Loading

25 January 2012

समाचार News 25.01.2012

२५/०१/२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • केन्द्र प्रस्तावित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में करीब दस करोड़ शहरी गरीबों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करेगा।
  • उच्चतम न्यायालय ने सरकार से कहा-भारतीय जेलों में बंद उन विदेशी नागरिकों को रिहा किया जाए जो सजा पूरी कर चुके हैं।
  • मिस्र में आपातकाल आंशिक रूप से हटाने की घोषणा।
  • मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स सेमिफाइनल में सानिया मिर्जा और एलिना वेसनीना का सामना स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और वेरा ज्योनारेवा से।
  • एडिलेड में भारत के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर की ओर अग्रसर।
-
केन्द्र करीब दस करोड़ शहरी गरीबों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करेगा। केन्द्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी शैलजा ने कल नई दिल्ली में कहा कि सरकार ने कौशल सुधार, उद्यम विकास और रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने जैसे मसलों को सुलझाने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का प्रस्ताव रखा है। कुमारी शैलजा ने कहा कि यह मिशन १२वीं पंचवर्षीय योजना में लागू किया जाएगा और यह १९९७ में लागू स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना का स्थान लेगा। उन्होंने कहा कि यह मिशन रोजगार के अवसरों और शहरों में आर्थिक विकास की वजह से सृजित स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाने में शहरी गरीबों की मदद करेगा।
-
उच्चतम न्यायालय ने सरकार से कहा है कि भारतीय जेलों में बंद उन विदेशी नागरिकों को रिहा किया जाए जो सजा पूरी कर चुके हैं। न्यायालय ने सरकार को ऐसे कैदियों को एक महीने के भीतर उनके देश भेजने का निर्देश दिया है। उच्चतम न्यायालय की खण्डपीठ ने कहा कि लम्बे समय तक विदेशी नागरिकों को कैद रखना अनुच्छेद २१ के तहत विदेशी नागरिकों सहित देश के हर व्यक्ति को मिलने वाले जीवन और स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन है। जम्मू कश्मीर, राजस्थान और मध्यप्रदेश की जेलों सहित देश की विभिन्न जेलों में तीन सौ ६५ ऐसे विदेशी नागरिक कैद हैं जिनकी सजा पूरी हो चुकी है।
-
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो रहा है। इस चरण में लखनऊ, फैजाबाद, कानपुर, चित्रकूट धाम और इलाहाबाद मंडलों के ग्यारह जिलों की ५६ सीटों पर १९ फरवरी को मतदान होगा। इस चरण के लिए एक फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। दूसरे चरण के चुनाव के लिए ५७ नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। ११ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अब एक हज+ार एक सौ चवालीस उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं और शुक्रवार को नाम वापस लेने का आखिरी दिन है। हमारे संवाददाता ने बताया कि

पिछले २४ घंटों में निर्वाचन अधिकारियों ने ६१ प्राथमिकियां दर्ज की हैं, जबकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की पांच हजार से ज्यादा शिकायतों पर 'निर्वाचन आयोग ने राज्य के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक वोरा रवात के पुलिस महानिरीक्षक और गोंडा के जिला अधिकारी को हटा दिया है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए अब तक २५९ नामांकन पत्र भरे गए हैं। ५६ विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की अंतिम तारीख २८ जनवरी है। कले धन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान तहत पुलिस ने कानपुर, गोंडा और कोशांबी जिलों में लगभग ३६ लाख रुपये बरामद किये हैं और जांच के लिए सात लोगों हिरासत में लिया है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।'

-
निर्वाचन आयोग पंजाब विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए तैयार है। पंजाब की विशेष निर्वाचन अधिकारी ऊषा शर्मा ने चंडीगढ़ में बताया कि आने वाले दिनों में आयोग शराब और मादक पदार्थों की अवैध आमद रोकने के लिए और ज्यादा सतर्कता बरतेगा। इस बीच राज्य से तीस करोड़ चौंसठ लाख तिरानवे हजार रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई है और इसे आयकर विभाग को भेज दिया गया है। इस बीच, पंजाब में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने कल राज्य के विभिन्न स्थानों पर रैलियों को संबोधित किया। सभी पार्टियों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में इस बार युवा मतदाताओं को शामिल करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

'पंजाब में इस महीने की दो से चार तारीख तक एक जनवरी को १८ वर्ष के होने वाले युवकों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए विशेष समय दिया गया था और मतदाताओं की गिणती बढ़कर एक करोड़ ७६ लाख से ऊपर हो गई। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में से केवल बीस प्रत्याशी २६ से ३३ वर्ष की आयु वर्ग में है। सीपीआई की प्रत्याशी २६ वर्षीया चरणजीत सिंह सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हैं। रातनीतिक दलों ने भी अपने चुनाव घाषणा प्रत्रों में युवकों के लिए विशेष वादे किये हैं। जसविन्द्र सिंह रंधावा आकाशवाणी चंडीगढ़।'
-
उत्तराखंड में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। राज्य में विधानसभा की ७० सीटों के लिए ३० जनवरी को वोट डाले जाएंगे। सीमावर्ती जिलों पिथौरागढ़, चमौली और उत्तरकाशी के दूर दराज के मतदान केन्द्रों के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि चुनाव आयोग ने ऐसे मतदाताओं के लिए भी प्रबंध किये हैं जो मतदान केन्द्र पहुंचने के बावजूद मतदान नहीं करते।

'श्रीमती रतूड़ी के अनुसार इस तरह के मामलों में पीठासीन अधिकारी मतदाता के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान एक विकट रजिस्टर में लेगा और वही मतदाता का मंतव्य भी दर्ज करेगा। इन मतदाताओं की गिनती मतदान करने वालों के साथ की जाएगी। इस बीच समूचे प्रदेश में ईवीएम में उम्मीदवारों की सूची सेट करने का काम अंतिम दौर में है। उधर, आयोग की आचार संहिता का अनुपालन में सख्ती का असर चुनाव प्रचार पर भी दिख रहा है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।'
-
मणिपुर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बल उग्रवादियों के तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। पुलिस ने कई संदिग्ध इलाकों में धरपकड़ की और चार जिलों में सघन खोज की। मणिपुर में २८ जनवरी को मतदान होना है। कल शाम चार बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
-
निर्वाचन आयोग आज दूसरा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। आयोग के स्थापना दिवस पर मनाए जाने वाले इस दिवस का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष आयोग ने बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं को भी पंजीकृत करने पर जोर दिया है। आयोग ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया कि १८ वर्ष की आयु वाले युवाओं का पंजीकरण करे। मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाता वोट देने के लिए आगे आएं।

'हम ये कोशिश कर रहे हैं। हर व्यक्ति १८ साल से ऊपर होते ही वोटर लिस्ट में शामिल हो और जिन वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल है। वो मौका आने पर सभी इलेक्शनों में वोट जरूर डाले। इस तरह हम अपने नुमायन्दों को चुनने के लिए संविधान के जरिए दिये गए सबसे बड़े उपहार का इस्तेमाल करके लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करेंगे।'
-
दूसरे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज आंध्र प्रदेश शत प्रतिशत मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने वाला पहला राज्य बन जायेगा।
-
मिस्र के सैनिक शासकों ने देश से आपात स्थिति आंशिक तौर पर हटाने की घोषणा की है। यह फैसला क्रांति की पहली वर्षगांठ के मौके पर आज से लागू हो रहा है। पिछले साल हुस्नी मुबारक की सरकार का तख्तापलट कर दिया गया था। आपात स्थिति के दौरान पुलिस को व्यापक शक्तियां दी गई थीं। पिछले साल की क्रांति की अगुआई करने वाले विपक्षी नेता और कार्यकर्ता आपात स्थिति पूरी तरह हटाने और सेना की जेलों में बंद नागरिकों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। सत्तारूढ़ सैन्य परिषद ने क्रांति की पहली वर्षगांठ के मौके पर कई उपायों की घोषणा की है। आज राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। सशस्त्र बल काहिरा के तहरीर चौक में आज से २८ जनवरी तक कई आयोजन करेंगे।
-
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल आज ६३वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगी। इसे आकाशवाणी के सभी चैनलों से शाम सात बजे से हिन्दी और अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा। राष्ट्रपति का संबोधन दूरदर्शन के सभी चैनल भी इसी समय प्रसारित करेंगे। इसे आकाशवाणी के सभी क्षेत्रीय चैनलों पर रात साढ़े नौ बजे से क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किए जाएगा। इस कारण क्षेत्रीय भाषाओं के राष्ट्रीय समाचार बुलेटिनों के प्रसारण समय में फेरबदल किया गया है।
-
थाईलैंड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा कल राजधानी में ६३वें गणतंत्र दिवस परेड की मुख्य अतिथि होंगी।
सुश्री यिंगलक का आज राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे राजघाट स्थित महात्मा गांधी के समाधिस्थल जाकर पुष्पचक्र अर्पित करेंगी।
-
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और एलेना वेसनीना महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में आज सानिया और वेस्नीना का सामना स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और वेरा ज्वोनारेवा की जोड़ी से होगा। पुरूष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में लिएंडर पेस और रैडिक स्टेपानेक का सामना ऐरिक बुटोरेक और ब्रूनो सोयेरस से होगा। मिक्स्ड डबल्स में प्री क्वार्टर फाइनल में महेश भूपति और सानिया मिर्जा का मुकाबला, कोलिन फ्लेमिंग और लिजे+ल ह्‌यूबर से होगा। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में रोजर फेडरर का मुकाबला राफेल नडाल से होगा।
-
एडिलेड में भारत के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच में ताजा समाचार मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में तीन विकेट पर ४६९ रन बना लिए हैं। ऑस्टे्रलिया पहली पारी में बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।
-

