- उत्तर प्रदेश और मणिपुर विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव की अवधि नज़दीक आते ही प्रचार चरम पर।
- अमेरिका एच-1बी वीजा की प्रीमियम सेवा तीन अप्रैल से अस्थाई रूप से निलंबित करेगा।
- दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में आतंकवादी मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद।
- सोमालिया में भूख और डायरिया से पिछले दो दिनों में 110 लोगों की मौत।
- भारत के साथ बैंगलुरू क्रिकेट टैस्ट में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया आज पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन से आगे खेलेगा।
---------------------------
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी और गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार में जुटे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बुधवार को सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के सात जिलों में 40 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रोड-शो और सार्वजनिक सभा के साथ कल से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रचार अभियान शुरू किया है। उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष के उस आलोचना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें विधानसभा चुनाव में उनके सघन प्रचार अभियान की शिकायत की गई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे प्रधानमंत्री के अलावा भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता भी हैं। श्री मोदी आज लगातार दूसरे दिन वाराणसी पहुंच रहे हैं और एक जनसभा और बु्द्धिजीवियों के एक समूह को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की आज जौनपुर में एक सभा निर्धारित है जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में आधा दर्जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी सोनभद्र, मिर्जापुर और जौनपुर में तीन सार्वजनिक सभाएं तय हैं। सातवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान का कल अंतिम दिन है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, जौनपुर
उधर, मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। प्रचार कल शाम समाप्त होगा। बुधवार को 22 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और उपमुख्यमंत्री गैखानगम अपनी-अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।
---------------------------
इस बीच, मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल रिकॉर्ड 84 प्रतिशत मतदान हुआ। इंफाल में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार देवांगन ने बताया कि मणिपुर के चुनाव इतिहास में यह मतदान प्रतिशत सर्वाधिक था।
इधर, उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में कल 57 दशमलव शून्य तीन प्रतिशत मतदान हुआ।
---------------------------
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर में स्थिति सामान्य हो रही है। वहां कर्फ्यू में कल 12 घंटे से अधिक ढील दी गयी। लखीमपुर में वृहस्पतिवार रात एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद झड़पें हुईं थी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिन में बैंक, सरकारी कार्यालय, और बाजार खुले रहे जबकि स्कूल-कॉलेज बंद रहे। सड़कों पर आवाजाही भी सामान्य रही। आज सुबह 6 बजे से कर्फ्यू में फिर ढील दी गई है। पुलिस ने वीडियो जारी करने के आरोप में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है।
---------------------------
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि देश में जनता ने विमुद्रीकरण सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये विभिन्न सुधार कार्यक्रमों का स्वागत किया है। विशाखापट्टनम में कल श्री नायडू ने कहा कि हालांकि देश में प्राकृतिक संसाधनों और युवाओं में प्रतिभा का भंडार था लेकिन पिछले साठ वर्ष में इनका विकास आशा के अनुकूल नहीं हो सका। श्री नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ढाई वर्ष की अवधि के भीतर विकास के सभी उपाय करते हुए स्थिति को बदला है।
---------------------------
अमरीका ने कहा है कि वह एच-1बी वीज़ा की प्रीमियम सेवा तीन अप्रैल से अस्थायी रूप से निलंबित कर रहा है। ऐसा करने से अमरीकी कंपनियों में काम करने के लिए आने वाले उच्च कौशल प्राप्त विदेशी नागरिकों को वीज़ा के लिए कम प्रतीक्षा समय का विकल्प खत्म हो जाएगा। अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा विभाग के अनुसार यह अस्थाई रोक छह महीने के लिए हो सकती है। एच-1बी वीजा का प्रयोग भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां व्यापक रूप से करती हैं।
मौजूदा व्यवस्था के अंतर्गत कंपनियां अपने भावी कर्मचारियों के लिए एच-1बी वीजा के आवेदन प्रस्तुत करते समय प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिक शुल्क का भुगतान कर सकती हैं, जिसे प्रीमियम सेवा कहा जाता है।
सेवा में यह परिवर्तन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कार्यकारी आदेश को अदालत द्वारा रोके जाने पर इसके नए रूपान्तर के मसौदे के अनुसार है।
---------------------------
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि पिछले साल चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके न्यूयॉर्क स्थित कार्यालय में फोन टैपिंग करवाई थी। ट्रंप ने इसकी तुलना वाटरगेट मामले से की। ओबामा के प्रवक्ता केविन लेविस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि राष्ट्रपति ओबामा ने किसी भी अमरीकी नागरिक की निगरानी के आदेश नहीं दिए थे।
---------------------------
सोमालिया के प्रधानमंत्री हसन अली खैरे ने कहा है कि देश के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में भूख और डायरिया से पिछले 48 घंटों में कम से कम एक सौ 10 लोगों की मौत हो गई है। सोमालिया सरकार ने मंगलवार को देश में सूखे की स्थिति को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया था। सूखे के कारण डायरिया, कॉलेरा और खसरे के काफी ज्यादा मामले सामने आए हैं और लगभग 55 लाख लोगों पर जल जनित रोगों का खतरा है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने सोमालिया में कॉलेरा और अन्य बीमारियों से हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त की है।
---------------------------
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में कल देर रात से जारी आतंकरोधी कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। त्राल के हाफू नाजनीनपुरा इलाके में अब तक जारी मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मंजूर अहमद शहीद हो गए। अभी तक किसी आतंकवादी के मारे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। समझा जाता है कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो से तीन आतंकवादी त्राल सब-डिविजन के हाफू नाजनीनपुरा इलाके में घिरे हुए हैं। सुरक्षा सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि हाफू गांव में आतंकवादियों के होने के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई।
---------------------------
श्रीलंका की नौसेना ने कल देर रात तमिलनाडु के 13 मछुआरों को पकड़ लिया। ये मछुआरे कच्चातीवु के निकट मछली पकड़ रहे थे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि मछुआरों को श्रीलंका में कंकेसंथुराई मन्नार ले जाया गया है। पूछताछ के बाद उन्हें कल स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
तमिलनाडु के स्थानीय मछुआरों ने केंद्र सरकार से श्रीलंका की जेल में बंद 61 मछुआरों की रिहाई के लिए हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने श्रीलंका द्वारा जब्त की गई 126 मछली पकड़ने वाली नौकाओं की वापसी की भी मांग की है, क्योंकि उनके जीवन-यापन पर बुरा असर पड़ रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडापडी के पलनीसामी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि अगले सप्ताह होने वाले कच्चातीवू सेंट एंटनीज चर्च उत्सव से पहले मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित की जाये। तिरुचिरापल्ली से के देवी पद्मनाभन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अलका सिंह
---------------------------
भारत के साथ बेंगलुरू में दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज आस्ट्रेलिया पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन से आगे खेलेगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए थे। लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियॉनने 50 रन देकर आठ विकेट लिए। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।
---------------------------
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में लगभग 36 हजार किसानों ने अधिक लाभ देने वाली जैविक कृषि को अपना लिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह किसान लगभग 76 हजार हेक्टेयर भूमि पर साढ़े 16 लाख मीट्रिक टन सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं।
इस पहाड़ी प्रदेश की 69 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या कृषि क्षेत्र पर निर्भर करती है। कृषि क्षेत्र लोगों की रीढ़ है और इसका राज्य के सकल घरलू उत्पाद में करीब 14 प्रतिशत का योगदान है। सरकार ने किसानों को सात लाख 14 हजार किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये हैं ताकि वे साहूकारों के शिकार न हो सकें। किसानों को जैविक खाद और जैविक कीटनाशकों समेत अन्य जैविक सामग्री के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला
---------------------------
समाचार पत्रों से:-
- कल उत्तर प्रदेश और मणिपुर में हुए मतदान के प्रतिशत तथा अगले चरण के लिए दिग्गज नेताओं के प्रचार अभियान में तेजी को आज प्रकाशित अखबारों ने सुर्खियों में दिया है।
- जनसत्ता ने जी.एस.टी परिषद में सी.जी.एस.टी. और आई.जी.एस.टी के मसौदे को मंजूरी की खबर दी है। हिन्दुस्तान ने राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक में पाँच फीसदी कर लगाने पर सहमति बनने को अहमियत दी है और लिखा है - छोटे कारोबारियों को जीएसटी में बड़ी राहत। अमर उजाला ने जीएसटी पर केन्द्र और राज्यों में बनी सहमति बनने को विस्तार से दिया है। नवभारत टाइम्स के शब्द हैं लागू होने के एक कदम करीब पहुंचा जीएसटी। वीर अर्जुन ने इसे जीएसटी की राह आसान होना बताया है।
- अमर उजाला ने अमरीका में एक और भारतीय की हत्या की खबर के साथ लिखा है- दहशत में प्रवासी। दैनिक जागरण, जनसत्ता और हिन्दुस्तान ने इसे नस्ली हिंसा की आशंका बताया है।
- भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी और पूर्व सांसद सैय्यद शहाबुद्दीन के निधन का समाचार अनेक अखबारों ने पहले पन्ने पर सचित्र दिया है।
- दैनिक जागरण ने लिखा है- केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिर्फ एक क्लिक पर समस्या का निःशुल्क समाधान करेगा। सी.पी.सी.बी. ने ऑनलाइन सिस्टम शुरु किया। अब देश के किसी भी हिस्से से उद्यमी वायु और जल प्रदूषण के मानकों को लेकर अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।
- देशबन्धु ने पहले पन्ने पर विशेष आलेख में आस्था की प्रतीक पौराणिक मंदाकिनी के संकट पर चिन्ता व्यक्त की है।
- राजस्थान पत्रिका ने अपने समूचे पहले पन्ने पर साइबर क्राइम के विभिन्न आयामों पर सतर्कता का विमर्श दिया है। पत्र ने इंटरनेट पोस्ट को आग से खेल की संज्ञा देते हुए लिखा है- ऑन लाइन शाब्दिक हिंसा से विश्वास में कमी आई है। अखबार ने इंटरनेट के बदलते रंग ढंग का जिक्र करते हुए लिखा है- इसका निशाना कोई भी बन सकता है।
---------------------------