in our studio on telephone number: 2331-4444.
This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
India's ship building and repairs industry is likely to touch 9,200 crore rupees by 2015 owing to robust demand in the domestic market and adequate availability of skilled workforce. This was revealed by the Indian Industry ASSOCHAM in its report. According to the report, at present the size of ship building and repairs industry is about 7,310 crore rupees.
The ASSOCHAM said the country accounts for just about one per cent of the global ship building industry, which is over seven lakh crore rupees. The report said, lower costs of labour, availability of skilled workforce together with robust demand in the domestic market and a growing steel industry are certain factors that build up a strong case for the sector in India.
<><><>
The Rajasthan Government has decided to provide electricity connections in remote desert areas through solar power plants. Energy Minister Dr. Jitendra Singh today informed the state assembly that this decision will reduce the deficit of electricity companies. He said that providing each electricity connection in Barmer and Jaisalmer district costs 50 thousand to 1 lakh 25 thousand rupees while companies are charging only 2500 rupees per horse power from the farmers. He said that 25 thousand connections from the solar power plants have been given in these areas so far. Dr. Singh informed that electricity companies are in 38,248 Crore rupees deficit and many steps have been taken to reduce the deficit. He was replying during question hour.
<><><>
The All India Council for Technical Education, AICTE will soon launch an academic networking site, along with an in-house job portal and a repository of doctorate papers to check duplication and cheating in research papers. Talking to reporters in New Delhi, the Chairman of AICTE, S S Mantha said the networking site proposes to interconnect over 7 million students enrolled across AICTE-approved institutions. He said the move aims to encourage academic networking and help with course material, share charts, diagrams and projects that can aid learning.
Mr. Mantha said it will also help to check large-scale cheating that are seen in a number of research papers. He said the central database will link up with an industry database of eight thousand stakeholders and help to facilitate the placement process.
<><><>
Palestinian President Mahmud Abbas arrived in Sri Lanka late on Sunday night for a two-day official visit.The Palestinian Foreign Minister Dr. Riyad Al-Maliki and a delegation of Palestinian officials are accompanying President Abbas on his visit. President Abbas is scheduled to meet the President Mahinda Rajapaksa today.
Palestinian Minister of Tourism and Antiquities Dr. Khouloud Daibes recently visited Sri Lanka and held discussions with Minister of External Affairs Prof. G. L. Peiris on strengthening the relations and cooperation in the fields of tourism, investment and trade between the two countries.
<><><>
In Nepal, the Election Commission has formed a seven member committee to carry out a study on giving voting rights to Nepali citizens abroad. This is with the aim of addressing the demand of including Nepali citizens who are enlisted in the voter’s list and are residing abroad with the purpose of studying and working. According to a press release the study will also focus of the non- resident Nepalese who have been demanding voting rights and is part of the Election Commission’s efforts to make the working more effective.
१६.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री ने कहा - आतंकवाद, नक्सली उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा से अब भी देश को खतरा। इससे निपटने के लिए उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकारों से मिलकर काम करने पर बल दिया।
  • पटना उच्च न्यायालय ने, बठानी टोला नरसंहार में सबूतों के अभाव में निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए २३ लोगों को बरी किया।
  • भारत और संयुक्त अरब अमीरात, ने दोहरे कराधान से बचने और कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
  • अफ्‌गानिस्तान ने कहा काबुल में कल कई स्थानों पर हुए आत्मघाती हमलों के पीछे पाकिस्तान के हक्कानी तालिबान का हाथ।
  • मुद्रास्फीति मार्च में घटकर ६ दशमलव आठ-नौ प्रतिशत हुई, रूपया ३७ पैसे कमजोर, एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ६७ पैसे।
  • आई.पी.एल क्रिकेट में, मुम्बई में मुम्बई इंडियन्स और देहली डेयर डेविल्स का मुकाबला जारी।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि हर तरह के आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर और समन्वित प्रयास करने होंगे। आज नई दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बात का प्रश्न ही नहीं उठता कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का बोझ मुख्य रूप से राज्यों पर छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए मजबूत और ज्यादा प्रभावी संस्थागत व्यवस्था कायम करने के वास्ते राज्यों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के बारे में पांच मई को अलग बैठक में विचार विमर्श किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि आतंकवाद, नक्सलवादी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा अब भी देश में मौजूद है। आंतरिक सुरक्षा के लिए केन्द्र और राज्यों को एकजुट होकर काम करना होगा।

