०७/०९/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-- भारत-बांग्लादेश ने भूमि सीमांकन के बारे में गैर रेखांकित सीमा क्षेत्रों, बस्तियों और भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़े मुद्दों से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। भारत, बंगलादेश से ४६ प्रकार के सिलेसिलाए वस्त्रों के निशुल्क आयात की अनुमति देने पर सहमत।
- नोट के बदले वोट मामले में अमर सिंह और भाजपा के दो पूर्व सांसद गिरफ्तार। चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए।
- बैंक, अब लोटिंग ब्याज दरों वालें ऋणों का समय से पहले भुगतान किए जाने की स्थिति में शुल्क नहीं लेंगे।
- साउथम्प्टन में इंग्लैंड ने भारत को दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराया।
--------------------
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बंगलादेश की प्रगति और समृद्धि के लिए भारत की पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की है। कल ढाका में भोज के अवसर पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, बंगलादेश को एक स्थिर, सुरक्षित और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में देखना चाहता है। उन्होंने बंगलादेश को राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में भारत के समर्थन का आश्वासन भी दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि दोनों देशों का भविष्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ है क्योंकि उनकी धार्मिक मान्यताएं, भाषा, रीति-रिवाज और महत्त्वाकांक्षाएं समान हैं। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत, बंगलादेश से ४६ तरह के सिलेसिलाए वस्त्रों पर निशुल्क आयात की अनुमति देगा। डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि समझौतों पर हस्ताक्षर से दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति का संकेत मिलता है और दोनों देशों ने कठिन महसूस होने वाली समस्याओं का हल ढूंढ लिया है। इससे पहले, दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने विकास में सहयोग के लिए ढांचागत समझौते पर हस्ताक्षर किए।
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत द्वारा दी जा रही सहायता की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देश आंतरिक सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदा और अस्थिर विश्व अर्थव्यवस्था जैसी समान चुनौतियों का सामना कर रहे है और इन समस्याओं के खिलाफ एकजुट संघर्ष किया जाना चाहिए।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सहयोग और विकास के प्रारूप समझौते पर हस्ताक्षर किए।
दोनों देशों के सचिवों और अधिकारियों ने १९७४ की संधि पर एक प्रोटोकॉल सहित आठ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए। इस प्रोटोकॉल के जरिए दहाग्राम और अंगारपोटा के लोगों की तीन बीघा कॉरिडोर से चौबीसों घंटे बेरोक-टोक आवाजाही को अनुमति दी गई है। जिन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए, उनमें वन संरक्षण और सुन्दरबन क्षेत्र में प्रसिद्ध रॉयल बंगाल टाइगर्स का संरक्षण शामिल है।
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज ढाका विश्वविद्यालय में ÷÷भारत, बंगलादेश और दक्षिण एशिया'' विषय पर एक व्याख्यान देंगे। नई दिल्ली रवाना होने से पहले वे बंगलादेश के राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान से मुलाकात करेंगे। डॉक्टर मनमोहन सिंह बंगबंधु स्मारक संग्रहालय में माल्यार्पण भी करेंगे।
--------------------
'वोट के बदले नोट' कांड में राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और भाजपा के दो पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते तथा महावीर सिंह भगोरा को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। इससे पहले, वे दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया। उच्चतम न्यायालय द्वारा वोट के बदले नोट मामले में जांच पर नाराजगी व्यक्त किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने अमर सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था। --------------------
अवैध खनन के आरोपों में गिरतार किए गए खनन व्यवसायी और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी ने कल हैदराबाद में सीबीआई की विशेष अदालत में जमानत याचिका दायर की। इस याचिका पर आज सुनवाई होने की संभावना है। जनार्दन रेड्डी से पूछताछ के लिए सीबीआई की १५ दिन की हिरासत की मांग की याचिका पर भी आज सुनवाई हो सकती है। --------------------
अपने आवास ऋणों की मासिक किस्त का बोझ कम करने के लिए समय से पहले भुगतान करने का विचार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोटिंग ब्याज दरों वाले ऋणों का समय से पहले भुगतान किए जाने की स्थिति में बैंकों को कोई शुल्क न वसूलने का निर्देश दिया है। आवास ऋण के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यह निर्णय सोमवार को मुम्बई में बैंकिंग लोकपालों के वार्षिक सम्मेलन में लिया गया। सम्मेलन में मौजूद बैंक प्रमुखों और बैंकिंग लोकपालों से ग्राहक सेवा में सुधार के लिये दस कार्य बिन्दुओं की पहचान करने का कहा गया। इन कार्य बिंदुओं में अनधिकृत एटीएम लेनदेन में ग्राहकों के हितों का संरक्षण और मानसिक परेशानी के लिए ग्राहको को मुआवजा देने की नीति से संबंधित उपाए शामिल है। --------------------
भूमि अधिग्रहण, राहत और पुर्नवास विधेयक २०११ को आज लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना है। इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को मंजूरी दी थी। इस विधेयक का उद्देश्य भूमि अधिग्रहण के लिए एक पारदर्शी और वैधानिक ढांचा तैयार करना है। प्रस्तावित विधेयक के अनुसार सार्वजनिक उद्देश्य के लिये जमीन के अधिग्रहण को छोड़कर, भूमि अधिग्रहण के अन्य मामलों में कम से कम ८० प्रतिशत लोगों की सहमति अनिवार्य होगी। --------------------
सरकार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक सार्वजनिक अधिप्राप्ति विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करेगी। मंत्रियों के दल ने सचिवों की समिति की अधिकांश सिफारिशों को सिद्धांत रूप में मंजूरी दे दी है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्रियों के दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विधि और न्यायमंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सामान, औषधियों, सेवाओं और कार्यों की अधिप्राप्ति से जुड़ी चार समितियां इनसे संबंधित नियमों का मसौदा और मानक प्रारूप तैयार करना शुरू कर देंगी। --------------------
बिहार सरकार, राज्य के सूखे से प्रभावित क्षेत्रों में डीजल की खरीदारी पर किसानों को प्रति लीटर २० रुपये की सब्सिडी देगी। राज्य मंत्रिमंडल ने इस उद्देश्य के लिए तीन अरब ७० करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य का दक्षिणी हिस्सा, मॉनसून के दौरान वर्षा कम होने के कारण सूखे की स्थिति का सामना कर रहा है। --------------------
गुजरात में कच्छ जिले के सीमावर्ती इलाके में कल से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण चार हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में तीन सौ मछुआरे समुद्र में लापता है,, जबकि जखाऊ समुद्री तट पर तटरक्षक बल ने ५५ मछुआरों को बचा लिया है। --------------------
साउथ हैम्प्टन में दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कल रात इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच को २३ ओवर तक सीमित कर दिया गया था। भारत ने निर्धरित २३ ओवर में आठ विकेट पर १८७ रन बनाए। अजिंक्ये रहाने ने ५४ और सुरेश रैना ने ४० रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने २२ ओवर और एक गेंद में तीन विकेट के नुकसान पर १८८ रन बनाकर मैच जीत लिया।
पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड अब एक-शून्य से आगे हो गया है। अगला मैच ओवल में शुक्रवार को खेला जाएगा।
--------------------
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी परिसंघ ने इस वर्ष होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी भारत से छीन ली है। परिसंघ ने कहा कि भारत में इस खेल के संचालन को लेकर जारी समस्याओं की वजह से मेजबानी छिनी गई है। इस टूर्नामेंट के नये मेजबान की घोषणा एक सप्ताह के भीतर होने की उम्मीद है। --------------------
असम में गुवाहाटी और उसके आसपास के इलाकों में आज सुबह ६ बजकर चार मिनट पर भूकम्प का एक हल्का झटका महसूस किया गया। भूकम्प की तीव्रता और उसके केंद्र की जानकारी फिल्हाल नहीं है। भूकम्प में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले तीन दिनों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में भूकम्प का यह दूसरा झटका है। --------------------
अमरीका में नवादा के एक रेस्तरां में गोलीबारी की घटना में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं। एक स्थानीय समाचारपत्र ने खबर दी है कि यह घटना केलिफोर्निया से लगी नवादा सीमा के पास हुई। खबरों में बताया गया है कि संदिग्ध बंदूकधारियों ने करसंन शहर में पंकेक्स रेस्तरां में लोगों पर गोलियां चलाई। विस्तृत ब्यौरे की प्रतिक्षा है। --------------------
समाचार पत्रों सेवोट के बदले नोट काण्ड में राज्यसभा सदस्य अमर सिंह सहित भाजपा के दो पूर्व सांसदों को गिरतार करने की ख्+ाबर आज के तमाम समाचार पत्रों की सुर्खी है। नई दुनिया लिखता है-अमर सिंह ने मांगी बेल, मिली जेल।
भारत और बंगलादेश के बीच बरसों पुरानी सीमा समस्याओं को सुलझाए जाने की ख्+ाबर को भी आज के समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। जनसत्ता लिखता है-बंगलादेश से सीमा समस्या सुलझा ली भारत ने। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है- भारत-बंगलादेश के बीच हुआ सीमा समझौता।
गरीबों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार ने सौ करोड़ की निधि से आरोग्य कोष का गठन किया है। इस धन के ब्याज+ से ही गरीबों को सहायता दी जाएगी। राष्ट्रीय सहारा ने इस ख्+ाबर को सुर्खी दी है-धन के अभाव में नहीं जाएगी गरीब मरीजों की जान।
उच्च श्रेणी के किराए में बढ़ोत्तरी पर रेलवे के विचार किए जाने पर आज समाज लिखता है-रेल यात्रा होगी महंगी।
बिज+नेस भास्कर की पहली ख्+ाबर है-बाज+ार में तेज+ी का खुमार सोने ने छुआ २८ हज+ार आठ सौ का नया शिखर।
साउथ ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के मुताबिक रोज+गार की सबसे ज्+यादा संभावनाएं खनन क्षेत्र में हैं और ऑस्ट्रेलिया की कई कंपनियां भारत में माइनिंग स्कूल खोलने की योजना बना रही हैं। हिन्दुस्तान इस पर लिखता है-माइनिंग में आ रही है दस लाख नौकरियां।
जल्द ही आपके मोबाइल के चोरी होने की आशंका लगभग शून्य हो जाएगी। ट्राई ऐसे मोबाइल के दूसरे सिम कार्ड पर न चलने के लिए एक से दो महीने के अंदर नियम लेकर आ रहा है।
7th September, 2011
THE HEADLINES:
- India and Bangladesh sign a historic land boundary agreement relating to un-demarcated boundary areas, enclaves and land under adverse possession; India agrees to allow duty free import of 46 lines of readymade textiles from Bangladesh.
