- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य सचिवों से सुगम कारोबार पर विश्व बैंक के मानकों के आधार पर प्रगति का निरंतर आकलन करने को कहा।
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 53 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी।
- सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू कशमीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट सुरंग मिलने के मुद्दे पर पाकिस्तान रेंजर्स से कड़ा विरोध जताया।
- नई दिल्ली में एटीएम से कथित नकली नोट निकलने की घटना के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने कहा- उसके एटीएम से नकली नोट निकलने की संभावना न के बराबर।
- वैज्ञानिकों ने लगभग 39 प्रकाश वर्ष की दूरी पर पृथ्वी जैसे सात ग्रहों का पता लगाया।
- भारत तथा आस्ट्रेलिया के बीच चार क्रिकेट टैस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज से पुणे में।
--------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के विभागों के सचिवों और राज्यों के मुख्य सचिवों से कारोबार करना आसान बनाने की दिशा में स्थिति की समीक्षा करने को कहा है। सुगम कारोबार पर विश्व बैंक की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से इस रिपोर्ट के मानकों के आधार पर प्रगति का निरंतर आकलन करने को कहा। श्री मोदी ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से साप्ताहिक रूप से प्रगति की समीक्षा करने को भी कहा है।
समयबद्ध कार्यानवयन के लिये बहुउद्देश्यीय प्लेटफॉर्म प्रगति के जरिये बातचीत करते हुए श्री मोदी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की और 2022 तक सभी को आवास मुहैया कराने की सरकार की वचनबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने राज्यों से इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिये रणनीति तथा समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने और एक निगरानी प्रणाली विकसित करने को कहा। आकाशवाणी समाचार,दिल्ली।
--------
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 12 जिलों के 53 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य के पूर्वी हिस्से और बुंदेलखंड के ये निर्वाचन क्षेत्र इलाहाबाद, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कौशांबी, ललितपुर, महौबा, प्रतापगढ़ और रायबरेली जिलों में हैं। सवेरे सात बजे से शुरु हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
--------
इलाहाबाद में मतदान की स्थिति की जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता संजय प्रताप सिंह -
प्रश्न 1- संजय मतदान कैसा चल रहा है वहां?
उत्तर - कनकलता मैं इस समय में इलाहाबाद शहर के चकिया इलाके के एक स्कूल में हूं जहां पोलिंग काउन्टर बना हुआ है। यह शहर का पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र है और जैसा कि पूरे खंड में ठीक 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। यहां भी मतदान 7 बजे शुरू हो गया था लोग आना शुरू हो गए हैं। बहुत सी महिलाएं मुझे यहां लगातार आती हुई दिखाई दे रही हैं। व्यापक इंतेजाम हैं यहां के दो विधानसभा क्षेत्रों में पहली बार वीवीपैट (V V P A T) मशीन का उपयोग किया जा रहा है। माइक्रो-ऑब्जर्वर भी तैनात किये गए हैं।
प्रश्न 2- सुरक्षा के क्या प्रबंध किये गये हैं?
उत्तर - कनकलता सुरक्षा के बारे में मैं बता दूं कि सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गए हैं और त्रिस्तरीय सुरक्षा कह सकती हैं आप। पी.ए.सी. के जवान तैनात हैं, पुलिस तैनात है, होम गार्ड्ज़ हैं लेकिन साथ में केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बल के जवान तैनात हैं। जिस स्कूल में मैं अभी खड़ा हूं चकिया में यहां अंदर की जो व्यवस्था है वो अर्ध-सैनिक बलों के जवान देख रहे हैं और उसके आसपास का जो घेरा है वो पुलिस और पी.ए.सी. के जवानों ने बना रखा है। इसके अलावा वीडियोग्राफी और वेब कास्टिंग भी, 300 से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग हो रही है ताकि मतदान पूरी तरह से सुरक्षित और फ्री एंड फेयर हो सकें, कनकलता।
अब बात करते हैं झांसी में मौजूद हमारे संवाददाता शारिक नूर से-
प्रश्न 1 - शारिक, मतदान सुचारू रूप से चल रहा है?
