Loading

19 January 2012

समाचार News19.01.2012

१९/०१/२०१२
 ०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री का निजी क्षेत्र की बिजली कंपनियों की समस्याओं के समाधान के लिए सचिव स्तरीय समिति के गठन का आश्वासन।
  • उच्चतम न्यायालय ने कहा--अंतरजातीय विवाह से जन्मे बच्चों को आरक्षण के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता।
  • पाकिस्तान में अदालत की अवमानना के नोटिस पर प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे।
  •  ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नांमैंट में आज महिला डबल्स में सानिया मिर्जा और एलीना वेसनीना की जोड़ी अपना पहला मैच खेलेगी।
 ---------
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिजली क्षेत्र की निजी कम्पनियों को आश्वासन दिया है कि बिजली के उत्पादन और वितरण की दिक्कतों का व्यावहारिक और लाभकारी हल निकाला जाएगा। श्री रतन टाटा के नेतृत्व में प्रमुख उद्योगपतियों ने कल डॉ० सिंह से दिल्ली में उनके निवास पर भेंट की। उनकी बात सुनने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक सचिव स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा, जो बिजली क्षेत्र की अल्पकालिक समस्याओं का समयबद्ध समाधान निकालने की रूपरेखा तैयार करेगी। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि बिजली क्षेत्र राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल है और बिजली परियोजनाओं को लाभकारी बनाने के लिए जोखिम कम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय चुनौती है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार बिजली क्षेत्र की समस्यायें कम करने के लिए हर संभव कदम उठाने को प्रतिबद्ध है।
---------
उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया है कि अंतरजातीय विवाह से जन्मे बच्चों को सिर्फ इस आधार पर आरक्षण के फायदों से वंचित नहीं किया जा सकता कि माता या पिता में से एक उच्च जाति से संबंध रखता है।
न्यायमूर्ति आफताब आलम और रंजना प्रकाश देसाई की पीठ ने यह फैसला सुनाया। न्यायालय ने एक व्यक्ति की अपील को  जायज ठहराया जिसमें उसने अपने पिता के उच्च जाति का होने के कारण अनुसूचित जाति कोटा के तहत आरक्षण के फायदे से वंचित करने के गुजरात सरकार के फैसले को चुनौती दी है
---------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने राजकोष को पुष्ट करने और सरकारी खर्चों के बीच संतुलन रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है।  कल नई दिल्ली में राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजटपूर्व विचार -विमर्श में श्री मुखर्जी ने तीन प्रमुख चुनौतियों का जिक्र किया जिनमें मुद्रास्फीति विशेषकर खाद्य मुद्रास्फीति को समुचित स्तर पर रखने, अर्थव्यवस्था को वापस राजकोषीय समेकन के रास्ते पर लाने और स्थायी तथा समावेशी वृद्धि जारी रखने की चुनौतियां शामिल हैं। वित्तमंत्री ने अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद विभिन्न चुनौतियों का सामना करने में राज्यों का समर्थन मांगा और जोर दिया कि परस्पर सहयोग और समर्थन से इन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।
राज्यों के वित्तमंत्रियों ने सन्‌ २०१२-२०१३ के केन्द्रीय बजट के लिए कई सुझाव दिये। उन्होंने मांग की कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धि पर ध्यान देना चाहिए और शिक्षा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में अधिक संसाधन और सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। 
---------
उत्तर प्रदेश में मुख्य मंत्री मायावती ने लघु उद्योग मंत्री चन्द्रदेव राम यादव को भी मंत्रिमंडल से हटा दिया है। लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन के मेहरोत्रा ने श्री यादव को दो जगह से वेतन लेने का दोषी ठहराया था।
---------
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प+त्र भरने का आज आखिरी दिन है। अब तक ५२३ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस चरण में १० जिलों की ५५ सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा। चुनाव के दूसरे चरण में कुल उम्मीदवारों की     संख्या ६२ हो गई है। इस चरण में नौ जिलों के ५९ विधानसभा क्षेत्रों में ११ फरवरी को मतदान होगा।