- Amar Singh and two former BJP MPs arrested in Cash for Vote scam, Sent to 14 days judicial custody in Tihar Jail.
- Banks not to impose penal charges in of prepayments on floating rate home loans.
- England defeat India by seven wickets in the 2nd one-day International cricket match at Southampton.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has affirmed India’s complete commitment to the progress and prosperity of Bangladesh. At a banquet speech in Dhaka yesterday he said India wants a stable, secure and self-reliant Bangladesh. He also assured Dhaka of extending full support in every sphere of nation building efforts. Earlier, India and Bangladesh signed the historic land boundary agreement relating to un-demarcated boundary areas, enclaves and land under adverse possession. India also agreed to allow duty free import of 46 lines of readymade textiles from Bangladesh to Indian market.
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina while underlining the extent of support by India said that both countries are facing similar challenges like internal security, climate change, natural disaster and an unstable world economy which should be fought together.
Bangladesh and India have a common civilization heritage. We have shared history, culture and language. We have common challenges and shared aspirations and values. Our bilateral relations are reflective of this commonality, a multifaceted and multidimensional relationship with strong, secular and democratic foundation.
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh said that the signing of agreements represents a qualitative leap forward in bilateral relations and that the two countries have found solutions to seemingly difficult problems.
This will open new vistas of bilateral cooperation, strengthen regional cooperation within South Asia and set an example of good neighbourly relation. The frame work agreement on cooperation for development that Prime Minister Sheikh Hasina and I have signed is a contemporary blue print designed to encompass all forms and sectors of cooperation
As many as eight MoUs, were signed by the secretaries and officers of the two countries beside a protocol on the 1974 treaty allowing 24 hours unfettered movement of people of Dohagram and Angarpota through the Tin Bigha Corridor.
Our Dhaka Correspondent reports that the strengthening of ties with Bangladesh will have an impact on establishing peace and stability in the region.
India and Bangladesh have embarked on a new journey of partnership with the two Prime Ministers signing the Framework agreement on co-operation for Development last evening. The framework agreement envisages co-operations in trade, investment power sector, sharing of water resources, co-operation to tackle natural disasters, and in areas like environment, health agriculture, science and technology, education and culture. The two sides will also establish a Joint Consultative Commission for effective and smooth implementation of the framework Agreement which will meet once a year. Describing the agreement as a new architecture for India Bangladesh partnership, Prime Minister Manmohan Singh said that the shared rivers need not be sources of discord and the two sides would continue to hold discussions to reach a mutually acceptable agreement on Teesta and Feni river waters.
Senthil Rajan, AIR News, Dhaka
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh will deliver a lecture on "India, Bangladesh and South Asia" at the Dhaka University today. Before leaving for New Delhi, he will call on Bangladesh President Zillur Rehman. He will also lay a wreath at Bangabandhu Memorial Museum.
<><><>
Rajya Sabha Member Amar Singh and two former BJP MPs were yesterday sent to 14 days judicial custody. They have been arrested in the cash-for-vote scam. Earlier in the day, Amar Singh, and two former BJP MPs, Faggan Singh Kulaste and Mahbir Singh Bhagora were denied bail by a Delhi Court hearing the case. A police spokesman said that they have been taken to Tihar jail. All three were charge-sheeted by the Delhi Police in the cash for vote scam after the Supreme Court expressed displeasure over the probe in the case.
<><><>
Mining baron and former Karnataka Minister Gali Janardhan Reddy who was arrested on charges of illegal mining moved a bail petition before a CBI court in Hyderabad yesterday. The bail petition is likely to come up for hearing today. Meanwhile, The CBI’s petition seeking 15-days custody of Janardhan reddy for interrogation is also likely to come up for hearing today.
<><><>
Land Acquisition, Relief and Rehabilitation Bill 2011 is likely to be introduced in the Lok Sabha today. It was approved by the Union Cabinet on Monday. The bill aims to put in place a transparent and legal framework for land acquisition. According to the proposed Bill, consent of at least 80 per cent of people will be mandatory to acquire land except where land is acquired for public purpose. The Bill defines public purpose as land use for strategic purposes, infrastructure and industry.
<><><>
The Government will introduce a Public Procurement Bill in the winter session of Parliament to ensure transparency and to place maximum information in the public domain. The Group of Ministers has accepted most of the recommendations of the Committee of Secretaries in principle. Briefing reporters after a meeting of the Group of Ministers chaired by Finance Minister Pranab Mukherjee, the Law and Justice Minister Mr. Salman Khurshid said that the four committees on procurement of goods, pharma drugs, services and works will directly commence drafting rules and standard templates.
<><><>
The Reserve Bank of India, barred bank's from imposing pre-payment charges on floating rate loans. The Central bank also asked them to offer long term fixed rate housing loans. The RBI's decision on home loan was taken at the banking Ombudsmen conference in Mumbai where it asked bank chiefs and the Ombudsmen present to identify 10 action points to improve their customer service. The action points include measures to protect customer interest in unauthorised ATM transactions and a policy for compensation to customers for mental harassment.
In his inaugural remark RBI Governor D. Subbarao asked all banks to have a customer grievance redressal officer. The officer should explain most important terms and conditions to customers before they sign documents.
<><><>
The Bihar government has taken a decision to provide subsidy of a rupees 20 per litre to farmers to buy diesel in drought affected areas of the state. The state cabinet has approved rupees 370 crore for this purpose. AIR Patna correspondent reports that the southern part of the state is facing drought due to scanty rainfall during the monsoon.
<><><>
The Prasar Bharati board approved further expansion of the Direct to Home (DTH) platform of Doordarshan, so as to reach 150 channels by December. According to a Prasar Bharati Release, the Board also approved the expansion of another 100 channels in 2012.
In its meeting in New Delhi yesterday, the board also approved the immediate expansion of All India Radio FM stations to all 313 cities planned for coverage under the FM expansion scheme of the Ministry of Information and Broadcasting.
<><><>
In Gujarat more than 4000 people were shifted to safer places due to heavy and intermittent rain in bordering district of Kutch since yesterday. AIR Bhuj correspondent reports that 300 fishermen of the region are missing at sea while 55 fishermen were rescued from the Jakhau sea coast by police coast guard. More from our correspondent:
More than 3,000 houses were submerged in Bhuj city alone and until this morning, water is still not descending in the region which cause panic among the affected people. The rural areas of Mandvi, Mundra, Nakhatrana and Bhuj blocks of Kutch district have been disconnected by roads and telecommunication. Electricity supply in the cities and villages were also badly affected. Keeping in mind the heavy to very heavy rain warning from the Weather department for Saurashtra and Kutch regions, administration has put on the maximum alert. Shailesh Vyas, AIR News, Bhuj
<><><>
Opposition forces in Libya have concluded their talks with tribal elders in Bani Walid for a peaceful surrender of the town. The senior negotiator for the elders said, they had returned to Bani Walid to convince residents and pro-Gaddafi troops to let them enter. But, a man saying he represents Libya's largest tribe, told pro-Gaddafi television that there had been no negotiations and that the fight against what he called crusaders would continue.
<><><>
England registered a comfortable seven wicket victory against India in the rain-curtailed second One-Day International at Southampton.
Chasing a competitive 188 for victory in the shortened 23-over-a-side match last night, the hosts overhauled the target with five balls to spare. England skipper Alastair Cook led from the front with an unbeaten 80 that came off 63 balls.
England are now 1-0 up in the five-ODI series with the next match scheduled at the Oval on Friday. The first game at Chester-Le-Street was abandoned due to rain.
<><><>
The International Hockey Federation banned India from hosting this year's Champions Trophy.
The FIH announced that India will no longer host the 2011 Men's Champions Trophy due to ongoing problems with the governance of hockey in the country. A replacement host for the event is expected to be named within a week.
<><><>
In the US Open Tennis, none of the scheduled matches could be played yesterday as heavy and continues rain disrupted the fourth and final Grand Slam tournament of the season in New York.
The Indo-Russian pair of Leander Paes and Elena Vesnina will today lock horns with the American duo of Jack Sock and Melanie Oudin in the semi-finals of the mixed doubles event.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
India and Bangladesh settling their long-standing Boundary Dispute finds prominence in this morning's papers. "Dhaka, Delhi seal deal on Border Row", reports the Hindustan Times. The Indian Express writes that after more than 3 decades of indecision, India and Bangladesh signed a historic agreement on demarcation of the entire land boundary between the two countries, resolving the status of 162 adversely held Enclaves. Papers have also highlighted there was no agreement on the sharing of the Teesta waters during the visit.
Former Samajwadi Party leader Amar Singh being arrested and sent to this Tihar Central Jail for the 'Cash for Vote' scam also receives top slot in the papers. "Amar joins Tihar band of Netas" headlines the Times of India. "Name real beneficiary: Opposition asks Prime Minister", writes the Pioneer. The Statesman - quoting the Samajwadi Party line, writes "Amar Singh has been made a scapegoat in this case by the Delhi Police.
The Indian Express says, "With Parliament passing a related bill on Tuesday, Orissa will hereafter be called Odisha and the Oriya language will hence forth be called Odia.
The Asian Age reports that the NGO CPIL - which is the main complainant in the 2G scam case - has placed further documents and a fresh application against former communication minister Dayanidhi Maran in the Aircel-Maxis deal, alleging that the CBI probe against him was 'less than honest".
"Gaddafi gone to Niger in exile?" questions the Pioneer. The papers write that a large Libyan military convoy drove into Agadez town in Northern Niger on Tuesday, amid speculation that toppled leader Muammar Gaddafi or his sons may be on board.
And finally, the Mail Today carries a delightful photograph of 'Harbor' the black and tan Coonhound, holder of the Guiness World Record for possessing the longest canine ears on the planet.
