Loading

24 November 2011

समाचार News 24.11.2011

२४/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-.
  • भारत ने पाकिस्तान से कहा, अपनी जमीन को भारत के खिलाफ किसी तरह की आतंकवादी गतिविधि  भड़काने के लिए इस्तेमाल नहीं होने देने का अपना वादा पूरा करे।
  • विपक्ष ने कल लगातार दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चलने दी। संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत जारी।
  • वित्त मंत्री ने कहा, विदेशी निवेशकों द्वारा पैसे निकालने और रुपया कमजोर होने से शेयर बाजार में गिरावट आई।
  • यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सलेह भारी जन विरोध के बीच सत्ता छोड़ने को राज+ी।
  • भारत के साथ अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज वेस्टइंडीज पहली पारी में कल के स्कोर नौ विकेट पर ५७५ रन से आगे खेलेगा।
-------
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने इस वायदे पर अमल करे कि अपनी धरती को भारत के खिलाफ किसी तरह की  आतंकवादी गतिविधि  भड़काने के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा। नई दिल्ली में राष्ट्रीय सैन्य महाविद्यालय को संबोधित करते हुए विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ सभी विवादित मुद्दों को आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए वचनबद्ध है।
पाकिस्तान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के विकास की चर्चा करते हुए श्री मथाई ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच सैन्य और सामरिक संबंधों की घनिष्ठता से भारत के सुरक्षा वातावरण पर प्रभाव पड़ सकता है।
-------
भारत और संयुक्त अरब अमारात- ने नई दिल्ली में सुरक्षा सहयोग और सजायाता व्यक्तियों के आदान-प्रदान के बारे में समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। सजायाता व्यक्तियों के आदान-प्रदान के भारत-यू.ए.ई. समझौते पर, संयुक्त अरब अमारात के गृह मंत्री लेटिनेंट जनरल शेख सैफ-बिन जायेद-अल नाहयान और गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कल हस्ताक्षर किए। इस समझौते से संयुक्त अरब अमारात और भारत में सजायाता व्यक्तियों को अपनी सजा की बाकी अवधि अपने-अपने देश में बिताने का विकल्प मिलेगा।
लेफि्‌टनेंट जनरल  शेख सैफ ने सुरक्षा मुद्दों पर द्विपक्षीय समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।  इस समझौते से आतंकवाद, कालेधन को सफेद बनाने, और साइबर सुरक्षा सहित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय अपराधों से निपटने में सहयोग में मदद मिलेगी।
-------
संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत जारी है। लोकसभा और राज्य सभा दोनों  की बैठकें लगातार दो दिन स्थगित कर दी गईं। विपक्ष कालाधन और मंहगाई के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग करता रहा। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गड़करी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल भी कल शाम गतिरोध खत्म करने की कोशिश में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से मिले। श्री बंसल ने बताया कि सरकार विपक्ष को साथ लेकर संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की सभी कोशिशें कर रही है।
-------
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के पेश किए जाने की उम्मीद है। कल संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री के. वी. थॉमस ने कहा कि अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक इस विधेयक पर मंत्रिमंडल द्वारा विचार किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकारों ने इस विधेयक के मसौदे पर अपने जवाब भेज दिए हैं और उनका मंत्रालय केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ इस पर चर्चा कर रहा है।
-------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि विदेशी निवेशकों द्वारा पैसे निकालने और रुपये के कमजोर होने से शेयर बाजार में गिरावट आई है। श्री मुखर्जी ने कल नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार पैसे निकालने से यह गिरावट आई। उन्होंने कहा कि यूरोज+ोन में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि रुपये के कमजोर होने का विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

सितम्बर और अक्तूबर के महीने में काफी मात्रा में पैसा निकाला गया और सीधे विदेशी निवेश के जरिए इसकी पर्याप्त भरपाई नहीं हो पाई। यह भी एक कारण है और इसके अलावा रुपये के कमजोर होने का भी प्रभाव पड़ा है। अर्थव्यवस्था आगे नहीं बढ़ती भारतीय बाजारों को स्थिर होने में कठिनाई होगी। सरकार के पास नीतिगत रूप से बहुत सीमित विकल्प हैं।''
-------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई पटियाला हाउस अदालत की जगह उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में करने के अपने फैसले पर कल रोक लगा दी है। यह रोक टू-जी मामले के आरोपियों, उनके सम्बन्धियों और वकीलों के विरोध के बाद लगायी गई। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए० राजा और डी.एम.के. सांसद कनीमोझी अभियुक्त हैं।
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ए. के. सीकरी की अध्यक्षता में सात जजों की प्रशासनिक समिति ने कहा है कि मुकदमे का स्थान बदलने की मंगलवार की अदालत की प्रशासनिक अधिसूचना प्रभावी नहीं होगी।
-------
इस बीच, उच्चतम न्यायालय ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में पांच बड़े कॉरपोरेट अधिकारियों को जमानत पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा करने का आदेश दिया। इन सभी को पॉच-पॉंच लाख रूपये के दो मुचलके भरने को कहा गया है।   इन आरोपियों ने उनकी जमानत अर्जियों को खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय और निचली अदालत के फैसलों को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी।
-------
यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सलेह आखिरकार सत्ता छोड़ने के लिए राज+ी हो गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस तरह सलेह के ३३ साल पुराने शासन का अंत हो जाएगा। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव ९० दिन की अवधि के भीतर कराए जाएंगे।

करीब दस महीने से चल रही हिंसा और तीन बार सत्ता छोड़ने के वायदे से मुकरने के बाद आखिरकार यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह अपने पद छोड़ने को राजी हो गए हैं। पद छोड़ने के बदले में सालेह और उनके परिजनों पर कोई मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। रियाद में कल उन्होंने ने इस बारे में खाड़ी सहयोग परिषद की पहल पर तैयार मसौदे पर दस्तख्त किए। समझौते के तहत तीस दिनों के भीतर सालेह वहां के उपराष्ट्रपति खाड़ी के लिए अपना पद छोड़ देंगे। यमन में जारी हिंसा ने वहां के माली हालत को खस्ता कर दिया है। अब उम्मीद है कि शांति के मसौदे पर अमल के बाद यमन में एक नई सुबह की शुरूआत होगी। अतुल  तिवारी आकाशवाणी समाचार।
-------
मिस्र में राजधानी काहिरा के तहरीर चौक, एलेक्सांड्रिया, सूएज, पोर्ट सईद और अस्वान में सैन्य शासन को तत्काल समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन अभी जारी हैं और कई स्थानों पर हिंसा हुई है। कई जगह सेना को बुलाया गया है । प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग बंद करने के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में आवाज+ें उठने लगी हैं और मिस्र की सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
  -------
गोवा में चल रहे ४२वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में आज भरतीय पेनोरमा खंड की शुरूआत मयलयालम फिल्म ऊरूमी से होगी। इसमें भारतीय फिल्में ÷÷रंजना आमी आर आश्बो ना'' और जिन्दगी न मिलेगी दोबारा सहित कई फिल्में दिखाई जाएगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सईं परांजपे की अध्यक्षता में ज्यूरी ने इस खंड के लिए २४ फीचर फिल्मों को चुना है।

संतोष सिवान के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म ÷उर्मी' १६वीं शताब्दी के उत्तरी केरल के योद्धाओं पर आधारित है। फिल्म के नायक चिरक्कल केलु नयनार ने वास्कोडिगामा और भारत में पुर्तगाल के वायसराय से लड़ाई छेड़ी थी। अभिनेता पृथ्वीराज ने बहुत ही शानदार तरीके से यह भूमिका निभाई है। फिल्म वास्कोडिगामा की भारत की दूसरी और तीसरी यात्रा से जुड़ी घटनाएं और १५२४ में वास्कोडिगामा की हत्या की साजिश के इर्दगिर्द घूमती है। गोवा से बालाजी प्रभुगांवकर की रिपोर्ट के साथ सामचार कक्ष से मैं देवप्रीत सिंह।''
-------
जाने-माने फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के साथ-साथ सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी और मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत ने कल दीप प्रज्वलित करके दस दिन तक चलने वाले इस रंगारंग समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।
-------
भारत के साथ अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज वेस्टइंडीज  पहली पारी में कल के स्कोर नौ विकेट पर ५७५ रन से आगे खेलेगा। कल का खेल खत्म होने तक फिडेल एडवर्डस और देवेन्द्र बिशू क्रीज पर थे। मध्यक्रम के बल्लेबाज डारेन ब्रेवो ने कल धुआधार १६६ रन बनाए। ब्यौरा हमारी संवाददाता से-

