Loading

08 March 2017

उन्नतीसवीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वीरवार व शुक्रवार को


सिरसा 8 मार्च I चौ0 चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के एगरीकलचरल इकॉनोमिकस विभाग द्वारा हरियाणा इकॉनोमिक एसोसिऐशन की उन्नतीसवीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में  वीरवार व शुक्रवार को होगा। 
हरियाणा इकॉनोमिक एसोसिऐशन के अध्यक्ष डॉ0 मनोज सिवाच ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चौ0 चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के द्वारा आयोजित इस राष्टीय संगोष्ठी में देश भर से 300 शोधार्थी प्राध्यापक व व्यावसायिक अपनी उपस्थिति दर्ज करेगें। उन्होनें कहा कि नाबार्ड व सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा प्रायोजित इस संगोष्ठी के लिए लगभग 125 शोध प़त्र प्राप्त हो चुके है। वर्ष 2022 तक किसानों की आय में दोगुनी वृद्वि, राष्टीय अर्थव्यवस्था के समक्ष मौजूदा चुनौतियां तथा हरियाणा के अन्दर समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं विषयों पर केन्द्रित इस दो दिवसीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में चौ0 चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो0 के0 पी0 सिंह मुख्य अतिथि होंगें और भारतीय इकॉनोमिक एसोसिऐशन के राष्ट्रीय महासचिव एंवम् कोषाध्यक्ष डॉ0 अनिल ठाकुर अध्यक्षता करेंगें । सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ0 एम0 पी0 सिहं विशिष्ट अतिथि होंगें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भारतीय ऐग्रों इकॉनोमिकस रिसर्च सेंटर पुणे महाराष्ट के डॉ0 राहुल शिन्दे मुख्य वक्ता होंगें । 
उन्होनें बताया कि इस अवसर पर प्रो0 एस0 डी0 चमोला द्वारा प्रोेफेशनल एथिक्स पर लिखी पुस्तक व हरियाणा इकॉनोमिक एसोसिऐशन की शोध पत्रिका कौटिल्य  के हाल ही में प्रकाशित संस्करण का विमोचन भी होगा। प्रो0 सुरेन्द्र कुमार व प्रो0 टी0 आर0 कूण्डू सहित अनेक विषय विशेषज्ञय तकनीकों सत्रों की अध्यक्षता करेंगें। उन्होने बताया कि इस संगोष्ठी के समापन सत्र में चौ0 देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कायत मुख्य अतिथि होंगें और इसकी अध्यक्षता प्रो0 एस0 डी0 चमोला करेंगें। 

No comments:

Post a Comment