Loading

18 February 2014

3,999 रुपए में सरकारी टैबलेट 4 जी सपोर्ट के साथ

Aakash 4 to be available by March-end at Rs. 3,999: Sibal

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने सबसे सस्ते टैबलेट की घोषाण कर दी है। इस सरकारी सब्सिडी के टैबलेट की कीमत 3,999 रुपए तय की गई है।

बहुप्रतीक्षित आकाश 4 टैबलेट 3,999 रुपए की कीमत में मिलेगा। नई जनरेशन का यह टैबलेट मार्च तक उपलबध भी करा दिया जाएगा।
इस टैबलेट के टेंडर जारी कर दिए गए हैं ये टैबलेट एक से डेढ़ महीने के अंदर बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा।आकाश 4 टैबलेट में 7 इंच की स्क्रेच रेजिस्‍टेंट कैपेसिटिव टच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क सपोर्ट के विकल्प मौजूद होंगे।

आकाश 4 टैबलेट में 4जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जा रहा है।

1,199 रुपए में हांगकांग की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया फोन




हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सनस्ट्राइक टेलीकॉम ने रेज ऐस (Rage ACE) नाम का मोबाइल फोन भारत में लॉन्च किया है।

rage launched rage ace at rs 1,199


सनस्ट्राइक टेलीकॉम पहले से ही भारत में सेमी अर्बन (Semi Urban) उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बजट फोन उपलब्ध कराता रहा है।

सनस्ट्राइक द्वारा ऑप्टिमा स्मार्ट (Optima Smart) सीरीज में लॉन्च किए गए रेज ऐस मोबाइल फोन को इस बार भी भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
स्लीम बॉडी (Slim Body) तथा खूबसूरत डिजाइन के साथ ही रेज ऐस फोन को किफायती कीमत के साथ बाजार में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 1,199 रुपए है।

कंपनी का कहना है कि कई बार उपभोक्ताओं को कम कीमत में फीचर्स से लैस माबाइल फोन लेने होते हैं जो कि बाजार में कम ही उपलब्ध हैं इसीलिए कंपनी ने उपभोक्ताओं की जरूरत और बजट के अनुसार यह फोन लॉन्च किया है।
इस फोन में 2.4 इंच की एलसीडी (LCD) स्क्रीन दी गई है तथा डुअल सिम आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 1200 एमएएच बैटरी दी गई है।

रेज ऐस में कई फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जैसे ब्लूटूथ, एफएम, एमपी3 तथा एमपी4 प्लेयर। इसके अतिरिक्त डिजीटल कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग तथा जीपीआएस और वैप की भी सुविधा शामिल है।

काश, उन्होंने थोड़ा इतिहास पढ़ा होता

Kejriwal poor history knowledge
तवलीन सिंह
अरविंद केजरीवाल को समझना है, तो उनके तमाशों पर न जाएं। उनकी किताब स्वराज पढ़ें। मैंने पिछले हफ्ते यह किताब पढ़ी। सच तो यह है कि इस किताब के बारे में मैं जानती तक नहीं थी। जानकारी मिली मुझे इंडियन एक्सप्रेस के संपादक शेखर गुप्ता के एक लेख से। लेख पढ़ने के बाद मैंने किताब खरीदी और उसे ध्यान से पढ़ा। पढ़ने के बाद मुझे यकीन हो गया कि केजरीवाल साहिब या तो आर्थिक या राजनीतिक मामलों में बिल्कुल नादान हैं या उन्होंने जान-बूझकर अपने राजनीतिक जीवन की इमारत कई झूठों पर खड़ी की है।