अखबारों की सुर्खी

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी होने की खबरें सभी अखबारों में प्रमुखता से हैं। राष्ट्र ध्वज तिरंगे के सम्मान को समर्पित विस्तृत आलेख राजस्थान पत्रिका के संपादकीय पृष्ठ पर है-झंडा ऊंचा रहे हमारा। मतदाता दिवस पर दैनिक भास्कर की सुर्खी है-आएं बेहतर लोकतंत्र बनाएं। असम में नौ संगठनों के हजारों उग्रवादियों का केन्द्रीय गृहमंत्री के सामने हथियार डालना और समाज की मुख्यधारा में शामिल होना नई दुनिया और राष्ट्रीय सहारा की बड़ी सुर्खी है। देशबंधु के अनुसार-पूर्वोत्तर की शांति प्रक्रिया में एक बड़ा कदम। यूआईडी परियोजना पर कैबिनेट की आज होने वाली बैठक टलने पर दैनिक भास्कर की सुर्खी है-आधार, अधर में। जयपुर साहित्य उत्सव में विवादित लेखकर सलमान रश्दी का वीडियो संबोधन गड़बड़ी की आशंका में अंतिम क्षणों में रद्द किया जाना, लगभग सभीअखबारों की पहली सुर्खी है। बकौल हिन्दुस्तान पर्दे पर भी कबूल नहीं रश्दी। वीर अर्जुन लिखता है-अब आवाज भी बैन। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है-सलमान से शुरू, रश्दी पर खत्म। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने और कन्या भू्रण हत्या से सख्ती से निपटने के दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान को हरिभूमि और देशबंधु ने प्राथमिकता दी है। नक़द आरक्षी अनुपात में आधे प्रतिशत की कमी पर द इकोनोमिक टाइम्स की बैनर हैडलाइंस है-बैंकों का कैश बढ़ा, जश्न मना, दो साल में पहली बार मिली सौगात। नवभारत टाइम्स का कहना है-कैश रिजर्व रेश्यों में कटौती से राहत की आस, लेकिन पंजाब केसरी का कहना है-घर, कार के लिए सस्ता ऋण अभी दूर।   सस्ती दवाएं मुहैया कराने के लिए नई स्कीम लागू करने पर केन्द्र सरकार का विचार, बिजनेस भास्कर की बड़ी खबर है। इससे दवाओं की कीमत में ५० फीसदी तक की कमी आएगी।
0815 HRS
25th January, 2012
HEADLINES
  • Centre to create job opportunities for nearly 100 million urban poor in the proposed National Urban Livelihoods Mission.
  • Supreme Court asks government to repatriate within a month, jailed foreign nationals who have completed their sentences.
  • Egypt declares partial lifting of emergency in the country.
  • In the Australian Open Tennis tournament at Melbourne, Indo-Russian pair of Sania Mirza and Elena Vesnina clash with Russian duo Svetlana Kuznetsova and Vera Zvonareva in the Women’s Doubles semi-finals.
  • Australia all set to amass a huge total in their first innings against India in the fourth and final cricket test at Adelaide.
<><><><>
The Centre will create job opportunities for the nearly 100 million urban poor. Union Minister for Housing and Urban Poverty Alleviation Kumari Selja said in New Delhi yesterday that the Government has proposed a National Urban Livelihoods Mission (NULM) to address issues related to urban poverty like skill upgradation, entrepreneurship development and providing credit at affordable rates.
She said the mission, to be launched in the 12th Five Year Plan, will replace the Swarna Jayanti Shahari Rojgar Yojana (the SJSRY) started in 1997.    
The Minister said that the NULM will help the urban poor in utilising the opportunities of wage employment and self employment created by economic growth in urban areas. She added that all programmes and policies for the poor in urban areas will be converged under the NULM so that benefits could reach the targeted section.
<><><><>
The Supreme Court has criticized the Union government for total inaction in dealing with the prolonged incarceration of several foreign nationals in Indian jails despite them having completed their sentences. The court directed the government to repatriate them within a month.
A bench of the apex court noted that prolonged detention of foreign nationals was violative of the constitutional right of life and liberty granted under Article 21 to every person in the country, including foreign nationals. It said infraction of this right cannot be condoned by the courts.
There are 365 foreign nationals lodged in different jails including in Jammu and Kashmir, Rajasthan and Madhya Pradesh who have completed their sentences ranging from one to 10 years.
<><><><>
The Election Commission is observing "National Voters Day" today. This is the second Voters' Day celebration. The main purpose of celebrating this day is to encourage more young voters to participate in the election process. This year the Commission has also emphasized enrolling as many women voters as possible by running women specific campaigns.  The Chief Election Commissioner of India, Mr. S. Y. Quraishi in his address said that efforts are on to enroll every eligible voter in the country.
"Through consistent efforts we have achieved an electoral roll of 75 crore voters. Following the recently concluded roll revision exercise, we know that quite a few eligible people are still not covered, unreached, unwilling and indifferent. Our endeavor is to ensure that every eligible person should be enrolled."
<><><><>
In Punjab, the Election Commission is fully geared up to holding free and fair elections in the state. Special Chief electoral officer of Punjab Usha Sharma said in Chandigarh that in the coming days the Commission will be more vigilant to ensure a check on the flow of liquor and drugs which can sway the voters. 
Meanwhile, unaccounted cash worth 30 Crore 64 lakh 93 thousand rupees has been seized in the state and it has been referred to Income Tax Department. Liquor, poppy husk and other drugs are being seized in the state at different places on a daily basis. Our correspondent reports that the Commission has received 2400 complaints of violation of the Model Code of Conduct out of which 1,510 have been resolved.
Youth have a special role to play during this election as two lakh youths got themselves registered as  voters from January 2 to 4 this year before final publication of voter list.  During this period youths who attained the age of 18 on January 1st were given a chance to get themselves registered as voters.  During these days, the number of voters have gone up from one crore 74 lakh to one crore 76 lakh.  Among the candidates, 20 are in the age group of 26 to 33 years of age. A CPI candidate 26 year old Charanjit Singh from Guru Harsahay is the youngest candidate.  Jasvinder Singh Randhawa, AIR news, Chandigarh.
<><><><>
In Manipur, the police and security forces are continuing their operations to flush out militants from the valley areas of the state. The Police raided several suspected areas and search operations were conducted in the four valley districts for smooth conduct of the forthcoming state assembly elections. More from our Imphal Correspondent:
"In view of the sudden spurt of violence, police and security forces have intensified search operations at suspected locations across the state. Inspector General of Manipur Police(Operations) L K Haokip told that such operations will continue till the polling process is over. The houses of five Congress workers were attacked with gunshots last night in Imphal East while one Congress worker was kidnapped in the hill district of Tamenglong. Manipur goes to poll on the 28th of this month and election campaign will end tomorrow at 4 PM, Ibomcha Sharma, AIR News, Imphal.
<><><><>
In Uttar Pradesh, the nomination process begins today for the fourth phase of Assembly Elections with the issuance of notification. Our Lucknow correspondent reports that 56 Assembly segments spread over 11 districts from Lucknow, Faizabad, Kanpur, Chitrakoot Dham and Allahabad divisions will go for polling in this phase on the 19th of next month.
The Election Commission has removed three senior officers including Additional Director General NCR region, District Magistrate Gonda and Inspector General Moradabad range. 57 nomination papers have been rejected filed for second phase of elections in scrutiny. A total of 1144 candidates are left in the fray for February 11 polling in 59 segments and January 27 is the last date for withdrawal of nominations. 249 candidates have filed their nominations for the third phase of elections in 56 assembly segments till now. Police has recovered unaccounted cash of 36 lakh rupees from Kanpur, Gonda and Kaushambi districts during ongoing drive against black money in the past 24 hours. Seven persons have been detained for further investigation by the income tax department officials. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><><>
President Pratibha Devisingh Patil will address the nation today on the eve of the 63rd Republic day. The address will be broadcast over all channels of All India Radio in Hindi followed by English from 7 PM onwards. The address will also be telecast over all channels of Doordarshan in Hindi followed by English. All India Radio will also broadcast regional language version of the address over its regional channels from 9.30 PM onwards.
<><><><>
The Prime Minister of Thailand Ms Yingluck Shinawat will be the chief guest at the 63rd Republic Day parade in the national capital tomorrow. She will be given a ceremonial reception today at the forecourt of the Rashtrapati Bhavan. Later in the day Yingluck will lay a wreath at Mahatma Gandhi's samadhi at Raj Ghat in the National Capital.       
<><><><>
Khamliana of Mizoram and Mohammed Abdul Bari of Odisha have been jointly selected for the prestigious National Communal Harmony Award for 2011 in the individual category. The award is given for promoting communal harmony and national integration and carries a cash prize of two lakh rupees and a citation. An official announcement in New Delhi said the names of Khamliana and Bari were selected by a jury headed by Vice-President Hamid Ansari.
<><><><>
Himachal Pradesh is celebrating its 42nd statehood day today.  Several programmes have been organized in the state to mark the occasion. The state level function is being held at Sunder Nagar in Mandi district where the Chief Minister Prem Kumar Dhumal will hoist the national flag and take a salute and address the people.
<><><><>
India has sought the help of Myanmar in reigning in north-east insurgent groups which are planning large scale disturbances in the upcoming Manipur Assembly polls. Home Secretary R K Singh, who led the country's delegation at the 17th National Level Meeting between India and Myanmar last week, mentioned the camps and training facilities for Indian insurgent groups on Myanmar soil and sought its cooperation in dealing with them. In a statement, the Home Ministry said the leader of the Myanmar delegation, Deputy Home Minister Brig Gen Kya Zan Myin, assured that the country would never allow insurgents to use its territory to engage in any hostile activities against its neighbour India.
<><><><>
In Egypt, the military rulers have declared partial lifting of emergency in the country. The move comes into effect from today- the first anniversary of the 25th January revolution which saw the overthrowing of the decades long Mubarak regime in the country a year ago.  The emergency laws gave sweeping powers to the police to arrest and prosecute anyone on charges of Thuggery. The opposition and the activists who led 25th January uprisings last year in Egypt have been campaigning for the total removal of emergency laws and release of all civilians in military jails.
The ruling military Council has announced a series of measures on the first anniversary celebrations of the revolution. The 25th January is now a national holiday. The Armed forces will hold celebrations from the 25th to the 28th of January in Cairo’s Tahrir Square.
<><><><>
Syria's state-run news agency Sana reports that Syria has agreed to extend the mandate of the Arab League observer mission by a month. Foreign Minister Walid Muallem had informed the Secretary General of the League of the Syrian government's decision. The group will now continue its work until the 23rd of February.  The mission was set up in late December to monitor Damascus' compliance with a League plan to end the bloodshed in Syria.
<><><><>
In the Australian Open Tennis tournament at Melbourne, the sixth seeded Indo-Russian pair of Sania Mirza and Elena Vesnina will today clash with the Russian duo of Svetlana Kuznetsova and Vera Zvonareva in the Women’s Doubles semi-finals. Sania and Elena, yesterday, stunned the second seeded American pair of Liezel Huber and Lisa Raymond 6-3, 5-7, 7-6.
In Men’s Doubles Quarterfinals, the Indo-Czech pair of Leander Paes and Radek Stepanek will take on the American-Brazilian combine of Eric Butorac and Bruno Soares, while in the Mixed Doubles, the Indian pair of Mahesh Bhupathi and Sania Mirza will meet the English-American combine of Colin Fleming and Liezel Huber for a place in the semi-finals.
<><><><>
Australia have already amassed a huge total in their first innings against India in the fourth and final cricket test at Adelaide. A docile Indian bowling attack failed to achieve a breakthrough during the pre-lunch session. The hosts are now 476 for four when reports last came in.
<><><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
  • The organizers of the Jaipur Literature Festival yesterday bowing to an alleged threat of violence - on Salman Rushdie  making even a  'virtual appearance' at the Lit Fest, is seen on the front pages of several new papers. "Protest pulls the plug on Rushdie's video show", is the top headline in the Hindu.  "Video address gets the chop", writes the Statesman.
  • "RBI shifts stance, banks get more cash", writes the Financial Express.  The Indian Express notes - the RBI took the first step towards reversing its monetary policy stance in nearly two years, by cutting the Cash Reserve Ratio by 50 basis points, to 5.5%. This shifts the Bank's focus towards growth and infusing more liquidity.
  • The Sensex jumping to a 10-week high of 16,995 points is noticed by the Mail Today and the Hindustan Times. "New Year, new beginnings", writes the Mail Today. The Hindustan Times Business writes "Back in Growth Mode", all the doomsayers have been taken aback by the ferocity of the stock market rally in 2012. 
  • The Indian Express writes - "In an unprecedented disciplinary action, four of the biggest names in the 'space' community - including former Chairman of ISRO, G. Madhavan Nair, have been barred from occupying any government post, current or future - for their role in the Antrix - Devas deal, allegedly allotting S Band frequencies for Radio Waves to a private company.
  • The Times of India reports that new Bureau of Energy Efficiency norms - calling for greater investment in making products that consume less power - will surely raise the prices of goods like refrigerators and air-conditioners.
  • AND FINALLY, the Hindustan Times writes that Prime Minister Manmohan Singh joined Twitter on Tuesday, in an effort to make his office more transparent and accessible, with 13,000 followers already - and still counting...........
  • With that, it's back to you Gunmala.

