Loading

07 February 2012

समाचार News 07.02.2012

दिनांक : ७.२.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने और उनके प्रबंधन में सुधार के लिए नई नीति जारी की।
  • उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त। मतदान कल होगा।
  • विदेश मंत्री एस एम कृष्णा तीन दिन की चीन यात्रा पर रवाना। द्विपक्षीय व्यापार, वैश्विक वित्तीय संकट और समुद्री सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी।
  • फिलीपीन्स में भूकम्प में मरने वालों की संख्या ४४ हुई।
  • अमरीका ने विदेशी वित्तीय संस्थानों तक पहुंच पर रोक लगाने के लिए ईरान के खिलाफ ताजा और कड़े प्रतिबंध लगाए।
सरकार ने मादक पदार्थों और नशीली दवाओं के बारे में एक राष्ट्रीय नीति की घोषणा की है। इसका उद्देश्य इन पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाना और प्रबंधन में सुधार लाना है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल नई दिल्ली में एक समारोह में यह नीति जारी की। नीति के तहत नशीली दवाओं के दुरूपयोग की चुनौती पर नियंत्रण लगाने की व्यवस्था की गई है और इसमें मादक पदार्थों के शिकार लोगों के इलाज, पुनर्वास और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रावधान शामिल हैं। इसके लागू हो जाने से अपराधों में कमी आएगी और जनस्वास्थ्य में सुधार आएगा। इलाज के लिए जरूरी मॉर्फीन और इस तरह के अन्य पदार्थों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जाएगा। नीति में कहा गया है कि पोस्त और भांग की अवैध खेती के बारे में उपग्रह के जरिए पता लगाकर रोक लगाई जाएगी। इसके बाद अवैध खेती से जुड़े लोगों को आजीविका के वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार कल शाम समाप्त हो गया। मतदान कल होगा। इसके लिए मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्रों पर आज भेजा जा रहा है। इस चरण में अवध और पूर्वी क्षेत्र के १० जिलों में ५५ विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए गये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि लोगों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए कई स्थानों पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों ने लैगमार्च किया। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की ६८० कंपनियां तैनात की गई हैं।

अंतर्राज्यीय और पड़ोसी देश नेपाल से लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है। चुनाव वाले क्षेत्रों में अराजक तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। कुल आठ सौ ६२ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला एक करोड़ सत्तर लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। इनके वोट डालने के लिए १७ हजार से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से छह हजार आठ सौ ५५ की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है। तीन सौ ५१ मतदान केन्द्रों पर वोट डालने संबंधित सभी गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए वेब कैमरे लगाए गए हैं। प्रथम चरण में लखनऊ, फैजाबाद, देवी पाटन और बस्ती मंडलों के दस जि+लों में वोट डाले जाएंगे। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
इस बीच, पांचवे चरण के चुनाव के लिए कुल एक हजार एक सौ ८५ नामांकन पत्रों में से २८२ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द कर दिए गये।

गोआ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र भरने के कल पहले दिन तीन पर्चे दाखिल किए गए। राज्य में ३ मार्च को वोट डाले जाएंगे। नामांकन-पत्र १३ फरवरी तक भरे जा सकेंगे। इस बीच, सात चुनाव खर्च प्रेक्षक कल गोआ पहुंचे। ये प्रेक्षक उम्मीदवारों के चुनाव खर्चों पर नजर रखेंगे। निर्वाचन आयोग ने गोआ के लिए बीस सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए हैं, जो तेरह फरवरी को वहां पहुंचेंगे।

महाराष्ट्र में २७ जिला परिषद और उनके तहत पंचायत समितियों में आज मतदान हो रहा है। इनमें नागपुर, अमरावती, बुलढाना यवतमाल, वर्धा चंद्रपुर और विदर्भ क्षेत्र में गढ़चिरौली जिला परिषद तथा इनसे जुड़ी ८३ पंचायत समितियां शामिल हैं।

विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा, आज से तीन दिन की यात्रा पर चीन जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच जारी उच्चस्तरीय वार्ता में कुछ समय तक गतिरोध रहने के बाद दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों ने पिछले महीने नई दिल्ली में सीमा मुद्दे पर फिर बातचीत शुरू की थी। श्री कृष्णा, अगले महीने के अंत में चीन के राष्ट्रपति हू चिंताओ की भारत यात्रा से पहले आधार बनाने के उद्देश्य से चीन जा रहे हैं। श्री कृष्णा पेइचिंग में चीन के विदेश मंत्री यांगजीएची ;ल्ंदह श्रपमबीपद्ध से मुलाकात करेंगे और नए चांसरी भवन का उद्घाटन करेंगे। वे आपसी, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे। पूर्व राजनयिक जी पार्थसार्थी का कहना है कि यह वार्ता कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

मुझे पूरा यकीन है कि इस दौरे के दौरान द्विपक्षिय विषयों और खासतौर पर सीमा समस्या पर जरूर बातचीत होगी। कृष्णा साहब का यही इरादा रहेगा कि इसको आगे ले जाएं। इसके अलावा कई अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं पर जरूर बातचीत होगी। क्योंकि फिलहाल अमरीका ने ईरान के तेल के आयाता पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। ईरान से तेल का आयात चीन के लिए और भारत के लिए महत्वपूर्ण है और मैं यकीन करता हूं कि ऐसे कुछ रास्ते ढूंढेंगे हम सम्मिलित होकर ताकि अमरीकन प्रतिबंध जो लगाए गए हैं इसका हम सामना कर सकें, क्योंकि हमारी जो ऊजा सुरक्षा है इसके लिए हमारे संबंध ईरान के साथ महत्वपूर्ण हैं।

भारत ने स्पष्ट किया है कि सीरिया में राजनीतिक व्यवस्था के बारे में फैसला वहां की जनता को करना है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने आकाशवाणी के साथ विशेष भेंटवार्ता में कहा कि सीरिया के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित मूल प्रस्ताव से लगता था कि इसमें देश में सत्ता परिवर्तन की बात की गई है।

हमने ये बिल्कुल स्पष्ट किया है कि इसका फैसला कोई अंतर्राष्ट्रीय समुदाय या किसी बाहरी संगठन या देश नहीं करेगा। इस संबंध में कोई भी परिवर्तन सीरिया की जनता द्वारा ही किया जाएगा। इसलिए भारत ने इस प्रस्ताव में बदलाव करवाया क्योंकि हम विदेशी सैन्य हस्तक्षेप के बिना सीरीयाई नेतृत्व वालो राजनीतिक प्रक्रिया से ही इस समस्या के समाधान के पक्षधर है।

श्री मेनन ने कहा कि भारत, परस्पर आर्थिक विकास के लिए पाकिस्तान के साथ दोस्ताना रिश्ते चाहता है।

हम स्थाई और समृद्ध पाकिस्तान के पक्षधर हैं। जो शांतिपूर्ण हो। क्योंकि हम अपने विकास और आर्थिक विकास पर केंद्रीत हैं। हमें एक शांतिपूर्ण परिदृश्य चाहिए, हमे दोस्ताना देश चाहिए जो हमें इसे पाने में मदद करें।
श्री मेनन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ समग्र शांति प्रक्रिया फिर शुरू की गई है। सचिव स्तर पर कई मुद्दों पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी मुद्दे बातचीत से सुलझा लिये जाएंगे।

जलवायु परिवर्तन, टिकाऊ खेती और जन नेतृत्व पर तीन दिन का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री हरीश रावत करेंगें। दुनियाभर के वैज्ञानिक, शिक्षक, शोधकर्ता ,अर्थशास्त्री, प्रबंधक और नीति निर्धारक सम्मेलन के विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

फिलीपीन्स के मध्य प्रांत नीग्रो ओरियंटल द्वीप में आए तेज भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर ४४ हो गई है। रिक्टर पैमाने पर छह दशमलव सात तीव्रता वाले भूकंप के बाद प्लानास गांव में २९ और गुईहुलंगन शहर में १० लोग मारे गये। गुईहुलंगन शहर में बड़े पैमाने पर लूटपाट जारी है और अधिकारियों ने सैनिकों को आदेश दिया है कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए वे पुलिस की मदद करें। नीग्रो और पडोसी द्वीप केबू के बीच तानोल जलडमरू मध्य के निकट के इलाकों में दूसरे दर्जे की सुनामी चेतावनी जारी की गई है।

अमरीका ने ईरान पर नये और कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके तहत ईरान सरकार की सभी परिसंपत्तियों और हितों, सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान और अमरीका के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाली ईरान की सभी वित्तीय संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए गये हैं। ह्‌वाइट हाउस ने बताया कि परिसंपत्तियों को सील करने के लिए नई शक्तियों की जरूरत थी क्योंकि ईरान के बैंक लेनदेन में गोपनीयता बरत रहे थे। इससे पहले अमरीकी संस्थाएं इस तरह के ईरानी लेनदेन को नामंजूर कर सकती थीं लेकिन उनपर रोक नहीं लगाई जा सकती थी। नये आदेश के तहत अमरीकी संस्थाओं को यह अधिकार हासिल हो गया है कि वे इस तरह की परिसंपत्तियों को जब्त कर सकते हैं।

प्रतिद्वंद्वी फलस्तीनी गुट फतह और हमास ने कल दोहा में अंतरिम सरकार के गठन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ताकि पश्चिमी तट और गजा पट्टी में चुनावों पर नजर रखी जा सके। इसमें पश्चिमी तट और गजा से स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा और इसके अध्यक्ष फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास होंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस्राइल ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि हमास को कभी भी शांति प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा सकता।

दोहा घोषणा पत्र फिलीस्तीनी गुटों महमूद अब्बास के नेतृत्व वाले फतह और खालिद मेशाल के हमास की एकजुट होने की गंभीरता का प्रतीक है। दोनो ही पक्ष पश्चिमी किनारे और गाजा पट्टी में एक साथ चुनाव कराने को राजी हुए हैं। ये चुनाव महमूद अब्बास की अध्यक्षता में अंतरिम सरकार के देखरेख में होंगे, जिसमें दोनो ही पक्षों के तकनीकी विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। मगर चुनाव कब होंगे इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।

संत गुरू रविदास जी की जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है। गुरू रविदास का जन्म १५वीं शताब्दी में एक गरीब परिवार में हुआ था। उन्होंने अपना पूरा जीवन, जाति और वर्ग पर आधारित भेदभाव के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। उनकी शिक्षाओं और उपदेशों को रविदासी के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को बधाई दी है।