०७.०९.२०११
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर बम विस्फोट में कम से कम दस लोगों की मौत। गृहमंत्री ने कहा, देश को अस्थिर करने के लिए आतंकवादी हमला। राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस की जांच करेगी।
- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बम विस्फोट की निंदा की। लोकसभा की कार्यवाही, मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करने के बाद दिन भर के लिए स्थगित।
- प्रधानमंत्री ने कहा भारत और बंगलादेश के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सीमा प्रबंधन व्यवस्था लागू।
- सेंसेक्स में २३० अंक का उछाल। सूचकांक १७ हजार के स्तर के पार।
- अमरीकी ओपन टेनिस के मिक्सड डबल्स सेमीफाइनल में भारत के लिएण्डर पेस और रूस की एलिना वेसनीना का मुकाबला अमरीकी जोड़ी जैक सोक और मेलानाई ओडिन से।
- चीन में एशियाई हॉकी चैंपियनशिप में आज भारत का मुकाबला मलेशिया से।
----
दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर आज सुबह विस्फोट में कम से कम दस लोग मारे गए और ६१ लोग घायल हो गए। आज लोकसभा में वक्तव्य देते हुए गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि यह एक आतंकवादी कार्रवाई थी और इसका इरादा देश को अस्थिर करना था। उन्होंने कहा कि इस समय यह कहना मुश्किल है कि इस विस्फोट के पीछे किस गुट का हाथ है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच का काम राष्ट्रीय जांच एजेंसी को ेसौंपा जाएगा। श्री चिदम्बरम ने कहा कि सरकार इस आतंकी कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है।फिलहाल आज के बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार गुट की पहचान कर पाना मुमकिन नही है। आतंकवादी गुट देश में डर और अस्थिरता फैलाना चाहते हैं। हमारा पक्का मानना है कि वजह कोई भी हो आतंकवादी हमले को सही नहीें ठहराया जा सकता। सरकार इस आतंकवादी हमले की कड़ी निदां करती है । इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेसी को सौंपी जाएगीं । मै सरकार की ओर से शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
गृहमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विस्फोट स्थल का दौरार भी किया। वे वहीं दस मिनट तक रहे।
----
अधिकतर घायलों को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कुछ घायलों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और नजदीक के अस्पतालों में भेजा गया है। कुछ घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। मामूली रूप से घायल कुछ लोगों का इलाज उच्च न्यायालय की डिस्पेंसरी में किया जा रहा है। गृहमंत्री ने लोकसभा को आश्वासन दिया कि घायलों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि सी. एफ. एस. एल. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और दिल्ली पुलिस का जांच दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस जघन्य अपराध के जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए दृढ़संकल्प है। सदन में सदस्यों ने विस्फोट की जोरदार निंदा की और इस आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने विस्फोट पर गहरी चिंता व्यक्त करतेहुए कहा कि दिल्ली आतंकी हमलों का बार-बार निशाना बन रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी जाए। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बासुदेव आचार्य ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चार महीने के अंदर इसी जगह पर किया गया यह दूसरा विस्फोट है। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को पर्याप्त वित्तीय सहायता और रोजगार उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। जनता दल युनाइटेड के शरद यादव ने सरकार से अनुरोध किया कि ऐसी घटनाओं को फिर होने से रोकने के लिए समुचित एहतियाती उपाय किये जाएं। बाद में उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।----
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे दिल्ली उच्च न्यायालय में आज सुबह हुए बम विस्फोट को लेकर अफवाहें न फैलाये। संसद के बाहर संवाददताओं से बातचीत में कहा कि यह एक बहुत संवेदनशील मामला है और अभी इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्री खुर्शीद ने विस्फोट की कड़ी निंदा की और इसमें लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया।----
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिल्ली उच्च न्यायालय के पास विस्फोट की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए गहरी शोक संवेदना व्यकत की। उन्होंने विस्फोट में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने विस्फोट की निंदा की।प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने ढाका में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इसे एक कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया। डाक्टर सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा।
भारत आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा। देश आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ रहा है और सभी राजनीतिक दलों और लोगों को इस लड़ाई में एकसाथ खड़ा होना चाहिए।
डा० सिंह ने बताया कि वे इस विस्फोट की ताजा जानकारी के लिए गृहमंत्री से सम्पर्क बनाये हुए हैं।
----
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस जघन्य काम की निंदा की जानी चाहिए और जिम्मेदार लोगो के खिलाफ कडी कार्रवाई होनी चाहिए।मैं समझता हूं कि जो स्टेक होल्डर्स है न्यायाधीश की सामुहिक रूप से एक कम्युनिटी, वकीलों की बराबरी लिटिगन्स और हमारे संसद सदस्यों की । और इसके अलावा निश्चित रूप से सुरक्षाबलों की। सामुहिक रूप से बैठकें आज से ठोस कदम के अगर ठोस सुझाव देते है तो बहुत हद तक भविष्य के लिए प्रीवेन्ट किया जा सकता है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने चार महीने के भीतर दोबारा विस्फोट हुआ है। उन्होंने खुफिया सूचना देने में असफल रहने पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। दिल्ली हाई कोर्ट के सामने बम बलास्ट कुछ महीने पहले हुआ था। सरकार बार बार सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था का आश्वासन देती है और आज भारत की राजधानी के हृदय में इंडिया के बगल में हाई कोर्ट के सबसे बिजी गेट पर ब्लास्ट होता है। कुछ लोग मरते है और घायल होते है। क्या हो रहा है हिन्दुस्तान में? वह कब तक होना चाहिए। बार बार भारत सरकार आश्वासन देती है कि हम पूरी पुख्ता व्यवस्था कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है हम सही में आज आतंकवाद पर राजनीतिक नहीं करना लेकिन एक सवाल जरूर खडा करना चाहते कितने निर्दोष हिन्दुस्तानी मरेगे और कब तक आतंकवाद की घटनाओं में सरकार जिसे जवाब देना पडेगा और अब ये देश इसे बर्दास्त करने को तैयार नहीं है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बम विस्फोट की पूरी जांच की मांग की है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पार्टी नेता डी राजा ने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरूदास दास गुप्ता ने सरकार से इस मामले में वक्तव्य देने की मांग की। उन्होंने दिल्ली पुलिस को नाकामी के लिए जिम्मेदार ठहराया।
न्यायालय के सामने ब्लास्ट करने के मायने हैं। न्यायालय के खिलाफ भी कुछ करना है। यह बहुत गंभीर बात है। इसके बारे में स्टेटमेन मांगिए और पुलिस की तरफ से कमजोरी के कारण ज्यादा से ज्यादा ये हो रहा है।
----
इस बीच दिल्ली सरकार ने विस्फोट में मारे गए वयस्कों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये और नाबालिगों के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को एक -एक लाख रूपये और मामूली रूप से घायलों को दस-दस हजार रूपये दिये जाएंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल गईं। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।----
दिल्ली उच्च न्यायालय में बम विस्फोट के बाद महाराष्ट्र और मुम्बई शहर में हाई अलर्ट कर दिया है। महाराष्ट्र के गृह विभाग के अधिकारियों ने आकाशवाणी को बताया कि प्रमुख गणेश पंडालों सहित पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।----
सरकार ने आज भूमि अधिग्रहण, राहत और पुर्नवास विधेयक २०११ को लोकसभा में पेश किया। इस विधेयक का उद्देश्य भूमि अधिग्रहण के लिए एक पारदर्शी और वैधानिक ढांचा कायम करना है। प्रस्तावित विधेयक के अनुसार भूमि अध्रिहण के समय जमीन के मालिकों और उनके प्रभावित परिवारों को उचित और पर्याप्त मुआवजा देना होगा और उन्हें कम से कम असुविधा होनी चाहिए। विधेयक को ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने पेश किया।-----
सरकार ने आज लोकसभा में परमाणु सुरक्षा नियामक प्राधिकरण विधेयक -२०११ पेश किया। इस विधेयक का उद्देश्य विकिरण और परमाणु सुरक्षा के लिए एक नियामक व्यवस्था कायम करना है। इसमें विकिरण और परमाणु सुरक्षा संबंधी नीतियों की समीक्षा करने के लिए परमाणु सुरक्षा परिषद बनाने की बात कही गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने यह विधेयक पेश किया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जापान में फुकुशिमा परमाणु दुर्घटना के बाद सरकार ने ऐसा प्राधिकरण बनाने और देश के २५ परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में सुरक्षा उपाय करने की घोषणा की थी। सरकार ने सदन को सूचित किया कि भारत अगले वर्ष दक्षिण कोरिया में होने वाले परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेगा। श्री नारायणसामी ने एक लिखित उत्तर में बताया कि इस शिखर सम्मेलन में परमाणु सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।----
सरकार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक सार्वजनिक अधिप्राप्ति विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करेगी। मंत्रियों के दल ने सचिवों की समिति की अधिकांश सिफारिशों को सिद्धांत रूप में मंजूरी दे दी है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्रियों के दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विधि और न्यायमंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सामान, औषधियों, सेवाओं और कार्यों की अधिप्राप्ति से जुड़ी चार समितियां इनसे संबंधित नियमों का मसौदा और मानक प्रारूप तैयार करना शुरू कर देंगी। उन्होंने कहा कि विधेयक में शामिल करने पर विचार के लिए सामान्य सिद्धांतों से संबंधित प्रस्ताव अक्टूबर के अंत तक स्वीकार किये जायेंगे। हमारे सवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन ंिसंह ने पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में इस तरह का एक विधेयक लाने का वायदा किया था, ताकि सार्वजनिक अधिप्राप्ति और खरीद प्रक्रिया से भ्रष्टाचार समाप्त करके पारदर्शिता लाई जा सके।----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत, बंगलादेश के साथ हर स्तर पर अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि बंगलादेश में सजग और बहुलतावादी समाज और जीवंत लोकतंत्र है। उसने आर्थिक क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है। आज ढाका विश्वविद्यालय में भारत , बंगलादेश और दक्षिण एशिया पर व्याख्यान देते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देशों को अपने लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान तथा सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराने का काम पूरा करना है। उन्होंने कहा कि एशियाई देश अगर एक दूसरे पर भरोसा करना सीख जाए और शांति विकास और समृद्धि के लिए मिलकर काम करें तो उनमें ऐसा करने की बहुत क्षमता है।भारत और बांगलादेश साम्राज्यवादी और आतंकवादी चुनौतियों से जूझ रहा है जो सामाजिक और आर्थिक प्रगति मे बाधक है, यह जरूरी हो गया है कि दोनों देश इन चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देशों के बीच सीमाएं हमारी प्रभुसत्ता की प्रतीक हैं लेकिन हमें उन्हें अपने विकास और आशा की सीमाएं बनानी चाहिएं । डॉक्टर सिंह ने कहा कि व्यापार और वाणिज्यिक विकास के लिए सीमा प्रबंधन व्यवस्था कायम की गई है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने उग्रवाद और आतंकवाद की समस्याओं से निपटने में सहयोग देने के लिए बंगलादेश की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत और बंगलादेश मित्र हैं और उनकी मित्रता हमेशा बनी रहेगी।