आतंकवाद, बामपंथी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा जैसी चुनौतियां अभी भी देश में बनी हुई हैं। इन चुनौतियों के कारण हमें निरंतर सतर्कता बरतनी होगी उन्हें मजबूती और संवेदनशीलता के साथ हल करने की जरूरत है। इनके पीछे जो ताकतें हैं, उनको न केवल नियंत्रित करने बल्कि कारगर रूप से खत्म करने की आवश्यकता है। आंतरिक सुरक्षा एक ऐसा मामला है, जिसके लिए राज्यों और केन्द्र को मिलकर, सद्भाव से काम करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के माहौल में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप २०११ में राज्य के पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि हुई।
डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर की स्थिति जटिल बनी हुई है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी गुटों द्वारा विकास राशि हड़पने से इस क्षेत्र के लोगों का जीवन सुधारने के प्रयासों को नुकसान पहुंच रहा है।
अपने प्रारम्भिक वक्तव्य में गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि २०११ में जम्मू कश्मीर , पूर्वोत्तर राज्यों और नक्सलवाद प्रभावित राज्यों मे ंहिंसा में कमी आई। लेकिन उन्होंने कहा कि असम में माओवादी गुटों का नया खतरा पैदा हो रहा है।


घटनाओं और मौतों की तादाद में वास्तव में कमी हुई है, लेकिन फिर भी मैं ये बताना चाहूंगा कि इसके पीछे एक बड़ा खतरा भी मौजूद है और वो ये है कि उनकी क्षमता और हथियारों के जखीरे बढ़े है। भारतीय राज्य उनके निशानें पर है और कई राज्य उनकी जद में है। उनकी गतिविधियों राज्यों की सरहदों तक ही सीमित नहीं है, उसके बाद भी है।
गृहमंत्री ने कहा कि पश्चिम में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ का खतरा अब भी बना हुआ है। श्री चिदम्बरम ने राज्य सरकारों से किसी भी तरह की साम्प्रदायिक स्थिति को रोकने के लिए सतर्क रहने को कहा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुम्बई, कोच्चि और लखनऊ में नये कार्यालय खोले जायेंगे।

आतंकवाद निरोधक केन्द्र बनाने का विरोध करने वाले गुजरात, तमिलनाडु और ओडीशा जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केन्द्र पर राज्यों से विचार-विमर्श न करने का आरोप लगाया है। आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केन्द्र, रक्षा तैयारियों के प्रति आम आदमी में विश्वास नहीं जगा पाया है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि केन्द्र, कई मुद्दों पर राज्य सरकारों को विश्वास में नहीं लेता। ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आंतकवाद निरोधक केन्द्र जैसे मुद्दे पर राज्यो ंसे तत्काल विचार-विचार करने पर जोर दिया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की पुलिस को मजबूत करने के लिए पांच हजार करोड रुपये की मांग की। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने राज्य में माओवादियों की उपस्थिति पर चिंता प्रकट की। जम्मू-कश्मीर के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला ने, हाल ही में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच वार्ता का स्वागत किया।

पटना उच्च न्यायालय ने २३ आरोपियों को बरी कर दिया है, जिन्हें निचली अदालत ने प्रमाणों के अभाव में दोषी पाया था। इससे पहले, भोजपुर की अतिरिक्त जिला और सत्र अदालत ने १९९६ में बठानी टोला नरसंहार मामले में तीन लोगों को मृत्युदंड और २० को अजीवन कारावास की सजा दी थी। इस घटना में कमजोर वर्ग की महिलाओं और बच्चों सहित २१ लोगों की हत्या कर दी गई थी। दोषियों ने निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी।
न्यायमूर्ति एन.पी सिंह और न्यायमूर्ति ए.के. सिंह की पीठ ने इस घटना से संबंधित सुनवाई और रिकॉर्ड देखने के बाद सभी दोषियों को बरी कर दिया।


भारत और संयुक्त अरब अमारात ने दोहरे कराधान से बचने के समझौते पर आज आबू-धाबी में हस्ताक्षर किए।
आबू-धाबी में भारत-संयुक्त अरब अमारात के संयुक्त आयोग की बैठक में विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा और संयुक्त अरब अमारात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जैद अल नाह्‌यान ने दोहरे कराधान से सम्बन्धित संशोधन पर हस्ताक्षर किए।