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में संगम पर आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यह माघ महीने का अंतिम स्नान है। संगम के तट पर एक महीने से शिविर में रह रहे कल्पवासियों का कल्पवास भी आज के स्नान के बाद समाप्त हो जाएगा।
समाचार पत्रों से 
आपत्तिजनक सामग्री को लेकर फेसबुक, गूगल सहित २२ कंपनियों पर कोर्ट की नाराजगी और इस मामले में १५ दिन के भीतर लिखित बयान दाखिल करने का निर्देश ंिहदुस्तान की पहली खबर है। इसी समाचार को नईदुनिया, नवभारत टाइम्स, देशबंधु, पंजाब केसरी, और हरिभूमि ने भी महत्व दिया है।टू जी मामले में जारी रहेगी अदालती जंग-दैनिक भास्कर और बिजनेस भास्कर की इस सुर्खी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने भले ही १२२ टेलीकॉम लाइसेंस निरस्त करने का ऑर्डर दे दिया हो मगर इससे प्रभावित कंपनियों ने अब भी हार नहीं मानी है और सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दाखिल करने का मन बना लिया है।
अमर उजाला के पहले पृष्ठ पर छपी खबर है-हर मूल्य का ई-स्टांप नेट बैंकिंग से मिलेगा। पत्र लिखता है-दिल्ली में अब गैर न्यायिक कागजी स्टांप पेपर के दिन खत्म होने वाले हैं। बकौल जनसत्ता- दिल्ली ई-स्टांप जारी करने वाला देश का पहला राज्य।
१० हते में मैदान पर लौट सकते हैं युवी-डॉक्टरों के अनुसार फेफड़ों का कैंसर नहीं दुर्लभ किस्म का ट्यूमर है, जिसका उपचार संभव-इस समाचार को राष्ट्रीय सहारा ने अपने पहले पन्ने पर बॉक्स में सचित्र प्रकाशित किया है।
आगामी बजट से आयकर में छूट सीमा दो लाख हो जाने का कयास आज के इकनॉमिक टाइम्स और दैनिक ट्रिब्यून में है।
और अब आज के कई अखबारों में छपी ये दिलचस्प खबर
-अभी तक बांस का इस्तेमाल झोंपडियां, सामान और कागज बनाने के लिए किया जाता रहा है मगर दुनिया में पहली बार ब्रिटेन के एक २३ वर्षीय छात्र ने बांस से बने एक मोबाइल फोन का डिजाइन बनाया है, जिसे इस साल समूचे यूरोप के बाजारों में उतारे जाने की योजना है।
ENGLISH: 0815 HRS  
                                                              07.02.2012
THE HEADLINES:
  • Government releases new policy to prevent drug trafficking and improve management of narcotic drugs and psychotropic substances.
  •  In Uttar Pradesh, campaigning for the first phase of Assembly Elections ends; polling to be held tomorrow.
  • External Affairs Minister SM Krishna leaves on a three-day visit to China today; will discuss issues relating to bilateral trade, global financial crisis and maritime security.
  • Death toll in Philippines earthquake rises to 44.
  •  United States slaps fresh and tougher sanctions against Iran to deny access to foreign finance.
<<<>>>
The Government has released the National Policy on Narcotic Drugs and Psychotropic Substances, NDPS to strengthen prevention of trafficking and improve the management of narcotic drugs and psychotropic substances. The Policy was released by Union Finance Minister Pranab Mukherjee at a function in New Delhi yesterday. The policy attempts to curb the menace of drug abuse and contains provisions for treatment, rehabilitation and social re-integration of victims of drug abuse. Implementation of the provisions of the policy will lead to reduction of crime and improvement in public health. Emphasis will be laid on adequate access to morphine and other opioids necessary for palliative care, a strategy to address the problem of street peddlers of drugs. The NDPS policy will serve as a guide to various Ministries and organizations. Releasing the policy, Mr. Mukherjee said that it presents evidence of India’s strong commitment and intent to rise to the challenges posed by the drug menace.
<<<>>>
Campaigning came to an end in Uttar Pradesh yesterday for the first phase of Assembly Elections last evening. Polling for this phase will take place tomorrow. Unprecedented security arrangements are in place in 55 Assembly seats, spread over 10 districts in Awadh and the eastern regions. Central para-military forces have conducted flag marches at several places to instill confidence among the people. 680 companies of the central para-military forces have been deployed for free and fair polling. Our correspondent reports that the Commission has deployed six senior police officers from other states as police observers to look after security aspects of elections in this phase.
"Inter-state and international border with neighboring Nepal has been sealed and check posts have been erected to check influx of unwanted elements into polling areas. A total of 862 candidates are in fray and more than 1 crore 70 lakh electorates would seal the fate of candidates. 6,855 polling stations have been identified as critical. 351 polling booths have been selected for web casting. First phase polling would be held in 10 districts from Lucknow, Faizabad, Devipatan and Basti divisions. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<<<>>>
The External Affairs Minister S M Krishna begins a three-day visit to China today. The visit is in continuation of high-level exchanges between the two countries that were resumed after a short break last month with Special Representative talks on the boundary issue in New Delhi. Mr Krishna's visit is aimed at preparing the ground for the visit of Chinese President Hu Jintao towards the end of next month. In Beijing, Mr. Krishna will meet his counterpart Yang Jiechi and also inaugurate the new Chancery building. Both the Ministers would discuss issues relating to bilateral trade, the global financial crisis and maritime security and the issue of the import of oil from Iran in the wake of US sanctions. Former diplomat G Parthasarthy opined that Mr Krishna's visit to China will iron out the differences in opinion between the two countries in various fields.
 
"The visit of External Affairs Minister SM Krishna to China is a clear signal that despite differences on the border, India and China are determined to develop their bilateral relations in a number of fields and also co-operate on such issues that both face from American Sanctions on Iran. Both India and China are major importers of oil from Iran and will be able to better overcome the problems posed by sanctions of United State on oil from Iran by working together. The Chinese special representative was here a few days ago and we have agreed on measures to maintain peace and tranquility along the border. Yes, their will be challenges posed by China but it is only through dialogue and visit such as that of Mr Krishna, that we can develop co-operative relationship".
 
<<<>>>
India has reiterated that it wants a stable, peaceful and prosperous Pakistan. In an exclusive interview to All India Radio, the National Security Advisor, Mr. Shivshankar Menon said that India seeks friendly relations with Pakistan for mutual economic growth and prosperity.
 
"We would like a stable, prosperous Pakistan which is at peace with itself, because for us its important just as we are concentrating on our own development, our own economic development transforming India, we need a peaceful periphery, we need friendly neighbours who help us to achieve this."
Mr Menon said that India was firm on its stand that no outsider or international community will decide the political situation in Syria. He said that the original resolution on Syria proposed by the United Nations Security Council, sounded as if it asked for a regime change in that country.
 
"The original resolution as it came, sounded as though it was asking for regime change in Syria. We made it quite clear that this is not for the international community or any external body to decide. Political arrangements within Syria are an issue to be decided by the Syrian people. So, we got the resolution changed. We and others and the final resolution actually calls for a peaceful resolution of issues through a Syrian led political process."

Talking about the Sino-Indian border issue, Mr. Menon said that India is exploring possibilities of boundary positions to arrive at a common agreed settlement. He said, recently during the 15th round of boundary talks, the frameworks were exchanged in a very positive and constructive manner. On the operationalisation of the Indo-US Civil Nuclear Agreement, the National Security Advisor said that the first stage of settling the frameworks by the two governments has been successfully concluded. Mr. Menon ruled out any foreign investment in the civil nuclear sector.
<<<>>>
A three-day International Conference on Climate Change, Sustainable Agriculture and Public Leadership begins in New Delhi today. The Conference will be inaugurated by the Minister of State for Agriculture and Food Processing, Mr. Harish Rawat. The Conference brings together scientists, teachers, researchers, economists, managers and policy makers from around the world on a single platform to discuss various aspects of the Conference theme. Several international organizations and experts from Morocco, Kenya, Syria, Canada, the United States, the UAE and Singapore are participating in the conference.
 
<<<>>>
The death toll in the 6.7 magnitude earthquake that jolted the central Philippines province of Negros Oriental Island has risen to 44. Army commander Col. Francisco Patrimonio said, 29 people were killed in Planas village and 10 others in Guihulngan City due to the landslide triggered by the quake yesterday. He said, other fatalities include two in Tayasan town, two in Bindoy and one in Jimalalud. The army official said, looting is now rampant in Guihulngan City and the authorities have ordered soldiers to help police maintain peace in the city. The earthquake also cracked walls and shattered windows in a department store on Negros. The Philippine Institute of Volcanology and Seismology issued a level-2 tsunami alert for areas along the Tanon Strait between Negros and the neighboring island of Cebu.
<<<>>>
The United States has slapped fresh and tougher sanctions against Iran. The measures block all property and interests of the Iranian government, the Central Bank of Iran and all Iranian financial institutions that come within US jurisdiction. The White House said, new powers to freeze assets were needed because Iranian banks were concealing transactions. Previously, US institutions were required to reject, rather than block, such Iranian transactions. The new order gives American institutions powers to seize assets they encounter instead of just turning them back. The move is aimed at denying Iran access to foreign finance and commerce and to cripple its oil and energy industry by barring foreign firms that do business with Tehran.
<<<>>>
The rival Palestinian factions Fatah and Hamas signed an agreement in Doha yesterday to form an interim government to oversee the elections in the West Bank and Gaza strip. It will consist of independent technocrats from the West Bank and Gaza and will be headed by Palestinian President Mahmoud Abbas. Israel has criticized the move saying Hamas can never be a part of the peace process. Our West Asia correspondent has filed this report;
 
"The Doha declaration signed by Palestinian Authority President and Fatah Movement leader Mahmoud Abbas and Hamas Chief Khaled Meshal reflect the seriousness of the rival Palestinian factions for a common cause. The Interim Government consists of technocrats from both the sides. However, no time frame has been set for elections. Although after signing the accord, both Mahmoud Abbas and Khaled Meshal said, they are serious about implementing the deal. Meanwhile, Israeli Premier Benjamin Netanyahu came down heavily upon the agreement. He said, Islamist Hamas cannot be part of any peace efforts. Netanyahu made it clear that Palestinian Authority must choose between an alliance with Hamas and peace with Israel. Atul Tiwary AIR News."
<<<>>>
The Birth anniversary of Guru Ravidas is being celebrated across the country today. He was born in the 15th century in a poor family and dedicated his life fighting against discrimination based on caste and class. His beliefs and teachings are known as 'Ravidasi' beliefs and his followers call themselves 'Ravidasis'. The President Mrs Pratibha Devisingh Patil and the Prime Minister Dr. Manmohan Singh have greeted the nation on the occasion. In her message, Mrs Patil said, people should derive inspiration from the saint and reformer who devoted his life to the service of the country. The Prime Minister in his message, said that Guru Ravidas was one of the greatest saints of the Bhakti movement, whose teachings focused on equality of mankind and universal brotherhood.
<<<>>>
A large number of devotees are reaching Sangam at Allahabad to take a holy dip on the occasion of Magh Purnima today. This is the last bathing day on the month of Magh. The kalpwasis, who have been camping at Sangam for a month, will also end their kalpwas after today’s bath.
<<<>>>
TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINES

 The Antrix-Devas multimedia deal involving former ISRO Chief G Madhanvan Nair and the recent ban on him and three other space scientists from holding any government post is prominently noticed on the front pages. The Tribune reports the present ISRO Chief K Radhakrishnan as saying, 'No vendetta against Nair, his team'. The Hindu says, 'Ban on Nair, three others to stay'. The Hindustan Times quotes Mr Madhavan Nair as saying that some rules may have been broken in the deal but the government did not lose money on the satellite deal.