राज्य में प्रचार अभियान दिन पर दिन तेज होता जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुंदेलखण्ड में चुनाव अभियान में जुटे हुए हैं। जलौर की सभाओं में उन्होंने बुंदेलखण्ड के पिछड़ेपन के लिए गैर कांग्रेस सरकारों के जिम्मेदार होने के अपने आरोप को फिर से दोहराया है। सीतापुर में बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी की सरकार पिछले पांच वर्षों के दौरान बिना किसी भेदभाव के तरक्की के काम में लगी रही। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी वरिष्ठ नेता उमा भारती को महोबा के चरखारी क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। जनता दल यूनाईटेड ने अपने छियालीस उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। पार्टी अब तक दो सौ तेईस उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
---------
उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में जांच के दौरान ४८ लाख रुपये से अधिक नकदी और करीब सात हजार आठ सौ लीटर शराब जब्त की  गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के ४७ मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में उम्मीदवारों द्वारा चुनाव में धन बल और अल्प वर्ग के जरिए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने से रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने कड़े उपाय किए हैं। अधिकारी वाहनों की तलाशी के साथ ही विमानों और हेलीकॉप्टरों से आने वाले विभिन्न दलों के नेताओं पर भी नज+र रख रहे हैं ताकि धन बल के प्रभाव को रोका जा सके। राज्य में इस महीने की तीस तारीख को होने वाले चुनाव के लिए कड़ाके की ठंड के बीच प्रचार धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है और परती अंचलों में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं। राघवेश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
---------
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी अदालत की अवमानना के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सात न्यायाधीशों की पीठ के सामने पेश होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में श्री गिलानी को नोटिस जारी किया था। अवमानना की कार्रवाई इस आधार पर शुरू की गई कि श्री गिलानी ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ मामले फिर खोलने के लिए स्विटजरलैंड के अधिकारियों से कोई अनुरोध नहीं किया। अगर श्री गिलानी को अवमानना का दोषी पाया गया तो उनके सार्वजनिक पद पर रहने पर रोक लगाई जा सकती है। श्री गिलानी के वकील एतज+ाज एहसन ने संकेत दिया है कि स्विटजरलैंड को लिखित अनुरोध भेजा जा सकता है। उन्होंने संकेत दिया प्रधानमंत्री श्री गिलानी अपना रुख़ बदल सकते हैं। 
इस सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के विशेष प्रबंध किए गए हैं। 
---------
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा श्रीलंका यात्रा के अंतिम चरण में आज दक्षिणी तटवर्ती शहर गाले जाने वाले हैं। वे गाले से हिक्कादुवा के बीच तेज रतार रेल लाइन के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। ये रेल लाइन भारत की सहायता से बिछाई जा रही है। भारत ने श्रीलंका के उत्तरी और दक्षिणी दोनों हिस्सों में रेल लाइनें दोबारा बिछाने के लिए ८० करोड़ अमरीकी डॉलर की ऋण सुविधा दी है। यह काम २०१३ तक पूरा हो जाना है।
इससे पहले कल जाफना में लोगों को साइकिल सौंपने के आयोजन के दौरान श्री कृष्णा ने उत्तरी श्रीलंका में भारत की सहायता से चलाई जाने वाली अनेक परियोजनाओं की घोषणा की।
---------
रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोव ने चेतावनी दी है कि अगर पश्चिमी देश ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करते हैं तो इसके परिणाम बुरे होंगे। उन्होंने कहा कि यदि हमला हुआ तो बड़ी संख्या में शरणार्थी वहां से निकलेंगें और इसकी वजह से मध्य-पूर्व में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ जायेगा।
इससे पहले इसराईली रक्षा मंत्री एहुद बराक ने कहा था कि ईरान पर इसराईली हमला अभी बहुत दूर है।
 इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि उसके परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता इस्तांबुल में हो सकती है।
---------
ओड़ीशा में आज बालेश्वर जिले में सोरो के निकट सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मृत्यु हो गई और ३२ घायल हो गए। कुछ घायलों की हालत बहुत नाजुक बतायी जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-५ पर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की एक पर्यटन बस घने कोहरे में एक ट्रक से टकरा गई। बस में सवार तीर्थ यात्री पुरी से लौट रहे थे।
---------
झारखंड में खूंटी जिले के मुरहू थाने के अंतर्गत ताजना नदी के नजदीक अज्ञात हमलावरों ने सात लोगों की हत्या कर दी। इनमें से छह की उम्र २० से २२ वर्ष के बीच थी, जबकि एक वृद्ध व्यक्ति था। यह वारदात १५ जनवरी को हुई  जब ये लोग परंपरागत तूस्सु त्योहार में भाग लेने  गए थे। घटना की जानकारी कल हुई जब पुलिस को जंगलों में शवों के होने की सूचना मिली।
---------
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज सानिया मिर्जा और रूस की एलिना वेस्निना की जोड़ी डबल्स के पहले दौर में खेलेगी। छठी वरियता प्राप्त इस जोड़ी का सामना एलेक्जेन्द्रा पानोवा और एलेनी डेनिलिदू से होगा। सिंगल्स में सानिया पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गई थी।
इस बीच, पुरूष डबल्स में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना तथा लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। कल मेलबर्न में पहले दौर में चौथी वरीयता प्राप्त भूपति और बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्‌डन और क्रिस गुसिओन को से हराया। पेस और स्टेपानेक ने ग्रेग जोंस और जॉन पैट्रिक स्मिथ को पराजित किया।
---------
समाचार पत्रों से
गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति सही ठहराने के हाईकोर्ट के फैसले को अखबारों ने अलग-अलग सुर्खियां दी हैं। बकौल नवभारत टाइम्स- मोदी सरकार की नहीं चली। नई दुनिया, देशबंधु और राष्ट्रीय सहारा ने इसे मोदी सरकार को झटका बताया है।
थलसेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह की जन्मतिथि को लेकर उलझा विवाद भी सुर्खियों में है। अमर उजाला ने उनके अदालत जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तो वहीं जनसत्ता ने सम्मान सहित अवकाश ग्रहण करने के अधिकार संबंधी उनके बयान को महत्व दिया है। अमर उजाला की सुर्खी है - हाथियों से नहीं हटेगा पर्दा।  
कर चोरी के खिलाफ आयकर विभाग के विशेष अभियान का जिक्र जनसत्ता के पहले पन्ने पर है। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार- बड़े लेन-देन किये तो घर पहुंचेंगे आयकर अफसर।
नवभारत टाइम्स ने लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के पर्दाफाश और तीन लोगों की गिरफ्‌तारी का समाचार दिया है। सोनीपत जेल से आठ कैदियों का फरार होना दैनिक ट्रिब्यून की बड़ी खबर है। नई दुनिया ने लिखा है- अब ए सी कोच में यात्रा के लिए आईडी प्रूफ साथ रखना होगा।
राष्ट्रीय सहारा ने ÷÷जिन पर हमें नाज है'' शीर्षक से राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों का चित्र प्रकाशित किया है।
दैनिक भास्कर ने दिल्ली के ऐतिहासिक जंतर मंतर के आसपास किसी तरह के निर्माण पर रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का जिक्र करते हुए लिखा है- स्वतंत्रता के बाद से काफी बड़ी संख्या में संरक्षित स्मारक लुप्त होने के कगार पर हैं और अगर उन्हें रोकने के प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो वे इतिहास बनकर रह जाएंगे।
0815 HRS
19th January, 2012
THE HEADLINES;
  • Prime Minister Manmohan Singh assures setting up of a Secretary-level Committee to solve the problems of the private power sector.
  • Supreme Court rules children born out of inter caste marriages cannot be denied benefits of reservation.
  • Contempt of court case against Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani comes up before the Pakistan Supreme Court today.
  • Sania Mirza and Elena Vesnina to play their Women's Doubles opening round match in the Australian Open today.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has assured private players in the power sector that a practical, pragmatic and viable solution will be found to the plethora of problems facing the power generation and distribution sectors. The Captains of industry led by Mr Ratan Tata met Dr. Singh at his residence in Delhi yesterday. After hearing them, the Prime Minister said a secretary level committee chaired by his Principal Secretary will suggest a roadmap to a time-bound solution to these problems. An official release said, the committee will suggest the way forward on the most important issues raised by a delegation of the Association of Power Producers.
<><><>
The Supreme Court has ruled that children born out of inter-caste marriages cannot be denied the benefits of reservation on the mere ground that one of the parents belonged to an upper caste. A bench of justices Aftab Alam and Ranjana Prakash Desai passed the ruling, upholding an appeal filed by a person challenging the Gujarat Government's decision to strip him of reservation benefits under ST-quota as his father belonged to the upper caste Kshatriya community. They said, in an intercaste marriage or a marriage between a tribal and a non-tribal there may be a presumption that the child has the caste of the father. The Apex Court added that by no means is the presumption conclusive or irrefutable and it is open to the child of such a marriage to lead evidence to show that he or she was brought up by the mother who belonged to the scheduled caste or scheduled tribe.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee underlined the need for striking a balance between fiscal consolidation and public expenditure, even as states stepped up their demand for more funds to achieve inclusive growth. During a pre-budget consultation with state finance ministers in New Delhi, Mr Mukherjee said, presently they are facing three major challenges -- maintenance of inflation, especially keeping food inflation at reasonable level, bringing the economy back on the path of fiscal consolidation and maintaining sustainable and inclusive growth. The Finance Minister will hold a meeting with his state counterparts next month to sort out the issues concerning Central Sales Tax compensation and implementation of the Goods and Services Tax, GST.
<><><>
Today is last day for filing nominations for the first phase of Assembly elections in Uttar Pradesh. A total of 523 candidates have filed their nominations. Polling will held on the 8th of next month in 55 seats spread over 10 districts in this phase. In the second phase elections the total number of candidates has gone up to 62. In this phase, voting will be held in 59 assembly segments spread over 9 districts on February the 11th. Our correspondent has filed this report;
"Electioneering is getting momentum day-by-day in the state. Actions have been taken on more than four thousand complaints for violation of model code of conduct and 184 FIRs have been lodged during last 24 hours. In the drive against the money power in the elections, surveillance teams and flying squads have seized about 30 crore rupees in different districts. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow."
<><><>
The Chief Election Officer of Uttarakhand has said that more than 48 lakh rupees cash and about 7,800 litre liquor were seized during checking across the state. She also said that 47 cases of violation of the Model Code of Conduct have come to light so far. More from our correspondent;
"Election authorities are engaged to check the money power in the state. Meanwhile, a large quantity of liquor has been recovered across the state during the checking. The seized liquor was supposed to be used for influencing the voters. Election officials also asked contestants to take permission for transporting of campaign materials in the state. Campaign has got momentum for the 70-Assembly seat, despite inclement weather. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun."
<><><>
Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati has sacked one more Minister from her Cabinet after his indictment by the Lokayukta. Small Scale Industries Minister Chandra Dev Ram Yadav has been removed from the Mayawati Government, with immediate effect. The Lokayukta, Justice NK Mehrotra had indicted Chandra Dev Yadav in a corruption case. He was found guilty of drawing double salaries.
<><><>
In Rajasthan, a local court at Jodhpur sent Bishna Ram Bishnoi and Kailash Jakhar, accused in the Bhanwari Devi murder case, to judicial custody till January the 30th after recording Bishnoi's statement. Besides Rajasthan based-gangster Bishnoi and aide Jakhar, Om Prakash and Ashok Bishnoi, who had surrendered on Tuesday, had allegedly taken possession of Bhanwari Devi's body from Sohan Lal and Shahabuddin. They had reportedly burnt her at Jaloda and dumped her remains and belongings into the Rajiv Gandhi Lift Canal.
<><><>
Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani is due to appear before the country's highest court today in response to a contempt notice issued to him for failing to re-open graft cases against the President. The Supreme Court initiated contempt proceedings against him for failing to ask Swiss officials to re-open the case against President Asif Ali Zardari. If found guilty of contempt, he could be banned from holding public office. Mr Gilani's lawyer Aitzaz Ahsan has hinted that a written request might yet be sent to Switzerland. He indicated that the Prime Minister might reverse that stance. Meanwhile, special security arrangements have been put in place in the Supreme Court.
<><><>
