Loading

15 January 2014

दोपहर समाचार
१५ जनवरी, २०१४
दोपहर समाचार
१४१५
  • उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रशिक्षु वकील की याचिका पर केन्द्र को नोटिस जारी कर यौन उत्पीड़न की शिकायतों की सुनवाई के लिए न्यायिक संस्थाओं में स्थायी व्यवस्था करने को कहा। उधर, न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर इस मामले में मीडिया के प्रचार पर रोक लगाने और क्षतिपूर्ति की मांग की।
  • भारत और श्रीलंका, एक-दूसरे के मछुआरों की रिहाई पर सहमत।
  • थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर पांच महीने के निचले स्तर, ६ दशमलव एक-छह प्रतिशत पर पहुंची।
  • सेन्सेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में दो सौ अंक से अधिक का उछाल। डॉलर के मुकाबले रूपया पांच पैसे कमजोर। एक डॉलर ६१ रूपये ५७ पैसे का हुआ।
  • शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स महिला सिंगल्स और मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच पुरूष सिंगल्स के तीसरे दौर में।
-----
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रशिक्षु वकील की उस याचिका पर केन्द्र को नोटिस जारी किया है, जिसमें कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों की सुनवाई के लिए न्यायिक संस्थाओं में स्थायी व्यवस्था कायम करने की मांग की गई है। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि वह प्रशिक्षु वकील द्वारा पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर अपनी कोई राय नहीं दे रहा है। न्यायालय ने सवाल उठाया है कि शिकायतकर्ता ने आरोप इतनी देर से क्यों लगाए? उच्चतम न्यायालय ने वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन और के. के. वेणुगोपाल को इस मामले में सहायता के लिए न्यायालय मित्र नियुक्त किया है। उधर, न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मीडिया के इस मामले के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने की मांग की है। न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के अध्यक्ष हैं।   
-----
भारत और श्रीलंका के बीच मछुआरों से संबंधित मुद्दों पर आज नई दिल्ली में दोनों पक्षो की बैठक हुई। विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद और भारत यात्रा पर आए श्रीलंका के मछली पालन मंत्री रजित सेनारत्ने ने इस समस्या पर विस्तार से विचार विमर्श किया। बैठक से पहले दोनों देशों ने अपनी अपनी जेलों में बंद मछुआरों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति व्यक्त की थी। इसके तहत भारतीय मछुआरों की रिहाई और उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है। एक प्रैस विज्ञप्ति में श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने यह बात दोहराई कि दोनों देशों के विदेशमंत्रियों के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद मछुआरों की रिहाई पर सहमति बनी है। हमारे संवाददाता ने बताया कि श्रीलंका के मछली पालन मंत्री आज शाम कृषि मंत्री शरद पवार से मिलेंगे और मछली पालन क्षेत्र में आपसी संबंध बढ़ाने के सिलसिले में विचार विमर्श करेंगे।
-----
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गेयून हेई भारत की सरकारी यात्रा पर आज शाम नई दिल्ली पहुंच रही हैं। वे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ होने वाली वार्ता में आपसी, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगी। बाद में दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है। सुश्री हेई के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, विदेशमंत्री और लोकसभा में विपक्ष की नेता से मिलने का कार्यक्रम है। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ आ रहे शिष्टमंडल में विदेश मंत्री, विज्ञान, मंत्री, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी तथा योजना मंत्री और व्यापार तथा उद्योग मंत्री शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुश्री पार्क गेयून हेई की यात्रा से भारत और कोरिया के बीच महत्वपूर्ण भागीदारी और मजबूत होगी। दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार २०१२ में अठारह अरब डॉलर से अधिक रहा था। दक्षिण कोरिया भारत में निवेश करने वाला एक महत्वपूर्ण देश है।
-----
डेनमार्क की ५१ वर्षीय पर्यटक के साथ कल रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने चाकू दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब पीड़िता कनॉट प्लेस से पहाड़गंज में अपने होटल लौटते समय रास्ता भूल गयी और लोगों से मदद मांगी। होटल लौटने पर पीड़िता ने मैनेजर को घटना की जानकरी दी, जिसने रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचित किया।  पहाड़गंज पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर डेनमार्क दूतावास को सूचित कर दिया है। पीड़िता को बयान दर्ज कराने के बाद दूतावास पहुंचा दिया गया।
-----
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को भी समाज की मुख्य धारा में शामिल करने पर जोर दिया है, ताकि वे लोग भी सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें। आज नई दिल्ली में  शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के दूसरे राष्ट्रीय समारोह समर्थ-२०१४ को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि ऐसे लोगों में बचपन से ही आत्मविश्वास को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए बनाए गये १९९५ के कानून में संयुक्त राष्ट्र समझौतों के अनुरूप संशोधन किया जा रहा है।

विकलांग कानून १९९५ में संशोधन किया जा रहा है जिससे उसे संयुक्त राष्ट्र कन्वेन्शन के अनुरूप बनाया जा सके। केबिनेट ने अभी हाल में इस पर मंजूरी दे दी है और मुझे विश्वास है कि संसद के अगले सत्र में इसे पास कराने में हम कामयाब होंगे।