केजरीवाल साहिब लिखते हैं कि भारत की स्वाधीनता और धन पर कब्जा कर चुकी हैं विदेशी कंपनियां और विदेशी शक्तियां। यह बात साबित करने के लिए उदाहरण देते हैं अमेरिका के साथ भारत सरकार के परमाणु समझौते और भोपाल गैस त्रासदी का। दोनों मामलों में दूर-दूर का रिश्ता नहीं है। भोपाल में पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला, तो भारत सरकार की लापरवाही के कारण। परमाणु समझौते की बात और है। यहां हमारी सरकार ने देश के हित में काम किया, क्योंकि इस समझौते से भारत को एक परमाणु शक्ति का दर्जा मिला। इस पर ऐतराज किया था पाकिस्तान ने और अमेरिका से शिकायत की कि उसने अपने सबसे वफादार दोस्त के साथ बेवफाई की है। इसके बावजूद अमेरिका ने उसके साथ परमाणु समझौता नहीं किया। अमेरिका ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान इसके लायक नहीं है, क्योंकि उसने अपनी परमाणु जानकारी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने की कोशिश की है। शायद उस समय इन बातों के बारे में केजरीवाल साहिब जानते नहीं थे, क्योंकि उस समय वह समाज सेवक थे, राजनेता नहीं। राजनीति में आने से पहले थोड़ा-सा इतिहास पढ़ लिया होता उन्होंने, तो अच्छा रहता।

केजरीवाल की आर्थिक सोच की बुनियाद यह है कि भारत के उद्योगपतियों में ईमानदारी का अभाव है और उनके हाथों में सौंप दी हैं भ्रष्ट अधिकारियों ने देश के वन, नदियां और खदानें। जबकि सच यह है कि इन चीजों पर शिकंजा रहा है सरकारी अधिकारियों का, राजनेताओं का। इसका इन्होंने दुरुपयोग ऐसा किया है कि शायद ही कोई नदी बची है इस बदकिस्मत देश में जो प्रदूषित नहीं हो चुकी है। गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियों की सफाई करने के लिए आवाज उठाई महंतों ने, हिंदू संगठनों ने, उद्योगपतियों और बुद्धिजीवियों ने, पर इन नदियों को साफ करने का काम सरकारी अधिकारियों ने अपने हाथों में रखा।

जंगलों को तबाह किया सरकारी अधिकारियों ने, और अगर कोयले की कुछ खदानें सौंपी गई उद्योगपतियों को, तो इसलिए कि सरकारी अधिकारियों ने इन खदानों को बर्बाद करने का काम किया है। ऐसा नहीं है कि केजरीवाल साहिब जानते नहीं हैं कि सरकारी महकमों में कितना भ्रष्टाचार है। लेकिन सुझाव उनका क्या है? इन्हीं के हाथों में रहना चाहिए देश का धन और इन पर निगरानी रखेंगे लोकपाल साहिब। क्या भ्रष्टाचार रोकने के लिए कानून कम हैं इस देश में? क्या अदालतें नहीं हैं? समस्या यह है कि इस देश की कानून-व्यवस्था बैलगाड़ी की रफ्तार से चलती है। लोकपाल भी तो इसी रफ्तार से चलेंगे न? केजरीवाल की राजनीतिक सोच का आधार यह है कि ग्राम सभाओं को पूरा अधिकार मिलना चाहिए कानून बनाने का और विकास के कार्य करने का। उनकी इस बात से मैं सहमत हूं। लोकतंत्र की जड़ें यदि मजबूत करनी है, तो पंचायतों को मिलने चाहिए टैक्स वसूलने का अधिकार, गांवों के विकास में दखल देने के पूरे अधिकार। लेकिन शहरी मध्यवर्गीय केजरीवाल कुछ ज्यादा ही भरोसा करते हैं देश के देहाती आम आदमी में। भूल जाते हैं शायद कि अगर इन पर नियंत्रण न हो कुछ हद तक राज्य और केंद्र सरकारों का, तो वही जातिवाद पनप सकता है, जिसने सदियों से दलितों और छोटी जातियों को बुनियादी इन्सानी हक तक नहीं दिए थे।

केजरीवाल साहिब अगर कॉलेज के विद्यार्थी होते और यह किताब लिखते, तो यह लेखिका उनकी तारीफ करती। लेकिन वह विद्यार्थी नहीं हैं। वह जनलोकपाल विधेयक पेश करने की जिद में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ चुके हैं और खुद को इस तरह पेश कर रहे हैं, मानो भ्रष्टाचार मिटाकर ही दम लेंगे। ऐसी किताब लिखने से पहले अगर उन्होंने इतिहास पढ़ लिया होता, तो उनकी बातों में वजन ज्यादा होता।

ये तो बेच रही हैं, पर हर कोई नहीं खरीद सकता इनकी वर्जिनिटी

कौमार्यता की बोली

संभव है ये आपने पहली बार सुना हो लेकिन पिछले साल कई ऐसे मामले सामने आए, जिसमें लड़कियों ने अपनी कौमार्यता की बोली लगाई।

