Loading

08 March 2017

समाचार:-

  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा मतदानदूसरे और अंतिम चरण में मणिपुर में 86 प्रतिशत वोट पड़ेपांच  राज्यों में हुए मतदान की गिनती शनिवार को।
  • राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी।
  • प्रधानमंत्री का महिला सरपंचों से अपने गांवों में शत-प्रतिशत शिक्षा और टीकाकरण का आग्रहकहा-वह कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा-देश की हर बालिका आश्वस्त हो कि सरकार उसे उचित वातावरण और समान अवसर देने के प्रति पूरी तरह पर वचनबद्ध है।
  • भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शिवसेना उम्मीदवार विश्वनाथ महाडेशवर मुंबई के महापौर चुने गऐ।
  • राजस्थान में एक विशेष अदालत ने 2007 के अजमेर बम विस्फोट मामले में तीन आरोपियों को दोषी ठहरायास्वामी असीमानंद सहित सात आरोपी बरी।
  • भारतीय तट रक्षक बल ने भारतीय समुद्री सीमा में आए श्रीलंका के दस मछुआरों को हिरासत में लिया।
  • अफगानिस्तान में  काबुल के सेना अस्पताल पर हुए आतंकी हमले में 30 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल।
  • ऑल इंग्लैंड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में भारत के एच एस प्रणय पुरूष सिंगल्स के दूसरे दौर में। 

--------------------------
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 60 दशमलव शून्य तीन प्रतिशत वोट डाले गए थे। 2012 के चुनाव में 57 दशमलव पांच छह प्रतिशत वोट पड़े थे। इस चरण में सात जिलों की 40 सीटों के लिए वोट डाले गए। उपनिर्वाचन आयुक्त विजय देव ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि कुल मिलाकर मतदान  शांतिपूर्ण रहा।
श्री विजय देव ने बताया कि मतदान प्रतिशत के और बढ़ने की संभावना हैक्योंकि मतदान समाप्त होने के बाद भी कई केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी थी।
श्री देव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आखिरी छह चरणों में कुल 61 दशमलव एक-आठ प्रतिशत मतदान हुआजबकि 2012 में यह प्रतिशत 59 दशमलव सात-पांच था।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि अंतिम चरण में चंदौली में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है।
सबसे ज्‍यादा 61 प्रतिशत से अधिक मतदान नक्‍सल प्रभावित चंदौली जिले में दर्ज किया गया है। सर्वाधिक चर्चित वाराणसी जिले में भी लगभग 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम 58 प्रतिशत से अधिक मतदान संत रविदास नगर भदोही जिले में हुआ है। आज के मतदान के साथ ही अखिलेश सरकार के मंत्री पारसनाथ यादवललई यादवकैलाश चौरसियासुरेन्‍द्र पटेलपूर्व मंत्री शादाब फातिमाओम प्रकाश सिंहविजय मिश्रापूर्व सांसद कांग्रेस नेता डॉक्‍टर राजेश मिश्रापूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता विद्यासागर सोनकरपूर्व मंत्री फागु सिंह चौहानपूर्व सांसद धनजय सिंह का राजनीतिक भाग्‍य इलैक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया है। सुनील शुक्‍ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
उधरमणिपुर में आज दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 86 प्रतिशत वोट पड़े। इस चरण में 10 जिलों की 22 सीटों के लिए वोट डाले गए। निर्वाचन आयोग के महानिदेशक सुदीप जैन ने बताया कि 25 प्रतिशत मतदान केंद्रों के दूर-दराज वाले इलाकों में स्थित होने के कारण उनके आंकड़े अभी नहीं मिल पाए हैं। कुल आंकड़े मिल जाने के बाद मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है।
मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी पैसा देकर खबर छपवाने या मतदान बहिष्कार की खबर नहीं है।
--------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर एक विशेष रेडियो ब्रिज कार्यक्रम प्रसारित करेगा। इसे आज रात साढ़े नौ बजे से राजधानीएफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
--------------------------
निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोचुनाव प्रचार के दौरान उनकी रिश्वत संबंधी टिप्पणी को लेकर जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिएउन्हें एक दिन की मोहलत और दी है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने कहा कि आयोग ने श्री अखिलेश यादव को कल तक जवाब देने को कहा है।
श्री यादव ने शनिवार को भदोही की एक चुनावी जनसभा में कहा था कि मतदाता विपक्षी दलों द्वारा दिये जा रहे धन को रख लेंलेकिन वोट केवल उनकी पार्टी को दें।
--------------------------
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दी हैं।
श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि देश की प्रत्येक बालिका को इस बात का विश्वास होना चाहिए कि सरकार उसे विकास के लिए अनुकूल वातावरण और समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर नई दिल्ली में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करते हुए श्री मुखर्जी ने महिलाओं के प्रति बढ़ते हिंसक अपराधों पर चिंता व्यक्त की।
--------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया है उन्होंने कई रूढि़यों को तोड़ा है और लोगों को दिखा दिया है कि ग्रामीण भारत में किस तरह सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। प्रधानमंत्री गुजरात में गांधी नगर में देशभर से आई छह हजार से भी ज्यादा महिला सरपंचों के सम्मेलन - स्वच्छ शक्ति 2017 को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने महिला सरपंचों से उनके गांवों में शत प्रतिशत शिक्षा और टीकाकरण की मुहिम का नेतृत्व करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें तकनीकी के जरिए अपने गांव को सबल बनाना चाहिए। इससे जो परिवर्तन आएगा वह अद्भुत होगा।
जिस महिला को सरपंच के नाते काम मिला है उसको लगता है कि पांच साल मुझे जो मौका मिला है मैं कुछ करके जाना चाहती हूं और अनुभव यह कहता है कि पुरूष सरपंच से ज्यादा महिला सरपंच अपने काम के प्रति ज्याद समर्पित होती हैं।
स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे सबसे बड़ा फायदा गरीबों को होगा। श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छता हमारा स्वाभाव बनना चाहिए।
2019 महात्मा गांधी को 150 वर्ष हो रहे हैं। जब हम गांधी 150 मना रहे हैं क्या तब तक हम स्वच्छता के विषय मेंजो गांधी का प्रयास था किसी एक सरकार का प्रयास नहीं है। हर किसी ने कुछ न कुछ किया है। लेकिन अब हमने तय करना है कि यहां तक में हमें काफी कुछ कर देना है। इसके बाद ये विषय अब हमारे स्वभाव का हिस्सा बन जायेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकना होगा और महिला सरपंच अपने गांव में इस मुहिम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओबेटी पढ़ाओं मंत्र से हम अपने समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी इस अवसर पर महिला सरपंचों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी देश को स्वच्छ बनाने में आगे आ रही हैं।
भारत को स्वतंत्र बनाने के लिए इस देश की नारी महात्मा जी के आह्वान पर खड़ी होती थीं और अपने गहने झोली में डालती थी तो आज उसी स्वतंत्र भारत को स्वच्छ बनाने के लिए महिलाएं आगे आती हैं। गहने बेचकर भी शौचालय बनाती हैं। यह दृश्य खड़ा हो जाता है और यही जागरूकता है। यही समर्पर्ण है।
--------------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि देश की प्रत्येक बालिका को इस बात का विश्वास होना चाहिए कि सरकार उसे विकास के लिए अनुकूल वातावरण और समान अवसर उपलबध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। श्री मुखर्जी ने कहा कि लिंग आधारित भेदभाव का आधुनिक भारत में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के अनेक हिस्सों में लड़के-लड़कियों के गिरते अनुपात को देखते हुए 'बेटी बचाओबेटी पढ़ाओअभियान शुरू किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नई दिल्ली में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करते हुए श्री मुखर्जी ने महिलाओं के प्रति बढ़ते हिंसक अपराधों पर चिंता व्यक्त की।
--------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडु ने कहा है कि महिला आरक्षण जैसे महिलाओं से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए दृढ इच्छाशक्ति और मानसिकता में परिवर्तन महत्वपूर्ण है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने मंत्रालय की महिला कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के परम्परागत ढांचे के भीतर महिला सशक्तिकरण उनकी मुक्ति और समानता स्थापित करने के लिए भी यह महत्वपूर्ण है।

