Loading

27 May 2012

समाचार News 26.05.2012

२६.०५.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार :
  • वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाला अधिकार प्राप्त मंत्री समूह स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए न्यूनतम मूल्य का निर्धारण करेगा।
  • सी बी आई की आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में दूसरे दिन वाई एस आर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी से पूछताछ।
  • नेपाल में मुख्य राजनीतिक दल संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए मतभेद दूर करने में विफल रहे।
  • अफगानिस्तान में उत्तरी सारी पुल प्रांत में बाढ़ से मरने वालों की संख्या ५० हुई।
  • उत्तरी भारत के कई क्षेत्रों में गर्मी की वजह से आम जन-जीवन प्रभावित।
  • आई पी एल क्रिकेट मैच के फाइनल में कल वर्तमान चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाला अधिकार प्राप्त मंत्री समूह स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए न्यूनतम मूल्य का निर्धारण करेगा। दूरसंचार सचिव आर. चन्द्रशेखर ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पेक्ट्रम का आधार मूल्य निश्चित करने के लिए दूरसंचार आयोग की बैठक दो बार हुई लेकिन आयोग ने इसका निर्णय अधिकार प्राप्त मंत्री समूह पर छोड़ दिया।
श्री चन्द्रशेखर ने बताया कि दूरसंचार विभाग कुछ ब्यौरा तैयार करेगा जो मंत्री समूह के सामने रखा जाएगा।
-----
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी. बी. आई. ने  आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में आज लगातार दूसरे दिन वाई.एस. आर. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाइर्. एस. जगनमोहन रेड्डी से पूछताछ की। उनसे हैदराबाद में सी. बी. आई. के कैम्प कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच करीब साढ़े सात घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान श्री रेड्डी के वकील भी मौजूद थे। पूछताछ जगनमोहन रेड्डी की कंपंनियों में निवेश के मुद्दे पर केन्द्रित थी। कल भी उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी।
सी. बी. आई. ने पिछले साल कड़प्पा के सांसद जगनमोहन रेड्डी और इकहत्तर अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने पिता और आन्ध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री  वाई. एस. राजशेखर रेड्डी से कुछ कंपंनियों के पक्ष में फैसला लेने की साजिश रची थी।
इस मामले में अब तक राज्य के आबकारी मंत्री एम. वेंकटरमन्ना सहित चार व्यक्ति गिरफ्‌तार किए जा चुके हैंं।
-----
भारत ने ओड़ीशा में चांदीपुर परीक्षण स्थल से आज फिर जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का परीक्षण किया। स्वदेश निर्मित इस मिसाइल का सफल परीक्षण बृहस्पतिवार को भी किया गया था। परियोजना से जुड़े रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अधिकारियों ने बताया कि आकाश मिसाइल के फिर से परीक्षण का उद्देश्य इसकी प्रौद्योगिकी और संचालन दक्षता की पुष्टि करना था। आकाश मिसाइल साठ किलोग्राम तक के विस्फोटक ले जाने में सक्षम है और पच्चीस किलोमीटर तक मार कर सकती है।
-----
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील से भेंट की। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार यह मुलाकात लगभग चालीस मिनट तक चली। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए संसद के बजट सत्र, अर्थव्यवस्था और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। डाक्टर सिंह ने कल से शुरू हो रही म्यामां की अपनी यात्रा के बारे में भी राष्ट्रपति को जानकारी दी।
-----
नेपाल में मुख्य राजनीतिक दल यूसीपीएन-माओवादी, नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा संविधान का मसौदा तैयार करने और राज्यों के पुनर्गठन के बारे में मतभेद दूर करने में विफल रहे हैं। यह बैठक आज काठमांडू में प्रधानमंत्री निवास में हुई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि संविधान सभा और संसद की बैठक कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

