Loading

27 May 2012

समाचार News 27.05.2012

दिनांक : २७.०५.२०१२
०८००

मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज तीन दिन के दौरे पर म्यामां रवाना हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना।
  • वित्तमंत्री ने कहा-भारत की घरेलू मांग, अधिक बचत दर और नियामक तंत्र के बूते, अंतर्राष्ट्रीय अनिश्चितता के बीच लचीली अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिली।
  • वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त मंत्री समूह स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए न्यूनतम मूल्य तय करेगा।
  • सीरिया में सैनिकों के नरसंहार में ९२ लोगों के मारे जाने की खबरों के बाद संयुक्तराष्ट्र ने तत्काल अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की है। 
  • खेलों में : आई पी एल ट्वेंटी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज वर्तमान चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला।
  • भारत की सानिया मिर्जा ने ब्रसेल्स ओपन टेनिस का डबल्स खिताब जीता।
-----
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज तीन दिन के दौरे पर म्यामां रवाना हो रहे हैं। प्रधानमंत्री की यह यात्रा उस समय हो रही है जब म्यांमां लोकतांत्रिक व्यवस्था और खुली बाजार अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के साथ विदेशमंत्री एस एम कृष्णा और वरिष्ठ अधिकारी भी जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में जानकारी देने के लिए गए हमारे संवाददाता  ने बताया है कि डा. सिंह का कल राष्ट्रपति महल में रस्मी स्वागत किया जाएगा।

दोनों देशों के झंडे शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर फहरा रहे हैं। सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं। सुरक्षाकर्मी सभी आयोजन स्थलों और प्रधानमंत्री के ठहरने के स्थान के आसपास तैनात किये गये हैें। प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा और स्थापना विकास, आपसी संपर्क, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में दस से अधिक समझौतों और आपसी सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। प्रधानमंत्री म्यांमा के राष्ट्रपति यू थेन सिन के साथ नेपीटा में द्विपक्षीय , क्षेत्रीय और आपसी महत्व के अन्य विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, नेपीटा म्यांमां
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत की घरेलू मांग, अधिक बचत दर और नियामक तंत्र के बूते अंतर्राष्ट्रीय अनिश्चितता के बीच लचीली अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिली है। वित्त मंत्री ने कर्नाटक में मणिपाल में २१वीं शताब्दी में भारत और चीन की भूमिका विषय पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने देशों के बीच और अधिक तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया ताकि अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद मिल कर फायदे हासिल किए जा सकें। श्री मुखर्जी ने कहा कि एशियाई अर्थव्यवस्था की कम और मध्यम समय की उपलब्धियां महत्वपूर्ण हैं। इससे न केवल अंतर्राष्ट्रीय विकास हुआ है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की बहाली में तेजी आई है।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत की घरेलू मांग, अधिक बचत दर और नियामक तंत्र के बूते अंतर्राष्ट्रीय अनिश्चितता के बीच लचीली अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिली है। वित्त मंत्री ने कर्नाटक में मणिपाल में २१वीं शताब्दी में भारत और चीन की भूमिका विषय पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने देशों के बीच और अधिक तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया ताकि अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद मिल कर फायदे हासिल किए जा सकें। मुखर्जी ने कहा कि एशियाई अर्थव्यवस्था की अल्पकालिक और मध्यम कालिक उपलब्धियां महत्वपूर्ण हैं। इससे न केवल अंतर्राष्ट्रीय विकास की प्रक्रिया जारी है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की बहाली में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक दृष्टि से एशियाई अर्थव्यवस्था विशेषकर भारत और चीन के लिए बचत की उच्च दर और निवेश बढ़ाना जरूरी है।

श्री मुखर्जी नेकहा कि जिस स्तर के संकट का हम सामना कर रहे हैं वह मजबूर करता है कि हम अपनी खामियों के मद्देनजर नीतियों और प्राथमिकताओं को समुचित तरीके से संशोधित करें। उन्होंने कहा कि कई विकासशील देशों में सकल घरेलू उत्पाद के विकास के साथ युवाओं की आकांक्षाएं पूरी करने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष को उम्मीद है कि २०१२ में एशिया प्रशांत क्षेत्र में विकास की गति में तेजी आएगी उसने २०१२ के लिए छह प्रतिशत और २०१३ के लिए साढ़े छह प्रतिशत विकास दर का अनुमान लगाया है। वित्त मंत्री ने कहा कि २०११-१२ में भारत की विकास दर कम होकर छह दशमलव नौ प्रतिशत हो जाने का अनुमान लगाया गया था।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त मंत्री समूह स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने के बारे में फैसला करेगा। दूरसंचार सचिव आर. चन्द्रशेखर ने कल नई दिल्ली में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्राई की सलाह पर स्पेक्ट्रम का आधार मूल्य निश्चित करने के लिए दूरसंचार आयोग की बैठक दो बार हुई लेकिन आयोग ने इसका निर्णय,अधिकार प्राप्त मंत्री समूह पर छोड़ दिया।
-----
सी बी आई, आय से अधिक संपत्ति के मामले में कडप्पा से लोकसभा सदस्य और वाई एस आर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी से आज तीसरे दिन भी पूछताछ करेगी। हैदराबाद में सी बी आई के शिविर कार्यालय और अन्य प्रमुख स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।  कल शाम जगनमोहन रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि सी बी आई ने उनसे कुछ और स्पष्टीकरण मांगे हैं जिसके लिए वे उसके समक्ष फिर उपस्थित होंगे। यह पहली बार है जब जगनमोहन रेड्डी अपने खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए हैं।
 -----
आंध्रप्रदेश में निर्वाचन आयोग ने लोकसभा की एक और विधानभा की १८ सीटों के उपचुनाव के लिए २८१ नामांकन पत्रों को सही पाया है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उपचुनावों के लिए भरे गए ८४ नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया। वैध पर्चों में से १३ पर्चे नेल्लूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए  जबकि विधानसभा की १८ सीटों के लिए २६८ पर्चे भरे गए हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख कल है। मतदान १२ जून को होगा।
-----
यूपीए प्रमुख और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुटों से केंद्र की शांति पहल में शामिल होने की अपील की है। कल गुवाहाटी में सारू हजाई स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि पिछले दस वषोर्ं में असम में काफी प्रगति हुई है। श्रीमती गांधी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार असम को विकसित और शांतिपूर्ण राज्य बनाने में लोगों को कभी निराश नहीं करेगी।

सरकार शांति कायम करने के सभी प्रयास कर रही है और मुझे उम्मीद है कि जो उग्र्रवादी संगठन अभी भी हिंसा छोड़ने पर राजी नहीं हैं वे भी जल्दी ही सरकार के शांति प्रयासों का साथ देंगे।
-----
प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह कल राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील से मिलने राष्ट्रपति भवन गए। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार उनकी मुलाकात लगभग ४० मिनट चली। दोनों के बीच हाल ही में संपन्न बजट सत्र, देश की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने आज से शुरु होने वाले अपने म्यांमां के दौरे के बारे में भी राष्ट्रपति को जानकारी दी।
-----
संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया में सैनिकों द्वारा किए गए नरसंहार में ९२ लोगों के मारे जाने की खबरों के बाद तत्काल अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बाह्‌न जी मून और संयुक्त राष्ट्र अरब लीग के दूत कौफी अन्नन ने नरसंहार को निर्मम अपराध बताते हुए इसकी निंदा की है।

सीरिया में शुक्रवार को होम्स प्रांत के हौला गांव में हुई नृशंस हत्याओं ने संघर्षविराम पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक दल के प्रमुख जनरल रॉबर्ट  मून ने चेतावनी दी है कि इन वारदातों से सीरिया में गृह युद्ध के हालात पैदा हो सकते हैं। एक कड़े बयान में बागी फ्री सीरियन आर्मी ने संघर्ष विराम से अपने आपको अलग कर देने का ऐलान किया है। साथ ही यह भी कहा कि अन्नान शांति योजना अपने मकसद में कामयाब नहीं रही है। प्रमुख विपक्षी गुट सीरियन नेशनल काउंसिल ने फौरन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाकर हादसे की पड़ताल करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार
-----
अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हौला नरसंहार को अत्याचार बताया है। ब्रिटेन ने भी कहा है कि वह मजबूत अंतर्राष्ट्रीय कदम के लिए सहयोगी देशों के साथ विचार विमर्श कर रहा है।
-----
नेपाल में काठमांडू में प्रधानमंत्री के सरकारी निवास पर कल रात एक और दौर की बैठक के बावजूद चार प्रमुख राजनीतिक दल नए संविधान को लेकर गतिरोध दूर नहीं कर पाए। यू सी पी एन (माओवादी), नेपाली कांग्रेस, सी पी एन-यू एम एल और संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोर्चा के नेताओं की दोबारा बैठक हुई लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला। ये राजनीतिक दल संकट के समाधान के अंतिम प्रयासों के तहत आज फिर मिलेंगे।
-----
राष्ट्र  पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की ४८वीं पुण्यतिथि पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।  राजधानी में उनकी समाधि शांतिवन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्र निर्माण में पंडित नेहरू के योगदान को उजागर करते हुए देश के विभिन्न भागों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
-----
आई पी एल ट्वेन्टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आखों देखा हाल हिन्दी और अंग्रेजी में बारी-बारी से प्रसारित किया जाएगा। इसे राष्ट्रीय चैनल और एफ एम गोल्ड चैनल से शाम साढे+ सात बजे से सुना जा सकेगा।
-----
भारत की सानिया मिर्जा ने ब्रसेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट में डबल्स का खिताब जीत लिया है। डबल्यू टी ए में डबल्स का उनका यह १४वां खिताब है और पूरे कैरियर में ५०वीं जीत है। सानिया ने अपनी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स के साथ एलिस्ज रोसोल्सका और झी झेंग की जोड़ी को ६-३, ६-२ से पराजित किया।
-----
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में गर्मी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। पर्वतीय अंचल में तापमान बढ़ने के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं।