श्रीमती सोनिया गांधी ने शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए उचित माहौल बनाने पर जोर दिया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि समर्थ का उद्देश्य ऐसे लोगों की विशेष योग्यता और क्षमता को प्रदर्शित करना है और उन्हें अपने अधिकारों कें प्रति जागरूक बनाना है।
-----
आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने दिल्ली सरकार की कार्यशैली की आलोचना की है। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम आदमी सरकार अपने प्रमुख मुद्दों से भटक गई है और उसकी कथनी और करनी में अंतर आ गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि यह किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्री बिन्नी से पूछा कि अगर कुछ मुद्दों पर उनके विचार अलग थे तो उन्होंने कल पार्टी की बैठक में ये बातें क्यों नहीं कहीं ? श्री केजरीवाल ने कहा कि श्री बिन्नी मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने के बाद लोकसभा का टिकट मांग रहे थे।
-----
भारत और पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव आज नई दिल्ली में मिले और व्यापार संबंधी मुद्दों के अलावा इसी हफ्‌ते होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठक के एजेंडे पर भी बातचीत की। भारत की ओर से वाणिज्य सचिव एस आर राव और पाकिस्तान की ओर से वहां के वाणिज्य सचिव कासिम एम नियाज ने बिजली और पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा, पाकिस्तान के वाणिज्य और कपड़ा राज्यमंत्री खुर्रम दस्तगीर खान के साथ इस महीने की १८ तारीख को नई दिल्ली में बातचीत करेंगे। श्री खान कल से शुरू होने वाले सार्क देशों के उद्योगपतियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आ रहे हैं।
-----
आज ६६वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली में सेना अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने आर्मी परेड ग्राउण्ड में परेड की सलामी ली। इस मौके पर थल सेनाध्यक्ष ने देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान करने वाले सेना के ६५ जवानों को वीरता पुरस्कार प्रदान किये। अपने संदेश में सेना प्रमुख ने तेजी से हो रही तकनीकी प्रगति के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए सेना को भी लगातार अपनी युद्ध शैली बेहतर बनाने पर जोर दिया।

कुछ परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है जबकि अन्य को इस आर्थिक वर्ष के अन्त तक मंजूरी मिल जायेगी। कुछ दूसरी महत्वपूर्ण परियोजनाएं जो कि पूर्ण होने के कगार पर हैं उनमें नाइट विजन, मैकनाइज+ड फोर्सेस का आधुनिकीकरण, हर तरह की सर्वेलेन्स और फायर पावर को बढ़ाना, एयर डिफेन्स को आधुनिक बनाना और इन्डीविजुअल सोल्ज+र की प्रोटैक्शन एवं मारक क्षमता को बढ़ाने के लिए हमारी कोशिश लगातार जारी है।

जनरल सिंह ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हम देश की हर आशा और अपेक्षा पर खरे उतरे हैं और मैं राष्ट्र को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि भारतीय सेना राष्ट्रीय अखण्डता, आन्तरिक सुरक्षा और राष्ट्र के मूल्यों और हितों को कायम रखने के लिए सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है।

सेना प्रमुख ने पिछले वर्ष उत्तराखंड में आई आपदा के दौरान राहत कार्यों में सेना के जवानों की भूमिका की प्रशंसा की।