डारेन ब्रावो की शतक और छह अन्य बल्लेबाजो के अर्ध शतक के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को हताश करते हुए पहली पारी में नौ विकेट पर ५७५ रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टेस्ट विकेट में यह पहला मौका है जो टॉप छह बल्लेबाजों ने अर्ध शतक लगाया है। चार मेहमान बल्लेबाजों ने मंगलवार को ही अर्ध शतक बनाया था। इनमें से ब्रावो ही शतक पूरा कर सके। आज भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरेगी, तो उनके दमदार प्रदर्शन की आशा रहेगी। स्वीटी कोठारी आकाशवाणी समाचार मुम्बई।''
-------
आज गुरू तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने लोगों से नफरत और हिंसा छोड़ने का संकल्प लेने की अपील की है। श्रीमती प्रतिभा देवी सिह पाटील ने अपने संदेश में कहा है कि हमें गुरू तेग बहादुर की प्रेम, सद्भावना और करूणा की शिक्षा तथा धर्मनिरपेक्षता और देश के चहुमुखी विकास के लिए उनके बलिदान से सीख लेनी चाहिए।
-------
समाचार पत्रों से
मौजूदा सत्र में संसद के कामकाज को लेकर अमर उजाला का आकलन है- गतिरोध टूटने के आसार। हरि भूमि के विचार पृष्ठ का चिन्तन है- काम अधिक, हंगामा कम के मार्ग पर चले संसद। जनसत्ता के संपादकीय में है-गतिरोध की बिसात।
एमसीडी के बंटवारे को केन्द्र की मंजूरी अमर उजाला और पंजाब केसरी की बड़ी खबर हैं।
देश में २४ घंटे में तीन रेल हादसे वीर अर्जुन की पहली सुर्खी है। हिन्दुस्तान  पूछता है-लापरवाही या चूक। जनसत्ता की संपादकीय टिप्पणी है- जोखिम का सफर।
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों का बयान कि पाकिस्तान सर्वाधिक अशांत और अस्थिर देश तथा आतंकवादियों का सुरक्षित ठिकाना- हरिभूमि की बड़ी खबर है।
संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त निगरानी इकाई के लिए भारत के चुने जाने को अहमियत देते हुए जनसत्ता और दैनिक भास्कर की सुर्खी है- चीन पर भारत की जीत।
साइरस मिस्त्री का टाटा समूह का नया मुखिया और रतन टाटा का उत्तराधिकारी चुना जाना आर्थिक अखबारों सहित कई अखबारों की पहली सुर्खी है। बकौल इकनॉमिक टाइम्स और दैनिक भास्कर-साइरस में मिला नया रतन।
रिटेल मल्टीब्रांड में ५१ प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी की तैयारी पर हिन्दुस्तान और राष्ट्रीय सहारा की पहली सुर्खी है- जल्द खुलेंगे विदेशी रिटेल स्टोर, प्रतिस्पर्धा का उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ।
शेयर मार्केट पन्ने पर है-यूरो संकट बढ़ा, जर्मन बांड को नहीं मिले खरीदार। बॉक्स में है -बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक दो साल के निचले स्तर पर। विस्तार से है-रूपये की गिरावट, क्या होगा आप पर असर। बिजनेस भास्कर के अनुसार बाजार चारों खाने चित्त।
नई दुनिया की यह खबर ध्यान खीचती है -अब नेत्रहीन भी देख सकेंगें। ब्रिटेन के डॉक्टरो को ऐसे चौंकाने वाले परिणाम मिले हैं जिससे एक छोटे माइक्रोचिप के प्रत्यारोपण से दृष्टि बाधिता दूर हो सकेगी।
 0815 HRS
 24th November, 2011
THE HEADLINES:
  • New Delhi asks Islamabad to fulfill its commitment of not allowing Pakistan's territory to be used for terrorist activities against India.
  • The Opposition stalls proceedings in both Houses of Parliament for the second consecutive day yesterday; Consultations on between Government and Opposition to end the logjam.
  • Finance Minister asserts that India's growth is strong; Attributes stock market decline to withdrawal of funds by foreign investors and the depreciation of rupee.
  • Yemen's President Ali Abdullah Saleh agrees to step down amidst massive public protests.
  • West Indies to resume their first innings on the overnight score of 575 for 9 against India on the third and final test at Mumbai today.
<><><>
New Delhi has asked Islamabad to fulfill its commitment of not allowing Pakistan's territory to be used for fomenting terrorism against it in any manner. Addressing the National Defence College in Delhi, Foreign Secretary Ranjan Mathai asserted that India was committed to resolving all outstanding issues through dialogue in an atmosphere free from terror and violence. Noting the development in Pakistan's nuclear and missile programme, Mr. Mathai pointed out that the close military and strategic ties between Beijing and Islamabad have an impact on India's security environment.
<><><>
Consultations are on between the Government and the Opposition to end the logjam in Parliament. Both the Lok Sabha and the Rajya Sabha were adjourned for two consecutive days. The Opposition continued to press for adjournment motions on the black money and price rise issues. The Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee is holding discussions with opposition leaders. He met BJP President Nitin Gadkari and CPIM leader Sitaram Yechuri. Parliamentary affairs Minister P.K.Bansal also met the leader of the oppositon in the Lok Sabha Mrs. Sushma Swaraj late last evening to end the stalemate. Mr Bansal has said that government is making all efforts to take the opposition on board to ensure the smooth functioning of Parliament.
<><><>
The Government has asserted that India's growth and fundamentals are strong and attributed the stock market decline to the withdrawal of funds by foreign investors and the depreciation of the rupee. Talking to reporters in Delhi yesterday, Finance Minister Pranab Mukherjee said that the markets have declined because of the continuous withdrawal of funds by Foreign Institutional Investors. He said, there is still uncertainty prevailing in the Eurozone and the Rupee's depreciation also has an adverse impact.
"Both in the month of September and October, substantial quantum of money has been withdraw through the FII route and it is not been adequately compensated through FDI. That is one of the reasons and deceleration of rupee, that has also had an impact and unless the Eurozone stabilize, there is difficulty to markets, Indian markets to stabilize and the policy options are limited."
<><><>
The Supreme Court ordered the release of five top corporate executives in the 2G Spectrum Allocation case from Tihar Jail in New Delhi on bail. A bench comprising justices G S Singhvi and H L Dattu directed the release of the Unitech Limited MD Sanjay Chandra, Swan Telecom Director Vinod Goenka and Reliance Anil Dhirubhai Ambani Group Executives Hari Nair, Gautam Doshi and Surrendra Pipara. They were asked to furnish two sureties of 5 lakh rupees each to the satisfaction of the Special Judge holding the trial of the case as bail condition. The accused had moved the apex court challenging the Delhi High Court and trial court orders turning down their bail pleas. The CBI had opposed their release on bail saying they could approach the trial court for relief.
<><><>
The National Investigation Agency, NIA produced hardcore SIMI activist T R Danish Rias, an accused in the case relating to a secret training camp organised by the banned organisation in Vagamon in Kerala's Idukki district in 2007, before a special CBI court in Kochi yesterday. Rias was brought to Kochi from Sabarmati jail in Ahmedabad amid heavy security and produced before judge S Vijay Kumar. He was later remanded to Aluva sub jail and directed to be produced in court on the 1st of the next month.
<><><>
Yemen's embattled President Ali Abdullah Saleh has finally agreed to step down amidst massive public protests. Saleh signed a Gulf co-operation council brokered peace Initiative in Riyadh yesterday to transfer his power within 30 days to his Vice President, Abed Rabbo Mansour Hadi. The activists and protesters have rejected the GCC mediated deal to grant immunity to President Saleh and his relatives in lieu of the transfer of power to the Vice President Hadi. They have given calls for fresh protests demanding the immediate exit of President Saleh. His more from our West Asia correspondent;
"After a long and agonizing wait and backtracking three times on his promises, a beleagured Yemen's President Ali Abdullah Saleh signed the agreement in Riyad. Under the deal, he and his relatives get immunity from prosecution on handing over power to the Vice president, Abed Rabbo Mansour Hadi in 30 days. It will be followed by early presidential elections within 90 days. Yemen has been besieged with violence and protests by the powerful tribals, army dissidents,the opposition and the people who called for the ouster of Saleh on charges of nepotism and corruption. The Gulf mediated Initiative will put an end to a 33-year old reign of one of the longest serving Presidents in the region. Atul Tiwary, AIR News."
<><><>
The Grand Imam of Al-Azhar, Sunni Islam’s highest seat of learning has urged the Egyptian police not to shoot protesters in Egypt. In a televised address, Sheikh Ahmed al-Tayyeb called on protesters to keep the demonstrations peaceful. He appealed to the armed forces to prevent confrontation.
<><><>
An independent inquiry in Bahrain has published a report which is highly critical of the way pro-democracy protests in February were suppressed by the Government. Report's author said, detainees had been wipped, kicked and given electric shocks to extract confessions. The King of Bahrain, Sheikh Hamad who had commissioned the report, expressed dismay that the detainees had been mistreated. He said, laws would be changed to end further human rights violations.
<><><>
The United States has reiterated that its planned missile defence system in Europe, aimed at Iran, will not threaten Russia's strategic missile deterrent. Russian President Dmitry Medvedev warned that Moscow will take counter-measures against the US system being developed with Nato. The Obama Administration has said, the system will not be changed.
<><><>
The Maharashtra Government has proposed stringent punishments under the Indian Penal Code in cases related to crime against women and a proposal to this effect is expected to be tabled in the Cabinet soon. The state government had set up an expert committee, headed by Justice Chandrashekhar Dharmadhikari, to suggest recommendations for amending existing laws related to crime against women. The recommendations have been submitted to the government and most of them have been accepted.
<><><>
In Jammu and Kashmir, Kargil Victory Day was celebrated yesterday by the 8 Mountain Division of the Indian Army, on the 63rd anniversary of the liberation of Kargil by Indian Army from Pakistani raiders. On this occasion the GOC 14 Crops Lt General Ravi Dastane and Executive Councilor LAHDC Kargil Haji Amir along with other officers and Civil Dignitaries laid a wreath at the Kargil War Memorial. An Army mela was also organized by the 121 Infantry Brigade Kargil at Khree Sultan Choo Stadium, Biamathang, Kargil.
<><><>
The Martyrdom day of Guru Teg Bahadur is being observed across the country today. In her message, President Pratibha Devisingh Patil has appealed to the people to resolve to eschew hatred and violence on the occasion. She said people should follow his teachings of love, harmony and compassion and his supreme sacrifice in the cause of secularism and all-round progress of the country.
<><><>
The Indian Panorama at the 42nd International Film Festival will open today with the screening of Malayalam film "Urumi’. It will also host Indian movies like "Ranjana Ami Ar Asbo Na’, ‘Zindagi Na Milegi Dobara’. A jury headed by Sai Paranjpye has chosen 24 feature films for this section. Our Panaji Correspondent has filed this report;
"Urumi, a Malayalam film directed by Santosh Sivan is set in the backdrop of the fierce warrior clans of Northern Kerala in the sixteenth century and focuses on the cult of a hero, Chirakkal Kelu Nayanar, played by Prithviraj - a man with an epic mission. His target and mission is Dom Vasco da Gama, the Viceroy of Portuguese Empire in India. The film is spread between the second and third visit of Gama to India and chronicles events surrounding a conspiracy to kill Vasco da Gama in AD 1524. With Rajesh Bali this is Balaji Prabhugaonker, AIR News, Panaji."
<><><>
West Indies will resume their first innings at the overnight score of 575 for 9 on the third day of third & final cricket test match against India at Wankhede Stadium in Mumbai today. Stylist middle order batsman Darren Bravo hit a glittering 166 yesterday. Kirk Edwards 86 and Kieran Powell 81 were the other contributors to the West Indies innings. For India, Off-spineer R.Ashwin took four wickets whereas debutant pacer Varun Aaron claimed three. Here is a report;
"Darren Bravo continued his dream run with a third century in four Tests to help the West Indies post a huge score of 575 runs at loss of 9 wickets on the second day yesterday. At the end of the day, Fidel Edwards with seven runs and Devendra Bishoo with two runs stood unbeaten at the stumps. The good show of the West Indies batsmen also reflects in the fact that this is only the fifth time in history that top six batsmen have scored fifty or more runs against India. India would be looking to provide a fitting answer when their turn comes to bat today. Sweety Kothari, Air News, Mumbai."
<><><>
Tripura has been honoured with an international award at Health World Expo-2011 in New Delhi for the implementation of Tele-Homeopathy Treatment Method. Official sources said this in Agartala. Tripura is the first recipient of an international award for Tele-Homoeopathy in North Eastern region.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
43-year old Cyrus Mistry to take over the 83 billion dollar Tata Empire is the headline in all papers this morning.
The other major story covered by all newspapers is, Supreme Court's decision to grant bail to the 5 Corporate Executives who were jailed for the 2G scam, giving hope to Raja and Kanimozi who are lodged in Tihar for the same case.
The Hindu and the Indian Express have highlighted the Centers decision to split the Municipal corporation of Delhi into three agencies. The North Zone, South Zone, and East Zone Municipalities. Each Municipality will have a separate Mayor and Deputy Mayor and a Commissioner who will report to the head of a new Directorate of Local Bodies. " Center okays MCD 3 way split" writes the Times of India.
In a surprise move seen as a prelude to a major shake-up in Rupert Murdoch's crisis hit British Media Group, News International, his son James Murdoch quit as director of the companies that publish the Times, The Sunday Times and the Sun.
A day after the sacking of Hussain Haqqani, Pakistan's Ambassador to the United States, the Pakistani Government has named Sherry Rehman former Information Minister as Pakistan's new Envoy to the United States. All news paper has reported this story.
The Financial Express and the Indian Express have highlighted the likelihood of the government approving a 51% FDI in multi brand retail today.
And finally, the Pioneer writes that an overdose of Paracetamol can be fatal. According to the paper, if you have the habit of popping Paracetamol every time you suffer from cold, fever or flu, beware. A study conducted by a researcher at the Edinburgh Royal infirmary found that excessive amounts of Paracetamol can accumulate in the liver and lead to toxicity including damage to the lungs and death.
२४.११ २०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • विपक्ष द्वारा मूल्य वृद्धि और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग पर लगातार जोर देते रहने के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए और राज्यसभा की कार्यवाही ढाई बजे तक स्थगित। सरकार का विपक्ष पर संसद की कार्यवाही में जानबूझ कर बाधा डालने का आरोप।
  • सरकार ने संसद को परमाणु उर्जा क्षेत्र में कड़े सुरक्षा मानदंड अपनाने का आश्वासन दिया।
  • १२ नवम्बर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति की दर एक दशमलव छह-दो प्रतिशत गिरकर नौ दशमलव शून्य-एक प्रतिशत हो गई। सेन्सेक्स में ३१ अंकों की गिरावट। डॉलर के मुकाबले, रूपया २१ पैसे मजबूत।
  • तमिलनाडु में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने पूर्व मंत्री और डी एम के पार्टी के वरिष्ठ नेता दुरई मुरूगन के आवासों पर छापे मारे।
  • दिल्ली उच्च न्यायलय, टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में आरोपी डीएमके सांसद कणिमोढ़ी और पांच अन्य की जमानत याचिका पर कल सुनवाई करेगा।
  • पुर्तगाल में सरकार के प्रस्तावित कटौती उपायों के विरोध में २४ घंटे की हड़ताल से विमान सेवाएं और सार्वजनिक परिवहन ठप्प ।
  • मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ तीसरे और अंतिम टैस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक २ विकेट पर १७२ रन बनाए।
---
 विपक्ष के मूल्य वृद्धि और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग पर लगातार जोर देते रहने के कारण आज लोकसभा की कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्रवाई भी दिन में ढ़ाई बजे तक के लिए स्थगित की गई है। पहले, दोनों सदनों की कार्रवाई दोपहर १२ बजे तक स्थगित की गई थी, लेकिन विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों की नारेबाजी के कारण दिन में दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में बहुजन समाजपार्टी के सांसद मूल्य वृद्धि पर चर्चा न कराने के विरोध में सदन से उठकर चले गए।
 राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसद मूल्य वृद्धि पर ऐसे नियमों के तहत बहस कराने की मांग पर जोर देने के लिए शोर करते रहे, जिनके तहत मत विभाजन की व्यवस्था हो। शोर-शराबे के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि सरकार मूल्य वृद्धि पर अल्पावधि बहस कराने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देगी।
 इससे पहले, कार्रवाई शुरू होने पर ओड़ीशा से बीजू जनता दल के कुछ सांसद विशेष राज्य के दर्जे की मांग के समर्थन में नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच पहुंच गए, जिसके कारण अध्यक्ष मीरा कुमार ने कार्रवाई दोपहर १२ बजे तक के लिए स्थगित कर दी। आंध्र प्रदेश के सांसद ने तेलंगाना राज्य की मांग के नारे लगाते हुए तख्तियां लहराने लगे। समाजवादी पार्टी के सदस्य भी मूल्य वृद्धि पर चर्चा की मांग करते हुए उनके साथ शामिल हो गए।
 राज्यसभा में सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बहुजन समाज पार्टी और वामपंथी मोर्चे के सदस्य द्वारा मूल्य वृद्धि पर चर्चा की मांग पर शोर-शराबा करने पर सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने मंगाई रोकने के अनेक उपाय किए हैं और उत्तेजित सदस्यों से अपील की कि वे प्रश्नकाल चलने दें।
---
 सरकार ने विपक्ष पर जानबूझ कर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाया है । संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में संसदीय कार्य राज्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने देने के अपने वायदे पर कायम नहीं है। श्री रावत ने कहा कि सरकार गतिरोध दूर करने के लगातार प्रयास कर रही है और मूल्यवृद्धि और कालाधन सहित सभी मुद्दों पर चर्चा कराना चाहती है।
 उधर भारतीय जनता पार्टी ने इस बात से इंकार किया है कि सरकार और विपक्ष के बीच ऐसी कोई सहमति नहीं बनी थी। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वे मूल्य वृद्धि और कालेधन के मुद्दे पर व्यापक बहस चाहते हैं।
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने मूल्य वृद्धि और कालेधन के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव स्वीकार करने की मांग दोहरायी है।
---
 तृणमूल कांग्रेस ने मल्टीब्रैंड रिटेल में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के सरकार के प्रस्ताव पर असंतोष व्यक्त किया है। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ पार्टी नेता और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को उनकी पार्टी को विश्वास में लेना चाहिए था।

