Loading

13 March 2017

समाचार : -

  • भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर कल शाम गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षा मंत्री के पद से श्री पर्रिकर का इस्तीफा स्वीकार किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।
  • गोवा में भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय का दरवाज खटखटाया। कल सुनवाई की संभावना।
  • मणिपुर में सरकार गठन के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रयास जारी। मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने कहावे कल तक इस्तीफा दे देंगे। एनबिरेन सिंह को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।
  • बचत बैंक खातों से नकदी निकालने की सीमा आज से खत्म।
  • पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी से नियंत्रण रेखा पर सुविधा केन्द्र को नुकसान पहुंचने के बाद भारत ने पुंछ के रास्ते पाकिस्तान के लिए सीमापार बस सेवा स्थगित की।
  • देश के विभिन्न भागों में रंगों के त्योहार होली की धूम।
  • आई सी सी टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली एक पायदान नीचे आकर चौथे स्थान पर और आरअश्विन शीर्ष ऑल राउंडर।      

---------
भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोहर पर्रिकर को कल गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वे कल शाम पणजी में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
आईआईटी स्नातक मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री के रूप में और एक बार गोवा के प्रगति और प्रशासन की जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार हैं। भाजपा विधायक और समर्थन देने वाले पक्ष एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने उनका प्रशासन का अनुभव और कुशलता ध्यान में रखकर उनके नेतृत्व की कड़ी मांग की थी। इसी कारण पक्षीय सृष्टि उन्हें गोवा में भेजने के लिए राजी हो गए हैं। गोवा मंत्रिमंडल में कुल 12 मंत्री हो सकते हैं। अभी तक नए मंत्रिमंडल का ढांचा और रचना स्पष्ट नहीं है।  समाचार संध्या के लिए पणजी से मुकेश थली।
श्री पर्रिकर के साथ लगभग आठ विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष विजय तेंदुलकर ने बताया कि तीन या चार  विधायकों के साथ गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो-दो विधायक तथा दो निर्दलीय विधायक शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा। 
----------
श्री पर्रिकर ने 40 सदस्यों की विधानसभा में 21 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है। नवनिर्वाचित विधानसभा में भाजपा के 13 सदस्य हैं और पार्टी ने महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और गोवा फारवर्ड पार्टी के तीन-तीन सदस्यों और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया है। कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की है और विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बहुमत के लिए आवश्यक समर्थन हासिल नहीं कर सकी। इस कारण पार्टी के कुछ नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी नेतृत्व के प्रति नाराजगी जाहिर की है।
---------
कांग्रेस ने गोवा में भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोहर पर्रिकर को सरकार गठन का निमंत्रण देने के राज्यपाल के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने की तत्काल सुनवाई के लिए याचिका दायर की है। एजेंसी की खबरों के अनुसार न्यायालय कल इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।
---------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने श्री मनोहर पर्रिकर का केन्‍द्रीय मंत्री पद से इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है। राष्‍ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार वित्‍तमंत्री अरूण जेटली रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्‍त कार्यभार संभालेंगे।
---------
मणिपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित 21 विधायकों के साथ अलग-अलग बैठकों और परामर्श के बाद  श्री नोंगथोमबाम बिरेन सिंह को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे,समन्वय कार्य के महासचिव राममाधव और राज्य में चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकरकेन्द्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयलपार्टी के राज्य प्रभारी प्रहलाद पटेलउत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक और असम के वित्तमंत्री हेमंत विस्बा सरमा इन बैठकों में उपस्थित थे। श्री बिरेन सिंह ने राज्य में नई सरकार के गठन का दावा पेश कर दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री बिरेन सिंह ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य के लोगों को एक अच्छी सरकार मिलेगी।
श्री विरेन ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के स्‍वच्‍छ प्रशासन वाला मॉडल यहां भी देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ निवर्तमान मुख्‍यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने कहा कि वे कल अपने पद से त्‍याग पत्र दे देंगे। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कुछ विधायकों के हटने की खबर पूरी तरह निराधार है। इम्‍फाल से इबोमचा शर्मा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं चंद्रिका जोशी।
मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 28 सीटें जीतीं हैंजबकि भारतीय जनता पार्टी को 21 सीटें मिली हैं।  नेशनल पीपुल्स पार्टी और नगा पीपल्स फ्रंट को चार-चार सीटें मिली हैंजबकि लोकजनशक्ति पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती है।
----------
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि गोवा और मणिपुर में सरकार गठन के लिए उसके पास आवश्यक विधायकों का वैध समर्थन है। उधरकांग्रेस ने इन कोशिशों को लोकतंत्र की हत्या बताया है। भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने एक निजी टी वी चैनल को बताया कि पार्टी के पास अपने और सहयोगी दलों के विधायकों का विश्वसनीय समर्थन है। ये सहयोगी दल गोवा में पिछली सरकार में शामिल थे। उधरकांग्रेस नेता पी.चिदम्बरम ने भारतीय जनता पार्टी पर गोवा और मणिपुर का जनादेश चुराने का आरोप लगाया। उन्होंने टविट् कर कहा है कि चुनाव नतीजों में जो पार्टी दूसरे स्थान पर हैउसे सरकार बनाने का कोई अधिकार नहीं है।
--------
अबुधाबी के युवराज शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नहियान ने आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से फोन पर बात की। उन्‍होंने चुनावों में बड़ी सफलता के लिए श्री मोदी को बधाई दी।
---------
बचत बैंक खातों से नकद निकालने पर लगे सभी प्रतिबंध आज से हटा लिये गये हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने इस बारे में घोषणा की थी। इससे पहले बैंक ने पहली फरवरी से एटीएम से नकद निकासी की सीमा खत्म कर दी थी। पिछले वर्ष आठ नवम्बर को 500 और एक हजार रूपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद रिजर्व बैंक ने नकद निकासी पर रोक लगाई थी और इसकी सीमा तय कर दी थी।
--------
पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी से नियंत्रण रेखा पर सुविधा केन्द्र को नुकसान पहुंचने के बाद भारत ने पुंछ के रास्ते  पाकिस्तान के लिए सीमापार बस सेवा स्थगित कर दी है। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद एहतियातन पुंछ-रावलाकोट बस सेवा से सीमापार यात्रा स्थगित की गई है। रक्षा प्रवक्ता के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के निकट नागरिक इलाकों और भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर आज सुबह फिर गोलाबारी की।
सीमा रेखा पर तैनात जवानों ने भी असरदार ढ़ंग से जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से गोलाबारी का सिलसिला रूकरूक कर शाम तक जारी था। गोलाबारी में मोर्टार व स्वचलित हथियारों के इस्तेमाल की बात कही जा रही है। भारतीय ओर से किसी के हताहत अथवा घायल होने की कोई सूचना नहीं है। कल भी पाकिस्तानी दलों ने साथ लगते कृष्णाघाटी और चकमदाबाद  सेक्टरों में गोलाबारी की थी। योगेश शर्माआकाशवाणी समाचार जम्मू।
---------
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास कुछ स्थानों पर फिर चट्टानें खिसकने से इस मार्ग को आज फिर से बंद कर दिया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र संपर्क मार्ग के चार दिन बंद रहने के बाद कल इसे एकतरफा यातायात के लिए खोला गया था।   
राजमार्ग पर रामवन चंद्रपुर उर्फ पीरा इलाके में पांच सौ से अधिक यात्री और हल्के वाहन कल दोपहर से फंसे हुए हैं। इस राजमार्ग पर फंसे यात्रियों ने सडक साफ करने के अधूरे संचालन के बावजूद यातायात की अनुमति के निर्णय पर प्रशासन की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि भोजन और होटलों में रहने के लिए पैसे की कमी के अलावा यात्रियों को सापेक्ष पहाड़ी राजमार्ग पर कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। तारिक राथर आकाशवाणी समाचार श्रीनगर।
---------
ठाणे पुलिस ने भिवंडी में एक कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में कथित रूप से शामिल 19 अभियुक्तों के खिलाफ मकोका के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। इन पर पहले से ही भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज है। अब उनके खिलाफ मकोका के तहत भी कार्रवाई होगी।
---------
स्कॉटलैंड की शीर्ष मंत्री निकोला स्टर्जन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे ब्रिटेन से स्कॉटलैंड की आजादी के लिये जनमत संग्रह कराने के वास्ते स्कॉटलैंड की संसद से अनुमति का अनुरोध करेंगी। सुश्री स्टर्जन ने कहा कि वे यह जनमत संग्रह 2018 की शरद ऋतु और आगामी बसंत ऋतु के बीच कराने की इच्छुक हैं। अगर इसे संसदीय अनुमति मिल जाती है तो ब्रिटेन का हिस्सा बने रहने की आम सहमति के बाद वर्ष 2014 में स्कॉटलैंड की आजादी के लिए ऐसा दूसरा जनमत संग्रह होगा।
--------
रंगों का त्यौहार होली आज देश के विभिन्न हिस्सों में हर्षिल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मथुरावृंदावन और बरसाने सहित पूरी बृज भूमि में होली मनाने के लिए हजारों की संख्या में दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं का तांता लगा है।
---------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीउपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह त्योहार सब के जीवन में शांतिसद्भावसमृद्धि और खुशहाली लाएगा।
---------
भारतीय कप्तान विराट कोहली दुबई में आज जारी आई.सी.सीकी नई टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। इस बीच आररविचंद्रन अश्विन ने साकिब अल हसन को पछाड़कर आलराउंडरों की सूची में एक बार फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
---------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम 'पब्लिक स्पीकका विषय हैः मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा।
---------

