Loading

11 September 2011

समाचार News 11.09.2011

११/०९/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों और राज्यों को देश के संघीय ढांचे को मजबूत और संरक्षित रखने के केन्द्र के संकल्प का भरोसा दिलाया। भारतीय जनता पार्टी, वामपंथी दलों और तृणमूल कांग्रेस ने साम्प्रदायिक हिंसा निवारण विधेयक का विरोध किया।
  • श्री भुवनचंद्र खंडूरी आज उत्तराखंड का मुख्यमंत्री पद संभालेंगे।
  • असम के धुबरी जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद राज्यभर में अलर्ट ।
  • और खेलों में एशियाई चैम्पियंस हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से।
  • भारत और इंग्लैंड के बीच आज लार्ड्स में चौथा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच। और
  • रोजर फेडरर और एंडी मरे अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष सिंगल्स से बाहर।
 ------------
प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों और राज्यों को भरोसा दिलाया है कि केन्द्र, देश के संघीय ढांचे को मजबूत बनाने और संरक्षित रखने के प्रति कृत संकल्प हैं। डॉ. मनमोहन सिंह ने कल राष्ट्रीय एकता परिषद् में समापन संबोधन में यह बात कही। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी, वामपंथी दलों और तृणमूल कांग्रेस ने प्रस्तावित साम्प्रदायिक हिंसा निवारण विधेयक का विरोध किया था। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि परिषद् के सदस्यों ने साम्प्रदायिकता और आतंकवाद पर काबू पाने और अधिक समावेशी भारत के निर्माण के प्रति एक बार फिर संकल्प व्यक्त  किया है।
राष्ट्रीय एकता परिषद् की बैठक की कार्यवाही की संवाददाताओं को जानकारी देते हुए गृहसचिव आर.के. सिंह ने कहा कि साम्प्रदायिक हिंसा पर काबू पाने के लिए बेहतर समन्वय से कदम उठाने के बारे में राज्यों के बीच आम सहमति है।
कम्युनल वॉयलेंस बिल पर सभी लोगों ने अपने-अपने मत दिए उनको हम लोगों ने नोट कर लिया है और उसको हम लोग ध्यान में रखेंगे, उसको प्रोसेस करते समय।
श्री आर के सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कानून द्वारा अपना काम करने पर जोर देते हुए कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जांच एजेंसिया किसी प्रकार के पूर्वाग्रह और पक्षपात के बिना स्वतंत्र रूप से काम करें।
बैठक को संबोधित करते हुए गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि विरोध के लिए हिंसा को हथियार बनाना देश के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती है।
 ------------
सरकार ने कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में हुए विस्फोट की जांच आगे बढ़ रही है। कल शाम नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में  गृहसचिव आर के सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियां इस मामले में अब तक प्राप्त सभी ई-मेल की गहन पड़ताल कर रहीं हैं।
एक प्रश्न के उत्तर में श्री सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से मिली जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है।
 ------------
दिल्ली पुलिस के अनुसार भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक महीने के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये जायेंगे। पुलिस आयुक्त बी के गुप्ता ने बताया कि राजधानी के ज्यादातर भीड़भाड़ वाले बाजारों, ज्वैलरी की दुकानों, सिनेमा हाल और मॉल्स में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं और जिन इलाकों में नहीं लगाये गये हैं, वहां एक महीने के भीतर कैमरे लगा दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लोग यदि अपने आसपास रहने वाले संदिग्ध लोगों और वस्तुओं के बारे में सही समय पर पुलिस को सूचना देते हैं तो आतंकवादी घटनाओं को रोका जा सकता है।
 ------------
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भुवनचन्द्र खण्डूरी आज देहरादून में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडगरी ने बताया कि श्री खण्डूरी को आज शाम चार बजे शपथ दिलाई जाएगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कल नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में उत्तराखण्ड में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला किया गया।
करीब दो साल तीन महीने बाद श्री खण्डूरी आज एक बार फिर सूबे की बागडोर संभालेंगे। वे आज शाम राज्य के छटे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले पिक्षले विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड कांगे्रस दल  और निर्दलियों के सहयोग से बनी सरकार में वे मुख्यमंत्री बनाये गये थे। लेकिन लगभग सवा दो साल बाद ही लोकसभा चुनाव में भाजपा के सभी पांचों सीटों पर हार के बाद उन्हें हटा दिया गया था और श्री निशंक को कमान सौंपी गई थी। इस बीच आज दोपहर होने वाली विधायक दल की बैठक में श्री खण्डूरी को नया नेता चुना जाएगा जिसके बाद श्री निशंक राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे और श्री खण्डूरी राज्य नये मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।
 ------------
असम में, सोनितपुर जि+ले के तेजपुर में कल, प्रतिबंधित रंजन दयमेरी धडे वाले नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड की एक महिला सदस्य सहित दस उग्रवादियों ने सेना और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष समर्पण किया। उग्रवादियों ने अधिकारियों को अपने हथियार और विस्फोटक भी सौंपे।
 ------------
सरकार ने जनजातीय लोगों की ज+मीन के स्वामित्व से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए दो स्तरीय रणनीति तैयार की है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने बताया कि इसके अंतर्गत जनजातीय लोगों के ज+मीन संबंधी विवादों के बारे में उन्हें कानूनी सहायता देना और उनकी ज+मीन के रिकॉर्डों का आधुनिकीकरण शामिल है। उन्होंने कहा कि इस बारे में नक्सल प्रभावित ६० जि+लों के कलेक्टरों की बैठक में विचार किया जाएगा। बैठक इस महीने की १३ तारीख को होगी। 
 ------------
असम के धुबरी जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद राज्यभर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। धुबरी के उपायुक्त सुनील दत्ता ने बताया कि मुर्गियों के खून के नमूनों और मृत मुर्गियों को जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजने के बाद बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई है।

डूब्री जिले के आदावली क्षेत्र में चौदह गांव में तीस हजार मुर्गियों को मारने का काम शुरू हो गया है। यह काम और दो तीन के लिए जारी रहेगा। सरकार क्षेत्र के लगभग तीन हजार परिवारों को मुआवजा देगा। इधर प्रदेश सरकार ने वन विभाग को भी एतिहात बरतने को कहा है, साथ ही जिला प्रशासन ने स्वाथ्य विभाग की मदद से जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। वर्ड फ्लू अभी तक दूसरे जगह फैलने की कोई खबर नहीं है। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवहाटी।
------------
देश के अधिकांश उत्तर मध्य और पूर्वी भागों में मानसून सक्रिय होने से भारी वर्षा हो रही है। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियां फिर से उफान पर हैं।