अपने पडौसी देशों विशेषकर बांगलादेश के साथ दोस्ताना संबंध मजबूत बनाना और दक्षिण एशिया में शाति के साथ संपन्न क्षेत्रीय माहौल को मजबूत करना भारत सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
-----
पाकिस्तान में क्वेटा के दक्षिण-पश्चिम में दो आत्मघाती बम विस्फोटों में कम से कम २० लोग मारे गए और ४० जख्मी हो गए। खबरों में कहा गया है कि ये विस्फोट क्वेटा में कमिश्नर कार्यालय के पास सिविल लाईन क्षेत्र में हुए। पुलिस का कहना है कि एक हमलावर ने विस्फोटक ले जा रही एक कार को कमिश्नर कार्यालय के बाहर खड़े एक अन्य वाहन से टकरा दिया, जबकि दूसरे हमलावर ने घर में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में उसने खुद को भी विस्फोट से उड़ा लिया। इन दोनों बम विस्फोटों में आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। बचाव दल ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया। अभी तक किसी ने भी इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।----
अफगानिस्तान में कल अफगान और नैटो गठबंधन सेनाओं के संयुक्त दल ने कंधार और वरदाक प्रान्त में कुछ संदिग्ध घुसपैठियों को हिरासत में ले लिया। अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त कमान ने आज काबुल में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि ये घुसपैठिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता कर्मचारियों पर हमले करने और इस क्षेत्र में मौजूद अन्य घुसपैठियों के मददगार समझे जाते हैं। एक अन्य घटना में गश्त कर रहे गठबंधन सैनिकों ने कल हेलमंड प्रान्त के मरजेह जिले में गोली बारूद का एक ज+ख़ीरा भी पकड़ा है।----
मिस्र के पूर्व राष्ट्रप्रति हुस्नी मुबारक पर आज काहिरा में फिर मुकदमे की कार्रवाई होगी। सोमवार को उनके समर्थकों और विरोधियों के बीच अदालत में लड़ाई हो जाने के कारण यह कार्रवाई एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। अदालत के बाहर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ भी झड़प हो गई। श्री मुबारक पर इस वर्ष के शुरू में अपने विरोधियों पर गोली चलाने के आरोप में मुकदमा चल रहा है, लेकिन उन्होंने इन आरोपों से इंकार किया है।----
सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह रक्षा संबंधों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज तीन दिन की मंगोलिया यात्रा पर रवाना हुए। जनरल सिंह सात वर्ष में मंगोलिया की यात्रा पर जाने वाले पहले सेनाध्यक्ष हैं। सेना के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में बताया कि भारत और मंगोलिया के बीच रक्षा सहयोग के तहत संयुक्त सैन्य अभ्यास शामिल है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने इस वर्ष जुलाई में मंगोलिया की यात्रा की थी। यह किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की पिछले २४ वर्ष में पहली मंगोलिया यात्रा थी। उनकी इस यात्रा के दौरान रक्षा सहयोग सहित कई द्विपक्षीय रणनीतिक समझौते हुए थे। जनरल सिंह इन समझौतों के सिलसिले में ही मंगोलिया गए हैं।----
संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर वर्ष २०११ में आठ दशमलव एक प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह चीन के बाद विश्व की सबसे तेज गति वाली वृद्धि दर होगी। संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन-अंकटाड ने वर्ष २०११ के लिए जारी की गई व्यापार और विकास से संबंधित अपनी अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट में कहा है कि विकसित राष्ट्रों और कई अन्य देशों में अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर २०१० में आठ दशमलव छह प्रतिशत के मुकाबले वर्ष २०११ में आठ दशमलव एक प्रतिशत रहेगी। अंकटाड के अनुसार केवल चीन ही वृद्धि दर के मामले में भारत से आगे रहेगा। चीन की वृद्धि दर २०१० में १० दशमलव ३ प्रतिशत के मुकाबले वर्ष २०११ में ९ दशमलव ४ प्रतिशत रहने का अनुमान है।----
सरकार ने मोटर वाहन उद्योग से स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने को कहा है। आज नई दिल्ली में मोटर वाहन के ५१वें सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने उनसे वाहनों के लिए ऐसी टैक्नोलॉजी विकसित करने को भी कहा है जिसमें ईंधन की कम खपत हो। श्री पटेल ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र के सकल उत्पाद में मोटर वाहन उद्योग का २२ प्रतिशत हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सन् २०२० तक देश में करीब एक करोड़ वाहन हो जाएंगे जो इस समय २५ लाख है। श्री पटेल ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि वाहनों का इतना बोझ सहने के लिए देश के शहरी या ग्रामीण इलाकों में पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निजी भागीदारी के साथ बुनियादी ढांचे का विकास किये जाने के साथ साथ वाहन उद्योग को भी देश के दीर्घकालिक विकास में सहयोग देना होगा।----
साठ करोड़ से अधिक लोगों को मार्च २०१४ तक विशिष्ट पहचान पत्र आधार जारी कर दिये जाएंगे। योजना राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। इस वर्ष पहली सितम्बर तक तीन करोड़ ग्यारह लाख चौरासी हजार छह सौ तीस आधार पत्र जारी कर दिये गए थे।----
आवास ऋणों की मासिक किस्त का बोझ कम करने के लिए समय से पहले भुगतान करने का विचार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने फ्लोटिंग ब्याज दरों वाले ऋणों का समय से पहले भुगतान किए जाने की स्थिति में बैंकों को कोई शुल्क न वसूलने का निर्देश दिया है। आवास ऋण के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यह निर्णय सोमवार को मुम्बई में बैंकिंग लोकपालों के वार्षिक सम्मेलन में लिया गया। उद्घाटन भाषण में रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने सभी बैंकों से ग्राहक शिकायत निवारण अधिकारी की व्यवस्था लागू करने को कहा है। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने से पहले यह अधिकारी सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण शर्तों की जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध करायेगा।----
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज वृद्धि का रूख है। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स -...२६१............अंक बढ़कर.........१७...............हजार .......१२४.............पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी .......८१.............अंक बढ़कर........५,१४५..............हो गया है। ---
बिहार में लोक सेवा अधिकार अधिनियम लागू करने को भारी समर्थन मिला है और १२ लाख से अधिक लोग अपनी पंसदीदा सेवाओं की मांग कर रहे हैं। यह अधिनियम इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमल में आया था और २५ दिनों से भी कम समय में ही राज्यभर के लोग अपने इस नए अधिकार का उपयोग कर रहे हैं। लोक सेवा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत काम को समय पर निपटाना जरूरी है। अलग-अलग लोक सेवाओं के निपटान के लिए तीन से ६० दिन की समय सीमा तय की गई है।हमारे पटना संवाददाता के अनुसार राज्य के तीन लाख लोगों को अब तक विभिन्न लोक सेवाएं प्रदान की गई हैं। एक लाख ३० हजार लोगों को आवास प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं, जिसके लिए पहले उन्हें दर-दर भटकना पड़ता था। उधर, एक लाख से ज्यादा लोगों को जाति और आय प्रमाण पत्र मिले हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अधिनियम के अंतर्गत आवेदन करने वालों से अपील की है कि वे समय सीमा के अंतिम दिन ही प्रमाण पत्र लेने जाएं, नहीं तो अधिकारी उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर पैसे वसूलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि छह महीने बाद सरकार काम निपटाने की समय सीमा और कम करेगी।
----
बिहार सरकार, राज्य के सूखे से प्रभावित क्षेत्रों में डीजल की खरीदारी पर किसानों को प्रति लीटर २० रुपये की सबसिडि देगी। राज्य मंत्रिमंडल ने इस उद्देश्य के लिए तीन अरब ७० करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य का दक्षिणी हिस्सा, मॉनसून के दौरान वर्षा कम होने के कारण सूखे की स्थिति का सामना कर रहा है।---
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर एयर टैक्सी सेवा का उद्घाटन किया। इस सेवा की पहली उड़ान भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना की गई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इसके साथ ही मध्य-प्रदेश एयर टैक्सी सेवाएं उपलब्ध कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।विदेश में पर्यटन सुविधाओ के विस्तार के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन निगम और एक लेबी कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से टैक्सी सेवा शुरू की गई है। इससे पहले चरण में नौ सीटों वाले विमान प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर को वायुमार्ग से जोडेगे। पर्यटक इन नगरों के आसपास स्थित पर्यटन और धार्मिक नगरों तक कम समय में पहुंच सकेगे। दूसरे चरण में खजराहो, उज्जैन, सतना और पंचमढी, बाधोगढ और कान्हा तक उड़ानें शुरू कीे जाएंगी। राज्य सरकार ने हर मार्ग पर प्रत्येक उडान में अधिकतम तीन सीटों की आर्थिक जिम्मेदारी ली है। इनके किराये की भरपाई राज्य सरकार करेगी या उसके कर्मचारी इन सीटों पर यात्रा कर सकेंगे। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
-----
ओडिशा में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर २६ हो गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार ५८ और लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद डेंगू प्रभावित लोगों की संख्या एक हजार २५३ तक जा पहुंची है। इनमें से ५०९ मरीज अंगुल जिले के हैं, जहां इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। राज्य के ३० में से २४ जिलों में डेंगू के मामले प्रकाश में आने की खबर है।----
गुजरात के भुज में कल रात राष्ट्रीय आपदा बचाव दल ने बाढ़ में फंसे दो सौ से अधिक लोगों को बचा लिया। हमारे भुज संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि हाल की वर्षा से १५ हजार लोग प्रभावित हुए हैं। हमारे संवाददाता ने सीमावर्ती गांव खावदा से खबर दी है कि बाढ़ में डूबे सभी गांवों का सम्पर्क बाकी हिस्सों से कट गया है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिए गए हैं।कच्छ के सीमावर्ती बन्नी और पचंम क्षेत्रों में मेघ कहर से ४३ से भी ज्यादा गांव पानी से घिरे हुए है। आज दोपहर जब मैने इस क्षेत्र का दौरा किया तो मानो जैसे समुद्र मे बने रास्ते पर गाडी चल रही है। ऐसा दृश्य देखने को मिला। इस क्षेत्र में पानी के जमाव मे कारण खडी फसल बर्बाद हो गई और लाखो रूपये का नुकसान हुआ है। भुज में विशेष नियंत्रण कक्ष को दिया गया है। शहर के शांति नगर , संजुग नगर, गांधीनगर तथा कई झोपड पटिटयों में अब भी पानी भरा हुआ है। सरहदी गांव हावडा तथा आसपास के अन्य गांव में अभी भी वर्षा चालू होने से राहत कार्यो में बाधा पहुंच रही है। आकाशवाणी समाचार के लिए हावड़ा से मैं शैलेष व्यास।
----
अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कल रात भारी वर्षा होने से कोई भी निर्धारित मैच खेले नहीं जा सके। कल के सारे मैच आज खेले जाएंगे और आज के लिए निर्धारित मैच भी आज ही होंगे। मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना वेस्निना की जोड़ी का मुकाबला अमरीका के जैक सॉक और मिलेनी ऑडिन की जोड़ी से होगा। पुरूष डबल्स में चौथी वरीयता प्राप्त भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति तथा भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी आज ही अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे।----
चीन में ओर्दोस में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में आज भारत का मुकाबला मलेशिया से होगा। इसके अलावा चीन का मुकाबला जापान से और पाकिस्तान का कोरिया से होगा। कल भारत ने दक्षिण कोरिया को पांच-तीन से और जापान ने पाकिस्तान को तीन-एक से हराया था। भारत सात अंक लेकर तालिका में सबसे ऊपर है, जबकि पाकिस्तान और कोरिया के छह-छह अंक हैं।-------
प्रसार भारती बोर्ड ने दूरदर्शन की डायरेक्ट टू होम-डीटीएच सेवा के और विस्तार को मंजूरी दे दी है। इससे दिसम्बर तक चैनलों की संख्या १५० हो जायेगी। प्रसार भारती द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड ने वर्ष २०१२ में सौ अन्य चैनलों के विस्तार को भी मंजूरी दे दी। कल नई दिल्ली में अपनी बैठक में प्रसार भारती बोर्ड ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एफ एम विस्तार योजना के तहत आकाशवाणी के एफएम स्टेशनों का विस्तार सभी ३ सौ १३ शहरों तक करने को भी मंजूरी दे दी। बोर्ड ने आकाशवाणी में कार्यालय और प्रबंधन के लिए २ हजार १८३ नए पदों के सृजन को भी स्वीकृति दे दी।