समाचार

  • गोआ की राज्यपाल ने मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त किया। शपथ लेने के 15 दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा।
  • मणिपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव किया जाएगा। 
  • भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए।
  • आज रंगों के त्योहार होली की धूम। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दीं।
  • हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर। 
  • खेल में - एसएसपी चौरसिया ने लगातार दूसरी बार इंडियन ओपन गोल्फ खिताब जीता।
----------
गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कल रात भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता मनोहर पर्रिकर को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्यपाल ने श्री पर्रिकर से शपथ ग्रहण के पन्द्रह दिन के भीतर विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है।
मित्र पार्टियों के नेताओं के साथ लगातार 16 घंटे चली बहस के बाद मनोहर पर्रिकर गोआ के मुख्यमंत्री बनने तक की राजनीतिक गतिविधियां बहुत ही तेजी से घटी। भारतीय जनता पार्टी विधानमंडलिय विभाग ने पर्रिकर जी को रक्षा मंत्रालय से मुख्यमंत्री पद पर गोआ लाने का अनुरोध एक पत्र द्वारा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को किया। यह खत फैक्स किया गया। चंद घंटों में ही प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और भाजपा संसदीय बोर्ड ने इस पर मुहर लगाई और गोआ विधानसभा चुनाव में पर्याप्त संख्या न पाने से भारतीय जनता पार्टी के सामने उभरी समस्या का हल निकाला गया। मनोहर पर्रिकर के मुख्यमंत्री पद पर नियुक्ति की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी पणजी शहर में पटाखे फोड़ के अपना आनंद व्यक्त किया। आकाशवाणी समाचार के लिए पणजी, गोआ से गोपाल चिप्पलकट्टी।
----------
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज की बैठक में पार्टी नेता का चुनाव किया जायेगा। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और असम के मंत्री हेमन्त बिस्‍व सरमा ने कल इंफाल में यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि पार्टी को 60 सदस्‍यों की विधानसभा में 32 विधायकों का समर्थन हासिल है। श्री बिस्‍व सरमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 21 विधायक हैं और उसे 11 अन्‍य सदस्‍यों का समर्थन प्राप्त है। भारतीय जनता पार्टी और उसे समर्थन देने वाले दलों के शिष्‍टमंडल ने राज्‍यपाल नजमा हेपतुल्‍ला से मुलाकात की, लेकिन बैठक के बारे में स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं मिल पाई।
उधर, कांग्रेस ने कहा है कि मणिपुर में सरकार बनाने के लिए वह भी अपना दावा पेश करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष टी.एन. हाओकिप ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन करने की संभावनाएं तलाश रही है।
----------
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक अपना नेता चुनने के लिए अगले कुछ दिनों में बैठक कर सकते हैं।  राज्य में सभी लोग नये मुख्यमंत्री का नाम जानने को उत्सुक हैं। इस पद की दौड़ में कई नाम शामिल हैं।
----------
भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू और पार्टी महासचिव भूपेन्‍द्र यादव को उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी का नेता चुनने के लिए केन्‍द्रीय प्रेक्षक नियुक्‍त किया है। केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर और पार्टी नेता सरोज पांडेय उत्‍तराखंड के लिए प्रेक्षक होंगे। केन्‍द्रीय मं‍त्री पीयूष गोयल और पार्टी नेता विनय सहस्रबुद्धे को मणिपुर के लिए प्रेक्षक बनाया गया है।
संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद केन्‍द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बोर्ड ने भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को प्रेक्षकों से जानकारी मिलने के बाद मुख्‍यमंत्रियों के नाम पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है।
----------
प्रधानमंत्री ने उत्‍तरप्रदेश, उत्‍तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के लोगों को आश्‍वासन दिया है कि उनकी बेहतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल नई दिल्‍ली में पार्टी मुख्‍यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकतंत्र में चुनाव परिणाम जनादेश होते हैं और सरकार बहुमत से बनती है, लेकिन वह सभी की स्‍वीकार्यता से चलती है। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि इन राज्‍यों की नई सरकारें बिना किसी भेदभाव के सबके लिए काम करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिन्‍होंने वोट दिया है उनकी भी है, जिन्‍होंने वोट नहीं दिया उनकी भी है। जो साथ चले उनकी भी है, जो सामने रहे उनकी भी है, सरकार को कोई भेदभाव करने का हक नहीं है और न ही भारतीय जनता पार्टी ऐसे किसी हक को स्‍वीकार करती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को भारी अंतर से मिली जीत पर विनम्र रहना चाहिए और इसे लोगों की सेवा के अवसर के रूप में देखना चाहिए।
विकास के मुद्दे पर देश का गरीब से गरीब व्‍यक्ति भी मतदान के लिए आगे आना। एक नये हिन्‍दुस्‍तान के दर्शन हो रहे हैं मुझे और मैं इन पांच राज्‍यों के चुनाव को और विशेष कर उसमें उत्‍तरप्रदेश जो कि भारत को दिशा देने की, ताकत देने की, प्रेरणा देने की सर्वाधिक क्षमता रखता है। वहां जब चुनाव के नतीजे आए हैं तब इन पांच राज्‍यों के चुनाव को नये हिन्‍दुस्‍तान की एक नई नींव के रूप में मैं देख रहा हूं।
----------
देश के विभिन्न भागों में आज होली मनायी जा रही है। रंगों का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि होली बसंत का उत्सव है और यह जीवन में आशा और परिपूर्णता का संचार करती है।  
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कामना की है कि यह त्यौहार सभी के जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशहाली लाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में आशा व्यक्त की है कि होली का यह पर्व हर जगह खुशी और अपनापन लाएगा। 
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी सेवाएं होली के अवसर पर आज दिन में ढाई बजे तक बंद रहेंगी। सभी लाइनों पर मेट्रो रेल सेवा ढाई बजे के बाद शुरू होगी और इसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेगी।
----------
मध्य प्रदेश से हमारे संवाददाता ने बताया है कि भोपाल में कल शाम दो हजार से अधिक स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
रंगों और प्रेम का त्यौहार भोपाल में धार्मिक उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोगों खासतौर से युवाओं और बच्चों की टोलियां एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते देखी जा रही हैं। घरों में होलियारों का स्वागत गुजिया और अन्य मिष्ठानों के साथ किया जा रहा है। दिन में नये पुराने भोपाल में होली चल समारोह निकाले जायेंगे। इस बार अधिकतर लोग रासायनिक रंगों की बजाय हर्बल रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
----------
हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर चल रही है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न स्थानों पर तापमान सामान्य से पांच से ग्यारह डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच गया है।
न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट के बाद कड़ाके की ठंड ने राज्य में अपनी पकड़ और अधिक मजबूत कर ली है। मध्यम और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में पानी की पाइपें जमने के बाद फट रही है जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। सड़कों पर जम रही कोहरे की परत से सुबह के समय वाहन यातायात पर असर पड़ रहा है। जनजातीय इलाकों के अत्यधित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य से 12 से 17 डिग्री सेल्सियस तक नीचे बना हुआ है। राजकुमारी चंदेल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
----------
एस.एस.पी. चौरसिया ने लगातार दूसरी बार इंडियन ओपन गोल्‍फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। एशियाई टूर पर चौरसिया की ये छठी जीत और छठा अंतरराष्‍ट्रीय खिताब भी है।
----------