--------------------------
भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शिव सेना उम्मीदवार विश्वनाथ महाडेश्वर को मुंबई का महापौर चुना गया है। दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा थालेकिन भाजपा ने घोषणा की थी कि वह इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगी। महाडेश्वर ने कांग्रेस उम्मीदवार विट्ठल लोकरे को31 के मुकाबले 171 वोटों से शिकस्त दी।
--------------------------
राजस्थान की एक विशेष अदालत ने 2007 के अजमेर बम विस्फोट मामले में तीन आरोपियों को दोषी ठहराया हैजबकि स्वामी असीमानन्द सहित बाकी सात आरोपियों को बरी कर दिया है। 11 अक्टूबर 2007 को ख्वाजा मोइउद्दीन चिश्ती की दरगाह में हुए विस्फोट में तीन जायरीनों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गये थे।
--------------------------
भारतीय तटरक्षक बल ने भारतीय जल क्षेत्र में बिना अनुमति प्रवेश करने के आरोप में श्रीलंका के दस मछुआरों को हिरासत में लिया है। चेन्नई में जारी एक बयान में कहा गया है कि अरनवेश जहाज द्वारा नियमित गश्त के दौरान नागपत्तनम से लगभग पचास मील दक्षिण पश्चिम में श्रीलंका की दो नावों पर सवार दस मछुआरों को देखा गया।
--------------------------
अफगानिस्तान में राजधानी काबुल में अमरीकी दूतावास के करीब एक सैनिक अस्पताल पर हमले में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दौलत वजीरी ने बताया कि हमले में 30 से ज्यादा लोगों की मौतों हो गई और 50 से भी ज्यादा घायल हो गए।
--------------------------
एक महीने के अवकाश के बाद संसद का बजट सत्र कल शुरू होगा और 12 अप्रैल तक चलेगा। सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू होकर नौ फरवरी को सम्पन्न हुआ था।
--------------------------
एच एस प्रणय ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। बर्मिंघम में आज पुरूष सिंगलस के अपने पहले मैच में प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को हराया। प्रणय की बिन के खिलाफ चार मैचों में यह तीसरी जीत है। प्रणय अगले मैच में कल सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के ही तियान होउवेई से खेलेंगे। दोनों खिलाडियों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। 
--------------------------

गल्र्ज कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आज शुरू होगी। डीएड प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि डीएड व बीएड के शैक्षणिक सत्र 2016-17 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के खेल प्रभारी मनोज कुमार के निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में गार्गी हाऊस, कस्तूरबा हाऊस, प्रगति हाऊस एवं लक्ष्मी हाउस की टीमें भाग लेंगी। खेल प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 100 व 200 मीटर दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक, मटका दौड़, सैक रेस व रस्साकस्सी आदि खेलों में रोचक मुकाबले करवाए जाएंगे।

महिलाओ के योगदान बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता

सिरसा, 8 मार्च। किसी भी देश की प्रगति के लिए जरूरी है उस देश की आर्थिक, राजनितिक और सामाजिक क्षेत्रो में महिलाओ की भूमिका, बिना महिलाओ के योगदान के कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता, अत: इसके लिए जरुरत है लिंग असमानता खत्म करने की।
यह बात आज स्थानीय पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने कही।
उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन यह भी याद दिलाता है कि कैसे महिलाओं ने कई सामाजिक व अन्य बाधाओं को पार करते हुए मुकाम हासिल किए और लगातार कर रही हैं। आज की तारीख में हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं लेकिन अतीत में ऐसा नहीं था। 
श्रीमती बराड़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ हिंसा से मुक्त विश्व, शांति के लिए एकजुट महिलाएं, लिंग समानता का लक्ष्य प्राप्त कर अधिक सुरक्षित भविष्य का निर्माण करना, निर्णय-लेने में महिलाओं की भूमिका, महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा खत्म करना, सम्मान का अधिकार, समान अवसर व सभी के लिए प्रगति, शिक्षा, प्रशिक्षण और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं की समान पहुंच, ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्रवाई का समय, महिलाओं के समानता, सभी के लिए प्रगति, महिला सशक्तीकरण ही मानवता सशक्तीकरण आदि शामिल है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सब जगह विशेष रूप से मनाया जाता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सफल आयोजित पर महिला एवं बाल विकास विभाग, डीआरडीए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाईजरों, सरपंचों आदि का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता भी एक ऐसी मुहिम है जो पूरे देश में चल रही है। सिरसा जिला भी खुले में शौचमुक्त में पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान पर है। इसी प्रकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रदेश में लिंगानुपात में सिरसा जिला प्रथम स्थान पर है। इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर उन्होंने 10+2 पास लड़कियों के लिए कैरियर कॉउसलिंग गाईड बुकलेट का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि अधिकतर लड़कियां 10वीं व 10+2 के बाद में स्कूल छोड़ जाती है। इस बुकलेट के माध्यम से उन्हें आगे पढऩे व कैरियर को चुनने के लिए जानकारी मिलेगी। यह बुकलेट लड़कियों के लिए कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने जिले की लड़कियों से कहा है कि वे इस पुस्तक से अपने कैरियर की जानकारी लें और लाभ उठाएं।
इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वर्ण जयंती पुरस्कार के तहत स्वच्छ भारत अभियान में अहम योगदान करने वाली ग्राम पंचायतों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाईजरों तथा खेलों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने आयोजित स्लोगन, रंगोली, वेस्ट मैटिरियल से बनाई हुई चीजों की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया। स्लोगन प्रतियोगिता में नीलम रानी प्रथम, मंजु द्वितीय, सुदर्शन तृतीय, रंगोली में सुशीला सुपरवाईजर प्रथम, वंदना द्वितीय, अंबिका तृतीय, नीलम रानी चतुर्थ, वेस्ट मैटिरियल से बनाई हुई चीज में सुनीता प्रथम, अमनदीप द्वितीय तथा ललिता तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का दिन नारी शक्ति के विकास के लिए सार्थक दिन है। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नारी शक्ति को मान सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली पूरे देश की महिला सरपंचों को भी सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को बढ़ाने में नारी का विशेष योगदान होता है। इसलिए महिलाओं को स्वच्छ भारत अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कैरियर काउंसलिंग गाईड बुकलेट के लांच करने पर सीएमजीजीए कुमारी वृशाली खंडेलवाल को बधाई दी और कहा कि यह बुकलेट जिले की लड़कियों के लिए कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यहा उपस्थित माताएं भी अपनी पुत्रवधु को बेटी समझ कर आगे पढ़ाने में सहयोग करें। 
मुख्यमंत्री की सुशासन सहायिका वृशाली खंडेलवाल ने बुकलेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तक में लड़कियों को 10+2 के बाद अपना कैरियर शुरु करने में लाभ मिलेगा। जिले की लड़कियां इस पुस्तक का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह बुकलेट जिले के प्रत्येक ब्लॉक के गांवों में उपलब्ध करवा दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लड़कियां इसका लाभ उठा सके। 
इस अवसर पर डा. शिखा गोयल, जिला समन्वयक स. सुखविंद्र सिंह, प्राचार्या माता हरकी देवी महिला कॉलेज ओढ़ां डा. शमीम शर्मा, श्रीमती सर्वजीत कौर आदि ने महिला दिवस के अवसर पर अपने संदेश दिये।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर, सीडीपीओ शशी बजाज, हरमीत कंबोज, दर्शना देवी, कविता रानी, गुरिंद्र कौर, चंद्रकांता आदि उपस्थित थी।