Congress General Secretary Rahul Gandhi's press conference at Varanasi during the Assembly Election campaign in UP gets front page attention. The Asian Age writes, 'Rahul: Obsessed with UP, not being PM'. Meanwhile, there is intense front page specualtion over the possibility of Priyanka Gandhi's husband Robert Vadra joining politics. 'Vadra ready to take political plunge', reports the Times of India.

Most papers take note of the draft ideological resolution for internal debate released by the CPI(M) yesterday. Highlighting the party's attack on the financial reforms and growing corruption in China, the Asian Age writes, 'CPM targets China, to seek Indian Socialism'. The Statesman reports, 'CPM resolution calls for Indian path to socialism'.
The compliance report filed by Facebook and Google in a trial court in a case regarding objectionable content on their websites is widely noticed. 'Google removes offensive content: Facebook says it doesn't control, Operate servers', writes the Times of India. The Asian Age says that Facebook has argued that there is no case made out against them nor was there cause for action against them.

  Cricketer Yuvraj Singh's medical condition, after it was reported that he was undergoing chemotherapy for the treatment of lung cancer, gets wide attention. The Mail Today reports that the doctors predict Yuvraj may return by the month of May. The Times of India writes, 'Yuvi upbeat about cure, docs say he could return stronger'.
०७.०२.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • मालदीव में असंतोष के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद के इस्तीफे की खबर।
  • कर्नाटक के राज्यपाल ने लोकायुक्त के पद के लिए न्यायमूर्ति एस आर बन्नूरमठ का नाम खारिज किया। न्यायमूर्ति बन्नूरमठ ने अपना नाम वापस लिया।
  • केन्द्रीय साख्यिकी संगठन के अनुसार आर्थिक वृद्धि दर  पिछले वित्त वर्ष की आठ दशमलव चार प्रतिशत के मुकाबले २०११-१२ में छह दशमलव नौ प्रतिशत रहने की संभावना।
  • उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कल पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी। दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर।
  • वर्ष २०१२-१३ का आम बजट १६ मार्च को संसद में पेश किया जाएगा।
  • नागर विमानन मंत्री ने कहा- एयरलाइन कम्पनियां को जैट ईंधन सीधे आयात करने की अनुमति मिलेगी।
  • सेंसेक्स में वृद्धि का रुख। डॉलर के मुकाबले रूपया ११ पैसे मजबूत। एक डॉलर के कीमत ४८ रूपये ९४ पैसे हुई।
-----
खबर है कि मालदीव में एक वरिष्ठ जज की गिरफ्तारी के विवादास्पद आदेश को लेकर कई सप्ताह के जन-आन्दोलन के बाद आज राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने इस्तीफा दे दिया है। ब्रिगेडियर अहमद शियाम ने संवाददाताओं को बताया कि श्री नौशीद सत्ता छोड़ने और उपराष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन को सत्ता सौंपने पर राजी हो गए हैं। लेकिन श्री नौशीद की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
-----
भारत ने विश्वव्यापी जलवायु परिवर्तन की समस्या के समाधान के लिए स्थाई कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया है। नई दिल्ली में जलवायु परिवर्तन और टिकाऊ कृषि तथा लोक नेतृत्व विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विपरीत जलवायु परिस्थितियों के कारण दुनियाभर में कृषि बहुत अधिक प्रभावित है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण अनाज, फसलों, मछली पालन और बागवानी के उत्पादन और गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है। श्री रावत ने कहा कि खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से संबंधित अन्तरसरकारी समिति-आईपीसीसी और मौसम की जानकारी से संबंधित विश्व संगठन के अनुसार जलवायु परिवर्तन से वैश्विक पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ेगा जिससे न केवल कृषि उत्पादन बल्कि मानव जीवन भी प्रभावित होगा। श्री रावत ने कहा कि देश में कृषि क्षेत्र की उत्पादन क्षमता और लाभ में कमी का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है। उन्होंने सभी देशों से अपील की कि वे सामुहिक रूप से इस समस्या के समाधान का उपाय ढूंढे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि तीन दिन के सम्मेलन में दस देश भाग ले रहे हैं।
-----
कर्नाटक के राज्यपाल एच० आर० भारद्वाज ने लोकायुक्त के पद के लिए न्यायमूर्ति एस० आर० बन्नूरमठ का नाम नामंजूर कर दिया है। राजभवन से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा के साथ हुए पत्र व्यवहार पर विचार करने के बाद न्यायमूर्ति बन्नूरमठ के नाम को नामंजूर किया गया। न्यायमूर्ति बन्नूरमठ पर न्यायिक कार्यों के लिए आवंटित जमीन पर अवैध कब्जा करने सहित कई अन्य आरोप हैं। केरल उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बन्नूरमठ ने आज संवाददाता सम्मेलन बुलाया और राज्यपाल तथा मीडिया द्वारा उन पर लगाये गये आरोपों को गलत, बेबुनियाद और दुर्भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को कल एक पत्र लिखा था, जिसमें लोकायुक्त पद के लिए उनका अपना नाम वापस लेने का अनुरोध किया गया था। उनका कहना था कि वे उनके खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार को सहन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इन आरोपों में बिल्कुल सच्चाई नहीं है।
-----
ओडीशा के मलकानगिरी जिले में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में माओवादियों की विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सुराग मिलने पर सीमा सुरक्षा बल और ओडीशा के विशेष कार्रवाई दल के जवानों ने कालीमेला क्षेत्र में टेकगुड़ा जंगल में तलाशी ली और नक्सलियों के एक ठिकाने का पता लगाया जहां ये विस्फोटक और अन्य सामग्री छिपाकर रखी गई थी। तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने १२ इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, जेलेटिन की सात छड़ें, तीन सौ मीटर से अधिक कोडेक्स तार और बिजली के तार बरामद किये, जिनका इस्तेमाल बारूदी सुरंगों में किया जाता है। माओवादी पोस्टर, बैनर और पर्चे भी वहां से बरामद किये गये। लेकिन उस ठिकाने पर कोई भी माओवादी नहीं मिला। समझा जाता है कि वे सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बारे में जानने के बाद वहां से पहले ही भाग गये थे।
राज्य में पंचायत चुनावों से पहले किसी भी बड़ी घटना को रोकने के लिए नक्सल प्रभावित जिलों के संवेदनशील इलाकों में तलाशी और गश्त तेज कर दी गई थी।
-----
श्री सुनील कुमार को छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।  वे पी.जॉय ओमीन;च्ण्श्रवल व्उममदद्ध का स्थान लेंगे।
-----
देश में आर्थिक वृद्धि दर २०११-१२ में  ६ दशमलव ९ प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है। पिछले वित्त वर्ष में यह ८ दशमलव ४ प्रतिशत थी। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि मुख्य रूप से विनिर्माण, कृषि और खनन क्षेत्रों में तेजी से गिरावट के कारण आर्थिक वृद्धि दर में कमी आयेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने अपनी तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में सात प्रतिशत वृद्धि दर रहने का अनुमान व्यक्त किया था।  केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन का यह अनुमान उससे मामूली सा कम है। सरकार ने भी अपनी छमाही आर्थिक समीक्षा में वृद्धि दर लगभग साढ़े सात प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था। ताजा अनुमान पिछले वर्ष फरवरी में सरकार के बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में २०११-१२ के लिए निर्धारित ९ प्रतिशत वृद्धि दर से काफी कम है। अग्रिम अनुमानों के अनुसार खनन और खनन क्षेत्र में दो दशमलव दो प्रतिशत गिरावट आयेगी, जबकि एक वर्ष पहले इसमें पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
-----
छतीसगढ़ में बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आज तीन वाहनों को आग लगा दी। ये वाहन बीजापुर और अवपल्ली के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आज सवेरे चेरामुंगी के पास इन वाहनों को घेर लिया।  नक्सलियों ने एक महीने पहले सुकमा जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगे १६ वाहनों को भी आग लगा दी थी।
-----
भारत ने आशा व्यक्त की है कि अमरीका में मौजूदा आर्थिक संकट से संरक्षणवाद को बढ़ावा नहीं मिलेगा और हाल में राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा घोषित आउटसोर्सिंग विरोधी उपायों को लेकर भारतीय सूचना टैक्नोलोजी उद्योग की चिन्ताएं जल्दी ही दूर होंगी। अमरीका यात्रा पर गये विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा है कि अमरीका में भारतीय सूचना टैक्नोलोजी उद्योग ने पिछले पॉंच वर्षों में केवल करों के रूप में ही १५ अरब डॉलर का योगदान दिया है। उन्होंने भेदभावपूर्ण उपायों को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सैन्टर फॉर स्टेट्रजिक एण्ड इन्टरनेशनल स्टडीज+ को सम्बोधित करते हुए श्री मथाई ने कहा कि इन भेदभावपूर्ण उपायों से उन्हीं को नुकसान हो रहा है जिन्होंने भारत में सुधार का माहौल बनाने में बौद्धिक योगदान किया है और जो अमरीका के साथ घनिष्ठ सम्बन्धों के हिमायती रहे हैं। विदेश सचिव ने कहा कि पैसे का इस्तेमाल उन कम्पनियों को वापस लाने के खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाना चाहिए, जिन्होंने देश में ही नौकरियां उपलब्ध कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका को अपने आर्थिक सम्बन्ध मजबूत करने चाहिए। पिछले दो दशकों में दोनों देशों के बीच वस्तुओं और सेवाओं के कारोबार और निवेश में कई गुना वृद्धि हुई है। भारतीय व्यवसायियों ने पिछले पॉंच वर्ष में अमरीका में २६ अरब डॉलर का निवेश किया है।
-----
ईरान से तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए अमरीका के बढ़ते दबाव को देखते हुए भारत ने कहा है कि ईरान के साथ उसके सम्बन्ध न तो परमाणु अस्त्र अप्रसार के लक्ष्यों के विपरीत हैं और न ही पश्चिमी देशों के साथ उसके सम्बन्धों से कोई टकराव है। सैन्टर फॉर स्टे्रटजिक एण्ड इन्टरनेशनल स्टडीज+ में विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में भारत के दृष्टिकोण को सभी जानते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पश्चिम एशिया में शान्ति और स्थिरता भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही पश्चिम एशिया के लोगों के हितों, आकांक्षाओं और अधिकारों के प्रति संवेदनशील रहा है और रहेगा।
-----
ब्रिटेन, भारत को वित्तीय सहायता जारी रखेगा। प्रधानमंत्री डेविड केमरून की सरकार ने आज कहा कि ब्रिटेन अब अपना दृष्टिकोण बदलेगा और सबसे गरीब तीन राज्यों पर ध्यान केन्द्रित करेगा। ब्रिटेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्री कैमरून ने भारत को ब्रिटेन की आर्थिक सहायता बंद करने की बात नामंजूर कर दी है। ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के कुछ सांसदों की भारत को आर्थिक सहायता बंद करने की मांग करते हुए कहा था कि भारत को इसकी जरूरत नहीं है। अधिकारी ने कहा कि भारत को आर्थिक सहायता इस आधार पर जारी रखी जायेगी कि दुनिया के सबसे गरीब लोगों का एक बड़ा हिस्सा इन तीन राज्यों में रहता है। ब्रिटेन इस समय भारत को २८ करोड़ पाउण्ड वार्षिक सहायता दे रहा है। अब से लेकर २०१५ तक कुल एक अरब, ४० करोड़ पाउण्ड की सहायता दी जायेगी।
-----
निर्वाचन आयोग ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सात पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये है।  इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न किये जाने के लिए ५५ आम पर्यवेक्षक और चुनावी खर्चों पर नजर रखनें के लिए १३ पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं। आयोग ने जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा १२६ के अन्तर्गत मतदान के बाद इलैक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा एक्जिट पोल के प्रसारण पर ४८ घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है।
हमारे गोरखपुर संवाददाता ने खबर दी है कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील मतदान केन्द्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा कवच बनाया गया है।