----
दुबई में भारतीय दूतावास ने भारतीय समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने मित्रों और परिचितों में किसी भी प्रकार के अवसाद, और निराशावादी लक्षणों का ध्यान रखें। पिछले सप्ताह रास-अल-खैमा में एक भारतीय परिवार के तीन सदस्यों द्वारा वित्तीय समस्याओं के कारण फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लेने के बाद यह परामर्श दिया गया है। दूतावास ने भारतीय सामुदायिक संगठनों, कर्मचारियों, हम उम्र लोगों और पड़ोसियों से भी अपील की है कि वे निराशावादी लक्षणों पर नजर रखें और इस बारे में दूतावास और सामुदायिक संगठनों को जानकारी दें।----
ब्राजील के वैज्ञानिकों ने विश्वास व्यक्त किया है कि अमेजन नदी से चार हजार मीटर नीचे एक और नदी बहती है। इसकी खोज करने वाले दल के नेता के नाम पर इस नदी का नाम हमजा रखा गया है। इस नदी की लम्बाई छह हजार किलोमीटर है और यह अटलांटिक महासागर में जाकर मिलती है। नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है, लेकिन इसके बहने की गति अमेजन नदी से धीमी है। ब्राजील की राष्ट्रीय वैधशाला ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले कुछ वर्षों में यह नदी अस्तित्व में आ जाएगी।7th September, 2011
THE HEADLINES
- Nine people killed in a blast outside the Delhi High Court ; Home Minister says, it is a terror attack aimed at destabilising the country; National Investigation Agency to probe the blast.
- President, Vice President and Prime Minister condemn the incident; Lok Sabha adjourned for the day as a mark of sympathy for the victims.
- Border Management Mechanism in place between India and Bangladesh for speedy development of trade and commerce says Prime Minister, Dr. Manmohan Singh.
- Sensex jumps more than 230 points in afternoon trade; Crosses 17000 mark.
- In US Open Tennis, Indo-Russian pair Leander Paes and Elena Vesnina take on American duo Jack Sock and Melanie Oudin in the mixed double semi-finals.
- India play Malaysia in Asian Hockey Championship Trophy in china today.
<<<<>>.
Nine people have been killed and 47 others injured in a blast outside the Delhi High Court. Making a statement in the Lok Sabha today the Home Minister Mr. P Chidambaram said that this is a terrorist act and is aimed to destablize the country. He said it is difficult at this point to say which group is behind the blast and the investigation will be handed over to the National investigation agency. Mr.Chidambarm said that government strongly condemns the terror act .
(S/B of Mr.Chidambarm )
At this stage this is not possible to identify the group that cause the Bomb Blast today. The objective of terrorist group is strike fear and destablise the country. We have clear in our mind their is nor cause that will to justify terrorist acts government unequivocally condemns the terrorist attack that took place today. The investigation in the case will be entrusted to NIA. On behalf of the government I offer sincere condolences to the families those who lost their lives.
The house joined him in condemning the blast and called for joining the hands to fight the menace of terrorism. Our team of Correspondents reporting from the the blast site and the hospitals say that the people are making frantic efforts to know the fate of their near and dear ones out side hospitals where there is a chaoitic situation and stains of blood can be seen at the blast site.
Police has cordoned off the blast site and have asked people to clear the area. Top officials of Delhi police including Special Commissioner Dharmendra Kumar and Joint Commissioner of Special Cell, R S Krishnaiah are on the spot to supervise the investigations. The blast may have occured due to explosive material kept in a brief case out side the court complex. Injured persons have been rushed to AIIMS, Safdarjung Hospital and Dr. Ram Manohar Lohia Hospital. Ambulances and Fire tenders have been rushed to the blast site.
The Home minister held a high level meeting to take stock of the situation in the wake of the blast. Senoir home ministry and intelligence officials attended the meeting.
<<<>>
The President, Vice President and the Prime Minister have condemned the blast near the Delhi High Court. The President has expressed her deep sympathies for the families of those killed. She has also wished for the speedy recovery of those injured in the blast.
The Vice President and the Chairman of Rajya Sabha, Mohd. Hamid Ansari while condemning the blast, adjourned the house till 2pm.
<<<>>>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has condemned the bomb blast in Delhi High Court. Talking to reporters in Dhaka, he described the incident as a cowardly act. Dr. Singh said that terrorism is a scourge and India will not succumb to it. The Prime Minister said that the country is fighting a long war against terrorism and all the political parties and people should stand united in this fight.
(S/B of PM on Blast)
This is a cowardly act the terrorist nature we deal with it. It will never scumble to the pressure of terrorism. And this is a long war in which all political parties all the people of India have to stand united. So that this scourge of terrorism is crushed .
Dr. Singh said that he is in touch with the Home Minister on the development in the incident.
<<<>>>
Congress today strongly condemned the bomb blasts in the Delhi High court complex this morning. Talking to reporters outside Parliament, Congress spokesman Rashid Alvi expressed his sympathies with the victims and said that strict action should be taken against the perpetrators of this heinous crime.
BJP today condemned the blasts in the Delhi High court complex this morning. Talking to reporters outside Parliament, party spokesman Ravi Shankar Prasad said that it is a matter of great pain and agony that a blast has happened in front of the Delhi High Court, for the second time within four months. He held the government responsible for intelligence failure.
(S/B:-RAVI SHANKAR)
Is not the govt taking action right in the heart of the National Capital. Adjacent to India Gate at the High Court gate this blst happen and their is no proper security no intelligency brief of terrorist come with impunity and killed people impunity. Their is deeply regrettable we condemn we dont want to certainly raise any political issue.
CPI called for a thorough probe into the blast in the Delhi High Court complex. Talking to reporters outside parliament, party leader D Raja said that the guilty should no go Scott free.
The Members strongly condemned the horrific incident and demanded stringent action against those involved in the terror attack. Expressing his concern, Senior BJP leader, Mr L K Advani reminded that Delhi is a frequent target of terror attacks. He suggested that the house be adjourned for the day. Mr Basudev Acharya of the CPIM called for united fight against terrorism. He pointed out that this is the second blast on the same spot within four months. Mr Mulayam Singh Yadav of Samajwadi Party, suggested that adequate financial assistance and job opportunities to the next of the kin of the killed in the attack. Later, the Deputy Speaker, Mr Karia Munda, adjourned the House as a mark to express sympathy of the house to the victims.
<<<<>>>
Both the Houses of Parliament have been adjourned following explosion outside the Delhi High Court this morning. The Lok Sabha was adjourned till 12.30 PM and the Rajya Sabha till 2 PM. The Rajya Sabha was adjourned till 2 PM. As soon as the house met for the day, the Chairman Mohammed Hamid Ansari informed the members about the explosion and said there may be a few casualties in the incident.
<<<<>>>>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said that India is committed to foster its relationship with Bangladesh at all levels. He said, Bangladesh has an active civil society, pluralism and a vibrant democracy and has done well in the field of economic growth.
Delivering a lecture on "India, Bangladesh and South Asia" at Dhaka University today, he said, the two countries have unfinished agenda of giving food, clothing, shelter and dignified life to all its peoples. He said there is high potential among the Asian Nations if they learn to trust each other and work together for peace, development and prosperity.
(S/B of PM)
A stablising relations of friendship with our neighbours particularly with Banglasesh and the creation and consolidation of a peaceful prosperous regional environment in South Asia our the highest priority of our the Indian government.
Dr. Singh said, the borders between the countries are a sovereign reality but we should make them frontiers of hope and source of our development.
(S/B of PM on border)
The effective management of four Border is probably the biggest challenge are face in developing our bilateral relations. The first essential step is to create a define and peaceful boundary that will provide a stable and tranquil environment for cross border cooperation. That is why both our government have worked hard to resolve the outstanding boundary issues in the spirit of give and take.
Dr. Singh said that the border management mechanism has been put in place for speedy development of trade and commerce. He appreciated Bangladesh for its support in tackling the problems of extremism and terrorism. The Prime Minister said that India and Bangladesh have been friends and will remain friends for ever.
(S/B of PM on Force)
Both India & Bangladesh are vulnerable to the forces of extension and terrorist such forces sack the strength our state systems and they impelled our social and economic progress. It is therefore up a paramount importance that we work together to confront this challenge.
We have more from our corespondent:
"The Prime Minister stressed the need of enhanced cultural and youth exchanges between the two countries. Recalling the common values and ethos shared by the two countries he said Ravindranath Tagore and Qazi Nazrul Islam are equally revered on both sides. Dr Singh said that the people of South Asia are second to none and what we need is mutual trust and understanding and work with each other in our enlighted self interest. He regretted non-agreement on Teesta river issue but assured that efforts will continue to work out an agreeable formula of river water sharing. The Prime Minister later called on the President Zillur Rehaman and paid floral tribute to Bangobandhu at National Museum. With Senthil Rajan, Salman Haider AIR news; Dhaka.
