Loading

09 March 2014

  • विशाखापट्टनम के भारतीय नौसेना कमान के पोत निर्माण केंद्र में हुई दुर्घटना में, एक असैन्य मजदूर की मृत्यु और दो घायल। रक्षा और अनुसंधान संगठन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए।

  • मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि विमान दुर्घटना में आतंकवादियों के हाथ होने समेत सभी आशंकाओं का पता लगाया जा रहा है।
  • देशभर में आज उन लोगों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं।
  • अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन संकट पर यूरोपीय सहयोगियों से टेलीफोन पर बात की।
  • श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता।
  • सिलिगुड़ी में आज संतोष ट्रॉफी फुटबॉल के फाइनल में रेलवे का मुकाबला मिज+ोरम से।

------
विशाखापत्तनम के पूर्वी नौसेना कमान के पोत निर्माण केंद्र में कल रात एक निर्माणाधीन परमाणु पनडुब्बी में हुई दुर्घटना में एक निजी कंपनी के मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अरिहंत वर्ग की पनडुब्बी की हाइड्रॉलिक टंकी के दबाव का परीक्षण करते समय टंकी का ढक्कन मजदूरों के ऊपर गिर गया।

यह घटना उस समय हुई जब पोत निर्माण केन्द्र में अभियंताओं द्वारा नियमित रूप से हाईड्रॉलिक टंकी के दबाव का परीक्षण किया जा रहा था। घटना का कारण सिलेण्डर में उच्च दवाब माना जा रहा है। घटना की जांच शुरू की जा चुकी है। दोनों घायलों को नौसेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक का शव किंग जॉर्ज अस्पताल भेज दिया गया है। विशाखापट्टनम से हेनरी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं बलबीर सिंह गुलाटी।

रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के अध्यक्ष अविनाश चंद्र ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अरिहंत श्रेणी की पनडुुब्बियों के विकास कार्यक्रम में इस दुर्घटना से कोई असर नहीं पड़ेगा।

इससे पहले शुक्रवार को एक दुर्घटना में मुंबई के मझगांव गोदी में निर्माणाधीन युद्धपोत में जहरीली गैस के रिसाव से नौसेना के एक कमांडर की मौत हो गई थी।

हाल ही में नौसेना की संपत्तियों में यह १२वीं दुर्घटना है। लगभग दस दिन पहले आई एन ए सिंधुरत्न में हुई दुर्घटना में आग और धुएं से दो अधिकारियों की मौत हो गई थी जिसके बाद तत्कालीन नौसेना अध्यक्ष एडमिरल डी के जोशी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था।

अरिहंत वर्ग की पनडुब्बियों के विकास कार्यक्रम के अंतर्गत भारत तीन पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है। इस श्रेणी का पहला पोत एक या दो महीने के भीतर परीक्षण के लिए तैयार हो जाएगा।

------
मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान की खोज का काम आज सुबह फिर शुरू हो रहा है। समुद्री बचाव दल पूरी रात वियतनाम के दक्षिण में तलाश करते रहे। क्वालालंपुर से पेइचिंग जा रहे विमान में २३९ लोग सवार थे। यह विमान कल तड़के से लापता है। विमान से मदद के लिए कोई संकेत नहीं मिला है और न ही कहीं से इसका मलबा मिला है। मलेशिया एयरलाइंस ने यात्रियों के निकट संबंधियों से कहा है कि क्वालालंपुर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने पासपोर्ट लेकर दुर्घटना स्थल तक जाने के लिए तैयार रहें। इन परिवारों को मीडिया से दूर रखा गया है। एयरलाइंस ने कहा कि १४ देशों के २२७ यात्री हैं।

विमान के गायब होने के पीछे आतंकवाद का हाथ होने के बारे में पूछे जाने पर मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने कहा कि वे सभी आशंकाओं पर गौर कर रहे हैं, लेकिन अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगा।

------
देशभर में आज उन लोगों के लिए विशेष चुनाव शिविर लगाए जाएंगे जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। निर्वाचन आयोग ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को पत्र लिख कर प्रत्येक मतदान केंद्र पर ऐसे शिविर लगाने को कहा है।