प्रथम चरण के क्षेत्रों में पिछले २६ दिनो के जबर्दस्त प्रचार का शोर अब थम गया है। इस दौरान विभिन्न राष्ट्रीय दलों के प्रमुख नेताओं और स्टार प्रचारकों ने चुनाव वाले दस जिलों में रिकॉर्ड १४४ चुनावी सभाएं कीं। कल मतदान वाली सीटें सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनका ज्यादातर हिस्सा उसी के पास है। इन ५५ सीटों में से २० बसपा के पास, १२ सपा के पास और ४ भारतीय जनता पार्टी के पास  और दो सीटें कांग्रेस के पास हैं। इन क्षेत्रों में कई नामीग्रामी हस्तियों और कई बार विधायक रह चुके नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर हैं। इन सीटों पर प्रमुख राजनीतिक दलों ६५ महिला उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहीं हैं। साफ सुथरे चुनाव के लिए ७०  हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
राज्य के अन्य भागों में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है।
राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता विभिन्न इलाकों में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा। दूसरे चरण में ११ फरवरी को और अंतिम चरण में तीन मार्च को मतदान होगा।
गोआ विधानसभा की ४० सीटों के लिए भी तीन मार्च को मतदान होगा।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल और पेड-न्यूज पर कड़ी निगरानी रखने के विशेष प्रबंध किए हैं।
-----
निर्वाचन आयोग ने मीडिया की इन खबरों का खंडन किया है कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाडरा के काफिले को रोकने के कारण उत्तरप्रदेश के एक जिला निर्वाचन अधिकारी का स्थानान्तरण कर दिया गया। नई दिल्ली में जारी बयान में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पवन कुमार सेन नाम के अधिकारी की दोबारा तैनाती के फैसले के बारे में मीडिया में अनुचित उल्लेख किया गया है।
-----
जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड और भाजपा नेताओं द्वारा अलग-अलग प्रचार करना दोनों पार्टियों का आन्तरिक मामला है और इसका बिहार में गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। श्री कुमार ने कहा कि चूंकि उत्तरप्रदेश में गठबंधन नहीं है, वहां जनता दल यूनाइटेड विभिन्न मुद्दों पर अकेले ही चुनाव लड़ रहा है।
-----
महाराष्ट्र में २७ जिला परिषदों और तीन सौ पांच पंचायत समितियों के लिए शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। बारह बजे तक १७ से २० प्रतिशत मतदान हो चुका था। ५९ हजार ९१४ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें से सात हजार संवेदनशील माने जा रहे हैं। चुनावों में एक लाख ३८ हजार इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। तीन करोड़ ८९ लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मतगणना १७ फरवरी को कराई जाएगी।       

पुलिस तथा अन्य सुरक्षा अधिकरणों द्वारा मतदान केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और अब किसी प्रकार की अनुचित घटना का कोई समाचार नहीं है। इस क्षेत्र की जिला परिषदों की ३८० सीटो के लिए दो हजार २७३ उम्मीदवारों के साथ पंचायत समितियों के ७२९ सीटों के लिए तीन हजार ६०४ उम्मीदवार चुनाव में भाग ले रहें हैं। कांग्रेस,  राष्ट्रवादी कांगेंस, भारतीय जनता पार्टी तथा शिवसेना इन प्रमुख पार्टियों का  स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय और विभिन्न पार्टियों के असंतुष्टो के साथ बडी मात्रा में निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति से इस बार बहुसंख्यक क्षेत्रों मे बहुकोणीय मुकाबले हो रहे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए नागपुर से मैं सुनील दबीर।
-----
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी १६ मार्च को लोकसभा में वित्त वर्ष २०१२-२०१३ का केन्द्रीय बजट पेश करेंगे। संसद का बजट सत्र १२ मार्च को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील के अभिभाषण से शुरू होगा। संसदीय मामलों सम्बन्धी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि रेल बजट १४ मार्च को जबकि आर्थिक सर्वेक्षण १५ मार्च को पेश किया जायेगा। श्री बंसल ने बताया कि बजट सत्र का पहला चरण ३० मार्च तक चलेगा। दूसरा चरण २४ अप्रैल से २२ मई तक चलेगा।
संसद का बजट सत्र आम तौर पर फरवरी के तीसरे हफ्‌ते में शुरू होता है। इस बार पॉच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण इसमें देरी हुई है। आदर्श आचार संहिता ९ मार्च तक लागू है, तब तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
-----
केन्द्र सरकार के एक मंत्रीसमूह ने विमान सेवाओं को विमान ईंधन सीधे आयात करने की अनुमति देने का फैसला किया है। मंत्रिसमूह ने एयरइंडिया को बॉण्ड जारी करके या अन्य साधनों से ७४ अरब रूपये जुटाने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रिसमूह को विदेशी विमान सेवाओं को भारतीय विमान कम्पनियों में ४९ प्रतिशत हिस्सेदारी की अनुमति के फैसले के बारे में भी बताया गया।  नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत ंिसंह ने संवाददाताओं को बताया कि विमान सेवाओं को विमान ईंधन का सीधे आयात करने और विदेशी कम्पनियों को निवेश की अनुमति देने सम्बन्धी फैसले अन्तिम मंजूरी के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल के पास भेजे जायेंगे। जबकि आर्थिक मामलों सम्बन्धी मंत्रिमंडलीय समिति जल्दी ही एयरइंडिया के वित्तीय पुनर्गठन की योजना को मंजूरी देने के लिए उस पर विचार करेगी।
मंत्रि समूह की बैठक में गृहमंत्री पी० चिदम्बरम, पैट्रोलियम मंत्री एस० जयपाल रेड्डी, वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोन्टेक सिंह अहलुवालिया ने भी भाग लिया।
-----
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स १२१ अंक की   बढ़त के साथ १७ हजार ८२९ पर खुला। दोपहर बाद के कारोबार में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। अब से कुछ देर पहले यह ८८ अंक की गिरावट के साथ १७ हजार ६१९ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी  २५ अंक गिरकर ५ हजार ३३५ पर गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज ग्यारह पैेसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४८ रूपये ४९ पैसे हो गई।    
-----
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में संगम पर आज सुबह से ही माघ पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यह माघ महीने का अंतिम स्नान है। माघ मेला नियंत्रण कक्ष के अनुसार लगभग पन्द्रह लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डूबकी लगाई। कल्पवासी शिविरों में विशेष पूजा आयोजित की जा रही है।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि  श्रद्धालु स्नान के बाद सूर्य भगवान को अर्य अर्पित कर रहे हैं।

संगम तट पर पिछले एक माह से निवास कर रहे कल्पवासी आज के स्नान के साथ अपना कल्प वास खत्म कर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। आज ही के दिन महान संत रविदास की ६३५ वीं जयंती भी मनाई जा रही है। इस अवसर पर उनके जन्म स्थान वाराणसी सीर गोवर्धन में हजारों की तादात में उनके अनुयायी कल शाम से ही संत रविदास की शिक्षाओं और भक्ति पर आधारित चल रहे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।  वाराणसी से राहुल यादव के साथ संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार इलाहाबाद।
-----
उधर  भोपाल से हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर प्रदेश भर में उनकी शिक्षाओं और उपदेशों को याद किया जा रहा है।
संत रविदास की जयंती के मौके पर प्रदेश भर में उनकी शिक्षाओं और उपदेश को याद किया जा रहा है। संत रविदास मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। राजधानी भोपाल के विभिन्न हिस्सों में शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इन शोभा यात्राओं में संत रविदास के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुईं हैं। मोटरसाइकिल रैली, सेमीनार, सामूहिक विवाह समारोह और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।  शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को बधाई दी है।
-----
पंजाब, हरियाणा और चंडी्रगढ़ में भी संत रविदास जयंती धार्मिक श्रद्धा के साथ मनायी जा रही है। इस अवसर पर कई जगहों पर श्री गुरूग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ के भोग का आयोजन किया गया है। सभी समुदायों के लोग समारोहों में भाग ले रहे हैं। पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
-----
तम्बाकू के इस्तेमाल को कथित रूप से बढ़ावा देने के लिए भारी जुर्माना का सामना कर रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय मुकाबले के लिए एक हिन्दी विज्ञापन को वापिस ले लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टैस्ट मैचों की श्रृंखला, दो ट्वेंटी-ट्वेंटी अन्तर्राष्ट्रीय मैच और त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के लिए इस विज्ञापन के प्रदर्शन को वापिस ले लिया है।
देश के स्वास्थ्य विभाग और धूम्रपान विरोधी संगठन ने इस विज्ञापन की ओर ध्यान दिलाया था, जिसमें उनका कहना है कि तम्बाकू के इस्तेमाल को कथित रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है।
-----
अमरीका ने ईरान पर नये और कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन उपायों के तहत ईरान सरकार की , सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान और ईरान की सभी वित्तीय संस्थाओं की अमरीका के अधिकार क्षेत्र के भीतर सभी परिसंपत्तियों और हितों पर प्रतिबंध लगाए गये हैं। ह्‌वाइट हाउस ने बताया कि इन परिसंपत्तियों से लेनदेन बंद करने के लिए नए अधिकारों की जरूरत थी क्योंकि ईरान के बैंक लेनदेन छिपा रहे थे। इससे पहले अमरीकी संस्थाएं इस तरह के ईरानी लेनदेन को नामंजूर कर सकती थीं लेकिन उनपर रोक नहीं लगाई जा सकती थी। नये आदेश के तहत अमरीकी संस्थाओं को यह अधिकार हासिल हो गया है कि वे इस तरह की परिसंपत्तियों को जब्त कर सकती हैं। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमरीकी कांग्रेस को लिखे पत्र में इस निर्णय की जानकारी दी है।
अमरीकी वित्त विभाग ने कहा है कि प्रतिबंध बढ़ा दिए जाने से ईरान के सभी मंत्रालयों और सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान सहित सरकारी प्रतिष्ठानों की परिसंपत्तियों पर असर पड़ेगा। सेन्ट्रल बैंक ऑफ ईरान देश के तेल निर्यात से होने वाली आय का हिसाब किताब रखता है। अमरीका के इस कदम का उद्देश्य विदेशी वित्त और व्यापार तक ईरान की पहुंच पर रोक लगाना और ईरान के साथ व्यापार करने वाली विदेशी फर्मो पर प्रतिबंध लगाकर उसके तेल और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े उद्योगों को कमजोर बनाना है।
-----
म्यांमा में कई दशकों तक लगातार सैन्य शासन के बाद राजनीतिक सुधारों की दिशा में प्रगति को देखते हुए अमरीका ने उस पर लागू एक प्रतिबंध हटा लिया है। मानव तस्करी के शिकार लोगों की सुरक्षा से संबंधित अधिनियम के तहत म्यांमा पर लागू कुछ प्रतिबंध आंशिक रूप से हटा लिये गए हैं। कल अमरीकी विदेशमंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस सिलसिले में विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। प्रतिबंध हटाने की इस कार्रवाई के अन्तर्गत विश्व बैंक, एशियाई विकास बैक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष जैसी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं को म्यांमा में सीमित रूप से काम करने की अनुमति मिल जायेगी।
-----
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव पूर्व ताजा जनमत सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी से छह अंकों से आगे है।  राष्ट्रपति ओबामा ने एक दिन पहले कहा था कि उन्हें दोबारा राष्ट्रपति चुना जाना चाहिए क्योंकि उनके प्रशासन ने देश की आर्थिक दशा को सुधारने में सफलता प्राप्त की है। इसी बयान के बाद वाशिंगटन पोस्ट और एबीसी न्यूज ने श्री ओबामा के छह अंकों से आगे रहने की खबर दी है। पिछले सप्ताह के चुनाव पूर्व जनमत सर्वेक्षण में श्री ओबामा को ५१ प्रतिशत और श्री रोमनी को ४५ प्रतिशत वोट मिले थे। श्री रोमनी रिपब्लिकन पार्टी के चार भावी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार में से एक हैं।
-----
इंडोनेशिया व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि - सीटीबीटी लागू करने वाला एक सौ ५७वां देश बन गया है। उसने कल संयुक्त राष्ट्र में परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि की औपचारिक रूप से पुष्टि कर दी है और उसके विदेशमंत्री ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन- आसियान के अन्य आठ प्रमुख सदस्यों सें अपील की है कि वे भी इस संधि पर हस्ताक्षर कर दें। पिछले वर्ष आसियान ने क्षेत्र को हथियार मुक्त करने संबंधित वार्ता पूरी कर ली थी और दस सदस्य देश, सीटीबीटी की पुष्टि से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
दक्षिण पूर्व एशिया परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र संधि में आसियान के तहत दस सदस्य देश परमाणु हथियारों के विकास, उनके निर्माण अथवा परमाणु हथियार हासिल और भंडारण न करने के प्रति कटिबद्ध है।
-----
मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव अब एक महीने पहले अप्रैल-मई में कराये जाने की संभावना है, हालांकि चुनाव की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।
इस बीच  पचास राजनीतिक गुटों के रिवॉल्यूशनरी एलायंस ने सैनिक शासकों को तुरन्त हटाये जाने और असैनिक सरकार को सत्ता सौंपने की मांग की है। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता की एक रिपोर्ट :