सूरज की  तपिश पर्वतीय राज्य में भी रिकार्ड तोड़ रही है। कल तापमान ने पिछल आठ साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। मैदानी इलाकों में गर्मी के कारण रातों में चैन नहीं मिल रहा है जबकि दिन में बाजार में सन्नाटा हो जा रहा है। शुष्क मौसम से फलों और सब्जियों पर भी असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने कहा है कि अगले २४ घंटों में गर्मी से राहत के संकेत नहीं हैं। राघवेश पांडेय, आकाशवाणी समाचार, देहरादून
-----
झारखंड में लू का प्रकोप जारी है। राज्य में इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोग मॉनसून पूर्व के छीटों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
-----
समाचार पत्रों से
पेट्रोल के दाम में वृद्धि के फैसले के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के कोलकाता की सड़कों पर मार्च की सचित्र खबर देते हुए अमर उजाला ने लिखा है-तेल पर तनातनी, सड़कों पर सहयोगी। जनसत्ता ने टीम अण्णा द्वारा प्रधानमंत्री और चौदह अन्य मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का जिक्र किया है। कई अन्य अखबारों ने भी इस खबर को महत्व दिया है, हालांकि नेशनल दुनिया ने कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी के हवाले से लिखा है कि ये अनर्गल आरोप है। ३१ मई को अवकाश ग्रहण कर रहे सेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह का साक्षात्कार भी कई अखबारों ने प्रकाशित किया है। राष्ट्रीय सहारा ने ताज कॉरिडोर मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट सचिव शशांक शेखर और वरिष्ठ अधिकारी नवनीत सहगल समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किए जाने की खबर दी है। बिहार में अफसरों की लापरवाही से मिड डे मील का ४६३ टन अनाज सड़ जाने पर  दैनिक भास्कर ने देश के चार अलग-अलग हिस्सों में सबसे ज्यादा शिशुओं की मौत, प्रसव के दौरान मां की मौत, लड़कों के मुकाबले लड़कियों की कम तादाद और पढ़ाई-लिखाई में सबसे ज्यादा पिछड़े होने का खुलासा किया है और इस पर पाठकों की प्रतिक्रिया भी मांगी है। अमर उजाला ने एक बार फिर भारतीय मेधा का झंडा गाड़े जाने का जिक्र किया है। सर आइजक न्यूटन ने लगभग ३५० साल पहले गणित की कुछ पहेलियां रखीं थीं, जिन्हें गणितज्ञ और भौतिक विज्ञानी बेहद दुरुह मानते थे। हाल में भारतीय मूल के किशोर शौर्य रे ने इनमें से दो को हल कर दिखाया है। 

0815 HRS
27th May, 2012
THE HEADLINES
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh leaves on a three-day visit to Myanmar today; A number of agreements likely to be signed between the two countries.
  • Finance Minister says India's domestic demand, high savings rate and regulatory mechanism make it a resilient economy despite persistent global uncertainties.
  • Empowered Group of Ministers headed by Pranab Mukherjee to fix minimum price for auction of spectrum.
  • United Nations calls for urgent international action on Syria after reports of a horrific massacre by regime forces that left 92 people dead.
  •  Defending Champion Chennai Super Kings take on Kolkata Knight Riders in the final of IPL cricket
  • Indian Ace Tennis player Sania Mirza lifts the Brussels Open 2012 doubles title.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh will leave on a three-day visit to Myanmar today. Dr Singh's visit comes at a time when Myanmar is undergoing a transition towards a democratic polity and an open market economy. He is being accompanied by External Affairs Minister SM Krishna and senior officials. During the visit, a number of agreements and memorandums of understandings, MoUs, are expected to be signed between the two countries to provide a boost to bilateral relations. These include bilateral cooperation in the fields of security, connectivity, infrastructure development, trade, investment promotion and capacity building. Initiatives are likely to be taken to enhance people to people contact through cultural exchanges, visits of pilgrims and tourists and university level contacts. There is also a proposal of launching Imphal-Mandlay bus service. Our correspondent covering the Prime Minister’s visit reports from Nay Pyi Taw that the Prime Minister will be accorded a ceremonial reception at the Presidential Palace tomorrow.

"Elaborate arrangements have been made to
Welcome Dr. Manmohan Singh at new capital of south-eastern neighboring country. Entire Nay Pyi Taw town has been decorated nicely. Flags of both the countries are furling at most of the key points of the town. More than 10 agreements and Memorandum of Understanding relating to security, infrastructure development, connectivity, trade and investment are likely to be signed during the visit of the Prime Minister. He will hold discussions with Myanmar President U Thein Sein at Nay Pyi Taw on bilateral, regional and other issues of mutual interest. He is also expected to meet Aung San Suu Kyi, Member of Parliament and leader of the National League for Democracy NLD, in Yangon. Sunil Shukla, AIR News Nay Pyi Taw."
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that India's domestic demand, high savings rate and regulatory mechanisms make it a resilient economy amid persisting global uncertainties. The Finance Minister said this while inaugurating a seminar on the topic of '21st century as the Asian Century- Role of India and China', organised at Manipal in Karntaka.  He, however, emphasised upon the need for increased coordination among countries to realise collective gains in the face of global economic woes. Mr. Mukherjee also said that performance of Asian economies in short to medium-term is crucial not only to keep the engine of global growth running, but also to hasten global recovery. He said, in the long term, a key advantage that Asian economies, prominently India and China, possess is high rates of savings and investment.  Mr. Mukherjee added that India's resilience results from the fact that the bulk of the country's GDP is driven by domestic demand.
<><><>
A high-powered Ministerial panel headed by Union Finance Minister Pranab Mukherjee will decide on the minimum price to be fixed for auction of spectrum. This was disclosed by Telecom Secretary R Chandrashekhar in New Delhi yesterday.  He said, Telecom Commission, which met for the second time, deliberated on the base price suggested by the sector regulator TRAI but decided to leave it to the Empowered Group of Ministers, to decide on auction price for the airwaves. Mr. Chandrashekhar said, the Department of Telecommunication will also make certain analysis which will be presented before the Empowered Group of Ministers on Telecom.
<><><>
 In Andhra Pradesh, the CBI interrogated Kadapa Lok Sabha MP and YSR Congress Party president Y S Jagamohan Reddy for nearly seven hours in Hyderabad yesterday. This was the second consecutive day of his questioning in connection with disproportionate assets case. He has been asked to join the questioning today also. The CBI had grilled the Kadapa MP for nearly eight hours on Friday. The interrogation was carried out in the presence of his advocates and was reportedly focused on the investments in Jaganmohan Reddy’s companies.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh called on the President Mrs Pratibha Devisingh Patil at the Rashtrapati Bhawan in New Delhi yesterday. According to the Rashtrapati Bhawan communique, the meeting lasted for about 40 minutes. The two leaders discussed the just concluded Budget Session of Parliament, the state of the economy and political situation in the country.
<><><>
UPA Chairperson Sonia Gandhi has appealed to militant outfits to join the peace initiative of the Centre. Addressing a gathering at Saru Hajai Stadium in Guwahati yesterday, Mrs Gandhi said most of the militants have already realized that violence is not going to solve their problems.

"Government is making all efforts to maintain peace in the state. And I hope that the militant outfits which have not yet joined the peace initiative of the centre, will soon do so."
    
Mrs Gandhi said, during  the last 10 years Assam has made tremendous progress.
<><><>
The United Nations has called for urgent international action on Syria after reports of a horrific massacre by regime forces that left 92 people dead in the Houla village of Homs province. UN Secretary General Ban Ki-moon and UN-Arab League envoy Kofi Annan jointly condemned the incident, which involved indiscriminate and disproportionate use of force. They described it as a flagrant violation of international law and commitments by Syria's government not to use heavy weapons or violence. Our West Asia correspondent has filed this report:
    
    "Friday’s brutal killings have placed the UN ceasefire plan in
Syria in tatters. The killings of over 92 persons including 32 innocent children has raised a question mark over the utility of a nearly 300 member strong UN Observer mission in Syria. The UN Observer mission Chief General Robert Mood warned that such incidents will create more instability and push the nation to a civil war. Syrian National Council has urged to convene an emergency session of the Security Council to take urgent action and save the Syrian people. Atul Tiwary, AIR News, Dubai."