दिल्ली में सभी ग्यारह हजार सात सौ तिरसठ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता इन शिविरों में पहुंच कर अपने नाम का मिलान उपलब्ध मतदाता सूची से कर सकते हैं और जिनके नाम इस सूची में नहीं हैं, वे नाम जोड़ने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए उन्हें आवेदन पत्र संख्या छह भरना होगा। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार मतदान करने के लिए मतदाताओं के पास केवल मतदाता पहचान पत्र का होना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनका नाम मतदाता सूची में भी होना आवश्यक है। दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए आनंद कुमार।

------
इस बीच निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का पूरा ध्यान रखने की चेतावनी भी दी है। हालांकि इन रैलियों में तिरंगे के उचित इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के हाल के आदेश का हवाला देते हुए आयोग ने सभी मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और प्रादेशिक दलों को इस संबंध में पत्र लिखा है। आयोग ने सभी दलों को सलाह दी है कि राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय चिह्‌न के सम्मान की रक्षा के लिए ध्वज संहिता और अन्य विविध कानूनों के प्रावधानों का किसी भी हाल में उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए।

------
मंत्रिमंडल सचिव ए. के. सेठ ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए प्रचार अभियान के दौरान अपने सरकारी पदों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। सभी मंत्रियों को अलग-अलग लिखे गए पत्र में श्री सेठ ने याद दिलाया है कि लोकसभा और कुछ राज्य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों पर आचार संहिता लागू हो जाती है। उन्होंने मंत्रियों से अपने सरकारी दौरों को चुनाव संबंधी कार्य से नहीं जोड़ने और प्रचार के दौरान सरकारी मशीनरी या कर्मचारियों का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है।

------
आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व खान राज्यमंत्री गाला अरुणा कुमारी, तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हो गई हैं। हैदराबाद में कल पूर्व मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू की मौजूदगी में अरुणा कुमारी ने तेलुगु देशम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके उद्योगपति पुत्र गाला जयदेव भी टीडीपी में शामिल हो गए हैं।

------
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन संकट पर रूस के खिलाफ नए उपायों की चेतावनी के बीच कल प्रमुख यूरोपीय सहयोगियों से टेलीफोन पर बातचीत की। व्हाइट हाउस ने चर्चा की पुष्टि करते हुए कहा कि श्री ओबामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रॉसुआ ओलांद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और इटली के प्रधानमंत्री मैट्यो रेंजी के साथ यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत के बारे में कहा कि इन नेताओं ने गंभीर चिंता जताई और उन्होंने यूक्रेन की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखण्डता के लिए अपना समर्थन दोहराया।

श्री ओबामा ने बाल्टिक पूर्व सोवियत राज्यों लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया के नेताओं के साथ भी यूक्रेन में चल रही स्थिति पर चर्चा की।

------
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता के लिए ईरान पहुंच गई हैं। वे राष्ट्रपति रूहानी, संसद के अध्यक्ष अली लारीजानी और विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ से मुलाकात करेंगे। उनके दौरे से पहले ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अध्यक्ष अली अकबर सालेही ने वियना में तकनीकी विशेषज्ञ स्तर की परमाणु वार्ता में हुई प्रगति का स्वागत किया। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने बताया है कि श्री सालेही ने शक्तिशाली देशों से इस अवसर का लाभ उठाने और ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर दशकों से चले आ रहे गतिरोध का समाधान करने का आग्रह किया।

कैथरीन मैरी एश्टन सन दो हजार आठ के बाद से ईरान जाने वाली पहली यूरोपीय संघ की विदेश नीति मामलों की प्रमुख हैं। आर्थिक प्रतिबंधों में आंशिक राहत के बाद ईरान पश्चिम के देशों से अपने व्यापार और वाणिज्य संबंधों में तेजी लाना चाहता है। कैथरीन मैरी एश्टन परमाणु वार्ता में यूरोपीय यूनियन का नेतृत्व कर रही हैं। दोनो ही पक्ष जुलाई के महीने तक एक व्यापक परमाणु समझौते पर काम कर रहे हैं। ईरान और छह प्रमुख देश वियना में अब १८ मार्च को इस बारे में अगले दौर की बैठक करेंगे। इस हालात में एश्टन का तेहरान दौरा खासा मायने रखता है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।