नये संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए केवल एक दिन शेष रह गया है और चार प्रमुख राजनीतिक दल राज्य पूनर्गठन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपने मतभेद अभी तक नहीं सुलझा पाये हैं। आज हुई बैठक में भी  मतभेद को दूर नहीं किया जा सका। यूसीपीएन- माओवादी नेता नारायण काजी श्रेष्ठ ने आरोप लगाया कि नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल अपने रूख पर अड़े रहे और राज्यों की संख्या कितनी हो और मतदान संबंधी मानदंड क्या हो, इसपर कोई सहमति नहीं बन पायी। नये संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए संविधान सभा का गठन चार वर्ष पहले किया गया था, लेकिन अंतिम कुछ महीनों के दौरान ही इस मसौदे पर गंभीर चर्चा हो सकी।
काडमांडु से जेन नामचु के साथ रणविजय राव आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
-----
अफगानिस्तान के उत्तरी सरे पुल प्रांत में पिछले सप्ताह अचानक आयी बाढ़ में मृतकों की संख्या ५० हो गयी है। आज की खबरों में प्रांतीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि भारी बरसात के बाद आयी बाढ़ में पचास लोग मारे गये जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। हजारों लोग बेघर हो गये हैं और दर्जनों अब भी लापता हैं। सरे पुल प्रांत के २६० गांवों के ५९ हजार लोगों पर बाढ़ का असर पड़ा है।
-----
अफगानिस्तान की संसद के निचले सदन वोलेसी जिरगा ने आज अमरीका के साथ हाल में हुए दीर्घकालीन सामरिक साझेदारी संधि को मंजूरी दे दी है। इस तरह २०१४ में सभी विदेच्ची सेनाओं की अफगानिस्तान से वापसी के बाद भी अमरीका के अफगानिस्तान में रहने का रास्ता साफ हो गया है। यह संधि २०१४ के बाद एक दच्चक की अवधि के लिए है।
-----
अफगान राष्ट्रपति हामिद करज+ई ने कहा है कि अमरीका-अफगान सामरिक साझेदारी समझौता अफगानिस्तान के किसी भी पड़ोसी देच्च के खिलाफ नहीं हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ काबुल में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री करज+ई ने कहा कि ईरान के साथ अफगानिस्तान के सम्बन्ध बड़े सद्भावपूर्ण हैं और अमरीका के साथ हाल में हुए समझौते से ईरान के साथ संबंधों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा।
-----
दुबई में विश्व की एक और सबसे बड़ी आवासीय इमारत बनाई गई है। गिनीज+ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुबई के जुमेरिया में १०७ मंजिला प्रिन्सेस टावर को विश्व की सबसे ऊंची आवासीय इमारत के रूप में दर्ज किया गया है।

इंसान की फितरत है नई उंचाईयों की तलाश करना चाहे वो सबसे बड़ा जहाज टाईटेनिक हो या फिर सबसे उंची इमारत। दुनियां में गगन चुम्बी इमारतों की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है दुबई की प्रिंसिस टॉवर का १३५६ फुट उंची इस इमारत में १०७ मंजिले, छह बेसमेंट, सात ......अपार्टमेंट और रिटेल स्टोर्स हैं। दुबई में दुनिया की सबसे उंची टावर २७२० फुट वाले बुर्जखलिफा के साथ-साथ अब प्रिंसिस टॉवर सबसे उंची रिहायशी इमारत के रूप में दुबई के पर्यटन मानचित्र पर आ गया है।
अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
-----
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में हाल ही में हुई वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। राज्य की मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहली बार है जब सुश्री बनर्जी केन्द्र के विरुद्ध सड़कों पर उतरी हैं।
पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि के विरोध में वाममोर्चा से जुड़े संगठनों ने भी कोलकाता में पन्द्रह मिनट तक चक्काजाम किया।
-----
जम्मू कश्मीर में पुलिस को आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई, जब उसने रामबन जिले के गुल इलाके में सेना के साथ संयुक्त कार्रवाई में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कट्टर आतंकवादी गुलाम कादिर उर्फ तौहीद-उल-इस्लाम को मार गिराया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मारे गये आतंकी के पास से एक एके ५६ राइफल सहित कई हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।

खुंखार आंतकी रामबन जिला के गुल और बानयाल इलाकें में आतंक और भय का माहौल पैदा किया था और क्षेत्र में आतंकवादी को बराबर जिंदा रखा था। कुल वर्ष पहले इलाके में सेना के तीन जवानों की हत्या में भी उसका हाथ था। वो लोगों और व्यापारियों से जबरन पैसा वसुल करने की कई वारदातों में शामिल था। इस बीच सुरक्षा बलों ने एक और कार्रवाई के दौरान रियासी के माहोर जंगलों में आतंकियों की एक छुपने की जगह को नष्ट करके भारी मात्रा में हथियार और गोली बारूद बरामत किया, जो कि पिछले एक साल से जब्त किये गये हथियारों की सबसे बड़ी खेप है।
आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर.के. रैना।
-----
उत्तर भारत में आज भी भीषण गर्मी जारी रही और कई स्थानों में तापमान ४५ डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
पंजाब और हरियाणा के अनेक स्थानों में गर्मी का प्रकोप जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान ४० दशमलव ३ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी बनी रही। राज्य में इलाहाबाद सबसे अधिक गर्म रहा।
राजस्थान में धूल भरी गर्म हवा चलने से लोगों को परेशानी हुई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में वनस्थली में अधिकतम तापमान ४४ दशमलव ४ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान ४० से ४४ डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। आज चुरू में अधिकतम तापमान ४४ डिग्री था जबकि जयपुर, अजमेर और बाड़मेर में ये ४१ डिग्री सेल्सियस था। सरकार ग्रामीण इलाकों में पानी के टेंकरों के जरीये पीने के पानी की आपूर्ति बहाल किये हुए है। प्रदेश के रेगिस्तानी इलाकों में अंधड़ के कारण भी सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है।
अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी सामचार जयपुर।