The Russian Foreign Minister has warned that a western military strike against Iran would be catastrophic. Sergei Lavrov said, an attack would lead to large flows of refugees from Iran and would fan the flames of sectarian tension in West Asia. Israeli Defence Minister Ehud Barak, earlier, had said any decision on an Israeli attack on Iran was very far off. Meanwhile, Iran's Foreign Minister said, talks on its nuclear programme would most probably take place in Istanbul.
<><><>
Besides announcing a slew of Indian assisted projects in the war ravaged Northern Sri Lanka, External Affairs Minister S M Krishna once again urged the Sri Lankan leadership to work for a genuine political settlement based on devolution of power resulting in national reconciliation among all the communities of Sri Lanka. Speaking at the bicycle handing over ceremony in Jaffna, Mr Krishna said that India hopes for implementation of the constructive recommendations of the Lessons Learnt and Reconciliation Commission Report by the Sri Lankan government. On the last leg of his tour to Sri Lanka, Mr. Krishna is scheduled to visit the southern coastal city of Galle today.
<><><>
Exactly four months after being rocked by a devastating earthquake last year, Sikkim was once again jolted by a low intensity earthquake last evening. The Met official in Gangtok told our correspondent that the mild earthquake, measuring 3.4 on the Richter scale was felt at 7.43 pm and lasted for a few seconds. The tectonic movement took place some five kilometers below the surface and its epicenter was located somewhere near the capital, Gangtok. It may be recalled that the devastating earthquake which had shaken Sikkim on the 18th of September last year had claimed more than 90 lives.
<><><>
In Odisha, at least six persons including four women were killed and 32 others injured in a road accident in the wee hours today on National Highway No 5 in Balasore district. Some of the injured are reported to be in a critical condition. The accident took place when a tourist bus carrying pilgrims from Puri collided with a truck, due to dense fog and less visibility. The Police have reached the accident spot and a rescue operation is going on. The injured are being shifted to the nearby Soro hospital.
<><><>
The State owned Power Finance Company, PFC has entered into an agreement with the National Literacy Mission Authority to accelerate the Saakshar Bharat Programme. An MoU to this effect was signed between them in New Delhi in the presence of Human Resource Development Minister Kapil Sibal. An official release said, the PFC has agreed to extend assistance to the Saakshar Bharat Programme, under the Corporate Social Responsibility initiative, to upgrade 120 Adult Education Centres at a cost of 6.6 crore rupees. These centres will be upgraded in Tamil Nadu, Rajasthan, Manipur, Nagaland and Himachal Pradesh.
<><><>
India's Sania Mirza and her Russian partner Elena Vesnina will play their Women's Doubles opening round match in the Australian Open Tennis tournament at Melbourne. The sixth seeded Indo-Russian pair will clash with the Russian-Greek combine of Alexandra Panova and Eleni Daniilidou today. Earlier, in the Singles section, Sania had made a shock exit from the tournament in the opening round. Meanwhile, in the Men's Doubles category, the Indian challenge advanced into the second round yesterday. The Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna defeated the Aussie pair of Matthew Ebden and Chris Guccione 5-7, 6-4, 6-4, while the Indo-Czech combine of Leander Paes and Radek Stepanek beat Greg Jones and John-Patrick Smith of Australia, 6-2, 6-2.
<><><>
In Andhra Pradesh, a minor Cabinet expansion is set to be held this morning. At least two members of the erstwhile Praja Rajyam Party are likely to be inducted into the State Cabinet. Governor E S L Narasimhan will be administering oath of office and secrecy to the legislators as new ministers at a ceremonial programme at 11.43 this morning at the Raj Bhavan in Hyderabad.
<><><>
A new United Nation report has called for investment in energy efficient technologies. The Industrial Development Report 2012, by the United Nations Industrial Development Organization, says this will help in achieving sustainable growth and tackling climate change and poverty reduction. The report was released in Abu Dhabi at the World Future Energy Summit. According to the report, energy consumption could grow even faster as developing a countries reduce the income gap.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The Gujarat High Court upholding the appointment of Lokayukta by Governor Kamla Beniwal and rejecting the Gujarat Government plea, receives prominence in the Press. 'Setback for Modi in Lokayukta case', writes the Asian Age. The India Express headline reads, 'High Court blow to Modi, upholds Governor's Lokayukta.'
The other big story this morning is of the Army Chief taking the Government to the Supreme Court over his age row. 'Army Chief has set bad precedent, says Government', headlines the Times of India.
The Economic Times reports that the Government may make it mandatory for all tax payers to provide details of their overseas assets, including bank accounts, while filing their annual tax returns, as the drive against tax evasion gains momentum.
The unprecedented cold wave sweeping the South also receives prominence in the Press. 'Cold bridges North - South divide, Mysore sees coldest day in 120 years', headlines the Tirbune. The Pioneer writes 'Andhra reels under sub-zero temperatures.'
The Hindustan Times reports that the Government want 'stalking' to be made a separate offence under the Indian Penal Code, punishable with up to 7 years in jail. The move was initiated by the Women and Child Development ministry last month.
Regarding the killer TB theory, the Times of India reports that Union health officials pronounced that Mumbai's Hinduja Hospital has been 'premature' in labeling 12 patients as having 'totally drug resistant tuberculosis'. Rather, they had TB which is 'extensively drug resistant'.
And finally there is a "Mobile Alert" in the Mail Today. The paper reports that in a first, the Delhi Government plans to make it mandatory for all mobile phones sold in the capital to prominently display the level of radiation emitted by different brands of hand sets.
१९.०१ २०१२
१४३०
मुख्य समाचार
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने २०१० के राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में सुरेश कलमाड़ी को जमानत दी।
  • उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के संबंध में तीन नये मामले दर्ज करने के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ४० जगहों पर सीबीआई के छापे।
  • पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री युसुफ रज+ा गिलानी के खिलाफ अवमानना के मामले की सुनवाई पहली फरवरी तक स्थगित की।
  • भारत की, श्रीलंका को शैक्षणिक सहायता तीन गुना करने की घोषणा।
  • खाद्य मुद्रास्फीति की दर लगातार तीसरे सप्ताह शून्य से नीचे।
  • सेंसेक्स में वृद्धि का रूख। रूपया १५ पैसे मजबूत। एक डॉलर की कीमत ५० रूपये २३ पैसे हुई।
  • ऑस्टे्रलियाई ओपन टेनिस में सानिया मिर्जा और रूस की एलिना वेस्निना महिला डबल्स के दूसरे दौर में।
---
दिल्ली उच्च न्यायालय ने २०१० के राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में आज राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी की जमानत मंजूर कर दी। लगभग नौ महीने तक जेल में रहने के बाद कलमाड़ी को जमानत दी गई है। न्यायालय ने इस मामले में सह-आरोपी, आयोजन समिति के पूर्व महानिदेशक वी.के. वर्मा को भी जमानत दे दी। इन दोनों को पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके और इतनी ही राशि की दो श्योरिटी देने के बाद जमानत दी गई। न्यायालय ने बिना अनुमति देश से बाहर न जाने के निर्देश भी दिए।
कलमाड़ी को सीबीआई ने टाइमिंग-स्कोरिंग रिजल्ट प्रणाली घोटाले के सिलसिले में पिछले साल अप्रैल में और वर्मा को फरवरी में गिरफ्तार किया था।
कलमाड़ी ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए जनवरी में उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी दी थी।
----
सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन-एनआरएचएम घोटाले के सिलसिले में तीन नये मामले दर्ज करने के बाद आज नई दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद और नोएडा सहित ४० स्थानों पर छापे मारे। ये छापे उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रदीप शुक्ल और विधानसभा और विधान परिषद के पांच अन्य सदस्यों के निवास और कार्यालयों पर मारे गए। सीबीआई ने कल रात तीन और मामले दर्ज किये।
प्रदीप शुक्ल एनआरएचएम के निदेशक थे और मिशन के अंतर्गत दवाओं की सप्लाई के लिए विभिन्न कंपनियों को पैसा बांटने और ठेके देने के कार्यों के प्रभारी थे। दवाएं सप्लाई करने वाली कुछ कंपनियां सरकारी अधिकारियों से जुड़ी थीं। सीबीआई द्वारा उन के यहां भी छापे मारे जा रहे हैं।
इससे पहले, सीबीआई ने इस घोटाले के सिलसिले में पांच मामले दर्ज किये थे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा से धन की हेराफेरी के लिए पूछताछ की गई थी। २००६ और २०११ के बीच केन्द्र ने एनआरएचएम के तहत ६६ अरब ८० करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की थी।
---
ओड़िशा में बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और राज्य के कृषि मंत्री प्रदीप महारथी ने पुरी जिले के पिपली में १९ वर्ष की दलित लड़की के सामूहिक बलात्कार मामले में कथित रूप से हाथ होने के कारण मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया है। आज सुबह भुवनेश्वर में उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा सौंपा। राज्य सरकार ने पहले से ही यह मामला अपराध शाखा को सौंप दिया है और नई जांच के आदेश दे दिये हैं।
इस बीच, विपक्षी दल, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से नैतिक आधार पर और महिलाओं को संरक्षण देने में उनकी विफलता के कारण इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है। इन दलों का कहना है कि नवीन पटनायक ने अपनी विफलता को छुपाने और अपने आप को बचाने के लिए महारथी को बली का बकरा बनाया है। उन्होंने कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री त्यागपत्र नहीं देंगे वे अपना राज्यव्यापी आन्दोलन जारी रखेंगे।
---
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने ब्रह्‌मपुत्र बोर्ड के पुनर्गठन की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन मंत्रालय द्वारा एक नोडल ग्रुप गठित किया जा चुका है, जो बोर्ड के पुनर्गठन से संबंधित विभिन्न पहलुओं और सिक्किम सहित पूरे उत्तर पूर्वी क्षेत्र के फायदे के लिए इसे एक जीवंत संगठन बनाने के बारे में व्यापक जनादेश देने पर गौर करेगा। श्री बंसल ब्रह्‌मपुत्र बोर्ड की छठी उच्चाधिकार प्राप्त समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार को गुवाहाटी में थे। असम में, बाढ़ प्रबंधन योजनाओं की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ११वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान आबंटित ८० अरब रुपये में से राज्य सरकार ने केवल ३० अरब रुपये का ही इस्तेमाल किया है।
श्री बंसल ने कहा कि उनका मंत्रालय, प्रधानमंत्री द्वारा पहले घोषित उत्तर-पूर्वी जल नियामक प्राधिकरण के गठन के बारे में फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को एक रिपोर्ट सौंपेगा। प्राधिकरण के गठन में अरूणाचल प्रदेश सरकार के विरोध के कारण देरी हुई है।
---
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि देश के काफी उद्योग के लिए घरेलू बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का बहुत अवसर है। आज नई दिल्ली में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय कॅाफी समारोह में श्री आहलूवालिया ने कहा कि भारतीय लोगों का आय का स्तर बढ़ने से यह सुनिश्चित होगा कि बीस वर्षों में देश के पचास करोड़ लोगों के पास कॉफी जैसी वस्तुओं पर खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसा होगा। उन्होंने कॅाफी उद्योग से कहा कि वह अपने उत्पाद के लिए दक्षिणी राज्यों के बाजारों से बाहर निकलें तथा स्थानीय बाजारों के लिए नई तरह की और नये स्वाद वाली कॅाफी विकसित करें।
---
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री युसुफ रज गिलानी के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में सुनवाई पहली फरवरी तक स्थगित कर दी है। न्यायालय ने इस मामले में प्रधानमंत्री गिलानी को आगे की तारीखों में अदालत में खुद पेश न होने से भी छूट दे दी है।
इससे पहले, आज अवमानना के नोटिस पर प्रधानमंत्री गिलानी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। उन्हें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर न शुरू करने को लेकर सम्मन जारी किये गए थे। श्री गिलानी ने न्यायालय को बताया कि वे कोई कदम नहीं उठा सके क्योंकि राष्ट्रपति को संविधान के तहत पूरी छूट प्राप्त है। उन्होंने न्यायमूर्ति नसीर-उल-मुल्क की अध्यक्षता वाली सात जजों की पीठ को बताया कि वे न्यायालय की अवमानना करने की बात सोच भी नहीं सकते क्योंकि वे न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हैं।
राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से शुरू करने के लिए स्विटजरलैंड के अधिकारियों को न कहने के मुद्दे पर अपनी सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए प्रधानमंत्री गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान का संविधान राष्ट्रपति को देश में और विदेशों में पूर्ण संरक्षण और छूट देता है।
न्यायालय की पीठ ने सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के श्री गिलानी के फैसले की सराहना की। पीठ के एक सदस्य न्यायमूर्ति आसिफ खोसा ने कहा कि प्रधानमंत्री के अदालत में पेश होने से कानून की सर्वोच्चता का पता चलता है।
---
भारत ने आज श्रीलंका को गॉल से हिक्काडुआ तक तटवर्ती रेलवे लाइन का दूसरा चरण सौंपा। यह रेलवे लाइन भारत की सहायता से बनाई गई है। गॉल रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि यह श्रीलंका में दक्षिणी रेलवे तटवर्ती परियोजना के पुनर्निर्माण में सहायता देने के भारत के प्रयास का एक हिस्सा है।