<><><>
The nation pays homage to the first Prime Minister of India Jawaharlal Nehru on his 48th death anniversary today.  Leaders from various political parties will pay floral tributes at his Samadhi Shanti Vana in Delhi. An all religion prayer has been organised at his Samadhi. A series of functions have also been organised in different parts of the country to mark the occasion.
<><><>
The 2nd Sustainable Mountain Development Summit concluded in Gangtok in Sikkim with the adoption of the ‘Gangtok Declaration’ yesterday. The third Summit will be held at Kohima in Nagaland next year. More from our correspondent:
    
    "The
Summit recommended for a greater focus and emphasis on the Sustainable Mountain Development . The role of the women of the mountain areas in livelihood generation and protection of environment has also been recognized in the ‘Gangtok Declaration’. It was agreed upon at the Summit that the Mountain States will work together to protect the resources of the Himalayan region and achieve sustainable development of the region. The Parliamentarians and legislators from Sikkim, Arunachal Pradesh, Uttarakhand and Meghalaya and experts from different organizations, also deliberated on Climate Change and the need for necessary Legislation, on the sidelines of the Summit. Vinay Raj Tewari, AIR News, Gangtok."
<><><>
Severe heat wave continued to prevail in parts of Madhya Pradesh, Maharashtra, Jharkhand  and Odisha. Odisha government has asked people to avoid venturing out of their homes between 11 am to  3 PM as the death toll due to sunstroke mounted to 19. In Maharashtra, Nagpur recorded the highest temperature at 46.5 degree Celsius. Most parts of Madhya Pradesh are reeling under intense heat wave conditions. Our correspondent reports that the maximum temperature at a number of places touched 45 degree Celsius.
    
 Scorching weather has thrown life out of gear in the state. In Naugaon maximum day temperature was recorded at a sweltering 46.8 degree Celsius yesterday making it the hottest place in the state. The minimum temperatures have also crossed the 30 degrees Celsius mark, giving no respite during late night hours as well. Citizens are unlikely to get any relief as the Met Department has predicted the heat wave conditions likely to prevail across the state for at least another two days. Shariq Noor, AIR News,
Bhopal.

Jharkhand also continued to reel under heat wave. Normal life has been adversely affected and people are eagerly awaiting for pre-Monsoon shower which the Met Department predicts around first week of June. More from our correspondent:

"Entire Jharkhand is under severe grip of unabated heat wave. Yesterday, capital
Ranchi recorded maximum of 42 degree Celsius  which is five degree above the normal during this time. The weatherman has predicted no significance change till this month end. Scarcity of water and load shedding are adding to the difficulties of common people. Rajesh Sinha, AIR News, Ranchi"
<><><>
Chennai Super Kings will take on Kolkata Knight Riders in the final of the IPL Cricket at MA Chidambaram Stadium in Chennai today. A Desk report:

"The climax has arrived with the Chennai Super Kings against the Kolkata Knight Riders in the final. Today's match, the last of the IPL season will be a test for the two captains for their nerves and coolness. The two teams over the month and a half have experienced the way runs are scored and wickets are taken conceding minimum runs. One can expect the very best of action on display : full of thrills and nerve recking finishes. There will be only one victor, only one team standing on the podium with the coveted trophy and their hands at the prize money. Sports desk All
India Radio"
All India Radio will broadcast a running commentary of the match alternately in Hindi and English. It will be heard  on National and FM Gold channels at
7.30 PM onwards.
<><><>
Indian Ace Tennis player Sania Mirza has lifted the Brussels Open 2012 doubles title.  Sania Mirza and her partner Bethanie Matek-Sands beat Alicj Rosolska and Jie Zheng 6-3, 6-2 yesterday.
<><><>
TODAY'S NEWSPAPERS
Team Anna figures prominently on the front pages of the Hindustan Times, the Hindu and the Statesman. "Team Anna puts PM on corrupt list, wants probe against him" is the Statesman headline. "Threatens an indefinite fast if an independent special investigation team is not set up by the 24th of July", writes the Hindu.
"Visa Power - Government goes high tech" is the Tribune headline, adding that this project of the Home Ministry will ease NRI's woes and keep track of suspicious foreigners.
"In three years UPA-2 surpasses UPA-1 inflation figures' writes the Times of India on its front page. With a table showing the escalated prices of various food items, the paper writes that the "Poor hit hardest by rising prices".
The Financial Express, the Pioneer, the Hindu and the Indian Express all have a picture of Mamta Banerjee leading a street march in Kolkata against the hike in petrol price.
Vis-a-vis the presidential poll, "Hot in race, Sangma pins hopes on hidden votes" writes the Hindu. The Times of India quotes the presidential hopeful as saying "If Obama can, why can't I?"
"Kings vs. Knights today" writes the
Hindustan Times of the IPL final today. "Bookies day out" says Mail Today, adding that "1,000 crore rupees are up for grabs as satta market bats for CSK".
Maybe conquering mount Everest is not so difficult after all. "On top of the world - 150 in one day" writes the Pioneer, of the number of people who made it to the top yesterday.
Have you ever visited the trendy nightclub "Groove" in
Buenos Aires?  Well, our ambassador there was pleasantly surprised, when he did so, writes the Times of India. Instead of salsa or reggae, the club was playing bhajans like "Jai jai Radha Raman Hari bol"!  "Argentine disco plays only Sanskrit songs" writes the paper.
And finally, Brand
India leaving a mark on the world is evident as the Times of India also reports of Sarod maestro Ustad Amjad Ali Khan teaching a course on Indian music at Stanford.
२७.०५.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह म्यामां के तीन दिन के दौरे पर रवाना । आपसी सम्बन्धों को मजबूत बनाने के साथ व्यापार, निवेश और आपसी सम्पर्क पर जोर।
  • राष्ट्रीय पर्यावरण न्यायाधिकरण ने पर्यावरण और वन मंत्रालय को ताप बिजली परियोजनाएं स्थापित करने के दिशा-निर्देश संशोधित करने का निर्देश दिया।
  • आन्ध्रप्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना से अनुसूचित जातियों और जनजातियों के २५ हजार किसानों को फायदा पहुंचा।
  • नेपाल में नये संविधान की घोषणा के मामले में अनिश्चितता जारी। चारों प्रमुख राजनीतिक दलों की सहमति के लिए बैठक।
  • देश के कई हिस्सों में गर्मी के प्रकोप से जनजीवन अस्तव्यस्त।
  • आई पी एल क्रिकेट के फाइनल में आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से।

--------
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत और म्यांमा, सहयोग के नये क्षेत्रों का पता लगायेंगे और व्यापार, निवेश और आपसी संपर्क पर जोर देते हुए आपसी संबंधों को और मजबूत करने का रोडमैप तैयार करेंगे। म्यांमा की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों में महत्वपूर्ण तरीके से विस्तार हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपने मित्र और पड़ोसी देश म्यांमा के साथ संबंधों को बहुत महत्व देता है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि उनकी इस यात्रा से पिछले वर्ष अक्टूबर में म्यांमा के राष्ट्रपति थियेन सेन की सफल यात्रा के दौरान किए गए फैसलों पर अमल में हुई प्रगति की समीक्षा का अवसर मिलेगा। डॉक्टर सिंह म्यामां की यात्रा पर रवाना हो गये हैं।
प्रधानमंत्री, ने पी थ्यू में कल राष्ट्रपति थियेन सेन के साथ बातचीत करेंगे। डॉक्टर सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश मजबूत होने, सीमा क्षेत्रों के विकास, आपसी संपर्क में सुधार, क्षमता निर्माण और मानव संसाधन के क्षेत्र में प्रगति की उम्मीद है। डॉक्टर सिंह म्यांमा में विपक्ष की नेता और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आंग सांन सू ची से मंगलवार को यांगून में मिलेंगे। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि म्यांमा में लोकतांत्रिक शासन प्रणाली की शुरूआत, और सुलह की व्यापक तथा समेकित प्रक्रिया के लिए सरकार के कदमों का स्वागत करता है। उन्होंने म्यांमा के साथ लोकतंत्र के अनुभव साझा करने की पेशकश की।

डॉक्टर सिंह ने कहा कि वे म्यामां में समाज के सभी वर्गों को सम्बोधित करना चाहते हैं और अपनी यात्रा के अंतिम दिन यांगून में भारतीयों और भारतीय मूल के समुदाय से बातचीत के इच्छुक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और म्यांमा के साझा इतिहास और संस्कृति के कारण दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने का मजबूत आधार मौजूद है। उन्होंने फिर कहा कि भारत अपने पड़ोसी म्यांमा की सरकार और लोगों के साथ घनिष्ठ, सहयोगात्मक और आपसी हित की भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि वे २६ सौ साल पुराने ऐतिहासिक बौद्ध धरोहर-स्थल श्वेडागोन पागोडा जाने के लिए उत्सुक हैं। उनका यांगून में भारत के अंतिम मुगल शासक बहादुरशाह जफर की कब्र पर जाने का भी कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा और आपसी सम्पर्क से संबंधित कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। कई अन्य समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।

हमारे संवाददाता ने म्यांमा की राजधानी ने पी थ्यू से खबर दी है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह का कल राष्ट्रपति भवन में पूरी रस्मों के साथ स्वागत किया जाएगा। म्यांमा की नई राजधानी ने पी थ्यू में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। शहर को सजाया गया है। अधिकांश चौराहों और शहर के प्रमुख हिस्सों में दोनों देशों के झंडे फहरा रहे हैं। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की म्यांमा यात्रा पच्चीस साल बाद हो रही है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील से मिलने राष्ट्रपति भवन गए। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार उनकी मुलाकात लगभग ४० मिनट तक चली। दोनों के बीच हाल ही में संपन्न बजट सत्र, देश की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने अपने म्यांमां के दौरे के बारे में भी राष्ट्रपति को जानकारी दी। -----