उत्तराखंड आपदा में सेना ने अब तक का सबसे बड़ा बचाव अभियान बहुत ही दुर्गम और कठिन चुनौतियों के बावजूद पूरा किया जिसको हमारी सरकार और पूरे देश ने सराहा है। मैं जोखिम भरे उत्तराखंड रिलीफ ऑपरेशन में हिस्सा लेने वाले तमाम रैंक्‌स को अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को नजरअन्दाज+ करते हुए काबिले तारीफ कार्य करने के लिए मुबारकबाद देता हूं।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।
-----
दिसम्बर माह में मुद्रास्फीति की दर घटकर पिछले पांच महीने में सबसे कम रही है। दिसम्बर में महंगाई दर छह दशमलव एक-छह प्रतिशत रही, जबकि नवम्बर माह में यह दर सात दशमलव पांच-दो प्रतिशत रही थी। दिसम्बर माह में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर १३ दशमलव छह-आठ प्रतिशत रही, जो कि नवम्बर के १९ दशमलव नौ-तीन प्रतिशत की वार्षिक दर से काफी कम थी। सब्जियों की कीमतों में ५७ दशमलव तीन-तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई, हालांकि प्याज के मूल्य में ३९ दशमलव पांच-छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
-----
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में दो सौ अंक से अधिक का उछाल आया है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स १२३ अंक की बढ़त के साथ २१ हजार १५६ पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह २२२ अंक बढ़कर २१ हजार २५५ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ६७ अंक की वृद्धि के साथ ६ हजार ३०९ पर था। अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार के शुरूआती कारोबार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले पांच पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ६१ रूपये ५७ पैसे बोली गई।
-----
मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच पुरूषों के सिंगल्स के तीसरे दौर में पहुंच गये हैं। उन्होंने अर्जेन्टीना के लियोनारडो मेयर को ६-०, ६-४, ६-४ से हराया। यह उनकी लगातार २६वीं जीती है। सातवीं वरीयता प्राप्त चैक खिलाड़ी टामस बर्डिक, फ्रांस के केन्नी डी शैपर को ६-४, ६-१, ६-३ से हराकर पुरूषो के सिंगल्स के तीसरे दौर में पहुंचे। शीर्ष वरीयता प्राप्त अमरीका की सेरेना विलियम्स ने रूस की वेसना डोलोनक को ६-१, ६-२ से हराकर महिला सिंगल्स के तीसरे दौर में प्रवेश किया।  भारत आज अपने डबल्स अभियान की शुरूआत करेगा।
-----
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में पुरुष हॉकी विश्व लीग फाइनल्स के क्वार्टर फाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। मैच रात ८ बजे से शुरू होगा। अन्य क्वार्टर फाइनल मैचों में इंग्लैंड बेल्जियम से, जर्मनी हालैंड से और अर्जेटीना न्यूजीलैंड से खेलेगा।
-----
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई खेलों में धोखाधड़ी, मैच फिक्सिंग और गैर-कानूनी सट्टेबाजी जैसे मामलों से निपटने के लिए जल्द ही एक विशेषज्ञ इकाई का गठन करेगी। सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने आज नई दिल्ली में फीफा इंटरपोल राष्ट्रीय कार्यशाला में यह घोषणा की।
-----
गोवा में खनन क्षेत्रों और समुद्री घाटों पर पड़े लौह अयस्क को उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप नीलाम किया जाएगा। राज्य सरकार ने कल इसके लिए ई-निविदाएं आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना जारी की। राज्य के खान और भूगर्भ विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि गोवा के पूर्वी भागों में लगभग एक करोड़ ५० लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क पड़ा हुआ है। उच्चतम न्यायालय ने गोवा में हर तरह की खनन गतिविधि पर पाबंदी लगा रखी है।
-----
MIDDAY NEWS
1400 HRS.
15 January, 2014
THE HEADLINES: 
  • Supreme Court issues notice to Centre on law intern's plea for a permanent mechanism in judicial bodies to address complaints on sexual harassment at workplace; Former Judge Justice Swatanter Kumar facing sexual assault allegation moves Delhi High Court ; Seeks damages besides restraining the media from publicising the case. 
  • India and Sri Lanka agree to the release of fishermen on reciprocal basis. 
  • Wholesale Inflation declines to a five month low of 6.16 per cent in December.
  • Sensex gains over 140 points in afternoon  trade; Rupee weakens 5 paise to 61.57 against the dollar.
  • Top seed Serena Williams and defending champion Novak Djokovic advance to the 3rd Round.
{}>><><<{} 
The Supreme Court has issued notice to the Centre on the plea of a former intern seeking the setting up of a permanent mechanism in judicial bodies to address complains of sexual harassment at workplace. The apex court has made it clear that it is not expressing any opinion on the allegations made by the intern against Justice Swantanter Kumar. It has raised question on why the intern has come up with the allegations so late. The Court has appointed senior advocates Fali S Nariman and K K Venugopal as amicus curiae to assist it in the case.
{}>><><<{}
Former Supreme Court Judge and the National Green Tribunal Chairperson Swatanter Kumar today moved the Delhi High Court seeking to restrain the media from reporting the alleged sexual assault case of a former woman law intern. Justice Kumar has also sought a whopping five crore rupees as damages from two English news channels and a leading English daily for defaming him in the case.
A battery of senior lawyers, including Maninder Singh and N K Kaul, mentioned the civil suit before Justice G S Sistani this morning and sought an urgent hearing of the petition. Justice Sistani, who is the in-charge Judge of civil suits filed in the High Court, ordered a hearing of the petition today itself. According to the intern, the alleged harassment took place in May 2012 when Justice  Swatanter Kumar was a sitting judge of the apex court.
{}>><><<{}
The Central Bureau of Investigation, CBI, will soon set-up a specialized unit to handle cases related to sports fraud, fixing and illegal betting. CBI Director Ranjit Sinha announced this at the FIFA-Interpol national workshop in New Delhi today. He said, the lack of a legal framework is the main hurdle in probing cases related to sports fraud. Mr Sinha said, the unit will act as a repository of intelligence and data related to corruption in sports. The CBI chief said, the premier agency has taken due notice of growing menace of corruption in sports in general and the challenges in football and other sports in particular.   
{}>><><<{}
Aam Aadmi Party (AAP) MLA, Vinod Kumar Binny today criticized the Delhi government for the way it is functioning. Talking to reporters in New Delhi, he said, AAP government  is drifting from the core issues and there are a lot of differences between the promises it has made and how they are going to be delivered. Mr. Binny said that he will divulge more details in a news conference tomorrow. However, he made it clear  that he will not leave AAP as this party does not belong to any individual. Meanwhile, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal asked Binny why didn't he speak in yesterday's party meeting if he had something to say on certain issues.  Mr. Kejriwal said, Binny was pressing for Lok Sabha ticket after failing to get a Ministerial berth in the new government.    
{}>><><<{}
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan today admitted that the State Professional Examination Board, PEB has made about one thousand forged appointments. Replying to a debate on the Governor’s address in the legislative assembly, he said that the PEB recruited about one lakh 47 thousand people since 2007. Out of these, around one thousand were wrong recruitments.  Rejecting the demand of a CBI inquiry in the Pre Medical Test forgery case, Mr. Chouhan said that the Special Task Force acted promptly in the case. Unsatisfied with the reply of Chief Minister, the main opposition Congress staged a walkout from the House.
 {}>><><<{}  
The Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA, has given its approval for the four laning of the Jharpokharia-Baripada-Baleshwar section of NH-5 in Odisha.  The four laning will be done under the National Highways Development Project phase IV on Build, Operate and Transfer pattern. The 80.6 km road construction is estimated to incur an expenditure of about 761 crore rupees.
{}>><><<{} 
The UPA Chairperson Sonia Gandhi has called for the mainstreaming of persons with disabilities in society, so that they can lead respectful lives. Addressing a two-day national festival of persons with disabilities - Samarth 2014 - in New Delhi today, Mrs Gandhi stressed the need for boosting self-confidence of such people since childhood.
Persons with disabilities act 1995, is being amended to bring it in consonance with United Nations convention.  The Cabinet has given its approval recently and I hope that the amended Bill will be brought in the upcoming session of Parliament.
Mrs Gandhi also advocated for creating an environment that provides equal opportunities to person with disabilities. Our Correspondent reports, Samarth is aimed at showcasing the abilities and potential of persons with disabilities and create awareness about their rights and entitlements.
{}>><><<{}
India and Sri Lanka today discussed the issues related to their fishermen at a meeting between the External Affairs Minister Salman Khurshid and Sri Lankan Fisheries Minister Rajitha Senarathna in New Delhi.  The meeting followed the beginning of process by the two countries to release fishermen detained in each other's jails. The process of release and repatriation of Indian fishermen is under progress and is being undertaken as a continuing initiative. In a press release, Sri Lankan Foreign Ministry reiterated that the two countries have agreed to the release of fishermen on a reciprocal basis after their External Affairs Ministers held conversation over the telephone. Our Correspondent reports, the visiting Sri Lankan Fisheries Minister will meet the Agriculture Minister Sharad Pawar in the evening to exchange views on strengthening cooperation in the fisheries sector.
{}>><><<{}
The South Korean President Park Geun-hye is arriving in New Delhi on an official visit to India this evening. She will hold delegation-level talks with Prime Minister Manmohan Singh and discuss bilateral, regional and global issues tomorrow. The two countries are expected to sign some agreements after the talks. The visiting dignitary is scheduled to meet the President, Vice-President,  External Affairs Minister and the Leader of the Opposition in the Lok Sabha during her four-day stay in the country. 
{}>><><<{}
Wholesale inflation declined to a five-month low of 6.16 per cent in December 2013, from 7.52 per cent in November. Inflation in food articles dropped to 13.68 per cent in December, from 19.93 per cent in November, according to the Wholesale Price Index data released today. Vegetables were costlier by 57.33 per cent, although inflation in onion prices eased to 39.56 per cent in December, from 190.34 per cent in November. Inflation in manufactured products, such as sugar and edible oils, was flat, at 2.64 per cent. Earlier this week, data had showed that retail inflation fell to a three-month low of 9.87 per cent in December.
{}>><><<{}
Agriculture Minister Sharad Pawar today said, that the country's foodgrain production this year is expected to surpass the previous record of 259.29 million tonnes. Addressing the 85th annual general meeting of the Indian Council of Agricultural Research (ICAR), Mr Pawar said, the government is also hopeful of achieving the pulse production target of 19 million tonnes during the current crop year. Mr Pawar said, the target would be achieved with the help of Accelerated Pulse Production Programme being implemented in 16 states. The Minister said that total production of rice in seven states including Uttar Pradesh, Bihar, Assam is also estimated to be more than 50 per cent of the national production.
{}>><><<{} 
Remaining firm in afternoon trade, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 147 points, or 0.7 percent in positive territory, at 21,180 a short while ago. Earlier in the morning, the Sensex had gained 123 points, or 0.6 percent, to 21,156, on buying by funds and retail investors, amid firm Asian Bourses. Shares of state-owned, Coal India were in demand after the company announced an interim dividend of 29 rupees per share. 
 {}>><><<{}
The rupee trimmed its initial losses against the dollar but was still quoted down 5 paise to 61.57 in late morning deals on demand for the American currency from banks and importers on the back of a higher greenback overseas. The rupee resumed lower at 61.65 per dollar as against the last closing level of 61.52 at the Interbank Foreign Exchange market and dropped further to 61.71. The Indian currency had gained 38 paise to close at a one-month high of 61 rupees 52 paise on Monday.
{}>><><<{}
The World Bank has forecast that India's economy will grow by just over 6 per cent in 2014-15, and further improve to 6.6 per cent in 2015-16, and 7.1 per cent in 2016-17. It said the growth will be led by recovery in global demand and an increase in domestic investment. The World Bank said, in its Global Economic Prospects report, released today, that global GDP growth may firm up to 3.2 per cent in 2014, from 2.4 per cent in 2013, and stabilize at 3.4 per cent in 2015, and 3.5 per cent in 2016. According to the report, the global economy is projected to strengthen with growth picking up in developing countries and high-income economies appearing to be finally turning the corner five years after the global financial crisis. In China, growth is estimated to stay flat, at 7.7 per cent in 2014, and slow to 7.5 per cent for the next two years.
 {}>><><<{}
The 66th Army Day is being celebrated today. In Delhi, the Chief of the Army Staff, General Bikram Singh took salute at the Army parade ground in Delhi Cantt. General Singh gave away gallantry awards to 65 Army personnel for their immense contribution to the security of the country. In his message, the Army Chief emphasized on continuously improving combat skills of the Force and keeping pace with rapid technological advancements. 
Some important projects are going to be completed, such as modernisation of night vision, mechanised forces and Artillery surveillance.  Our efforts are on to modernise the Air Defence and to increase the capacity  to protect an individual soldier.
General Singh called for renewing the resolve towards synergy and jointmanship with the Air Force and Navy.
I am proud to say that we will live up to the expectations of our country. I want to assure the country that the army is fully prepared to face all challenges in maintaining India's national unity, internal security and the values of our Nation.
The President and Prime Minister have also extended their felicitations to the soldiers on the day.
   {}>><><<{}
In the Australian Open Tennis, Defending Champion Novak Djokovic of Serbia advanced to the third round of Men's Singles in Melbourne  today. He defeated Leonardo Mayer of Argentina 6-0, 6-4, 6-4. It is his 26th consecutive match win.  Seventh-seeded Czech Tomas Berdych beat Kenny De Schepper of France 6-1, 6-3 to enter third round of Men's Singles. Top seed American Serena Williams defeated Russian Vesna Dolonc 6-1, 6-2 to enter third round of Women's Singles.
{}>><><<{}