बाइट-कृष्णा
मैं फिर दोहराना चाहूंगा कि भारत की सरकार और लोग पुनर्निर्माण के प्रयासों में हरसंभव मदद देने के लिए श्रीलंका सरकार और उत्तरी प्रांत के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे+ रहेंगे।
विदेश मंत्री ने कहा कि इस परियोजना में रेललाइनों का पुर्ननिर्माण भारत में श्रीलंका के रेलवे अधिकारियों को प्रशिक्षण देना , इंजन और रेल डिब्बे खरीदना और रेलवे के रखरखाव शेड बनाना शामिल है।
यह परियोजना श्रीलंका को उत्तर और दक्षिणी हिस्सों में रेलवे लाइनों के पुनर्निर्माण के लिए दिये जा रहे अस्सी करोड़ डॉलर ऋण के तहत बनाई जा रही है। यह परियोजना २०१३ तक पूरी की जानी है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि रेललाइनें बनाने का काम भारतीय रेलवे की प्रमुख कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कर रही है।

स्वदेश रवानगी से पहले आज श्रीकृष्णा ने भारत की मदद से बने नवनिर्मित उच्च तकनीक से बने तटीय रेललाइन को औपचारिक तरीके से श्रीलंका के रेलवे अधिकारियो ंको सौंप दिया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री कृष्णा ने आशा व्यक्त की कि बुनियादी सुविधाओं के सुधार से कनेक्टिविटी के अलावा आजीविका संबंधी गतिविधियों में भी वृद्धि आएगी। श्री कृष्णा ने इस अवसर पर श्रीलंकाई छात्रों के लिए भारत की तरफ से दिये जाने वाले स्कॉलरशिप प्रोग्राम को बढ़ाने की भी घोषणा की। इंडिया श्रीलंका नॉलिज इनिसेएटिव के अंतर्गत उन्होंने कहा कि ये एक नई पहल है। इसके तहत दो और नये छात्रवृति कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी जिन्हें मौलाना आजाद तथा राजीव गांधी स्कॉलरशिप स्कीम के नाम से जाना जाएगा। आकाशवाणी समाचार के लिए गॉल से कंचन प्रसाद।
---
श्रीलंका के प्रतिभाशाली छात्रों को सहायता देने के उद्देश्य से भारत ने श्रीलंका को शिक्षा सहायता अनुदान में ढाई अरब श्रीलंकाई रूपये की वृद्धि की घोषणा की। इससे स्नातक पूर्व, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए स्व-वित्त सहायता और छात्रवृत्तियों में तीन गुना वृद्धि होगी।
---
नेपाल ने भारत को विशेष रूप से बिजली क्षेत्र में भारतीय निवेश से सम्बन्धित मुद्दों को जल्दी सुलझाने का आश्वासन दिया है। कल रात भारतीय उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा के साथ एक बैठक के बाद नेपाल के उद्योग मंत्री अनिल झा ने कहा कि करनाली और अरूण बिजली परियोजनाओं को जल्दी ही मंजूरी दे दी जाएगी। इन दोनों परियोजनाओं की कुल क्षमता सात सौ मेगावाट है।
---
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने आत्म निर्वासन से स्वदेश लौटने की अपनी योजना टाल दी है। यह फैसला उनको पाकिस्तान पहुंचते ही गिरफ्तार करने की सरकार की चेतावनी को देखते हुए लिया गया है।
मुशर्रफ की ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेताओं ने मीडिया को बताया कि मित्रों और पार्टी नेताओं के साथ सलाह करने के बाद मुशर्रफ ने पाकिस्तान लौटने की अपनी योजना इस महीने के अंत तक टाल दी है।
मुशर्रफ ने इस महीने के शुरू में स्वदेश लौटने की घोषणा करते हुए कहा था कि वे इस महीने विमान द्वारा कराची पहुंचेंगे।
---
भारत ने भारत-बंगलादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को गैर कानूनी और हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के कारण निलम्बित कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
---
खाद्य मुद्रास्फीति की दर लगातार तीसरे सप्ताह शून्य से नीचे दर्ज की गई है। इस महीने की सात तारीख को समाप्त सप्ताह के दौरान यह शून्य से शून्य दशमलव चार-दो प्रतिशत कम थी। इससे पहले के हफ्ते मे यह शून्य से दो दशमलव नौ-शून्य प्रतिशत कम दर्ज की गई थी जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह १६ प्रतिशत से अघिक थी। मुद्रास्फीति में गिरावट प्याज और अन्य सब्जियों के दाम कम होने के कारण आई। आज जारी सरकारी आंकडों के अनुसार प्याज के दामों में वार्षिक आधार पर ७५ दशमलव चार-दो प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट आई। आलू के दाम २३ दशमलव आठ-चार प्रतिशत कम हुए। गेहूं के दामों में भी तीन दशमलव पांच-सात प्रतिशत की गिरावट आई। सब्जियां कुल मिलाकर ४५ दशमलव आठ-एक प्रतिशत सस्ती हुईं लेकिन प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वार्षिक आधार पर वृद्धि हुई। दालों के दाम १४ दशमलव दो-सात प्रतिशत बढ़े जबकि दूध ११ दशमलव चार-आठ प्रतिशत मंहगा हुआ। अंडे, मांस और मछली के दामों में भी पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले १९ दशमलव छह-चार प्रतिशत की वृद्धि हुई। फलों के दाम भी दस दशमलव शून्य-तीन प्रतिशत बढ़े और मोटे अनाज के मूल्य में दो दशमलव दो-छह प्रतिशत की वृद्धि हुई।
---
उत्तराखंड में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि आयोग ने इन १४ दस्तावेजों का भी वैकल्पिक प्रबन्ध किया है ताकि वोट डालते समय मतदाता इन्हें दिखा सकें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इन १४ पहचान पत्रों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और केन्द्र व राज्य सरकारों के साथ सार्वजनिक उपक्रमों से जारी आई कार्ड व राशन कार्ड आदि शामिल हैं। इस बीच मौसम के मिजाज को देखते हुए सुचारू मतदान के लिए निर्वाचन तंत्र आवश्यक वैकल्पिक कदम उठा रहा है जिसके अंतर्गत भारतीय वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टर की मांग की गई है। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारियों की मांग पर दूरदराज के मतदान केन्द्रों पर वेबकार्ड के जरिये भी नजर रखी जाएगी। राघवेश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
---
उधर, उत्तरप्रदेश में भी चुनाव प्रक्रिया में तेजी आ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बुन्देलखण्ड में काफी व्यस्त कार्यक्रम है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उन्होंने झांसी, ललितपुर और जालौन जिलों में कई सार्वजनिक रैलियों को सम्बोधित किया। प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शाम समाप्त हो रही है।

पहले चरण में ५५ विधानसभा क्षेत्रों में आठ फरवरी को मतदान होना है। दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया में भी तेजी आई है। द्वितीय चरण में ५९ विधानसभा क्षेत्रों के लिए ११ फरवरी को वोट डाले जाएं। राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है। बहुजन समाजपार्टी नेता सतीश चन्द्र मिश्रा ने सीतापुर से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत की है। समाजवादी प्रमुख मुलायम सिंह सीतापुर, महुआ, बलरामपुर, संतकबीरनगर जिलों में कई जनसंभाएं की हैं। भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता लगातार विभिन्न जिलों में प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए भी कड़े कदम उठाये गये हैं। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
---
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुए, बिहार ने, उत्तरप्रदेश से लगी अपनी सीमा सील कर दी है। निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह लोगों की आवाजाही पर नजर रखे ताकि असामाजिक तत्व चुनाव प्रक्रिया में बाधा न डालें। राज्य पुलिस ने उत्तरप्रदेश सीमा से लगे बिहार के नौ जिलों में डेढ़ सौ जगहों की पहचान की है, जहां सैन्य बल तैनात किये जायेंगे।
---
पंजाब में मुख्य चुनाव अधिकारी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में एक हजार आठ सौ ९० शिकायतें मिली हैं, जिनमें से आठ सौ ८० का निपटारा कर दिया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि अब तक २४ करोड़ ९४ लाख रुपये की बेहिसाबी रकम पकड़ी जा चुकी है। एक लाख ८७ हजार दो सौ १२ मिली लीटर अवैध शराब और देसी शराब की एक लाख सात सौ ५२ बोतले भी जब्त की गई हैं।
---
आंध्रप्रदेश में पूर्व प्रजाराज्यम पार्टी के दो विधायकों को आज राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। सी रामचन्द्रय्‌या और जी. श्रीनिवास राव को हैदराबाद में राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एक सादा समारोह में राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
----
कश्मीर घाटी में ताजा हिमपात से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बंद हो गया। हमारे श्रीनगर संवाददाता ने खबर दी है कि बार-बार बर्फबारी से इस राजमार्ग के बंद हो जाने से सर्दियों के इस मौसम में घाटी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले दो दिन के दौरान दिन के तापमान में वृद्धि से घाटी में जनजीवन सामान्य होने लगा था। पर आज हुई हल्की बर्फबारी से एक बार फिर जम्मू से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप्प हो गया है। राजमार्ग छह जनवरी को हुए हिमपात के बाद से अधिकतर दिनों के लिए यातायात के लिए बंद रही है और जब भी इस पर ट्रैफिक चलने भी लगता है तो गाड़ियों को चलने में काफी दुश्वारियां आ रहीं हैं। इस वक्त भी दोनों तरफ से सैंकड़ो ट्रक आवश्यक वस्तुओं से लदे हुए सड़क पर सर्मादा है, जबकि बड़ी संख्या में लोग जम्मू और श्रीनगर में पूरी तरह से राजमार्ग के यातायात के लिए खुलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मुश्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार श्रीनगर।
---
कर्नाटक में भी इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के उत्तरी और दक्षिणी भाग में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

राज्य के उत्तर और दक्षिण अंदरूनी भागों में तापमान सामान्य से नीचे रहा। पिछले सप्ताह मडकेरी में चार प्वाइंट एक डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ जिससे १३२ साल का रिकॉर्ड टूटा। मैसूर में भी आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से कम था, बंगलौर में भी १२ डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, जो १९ साल में सबसे कम था। मौसम विभाग के निर्देशक पुट्टाना के अनुसार उत्तर भारत में चल रहे शीत लहर की वजह से दक्षिण भारत का तापमान घटा है। उनके अनुसार अगले २४ घंटों में मौसम में शुष्की बनी रहेगी। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बंगलौर।
---
उत्तर भारत के विभिन्न भागों में घने कोहरे के कारण ५० से अधिक रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पटना दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, पुरूषोत्तम, पूर्वा और वैशाली एक्सप्रेस सहित ५४ रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।
----
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री गिरकर चार दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौसम कार्यालय के निदेशक आर० के० जेनामणि ने आकाशवाणी को बताया कि सुबह सात से नौ बजे तक हवाई अड्डे पर घना कोहरा छाया हुआ था। लेकिन उन्होंने बताया कि इससे विमानों की आवाजाही में आमतौर पर कोई बाधा नहीं आई।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी तापमान के और गिरने की सम्भावना है।
----
राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन को इस महीने अब तक १३ हजार से अधिक शिकायतें मिली। इनमें से चार सौ ६७ शिकायतें ऑनलाइन शिकायत सिस्टम पर मिली। तीन हजार से ज्यादा सबसे अधिक शिकायतें दिल्ली से मिली। उसके बाद उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा से मिली। एक अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एक हजार १०९ शिकायतों में से एक हजार, ६४ शिकायतें विभिन्न कम्पनियों के साथ तालमेल के बाद निपटाई गई। देशभर से निशुल्क राष्ट्रीय उपभोक्ता हैल्पलाइन नम्बर १ ८ ० ० - १ १ - ४ ० ० पर शिकायत कर सकते हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस उपभोक्ता हेल्पलाइन पर सूचना, सलाह और परामर्श भी दिया जाता है। शिकायतें वेबसाइट डब्लयू डब्लयू डब्लयू डॉट नेशनल कन्ज+यूमर हेल्पलाइन डॉट इन पर भी दर्ज की जा सकती हैं।
---
वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा ने कपड़ा क्षेत्र के विकास के लिए समूह आधारित दृष्टिकोण बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे बुनकरों को नई टैक्नोलोजी का प्रशिक्षण देकर उन्हें मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी। श्री शर्मा आज नई दिल्ली में कपड़ा प्रदर्शनी टैक्स ट्रैन्ड्स २०१२ के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
श्री आनंद शर्मा ने बुनकरों को सस्ती दरों पर ऋण और बाजार उपलब्ध कराने के लिए सरकार की वचनबद्धता व्यक्त की ताकि उनकी जीविका का साधन बना रहे। उन्होंने कहा कि देश में कपड़ा और हथकरघा क्षेत्र, कृषि के बाद रोजगार देने वाला दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है।
---
सरकार ने भारतीय खिलाड़ियों की अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग को सुधारने के लिए घरेलू प्रतियोगिताओं का एक ढांचा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। लंदन ओलंपिक की तैयारियों की नई दिल्ली में आयोजित एक समीक्षा बैठक में युवा मामले और खेल मंत्री अजय माकन ने घरेलू प्रतियोगिताओं के लिए इस प्रकार के ढांचे की स्थापना में अपने मंत्रालय के भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
---
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में दो सौ छह अंकों से अधिक की वृद्धि हुई। अब से कुछ देर पहले यह १८२ अंक बढ़कर १६ हजार ६४० पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ५७ अंक बढ़कर खुला और पिछले महीने की आठ तारीख के बाद पहली बार पांच हजार के आंकड़े को पार कर गया। अब से कुछ देर पहले यह ५८ अंक बढ़कर ५ हजार १३ पर था।
रूपया आज सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले १५ पैसे मजबूत हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्राबाजार में एक डॉलर की कीमत पचास रूपये २३ पैसे बोली गई।
---
एशियाई कारोबार में आज वृद्धि दर्ज की गई। न्यूयार्क के वेस्ट टैक्साज+ क्रूड के दाम ८१ सेंट बढ़कर एक सौ एक डॉलर चालीस सेंट प्रति बैरल हो गए। ब्रैंट नार्थ सी तेल के दामों में भी ५९ सेंट की वृद्धि हुई और यह एक सौ ११ डॉलर २५ सेंट प्रति बैरल हो गए।
---
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलिना वेस्निना महिलाओं के डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। आज पहले दौर में उन्होंने रूस की एलेक्ज+ेडरा पानवोवा और ग्रीस की एलेनी डेनिलिदू को लगातार सैटो में छह-शून्य, छह-दो से हराया।
---
गोआ के जाने माने संगीतकार एन्थनी गोन्साल्वेस का कल पणजी में देहान्त हो गया। वे ८४ वर्ष के थे। वे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री दिगम्बर कामथ ने उनके देहान्त पर शोक व्यक्त किया है।
---
इटली में डूबे लग्ज+री जहाज कोस्टा कोंकोर्डिया से बचाये गये भारतीय नागरिक आज स्वदेश लौट रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने उनकी मदद के लिए दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, बंगलौर और कोलकाता हवाई अड्डे पर विशेष सुविधा केन्द्र बनाये हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर श्री मॉरिस से उनके मोबाइल नम्बर ९ ८ १ ८ १ ७ ३ ५ ४ ९ पर और मुम्बई में विनोद चौबे से उनके मोबाइल ० ९ ० ० ४ ९ ४ १ २ ३ ४ पर सम्पर्क किया जा सकता है। कोलकाता केन्द्र पर श्रीयुत श्रीकुमार से ० ९ ८ ७ ४ ४ ० ९ ७ ७ ८ पर सम्पर्क कर सकते हैं। चेन्नई में श्री पंडियन से ० ९ ४ ४ ५ १ ० ३ १ १ १ पर और बंगलौर में डॉक्टर श्रीनिवास से ० ९ ७ ३ ९ २ ४ ६ ९ ८ ८ पर तथा हैदरा बाद में डॉक्टर एस० रेड्डी से ० ७ ७ ० २ ० २ २ २ ९ ४ पर सम्पर्क किया जा सकता है।