------
श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा कर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। कल रात मीरपुर में फाइनल मैच में लहिरू तिरिमाने के शानदार शतक और महेला जयावर्धने के ७५ रन की बदौलत उन्होंने मौजूदा चैम्पियन पाकिस्तान को हराया।
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ५० ओवर में पांच विकेट पर २६० रन बनाए। पांच विकेट झटकने वाले लासिथ मलिंगा को मैन आफ द मैच और लहिरू तिरिमाने को मैन आफ द सीरीज घोषित किया गया।

------
६८वें संतोष ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में आज सिलीगुड़ी में रेलवे का मुकाबला मिजोरम से होगा। रेलवे ४८ साल बाद एक बार फिर खिताब अपने नाम करने की पूरी जद्दो जहद करेगा, वहीं मिजोरम पहली बार जीत हासिल करने की कोशिश करेगा। रेलवे ने १९६६ में संतोष ट्राफी जीती थी।

सेमीफाइनल में मिजोरम ने तमिलनाडु को ३-१ से और रेलवे ने पेनल्टी शूटआउट में महाराष्ट्र को चार-दो से हराया।

------
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुषों के फाइनल में आज मलेशिया के ली चोंग वेई का मुकाबला चीन के चेन लोंग से होगा। सेमीफाइनल में ली चोंग वेई ने कोरिया के सोन वान हो को हरा कर लगातार छठी बार ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में प्रवेश किया।

------
समाचार पत्रों सें
  • लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों की सूची अख़बारों की बड़ी ख़बर है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- कांग्रेस के दिग्गजों की सूची जारी लेकिन भारतीय जनता पार्टी, सूरमाओं के नाम तय करने में पीछे। राष्ट्रीय सहारा की टिप्पणी है- वाराणसी पर फंसा पेंच, दूसरी सूची में सौ की बजाय बावन पर अटकी भाजपा। राजस्थान पत्रिका का कहना है-दागियों पर भाजपा में टकराव। सबसे बड़ा मुद्दा शीर्षक से दैनिक भास्कर लिखता है - देश की ढाई सौ सीटों पर धर्म के आधार पर तय होते हैं टिकट, पार्टियां भ्रष्टाचार का नाम लेते-लेते सांप्रदायिकता का राग अलापने लगीं हैं।
  • उधर, बिहार में राष्ट्रीय जनतादल में टिकट राजनीति पर जनसत्ता की टिप्पणी है - याचना के बाद अब लालू की बेटी मीसा गरजीं।
  • आम आदमी पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव पर एक कार्यक्रम में स्याही पोतने की घटना अख़बारों के मुख पृष्ठ पर है। अमर उजाला ने लिखा है- आप की टोपी पहनकर आए कार्यकर्ता ने की हरकत।
  • कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय सहारा ने पुरस्कार प्रदान करते हुए राष्ट्रपति के बयान को शीर्षक दिया है- महिलाओं का उत्थान सिर्फ कानून से नहीं। उधर, हैदराबाद की घटना पर इन्तेहा शीर्षक से दैनिक भास्कर की विशेष ख़बर है - निकाह की आड़ में बच्चियों के सौदे, १७ साल की बालिका की खौफनाक आपबीती पर अख़बार कहता है- दो साल में दो बार निकाह, चार बार बेची गई।
  • मलेशिया एयरलाइन्स के विमान के दक्षिण चीन सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर अख़बारों ने प्रमुखता से दी है। नवभारत टाइम्स ने काठमान्डू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान में आग तथा स्पेन के प्रधानमंत्री के विमान के अचानक वॉर्निंग लाइट जलने की घटना का भी उल्लेख किया है। उधर, दैनिक जागरण की ख़बर है-बोइंग के ड्रीम लाइनर विमानों में दरारें, उत्पादन के चरण से गुजर रहे चालीस विमानों में मिली खराबी।
  • अमर उजाला ने पूर्वी दिल्ली की एक घटना का उल्लेख किया है - पार्किंग विवाद में विधि के एक छात्र की पीट कर हत्या। कार और बाइक पार्क करने को लेकर हुआ था झगड़ा।
------
  • One civilian killed and two injured in an accident at Indian Navy's ship building centre in Vishakhapatnam; DRDO orders probe into the incident involving Arihant class submarine.