किशोर न्याय कानून 2015 व पोक्सो एक्ट 2012 का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

सिरसा, 8 मार्च। जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरसा द्वारा आज स्थानीय पंचायत भवन में किशोर न्याय कानून 2015 व पोक्सो एक्ट 2012 का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें खंड बड़ागुढ़ा, ऐलनाबाद व रानियां के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती गीता कथुरिया व श्रीमती सुरेश रानी थे। 
बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती गीता कथुरिया ने कहा कि अपने बच्चों के समान ही अन्य बच्चों के हित में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें परिवार में लड़के व लड़कियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए। लड़कियां भी किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि अध्यापक समाज का एक मुख्य स्तंभ है, अध्यापकों को स्कूल में लड़के व लड़कियों को किशोर न्याय कानून 2015 के बारे में अधिक से अधिक जागरुक करना चाहिए। 
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने अध्यापकों को बच्चों के अधिकारों के बारे में प्रशिक्षित किया। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा व देखभाल को मद्देनजर रखते हुए सभी अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे अनाथ, लावारिस व जरुरतमंद बच्चों को सबसे अधिक पारिवारिक वातावरण देने की आवश्यकता होती है और पालक माता-पिता बन कर ही उनको पारिवारिक वातावरण प्रदान कर सकते हैं। पालक माता-पिता बनने के लिए जिला बाल संरक्षण ईकाई से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेसहारा बच्चों की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवक बनकर तथा बाल संरक्षण ईकाई कार्यालय के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को किशोर न्याय कानून के बारे में जानकारी दें तथा उन्हें सुरक्षित स्कूल वातावरण प्रदान करें क्योंकि बच्चे अपने घर से अधिक समय स्कूल व ट्यूशन में बिताते हैं। उन्होंने अध्यापक व अध्यापिकाओं से कहा कि वे स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान भी बच्चों को इस बारे जानकारी दें ताकि बच्चे अधिक से अधिक जागरुक व सुरक्षित हो सके।
संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजना डूडी ने पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में बच्चों के साथ यौन दुव्र्यवहार की घटनाएं अधिक हो रही है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए बच्चों में जागरुकता लानी अनिवार्य है ताकि बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिल सके। यदि इस प्रकार की घटना से पीडि़त बच्चा किसी अध्यापक के सम्पर्क में आता है तो उसकी जानकारी बाल संरक्षण विभाग में दे, जानकारी देेने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। अन्याथा एनसीपीसीआर द्वारा ऑनलाईन ई-बॉक्स लांच किया गया है जिसमें यौन अपराध की शिकायत ऑनलाईन दर्ज की जा सकती है। इसके लिए ठ्ठष्श्चष्ह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ पर लॉग-ईन किया जा सकता है। इसके अलावा हैल्पलाईन नम्बर 98682-35077 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। 
कानूनी परिवीक्षा अधिकारी डा. मौनिका चौधरी ने कहा कि भीख देना भी एक अपराध है। यदि हम बच्चों को भीख देते हैं तो यह भिक्षावृति को बढ़ावा देना ही है। उन्होंने किशोर न्याय कानून 2015 में बच्चों से संबंधित अपराधों की कानूनी जानकारी जैसे शारीरिक दंड, क्रुरता, भिक्षावृति, बालश्रम आदि से संबंधित कानून व सजा के प्रावधानों के बारे में दी।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामगोपाल शर्मा द्वारा बच्चों से संबंधित बच्चों की सुरक्षा हेतु खंड व गांव स्तर पर बाल संरक्षण कमेटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चाईल्ड हैल्पलाईन कॉर्डिनेटर जसप्रित ओलख ने चाईल्ड हैल्पलाईन नम्बर 1098 की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल अपराध बारे कोई भी जानकारी इस नम्बर पर दी जा सकती है, यह निशुल्क है। 
इस अवसर पर संतोष रानी, मिनाक्षी सिहाग, ज्योति बाला, श्री विजय कुमार, श्रीमती कविता तिवाड़ी, श्री चरनजीत, राजेंद्र कुमार व आनंद सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व अध्यापिकाएं भारी संख्या में उपस्थित थे।

पनिहारी में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सिरसा, 8 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से आज गांव पनिहारी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कार्यक्रम में सतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गई।
श्री सतीश कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों, ग्रामीणों, अध्यापकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला दिवस महिलाओं के सम्मान करने व उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है। उन्होंने बताया कि आज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं, महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बेटा व बेटी में किसी भी तरह का भेदभाव ना करें, क्योंकि बेटी किसी भी तरह से बेटे से कम नहीं हैं व अगर बेटी को बेटे के समान सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तो वे भी अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को विभिन्न सवैधानिक व कानूनी अधिकार प्राप्त हैं, परंतु जानकारी के अभाव में महिलाएं अपने अधिकारों का लाभ नहीं उठा पाती व इसी कड़ी में सबके लिए न्याय के सिद्धांत पर काम करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार भी प्राप्त है व अगर किसी भी महिला को कोई कानूनी समस्या है तो वह प्राधिकरण की तरफ से नि:शुल्क सेवाएं प्राप्त कर सकती है।
पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम एम पी शर्मा ने उपस्थित महिलाओं व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए विभिन्न बैंकिंग योजनाएं जारी की है, पर जानकारी के अभाव में महिलाएं उन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाती। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कैशलैस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत पैनल एडवोकेट बलबीर कौर गांधी ने भी उपस्थित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित छा़त्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में आत्म निर्भर बनाना चाहिए और अगर किसी भी छात्रा या किसी भी महिला के साथ कुछ गलत या अनैतिक हो रहा हो तो चुप रह कर सहने की बजाय अपनी आवाज बुलंद करें व उसके बारे में अपने अध्यापक, माता-पिता या विश्वासपात्र को तुरंत अवगत कराये।
इस अवसर पर एसएचओ सीमा ने भी अपने विचार रखे व महिलाओं व छात्राओं से आह्वान किया कि अगर आपके साथ गलत होता है तो अपनी चुप्पी तोड़कर अपनी आवाज बुलंद करें।