दोहा घोषणा पत्र फिलीस्तीनी गुटों महमूद अब्बास के नेतृत्व वाले फतह और खालिद मेशाल के हमास की एकजुट होने की गंभीरता का प्रतीक है। दोनो ही पक्ष पश्चिमी किनारे और गाजा पट्टी में एक साथ चुनाव कराने को राजी हुए हैं। ये चुनाव महमूद अब्बास की अध्यक्षता में अंतरिम सरकार के देखरेख में होंगे, जिसमें दोनो ही पक्षों के तकनीकी विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। मगर चुनाव कब होंगे इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार ।
-----
यूरोप में शीत लहर से मरने वालों की संख्या तीन सौ से अधिक हो गई है। लंदन में हवाई यातायात अस्त व्यस्त हो गया है और हीथ्रो हवाई अड्डे से निर्धारित १३०० उड़ानों में से लगभग आधी भारी हिमपात के कारण स्थगित कर दी गईं। ठण्ड का सबसे अधिक प्रभाव उक्रेन पर पड़ा है, जहां पर अब तक बर्फबारी से १२२ लोगों की मौत हुई है। इटली में तीन दशकों के बाद इस प्रकार का भारी हिमपात हुआ है।
1400 HRS
08.02.2012

THE HEADLINES:
  • In Karnataka, three ministers resign for watching pornographic clips on mobile phone.
  • Gujarat High Court orders compensation for the religious structures destroyed during Godhra riots; Criticises Gujarat government for inaction in preventing post -Godhra riots.
  • Moderate polling reported in the first phase of Assembly elections in Uttar Pradesh.
  • At least 24 people die in a Hooch tragedy in some villages of Cuttack and Khurda districts of Odisha.
  • India announces 250 million dollar line of credit and 20 million dollar grant for Mauritius.
  • Sensex gains 110 points in afternoon trade.
       AND IN CRICKET
  • Srilanka sets a victory target of 234 runs for India in the second match of the ongoing tri-series One dayer at Australian city of Perth.
<><><>
Three ministers in Karnataka, caught on camera watching porn on mobile phone during assembly proceedings, resigned today. The Minister for Cooperation Laxman Savadi, Minister for Women and Child Development C C Patil and Minister for Science and Technology, Krishna Palemar announced their resignation which has been accepted by the Governor after the Chief Minister's recommendation. The Ministers later said that they have resigned as they do not want the party and the government to face embarrassment. BJP said it has set an example of high moral standards and probity in public life by asking the ministers to resign. Party leader Dhananjay Kumar told reporters in Bangalore that the party high command took this decision of asking the three ministers, to submit their resignation. Our correspondent reports that there was uproar on the issue in the Assembly today;

The legislative Assembly was drowned in commotion, as ruling and Opposition members clashed verbally over the sleaze issue. The leader of the Opposition in Assembly moved a resolution seeking disqualification of three members who were caught watching obscene video in the House yesterday. But Law minister pointed out that seven days notice is needed to move the resolution. When the matter was being considered by the Speaker, the Shame-Shame sloganeering was heard from the Opposition benches. The Opposition led by Congress is demanding for disqualification of tainted members and initiation of criminal proceedings against them. Sudhindra AIR News Bangalore.
<><><>
The Narendra Modi government was today pulled up by the Gujarat High Court for inaction and negligence on its part during the 2002 post-Godhra riots .The riots led to large-scale destruction of religious structures. A division bench of acting chief Justice Bhaskar Bhattacharya and Justice J B Pardiwala made these observations, while ordering compensation for over 500 religious structures in the state. The court was hearing a petition filed by Islamic Relief Committee of Gujarat (IRCG). The court observed that Inadequacy, inaction and negligence on the part of the state government to prevent riots resulted in large-scale destruction of religious structures across the state. It further said that state government is responsible for repair and compensation for such places. The court said that when the government had paid compensation for destruction of houses and commercial establishments, it should also pay compensation for religious structures. It also ordered that principal judges of 26 districts of the state will receive the applications for compensation of religious structures in their respective districts and decide on it. They have been asked to send their decisions to HC within six months.
<><><>
In Uttar Pradesh moderate poling has been reported. 29 percent of the electorate have cast their votes in the first six hours of polling in the first phase of voting in 55 Assembly seats spread over 10 districts from Awadh and eastern regions of the state. Voting is taking place in Sitapur, Barabanki, Faizabad, Ambedkar Nagar, Baharaich, Shrawasti, Balrampur, Gonda, Siddharthnagar and Basti districts.
Our Lucknow correspondent reports that maximum 25 percent voter’s turnout is reported from Kursi assembly constituency in Barabanki district in the first four hours while minimum 4.50 percent voting is reported from Etwah constituency in Siddharth Nagar district. Polling started at 7 hours in the morning in almost all the booths but the turnout was very less in the early hours due to rains. Voters have started reaching the polling booths as weather condition improves. Reports of malfunctioning of Electronic Voting Machines were also received in some booths, in different constituencies which had been rectified immediately.
More than 1 core 71 lakh electorates are expected to decide the electoral fate of 862 candidates including 65 women. Maximum 26 candidates are in fray for Barabanki seat, whereas Mohamedabad has minimum number of 8 candidates. The prominent candidates whose fate will be decided in this phase include state Finance Minister and ruling BSP candidate Lalji Verma, former speaker and SP candidate Mata Prasad Pandey, former state assembly deputy speaker and Congress candidate Aamar Rizvi, RLD candidate Munna Singh Chauhan along with mafia-turned politician Abhay Singh and Jitendra Singh Babloo, 31 sitting MLAs, 15 former ministers and relatives of several MPs including Union Steel Minister Beni Prasad Verma.