रियन बांध पर जल स्तर के खतरे के निशान को पर कर जाने के कारण वहां बांध के ग्यारह फाटक खोल दिए गए, जिससे सोन नदी में उफान आ गया है। प्रशासन ने इस प्रदेश के कुछ इलाकों में एलर्ट जारी किया है। वहीं बलिया में गंगा फिर से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
उत्तराखंड में भारी वर्षा के बाद चट्टाने खिसकने से लगभग आधा दर्जन मकानों को नुकसान पहुंचा और पांच लोग घायल हुए हैं।
राजधानी दिल्ली के अधिकांश भागों में कल वर्षा नहीं हुई जबकि पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों में भारी वर्षा हुई।
उधर छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के आठ गांवों के लोग अब भी बाढ़ में घिरे हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों के लिए विमान से खाने के पैकेट गिराए। पन्द्रह हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है।
ओडिशा में ३० में से १९ जिले बाढ़ की चपेट में हैं। कटक के निकट मुंदुली बैराज से महानदी में १३ दशमलव ३३ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। राज्य में निचले स्थानों से ६० हजार ७०० से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
 ------------
आंध्र प्रदेश में हैदराबाद और सिकंदराबाद में आज कड़ी सुरक्षा के बीच गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। हुसैन सागर झील में लगभग ४० हजार मूर्तिया विसर्जित की जाएंगी। हैदराबाद के पुराने शहर में केशवगिरी से निकाले गए जुलूस को दस लाख से अधिक लोग देख रहे हैं। इस दौरान व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
उधर मुम्बई में आज अनंत चतुर्दशी मनाई जा रही है इसे गणेश उत्सव के समापन के सिलसिले में मनाया जाता है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आज मुंबई में विभिन्न समुद्र तटों पर स्थित ८८ स्थानों पर हजारों गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।

गणपति बप्पा मोरिया की गूंज नाचते भक्त पटाखों की आवाज और गुलाल के रंग से शहर का माहौल उत्साह से भर गया है। मुम्बई की सड़क यातायात में आज कुछ परिवर्तन किए जाएंगे तथा पूरे शहर में मुम्बई पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। पर्यावरण सुरक्षा को मध्य नज+र रखते हुए मुम्बई की महापौर ने लोगों से गणेश विसर्जन के लिए तालाबों का उपयोग करने की अपील है। अभिषेक कुमार आकाशवाणी समाचार मुम्बई।
  ------------
अमरीका ने २००१ में ११ सितम्बर को हुए आतंकी हमले के दौरान यूनाईटेड एयरलाइंस उड़ान ९३ के  शहीद हुए ४० यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की स्मृति में राष्ट्रीय स्मारक समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्मारक में सफेद पत्थर की एक लम्बी पट्टिका लगाई गई है जिसपर उन लोगों के नाम लिखे गए हैं जिन्होंने आतंकी हमले के दिन अपहृत चौथे विमान पर अलकायदा के आतंकवादियों से मुकाबला किया था। ग्रामीण पेनिसिलवेनिया में इस पट्टिका का अनावरण किया गया। इसी स्थान पर बोईंग ७५७ विमान गिरा था।
 ------------
चीन में एशियाई हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। ओर्डोस में शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच आखिरी लीग मैच दो-दो गोल से बराबर रहने के बाद आज के मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है। भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में अपराजय रही है।
 ------------
भारत और इंग्लैंड के बीच आज लार्ड्स में चौथा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। तीसरे मैच में हार के बाद भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला जीतने का मौका गवां दिया लेकिन अंतिम दोनों मैच जीतकर वह श्रृंखला बराबर कर सकता है।
आकाशवाणी से दोपहर सवा दो बजे से मैच का आंखों देखा हाल प्रसारित किया जाएगा। इसे राजधानी, एफ एम गोल्ड और आर एन चैनलों पर सुना जा सकता है।
 ------------
यू.एस. ओपन टेनिस प्रतियोगिता में हुए उलटफेर में रोजर फेडरर और एंडी मरे पुरुषों की एकल प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। सेमीफाइनल में नोवॉक जोकोविच ने फेडरर को हराया। जबकि राफेल नडाल ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन जारी रखते हुए एंडी मरे को पराजित किया। एकल खिताब के लिए कल विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवॉक जोकोविच का मुकाबला स्पेन के नडाल से होगा।
 ------------
आज के अखबारों से
अमरीका पर आतंकी हमले के आज दस वर्ष पूरे होने पर सभी अखबारों ने अपने अपने ढंग से उस भीषण त्रासदी को याद किया है। दैनिक भास्कर ने अपना पूरा मुखपृष्ठ देते हुए लिखा है-असर दुनिया पर, हम पर।
नई दुनिया में है-११ सितम्बर २००१ के बाद दुनिया कैसे बदली, आंकड़ों की जुबानी। हिन्दुस्तान का कहना है-दस साल में बदला आतंक का अर्थ। आर्थिक पन्ने पर है-इस हमले के बाद सात गुना बढ़ा, सुरक्षा का कारोबार।
जनसत्ता के पहले पन्ने के बॉटम पर है-भोपाल गैस त्रासदी के गुनहगारों की मामूली सजा के खिलाफ व्यापक विरोध पर केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अनुग्रह राशि सालभर बाद भी अब तक पीड़ितों को नसीब नहीं। जनसत्ता के व्यापार पन्ने की बड़ी खबर है-ब्याज की मार से कार बाजार की चमक फीकी।
आर.बी.आई. का बैंकों को निर्देश कि वे आदिवासियों और विकलांगों को बेस रेट यानी न्यूनतम उधारी दर से नीचे कर्ज दे सकते हैं-नवभारत टाइम्स में है।
सभी अखबारों में है-महंगाई की मार, दूध दो रूपये और महंगा, दो साल में छह बार बढ़ोतरी।
मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी, नवभारत टाइम्स के पहले पन्ने पर है - विदेशी अनजान नम्बरों से आने वाली मिस्ड कॉल पर पलट कर फोन करने से बचें।
भारत में साक्षरता दर २०१५ तक अस्सी फीसदी तक पहुंचने का अनुमान अमर उजाला की बड़ी खबर है।
 ------------ 
11th September, 2011
THE HEADLINES
  • Prime Minister assures political parties and States that the Centre is committed to preserve and strengthen the federal framework of the country; BJP, Left parties and Trinamool Congress oppose the Communal Violence Bill.
  • B.C. Khanduri to take over as Chief Minister of Uttarakhand today.
  • Alert sounded in Assam following detection of the bird flu virus in Dhubri district.
  • India and Pakistan clash in the final of the Asian Champions Trophy Hockey tournament today; 
  • India to take on England in the 4th Cricket One Dayer at Lords in London; and
  • Roger Federer and Andy Murray crash out of the Men's Singles US Open Tennis Championship.
<><><>
The Prime Minister has assured the political parties and the States that the Centre is committed to preserving and strengthening the federal framework of the country, which has served well.  Dr. Manmohan Singh said this in his concluding remarks at the day-long National Integration Council meeting in New Delhi yesterday after the BJP, Left and the Trinamool Congress voiced opposition to the proposed Communal Violence (Prevention) Bill. He expressed happiness that the Council members had displayed unanimity of purpose, reaffirming their resolve to combat communalism and terrorism and to create a more inclusive India. Dr. Singh said, there is clarity that resorting to violence and unconstitutional means cannot be justified.
Briefing newspersons after the deliberations of the Council meeting, the Home Secretary, Mr. R.K. Singh said, there has been a consensus among states on taking steps for greater coordination in combating communal violence. The Home Secretary said the Centre is open to bringing in changes in the draft Communal Violence Bill.
A large number of Chief Ministers expressed those views. They said that some aspects of the bill encroach  upon their jurisdiction. We will examine that. The bill when it will be brought, I mean, it will be totally consonance  with the constitution and we will not do anything which disturbs the federal structure.
Addressing the meeting, the Home Minister Mr. P Chidambaram said, the use of violence as an instrument of protest was the biggest challenge before the country.  He said, there are new challenges apart from the old evils such as communalism, casteism and parochialism.
The meeting was attended by several Union Ministers, Chief Ministers, Leaders of Opposition in Parliament, leaders of national and regional political parties among others.
<><><>
B.C. Khanduri will replace Ramesh Pokhriyal Nishank as the new Uttarakhand Chief Minister.  The decision was taken in the BJP Core Committee Meeting in New Delhi last evening.  Talking to reporters BJP President Nitin Gadkari said that Mr. Khanduri will take oath today at 4 pm.  More from our correspondent:
After 27 months, Mr. B.C.Khanduri will again take guard of the hill state Uttarakhand and he will sworn in as 6th Chief Minister of the state this evening. In March, 2007, he became Chief Minister of BJP-UKD government alliance with the help of Independent but he was removed from the post after the BJP lost all the by-parliamentary seat in the state. According to party sources, BJP legislature party would elect Mr Khanduri as a leader in the meeting this afternoon. After that, Mr. Nishank will submit his resignation to Governor Mrs. Margaret Alva in Dehradun today.
Raghvesh Pandey, AIR News, Dehradun.
<><><>
An alert has been sounded in Assam following detection of the bird flu virus in Dhubri district.  Deputy Commissioner of Dhubri, Sunil Dutta said that the outbreak of bird flu was confirmed after blood samples and carcasses were sent for testing to laboratories.
The culling of 30 thousand birds in 14 villages at Agomoni area bordering Bangladesh have already been started and is likely to be continued for three more days. Compensation to over 3 thousand families will be given as per rates fixed by the government. A high level vetenary team has already reached in the district from Guwahati to monitor the situation. The state government has also directed the Forest Department to take precautionary measures so that the spread of flu can be prevented. On the other hand; district administration with the help of health department has launched awareness drive in the district to prevent the spread of the diseases. There are no reports of bird flu spreading to the other districts of the state so far.
Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati.
<><><>
The Monsoon maintained its grip over most parts of North, Central and Eastern parts of  the country as major rivers in Uttar Pradesh started swelling again at several places. 
In Uttarakhand, about half a dozen houses were damaged and five persons injured due to landslides following heavy rain.
In Uttar Pradesh, the water level in major rivers is rising. A report from our correspondent:
Though, there is no heavy rainfall in last 48 hours but rain in different parts of the state a few days ago and release of water from barrages has elevated rivers in some places again. The water level at Rihand dam has crossed the danger level and 11 gates on this dam has opened. Due to Som river is on spate and flood threat has been issued for some areas of Sonbhadra district. Ganga once again touched danger level in Balia, though, Ganga and Yamuna rivers are receding in most of the places.
Sanjay Pratap Singh, AIR News, Lucknow.
In Chhattisgarh, people from about eight villages in the Raygarh district are still surrounded by flood waters. The district administration has air-dropped food packets for the marooned villagers. More than 15,000 people have been kept in relief camps in this district alone. 
In Odisha, 19 of the 30 districts have been affected by flood. More from our correspondent:
The flood situation in Odisha continues to be grim. Thousands of people in Cuttack, Puri, Bargarh, Nuapara, Deogarh, Kendrapara and Jajpur districts are bearing the burnt of the flood in Mahanadi and its tributaries. Many people living in the low lying areas are fleeing to nearby roads and embankments. A number of breaches have occurred at many places, while 10,565 dwelling houses have been damaged. The coming two days are critical since water evacuation into the Bay of Bengal may slow down because of tidal conditions owing to full moon since Monday. Odisha Disaster Rapid Action Force has been pressed into the relief and rescue operation and a 26-seater Mi-17 helicopter sanctioned for anti-naxal operation by the Centre is likely to be used for air-dropping operation. Prakash Dash, AIR News, Bhubaneswar
<><><>
Anant Chaturdashi, the day marking the end of the ten day Ganeshotsav is being celebrated in Mumbai today. Our correspondent reports that tens of thousands of Ganesh idols will be immersed at 88 designated points across Mumbai’s various beaches today.
 