 चर्चा होनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस उसके खिलाफ हैं। कॉलीशन का धर्म भी यही बनता है कि पहले अपने कॉलीशन पार्टनर से बात करें, तो मैं समझता हूं कि ये जो घटक दल है, उनको कांफिडेंस में लेना चाहिए, क्योंकि ये बहुत बड़ी बात है। इसमें सबसे ज्यादा असर पड़ेगा किसानों को, इसमें सबसे ज्यादा असर पड़ेगा रिटेल ट्रेडर्स को।
 मार्क्सवादी नेता सीताराम येच्यूरी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस को इस फैसले का विरोध मंत्रिमंडल में करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश शुरू करने का छोटे व्यापारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी।

 जहां तक एफडीआई रिटेल के अंदर है, उसको विरोध तो वामपंथी पार्टियां और खासतौर से सीपीएल उसका कड़ा विरोध करती आई है। रिटेल ट्रेड में फौरन कैपिटल आने का मतलब ये है कि देश के अंदर जितनी बड़े तादाद  में लोग आज जिसको रोजगार है आज रिटेल ट्रेड में, उनकी नौकरियां खतरे में रहेगी।
 एनडीए के संयोजक शरद यादव ने मल्टीब्रैंड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के सरकार के प्रस्ताव की आलोचना की और कहा कि सरकार को पश्चिमी देशों के बाजार मॉडल को नहीं अपनाना चाहिए, जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए उपयुक्त नहीं है।
 भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मल्टीब्रैंड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेशी शुरू कराने की कोई जरूरत नहीं है।
 उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री हरीश रावत ने कहा कि विपक्ष को कोई विरोध नहीं करना चाहिए, क्योंकि अभी कोई पक्का फैसला नहीं लिया गया है।

एफडीआई पर अभी निर्णय कहा हुआ है, ऐसा नहीं कि आप कई बातों को प्रीजम्शन के आधार पर किन्ही चीजों को उठायें और फिर आप महंगाई पर चर्चा करना चाहते है। तो आप उसमें उस मामले को भी उठा सकते है बात कर सकते है और उसके लिए संसद को बाधित करना कोई उपाय नहीं है।
----
 परमाणु ऊर्जा निगम द्वारा गठित विशेष कार्यबल ने देश के सभी परमाणु बिजली संयंत्रों की सुरक्षा की समीक्षा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायण सामी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि निर्माणाधीन और मौजूदा सभी परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा की समीक्षा की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि देश में परमाणु उर्जा के इस्तेमाल में उच्चतम सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने परमाणु सुरक्षा नियामक को वैधानिक दर्जा देने के लिए परमाणु सुरक्षा नियामक प्राधिकरण विधेयक पेश किया है।
 एक अन्य सवाल के जवाब में श्री नारायण सामी ने कहा कि तमिलनाडु में कुडनकुलम परियोजना रूस के तकनीकी सहयोग से शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र के बारे में परमाणु कार्यक्रम विरोधी लोगों द्वारा फैलाई जा रही गलत सूचनाओं और फुकुशिमा संयंत्र में हुये हादसे के कारण लोगों में डर पैदा हो गया है।
----
 जानमाने परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के सदस्य डॉक्टर एम आर श्रीनिवासन ने कहा है कि देश की  बढ़ती उर्जा जरूरतों कों पूरा करने के लिए यूरेनियम आधारित परमाणु रिएक्टर बनाने के अलावा भारत के पास कोई और विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि थोरियम आधारित उर्जा २०३० से पहले संभव नहीं होगी। उन्होंने कहा कि देश में सौर, पवन और एलएनजी के उपलब्ध संसाधनो ंसे उर्जा की मांग को उचित दाम पर पूरा करना संभव नहीं है। आकाशवाणी के साथ विशेष भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना पूरी तरह सुरक्षित है।