1400 HRS
19th January, 2012
THE HEADLINES:

  • Delhi High Court grants bail to former Commonwealth Games Organizing Committee chairman, Suresh Kalmadi in a 2010 Commonwealth Games-related corruption case.
  • CBI raids 40 places in Delhi and Uttar Pradesh after filing three new cases in the National Rural Health Mission scam of Uttar Pradesh.
  • Pakistan Supreme Court adjourns the contempt of court case against Prime Minister Yousuf Raza Gilani till Ist of next month.
  • India announces three fold increases in educational assistance to Sri Lanka.
  • Food inflation remains in the negative zone for the third straight week.
  • Sensex up almost 150 points in afternoon trade; Rupee strengthens by 15 paise to 50.23 rupees against dollar. 
  • Indo-Russian pair of Sania Mirza and Elena Vesnina storm into the second round of the Women's Doubles event.

 
<><><>
The Delhi High Court today granted bail to former Commonwealth Games Organizing Committee chairman, Suresh Kalmadi in a 2010 Commonwealth Games-related graft case. Kalmadi was given bail after remaining behind bars for nearly nine months.
The court also granted bail to Former Director General of CWG Organising Committee V K Verma co-accused in the case. The bail was granted to them after furnishing a bail bond of 5 lakh rupees each and two sureties of the same amount. The court directed them not to leave the country without prior permission of the trial court.
Kalmadi was arrested by the CBI in April last year while Verma was arrested in February in the Timing, Scoring and Result system scam. The court observed that there is no allegation of money trail to the petitioners and there is also no evidence that the petitioner is threatening witnesses or interfering with evidence during investigation. Kalmadi had moved the High Court in January, seeking bail citing the Supreme Court's judgement in the 2G spectrum case.
<><><>
The CBI today conducted raids at 40 places including New DelhiLucknowKanpur, Ghaziabad and Noida after three new cases were filed in the National Rural Health Mission, NRHM, scam.
The raids were conducted at residences and offices of former health secretary of Uttar Pradesh, Pradeep Shukla and five other members of Legislative Assembly and Legislative Council. The CBI registered three more cases last evening. 
Shukla was director of the NRHM and was in-charge of distribution of money and awarding contracts to various firms for supplying medicines under the mission. Some of the companies, which supplied the material, belong the bureaucrats.
They are also being raided by the CBI. The CBI had registered five cases earlier in connection with the NRHM scam. Former UP minister Babu Singh Kushwaha was questioned for siphoning off funds. Between 2006 and 2011, the centre had released more than 6,680 crore rupees under the NRHM.
<><><>
In Orissa, senior Biju Janata Dal leader and Agriculture Minister in the Naveen Patnaik Government Pradeep Maharathy resigned today. The resignation comes following his alleged involvement in the sensational Pipli gang rape of a 19-year-old Dalit girl.  Mr. Maharathy went to Chief Minister Naveen Patnaik's residence this morning and tendered his resignation. 
After tendering his resignation, Mr. Maharathy told media persons that he is resigning from the cabinet to keep up the clean image of the government. He welcomed all kinds of probe into the alleged gang rape.  The Naveen Patnaik Government was under tremendous pressure from opposition political parties, social activists and women organization to sack Mr. Maharathy and order a CBI probe into the incident. 
Mr. Maharathy is alleged to have given protection to the four accused involved in the gang rape. Meanwhile, opposition Congress and BJP have demanded resignation of Chief Minister Naveen Patnaik, who holds the home portfolio, on moral grounds and for his failure to give protection of women.
<><><>
In Uttar Pradesh, the Election Commission has given permission for the use of 14 alternative documents by the electorates to exercise franchise in Assembly Elections. These document include passport, Ration Cards, Driving License, PAN cards and identity cards issued by government departments and Public Sector Undertakings. Electioneering is gaining momentum in the state.
Congress leader Rahul Gandhi has a hectic schedule in Bundelkhand region. He addressed several public meetings at Jhansi, Lalitpur and Jalun districts. More than 600 nomination papers have been filed so far for the first and second phases of assembly elections.
Today is the last day of filing nomination for the first phase in which 55 assembly constituencies are going to poll on the 8th February. Several prominent leaders today filed nominations for the second phase of assembly elections. Bihar is sealing its border with Uttar Pradesh in view of the assembly elections. 
The Election Commission of India has directed the Bihar government to keep a watch on movement of people so that anti social elements could not disturb the election process. The police have identified 150 points spread over nine districts of Bihar along the Uttar Pradesh border where forces would be deployed.
<><><>
Bihar is sealing its border with Uttar Pradesh in view of the assembly elections.  The Election Commission of India has directed the Bihar government to keep a watch on movement of people so that anti social elements could not disturb the election process. The police have identified 150 points spread over nine districts of Bihar along the Uttar Pradesh border where forces would be deployed.
<><><>
In Uttarakhand, voters without photo identity cards would be able to cast their vote by showing any of the 14 documents mandated by the Election Commission of India. Chief Election Officer of the state, Radha Raturi said that the Commission has introduced this alternative arrangement under which the mandated 14 documents could also be shown at the time of casting of vote. More from our correspondent:-
"According to Chief Election Officer the 14 mandated documents include passport, driving license, Pan Card and identity cards issued by Public Sector Undertakings etc. Meanwhile keeping in mind the possibility of inclement weather as forewarned by the weather department; election office has started making preparations to deal with bad weather conditions. Under the alternative arrangements three helicopters have been sought from the Indian Air Force to help in smooth polling in snow bound areas of the state. Besides, remote polling booths would be monitored through web cast as per requirement of District Election Officers. Raghwesh Pandey, Dehradun, AIR News.
<><><>
 In Punjab, Chief Electoral Officer has received 1890 complaints pertaining to the violation of the Model Code of Conduct in the state out of which 880 have been resolved. A spokesman of the CEO office said in Chandigarh that unaccounted money amounting to 24 crore 94 lakh rupees has also been seized so far. One lakh 87 thousand 212 milliliters of illicit liquor and one lakh 752 country wine bottles have been seized.
More than 9 kilogram opium and 21 quintal 44 kilogram poppy husk have also been seized in the state. CEO has also transferred three officers while another one has been placed under suspension on the complaints received against them.
<><><>
Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia today said that there is opportunity for the coffee industry to increase footprints in the domestic market. 
Addressing the India International Coffee Festival in New Delhi Mr. Ahluwalia said that rising income level of the Indian people will ensure 500 million citizens in 20 years having enough disposable income to spend on products like coffee.  He called upon the coffee industry to look beyond the traditional markets in the southern states and also develop new flavours and tastes to cater to local markets.
Mr.Ahluwalia also called for development of an entrepreneurial spirit in the Indian coffee market. A recent report by the International Coffee Organisation said production in India is expected to rise by about 7 per cent to 5.4 million bags in 2011-12.
<><><>
Commerce, Industry and Textiles Minister Anand Sharma today stressed the need to promote cluster approach for development of the textiles sector. He said the approach will help empower the weavers by imparting them the necessary training to adapt to the new technology.  Mr Sharma was speaking at the inaugural function of the textiles exhibition, Tex-Trends 2012 in New Delhi today.
(S/B- ANAND SHARMA)
"Equally important is to impart training and skills new machines are coming, new technologies are coming people will need their training in create opportunities with people can be made employable when they are train to work on those machines. "
Mr Sharma reiterated the government's commitment to provide access to markets and credit to the weavers at affordable rates to sustain their livelihood. The Minister noted that the Textile and handloom sector is the second largest employer after the agricultural sector.
AIR Correspondent reports that more than 600 exhibitors are displaying their products ranging from garments, fabrics, accessories, to home furnishing and jewellery and jute products at the three day exhibition.
<><><>
The Union Minister for Water Resources Pawan Kumar Bansal stressed the need for restructuring and revamping of the Brahmaputra Board. He said a nodal group has already been constituted by the Ministry of Water Resources to look into all aspects concerning restructuring of the Brahmaputra Board with a wider mandate to emerge as a vibrant organization for the benefit of the entire north-eastern region, including Sikkim.
The Union Minister was in Guwahati to attend the 6th High Powered Review Meeting of the Brahmaputra Board. Expressing concern over slow progress of the flood management schemes in Assam, the Union Minister said only three thousand crores out of eight thousand crore rupees allocated in the 11th Plan has been utilized by the State Government. He asked the Assam Government to expedite steps towards land acquisition and timely submission of detailed project reports of the schemes meant for flood and erosion management.
<><><>
Now News From Abroad, In Pakistan, the Supreme Court today adjourned hearing in the contempt of court case against Prime Minister Yousuf Raza Gilani till the 1st of next month. The court also exempted Gilani from personal appearance in the case on future dates. Earlier, Mr. Gilani appeared before the Supreme Court to face a contempt notice.
Summons were issued to him for not reopening graft cases against President Asif Ali Zardari. Mr. Gilani told the court that he was unable to act as the President enjoyed complete immunity under the Constitution. He told a seven-judge bench headed by Justice Nasir- ul-Mulk that he could not even think of committing contempt of court as he had complete respect for the judiciary.
Explaining his government's position on the issue of asking Swiss authorities to reopen graft cases against Zardari, the premier said Pakistan's constitution gives full immunity to the President within the country and abroad. He said moreover, Presidents of all countries around the world too have immunity.
Mr. Gilani said his government was bound to act according to the Constitution and the law. The bench appreciated Gilani's decision to appear before the apex court. Justice Asif Khosa, a member of the bench, said the premier's appearance in court showed the supremacy of law.
<><><>
India today handed over to Sri Lanka the second phase of the coastal railway line from Galle to Hikkaduwa. The railway line has been constructed with the help of India. Participating in the handing over ceremony at Galle Railway Station today, External Affairs Minister S.M. Krishna said that this is part of India’s effort to assist Sri Lanka in the reconstruction of the Southern Railway coastal project.