----
पर्यावरण से जुड़े राष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने पर्यावरण और वन मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि ताप बिजली परियोजनाएं स्थापित करने के लिए दिशा-निर्देशों को संशोधित करके उनमें ऐसे क्षेत्रों का स्पष्ट रूप से निर्धारण किया जाए, जो इन परियोजनाओं के अनुकूल नहीं है।
पर्यावरण और वन मंत्रालय से तीन महीने के भीतर संशोधित दिशा-निर्देश सौंपने को कहा गया है जिसमें किसी परियोजना के लिए संबंधित जगह के अनुकूल होने या न होने के बारे में स्पष्ट संकेत होना चाहिए।
न्यायाधिकरण ने ये निर्देश अपने एक निर्णय के दौरान दिए जिसमें कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में कोयले पर आधारित २६४० मेगावाट क्षमता के प्रस्तावित ताप बिजली संयंत्र के पहले चरण के लिए एक निजी निर्माण कम्पनी को दी गई पर्यावरण मंजूरी स्थगित रहेगी और पर्यावरण मंत्रालय इस स्वीकृति की समीक्षा करेगा।

-----
केन्द्र ने इस साल पांच लाख सत्तर हजार करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष कर की उगाही का लक्ष्य रखा है। कोलकाता में आज सवेरे एक आयकर सेवा केन्द्र का उद्घाटन करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रत्यक्ष करों की उगाही सकल घरेलू उत्पाद के बारह प्रतिशत तक पहुंच जानी चाहिए। उन्होंने करदाताओं के फायदे के लिए उठाये गए विभिन्न कदमों का जिक्र किया। वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और जलपाईगुड़ी में जल्दी ही आयकर के दो कार्यालय खोले जाएंगे।

--------
आंध्र प्रदेश में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लोगों को दी गई लगभग ४६ हजार एकड़ बंजर ज+मीन में, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना - मनरेगा - के तहत सिंचाई सुविधाएं देने के बाद खेती के योग्य बना दिया गया है। राज्य में इंदिरा जल प्रभा नामक विशेष पहल के तहत पिछले सात महीने में अनुसूचित जाति और जनजाति के लगभग २५ हजार किसानों को फायदा पहुंचा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम की सहायता से राज्य में इस साल लगभग दो लाख तीस हजार एकड़ ज+मीन को कृषि योग्य बनाया जाएगा।

-----
सीबीआई - कड़प्पा से लोकसभा सांसद वाई एस जगन मोहन रेड्डी से उनकी सम्पत्ति के मामले में आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ जगन मोहन रेड्डी के वकीलों की मौजूदगी में की जा रही है। सीबीआई पिछले दो दिनों में जगन मोहन रेड्डी से पंद्रह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है।
इस बीच, जगन मोहन रेड्डी से इसी मामले में कल सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने को कहा गया है।

------
केन्द्र एक समयबद्ध योजना तैयार कर रहा है, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सभी अधिकारी, सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का पूरी तरह पालन करें। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कहा है कि इस बारे में सभी सरकारी अधिकारियों को निर्देश जारी किए जायेंगे। सरकार के इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि केन्द्रीय सूचना आयोग और सिविल सोसायटी संगठनों ने सरकार से शिकायत की थी कि सूचना के अधिकार का कानून लागू होने के छह साल बाद भी, सूचना के अनिवार्य खुलासे से संबंधित प्रावधानों की लगातार अनदेखी की जा रही है।

-------

यूपीए प्रमुख और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आतंकवादी गुटों से केंद्र की शांति पहल में शामिल होने की अपील की है। कल गुवाहाटी में सारू हजाई स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि ज्यादातर आतंकवादी पहले ही महसूस कर चुके हैं कि हिंसा से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पिछले दस वषोर्ं में असम में काफी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार असम को विकसित और शांतिपूर्ण राज्य बनाने में लोगों को कभी निराश नहीं करेगी।

सरकार शांति कायम करने के सभी प्रयास कर रही है और मुझे उम्मीद है कि जो उग्र्रवादी संगठन अभी भी हिंसा छोड़ने पर राजी नहीं हैं वे भी जल्दी ही सरकार के शांति प्रयासों का साथ देंगे।

-------

नेपाल में चारों मुख्य राजनीतिक दलों यूसीपीएन-माओवादी, नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोर्चा की राजधानी काठमांडू में प्रधानमंत्री आवास पर बैठक हो रही है। यह महत्वपूर्ण बैठक आज रात संविधान सभा का कार्यकाल समाप्त होने के ठीक पहले हो रही है। चारों दलों के बीच कल कई दौर की वार्ताओं का कोई नतीजा नहीं निकला।
प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने आज सुबह राष्ट्रपति डॉ रामबरन यादव से मुलाकात कर उन्हें वार्ताओं की स्थिति से अवगत कराया। संविधान सभा का कार्यकाल खत्म होने के संबंध में, राष्ट्रपति ने कानूनी विशेषज्ञों से भी मशविरा किया है।
नेपाल में नये संविधान को लागू करने पर जारी अनिश्चितता को देखते हुए वहां संवैधानिक संकट खड़ा होने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि अगर संविधान सभा आज तक किसी नतीजे पर पहुंचने में नाकाम रही तो उसे भंग कर दिया जाएगा। इसके बाद राजनीतिक दलों के पास सीमित विकल्प रह जाएंगे जिनमें नये सिरे से चुनाव कराना शामिल है।
--------
दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन-आसियान और भारत के वरिष्ठ अधिकारियों की १४वीं बैठक कंबोडिया की राजधानी नॉम पेन में शुरू हो गई है। एक दिन की इस बैठक की अध्यक्षता कंबोडिया के विदेश मंत्रालय में सचिव सियोंग रैथशेवी और भारत के विदेश मंत्रालय में सचिव श्री संजय सिंह कर रहे हैं। बैठक में आसियान-भारत सहयोग में हुई प्रगति और इसकी भावी दिशा की समीक्षा की जाएगी।

-------

अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिया प्रांत में कल रात नैटो गठबंधन सेनाओं के हवाई हमले में आठ नागरिक मारे गये हैं। खबरों में प्रांतीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि मारे गये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे जो गर्द सराय जिले में सुरी खैल गांव के रहने वाले थे। मृतकों में एक दम्पति और उनके छह बच्चे षामिल हैं। इस बीच नैटो के नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सेना ने कहा है कि वह इस घटना की छान-बीन कर रही है।

-----
मिस्र में वामपंथी उम्मीदवार हमदीन सबाही, देश में राष्ट्रपति चुनाव स्थगित करने के लिए अपील दायर करने जा रहे हैं। श्री सबाही ने यह फैसला मतदान में कथित अनियमितताओं और पूर्व प्रधानमंत्री अहमद शफीक के चुनाव लड़ने के अधिकार संबंधी लंबित मामले को देखते हुए किया है।
-----
एक अमरीकी नागरिक जेफ्री जिनिन वॉर्न को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर २३ कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षा जांच के दौरान, वार्न के पास कुछ संदेहास्पद चीजें पाई गईं। वॉर्न से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। वह कल तुर्की एयर लाइंस के विमान पर सवार होने वाला था।

------

देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है। कई स्थानों पर पारा ५० डिग्री सेल्सियस को छू चुका है। पारे के सामान्य से दो से तीन डिग्री ऊपर होने से कई लोगों की मृत्यु होने की भी खबर है। विभिन्न स्थानों से हमारे संवाददाताओं ने खबर दी है कि गर्मी बढ़ने और लू की स्थिति से आम जीवन पर असर पड़ने लगा है। बिजली और पेयजल की भी कमी हो रही है।
उत्तरप्रदेश के कई जिलों में गर्मी ने पिछले रिकार्ड तोड़ दिये हैं। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने बताया है कि कई जगहों पर तापमान ४७ डिग्री सेल्सियस के आसपास है।
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। हमारे देहरादून संवाददाता ने बताया है कि राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी तापमान बढ़ गया है।

राज्य के मैदानी इलाकों देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में भीषण गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। नैनीताल और मसूरी में भी लोगों की मुसीबतें बढ गई हैं। वहां अधिकतम तापमान ३० डिग्री के करीब है। इस बीच कर्ती आंचल में कुछ जगह पानी के प्राकृतिक स्रोत गर्मी के कारण सूख गये है जिससे ग्रामीणों की मुसीबतें बढ गईं हैं। मौसम विभाग के निर्देशक आनन्द शर्मा के अनुसार आने वाले एक दो दिनो ंमें मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना व्यक्त की है। राघवेश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
उधर, समूचे मध्यप्रदेश में भी पारा चढ़ रहा है। हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि ज्यादातर जगहों पर तापमान ४३ से ४५ डिग्री सेल्सियस के बीच है।

राज्य के ग्वालियर, चम्बल और बुंलेदखंड क्षेत्र भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। पिछले २४ घंटों के दौरान नौगांव में सबसे ज्यादा तापमान ४५ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं सागर, ग्वालियर, होशंगाबाद, पटना, चिनाव और कई अन्य क्षेत्रों में ४४ डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया। झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है।मौसम केन्द्र ने अगले कुछ दिनों में रात मे ऐसी ही मौसम बने रहने का पूर्व अनुमान जताया है। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल

झारखंड और ओड़िशा में लू का प्रकोप जारी है। झारखंड में खेलाड़ी में तापमान ४८ डिग्री सेल्सियस रहा। हमारे रांची संवाददाता ने बताया है कि झारखंड पानी की कमी और बिजली की कटौती की समस्या से भी जूझ रहा है।
इन दिनो ंपूरा झारखंड गर्मी से तप रहा है। खनिज और जंगल वाले इस प्रदेश का कल अधिकतम तापमान ५० डिग्री सेल्सियस डकरा में रिकॉर्ड किया गया। राजधानी रांची में यह ४२ डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। खेलारी में तापमान ४८ डिग्री सेल्सियस रहा। लू से रांची में दो लोगों की मौत हो गई। राजेश सिन्हा आकाशवाणी समाचार रांची।
ओड़िशा में लू से मरने वालों की संख्या १९ हो गई है। राज्य सरकार ने लोगों से कहा है कि वे दिन में ११ बजे से तीन बजे के बीच घर से न निकलें। महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र भी लू की चपेट में है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान २९ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
----
राष्ट्र आज प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की ४८वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली में शांति वन में पंडित नेहरू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। नेहरू जी की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई। इस अवसर पर आज देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
-----

आई पी एल ट्वेन्टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आखों देखा हाल हिन्दी और अंग्रेजी में बारी-बारी से प्रसारित किया जाएगा। इसे राष्ट्रीय चैनल और एफ एम गोल्ड चैनल से शाम साढे+ सात बजे से सुना जा सकेगा।

---------
सानिया मिजर्+ा ने ब्रसेल्स ओपन-२०१२ टेनिस टूर्नामेंट में डबल्स का खिताब जीत लिया है। डबल्यू टी ए में डबल्स का उनका यह १४वां खिताब है और पूरे करियर में ५०वीं जीत है।
1400 HRS
27th May, 2012
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh leaves on a three-day visit to Myanmar in a short while from now; Trade, investment and connectivity to be the focus for strengthening bilateral ties.
  • National Green Tribunal directs the Ministry of Environment and Forests to revise guidelines to demarcate areas not conducive for setting up thermal power projects.
  • In Andhra Pradesh, 25 thousand Scheduled Caste and Scheduled Tribe farmers benefit from the special irrigation facility provided under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Programme.
  • Uncertainty continues over the promulgation of a new constitution in Nepal even as four main political parties hold meetings to reach an agreement before the deadline at midnight tonight.
  • Heatwave conditions continue to prevail in several parts of the country causing disruptions in normal life.
  • Defending Champion Chennai Super Kings take on Kolkata Knight Riders in the title clash of the tournament in Chennai.       
[]><><><[]
 
         
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh says India and Myanmar would explore new initiatives and define a roadmap for further boosting of bilateral ties with focus on trade, investment and connectivity. In his statement before leaving on a three-day visit to the country, he said recent years have witnessed significant strengthening and expansion of the bilateral relations.
Dr. Singh leaving for Myanmmar in a shortwhile from now.  He asserted that  India attaches the highest importance to its relations with Myanmar, a close friend and  neighbour. Dr Singh said his visit provides an opportunity to review the progress in implementation of decisions taken during the highly successful visit of Myanmar President Thein Sein to India in October last year.
         
The Prime Minister, who will hold talks with Sein tomorrow at Nay Pyi Taw, said that during his visit to Myanmar he hopes to focus on stronger trade and investment links, development of border areas, improving connectivity between our two countries and building capacity and human resources. Dr.Singh, who will also meet leader of the opposition and Nobel Laureate Aung San Suu Kyi in Yangon on Tuesday, said India welcomes Myanmar's transition to democratic governance and the steps taken by its government  towards a more broad-based and inclusive reconciliation process and offered  to share democratic experiences with that country.
         
Since taking office more than a year ago, President Thein Sein has surprised many critics by releasing Suu Kyi from 15 years of house arrest and allowing her National League for Democracy (NLD) to contest and win parliamentary elections in April this year, freeing other political prisoners, opening talks with ethnic rebels and easing media censorship and restoring labour unions right to strike.
         
Dr. Singh said he was looking forward to address a cross-section of Myanmar society and interact with the Indian and Indian-origin community in Yangon on the final day of his visit.  He retirated that India is committed to a close, cooperative and mutually beneficial partnership with the government and people of Myanmar. Dr. Singh said he is looking forward to visiting the historic Shwedagon Pagoda, a testament to 2600 years of Buddhist heritage, and the grave of the last Emperor of India, Bahadur Shah Zafar, in Yangon.
         
A number of agreements will be signed during the visit. Apart from the one relating to an offshore gas block awarded to private Indian company Jubilant Energy in global competition and a passenger bus service, pacts in the areas of security, investment promotion and trade are slated to be inked. 
         
Our correspondent covering the Prime Minister’s visit reports from Nay Pyi Taw that Dr. Singh will be accorded ceremonial welcome at the Presidential Palace tomorrow. Elaborate arrangements have been made to Welcome Dr. Singh at new capital of south-eastern neighboring country. Entire Nay Pyi Taw town new and emerging capital of Myanmar has been decorated. The visit of an Indian Prime Minister to Myanmar is taking place after 25 years. 
[]><><><[]
         
The National Green Tribunal has directed the Ministry of Environment and Forests (MoEF) to revise guidelines for setting up of thermal power projects TPPs by clearly demarcating the areas not conducive for projects. The MoEF was asked to submit the revised guidelines, which should clearly indicate 'Go' as the area for a project and 'No go' as the place where a project cannot be undertaken, with in three months.
         
The order came along with the Tribunal's decision that environment clearance to a private construction company for the first phase of proposed 2,640 MW coal-based thermal power plant in Andhra Pradesh's Srikakulam district, shall remain suspended and the MoEF shall revisit the nod.
The Rs 14,000-crore thermal power project was caught in controversy after protests by locals that led to death of three persons in police firing in July, 2010. A bench of Tribunal headed by its Acting Chairperson A S Naidu said the guidelines relating to TPPs followed by MoEF were formulated "way back" in 1987 and should be updated.                
[]><><><[]
         
In Andhra Pradesh, about 46 thousand acres of barren land, assigned to SCs and STs has been brought under cultivation after providing irrigation facility under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Programme.

About 25 thousand SC and ST farmers have been benefitted under the special initiative called Indira Jala Prabha in the past seven months in the state. Our correspondent reports that about 2 lakh 30 thousand acres of assigned land will be brought under cultivation this year with the help of MGNREGP.
 
 The 25 thousand SC and ST beneficiaries of the anti-poverty initiative, called Indira Jala Prabha taken up under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Programme in Andhra Pradesh are now proud farmers who are either growing horticulture crops like mango or sowing regular crops like paddy due to uninterrupted water facility provided through bore wells under the scheme. Aimed at providing assured water source to 10 lakh acres of parched land belonged to SCs and STs, the anti-poverty measure was initiated under the MG-NREGP about seven months ago. Under this, a cluster of 10 acres assigned land belonged to SCs and STs is identified and provided continuous water supply by digging bore wells or tube wells. An electrified motor pump set is being fixed free of cost. Fifty percent of the entire cost is being met under the MGNREGP while the National Bank for Agriculture and Rural Development is providing the remaining. On completion of this special project by 2015, it is estimated that an income of 3800 crore rupees per annum is assured to about six lakh SC ST families in the state.-Lakshmi, airnews, Hyderabad.
[]><><><[]
The CBI continues questioning of Kadapa Lok Sabha Member Y S Jaganmohan Reddy on the third consecutive day today in connection with the alleged disproportionate assets case. The questioning is being done in the presence of Jaganmohan's advocates. The CBI has interrogated the Kadapa MP for over 15 hours in the past two days.
Meanwhile, Jaganmohan Reddy has been summoned to appear before the CBI special court tomorrow in the same case. The CBI registered a case against him and 71 others last year. Four persons including state excise minister M Venkataramana have been arrested in the case so far.
[]><><><[]
         
The Centre has fixed a target of five lakh 70 thousand crore rupees direct tax collection this year. Inaugurating an Aaaykar Sewa Kendra in Kolkata this morning the Finance Minister Pranab Mukherjee said that besides this target the government desires that the direct tax collection should reach 12 percent of the GDP.  Referring to the various customer friendly steps for tax payers Mr. Mukherjee said  that the aim is to promote more voluntary tax compliance.  The Finance Minister said that two Income Tax Offices will be opened at Durgapur and Jalpaigudi of West Bengal soon.  
[]><><><[]
         
The Centre is working on a time-bound plan to ensure that all public authorities adhere to the provisions of the Right to Information Act. Department of Personnel and Training which acts as a nodal agency for the implementation of the RTI Act has said a directive will be issued to all public authorities in this regard.
         