ये बोली किसी बंद कमरे में नहीं बल्कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगाई गई। आपको ये सुनकर आश्चर्य हो सकता है लेकिन सच्चाई ये है कि कौमार्यता की इस बोली में कई बड़े उद्योगपतियों और नामी लोगों ने हिस्सा लिया।

यहां हम कुछ ऐसे ही मामलों का जिक्र कर रहे हैं, जिसमें इन लड़कियों ने अपनी वर्जिनिटी की बोली लगाई। पर आपको ये जरूर बताना चाहेंगे कि इसके लिए कीमत दे पाना सबके बस की बात नहीं। ये रफैला फिको है। 


कैथी कॉबलर्सन

कैथी कॉबलर्सन

ये मामला साल 2004 का है। 24 वर्षीय कैथी टेक्सास की रहने वाली हैं। वर्जिनिटी बेचने के लिए उन्होंने ई-बे पर एक विज्ञापन दिया था जिसमें उन्होंने इसके लिए उन्होंने 61 लाख रुपए की रकम तय की थी।

हालांकि ये निलामी पूरी नहीं हो सकी थी लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि इस लड़की ने दोबारा इस तरह की कोई निलामी की या नहीं।


रोजी रीड

रोजी रीड

ये मामला भी 2004 का ही है। ‌लंदन की रोजी ने एक बीडर को आठ लाख में अपना शरीर बेचा था। हालांकि ये लड़की समलैंगिक है और जिस दौरान वो इस शख्स के साथ कमरे में थी उसकी समलैंगिंक दोस्त बाहर उसका इंतजार कर रही थी।
ग्रेसिएला याताको

ग्रेसिएला याताको

साल 2005 में पेरू की ग्रेसिएला ने मां की दवाइयों और छोटे भाई को मदद करने के लिए अपनी वर्जिनिटी की निलामी की थी। जिसके ‌बदले उसे आठ करोड़ रुपए मिले थे। 

पढ़ाई के लिए की नीलामी

पढ़ाई के लिए की नीलामी

साल 2009 में एलिना ने अपनी कंप्यूटर की पढ़ाई पूरी करने के लिए वर्जिनिटी निलाम की थी। इटली के एक शख्स ने इस निलामी में सबसे ऊंची कीमत लगाई थी।

हालांकि एलिना का कहना था कि वो अभी भी वर्जिन है। इसके लिए उसने दो बाद मेडिकल चेक-अप भी कराया था।

कैटरीना मिलगिरोनी

कैटरीना मिलगिरोनी

साल 2012 में ब्राजील की इस लड़की ने ऑनलाइन अपनी वर्जिनिटी नीलाम की थी। जापान के एक शख्स ने इस नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाई थी।

हालांकि इसने भी एलिना जैसा ही दावा किया था और इसीलिए दोबारा नीलामी के लिए विज्ञापन दिया।

  • तेलंगाना विधेयक पर आज लोकसभा में चर्चा।

  • राजीव गांधी हत्या मामले में तीन अभियुक्तों की फांसी की सजा को उम्र कैद में बदलने की याचिका पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आज।
  • आंध्र प्रदेश में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन सी पी आई माओवादी के २२ सदस्यों का समर्पण।
  • आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने कहा-उनकी पार्टी पूंजीवाद के खिलाफ नहीं, लेकिन पूंजीवादियों के साथ सांठगांठ के खिलाफ।
  • पाकिस्तान में २३ सैनिकों की मौत की ख़बर के बाद सरकार और तालिबान के बीच शांतिवार्ता रुकी।
  • भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में टेस्ट क्रिकेट में अपने सर्वाधिक ६८० रन बनाए। ब्रैंडन मैक्कुलम ने मेजबान टीम के लिए पहला तिहरा शतक लगाया।
-------

तेलंगाना विधेयक पर आज लोकसभा में चर्चा होगी। लोकसभा की आज की कार्यसूची में इस विधेयक को शामिल किया गया है। संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कल नई दिल्ली में बताया कि जो सदस्य इसका विरोध करना चाहते हैं, वे संसदीय तरीके से इसका विरोध कर सकते हैं। इस बीच, कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को पूरे सप्ताह सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है।