 इन रियक्टरों की तुलना पहली पीढ़ी के फुकुशिमा रियक्टरों से करना, बिल्कुल भी सही नहीं है। डिजाइन रियक्टरों में हमने संभावित भूकंप  और सुनामी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के सभी ऊंचे मापदंड रखे है, इसलिए फुकुशिमा जैसी दुर्घटना के कुडनकुलम में होने के बारे में सोचने का कोई भी कारण नहीं है।
 डॉ० श्री निवासन ने कहा कि कुडनकुलम संयंत्र में उत्पादित बिजली की कीमत तीन रूपये प्रति किलोवाट से भी कम रहेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चीन में एक हजार मेगावाट क्षमता के २५ परमाणु संयंत्र हैं। इसके बावजूद उसने उत्पादन जारी रखने का फैसला किया है। भूकंप से होने वाले नुकसान की आशंका को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने कहा कि जापान के फुकुशिमा संयंत्र में रिक्टर पैमाने पर नौ मापे गए भूकंप और उसके बाद त्सुनामी से भारी नुकसान हुआ लेकिन वैज्ञानिक आकलन और अनुमान के अनुसार कुडनकुलम संयंत्र में रिक्टर पैमाने पर छह से अधिक तीव्रता का भूकंप नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि इस आकलन को देखते हुए कुडनकुलम संयंत्र को फुकुशिमा की तुलना में कई गुणा अधिक सुरक्षित कहा जा सकता है।
---
 रेलवे को मौजूदा वित्त वर्ष की शेष अवधि में एक हजार नौ सौ चौदह करोड़ रूपये की आमदनी होने की आशा है। भीड़भाड़ वाले दिनों में अधिभार और विकास शुल्क की बढ़ी दर लागू होने से यह संभव हो रहा है। यह दरें पंद्रह अक्तूबर से लागू हुई हैं। ये जानकारी रेल राज्यमंत्री के एच. मुनियप्पा ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी। उन्होंने यात्री किराये में किसी वृद्धि से इंकार किया।
---
 सरकार ने रेल विभाग की आपदा प्रबंधन योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के वास्ते अनेक उपाय किए हैं। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज लोकसभा में लिखित उत्तर में बताया कि उनके मंत्रालय ने डिवीजन स्तर पर बचाव एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के साथ ही जानेमाने प्राइवेट अस्पतालों की सुविधाएं लेने की भी व्यवस्था की है। रेल मंत्री ने कहा कि क्षेत्र और मंडल स्तरों पर लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के साथ ही सभी डिब्बों में संकटकालीन बचाव मार्ग और ऑटोमेटिक लाइटों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सदन को बताया कि रेलवे सुरक्षा योजनाओं के आधुनिकीकरण के लिए चार सौ करोड़ रूपये की राशि चाहिए और चालू वित्त वर्ष में इस योजना के तहत एक सौ करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं।
----
 नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने देश के ११ हवाई अड्डों को उड़ान की संचालन की दृष्टि से जोखिम वाले माना है। नागरिक उड्डयन मंत्री वायलार रवि ने आज राज्य सभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी कि जोखिम वाले ये ११ हवाई अड्डे हैं - लेह, कुल्लू, शिमला, पोर्टब्लेयर, अगरतल्ला, लेंगपुई, कालीकट, मैंगलोर, जम्मू, पटना और लातुर। श्री वायलार रवि ने कहा कि सुरक्षा आश्वासन अभियान के अंतर्गत इन हवाई अड्डों पर उड़ानों के संचालन संबंधी सुरक्षा बढ़ाने की दृष्टि से महानिदेशक ने हवाईअड्डा प्रणलियों, सुविधाओं और प्रक्रियाओं की बारीकी से समीक्षा की है। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाने के बारे में जांच रिपोर्ट में दिए कई सुझाव लागू किए जा चुके हैं।
----
 सरकार ने कुछ राज्यों में ग्रीन फील्ड हवाईअड्डों की स्थापना की सिद्धान्त रूप से मंजूरी दे दी है। जिन राज्यों में ऐसे हवाई अड्डे स्थापित किए जाएंगे उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान शामिल हैं।
 नागरिक विमानन मंत्री वायलार रवि ने राज्यसभा में आज एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैदराबाद, बंगलोर और कोचीन में सरकारी-निजी भागीदारी के आधार पर तीन अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड अन्तर्राष्ट्रीय अड्डे स्थापित किए जा चुके हैं।
     ---
 सूचना का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा का कोई प्रस्ताव नहीं है। राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायण सामी ने बताया कि सरकार इस संदर्भ में कोई संशोधन विधेयक भी नहीं ला रही है।
 एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री नारायण सामी ने बताया कि सूचना के अधिकार अधिनियम के जरिये सरकार के क्रियाकलापों में ज्यादा पारदर्शी और जवाबदेही आई है तथा भ्रष्टाचार को रोकने में कामयाबी मिली है।
---
 वर्ष २००९ में देश में सड़क दुर्घटना में एक लाख पच्चीस हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है। अधिकांश दुर्घटनाएं ड्राइवरों की गलती के कारण हुई। लगभग ६ प्रतिशत दुर्घटनाए शराब और मादक पदार्थ लेकर गाड़ी चलाने की वजह से हुई। सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री डॉक्टर तुषार चौधरी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद ने राष्ट्रीय राजमार्गों से शराब की दुकानें हटाने का सुझाव दिया है।
 ---
 वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आशा व्यक्त की है कि खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति घटने के मौजूदा रूख से इस वित्त वर्ष के अंत तक आवश्यक वस्तुओं के मूल्य भी घटेंगे। श्री मुखर्जी आज संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। १२ नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति पिछले सप्ताह के १० दशमलव छह तीन प्रतिशत से घटकर नौ दशमलव शून्य एक प्रतिशत हो गई है। ऐसा प्याज, आलू और गेहूं के मूल्य  घटने के कारण संभव हुआ है। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्याज के मूल्य वार्षिक आधार पर ३२ दशमलव आठ पांच प्रतिशत कम हुए हैं, जबकि आलू सात दशमलव दो-तीन प्रतिशत सस्ता हो गया। गेहूं की कीमत में भी तीन दशमलव शून्य नौ प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
 पिछले वर्ष की इसी अवधि में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर ११ दशमलव तीन आठ प्रतिशत थी, लेकिन आलोच्य सप्ताह में अन्य सभी खाद्य पदार्थ महंगे हुए हैं।
 सब्जियों की कीमतें १७ दशमलव छह-छह प्रतिशत बढ़ी और दालें १४ दशमलव दो-आठ प्रतिशत महंगी हो गई। इसी तरह दूध का मूल्य १० दशमलव चार छह प्रतिशत बढ़ गया और अंडे, मांस तथा मछली ११ दशमलव नौ आठ प्रतिशत महंगे हो गए। फल भी वार्षिक आधार पर चार दशमलव पांच नौ प्रतिशत महंगे हुए।
 गैर खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति आलोच्य अवधि चार दशमलव शून्य पांच प्रतिशत रही। १२ नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति १५ दशमलव चार नौ प्रतिशत दर्ज की गई।
----
 बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में करीब ५५ अंकों की गिरावट आई। कारोबारियों के अनुसार उच्च मुद्रास्फीति, आर्थिक वृद्धि धीमी होने तथा रुपये के मूल्य में गिरावट की चिंता से संस्थागत और छोटे निवेशकों की बिकवाली का असर बाजार पर पड़ा। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स ३४ अंक की गिरावट के साथ १५ हजार ६६५ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ५ अंक गिरकर ४ हजार ७०१ पर आ गया।
 उधर विश्व के प्रमुख शेयर बाजारों में भी कमजोर रूख रहा। हांगकांग के हैंगसैंग में शून्य दशमलव सात-नौ प्रतिशत, जापान के निक्केई में एक दशमलव पांच-एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका का औद्योगिक सूचकांक कल दो दशमलव शून्य पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज २१ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये १४ पैसे हो गई।
     
 तमिलनाडु के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने आज सवेरे पूर्व मंत्री और डी एम के पार्टी के वरिष्ठ नेता दुरई मुरूगन के घरों पर छापे मारे। चेन्नई, वैल्लोर और कांचीपुरम में नौ स्थानों पर तलाशी जारी है। 
     ---
 दिल्ली उच्च न्यायालय कल टू जी मामले में डी एम के सांसद कणिमोझी सहित पांच अन्य आरोपियों की जमानत अर्जियों पर सुनवाई करेगा। मामले की सुनवाई एक दिसम्बर तक टाल दी गई है। न्यायमूर्ति वी.के शाली ने बताया कि सभी जमानत अर्जियों पर कल सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई होगी। आरोपियों में  पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने आज ही जमानत की अर्जी दाखिल की, लेकिन इस पर भी कल ही सुनवाई होगी।
----
 सी बी आई ने केरल में दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा द्वारा चलाये जा रहे एक स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए रिश्वत लेने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 कोच्चि में सी बी आई के सूत्रों ने बताया कि हिन्दी प्रचार सभा की कोच्चि शाखा के प्रशासन बीजू वेलुवंदन और बिचौलिये सजु थॉमस के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
 सी बी आई ने फंड के दुरूपयोग और अनियमित्ताएं बरतने की शिकायते मिलने के बाद दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा के कार्यालयों पर पिछले दिनों छापे मारे थे।
----
 असम में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने करोड़ों रूपये के उत्तरी कछार पर्वतीय स्वायत परिषद भ्रष्टाचार घोटाले के कुल नौ मामलों में से तीन के आरोप पत्र दाखिल कर दिए हैं। सीबीआई के आरोप पत्रों में परिषद के दो पूर्व मुख्य कार्यकारी सदस्यों सहित सोलह लोगों के नाम शामिल हैं। सीबीआई के क्षेत्रीय प्रमुख उपमहानिरीक्षक एच. नोंगप्लुह ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य इंजीनियरी और कृषि विभागों से जुड़े तीन मामलों के आरोप पत्र तैयार करके कल गुवाहाटी में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश कर दिए गए। इन तीनों मामलों में वर्ष २००८-२००९ के दौरान कुल करीब तीन करोड़ ८७ लाख रूपये की हेराफेरी हुई थी।
 असम सरकार ने २००९ में परिषद में कथित भ्रष्टाचार का पता चलने पर नौ मामले सीबीआई को भेजे थे। २०१० में पांच और २०११ में चार मामले सीबीआई को सौंपे गए। इन सभी मामलों में कुल ५२ करोड़ रूपये की कथित हेराफेरी हुई है।
---
 राजस्थान में भंवरी देवी अपहरण मामले में सी बी आई ने आज राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई। इससे पहले सी बी आई ने उच्च न्यायालय से वीडियो रिकॉर्डिंग की सिफारिश की थी। सी बी आई ने कहा था कि उसके पास मामले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं हैं जिसे वह वीडियो रिकॉर्डिंग वाली बैठक में सौंपना चाहती है। उच्च न्यायालय ने सी बी आई की वीडियो रिकॉर्डिंग की सिफारिश स्वीकार करते हुए आज दोपहर एक बजे बैठक की। मामले की अगली सुनवाई १५ दिसम्बर को होगी।
 इससे पहले सी बी आई ने मामले में कथित रूप से शामिल कुछ लोगों के साथ पूछताछ की थी लेकिन कोई बड़ा सुराग उसके हाथ नहीं लगा था। नर्स भंवरी देवी पहली सितम्बर से ही लापता हैं।
     ---
 प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कृषि मंत्री शरद पवार पर हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने आकाशवाणी को बताया कि प्रधानमंत्री ने श्री पवार से इस घटना के बाद बात की और उनका हालचाल पूछा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान श्री शरद पवार पर हमला किया।
---
 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है कि वह केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में विफल रही है।
 आज सवेरे बलरामपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री गांधी ने आरोप लगाया कि केन्द्र ने आम लोगों और गरीबों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रूपये दिये लेकिन बहुजन समाज पार्टी सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हड़प लिए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-मनरेगा का ठीक से कार्यान्वयन न कराने के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई कार्यक्रम नहीं है बल्कि एक कानून है जो ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि राज्य की बहुजन समाज पार्टी की सरकार इस कानून का लाभ जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराने में विफल रही है।

 हजारों करोड़ो रूपये हम भेजते है यहॉ, आम आदमी तक नहीं पहुंचता, आप तक नहीं पहुंचता। मिनिस्टरों के हाथों में चला जाता है। बीएसपी के कार्यकर्ताओं के हाथों में चला जाता है। ब्यूरोक्रेट के हाथों में चला जाता है। हमारी गरीब जनता वहीं की वहीं रह जाती है।
     ----
 मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ तीसरे और अंतिम टैस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक २ विकेट पर १९३ रन बना लिए हैं। वीरेन्द्र सहवाग ३७ और गौतम गम्भीर ५५ रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले सुबह वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में  ५९० रन बनाकर आउट हो गई। डेरेन ब्रॉवो ने सबसे अधिक १६६ रन बनाये। भारत की ओर से रविचन्द्रन अश्विन ने  पांच और वरूण एरोन ने तीन विकेट झटके।
--
 विशाखापटनम्‌ में आज से विजाग गै्रेंडमास्टर्स अन्तर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि स्वर्ण भारती इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में गै्रंडमास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स और फीडे रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी भाग ले रहे है।