Mumbaikars are offering a happy farewell to their most beloved Lord Ganpati by chanting Ganpati bappa Moraya and dancing on the streets. The atmosphere in the city has become festive with the sound of drumbeats, crackers and splash of colours. Thousands of Ganesh idols will be immersed at beaches and artificial environment friendly ponds created by the civic body. Road traffic in Mumbai is diverted today and security in Mumbai has been beefed up. Keeping in mind the importance of environmental conservation, mayor of Mumbai Smt. Shradha Jadhav has appealed to people to use the well equipped environment friendly artificial ponds for immersions.
Abhishek Kumar, AIR News, Mumbai
In Andhra Pradesh, Ganesh immersion will take place in the twin cities of Hyderabad and Secunderabad amidst tight security. Our correspondent reports that nearly 40,000 idols will be immersed in the Hussain Sagar lake and over 10 lakh people are expected to witness the final procession which is set to begin from Keshavgiri in the old city of Hyderabad.
A large posse of over 25,000 police men, 8,600 Home guards, three companies of Rapid Action Force and 31 companies of Central Para Military Force are deployed in the twin cities of Hyderabad and Secunderabad on the occasion of Ganesh immersion, 35 bomb disposal teams, 40 mobile teams and 1000 video cameras for surveillance are also pressed into service. Security is stepped everywhere, particularly sensitive places in the backdrop of Delhi High Court bomb blast coupled with a hoax bomb incident near Mehdipatnam area in the city yesterday. Home Minister Sabitha Indra Reddy, DGP Mr. Dinesh Reddy and Hyderabad Police Commission Mr. A.K.Khan visited the old city and reviewed security arrangements along the idol procession route yesterday.
Suprasanthi Devi, AIR Nerws, Hyderabad
<><><>
US President Barack Obama paid tribute to those who died in the September 11th terror attacks 10 years ago and those who tried to save their lives. President Obama and his wife Michelle also visited the Arlington National Cemetery, paying their respects to the US military personnel who died in the wars in Iraq and Afghanistan. They comforted others who were visiting the grave sites. The President also said United States is stronger than it was ten years ago, and that al-Qaida, which conducted the attacks, is on the path to defeat.
Clear for all the world to see. The terrorists who attacked us that September morning are no match for the character of our people, the resilience of the nation or the endurance of our values. They want to terrorise us but as Americans we refused to live in fear. We are doing everything in our power to protect our people. There should be no doubt  today America is stronger and Al-Qaeda is on the path to defeat.
<><><>
India will clash with arch-rivals Pakistan in the final of the Asian Champions Trophy Hockey tournament at Odoros in China today.  After their pulsating 2 all draw in the group match on Friday, the stage is set for another thrilling encounter between the traditional rivals.  Sunday should see a thriller as both have nothing to lose, though the hockey fans in both nations would love to see their respective teams triumph.
<><><>
Injury hit Team India will take on England in the 4th ODI cricket match at Lords in London today. Handed a three-wicket defeat in the third ODI, India cannot win the series on but they can certainly draw level by winning the last two games if they apply themselves.
All India Radio will broadcast a running commentary on the match from 2.15 pm onwards.  This will be available on the Rajdhani, FM Gold and on the RN channels.
<><><>
In an upset in US Open Tennis, Roger Federer and Andy Murray have crashed out of the Men’s Singles event. In the semi-finals, while Novak Djokovic defeated Roger Federer, 6-7, 4-6, 6-3, 6-2, 7-5 in a thrilling encounter to continue his splendid form in this season, Rafael Nadal beat Briton Andy Murray 6-4, 6-2, 3-6, 6-2 to set up a nerve wracking summit clash. Now the final two berths of the Men’s Singles event in this fourth and final Grand Slam tournament of the season have been decided. World Number One Serb Novak Djokovic will take on Spaniard Rafael Nadal in the final match of the Singles competition tomorrow.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
  • The Draft Anti-Communal Violence Bill hitting a road block at yesterday's National Integration Council meeting draws headline attention in the Press. "Mamata Joins Opposition in criticizing Communal Violence Bill- Government says: can re-draft", reports the Indian Express while the Pioneer writes "Government in tight corner on Communal Bill."
  • Major General B C Khanduri being reinstated as Chief Minister of Uttarakhand is covered extensively by the Press. The Tribune writes - Seeking to salvage its sagging image in poll bound Uttarakhand, the BJP top brass finally succeeded in pressurising Ramesh Pokhriyal to quit. The Asian Age writes, "BJP replaces Chief Minister in graft storm".
  • Two residents of Jammu & Kashmir bearing a resemblance to the sketches released by the Delhi Police in connection with last Wednesday's Delhi High Court Blast, have been picked up in Alwar in Rajasthan, following a tip off, reports the Hindu.
  • The Hindustan Times reports, 'Now Anna Hazare wants to write to the Prime Minister seeking his views on an annual performance audit of MPs', voters' Right to Recall MPs and on the Land Acquisition Bill'.
  • The Sunday Times writes - "Parties get bulk of funds from Un-named donors", with political parties sourcing a major chunk of their funds from anonymous contributors, as per their Income Tax Returns. The Congress collected at least 978 crore through sale of coupons in five years, with no contributors' names, the BJP 32 crores and the BSP a whopping 200 Crore rupees in just two years.
  • The US switching to a heightened state of preparedness on the 10th anniversary of the September 11 attacks, also receives front page coverage.
 []><><><[]