The move assumes significance as the Central Information Commission and civil society organisations complained to the government about continuous non-compliance of mandatory proactive disclosure provisions mentioned in the RTI Act even six years after the law came into force.
[]><><><[]
In Nepal, the four main political parties UCPN (maoist) , Nepali Congress, CPN_UML and the Samyukta Loktantrik Madhesi Morcha are meeting at the  Prime Minister’s residence in Kathmandu. The crucial meeting is taking place hours before term of the Constituent assembly comes to an end tonight. Though several rounds of negotiations between the four main political forces were held yesterday but no headway could be made.
Prime Minister Baburam Bhattarai this morning called on President  Ram Baran Yadav to brief him on the negotiations that have been held so far. The President is said to have expressed the hope the political parties will reach an agreement on the disputed issues and will promulgate the constitution within the deadline. In the run-up to the expiry of the Constituent Assembly term, the President also engaged in consultation with legal experts.
The Nepali Congress and the CPN-UML have been proposing a multiple identity based federalism with eight to eleven states, while the Maoist and Madhesi Morcha have proposed a single identity with ten or fourteen states as recommended by the State restructuring Commission and the Constituent Assembly thematic Committee
         
With  uncertainty continuing over the  promulgation of a new constitution the Himalayan state is facing a constitutional crisis. The Supreme Court has already ruled if the Constituent Assembly fails to meet today´s deadline, it would be dissolved leaving the parties with limited options including fresh elections. 
[]><><><[]
In Egypt, the front runners in the Presidential election are reaching out to the rival political parties to secure their support in the run off voting scheduled on June 16-17. Muslim Brotherhood’s Mohammad Mursi and former Premier Ahmed Shafiq the two top vote getters, are trying to reclaim the legacy of the revolution that led to the ouster of the Mubaark regime. Meanwhile,  leftist candidate Hamdeen Sabahy has decided to file an appeal to suspend the Presidential elections in the country.
[]><><><[]
The nation is paying homage to first Prime Minister Jawaharlal Nehru on his 48th death anniversary today. President Pratibha Devisingh Patil, Vice-President Mohammed Hamid Ansari and UPA Chairperson Sonia Gandhi paid floral tributes to Nehru at his Samadhi at Shanti Van in New Delhi.

Delhi Chief Minister Sheila Dikshit and Union Urban Development Minister Kamal Nath were among prominent citizens who paid floral tributes at the memorial. An all religion prayer meeting was organized in the premises of the memorial.
 
[]><><><[]
Heat wave conditions continue to prevail in several parts of the country with temperature touching 50 degree celsius.  Several deaths have also been reported with mercury hovering 2 to 3 degrees above normal.  Our Correspondents report that heat wave conditions have added to the woes of the common man with power shortage and reports of scarcity of drinking water facility.       

In Uttar Pradesh two more deaths have been reported due to heat wave with mercury shooting up to 47 degrees.

In the hilly state of Uttarakhand apart from planes upper ridges are also experiencing higher temperature.  It was 42 degree celsius at several places this morning.  Our correspondent has filed this report:-
 
Normal life has been severely affected in Dehradun, Haridwar and Udham Singh Nagar due to heat wave conditions. In Dehradun the road and market wore a deserted look during the day time as the people preferred keeping indoors to save themselves from scorching heat. People in famous hill stations such as Nainital and Mussoorie are also affected with the maximum crossing about 30 degree marks at both the places. As per reports natural water resources in some parts of the state have become dry and villagers are facing water crisis in hill areas. According to Director Met department Anand Sharma there is no possibility of rainfalls in the plain areas in the next couple of days and heat wave conditions are likely to continue in the state in coming days. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun
In Madhya Pradesh, mercury is on the rise with temperature hovering between 43 to 45 degree celsius.  Our Correspondent adds people are facing acute water shortage in some areas.
       
Gwalior, Chambal and Bundelkhand areas of the state are facing intense heat wave conditions. Naugaon recorded the highest maximum temperature of 47 degree Celsius during the last 24 hours. Sagar, Gwalior , Hoshangabad, Satna, Guna and several other places recorded maximum temperature of over 44 degrees. Citizens are having real harrowing time with the hot weather conditions. The Met department has predicted that similar conditions are expected to prevail in all parts of the state during next few days. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
In Jharkhand, the maxium temperature touched 50 degree at Dhakra yesterday. 
In the national capital, the minimum temperature today recorded was 29 degree celsius. Met office says that the heat wave condition will continue for a few days.     
[]><><><[]
 
         
In the Indian Premier League, Chennai Super Kings will take on Kolkata Knight Riders in the title clash at the M A Chidambaram Stadium in Chennai this evening. A desk report:
After 45 days of intense battle, the IPL is at its climax. For the first time neither of the two teams can claim that they are the favourite for today's summit clash. One area were Chennai Super King's may just be a little ahead, is the depth of their bating. The entire line up has come good over the two play off matches. Kolkata Knight Riders on the other hand are just a little too dependent on their captain Gautam Gambhir. The skipper scored whopping 588 runs and the best bowler of the IPL have termed him as the batsman of the tournament. In addition KKR, have the West Indian mystery spinner Sunil Naraine. Hardly any batsman has been able to read him and he is going to be the critical player today. Needless to say it will be  any body's match. KKR captain Gautam Gambhir was quite right when he said it is absolutely 50-50. With the report of P K Ghosh, this is Ashok Handoo sports desk.
All India Radio will broadcast a running commentary of the match alternately in Hindi and English. It will be heard on National Channel and FM Gold channel from 07:30 p.m. onwards.
[]><><><[]
 
Indian Railways have introduced over  119 summer special trains to clear extra   rush of passengers during the summer season.  The special trains have been planned over 44 different popular routes across the country to clear the extra rush from the April to June.  The major cities like  New Delhi, Mumbai, Kolkata, Ahmedabad , Bangalore, Jammu Tawi,  Jaipur, Guwahati and Lucknow will be connected with the special trains. 

Extra coaches have also been attached to the existing trains. The passengers can get the time table of these summer specil trains at major stations and on the Indian railways website, www.indianrailways.gov.in.
[]><><><[]
 
         
Vajra Corps, a striking corps of the Indian Army and also known as Defenders of Punjab has started four-day Army exercise ‘ASHWAMEDH’ on the Western front, as part of annual formation level training, from today. The exercise involves unmanned aerial vehicles, attack helicopters and frontline fighter aircraft carrying out battle drills in synergy with various corps of the Army. It will also include movement of formations to the tactical battle area and launching an offensive in obstacle ridden terrain.

समाचार News 26.05.2012

२६.०५.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार :
  • वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाला अधिकार प्राप्त मंत्री समूह स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए न्यूनतम मूल्य का निर्धारण करेगा।
  • सी बी आई की आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में दूसरे दिन वाई एस आर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी से पूछताछ।
  • नेपाल में मुख्य राजनीतिक दल संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए मतभेद दूर करने में विफल रहे।
  • अफगानिस्तान में उत्तरी सारी पुल प्रांत में बाढ़ से मरने वालों की संख्या ५० हुई।
  • उत्तरी भारत के कई क्षेत्रों में गर्मी की वजह से आम जन-जीवन प्रभावित।
  • आई पी एल क्रिकेट मैच के फाइनल में कल वर्तमान चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाला अधिकार प्राप्त मंत्री समूह स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए न्यूनतम मूल्य का निर्धारण करेगा। दूरसंचार सचिव आर. चन्द्रशेखर ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पेक्ट्रम का आधार मूल्य निश्चित करने के लिए दूरसंचार आयोग की बैठक दो बार हुई लेकिन आयोग ने इसका निर्णय अधिकार प्राप्त मंत्री समूह पर छोड़ दिया।
श्री चन्द्रशेखर ने बताया कि दूरसंचार विभाग कुछ ब्यौरा तैयार करेगा जो मंत्री समूह के सामने रखा जाएगा।
-----
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी. बी. आई. ने  आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में आज लगातार दूसरे दिन वाई.एस. आर. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाइर्. एस. जगनमोहन रेड्डी से पूछताछ की। उनसे हैदराबाद में सी. बी. आई. के कैम्प कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच करीब साढ़े सात घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान श्री रेड्डी के वकील भी मौजूद थे। पूछताछ जगनमोहन रेड्डी की कंपंनियों में निवेश के मुद्दे पर केन्द्रित थी। कल भी उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी।
सी. बी. आई. ने पिछले साल कड़प्पा के सांसद जगनमोहन रेड्डी और इकहत्तर अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने पिता और आन्ध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री  वाई. एस. राजशेखर रेड्डी से कुछ कंपंनियों के पक्ष में फैसला लेने की साजिश रची थी।
इस मामले में अब तक राज्य के आबकारी मंत्री एम. वेंकटरमन्ना सहित चार व्यक्ति गिरफ्‌तार किए जा चुके हैंं।
-----
भारत ने ओड़ीशा में चांदीपुर परीक्षण स्थल से आज फिर जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का परीक्षण किया। स्वदेश निर्मित इस मिसाइल का सफल परीक्षण बृहस्पतिवार को भी किया गया था। परियोजना से जुड़े रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अधिकारियों ने बताया कि आकाश मिसाइल के फिर से परीक्षण का उद्देश्य इसकी प्रौद्योगिकी और संचालन दक्षता की पुष्टि करना था। आकाश मिसाइल साठ किलोग्राम तक के विस्फोटक ले जाने में सक्षम है और पच्चीस किलोमीटर तक मार कर सकती है।
-----
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील से भेंट की। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार यह मुलाकात लगभग चालीस मिनट तक चली। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए संसद के बजट सत्र, अर्थव्यवस्था और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। डाक्टर सिंह ने कल से शुरू हो रही म्यामां की अपनी यात्रा के बारे में भी राष्ट्रपति को जानकारी दी।
-----
नेपाल में मुख्य राजनीतिक दल यूसीपीएन-माओवादी, नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा संविधान का मसौदा तैयार करने और राज्यों के पुनर्गठन के बारे में मतभेद दूर करने में विफल रहे हैं। यह बैठक आज काठमांडू में प्रधानमंत्री निवास में हुई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि संविधान सभा और संसद की बैठक कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