दोनों देशों के बीच दोहरे कराधान से बचने और महावाणिजिक स्तर पर भारतीय और अमीराती लोगों की समस्याओं के हल के समझौते पर दस्तख्त किये गये। दोहरी कराधान से बचने के कानून में संशोधन किया गया है। दोनों ही देश बैंकिग जानकारी के साथ साथ उन मसलों पर भी सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं जिनका घरेलू टैक्स मामलों से कोई लेना देना नहीं है।
दोनों ही देशों के नागरिकों की जन्म और मृत्यु पंजीकरण, हिरासत में लिये जाने, पासपोर्ट बीजा जैसे अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों से जुड़े मसलों के हल के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जायेगा। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार आबुधाबी।

अफगानिस्तान के गृहमंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने पाकिस्तान के हक्कानी तालिबान नेटवर्क पर काबुल में कल के आत्मघाती हमले करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पकड़े गए एक आत्मघाती ने बताया है कि इन हमलों के पीछे हक्कानी तालिबान का हाथ था। हक्कानी नेटवर्क, अलकायदा से जुड़ा हुआ है। इस बात की पुष्टि नांगरहार प्रांत में पकड़े गए एक अन्य आतंकवादी ने भी की है।
अधिकारियों का भी कहना है कि इस हमले पर हक्कानी नेटवर्क की पूरी छाप थी।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कल आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अफगान सुरक्षाबलों की बहादुरी और बलिदान की प्रशंसा की है। उन्होंने काबुल, नंगरहार, लोगार और पख्तिया में आतंकवादियों के सुनियोजित हमले की निंदा की। इस हमले में चार नागरिक और सुरक्षाबलों के ग्यारह जवान मारे गए। करीब ४० अफगान सुरक्षाकर्मी और ३० नागरिक घायल हो गए।

रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने सेना से कहा है कि कल अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले को देखते हुए वह अधिक सतर्क रहे। नई दिल्ली में सेना के वरिष्ठ कमांडरों की तीन दिवसीय बैठक में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान- पाकिस्तान क्षेत्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने अफगानिस्तान की कल की घटना के बाद कमांडरों से आवश्यक उपाय करने को कहा।

भारत का बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आज रात श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंच रहा है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के नेतृत्व में यह दल २१ अप्रैल तक श्रीलंका के विभिन्न इलाकों का दौरा करेगा, जिसमें उत्तरी प्रांत भी शामिल हैं।

श्रीलंका के जातीय तमिलों के प्रति भारत की कटिबद्धता के संकेत के साथ १२ सदस्यों का संसदीय प्रतिनिधि मण्डल श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षा विपक्ष के नेता रानिल विक्रमसिंघे तथा अन्य राजनीतिक गणमान्य व्यक्तिों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल उत्तरी श्रीलंका के युद्ध प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा तथा वहां चल रहे तमिलों के पुनर्वास कार्यक्रम तथा भारत की मदद से चल रहे विकास कार्यों का मूल्यांकन करेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलम्बो से कंचन प्रसाद।


सामाजिक कार्यकर्ताओं और वैज्ञानिकों के एक समूह ने मोलिकुलर बायोलोजिस्ट पार्थो सारथी रे को रिहा कराने में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप की मांग की है। श्री रे को शहर के नोनाडांगा क्षेत्र में झुग्गी-झौपड़ी को हटाने के खिलाफ किये जा रहे विरोध में उनकी कथित भूमिका के लिए कोलकाता पुलिस ने गिरतार किया है। प्रधानमंत्री को भेजे एक पत्र में उन्होंने कहा है कि बिना पुनर्वास उपायों के झुग्गी-झौपड़ियों को हटाने के व्यापक अभियान के खिलाफ लोगों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने बल प्रयोग किया।


प्याज, फल और प्रोटीन पदार्थों की कीमतों में तेज गिरावट के कारण मार्च में कुल मुद्रास्फीति की दर छह दशमलव आठ नौ प्रतिशत पर आ गई। हालांकि इस दौरान सब्जियों और दालों के दाम बढ़े। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी महीने में छह दशमलव नौ पांच प्रतिशत पर थी। पिछले वर्ष मार्च में यह नौ दशमलव छह आठ प्रतिशत थी।
आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मार्च में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति नौ दशमलव नौ चार प्रतिशत थी, जबकि फरवरी में यह छह दशमलव शून्य सात प्रतिशत थी। मार्च महीने में प्याज के दामों में २४ दशमलव दो तीन प्रतिशत की कमी आई।