The leaders have summoned up all their strength to woo the voters in their favour. While addressing the rallies, Congress star campaigner Rahul Gandhi saying that he will not take rest until the scenario in UP is changed. BSP chief Mayawati blames centre for slow pace of development in the state and says that if voted to power again, she will do all out efforts to speed up the development. BJP Chief Nitin Gadkari blamed BSP, Congress and Samajwadi party for poor condition of the state. The top leaders are making use of aircrafts to reach as much voters in a short period of time as they can. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur.
The nomination process for fifth phase of assembly election ends today as it is the last day of withdrawal of nominations. So far, 9 candidates have withdrawn their papers leaving 894 candidates in fray. Polling for this phase will be held on 23rd February. Tomorrow is the last date of filing of nomination papers for sixth phase while the papers for the seventh phase can be filed up to the 13th of February.
<><><>
In Odisha, at least 24 persons have last their lives by drinking spurious liquor. As many as 15 more persons are still struggling for life at the SCB Medical College and Hospital at Cuttack. Deaths have taken place in several villages spread over Mahidharpada and Balianta areas of Cuttack and adjoining Khurda districts of Odisha. More from our correspondent:-
Death toll in the hooch tragedy in Odisha is likely to increase with the spurious liquor already claiming 24 lives. Most of the victims were daily wage earners and worked in a brick klin in Cuttack. The labourers complained of chest and eye pain after consuming liquor on last Monday night. Five of the dead have been identified including the owner of the liquor shop. According to district magistrate and collector of Cuttack, Girish SN, people within five km radius of Mahidharpada have been affected by the killer drink and the tragedy struck due to a deadly mixture as country liquor had been mixed with some cough syrup procured from a pharma company located at Rasulgarh area of Bhubaneswar. The pharmaceutical company''s unit has been raided and sealed last night and further investigation is on. Two people have already been arrested in the case. Chief Minister Naveen Patnaik has ordered a judicial inquiry into the hooch tragedy. He has asked the police administration and excise department officials to nab the culprits and initiate stringent action against them. Prakash Dash, AIR News, Bhubaneswar.
<><><>
In Haryana, President Pratibha Devi Singh Patil today inaugurated an Audio Visual gallery on Mahabharta and Geeta in Shri Krishan museum at Kurukshetra. She was accompanied by Haryana Governor Jagannath Pahadia and Chief Minister Bhupender Singh Hooda. The government has spent around 4 crore 66 lakh rupees on this gallery, which has made possible for tourists from India and abroad to visualise and listen the precious moments of Mahabharta and Geeta. At the convocation of the Kurukshetra university where President Mrs Patil is present as a chief guest, Chancellor of the university Governor Jgannath Phadia confered honorary Doctorate of Law of Kurukshetra University to Prime Minister of the Republic of Mauritius Navinchandra Ramgoolam and Haryana Chief Minister Bhupender Singh Hooda.
<><><>
The Reserve Bank of India, RBI has asked banks to locate and refund unclaimed deposits estimated at over 1,700 crore rupees. RBI instructed banks to play a more pro-active role in finding the whereabouts of the account holders of unclaimed deposits or inoperative accounts in public interest. The Central bank advised banks to display the list of unclaimed deposits which are inactive or inoperative for ten years or more on their web sites. In its notification RBI asked the banks to complete the exercise by June 30th and keep their web sites updated at regular intervals. Expressing concern over the increase in the amount of the unclaimed deposits with banks year after year and the inherent risk associated with such deposits the RBI said the lists to be displayed on web sites should contain only the names of the account holder and his or her address. The central bank also asked other banks to have adequate operational safeguards to ensure that the claimants are genuine.
<><><>
Union Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee today said massive investments are needed in the agriculture sector to meet the requirements of the Food Security Bill. The Minister said this while addressing the two day conference of Food and Agriculture Minister of States and Union Territories. Mr. Mukherjee said the challenge of providing food to all can be achieved through investments in agriculture, enhancement of production and application of technology. He urged Centre and States to collectively address the constraints of ensuring food security to the poor and the under privileged. Mr. Mukherjee said the expectations of the people can only be met by an efficient political and administrative system by ensuring rural jobs, education of boys and girls and Right to Information. Mr. Mukherjee also said the flagship programme MGNREGA has created a benchmark in the rural areas and it is irreversible.
Addressing the Conference, Agriculture Minister Sharad Pawar said that the country has already achieved the target of additional 20 million tons of food grains under National Food Security Mission and poised to produce a record of 250 million tons of food grains this year and also crossed the 100 million mark in rice production. He also cautioned to be vigilant on the price being paid to farmers by private trade.
<><><>
The Railways have decided to increase the advance reservation period from 90 days to 120 days from March 10th, to cope with the demand for tickets. The Centre for Railway Information System (CRIS) will make the necessary changes in the software for this purpose. The four-month advance reservation period will also help those who travel during festivals or summer vacation period. However, there will be no change in case of certain short distance trains like Taj Express and Gomti Express. There will also be no change in case of the limit of 360 days for foreign tourists. Railways had earlier reduced the Tatkal booking period from 48 hours to 24 hours to prevent misuse of the facility.
<><><>
The Union Railway minister Mr. Dinesh Trivedy will hold discussion with the Chhattisgarh government today in Raipur regarding the extension of railway services in the state. The Railway Minister will take stock of several projects which include setting up of a railway freight corridor in this mineral-rich state.
<><><>
India has announced a new economic package of a 250 million dollar line of credit and a 20 million dollars grant for Mauritius. The package was unveiled during bilateral talks between Prime Minister Dr. Manmohan Singh and his Mauritian counterpart Dr. Navinchandra Ramgoolam in New Delhi last evening. In their talks, the two leaders focused on furthering bilateral relations. Five agreements were signed after the talks in the fields of eduction, textiles, sports and youth affairs, science and technology and culture. Dr. Singh said in a statement that the two sides reviewed their double taxation avoidance convention, insisting that both nations have an interest in ensuring that it is not misused. He said defence and security cooperation is one of the key pillars of the India-Mauritius bilateral relationship and that the two nations have common security interests. Dr.Singh added that India will continue to support Mauritius in ensuring the security and sovereignty of its land and maritime territory. Dr. Singh said that a stable and peaceful Indian Ocean is an objective of both the countries.
Mauritius today said that mutually satisfactory solution can be found about the alleged misuse of its Double Taxation Avoidance Agreement, DTAA, with India. Addressing captains of industry in New Delhi this morning, the visiting Prime Minister of Mauritius Dr. Navinchandra Ramgoolam said that the DTAA has served both India and Mauritius well. Dr. Ramgoolam said that assurances have been given to them by India that nothing would be done to hurt economic interest of Mauritius.
<><><>
India has assured Maldives of continued support and cooperation. The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today wrote to the new President of Maldives Dr. Mohamed Waheed and assured him of continued support to the Maldivian people and cooperation with the Government of Maldives. Dr. Singh in his felicitation letter to President Dr. Waheed said India is committed to working with the Government of Maldives for the continued security and prosperity of both the countries. The Prime Minister reiterated, India will, as always, continue to support the Maldivian people's efforts to build a stable, peaceful and prosperous country. Our correspondent reports that President Nasheed announced his resignation yesterday after weeks of public protests over his order to arrest a senior judge, who had ordered release of a government critic, and handed over the power to his Vice President Mohammed Waheed Hassan. India had yesterday described the change of regime in Maldives due to protests as an internal matter of the country and said that it is watching the emerging situation in that country.
<><><>
A missile attack by an unmanned US drone aircraft in north-west Pakistan has killed 10 suspected militants. Pak security officials said the missiles struck a camp about 10 kilometer south-east of Miranshah, North Waziristan, near the Afghan border today. Militants have surrounded the compound and are removing the dead bodies. Officials said those killed included foreign fighters, but their nationalities were not specified. Pakistan has previously complained that such attacks violate its sovereignty. Last month US President Barack Obama defended the use of drones to target militants in Pakistan's tribal areas.
<><><>
The Pakistan Prime Minister, Mr Yusuf Raza Gilani today filed an appeal against a Supreme Court order summoning him in a contempt of court case. His lawyer Aitzaz Ahsan has filed the appeal in the Supreme Court against apex court’s order summoning Mr Gilani on February 13. In the appeal, the Prime Minister pleaded before the court to set aside its earlier order of February 2 and recall the contempt notice served on him for not implementing the court’s order on the controversial National Reconciliation Ordinance. Mr Gilani is facing contempt of court charges for refusing to reopen graft cases against Pakistani President Asif Ali Zardari.
<><><>
In Yemen, at least thirty gunmen were killed in Hajja province yesterday in the ongoing fighting between a Shiite rebel group and Sunni fundamentalists ahead of Presidential elections. A provincial security official told Xinhua on condition of anonymity, the clashes, which have already taken place in Hajja's districts of Kishir, Washa and Mashanna, expanded to Mastaba district, claiming the lives of nearly 20 Shiite rebels and 10 Sunni gunmen during yesterday's sectarian battles. He said dozens from each side were seriously wounded by heavy weapons used during the fighting. The escalation came following the failure of several attempts by tribal mediators to cease fire. Hundreds of villagers have fled their homes to remote regions. The sectarian conflict began nearly four months ago when religious-related dispute led the Shiite group to lay siege to Damaj, a small Sunni-held town in the northern province of Saada.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 60 points, or 0.3 per cent, to 17,682 in the first five minutes of trade, this morning, on fresh buying by funds and retail investors, amid firm Asian markets. Afterwards, the Sensex gained some more ground, and stood 111 points, or 0.6 percent in positive territory, at 17,734 in afternoon deals, a short while ago. Key stock indices in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, South Korea, Taiwan, and Singapore were up by between 0.2 percent and 2 percent, today, after Greece edged closer to securing a bailout package. Over in the US, the Dow Jones Industrial Average had gained 0.3 per cent, overnight.
<><><>
Madhya Pradesh stands fourth in the country in the implementation of Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme (MNREGA). Our Bhopal correspondent reports over 17 thousand 730 crore rupees have been spent on basic development works and villagers' upliftment in the state under the scheme since its inception.

Under MNREGA, more than 9 lakh 78 thousand works have been undertaken in the state. Employment worth 132 crore man days has been provided to rural labourers. Several novel schemes of community development like Meenakshi, Kapildhara, Nandan Falodhan have also been launched in the state's rural areas through MNREGA. Scheme's better implementation and constant monitoring have not only given a new dimension to economic development of rural areas, but have also checked migration of rural labourers. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<><><>
The Assam Government has decided to set up 450 New Born Care Corners, NBCC, in the next financial year. Mission Director of National Rural Health Mission of Assam, Prateek Hajela said that the proposed health care facility aims to reduce Infant Mortality Rate, IMR, and Under-Five Mortality Rate to 30 and 38 per thousand live births. Experts said that Asphyxia, Prematurity and Sepsis are the prime factors of neo-natal death. Our correspondent reports that NBCC is a space within the delivery room in any health facility where immediate care is provided to newborn babies after birth.

Steps are being taken across all the health institutions to prevent the death of infant due to lack of proper treatment. Assam has recorded 58 Infant Mortality Rate and 39 Neo-natal Mortality Rate against per thousand live births. Experts said that Asphyxia, Prematurity and Sepsis the prime factors of neo-natal death. New Born Care Corner is a space within the delivery room in any health facility ware here immediate care is provided to newborns at birth. The proposed NBCCs are likely to operate up to Sub-Centres level. The health department has already made 427 such corners functional in the current financial year. NBCCs are provided with one set Radiant warmer, Suction machine. All the health personnel who conduct deliveries are trained to operate the New Born Care Corners. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati.
<><><>
Chasing a victory target of 234 set by Sri Lanka, India were 14 for 1 in 2.3 overs in the second one day international at Perth. Earlier, opting to bat, Sri Lanka scored 233 for eight in stipulated 50 overs at WACA Ground. Dinesh Chandimal made highest 64 runs and Tillakaratne Dilshan scored 48 runs for Sri Lanka. R Ashwin took 3 wickets while Zahir Khan claimed 2.
०७ फरवरी, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार :
  • मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद का लगातार विरोध प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा। उपराष्ट्रपति वाहिद हसन नए राष्ट्रपति बने। भारत ने कहा-वह मालदीव में शांति बहाली, उन्नति और समृद्धि के लिए वचनबद्ध।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान कल। सभी तैयारियां पूरी।
  • संसद का बजट सत्र १२ मार्च से। आम बजट १६ मार्च को पेश होगा।
  • एयर इंडिया को बॉण्ड जारी करके या अन्य साधनों से ७४ अरब रुपये जुटाने की सरकार की अनुमति। सभी विमान कंपनियों को सीधे ईंधन आयात करने की भी अनुमति।
  • ऑस्टे्रलिया में खेली जा रही त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत का मुकाबला श्रीलंका से कल पर्थ में।

