Loading

26 February 2017

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा देश में डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ रहा है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कहा डिजिटल अर्थव्यवस्था भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ महत्वपूर्ण। उन्होंने भीम ऐप को अपनाने का आह्वान किया।
  • प्रधानमंत्री ने युवा पीढ़ी के लिए विज्ञान को रोचक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा देश को और अधिक वैज्ञानिकों की जरूरत।
  • ओडिसा में पंचायत चुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल सबसे आगे भारतीय जनता पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए व्यापक प्रबंध, 11 जिलों में 51 सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे।
  • वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं। 
  • गुजरात पुलिस ने राजकोट से आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया।


------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ने एकसाथ एक सौ चार उपग्रहों का अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर इतिहास रचा है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष  अनुसंधान संगठन - इसरो के कम लागत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की विश्वभर में सराहना हुई है। श्री मोदी ने कहा कि भारत का कार्टो सैट - 2 डी उपग्रह संसाधनों और बुनियादी ढांचों और शहरी विकास की योजनाओं के आकलन में मदद करेगा। इस उपग्रह से किसानों को विशेष रूप से फायदा होगा।
देश में जो सभी जल स्रोत वो कितना हैउसका उपयोग कैसे हो सकता हैक्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइन सारे विषयों पर यह हमारा नया सैटेलाइट कार्टोसैट-2डी बहुत मदद करेगा। हमारे सैटेलाइट ने जाते ही कुछ तस्तीरें भेजी हैं जिस पर काम शुरू कर दिया है। हमारे लिए यह भी खुशी की बात है कि इस सारे अभियान का नेतृत्व हमारे युवा वैज्ञानिकहमारी महिला वैज्ञानिक उन्होंने किया है। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएसएलवी का यह सफल प्रक्षेपण  न केवल इसरो के लिए बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रक्षेपण में युवा वैज्ञानिकों और महिला वैज्ञानिकों का विशेष योगदान रहा।
एक साथ 104 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया। और ये भी खुशी की बात है कि यह लगातार 38वॉं पीएसएलवी का सफल लॉन्च है। यह न केवल इसरो के लिएबल्कि पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसरो का यह कॉस्ट इफेक्टिव एफीसिएंट स्पेस प्रोग्राम सारी दुनिया के लिए एक अजूबा बन गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण से भारत रक्षा क्षेत्र में नई ऊंचाई तक पहुंचा है। प्रधानमंत्री ने भारतीय वैज्ञानिकों को इसके लिए बधाई दी। यह मिसाइल दो हजार किलोमीटर की दूरी से भी शत्रु देश के मिसाइल को हवा में निशाना बना सकती है और उसे नष्ट कर सकती है। 
इंटरसेप्टर टेक्नॉलोजी वाले इस मिसाइल ने अपने ट्रायल के दौरान जमीन से करीब-करीब 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर दुश्मन की मिसाइल को ढेर करके सफलता अंकित कर दी है। सुरक्षा के क्षेत्र में यह बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्धि है और आपको जान करके खुशी होगी दुनिया के मुश्किल से 4 या 5 ही देश है जिन्हें ये महारत हासिल है।
श्री मोदी ने कहा कि देश को और अधिक वैज्ञानिकों की जरूरत है। इसके लिए बच्चों में स्कूल स्तर से ही विज्ञान विषयों में रूचि विकसित करनी होगी।  उन्होंने महात्मा गांधी के कथन का हवाला दिया कि कोई भी विज्ञान आकाश से नहीं उतरा है बल्कि सभी अनुभव से विकसित हुए हैं।
आज का वैज्ञानिक आने वाली पीढि़यों के जीवन में स्थायी बदलाव का कारण बनता है। महात्मा गांधी कहा करते थे -नो साइंस हैज डॉप्ड्ड फ्रोम द स्काईस इन ए परफेक्ट फ्रोम। ऑल साइंसस डिवेलोप एंड आर बिल्ट अप थ्रो एक्सपीरियंस। पूज्य बापू ने ये भी कहा था-आई हैव नथिंग बट प्रेज़ फॉर द ज़ीलइंडस्ट्री एंड सैक्रिफाइस दैट हैव ऐनिमेटिड द मॉर्डन साइंटिस्ट इन द परस्यूट आफ्टर ट्रूथ।