आर्थिक जगत की खबरें

मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स ५६ अंक बढ़कर १७ हजार १५१ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी सूचकांक १९ अंक बढ़कर ५ हजार २२६ पर बंद हुआ। रुपया डालर के मुकाबले ३८ पैसे कमजोर हुआ और एक डालर की कीमत ५१ रुपये ६७ पैसे दर्ज हुई। सोना दिल्ली में १०० रुपये सस्ता होकर २८ हजार ७९० प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी ४०० रुपये सस्ती होकर ५५ हजार ६०० रुपये प्रति किलो पर आ गई।


आई. पी. एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में डेलही डेयर डेविल्स ने टॉस जीतकर मेजबान मुम्बई इंडियन्स को पहले बल्लेबाजी करने को कहा है। ताजा समाचार मिलने तक मंबई इंडियंस ने १२ ओवर में ६ विकेट पर ६२ रन बना लिए है।
कल टूर्नामेंट में जयपुर में मेजबान राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से होगा। बेंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और पुणे वॉरियार्स आमने-सामने होगी।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कार्यकारी बोर्ड ने २०१४ से होने वाली विश्व कप ट्वेंटी-ट्वेंटी चैम्पियनशिप में टीमों की संख्या बढाकर १२ से १६ करने का फैसला किया है।

चीन में एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप कल से शुरू हो रही है। ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के जरिये रैंकिंग अंक जुटाने की कोशिश करेंगे। सायना पहले दौर में जापान की काओरी इमाबेप्पू से खेलेंगी। पुरूष वर्ग में अजय जयराम, चीनी ताइपै के जेन हाओ सू से और पी. कश्यप चीन के चेन लोंग के साथ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे।

उत्तरप्रदेश के ज्योतिबाफुले नगर में नवजात शिशुओं को बेचे जाने के एक मामले में सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, इनमें दो डॉक्टर हैं। कानून और व्यवस्था के प्रभारी आई.जी. पुलिस बी.पी. सिंह ने हमारे लखनऊ संवाददाता को आज बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

ओडीशा में बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका की रिहाई के मुद्दे पर राज्य सरकार और माओवादी किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके। सीपीआई-माओवादी की आंध्र-ओडीशा सीमा विशेष क्षेत्र समिति ने विधायक की रिहाई के बदले २९ कैदियों को छोड़ने के लिए १८ अप्रैल तक की समय सीमा दी है, लेकिन ओड़ीशा सरकार की तरफ से इन कैदियों की जमानत के लिए कोई अर्जी देने का कोई गंभीर प्रयास आज नहीं हुआ है।

रेलमंत्री मुकुल रॉय ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा, रेल विभाग की उच्च प्राथमिकता बनी रहेगी। श्री रॉय, नई दिल्ली में आज ५७वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार, २०१२ के समारोह में बोल रहे थे।

आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है : उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए २५ प्रतिशत आरक्षण की वैधता।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बरः ०११-२ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।
2100 HRS
16th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Prime Minister says threats from terrorism, left wing extremism, religious fundamentalism and ethnic violence persist in the country; Dr. Manmohan Singh calls for joint and coordinated approach by the Centre and the States to tackle them.
  • Patna High Court acquits 23 persons convicted by a lower court for lack of evidence, in Bathani Tola massacre case.
  • India and the UAE amend avoidance of double taxation treaty for greater sharing of tax related information.
  • Afghanistan says Pakistan based Haqqani network is behind yesterday's suicide attack at several places in Kabul.
  • Inflation falls marginally to 6.89 per cent in March; Rupee depreciates 37 paise to 51 rupees 67 paise against the dollar.
  • In IPL cricket , Mumbai Indians were 63 for 6 against Delhi Daredevils in Mumbai.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today favoured a joint and coordinated effort to deal with the challenges of terrorism whatever its origin, whether internal or external. Inaugurating the annual conference of Chief Ministers on internal security in New Delhi, Dr. Singh said there is no question that the burden of the fight against terrorism falls largely on the states machinery.
The burden of the fight against terrorism falls largely on the states machinery. He said the centre is ready to work with the states to put in place strong and effective institutional mechanisms to tackle this problem.
The Prime Minister warned that threats from terrorism, left wing extremism, religious fundamentalism and ethnic violence persist in the country.
Threats from terrorism, left wing extremism, religious fundamentalism, and ethnic violence persist in our country. These challenges demand constant vigilance on our part. They need to be tackled firmly but with sensitivity.
The Prime Minister said the proposed National Counter Terrorism Centre will be discussed on May 5th in a separate meeting as suggested by some Chief Ministers.
In his opeining statement, Home Minister P. Chidambaram said there is a decline in violence in 2011 be it in Jammu and Kashmir, North East and left- wing extremism-affected states. He, however, said Assam has emerged as the new theatre of Maoist groups.
There was indeed a decline in the number of incidents and the number of casualties. However, I must caution you that behind these figures lies a more worrying narrative, which is the spread and reach of some adversaries and their success in augmenting their weaponaries and their militant capabilities.
<><><>
The Chief Ministers of non-Congress ruled states like Gujarat, Tamil Nadu and Odisha, who are opposed to setting up of the National Counter Terrorism Centre (NCTC) today accused the Centre for what they called its non-consultative approach. Gujarat Chief Minister Narendra Modi said, the Centre has failed to instil faith and confidence about our defence preparedness in the common man.
Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa said, the Centre is not taking the state government into confidence on many issues. Odisha Chief Minister Naveen Patnaik sought urgent consultations between the centre and the states over issues like NCTC. Uttar Pradesh Chief Minister demanded 5,000 crore rupees for improving the strength of the state police. Assam Chief Minister Tarun Gogoi expressed concern over the Maoists' presence in the state. Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah welcomed the recent talks between Prime Minister Dr Manmohan Singh and Pakistan President Asif Ali Zardari.
<><><>
The Defence minister A K Antony today asked the armed forces to be more vigilant in the wake of yesterday's terrorist attacks in Afghanistan. He said this while addressing top army commanders on the first day of a three-day conference in New Delhi. Mr Antony said, the situation in the Afghan-Pak region continues to be a cause of concern. He told the commanders to take appropriate steps in the light of Sunday's developments in Afghanistan which saw a series of suicide bomb attacks. The Defence Minister also reiterated India's commitment in supporting and assisting Afghanistan for its development.
<><><>
The Patna High Court today acquitted 23 guilty persons who were convicted by the lower court due to lack of evidence against them in Bathani Tola massacre case. Earlier the Additional district and sessions Court, Bhojpur had sentenced three persons to death and life imprisonment to 20 for the 1996 massacare at Bathani Tola in Bhojpur district of Bihar. The convicted persons had challenged this judgment in the High Court. 21 people, mainly women and children, belonging to the weaker sections were massacred in the carnage
After the hearing and perusal of record related to the massacre, a division bench comprising Justice N. P. Singh and Justice A. K. Singh ordered the release of all those acquitted.
<><><>
In Uttar Pradesh, an FIR has been lodged against seven persons including two doctors in the alleged cases of selling of new born babies in Jyotiba Phule Nagar district.
Inspector General of Police, Law and Order, B P Singh told our Lucknow correspondent this evening that the police is on the hunt to nab the culprits. The Chief Minister has ordered a probe into the alleged selling of new born babies from the community health centre, Amroha and Joya in the district. A three member team has been set up to investigate the issue. The state government has sought a detailed report from the District Magistrate.
<><><>