  • Malaysian Prime Minister says they are looking at all possibilities including a terrorist angle in the plane crash.
  • Special election camps will be organised across the country today for enrollment of voters whose names are missing in the electoral rolls.
  • US President Barack Obama holds telephonic talks with key European allies over Ukraine crisis.
  • Sri Lanka beat Paksitan by five wickets to bag Asia Cup Cricket tournament.
  • Railways meet Mizoram in the final of Santosh Trophy Football in Siliguri today.
[]><><><[]
In yet another accident involving the Navy, one civilian worker was killed and two injured in an accident at the under-construction nuclear submarine at the shipbuilding centre of the Eastern Naval Command at Vishakhapatnam last night. The accident took place when the pressure of the hydraulic tank of the Arihant class submarine was being tested and the tank's lid fell on the workers.
The incident occurred when the engineers were conducting a routine hydro pressure test at the Ship Building Centre . The cause of the accident is believed to be due to high pressure in the cylinders. The two injured have been admitted to the Naval hospital while the body of the deceased has been sent to Government King George Hospital. Henry, AIR News, Visakhapatnam
Defence Research Development Organization, DRDO chief Avinash Chander has said an inquiry has been ordered but maintained that there is no setback to the programme for the development of Arihant class submarines. Yesterday's incident came a day after leakage of a deadly gas in an under-construction warship in Mumbai's Mazagon dock which claimed the life of a Navy Commander. This is the 12th incident involving naval assets in the recent past. Around 10 days ago, warship INS Sindhuratna had suffered a mishap under water when smoke and fire killed two officers and the incident led to the exit of former Navy Chief Admiral DK Joshi who resigned taking moral responsibility.
[]><><><[]
Special election camps will be organised across the country today for enrollment of voters whose names are missing in the electoral rolls. The Election Commission has written to all Chief Electoral Officers of States and Union Territories to organise such camps in every polling station where electoral rolls will be displayed.
Election Commission is organising a special camp across the country in front of each and every polling station for registration of voters who have missed the previous deadline. Citizens who are eligible to vote but are not enrolled can visit their polling stations and submit form 6 at the camp. Booth level officer will be there to help voters check their names in the electoral rolls, assist them in filling up their forms and will also receive filled out copies of the form. Voters can check their names in the electoral roll which are available on the state Election Commission website. They can also check their name through special SMS facility. Sant Bahadur for AIR NEWS DELHI.
[]><><><[]
Cabinet Secretary AK Seth has advised all Union Ministers to ensure strict observance of Election Commission guidelines which bar them from using their official position for poll campaign. In separate letters to all the ministers, he reminded them that with the announcement of the Lok Sabha and some assembly poll schedules, the model code for political parties and candidates has come into force.
He urged the ministers not to combine their official visits with electioneering work and also not to make use of official machinery or personnel during electioneering. The Election Commission had spelt out in details the does and don'ts to be followed till the electoral exercise comes to an end in a detailed note to the Cabinet Secretary and Chief secretaries and Chief Electoral Officers of all states. The Commission has also cautioned political parties against dishonouring the national flag during election rallies. It however said that there is no bar on its proper use in such events.
[]><><><[]
In Andhra Pradesh, senior Congress leader and former state minister for Mines, Galla Aruna Kumari has joined the Telugu Desam Party. She took TDP membership in the presence of party chief and former chief minister N Chanderbabu Naidu in Hyderabad yesterday. Galla Aruna Kumari represents Chandragiri constituency in Chittoor district of Rayalseema and was elected for the third time in 2009 elections. Her son Galla Jaydev, an industrialist also joined the TDP.
[]><><><[]
Still in Andhra Pradesh, the Communist Party of India (Marxist) has set up two state committees for Telangana and residuary Andhra Pradesh in view of the states bifurcation. Former party legislator, Tammineni Veerabhadram has been named as State Secretary for Telangana and former Rajya Sabha member P. Madhu as State Secretary for Seemandhra. The appointments were made at the party’s state committee meeting in Hyderabad yesterday attended by National Secretary Prakash Karat and polit buro member Sitaram Yechury. Our correspondent reports that the CPIM is the first party in the state to set up two separate committees following creation of the Telangana state. The Congress is also expected to announce two separate Pradesh Committees in a day or two.
[]><><><[]
The aerial search for the missing Malaysian Airliner is set to resume this morning but marine rescue teams from several countries worked through the night to search the sea south of Vietnam. Flight MH370 disappeared en route to Beijing from Kuala Lumpur, with 239 people on board early yesterday morning. No distress signal was received from the plane and there has been no trace of wreckage.
There were no reports of bad weather and no sign as to why the Boeing 777-200ER would have vanished from the radar screens about an hour after it took off from Kuala Lumpur. Malaysia Airlines has told passengers' next of kin to come to the international airport in Kuala Lumpur with their passports to prepare to fly to the crash site, once it was identified. About 20-30 families are being kept in a holding room at the airport, where they were being guarded by security officials, away from media glare.
The airline said people of 14 nationalities were among the 227 passengers, including at least 152 Chinese, 38 Malaysians, seven Indonesians, six Australians, five Indians, four French and three Americans. It has been reported that two passengers who were listed on the plane's manifest, an Italian and an Austrian, were not actually on the flight. They both reportedly had their passports stolen in Thailand years ago. Asked whether terrorism was suspected as a reason for the plane's disappearance, Malaysian Prime Minister Najib Razak said they are looking at all possibilities, but it is too early to make any conclusive remark.