अलग होकर बनाई नई पंचायत, बहू को बनाया प्रधान

         विकासनगर के खाती ग्राम पंचायत से अलग होकर बनी आस्टा भुनौऊ ग्राम पंचायत के पहले चुनाव में गांव वालों ने अपनी बहू पर भरोसा जताया। save girl child story of rishika
गांव में गंदगी के ढेर देखकर विचलित हो गई
         मंगलवार को ग्रामीणों ने आपसी रजामंदी से ऋषिका चौहान (23) पत्नी भारू सिंह चौहान को प्रधान चुन लिया। कला वर्ग में स्नातक ऋषिका चौहान पांच साल पहले जब बहू बनकर गांव पहुंची तो गांव में गंदगी के ढेर देखकर विचलित हो गई।

कुछ दिनों के बाद ही ऋषिका ने सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभानी शुरू कर दी। गांव के बड़ों-छोटों को सफाई के लिए जागरूक किया। गांव में पौधे लगाने शुरू किए। उनकी मेहनत रंग लाई और गांव में हरियाली नजर आने लगी।

ऋषिका के साहस, नेतृत्व क्षमता और कुछ कर गुजरने की ललक देखकर ग्रामीणों ने उसे गांव के विकास की जिम्मेदारी सौंप दी। ग्रामीणों का कहना है कि ऋषिका सभी की मदद करती है।

गांव के विकास और फिजूलखर्ची रोकने की बात आई तो सभी ने ऋषिका के नाम पर सहमति दी।

ऋषिका के पति भारू सिंह चौहान का कहना है कि ऋषिका परिवार का भली तरह ध्यान रखने के साथ सामाजिक कार्य करती है। मेरा उसे पूरा समर्थन है। भारू किसानी करते हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी है।