नये संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए केवल एक दिन शेष रह गया है और चार प्रमुख राजनीतिक दल राज्य पूनर्गठन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपने मतभेद अभी तक नहीं सुलझा पाये हैं। आज हुई बैठक में भी  मतभेद को दूर नहीं किया जा सका। यूसीपीएन- माओवादी नेता नारायण काजी श्रेष्ठ ने आरोप लगाया कि नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल अपने रूख पर अड़े रहे और राज्यों की संख्या कितनी हो और मतदान संबंधी मानदंड क्या हो, इसपर कोई सहमति नहीं बन पायी। नये संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए संविधान सभा का गठन चार वर्ष पहले किया गया था, लेकिन अंतिम कुछ महीनों के दौरान ही इस मसौदे पर गंभीर चर्चा हो सकी।
काडमांडु से जेन नामचु के साथ रणविजय राव आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
-----
अफगानिस्तान के उत्तरी सरे पुल प्रांत में पिछले सप्ताह अचानक आयी बाढ़ में मृतकों की संख्या ५० हो गयी है। आज की खबरों में प्रांतीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि भारी बरसात के बाद आयी बाढ़ में पचास लोग मारे गये जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। हजारों लोग बेघर हो गये हैं और दर्जनों अब भी लापता हैं। सरे पुल प्रांत के २६० गांवों के ५९ हजार लोगों पर बाढ़ का असर पड़ा है।
-----
अफगानिस्तान की संसद के निचले सदन वोलेसी जिरगा ने आज अमरीका के साथ हाल में हुए दीर्घकालीन सामरिक साझेदारी संधि को मंजूरी दे दी है। इस तरह २०१४ में सभी विदेच्ची सेनाओं की अफगानिस्तान से वापसी के बाद भी अमरीका के अफगानिस्तान में रहने का रास्ता साफ हो गया है। यह संधि २०१४ के बाद एक दच्चक की अवधि के लिए है।
-----
अफगान राष्ट्रपति हामिद करज+ई ने कहा है कि अमरीका-अफगान सामरिक साझेदारी समझौता अफगानिस्तान के किसी भी पड़ोसी देच्च के खिलाफ नहीं हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ काबुल में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री करज+ई ने कहा कि ईरान के साथ अफगानिस्तान के सम्बन्ध बड़े सद्भावपूर्ण हैं और अमरीका के साथ हाल में हुए समझौते से ईरान के साथ संबंधों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा।
-----
दुबई में विश्व की एक और सबसे बड़ी आवासीय इमारत बनाई गई है। गिनीज+ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुबई के जुमेरिया में १०७ मंजिला प्रिन्सेस टावर को विश्व की सबसे ऊंची आवासीय इमारत के रूप में दर्ज किया गया है।

इंसान की फितरत है नई उंचाईयों की तलाश करना चाहे वो सबसे बड़ा जहाज टाईटेनिक हो या फिर सबसे उंची इमारत। दुनियां में गगन चुम्बी इमारतों की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है दुबई की प्रिंसिस टॉवर का १३५६ फुट उंची इस इमारत में १०७ मंजिले, छह बेसमेंट, सात ......अपार्टमेंट और रिटेल स्टोर्स हैं। दुबई में दुनिया की सबसे उंची टावर २७२० फुट वाले बुर्जखलिफा के साथ-साथ अब प्रिंसिस टॉवर सबसे उंची रिहायशी इमारत के रूप में दुबई के पर्यटन मानचित्र पर आ गया है।
अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
-----
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में हाल ही में हुई वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। राज्य की मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहली बार है जब सुश्री बनर्जी केन्द्र के विरुद्ध सड़कों पर उतरी हैं।
पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि के विरोध में वाममोर्चा से जुड़े संगठनों ने भी कोलकाता में पन्द्रह मिनट तक चक्काजाम किया।
-----
जम्मू कश्मीर में पुलिस को आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई, जब उसने रामबन जिले के गुल इलाके में सेना के साथ संयुक्त कार्रवाई में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कट्टर आतंकवादी गुलाम कादिर उर्फ तौहीद-उल-इस्लाम को मार गिराया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मारे गये आतंकी के पास से एक एके ५६ राइफल सहित कई हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।

खुंखार आंतकी रामबन जिला के गुल और बानयाल इलाकें में आतंक और भय का माहौल पैदा किया था और क्षेत्र में आतंकवादी को बराबर जिंदा रखा था। कुल वर्ष पहले इलाके में सेना के तीन जवानों की हत्या में भी उसका हाथ था। वो लोगों और व्यापारियों से जबरन पैसा वसुल करने की कई वारदातों में शामिल था। इस बीच सुरक्षा बलों ने एक और कार्रवाई के दौरान रियासी के माहोर जंगलों में आतंकियों की एक छुपने की जगह को नष्ट करके भारी मात्रा में हथियार और गोली बारूद बरामत किया, जो कि पिछले एक साल से जब्त किये गये हथियारों की सबसे बड़ी खेप है।
आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर.के. रैना।
-----
उत्तर भारत में आज भी भीषण गर्मी जारी रही और कई स्थानों में तापमान ४५ डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
पंजाब और हरियाणा के अनेक स्थानों में गर्मी का प्रकोप जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान ४० दशमलव ३ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी बनी रही। राज्य में इलाहाबाद सबसे अधिक गर्म रहा।
राजस्थान में धूल भरी गर्म हवा चलने से लोगों को परेशानी हुई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में वनस्थली में अधिकतम तापमान ४४ दशमलव ४ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान ४० से ४४ डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। आज चुरू में अधिकतम तापमान ४४ डिग्री था जबकि जयपुर, अजमेर और बाड़मेर में ये ४१ डिग्री सेल्सियस था। सरकार ग्रामीण इलाकों में पानी के टेंकरों के जरीये पीने के पानी की आपूर्ति बहाल किये हुए है। प्रदेश के रेगिस्तानी इलाकों में अंधड़ के कारण भी सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है।
अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी सामचार जयपुर।

उधर, ओड़िशा में सम्बलपुर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान ४६ दशमलव सात डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
लेकिन राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली, यहां अधिकतम तापमान कल के ४४ डिग्री सेल्सियस की तुलना में ४२ दशमलव सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