उत्तर - कनक इस वक्त मैं झांसी नगर विधानसभा क्षेत्र के हाफिज़ सिद्दीक नेशनल गर्ल्स कॉलेज में स्थित मतदान केन्द्र पर खड़ा हूं। यहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। धीरे-धीरे मतदान की गति बढ़ रही है। महिलाओं के साथ ही युवाओं में भी मतदान को लेकर जोश देखा जा रहा है।
धन्यवाद शारिक।
--------
इस बीच, राज्य विधानसभा चुनाव के शेष चरणों का प्रचार चरम पर पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बहराइच और बस्ती ज़िलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बलरामपुर, गोंडा और फैजाबाद ज़िलों में प्रचार करेंगे।
--------
उधर, मणिपुर में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। विभिन्न दलों के दिग्गज नेता राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
--------
महाराष्ट्र में 10 नगर निगमों, 25 जिला परिषद और 283 पंचायत समितियों के चुनावों की मतगणना आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी। 23 मतगणना केन्द्रों पर सभी तैयारियां हो गई हैं।
--------
सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट सुरंग मिलने के मुद्दे पर कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान रेंजर्स से कड़ा विरोध दर्ज कराया है। बी एस एफ प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के कमांडिंग ऑफिसर और पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडर के बीच बैठक में सुरंग का पता चलने, रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान सोहनलाल की वापसी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। यह जवान 2014 में गलती से सीमा पार कर गया था।
--------
भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि नोटों की गुणवत्ता की निगरानी के लिये एक मज़बूत प्रणाली मौजूद है। बैंक का यह बयान उन खबरों के बाद आया है कि दिल्ली के संगम विहार के एटीएम से इस महीने की 6 तारीख को कथित रूप से दो हज़ार रुपये के नकली नोट निकले थे। बैंक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्टेट बैंक का कहना है कि उसके एटीएम से नकली नोट निकलने की संभावना न के बराबर है और उसे शक है कि इस घटना के पीछे कुछ शरारती तत्वों का हाथ है। इस सिलसिले में संगम विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
--------
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी रवांडा और युगांडा की पांच दिन की यात्रा समाप्त कर आज स्वदेश लौट रहे हैं। इससे पहले वे युगांडा की राजधानी कम्पला से जिंजा शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। एक रिपोर्ट-
पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में श्री अंसारी युगांडा की राजधानी कंपाला में यहां के राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति से भेंट करेंगे। वे यहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात के अलावा भारत-युगांडा व्यवसायिक मंच की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि भारत और युगांडा के संबंध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक संपर्कों, आर्थिक और व्यापारिक हितों तथा अंतर्राष्ट्रीय और दि्वपक्षीय मुद्दों पर परस्पर सहमति पर आधारित हैं। उपराष्ट्रपति ने कल रवांडा के केगाली विश्वविद्यालय में छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने सभी प्रकार के आतंकवाद की निन्दा की और इस विश्वव्यापी खतरे से निपटने के लिये सशक्त, कारगर और व्यापक अंतर्राष्ट्रीय पहल का आह्वान किया। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार।
--------
खगोल विदों ने पृथ्वी के आकार जैसे सात ग्रहों को खोज निकाला है, जहां जीवन संभव हो सकता है। बेल्जियम की लीजे यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता माइकेल गिलोन ने बताया कि ये ग्रह पृथ्वी से 39 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित तारे की परिक्रमा कर रहे हैं।
--------
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार क्रिकेट टैस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज से पुणे में खेला जायेगा। भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में 19 टेस्ट मैचों से अपराजेय बनी हुई है और वह घरेलू मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी।
--------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
आज अखबारों ने अलग-अलग समाचारों को प्रमुखता दी है। बुजुर्गों की पांच लाख तक की जमा की नहीं होगी जांच-राष्ट्रीय सहारा के पहले पन्ने पर है। नवभारत टाइम्स ने लिखा है - नोटों पर बुजुर्गों से सवाल नहीं, अगर पांच लाख तक जमा कराए, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों ने।
दैनिक भास्कर ने ट्रम्प प्रशासन की आव्रजन नीति पर लिखा है - सिर्फ शक के आधार पर अप्रवासी को गिरफ्तार कर सकेगा अमरीका। दैनिक जागरण का कहना है - भारतीयों पर भी गिरेगी ट्रम्प की गाज। दैनिक ट्रिब्यून ने आशंका व्यक्त की है - तीन लाख भारतीयों को छोड़ना पड़ सकता है अमरीका। भारतीय आई टी पेशेवरों को काम देने की अनुमति के लिए यूरोप के तैयार होने पर हिन्दुस्तान ने टिप्पणी की है - अमरीका के दरवाजे बंद तो यूरोप में खुले।
आतंकवादी मसूद अजहर पर सबूत देने से मना करने का विदेश सचिव एस जयशंकर का बयान दैनिक जागरण की पहली खबर है। पत्र लिखता है - मसूद पर चीन को खरी-खरी। सबूत देना हमारा काम नहीं, चीन-पाक गलियारा संप्रभुता के खिलाफ। हरि भूमि ने इसे अजहर के मुद्दे पर चीन को कड़ा जवाब बताया है।
अमर उजाला ने दिल्ली पुलिस का शर्मनाक चेहरा शीर्षक से बॉक्स में रामजस कॉलेज के बाहर छात्रों के बीच हुई झड़प की खबर सचित्र दी है।
भोजपुर फर्जी मुठभेड़ मामले में चार पुलिसवालों को उम्रकैद राष्ट्रीय सहाराकी सुर्खी है। पत्र लिखता है प्रमोशन के लिए किया था फर्जी एनकाउंटर। न्याय होने में लगे 20 साल।
हरि भूमि ने खुशखबरी शीर्षक से लिखा है - अब एक फार्म से होगी ई पी एफ से निकासी।
--------