समाचार News 24.01.2012

 २४.०१ २०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने नकद आरक्षी अनुपात छह प्रतिशत से घटाकर साढ़े पॉंच प्रतिशत किया। यह फैसला २८ जनवरी से शुरू हो रहे पखवाड़े से लागू होगा। तीसरी तिमाही के लिए मौद्रिक नीति की समीक्षा घोषित।
  • सीआरआर में कटौती की घोषणा के बाद सेंसेक्स उछालकर १७ हजार के पार। रूपया दस सप्ताह में सबसे मजबूत। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये ९५ पैसे।
  • असम में गुवाहाटी में नौ जनजातीय उग्रवादी गिरोहों के एक हजार ६९५ उग्रवादियों का समर्पण।
  • कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास हिम-स्खलन में छह सुरक्षाकर्मी लापता। बीएसएफ के एक सब-इंस्पेक्टर का शव बरामद।
  • और खेलो में, ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेसनीना की जोड़ी महिला डबल्स के सेमीफाइनल में।
  • और, भारत के साथ चौथे और अन्तिम क्रिकेट टैस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में तीन विकेट पर ३३५ रन।
-----
भारतीय रिजर्व बैंक ने वृद्धि को प्राथमिकता देते हुए नकद आरक्षी अनुपात छह प्रतिशत से घटाकर साढ़े पॉंच प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने आज तीसरी तिमाही के लिए मौद्रिक नीति समीक्षा में यह फैसला किया है, जिसे २८ जनवरी से लागू किया जायेगा। इस कटौती के कारण बैंकों को करीब ३२ हजार करोड़ रूपये की नकदी मिलेगी। रिजर्व बैंक का कहना है कि नकद आरक्षी अनुपात बाजार में स्थायी रूप से नकदी लाने का सबसे असरदार तरीका है और यह कटौती भविष्य में ब्याज दरों में कमी की सम्भावना का संकेत है।आज मुम्बई में मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक के गर्वनर डॉ० डी० सुब्बाराव ने कहा कि वृद्धि की रफ्‌तार सुस्त हो रही है और मुद्रास्फीति की दर भी अभी इस स्तर पर नहीं आई है कि ब्याज दरों में कटौती की जाये। मुद्रास्फीति की मौजूदा दर पर ब्याज दरों में कमी उचित नहीं होगी। उनका कहना था कि नकदी का प्रबन्ध एक बड़ी चुनौती रहा है।

सीआरआर में कमी करके रिजर्व बैंक ने नकदी की उपलब्धता पर दबाव कम करने की कोशिश की है, जो मौजूदा मौद्रिक स्थिति के विपरीत नहीं हैं। भविष्य में ब्याजदरों में कब और कितनी कमी होगी ये बहुत सी बातों पर निर्भर होगा।
रिजर्व बैंक ने नकदी समायोजन सुविधा एल ए एफ के तहत रैपो दर को साढ़े ८ प्रतिशत ही रखा है। रिवर्स रेपो दर भी साढ़े सात प्रतिशत ही रहेगी और छह प्रतिशत की बैंक दर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि का अनुमान सात दशमलव छह प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया गया है। लेकिन मार्च के अन्त तक मुद्रास्फीति का अनुमान सात प्रतिशत ही है।डॉ० सुब्बाराव ने कहा कि आर्थिक वृद्धि के लिए खतरे बढ़े हैं। उनका कहना था कि अक्टूबर-२०११ के बाद से दुनिया के हालात बहुत बदल गये हैं और २०१२ के दौरान वैश्विक वृद्धि भी अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के चार प्रतिशत के अनुमान से कम रहने वाली है। डॉ० सुब्बाराव ने खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट को राहत बताते हुए वित्त वर्ष २०१३ में मुद्रास्फीति में कुछ गिरावट की आशा व्यक्त की है। उनका यह भी कहना था कि अगले बजट में घाटा कम करने के तरीके ढूंढना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि अब जो नीतिगत कदम उठाये जायेंगे, उनमें वर्तमान नीतिगत ब्याज दरों को पलटने पर ध्यान दिया जायेगा क्योंकि ब्याज दर का चक्र अपने चरम पर पहुंच चुका है।डॉक्टर सुब्बाराव ने कहा कि मौद्रिक नीति की समीक्षा में जो नीतिगत फैसले लिये गये हैं उनसे नकदी की स्थिति सुधरेगी और वृद्धि में गिरावट का खतरा कम होगा।

हमने वृद्धि के अनुमान में कमी कर दी है, लेकिन मुद्रास्फीति के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है। यह फैसला वृद्धि के अनुमान में भारी कमी से मुद्रास्फीति के अनुमान में भी गिरावट आने की अपेक्षा के विपरीत है।
-----
आर्थिक कार्य सचिव आर० गोपालन ने कहा है कि सी आर आर में आधा प्रतिशत कटौती के रिजर्व बैंक के फैसले से बाजार में नकदी बढ़ेगी और इससे आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि तीसरी तिमाही की मौद्रिक नीति में माना गया है कि ब्याज दर चरम पर पहुंच चुकी है और वृद्धि को आगे बढ़ाना जरूरी है। मुद्रास्फीति के बारे में श्री गोपालन का कहना था कि वर्ष के अंत तक यह दर सात प्रतिशत या उससे कुछ कम रहने की सम्भावना है।
-----
योजना आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर मोन्टेक ंिसंह अहलुवालिया का कहना है कि देश १२ वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ९ प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करना चाहता है।कोच्चि में १२ वीं योजना के दृष्टिकोण के बारे में एक गोष्ठी में डॉक्टर अहलुवालिया ने कहा कि इस योजना अवधि में कहीं तेज गति से, स्थायी और समावेशी वृद्धि हासिल करने पर जोर रहेगा।उन्होंने कहा कि और अधिक लोगों को कृषि क्षेत्र के दायरे से बाहर लाने और मैन्युफैक्चरिंग जैसी गैर कृषि गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत है। उनका कहना था कि अगर आबादी के बहुत बड़े हिस्से को खेती जैसे कम उत्पादक क्षेत्र में छोड़ दिया गया तो उसे ऊंची वृद्धि दर का लाभ नहीं मिल पायेगा। डॉ० अहलुवालिया का कहना था कि ९ प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने के लिए बढ़ती सबसिडी पर लगाम लगानी होगी। उनका यह भी कहना था कि समावेशी वृद्धि हासिल करने के लिए रोजगार के अवसर जुटाना, श्रमिकों का कौशल विकास, उत्तम शिक्षा की सुविधा, बुनियादी ढांचे का विकास, ऊर्जा की आवश्यकता में कटौती और पानी का कुशलता से उपयोग करना आवश्यक है।
-----
बम्बई शेयर बाजार में आज बढ़त का रूख है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में ८३ अंकों की बढ़त रही।
विदेशी संस्थागत निवेशकों और छोटे निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से सेन्सेक्स में तेजी आई। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा में सी आर आर में कटौती की खबर से बाजार में नई जान आई और सेन्सेक्स उछल कर एक बार फिर १७ हजार के आंकड़े को पार कर गया। अब से कुछ देर पहले यह २६४ अंक की वृद्धि के साथ १७ हजार १६ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ८५ अंक बढ़कर पांच हजार १३१ पर आ गया।अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज १५ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये ९५ पैसे हो गयी। दस सप्ताह बाद रूपया सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा है।
-----
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव मिले जुले रहे। मार्च की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क के लाइट स्वीट क्रूड की कीमत में एक सेंट की कमी आई और एक बैरल ९९ डॉलर ५७ सेंट का हो गया। लंदन का ब्रेंट नार्थ सी क्रूड तीन सेंट महंगा होकर ११० डॉलर १६ सेंट प्रति बैरल हो गया।
-----
मणिपुर विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए हैं। राज्य में दो हजार तीन सौ ५७ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और ११ हजार ७८५ कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि उग्रवादियों की धमकियों के मद्देनज+र राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

मणिपुर में दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में स्थित मतदान केन्द्रों पर चुनाव सामग्री लेकर जाने के लिए चुनावकर्मियों को कई दिन पहले निक०लना पड़ता है चूडचंदपुर जिले का बंगई इलाका खासा दुर्गम और कठिन रास्तों वाला है। इस बार मणिपुर विधानसभा चुनावों में दूरदराज के इलाकों तक चुनावकर्मियों और चुनाव सामग्री को पहुंचाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा राह है। राज्य के कुल २३५७ मतदात केन्द्र बनाए गये है और इन केन्द्रों पर साढे ग्यारह हजार से ज्यादा चुनावकर्मी तैनात किये गये हैं। इस बीच कांग्र्रेस प्रत्याशियों को उग्रवादी संगठनों द्वारा दी जा रहीे धमकियों के मददेनजर राज्य में सुरक्षा इंतजाम और कडे कर दिये गय हैं। तमेंगलोंग जिले के नुन्ग्बा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नोने इलाके में कांग्रेस के एक दफ्तर पर आज तड़के उग्रवादियों द्वारा किये गये एक हमले में तीन कांग्रेसकर्मी घायल हो गये हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए इम्फाल से सोनी कुमार कोन्जेंगबम के साथ राजीव रूस्तगी।

-----
भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र आज जारी किया। पार्टी, शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेतली ने जालंधर में घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी पंजाब में मजबूत लोकायुक्त के पक्ष में है। भ्रष्टाचार की कड़ी आलोचना करते हुए श्री जेतली ने कहा कि लोकायुक्त के अन्तर्गत उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री जेतली का कहना था कि सभी सरकारी अधिकारियों को लोकायुक्त के दायरे में रखा जायेगा और भ्रष्ट अधिकारियों या राजनेताओं की अवैध सम्पत्ति को जब्त करके सरकारी सम्पत्ति घोषित कर दिया जायेगा। इस अवसर पर अमृतसर से पार्टी के सांसद नवजोत सिद्धू और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जे०. पी० नड्डा सहित अनेक नेता मौजूद थे। इस बीच हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चुनाव प्रचार जोरों पर है।

राज्य में इस वर्ष हो रहे चुनाव के दौरान सभी पार्टियों द्वारा विकास को चुनाव का मुददा बनाया जा रहा है। मीडिया द्वारा इस बार भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला स्तर पर सभी इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीने पहुंच गई हैं और पोलिंग में तैनात किये जाने वाले स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी पोलिंग बूथों पर केवल एक ही ईवीएम की आवश्यकता पडेगी क्योंकि कही भी १६ से अधिक उम्मीदवार नहीं हैं। इस बार ईवीएम में नेत्रहीन वोटरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। जसविन्दर सिंह रंधावा आकाशवाणी समाचार वंडीगढ़।

-----
उत्तरप्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकनपत्र भरने का काम जारी है। पर्चे भरने की अंतिम तिथि २८ जनवरी है। मतदान अगले महीने की १५ तारीख को होगा। इस चरण के लिए नामांकनपत्र भरने वालों में राज्य के समाज कल्याण मंत्री इन्द्रजीत सरोज और पर्यटन मंत्री विनोद सिंह शामिल हैं। इस बीच, दूसरे चरण के चुनाव के लिए दायर नामांकनपत्रों की आज जांच की जा रही है। इस चरण में अगले महीने की ११ तारीख को वोट डाले जाएंगे।
निर्वाचन आयोग ने कल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए राज्य में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस अवसर पर ५० किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। आयोग की मोबाइल एस एम एस और मतदाता वेब सर्च सेवा शुरू होगी। आयोग की प्रवक्ता अनिता मेशराम ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम लखनऊ में होगा। मतदाताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डालने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। ब्यौरा हमारे संवाददाता से