११.०९.२०११
 १४३०
मुख्य समाचार :
  • अवैध खनन मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी० जर्नादन रेड्डी के दो करीबी सहयोगियों पर सी बी आई के छापे, कई अहम दस्तावेज+ ज+ब्त।
  • भ्रष्ट और रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने पर विचार।
  • उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का इस्तीफा । भुवन चन्द्र खंडूडी आज शाम नये मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
  • ओडीशा में बाढ़ की स्थिति अब भी गम्भीर।
  • अमरीका में ११ सितम्बर के आतंकी हमले की दसवीं बरसी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ।
  • लॉर्डस में चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैण्ड ने टॉस जीतकर भारत से पहले बल्लेबाजी करने को कहा।
  • अमरीकी ओपन टेनिस में विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी केरोलीन वोज+नियाकी, सेरेना विलियम्स से हारकर प्रतियोगिता से बाहर।
------------
 केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने आज कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जर्नादन रेड्डी के दो करीबी सहयोगियों के आवास की तलाशी ली। सी बी आई ने इस छापे में कई दस्तावेज+ बरामद करने  का दावा किया है । जर्नादन रेड्डी को बेल्लारी में अवैध खनन के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
    सरकारी सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद के पुलिस  अधीक्षक वेंकटेश के नेतृत्व में सीबीआई के ११ सदस्यों के दल ने आज सुबह, बेल्लारी शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुलिंगे गौड़ा के आवास पर छापा मारा। सीबीआई की टीम ने जर्नादन रेड्डी के एक और विश्वासपात्र तथा ग्राम पंचायत सदस्य राजशेखर गौड़ा के मकान की भी तलाशी ली।
------------
 सरकार, भ्रष्टाचार से निपटने और रिश्वत के आरोपी सरकारी कर्मचारियों के मामले में तेजी से फैसला सुनाने के लिए कड़े कदम उठाने पर विचार कर रही है। मंत्रियों के एक समूह ने फैसला किया है कि भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई बंद करने के लिए केवल सेवानिवृत्ति को आधार नहीं बनाया जा सकता। मंत्री समूह का विचार है कि हल्की सजा के तौर पर भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद, पेंशन में दस प्रतिशत कटौती की जाए। बड़ी सजा के तौर पर , पूरे लाभ के साथ अनिवार्य सेवानिवृत्ति के मौजूदा दंड को अब बदला जाएगा और पेंशन में बीस प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
 ये सिफारिशें वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में गठित भ्रष्टाचार रोधी मंत्री समूह की पहली रिपोर्ट में की गई हैं, जिन पर अभी निर्णय लिया जाना है।
 यह कदम सरकार द्वारा तुरंत अमल में लाने के लिए मंजूर किए गए उपायों में से एक है। अब तक, सेवानिवृत्ति के करीब पहुंचे सरकारी कर्मचारी को मामूली दंड देकर छोड़ दिया जाता था। मगर अब, मंत्री समूह ने निर्णय लिया है कि केवल सेवानिवृत्ति और मामूली दंड के बाद किसी भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं की जा सकती।
 पूरे लाभों के साथ जबरन रिटायर करने के दंड की जगह अब जबरन सेवानिवृत्ति के साथ-साथ पेंशन में बीस फीसदी तक की कटौती की जा सकती है, लेकिन काम न करने के आधार पर जबरन रिटायर किये गए कर्मचारी की पेंशन में कोई कटौती नहीं होगी।
 सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमे के लिए मंजूरी मिलने में देरी को ध्यान में रखते हुए, मंत्री समूह ने कहा है कि ऐसी मंजूरी तीन महीने के भीतर दी जानी चाहिए।
------------
 दिल्ली हाईकोर्ट के पास हुए विस्फोट के जांचकर्ताओं ने मामले की तह तक जाने के लिए विदेशी खुफिया एजेंसियो से सहयोग मांगा है। हमारे संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि जांचकर्ता इस विस्फोट के बारे में सूचनाएं जुटाने के लिए खासकर अमरीका के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाले ई-मेल कहां से भेजे गए, यह पता लगाने के लिए भी इन एजेंसियों का सहयोग लिया जा रहा है। विस्फोट में १३ लोग मारे गए थे।
------------
 नया खान विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किये जाने की संभावना है। इस विधेयक में, खान परियोजनाओं से प्रभावित लोगों को मुनाफे में हिस्सेदारी और रॉयल्टी देने का प्रावधान है। मंत्रियों का पैनल इसे जुलाई में ही मंजूरी दे चुका है। इसमें, विस्थापित लोगों को कोयला खनन कंपनियों द्वारा २६ प्रतिशत मुनाफा देने की व्यवस्था है। हमारे संवाददाता के अनुसार, कानून बन जाने पर ,खान और खनिज विकास तथा नियामक विधेयक २०११, पचास साल से ज्यादा पुराने अधिनियम का स्थान लेगा।
 विधेयक में जिला विकास कोष बनाने का प्रावधान भी है, जिसे स्थानीय जनता और इलाके के विकास पर खर्च किया जाएगा।
 मसौदे के अनुसार, खनन कंपनियों को, राज्यों और केन्द्र को दी जानी वाली रॉयल्टी पर साढ़े बारह प्रतिशत तक उपकर देना होगा।
------------
 उत्तराखंड में श्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। देहरादून में इस बैठक में भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद और पार्टी के प्रदेश प्रभारी थावर चंद गहलोत भी प्रेक्षक के रूप में मौजूद थे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्री खंडूड़ी को आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जायेगी।

मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली से लौटने के बाद राजभवन गए और वहां राज्यपाल श्रीमती मार्गेट अल्वा को इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच आज दोपहर भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री भुवनचंद्र खंडूरी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। श्री खंडूरी आज शाम राज्य के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। सूबे की दूसरी बार बागडोर संभालने वाले श्री खंडूरी को वर्ष २००९ में लोकसभा के चुनाव में राज्य की सभी पांचों सीटें पर पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह श्री निशंक ने सत्ता संभाली थी। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
------------
 योजना आयोग ने १२वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक देश में कोयले की मांग के एक अरब टन तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दृष्टिकोण पत्र में आयोग ने कहा है कि ११वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कोयले की मांग में ८ फीसदी की     बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी और अगली योजना के दौरान कोयले की मांग में इसी दर से बढ़ोत्तरी हो सकती है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि २०१०-११ के दौरान घरेलू कोयला उत्पादन का लक्ष्य ६८ करोड़ टन सालाना रखा गया था लेकिन यह घटकर ६३ करोड़ टन ही रह गया।
------------
 रेलगाड़ियों के टॉयलट में मल-निपटान की समस्या से निजात पाने के लिए  रक्षा अनुसंधान विकास संगठन-डीआरडीओ लगभग एक हजार गाड़ियों में जल्द ही बायो डाइजेस्टर लगाएगा। संगठन के प्रमुख नियंत्रक विलियम सेल्वामूर्ति ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल सियाचिन और लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले स्थानों पर पहले से ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों में बायो डाइजेस्टर लगाने की प्रायोगिक परियोजना सफल रही है। श्री सेल्वामूर्ति ने यह भी कहा कि बायो डाइजेस्टर में रेलवे की जरूरत के मुताबिक बदलाव किए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि डीआरडीओ की ग्वालियर प्रयोगशाला में विकसित इस तकनीक के अनुसार, मल के निपटान के लिए खास तरह के बैक्टीरिया का इस्तेमाल किया जाता है जिस से पानी की जरूरत नहीं रहती।
------------
 देश के मध्य-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भागों से मॉनसून के हटने के अभी कोई संकेत नहीं हैं।  उत्तर भारत में इस पूरे सप्ताह और वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार देश में दूर दूर तक वर्षा हुई है और अभी तक तीन प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
 उत्तर प्रदेश में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।  अब भी प्रदेश के १५ जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इस बीच, रिहंद बांध के १३ फाटक खोले जाने और बाणसागर बांध से पानी छोड़ने की वजह से सोनभद्र जिले के एक दर्जन से ज्यादा गांव पानी से घिर गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ भागों में पिछले २४ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। लेकिन ज्यादातर नदियों का पानी टिका हुआ है या  घट रहा है।  बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बचाव कार्य जारी है।

रिहन्द और बाण सागर बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण सोनभद्र जिले में रेणु, सोण, कन्हार और विजुल नदियां उफान पर हैं। जिला प्रशासन के अनुसार चौपन इलाके के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में बाढ़ आ गई है जबकि सैकड़ों एकड़ जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। राज्य के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार प्रदेश के बाकी सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्थिति में सुधार हो रहा है। राज्य के राहत आयुक्त के अनुसार बाढ़ प्रभावित जिलों को अब तक २४ करोड रूपए राहत कार्यों के लिए दिये जा चुके हैं। करीब तीन सौ मेडिकल टीमें बाढ़ प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवा रही हैं। सोनभद्र से मनोज कुमार सिंह के साथ संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
 उत्तराखंड में जारी वर्षा से जनजीवन पर असर पड़ा है। खबरों के अनुसार एक सौ से ज्यादा गांव अपने अपने मुख्यालय से कट गए हैं। दर्जनों मकानों को नुकसान पहुंचा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। भारी वर्षा से कई एकड़ कृषि भूमि बह गई है।
 उधर छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के आठ गांवों के लोग अब भी बाढ़ में घिरे हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों के लिए विमान से खाने के पैकेट गिराए। पन्द्रह हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है।
------------
 ओडिशा में बाढ़ की स्थिति विकट बनी हुई है। महानदी की  बाढ़ से दस लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हैं। अगले एक दो दिन में राज्य के तटीय इलाकों के ज्यादातर क्षेत्रों के बाढ़ की चपेट में आने की आशंका है। राज्य के तीस में से १९ जिलों के लगभग तीन हजार गांव बाढ़ से  घिरे हैं। अब तक ६० हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक आठ लोग बाढ़ के शिकार हुए हैं लेकिन मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है। राहत और बचाव कार्य में आज से नौसेना के हैलिकॉप्टर भी लगाए जा सकते हैं।
------------
 दस दिन के गणपति समारोह आज समाप्त हो रहे है। श्रद्धालु आज गणेश की प्रतिमाओं को विभिन्न स्थानों पर विसर्जित करेंगे। महाराष्ट्र और आन्ध्रप्रदेश जैसे राज्यों में कई गणेशमंडलों ने गणेश विसर्जन की झांकियों को बड़ी श्रद्धा से सजाया है और उन्हें गाजे-बाजे के साथ विसर्जन स्थलों पर ले जाया जा रहा है। मुंबई से हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि आज मुंबई में विभिन्न समुद्र तटों पर स्थित ८८ स्थानों पर हजारों गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

आज मुंबई के सबसे बड़े उत्सव यानि गणेश महोत्सव का आखिरी दिन है। दस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान मुंबई शहर का नजारा देखते ही बनता है। इस आखिरी दिन में भी लोग इस उत्सव को धूमधाम से मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। आज के दिन मुंबई के कुछ सबसे विशाल मंडलों की गणेश मूर्तियों का भी विसर्जन होगा। श्रद्धालुओं की असंख्य भीड़ को मद्देनजर रखते हुए मुंबई पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है। लोगों में अपने प्रिय भगवान को लेकर भावनाओं का सागर उमड़ पड़ा है। एक तरफ अपने प्रिय भगवान की विदाई का गम है तो दूसरी तरफ इस बात की खुशी है कि भगवान गणेश अगले साल फिर लौट के आएंगे। स्वीटी कोठारी, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।