<><><>
In Pakistan, at least 20 people have been killed and 40 others injured in two suicide blasts in the south-western city of Quetta today. Reports say, the explosions took place in Civil Lines area of Quetta near the Commissioner's office. Police said, one of the attackers rammed a car carrying explosives into another vehicle parked outside the commissioner's office while the other entered the house and started firing. Later, he blew himself up. Sixteen people were killed in both the blasts. Some nearby buildings were damaged in the twin explosions. Rescue teams have reached the spot and the injured have been admitted to local hospitals. No one has so far claimed responsibility for the blasts.
<<<>>>
The Army Chief General V.K. Singh today left for a three day visit to Mongolia to strengthen defence ties. General Singh's visit marks the first one by an Army Chief to Mongolia in seven years. An army spokesperson said in New Delhi that defence cooperation between India and Mongolia encompassed conduct of joint exercises and training of Mongolian armed forces at Indian establishments. Our correspondent reports that during President Pratibha Devi Singh Patil's visit to Mongolia in July, among other agreements several defence cooperation agreements were signed between the two countries. General Singh's visit is a follow up to these agreements
<<<>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 140 points, or 0.8 percent, to cross the 17,000-mark, at 17,003 in early trade, today, on sustained buying by investors, amid a firm Asian trend. Later, the Sensex climbed further, to stand a solid 238 points, or 1.4 percent in positive territory, at 17,101 in afternoon trade, a short while ago.
Other Asian markets in Japan, Taiwan, South Korea, China, Hong Kong, Singapore and Indonesia were up by between 1.4 percent and 3.7 percent, today.
<<<>>>
The government has asked the automobile industry to move to clean and green technology. Inaugurating the 51st conclave of the automobile manufactures in New Delhi today, the Minister for Heavy Industries and Public Enterprises Mr.Praful Patel also exhorted the industry to explore options for future fuel efficient technologies for vehicles.
Pointing out that automobile industry comprise 22 per cent of manufacturing GDP, the minister said that bu 2020 about 10 million vehicles will be on the roads from 2.5 million currently. Mr. Patel, however, expressed concern that there were not adequate infrastructure available either in urban or rural India for this overload. He asserted that along with infrastructure building by the government in private partnership, the auto industry will have to re-distribute itself in the longer development of the country.
Assuring all help, the minister said that the government would be happy to see a sustained growth in the industry.
<<<>>>
In Gujarat, more than 200 people trapped in water, were rescued by the National Disaster Rescue Force team in Bhuj last midnight. Quoting government sources, AIR Bhuj correspondent reports that 15000 people have been affected by the recent rain fury.
Meanwhile, 45 border villages of Banni area of Kutch have experienced 17 inches of heavy downpour since this morning. Our Correspondent reports from the border village of Khavda that all these marooned villages have been disconnected with the rest of the world. Relief and rescue operations have been started in the flood-affected areas. More from our Correspondent.
The situation in flood hit area of Kutch district remain grim as heavy downpour flood. 45 villages have bordering Bani and Prashan region this morning. when I visited several villages of Bani this afternoon people complained about non availability of electricity and other essential items. The rescue and relief work have been stepped up in Bhuj town .Steams pressed into service to prevent any epidemic. The standing crops in flood hit areas of Bhuj Nakartan, Ambrasar Mundra and Mandi block have been badly damaged. SHAILESH VYAS,AIR NEWS,
<<<<>>>>
A UN war crimes court has sentenced ex-Yugoslav army chief Momcilo Perisic to 27 years in jail for helping the Bosnian Serb army murder and persecute Bosnian Muslims including at Srebrenica in 1995. His sentencing sparked mixed reactions in the Balkans, with Serbia calling it excessive and Bosnia too lenient. Perisic, 67, the Yugoslav army's highest-ranking officer, was found guilty of 12 of 13 counts of war crimes and crimes against humanity, including at Srebrenica, scene of Europe's worst wartime atrocity since World War II, as well as the shelling and sniping of the Bosnian capital Sarajevo during its infamous siege from 1992-95. He is the first official from the Belgrade-controlled Yugoslav republic to be convicted for crimes committed in Bosnia.
<<<>>>
In Afghanistan, a combined force of Afghan and NATO Coalition troops detained several suspected insurgents in Kandhar and Wardak province yesterday. A press release issued by the International Joint Command in Kabul today said that they were responsible for planning attacks against international aid workers and helping other insurgent groups in the region.
In another incident, a Coalition Force patrol discovered an ammunition cache in Marjeh district of Helmand province.
<<<<>>>
The Indian Consulate in Dubai has advised the Indian community to be alert about fellow citizens for any signs of depression, low esteem, excessively pessimistic behaviour in friends and acquaintances and consider these as a message seeking support and assurances.
The advice has been posted on Consulate’s official face book page after the incident in which an Indian family of three members committed suicide last week in Ras al Khaimah by hanging themselves due to deep financial problems.
The Indian Consulate has also appealed the Indian Community organisations, employees, peer groups and neighbours to pick up distress signals and draw the attention of the Consulate or the community organisations to these problems.
<<<<>>>>
The government today introduced the Nuclear Safety Regulatory Authority Bill 2011 in the Lok Sabha. The bill aims at establishing an authority for the regulation of radiation and nuclear safety. It also envisages the establishment of a Council of Nuclear Safety to oversee and review the policies relating to radiation and nuclear safety. It was introduced by the Minister of State in Prime Minister's Office Mr. V Narayansamy. Our correspondent reports that taking lessons from Fukushima Nuclear disaster in Japan, the government had announced for setting up such authority and safety measure in 22 Nuclear power plants in the country.
The government today informed the Lok Sabha that it will participate in the Nuclear Security Summit scheduled to be held next year in South Korea. In a written reply , Minister of State in the Prime Minister's Office Mr. V Narayansamy said that the summit will discuss issues relating to nuclear security as follow up to the first Nuclear security summit held in United States of America last year.
<<<>>>
The government today introduced the Land Acquisition Rehabilitation and Resettlement Bill 2011 in the Lok Sabha. The bill aims at ensuring among other things, a humane, participatory, informed, consultative and transparent process for land acquisition. It also ensures least disturbance to the owners of the land and other affected families and provides just and fair compensation to the affected families whose land has been acquired or proposed to be acquired. The bill was introduced by the Rural Development Minister, Mr Jairam Ramesh.
<<<>>>
India take on Malaysia today in the ongoing Asian Champions Trophy being held at Ordos, China. Earlier yesterday, India thrashed South Korea 5-3 whereas Japan beat Pakistan 3-1. In other fixtures today, China will clash with Japan and Pakistan will play against Korea.
India is at the top of the table with 7 points in the 1st Asian Champions Trophy followed by Pakistan and Korea with 6 points each.
<><><>
In the US Open Tennis, the Indo-Russian pair of Leander Paes and Elena Vesnina will today lock horns with the American duo of Jack Sock and Melanie Oudin in the semi-finals of the mixed doubles event.
In the Men's Doubles competition, the fourth seeded Indian duo of Leander Paes-Mahesh Bhupathi and the Indo-Pak combine of Rohan Bopanna-Aisam-ul-Haq Qureshi, will also play their respective quarter-final matches today. While Paes and Bhupathi will clash with the Polish pair of Marcin Matkowski and Mariusz Fyrstenberg, the fifth seeded Indo-Pak duo will take on the Britons, Colin Fleming and Ross Hutchins.
None of the scheduled matches could be played yesterday as heavy and continuous rain disrupted the fourth and final Grand Slam tournament of the season in New York.
<<<>>>
The Prasar Bharati board approved further expansion of Direct to Home (DTH) platform of Doordarshan, so as to reach 150 channels by December. According to a Prasar Bharati Press Release, the Board also approved the expansion of another 100 channels in 2012.
In its meeting in New Delhi the board also approved immediate expansion of All India Radio FM stations to all 313 cities planned for coverage under the FM expansion scheme of the Ministry of Information and Broadcasting.
The board approved the creation of 2183 new vacancies for office and management in the All India Radio network.
<<<<>>>
More than 600 million people will be issued the Unique Identification Numbers, Aadhar by the March 2014. This information was given by Minister of State for Planning, Ashwani Kumar in a written reply in Lok Sabha today. A total of three crore, eleven lakh, eighty four thousand, six hundred and thirty aadhar numbers were issued till 1st of September this year. The Minister in his reply said the estimated cost of the project being undertaken by the Unique Identification Authority of India spread over five years is over 3170 crore rupees.
<<<>>>
The University Grants Commission, UGC has identified 21 fake Universities and Institutions across the country. In a written reply in the Lok Sabha, Minister of State for Human Resource Development Dr. D Purandeswari informed the House that maximum 8 fake universities have been identified in Uttar Pradesh. She said All India Council for Technical Education, AICTE has identified 348 fake Institutions. The Minister said the legal action has been initiated by the UGC and AICTE. She said State governments have also been advised to take appropriate action against fake institutions.
<<<<>>>
In Odisha, the death toll due to dengue has increased to 26. According to official sources, 58 more people have been tested positive for dengue, taking the total affected by the mosquito-borne virus to 1253. As many as 509 of the 1253 patients who tested dengue positive belong to Angul district, which has been worst hit by the mosquito-borne virus. Dengue cases have been reported from 24 of the state’s 30 districts.
<<<<>>>
In Madhya Pradesh, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan inaugurated the air taxi service at Bhopal 's Raja Bhoj Airport today. The first flight of this service took off from Bhopal to Gwalior. Our correspondent reports that with this Madhya Pradesh has become the first state in the country to offer air taxi services.
<<<>>>
The trial of former Egyptian President Hosni Mubarak will resume today in Cairo. It was adjourned for a day after a fight broke in Court on Monday between his supporters and opponents. Outside the court, demonstrators clashed with police. Mr Mubarak is charged with ordering the shooting of protestors during an uprising earlier this year, which ended his thirty-year rule. He denies the charges.
<<<<>>>
Brazilian scientists believe they have located an underground river, an estimated 4,000 meters below the Amazon River. Named after the head of the research team that located the river, the Hamza River stretches an estimated 6,000 kilometers, emptying deep in the Atlantic Ocean. Like its famous above ground counterpart, the underground river is believed to flow from west to east, but at a much slower pace than the Amazon. Scientists recently said they believe the Hamza River may explain the low salinity of the Amazon. Brazil's National Observatory hopes to confirm the existence of the river in the next several years.