ग्राम पंचायत एक नजर में
हाल ही में खाती ग्राम पंचायत से अलग होकर बनी आस्टा भुनौऊ ग्राम पंचायत में 24 परिवार हैं। गांव की वर्तमान जनसंख्या 340 हैं, जिसमें 221 वोटर हैं।
समाचार प्रभात
१५ जनवरी, २०१४
समाचार प्रभात
०८००
------
मुख्य समाचार :
  • भारत और श्रीलंका के बीच मछुआरों के मुद्दे पर आज नई दिल्ली में चर्चा।
  • उच्चतम न्यायालय पूर्व न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार पर यौन उत्पीड़न के आरोप संबंधी शिकायत की आज सुनवाई करेगा।
  • ऑपरेशन ब्लूस्टार में थैचर सरकार के सहयोग संबंधी ब्रिटिश सांसद के दावे पर भारत ब्रिटेन से जानकारी मांगेगा।
  • थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलाक छिन्नावाट ने अपने इस्तीफे की विपक्ष की मांग ठुकराई।
  • पुरुष हॉकी विश्व लीग फाइनल्स के क्वार्टर फाइनल में आज शाम भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से।
------
भारत और श्रीलंका के बीच मछुआरों से संबंधित मुद्दों पर आज नई दिल्ली में बातचीत होगी। श्रीलंका के मछली पालन मंत्री रजित सेनारत्ने की अध्यक्षता में श्रीलंका का प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और कृषि मंत्री शरद पवार से मिलेगा। श्री सेनारत्ने ने हमारे कोलंबो संवाददाता को बताया कि बैठक के दौरान दोनों देशों के मछुआरों से संबंधित सभी मुद्दों पर  बातचीत होगी।

श्रीलंका के फिशरीज मंत्री शाम को भारतीय मछुआरों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। संभावना है कि आज की वार्ता में दोनों देशों के बीच मछुआरों को लेकर कई सालों से चली आ रही तनातनी को खत्म करने के लिए कोई सार्थक योजना बनाने पर जोर दिया जाएगा। अभिषेक दयाल आकाशवाणी समाचार कोलम्बो।
------
उच्चतम न्यायालय पूर्व न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार पर यौन उत्पीड़न के आरोप के संबंध में एक पूर्व विधि प्रशिक्षु की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। इस विधि प्रशिक्षु ने अपने आरोपों की जांच कराए जाने की मांग की है। मुख्य न्यायाधीश पी. सदाशिवम की अध्यक्षता में पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी।

याचिका में विधि प्रशिक्षु ने उच्चतम न्यायालय के इस आदेश को चुनौती दी है कि वह अपने सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के खिलाफ किसी शिकायत की सुनवाई नहीं कर सकता। याचिका में ऐसे मामलों की जांच के लिए एक उचित फोरम बनाए जाने और पूर्व न्यायाधीश ए.के. गांगुली पर यौन उत्पीड़न के आरोप की तरह ही इस शिकायत की जांच किए जाने की मांग की गई है।
------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि कॉपी राईट कानून के अंतर्गत योग और प्राणायाम पर विशेष अधिकार का दावा नहीं किया जा सकता। क्योंकि ये भारत में योग की प्राचीन पद्धति के अंग हैं।

न्यायालय ने फिलीपीन्स के इंस्टीट्यूट फॅार इनर स्टडीज की याचिका रद्द करते हुए यह टिप्पणी की। संस्थान ने विभिन्न योगासनों के प्रशिक्षण पर रोक लगाने की मांग करते हुए दावा किया था कि इस पद्धति का विकास उसके संस्थापक ने किया है।
न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में खंडपीठ ने कहा कि अमरीकी अदालत ने भी बिक्रम चौधरी मामले में यही रुख अपनाया है जो अमरीका में आधुनिक योग का प्रशिक्षण देते हैं।
------
बम्बई उच्च न्यायालय ने बस किराए में प्रति यात्री १५ पैसे अधिभार वसूले जाने के विरूद्ध जनहित याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से २४ जनवरी तक जवाब ंमांगा है। यह अधिभार १९७१ से बंग्लादेशी शरणार्थियों की राहत के लिए वसूला जा रहा है। याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार १९७१ से भारत-पाक युद्ध के बाद से यात्रियों से प्रत्येक टिकट पर १५ पैसे का अधिभार वसूल रही है। सूचना अधिकार कानून के तहत आवेदन से जानकारी मिली कि इस तरह तीन सौ ८८ करोड़ ९६ लाख रुपए इकट्ठा किए गए। याचिका में कहा गया है कि यह धन राज्य सरकार के पास बेकार पड़ा है और जिस उद्देश्य से इसे एकत्रित किया गया था। उसमें इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
------
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो, सीबीआई ने लोकपाल कानून में शामिल नये प्रावधानों पर आपत्ति प्रकट की है। प्रावधानों के अनुसार सीबीआई को लोकपाल द्वारा भेजे गये मामलों में आरोप पत्र दाखिल करने से पहले केन्द्रीय सतर्कता आयोग से मंजूरी लेनी होगी। विधि मंत्रालय को भेजे पत्र में सीबीआई ने दावा किया है कि कानून के तहत सक्षम अदालत के अलावा आरोप पत्र किसी अन्य को  नहीं दिखाया जा सकता ।  
------
कांग्रेस ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे के खिलाफ पूर्व गृह सचिव और भारतीय जनता पार्टी के नेता आर. के. सिंह के बयान की आलोचना की है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेता के आरोपों को मौकापरस्त व्यवहार करार दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यह भी कहा है कि श्री आर. के. सिंह द्वारा सेवा निवृत्त होने के बाद इस प्रकार की टिप्पणियां करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
------
ओड़िशा में आज अखिल ओड़िशा ट्रक मालिक संघ की अनिश्चितकाल की हड़ताल के कारण एक लाख से भी अधिक ट्रकों के नहीं चलने की आशंका है। राज्य सरकार और संघ के बीच सात सूत्रीय मांगों पर बातचीत नाकाम रहने के बाद यह हड़ताल की गई है। ट्रक संचालक, किराया बढ़ाने के बारे में तकनीकी समिति की रिपोर्ट पर शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
------
आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ऑल इंडिया रेडियो न्यूज एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह सेवा निःशुल्क है।
------
भारत १९८४ के ऑपरेशन ब्लूस्टार में मदद पहुंचाने के ब्रिटेन सरकार के कथित दावों का मुद्दा उठायेगा। मीडिया की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्‌यद अकबरूद्दीन ने कहा कि भारत इस मुद्दे पर ब्रिटेन से जानकारी मांगेगा।