   हैदराबाद और सिकन्दराबाद में लोग हुसैन सागर झील में मूर्ति विसर्जन के लिए श्रद्धा और उत्साह के साथ निकल रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

गणेश विसर्जन के समारोह में लोग बेहद हर्षोल्लास के साथ भाग ले रहे हैं। पूरे हैदराबाद में त्यौहार की खुशी का माहौल है। गणपति बप्पा मौर्या की गूंज और नगाड़ों की आवाज के साथ सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों से विसर्जन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लोग जुट रहे हैं। मुख्य जुलुस हैदराबाद के पुराने शहर में केशवगिरि से नियत समय पर शुरू हुआ और उम्मीद है कि कुछ ही घंटों में यह अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच जाएगा। हैदराबाद से सुप्राशांति की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से विजयलक्ष्मी, आकाशवाणी समाचार के लिये।
------------
 मध्य मुंबई में  गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन घायल हो गए। पुलिस ने बताया है कि  लालबाग के राजा गणेश की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा के दौरान, भारत माता थियेटर के पास, जबर्दस्त भीड़ के कारण एक छज्जा टूट गया।
------------
 अमरीका में, ११ सितम्बर २००१ को हुए हमले की बरसी के मौके पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। न्यूयार्क में वर्ल्ड ट्रेड टॉवर पर दस साल पहले हुए हमले की बरसी की पूर्व संध्या पर, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री ओबामा ने कहा कि दस वर्ष पहले की तुलना में अमरीका आज कहीं ज्यादा मजबूत है। अमरीका पर हमला करने वाले अलकायदा की हार अब ज्यादा दूर नहीं है।

पूरी दुनिया साफ तौर पर यह देख सकती है कि सितंबर की उस सुबह जिन आतंकवादियों ने हमपर हमला किया, उनका हमारे नागरिकों के आचरण, हमारे देश की शक्ति या फिर हमारे मूल्यों से कोई मेल नहीं है। वो हमें आतंकित करना चाहते हैं लेकिन एक अमेरिकी होने के नाते हम डर के साये में रहने से इंकार करते हैं। हम अपने लोगों के संरक्षण के लिए सब कुछ कर रहे हैं। आज इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका मजबूत है और अल कायदा हार के कगार पर है।
 पैंसिलवैनिया में हुई श्रद्धांजलि सभा में पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ अमरीकी के उपराष्ट्रपति जो बायडन तथा बड़ी संख्या में अन्य व्यक्ति मौजूद थे।
------------
 इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा है कि शुक्रवार की रात काहिरा में इस्राइल के दूतावास में तोड़फोड़ की घटना के बावजूद उनका देश मिस्र के साथ शांति समझौते का पालन करेगा। मिस्र के सूचना मंत्री ओसामा हक्क्ल ने बताया कि मिस्र अभी संकट के दौर से गुजर रहा है। उनका कहना था कि इस्राइली दूतावास पर हमले से मिस्र की छवि को नुकसान पहुंचा है।
------------
 तन्जानिया  के जंजीबार द्वीप के पास शुक्रवार की रात  एक नाव डूब जाने से दो सौ से अधिक लोगों की  मौत पर तीन दिन का राजकीय शोक मनाया जा रहा है। कई लोग अब भी लापता हैं।
 अब तक छह सौ से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। इन लोगों ने बताया है कि नाव में क्षमता से कहीं अधिक लोग सवार थे।
------------
 संयुक्त राष्ट्र  दक्षिणी पाकिस्तान में राहत कार्यक्रम शुरू कर रहा है। वहां भारी बारिश और बाढ़  से एक सौ से ज्यादा लोग मारे गए हैं और लगभग दो लाख लोग बेघर हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पीड़ितों को भोजन, पानी और आवास मुहैया कराने में मदद की जरूरत है।
------------
 लीबिया में विद्रोही सेनाओं ने कर्नल गद्दाफी के समर्थकों के कब्जे वाले शहर बनी वलीद में प्रवेश कर लिया हैं। विद्रोहियों ने गद्दाफी समर्थकों को हथियार डालने के लिए शनिवार तक का समय दिया था। दूसरी तरफ गद्दाफी के गृह नगर सिरते के पास लड़ाई तेज हो गई है। हमले में अब तक चार लोगों के मारे जाने की खबर है।
 इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने लीबिया की अंतरिम परिषद् को औपचारिक मान्यता दे दी है।
------------
 भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आज लार्डस में खेला जा रहा है। इंग्लैण्ड ने टॉस जीतकर भारत से पहले बल्लेबाजी करने को कहा।
 तीसरे एक दिवसीय मैच में तीन विकेट से हारने के बाद भारत हालांकि श्रंखला तो नहीं जीत सकता लेकिन अंतिम दो मैचों में उसके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जरूर की जा सकती है।
 ------------
 यू.एस. ओपन टेनिस प्रतियोगिता में विश्व की नम्बर-एक महिला टेनिस खिलाड़ी केरोलीन वोज+नियाकी हारकर बाहर हो गई हैं। सेमीफाइनल में उन्हें सेरेना विलियम्स ने ६-२, ६-४ से हराया। इससे पहले पुरूष सिंगल्स में  रोजर फेडरर और एंडी मरे अपने अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए हैं। सेमीफाइनल में नोवॉक जोकोविच ने फेडरर को ६-७, ४-६, ६-३, ६-२, ७-५ से हराया जबकि राफेड नडाल ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन जारी रखते हुए मरे को ६-४, ६-२, ३-६, ६-२ से पराजित किया। फाइनल में कल विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवॉक जोकोविच का मुकाबला स्पेन के रफेल नाडाल से होगा।
------------
 चीन में एशियाई हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत का मुकाबला उसके कड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हो रहा है। ओडोर्स में शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच आखिरी लीग मैच दो-दो से बराबरी पर रहा था।
 आज का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों देशों के हॉकी प्रेमी अपनी-अपनी टीमों को विजयी होते देखना पंसद करेंगे। दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
------------
 आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग कल से तीन दिन की एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इसका विषय होगा - इमरजिंग चैंलेंजिस बिफोर रेडियो न्यूज-कंटेट एंड टैक्नोलॉजी। कार्यशाला में समूचे देश की विभिन्न क्षेत्रीय समाचार इकाइयों के सम्पादक और संवाददाताओं के साथ मुख्यालय दिल्ली के समाचार सहयोगी भाग लेंगे। यह कार्यशाला दिल्ली में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन में १४ सितम्बर तक आयोजित की जा रही है।
 ------------
 बच्चे को जन्म देते हुए माताओं की मृत्यु दर कम करने के लिए असम के  १४ जिलों में अगले महीने से एक कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रसव के समय असम में हर एक लाख में  तीन सौ ८१ महिलाओं की मौत हो जाती है। हमारे संवाददाता के अनुसार, माताओं को यह  इंजैक्शन लोहे की कमी दूर करने के लिए दिए जाते हैं।

हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मातृ मृत्यु अनुपात या एमएमआर में काफी हद तक गिरावट आई है। वर्तमान असम में प्रति लाख लोगों के विपरीत ३८१ एमएमआर दर्ज की गई है जबकि वर्ष २००५, २००६ में ये ४८० रिकार्ड किये गए थे। प्रदेश एन आर एच एम के मिशन निदेशक प्रतिक हजेला के मुताबिक मातृ मृत्यु अनुपात के मामले में देश में सबसे ज्यादा गिरावट असम में दर्ज है। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
------------
 भारत ने पिछले साल ९० से अधिक देशों को लगभग २१५ करोड़  रूपए के फूल निर्यात किए। संसद में प्रस्तुत आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत ने पिछले साल ९३ देशों को  २१ हजार ८४५ टन फूल भेजे।
 देश में, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश फूलों की खेती करने वाले अग्रणी राज्य हैं।

11th September, 2011
THE HEADLINES
  • CBI conducts searches at the residences of two close aides of former Karnataka Minister, G Janardhana Reddy in connection with illegal mining; Claims to have seized several documents.
  • Government unveils measures to check bureaucratic corruption.
  • Uttarakhand Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank submits resignation, paving the way for B.C. Khanduri to take over.
  • Flood situation in Odisha continues to be grim.
  • Cities in the United States remain on high alert before a special day of ceremonies to mark the 10th anniversary of September 11 attacks.
  • Team India take on England in the 4th ODI cricket match at Lords in London today.
  • Serena Williams beat world number one, Caroline Wozniacki to reach the final of US Open Tennis tournament.
{}<><><>{}
The CBI today conducted searches at the residences of two close aides of former Karnataka Minister, G Janardhana Reddy and claimed to have seized several documents. Reddy has been arrested in connection with illegal mining in Bellary. Official sources said, an 11-member CBI team headed by Superintendent of Police, Venkatesh from Hyderabad swooped down on the residence of Gurulinge Gowda, Chairman of the Bellary Urban Development Authority, BUDA, located at Renukacharya Nagara this morning. The team also conducted searches at the residence of Rajashekara Gowda, a Gram Panchayat member and confidant of Reddy.
<<>>
In a bid to tackle corruption and to fast track cases of public servants accused of graft, a Group of Ministers (GoM) has decided mere retirement will not be a ground for dropping proceedings against corrupt government servants. The GoM also is of the view that after retirement, corrupt public servants will now face a 10 per cent cut in pension in case of minor penalty. The present major penalty of compulsory retirement with full benefits will be changed hereafter with a cut of 20 per cent in pension. The new rules will be effective under decisions made in the first report of the Group of Ministers on Corruption headed by Finance Minister Pranab Mukherjee. These steps are part of a series of measures accepted by the government for immediate implementation following the recommendations made. Until now, a government servant on the verge of retirement can escape proceedings for minor penalty. The GoM has now decided mere superannuation should not be a ground for dropping proceedings for minor penalty.
<<>>
Mr. B.C. Khanduri has been elected leader of BJP legislative party in Dehradun today. He will be sworn in as Chief Minister of Uttarkhand this evening. Meanwhile Chief Minister Mr. Ramesh Pokhriyal Nishnak has submitted his resignation to Governor Margret Alva this afternoon. More from our correspondent:
Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank has come from Delhi and went to Raj Bhawan where he has submitted his resignation to Governor Margret Alva. Meanwhile, Mr. Khanduri has been anonymously elected leader in legislative party meeting this afternoon. BJP state in charge Mr. Thawar Chand Gehlot and party national spokesman Ravi Shankar Prasad were also present in the meeting as party observer. Mr. Khanduri will take oath in a function this evening. He will be the six Chief Minister of the state and will take oath for the second time. Earlier he was removed in 2009 after the BJP lost all the five Lok Sabha seats in the state. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun
<><><>
The Planning Commission has estimated the country's coal demand to go up to 1,000 million tonnes by the end of the 12th Plan period. In an approach paper for the 12th plan period, the Commission has said, the demand for coal rose by about 8 per cent a year during the 11th Plan and may rise by about the same magnitude during the next Plan. Our correspondent reports that in 2010-11, the domestic coal output was originally targeted to reach 680 million tonnes per annum in the 11th Plan but was scaled down to 630 million tonnes in the Mid-Term Appraisal.
<><><>
In Assam, the health department will launch Iron Sucrose injection programme in 14 districts by early next month to reduce Maternal Mortality Ratio, MMR. Assam has recorded 381 MMR per lakh at present. A report:
A recent report said that the MMR in the state has declined to a great extent . At present Assam has recorded 381 MMR per lakh , against 480 in the year 2005-2006. State NRHM Mission Director , Mr. Prattek Hajela said that the state has also recorded the highest decline rate in the country in terms of maternal mortality. Now the health department has decided to launch the programme in 14 sensitive districts to further bring down the mortality ratio. The injection is widely used in treatment of iron deficiency anemia. Manas Pratim Sarma, Air News, Guwahati.
<><><>
The ten-day Ganapati Festival is concluding today with long immersion processions in a charged atmosphere of faith and traditional fervour. Many Ganesh mandals have built attractive tableaux and they are accompanied by bands of drums and zanzas as well as lezim troupes.
In Mumbai, thousands of Ganesh Idols will be immersed at 88 key immersion points in the city. The Brihanmumbai Municipal Corporation also has created eco-friendly artificial ponds to prevent environmental pollution and facilitate smooth immersions. More from our correspondent:
The drum beats, the gulal in the air, the crowd frenzy is on as the processions wind their way throughout Mumbai city to immerse lord Ganpati statues into the sea after 10 days of devotion filled with fun. Several major immersion spots have been identified although the greatest crowd pullers are the beaches of Chowpatty, Dadar and Juhu. The festival is unique in Mumbai as celebrities dance on the city streets alongside the common man .The immersion ceremony is a community celebration where everyone participates irrespective of caste, creed or religion and it will go on late into the night. Adequate security arrangements have been made as the sea of humanity collects around the Arabian sea and raises a unified chant - ‘Ganpati Bappa Moriya, Pudhchya Varshi Laukar yaa’ which means--- ‘Lord ganpati we bid adieu to you this year, come soon next year’. (Music) ALPANA PANT SHARMA, AIR NEWS, MUMBAI
In Pune, the mandal workers are carrying placards depicting socially relevant messages written on them. Men and women in traditional attire chanting "Ganapati Bappa Moraya" and teams performing adventurous games are drawing hundreds of people from the city as well as adjoining areas.
In Hyderabad, people are coming out on the streets to witness the colourful idol procession which is moving towards Hussian Sagar near Tank Bund amidst tight security. More from our Correspondent.
A kind of festive atmosphere has enveloped the entire city of Hyderabad with people taking part in the Ganesh immersion celebrations with lot of enthusiasm. Amidst chanting of Ganapathi Boppa moria and beating of drums, the immersion processions with vehicles carrying Ganesh idols from different parts of the city started this morning. The main procession began at Keshavgiri in the Old City as per the scheduled time and it is currently passing through Lal Darwaja, Madina centre, MJ market, Basheerbag, Abids and it is expected to reach Hussain Sagar -the main venue of immersion in a couple of hours. The idol processions coming from other parts of the city are joining the main procession at various junctions in the city. About 40,000 Ganesh idols are being immersed in Hussain sagar and other lakes in Hyderabad and the police made elaborate security arrangements. Suprasanthi Devi, AIR NEWS, Hyderabad.
<><><>
In Odisha, flood situation continues to be grim. More than a million people have been affected by a devastating flood in the Mahanadi river systems. More and more areas are likely to be gripped in the downstream coastal pockets of the state in the next couple of days. About 3,000 villages have so far been either marooned or affected in 19 of the 30 districts of Odisha. More than 60,000 persons have been evacuated from low lying areas to safer places. Though officially there has been 8 casualties in the current flood it is expected to be more. Helicopter services from Indian Navy and other sources are likely to be pressed into the relief and rescue operation from today. More from our correspondent:
Even as 18 sluice gates of the Hirakud dam have been shut down, the flood water has gripped a large number of villages in Odisha. The water reservoir level at Hirakud dam stands now at 628.2 feet against the full capacity of 630 feet. The inflow of water into the Hirakud dam has come down to 6.5 lakh cusec, while the outflow is 7.5 lakh Cusec. Thousands of people in Cuttack, Puri, Bargarh, Nuapara, Deogarh, Kendrapara and Jajpur districts are bearing the burnt of the flood in Mahanadi and its tributaries. Many people living in the low lying areas are fleeing to nearby roads and embankments. A number of breaches have occurred at many places, while 10,565 dwelling houses have been damaged. The coming two days are critical since water evacuation into the Bay of Bengal may slow down because of tidal conditions owing to full moon since Monday. Odisha Disaster Rapid Action Force has been pressed into the relief and rescue operation and a 26-seater Mi-17 helicopter sanctioned for anti-naxal operation by the Centre is likely to be used for air-dropping operation. Free kitchens are being provided at many affected places, while it is yet to reach many marooned areas. Prakash Dash
<><><>
In Uttar Pradesh, flood situation is continuously improving however fifteen districts are still flood affected. Meanwhile, opening of all thirteen gates of Rihand dam and discharge of water from Baadsagar dam flooded over a dozen villages in of Sonbhadra district. According to met department some places in state have recorded light to moderate rain in last twenty four hours but rivers in most of the places are now constant or receding. Meanwhile, rescue works in flood affected areas are still going on more from our correspondent:
After heavy discharge of waters from Rihand and baadsagar dams four rivers Renu, Sone, Kanhar and Vijul are on spate in Sonbhadra district. According to district administration at least twelve villages of Chopan area flooded with river water and crops on hundred of hectares have been damaged in this sudden flood . Flood control unit said that, situation is improving in flood affected districts. The state relief commissioner said that more than 24 crore rupees have been given to district administrations for relief works so far. About three hundred medical teams have been engaged to provide medical facilities to flood affected people. SANJAY PRATAP/AIR NEWS/LUCKNOW.
{}<><><>{}
Cities in the United States remain on high alert before a special day of ceremonies to mark the 10th anniversary of the September 11 attacks. On the eve of the anniversary, US President Barack Obama paid tribute to those who died in the terror attacks 10 years ago and those who tried to save their lives. President Obama and his wife Michelle also visited the Arlington National Cemetery, paying their respects to the US military personnel who died in the wars in Iraq and Afghanistan. They comforted others who were visiting the grave sites. The President said, United States is stronger than it was ten years ago, and that al-Qaida, which conducted the attacks, is on the path to defeat.
Clear for all the world to see. The terrorists who attacked us that September morning are no match for the character of our people, the resilience of the nation or the endurance of our values. They want to terrorize us but as Americans we refused to live in fear. We are doing everything in our power to protect our people. There should be no doubt today America is stronger and Al-Qaeda is on the path to defeat.
Relatives of victims gathered in a field in Pennsylvania to watch the former President George Bush and current Vice-President Joe Biden unveil a memorial to those who died in one of the hijacked planes.
<<>>
In Japan, ceremonies to mourn the dead and rallies against nuclear power were scheduled to take place across the country today as the nation marks six months since the March 11 earthquake and tsunami. Silent prayers are being offered at the moment. The quake struck six months ago triggering a tsunami that devastated Japan's north-eastern coastline and sparked a disaster at the Fukushima Daiichi nuclear plant.