-----
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने लगातार विरोध के बाद त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने उपराष्ट्रपति मोहम्मद वाहिद को सत्ता सौंप दी है। भारत ने कहा है कि मालदीव का घटनाक्रम उसका आंतरिक मामला है और इसका समाधान मालदीव की जनता को ही करना है। भारत ने जोर दे कर कहा है कि मालदीव को अभी तक बाहरी सहायता की कोई जरूरत नहीं है। आज नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की कि मालदीव के राजनीतिक दलों द्वारा सभी मुद्दों का हल शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीको से कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत माले की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। राष्ट्रपति नशीद ने एक वरिष्ठ जज के गिरफ्‌तार करने के उनके आदेश के खिलाफ हफ्‌तों तक भड़के जनाक्रोश के बाद त्यागपत्र देने की घोषणा की। जज ने सरकार की आलोचना करने वाले एक व्यक्ति को रिहा करने का आदेश दिया था।
मालदीव में रह रहे लगभग ३० हजार भारतीयों की सुरक्षा के बारे में प्रवक्ता ने बताया कि माले में भारतीय उच्चायुक्त भारतीय समुदाय के नेताओं के साथ लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं। वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है और किसी भी स्थान में भारत विरोधी भावनाएं नहीं हैं।
------
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाले पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि छह हजार से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


राजनैतिक दलों के नेता और उम्मीदवार दोनों का ही ध्यान अब कल होने वाले मतदान पर है। पहले चरण की ५५ विधानसभा सीटों के लिए १ करोड़ ७० लाख से ज्यादा मतदाता ८६२ उम्मीदवारों का किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मतदान के दिन कोई भी किसी को वोट देने से रोकने की कोशिश न करने पाए। मतदान के दौरान चुनाव अधिकारी हर दो घंटे पर मतदान कि अपडेट एसएमएस के जरिए भेजेंगे। संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने राज्य में चौथे और पांचवें चरण के मतदान के लिए तैयारियों की समीक्षा की।

-----
कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आज अपनी दूसरी सूची जारी की। इसमें सात उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी इससे पहले २२ उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
इस बीच, केंद्र ने राज्य में ३ मार्च को होने वाले मतदान के लिए अर्र्द्धसैन्य बलों की ३१ टुकड़ियों की तैनाती को मंजूरी दे दी है।

-----
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभाओं के चुनाव के बारे में एग्जिट पोल के प्रसारण और प्रकाशन पर तीन मार्च तक रोक लगा दी है। आयोग ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है। आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१ की धारा १२६ के तहत प्रत्येक चरण में मतदान समाप्त होने से पहले की ४८ घंटे की अवधि के दौरान इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर किसी भी रूप में ओपनियन पोल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी है। एग्जिट पोल पर रोक तीन मार्च की शाम साढ़े पांच बजे तक इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया दोनों पर लागू रहेगी जबकि ओपनियन पोल पर रोक केवल इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रिंट मीडिया में ओपनियन पोल के प्रकाशन पर कोई रोक नहीं है, क्योंकि यह कानून प्रिंट मीडिया पर लागू नहीं होता है।

----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी १६ मार्च को लोकसभा में वित्त वर्ष २०१२-१३ का केन्द्रीय बजट पेश करेंगे। आज नई दिल्ली में संसदीय मामलों से जुड़ी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने यह जानकारी दी। रेल बजट १४ मार्च को पेश किया जाएगा तथा आर्थिक सर्वेक्षण १५ मार्च को लोकसभा के पटल पर रखा जाएगा।
दो चरण का बजट सत्र १२ मार्च को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील के अभिभाषण से शुरू होगा। श्री बंसल ने बताया कि पहला चरण ३० मार्च तक चलेगा जबकि दूसरा चरण २४ अप्रैल को शुरू हो कर २२ मई को समाप्त होगा।
बजट सत्र साधारणतया फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है लेकिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के कारण देर से शुरू हो रहा है। चुनाव प्रक्रिया ९ मार्च को पूरी होगी तब तक आदर्श चुनाव संहिता लागू रहेगी।

-----
आर्थिक वृद्धि दर २०११-१२ में ६ दशमलव ९ प्रतिशत के आसपास रहने की आशा है। पिछले वित्त वर्ष में यह ८ दशमलव ४ प्रतिशत थी। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि मुख्य रूप से विनिर्माण, कृषि और खनन क्षेत्रों में तेजी से गिरावट के कारण आर्थिक वृद्धि दर में कमी आयेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने अपनी तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में सात प्रतिशत वृद्धि दर रहने का अनुमान व्यक्त किया था। केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन का यह अनुमान उससे मामूली सा कम है। सरकार ने भी अपनी छिमाही आर्थिक समीक्षा में वृद्धि दर लगभग साढ़े सात प्रतिशत रहने का अनुमान जाहिर किया था।
वित्त वर्ष २०११-१२ में आर्थिक वृद्धि दर छह दशमलव नौ प्रतिशत रहने के अनुमान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन और निवेश की वृद्धि दर में कमी के कारण ऐसा होने का अनुमान लगाया गया है। श्री मुखर्जी ने कहा कि विकास दर बढ़ाने पर अधिक ध्यान के साथ मुद्रास्फीति पर नियत्रंण के प्रयास जारी रखने होंगे।
निवेश वातावरण में हालांकि सुधार शुरू हो चुका है। लेकिन यह अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। हमें विकास दर बढ़ाने पर अधिक ध्यान देना होगा और इसके साथ ही मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के प्रयास जारी रखने होंगे।

----
सरकार ने एयरलाइंस को ईंधन का सीधे आयात करने की अनुमति देने का फैसला किया है। मंत्रिसमूह ने एयरइंडिया को बॉण्ड जारी करके या अन्य संसाधनों से ७४ अरब रुपये जुटाने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है। विदेशी विमानन कंपनियों को, भारतीय कम्पनियों में ४९ प्रतिशत हिस्सेदारी की अनुमति का भी फैसला लिया गया है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रिसमूह ने ये फैसले किए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत ंिसंह ने संवाददाताओं को बताया कि विमानन कंपनियों को ईंधन का सीधे आयात करने और विदेशी कम्पनियों को निवेश की अनुमति देने सम्बन्धी फैसलों को अन्तिम मंजूरी के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति जल्दी ही एयरइंडिया के वित्तीय पुनर्गठन की योजना को मंजूरी देने के बारे में विचार करेगी।

-----
भारत ने आशा व्यक्त की है कि अमरीका अपनी मौजूदा आर्थिक कठिनाइयों के चलते संरक्षणवाद की नीति नहीं अपनाएगा। भारत ने यह भी आशा व्यक्त की है कि आउट सोर्सिग के खिलाफ राष्ट्रपति बराक ओबामा की हाल की घोषणाओं पर भारतीय सूचना टेक्नालॉजी उद्योग की चिंताओं का जल्द हल खोजा जाएगा। वॉशिंगटन में अमरीका के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ अपनी बैठक में विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि भारतीय सूचना टेक्नालॉजी उद्योग ने पिछले पांच वर्षों में अमरीकी अर्थव्यवस्था में १५ अरब डॉलर का योगदान किया है।
----
दक्षिण एशियाई देशों ने क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इस बारे में अनुसंधान में भागीदारी और सहयोग बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की है। नई दिल्ली में स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए दक्षिण एशियाई मंच की चौथी बैठक की समाप्ति पर स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में सचिव वी.एम. कटोच ने बताया कि मंच ने इस क्षेत्र में अनुसंधान और सहयोग बढ़ाने के लिए कुछ रोगों की पहचान की है, इनमें मलेरिया, डेंगू, तथा कैंसर और जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच ने स्वास्थ्य संबंधी विशेष समस्या में सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए उपक्षेत्रों की पहचान करने पर भी सहमति व्यक्त की है।

आज कोई डाइगोनेस्टिक मैथड निकला किसी चीज के मनेजमेंट के बारे में तो उसका इस्तेमाल करेंगे आगे। अगले कुछ महीनों के अंदर एक केटलॉग तैयार कर लेंगे कि ये जो समस्या पहचानी जिनमें सभी देशों ने कॉमन दिखाई की इकट्ठे मिल कर काम करना है। उनमें से इस-किस, किस पाठ में कौन काम करेगा। यह निर्धारित हो जायेगा।

----
भारत और मॉरिशस ने मॉरिशस में राजीव विज्ञान केन्द्र में एक प्लेनेटेरियम की स्थापना सहित शिक्षा, वस्त्र, खेल और युवा मामले तथा विज्ञान और टेक्नालॉजी के क्षेत्र में पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भारत यात्रा पर आए मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
बाद में एक संयुक्त बयान में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढाने के नये उपायों की पहचान के लिए इस वर्ष के अंत में संयुक्त आयोग की बैठक होगी।
----
सीरिया में हिंसक वारदातों में चार जवानों सहित २५ लोग मारे गए हैं।

ज्यादातर मौतें सत्ता विरोधी प्रदर्शनों के मुख्य केंद्र होम्स में हुईं। खालदियेह बाबा अम्र, बस्र-अल-हरीर और ज+बादनी में भी हिंसक झड़पें होने की खबर है। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार सीरिया में विद्रोह भड़कने के बाद से छह हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

---
केन्द्र ने नये नियम अधिसूचित किए हैं जो सरकार को कम से कम १५ साल की सेवा पूरी करने वाले अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को जनहित में सेवा निवृत्त करने के अधिकार देते हैं। नये नियमों के अनुसार केन्द्र सरकार सम्बद्ध राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद १५ साल की सेवा पूरा करने वाले अधिकारी के कार्य संपादन की समीक्षा के बाद उसे जनहित में सेवा निवृत्त कर सकती है। इसके बाद २५ वर्ष की सेवा या ५० साल की उम्र होने पर इस तरह की समीक्षा कर सकती है। हालांकि नियमों में कहा गया है कि सरकार को अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को सेवा निवृत्त करने से पहले तीन महीने के लिखित नोटिस या तीन महीने के वेतन और भत्ते देने होंगे। नये नियम भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय राजस्व सेवा सहित अन्य सेवाओं के अधिकारियों पर लागू होंगे।

-----
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते-एटीएस ने कहा है कि १३ जुलाई २०११ के मुंबई विस्फोटों के एक आरोपी हारुन राशिद नायक शेख़ को ओसामा बिन लादेन द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार जांच से पता चलता है कि हारुन ने अगस्त २००१ में पाकिस्तान में बहावलपुर में ओसामा से मुलाकात की थी। उसने ओसामा के शिविर में एक महीने से अधिक का प्रशिक्षण भी लिया था।

-----
खेल खबरें
लवलीन निगम
तीन देशों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कल पर्थ में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। सहवाग को मेलबोर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में आराम दिया गया था लेकिन इस मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना है। ऐसी स्थिति में सचिन तेंदुलकर या रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ६५ रन से हराया था।

आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल सुबह नौ बजकर तीस मिनट से प्रसारित किया जाएगा।
इस बीच, दलीप ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में इंदौर में पूर्व क्षेत्र का मुकाबला मध्य क्षेत्र से १२ फरवरी से होगा। चेन्नई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में दक्षिण क्षेत्र के साथ मुकाबले में मध्य क्षेत्र के लिए पहली पारी की ११० रन की बढ़त निर्णायक साबित हुई। नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व क्षेत्र ने भी उत्तर क्षेत्र को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराया।