सरकार ने संसद में विधेयक पास कराने के लिए कल विपक्षी भारतीय जनता पार्टी से सम्पर्क किया। सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के साथ संसद भवन में भाजपा  नेताओं से मुलाकात की। श्री शिंदे और श्री रमेश ने भाजपा नेताओं को बताया कि विधेयक में कुछ मुद्दों को शामिल कर लिया गया है और वे उन संशोधनों के बारे में दोबारा उनसे सम्पर्क करेंगे, जो सरकार विधेयक में लाना चाहती है।

उधर, सीमान्ध्र क्षेत्र के पांच केन्द्रीय मंत्रियों ने भी भाजपा का समर्थन हासिल करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से कल मुलाकात की। के एस राव और एम एम पल्लम राजू सहित कांग्रेस के मंत्रियों ने श्री आडवाणी से सीमान्ध्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए एक समुचित पैकेज का समर्थन करने का अनुरोध किया।

इस बीच, कल दिल्ली में वाई. एस. आर. कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी और उनके समर्थकों को विभाजन के विरोध में प्रदर्शन के लिए संसद की ओर बढ़ते समय हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले उन्होंने समर्थकों के साथ जन्तर-मन्तर पर धरना दिया। आन्ध्र प्रदेश के गैर राजपत्रित अधिकारियों ने भी इसी मुद्दे पर  नई दिल्ली के रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन किया।
-------

संसद सुरक्षा समिति ने संसद परिसर में जीवन को खतरे में डालने वाली सामग्री के प्रवेश को रोकने के प्रयास के रूप में सांसदों की तलाशी लेने के मुद्दे पर विचार किया। कल लोकसभा के उपाध्यक्ष करिया मुंडा की अध्यक्षता वाली १० सदस्यों की समिति की बैठक पिछले बृहस्पतिवार को काली मिर्च पाउडर के स्प्रे करने की घटना को देखते हुए बुलाई गई थी। सूत्रों ने बताया कि समिति के सदस्यों की राय, सांसदों की तलाशी और बारीकी से जांच के बारे में अलग-अलग थी। समिति ने सदन में व्यवधानों से निपटने और सदन के बीचोबीच सदस्यों के जाने से रोकने के उपायों के बारे में भी चर्चा की। बैठक में व्यक्त किए गए सदस्यों के विचार लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को भेजे जाएंगे।
-------

केंद्र ने विभिन्न कोयला खण्डों में उत्पादन में देरी के आधार पर दस कंपनियों के आवंटन रद्द कर दिये हैं। ये फैसला अंतर-मंत्रालय समूह की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है। समूह ने उनतीस कोयला खण्डों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश की थी। कोयला मंत्रालय ने कहा कि ये फैसला काफी विचार-विमर्श के बाद और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिन कंपनियों के आवंटन रद्द किए गए हैं, उनमें जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, अडाणी पावर, रूंगटा माइन्स और स्ट्रैटजिक एनर्जी टैक्नोलॉजी सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं।

हमारे संवाददाता ने ख्+ाबर दी है कि कोयला मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में इकसठ कोयला खण्डों में हुई प्रगति की समीक्षा की थी।
-------

उच्च्तम न्यायालय राजीव गांधी हत्या मामले में फांसी की सजा पाए तीन अभियुक्तों की सजा को उम्रकैद में बदलने की उनकी याचिका पर आज फैसला सुनाएगा। न्यायालय इन अभियुक्तों की दया याचिका पर निर्णय लेने में विलम्ब होने के आधार पर फैसला सुनाएगा।

प्रधान न्यायाधीश पी. सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने तीनों अभियुक्तों - सान्थन, मुरूगन और पेरारीवालन की याचिका पर ४ फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा था।
-------

आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ऑल इंडिया रेडियो न्यूज एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह सेवा निःशुल्क है।
-------

आंध्रप्रदेश में प्रतिबंधित सी पी आई माओवादी के २२ सदस्यों ने विशाखापत्तनम ग्रामीण पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। हमारे संवाददाता के अनुसार इन लोगों ने कल पुलिस को बताया कि वे माओवादी जीवन पद्धति से तंग आ चुके हैं और अपने हथियार डाल रहे हैं।