<><><>
Injury hit Team India will take on England in the 4th ODI cricket match at Lords in London today. Handed a three-wicket defeat in the third ODI, India cannot win the series but they can certainly draw level by winning the last two games if they apply themselves.
<><><>
Caroline Wozniacki was left awe-struck by the lethal serves and power game of Serena Williams, as the American blew away the world number one Dane in straight sets 6-2 6-4 to reach the final of the US Open. Earlier, Roger Federer and Andy Murray were crashed out of the Men’s Singles event. In the semi-finals, while Novak Djokovic defeated Roger Federer, 6-7, 4-6, 6-3, 6-2, 7-5 in a thrilling encounter to continue his splendid form in this season, Rafael Nadal beat Briton Andy Murray 6-4, 6-2, 3-6, 6-2 to set up a nerve wracking summit clash. Novak Djokovic will take on Rafael Nadal in the final match of the Singles competition tomorrow.
<><><>
Egyptian and Israeli leaders are trying to limit the effects of the worst crisis between the countries since they signed a peace agreement 32 years ago. Egyptian government has promised harsh measures to quell future civil unrest after protesters stormed the Israeli Embassy in Cairo on Friday. The Israeli Prime Minister, Benjamin Netanyahu, said his country remained committed to its peace treaty with Egypt.
<><><>
The Tanzanian island of Zanzibar has begun three days of official mourning for more than 200 people who were killed when an overloaded ferry sank on Friday night. The authorities say many others are still unaccounted for. More than 600 people were rescued. Friends and relatives are still identifying the dead.
<><><>
The United Nations says it is beginning relief operations in southern Pakistan where heavy monsoon rains and flash floods have killed more than a hundred people and left about two hundred thousand homeless. In a statement, the UN said there was a huge need for assistance in Sindh province with food, water and housing among the top priorities.
<><><>
India earned around 215.27 crore rupees from exports of flowers to over 90 countries last year. According to the official data presented in Parliament, the country had shipped over 21845 tonnes of flowers to 93 countries during the period. India and China have large chunk of areas under floriculture. Karnataka, Tamil Nadu and Andhra Pradesh are the leading flower producing states in the country. Largest quantity of Indian flowers were exported to the USA worth 44.81 crore rupees during April-December 2010. Other leading destinations of Indian flowers shipment were Germany, Netherland, United Kingdom, and United Arab Emirates. Indian flowers found markets even in smaller countries like Finland, St Kitts Nevis, Mali, Seychelles and Sierra Leone.
<><><>
An earthquake of magnitude 4.6 hit China's Ruichang city and several other areas in Jiangxi province, though there were no reports of casualties. According to the China Earthquake Networks Centre, the quake jolted the border area between the city of Ruichang in Jiangxi province and Yangxin county in Hubei province at 11:20 pm local time last night.