वोट डालने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कल से चुनाव आयोग दो नई सेवाएं शुरू कर रहा है। आयोग की बेवसाइट के सर्च इंजन में मतदाता अपना नाम या पहचान पत्र संख्या डालकर अपने मतदेय स्थलों की जानकारी ले सकते हैं। यही सेवा मोबाइल पर एसएमएस के जरिये भी उपलब्ध होगी। इस बार आयोग ने बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं को मतदान की प्रक्रिया से जोडने का प्रयास किया है। यही कारण है कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने का अभियान इस महीने की १२ तारीख तक चलाया गया। मतदान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का बड़ा उत्सव है और मतदाता इसके प्रमुख घटक हैं जिनका इस उत्सव में योगदान बहुत हद तक उन पर ही निर्भर करता है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।

-----
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार जोरों पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचार में जुटे हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह राज्य के चुनावी दौरे पर हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निर्वाचन आयोग के निगरानी दल ने देहरादून और नैनीताल में कल राज्य पुलिस के सहयोग से करीब ४५ लाख रूपये बरामद किए हैं।

राज्य की ७० विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार को अब महज कुछ ही दिन रह गये हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचार मतदाताओं को अपने उम्मीदवार के पक्ष में करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश में इस महीने की ३० तारीख को मतदान हैं। इस बीच निर्वाचन आयोग की सरवलांस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से देहरादून में तीन लाख रूपये जबकि रामनगर में ३९ लाख रूपये बरामद किये हैं। पुलिस को आशंका है कि ये धनराशि मतदाताओं का प्रभावित करने के लिए ले जाई जा रही थी। इस बीच आयकर विभाग के इन मामलो की जांच की खबर है। राघवेश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
-----
असम में गुवाहाटी में आज सुबह नौ जनजातीय उग्रवादी गिरोहों के एक हजार छह सौ पिचानवें उग्रवादियों ने गृहमंत्री पी. चिदम्बरम और मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के सामने अपने हथियार डाल दिये । इन उग्रवादियों ने लगभग दो सौ हथियार जमा किए। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा कि आज का दिन असम में शांति और समझौते का ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि सभी मतभेद शांतिपूर्वक बातचीत से सुलझाए जा सकते हैं। गृहमंत्री ने जोर देकर कहा कि ऐसी कोई समस्याएं नहीं हैं, जिन्हें शांतिपूर्वक बातचीत से न सुलझाया जा सके। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीकों से ही उग्रवाद की समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार उग्रवादियों की समस्या के समाधान के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने परेश बरूआ के नेतृत्व वाले उल्फा गुट से भी बातचीत के लिए आगे आने को कहा।
-----
कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा जिले में कल रात बर्फ के तोंदे के नीचे दब गये सात सुरक्षाकर्मियों में से एक सीमा सुरक्षाबल के एक सब-इंस्पेक्टर का शव बरामद कर लिया है। अभी भी सेना के पांच तथा सीमा सुरक्षाबल का एक जवान लापता है। हेलीकॉप्टरों और खोजी कुत्तों की मदद से लापता जवानों की खोजबीन का व्यापक अभियान चलाया गया है।
-----
सरकार प्रमुख उद्योगों में बिजली की खपत कम करने के उद्देश्य से परफोर्मेंन्स एचीव ट्रेड कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है। आज नई दिल्ली में बिजली की मांग प्रबन्धन पर राष्ट्रीय सम्मेलन में ऊर्जा सचिव पी० उमा शंकर ने कहा कि इस कार्यक्रम से अगले तीन वर्षों में बिजली की खपत में ४ प्रतिशत तक की कमी लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को इस्पात, सीमेंट, ताप बिजलीघर, पल्प और कागज, वस्त्र तथा उर्वरक जैसे अधिक बिजली खपत वाले उद्योगों में लागू किया जायेगा।
-----
सरकार ने देश भर में प्रमुख पर्यटन केन्द्र बनाने के लिए ४५ पर्यटन स्थलों की पहचान की है। इन केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए केन्द्र वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय २५ करोड़ रूपये से लेकर ५० करोड़ रूपये तक की वित्तीय सहायता देगा। पहचान किये गये पर्यटन स्थलों में हैदराबाद में चारमीनार क्षेत्र, राजस्थान में अजमेर-पुष्कर क्षेत्र, सिक्किम में गंगटोक, तमिलनाडु में महाबलिपुरम, उत्तराखण्ड में हरिद्वार-ऋषिकेश क्षेत्र और पश्चिम बंगाल में गंगा विरासत नदी पर्यटन सर्किट शामिल हैं।
-----
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा है कि सरकार के अलावा समाज को भी राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार विजेता बच्चों को सभी सहायता देनी चाहिए। वे आज नई दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन बहादुर बच्चों को अपनी शिक्षा पूरी करने और रोजगार पाने में पूरी मदद मिलनी चाहिए। श्री अंसारी ने कहा कि ये बच्चे सामान्य बच्चे नहीं है और उन्होंने स्वाभाविक रूप से वीरता का परिचय दिया है।कल नई दिल्ली में एक समारोह में प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने देश के विभिन्न भागों के २४ बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किये। पुरस्कार पाने वालों में आठ लड़कियां और १६ लड़के हैं। पांच पुरस्कार मरणोपरान्त दिये गये। वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चे बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे।
-----
आज देशभर में बालिका दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने देश में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बहुमुखी नीति अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से शून्य से छह वर्ष के आयुवर्ग में लड़के-लड़की के बीच घटता अनुपात चिन्ताजनक है। उनका कहना था कि मजबूत कानूनों के साथ साथ लोगों की सोच भी बदलनी होगी तभी महिलाओं को सशक्त किया जा सकता है।२००९ से २४ जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है ताकि बेटियों के प्रति पूर्वाग्रह मिटाने के लिए जागरूकता फैलाई जा सके। इस वर्ष का विषय है - घटता बाल लिंग अनुपात - मुद्दे और चुनौतियां।
-----
पाचवें जयपुर साहित्योत्सव का आज समापन हो रहा है। आज आखिरी दिन विभिन्न साहित्यिक और सामाजिक सरोकारों से जुडे+ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं के लिए भी साहित्यिक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जयपुर के लोग साहित्योत्सव में बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में गुलाबी शहर के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। आज के कई सत्र श्रोताओं से खचाखच भरे नजर आये। आज अलग-अलग २६ सत्रों में विभिन्न साहित्यिक और सामाजिक मुददों पर विचार किया जा रहा है। सुबह के महत्वपूर्ण और रोचक सत्र में भारत के सैन्य इतिहास को लेकर वी के सिंह और चन्द्रशेखर दासगुप्ता के बीच रोचक चर्चा हुई। शाम को मुख्य सत्र मीडिया को लेकर आयोजित किया जा रहा है जिसमे मार्क टेली और कुलदीप नय्‌यर बातचीत करेंगे। इसके अलावा नाटक, सिनेमा अनुवाद को लेकर भी अलग अलग सत्रों में चर्चा की जाएगी। डेविस गॉर्डन गौतम जेम्स शेप्रयू , प्रकाश झा, वजाहत और जावेद अख्तर आज के प्रमुख वक्ताओं में हैं। अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार

-----
मलयालम के जाने-माने लेखक और पत्रकार डॉक्टर सुकुमार एजीकोड का आज सुबह त्रिशुर के निजी अस्पताल में देहांत हो गया। साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त एजीकोड ने पांच दशक तक एक साहित्यिक आलोचक और शिक्षाविद् के रूप में अहम भूमिका निभायी। वे नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष भी रहे थे।केन्द्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री प्रोफेसर के.वी थॉमस ने डॉक्टर एजीकोड के देहान्त पर शोक व्यक्त किया है।
-----
जाने माने उपन्यासकार और लेखक द्रोणवीर कोहली का आज सवेरे गुड़गांव में देहान्त हो गया। वे ८० वर्ष के थे। भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी रहे श्री कोहली, आकाशवाणी के हिन्दी समाचार कक्ष के प्रभारी, आजकल और बालभारती पत्रिका तथा सैनिक समाचार के भी सम्पादक रहे।
-----
न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने आज झारखण्ड उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश चन्द्र टाटिया ने उन्हें पद की शपथ दिलायी। इस अवसर पर वरिष्ठ कानूनविद् और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
-----
मध्यप्रदेश सरकार ने फेरी वालों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य के सभी शहरी स्थानीय निकाय फेरीवालों की पहचान करेंगे और इनको कारोबार कें लिए स्थान मुहैया करायेंगे।
राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में कल शहरी फेरीवालों की पंचायत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले तीन महीने में प्रदेश के सभी फेरीवालों को पहचान पत्र प्रदान किये जाएंगे। शहरों में फेरीवालो के लिए चिन्हित स्थानो ंके लिए तीन जोन रैड,ग्रीन और येलो जोन में बांटा जाएगा। ग्रीन जोन में दिनभर फेरी वाले व्यवसाय कर सकेंगे, वहीं येलो जोन में व्यावसाय के लिए समय निर्धारित होगा। रेड जोन में व्यवसाय करने की अनुमति नहंी होगी। फेरीवालों का अपना व्यवसाय आसानी से चलाने देने के लिए कम ब्याज दर पर उन्हें ऋण देने के लिए एक योजना भी बनायी जाएगी। राज्य सरकार फेरीवालो के लिए हर जिले में एक विशेष पुलिस सेल भी बनाएगी। फेरीवाले इस सेल में अपनी प्रताड़ना टाइप कर सकेंगे।शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
-----
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और उनकी रूसी जोड़ीदार एलेना वेसनीना महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने अमरीका की लाइज+ल ह्‌यूबर और लीज+ा रेमण्ड को ६-३, ५-७, ७-६ से हराया।
पुरूष सिंगल्स में रोजर फेडरर अर्जेन्टीना के युआन मार्टिन डेलपोत्रो को ६-४, ६-३, ६-२ से हराकर सेमी फाइनल में पहुंच गये हैं। महिला सिंगल्स में बेलारूस की विक्टोरिया अज+ारेंका ने पोलैण्ड की अग्निज+ेका रॉडवान्स्का को ६-७, ६-०, ६-२ से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे र्क्वाटर फाइनल में बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने डेनमार्क की कैरोलाइन वोज+नियाकी को ६-३, ७-६ से हरा दिया।
-----
फेडरेशन कप टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिजर्+ा भारतीय सीनियर महिला टीम की कप्तान होंगी। यह टूर्नामेंट ३० जनवरी से ४ फरवरी तक चीन के शेनजे+न शहर में खेला जायेगा।
-----
भारत के साथ चौथे और अन्तिम क्रिकेट टैस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में तीन विकेट पर ३३५ रन बना लिये हैं। एडिलेड में आज का खेल समाप्त होने के समय कप्तान माइकल क्लार्क १४० और रिकी पोंटिंग १३७ रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले तीनों टैस्ट में विजय हासिल करके ऑस्ट्रेलिया श्रृखंला पहले ही जीत चुका है।
-----
मध्यप्रदेश सरकार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय स्थापित करेगी। कल भोपाल में खिलाड़ियों के एक समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की।
-----
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रहीम मेहमानपरस्त ने ईरान से तेल के आयात पर यूरोपीय संघ के नये प्रतिबंध को मनोवैज्ञानिक युद्ध बताया है। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित बयान में उन्होंने आरोप लगाया है कि यूरोपीय देश उसके परमाणु कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।इस बीच, ईरान के दो प्रमुख सांसदों ने बदले की कार्रवाई के रूप में होर्मूज जलडमरू मध्य को बंद करने की धमकी दी है।विश्व के लगभग बीस प्रतिशत तेल की आपूर्ति होर्मुज जलडमरूमध्य से होकर होती है। इस बीच, रूस ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंध का जोरदार विरोध किया है। ची ने भी प्रतिबंधों को खारिज कर दिया है।उधर, यूरोपीय संघ ने कहा है कि ईरान के तेल की आपूर्ति और उसके केन्द्रीय बैंक के साथ कारोबार पर प्रतिबंध से दो उद्देश्यों की पूर्ति होगी। एक तरफ ईरान के मुख्य आय का स्रोत बंद हो जाएगा और दूसरी ओर उसके विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर दबाव बढ़ेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि नये प्रतिबंधों के दूरगामी परिणाम होने की संभावना है।