हम इस मुद्दे को ब्रिटेन के विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ उठाएंगे और उनसे जानकारी लेंगे। अभी यह पूरी तरह से मीडिया की खबरें हैं और हमें इसके बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है इसलिए मुझे कुछ और नहीं कहना।

जैसी कि खबर दी जा चुकी है, ब्रिटेन  के एक सांसद ने दावा किया है कि तत्कालीन मागे्रट थैचर सरकार ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में भारत की मदद की थी। लेबर पार्टी के सांसद टॉम वाटॅसन ने बी बी सी के एशिया नेटवर्क पर दावा किया  कि उन्होंने तीस साल बाद जारी इन दस्तावेज को देखा है जिनमें कहा गया है कि ब्रिटेन की सरकार ने ऑपरेशन ब्लूस्टार योजना में इंदिरा गांधी की मदद की थी।

ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने लंदन में एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
------
थाईलैण्ड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावाट ने पिछले दो दिनों से बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बावजूद इस्तीफा देने की विपक्ष की मांग ठुकरा दी है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री पद पर बने रहना उनका संवैधानिक दायित्व है और देश में महीनों से जारी राजनीतिक गतिरोध सिर्फ आपसी सहयोग और बातचीत से ही हल किया जा सकता है।
------
सीरिया को आर्थिक मदद देने वाले देशों का दूसरा सम्मेलन आज कुवैत में होगा। सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों सहित लगभग ६० देशों को आमंत्रित किया गया है। भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्यमंत्री ई० अहमद करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता एजेंसी की प्रमुख वैलेरी एमोस अगले वर्ष के लिए वित्तीय आवश्यकता का ब्यौरा देंगी।

सीरिया में कड़ाके की ठंड के बावजूद सरकारी सेना और विद्रोही गुटों के बीच संर्घष थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके चलते अब तक करीब अब तक ९० लाख लोग बदहाली की जिंदगी बसर कर रहे हैं। खाने, रिहाइश और दवाओं की किल्लत है। शरणार्थियों की बढ़ती तादात ने न सिर्फ सीरिया बल्कि पड़ौसी देशों लेबनॉन, जार्डन, तुर्की और इराक के संसाधनों पर भी भारी बोझ डाल दिया है। इन हालात में संयुक्त राष्ट्र ने ९० लाख सीरियाई लोगों के लिए छह दशमलव पांच मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद की मांग दुनियाभर के देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से की है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
------
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन ही भारत की चार दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच रही हैं। उनके साथ आ रहे शिष्टमंडल में विदेश, विज्ञान, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, योजना तथा  व्यापार और उद्योग मंत्री शामिल हैं।
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ आपसी, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगी। वे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, विदेशमंत्री और लोकसभा में विपक्ष की नेता से भी मिलेंगी।
------
भारत और जापान के तटरक्षकों का संयुक्त अभ्यास कल कोच्चि तट पर शुरू हुआ। भारतीय तटरक्षक जहाज आईसीजीएस सम्राट और जापान का तटरक्षक जहाज जेसीजी मिज+ोहो इस संयुक्त अभ्यास में भाग ले रहे हैं। 
------

यह भारत और जापान का १३वां संयुक्त तटरक्षक अभ्यास है। भारतीय तटरक्षक जहाज आई सी जी एस सम्राट जापानी तटरक्षक जहाज जे.सी.जी मिजुहो, हेलिकॉप्टर, बेल २१२ भारतीय जहाज डोरनियर और चेतक हेलीकाप्टर ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया।
तटरक्षक महानिदेशक वाइस एडमिरल अनुराग जी थपलियाल के अनुसार भारत इस क्षेत्र में समुद्री तस्करों की गतिविधियों पर रोक लगाने और अरब सागर की पूरी तरह से निगरानी करने में सक्षम है। दोनों देशों के बीच यह अभ्यास कल तक जारी रहेगा। भारतीय तटरक्षक जहाज सम्राट से एम स्मिथी के साथ समाचार कक्ष से मैं आशा निवेदी
------
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हॉकी विश्व लीग फाइनल्स के क्वार्टर फाइनल में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। मैच रात ८ बजे से शुरू होगा।

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महेश भूपति अपने जोड़ीदार राजीव राम, यूकी भाम्बरी अपने जोड़ीदार माइकल वीनस तथा दिविज शरण अपने जोड़ीदार येन-हसुन लु के साथ आज पुरुष डबल्स के पहले दौर में खेलेंगे।

बैडमिंटन में मलेशिया ओपन के पहले दौर में आज छह भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे जिनमें साइना नेहवाल, पी.वी. सिंधू और पी. कश्यप शामिल हैं।