युवा खिलाड़ियों के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को खेलता देख उनसे सीखने का यह एक बेहतरीन मौका है। रूस के ग्रैंडमास्टर मिखाइल युलिबिन को प्रतियोगिता में सर्वोच्च वरीयता दी गई है। इसके अलावा उज+बेकिस्तान, आइसलैंड, बांगलादेश और मेज+बान देश के खिलाड़ी ११ दौर की इस प्रतियोगिता में आमने सामने होगे। भारतीय खिलाड़ियों में अभिजीत गुप्ता, अभिजीत कुंटे, एस. अरूण प्रसाद, जे. दीपन चक्रवर्ती और लक्ष्मण राजाराम शामिल हैं। एक दिसम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता में कुल ढ़ाई सौ खिलाड़ी भाग ले रहे है। भारतीय शतरंज फेडरेशन फीडे के साथ मिलकर देश में दूसरी बार और विशाखापटनम में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। विशाखापटनम से हेनरी की रिपोर्ट के साथ आकाशवाणी समाचार के लिए मैं शशांक कुमार।
---
 गोवा के पणजी में चल रहे ४२वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में आज भारतीय पेनोरमा खंड का औपचारिक उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने किया। उद्घाटन के बाद फीचर फिल्म वर्ग में मलयालम फिल्म ऊरूमी का प्रदर्शन किया गया। संतोष सिवान द्वारा निर्देशित यह फिल्म केरल के उत्तरी क्षेत्र में १६वीं शताब्दी के दौरान विभिन्न कबीलों के आपसी संघर्ष को दर्शाती है। गैर फीचर फिल्म श्रेणी में हिन्दी फिल्म अदवेत संगीत का प्रदर्शन किया गया।  पद्मभूषण से सम्मानित बनारस घराने के जानेमाने गायक पण्डित राजन और साजन मिश्र की इस पहली डाक्यूमेंटरी फिल्म का निर्देशन मकरंद ब्राहमे ने किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारतीय पैनोरमा खंड में २४ फीचर फिल्में और २१ गैर फीचर फिल्में दिखाई जायेंगी जिनमें मलयालम भाषा की सात फिल्में शामिल हैं।
---
 पुर्तगाल में सरकार के प्रस्तावित कटौती उपायों के विरोध में २४ घंटे की हड़ताल के कारण विमान सेवाएं और सार्वजनिक परिवहन ठप्प हो गया है। हड़ताल की शुरूआत कल देर शाम सबसे पहले विमान सेवाओं और राजधानी लिस्बन की मेट्रो के कर्मचारियों ने की। उनके साथ हजारों अन्य कामगार, स्कूल शिक्षक और अस्पताल कर्मी भी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। पुर्तगाल की दो प्रमुख मजदूर यूनियनें इस हड़ताल का समर्थन कर रही हैं जिनसे लाखों कामगार जुड़े हुए हैं।
1400 HRS
24th November, 2011
THE HEADLINES
  • Both Houses of Parliament adjourned twice today till 2.00 PM on the third consecutive day, with opposition pressing for discussion on price rise and other issues; Government charges opposition with deliberately stalling the proceedings.
  • Government assures Parliament that it attaches highest importance to safety standards of nuclear energy in the country.
  • Food inflation falls sharply by 1.62 per cent to single digit at 9.01 per cent for the week ended November 12; Sensex loses 31 points in afternoon trade while Rupee appreciates by 21 paise to a Dollar.
  • Tamil Nadu State Vigilance and Anti Corruption Department raids residences of former Minister and senior DMK leader, Durai Murugan.
  • Delhi High Court to take up tomorrow, bail pleas of DMK MP Kanimozhi and five others accused in 2G spectrum allocation case.
  • In Portugal, a 24-hour strike in protest against proposed austerity measures grounds flights and halts public transportation.
  • India were 159 for 2 against West Indies on Day 3 of third and final cricket test at the Wankhede stadium in Mumbai.
<><><>
Both Houses of Parliament were adjourned twice today with the opposition continuously pressing for discussion on price rise and other issues. The Lok Sabha and the Rajya Sabha were adjourned first for one hour till noon and then till 2 PM as members belonging to various opposition parties started shouting slogans in support of their demands. BSP members walked out of the Lok Sabha protesting against the government for not taking up a discussion on price rise. In the Rajya Sabha, members belonging to opposition parties continued to raise the pitch in support of their demand for a discussion on price rise under relevant rules providing for division of votes. Amidst noisy scenes, the Minister of State in the Prime Minister's Office, Mr V. Narayanasamy said that the government is ready for a short duration discussion on price rise. He said the government will answer all the opposition questions.
When the Lok Sabha met for the day, Speaker Mrs Meira Kumar adjourned the House till 12 PM when some of BJD MPs from Odisha started shouting slogans and trooped into the well of the House in support of their demand for a Special Status to the State. Members belonging to Andhra Pradesh waved placards and raised slogans demanding Telangana State. Samajwadi Party members joined the chorus by demanding a discussion on price rise. The Rajya Sabha Chairman Mohammed Hamid Ansari, adjourned the House following noisy scenes with the BSP and Left Front members demanding a discussion on price rise. The Minister of State for Parliamentary Affairs, Mr Harish Rawat said that the government has taken several steps to contain inflation and appealed to the agitating members to allow the Question Hour.
<><><>
Government today charged the Opposition of deliberately stalling the proceedings of Parliament. Talking to reporters outside parliament, Minister of State for Parliamentary Affairs Harish Rawat said that it is unfortunate that the Opposition does not stand firm on its commitment to ensure smooth functioning of Parliament. Mr Rawat said government is making constant efforts to break the logjam and discuss all issues including price rise and black money. BJP on the other hand denied that there was any understanding reached between the government and the Opposition. Party Spokesman Prakash Javdekar said that they want a comprehensive discussion on price rise and black money under a rule which entails voting. CPI(M) leader Sitaram Yechury also reiterated the Left Parties demand to accept the adjournment motion on price rise and black money.
<><><>
Trinamool Congress today expressed its dissatisfaction over the government's proposal to allow 51 percent Foreign Direct Investment in multi-brand retail. Talking to reporters outside Parliament senior party leader and Railway minister Dinesh Trivedi said that said that Government should have taken them into confidence on the issue.
CPI(M) leader Sita Ram Yechury today said that TMC should oppose the decision in the cabinet. He added that introducing FDI in retail will have adverse impact on small traders and will result large scale unemployment.
NDA Convenor Sharad Yadav criticised the Government's proposal to allow FDI in multi-brand retail.
BJP spokesman Prakash Javdekar said that there is no need for introducing FDI in multi brand retail. 
Senior Congress leader and Minister of State for Parliamentary Affairs Harish Rawat said that the opposition should not protest as no final decision has yet been taken.
<><><>
The Lok Sabha mourned the loss of the large number of lives and livestock in the devastating floods in Odisha during September and October this year. The Speaker, Mrs Meira Kumar expressed profound sorrow on the natural calamity leading to the sufferings of the people. Later, the members stood in silence for a short while as a mark of respect to the memory of the departed.
<><><>
The Lok Sabha welcomed a Bhutanese Parliamentary Delegation led by its National Assembly Speaker Mr. Lyonpo Jigme Tshultin. Speaker Mrs. Meira Kumar conveyed greetings and best wishes to the King and Parliament of Bhutan. She wished the delegation a happy and fruitful stay in India.
<><><>
The Minister of State for Railways, Mr. K.H. Muniyappa told the Lok Sabha today that there is no proposal to raise passenger fares. In a written reply, he said, the Railway expects to earn about 1914 crore rupees in the remaining part of the current financial year. The additional income would come from the Busy Season Surcharge and Development Charge at marginally enhanced rates which have come into effect from the 15th of last month.
<><><>
Government has taken a series of measures to put disaster management plans in Railways on sound rails. In a written reply in the Lok Sabha, the Minister of Railways Dinesh Trivedi said that his ministry has tied up with reputed private hospitals besides providing rescue ambulances at the Divisional level. The Minister said that provision of emergency escape route and automatic lights in all coaches are some other measures put in place apart from plans being implemented at the Zonal and Divisional level. He informed the House four hundred crore rupees are required for modernisation of Railway Safety Plans and over hundred crore rupees are being spent on the plan in the current fiscal.
<><><>
A proposal by foreign airlines to allow Foreign Direct Investment (FDI) in Domestic Airlines is under examination of the Department of Industrial Policy and Promotion. This information was given in a written reply in the Rajya Sabha by the Minister of Civil Aviation, Mr. Vayalar Ravi. He said as per extant FDI policy, no foreign airlines would be allowed to participate directly or indirectly in the equity of an Air Transport Undertaking engaged in operating Scheduled and Non-Scheduled Air Transport Services except Cargo airlines.
<><><>
The Civil Aviation Director General has identified eleven airports in the country which are considered to be critical airports from the flight operations point of view. This information was given in a written reply in the Rajya Sabha today by the Minister of Civil Aviation, Mr Vayalar Ravi. The critical airports are: Leh, Kullu, Shimla, Port Blair, Agartala, Lengpui, Calicut, Mangalore, Jammu, Patna and Latur. The Minister said as a part of safety reassurance drive, the airport systems, facilities and procedures were thoroughly reviewed by Director General to enhance the safety of aircraft operations at these airports. He said several suggestions made in the inspection report have been implemented to enhance the safety at aerodromes by the aerodrome operators.
<><><>
News just in The Lok Sabha has been adjourned for the day. Rajya Sabha has been adjourned till 2:30 pm.
<><><>
Over five lakh twenty six thousand habitations in the rural areas have been provided with adequate drinking water in the last three years. The Planning Commission has allocated more than forty thousand crore rupees on this head during the ongoing Eleventh Five Year Plan. The amount utilized till date is thirty two thousand six hundred fifteen crore rupees. The Minister for Rural Development, Mr. Jairam Ramesh gave this information in the Lok Sabha.
<><><>
There is no proposal to review the implementation of the Right to Information (RTI) Act. Giving this information in a written reply in the Rajya Sabha today, the Minister of State in the Prime Minister's Office, Mr. V Narayanasamy said, the government is also not bringing any amendment bill in Parliament in this regard. In reply to another question, the minister said that RTI has brought more transparency and accountability in the functioning of the government and also helped in containing corruption.
<><><>
Safety of the existing and under construction nuclear power plants has been reviewed by a special task force constituted by the Nuclear Power Corporation of India. Minister of State in Prime Minister Office, V Narayansamy in a written reply in the Rajya Sabha, assured that the government gives highest importance to ensuring that the use of nuclear energy in the country meets the highest safety standards. He said that the government has introduced the Nuclear Safety Regulatory Authority Bill to give statutory status to the nuclear safety regulator. In reply to another question, Mr. Narayansamy informed that the project at Kudankulam in Tamil Nadu is being set up in technical cooperation with the Russian Federation. He said fears of accident were fuelled by misinformation spread by anti nuke activists and heightened in view of the incident at the Fukushima in Japan.
<><><>
Eminent nuclear scientist and Member of Atomic Energy Commission Dr. M R Srinivasan says India has no alternative but to develop uranium based nuclear reactors to meet ever increasing energy demand of the country. He said that Thorium based energy will not be possible before 2030. He observed that neither solar, wind nor LNG options are available with India to meet the demand and at a reasonable price. In an exclusive interview to All India Radio he said that Koodankulam Nuclear Power Project is fully safe with a third generation plus security architecture.
(S/B M R SRINIVASAN)
It has got some built in features like passive polling system and the core coacher and the double containment and than the four hundred percent safety trains all these concerned on that design high robustness of the safety so it is not at all appropriate to compare these reactors with fukushima reactor belong the first generation in the design reactor we have taken the account all the possible earthquake and Tsunami consideration could have applied for that site and allowed high margins to safety there is no reason for us to keep thinking that fukushima type of accident could happen in Koodankulam.
Mr. Srinivasan said that the cost of energy generated at Koodankulam will be less than three rupee per kilowatt.
<><><>
Food inflation fell sharply by 1.62 per cent to single digit at 9.01 per cent for the week ended November 12. It was 10.63 per cent in the previous week. The fall in food inflation rate is on the back of reduced prices of Onion, Potato and wheat. The data released by the government today said onions became cheaper by 32.85 per cent year-on-year basis while potato prices were down by 7.23. Price of wheat also fell by 3.09 per cent. The rate of price rise in food items stood at 11.38 per cent in the corresponding week of the previous year. However, all other food items became expensive on an annual basis during the week under review.
Vegetables became 17.66 per cent costlier, while pulses grew dearer by 14.28 per cent, milk by 10.46 per cent and eggs, meat and fish by 11.98 per cent. Fruits also became 4.59 per cent more expensive on an annual basis, while cereal prices were up 2.86 per cent. Inflation in non-food articles, including fibres, oilseeds and minerals, was recorded at 4.05 per cent during the week under review. Fuel and power inflation stood at 15.49 per cent during the week ended November 12.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has expressed hope that the present trend of declining food inflation may lead to moderation in prices of essential commodities by the end of this fiscal. He was talking to reporters outside Parliament.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 55 points, or 0.4 per cent, to a fresh two-year low of 15,645 in opening trade, this morning, as funds and retail investors continued to offload stocks, on the back of a weak rupee, and worries over global economic growth. Later, the Sensex remained subdued, and stood 31 points, or 0.2 percent in negative territory, at 15,669, in afternoon deals a short while ago.
<><><>
The rupee strengthened by 21 paise to 52.14 rupees against the Dollar in early trade today. It had closed at 52.35 yesterday. Dealers said, recovery in the Euro and Asian currencies against the US dollar overseas influenced the rupee sentiment in the country.
<><><>
In Tamil Nadu, the State Vigilance and Anti Corruption Department conducted raids at the residences of former Minister Durai Murugan this morning. Searches were conducted at nine places in Chennai, Vellore and Kanchipuram. The 71 year old Durai Murugan is a senior functionary of the DMK Party. He served as a Law Minister during the DMK regime.
<><><>
The Delhi High Court will hear tomorrow bail pleas of DMK MP Kanimozhi and five other accused in the 2G case. The hearing in the case has been advanced from 1 st of next month. Justice V K Shali said today that all the bail applications would be heard tomorrow at 10.30 AM. The accused including former Telecom Secretary Siddharth Behura and filmmaker Karim Morani, had pleaded that their bail applications should come up today itself. However, the court said they will be taken up tomorrow. Others whose bail pleas will be heard tomorrow are DMK-run Kaliagnar TV MD Sharad Kumar and private firm Kusegaon Fruits and Vegetables Pvt Ltd directors Asif Balwa and Rajeev Agarwal.
<><><>
In Bhanwari Devi abduction case, the CBI officials today submitted the status report to the High Court Judge during an in-camera meeting. Earlier, the CBI requested the Rajasthan High Court to hold an in-camera meeting with the High Court. It submitted that it has some important information related to the case which can be shared only during an in-camera meeting.
<><><>
In Assam, the Central Bureau of Investigation (CBI) has filed charge sheets in three of the nine cases in the multi-crore rupees North Cachar Hills Autonomous Council corruption scam. The investigating agency has named 16 people, including two former Chief Executive members of the Council in the charge sheets. CBI’s zonal head H Nongpluh, DIG, said the three cases relating to the public works department, public health engineering and agriculture departments have been framed and charge sheets has been submitted yesterday in the court of Special CBI Judge in Guwahati.
<><><>
In Portugal, a 24-hour strike has grounded flights and halted public transportation in protest against proposed austerity measures. Air traffic controllers and workers on Lisbon's metro system were the first to go on strike late yesterday. They are expected to be joined by hundreds of thousands of other workers, including teachers and hospital staff. The strike, being supported by two main labour unions representing more than a million workers, is expected to be one of the biggest in Portugal's history. The government proposes spending cuts across a broad range of public services, including health care and the armed forces, and tax hikes. Parliament votes next week on a deficit reduction plan imposed as a result of an EU and IMF bailout. With the unemployment rate higher than 12 per cent and the economy forecast to contract next year, the conservative government of Prime Minister Pedro Passos Coelho has said there is no choice but to slash government spending.
<><><>
The Indian Panorama at the 42nd International Film Festival was today formally inaugurated by Film Actress Madhuri Dixit Nene at Panaji in Goa. In the feature film section, "Urumi’, a Malayalam film was screened soon after the inauguration. Directed by Santosh Sivan, it has been set in the backdrop of the fierce warrior clans of Northern Kerala in the sixteenth century and focuses on the cult of a hero Chirakkal Kelu Nayanar. In the Non-Feature Film category, Hindi movie, ADWAITA SANGEET was the opening film. The first-ever documentary made on renowned vocalists Padma Bhushan Pandit Rajan and Pandit Sajan Mishra of the Banaras 'gharana' has been directed by Makarand Brahme. Our Correspondent reports that the Indian Panorama has 7 Malayalam films among 24 feature films and 21 non feature films.
(V/C B V PRABHUGAONKER)
The 10-member jury for Feature films, headed by renowned filmmaker Ms. Sai Paranjpye, selected 23 films out of a total of 118 eligible entries. Malayalam film ADAMINTE MAKAN ABU, which won Best Feature Film award at the recently held 58th National Film Awards is the 24th film of Indian Panorama, by virtue of direct entry. The Non-Feature films five-member Jury chaired by well known writer director Shri Ashok Rane, picked 21 films out of 135 eligible entries. The winner of Best Non-Feature film in the recent 58th National Film Awards for 2010 ‘GERM’ has not been included in the Non-Feature film category, as it was already included in the Indian Panorama 2010 last year. Earlier, Chairperson and Jury Members of both Non-Feature Film and Feature Film category were honoured by Madhuri Dixit Nene and Secretary of Ministry of Information & Broadcasting, Uday Kumar Verma along with other dignitaries. The IFFI is screening more than 150 movies from 65 countries. More than 8000 delegates from across the world are participating in this 10-day extravaganza. With Rajesh Bali, this is Balaji Prabhugaonkar, AIR News, Goa.
<><><>
The National Capital will soon get its first combined bio gas plant that will generate enough gas to fuel 120 city buses. A MoU to this effect has been signed between Delhi Government and the Government of Sweden in New Delhi yesterday. The agreement will focus on production of compressed natural gas fuel using waste through modern bio-gas technology. Official sources say the Keshopur Sewage Treatment Plant has been selected for the implementation of the technology as a pilot project. The new technology is expected to allow bio-gas to be upgraded to the highest CNG quality. Our correspondent reports that during 2009 India and Sweden started cooperation in the field of waste to energy, with a special focus on bio-gas.
<><><>
The Martyrdom day of the 9th Guru of Sikh faith, Guru Teg bahadur is being observed across the country today. People are visiting the Gurdwaras and continuous recitation of gurbani is going on. It was in 1675 that the ninth guru had sacrificed his life in New Delhi for the humankind.
<><><>
India were 172 for 2 at tea in their first innings in reply to West Indies 590 all out on the third day of the third and final cricket Test at the Wankhede stadium in Mumbai today. India lost Virender Sehwag early when he was at indiviaul score of 37. The Host lost 2nd wicket when Gautam Gambhir tried to pull Rampaul's high bouncer. Gambhir made 55 runs. For West Indies Darren Sammy and R Rampaul took one wicket each. Earlier, India dismissed the last West Indian wicket 16 minutes after start of play when Ashwin, bowling round the wicket, clean-bowled last man Devendra Bishoo. Darren Bravo top scored for the West Indies with a glittering 166. Five other batsmen scored half centuries for the tourists. Rahul Dravid became the second player, after Sachin Tendulkar, to reach the extraordinary milestone of 13,000 runs in Test cricket. India is leading the series with 2-0.
<><><>
The final match of under 17 boys Subroto Cup Football Tournament will be played tomorrow between NCC of West Bengal & Sikkim and Mynkhen Christian Higher Sec School of Meghalaya at Dr. Ambedker Stadium in Delhi. All India Radio will broadcast live commentary alternately in Hindi and English of the match from 9:55 am onwards. The commentary will be available on Yuvavani Channel.
<><><>
Weather continues to remain foggy in the morning in the National Capital and its adjoining areas. The Met department said the city will have clear skies and pleasant afternoon during the day,which may become partly cloudy towards the evening or night. 
 २४.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचार:
  • कैबिनेट की कंपनी प्रशासन के कड़े नियमों वाले विधेयक को मंजूरी।
  • संसद की कार्यवाही मूल्य वृद्धि और तेलंगाना मुद्दे पर तीसरे दिन भी बाधित।
  • पश्चिम बंगाल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कट्टर माओवादी नेता किशनजी के मारे जाने की खबर।
  • १२ नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह के अंत में खाद्य मुद्रास्फीति चार महीने के सबसे निचले स्तर, नौ दशमलव शून्य एक पर पहुंची।
  • खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट से सेंसेक्स में १५९ अंकों की बढ़त के साथ पंद्रह हजार आठ सौ ५८ पर बंद। रुपये की कीमत में ३० पैसे की बढ़त। डॉलर की कीमत ५२ रुपये छह पैसे हुई।
  • मुम्बई में वेस्टइंडीज के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के पहली पारी में तीन विकेट पर २८१ रन। राहुल द्रविड़ का टेस्ट क्रिकेट में तेरह हजार रन का रिकॉर्ड।
----
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज कंपनी विधेयक को मंजूरी दे दी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस विधेयक के संसद के चालू सत्र में पेश किये जाने की संभावना है। विधेयक में कंपनियों के संचालन के लिए कड़े मानदंडों की व्यवस्था है। संसद से मंजूरी मिल जाने के बाद यह विधेयक कंपनी अधिनियम - १९५६ का स्थान लेगा।
सूत्रों ने बताया है कि अन्य बातों के अलावा विधेयक में जनता से धन जुटाने के नियमों को भी कठोर बनाने का प्रस्ताव है। कंपनी के निदेशकों या प्रमुख प्रबंधकों द्वारा इनसाइडर ट्रेडिंग पर रोक रहेगी और इस तरह की गतिविधियों को अपराध माना जायेगा। इसके अलावा कंपनियों को अपनी तीन वर्ष के मुनाफे की औसतन दो प्रतिशत राशि सामाजिक दायित्वों पर खर्च करनी होगी।
----
संसद के दोनों सदनों में आज तीसरे दिन भी मूल्य वृद्धि और तेलंगाना मुद्दे पर भारी उत्तेजना रही। बार बार के स्थगन के बाद लोकसभा और राज्यसभा, दोनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