ईरान से तेल के निर्यात के प्रतिबंध का असर न सिर्फ यूरोप में कर्ज में दबे इटली और ग्रीस तरह के देशों पर पड़ सकता है, बल्कि भारत और चीन जैसे उभरते देश भी इससे अछूते नहीं रह सकते। दोनों ही देश ईरान से दस फीसदी से ज्यादा तेल के आयात पर निर्भर हैं। यूरोपीय संघ ने इटली और ग्रीस सरी के देशों को एक जुलाई तक प्रतिबंध लगाने की मौहलत दी है। चीन के बाद यूरोपीय संघ ईरान के तेल का दूसरा सबसे बड़ा सबसे बड़ा खरीदार है, जबकि ईरान की आमदनी का ८० फीसदी हिस्सा तेल और पेट्रोलियम उत्पादों से ही आता है। नई पाबंदियों से तेल की कीमतें बढे रहने के आसार हैं। यूरोपीय संघ ने संयुक्त बयान में कहा कि वे ईरान के लोगों के खिलाफ नही, बल्कि सरकार की परमाणु कार्यक्रम के बारे में पादर्शिता नही ंबनाये रखने के खिलाफ है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
-----
भारत की पहली परमाणु-शक्ति संपन्न पनडुब्बी आईएनएस-चक्र को रूस में भारत के राजदूत अजय मल्होत्रा ने औपचारिक रूप से प्राप्त किया। रूस में बनी यह पनडुब्बी रूस की प्रिमोरिए बंदरगाह पर एक समारोह में भारत के राजदूत को सौंपी गई। इसके साथ ही अमरीका, रूस, चीन ब्रिटेन और फ्रांस के बाद भारत छठा ऐसा देश बन गया है जिसके पास परमाणु- शक्ति संपन्न पनडुब्बी है।इस पनडुब्बी का मूल नाम नेरपा था जिसे अब आईएनएस-चक्र का नाम दिया गया है। यह ९० करोड़ डॉलर में , भारत को दस वर्ष की लीज+ पर दी गई है।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस पनडुब्बी की अधिकतम रफ्तार ३० नॉट है। इस पनडुब्बी में ५३३ और ६५० एम एम के चार-चार टॉरपीडो ट्यूब हैं।