पुर्तगाल के क्रिस्टियानों रोनाल्डो को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल संघ-फीफा का वर्ष २०१३ के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के पुरस्कार के लिए चुना गया है। रोनाल्डो ने पिछले वर्ष रियाल मेड्रिड और पुर्तगाल के लिए ६९ गोल दागे थे।
------
आज ६६वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। १९४८ में इसी दिन जनरल के. एम. करियप्पा ब्रिटिश सेना के जनरल रॉय बूचर के स्थान पर स्वतंत्र भारत के प्रथम कमाण्डर इन चीफ बने थे। इस अवसर पर सेना के सभी कमान मुख्यालयों में परेड और अन्य सैनिक समारोह आयोजित हो रहे हैं। मुख्य समारोह नई दिल्ली में परेड ग्राउंड में होगा।
------
समाचार पत्रों से
कांग्रेसी सूर्य नई दिशा में, बढ़ेगी गर्मी- नवभारत टाइम्स ने पार्टी में कोई भी पद संभालने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान से गर्म होती सियासत का जिक्र विस्तार से किया है। जनसत्ता के अनुसार राहुल पर बरसी भाजपा।
दिल्ली में मल्टी ब्रांड रिटेल में एफ डी आई की अनुमति वापस लेने के दिल्ली सरकार के फैसले पर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री की खरी खोटी पर इकोनॉमिक टाइम्स की सुर्खी है-केजरीवाल को नहीं पॉलिसी की समझ।
बिजनेस भास्कर ने वन मंजूरी प्रक्रिया में बदलाव की पर्यावरण मंत्रालय की इच्छा का जिक्र करते हुए लिखा है-वन के नाम बेकार पड़े हैं २५ हजार करोड़ रूपये।
मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के साथ पतंगबाजी करते अभिनेता सलमान खान के चित्र को नई दुनिया ने सुर्खी दी है-सलमान ने तानी मोदी की पतंग। इस खबर को सभी अखबारों ने विस्तार से छापा है। नवभारत टाइम्स का कहना है-मोदी के साथ सलमान सपोर्ट पर कन्नी काटी।
केजरीवाल के कानून मंत्री घेरे में - एक साल पुराने मुकदमे में दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगे आरोपों पर उठा विवाद आज दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों में है। पंजाब केसरी का कहना है कि आप भी पूर्ववर्ती सरकारों की राह पर।
नौ साल बाद लम्बी कूद की भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज का विश्व एथलेटिक्स रजत पदक स्वर्ण में बदले जाने की खबर जनसत्ता और दैनिक भास्कर ने उनके चित्र के साथ छापी है। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने पहले स्थान पर रहीं रूसी एथलीट को डॉपिंग का दोषी पाया है।   
यूनिवर्सिटी ने किया निलम्बित तो सड़क पर लगाई क्लास-दैनिक भास्कर ने मुंबई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की इस लगन का जिक्र चित्र के साथ किया है।
कभी रेगिस्तान में बसते थे डायनासोर-नई दुनिया ने डायनासोर की कुछ प्रजातियों के जीवाश्म जैसलमेर में पाये जाने का भूवैज्ञानिकों का दावा छापा है।
------
MORNING NEWS
0815 HRS
15.01.2014