''सरकार महंगाई के मुद्दे पर बहस को तैयार थी लेकिन विपक्ष इसपर मतदान के प्रावधान वाले नियम के तहत ही बहस करवाने की मांग पर अड़ा रहा। सरकारी पक्ष की वामदलों और भाजपा के साथ दो दिनों में हुई बातचीत के बावजूद गतिरोध नहीं टूट पा रहा और आज बहुजन समाज पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के सांसद भी महंगाई के बहस के तरीके को लेकर वामपंथी दलों के साथ खड़े नजर आये। लोकतंत्र के हित और सत्र में निर्धारित महत्वपूर्ण विधायी कार्य के मद्देनजर ये जरूरी है कि सरकार और विपक्ष कोई ऐसा समाधान निकाले जिससे संसद की कार्रवाई सूचारू रूप से चल सके।
वी.के. रैना के साथ अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार नई दिल्ली।''
----
कांगे्रस ने आज तीसरे दिन भी संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि सरकार ने संबद्ध मुद्दों पर चर्चा के लिए आगे आकर काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष, बहस के मुद्दों की प्राथमिकताओं पर विभाजित है।
श्री तिवारी ने सभी राजनीतिक दलों से निहित स्वार्थो से ऊपर उठने और संसद की कार्यवाही चलने देने के प्रधानमंत्री की अपील को दोहराया।
----
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांगेस, संसद में कार्यवाही के संचालन का प्रबंध करने में पूरी तरह विफल रही है, जिस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि सदन में मूल्य वृद्धि पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिये सभी बड़ी पार्टियों के बीच सहमति बन गयी थी।
----
केन्द्र ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मेदिनीपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया व्यक्ति शायद माओवादियों का चोटी का नेता किशनजी है। पश्चिम बंगाल पुलिस से इस बारे में पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है। गृह सचिव आर के सिंह ने बताया कि उनके मंत्रालय ने किशन जी के ताजा फोटो पश्चिम बंगाल भेजे हैं। उन्होंने किशनजी के मारे जाने को नक्सलवाद आन्दोलन के लिए एक जबरदस्त आघात बताया क्योंकि किशनजी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी का तीसरे नम्बर का नेता है।
श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र और पश्चिम बंगाल के सुरक्षा बल किशनजी के बारे में सुराग मिलने के बाद काफी देर से उस का पीछा कर रहे थे। आज की मुठभेड़ इसी कोशिश का नतीजा है। श्री सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल तथा नक्सलवाद से ग्रस्त अन्य इलाकों में माओवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान जारी रहेगा।
----
पश्चिम बंगाल में माओवादी नेता एम. कोटेश्वर राव उर्फ किशन जी के मारे जाने की खबरों के बाद समूचे आन्ध्र प्रदेश खासकर राज्य के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हमारी हैदराबाद संवाददाता के अनुसार आन्ध्र प्रदेश के नक्सलवाद ग्रस्त इलाकों खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। माओवाद से निपटने के लिए बनाए गए विशेष बल-गे्र हाउंड को ओड़ीशा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में सतर्क कर दिया गया है।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आशा व्यक्त की है कि खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति घटने के मौजूदा रूख से इस वित्त वर्ष के अंत तक आवश्यक वस्तुओं के मूल्य भी घटेंगे। श्री मुखर्जी आज संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