उधर, ओड़िशा में सम्बलपुर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान ४६ दशमलव सात डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
लेकिन राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली, यहां अधिकतम तापमान कल के ४४ डिग्री सेल्सियस की तुलना में ४२ दशमलव सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

राजधानी में आज भी तेज धूप और लू का प्रकोप जारी रहा जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में रहना ज्यादा पसंद कर रहे है। इसके अलावा शीतल पेय पदार्थों के दुकानों पर भी लोगों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है। लेकिन दूसरी और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बिजली की बढ़ती मांग के कारण बिजली की कटौती भी की जा रही है। जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली वासियों को फिलहाल अलगे कुछ दिनों तक गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए आनंद कुमार।
-----
आई.पी.एल. क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कल चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में पिछले दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई की टीम लगातार तीसरी और कुल चौथी बार फाइनल में पहुंची है, जबकि गौतम गम्भीर की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।
-----
मॉस्को में विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में आज मौजूदा चैम्पियन भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद और इस्राइल के ग्रैंडमास्टर बोरिस गेंलफंद के बीच ११वें दौर की बाज+ी भी ड्रॉ रही। ११वें दौर की समाप्ति तक दोनों साढ़े पांच-साढ़े पांच अंक लेकर बराबरी पर हैं।
-----
भारत की सानिया मिजर्+ा और अमरीका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी ने ब्रसेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिलाओं का डबल्स खिताब जीत लिया है। फाइनल में सानिया और माटेक की जोड़ी ने चीन की झी झेंग और पोलैंड की एलिज+ा रोज+ोल्स्का की जोड़ी को ६-३, ६-२ से हराया। सानिया के करियर का यह कुल मिलाकर १४वां और इस वर्ष का दूसरा डबल्स खिताब है।
-----
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील से भेंट कर हाल ही में हुए संसद के बजट सत्र, अर्थव्यवस्था और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार करीब चालीस मिनट की मुलाकात में डाक्टर सिंह ने कल से शुरू हो रही म्यामां की अपनी यात्रा के बारे में भी राष्ट्रपति को जानकारी दी।
2100 HRS
26th May, 2012
THE HEADLINES:
  • Empowered Group of Ministers headed by Pranab Mukherjee to fix minimum price for auction of spectrum.
  • CBI questions YSR Congress Party President Jaganmohan Reddy on second day in connection with disproportionate assets case.
  • Main political parties in Nepal fail to resolve differences on constitution drafting.
  • The death toll in floods in Sari Pul province of northern Afghanistan goes up to 50.
  • Heat wave conditions continue to affect normal life in many parts of North India, and.
  • Defending champions Chennai Super Kings to clash with Kolkata Knight Riders in the IPL final tomorrow.
<><><>
A high-powered ministerial panel headed by Finance Minister Pranab Mukherjee will decide on the minimum price to be fixed for auction of spectrum. Talking to reporters in NewDeihi today,  Telecom  Secretary R. Chandrashekhar said that  the Telecom Commission which met for the second time deliberated on the base price suggested by the sector regulator TRAI but decided to leave it to the Empowered Group of Ministers  to decide on auction price for the airwaves.        
The Telecom  Secretary said DoT will also make certain analysis which will be presented before Empowered Group of Ministers on telecom.                    
<><><>
The CBI has interrogated Kadapa Lok Sabha member and YSR Congress Party President Y.S. Jagamohan Reddy for nearly seven and half hours on the second day today in connection with the disproportionate assets case. Amidst tight security arrangements at its camp office in Hyderabad, the CBI questioned him till 6 o'clock in the evening.
While leaving for his residence, Jaganmohan Reddy told media that he has been asked to come again tomorrow. He also said the CBI had asked some more clarifications and he provided the same to the central agency.
The interrogation continued in the presence of his advocates and was reportedly focused on the investments in Jaganmohan Reddy’s companies. The CBI had grilled the Kadapa MP for nearly eight hours yesterday.
<><><>
In Andhra Pradesh, the Election Commission has rejected a total 84 nominations in the bye-elections for a Lok Sabha and 18 Assembly Constituencies. After scrutiny of nomination papers today, the election authorities have found a total 281 nominations in proper form. Out of which, 13 nominations are filed for Nellore Lok Sabha constituency while rest of the 268 filed for 18 Assembly seats.