राजधानी में आज भी तेज धूप और लू का प्रकोप जारी रहा जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में रहना ज्यादा पसंद कर रहे है। इसके अलावा शीतल पेय पदार्थों के दुकानों पर भी लोगों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है। लेकिन दूसरी और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बिजली की बढ़ती मांग के कारण बिजली की कटौती भी की जा रही है। जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली वासियों को फिलहाल अलगे कुछ दिनों तक गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए आनंद कुमार।
-----
आई.पी.एल. क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कल चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में पिछले दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई की टीम लगातार तीसरी और कुल चौथी बार फाइनल में पहुंची है, जबकि गौतम गम्भीर की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।
-----
मॉस्को में विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में आज मौजूदा चैम्पियन भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद और इस्राइल के ग्रैंडमास्टर बोरिस गेंलफंद के बीच ११वें दौर की बाज+ी भी ड्रॉ रही। ११वें दौर की समाप्ति तक दोनों साढ़े पांच-साढ़े पांच अंक लेकर बराबरी पर हैं।
-----
भारत की सानिया मिजर्+ा और अमरीका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी ने ब्रसेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिलाओं का डबल्स खिताब जीत लिया है। फाइनल में सानिया और माटेक की जोड़ी ने चीन की झी झेंग और पोलैंड की एलिज+ा रोज+ोल्स्का की जोड़ी को ६-३, ६-२ से हराया। सानिया के करियर का यह कुल मिलाकर १४वां और इस वर्ष का दूसरा डबल्स खिताब है।
-----
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील से भेंट कर हाल ही में हुए संसद के बजट सत्र, अर्थव्यवस्था और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार करीब चालीस मिनट की मुलाकात में डाक्टर सिंह ने कल से शुरू हो रही म्यामां की अपनी यात्रा के बारे में भी राष्ट्रपति को जानकारी दी।
2100 HRS
26th May, 2012
THE HEADLINES:
  • Empowered Group of Ministers headed by Pranab Mukherjee to fix minimum price for auction of spectrum.
  • CBI questions YSR Congress Party President Jaganmohan Reddy on second day in connection with disproportionate assets case.
  • Main political parties in Nepal fail to resolve differences on constitution drafting.
  • The death toll in floods in Sari Pul province of northern Afghanistan goes up to 50.
  • Heat wave conditions continue to affect normal life in many parts of North India, and.
  • Defending champions Chennai Super Kings to clash with Kolkata Knight Riders in the IPL final tomorrow.
<><><>
A high-powered ministerial panel headed by Finance Minister Pranab Mukherjee will decide on the minimum price to be fixed for auction of spectrum. Talking to reporters in NewDeihi today,  Telecom  Secretary R. Chandrashekhar said that  the Telecom Commission which met for the second time deliberated on the base price suggested by the sector regulator TRAI but decided to leave it to the Empowered Group of Ministers  to decide on auction price for the airwaves.        
The Telecom  Secretary said DoT will also make certain analysis which will be presented before Empowered Group of Ministers on telecom.                    
<><><>
The CBI has interrogated Kadapa Lok Sabha member and YSR Congress Party President Y.S. Jagamohan Reddy for nearly seven and half hours on the second day today in connection with the disproportionate assets case. Amidst tight security arrangements at its camp office in Hyderabad, the CBI questioned him till 6 o'clock in the evening.
While leaving for his residence, Jaganmohan Reddy told media that he has been asked to come again tomorrow. He also said the CBI had asked some more clarifications and he provided the same to the central agency.
The interrogation continued in the presence of his advocates and was reportedly focused on the investments in Jaganmohan Reddy’s companies. The CBI had grilled the Kadapa MP for nearly eight hours yesterday.
<><><>
In Andhra Pradesh, the Election Commission has rejected a total 84 nominations in the bye-elections for a Lok Sabha and 18 Assembly Constituencies. After scrutiny of nomination papers today, the election authorities have found a total 281 nominations in proper form. Out of which, 13 nominations are filed for Nellore Lok Sabha constituency while rest of the 268 filed for 18 Assembly seats.
Coming Monday is the last date of withdrawal of nominations and the polling will be held on 12th of next month. The Bye-election is necessitated following resignation of Nellore sitting Lok Sabha member and disqualification of 18 sitting MLAs in the state.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh today called on the President Mrs Pratibha Devisingh Patil at Rashtrapati Bhawan. According to the Rashtrapati Bhawan comunique, the meeting lasted for about 40 minutes. The two leaders discused the just concluded Budget Session of Parliament, the state of the economy and political situation. Dr Singh also briefed the President about his forthcoming visit to Myanmar beginning tomorrow.
<><><>
In Jammu and Kashmir Police today achieved a major success when of the most dreaded terrorist of Hizbul Mujahideen Ghulam Qadir  alias  Toheed-ul-Islam operating in Gool area of Ramban district in Jammu division was eliminated in a joint Operation with Army. The slain militant was active in Banihal-Gool area of district Ramban for the last 7 years.
One  AK 56 Rifle with 3 magazines, 1 pouch, 1 matrix sheet and 54 live rounds of AK were recovered from the slain militant. Inspector General of Police Jammu Zone Dilbag Singh told AIR Jammu Correspondent about the killing of the dreaded terrorist.
The killing of the terrorist is a major achievement as he was the most wanted terrorist commander of Hizbul Mujahideen  in Gool and Banihal area and was responsible for keeping the militancy and  insurgency alive in the area. The slain terrorist was also involved in extortion from contractors/business men of the area. The slain terrorist was also involved in the killing of three army personnel . Meanwhile, security forces  achieved another success when they busted a militant hideout in Mahore forest  area of Reasi district and recovered the huge  quantity of arms and ammunition which is  the biggest recovery of arms recovered during the last one year. R K RAINA FROM JAMMU
<><><>
The West Bengal Chief Minister and Trinamul Congress Supremo Ms. Mamata Banerjee today marched in a protest rally against the recent hike in petrol prices.  This is for the first time that Ms. Mamata Banerjee took to the streets against the Centre after becoming the Chief Minister of West Bengal.
The Left Front is also observing a protest against the rise in petrol prices from today.
<><><>
India today again test fired the indigenously developed surface-to-air Akash missile from the test range at Chandipur in Odisha. The missile was successfully test fired on Thursday from the same test range. DRDO officials associated with the project said that the re-launch is meant to revalidate the technology and operational efficiency of the missile. It has a strike range of 25 kilolometers with a warhead of 60 kilograms. Akash, an anti-aircraft defence system can simultaneously engage several targets.
<><><>
In Nepal, the main political parties, the UCPN (Maoist), Nepali Congress, CPN-UML and the alliance of the Samyukta Loktantrik madhesi Morcha have failed to resolve the differences in the constitution drafting specially on state restructuring. UCPN (Maoist ) leader, Narayan Shrestha said that the situation is crucial as the Nepali Congress and CPN-UML have stuck to their stand and they could not come to any consensus . He said that they proposed that they should go for fourteen states based on ethnicity, if not voting should be held in the Assembly. 
Our Correspondent reports that the meeting of the Constituent Assembly and the Parliament - legislature has been postponed till tomorrow. 
After the crucial meeting  of the main  parties  today failing to make any headway , it was an emotional UCPN ( Maoist ) leader Narayan Kaji Shrestha charging the Nepali Congress and CPN_UMl of not coming to any decision on the number of states and what should be the criteria or go for voting. The Nepali Congress and the CPN-UMl have stuck to their stand the restructuring  should be based on multiethnic  and the delimitation and names could be decided later while the issues that have been resolved should be promulgated and rest left to transitional parliament.
<><><>
The death toll in flash floods in Sari Pul province of northern Afghanistan last week has gone up to 50. Reports quoting provincial officials said today that heavy rains followed by floods killed 50 people so far most of them women and children. Thousands of people have become homeless and dozens are still missing. Floods have affected around 59,000 people in 260 villages of the Sari Pul province.
<><><>
In Egypt, the front runners in the Presidential elections, Muslim Brotherhood’s Mohammad Mursi and Ahmed Shafiq, the last premier in the ousted Mubarak regime are gearing up for the run off voting on 16th and 17 of next month. Addressing a press conference in Cairo he pledged to the youth who led the uprising against Mubarak regime to restore their revolution. Ahmed Shafiq said their revolution has been hijacked and he was committed to bring it back in an apparent reference to the Muslim Brotherhood that already controls the parliament.
<><><>
Heat wave continued to grip North India  today with temperatures breaching the 45 degree mark at several places in the region.
Uttar Pradesh sizzled under an intense heat wave with the temperature rising up to five degrees above normal at some places in the state. Allahabad continued to be the hottest place in the state recording 47.2 degrees Celsius,  followed by Agra with 46.1 degrees Celsius.
Dusty winds and rising mercury scorched Rajasthan as well with the average temperature staying above 40 degrees Celsius in most places. Our Jaipur correspondent reports that  Vanasthali is the hottest place in the state where maximum temperature was recorded 44.4 degree Celsius.                            
Today maximum temperature has slightly decreased at most of the places but normal life is being affected as the temperatures are ranging between 40 to 44 degree Celsius in the state. At Churu today maximum temp. was 44 and at Jaipur, Ajmer, and Barmer it was 41 degree Celsius. In western and northern parts problem of drinking water is increasing and government  is supplying drinking water by water tankers in rural areas. Dust storm is also affecting road traffic in desert districts. According to met there is no sign of relief from heat in next 2-3 days. Anurag Vajpeyi AIR News Jaipur
The  hot weather conditions continued to prevail at  many places in Punjab and Haryana. According to MeT office,  Chandigarh recorded a maximum of 40.3 degree Celsius, one notch above normal.    
Odisha is reeling under intense heat wave with Sambalpur remaining hottest place in the State where the mercury soared to 46.7 degree Celsius today. 
Heat wave continued to sweep across the national capital  today with the day temperature soaring  to above normal. According to the MeT department, the maximum temperature was recorded 42.7 degree celcius which was  two degree above normal while the minimum temperature settled at 32.5 degree celcius, 5 notches above normal. Our correspondent has filed this report.
Delhites today continued to reel under the intense heat wave condition. They prefer to stay indoors rather than going outside. Besides, people are also  seen taking cold drinks and fruits at various shops in the city to get somewhat respite from the hot weather. On the other hand, power cuts in various parts of the city also increased the hardships of the city dwellers due to the mismatch in  demand and supply. According  to the MeT department, Delhites will get no respite from the heat wave conditions for the next couple of days. With Anand Kumar Lola Jutta AIR NEWS Delhi.
UPA Chairperson and Congress President Sonia Gandhi has appealed to Militants outfits to join the Central Government peace initiative. Addressing a huge gathering at Saru Hajai Stadium in Gwahati today she said that most of the militants have already realized that violence is not going to solve their problems. She said during  last 10 years Assam has made tremendous progress.
<><><>
In the Indian Premier League, Chennai Super Kings will take on Kolkata Knight Riders in the final showdown at the M.A. Chidambaram Stadium in Chennai  tomorrow.
All India Radio will broadcast a running commentary of the match alternately in Hindi and English. It will be heard  on National Channel and FM Gold channel from 1930 hours onwards.
<><><>
Indian Ace Tennis player Sania Mirza won the  Brussels  2012 doubles title today.  This is her 14th WTA doubles title and her 50th professional win in her carreer.
Sania Mirza and her partner Bethanie Matek-Sands beat Alicj Rosolska and Jie Zheng in 6-3, 6-2.
<><><>
Zaireen from various parts of the country are continuto  reach Ajmer to attend Urs of Sufi Saint Khwaja Moinuddinn Hasan Chishti. Today Minister of State in Prime Minister Office V Narain Sami and Minister of State for Communication Sachin Pilot offered Chadar at the Dargah on behalf of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh. Urs will be concluded on Monday with the ritual of Kul.
<><><>
Dubai has added yet another landmark- the World’ tallest residential building. Guiness Book Of Records has enlisted 107 storey Princess Towers in Jumeriah, Dubai as the world’s tallest residential building. Our West Asia Correspondent has filed this report:
Dubai has the distinction of Burj Khalifa, the 2720 ft high tallest structure in the world. Now it has another one, the world’s tallest residential building , the Princess Towers. The 1356 ft. high tower, topped with a crown, is located in Dubai Marina. It has 107 floors with six basements and  it has 763 apartments. The world’s tallest residential building occupies an area of 37,410 square feet and has amusement facilities and retail stores all under one roof. The mankind’s  quest to scale new heights continues. Atul Tiwary, AIR/World News in Dubai.,