बकरियांवाली की प्रतिभा महिला कल्याण सोसायटी द्वारा जागरुकता शिविर आयोजित

सिरसा, 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिला के गांव बकरियांवाली की प्रतिभा महिला कल्याण सोसायटी के सौजन्य से एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वीटा मिल्क प्लांट से महिला उत्थान अधिकारी श्रीमती बिमला सिंवर ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारी के बिना घर में सब सुना होता है, नारी शक्ति व लक्ष्मी का रुप मानी जाती है। उन्होंने कहा कि नारी के अनेक रुप है कभी बेटी, कभी मां, कभी बहु तो कभी सास बनकर अपनी भूमिका निभाती है। वर्तमान समय में महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना बहुत आवश्यक है। जिसके लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट से जुड़े दूध उत्पादकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू की गई हैं। दुग्ध समिति मालिकों के बच्चों की परीक्षाओं में अच्छे अंक आने पर उन्हें 5100 व 2100 रूपए तक नकद इनाम दिया जाता है। इसी प्रकार पांच लाख रूपए दुर्घटना बीमा भी मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे पशुपालन अपनाकर स्वावलम्बी बन सकती हैं। उन्होने कहा कि पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें मुनाफा मिलना स्वाभाविक ही है। इस अवसर पर डा. श्योकंद, प्रियंका, सुमन, सुलोचना, सरस्वती, नीतू, सुमन, कृष्णा, इमरती सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का शुभारंभ किया

सिरसा, 8 मार्च। हिप्पा गुरुग्राम द्वारा आज स्थानीय राजकीय संस्कृति मॉडल सिनियर सैकेंडरी स्कूल अनाजमंडी सिरसा में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हिप्पा हिसार से प्राचार्य श्री दयानंद चहल भी उपस्थित थे। इस कार्यशाला का नेतृत्व रिसर्च ऑफिसर हिप्पा श्री संदीप वर्मा ने किया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपदा प्रबंधन बारे प्रशिक्षण दिया गया। 
नेतृत्व रिसर्च ऑफिसर हिप्पा श्री संदीप वर्मा ने संभावित आपदाओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बाढ़, सूखे, जैसी परिस्थितियों से हमें किस प्रकार से निपटना चाहिए तथा कैसे हम स्वयं को सुरक्षित रख कर दूसरों की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं केवल लापरवाही से होती है। यदि समय पर दुर्घटनाओं को भांप कर प्राथमिक उपचार किया जाए तो काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं। इसके लिए हमें स्वयं को सक्षम बनाना होगा। इस मौके पर हैड मास्टर श्री भारतभूषण, नर्स दर्शना, सीमा, सुखबीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सिरसा में कर्मचारियों की कमी को अविलंब पूरा कराने की मांग


सिरसा, 8 मार्च। नगरपरिषद सिरसा के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री एवं नगर निकाय मंत्री से नगरपरिषद सिरसा में कर्मचारियों की कमी को अविलंब पूरा कराने की मांग की है।
    बुधवार को नगरपरिषद कार्यालय में लोगों व वार्डवासियों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने नगरपरिषद में कर्मचारियों की व्यापक कमी महसूस की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण लोगों के कार्य एवं स्वयं नगरपरिषद प्रशासन का कार्य अवरुध हो रहा है। उन्होंने बताया कि शहरवासियों ने उनके संज्ञान में लाया है कि नगरपरिषद की अनेक शाखाओं में कर्मचारियों की कमी के कारण उनके काम नहीं हो पा रहे हैं जिससे उन्हें काफी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सूचित किया है कि नगरपरिषद की जन्म मृत्यु शाखा में कर्मचारियों की कमी के कारण उनके जन्म व मृत्यु संबंधी प्रमाण पत्र लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन योजनाएं भी साइट न चलने के कारण अधर में लटकी हुई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व निकाय मंत्री कविता जैन से आग्रह किया कि जनहित के कार्यों को देखते हुए नगरपरिषद सिरसा में कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से नियुक्तियां की जाएं ताकि बाधित कार्य अविलंब कराए जा सकें। इस अवसर पर उनके साथ वार्ड 19 की पार्षद नीतू सोनी, वार्ड 18 की पार्षद रेणूबाला, वार्ड 23 के पार्षद राजेश गुर्जर, वार्ड 21 के पार्षद रोहताश वर्मा, वार्ड 7 के मनोज मकानी, वार्ड 19 के पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, भूषण बरोड़, रुपिंद्र सिंह भाटिया, कपिल सरावगी, मनमोहन मिढा, राजेश खत्री सहित स्थानीय लोग मौजूद थे। 

दस्तावेजों के अभाव में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता से वंचित पेंशनधारकों के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने की मांग


सिरसा, 8 मार्च। वार्ड 19 की पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दस्तावेजों के अभाव में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता से वंचित रहे पेंशनधारकों के लिए नि:संतान व अविवाहितों की तर्ज पर मेडिकल बोर्ड का तुरंत प्रभाव से गठन करने की मांग की है। 
    मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को लिखे पत्र में पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि सिरसा जिला में सैकड़ों की तादाद में ऐसे बुजुर्ग हैं जिनके पास न तो शैक्षणिक दस्तावेज हैं और न ही आयु संबंधी दस्तावेज। इसके साथ-साथ ऐसे कई बुजुर्ग दंपत्ति हैं जिनके शादी के काफी वर्ष बाद संतान हुई है। ऐसे में उन्हें वृद्धावस्था की प्रमाणिकता दर्शाने में काफी दिक्कतों से दोचार होना पड़ रहा है। सोनी ने कहा कि यदि ऐसे बुजुर्गों की सहायतार्थ राज्य सरकार की ओर से मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया जाए तो निश्चित ही पात्रों को इसका लाभ मिलेगा। श्रीमती सोनी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निसंतान एवं अविवाहित पेंशनधारकों के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया हुआ है और ऐसे में पात्र पेंशनधारकों को पेंशन दी जा रही है। इसी तर्ज पर दस्तावेजों के अभाव में वृद्धावस्था प्राप्त कर चुके पात्र व्यक्तियों को भी मेडिकल बोर्ड की मदद से वृद्धावस्था सम्मान पेंशन दिया जाना उचित है। उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य सरकार बुजुर्गों को सम्मानजनक तरीके से पेंशन उपलब्ध कराने के दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर से पात्र व्यक्तियों के पास दस्तावेजों की कमी के चलते उन्हें भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उधर पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने भी मुख्यमंत्री से निशक्तता पेंशन के लिए निर्धारित 70 फीसदी अपंगता की शर्त को घटाकर 50 फीसदी तक करने की मांग की है। सोनी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में सभी प्रकार की पेंशनों की ऑनलाइन प्रक्रिया रद्द करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ऑनलाइन के तौर पर जिस साइट को दर्शाया जा रहा है, वह पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है जिससे आवेदकों और पात्रों को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है। 

उन्नतीसवीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वीरवार व शुक्रवार को