Coming Monday is the last date of withdrawal of nominations and the polling will be held on 12th of next month. The Bye-election is necessitated following resignation of Nellore sitting Lok Sabha member and disqualification of 18 sitting MLAs in the state.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh today called on the President Mrs Pratibha Devisingh Patil at Rashtrapati Bhawan. According to the Rashtrapati Bhawan comunique, the meeting lasted for about 40 minutes. The two leaders discused the just concluded Budget Session of Parliament, the state of the economy and political situation. Dr Singh also briefed the President about his forthcoming visit to Myanmar beginning tomorrow.
<><><>
In Jammu and Kashmir Police today achieved a major success when of the most dreaded terrorist of Hizbul Mujahideen Ghulam Qadir  alias  Toheed-ul-Islam operating in Gool area of Ramban district in Jammu division was eliminated in a joint Operation with Army. The slain militant was active in Banihal-Gool area of district Ramban for the last 7 years.
One  AK 56 Rifle with 3 magazines, 1 pouch, 1 matrix sheet and 54 live rounds of AK were recovered from the slain militant. Inspector General of Police Jammu Zone Dilbag Singh told AIR Jammu Correspondent about the killing of the dreaded terrorist.
The killing of the terrorist is a major achievement as he was the most wanted terrorist commander of Hizbul Mujahideen  in Gool and Banihal area and was responsible for keeping the militancy and  insurgency alive in the area. The slain terrorist was also involved in extortion from contractors/business men of the area. The slain terrorist was also involved in the killing of three army personnel . Meanwhile, security forces  achieved another success when they busted a militant hideout in Mahore forest  area of Reasi district and recovered the huge  quantity of arms and ammunition which is  the biggest recovery of arms recovered during the last one year. R K RAINA FROM JAMMU
<><><>
The West Bengal Chief Minister and Trinamul Congress Supremo Ms. Mamata Banerjee today marched in a protest rally against the recent hike in petrol prices.  This is for the first time that Ms. Mamata Banerjee took to the streets against the Centre after becoming the Chief Minister of West Bengal.
The Left Front is also observing a protest against the rise in petrol prices from today.
<><><>
India today again test fired the indigenously developed surface-to-air Akash missile from the test range at Chandipur in Odisha. The missile was successfully test fired on Thursday from the same test range. DRDO officials associated with the project said that the re-launch is meant to revalidate the technology and operational efficiency of the missile. It has a strike range of 25 kilolometers with a warhead of 60 kilograms. Akash, an anti-aircraft defence system can simultaneously engage several targets.
<><><>
In Nepal, the main political parties, the UCPN (Maoist), Nepali Congress, CPN-UML and the alliance of the Samyukta Loktantrik madhesi Morcha have failed to resolve the differences in the constitution drafting specially on state restructuring. UCPN (Maoist ) leader, Narayan Shrestha said that the situation is crucial as the Nepali Congress and CPN-UML have stuck to their stand and they could not come to any consensus . He said that they proposed that they should go for fourteen states based on ethnicity, if not voting should be held in the Assembly. 
Our Correspondent reports that the meeting of the Constituent Assembly and the Parliament - legislature has been postponed till tomorrow. 
After the crucial meeting  of the main  parties  today failing to make any headway , it was an emotional UCPN ( Maoist ) leader Narayan Kaji Shrestha charging the Nepali Congress and CPN_UMl of not coming to any decision on the number of states and what should be the criteria or go for voting. The Nepali Congress and the CPN-UMl have stuck to their stand the restructuring  should be based on multiethnic  and the delimitation and names could be decided later while the issues that have been resolved should be promulgated and rest left to transitional parliament.
<><><>
The death toll in flash floods in Sari Pul province of northern Afghanistan last week has gone up to 50. Reports quoting provincial officials said today that heavy rains followed by floods killed 50 people so far most of them women and children. Thousands of people have become homeless and dozens are still missing. Floods have affected around 59,000 people in 260 villages of the Sari Pul province.
<><><>
In Egypt, the front runners in the Presidential elections, Muslim Brotherhood’s Mohammad Mursi and Ahmed Shafiq, the last premier in the ousted Mubarak regime are gearing up for the run off voting on 16th and 17 of next month. Addressing a press conference in Cairo he pledged to the youth who led the uprising against Mubarak regime to restore their revolution. Ahmed Shafiq said their revolution has been hijacked and he was committed to bring it back in an apparent reference to the Muslim Brotherhood that already controls the parliament.