विशाखापत्तनम ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विक्रमजीत दुग्गल ने कहा कि समर्पण करने वाले माओवादी कोयूरू थाने के मुकुदापल्ली और किनडंगी गांवों और गुदेम कोथा विधि थाने के पोथूराजू गुम्मालु गांव से संबंध रखते हैं। पुलिस के अनुसार ये माओवादी पेड़ गिराकर सड़कें रोकने, पोस्टर और बैनर चिपकाने और माओवादियों को खाना-पीना उपलब्ध कराने जैसी गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने पांच अन्य माओवादियों को गिरफ्तार किया है। विशाखापत्तनम से हेनरी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं रवि कपूर।
-------

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वे पूंजीवाद के विरोधी नहीं हैं, लेकिन पूंजीवादियों के साथ सांठगांठ के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा है कि सरकारों को केवल शासन पर ध्यान देना चाहिए और व्यापार तथा व्यवसाय निजी क्षेत्र के लिए छोड़ देना चाहिए। कल नई दिल्ली में प्रमुख उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि अच्छा प्रशासन व्यापार के लिए अनुकूल माहौल पैदा करेगा।

उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के छोटे से शासन-काल के दौरान दिल्ली में भ्रष्टाचार में काफी कमी आई है।
-------

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने तालिबानी आतंकवादियों द्वारा तेईस सैनिकों की हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि इस तरह के खून-खराबे को और अधिक नहीं झेला जा सकता। इस घटना की प्रतिक्रिया में, सरकार द्वारा नियुक्त चार सदस्यों की समिति ने कल तालिबान के मध्यस्थों के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया। तहरीके तालिबान कमेटी के मोहम्मद गुट के प्रमुख ने रविवार को दावा किया कि शोंगरी में एक जांच चौकी में २०१० से हिरासत में रखे गए २३ लोगों की हत्या की गई है।  
-------

बंगलादेश के साथ संबंधों में नई उपलब्धि हासिल करते हुए भारत की ओ एन जी सी विदेश लिमिटेड ने बांगलादेश में पानी के दो उथले ब्लाकों में गैस और तेल के दो ठेके हासिल किये। बांगलादेश की सरकारी कम्पनी, पेट्रोबांगला ने वित्तमंत्री ए.एम.ए. मुहित और भारत के उच्चायुक्त पंकज शरण की मौजूदगी में ओ एन जी सी विदेश के साथ उत्पादन में साझेदारी के दो ठेकों पर हस्ताक्षर किये।
-------

वेलिंगटन में दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को ४३५ रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में भारत ने ताजा समाचार मिलने तक ३ विकेट पर ८४ रन बना लिए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज आखिरी दिन कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम के शानदार तिहरे शतक की बदौलत न्यूज+ीलैंड ने दूसरी पारी ८ विकेट पर ६८० रन बनाकर घोषित कर दी। यह न्यूजीलैंड का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है।  

न्यूजीलैंड दौरे पर भारत की पहली जीत की राह में मैक्कुलम दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड के लिए पहला तिहरा शतक लगाते हुए ३०२ रन की पारी से खेल का रुख ही बदल दिया। उनका साथ निशाम ने नाबाद १३७ और वॉटलिंग ने १२४ रन बनाकर दिया। जहीर खान ने पांच और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। बेहद मुश्किल लक्ष्य सामने हैं और भारतीय टीम अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को महज दस रन पर खो चुकी है। अभी मैच में कड़ा संघर्ष सामने हैं। समाचार कक्ष से मैं शशांक कुमार।
-------

भारत आई सी सी अंडर १९ किक्रेट वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। कल दुबई में भारत ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराया।  मैन-ऑफ-द-मैच कुलदीप यादव ने चार विकेट लिये और साथ ही विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
-------

कर्नाटक शैली के मशहूर गायक डॉक्टर आर.के.श्रीकांतन का कल रात बंगलौर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे ९४ वर्ष के थे। उन्हें १९८१ में कर्नाटक संगीत नृत्य अकादमी पुरस्कार और २०११ में पद्म भूषण  से सम्मानित किया गया था। वे १५ वर्ष की आयु से ही आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों पर गायन कार्यक्रमों में शामिल होते रहे थे।
-------