सिरसा 8 मार्च I चौ0 चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के एगरीकलचरल इकॉनोमिकस विभाग द्वारा हरियाणा इकॉनोमिक एसोसिऐशन की उन्नतीसवीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में  वीरवार व शुक्रवार को होगा। 
हरियाणा इकॉनोमिक एसोसिऐशन के अध्यक्ष डॉ0 मनोज सिवाच ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चौ0 चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के द्वारा आयोजित इस राष्टीय संगोष्ठी में देश भर से 300 शोधार्थी प्राध्यापक व व्यावसायिक अपनी उपस्थिति दर्ज करेगें। उन्होनें कहा कि नाबार्ड व सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा प्रायोजित इस संगोष्ठी के लिए लगभग 125 शोध प़त्र प्राप्त हो चुके है। वर्ष 2022 तक किसानों की आय में दोगुनी वृद्वि, राष्टीय अर्थव्यवस्था के समक्ष मौजूदा चुनौतियां तथा हरियाणा के अन्दर समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं विषयों पर केन्द्रित इस दो दिवसीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में चौ0 चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो0 के0 पी0 सिंह मुख्य अतिथि होंगें और भारतीय इकॉनोमिक एसोसिऐशन के राष्ट्रीय महासचिव एंवम् कोषाध्यक्ष डॉ0 अनिल ठाकुर अध्यक्षता करेंगें । सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ0 एम0 पी0 सिहं विशिष्ट अतिथि होंगें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भारतीय ऐग्रों इकॉनोमिकस रिसर्च सेंटर पुणे महाराष्ट के डॉ0 राहुल शिन्दे मुख्य वक्ता होंगें । 
उन्होनें बताया कि इस अवसर पर प्रो0 एस0 डी0 चमोला द्वारा प्रोेफेशनल एथिक्स पर लिखी पुस्तक व हरियाणा इकॉनोमिक एसोसिऐशन की शोध पत्रिका कौटिल्य  के हाल ही में प्रकाशित संस्करण का विमोचन भी होगा। प्रो0 सुरेन्द्र कुमार व प्रो0 टी0 आर0 कूण्डू सहित अनेक विषय विशेषज्ञय तकनीकों सत्रों की अध्यक्षता करेंगें। उन्होने बताया कि इस संगोष्ठी के समापन सत्र में चौ0 देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कायत मुख्य अतिथि होंगें और इसकी अध्यक्षता प्रो0 एस0 डी0 चमोला करेंगें। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह आयोजित

सिरसा। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने की। कार्यक्रम में सबसे पहले भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष नताशा सिहाग, नगर पार्षद सुमन बामनिया, नगर पार्षद रेणु बाला, जिला महामंत्री दर्शना बामनिया को युवा मोर्चा की ओर से भारत माता की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने कहा कि युवा मोर्चा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सार्थक करते हुए भाजपा में महत्वपूर्ण पदों पर रहकर समाजसेवा करने वाली महिलाओं का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा की जिला इकाई इस पावन एवं प्रोत्साहित करने वाले आयोजन के लिए साधुवाद व बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि आज नारी शक्ति न केवल देश व समाज के विकास में अपनी महती भूमिका पूरी कर्मठता और ईमानदारी के साथ निभा रही है अपितु हर क्षेत्र की चुनौतियों को पूरी ताकत के साथ सामने करते हुए आगे बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं में हमेशा अच्छे संस्कार दिए हैं जिसमें नारी सम्मान सर्वोच्च है। संगठन में अपनी आंतरिक संरचना में महिलाओं को विशेष स्थान दिया है और उन्हें पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन से और अधिक प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने कहा कि महिला शक्ति ने हमेशा जीवन को सार्थक किया है और अनेक बलिदान देकर परिवार व समाज के उत्थान में योगदान दिया है। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नताशा सिहाग ने युवा मोर्चा के इस भव्य आयोजन की सराहना की और कहा कि युवाओं ने महिला शक्ति के महत्व को समझने का सार्थक प्रयास किया है इससे समाज के अन्य वर्गों में भी जागृति आएगी। कार्यक्रम में गुरजिंद्र चेयरमैन, नछतर सिंह जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, महामंत्री जिकेश मेहता, मंडल अध्यक्ष सिरसा नीरज बंसल व तरुण गुलाटी, मंडल अध्यक्ष कालांवाली मनीष जिंदल, कृष्ण मेहता, राजेन्द्र लोहिया मंडल महामंत्री, महेन्द्र हांडा, अशोक मोती, अमित मेहता, कर्ण दुग्गल, मंडल अध्यक्ष युवा प्रथम व सोनू वर्मा मंडल अध्यक्ष युवा द्वितीय, जोगेन्द्र सोनी महामंत्री, रोहित मेहता, तरसेम सामा सहित युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

15 मार्च को उपायुक्त घग्घर बांध पर बांढ बचाव से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करेंगी

सिरसा, 8 मार्च। उपनिदेशक कृषि श्री बाबू लाल ने बताया कि कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 29(1) की उल्लंधना करने पर श्री संदीप कुमार पुत्र श्री राय सिंह प्रो. मैसर्ज कड़वासरा पैस्टीसाईडस गांव फरवाईकलां जिला सिरसा व निर्माता कंपनी मै. अतुल लिमिटिड अतुल जिला वलसाद (गुजरात) के जिम्मेवार व्यक्ति श्री नीरज अरविंद भाई शाद पुत्र श्री अरविंद भाई नटवरलाल शाह को माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सिरसा के 22 फरवरी 2017 के अनुसार क्रमश: 10000/- व 10000/- जुर्माना अदा करने के आदेश दिए हैं जुर्माना अदा न करने व एक मुश्त में राशि अदा न करने की सूरत में प्रत्येक को एक-एक माह की जेल के आदेश दिए है।
-----------
सिरसा, 8 मार्च। पुलिस विभाग द्वारा गत माह जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 297 अभियोग दर्ज किए गए है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 7 लाख 33 हजार रुपए की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 17 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 291.25 बोतल शराब ठेका देसी, 96 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 12 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 46 किलोग्राम चूरापोस्त, 12.5 ग्राम स्मैक, 2.395 ग्राम अफीम, 0.250 ग्राम गाजा, 18.83 ग्राम हिरोईन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 3 पिस्तोल, 3 कारतूस बरामद की गई। उन्होंनेे बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 32 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से एक लाख 30 हजार 447 रुपए की राशि बरामद की गई है।
-----------
सिरसा, 8 मार्च। आगामी 15 मार्च को प्रात: 7 बजे उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ घग्घर बांध पर बांढ बचाव से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करेगे।
यह जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी श्री नौरंगदास ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे गांव मुसाहिबवाला (घग्घर बांध) में निश्चित समय व स्थान पर पहुंचे।

श्री चिद्म्बरानंद सरस्वती की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन

संकीर्तन व संत समाज के लिए लगा विशाल भंडारा
सिरसा, 08 मार्च। श्रीश्री 108 स्वामी श्री चिद्ïम्बरानंद सरस्वती (बड़े गुरुजी) की पावन स्मृति में आंवला एकादशी के अवसर पर हरिद्वार स्थित हरिपुर कलां में श्री चिन्मय कुटि भण्डारा समिति रजि. की ओर से कई आयोजन करवाए गए। हरिद्वार में सर्वप्रथम स्वामी जी के समाधि स्थल पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की। आयोजन में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हरिपुर कलां में श्री चिन्मय कुटि भण्डारा समिति की ओर से विशाल भंडारा लगाया गया। हरिद्वार के संत समाज ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर भंडारे की शोभा बढ़ाई। श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में पहुंचे संतों का सम्मान किया। साथ ही उन्हें  भंडारे का प्रसाद ग्रहण करवाया। इस अवसर पर भजन कीर्तन भी हुए जिसमें ईश्वर की स्तुति श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध करने वाले भजनों के द्वारा की। इस मौके पर भंडारा समिति के संरक्षक केके बंसल एवं प्रधान सुरेश सतनालीवाला ने भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी श्री चिद्म्बरानन्द जी सरस्वती एवं गुरूजी श्री चिन्मयानन्द जी सरस्वती द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि गुरु का दर्जा सबसे ऊपर है। गुरु ही मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने अध्यात्म और भगवत चिंतन को वर्तमान में जरूरी बताया। साथ ही श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि कलयुग में भंडारे इत्यादि का समय-समय पर आयोजन किया जाना चाहिए। इससे भंडारों के आयोजन करने वालों और प्रसाद ग्रहण करने वालों का कल्याण होता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वे सदैव सामाजिक, आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में अग्रसर होकर कार्य करें। विशेष रूप से निस्वार्थ भाव से भंडारों का आयोजन करें। श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया जाता है। साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यों का सम्पादन भी समिति कर रही है। इस मौके पर राधेश्याम दाधीच, हरीश गोयल, शैली गोयल, हिमांशु दाधीच, महेश फुटेला, अतुल तिवाड़ी, रवि फुटेला, नरेन्द्र मेहता, अरूण सरावगी, कान्हा गोयल सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे भक्तजन मौजूद थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी 10 को

युवक साहित्य सदन में महिला मोर्चा की ओर से होगा कार्यक्रम
सिरसा। भाजपा महिला मोर्चा सिरसा जिला की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत 10 मार्च को  जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मोर्चा की मीडिया प्रभारी सुमन वर्मा ने बताया कि 10 मार्च को दोपहर एक बजे सिरसा में जनता भवन रोड पर स्थित युवक साहित्य सदन में महिलाओं की गोष्ठी होगी जिसका विषय "वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं की भागीदारी" रहेगा। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सुनीता दांगी व जिला प्रभारी राजवंती काजला विशेष तौर पर पहुंचेगी। इसके साथ ही चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से डाॅ. मोनिका वर्मा विषय पर प्रकाश डालने के लिए बतौर वक्ता शिरकत करेंगी।

भाजयुमो चामल मंडल की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

सिरसा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के चामल मंडल अध्यक्ष संदीप नढा ने अपने मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हिसार विभाग प्रभारी अमन चोपड़ा, जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया व मंडल कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद संदीप नढा ने विजय कुमार सरपंच, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र कुमार, लखविन्द्र लीला व डॉ. रमेश को उपाध्यक्ष पद का दायित्व दिया है। इसी प्रकार श्याम ढिल्लो व रविन्द्र कम्बोज को महामंत्री, डॉ. बलविंद्र, सुरेन्द्र ढूकिया, तीर्थ कम्बोज, अशोक सेन, छिन्द्रपाल झोरडऩाली, संजय नैन को सचिव बनाया गया है। नढा ने बताया कि नई कार्यकारिणी में राजपाल को मीडिया प्रभारी, कृष्ण नायक व डॉ. नरेश शेखुपुरिया को सहमीडिया प्रभारी, रमेश अग्रवाल को प्रचार सचिव व जितेन्द्र कम्बोज को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ गुरमुख मिरोक को प्रवक्ता तथा विकास चामल को सहप्रवक्ता का दायित्व दिया गया है। नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए संदीप नढा ने कहा कि युवा मोर्चा युवाओं का सबसे बड़ा मंच है और सभी पदाधिकारी नए साथियों को इस मंच से जोडऩे का काम करें। केन्द्र व राज्य सरकार युवा शक्ति के लिए निरंतर कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं तथा कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि वे इन योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाने के लिए ठोस प्रयास करें।

समाचार

  • उत्तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी।
  • सुरक्षा बलों ने लखनऊ के बाहरी इलाके में 12 घंटे की कार्रवाई के बाद इस्लामिक स्टेट का आतंकी मार गिराया।
  • आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस। राष्ट्रपति नई दिल्ली में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री गांधी नगर में महिला सरपंचों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
  • ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेज़ा मे को ऊपरी सदन में ब्रेग्ज़िट विधेयक पर दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।
  • और आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज पी.वी. सिंधू और सायना नेहवाल के मैच।

-------
उत्तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिये आज वोट डाले जा  रहे हैं। निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान के लिये सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।
उत्तर प्रदेश में मतदान सवेरे सात बजे शुरू हुआ जो शाम  पांच बजे तक चलेगा। हालांकि नक्सलग्रस्त सोनभद्र ज़िले की रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी तथा चंदौली ज़िले की चकिया सीट के लिये शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सात ज़िलों की चालीस सीटों के लिये मतदान हो रहा है। ये ज़िले हैं--गाज़ीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, संत रविदास नगर-भदोही, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर।
1. तो अधिक जानकारी के लिए वाराणसी में मौजूद अपने संवाददाता सुशील चंद्र से ताजा स्थिति जानते हैं। सुशील आखिरी चरण के लिए धुआंधार प्रचार हुआ। इस प्रचार का कितना असर आज के मतदान पर दिख रहा है।
देखिये प्रियंका यहां पर वाराणसी में चुनाव प्रचार जबर्दस्त हुआ और उसका असर मतदान पर भी देखने को मिल रहा है। लोगों में काफी उत्साह है वोट डालने के लिए। मैं यहां पर क्वीन कॉलेज जो कि वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, वहां पर मौजूद हूं और लोग काफी उत्साह में सुबह से ही नजर आ रहे हैं। लोगों की कतारें दिख रही हैं और जैसे-जैसे वक्त बढ़ता जायेगा, इनके लंबे कतारे और लंबी होती जायेंगी। क्योंकि जैसा कि शहर का मिजाज है हर काम थोड़ा-सा धीरे रफ्तार में शुरू होता है और फिर तेज पकड़ता है। उस हिसाब से सुबह सात बजे वोटिंग थो़ड़ी-सी स्लो थी। लेकिन अभी लोगों की बड़ी तादाद पोलिंग सेंटर की तरफ बढ़ती नजर आ रही है।  जी प्रियंका

2. बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने चुनावी रैलियों में राष्ट्रीय मुद्दे उठाये, तो क्या कुछ स्थानीय मुद्दे भी चर्चा का विषय रहे।
जी प्रियंका, सभी नेताओँ ने जो रैलियां कीं, जो रोड शो किये, उसमें राष्ट्रीय मुद्दों पर बड़ी चर्चा रही, लेकिन यहां के लोगों से जो हमारी बात हुई तो उनका यह कहना था कि स्थानीय मुद्दों को उतनी प्रमुखता नहीं दी गई। वह स्थानीय मुद्दे जो कि आम लोगों से जिनको दिक्कत होती है, जिनको परेशानी होती है, जैसे कि  सबसे बड़ी समस्या इस शहर की वह ट्रैफिक जाम की समस्या है। सड़कें चौड़ी नहीं है। यातायात का दवाब बहुत ज्यादा है। तो लोग ट्रैफिक जाम से परेशान हैं। सड़कों की स्थिति से परेशान हैं। इसके अलावा गंगा का प्रदूषण भी एक मुद्दा है। बिजली की समस्या काफी हद तक ठीक हुई है जैसे मेरी लोगों से बात हुई।  लेकिन उनलोगों का कहना है कि जो बुनकरों के इलाके हैं जहां पर बुनकर समुदाय के लोग रहते हैं वहां सिर्फ बिजली ही आई है। उसके अलावा उनके सामान को बेचने की, उनके लिए प्रमोशन की उसके इंतजाम उनको ये शिकायत थी कि उसके इंतजाम ठीक से नहीं किये गये हैं।
उधर, मणिपुर में दस ज़िलों की 22 विधानसभा सीटों के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव में लोगों से बड़ी संख्‍या में मतदान करने का आग्रह किया है।
-------
उत्‍तराखंड में कर्णप्रयाग और उत्तर प्रदेश में आलापुर विधानसभा सीट के लिए मतदान कल होगा। इन दोनों सीटों पर उम्‍मीदवारों की मृत्‍यु के बाद मतदान कार्यक्रम नये सिरे से तय किया गया था।
-------
उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ में काकोरी पुलिस थाने के ठाकुरगंज इलाके में 12 घंटे की आतंकरोधी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने देर रात एक आतंकवादी मार गिराया।
आतंकवाद निरोधक दस्‍ते के पुलिस महानिरीक्षक असीम अरुण ने पुष्टि की कि मारा गया आतंकवादी इस्‍लामिक स्‍टेट गुट का सक्रिय सदस्‍य था।
घेराबंदी करने के बाद में हमलोगों ने पूरे टैक्टिक्स का प्रयोग की इस एरिया में सैफुल्लाह को जीवित पकड़ा जाये, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। प्रयास में हम लोगों ने चिली बम्स का भरपूर प्रयोग किया। उसको वार्निंग देने के बाद में उसने फायर किया एटीएस के कमांडोज के ऊपर और हमलोगों ने भी फायर किया और यहां पर सैफुल्लाह नाम का व्यक्ति वह मिला है और वह डेड है।
     -------
आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस है। अधिक समानता के साथ महिलाओं की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए विश्‍वभर की सरकारें, एनजीओ और अन्‍य संगठन हर साल आठ मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाते हैं।
भारत में इस अवसर पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी नई दिल्‍ली में नारी शक्ति पुरस्‍कार प्रदान करेंगे।
नारी शक्ति पुरस्‍कार प्रख्‍यात महिलाओं और संस्‍थानों को महिला सशक्तिकरण की दिशा में सेवाओं के लिए दिया जाता है। अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्‍या पर संदेश में श्री मुखर्जी ने कहा कि भारतीय महिलाओं ने पीढि़यों से देश के विकास और प्रगति में अमूल्‍य योगदान दिया है। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र ने महिला सशक्तिकरण और राष्‍ट्र निर्माण में समानतापूर्ण भागीदारी के लिए ऐतिहासिक कानून बनाये हैं और दूरदर्शी कार्यक्रम लागू किये हैं। उन्‍होंने कहा कि 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं' कार्यक्रम कन्‍या भ्रूण हत्‍या रोकने की महत्‍वपूर्ण पहल है और इससे देश में बालिकाओं को शिक्षा के अवसर मिलते हैं। रक्षा मंत्रालय इस अवसर पर खून की कमी की समस्‍या पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। खेल और युवा मामलों से जुड़ा मंत्रालय भी देश में महिलाओं और खेलों पर सम्‍मेलन का आयोजन कर रहा है। समाचार कक्ष से भवतारिणी
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नारी शक्ति के अदम्‍य साहस, दृढ़ संकल्‍प और समर्पण को नमन किया है। उन्‍होंने ट्वीटर पर कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्‍त, आत्‍मनिर्भर और समाज में बराबरी का हिस्‍सा दिलाने के लिए कई प्रयास किए हैं।
     -------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज गांधी नगर में महिला सरपंचों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्‍न भागों से करीब छह हजार महिला सरपंच हिस्‍सा लेंगी।
इस सम्मेलन में भाग लेने देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरात आई हुई चार हजार से अधिक महिला सरपंचों ने कल राज्य के गांधीनगर, अहमदाबाद, वड़ोदरा और कच्छ सहित आठ जिलों के गांव की मुलाकात ली। महिला सरपंचों ने गांव में जाकर महिलाओं द्वारा चलाये गये महिला स्वच्छ ग्राम मुहिम, कृषि मंडी, डेयरी फार्मिंग तथा हस्तकला मंडलियों जैसे कई प्रोजेक्ट की सफलता की कहानियों के बारे में जानकारी हासिल की। महिलाओँ द्वारा लिये गये इन प्रयासों को अपने इलाके में दोहराने में इन सरपंचों को मदद मिले इस हेतु से इस कार्यक्रम का अयोजन किया गया था। अपर्णा खुर्द, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद
     -------
अंतरराष्‍ट्रीय योग महोत्‍सव आज से नई दिल्‍ली में शुरू हो रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू तालकटोरा स्‍टेडियम में इस महोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे।
योग गुरुओं, मास्टर्स और योग छात्रों सहित करीब 18 देशों के साढ़े तीन हजार से अधिक प्रतिनिधि इस वृहद आयोजन में हिस्‍सा लेंगे। इस दैरान योग कार्यशालाएं, व्‍याख्‍यान, सत्‍संग, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम और योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा एक 50 स्‍टॉलों की प्रदर्शनी भी होगी जहां पर किताबें, डीवीडीज, योग से जुड़ी की सामग्रियां उपलब्ध होंगी। मोरारजी देसाई राष्‍ट्रीय योग संस्‍थान, भारतीय योग संघ के सहयोग से इस तीन दिन के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से शशांक कुमार
-------
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे को संसद के उच्च सदन में ब्रेग्ज़िट विधेयक पर हार का सामना करना पड़ा है। ब्रेग्ज़िट विधेयक के विरोध में 366 वोट पड़े, जबकि पक्ष में 268 सांसदों ने वोट दिये। कल तीन घंटे तक चली बहस के बाद, एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार उच्च सदन ने विधेयक को संशोधित किया। इस विधेयक के ज़रिये टेरीजा मे ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने की प्रकिया को अधिसूचित करने के लिये अधिकृत हो जायेंगी। पहली मार्च को भी सुश्री टेरीज़ा मे को पहली बार ब्रेग्ज़िट विधेयक पर हार का सामना करना पड़ा था।
-------
इंग्लैंड के बर्मिंघम में ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्‍य ड्रॉ के मैच आज से शुरू हो रहे हैं। महिला सिंगल्स में आज सायना नेहवाल का सामना मौजूदा चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। पी. वी. सिंधु का मैच मेटे पॉल्सन से होगा।
पुरुष सिंगल्‍स के पहले दौर में एच. एस. प्रणय का मैच कियाओ बिन और अजय जयराम का सामना हुआंग युजियांग से होगा। मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी का सामना यू यिओन सियोंग और किम हा ना की जोड़ी से होगा। पुरूष डबल्स में मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी क्वालीफाइंग जोड़ी से खेलेगी।
-------
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह आज स्‍वच्‍छ शक्ति दिवस मना रहा है। इस अवसर पर आज शाम टैगोर बीएड महाविद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्‍वच्‍छ भारत अभियान ग्रामीण से जुड़ी संक्षिप्‍त जानकारी दी जाएगी।
-------
समाचार पत्रों से
  • मध्‍यप्रदेश में आतंकी ब्‍लास्‍ट, उत्‍तर प्रदेश में हुआ एनकाउंटर- मध्‍यप्रदेश के शाजापुर में भोपाल-उज्‍जैन यात्री रेलगाड़ी में धमाका होने और उत्‍तर के लखनऊ में एक घर में  छिपे आतंकवादियों के साथ आतंकवाद रोधी दस्‍ते की मुठभेड़ की खबर नवभारत टाइम्‍स सहित सभी अखबारों में प्रमुखता से है। बकौल दैनिक जागरण उत्‍तर प्रदेश में आखरी चरण के चुनाव से पहले आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम। दैनिक भास्‍करलिखता है- इस्‍लामिक स्‍टेट मॉड्यूल का देश में पहली बार आतंकी हमला, मध्‍यप्रदेश में किया ट्रेन ब्‍लास्‍ट। पंजाब केसरी की सुर्खी है- देशभर में सुरक्षा अलर्ट।
  • नक्‍सली गठजोड़ में दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर जी एन साईंबाबा को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने को हिन्‍दुस्‍तान सहित अधिकांश अखबारों ने अहमियत दी है।
  • सरकारी योजनाओं के लिए आधार अनिवार्य नहीं- देशबंधु लिखता है- आधार नम्‍बर न मिलने तक पहचान वाले अन्‍य दस्‍तावेजों के जरिये भी सरकारी योजनाओं के लाभ लिये जा सकेंगे। 
  • दिल्‍ली वालों की सालाना कमाई तीन लाख रूपये से ज्‍यादा। इकनोमिक टाइम्‍स  ने दिल्‍ली विधानसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण के अनुमान को छापा है, 2016-17 में दिल्‍ली में प्रतिव्‍यक्ति आय करीब 12 प्रतिशत बढ़ी है। 
  • आज अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दैनिक भास्‍कर ने गुलाबी स्‍याही से सुर्खी दी है- मणिपुर का 484 साल पुराने इमा बाजार देश का अकेला ऐसा बाजार है जिसे सिर्फ महिलाएं ही चलाती हैं।
  • अमर उजाला की टिप्‍पणी है- आधी आबादी जागरूक हुई, पोलिंग बूथ पर कतारें भी लम्‍बी हो गई, पर नहीं बढ़ा सियायत में दखल।
-------

बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हेतु समय-समय पर कैंप लगायें : शरणदीप कौर बराड़

विद्यालय प्रबंधन कमेटी व सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
ओढ़ां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन कमेटी व विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमें दोनों समितियों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। 
बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां की वर्ष 2016-17 की उपलब्धियों तथा पीने के पानी व गैस सिलेंडर उपलब्ध करवान बारे विचार विमर्श हुआ।

उपायुक्त ने प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय से कहा कि वे पीने के पानी की समस्या बारे जनस्वास्थ्य विभाग को आवेदन करें। इसके साथ ही गैस सिलेंडर संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष 2017-18 के बच्चों के रजिस्ट्रेशन बारे कहा कि बच्चे विद्यालय में दाखिला लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जवाहर नवोदय विद्यालय में सभी सुविधाएं बच्चों को निशुल्क प्रदान की जाती है। शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों बारे भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
उपायुक्त ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बच्चों के स्वास्थ्य बारे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कैंप लगाएं तथा बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों बारे दवाईयां उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर मल्टीपर्पज हॉल व डायनिंग हॉल की छतों बारे भी विचार विमर्श किया और नवोदय विद्यालय के अंदर की सड़कों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया तो उपायुक्त ने कहा कि इन कार्यों के लिए एक कमेटी बनाएं और कार्यों का पूरा विवरण उस कमेटी में पास करवाएं।
विद्यालय के वार्षिक उत्सव के बारे में भी चर्चा की गई। इसके साथ ही विद्यालय में कंडम सामान की निलामी बारे उपायुक्त ने कहा कि एक कमेटी गठित कर इसकी स्वीकृति प्राप्त करें। 

तत्पश्चात उपायुक्त ने विद्यालय में कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से ज्ञानवर्धक जानकारी पूछी तथा उनकी पढ़ाई के बारे में भी पूछताछ की। इसके पश्चात उपायुक्त ने पुस्तकालय व कन्या छात्रावास का भी अवलोकन किया और छात्रावास में पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए हुए आरओ का भी निरीक्षण किया। 
बैठक में प्राचार्या सुनीता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक, शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलकूद गतिविधियों व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा रेणू बाना सहित कमेटी के सदस्य व छात्रों के अभिभावक व गणमसन्य लोग उपस्थित थे।

शराबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज, जीएम को भेजी रिपोर्ट

सवारियां बोली.. रोडवेज का शराबी चालक अपने साथ हमें भी मरवायेगा
ओढ़ां
रोडवेज के चालकों द्वारा शराब पीकर बसों को चलाना आम बात है और दिन छिपने के बाद रात को चलने वाले चालक तो नशा करके बस चलाना अपना अधिकार समझते हैं। यह देखकर भी ज्यादातर लोग ये सोच कर अनदेखा कर देते हैं कि हमे क्या लेना? सवारियों की यह मूक स्वीकृति ही ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करती है तथा शराबी चालक निरंकुश होकर सरेआम नशा करके बसों को चलाते हैं।
ऐसा ही एक मामला सोमवार रात्रि 8 बजे ओढ़ां में नैशनल हाइवे नंबर 9 पर देखने को मिला। हरियाणा राज्य परिवहन निगम सिरसा की बस नंबर एचआर 57 8683 जो डबवाली से सिरसा की ओर जा रही थी, उस बस के चालक दिलेर सिंह पुत्र दियाल सिंह निवासी खैरपुर सिरसा ने शराब पी रखी थी जिसका साफ पता चल रहा था। बस के डबवाली से ओढ़ां तक आते आते अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित सवारियों के सब्र का बांध टूट गया।
ओढ़ां बस स्टेंड पर पहुंचते ही बस में सवार गांव सालमखेड़ा निवासी रवींद्र कुमार व अन्य लोगों ने इस बस में जाने से इंकार करते हुये हो हल्ला शुरू कर दिया तथा बस को ओढ़ां थाना में ले आये। थाना में पहुंचकर सवारियों ने कहा कि ये शराबी चालक स्वयं के साथ साथ हम सबको भी मरवायेगा अत: वे इस बस में नहीं जायेंगे। ओढ़ां पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में मौके पर मौजूद डॉ. अमित कुमार से बस चालक का मैडिकल करवाया जिसमें चालक के शरीर में अल्कोहल पाये जाने की पुष्टि हुई।
ओढ़ां पुलिस के हैडकांस्टेबल लाभ सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसका चालान काट दिया तथा सभी सवारियों को सिरसा की ओर जाने वाली रोडवेज की एक अन्य बस में चढ़ाया जिनमें अनेक महिलायें भी शामिल थी। लाभ सिंह ने बताया कि उसके बाद चालक की जमानत हो गई तथा इसकी रिपोर्ट सिरसा रोडवेज के जीएम को कर दी गई है।