"The government and people on India will stand shoulder to shoulder with the government of Sri lanka and people of the Northern Province in extending all possible assistance in the reconstruction efforts."
Mr. Krishna said the project involves reconstruction of railway lines, training of personnel from Sri Lanka Railways in India, procurement of rolling stock and building of maintenance sheds. The project is being executed under the Indian line of credit of 800 million dollars for the reconstruction of railway lines both in North and South of Sri Lanka. 
<><><>
India also announced a substantial increase in educational assistance, being given to Sri Lankan. The funding amounting to 2.5 billion Srilankan Rupees will mark a three fold increase in the scholarships and self-financing slots for undergraduate, masters and doctorate-level courses. More from our correspondent;
Mr. Krishna hoped that reconstruction of transport-related infrastructure will enhance connectivity, in addition to generating and
supporting livelihood-related activities in the region. He also flagged off a passenger train on the upgraded tracks. He also took this opportunity to announce, increase in India’s educational assistance for the deserving Sri Lankan students. He said that the new initiative is being undertaken as part of New Delhi’s commitment under the “India-Sri Lanka Knowledge Initiative” launched by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa, Two new scholarship programmes called the “Maulana Azad and Rajiv Gandhi Scholarship Scheme have been added to the existing list. Kanchan Prasad/ Colombo/ AIR News"
<><><>
Food inflation remained in the negative zone for the third consecutive week. For the week ended 7th of this month, it was minus 0.42 per cent. The fall in prices of onion and other vegetables have been attributed for inflation downward trend.    Food inflation was at minus 2.90 per cent in the previous week. It was above 16 per cent in the corresponding week of 2011.
Official data released today said onion prices were lower steeply by 75.42 per cent year-on-year during the week under review, while potato prices were down by 23.84 per cent. Prices of wheat also fell by 3.57 per cent.  
Overall, vegetables were 45.81 per cent cheaper during the week under review than in the same period last year.  However, other food products, led by protein-based items, became more expensive on an annual basis.
Pulses prices were 14.27 per cent higher during the week under review, while milk grew dearer by 11.48 per cent. Egg, meat and fish prices were up 19.64 per cent year-on-year.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 206 points in early trade, this morning, on renewed buying by funds, propelled by firm Asian bourses. Later, the Sensex gave up some of its initial gains, but still stood a good 147 points, or 0.9 percent in positive territory, at 16,599 in afternoon deals, a short while ago. Other Asian markets in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, Singapore, and South Korea climbed between 0.7 percent and 1.4 percent, today, after a capital injection by the Chinese central bank into the money markets, and after the IMF unveiled a plan to boost its lending resources to counter Europe's debt crisis. Over in the US, the US Dow Jones Industrial average had gained 0.8 per cent, overnight.
<><><>
The rupee strengthened by 15 paise to 50 rupees 23 paise against the dollar in early trade on the Interbank Foreign Exchange today.  Dealers said euro's gains on IMF plans to expand its lending resources to counter Europe's debt crisis against the American currency overseas, also kept the rupee sentiment firm.
<><><>
Now Sports News, The Indo-Russian duo of Sania Mirza and Elena Vesnina today stormed into the second round of the Women's Doubles event in the Australian Open Tennis tournament at Melbourne. The sixth seeded Indo-Russian pair defeated the Russian-Greek combine of Alexandra Panova and Eleni Daniilidou in straight sets 6-0, 6-2, making to the next round.
Meanwhile, the Indian challenge yesterday stormed into the second round in the Men's Doubles category. The Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna and the Indo-Czech combine of Leander Paes and Radek Stepanek registered easy victories in the opening round, to make it to the next stage.
<><><>
The government has stressed the need to create structure of domestic tournaments for improving the international rankings of the Indian players. In a review meeting of the preparation for London Olympics in New Delhi, Youth Affairs and Sports Minister Ajay Maken assured full support of the Ministry for establishing such structures of domestic tournaments. 
In the meeting, All India Tennis Association (AITA) Executive Director Col. R.S. Chauhan stated that an amount of 1 crore 59 lakh rupees has been sanctioned for the training of Tennis players till last month. 
The Players who got benefit are Leander Paes, Mahesh Bhupathi, Sania Mirza, Somdev Devvarman, Rohan Bopanna, Yuki Bhambri and Sanam Singh.  An official release said money was released under Operation Excellence for London Olympics 2012 scheme through National Sports Development Fund (NSDF).
<><><>
In North India, over 50 trains are running late due to dense fog.  A Northern Railway spokesperson said 54 trains, including the Patna-Delhi Rajdhani Express, have been delayed. He added Purshottam, Purva and Vaishali are some of the mail express trains running late.
<><><>
In Uttarakhand, people got respite from cold today in some parts of the state. However, cold wave conditions are still continuing in higher reaches of the state. As per reports sun showed in the day with partly cloudy at Chamoli, Nainital, Dehradun and some other places. Meanwhile foggy weather has affected the normal life in Haridwar and Udhamsing Nagar.
<><><>
 Fresh bout of snow in Kashmir valley today forced yet another closure of Srinagar - Jammu National Highway.  Our Srinagar Correspondent reports that frequent snow coupled with highway closure has made this winter harsher for the people of the valley.
         
"Even though slide increase in day temperature in last cuple of days that given respite to the people today fresh bout of snow resulted yet an another closer of Jammu -Sri Nagar National Highway. Traffic on this Highway has mostly remained affected since 6th January and frequent snowfall driving on the Highway. 100 of trucks laid in with essential roads are standing on the either side of the Highway from many days and large number of people both in Jammu & Srinagar have been eagerly waiting for reopening of Highway to full and smooth traffic.  Musthtaq Tantray/Srinagar/AIR News." 
In the National Capital, Delhiites witnessed dense fog in the morning with minimum temperature settling at two notches below the normal at 4.8. The maximum yesterday settled at 15.5 degree celsius, five degrees below the normal.
Director Meteorological office at the IGI Airport R K Jenamani told AIR that there was dense fog at IGI Airport between 7 to 9 am in morning.
In Karnataka, minimum temperature remained below normal in most places of the state.
Met department forecast says that dry weather would prevail over all the districts of Coastal, North and South Interior Karnataka for the next 24 hours. Our correspondent has filed this report;
"South and North Interior Karnataka and a few places in Coastal Karnataka recorded temperatures below normal. Madikeri registered its lowest temperature in 132 years a few days ago with minimum temperature dropping to 4.8 degrees Celsius. Mysore also recorded the coldest ever day in the month of January with the minimum temperature dipping to 8 degrees Celsius. Earlier the lowest of 8.7 degrees Celsius. The citizens of Bangalore too woke up to the coldest day in January in 19 years as the mercury dipped to 12 degrees Celsius last week. B Puttanna, director, in-charge, Bangalore Met department said that the cold wave in north India is responsible for temperatures dropping below normal in south India. Sudhindra, Bangalore,AIR News. "
<><><>
The number of casualties in recent heavy snowfall and avalanche in the northern Badakhshan province of Afghanistan has gone up to 30. Officials said that 38 others have been injured and 17 have been rescued so far. Provincial authorities with the help of the Disaster Management Agency are providing relief material to the affected people. Aid agencies have also reached the affected areas and are trying to provide assistance to the people.
<><><>
Indian nationals rescued from the Costa Concordia cruise ship are returning home today. The Ministry of External Affairs has created help desks at Delhi, Mumbai, Chennai, Hyderabad, Bangalore and Kolkata airports. The Help Desk numbers are - Delhi - 9818173549,  Mumbai - 09004941234,  Kolkata -09874409778,  Chennai - 09445103111, Bangalore - 09739246988 and Hyderabad - 07702022294.
<><><>
China today defended its oil trade links with Iran but warned that Beijing firmly opposes any effort by Tehran to acquire nuclear weapons. At a press conference in Doha, the Chinese Premier Wen Jiabao also warned against a potential confrontation in the Strait of Hormuz.
On China’s oil trade with Iran , he said legitimate trade should be protected, otherwise the world economic order would fall. China is the biggest buyer of Iranian oil, followed by India and Japan. It has backed U.N. Security Council resolutions calling on Iran to halt uranium enrichment activities, while working to ensure its energy ties are not threatened.
<><><>
A paralyzed man from the western U.S. state of Nevada has become the first adaptive athlete in history to reach the South Pole. Grant Kogan completed his trip to the Antarctic South Pole on the 100th anniversary of Robert Falcon Scott's trek there with the Terra Nova Expedition.
The British explorer completed his journey on January 17, 1912. Kogan was paralyzed from the waist down in a 2010 snowmobiling accident. He used a device called a sit-ski to make the trip, traveling for more than two weeks in sub-zero temperatures. His expedition party included guides and cinematographers who were shooting for a documentary called “The Push: A South Pole Adventure.'' The film is expected to be released later this year.
The project was made in support of the Reeve Irvine Research Center in California, which is devoted to the study of repair, regeneration and recovery of function after spinal cord injury.
१९.०१.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार:
  • प्रधानमंत्री ने कहा मीडिया पर सेंसरशिप कोई विकल्प नहीं, डॉ० मनमोहन सिंह ने पत्रकारों से मीडिया में पेड न्यूज जैसी बुराइयों से निपटने के लिए आत्मसंयम बरतने को कहा।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने २०१० के राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को जमानत दी।
  • खाद्य मुद्रास्फीति की दर लगातार तीसरे सप्ताह शून्य से नीचे। सात जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान, शून्य दशमलव चार दो प्रतिशत कम रही।
  • सेंसेक्स १९२ अंक उछलकर १६ हजार ६४४ पर बंद। रुपये में १३ पैसे की वृद्धि। दो महीने से अधिक की अवधि में डॉलर का मूल्य ५० रुपये २६ पैसे हुआ।
  • बांग्लादेश की सेना ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का तख्ता पलटने की साजिश नाकाम की।
  • भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलिना वेसनीना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस महिला डबल्स के दूसरे दौर में।
----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि मीडिया पर सेंसरशिप कोई विकल्प नहीं है और मीडिया को बिना किसी बाहरी नियंत्रण की पूरी स्वतंत्रता होनी चाहिए। डॉ. मनमोहन सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वे मीडिया में पेड न्यूज जैसी बुराईयों से निपटने के लिए अपने आप को स्वयं नियमित करें। ट्रिब्यून की १३०वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली में एक समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का एक आवश्यक स्तंभ है। संतुलित और जिम्मेदार रिपोर्टिंग के लिए पत्रकारों की सराहना करते हुए डॉ. मनमोहन सिंह ने उन्हें किसी मुद्दे को सनसनीखेज या मामूली बनाने के लिए आगाह किया। उन्होंने मीडिया जगत से भारत की विकास की कहानी को बढ़ावा देने को कहा।