[]><><><[]
US President Barack Obama has held telephonic talks with key European allies over the crisis in Ukraine, amid warnings of new measures against Russia. The White House confirmed that Obama discussed the situation in Ukraine with French President Francois Hollande, British Prime Minister David Cameron and Italian leader Matteo Renzi. The White House said the leaders reiterated their serious concern and reaffirmed their support for Ukraine's sovereignty and territorial integrity. Obama also hosted a conference call with the leaders of former Soviet states of Lithuania, Latvia and Estonia to discuss the ongoing situation.
[]><><><[]
European Union foreign policy chief Catherine Ashton has arrived in Teheran to hold talks with the top Iranian leaders including President Rouhani, Parliament speaker Ali Larijani and Foreign Minister Mohammad Javad Zarif today on Iran's nuclear programme. Ahead of her visit , the Head of Iran’s Atomic Energy Agency, Ali Akbar Salehi urged the world powers to seize the opportunity and resolve the West's decade-old standoff with Iran over the country's nuclear program.
Catherine Marie Ashton’s visit to Iran is the first visit by a European foreign policy chief to Iran since 2008. Her visit comes at a time when relations of Iran with the western nations are showing signs of improvement amidst positive vibes by President Rouhani and the interim nuclear deal signed in last November. The visit assumes significance since Catherine Marie Ashton heads the negotiating team on behalf of EU at the nuclear talks. The two sides have been engaged in talks to arrive at a comprehensive nuclear deal by July this year. The next round of talks between Iran and P5+1 is due in Vienna on March 18. Iran looks forward to enhance its trade and economic co-operation with European nations after the the partial easing of sanctions. Atul K Tiwary,AIR News.
[]><><><[]
The stranded passengers of the Indigo plane which caught fire after landing at the Kathmandu Airport in Nepal yesterday have been ferried back to New Delhi. An Indigo plane landed at Kathmandu last night to carry the passengers back home. A technical team from India is already in Kathmandu to investigate the cause of the mishap. As already reported the Indigo plane with 182 people on board caught fire after landing at Kathmandu Airport from New Delhi yesterday. All passengers were off-loaded with the help of ground engineers through emergency exits.
[]><><><[]
Sri Lanka beat Paksitan by five wickets to bag the Asia Cup Cricket Tournament. In the final, they defeated defending champion Pakistan at Mirpur in Bangaldesh last night riding on a brilliant century by Lahiru Thirimanne and Mahila Jaywardane's 75 runs. Pakistan won the toss and elected to bat, scoring 260 runs for the loss of five wickets in the stipulated 50 overs. Lasith Malinga who took all the five wickets was declared man of the match and Lahiru Thirimanne man of the series. For Pakistan, Fawad Alam remained not out with 114 runs in 134 balls. Misbah-ul Haq contributed 65 and Umar Akmal 59.
[]><><><[]
Railways will meet Mizoram in the final of the 68th Santosh Trophy Football Championship in Siliguri today. While Railways will try to break their 48-year old jinx, Mizoram will look to become first-time winner. The Railways had last bagged the Santosh Trophy in 1966. In the semifinals, Mizoram beat Tamil Nadu 3-1, while the Railways overcame Maharashtra 4-2 in the penalty shoot out.
[]><><><[]
In the men's singles final of the All England Badminton Championship, world number one Malaysia's Lee Chong Wei will meet China's Chen Long for the second year in a row today. In the semifinals at Birmingham Lee Chong Wei beat Son Wan Ho of Korea 14-21, 21-19, 21-15 which took him to his sixth successive All-England Open final. In the other semifinal, world number two and the All-England champion, Chen Long of China beat compatriot Wang Zhengming 21-17, 21-14. India's challenge at the championship ended in Birmingham with ace shuttler Saina Nehwal losing to China's Shixian Wang. The world number 7, Saina lost 17-21, 10-21 to the world number 3 Shixian Wang.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES:
  • The heat generated by the announcement of candidates for the Lok Sabha polls by the BJP gets top billing in the papers today. "BJP rumblings out in the open as Sushma, Joshi question Rajnath ; BJP chief cornered on Varanasi seat for Modi, entry of tainted leaders" reads the Hindustan Times lead. Highlighting trouble in Lalu Yadav's RJD from one of his closest aides, the Times of India reports "Ram Kripal quits from RJD posts".
  • The first list of Congress candidates is also highlighted in all the papers."Rahul retains Amethi, Sonia Rae Bareli in Congress first list".
  • Aam Admi Party leader Yogendra Yadav's ink-smeared face can be seen in all the papers today. How did it happen? The Indian Express explains as it writes "Disgruntled Aam Admi Party worker smears ink on Yogendra Yadav's face".
  • An Indigo plane catching fire after landing in Kathmandu is prominently noticed in the papers. "Indigo Plane catches fire in Kathmandu, 182 safely evacuated" reports the Pioneer.
  • Various events to mark International Women's Day yesterday are widely reported. The Asain Age Quotes BJP Prime Ministerial candidate Narendra Modi during his interaction with women as part of the Chai Pe Charcha programme, saying "Women must have choice in career, education, marriage". The Tribune writes that women in some districts of Haryana took a pledge to shun the veil or 'ghoonghat'. On a more sobering note, the Times of India cites an Inter-Parliamentary Union list that ranks India a lowly 111th out of 189 countries on the basis of the number of women parliamentarians.
  • Kolkata is to have its own answer to London's Madame Tussaud's wax museum reports the Hindustan Times. The paper says that Mahatma Gandhi, Kapil Dev and Sachin Tendulkar will rub shoulders with Rabindranath Tagore, KAzi Nazrul Islam and Jagdish Chandra Bose at the museum.
[]><><><[]
At least six Afghan security personnel were killed in a landmine blast in eastern Laghman province of Afghanistan yesterday. Media reports quoting provincial officials said they were trying to defuse a landmine planted by the insurgents in the provincial capital Mehtarlam which accidentally went off killing four Afghan Army soldiers and 2 Local Policemen.
[]><><><[]