1400 HRS
24th January, 2012
THE HEADLINES:
  • RBI reduces the cash reserve ratio by 50 basis points from 6 to 5.5 per cent, effective from the fortnight beginning January 28; Third quarter monetary policy review announced.
  • Sensex surges more than 280 points to cross the 17,000 mark in afternoon trade, after RBI's CRR cut; Rupee touches a 10-week high of 49.95 against the dollar.
  • In Assam, 1695 militant cadres belonging to nine ethnic tribal ultra groups surrender at Guwahati.
  • In Kashmir 6 security personnel missing in an avalanche near the LOC; Body of one BSF sub-Inspector recovered.
  • Sania Mirza and her Russian partner Elena Vesnina advance to the semi finals of the women's doubles in Australian Open Tennis at Melbourne.
  • In the fourth and final cricket test at Adelaide, hosts Australia were 335 for 3 at stumps on Day one against India.
<<<<>>>
Giving priority to growth factor, the Reserve Bank of India RBI) today decided to reduce the cash reserve ratio (CRR) by 50 basis points from 6.0 per cent to 5.5 per cent, effective from the fortnight beginning January 28, 2012. As a result of the reduction in the CRR, around 32,000 crore rupees of primary liquidity will be injected into the banking system.
Announcing the third quarter monetary policy review in Mumbai today, RBI Governor Dr. D Subbarao said that the CRR is most effective for permanent liquidity injection and that the cut is a signal to possible rate cuts in future.
Byte-D.Subbarao-1
In reducing the CRR, the Reserve bank has attempted to address the structural pressure on liquidity. In a way that is not inconsistent with the prevailing monetary stance. The Timing and magnitude of future rate actions will depend on a number of factors.
Dr. D Subbarao said that growth is decelerating and inflation rate is still not comfortable enough to warrant a rate cut. He said that it was premature to reduce rates on current inflation. He added that persistence of tight liquidity could disrupt credit flow. He said that liquidity management has been a major challenge.
Byte-D.Subbarao-2
We have revised our estimates for growth downwards but have not changed our inflation estimates. This runs counter to the expectation ,that is, significant downgrade in the growth projection, should lead to our downward derivation in the inflation projection. That's, not happened for two reasons, first, the rupee depreciation has been feeding it in core inflation, delaying the adjustment of inflation to slower growth. Second, as suppressed inflation in petroleum products and coal prices remains quite significant.
The RBI has retained the repo rate under the liquidity adjustment facility (LAF) at 8.5 per cent while the reverse repo rate stands at 7.5 per cent and the Marginal Standing Facility (MSF) rate stands at 9.5 per cent. The Bank Rate has been retained at 6.0 per cent. RBI said through the multiplier effect, additional credit to the tune of 1.6 lakh crore rupees would be generated in the system over a period of time.
GDP forecast has been brought down to 7% from 7.6% earlier. Dr. Subbarao said that risks to economic growth have increased. He said that global scenario has considerably changed after October 2011, adding that global growth during 2012 is expected to be lower than the International Monetary Fund’s September 2011 projection of 4.0 per cent.
Dr. Subbarao said slippage on fiscal deficit, crude prices and rupee depreciation are key challenges for inflation, which after remaining near double digit for almost two-years, came down to 7.5 per cent in December 2011. The central bank expects the headline inflation to moderate to 7 per cent by March 2012. However, the Governor added that decline in food inflation has given some relief. He said inflation will show some moderation in the next financial year.
Dr. Subbarao said that the next budget must explore ways to cut deficit. He stated further policy actions will look to reverse current policy rates as interest rate cycle has peaked.
The RBI Governor said that the policy actions taken in this monetary policy review are expected to ease liquidity conditions.
Byte-D.Subbarao-3
We expect that today's policy action and the guidance we have given, will result in the following three outcomes; First liquidity conditions will ease. Second, down side risks to growth will be mitigated and finally medium term inflation expectations will remain anchored on the basis of a credible commitment:- the low and stable inflation.
<<<<>>>
The Economic Affairs Secretary R Gopalan has said that the RBI's decision to cut cash reserve ratio (CRR) by half a percentage point will boost the economic growth by increasing liquidity in the system and reducing cost of fund. Talking to reporters in New Delhi today, he said the third quarter monetary policy also indicates that the interest rate cycle has peaked and there is a recognition that growth has to be now fostered. On the year-end inflation, Mr Gopalan said it is likely to be 7 per cent or even slightly lower than that.
<<<<>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rallied 186 points in late morning trade, today, soon after the Reserve Bank announced a cut in the Cash Reserve Ratio in its monetary policy review.
All the sectoral indices were trading in the green, with the banking index the biggest gainer. Later, in the afternoon, the Sensex gathered further momentum, and stood a solid 285 points, or 1.7 percent in positive territory, to cross the psychological 17,000 mark, at 17,037, a short while ago. Earlier in the morning, the Sensex had risen 83 points in opening trade.
Stock markets in Japan and Indonesia posted modest gains, today, on signs that Europe is taking steps to tame its sovereign debt crisis. But most Asian bourses are closed for a holiday. Wall Street had ended almost flat, overnight, as investors took a break from a recent rally.
<<<<>>>
The rupee touched a 10-week high of 49.95 against the dollar on the Interbank Foreign Exchange market in early trade today on continued foreign fund inflows. The rupee rose by 15 paise to 49.95 a dollar in early trade against the previous close of 50.10/11 a dollar.
<<<<>>>
Lok Sabha speaker Meira Kumar today said that inclusive economic growth is the key to the development of our country. Speaking at the golden jubilee celebrations of the Indian Economic Service in Delhi, Ms Kumar said that the main challenge before the Economic Service is the upliftment of the poor and downtrodden people so that the growth rate of the country corresponds to their development.
Expressing concern that India remains on 134th position on the Human Development Index, Ms Kumar said that the economists should focus on the revival of village economy as around 68.84 per cent of India's population lives in villages.
Ms Kumar also said that the world admires our country for its democracy and the way we run our economy. She said that when the super-powers of the world were reeling under a negative growth rate, India managed to retain a growth of 6-7 per cent. In this time of the global economic crisis, the world is looking upto India to show them the path of what needs to be done.
<<<<>>>
The Planning Commission Deputy Chairman Dr Montek Singh Ahluwalia says the country is aiming to achieve a growth rate of nine per cent during the 12th Five Year Plan. Speaking at a Seminar on the Approach to the 12th Plan in Kochi, Dr Ahluwalia said the focus of the plan period is to achieve a much faster, sustainable and inclusive growth in the country.
He said there is a need to pull more people out of agriculture sector and to focus on non-agricultural activities, such as manufacturing. He pointed out that if a large part of the population is left in such low productive sector such as agriculture, they will be deprived of the benefits of higher growth rate. Dr Ahluwalia said attempts should be made to curtail the growth of subsidies to achieve a growth rate of nine per cent. He said creation of employment opportunities, skill development of labour force, access to quality education, infrastructure development, curtailing energy requirements and efficient usage of water are important components of achieving inclusive growth.
<<<<>>>
In Uttar Pradesh, the nomination process is going on for third phase of assembly elections. The election for this phase will be held on 15th of February. Our correspondent reports that 58 nominations have so far been filed for this phase. 28th January is the last date for filing nominations.
The prominent leaders who filed their nomination papers in third phase include state's Social Welfare Minister Indrajeet Saroj who filed his paper from Manjhanpur reserved constituency in Kaushambi district. Tourism Minister Vinod Singh filed his nomination from Lambhua seat of Sultanpur district. Meanwhile, scrutiny of nomination papers is on for second phase after completion of filing yesterday. The polling for this phase will be held on 11th February.
Meanwhile, the Election Commission is all set to celebrate National Voters Day, 25th January as a gala event in the state. Formation of 50-Kilometer long Human Chain, inauguration of Mobile Short Messaging Service and Voters' Web Search Engine will mark the occasion. The Commission's spokesperson Anita Meshram said that a state level function will be organised in Lucknow. The voters will be administered oath to vote in their respective constituencies. More from our Gorakhpur correspondent-
"In a bid to make the casting of vote easier the commission will introduce two new services. The voters will now be able to know about their polling booth by entering their voter's ID Card number or name on commission's website. They can get this information on their mobile phones also through SMS. The Commission has made all-out efforts this time to include women and young voters in the electoral rolls. That is why the inclusion of names continued till 12th of this month. The polling is a great festival of democracy and voters are key constituent whose participation rests largely on themselves. Salman Haider/AIRnews/Gorakhpur."
<<<>>>>
The Bhartiya Janta Party, an alliance with Shiromani Akali Dal in Punjab has released its Manifesto for the assembly elections in the state at Jalandhar today. Senior BJP leader Arun Jaitley while releasing the Manifesto along with Amritsar MP, Navjot Sidhu, Party’s National General Secretary, J.P. Nadda and other party leaders, stated that the party is in favour of strong Lokayukt in Punjab.
Coming heavily on corruption, Jaitley said that it would be dealt with strong hands and under the Lokyukta. He said the ill gotten property of the guilty official or politician would be confiscated and declared state property. Mr Jaitley said all public officials would be brought under the purview of this institution.
<<<<>>>
In Uttarakhand, election campaign is in full swing. Star campaigners of all prominent political parties including Union finance minister and senior Congress leader Pranab Mukherjee, former BJP President Rajnath Singh are touring the state. Meanwhile, surveillance team of Election Commission with the help of state police have recovered about 45 lakh Rupees during checking in Dehradun and Nainital yesterday. More from our correspondent:-
Only a few days are left for campaigning for 70 Assembly seats in poll bound state of Uttarakhand. Star campaigners of different political parties are on election tour of the hill state trying to woo the voters. Polling is scheduled on 30th of this month. Meanwhile surveillance team with the help of state police have recovered about 3 lakh Rupees cash in Dehradun, whereas 39 lakh Rupees have been recovered in Ramnagar during checking of vehicles. According to police the ceased amount were suspected to be meant for luring the voters. As per reports Income tax officials are also investigating the case. Ragwesh Pandey,Air News,Dehradun.
<<<<>>>
In Manipur, polling personnel have started moving out to their respective polling stations from today. We bring you more from our correspondent:-
Though Manipur is a small state, in view of the difficult mountain terrains and bad road communication, the polling officials have to leave their headquarters much ahead of the polling date. Among the poll booths, those in Bangai range in Churachandpur district are the remotest and most difficult. 
Helicopters will be pressed into service to ferry poll personnel and materials in remote and inaccessible polling stations. Altogether 2357 polling stations will be set up and these will be manned by 11,785 polling personnel. Meanwhile, strict vigil is being maintained by security forces across the state in view of the fresh militant threat. With Raajeev Rustagi, this is Sonikumar Konjengbam for AIR News Imphal.
<<<<>>>
In Assam, altogether 1695 militant cadres belonging to nine ethnic tribal ultra group today surrendered before the Union Home Minister P Chidambaram and the state Chief Minister Tarun Gogoi at a arms laying down ceremony held at Guwahati this morning. The militants deposited about 200 arms at the function.
Addressing the function, Mr Chidambaram said that today was a historic day for peace and reconciliation in Assam. He said that all differences can be settled through peaceful negotiations. Chief Minister Tarun Gogoi said that only through democratic process, the militancy problems can be solved. He said the centre and the state government are keen to settle the problem of the militants. He also appealed to the Paresh Barua led ULFA group to come forward for negotiations. More from our correspondent:
The militant groups who laid down arms are already on ceasefire agreement with the Government. This is a historic occasion in the three-decade old insurgency for the State of Assam where a huge number of militants come forward for the peace process initiated by the Government. Much credit goes to the Unified Command structure and the operational group who have ensured building up people’s confidence in the State Authority and at the same time, providing to the militants the futility of an armed struggle. Ramani Kanta Sharma,AIR News, Guwahati.
<<<<>>>
In the Kashmir valley, the body of one BSF sub-inspector, who was among seven personnel missing following an avalanche near Line of Control has been recovered. Five army jawans and two BSF personnel had gone missing after the avalanche occurred at Furkian top post in Fontier Kupwara district last night. A massive rescue operation involving helicopters and sniffer dogs was launched this morning to trace out missing jawans. During the rescue operations, body of the BSF Sub Inspector has been recovered till reports last came in.
<<<<>>>
The Vice President Mohammad Hamid Ansari has said that besides the government, society should also extend all possible assistance to National Bravery Award winner children. He was talking to media persons after the National Bravery Award winner children called on him at his residence in New Delhi today. He said full help should be extended to these brave young souls in pursuing their education and getting employment. Mr. Ansari said these children are not average and they did the work of bravery spontaneously and society should also play its role in their upbringing.
On this occasion, Mrs Salma Ansari said these brave hearts give the reflection of India at its breadth and length. Twenty four children from different parts of the country received the National Bravery Awards for 2011 from Prime Minister Dr Manmohan Singh at a function in New Delhi yesterday.
Among the awardees eight were girls and sixteen boys. Five awards were given posthumously. They will be a part of this year's Republic Day parade on Thursday at Rajpath in New Delhi.
<<<<>>>
Women and Child Development Minister Krishna Tirath has called for a multi pronged strategy to prevent female foeticide in the country. Addressing a function to mark the National Girl Child Day in New Delhi today, Mrs Tirath said that the decline in Child Sex Ratio, especially in the age group of 0 to 6 years, is a matter of grave concern. She asserted that along with stronger legislations, there is a need for a change in the mindset for empowerment of women.
<<<<>>>
In Madhya Pradesh, the state government has announced a series of welfare measures for street vendors. Our Bhopal correspondent reports that all the urban local bodies in the state will identify and develop specific places for the street vendors.
Addressing a meeting of street vendors at chief minister’s house in Bhopal yesterday, chief minister Shivraj Singh Chouhan said that Identity Cards will be provided to all the street vendors in the state in the next three months. Places identified for the business of street vendors in urban areas will be categorized into three zones. In order to enable street vendors to carry out their business smoothly, a scheme to provide them loan on lower interest rate will also be chalked out. The state government will also set up a special police cell for street vendors in each district. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<<<<>>>
India and Myanmar have sought to strengthen and encourage bilateral economic cooperation. In a joint appearance before news-persons in New Delhi today, External Affairs Minister S M Krishna along with the visiting Foreign Minister of Myanmar U.Wunna Maung Lwin said that India has traditional and cultural relationship with Myanmar. He said that trade links between the two countries are ancient and security interest are inter -twined. He said India gives highest importance to bilateral relationship between the two neigbhours. He said, issues of mutual interest will be discussed in the delegation level talks during the day.
<<<<>>> 
European Union said the embargo on Iranian oil supplies and a freeze on Iranian Central bank will serve the twin purpose of choking Iran’s main source of income and exert pressure on its disputed nuclear program.
The EU Foreign Ministers met in Brussels yesterday and announced a slew of measures to restrain Iran from its nuclear drive. The impact of fresh measures sanctions would be far reaching. More from Our West Asia Correspondent-
The EU move to impose embargo on oil exports from Iran has also cast its shadows on the large emerging economies like China and India which import over 10 percent of their crude oil supplies from Iran. Iran produces 4 million barrels per day, out of which 2.6 million barrels is exported to EU which is the second largest customer after China. Experts say the embargo on Iranian oil supply kept global prices high. Iran’s Rial fell by around 14 percent on Monday and it has caused an increase in the cost of basic goods for Iranians. To meet the shortfall in global oil demand, Saudi Arabia would pump in additional 2 million barrels oil per day. Atul Tiwary, AIR News/World News, Dubai.
<<<<>>>
In Nepal , the Tamang Community today is celebrating the New Year Sonam Lhosar by organizing various functions and exchanging greetings with each other. This year the Tamang community is bidding farewell to the cat year and welcoming the falcon year. In the capital Kathmandu a fair has been organized with different stalls and cultural progamme. Nepal Government has announced a public holiday on the occasion of Sonam Lhosar.
<<<<>>>
Fifth Jaipur Literature Festival will conclude today. On the last day of this literary event various sessions on literary and contemporary social issues are being organized. Literary workshop for youth will also be organized. Our correspondent reports that people of Jaipur are showing heavy interest in literature festival.
Jaipur Literature Festival is attracting more and more people of pink city. Today the session of Javed Akhtar was over crowded and people interacted with writers.Today on the concluding day 26 sessions are being organized on various issues. In the morning Military history of India was discussed by V K Singh and Chandrashekhar Dasgupta in an interesting interactive session. Main session will be organized in the evening on Media, Mark Tully and Kuldeep Naiyar will address this session. Sessions on Drama,Cinema and Translation are also in today's schedule. David Gordon,James Shaprio,Prakash Jha,Asgar Wazahat and Javed Akhtar are among the prominent participants of today's sessions. Anurag Vajpeyi AIR News Jaipur
<<<<>>>
Dronveer kohli, noted novelist, short story writer, children's writer and former editor Aajkal, prominent literary magazine and Bal Bharti, prestigious children's magazine, passed away this morning at his Gurgaon residence. He was 80. As an Indian Information Service Officer, he served as Incharge of Hindi News unit of All India Radio and as Editor of Sainik Samachar for some time.
<<<<>>>
Eminent Malayalam writer Sukumar Azhikode, who dominated Kerala's cultural scene as a literary critic, orator, academic and journalist for over five decades, died at a private hospital in Thrissur today.
<<<<>>>
In the Australian Open Tennis tournament at Melbourne, India’s Sania Mirza and her Russian partner Elena Vesnina advanced to the semi finals of the women's doubles. The sixth seeded pair defeated the American duo of Liezel Huber and Lisa Raymond 6-3, 5-7,7-6. Swiss star Roger Federer have also booked a semi final berth in the men's singles by defeating Argentinean Juan Martin Del Potro 6-4, 6-3,6-2.
In Women’s Singles, third seeded Victoria Azarenka of Belarus advanced to the semi finals beating Agnieszka Radwanska of Poland 6-7, 6-0, 6-2. In another quarter final match, Belgian Kim Clijsters defeated Caroline Wozniacki of Denmark 6-3, 7-6.
<<<<>>>
In the fourth and final cricket test at Adelaide, hosts Australia were 335 for 3 at stumps on Day one against India. Ricky Ponting on 137 and Skipper Michael Clarke on 140 were at the crease. Spearhead pacer Zaheer Khan struck early for India, bagging swashbuckling opener David Warner leg before on 8. Spinner Ravichandran Ashwin then claimed Shaun Marsh and Ed Cowan in quick succession.
Earlier, Aussie Skipper Michael Clarke won the toss and elected to bat. Team India have made two changes in their line up. Medium pacer Vinay Kumar has been replaced by R. Ashwin, while Wriddhiman Saha has been included in place of MS Dhoni, who was banned by the ICC for one match for a slow over rate at Perth. Virender Sehwag is leading the Indian side today.
२४.०१.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार :
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने नकद आरक्षी अनुपात आधा प्रतिशत कम करके साढ़े पांच प्रतिशत किया। यह २८ जनवरी से लागू होगा।
  • सेंसेक्स दो सौ ४४ अंकों की बढ़त के साथ १६ हजार नौ सौ छियानब्बे पर बंद।
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में हाथी की मूर्तियां ढकने के निर्वाचन आयोग के निर्देश को चुनौती देने वाली जनहित याचिका खारिज की।
  • एडिलेड में भारत के साथ चौथे और अन्तिम क्रिकेट टैस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में तीन विकेट पर तीन सौ ३५ रन।
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेसनीना की जोड़ी महिला डबल्स के सेमीफाइनल में और रोजर फेडरर और राफेल नडाल पुरूष सिंगल्स के सेमीफाइनल में।
----
भारतीय रिजर्व बैंक ने नकद आरक्षी अनुपात छह प्रतिशत से घटाकर साढे पांच प्रतिशत कर दिया। यह वह राशि है, जो बैंकों को नकदी में आर बी आई के पास अनिवार्य रूप से रखना आवश्यक है। यह फैसला २८ जनवरी से लागू हो जायेगा। इससे बैंकों को ३२ हजार करोड़ रूपये की नकदी मिलेगी और तरलता से जुडी समस्याओं का समाधान होगा। लेकिन मुद्रास्फीति से जुडी चिंतायें जारी रहने के चलते आर बी आई ने अल्पावधि का ऋण बैंकों को देने की अपनी ब्याज दर साढे आठ प्रतिशत पर ही अपरिवर्तित बनाये रखी है। आर बी आई गवर्नर डी सुब्बाराव ने तीसरी तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि मुद्रास्फीति की दर अभी इस स्तर पर नहीं आई है कि ब्याज दरों में कटौती की जाय।वैश्विक आर्थिक वृद्धि की गति धीमी पडने और घरेलू स्तर पर नीतियों से जुडी समस्याओं को देखते हुए आर बी आई ने सकल घरेलू उत्पाद में २०११-१२ के दौरान वृद्धि के अपने अनुमान को भी सात दशमलव छह प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया है।श्री सुब्बाराव ने कहा कि आर्थिक वृद्धि और मद्रा स्फीति में संतुलन की दृष्टि से मौद्रिक नीति का दृष्टिकोण अब आर्थिक वृद्धि की तरफ झुक गया है । आर बी आई के गवर्नर ने यह भी कहा कि वित्तीय घाटे में बढोतरी , कच्चे तेल की कीमतें और रूपये में गिरावट मुद्रास्फीति के लिए प्रमुख चुनौतियां हैं।आज मुम्बई में उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में कटौती कब होगी और कितनी होगी, कहना मुश्किल है। उन्होंने यह भी कहा कि सी.आर.आर. मौद्रिक नीति का एक भाग है और तरलता को स्थायी रूप से बढ़ाने में कारगर है।रिजर्व बैंक ने सीआरआर में कमी करके एक प्रकार से नकदी की उपलब्धता पर दबाव कम करने की कोशिश की है, जो मौजूदा मौद्रिक स्थिति के विपरीत नहीं हैं। भविष्य में ब्याजदरों में कब और कितनी कमी होगी ये बहुत सी बातों पर निर्भर करेगा।खाद्य मुद्रास्फीति पर श्री सुब्बाराव ने कहा कि पिछले दो महीनों में खाद्य मुद्रास्फीति में भारी गिरावट आई है।
----
आर्थिक जगत की खबरें
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स २४४ अंक बढ़कर १६, ९९६ पर जा पहुंचा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी ८१ अंक बढ़कर पांच हजार १२७ पर बंद हुआ। रूपये में आज डालर के मुकाबले कोई परिवर्तन नहीं आया और एक डालर की कीमत ५० रूपये १० पैसे दर्ज हुई। सोना दिल्ली में ३० रूपये सस्ता होकर २७ हजार ९३० रूपये प्रति दसग्राम दर्ज हुआ। लेकिन चांदी ३१०० रूपये के उछाल से ५५ हजार ३०० रूपये प्रति किलो पर जा पहुंची।
----
निर्वाचन आयोग कल दूसरा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएगा। आयोग के स्थापना दिवस पर मनाए जाने वाले इस दिवस का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष आयोग ने बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं को भी पंजीकृत करने पर जोर दिया है। मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाता वोट देने के लिए आगे आएं।