प्रधानमंत्री ने हाल में 14वें प्रवासी भारतीय दिवस का उल्लेख किया जिसमें नवाचार को बढ़ावा देने की  विशेष प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उन्होंने मछुआरों के लिए उपयोगी मोबाइल एप की भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश तेजी से डिजिटल लेन-देन अपना रहा है। सरकार ने डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढावा देने के लिए डिजिधन जैसी योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक नागरिक विशेषकर युवाओं से कहा कि वे डिजिटल अर्थव्यवस्था के दूत के रूप में काम करें और भ्रष्टाचार तथा काले धन के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व करें। डॉक्टर भीम राव आम्बेडकर की 125वीं जयन्ती का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रत्येक युवा से कम से कम एक सौ 25 लोगों को भीम एप की जानकारी देने को कहा।
इस बार की बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती और भीमऐप इसको विशेष महत्व दें। इसलिए मैं कहना चाहूंगा डॉबाबा साहब ने रखी नींव को हमें मजबूत बनाना है। घर-घर जाकर सबको जोड़कर 125 करोड़ हाथों तक भीमऐप पहुंचाना है।
श्री मोदी ने  इस वर्ष  27 सौ लाख टन अनाज के रिकॉर्ड उत्पादन पर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि यह पिछले रिकॉर्ड से आठ प्रतिशत ज्यादा है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आन्दोलन तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह सरकारी कार्यक्रम न रहकर जन शिक्षा और सामाजिक जागरूकता का अभियान बन गया है।  उन्होंने कहा कि कुड्डलूर जिला प्रशासन ने एक विशेष अभियान के तहत बाल विवाह को प्रतिबंधित कर दिया है और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खोले हैं।
अब तक करीब 175 से ज्यादा बाल विवाह रोके जा चुके हैं। जिला प्रशासन ने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत करीब-करीब 55-60 हजार से ज्यादा बेटियों के बैंक अकाउंट खोले हैं। जम्मू-कश्मीर के कठुवा जिले में कन्वर्जन्स मॉडल के तहत समस्त विभागों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में जोड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान और इसकी  जागरूकता फैलाने में सहभागिता के लिएसमाजविभिन्न संगठनोंएजेंसियोंसरकार और व्यक्तिगत प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की। श्री मोदी ने कहा कि दोहरे शौचालय-गड्ढे वाली व्यवस्थालोगों के लिए सुविधाजनक होगी क्योंकि इसे आसानी से खाली करके पुनउपयोग में लाया जा सकता है।
बार महीनों में पीट में जमा कचरा पूरी तरह से डी-कम्पोज्ड हो जाता है। यह डी-कम्पोज्ड कचरा हैंडल करने में बहुत ही सुरक्षित होता है और खाद की दृष्टि से अत्यंत महत्पूर्ण खाद एनपीके किसान भली-भांति एनपीके से परिचित है नाइट्रोजनफॉसफोरसपोटेशियम। ये पोषक तत्वों से पूर्ण होता है। यह कृषि क्षेत्र में बहुत ही उत्तम खाद माना जाता है 
श्री मोदी ने विभिन्न मंत्रालयों की भी सराहना की जो स्वच्छता-पखवाड़े के तहत सफाई-अभियान आगे बढ़ा रहे हैं।
श्री मोदी ने हाल में ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्वकप जीतने वाली भारतीय दृष्टि बाधित क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने एशियाई रगबी सेवन्स ट्राफी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम के सदस्यों को भी बधाई दी।
                                        -------
ओडिसा में त्रिस्
तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। सत्तारूढ़ बीजू जनतादल 8 सौ 46 में से 4 सौ 72 जिला परिषद सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी 2 सौ 98 सीट जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में ऊभरी है। कांग्रेस केवल 60 सीटें जीत सकी है। राज्य निर्वाचन कार्यालय ने कटकबोलनगीर और गंजाम जिले के एक-एक सीट के परिणाम पर विभिन्न कारणों से रोक लगा दी है।
भारतीय जनता पार्टी ने बीजू जनतादल के गढ़ रहे सम्बलपुरबारगढ़बोलनगीर और देवगढ़ जिलों के अलावा जनजातीय-बहुल मलकानगीरी और मयूरभंज जिलों की अधिकतर  सीटें जीत ली हैं। कम से कम आठ जिला परिषदों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। सत्तारूढ़ बीजेड़ी ने 30 में से 17 जिला परिषदों में जीत दर्ज की है।
------
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। राज्य के तराई और पूर्वी भाग के 11 जिलों के 51 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। अलापुर निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के निधन  के कारण वहां अब 9 मार्च को वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मतदान दलमतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये जा रहे हैं।