<<<<>>>
०७.०९.२०११
२०४५
मुख्य समाचार : -२०४५
- दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर बम विस्फोट में ग्यारह लोगों की मौत ७६ घायल। दिल्ली पुलिस ने विस्फोट में शामिल संदिग्धों के स्केच जारी किए।
- प्रधानमंत्री की विस्फोट में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा।
- डॉक्टर मनमोहन सिंह बंगलादेश की दो दिन की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे।
- भारत और बंगलादेश विभिन्न उपायों के क्रियान्वयन में तालमेल और निगरानी रखने के लिए संयुक्त आयोग गठित करेंगे।
- भूमि अधिग्रहण, राहत और पुर्नवास विधेयक - २०११ लोकसभा में पेश।
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक दो सौ दो अंक बढ़कर सत्रह हजार से ऊपर पहुंचा।
- एशियाई चैंपियन्स हॉकी ट्रॉफी में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला बराबरी पर।
----
नई दिल्ली में आज सुबह दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में हुए विस्फोट में ग्यारह लोग मारे गये है और ७६ घायल हो गये। आंतरिक सुरक्षा सचिव यू के बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है, जबकि ६१ लोग खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोट में पी ई टी एन किस्म के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। एनआईए ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस से मामले की जांच में सहयोग करने का अनुरोध किया है। इस घटना के बाद हमने सभी राज्याों में अलर्ट जारी कर दिया है और हमने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियात बरतने का सुझाव दिया है।
यह विस्फोट उच्च न्यायालय परिसर के गेट नंबर चार औेर पांच के बीच हुआ। उस समय वहां करीब दो सौ लोग न्यायालय में प्रवेश के लिए अपना पास बनवाने के लिये खड़े थे। गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने लोकसभा में एक बयान देते हुए कहा कि यह देश को अस्थिर करने के इरादे से की गयी आतंकवादी कार्रवाई है। विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा कि सरकार इस बर्बर घटना के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने और सजा दिलाने के लिए कृत संकल्प है।
मैं सभा से और देश के लोगों से अपील करता हूं कि हमें ऐसे समय में एकजुट रहना चाहिए। हमें अलग-अलग नहीं पड़ाना है। हमें कभी भी आतंकवादी समूहों से घबराना नहीं है। हम इस घिनौने कृत्य के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने के लिए दृढ़ संकल्प है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ढाका में संवाददाताओं से बातचीत में इसे एक कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया। डाक्टर सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा।
भारत आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा। देश आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ रहा है और सभी राजनीतिक दलों और लोगों को इस लड़ाई में एक-साथ खड़ा होना चाहिए।
इस बीच, एजेंसी के प्रमुख शरद चन्द्र सिन्हा ने कहा कि यह एजेंसी हरकत-उल-जेहादी-हूजी के दावे पर गंभीरता से जांच करेगी। हूजी ने इससे पहले इस विस्फोट की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था।
देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच.एस. कपाड़िया ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और अन्य न्यायाधीशों साथ आज शाम विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया। प्रधान न्यायाधीश के साथ गये दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.एस. चण्डोक ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने पूरे देश में न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की आवश्यकता बताई।
दिल्ली पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों द्वारा दिये गये ब्यौरे के आधार पर संदिग्धों के स्केच जारी किये हैं। गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का मुआयना भी किया। इससे पहले गृह मंत्रालय औेर खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक आपात बैठक भी हुई, जिसमें स्थिति का जायजा लिया गया।
विस्फोट के मद्देनजर पूरे देश में सतर्कता बरतने के आदेश दिये गये हैं। मेट्रो स्टेशनों के साथ साथ राजधानी दिल्ली के सभी प्रमुख स्थानों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।
कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित अनेक नेताओं ने राममनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया, जहां अधिकांश घायलों को भर्ती किया गया है। दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये, स्थाई रूप से विकलांग हुए लोगों को दो-दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायलों को एक -एक लाख रूपये देने की घोषणा की है। विस्फोट में अगर किसी बच्चे की मौत हुई है तो उसके परिवार को डेढ लाख रूपये और मामूली रूप से घायलों को दस -दस हजार रूपये दिये जायेंगे।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली विस्फोट में मारे गये लोगों के परिजनों को दो दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायलों को एक एक लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की है। यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जायेगी।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, सफदरजंग और राममनोहर लोहिया अस्पतालों में घायल लोगों के बारे में पूछताछ के लिये हेल्पलाइन की व्यवस्था की गयी है। एम्स की हेल्पलाइन का नंबर है- २६१०१९२५, सफदरजंग अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर है- २६७०७४४४ और राममनोहर लोहिया अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर हैं- २३७४४७२१ तथा -२३३६५५२५ दिल्ली के बाहर से डॉयल करने पर ०११ लगाएं।
इस विस्फोट की व्यापक निंदा की गयी है। कांगे्रस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने जघन्य अपराध के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इसकी हम सख्त अल्फाज+ के अंदर निंदा करते हैं, जो ताकतें मुल्क को डीस्टेबलाइज+ करना चाहती है, हमारी अमन और शांति को भी डीस्टेबलाइज+ करना चाहती है उसकी हम निंदा करते हैं। सरकार ने यकीन दिलाया है कि जो लोग इंजर्ड है उनको बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने घटना को बहुत दर्दनाक और विचलित करने वाला बताया ।
हम सब इसकी निंदा करते है और अपेक्षा करते है कि सरकार ने जो आश्वासन दिया है सदन को, कि वे शीघ्रातिशीघ्र विभिन्न एजेंसियों का उपयोग करके समुचित कार्रवाई करेंगे।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बासुदेव आचार्य ने आतंकवाद के खिलाफ सभी को मिलकर संघर्ष करने की अपील की। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा ने इस जघन्य घटना के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की मांग की।
इस बम विस्फोट की घोर निंदा करते है। हम चाहते हैं कि सरकार इसकी पूरी जांच कराए। किसी भी दोषी को बचना नहीं चाहिए। इसमें शामिल सभी लोगों को पकड़ा जाये। हमें देश को इस तरह की आतंकी कार्रवाई से बचना है।
जनता दल-यू के अध्यक्ष शरद यादव ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये पर्याप्त निवारक उपाय करने को कहा है।
मैं अपनी पार्टी और अपनी तरफ से घोर निंदा करता हूं ये जितने हमले हो रहे हैं और ठीक कहा है गृहमंत्री ने किसी कीमत पर ये देश जो है वो घुटने नहीं टेकेगा, मुकाबला करेगा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
ृआतंकवादियों द्वारा हमला हुआ है वो गंभीर और महादुखंद है पूरे देश के लिए, पूरी मानवता के लिए। हम सब लोग मिलकर के एक होकर के आतंकवादियों का जड़ से खात्मा करेंगे।
उधर, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी इस बम विस्फोट पर गहरा दुख और क्षोभ व्यक्त किया है।
----
दिल्ली में हुए विस्फोट को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण ने मुम्बई में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और गृहमंत्री आर. आर. पाटील के साथ मुम्बई तथा राज्य के अन्य भागों में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की।----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बंगलादेश की दो दिन की यात्रा के बाद स्वदेश लौट आये हैं। लौटते समय विमान में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे अपनी इस यात्रा से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने समग्र विकास के लिए व्यापक समझौते किये हैं। प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि भारत-बंगलादेश सीमा से गैर कानूनी आवाजाही और तस्करी बीते समय की बात हो जायेगी। प्रधानमंत्री ने विपक्ष की नेता खालिदा जिया और जातीय पार्टी के प्रमुख एच.एम. इरशाद से भेंट कर संकेत दिया कि भारत बेहतर समझ, सहयोग और विकास के लिए बंगलादेश के सभी वर्गों के साथ सम्पर्क रखने का इच्छुक है।----
भारत और बंगलादेश ने अपने विदेश मंत्रियों की अगुवाई में एक संयुक्त आयोग बनाने का फैसला किया है। यह आयोग दोनों देशों के बीच हुए आधारभूत समझौते के तहत उठाये जाने वाले विभिन्न कदमों के अमल में समन्वय स्थापित करेगा और उन पर नजर भी रखेगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दो दिन की बंगलादेश यात्रा के बाद ढाका में जारी संयुक्त वक्तव्य में दोनों प्रधानमंत्रियों ने प्रत्यर्पण संधि के प्रारूप को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया। यह तय किया गया कि दोनों देश गृह मंत्री स्तर पर वार्षिक रूप से परामर्श करेंगे। बंगलादेश सरकार ने भारतीय निवेश के लिए एक विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने का भी फैसला किया है। चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी और कुलौरा महिशासन के बीच रेल संपर्क फिर से स्थापित करने के बारे में भी सहमति व्यक्त की गयी है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत द्वारा चटगांव और मोंगला बंदरगाहों के इस्तेमाल के लिए आवश्यक औपचारिकतायें शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिये हैं। इसके अलावा बगरहाट में एक हजार तीन सौ बीस मेगावाट क्षमता का कोयला आधारित बिजलीघर स्थापित करने का भी प्रस्ताव है। दोनों देशों ने कवि नजरूल इस्लाम की कविता विद्रोही की ९०वीं वर्षगांठ संयुक्तरूप से मनाने का फैसला किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए है।प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा को सफल बताते हुए दिप्ता नदी के जल बटवारें पर समझौता न होने पर अफसोस जताया और कहा कि कही किसी कमी की वजह से समझौता नहीं हो सका। और वे किसी भी सुरत में पश्चिम बंगाल का नुकसान नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि न सिर्फ सरकारी पक्ष बल्कि विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करके। उन्होंने सभी की सहमति और आम राय से दोनों देशों के संबंधों को प्रगाड़ करने के लिए कदम उठाया है। ये दोनों देशों के विकास का मार्ग भी प्रसस्त करेगा।
सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
डाक्टर मनमोहन सिंह बंगलादेश की यात्रा से अब से कुछ देर पहले नई दिल्ली लौट आये हैं।
----
आकशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक कार्यक्रम '' चर्चा का विषय है'' में आज रात ''भारत और बंगलादेश के बीच ऐतिहासिक समझौते'' विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे इन्द्रप्रस्थ चैनल, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रिक्वेंसियों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।----
सरकार ने आज भूमि अधिग्रहण, राहत और पुर्नवास विधेयक २०११ को लोकसभा में पेश किया। यह सौ वर्ष से अधिक पुराने कानून का स्थान लेगा। विधेयक का उद्देश्य भूमि अधिग्रहण के लिए एक पारदर्शी और मानवीय वैधानिक ढांचा कायम करना है। इसके अलावा सूचनाओं का आदान-प्रदान और पूरी प्रक्रिया में लोगों को शामिल किया जायेगा। भूमि अधिग्रहण से जुड़े विभिन्न पक्षों के साथ विचार विमर्श करने के बाद विधेयक को अंतिम रूप दिया गया।----
वैश्विक बाजारों में तेजी के बल पर बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स २०२ अंकों के उछाल के साथ लगभग एक महीने बाद १७ हजार के स्तर से ऊपर १७ हजार ६३ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ६० अंक ऊपर पांच हजार १२५ पर जा पहुंचा।रुपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत ४६ रुपए १७ पैसे दर्ज हुई।
सोना दिल्ली में ९ सौ तीस रुपए सस्ता होकर २७ हजार ८२० रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी २१ सौ रुपए लुढक कर ६३ हजार रुपए प्रति किलो दर्ज हुई।
अमेरिका में कच्चे तेल की वायदा कीमत एक डॉलर ५ सेंट बढ़कर ८७ डॉलर ७ सेंट प्रति बैरल हो गई। ब्रेंट क्रूड का मूल्य ११३ डॉलर प्रति बैरल से उपर दर्ज हुआ।
----
सरकार ने प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य में १७५ डॉलर की बढ़ोत्तरी कर इसे प्रति टन ४७५ डॉलर कर दिया है। इसका उद्देश्य प्याज के निर्यात को कम कर घरेलू बाजार में उपलब्धता बढ़ाना है।----
चीन में ओर्दोस में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में आज भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला दो-दो से ड्रा रहा। भारत की ओर से रविपाल और दानिश मुज्तबा ने गोल किए। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अब शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा। भारत के चार मैचों से अब आठ अंक हैं।----
दक्षिण एशिया फोरम का सम्मेलन कल से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। दो दिन के सम्मेलन का उद्घाटन योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया करेंगे।----
नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई इस महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के बाद भारत आयेंगे।7th September, 2011
THE HEADLINES
- Death toll in today's blast outside Delhi High Court premises goes up to 11; 76 persons injured in the incident.