हैरतअंगेज! तीन साल से झींगुर, टिड्डा खाकर जिंदा है ये

man who eat cricket
कोई अगर आपसे ये पूछे कि आपको खाने में क्या पसंद है तो आप उसे तरह-तरह के पकवानों के नाम बता देंगे। लेकिन इन महाशय के साथ ऐसा नहीं है। मेट्रो के अनुसार, इन्हें दुनिया का कोई व्यंजन रास नहीं आता और न ही ये खाना खाते हैं। मुंह के स्वाद और पेट की भूख के लिए ये शख कीड़े-मकोड़े खाता है। इस शख्स का नाम है पीटर बिकरटन। पीटर को ब्रेकफास्ट में ‌‌टिड्डे, लंच में झिंगुर और रात के खाने में मोम वाले कीड़े खाना पसंद है। हालांकि ये सब शुरुआत से नहीं है पर पिछले 3 साल में वो करीब 16 हजार से ज्यादा कीड़-मकोड़े खा चुके हैं। इन सब की शुरुआत एक प्रयोग से हुई थी, जब उन्होंने एक नॉनवेज बर्गर में झींगुर को दबाकर खाया था। उसका स्वाद उन्हें इसका रास आया कि कीड़े खाना उनकी आदत बन गई। वो इन कीड़े-मकोड़ों को खाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते हैं। पीटर बताते हैं ‌कि उनके अंकल की मौत ने उन्हें इस ओर मोड़ा। पीटर मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से पादप विज्ञान में पीएचडी कर रहे हैं। उनके अंकल की मौत कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाने की वजह से हुई थी और वो अपने लिए ऐसा नहीं चाहते थे। उन्हें पता चला कि कीडों में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बेहद कम होती है।