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने सर्वेक्षण में कहा है कि भारत से सॉफ्टवेयर सेवाओं और आई टी से संबंधित सेवाओं के कुल निर्यात में ३३ प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है। वर्ष २०१२-१३ में इन सेवाओं का कुल निर्यात लगभग तीन लाख ४१ हजार करोड़ रूपये हो गया। कुल निर्यात का ७१ दशमलव नौ प्रतिशत हिस्सा कम्प्यूटर सेवाओं और बाकी २८ दशमलव एक प्रतिशत हिस्सा आई टी तथा बी पी ओ सेवाओं का है।
-------

समाचार पत्रों से
आज प्रकाशित लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने कल पेश अंतरिम बजट की खबरों से भरे हैं। इकनॉमिक टाइम्स लिखता है- चिदम्बरम की मिडल क्लास बाजीगरी। जनसत्ता ने शीर्षक दिया है- विदाई बजट में उपलब्धियां गिनाई। बिजनेस भास्कर का कहना है- कार के जरिए मिडल क्लास को पुचकार। अमर उजाला का मानना है- मध्यम वर्ग पर खेला चुनावी दांव। राष्ट्रीय सहारा ने इसे चिदम्बरम का चुनावी चौका बताया है। राजस्थान पत्रिका का मानना है- अंतरिम बजट में मध्य वर्ग को फिल गुड कराने की कोशिश- चुनावी साल, मध्यम ताल।  दैनिक भास्कर का शीर्षक है- ये चुनावी बजट मेरी रोजमर्रा की जिंदगी पर क्या असर डालेगा? अखबार ने सस्ती और महंगी होने वाली चीजों को विस्तार से बताते हुए लिखा है- एक बड़ी घोषणा- एक रैंक, एक पेंशन।
लोकसभा में आज तेलंगाना पर हो सकती है चर्चा- लिखता है देशबंधुवीर अर्जुन के शब्द हैं- तेलंगाना पर सरकार ने भाजपा से सहयोग मांगा।  उधर, जनसत्ता ने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे जगन मोहन रेड्डी के चित्र देते हुए लिखा है- कांग्रेस आज करेगी तेलंगाना विधेयक पास कराने की कोशिश।
हिन्दुस्तान ने लिखा है- संसद में प्रवेश के समय नहीं होगी माननीयों की तलाशी, जबकि अमर उजाला लिखता है- शक होने पर देनी होगी तलाशी।
अमर उजाला और दैनिक ट्रिब्यून ने पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में लायलपुर के  गांव में भारत के शहीद भगत सिंह के पुरखों के मकान और गांव के लिए पाकिस्तान सरकार के आठ करोड़ रूपये आबंटित करने की खबर मकान के चित्र के साथ दी है।
-------
  • Telangana Bill to be taken up for discussion in the Lok Sabha today.