कुरैशी
हाल ही हमने वोटर लिस्ट को चुस्त और दुरूस्त करने का प्रोग्राम बनाया है जिससे हम ७५ करोड़ मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने में कामयाब हुए हैं। हम ये कोशिश कर रहे हैं। हर व्यक्ति १८ साल से ऊपर होते ही वोटर लिस्ट में शामिल हो और जिन वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल है।वो मौका आने पर सभी इलेक्शनों में वोट जरूर डाले।
इस वर्ष मतदाता दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक करोड़ साठ लाख लोगों के नाम पंजीकृत किए जाएंगे।
----
उत्तरप्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकनपत्र भरने का काम आज समाप्त हो गया । हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कुछ निर्दलीय और कुछ छोटे दलों के उम्मीदवारों के नामाकंन तकनीकी आधार पर रद्द किए गए। इस बीच, तीसरे चरण के लिए नामांकनपत्र भरने का काम जारी है। पर्चे भरने की अंतिम तिथि २८ जनवरी है।
----
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब में गुरदासपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को धन देने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार मौजूदा सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं पर झूठे मामले दर्ज करने की जांच के लिए एक आयोग गठित करेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीमती गांधी ने शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि उसने केंद्र की योजनाओं के लिए दिए गए धन को संगत दर्शन कार्यक्रमों के आयोजन पर खर्च किया और विकास की दृष्टि से राज्य को पहले स्थान से नीचे धकेल दिया।

अश्वनी
पंजाब से भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गुरूदासपुर जिले में आज कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के दौरे के बाद पूरे सीमा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मिया तेज हो गई है। कल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी इस शहर में प्रचार के लिए आ रहे है। विकास के दौर में पिछड़े इस क्षेत्र में विकास के साथ-साथ नशाखोरी, बेरोजगारी. और औद्योगिकरण बड़े मुद्दे हैं। यहां भी पंजाब के अन्य हिस्सों की तरह किसी विशेष पार्टी के हक में कोई लहर नहीं है। लेकिन सभी उम्मीदवार गांव-गांव और गली-गली जाकर मतदाताओं से चुनावी वायदे लुभाने में लगे हैं। अश्वनी कुमार शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुरूदासपुर।
----
उधर, पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर आरोप लगाया है कि उसके कार्यकाल में देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला और महंगाई बढ़ी ।
----
मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अब सिर्फ दो दिन बाकी रह गए हैं और सभी दलों के नेता और प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

राजीव रस्तोगी
कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री उक्रम इबोबी सिंह ने चुनाव में अपनी पार्टी में समर्थन जुटाने के लिए आज मणिपुर घाटी का दौरा किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने भी आज घाटी में कई जनसभाएं की। अपने दौरे के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जनता से निडर होकर अपना मताधिकार प्रयोग करने की अपील की। राज्य में कानून और व्यवस्था के स्थिति के मद्देनजर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। हाल ही में पहाड़ी तमलें जिलों में उग्रवादी गतिविधियों में आई तेजी को देखते हुए। राज्य सरकार ने सेना से पर्वतीय इलाकों में अतिरिक्त चौकियां खोलने को कहा है। आकाशवाणी समाचार के लिए इंफाल से राजीव रूस्तोगी।
----
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियां ढकने के निर्वाचन आयोग के निर्देश को चुनौती देने वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने १६ जनवरी को सुनवाई पूरी होने पर इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सात जनवरी को यह आदेश दिया था कि विशेष रूप से राजधानी लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर जिले में बहुजन समाज पार्टी अपने चुनाव चिन्ह हाथी की सभी मूर्तियों को ढक दे।
----
असम में गुवाहाटी में आज सुबह नौ जनजातीय उग्रवादी गिरोहों के एक हजार छह सौ पिचानवें उग्रवादियों ने गृहमंत्री पी. चिदम्बरम और मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के सामने अपने हथियार डाल दिये। इन उग्रवादियों ने लगभग दो सौ हथियार जमा किए। समारोह में श्री चिदम्बरम ने कहा कि आज का दिन असम में शांति और समझौते का ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि सभी मतभेद शांतिपूर्वक बातचीत से सुलझाए जा सकते हैं।मैं आप सबको खासकर आपके अध्यक्ष, कमांडरों और कैडर को आश्वस्त करना चाहता हॅू कि भारत और असम सरकार आप सभी के साथ समान नागरिक की व्यवहार करेगी।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील कल ६३वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगी। यह संबोधन आकाशवाणी के सभी चैनलों से शाम सात बजे से हिन्दी और अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा। उनका यह संबोधन दूरदर्शन के सभी चैनल भी इसी समय प्रसारित करेंगे। आकाशवाणी के सभी क्षेत्रीय चैनलों पर भी रात साढ़े नौ बजे से संबोधन क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। इस कारण क्षेत्रीय भाषाओं के राष्ट्रीय समाचार बुलेटिनों के प्रसारण समय में फेरबदल किया गया है। इसके अलावा सात बजे का हिन्दी, सात बजकर पांच मिनट का खेल, सात बजकर ३५ मिनट की सामयिकी, आठ बजे का अंग्रेजी, आठ बजकर पांच मिनट की अंग्रेजी स्पोर्टस न्यूज, आठ बजकर बीस मिनट का समाचार दर्शन और नौ बजकर तीस मिनट का ''चर्चा का विषय है'' कार्यक्रम रद्द रहेगा।
----
१९६२ का सीमा शुल्क अधिनियम वर्ष २०१२-१३ में अपनी पचासवीं वर्षगांठ मना रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में केंद्रीय आबकारी और सीमा शुल्क बोर्ड - सी.बी.ई.सी. की झांकी का विषय है - इंडियन कस्टम्स : गार्जियन्स ऑफ अवर इकोनॉमिक फ्रंटियर्स। इस झांकी का इसलिए भी विशेष महत्व है, क्योंकि २६ जनवरी को सीमा शुल्क दिवस मनाया जाता है।
----
सीमा शुल्क और आबकारी विभाग के ३५ अधिकारियों को उनकी अति विशिष्ट सेवा में सराहनीय योगदान के लिए इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाएगी।
----
इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय रेलवे की झांकी का विषय - पंजाब मेल ट्रेन होगा। पंजाब मेल इस देश की पहली रेलगाड़ी है, जो अपने सौंवें वर्ष में प्रवेश कर गई है। रेलवे इसके अतीत और वर्तमान को अपनी झांकी में प्रदर्शित करेगा।
----
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और उनकी रूसी जोड़ीदार एलेना वेसनीना महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में कल सानिया और वेस्नीना का सामना स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और वेरा ज्वोनारेवा की गैर वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी से होगा।पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में रोजर फेडरर का मुकाबला राफेल नडाल से होगा। महिला वर्ग मेंबेल्जियम की किम क्लिस्टर्स और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका भी अपने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
----
भारत के साथ चौथे और अन्तिम क्रिकेट टैस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में तीन विकेट पर ३३५ रन बना लिये हैं। चार टैस्ट मैंचों की श्रृंखला में भारत शून्य-तीन से पिछड़ा हुआ है।
----
बंगलादेश के त्वरित कार्रवाई बल ने एक हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर गुलाम हैदर रसूल को गिरफ्‌तार किया है जिस पर प्रतिबंधित इस्लामी गुट हिज्ब-उत-तहरीर से संबंधित होने का आरोप है। बल के अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर के घर पर इस संबंध में छापा मारा गया।
----
पाकिस्तान में मेमो गेटकांड की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने आज पाकिस्तान मूल के अमरीकी उद्योगपति मंसूर इजाज+ को अगले महीने की ९ तारीख को पेश होने का आखिरी मौका दिया। इजाज+ सुरक्षा कारणों से दूसरी बार अदालत में पेश नहीं हुए।
----
श्रीलंका में कोलंबो की एक जेल में कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ से तनाव की स्थिति बनी हुई है। खबरों के अनुसार कैदियों ने एक इमारत को आग लगा दी। आकाशवाणी की कोलंबो संवाददाता से बातचीत में जेल के कमिश्नर जनरल पी डब्ल्यू कोडीप्पली ने बताया कि घटना में २५ कैदी और चार जेल अधिकारी घायल हो गए।
----
पाचवें जयपुर साहित्य उत्सव का आज समापन हो गया। सम्मेलन में आज आखिरी दिन करीब ढाई सौ लेखको,ं अनुवादकों और आलोचकों ने हिस्सा लिया।