-----
रेलवे ने यात्रियों की भीड़भाड़ से निपटने के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि ९० दिन से बढा कर १२० दिन करने का फैसला किया है। इसके लिए रेलवे की केन्द्रीय सूचना प्रणाली में आवश्यक परिवर्तन किया जाएगा। विदेशी पर्यटकों के लिए ३६० दिन की अवधि में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
-----
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में संत रविदास जयंती धार्मिक श्रद्धा के साथ मनायी गई। केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने यमुना नगर में संतगुरू रविदास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों से गुरू रविदास के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्‌वान किया। उन्होंने समिति को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपिंद्रर सिंह हुड्डा ने करनाल में आयोजित समारोह को संबोधित किया।
-----
कम कीमत का टेबलेट आकाश पूरी तरह देश में ही बनाया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि सरकार आकाश को भारत में बनाने के लिए ईको सिस्टम पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि इससे अनुसंधान तथा विकास संस्थानों, निर्माताओं, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन हाऊस के लिए पर्याप्त अवसर पैदा हो सकेंगे।
2100 HRS
7th February, 2012
THE HEADLINES:
  • President of Maldives Mohammed Nasheed resigns following a series of protests; Vice President Mohammed Waheed Hassan takes over; India says it is committed to promote peace, progress and prosperity in Maldives.
  • All arrangements in place for smooth conduct of tomorrow's first phase of polling in Uttar Pradesh.
  • Budget Session of Parliament to begin from 12th of next month; General Budget to be presented on March 16th.
  • Government allows Air India to raise 7400 crore rupees by issuing bonds or other means; allows all airlines to directly import jet fuel.
  • India take on Sri Lanka in the second one-dayer of the tri-series at Perth, Australia tomorrow.
<><><>
Maldives President Mohamed Nasheed resigned today following weeks of public protests over his controversial order to arrest a senior Judge. Brig. Ahmed Shiyam told reporters that Nasheed agreed to step down and hand over the presidency to his Vice President, Mohammed Waheed Hassan. The resignation comes after weeks of protests in the Indian Ocean island nation.
India today said that the turn of events in the Maldives is an internal matter of that country, to be resolved by the Maldivians. It asserted that the country, as of now, needs no outside assistance. The official spokesperson in the Ministry of External Affairs in New Delhi, expressed the hope that all issues will be resolved in a peaceful and democratic manner by the political parties of the Maldives. He said, New Delhi is closely monitoring the situation in Male. He said, India remains committed to extending the full support and cooperation to the Maldivian government in its endeavour to promote peace, progress, prosperity and well being of its people.
About the safety and security of 30,000 Indians in the Maldives, he said the situation is normal and no violence has been reported from anywhere as there is no anti-India sentiment. Earlier, President Nasheed announced his resignation after public protests over his order to arrest a senior judge, who had ordered the release of a government critic. Mr. Nasheed has handed over power to Vice President Mohammed Waheed Hassan.
<><><>
The stage is set for the first phase of polling tomorrow for the Assembly elections in Uttar Pradesh. In the first phase of elections, more than one crore, seventy lakh voters in 55 constituencies of ten districts, will decide the fate of 862 candidates, including 31 sitting MLAs and 15 former Ministers. The state Chief Electoral Officer Umesh Sinha said that polling will be held from 7 am to 5 pm. A report:
"More than one crore seventy lakh voters in 55 constituencies will decide the fate of eight hundred and sixty two candidates. The election commission has made elaborate arrangements for tomorrow'‘s poll. Most of the polling parties have reached their destinations for tomorrow’s event. More than thirteen thousand polling centers have been made in ten districts. About six thousand polling booths are identified as sensitive booths. Six hundred and eighty companies of paramilitary forces and one hundred companies of PAC have been deployed for free and fair poll. Indo-Nepal border has been sealed. Sanjay Pratap Singh, AIR, Allahabad"
Meanwhile, the Election Commission today also reviewed the poll preparedness for the fourth and fifth phase of elections.
<><><>
The Election Commission of India, ECI has banned exit polls upto the 3rd of March till the completion of Assembly elections in five states of Uttar Pradesh, Goa, Punjab, Uttarakhand and Manipur. According to a notification, the ban on exit polls would apply to both the electronic and print media till 5:30 PM on 3rd March while the ban on opinion polls will only apply to the electronic media.
<><><>
The Congress Party in Goa today declared its second list of seven candidates for the ensuing Assembly polls in the state. Earlier the party had announced names of 22 candidates. The Congress is contesting 33 seats in the state, leaving seven seats for the Nationalist Congress Party with whom it has formed an alliance in the forthcoming elections. Meanwhile, the Centre has sanctioned 31 companies of para military forces in Goa for the polls slated on March 3.
<><><>
The Governor of Karnataka H R Bharadwaj has rejected the nomination of Justice S R Bannurmath for the post of Karnataka Lokayuktha. In a press communiqué issued by Raj Bhavan, it is stated that taking into consideration the contents of subsequent correspondence with the Chief Minister Sadanand Gowda, the nomination of Justice Bannurmath is rejected.
Justice Bannurmath faces allegations of illegally owning a site in the judicial layout among other charges. Justice S R Bannurmath who is a retired Chief Justice of the Kerala High Court called a press conference today and termed all the allegations made in the media including those made by the Governor as false, baseless, reckless and motivated by irrelevant consideration.
<><><>
The Maharashtra Anti Terrorist Sqad, ATS, today said that Haroon Rashid Naik Sheikh, one of the three men accused in the July 13, 2011 Mumbai blasts case, might have been trained by Osama Bin Laden.
According to ATS sources, investigations show that 33 year old Haroon Shiekh had met the former Al Qaida Chief, Osama Bin Laden in Bahawalpur in Pakistan in August 2001. He also allegedly took more than a month's training at a camp which included being trained by Osama Bin Laden himself.
Investigations have also shown that Sheikh is possibly the first Indian Mujahideen (IM) operative to have had links with the Al Qaida and the Jaish- e - Mohammad militant organisation based in Pakistan.
<><><>
The Centre has notified new rules which give powers to the government to give retirement to All India Services officers in public interest, after completion of at least 15 years of job. According to the rules, the Central government in consultation with the concerned state government, can give retirement to a member of the service in public interest after reviewing the performance of the officer when such a member completes 15 years of qualifying service.
The government can again carry out such review after the officer completes 25 years of qualifying service or attains the age of 50 years. However, the rules ask the government to give such a member at least three months' previous notice in writing or three months's pay and allowances before bidding good bye to them.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee will present the Union Budget for 2012-13 on March 16th in the Lok Sabha. Talking to reporters after the meeting of the Cabinet Committee on Parliamentary Affairs (CCPA) in New Delhi today, Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal said the Rail budget will be presented on March 14th and the Economic Survey will be tabled on the 15th.
The budget session, which generally starts in the third week of February, has been delayed this time due to the ongoing Assembly elections in five states. The model code of conduct is in force till March 9th when the election process would be completed.
<><><>
The Government today allowed the national carrier Air India to raise 7,400 crore rupees by issuing bonds or other means. It also decided to allow all airlines to directly import jet fuel to enable them save on high incidence of tax.
The decision was taken by a Group of Ministers, GoM, headed by Finance Minister Pranab Mukherjee. The GoM was also apprised of the decision to allow foreign airlines pick up 49 per cent stake in Indian carriers. Civil Aviation Minister Ajit Singh told reporters,while the decisions on direct import of aviation turbine fuel and allowing foreign airlines to invest would go to the Union Cabinet for a final nod, the Cabinet Committee on Economic Affairs would take up Air India's financial restructuring plan for approval soon.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee today described the 6.9 per cent growth projected for the current fiscal as disappointing. He said it was on account of a slowdown in industrial output and investment growth.
In a statement, Mr Mukherjee said though figures of advance estimates for the GDP for the current fiscal looks somewhat disappointing by the recent growth experience, considering the current global context and the slowdown in the domestic industrial sector in particular, the growth performance is not all that surprising.
Earlier in the day, the Advanced Estimates released by the Central Statistical Organisation said, the economic growth is likely to fall to 6.9 per cent in 2011-12.
Mr Mukherjee said the focus will have to be on achieving higher growth rate and keeping inflation in check.
 "Business sentiments have started improving. Non the less it is an area of concern and we shall have to give more focus to both on reaching the higher growth trajectory at the same time to keep in mind that the inflation continue to be at a moderate rate."
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
"Snapping a five-day rally, the Sensex at the Bombay Stock Exchange lost 85 points, or 0.5 percent, to 17,622, today, on profit-booking by investors, amid a low economic growth forecast for this fiscal, and subdued global markets. The Nifty fell 27 points, or 0.5 percent, to 5,335. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore and South Korea ended mixed. The rupee depreciated 15 paise to 49.20 against the dollar. Gold rose 20 rupees, to 28,110 rupees per ten grams in Delhi. Silver strengthened 190 rupees, to 55,900 rupees per kilo and US crude oil futures declined 31 cents, to 96.60 dollars a barrel, while Brent crude crossed 116 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News"
<><><>
The Empowered Group of Ministers, EGoM has decided to allow further export of one million tonnes of sugar in view of surplus production and reduce export price of basmati rice to 700 US dollar a tonne from 900 US dollar. The decision to this effect was taken at an EGoM meeting held in New Delhi this evening. The panel, headed by Finance Minister Pranab Mukherjee, also approved continuation of non-basmati rice exports of up to four million tonnes.
Last year, the government had allowed one million tonnes of sugar exports under the open general Licence for the 2011-12 marketing year, that started from October 2011.
<><><>
The government today unveiled a vocational qualification framework for technical institutes in the country which will involve students from school level. The move is aimed at creating a pool of skilled hands in the country, vital for the economy.
The National Vocational Education Qualification Framework programme will be implemented in polytechnics, engineering colleges and other institutions in the University system from 2012-13 to churn out trained professionals for various sectors.
HRD Minister Kapil Sibal said, the sectors include IT, media, entertainment, telecommunications, mobile communications, automobile, construction, retail, food processing, tourism, hotels, jewellery design and fashion design etc.
<><><>
India today expressed the hope that the current economic woes in the US would not lead to protectionism and said that concerns of the Indian IT industry over anti-outsourcing measures announced by President Barack Obama recently, will be addressed quickly.
Foreign Secretary Ranjan Mathai, on his first bilateral visit to the US, told the officials of the Commerce Department in Washington that the Indian IT industry in the US has contributed 15 billion US Dollars in taxes alone in the last five years and underlined the need to eliminate discriminatory actions.
The issue is believed to be raised in the backdrop of Obama's State of the Union address in which he outlined measures to bring jobs back to the country. Obama had said his administration would offer incentives to those firms which will create jobs in the country.
<><><>
The low-cost Aakash tablet PC will be made completely indigenous and its production base diversified. Talking to reporters in New Delhi, Human Resource Development, HRD, Minister Kapil Sibal said, the government is planning to create eco-system for end to end development of Aakash in India.
<><><>
India take on Sri Lanka at Perth tomorrow in their second match of the on-going Tri Series One-Day cricket tournament. India had lost their opening encounter to hosts Australia on Sunday. The Indian team management has indicated that Virender Sehwag who was rested in the first match will come back into the team at the expense of a top order batsman. All India Radio, Delhi, will broadcast a live commentary on the match from 9.30 A.M. onwards.