<><><>
Heat wave continued to grip North India  today with temperatures breaching the 45 degree mark at several places in the region.
Uttar Pradesh sizzled under an intense heat wave with the temperature rising up to five degrees above normal at some places in the state. Allahabad continued to be the hottest place in the state recording 47.2 degrees Celsius,  followed by Agra with 46.1 degrees Celsius.
Dusty winds and rising mercury scorched Rajasthan as well with the average temperature staying above 40 degrees Celsius in most places. Our Jaipur correspondent reports that  Vanasthali is the hottest place in the state where maximum temperature was recorded 44.4 degree Celsius.                            
Today maximum temperature has slightly decreased at most of the places but normal life is being affected as the temperatures are ranging between 40 to 44 degree Celsius in the state. At Churu today maximum temp. was 44 and at Jaipur, Ajmer, and Barmer it was 41 degree Celsius. In western and northern parts problem of drinking water is increasing and government  is supplying drinking water by water tankers in rural areas. Dust storm is also affecting road traffic in desert districts. According to met there is no sign of relief from heat in next 2-3 days. Anurag Vajpeyi AIR News Jaipur
The  hot weather conditions continued to prevail at  many places in Punjab and Haryana. According to MeT office,  Chandigarh recorded a maximum of 40.3 degree Celsius, one notch above normal.    
Odisha is reeling under intense heat wave with Sambalpur remaining hottest place in the State where the mercury soared to 46.7 degree Celsius today. 
Heat wave continued to sweep across the national capital  today with the day temperature soaring  to above normal. According to the MeT department, the maximum temperature was recorded 42.7 degree celcius which was  two degree above normal while the minimum temperature settled at 32.5 degree celcius, 5 notches above normal. Our correspondent has filed this report.
Delhites today continued to reel under the intense heat wave condition. They prefer to stay indoors rather than going outside. Besides, people are also  seen taking cold drinks and fruits at various shops in the city to get somewhat respite from the hot weather. On the other hand, power cuts in various parts of the city also increased the hardships of the city dwellers due to the mismatch in  demand and supply. According  to the MeT department, Delhites will get no respite from the heat wave conditions for the next couple of days. With Anand Kumar Lola Jutta AIR NEWS Delhi.
UPA Chairperson and Congress President Sonia Gandhi has appealed to Militants outfits to join the Central Government peace initiative. Addressing a huge gathering at Saru Hajai Stadium in Gwahati today she said that most of the militants have already realized that violence is not going to solve their problems. She said during  last 10 years Assam has made tremendous progress.
<><><>
In the Indian Premier League, Chennai Super Kings will take on Kolkata Knight Riders in the final showdown at the M.A. Chidambaram Stadium in Chennai  tomorrow.
All India Radio will broadcast a running commentary of the match alternately in Hindi and English. It will be heard  on National Channel and FM Gold channel from 1930 hours onwards.
<><><>
Indian Ace Tennis player Sania Mirza won the  Brussels  2012 doubles title today.  This is her 14th WTA doubles title and her 50th professional win in her carreer.
Sania Mirza and her partner Bethanie Matek-Sands beat Alicj Rosolska and Jie Zheng in 6-3, 6-2.
<><><>
Zaireen from various parts of the country are continuto  reach Ajmer to attend Urs of Sufi Saint Khwaja Moinuddinn Hasan Chishti. Today Minister of State in Prime Minister Office V Narain Sami and Minister of State for Communication Sachin Pilot offered Chadar at the Dargah on behalf of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh. Urs will be concluded on Monday with the ritual of Kul.
<><><>
Dubai has added yet another landmark- the World’ tallest residential building. Guiness Book Of Records has enlisted 107 storey Princess Towers in Jumeriah, Dubai as the world’s tallest residential building. Our West Asia Correspondent has filed this report:
Dubai has the distinction of Burj Khalifa, the 2720 ft high tallest structure in the world. Now it has another one, the world’s tallest residential building , the Princess Towers. The 1356 ft. high tower, topped with a crown, is located in Dubai Marina. It has 107 floors with six basements and  it has 763 apartments. The world’s tallest residential building occupies an area of 37,410 square feet and has amusement facilities and retail stores all under one roof. The mankind’s  quest to scale new heights continues. Atul Tiwary, AIR/World News in Dubai., 

No comments:

Post a Comment