''अगर मंहगाई में गिरावट का यह दौर अगले दो सप्ताह तक ऐसा ही रहता है तो मुझे उम्मीद है कि महंगाई कम हो सकती है और इसका असर वर्ष के अंत में आने वाली महंगाई दर के आंकड़ों पर भी पड़ सकता है। हम आशा करते हैं कि आगे परिणाम बेहतर होंगे।''
१२ नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति पिछले सप्ताह के १० दशमलव छह तीन प्रतिशत से घटकर नौ दशमलव शून्य एक प्रतिशत हो गई है। ऐसा प्याज, आलू और गेहूं के मूल्य घटने के कारण संभव हुआ है।
पिछले वर्ष की इसी अवधि में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर ११ दशमलव तीन आठ प्रतिशत थी।
----
''मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज १५९ अंक की बढ़त के साथ १५ हजार ८ सौ ५८ अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ५० अंक बढ़कर ४ हजार ७ सौ ५६ अंकों पर पहुंच गया।
रूपया आज तीस पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये छह पैसे रही।

राजधानी के सर्राफा बाजार सोना १५० सौ रूपये गिरकर २९ हजार ९० रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी एक हजार एक सौ ७० रूपये गिरकर ५५ हजार दो सौ ३० रूपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई।''
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कृषि मंत्री शरद पवार पर हमले की निंदा की है। डॉ० सिंह ने असहमति व्यक्त करने के लिए हिंसा का सहारा लेने की बढ़ती प्रवृत्ति पर खेद व्यक्त किया। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इसका प्रचार नहीं किया जाना चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने इस हमले को लोकतांत्रिक संस्थाओं के महत्व को गिराने की कायराना कोशिश बताया।
कृषि मंत्री शरद पवार पर नई दिल्ली में एक युवक के हमले की सभी दलों के नेताओं निंदा की है। कांगे्रस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश बताते हुए दोषी व्यक्ति को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की। तृणमूल कांगे्रस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने आरोपी को ऐसी सजा देने को कहा जिसे लोग याद रखें। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी घटना की निंदा की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता गुरदास दासगुप्ता और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह ने भी इस घटना निंदा की।
इस बीच, श्री शरद पवार ने कहा है कि इस घटना का राजनीतिक लाभ नहीं उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए।
----
सीबीआई ने आज राजस्थान उच्च न्यायालय में भवंरी देवी के लापता होने के मामले में दूसरी स्थिति रिपोर्ट दाखिल की। सीबीआई का दावा है कि इस मामले में उसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा इस मामले के मुख्य संदिग्ध है। सीबीआई की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद पुरोहित ने कु्रछ महत्वपूर्ण घटनाओं की ओर इशारा करते हुए अदालत से मामले की सुनवाई बंद कमरे में करने का अनुरोध किया जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।
----
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री जितेन प्रसाद और पेट्रोलियम राज्यमंत्री आर पी एन सिंह सहित चार लोगों की गिरफ्‌तारी पर रोक लगा दी है। इलाहाबाद में एक छात्र की पिटाई करने के आरोप में इन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गयी है। मामले की अगली सुनवाई १९ दिसंबर को होगी।
----
भारत अफ्रीका के साथ संबंध और मजबूत करने के लिए व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ अफ्रीकी देशों में बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता दे रहा है। इसके अलावा अफ्रीकी छात्रों को छात्रवृत्तियां देने का क्रम भी जारी है। नई दिल्ली में भारत अफ्रीका रणनीतिक वार्ता को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय में सचिव-पश्चिम एम. गणपति ने भारत और अफ्रीका के आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए नये क्षेत्रों की तलाश की आवश्यकता पर जोर दिया। एक रिपोर्ट-

''२००८ में नई दिल्ली में आयोजित पहले भारत-अफ्रीका सम्मेलन के माध्यम से दोनों देशों के बीच एक बहुत ही मज+बूत और सम-सामयिक सहयोग की शुरूआत हुई। इस वर्ष मई में दूसरा आयोजन एडिस अबाबा में हुआ जिसमें यह तय किया गया कि अफ्रीकी महादेश के दूसरे देशों के साथ भी संबंध और सहयोग बढ़ाये जाये। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र संघ में सुधार, जलवायु परिवर्तन, खाद्य, ऊर्जा और आर्थिक संकट से निपटने जैसे मुद्दों पर एकमत हैं।
----
भारत ने सार्क क्षेत्र में ऊर्जा की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए सदस्य देशों से आपसी सहयोग बढ़ाने का अनुरोध किया है। विदेश मंत्रालय में सचिव सुधीर व्यास ने आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में आठ से नौ प्रतिशत की वृद्धि दर को बनाये रखने के लिए ऊर्जा की मांग तेजी से बढेगी।
----
बांग्लादेश ने तिपाईमुख परियोजना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए भारत सरकार को लिखा है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देश की संसद में हाल ही में घोषणा की थी कि इस परियोजना से संबंधित सभी मुद्दों का ब्यौरा प्राप्त करने के लिए एक विशेष दूत भारत भेजा जाएगा।
----
मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में तीन विकेट पर २८१ रन बना लिए थे। सचिन तेंदुलकर ६७ और वी.वी. एस. लक्ष्मण ३२ रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस पारी के दौरान २१ वां रन बनाने के साथ ही राहुल द्रविड़ टेस्ट इतिहास में सचिन तेंदुलकर के बाद १३ हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा द्रविड ने कैलेंडर वर्ष २०११ में १००० रन भी पूरे कर लिए। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में ५९० रन बनाए थे।
----
अधर, चीन के शंघाई में, भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
----
गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में आज भारतीय पैनोरमा का उद्घाटन किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि गुरूदेव रबीन्द्र नाथ टैगोर के प्रसिद्ध उपन्यास ''नौका डूबी'' पर आधारित १९४६ में बनी नितिन बोस निर्देशित मिलन फिल्म कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।