THE HEADLINES
  • India and Sri Lanka to discuss fishermen issue today in New Delhi.
  • Supreme Court to hear complaint against its former judge Justice Swatanter Kumar on sexual harassment today.
  • India to take up with British government, claim of a UK MP that the Thatcher regime assisted India in Operation Bluestar.
  • Thailand Prime Minister Yingluck Shinawatra rejects opposition demand for her resignation.
  • India to take on Australia in the quarterfinals of Men’s Hockey World League Final this evening.
<><><> 
India and Sri Lanka will discuss issues concerning fishermen of the two countries in New Delhi today. The Sri Lankan delegation, headed by its Fisheries Minister Rajitha Senarathna, will meet External Affairs Minister Salman Khurshid and Agriculture Minister Sharad Pawar. Our correspondent reports that the Sri Lankan Minister is also likely to meet the representatives of the Indian fishermen this evening.
The fishing communities from both sides of the Palk Straits are looking forward keenly at the outcome of the discussions today. Although the two counties have already agreed to release the fishermen currently being held by them, what is at stake is the livelihood of the coastal fishermen of the region. Abhishek Dayal, AIR News, Colombo.
<><><> 
India will take up with the British Government, the reported claim of a British MP that the Margaret Thatcher government assisted India in the Operation Bluestar in 1984. The British Minister told the BBC that he had seen documents released after 30 years to back up his claim that the Thatcher regime helped Indira Gandhi plan Operation Bluestar.
Reacting on the reports, External Affairs Ministry spokesperson Syed Akbaruddin said that New Delhi will seek information from them on the issue.
This is a matter which we will now take it up with our U.K counterparts and seek information from them. At this stage, I have nothing further to say. These are purely reports is the media and no factual information has been shared with us so far.
A UK government spokesperson said in London that Prime Minister David Cameron has ordered a probe into the matter.
<><><> 
South Korean President Park Geun-hye will arrive in New Delhi today on a four-day visit to India. Accompanied by a high-level delegation, Ms. Geun-hye will hold talks with Prime Minister Manmohan Singh and discuss bilateral, regional and global issues. She is also scheduled to meet the President, Vice-President, External Affairs Minister and Leader of the Opposition in the Lok Sabha. Some agreements are expected to be signed during the talks.
<><><> 
The Supreme Court will hear today the plea against its former judge Justice Swatanter Kumar on alleged sexual harassment. A bench headed by Chief Justice P Sathasivam will take up the PIL filed by a former law intern. The intern, in the petition, has challenged the Apex Court's earlier decision not to entertain any complaint against its retired judges. The petitioner asked for constituting a proper forum to conduct inquiry in such cases and looking into her complaint as it was done in the case of sexual harassment allegations against former judge Justice AK Ganguly.
<><><> 
The Congress has criticised former Home Secretary and BJP leader RK Singh for his statement against Home Minister Sushil Kumar Shinde. Congress General Secretary Digvijay Singh described the BJP leader's allegations as opportunistic behaviour. Information and Broadcasting Minister Manish Tewari also said that it is unfortunate that Mr R.K Singh is making such comments after his retirement. Mr. Tewari sought to know why the former Home Secretary did not take up the matter with the Prime Minister when he was in office. The former Home Secretary had accused Mr. Shinde of asking former Delhi Police Chief not to interrogate a Mumbai businessman allegedly close to gangster Dawood Ibrahim and recommending transfers and postings in the city police.
[]<><><>[]
Thailand's Prime Minister Yingluck Shinawatra has rejected the Opposition's demand to resign, despite two days of large anti-government protests in Bangkok. She said, she has a constitutional duty to stay as Prime Minister and that only co-operation and dialogue can resolve the country's month-long political deadlock. She spoke as thousands of opposition protesters marched through Bangkok streets for the second day yesterday.
<><><> 
In Egypt, 11 persons were killed in clashes during voting for the new constitution yesterday. Over 140 supporters of Muslim Brotherhood were also detained on charges of violence and protest. The second and last day's polling will begin today at 12.30 PM Indian time. About 53 million voters are eligible to cast their ballots. Despite a boycott and protest call by Muslim Brotherhood, voter turnout on day one has been reported to be moderate to high. Once the constitution is approved by the referendum, the stage will be set for the Parliament and the Presidential elections after 60 days.
<><><> 
Kuwait will host the second edition of the Syria Donors' conference in Kuwait city today. Around 60 governments along with international agencies have been invited to make their pledges. UN Secretary General Ban Ki Moon will chair the event during which the UN humanitarian agency’s chief Valerie Amos will present the funding requirements for next year. Our West Asia Correspondent reports that India will be represented by the Minister of State for External Affairs, E. Ahmed.
Despite a harsh winter, fighting between the Government forces and the rebels continues unabated. It has made the lives of more than nine million Syrians miserable. Food, shelter and stocks of medicines are in short supply. It has put enormous pressure on the resources of the neighboring Lebanon, Jordan, Turkey and Iraq which are hosting millions of refugees. United Nations has sought financial assistance worth 6.5 billion US dollars for around 9 million Syrian people. The first Syria Donor’s conference in January last year in Kuwait raised more than 1.5 billion dollars for Syria and it is expected that the donor nations would enhance their contribution this time. Atul Tiwary, AIR News.
<><><> 
Coast Guards of India and Japan began their joint exercise Sahayog Kaijin 2014 off the Kochi coast yesterday. Our correspondent has the details. 
This is the 13th Coast Guard joint exercise of India and Japan.   Along with Indian Coast Guard ship ICGS Samrat and Japan Coast Guard Ship JCG Mizuho, Japanese helicopter Bell 212, Indian aircraft Dornier and Chetak helicopters participated in the exercises.  According to the Coast Guard Director General, Vice Admiral Anurag G Thalpyal, India is able to curb piracy activities in the area and monitor their Arabian Sea.  Friendly interactions between the two Coast Guards will continue till tomorrow. M. Smithy, AIR Correspondent, on board Indian Coast Guard Ship Samrat.
<><><> 
The 66th Army Day is being observed today to pay homage to Indian soldiers who sacrificed their lives for the country. On this day in 1948, General KM Cariappa succeeded the British Army General Roy Butcher and became the first Commander in Chief of the Independent India. Parades along with other military shows will be held at all army command headquarters. The main function has been organised at the parade ground in New Delhi.
<><><> 
The Directorate General of Civil Aviation, DGCA has created a special cell called Sugam to address the difficulties faced by air travellers. Air Travellers can lodge their complaint on any problem relating to flights or airport facilities directly with the DGCA for speedy action. The cell will acknowledge the complaint electronically and direct the airline or airport operator to address the issue within a fortnight. A dedicated e-mail ID has been created for lodging complaints.
<><><> 
The Assam forest department will soon put up an electric fence on the 20 Kilometer stretch in Kamrup district along with Assam-Meghalaya border to prevent wild elephants from entering agricultural fields. Our correspondent has filed this report:
With harvesting season on the anvil the farmers are spending sleepless nights atop trees guarding their shelters and paddy fields. Northeast has 58 elephant corridors comprising 35 percent of wild elephants in the country. Assam government has requested Wild Life India to submit an operational plan for man- elephant conflict mitigation in the forest division of the state. The agriculturist are of the opinion that the traditional means of chasing away herds by burning crackers and lighting bamboo sticks have proved ineffective. Only systematic electric fences can thwart the wild elephant menace. S.P.Mandal, AIR News, Dibrugarh.
<><><> 
India will take on Australia in the quarterfinals of the Men’s Hockey World League Final at the Major Dhyan Chand National Stadium in New Delhi this evening. In the other quarterfinals, England will meet Belgium, Germany will face the Netherlands and Argentina will play New Zealand. In Tennis, India will begin its Doubles campaign of the Australian Open in Melbourne today. Mahesh Bhupathi, Yuki Bhambri and Divij Sharan, with their team-mates will play in their Men’s Doubles first round, while Leander Paes, Rohan Bopanna and Sania Mirza will play later in the tournament. In the Singles, Somdev Devvarman crashed out yesterday after losing in the first round. In Badminton, six Indian shuttlers, including Saina Nehwal, PV Sindhu and P. Kashyap, will play their first round matches of the Malaysia Open today. And in Football, Christiano Ronaldo has won the FIFA player of the year award for 2013. Ronaldo defeated Lionel Messi and Frank Ribery to win the coveted Ballon d'Or award. Savvy Hasan Khan for AIR News.              
{}<><>{}

NEWSPAPER HEADLINES
  • Rahul Gandhi finally giving his nod for the big role figures on the front pages of most dailies. "Will he, won't  he be named PM pick on Friday" asks the Times of India, but an Economic Times exclusive categorically says that he will not be announced as the Congresses' PM candidate on the 17th.
  • The Hindustan Times, the Times of India  and The Pioneer show Narendra Modi and Salman Khan at a kite festival in Ahmedabad yesterday. "Salman flies kite with great man Modi, no strings attached" is the Times of India headline, adding that the actor says he'll vote for Congress MP Priya Dutt.
  • In a picture captioned "Temporary  Truce", the Asian Age shows Arvind Kejriwal and Kapil Sibal embracing each other at a Milad-un-Nabi function in Delhi.
  • On the growing popularity of the AAP, the Delhi special of the paper reports that 10 lakh members have joined the party in the last 4 days.
  • The Economic Times reports of the first fissure in Congress - AAP ties, as it writes of Commerce Minister Anand Sharma tearing into AAP to reverse decision on FDI in multi brand.
  • Former Home Secretary R.K. Singh's allegations against Shinde have ben adequately covered by the press, with the Pioneer saying "Sack Shinde if Singh's claims are true - BJP".
  • "Cameron orders probe into Thatcher Link", reads the Tribune headline, about reports that the former British Prime Minister helped Indira Gandhi in the 1984 operation Blue Star.
  • "Anju has the last laugh", says the Statesman, of Athlete Anju Bobby George's medal at the 2005 Monaco World athletics which was upgraded, following the detection of a dope violation by a competitor.
  • And finally, we have all heard that slow and steady wins the race, and how the tortoise beat a rabbit in a race. The Times of India reports that this actually happened yesterday in a skiing competition held for pets in China.