  • Supreme Court to pronounce verdict on Rajiv Gandhi assassination case on plea of three death row convicts for commutation of their sentence to life imprisonment.
  • Twenty-two militia members of the banned CPI Maoists surrender in Andhra Pradesh.
  • Aam Aadmi Party Chief Arvind Kejriwal says that his party is against crony capitalism not capitalism.
  • Peace talks between Pakistan government and Taliban breaks following reported killing of 23 soldiers.
  • Brendon McCullum hits New Zealand cricket's first triple test century against India even as the team reaches its highest ever test score of 680 runs.
<><><><> 
The Telangana Bill will be taken up for discussion in the Lok Sabha today. The Bill has been mentioned in today's business list. Talking to reporters in New Delhi yesterday, Parliamentary Affairs Minister Kamal Nath said that those, who want to oppose the bill, can do so in a parliamentary manner. Meanwhile, the Congress has issued a whip to its members to be present throughout the week.
<><><><> 
The government has reached out to the opposition BJP to seek its support in passage of Andhra Pradesh Reorganisation Bill in Parliament. Sources said that Home Minister Sushilkumar Shinde, accompanied by Rural Development Minister Jairam Ramesh met the BJP leaders in Parliament House in this regard. Sources said that the  BJP cautioned the government  not to pass the bill amid din and without a discussion.
<><><><> 
Delhi police have detained YSR Congress chief Jagan Mohan Reddy and his followers when they tried to proceed towards Parliament house in protest against Andhra Pradesh bifurcation. Earlier, Jagan along with his followers held a dharna at Jantar Mantar in the national capital.
<><><><> 
Chairman of the Committee of Privileges of Lok Sabha,  P C Chacko has said that those behind pepper spray incident in the house  should have been punished the same day. Talking to  reporters outside Parliament yesterday, Mr. Chacko said Speaker Meira Kumar's report has not come to him and when it reaches, the meeting of the committee will be convened to take a decision.
Meanwhile, The Committee on Security in Parliament has deliberated on the issue of frisking of MPs as part of efforts to stop entry of harmful and life threatening material into the complex. The meeting of the 10 member Committee headed by Deputy Speaker of LoK Sabha, Karia Munda was convened in New Delhi yesterday in the wake of the pepper spray incident on last Thursday.
<><><><> 
The Supreme Court will decide the fate of three death row convicts in Rajiv Gandhi assassination case today. The court will pronounce its verdict on their plea for commutation of their sentence to life imprisonment on the ground of delay in deciding their mercy plea. The judgement will be delivered by a bench headed by Chief Justice P Sathasivam.
<><><><> 
The ban on mining of iron ore in Goa will continue as the Supreme Court  has extended the time by a month for submission of the report by the panel.
The panel was asked to suggest the annual cap on volume of iron ore to be extracted. A three-judge forest bench headed by Justice A K Patnaik yesterday said, unless they deliver judgement, no mining can resume. The bench posted the matter for March 24 and asked the apex court-appointed six-member committee to submit its final report by March 15.
<><><><> 
The Centre has de-allocated 10 coal blocks allotted to various firms for delaying production from the mines. The decision comes close on the heels of the Inter-Ministerial Group, IMG on coal blocks recommending de-allocation of 29 mines. The Coal Ministry said, the decision to de-allocate mines was taken after due deliberations and taking into account all material facts and recommendations of the IMG.
Our correspondent reports that the Coal Ministry had reviewed the progress of 61 coal blocks earlier this month.
<><><><> 
In Andhra Pradesh, twenty-two militia members of the banned CPI, Maoists have surrendered before Visakhapatnam Rural Police. The militia members told the police yesterday that they are giving up arms as they were disillusioned with the Maoist way of life. More from our correspondent:
Addressing the Media, Superintendent of Police, Visakhapatnam Rural, Vikram Jeet Duggal said that, the surrendered Maoists belonged to Mukudapalli and Kindangi villages under Koyyuru Police Station limits and Pothuraju Gummalu village of Gudem Kotha Veedhi police station limits in Visakha agency. According to the police, the surrendered militia members were involved in activities like blocking the roads by cutting trees, pasting Maoist banners and posters, and providing food supplies to them. Five other Maoists were arrested by police. Henry, AIR News, Visakhapatnam
<><><><> 
Aam Aadmi Party Chief Arvind Kejriwal has called for stable tax laws and said that he is against crony capitalism not capitalism. Addressing the captains of Indian industry in New Delhi yesterday, he said that governments should focus on governance and leave trade and business to private sector. Kejriwal said improved governance will create a conducive atmosphere for businesses to do well as they have more job potential. Dismissing allegations leveled against his one-and-half-month government in Delhi, Kejriwal claimed that he has done more than what successive governments did during the sixty five years of their rule.
<><><><> 
Delhi Congress has said that it will launch a series of agitations in the city to expose the lies through which Aam Aadmi Party had come to power. Slamming AAP leader Arvind Kejriwal for stepping down as the chief minister, Delhi Pradesh Congress Committee chief Arvinder Singh Lovely said in New Delhi yesterday that Kejriwal has insulted the people of Delhi with his resignation in the name of Jan Lokpal Bill. Meanwhile, Delhi BJP has also decided to hold a dhrana today at Jantar Mantar against the Aam Aadmi Party.
<><><><> 
The peace talks between the Pakistani government and the Taliban broke due to reported killing of 23 soldiers. Pakistani Prime Minister Nawaz Sharif has condemned the killings of 23 security personnel by the Taliban militants and said the country cannot afford bloodshed any more. In reaction to the incident, the four-member government-appointed committee refused to hold talks with the Taliban intermediaries, who were scheduled to meet yesterday. On Sunday night, the chief of the Tehreek-e-Taliban Mohmand faction Omar Khalid Khorasani issued a statement where he claimed the killings of 23 men held in custody since 2010 from a check post in Shongari.   
<><><><> 
Indo-Bangladesh relations crossed a significant milestone when India's ONGC Videsh Limited bagged a contract for exploration and extraction of gas and oil in two shallow water blocks of Bangladesh. The State-owned Petrobangla inked two Production Sharing Contracts with the ONGC Videsh last evening. A report
This is the first time that an Indian company has won a bid for hydrocarbon exploration for Bangladesh. Under the deal signed last evening, ONGC Videsh in partnership with OIL India will invest around 135 million dollars for exploration and drilling during the contract period of 8 years. Until the recovery of its investment, ONGC will get 55 per cent of the explored resources, and the rest will be shared between Petrobangla and ONGC. The agreement is expected to alleviate the growing demand for gas in Bangladesh. Melinda Dias for AIR News, Dhaka.
<><><><> 
In Iraq, at least 24 persons have been killed while more than 92 have been injured in a series of bomb blasts in and around Baghdad yesterday. The toll may rise as many injured are in serious condition. The blasts targeted two Shiite mosques and a busy bus station. No group has claimed responsibility for the attacks.
<><><><> 
Iran and the six major world powers - US, UK, France, Russia, China PLUS Germany will hold the next round of talks over Teheran’s nuclear program in Vienna today. Ahead of the talks, Iran’s Supreme Leader Ali Khamenei said despite being engaged in nuclear talks with the P5+1 group, Iran was not optimistic about the negotiations. However, he affirmed that talks will continue and Iran will carry on with its peaceful nuclear program for civilian purposes.
<><><><> 
In the second and final Cricket Test at Wellington, India were 90 for three in their second innings against New Zealand on day five at tea. With the help of Skipper Brendon McCullum triple-hundred in test cricket New Zealand reached its highest ever test score of 680 runs. A desk report:

