Loading

28 January 2020

एसडीएम ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के भूगोल प्रवक्ता डॉ. संदीप शर्मा को इस बार उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस पर एसडीएम निर्मल नागर ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने बताया कि डॉ. संदीप शर्मा कर्मठ, अनुभवी एवं मेहनती है तथा पिछले वर्ष उनका व विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।
डॉ. संदीप शर्मा को सम्मानित करते एसडीएम निर्मल नागर
विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने हेतु, बच्चों के व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंदर पौधागिरी कार्यक्रम के अंदर तथा विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना तथा विद्यालय के प्रति पूर्ण निष्ठा से काम करना संदीप शर्मा की दिनचर्या का हिस्सा है। समय से पहले आना और समय के बाद जाना, विद्यालय में सारा दिन स्वयं मेहनत करना चाहे वह कक्षा की बात हो या विद्यालय में किसी भी तरह का कोई विषय हो। प्रशासन द्वारा उन्हें जो प्रशंसा पत्र दिया गया उसके लिए डॉ संदीप शर्मा को खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह, विद्यालय प्राचार्य विक्रमजीत, पंजाबी प्रवक्ता जितेन्द्र गर्ग, फूल सिंह, डीपीई बलविंदर सिंह, विद्यालय स्टाफ तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई प्रेषित की है।

दशमेश स्कूल में अखंड पाठ का भोग डाला गया

ओढां
दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरमार में श्री गुरु नानकदेव जी के 550 वें साल के जन्मदिवस को समर्पित श्री अखंडपाठ का भोग डाला गया। विद्यालय की सुख शांति व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर वर्ष अखंडपाठ करवाया जाता है।

श्री अखंडपाठ के भोग का दृश्य
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शब्द कीर्तन और गतका की शानदार प्रस्तुति दी। इस धार्मिक समागम में मेरिट में रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया और भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद संत बाबा गुरपाल सिंह ने दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने शिरकत की और परमात्मा का आशीर्वाद लेकर लंगर ग्रहण किया। डायरेक्टर मैडम गुरप्रीत कौर ने अपने भाषण के माध्यम से अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। संत बाबा गुरपाल सिंह के आशीर्वाद, प्रधानाचार्य जसविंद्र सिंह व मिडिल हेड गुरमीत सिंह के निर्देशन में यह धार्मिक समागम उचित तरीके से संपन्न हो पाया।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग करवाई गई

ओढां
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढां में पोषण अभियान के तहत ब्लाक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मॉडल 17 की ट्रेनिंग करवाई गई। ट्रेनिंग की अध्यक्षता सीडीपीओ ओढां सतिंदर कौर ने की। ट्रेनिंग का उद्देश्य बीमार नवजात शिशु की पहचान एवं उसको रेफर करने की ट्रेनिंग देना रहा।

अध्यक्षता करती सीडीपीओ ओढां सतिंदर कौर
इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट करके पता करेगी कि उनके क्षेत्र में कोई नवजात शिशु कम वजन का तो नहीं है। अगर बच्चे का वजन कम है तो उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है। उनके अंदर संक्रमण की संभावना भी ज्यादा होती है। ऐसे बच्चों को सर्दी, खांसी, जुकाम, निमोनिया इत्यादि समस्या शीघ्र ही घेर लेती है। संक्रमण से सुरक्षा के लिए गर्भनाल की देखभाल तथा शिशु के आसपास जीवाणु रहित व स्वच्छ वातावरण की जरूरत होती है। बीमार शिशु को समय पर रेफर करके असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। अत: हमें कमजोर व बीमार शिशु की पहचान करके उसे शीघ्र ही कुशल चिकित्सक के पास रेफर करके सही उपचार दिलवाना चाहिए। ट्रेनिंग मैं सर्कल सुपरवाइजर सुखमंदर कौर व सुनीता रानी सहित समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व उपस्थितजनों को जलपान व भोजन ग्रहण करवाया गया।

शीघ्र ही भरे जाएंगेें अध्यापकों के पद : शिक्षामंत्री

ओढां
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने निकटवर्ती गांव ख्योवाली में सरपंच बलजीत सिंह श्योराण के निवास पर भोजन के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 50 हजार से ज्यादा भर्तियां की गई हैं।

ख्योवाली में पत्रकारों से बात करते शिक्षा मंत्री
जेबीटी तो पूरे हैं लेकिन टीजीटी, पीजीटी और लैक्चरार की कमी है। शिक्षकों के जितने भी पद रिक्त हैं 2 साल के अंदर सारी कमी को दूर करके उन्हें भर दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में टाईम लगता है। शिक्षा विस्तार पर उन्होंने कहा कि कलस्टर वाईज एक विज्ञान का स्कूल खोलने की योजना है जिसमें ना तो स्टाफ की कमी होगी और न ही विद्यार्थियों की। उन्होंने कहा कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक विद्यार्थियों को पुस्तके निशुल्क दी जाएंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं और आधारभूत संरचना को मजबूत करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा में करोड़ों रुपए खर्च करने की योजना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह, मक्खन लाल सिंगला, भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह, सरपंच बलजीत सिंह श्योराण, पंचायत समिति चेयरमैन मनोज शर्मा पिपली, सरपंच एसोसिएशन प्रधान अंग्रेज सिंह, पूर्व प्रधान बाबूराम गैदर, सरपंच कृष्ण कुमार ओढां, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश श्योराण, सुरेंद्र श्योराण, रणजीत श्योराण एडवोकेट, महावीर श्योराण और बलराज सिंह बीडीपीओ ओढां सहित काफी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

धूमधाम व उत्साह से मनाया 71 वां गणतंत्र दिवस

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम के अंतर्गत गांव की शिक्षित बेटी कमलजीत कौर पुत्री भोला सिंह ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे विद्यालय के संगीत प्रवक्ता गुरप्रीत सिंह ने तैयार करवाया था।
ओढां में ध्वज फहराती शिक्षित बेटी कमलजीत कौर।
मंच का संचालन पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने किया। ध्वजारोहण की रस्म को विद्यालय डीपी बलविंदर सिंह द्वारा करवाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य बिक्रमजीत ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और स्टाफ द्वारा प्रसाद वितरित करवाया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता कृष्ण कुमार व मिडिल हेड कृष्ण सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम में फूल सिंह, सुभाष शर्मा, रिछपाल गोदारा, डॉक्टर संदीप शर्मा, बलविंदर सिंह, जगदीश शास्त्री, रामस्वरूप, मांगेराम व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कार्यवाहक प्राचार्य राम सिंह ने ध्वजारोहण किया। माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में एजुकेशन सोसाइटी की ओर से मंदर सिंह सरां ने, जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में डॉक्टर पालाराम ढाका ने तथा एलडीएम लाली देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पन्नीवाला मोटा में प्रिंसिपल रेणु सेठी की अध्यक्षता में शिक्षित बेटी जसप्रीत कौर पुत्री बलदेव सिंह ने ध्वज फहराया।