- Delhi Police release sketches of suspects involved in the blasts.
- Prime Minister says, Government will take help of all political parties and intelligentsia in fighting terror; Announces ex-gratia of two lakh rupees to the next of kin of those killed and one lakh for the seriously injured.
- India and Bangladesh to set up a Joint Commission to coordinate and oversee implementation of various initiatives under the framework agreement for cooperation and development.
- Land Acquisition, Rehabilitation and Resettlement Bill, 2011 introduced in the Lok Sabha.
- Sensex surges 202 points to close above 17,000 marks.
- Indian men's Team draw with Malaysia in the Asian Champions Trophy at China.
<><><>
Terror struck Delhi this morning when a blast outside Delhi High Court premises left 11 people dead and 76 injured. Secretary Internal Security U K Bansal told reporters this evening that the condition of two of the injured is very serious and 61 are out of danger. He said that preliminary investigations suggest that PETN explosive was used in the blast.
Investigation has been transfered to NIA. The NIA has requested Delhi government and Delhi police to associate and assist in investigations. We sent out an alert to all states and advised them to enforce all possible precaution in sensitive areas.
The blast took place outside the High Court compound between Gate No. 4 and 5 when about 200 people were waiting to get passes to enter the premises. Making a statement in the Lok Sabha the Home Minister Mr. P. Chidambaram said that this was a terrorist act aimed to destabilize the country. Strongly condemning the blast Mr. Chidambaram asserted the resolve of the government to track down the perpetrators of the horrific crime and bring them to justice.
At this point of time, I appeal to the House and people of the country that we must remain resolute and united. We shall never be intimidated by the terrorists. We are determined to track down the culprits of this horrific crime and bring them to justice
The National Investigation Agency has started a probe into the blast. The Home Minister had announced that the agency will conduct the investigations; a 20 member team headed by a DIG was constituted to carry out the probe. The NIA Chief Sharad Chandra Sinha said that the agency will seriously look into the claim of Harkat-ul-Jehadi which took responsibility for the blast. The Delhi Police has released the sketches of the suspects based on the deion given by eye witnesses. The Home Minister visited the blast site to have an on the spot assessment of the situation. Earlier, he held an emergency meeting with the senior officials of the Home Ministry and Intelligence to take stock of the situation. AIR team of correspondents after visiting the blast site and hospitals report that terror was writ large on the faces of people in search of their near and dear ones. Many of the injured admitted in the hospital were operated on as extra medical teams were rushed to these hospitals. A nationwide alert has been sounded in the wake of the blast. All the states have been asked to step up vigil and take precautionary measures. The security in the national capital region has also been beefed up including the Delhi Metro premises and its installations across the capital. Congress General Secretary Rahul Gandhi, Delhi Chief Minister, Sheila Dikshit and several other leaders visited Ram Manohar Lohia hospital to enquire about the condition of the injured. The Prime Minister has sanctioned an ex-gratia of two lakh rupees each from the Prime Minister’s National Relief Fund to the next of kin of the persons deceased in the blast. He also announced one lakh rupees each to those who got seriously injured in the incident. Delhi Government has announced a compensation of 4 lakh rupees to the next of the kin of those killed in the blast while those permanently incapacitated will get 2 lakh rupees. Those seriously injured in the blast will get one lakh rupees while in case of any death of minor, the family will get 1.5 lakh rupees. Helplines have been set up at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Safdarjung and Ram Manohar Lohia Hospitals in the capital to answer the queries of relatives of those hospitalised. For AIIMS, the helpline number is - 011-26101925. For Safdarjung Hospital, the helpline telephone No. is 011-26707444. For Ram Manohar Lohia Hospital, the telephone numbers are - 011-23744721 and 011-23365525. The blast has been widely condemned.
Talking to reporters in Dhaka on the blast outside Delhi High Court, The Prime Minister Dr. Manmohan Singh said that terrorism is a scourge and India will not succumb to it.
Dr. Singh said that terror is a war that we will and must win. He said, the government will take help of all political parties and intelligentia in fighting terror.
The Congress spokesman Rashid Alvi called for strict action against the perpetrators of this heinous crime.
Condemning the incident, senior BJP leader, L.K.Advani urged the Government to bring the culprits to the book as soon a possible.
We all condemn this incident. We expect that the government will fulfil its assurances about taking action against those responsible for the act.
Mr. Basudeb Acharya of CPIM, called for a united fight against terrorism.
Terrorists have no religion. So we have to face this challenge unitedly because they are out to destabilise our nation. They are out to divide our nation.
Mr. D. Raja of CPI urged the government that those responsible for the heinous act must be punished.
We want the government to probe it thoroughly. Nobody should go scot free. All those involved must be penned down and nature should be free from this kind of acts terror.
JD(U) Chief Sharad Yadav stressed the need to take enough preventive measures to deter a recurrence of such events.
I condemn the blast on behalf of my party. The country will not surrender before the terrorist at any cost and will fight against them.
<><><>
Nations across the world today condemned the bomb blast. The US has offered every possible assistance to help bring the perpetrators of the heinous crime to justice.
Calling the blast a cowardly attack, British Foreign Secretary William Hague said, the UK is committed to standing together with India in the fight against terrorism in all its forms and will continue to work together to counter this threat.
Unreservedly condemning the bombing, a statement from the Australian Prime Minister's office, said, the act of senseless violence, directed at one of the institutions of the government, appears to have been planned to cause a high number of casualties among the general public.
Israel also condemned the blast with its visiting Tourism Minister Stas Misezhnikov expressing shock and dismay over the vicious terror attack and conveyed his country's condolences to the bereaved families.
Pakistan President Asif Ali Zardari and Prime Minister Yousuf Raza Gilani expressed their deepest sympathies to the families of the victims of the bombing, to the Government and people of India.
They expressed the hope that the perpetrators of this heinous act will be brought to justice.
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina condemned the heinous act and stated that any act of terrorism is unacceptable, criminal and unjustifiable, regardless of their motivation.
<><><>
Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan held a review meeting in Mumbai with Deputy Chief Minister Ajit Pawar and Home Minister R.R. Patil regarding the security situation in the city and the rest of the state.
Chief Minister Prithviraj Chavan informed reporters that all the guardian ministers have been instructed to remain present in their respective districts on Sunday, the final day of Ganesh festival to monitor security arrangements.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has returned to Delhi after a two-day state visit to Bangladesh. Talking to media on board special plane he said that he is fully satisfied over the goals achieved during his visit. Dr. Singh said that both the sides were successful to sign umbrella agreement on diversities for overall development. He said he sincerely hoped that the illegal migration of men and material across the Indo-Bangla border will become a thing of past.
<><><>
India and Bangladesh have decided to set up a joint commission led by the Minister of Foreign and External Affairs from both sides to coordinate and oversee implementation of various initiatives being taken under the framework agreement. In a 65-point joint statement issued at the end of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh's two-day visit to Bangladesh, the two Prime Ministers underscored the need for concluding and extradition treaty between the two countries expeditiously.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "Charcha Ka Vishay Hai" programme tonight will bring you a discussion on "Historic Agreement between India and Bangladesh".
This can be heard on Indraprastha, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
<><><>
The government today introduced Land Acquisition, Rehabilitation and Resettlement Bill, 2011 in the Lok Sabha. The proposed legislation will replace a more than century old Act. The bill aims at ensuring among other things, a humane, participatory, informed, consultative and transparent process for land acquisition. The bill also says only rehabilitation and resettlement provisions will apply when private companies buy land for a project - more than 100 acres in rural areas, or more than 50 acres in urban areas. Public purpose has been comprehensively defined, so that Government's intervention in acquisition is limited to defence and certain development projects only.
<><><>
The government today introduced the Nuclear Safety Regulatory Authority Bill 2011 in the Lok Sabha. The bill aims at establishing a legal framework to regulate nuclear and radiation safety and establish an authority to carry out the task was introduced by Minister of State in the Prime Minister's Office V. Narayanasamy.
<><><>
Indian men's Hockey Team today drew with Malaysia in the Asian Champions Trophy Hockey at Ordos China, keeping their unbeaten record in the tournament intact. However the Indian team was not able to ensure a place in the final .Team India needed a win to ensure a place in the final. They will face arch rivals Pakistan on Friday.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
Lifted by rising global markets, the Sensex at the Bombay Stock Exchange surged 202 points, or 1.2 percent, to close above the 17,000 mark after nearly a month, at 17, 065, amid across-the-board buying interest, today. The Nifty climbed 60 points, or 1.2 percent, to 5,125. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore and South Korea rallied between 1.7 percent and 3.8 percent.The rupee weakened 6 paise, to 46.17 against the dollar. Gold dropped 930 rupees, to 27,820 rupees per ten grams in Delhi. Silver plunged 2,100 rupees, to 63,000 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures rose 1.05 dollars, to 87.07 dollars a barrel, while Brent crude stood above 113 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News
<><><>