2100 HRS
24th January, 2012
THE HEADLINES :
  • Reserve Bank of India lowers Cash Reserve Ratio by 50 basis points to 5.5 per cent with effect from 28th of this month.
  • Sensex surges 244 points to close at 16,996.
  • Allahabad High Court dismisses PIL challenging Election Commission’s order of covering statues of Elephants in Uttar Pradesh.
  • Sania Mirza and her Russian partner Elena Vesnina enter the semi finals of the women's doubles in Australian Open Tennis; Roger Federer and Rafael Nadal advance to semifinals of men's singles.
<><><>
The Reserve Bank of India today lowered the Cash Reserve Ratio, the amount of deposits that banks are required to keep in cash with the RBI, to 5.5 per cent, from 6 per cent, with effect from January 28. The Bank also decided to release 32,000 crore rupees into the system and ease liquidity problems. But the RBI kept its short-term lending rate unchanged at 8.5 per cent, in view of persisting inflationary concerns.
RBI Governor, D. Subbarao said, while unveiling the third quarterly monetary policy review, that based on the current inflation trajectory, it is premature to begin reducing the policy rate. He said that the policy actions taken in this monetary policy review are expected to ease liquidity conditions.
Byte- D. Subbarao
We expect that today's policy action and the guidance we have given, will result in the following three outcomes; First liquidity conditions will ease. Second, down side risks to growth will be mitigated and finally medium term inflation expectations will remain anchored on the basis of a credible commitment:- the low and stable inflation.
The RBI has also lowered its growth projection for 2011-12 to 7 per cent, from 7.6 per cent, in view of the global slowdown and domestic policy constraints. The Central Bank expects headline inflation to moderate to 7 per cent by March,though there are concerns over the persistently high prices.
<><><>
The Allahabad High Court has dismissed the Public Interest Litigation challenging the Election Commission’s order of covering statues of Elephants put up by the Mayawati Government in Uttar Pradesh. A two judge Bench today dismissed the grounds on which the PIL was filed. In view of the Uttar Pradesh assembly elections the Election Commission had ordered on 7th of this month for covering of "Elephant Statues" mainly put up in the state capital Lucknow and in Gautam Buddhnagar district as the elephant is the BSP party symbol.
<><><>
In Uttar Pradesh, the scrutiny of nomination papers for the second phase ended today. Our correspondent quoting official sources reports that the papers of a few independents and candidates of smaller parties were rejected on technical grounds. The nomination process continued for the third phase of assembly polls.

The 28th January is the last date for filing of nominations. Political leaders are campaigning for their party candidates for the first and second phase elections. In Uttarakhand, election campaign is in full swing. Star campaigners of all prominent political parties including Union finance minister and senior Congress leader Pranab Mukherjee, former BJP President Rajnath Singh are touring the state.

In Manipur, with only two days left for campaigning for the assembly elections, leaders and candidates belonging to various political parties are making frantic efforts to woo the voters. A report:
"In view of the prevailing law and order situation, strict vigil is being maintained across the state. The state government has also requested the army to open additional army posts in the hilldistricts particularly in Tamenglong following spurt in militant activities. Meanwhile, 135 polling personnel have left Churachandpur district headquarters along with poll materials for far flung and remote polling stations located at Bangai hill range on Assam-Mizoram border. With Rajiv Rastogi this is Sonikumar for air news, Imphal".
In Punjab, addressing an election rally at Gurdaspur, Congress President Sonia Gandhi said that the Central Government had never discriminated in diverting funds to the state. Addressing a political rally at Jalandhar, Bharatiya Janta Party’s National President, Nitin Gadkari accused the Congress led UPA Government for rampant corruption and price rise in the country due to which inflation has risen.
<><><>
The Election Commission will observe the National Voters' Day tomorrow. This will be the second Voters' Day celebration with the first ever observed last year. Observed on the foundation day of the Election Commission of India, the main purpose behind celebrating the day is to encourage young voters to participate more in the election process.

This year the Commission has also been emphasizing to enroll as many women voters as possible by running women specific campaigns. The Chief Election Commissioner of
India, Mr. S.Y.Qureshi in his address on the eve of Voters' Day said the Commission's endeavour is to ensure that every eligible person should be enrolled.
Byte-S.Y.Qureshi
"Through consistent efforts we have achieved an electoral roll of 75 crore voters. Following the recently concluded roll revision exercise, we know that quite a few eligibles people are still not covered, unreached, unwilling and indifferent. Our endeavor is ensure that every eligible person should be enrolled."
1.6 crore persons will be enrolled on the occasion of Voters' Day in various states and union territories.
<><><>
In Assam, altogether 1695 militant cadres belonging to nine ethnic tribal ultra group today surrendered before the Union Home Minister P Chidambaram and the state Chief Minister Tarun Gogoi at Guwahati this morning. The militants also deposited about 200 arms at the function. Addressing the function, Mr Chidambaram stressed that there are no hurdles that can not be solved through peaceful talks. The Home Minister assured the surrendered militants that they will be treated as equal citizens.
Byte-Chidambaram
"I want to assure all of you especially the chairman, the commanders and the cadres that the Government of India and Government of Assam will treat everyone of you as an equal citizen."
Speaking on the occasion Chief Minister Tarun Gogoi appealed to the Paresh Barua led ULFA group to come forward for negotiations.
<><><>
In Odisha, one of the top Maoist has been arrested by police in Baragarh district. Dhiren Mahato alias Girish was arrested by a team of police personnel from Kharamunda village under Attabira police station over 350 km from Bhubaneswar during a search operation. Mahato was wanted in dozens of criminal cases both in Odisha and neighboring Jharkhand. The Police also arrested his aide Shankar Cherua alias Munda during the search operation.
<><><>
In the Kashmir valley, the body of a BSF sub-inspector was recovered today who was among seven personnel missing following an avalanche near the Line of Control. Five army jawans and two BSF personnel had gone missing after the avalanche occurred at Furkian top post in Frontier Kupwara district last night.
<><><>
External Affairs Minister S M Krishna today moved the Supreme Court seeking quashing of a private complaint and probe by the Lokayukt police against him over alleged illegal mining during his tenure as Karnataka Chief Minister from 1999 to 2004.

The petition filed by
Krishna challenged the January 20 decision of the Karnataka High Court by which his plea for quashing the private complaint and proceedings ordered by the Lokayukt Special Court against him was declined.
The petition, contended that the Cabinet decision was a collective one taken by 34 ministers and an individual cannot be held responsible for it. The high court had ordered that the investigation should continue into offences relating to de-reservation of forest area in the mineral-rich fragile zones.
<><><>
The Union Cabinet today approved renaming of the Mana Airport at Raipur in Chattisgarh as the Swami Vivekanand Airport, Raipur. The decision was taken at the Cabinet meeting chaired by Prime Minister Dr Manmohan Singh in New Delhi. Swami Vivekanand, spent a major part of his life in Raipur.
<><><>
The President of India Pratibha Devisingh Patil will address the nation tomorrow on the eve of the 63rd Republic day. The address will be broadcast over all the channels of All India Radio in Hindi followed by English from 7 PM onwards.

The address will also be telecast over all the channels of Doordarshan in Hindi followed by English at the same time. All India Radio will also broadcast the regional language versions of the address over its regional channels from
9.30 PM onwards.
<><><>
The Prime Minister of Thailand Ms. Yingluck Shinawatra has arrived in New Delhi. The first woman Prime Minister of Thailand will be the chief guest at the 63rd Republic Day parade. Ms. Yingluck will be given attend a ceremonial reception tomorrow at the forecourt of Rashtrapati Bhavan.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
"The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 244 points, or 1.5 percent, to 16,996, today, as investors cheered the Reserve Bank's move to cut the Cash Reserve Ratio in its monetary policy review. During the day, the Sensex had crossed the 17,000 mark. The Nifty jumped 81 points, or 1.6 percent, to 5,127. Stock markets in China, Hong Kong, South Korea and Singapore remained closed for a holiday. The rupee closed unchanged, at 50.10 against the dollar. Gold fell 30 rupees, to 27,930 rupees per ten grams in Delhi. But silver jumped 3,100 rupees, to 55,300 rupees per kilo. And US crude oil futures climbed 60 cents, to 100.18 dollars a barrel, while Brent crude stood above 110 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News."
<><><>
The 5th Jaipur literature Festival concluded today. 250 writers, translators and critics participated in this 5 day event. 26 sessions on literary and social issues were organized on the concluding day. Our correspondent reports a videoconferencing session of controversial writer Salman Rooshdie was cancelled by the organizers.
"The Festival was concluded with a debate on interesting topic "Man has replaced God". Richard Dawkins,Mark Tully,Suhel Seth ,Javed Akhtar and Swami Agnivesh expressed their different views on this subject. Total 135 sessions and youth workshops were organized during literature festival. 50 thousand US dollars DSC Prize for South Asian Literature was given to Srilankan writer Shehan Karunatilak for his book Chinaman. Anurag Vajpeyi AIR News Jaipur
<><><>
Roger Federer of Switzerland advanced to the semi finals of the men's singles of the Australian Open Tennis tournament, defeating Argentine Juan Martin del Potro 6-4, 6-3, 6-2. Rafael Nadal of Spain beat Tomas Berdych of the Czech Republic 6-7, 7-6, 6-4, 6-3 to set up a clash with Federer.
In the Women Singles, defending champion Kim Clijsters and third seeded Victoria Azarenka of Belarus advanced to the semifinals. In the women's doubles, the Indo-Russian pair of Sania Mirza and Elena Vesnina shocked second seeds American pair of Liezel Huber and Lisa Raymond to breeze into the semifinal of the Australian Open today. They defeated teh Americans for 6-3, 5-7, 7-6.
<><><>
In the fourth and final cricket test at Adelaide, hosts Australia were 335 for 3 at stumps on Day one against India. Ricky Ponting on 137 and Skipper Michael Clarke on 140 were at the crease. Earlier, Aussie Skipper Michael Clarke won the toss and elected to bat.
<><><>
In Iraq, at least 13 people were killed and more than 70 others injured in four car bomb explosions in mainly the Shi'ite areas of the capital Baghdad today. Two blasts occurred in Baghdad's Sadr City while two bombs exploded later in northern Baghdad.
<><><>
The cold wave tightened its grip over North India today with temperatures remaining below normal in most parts of the region. Kashmir continued to reel under a cold wave with the mercury plunging by a further four degrees and settling at minus 13.9 degrees Celsius in the famous Gulmarg skiing resort. Kargil town also recorded the season's lowest minimum of minus 23 degrees Celsius.