New Zealand today declared their second innings at the score of 680 runs for 8 wickets. Skipper Brendon McCullum scored New Zealand cricket's first test triple century after steering his team out of danger against India. McCullum scored 302 runs before losing his wicket today. Earlier, the hosts resumed their second innings play at the overnight score of 571 for six. India had made 438 in their first inning in reply to hosts 192 all out. New Zealand is already leading the 2-match series 1-0.

In the ICC Under 19 Cricket World Cup 2014 in UAE, India has moved into the quarter finals from
Group-A. Powered by superb spin bowling and hattrick by Kuldeep Yadav and controlled aggression by Sarfaraz Khan and Deepak Hooda, Indian colts defeated Scotland by five wickets in Dubai yesterday.

And in Tennis, India's Sania Mirza will begin her quest for the Doubles Tennis title at the Dubai Duty Free WTA Championship for women in Dubai today. This is Lalima Aneja Dang for Sports Desk, AIR News.
 
<><><><> 
NEWSPAPER HEADLINES
  • Interim budget hogs the lime light in almost all newspapers. Hindustan Times covers it under the headline "PC offers parting sops. Taxes slashed: Cars, two-wheelers, mobile phones, ACs and refrigerators will get cheaper". Meanwhile, Mail Today writes that the impact of Congress Vice President Rahul Gandhi was clearly felt when Finance Minister P. Chidambaram opened his purse to provide pension to 3 million ex-servicemen.
  • Capping, a two and half month long investigation, the Goa crime branch has formally charged Tehelka editor-in-chief Tarun Tejpal with raping a junior colleague writes the Hindu.
  • The National Capital Territory of Delhi is now formally under the centre's direct rule, with the assembly in suspended animation reports the Asian Age.
  • According to the Tribune legendary freedom fighter Bhagat Singh's ancestral house, school and his village in Punjab province in Pakistan will be restored under a Rs. 80 million project to make it a tourist attraction.
  • "Andhra CM transfers officials, 'gets ready to quit'", writes the Indian Express. Chief Minister N Kiran Kumar Reddy transferred key officers in the Chief Minister's office prompting reports that he would put in his papers on Tuesday when the Telangana Bill is set to be taken up by the Parliament.
  • The Hindustan Times writes that researchers have developed novel black raspberry based functional foods that can withstand the rigors of a large-scale cancer prevention trial.
<><><><>