समाचार पत्रों की सुर्खियों से
विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का बयान अखबारों की बड़ी खबर है। जनसत्‍ता लिखता‍ है-सबको साथ लेकर बनायेंगे नया हिन्‍दुस्‍तान। दैनिक जागरण कीसुर्खी है-मोदी ने दिया न्‍यू इंडिया का मंत्र। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में नीति और नेतृत्‍व को लेकर राजनीतिक कयास अखबारों के मुखपृष्‍ठ पर हैं। जनसत्‍ता की सुर्खी है-मणिपुर में भाजपा की सरकार बनने के आसार। देशबंधु का कहना है होली के बाद तय होगा- उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री। अमर उजाला का कयास है पिछड़ी जाति के चेहरे पर लग सकती है मुहर।
उत्‍तर प्रदेश में हार के बाद समाजवादी पार्टी में नेतृत्‍व को लेकर सुगबुगाहट पर राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है-सपा में उठी मुलायम को नेतृत्‍व देने की मांग। जनादेश शीर्षक से जनसत्‍ता का कहना है-उत्‍तर प्रदेश में आधा दर्जन बाहुबली अर्श से फर्श पर। दैनिक भास्‍कर का विश्‍लेषण है-दागी विधायक 24 प्रतिशत घटे और करोड़पति 19 प्रतिशत बढ़े।
अखबार आज होली के रंगों से सराबोर है। हिन्‍दुस्‍तान का कहना है-रंगों की होली रोज तो नहीं खेली जा सकती, लेकिन होली की भावना बड़ी शिद्दत से महसूस होने लगी है। जब तक हम दूसरे के विचारों का सम्‍मान नहीं करेंगे तब तक सामूहिक विकास की ओर नहीं बढ़ सकते।  इसके लिए हमारी राजनीति को होली से थोड़ा सा सौंदर्य उधार लेना ही होगा।
दैनिक भास्‍कर की रोचक खबर है-महाराष्‍ट्र के भंडारा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीता साहू ने साकार की मोबाइल पुलिस थाने की संकल्‍पना।
----------