बाइट-प्रधानमंत्री
राजनीति और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अन्य बुराईयों का पर्दाफाश करना मीडिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसे, सरकार को सलाह भी देनी चाहिए और गलती करने पर आलोचना भी करनी चाहिए। लेकिन मैं यह भी सुझाव देना चाहता हूं कि मीडिया को हमेंशाा नकारात्मक सोच नहीं रखनी चािहए।
डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि लोगों को सूचित तथा शिक्षित करना मीडिया की बड़ी जिम्मेदारी है।
सरकार पर नजर रखना और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हितों को उजागर करना भी मीडिया का दायित्व है। प्रधानमंत्री का कहना था कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। एक संवेदनशील मीडिया देश के विकास के लिए जरूरी है।
----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने २०१० के राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित रिश्वत मामले में आज राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी की जमानत मंजूर कर दी। लगभग नौ महीने तक जेल में रहने के बाद कलमाड़ी को जमानत दी गई है। न्यायालय ने इस मामले में सह-आरोपी, आयोजन समिति के पूर्व महानिदेशक वी.के. वर्मा को भी जमानत दे दी। इन दोनों को पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके और इतनी ही राशि की दो श्योरिटी देने के बाद जमानत दी गई। न्यायालय ने बिना अनुमति देश से बाहर न जाने के निर्देश भी दिए।
----
गुजरात के निलम्बित आई पी एस अधिकारी संजीव भट्ट पर, झूठे शपथपत्र मामले में सबूत गढ़ने और ग़लत तरीके से जेल में डालने के आरोप लगाये गये हैं। इस मामले में भट्ट और उनके वकील वी एच कानरा के खिलाफ कल अहमदाबाद की सत्र अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया। इस मामले में एक पुलिस कांस्टेबल ने उन पर झूठे शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया था। इस शपथ पत्र में २७ फरवरी २००२ में गोधरा कांड के बाद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में भट्ट की उपस्थिति साबित करने की मांग की गई है। भट्ट ने श्री मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने इस बैठक में पुलिस से कहा था कि वे मुस्लिम विरोधी दंगाइयों को पूरी छूट दें और उन्हें दंगे करने से रोकें नहीं।
----
गुजरात के राज्यपाल द्वारा न्यायमूर्ति आर ए मेहता को राज्य का लोकायुक्त नियुक्त करने के फैसले को बरकरार रखने के उच्च न्यायालय के निर्णय के विरोध में गुजरात सरकार उच्चतम न्यायालय में चली गई है। उच्च न्यायालय ने अपने कल के इस फैसले में नरेन्द्र मोदी सरकार की भी कड़ी आलोचना की थी। इस फैसले को लेकर एक संवैधानिक बहस भी छिड़ गई थी।
----
दिल्ली उच्च न्यायालय, कथित आपत्तिजनक सामग्री के बारे में निचली अदालत द्वारा भेजे गए सम्मन को चुनौती देने वाली गुगल इंडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की याचिकाओं पर अब सोमवार को सुनवाई करेगा। इन वेबसाइट और शिकायतकर्ता की दलीलों पर आज सुनवाई होनी थी लेकिन इसे सोमवार तक स्थगित कर दिया गया।
----
खाद्य मुद्रास्फीति की दर लगातार तीसरे सप्ताह शून्य से नीचे दर्ज की गई है। इस महीने की सात तारीख को समाप्त सप्ताह के दौरान यह शून्य से शून्य दशमलव चार-दो प्रतिशत कम थी। इससे पहले के हफ्ते मे यह शून्य से दो दशमलव नौ-शून्य प्रतिशत कम दर्ज की गई थी जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह १६ प्रतिशत से अघिक थी। मुद्रास्फीति में गिरावट प्याज और अन्य सब्जियों के दाम कम होने के कारण आई।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक विकास की दर लगभग सात दशमलव दो प्रतिशत रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यूरो क्षेत्र का संकट अभी भी बने रहने और अंतर्राष्ट्रीय वस्तुओं खासकर ईंधन के मूल्यों में उथल-पुथल के चलते वैश्विक आर्थिक स्थिति में अनिश्चितता जारी है, जिसके कारण पिछले बजट में तय किए गए चार दशमलव छह प्रतिशत के वित्तीय घाटे को नियंत्रित करना, सरकार के लिए कठिन हो सकता है। वे, आज नई दिल्ली में बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के अध्यक्षों के साथ बजट पूर्व विचार विमर्श के लिए हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे।
----
कैप्सूल-सोनू सूद
मुम्बई शेयर बाजार के सेंसेक्स में १९२ अंकों का उछाल आया और ये १६ हजार ६४४ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ६३ अंक बढ़कर ५ हजार १८ पर बंद हुआ।
लगातार छठे दिन बढ़ते हुए रूपया आज डॉलर के मुकाबले १३ पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर की कीमत ५० रूपये २६ पैसे दर्ज हुई।
सोना दिल्ली में ७० रूपये सस्ता होकर २७ हजार ८९० रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। लेकिन, चांदी ३०० रूपये के उछाल से ५३ हजार ५०० रूपये प्रति किलो पर जा पहुंची।
----
उत्तराखंड में तीस जनवरी को विधानसभा की ७० सीटों के मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि निर्वाचन आयोग ने दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

कट-राघवेश पांडेय
राज्य के सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के अनुसार दृष्टिबाधक मतदाता आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही किसी अन्य की मदद से भी मतदान कर सकते है। इसके अलावा दृष्टिबाधकों के लिए ब्रेन लिपि में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार बेलेट पेपर भी छपवाये जा रहे है। जिसके माध्यम से दृष्टिबाधक मतदाता बगैर किसी की मदद के आसानी से मतदान कर सकते है। ब्रेन लिपि वाले वेलेट पेपर को छापने का काम देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टिबाधिता संस्थान कर रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में करीब १८ सौ दृष्टिबाधित मतदाता है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
----
उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए, 'अपना दल' पार्टी के नेता पे्रमप्रकाश सिंह उर्फ 'मुन्ना बजरंगी' के एक रिश्तेदार और पांच अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुन्ना बजरंगी का एक नजदीकी रिश्तेदार जगतसिंह तथा पांच अन्य व्यक्ति मदियाहों विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसे वाहन में चुनाव प्रचार कर रहे थे, जो जिला प्रशासन के पास पंजीकृत नहीं था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मुन्ना बजरंगी, अपना दल के टिकट पर इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है।
----
पंजाब में निर्वाचन आयोग ने मुक्तसर जिला प्रशासन को लाम्बी विधानसभा क्षेत्र में अस्थायी सड़क -कार्य को तुरंत रोकने का निर्देश दिया है। वहां से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ रहे हैं। विशेष चुनाव अधिकारी ऊषा आर. शर्मा ने चंडीगढ़ में मीडिया को बताया कि संबंधित जिला अधिकारियों को काम तुरंत रोकने के निर्देश दिए गए हैं और इसकी रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
----
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि पंजाब सरकार मनरेगा के तहत दिए गए पांच हजार करोड़ रूपये का उपयोग नहीं कर पाई है। उसने केवल पांच सौ २६ करोड़ रूपये इस्तेमाल किए। पंजाब में कपूरथला में एक चुनावी रैली में श्रीमती गांधी ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत केन्द्र द्वारा दिया गया पैसा इस्तेमाल नहीं किया।
----
मणिपुर में विधानसभा की साठ सीटों के लिए चुनाव प्रचार प्रचार तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी नेता और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी ने आज राज्य में घाटी के तीन जिलों में प्रचार किया।एन सी पी के महासचिव पी ए संगमा और नगा पीपुल्स फ्रंट के नेता तथा नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफि्‌यो रियो ने भी राज्य के विभिन्न भागों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।