इस लोकसभा चुनाव रहेगा कुंवारों का बोलबाला

राहुल, मायावती, जयलिलता, ममता सब कुंवारेमोदी पर कटाक्ष करते मोदी

देश की 16वीं लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में कुंवारों के बीच जंग छिड़ गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री की कुर्सी के लगभग सभी दावेदार कुंवारे हैं। राहुल गांधी, मायावती, जयलिलता, ममता बनर्जी और नवीन पटनायक जैसे धुरंधरों ने शादी नहीं की है।
नरेंद्र मोदी ने अपनी शादी को नकारा तो नहीं मगर यह भी हकीकत है कि वह दांपात्य जीवन में कभी नहीं रहे। यानी कि कुंवारों जैसा जीवन ही बिताया है।
 
कौन देगा नेतृत्व

कौन देगा नेतृत्व

एक साथ इतने कुंवारों के मैदान में उतरने से शादीशुदा बनाम कुंवारों के बीच बहस छिड़ गई है कि देश को उम्दा नेतृत्व कौन देगा। कुंवारा या फिर शादीशुदा।
अपने कुंवारेपन को लेकर राहुल गांधी कहते है कि उनके लिए शादी से देश और पार्टी की सेवा सर्वोपरि है तो मोदी सार्वजनिक तौर पर कह चुके है कि जिनके आगे पीछे कोई नहीं है। तन, मन, धन देश को समर्पित है। उनके जैसा व्यक्ति ही देश के लिए लड़ाई लड़ सकता है।
 
अटल रह चुके हैं कुंवारे पीएम

अटल रह चुके हैं कुंवारे पीएम

अभी तक देश में सिर्फ एक ही कुंवारे अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री रह चुके हैं। मगर इस बार जिस तरह इतने कुंवारे मैदान में डटे हुए हैं और प्रधानमंत्री की कुर्सी के दावेदार हैं।
तो लग रहा है कि वाजपेयी के अलावा अब शायद कोई दूसरा कुंवारा भी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकता है।
कुंवारे और शादीशुदा में कौन बेहतर का सवाल है तो राजनीतिज्ञों का अलग अलग विचार है। कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास इस तरह की तुलना को ठीक नहीं मानते है।
वह मानते है कि हर व्यक्ति की अलग क्षमता है। उसकी काबिलियत उसके कुंवारेपन या फिर शादीशुदा होने से प्रभावित नहीं होती। 

मोदी पर कटाक्ष करते मोदी

कांग्रेस नेता राजबब्बर भी कहते हैं कि इस तरह की बहस का कोई मतलब नहीं है। ये सब निजी मुद्दे है। मगर कुंवारेपन को लेकर कांग्रेस बाकायदा नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करती रही है। कांग्रेस नेता मोदी पर आरोप लगाते है कि वह शादीशुदा है। मगर वह इसे छिपाते है।
उधर, मोदी इस मुद्दे पर सार्वजनिक सभाओं में कह चुके है कि वह भ्रष्टाचार किसके लिए करते। रूपए किसके लिए चाहिए। आगे पीछे कुछ नहीं। तन, मन और धन देश को समर्पित है। उनके जैसा व्यक्ति ही लड़ाई लड़ सकता है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुंवारी हैं। उनके समर्थन में प्रचार कर रहे अन्ना हजारे भी कुंवारे है। जबकि नरेंद्र मोदी के समर्थन में योग गुरू बाबा रामदेव भी कुंवारे हैं।
 

महिला दिवस पर छलका 'बेचारे' मर्दों का दर्द

women's day celebrationपति परिवार कल्याण समिति के बैनर तले महिला अधिकारों के दुरुपयोग और उससे हो रही पुरुषों की समस्याओं व उत्पीड़न को रोकने के लिए शहीद स्मारक से गांधी प्रतिमा तक पुरुषों ने साड़ी पहनकर मार्च किया।

चुनावी मौसम में चरखा भी चलाने लगे केजरीवाल

Arvind kejriwal in ahmedabad आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं। आज केजरीवाल अहमदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने साबरमती गांधी आश्रम जाकर सूत काता।