नेपाल से लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ अंतर जनपदीय और अंतर राज्यीय सीमाएं सील कर दी गई हैं। सड़कों पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। चुनाव प्रचार में लगे राजनीतिक नेताओं और कार्यकताओं को उन क्षेत्रों से चले जाने को कहा गया है जहां वे मतदाता नहीं है। सुरक्षाकर्मी होटलढाबों और धर्मशालाओं की जांच में लगे हुए हैं। मतदान वाले इलाकों में अर्द्धसैनिक बल पहले से ही पहुंच चुके हैं और लोगों में सुरक्षा का भाव बनाये रखने के लिए उनका फ्लैगमार्च लगातार जारी है। कल के मतदान में 40 महिलाओं सहित कुल 607 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है। भारतीय जनता पार्टीसमाजवादी पार्टीकांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने बाकी बचे दो चरणों के लिए अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
      ------
उधरमणिपुर में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता प्रचार के लिए राजधानी इंफाल में हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज सुबह इंफाल में कहा कि राजधानी में कल प्रधानमंत्री की रैली काफी सफल रही।
-----
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। श्री जेटली से लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स के दक्षिण एशियाई केन्द्र में छात्रों द्वारा राष्ट्रविरोधी शब्द के संदर्भ और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशनआइसा तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदएबीवीपी के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज में हुई झड़पों के बारे में सवाल पर उन्होंने यह बात कही। श्री जेटली ने तर्क दिया कि अलगाववादी और उग्र वामपंथी कुछ परिसरों में एक जैसी भाषा बोल रहे हैं।
-------
गुजरात में आतंकरोधी दस्ते ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से कथित रूप से जुड़े होने के आरोप में राजकोट और भावनगर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दस्ते के उप-पुलिस अधीक्षक के.केपटेल ने बताया कि इन दोनों आरोपियों पर कम से कम डेढ़ वर्ष से नजर रखी जा रही थी क्योंकि ये लोग अपने ट्वीटर और फेसबुक खातों तथा टेलीग्राम ऐप के जरिये इस्लामिक स्टेट के सम्पर्क में बने हुए थे। दोनों आरोपियों की पहचान वसीम और नईम रामोदिया के रूप में की गई है। ये दोनों भाई हैं। वसीम को राजकोट से और नईम को भावनगर से गिरफ्तार किया गया।
--------
गुजरात पुलिस ने अंडरवर्ल्ड माफिया दाउद इब्राहिम के लिए काम करने वाले एक शार्प शूटर और तीन अन्य लोगों को कल राजकोट से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय ये लोग  एक कारोबारी की हत्या के लिए जामनगर जा रहे थे।
--------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से कल प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : विदेशों में सुरक्षित और कानूनी प्रवास पर चर्चा।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा।
श्रोता टोल फ्री नम्बर 1 8 0 0-1 1 -5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। आप हमारे स्टूडियो में 011-2331-4444 पर भी कॉल कर सकते हैं।
हमारे ट्वीटर हैंडल @airnews alerts पर भी #tag आस्क एआईआर का इस्तेमाल करते हुए अपने सवाल पोस्ट किए जा सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डीटीएच-पर भी उपलब्ध रहेगा।
------
दूरसंचार सचिव जे.एस दीपक ने कहा है कि हाल के घटनाक्रम के बाद देश के दूरसंचार क्षेत्र में पांच ही बड़ी कंपनियां रह जाएंगी। इससे प्रतिस्पर्धा भी बनी रहेगी और स्पेक्ट्रम का बिखराव भी रूकेगा। श्री दीपक का यह बयान दूरसंचार क्षेत्र में हाल ही में प्रवेश करने वाली कंपनी रिलायंस जियो की आक्रामक पहल को देखते हुए महत्वपूर्ण हो गया है।
------
अप्रत्यक्ष कर अधिकारी संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वस्तु और सेवाकर परिषद के कुछ फैसलों को बदलने में हस्तक्षेप की मांग की है। प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपे गए ज्ञापन में वस्तु और सेवाकर नेटवर्क - जीएसटीएन को लेकर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक और गृहमंत्रालय की सुरक्षा से सम्बद्ध आशंकाओं और  वित्तीय चिंताओं का भी उल्लेख किया गया है। यह नेटवर्क नई कर व्यवस्था लागू करने के लिए बनाया गया तंत्र है।
--------