A group of Social activists and Scientists have sought the Prime Minister Dr. Manmohan Singh’s intervention for release of molecular biologist Partho Sarathi Ray, who was arrested by the Kolkata Police for his alleged role in protest against the recent eviction of slum dwellers in the City’s Nonadanga area. In a letter to the Prime Minister, they said the Police used force in a peaceful demonstration by the concerned citizens against the massive eviction drive of slum dwellers by the West Bengal Government without any rehabilitation measures. The signatory to the letter includes National Advisory Council Member Ms. Aruna Roy and noted Philosopher Noam Chomsky. Partha Sarathi Ray a faculty member of the Indian Institute of Science Education and Research in Kolkata and 68 others were arrested on 8th of this month.
<><><>
India and the UAE today signed an agreement in Abu Dhabi to amend the double taxation avoidance treaty, paving the way for greater sharing of tax related information between the two countries and also agreed to set up a joint committee to look after consular issues.
The amendment to the treaty was signed during India-UAE Joint Commission meeting, presided over by the External Affairs Minister S M Krishna and his UAE counterpart, Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan. More from our West Asia Correspondent:
The India-UAE agreement on avoidance of double taxation has been updated to bring it at par with the internationally accepted standards. Now the banking information as well as any information without any domestic tax interest can be shared between the two countries.A Joint Committee will be set up to look into and address the concerns of Indian and Emirati nationals on counsellar issues. These include issues such as birth or death registration, quasi judicial matters like detention or arrest, travel documents like passport and visa and others affecting the people.It is expected that the agreements will protect the interests of the people and promote stronger relations between the two countries.Atul Tiwary,AIR News,Dubai
<><><>
The Afghan Interior Minister Bismillah Mohammadi has accused the Pakistan-based Haqqani network suspected to have carried out the brazen suicide attacks on western embassies and Parliament in Kabul yesterday. He said that one of the militants arrested told the authorities that the al-Qaeda linked Haqqani network was behind the assaults. The involvement of the Haqqani network was corroborated by another militant caught in Nangarhar Province.
The officials also said that the attacks bore the hallmark of the Haqqani network, which has focus on attacks against the high-profile Afghan government and foreign targets. They said the Haqqani network, has now become the focus of American military effort.
<><><>
The 12-member multi-party Parliamentary delegation will reach Sri Lankan capital Colombo tonight for on-ground assessment of the resettlement of war affected Tamil civilians and political process in the war-torn areas. The delegation led by the Leader of the Opposition in Lok Sabha, Sushma Swaraj, will be touring the island nation till the 21st of this month.
The Parliamentary delegation is scheduled to tour Jaffna and Kilinochchi in the North where several development projects funded by India are in progress to assess the resettlement and other needs of the Tamil people. Our correspondent reports that the delegation will speak to all groups of Tamils in Sri Lanka.
The delegation consists of Members of Parliament from the Lok Sabha and Rajya Sabha nominated by various political parties, including the BJD, BJP, CPI (M), INC, JD (U) and SP. The delegation headed by Leader of Opposition Sushma Swaraj is scheduled to hold discussions on various issues with the Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa and several other political dignitaries . An interaction with the members of Tamil National Alliance and other Tamil groups in Sri Lanka is scheduled for tomorrow. KANCHAN PRASAD, AIR NEWS, COLOMBO.
<><><>
The overall inflation in March eased to 6.89 per cent on account of a sharp decline in prices of onions, fruits and protein-based items, even as vegetables and pulses turned costlier. Inflation, as measured by the Wholesale Price Index, WPI was 6.95 per cent in February. In March last year, it was 9.68 per cent. As per the official data released today, inflation in food items was 9.94 per cent in March, as against 6.07 per cent in February.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 56 points, or 0.3 percent, to 17,151, today, on a slight easing of inflation, hopes of a rate cut by the Reserve Bank in its credit policy announcement, tomorrow, and rising European markets. The Nifty rose 19 points, or 0.4 percent, to 5,226.But, stock markets in Japan, China, Hong Kong, and South Korea declined between 0.1 percent and 1.7 percent. The rupee weakened 37 paise, to close at a nearly three-month low of 51.67 against the dollar. Gold lost 100 rupees, to 28,790 rupees per ten grams in Delhi. Silver fell 400 rupees, to 55,600 rupees per kilo. And US crude oil futures slipped 20 cents, to 102.63 dollars a barrel, while Brent crude dropped below 120 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
In Kerala, a court in Kollam today extended the judicial remand of two marines of the Italian ship 'Enrica Lexie', by another 14 days. They are charged with gunning down two Indian fishermen off the Kerala coast in February.
The two marines, Latore Massimiliano and Salvatore Girone, were brought from the Central Prison in Thiruvananthapuram and produced before the Chief Judicial Magistrate A K Gopakumar on expiry of the deadline of their judicial custody.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme tonight will bring you a discussion on "Supreme Court Validates 25 percent quota for poor in schools".
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studio on telephone number: 2331-4444.
This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
In the IPL match against Delhi Daredevils in Mumbai, Mumbai Indians were 78 for 7 in 14.5 overs, a short while ago. Earlier, at the Wankhede Stadium, Delhi Daredevils decided to field after winning the toss.
So far, the Mumbai team have collected six points from four games. Delhi Daredevils have four points after playing three encounters.