''मिलन बाम्बे टॉकिज+ में १९४६ में रिलीज हुई नितिन बोस की पहली फिल्म थी। भारत के पर्यटन को बढ़ाती तीन छोटी फिल्में दिखाई गई, जिसमें लेह की जंसकार झील पर बनी फिल्म चादर, कर्नाटकर के पर्यटन और मस्जिदों और मकबरों के वास्तुकला को दर्शाती फिल्म शामिल थी। फिल्म निर्माता मणिकोल द्वारा हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत पर निर्मित वर्तचित्र धु्रपत दिखाकर उन्हें श्रृंधाजलि दी गई। जाने माने गायक भुपेन हजारी पर कल्पना लाज+मी द्वारा निर्देशित फिल्म एक पल दिखाई गई।
2100 HRS.
24th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Cabinet clears the Companies Bill providing for stricter Corporate Governance Norms.
  • Parliament stalled for the 3rd day following uproar over price rise and the Telengana issue.
  • Hardcore Maoist leader Kishanji suspected killed in an encounter with security forces in West Bengal.
  • Food inflation drops to a nearly 4 month low of 9.01 per cent for the week ended 12th November.
  • Sensex gains 159 points on easing food inflation; Closes at 15858; Rupee appreciates 30 paise to 52.06 against the dollar.
  • India were 281 for three against West Indies at stumps on the third day of the final Test in Mumbai; Rahul Dravid reaches the milestone of 13,000 runs in Test Cricket.
<><><>
Union Cabinet today approved the Companies Bill. Top official sources said that the bill is likely to be tabled in the current session of Parliament. The Bill provides for stricter corporate governance norms. Once approved by Parliament, it will replace the Companies Act of 1956. Among other things, the bill also proposes to tighten laws for raising money from the public. The Bill also seeks to prohibit any insider trading by company directors or key managerial personnel by treating such activities as a criminal offence. Further, it proposes that companies should earmark 2 per cent of the average profit of the preceding three years for Companies Social Responsiblity activities and make a disclosure to shareholders about the policy adopted in the process.
<><><>
Price rise and Telangana issues created turmoil in both the Houses of Parliament for the third day today. After repeated adjournments the Lok Sabha and the Rajya Sabha were adjourned for the day. As the two Houses met in the morning, BSP, RJD and Congress members from Telangana region along with TRS raised slogans pressing for their varied demands. This led to adjournment of both the Houses. When the Lok Sabha reassembled, TRS members came into the well to press for separate Telangana state. They were supported by Congress Members from the region who carried placards and raised slogans. BSP and RJD members also shouted slogans demanding a debate on price rise under rules which entail voting. The Speaker announced in the House that as per the rules the adjournment motion on price rise cannot be accepted. In the Rajya Sabha, BSP insisted for discussion on price rise under a rule which provides for voting. This led to uproarious scenes leading to the adjournment of the House. Our Parliamentary correspondent has filed this report:-
"Even today much business could not be transacted in the two houses due to logjam between the government and the opposition on price rise issue. While the government is ready to hold a discussion, the opposition is insisting that it should take place only under a rule which entails voting. Despite talks with several leaders from Left and BJP in last two days, the order could not be restored. In fact, the Left parties were joined by the BSP and SP today on their demand on the pattern of discussion on price rise. It will be in the interest of democracy that government and opposition work out a solution to ensure smooth functioning of Parliament which has heavy legislative business on the agenda. With Parliament Team, Vijay Raina AIR News Delhi."
<><><>
Congress today strongly criticised the opposition for not letting the Parliament function for the third day in a row. Briefing reporters in New Delhi party spokesman Manish Tewari said that the government walked the extra-mile by accepting discussion on relevent issues. BJP has accused the Congress of total failure in the floor management of Parliament resulting in repeated adjournments in both the Houses.
<><><>
In West Bengal, hardcore Maoist leader Kishenji is suspected to have been killed in an encounter with joint forces at the Burishole forests in West Midnapore district this afternoon. The Inspector General of Police of Western Range Mr. Gangeshwar Singh told AIR that efforts are on to identify the top Maoist leader. Police recovered one AK 47 rifle from the custody of the victim. Our correspondent reports that the West Bengal and Jharkhand police jointly launched an operation in the jungle area of Kushbani, Bagharsole at Binpur following a tip off on the presence of Kishenji and his associate Maoist leader Suchitra Mahoto in the area.
<><><>
In Andhra Pradesh, a high alert has been sounded in the state especially on the interstate borders following reports of death of Maoist leader M Koteswar Rao alias Kishanji in West Bengal. Our correspondent reports, security has been beefed up in the Maoist affected areas in the state. Additional forces of Greyhounds, the Special Force to tackle Maoist issues have been put on alert in the border districts with Odisha and Chhattisgarh.
<><><>
The Centre said the person killed in an encounter in West Midnapore was most probably top Maoist leader Kishenji and it was awaiting a final confirmation from the West Bengal police. Home Secretary R K Singh told reporters that his ministry has sent the latest photographs of the Maoist leader for comparison and final confirmation. He described Kishenji's killing as a huge set back for the Naxals as he was number three in the hierarchy of the CPI(Maoists). Mr. Singh said, the West Bengal and Central forces were following Kishenji for quite some time after getting information about him and today's encounter was the result of that effort. The Home Secretary said, joint operations against the Maoists will continue in West Bengal and other Naxal-affected states.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has condemned the attack on Agriculture Minister Sharad Pawar. Dr. Singh regretted the increasing tendency to take recourse to violent means to express disagreement. Finance Minister Pranab Mukherjee, Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal and Home Minister P Chidambaram have condemned the attack as a cowardly attempt to undermine the democratic institutions. Leaders across political parties condemned the assault on Agriculture Minister Sharad Pawar by a youth in New Delhi.
<><><>
The Allahabad High Court today stayed the arrest of four congress leaders including Union Minister of State for Surface Transport Jitin Prasad and Minister of State for Petroleum and Natural Gas RPN Singh in connection with an FIR lodged against them at Allahabad for allegedly beating a student. A division bench of the court passed the order on a petition filed by the leaders seeking quashing of the FIR and arrest stay.
<><><>
The Delhi High Court will hear tomorrow bail pleas of DMK MP Kanimozhi and five other accused in the 2G case. The hearing in the case has been advanced from 1st of next month. Justice V K Shali said today that all the bail applications would be heard tomorrow. The accused including former Telecom Secretary Siddharth Behura and filmmaker Karim Morani, had pleaded that their bail applications should come up today itself.
<><><>
A proposal by foreign airlines to allow Foreign Direct Investment (FDI) in Domestic Airlines is under examination of the Department of Industrial Policy and Promotion. This information was given in a written reply in the Rajya Sabha by the Minister of Civil Aviation, Mr. Vayalar Ravi. He said as per extant FDI policy, no foreign airlines would be allowed to participate directly or indirectly in the equity of an Air Transport Undertaking engaged in operating Scheduled and Non-Scheduled Air Transport Services except Cargo airlines.
<><><>
Falling sharply, food inflation dropped to a single digit, to a nearly 4-month low of 9.01 per cent for the week ended November 12. Food inflation, as measured by the Wholesale Price Index, had stood at 10.63 per cent in the previous week, and 11.38 per cent in the corresponding week, last year. According to data released by the government, today, onions became cheaper by 32.85 per cent, year-on-year, while potato prices fell 7.23 percent.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee expressed hope that the present trend of declining food inflation may lead to moderation in prices of essential commodities by the end of this fiscal.
"For the next two weeks of the month of November, I hope there will be moderation on the inflation and it will have its impact in the year end inflationary figure.Normally I do not have much confidence on weekly figure but trend if it continues as it is continuing in the three consecutive figures from October 29 to November 05 to November 12. This may set a trend. Let us hope for the best."
<><><>
NEWS FROM BUSINESS WORLD.
"The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 159 points, or 1 percent, at 15,858, today, on fresh buying by investors, amid a fall in food inflation, and rising Asian and European markets. The Nifty rose 50 points, or 1.1 percent, to 4,756. Stock markets in China, Hong Kong, South Korea and Singapore rose between 0.1 percent and 0.7 percent. The rupee appreciated 30 paise, to 52.06 against the dollar. Gold fell 150 rupees, to 29,090 rupees per ten grams in Delhi. Silver lost 1,170 rupees, to 55,230 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures rose 71 cents, to 96.88 dollars a barrel, while Brent crude neared 108 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News'
<><><>
Subhadra Ramachandran has the news on the 3rd day's play of the final Cricket Test between India and the West Indies.
"India were 281 for three in their first innings in reply to West Indies 590 all out at stumps on the third day of the third and final cricket Test at Mumbai today.The batsmen that fell today were Virender Sehwag 37, Gautam Gambhir 55 and Rahul Dravid 82. Sachin Tendulkar 67 and VVS Laxman 32, were unbeaten at the close of play with the hosts still trailing by 309 runs,though they have seven wickets in hand to wage the battle tomorrow. Earlier, West Indies,overnight 575 for 9 were all out for 590. Rahul Dravid today became the second batsman, after Sachin Tendulkar, to reach the milestone of 13,000 runs in Test cricket. The Little Master will himself cross another milestone if he hits his 100th ton tomorrow. If the Indian Innings does not take a U turn the match may otherwise end up in a tame draw. Nothing to lose as India have already clinched the series 2-0.This is Subhadra with R.k Bhardwaj Air News Delhi."
<><><>
The final match of under 17 boys Subroto Cup Football Tournament will be played tomorrow between NCC of West Bengal & Sikkim and Mynkhen Christian Higher Sec School of Meghalaya at Dr. Ambedker Stadium in Delhi. All India Radio will broadcast live commentary alternately in Hindi and English of the match from 9:55 am onwards. The commentary will be available on Yuvavani Channel.
<><><>
The Indian Panorma, was inaugurated today at the ongoing International Film Festival of India, in Goa. Many films including ‘Milan’ - a classic from Tagore and three movies on tourism under Incredible India campaign were screened. More from our correspondent;
"Homage was paid to filmmaker Mani Kaul by screening his documentary on Hindustani classical music- Dhrupad - through images and poetry. Richard Leacock, Director of Photography of late 40’s film Louisiana Story was also remembered. A film on legendry singer Bhupen Hazarika - Ek Pal- directed by Kalpana Lazmi was also showcased to pay homage to him. With Rajesh Bali, this is Balaj Prabhugaonker, AIR News, Panaji
<><><>
India continues to strengthen its relations with Africa by boosting trade and commerce, building infrastructure and offering scholarships to African students. Speaking at the India-Africa Strategic Dialogue in New Delhi today Secretary (West) in the Ministry of External Affairs Mr. M Ganapathy stressed the need to explore new areas of mutual engagement. We have more from our correspondent.
"The first India-Africa Forum Summit held in New Delhi in 2008 marked the beginning of a robust and contemporary partnership. The second Africa India Forum Summit, held in Addis Ababa in May this year,emphasised the renewed focus of India to strengthen and enhance its partnership with countries in the African continent. Both the countries have identified climate change, food, energy and the financial crisis as the common challenges that face the world today. Both are committed to a balanced outcome of the climate change negotiations. Reform of the United Nations and the increased participation of developing countries in the decision making process are goals that both India and Africa identify with. This is Manikant Thakut for AIR News, Delhi."
<><><>
India has called for scaling up regional cooperation in the SAARC region to meet its growing energy demand. Addressing a function in New Delhi today, Secretary in the Ministry of External Affairs Sudhir Vyas said that the demand for energy in India will increase as New Delhi aims to sustain 8 to 9 percent growth. Mr. Vyas said that a lot of steps are being taken at the bilateral level but it needs to be scaled up to the regional level.
<><><>
The Martyrdom day of the 9th Guru of Sikh faith, Guru Teg bahadur is being observed across the country today. People are visiting Gurdwaras and continuous recitation of gurbani is going on. It was in 1675 that ninth the guru had sacrificed his life in Delhi for humankind. Special functions have been organised in the historical places related to the ninth Guru. Community kitchens have been arranged at many places.