इस बीच कांग्रेस ने राज्य में प्रभावी लोकायुक्त के जरिये भ्रष्टाचार से लड़ने का वायदा किया। आज इम्फाल में पार्टी घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव लुइजिन्हो फलैरो ने वायदा किया गया कि अगर पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आती है तो पूरे राज्य से आर्म्ड फोर्सेस (स्पेशल पावर) एक्ट को समाप्त किया जायेगा।
----
सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन - एन.आर.एच.एम. घोटाले के सिलसिले में तीन नये मामले दर्ज करने के बाद आज पूरे उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ४० से अधिक स्थानों पर छापे मारे।
----
बंगलादेश की सेना ने आज बताया कि उसने प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का तख्ता पलटने की, कुछ सैनिक अधिकारियों की साजिश नाकाम कर दी है। ढाका छावनी में ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद मसूद रज्ज+ाक ने पत्रकारों को बताया कि विशेष सूचना मिलने पर इस साजश का भंडाफोड़ कर दिया गया। दो पूर्व सैनिक अधिकारियों को गिरफ्‌तार कर लिया गया है। भगौड़े अफसर की तलाश शुरू कर दी गई है। हमारे संवाददाता ने सेना के हवाले से बताया है कि जांच-पड़ताल के बाद इन सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
----
भारत की सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। आज मेलबर्न में सानिया और रूस की एलिना वेस्नीना ने पहले दौर में रूस की एलेक्जडरा पानवोवा और ग्रीस की एलेनी डेनिलिदू को छह-शून्य, छह-दो से हराया।

2100 HRS
19th January, 2012
THE HEADLINES :
  • Prime Minister says censorship of media is not an option; Calls upon Journalists to exercise self regulation to combat ills like paid news.
  • Delhi High Court grants bail to former common wealth games organizing committee Chairman Suresh Kalmadi in a 2010 Commonwealth Games corruption case.
  • Food inflation remains negative for the third consecutive week; Stands at minus 0.42 per cent for week ended 7th January.
  • Sensex gains 192 points to close at 16,644; Rupee rises 13 paisa to close at a more than two month high of 50.26 against the dollar.
  • Bangladesh army foils planned coup attempt to topple the government of Prime Minister Sheikh Hasina.
  •  In Australian Open Tennis:Indo-Russian pair of Sania Mirza and Elena Vesnina advance into the second round of the Women's Doubles event.
<><><>
Prime Minister Dr Manmohan Singh today said censorship of media is not an option and there should be complete independence of media from external control. Dr Singh called upon the Journalists to exercise self regulation to combat the ills like paid news in the media. Addressing a function to commemorate 130 years of the 'Tribune' in New Delhi, the Prime Minister said that media should also advise and reprimand the government when it goes wrong.
Byte-PM
"It is an important responsibility of the media to expose corruption and other ills in our polity and society. It should also advise the government and even reprimand it when it goes wrong. But let me also suggest that it should not be all gloom and doom all the time."
Dr Manmohan Singh said that the media has the onerous responsibility of informing and educating the public, keeping a watch on the government and highlighting the issues of critical national interests. The Prime Minister said that India is being looked upon at the global level and a vibrant media is crucial for the country's development.
<><><>
The Prime Minister has asked the key central ministries to scale up their skill development programmes to bridge a gap between the requirement and the supply which unless checked will constrain the economic growth of the country.
Chairing the meeting of PM’s National Council on Skill Development in New Delhi today Dr. Manmohan Singh warned that there is a serious challenge of providing quality education and skills to about 85 per cent of the people aged between 15 and 59 years, who acquire less than 12 years of education.
The Prime Minister cautioned that India can reap the demographic dividend of a young population provided the young citizens of the country are educated and possess the skills required for earning a decent livelihood. The Prime Minister informed that skill requirement studies estimate that India will require around 26 crore skilled people by 2018 and around 34 crore by 2022.
<><><>
Delhi High Court today granted bail to former Commonwealth Games Organizing Committee chairman, Suresh Kalmadi in a 2010 Commonwealth Games-related graft case. Kalmadi was given bail after remaining behind bars for nearly nine months.
The court also granted bail to Former Director General of CWG Organising Committee V K Verma co-accused in the case. The bail was granted to them after furnishing a bail bond of 5 lakh rupees each and two sureties of the same amount. The court directed them not to leave the country without prior permission of the trial court.
<><><>
Suspended IPS officer Sanjiv Bhatt, who has alleged complicity of Chief Minister Narendra Modi in 2002 Gujarat riots, has been slapped with charges of wrongful confinement and fabricating evidence in the false affidavit case.
The charge sheet against Bhatt and his lawyer V H Kanara in the case where a police constable has accused the IPS officer of signing a false affidavit was filed yesterday in the sessions court in Ahmedabad by the Ghatlodia police.
The affidavit in question sought to establish Bhatt's presence at the February 27, 2002 meeting called by Chief Minister Modi shortly after the Godhra train burning incident.
<><><>
Gujarat Government today moved the Supreme Court challenging the High Court verdict upholding the appointment of Justice (retd) R A Mehta as the Lokayukta by the Governor on the ground that it was unconstitutional as it was done without the consent of the state government.
In a hurriedly filed petition, the state government sought stay of yesterday's judgment of the Gujarat High Court and also of the August 25, 2011 order of Governor Kamla Beniwal by which the warrant of appointment of Justice Mehta as Lokayukta was passed. The state government contended that appointment order was passed without following due procedure in a wholly unconstitutional manner which was illegal.
<><><>
The CBI today carried out searches at over 40 location across UP and in the national capital in connection with alleged irregularities in execution and implementation of National Rural Health Mission (NRHM) after registering three new cases. CBI spokesperson Dharini Mishra said in New Delhi , searches were carried out at 44 places in Uttar Pradesh, including Lucknow, Moradabad, Varanasi, Muzafarnagar,Kanpur, Allahabad and NOIDA, and Delhi.
<><><>
Congress President Sonia Gandhi today said that the Punjab Government has failed to use the five thousand crore rupees given under MNREGA scheme as it could only utilize 526 crores rupees. Addressing an election rally at Kapurthala she alleged that the state government had failed to utilise the central government funds under various schemes beneficial to the people of the State. She said that the Shiromani Akali Dal-BJP have formed the alliance to win the elections and to form government and not for the welfare of the people or development of the state.
<><><>
Food inflation remained in the negative zone for the third consecutive week. For the week ended 7th of this month, it was minus 0.42 per cent. The fall in prices of onion and other vegetables have been attributed for inflation downward trend. Food inflation was at minus 2.90 per cent in the previous week.
It was above 16 per cent in the corresponding week of 2011. Official data released today said onion prices were lower steeply by 75.42 per cent year-on-year during the week under review, while potato prices were down by 23.84 per cent. Prices of wheat also fell by 3.57 per cent. Overall, vegetables were 45.81 per cent cheaper during the week under review than in the same period last year.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee today said that the growth rate will be around 7.2 percent during the current year. He said due to current uncertainty in global economy, as the problems in euro -zone is still unresolved and volatility in international commodity prices especially fuel, it may be difficult to contain the fiscal deficit at 4.6 percent as targeted during the last budget. He was addressing Pre-Budget consultations meeting with the Heads of Banking and Financial Institutions in New Delhi today.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD.
"The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 192 points, or 1.2 percent, to 16,644, on a sustained fall in food inflation, and amid rising Asian markets, today. The Nifty rose 63 points, or 1.3 percent, to close at 5,018. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore gained between 0.6 percent and 1.3 percent. Rising for the sixth straight day, the rupee gained 13 paise, to close at a more-than-two-month high of 50.26, against the dollar. Gold declined 70 rupees, to 27,890 rupees per ten grams in Delhi. But silver added 300 rupees, to 53,500 rupees per kilo. And US crude oil futures climbed 1.21 dollars, to 101.80 dollars a barrel, while Brent stood above 111 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News"
<><><>
The Bangladesh army today said that it has foiled a planned coup attempt to topple the government of Prime Minister Sheikh Hasina. Briefing reporters in Dhaka cantonment today, Brigadier General Muhammad Masud Razzaq said that specific information has been unearthed that some officers in military service have been involved in the conspiracy to topple the system of democratic governance.
He said that some unruly and derailed military officers have been actively engaged in the execution of the heinous conspiracy through maintaining contacts with a fugitive officer who is a Major. He said that while two former army officers have been arrested so far, a manhunt has been launched for the fugitive officer while some 16 others were kept under strict military vigil.
<><><>
In Pakistan, the Supreme Court today adjourned the hearing of contempt of court case against Prime Minister Yousuf Raza Gilani till Feb 1. The court also exempted Gilani from personal appearance in the case on future dates. Earlier today, Gilani appeared before Supreme Court to face a contempt notice.
Summons were issued to him for not reopening graft cases against Asif Ali Zardari. Gilani told the court that he was unable to act as the President enjoyed complete immunity under the Constitution. He told a seven-judge bench headed by Justice Nasir- ul-Mulk that he could not even think of committing contempt of court as he had complete respect for the judiciary.
<><><>
Pakistan's former military ruler Pervez Musharraf today delayed his plans to return home from self-exile after warnings from the government that he would be immediately arrested on his arrival in the country. Leaders of Musharraf's All Pakistan Muslim League told the media in Islamabad that he had delayed his plans to return to Pakistan later this month after consulting friends and party leaders.
<><><>
New Delhi has ordered suspension of BSF jawans involved in illegal and violent conduct along the India- Bangladesh border. The MEA spokesman said full investigations has been ordered into the matter. Our Correspondent reports that the action is taken after a video clip surfaced showing three to four men in BSF uniform tying up a man and assaulting him in West Bengal's Murshidabad district.
<><><>
In the Australian open tennis at Melbourne, the sixth seeded Indo-Russian duo of Sania Mirza and Elena Vesnina advanced to the second round of the Women's Doubles. They today defeated the Russian-Greek combine of Alexandra Panova and Eleni Daniilidou in straight sets 6-0, 6-2. They will next play Eva Birnerova of Czech Republic and Italy's Alberta Brianti in the second round.
<><><>
Current champions Rajasthan were 221 for no loss against Tamilnadu at stumps on the first day of the Ranji Trophy final at Chennai. Vineet Saxsena 120 and Akash Chopra 86 were at the crease at the draw of stumps. Rajasthan captain Rishikesh Kanitkar had won the toss and decided to bat first .
<><><>
Dense fog in the early hours affected air and rail traffic for the second day today in the capital even as the maximum temperature rose up by a couple of notches. The minimum temperature was recorded at 4.8 degree Celsius, two degrees below normal and down from the previous day's 5.6 degrees. Our correspondent reports that the day temperature was recorded at 17.7 degrees, three degrees below normal.
"Hundreds of passengers were stranded at the Indira Gandhi International airport and various railway stations in the national capital as dense fog disrupted flights and train operations in the morning. Due to the poor visibility at runway, over three dozen flights were delayed. According to the Northern Railway, due to the late arrival of trains the departure time of 12 trains were also rescheduled. The Weatherman has predicted that foggy weather conditions will continue for the next 48 years. Anand Kumar for AIR, News, Delhi.: