११.०३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-०८००
- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चुनने के लिए केन्द्रीय प्रेक्षकों ने कांग्र्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
- हरियाणा में खाप प्रवक्ता की जाट आंदोलन आज समाप्त करने की घोषणा।
- मुंबई पुलिस ने होली के दौरान जहरीले रंग हादसे में चार और लोगों गिरतार किया।
- एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट आज से ढाका में। पहला मैच पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच।
...........
कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय प्रेक्षकों ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के मुद्दे पर विधायकों से विचार विमर्श के बाद कल शाम अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी।केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस नेता वीरेन्द्र सिंह पार्टी के प्रेक्षक के रूप में देहरादून गए थे। श्री आजाद ने विधायकों से बातचीत के बाद कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता का चयन एक दो दिन में कर लिया जाएगा।नव-निर्वाचित पार्टी विधायकों की राय जानने के बाद केन्द्रीय प्रेक्षक गुलाम नबी आजाद के दिल्ली वापस होते ही कई पार्टी विधायक और मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल नेता भी दिल्ली रवाना हो गए। उम्मीद है कि आज विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। जानकारों के अनुसार मुख्यमंत्री पद की दौड़ में केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत और सांसद विजय बहुगुणा के साथ ही प्रदेश के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत और इन्दिरा हृदेश के नाम शामिल हैं। हालांकि नये मुख्यमंत्री के चयन में पार्टी को समर्थन दे रहे निर्दलीय भी दबाव बनाकर समस्या पैदा कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक पंडित मानते हैं कि केन्द्रीय नेतृत्व इस मामले को शीघ्र हल कर लेगा। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।
...........
उधर, मणिपुर में कांग्रेस विधायक दल के नेता पर सर्वसम्मति अब तक नहीं बन सकी है। राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कल नई दिल्ली में मुलाकात की और राज्य में नई सरकार के गठन के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गैखांगम इस संबंध में पार्टी नेताओं से विचार-विमर्श के लिए इन दिनों नई दिल्ली में हैं।...........
पंजाब में इस महीने की चौदह तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां चल रही हैं। संवैधानिक मानदण्डों के अनुसार ११७ सदस्यों की विधानसभा में १८ सदस्यों को मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई जा सकती है।...........
बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य नव निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। बसपा विधायक दल ने कल उन्हें अपना नेता चुना। श्री मौर्य पडरौना विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव जीते हैं।
बांदा जिले के चार बार के विधायक गयाचरण दिनकर विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के उप-नेता होंगे। लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त पाए जाने के बावजूद वर्तमान मायावती सरकार के वरिष्ठ मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दिकी को विधान परिषद में पार्टी ने अपना नेता बनाया है। वह सदन में विपक्ष के नेता होंगे, जबकि गोपाल नरायाणन मिश्रा उप नेता बनाए गए हैं। पार्टी प्रमुख मायावती ने चुनाव में हार के विश्लेषण के लिए पार्टी समानयकों की बैठक आज बुलाई है। उधर, मनोनित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिक्ता होगी। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
इस बीच, राज्य में चुनाव बाद की हिंसा लगातार जारी है और कई जिलों से समाजवादी पार्टी और बहजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों की खबर है।
...........
हरियाणा में जाट आंदोलन आज समाप्त हो जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि कल हिसार में हरियाणा सरकार के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद जाट खाप के प्रतिनिधियों ने यह घोषणा की।हरियाणा सरकार और जाट खाप नेताओं के बीच चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। हिसार में कल शाम खाप प्रतिनिधियों और सरकारी पक्ष के बीच हुई सफल वार्ता के बाद जाट आरक्षण आंदोलन के वापस लिए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। खाप प्रवक्ता सूबे सिंह समेन ने कहा है कि सरकार ने गिरतार आंदोलनकारी जाट नेताओं की रिहाई की मांग मान ली है। उनकी रिहाई के साथ आज पुलिस कार्रवाई में मारे गए नवयुवक संदीप का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा और आंदोलनकारी रेल व सड़क मार्गों से हट जाएंगे, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम हो सके। अश्विनी कुमार शर्मा आकाशवाणी समाचार चंडीगढ़।
...........
मध्य प्रदेश में खनन माफिया के कथित सदस्य द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर मारे गए आई पी एस अधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी ने घटना की सी बी आई जांच की मांग की है। ग्वालियर में तैनात आई ए एस अधिकारी मधुरानी तेवतिया ने कहा कि ड्राइवर को सजा दिए जाने मात्र से इंसाफ नहीं होगा। श्री सिंह मुरैना जिले के बनमौर में पुलिस सब डिवीजनल ऑफिसर के रूप में तैनात थे। जब उन्होंने अवैध रूप से पत्थर ले जा रहे एक वाहन को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें खनन माफिया के सदस्य ने ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल दिया।वाहन के ड्राइवर मनोज गुर्जर को गिरतार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज किया गया है।...........
मुम्बई पुलिस ने होली के दौरान रंग में जहरीला पदार्थ मिलाने के मामले में कल चार लोगों को गिरतार किया है। इससे पहले, पुलिस ने डाई कंपनी के मालिक मुश्ताक अब्दुल सिद्दिकी सत्तार को धारावी से गिरतार किया था। इस मामले में अब तक ५ लोगों को पकड़ा जा चुका है। सायन अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार से अब तक दाखिल १९० मरीज+ों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
...........
त्रिपुरा में उत्तरी त्रिपुरा जिले के कंचनपुर सब डिवीजन में आशापाड़ा में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो देसी कट्टे बरामद किए। उत्तरी त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि चुनौती देने पर उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और इसी गोलीबारी में एक उग्रवादी ढेर हो गया।...........
सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नन आज दूसरी बार राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच पहले दौर की वार्ता कल दमिश्क में हुई। कोफी अन्नन ने सीरिया की स्थिति पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की।संयुक्त राष्ट्र ने दमिश्क में जारी एक बयान मे कहा कि कोफी अन्नान और बशर अल असद की बातचीत विस्तार से और खुले माहौल में हुई। अन्नान ने सीरिया संकट के हल के लिए अनेक प्रस्ताव रखे। उन्होंने फौरन हिंसा रोकने राहत एजेंसियों को हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में बेरोक-टोक जाने की इजाजत देने और राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की पुरजोर वकालत की। अन्नान ने कहा कि सीरिया के लोगों की आकांक्षाओं और अधिकारों का सम्मान जरूरी है। वहीं राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा कि कोई भी बातचीत तभी सफल होगी, जब आतंकी गुट सैनिकों और नागरिकों पर हमले बंद करें। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
...........
इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा है कि बगदाद में होने वाले आगामी अरब शिखर सम्मेलन के दौरान अधिकतम सुरक्षा प्रदान की जाएगी। ये सम्मेलन २९ मार्च को होगा। इराकी सेना के सुप्रीम कमाण्डर अल मलिकी ने सेना और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्मेलन के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इराक दो दशक में पहली बार अरब देशों के प्रतिनिधियों के लिए कोई सम्मेलन आयोजित कर रहा है।...........
भारतीय व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ईरान में व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए कल तेहरान पहुंचा। भारतीय निर्यात संगठन महासंघ-एफ आई ई ओ के तहत ७० व्यापारिक प्रतिनिधियों ने कल ईरान के व्यापारियों से मुलाकात की। एफ आई ई ओ के अध्यक्ष रफीक अहमद ने बताया कि भारत से ईरान को निर्यात बढ़ाने से व्यापारिक असंतुलन दूर होगा और दोनों देशों के संबंधों में मजबूती आएगी। ईरान के चैम्बर ऑफ कामर्स के महासचिव मोहम्मद मेहदी रसेक ने बताया कि खाद्य उद्योग, दवाओं, धातुओं, मशीनरी और कार पुर्जों के क्षेत्र में भारत में काफी संभावनाएं हैं, जबकि ईरान प्लास्टिक सामान, पॉलीमर और रसायनों के क्षेत्र में क्षमता रखता है।...........
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट आज से बंगलादेश के मीरपुर में शुरू हो रहा है। आज पहले मैच में मेजबान बंगलादेश का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारत का पहला मुकाबला १३ मार्च को श्रीलंका से होगा।ढाका एशिया कप प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां तीसरी बार यह प्रतियोगिता हो रही है। महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में वर्तमान चैम्पियन भारतीय टीम कल ढाका पहुंची। वर्तमान प्रदर्शन के मद्देनजर अपने खिताब को बचाने के लिए भारत को कड़ा संघर्ष करना होगा। १२ दिन तक चलने वाला यह टूर्नामेंट बंग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह पैदा करेगा। ढाका से सैंथिल राजन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं सतपाल।
...........
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग की नई सूची जारी की है। दुबई में जारी इस सूची के अनुसार आस्ट्रेलिया १२७ अंक लेकर सबसे ऊपर है। भारत ११७ अंक लेकर तीसरे स्थान पर खिसक गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। हाल ही में सम्पन्न त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद श्रीलंका एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर आ गया है।
...........
नेपाल में ए एफ सी चैलेंज कप २०१२ फुटबाल चैम्पियनशिप के ग्रुप बी मैच में आज भारत का मुकाबला फिलीपीन्स से होगा। एक अन्य मैच में उत्तर कोरिया और ताजिकिस्तान आमने-सामने होंगे।...........
समाचार पत्रों सेउत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नये मुख्यमंत्री होने पर पंजाब केसरी की सुर्खी है-यूपी को मिला माडर्न एंड यंग फेस। बकौल हिन्दुस्तान-जोश के कांधे पर जिम्मेदारी। राजस्थान पत्रिका के विशेष आलेख के अनुसार-सही मायने में अब शुरू होगी नई परीक्षा। जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ० ए पी जे अब्दुल कलाम का आह्वान कि राष्ट्र निर्माण में सशक्त योगदान दें युवा, अमर उजाला सहित सभी अखबारों की बड़ी खबर है। वीर अर्जुन ने उनके संबोधन का ये अंश सुर्खियों में लिया है-युवा पीढ़ी, आदर्श बड़े और लक्ष्य अत्यंत बड़े रखे।निजी क्षेत्र के बैंकों से ग्राहक सेवा पर ध्यान देने की वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अपील जनसत्ता की बड़ी खबर है।
१५ मार्च को मनाए जाने वाले 'विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस' पर एक विशेष सामग्री हरिभूमि में है-जागरूकता, ताकि आप न हो ठगी के शिकार। राजस्थान पत्रिका ने इस पर एक पूरा पृष्ठ दिया है।हिन्दुस्तान के मुखपृष्ठ पर है-पांच साल में बरसेंगी चार करोड़ नौकरियां। पर्यटन, वस्त्र और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निकलेंगे रोजगार के ये अवसर। दैनिक भास्कर की ये खबर चौंकाती है-आर्थिक समृद्धि से दरिद्र हो रहा है स्त्री-पुरुष अनुपात, वैकल्पिक आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट में खुलासा, राजधानी में एक हजार पुरुषों पर ८६६ महिलाएं जबकि कम विकसित छत्तीसगढ़ में ९६४.पिछली ११ मार्च को जापान में आई सुनामी के एक वर्ष पूरे होने पर सभी अखबारों ने विशेष सामग्री दी है। राष्ट्रीय सहारा में तब और अब के चित्रों के साथ है-जीवन ने मिटाए सुनामी के जख्म।आज से शुरू हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-ऑस्टे्रलिया में लचर प्रदर्शन को भुलाकर ये हमारे लिए आत्मविश्वास पाने का मौका।
0815 HRS
11th March, 2012
THE HEADLINES
- Central Observers submit their report on the choice of Chief Minister in Uttarakhand to Congress President.
- Jat leaders in Haryana to call off their agitation today announces Khap Spokesman.
- Mumbai police arrest four more persons in connection with the colour poisoning incident during Holi.
- Asia Cup 2012 Tournament begins in Dhaka today; inaugural match to be played between host Bangladesh and Pakistan.
[]><><><[]
Central Observers Gulam Nabi Azad and Birender Singh submitted their report on the choice of Chief Minister in Uttarakhand, to Congress President Sonia Gandhi last evening. Union Minister Ghulam Nabi Azad has said that the new leader of the Congress legislature party in Uttarakhand will be chosen in a day or two. He was talking to media persons in Dehradun yesterday after holding consultations with the newly elected Congress legislators and independent MLAs who have extended their support to the party in the state. A report from our correspondent:
"After the submission of report by the central observers to the party high command, now the ball is in the court of congress party president over the issue of CLP leader. Meanwhile most of the Congress legislatures are in New Delhi to intensify the lobbying for the new Chief Minister of the state. Leader of the opposition Harak Singh Rawat, Union Minister Harish Rawat, PCC chief Yashpal Arya and senior party leaders Vijaya Bahuguna and Indira Hirdesh are among the contenders for the Chief Minister's post. What has complicated the Congress' task of choosing the CLP leader is the conflicting choices of the three independents whose support is crucial for the party's formation of the government. How ever Political Pandits claim that new chief Minister of Congress would take oath in coming week. Raghwesh Pandey, Correspondent Dehradun."
[]><><><[]
BSP leader Swami Prasad Maurya will be the leader of the Opposition in the newly elected Uttar Pradesh Assembly. He was elected leader of the BSP legislature Party yesterday. The BSP has emerged as the second largest party with 80 members in the 16th assembly.
Our correspondent reports that thirty-eight-year-old Samajwadi Party Leader Akhilesh Yadav will be sworn in as the new Chief Minister of Uttar Pradesh on Thursday. He was elected as leader of the Samajwadi legislature party in Lucknow yesterday by the the newly elected MLAs of the party.
"A four time MLA from Banda district Gaya Charan Dinkar will be deputy leader of the party in the house. Senior Minister of outgoing Mayawati Government Naseemuddin Siddiqui will be leader of the opposition in the Legislative Council in spite of his indictment by the Lokayukta into the allegations of corrupt practices. Mayawati has called a meeting of party coordinators today in which she is expected to discuss the reasons of BSP's poll debacle and to draw further strategy. Chief Minister-designate of the state Akhilesh Yadav has said that maintenance of law and order in the state was his top priority. Post-poll violence continued unabated in the state with reports of clashes between Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party workers pouring in from several districts. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
[]><><><[]
In Punjab, preparations are going on in full swing for the oath taking ceremony by the of Chief Minister on the 14th of this month. According to the constitutional norms, in the 117 members state assembly, 18 members can be sworn in as ministers. Shiromani Akali Dal-BJP combine has won 68 seats among which 56 belong to the Shiromani Akali Dal and 12 to the BJP. Political experts are of the view that according to the members of both the parties, maximum members of minister will be taken from Shiromani Akali Dal and 3 or 4 ministers can be taken from among the BJP legislators.
[]><><><[]
In Manipur, the process for finding a consensus on the Congress Legislature Party leader is still continuing. Incumbent State Chief Minister Okram Ibobi Singh called on the Prime Minister Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi yesterday in New Delhi for consultations on the issue for the formation of a new government in Manipur. Manipur Pradesh Congress Committee President Gaikhangam is already in New Delhi for consultations with the Party leaders in this regard.
[]><><><[]
In Haryana, Jat leaders will call off their agitation today. This was announced by the Jat Khap after its representatives met senior officials of the Haryana government last evening at Hisar. The Khap Spokesman Sube Singh Samain told media persons that the government has decided to release the Jat leaders arrested during the protest seeking reservations for the Jat community in government jobs. More from our correspondent:
"The deadlock between the Haryana government and the representatives of jat kahaps has ended following successful conclusion of the talk held at Hisar on Saturday evening. Khap spokesman Sube Singh Sman said that the agitators would leave the rail tracks and roads. The government will release the arrested Jat leaders and the last rites of the deceased youth Sandeep, killed in police action, will be performed today. The agreement reached at Chandigarh during last days between the Chief Minister and khap representatives was also endorsed in the meeting at Hisar. Ashwani Kumar Sharma AIR News Chandigarh."
[]><><><[]
An Indian trade delegation has arrived in Teheran to explore business opportunities with Iran. The 70 member delegation of traders under the aegis of the Federation of Indian Export Organisations, FIEO met its Iranian business counterparts yesterday. India buys 14 billion Dollar worth of oil from Iran per year but sells goods only worth 2.7 billion Dollars to Iran. An arrangement has been worked out whereby Iran has agreed to receive 45 percent of its Indian oil revenues in rupees, instead of dollars. The Indian delegation is looking at exporting high quality and cheap agricultural products, medicine and hospital services to Iran.
[]><><><[]
Madhurani Tewatia, Wife of slain IPS officer Narendra Kumar Singh, who was crushed under the wheels of a tractor-trolley driven by an alleged member of the mining mafia in Madhya Pradesh, has demanded a CBI probe into the incident. 30-year-old Singh, who was posted as Sub Divisional Officer of Police at Banmore in Morena district was crushed by a tractor-trolley when he tried to stop the vehicle illegally carrying stones. Madhurani Tewatia, who is an IAS officer posted in Gwalior and is currently on maternity leave, said merely punishing the driver will not satisfy her.
The driver identified as Manoj Gurjar has been arrested and a case has been registered under section 302 of the IPC. The Madhya Pradesh government ordered a judicial probe on Friday.
[]><><><[]
The Mumbai police has arrested four more persons in connection with the colour poisoning incident during Holi festival. Earlier, the police arrested the owner of a dying company from Dharavi, Mustak Abdul Siddique Sattar. So far, 5 persons have been arrested in this connection. Sion hospital sources said, 190 patients, who were hospitalized since Thursday, were sent back home after treatment.
[]><><><[]
The engine of the Dibrugarh bound Rajdhani Express derailed near Begusarai railway station in Bihar this morning. The engine derailed soon after leaving the station. There is no report of any casualty or injury. Rail traffic on the Barauni-Katihar rail section has been disrupted. Railway officials have reached the accident site. Our correspondent reports that efforts are on to restore rail traffic on the route.
[]><><><[]
In Jammu and Kashmir, six persons including five from Bihar were killed and 15 injured in a head on collision between two vehicles on the Srinagar-Jammu highway near Qazigund last night. Our correspondent reports that the injured persons have been admitted to Soura Medical Institute in Srinagar.
[]><><><[]
A moderate earthquake measuring 4.6 on the Richter scale struck Nicobar Islands region early this morning. Met department said, the quake hit the islands at 2.28 am. There was no immediate report of any damage to life or property due to the tremors.
[]><><><[]
The United Nations and Arab League special envoy to Syria, Kofi Annan has expressed grave concern at the situation in Syria. He urged the Syrian President Bashar Al-Assad to take concrete steps to end the current crisis. More from our West Asia Correspondent:
"The UN office in Damascus issued a statement late Saturday after the meeting of UN Special envoy Kofi Annan with the Syrian President Bashar Al Assad. Annan was quoted saying that his talks in the Syrian capital were candid and comprehensive. Annan put forward several proposals related to the cessation of violence and the killing. He sought unrestricted access for relief and aid agencies and the Red Cross, release of prisoners. Syrian News Agency SANA said talks were held in positive atmosphere. President Assad said he welcomed the sincere peace efforts. He made it clear that no dialogue or political process can succeed as long as the terrorist groups continue to attack civilians and soldiers. Atul Tiwary AIR News."
[]><><><[]
Pakistan's powerful military establishment is under rare scrutiny from the country's top court into allegations that the army funneled money to politicians to influence elections.
The court is acting on a petition filed in 1996 by former Air Vice Marshal Asghar Khan, demanding it to investigate what he claimed were payments to right-wing politicians made by the army-run Inter-Services Intelligence spy agency, known as the ISI. The money was to be used to ensure that the Pakistan People's Party, currently in power, would not win the 1990 general elections.
[]><><><[]
The 11th edition of the Asia Cup Cricket Tournament will begin this afternoon in Dhaka with the inaugural match being played between host Bangladesh and Pakistan. India, Pakistan, Sri Lanka and hosts Bangladesh are participating in this twelve day tournament. All the matches are day and night encounters which will be played at the Sher-e Bangla Stadium in Mirpur, Dhaka. More from our correspondent:
"Dhaka is all set to host the 11th edition of the Asia Cup for the third time in the tournament's history. Security has been beefed up in the city as the inaugural match is being played a day ahead of the main opposition party the BNP's Dhaka Chalo protest programme. Defending Champions India led by Captain Mahendra Singh Dhoni reached Dhaka yesterday morning to participate in the tournament. Given their current form, the defending champions face an uphill task as they prepare to take on their sub continental rivals in a bid to retain the title. Skipper Mahendra Singh Dhoni admitted that his team will have to improve its performance both in the batting and bowling departments especially in the last overs to win matches. This is Senthil Rajan AIR News from Dhaka."
[]><><><[]
Iraqi Prime Minister Nuri al-Maliki has pledged to provide maximum security for the Arab delegations during the forthcoming Arab Summit in Baghdad. The summit is scheduled for the 29th of March. Al-Maliki, who is also Iraq's supreme commander of the army, reviewed with senior military and security commanders a security plan for the pan-Arab gathering.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The election of Akhilesh Yadav, son of Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav, as the leader of the Samajwadi Party Legislature Party in UP dominates the front pages of most papers. "UP set to get youngest Chief Minister" reports the Tribune. The Indian Express quotes Akhilesh Yadav as saying "My priority law and order, governance- no vendetta". In a front page exclusive, the Hindustan Times reports party chief Mulayam Singh Yadav as saying "I will be playing a larger role in national politics".
After the attack on a police officer in Madhya Pradesh, allegedly by the illegal mining mafia, the attack on a team of officials by the sand mafia is prominently noticed in the papers today. "Now MP sand mafia fire at magistrate, cops" reports the Times of India on its front page.
Most papers take note of the dramatic ambush of a police van carrying under trials on the Jhajjar-Gurgaon road in Haryana. "Three under trials killed in ambush on prison van" reports the Pioneer on its front page. Similarly, the Indian Express writes "Police van is ambushed near Gurgaon, 3 under trials killed".
In a front page exclusive, the Hindustan Times reports that the Government is drafting laws to put in place a 5 Lakh crore rupee plan to provide essential health services to all by 2017.
The Tribune informs us that in the back drop of road and rail blockades becoming the preferred protest tool of Jats and other agitators across the country, the Supreme Court is in the process of issuing guidelines to sternly deal with the protesters.
And finally, the Indian Express reports that in what is being seen as an unprecedented success story, a hand reared tigress has given birth to two cubs less than a year after it was released into the wild at the Panna tiger reserve.
११.०३.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- कांग्रेस के केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी।
- हरियाणा में जाट आन्दोलन आज समाप्त होने की सम्भावना।
- पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती बम विस्फोट में १३ लोगों की मौत।
- गज+ा पर इस्राइली हवाई हमले में मरने वालों की संख्या १७ हुई।
- ढाका में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच बंगलादेश और पाकिस्तान के बीच जारी।
-------
उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के मुद्दे पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कांग्रेस विधायक दल को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों की अलग-अलग पसंद को देखते हुए मुख्यमंत्री के नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई है।राज्य विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े तक कांग्रेस को पहुंचाने वाले तीन उन निदर्लीयों की अलग-अलग नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने के लिए की गई पेशकश के कारण पार्टी विधायक दल के नेता के नाम पर सहमति नही बन पा रही है। जानकार बताते है कि मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों की पसंद में केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत, सांसद विजय बहुगुणा, सतपाल महाराज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत के साथ डॉक्टर श्रीमती इंदिरा हृदयेश शामिल है। इस बीच, नये मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
-------
उत्तराखंड से राज्य सभा की एकमात्र सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना कल जारी की जाएगी और ३० मार्च को चुनाव होगा। नामांकन पत्र १९ तारीख तक दाखिल किए जा सकते हैं। यह सीट कांग्रेस सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण खाली हो रही है।-------
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को १५ मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह ला-मार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड में होगा।अखिलेश यादव के मंत्रिपरिषद के लिए संभावित नेताओं के नामों के विचार विमर्श का क्रम लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक इस बारे में पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आवास पर आज हो रही है। मनोनित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि साफ सुथरे छवि वाले नेताओं को वरीयता दी जाएगी और अनुभवी और युवाओं नेताओं को मिलाकर मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार ४०३ सदस्यों की विधानसभा के ६० सदस्य मंत्री बनाये जा सकते है। समाजवादी पार्टी ने २२४ सीटों पर जीत दर्ज की है। उधर, विधानसभा चुनाव में भारी पराजय के कारणों पर विचार करने के लिए बहुजन समाज पार्टी सदस्यों की बैठक पार्टी मुख्यालय पर चल रही है। माना जा रहा है कि पार्टी में व्यापक फेरबदल किये जा सकते है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रमुख मायावती राज्यसभा की सदस्यता ले सकती है। पिछले चुनाव में भी पराजय के बाद वह राज्यसभा चली गई थी। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-------
मणिपुर में कांग्रेस विधायक दल के नेता पर सर्वसम्मति अभी तक नहीं बन सकी है। राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कल नई दिल्ली में मुलाकात की और राज्य में नई सरकार के गठन के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गैखांगम इस संबंध में पार्टी नेताओं से विचार-विमर्श के लिए इन दिनों नई दिल्ली में हैं।-------
पंजाब में बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही हैं। संवैधानिक मानदण्डों के अनुसार ११७ सदस्यों की विधानसभा में १८ सदस्यों को मंत्री बनाया जा सकता है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों पार्टियों के सदस्यों के अनुसार ज्यादातर मंत्री शिरोमणि अकाली दल के होंगे और भारतीय जनता पार्टी को तीन से चार मंत्री पद मिल सकते हैं।-------
अनिश्चित अंतर्राष्ट्रीय माहौल के बावजूद , भारत में पिछले वर्ष २७ अरब ५० करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ। ये २०१० के मुकाबले ३१ प्रतिशत अधिक है। दो हजार दस में कुल २१ अरब डॉलर का निवेश हुआ था। उद्योग मंत्रालय के अनुसार सेवा , दूरसंचार, आवास और रियल स्टेट, निर्माण तथा ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश हुआ है। मॉरीशस, सिंगापुर, अमरीका, ब्रिटेन, हॉलैण्ड, जापान, जर्मनी और यू ए ई भारत में निवेश करने वाले प्रमुख देश हैं।विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार ने व्यवस्था को उदार बनाया है। सिंगल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में शत-प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति दी गई है।
-------
हरियाणा में जाट नेता, आरक्षण के मुद्दे को लेकर चल रहे अपने आन्दोलन को आज समाप्त कर देंगे। हिसार में जाट खाप नेताओं की सोलह सदस्यों की समिति और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच समझौते के बाद आन्दोलनकारी और उनके नेता अपने करीब एक सौ गिरफ्तार साथियों की रिहाई का इंतजार कर रहे हैं।जाट समुदायों के लोग गिरफ्तार किये गये आंदोलनकारियों और जाट नेताओं के रिहा होने का इंतजार कर रहे है। बताया जा रहा है कि इनकी रिहाई के बाद ही पुलिस कार्रवाई में मारे गये युवक के शव का दाह संस्कार कर दिया जायेगा। और आंदोलन में सक्रिय लोग रेल पट्टरियों और सड़कों से हट जाएगे। पूर्व सांसद जयप्रकाश ने सरकार और जाट खाप नेताओं के बीच हुए समझौते की पुष्टि करते हुए कहा है कि जाट प्रतिनिधि चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भुपिन्दर सिंह हुड्डा के साथ हुए समझौतें को लागू करने में सहमत हो गये है। अश्विनी कुमार शर्मा, आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़।
-------
मध्य प्रदेश में खनन माफिया के कथित षडयंत्र में टै्रक्टर ट्राली से कुचलकर मारे गए आई पी एस अधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी ने घटना की सी बी आई जांच की मांग की है। ग्वालियर में तैनात आई ए एस अधिकारी मधुरानी तेवतिया ने कहा कि ड्राइवर को सजा दिए जाने मात्र से इंसाफ नहीं होगा। -------
महाराष्ट्र में शिव सेना विधायक और पूर्व मंत्री सुरेश जैन को २००६ के घारकुल आवास योजना घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जलगांव के विधायक सुरेश जैन को कल देर रात धारनगांव से गिरफ्तार किया गया। उन्हें आज तीसरे पहर अदालत में पेश किया जाएगा। श्री जैन १९९० के दशक में शिव सेना-भाजपा सरकार में आवास मंत्री थे। उन्होंने अन्ना हजारे के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था जो अब भी लंबित है।-------
मुम्बई पुलिस ने होली के दौरान रंग में ज+हरीला पदार्थ मिलाने के मामले में कल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले, पुलिस ने डाई कंपनी के मालिक ,मुश्ताक अब्दुल सिद्दिकी सत्तार को धारावी से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक ५ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सायन अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि गुरूवार से अब तक दाखिल १९० मरीज+ों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।-------
बिहार में बरौनी-कटियार रेल मार्ग पर यातायात बहाल हो गया हैं। डिब्रुगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस का ईंजन आज सवेरे बेगुसराय स्टेशन के पास पटरी से उतर जाने से इस रेल मार्ग पर यातायात में बाधा आई थी। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।-------
असम में जीआरपी ने नौ संदिग्ध बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन में दो बच्चे और एक महिला भी है। ये लोग कल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर कंचनजंगा एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इन लोगों से बंगलादेशी मुद्रा और बंगलादेश के सिम वाले मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग त्रिपुरा सीमा को पार कर भारतीय क्षेत्र में आए थे और उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जा रहे थे।-------
पाकिस्तान में पेशावर के बुढ्ड बेर इलाके में एक कब्रस्तान में नमाज+े जनाज+ा के वक्त एक फिदायीन हमले में कम से कम १३ लोग मारे गए हैं और ३० से ज्यादा घायल हो गए हैं। अभी इस घटना का पूरा ब्यौरा नहीं मिला है लेकिन एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इस हमले का निशाना खैबर पख्+तूनख्वा सूबे की एसेम्बली के डिप्टी स्पीकर खुशदिल खान थे। पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया हैं।-------
गजा में ताजा इस्राइली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर १७ हो गई है। पिछले अगस्त के बाद क्षेत्र में भड़की हिंसा की इस सबसे गंभीर घटना में फलस्तीनियों ने इस्राइली कार्रवाई के विरोध में जवाबी हमला करते हुए १०० रॉकेट दागे। इस्राइली हमले में १८ लोगों के घायल होने की खबर है। इस्राइली सेना के अनुसार गजा की ओर से दागे गए रॉकेटों से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और सात लोगों को मामूली चोटें आई है।अमरीका और यूरोपीय संघ ने इस्राइल और फलस्तीनियों के बीच हिंसा की ताजा घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है।
उधर, यूरोपीय संघ की प्रदेश नीति की प्रमुख कैथरीन ऐश्टन ने भी कहा कि दक्षिणी इस्राइल के गजा में हिंसा की ताजा घटनाओं से चिंता बढ़ गई है। उन्होंने सभी पक्षों से क्षेत्र में फिर से शांति बहाल करने का आग्रह किया।
-------
सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नन आज दूसरी बार राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच पहले दौर की वार्ता कल दमिश्क में हुई। कोफी अन्नन ने सीरिया की स्थिति पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने राष्ट्रपति से मौजूदा संकट समाप्त करने के ठोस उपाय करने का आग्रह किया।-------
नोबल पुरस्कार विजेता और प्रख्यात कवि गुरूदेव रविन्द्रनाथ ठाकुर की कविता, नाट्य रूपान्तरों और रविन्द्र संगीत की दुनिया मुरीद है। उनकी काव्य रचनाओं की सरलता और मानवीय मूल्यों ने मिस्र के लोगों तक भी अपनी छाप छोड़ रखी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने हाल के मिस्र के दौरे पर गुरूदेव के छायाचित्र का अनावरण किया।मिस्र के दौरे पर गये विदेशमंत्री एस.एम कृष्णा ने पिछले दिनों मिस्र के संस्कृति मंत्री फाकेर अब्दुल हमीद के साथ काहिरा में गुरूदेव टैगोर के छायाचित्र का अनावरण किया। मौके पर मिस्र के जानेमाने कवियों ने टैगोर की कविताओं का अरबी में अनुवाद कर स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। गुरूदेव टैगोर की १५०वीं सालगिरह पर मिस्र के लोगों को भारत की ओर से इसे एक नया तोहफे के रूप में देखा गया है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
-------
रूस में व्लादिमिर पुतिन के राष्ट्रपति चुने जाने के विरोध में कल हुए प्रदर्शनों में पहले की अपेक्षा कम लोग शामिल हुए। मास्को में आयोजित रैली में कल १० से २० हजार लोग आए, जबकि दिसंबर में एक लाख लोग शामिल हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने चुनाव में भारी गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए श्री पुतिन के चुनाव को मान्यता न दिए जाने की मांग की।-------
जापान में विनाशकारी भूकंप और सुनामी की आज पहली बरसी मनायी जा रही है। एक वर्ष पहले आज ही के दिन टोकियो से करीब चार सौ किलोमीटर उत्तर पूर्व में आए इस जबरदस्त भूकंप और सुनामी में हजारों लोग मारे गये थे। रिक्टर पैमाने पर ९ की तीव्रता वाले इस भूकंप से फुकूशिमा दाइची परमाणु संयंत्र में गंभीर विकिरण रिसाव हुआ जिसके कारण हजारों लोगों को वहॉं से हटाया गया।-------
२७वां अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और होटल उद्योग मेला-आहार कल नयी दिल्ली में प्रगति मैदान में शुरू हो रहा है। भारतीय व्यापार संवर्द्धन संगठन और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेले का इस वर्ष का विषय है- इंडियन फूड बास्केट, ए सील ऑफ क्वालिटी। एक रिपोर्ट-राजधानी के प्रगति मैदान में कल से शुरू होने वाले आहार मेले में कुल ५६५ प्रदर्शक और ७२ विदेशी प्रदर्शक भाग ले रहे है, जो लगभग १९ देशों से है। इन देशों में पाकिस्तान, कनाड़ा, अर्जेटाइना और चीन प्रमुख है। १२ से १६ तारीख तक चलने वाले आहार मेले में खाद्य पदार्थो की विशेष किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। व्यवसाय वर्ग के लिए कल से १५ मार्च तक और १६ मार्च को केवल चार घंटों के लिए यह मेला आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस बार पंजीकरण की समस्या से बचने के लिए विशेष पंजीकरण काउंटरों को भी स्थापित किया गया है, जो कि गेट नम्बर १, ५, ७ और १० पर है। व्यवसायिक वर्ग अपने आपको आहार २०१२ की वेबसाइट पर भी पंजीकृत करा सकता है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं शीला।
-------
भारतीय व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ईरान में व्यापार संभावनाओं का पता लगाने के लिए कल तेहरान पहुंचा। भारतीय निर्यात संगठन महासंघ-एफ आई ई ओ के तहत ७० व्यापारिक प्रतिनिधियों ने कल ईरान के व्यापारियों से मुलाकात की। एफ आई ई ओ के अध्यक्ष रफीक अहमद ने बताया कि भारत से ईरान को निर्यात बढ़ाने से व्यापारिक असंतुलन दूर होगा और दोनों देशों के संबंधों में मजबूती आएगी।-------
भारत के कालीन निर्यात में इस वर्ष २५ प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंदी के बावजूद हाथ से बने कालीन, गलीचों और दरियों के निर्यात में १८ प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है।इस योजना में २० हजार कालीन कारीगरों के प्रशिक्षण इतने ही करघों के नवीनीकरण तथा आधुनिकीकरण और ५० करोड़ रूपये की +ऋण सुविधा सहित कई कार्य किये जाने है। सौ करोड़ रूपये के इस पैकेज में कालीन बुनकरों की कौशल वृद्धि, बुनकरों तथा उद्यमियों को आर्थिक मदद और सामान्य सुविधा केन्द्रों की स्थापना, बाजार का विकास और तकनीकी दक्षता के कार्य भी किये जाने है। उम्मीद की जाती है कि योजना के पूरी तरह से अमल में आ जाने से इस क्षेत्र से कालीन निर्यात और बढ़ेगा। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखरपुर।
-------
११वें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला एकदिवसीय मैच आज ढाका में मेजबान बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीता और पाकिस्तान से पहले बल्लेबाजी करने को कहा। ताजा समाचार मिलने तक पाकिस्तान ने १६ ओवर में बिलर विकेट खोए ६७ रन बना लिए हैं।बारह दिन के इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल २२ मार्च को खेला जाएगा।
-------
संसद के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज एक विशेष परिचर्चा प्रसारित करेगा- संसद के समक्ष प्रमुख मुद्दे। इसे रात साढ़े नौ बजे से आकाशवाणी के इन्द्रप्रस्थ और एफएम गोल्ड चैनलों पर सुना जा सकेगा।1400 HRS
11th March, 2012
THE HEADLINES:
- Central Observers submit their report on the choice of new Chief Minister in Uttarakhand to Congress President.
- Jat agitation in Haryana to be called off today.
- In Pakistan, 13 people killed in a suicide bomb blast in Peshawar.
- Death toll in Israeli air strikes on Gaza mounts to 17.
- Inaugural match of Asia Cup Tournament being played between Bangladesh and Pakistan in Dhaka.
<><><>
Union Minister Ghulam Nabi Azad has said that the new leader of Congress legislative party in Uttarakhand will be chosen in a day or two. He was talking to media persons in Dehradun yesterday after holding consultations with newly elected Congress legislators and independent MLAs who have extended their support to the party in the state. The Congress's central observer, Mr Azad and Birender Singh elicited the views of the party's MLAs and two independents on the leadership issue and submitted their report to the Congress President Sonia Gandhi last evening.
Leader of the opposition Harak Singh Rawat, Union Minister Harish Rawat, PCC chief Yashpal Arya and senior party leaders Vijaya Bahuguna and Indira Hirdesh are among the contenders for the Chief Minister's post. What has complicated the Congress' task of choosing the CLP leader is the conflicting choices of the three independents whose support is crucial for the party's formation of the government.
In the 70-member House, Congress has 32 MLAs - four short of majority--and the party needs the support of three Independents and one MLA from UKD(P) to reach the magic figure of 36. AIR Correspondent reports that hectic political activities are on in the State
As per reports, Consensus could not be reached on who should head the Congress Legislature Party in Uttarakhand following the conflicting choices of the three independents whose support is crucial for the party's efforts towards formation of the government in this hill state. The MLAs are said to have backed different candidates - Union Minister Harish Rawat, MP Vijay Bahuguna, State Congress president Yashpal Arya, and senior Leader Harak Singh Rawat and Indira Hridyesh. However a senior Congressman Claims that these differences of opinion will end the moment Party President Sonia Gandhi announces the name of the leader, but a million dollar question is still prevails that who will be the new Chief Minister of the state. Raghwesh Pandey, AIR NEWS ,Dehradun.
<><><>
In Uttar Pradesh, preparations are going on in full swing for the oath taking ceremony of the Chief Minister designate Akhilesh Singh on the 15th of this month. He was unanimously elected the leader of the Samajwadi Party legislative group yesterday in the meeting of newly elected MLAs of the party. More from AIR Correspondent:
The oath ceremony would be held at La Martiniere college ground. Several national leaders and Chief Ministers of other states have been invited to attend the function. Discussion is going on over names of would be Ministers in Akhilesh Yadav ministry. A meeting of senior party leaders is being held today at the residence of party Chief Mulayam Singh Yadav in this regard. Chief Minister designate has already announced that leaders with clean image will be preferred for ministerial berth and his ministry will be a combination of young and experienced leaders. According to the constitutional norms, in the 403 members state assembly, about 60 members can be sworn in as ministers. Samajwadi Party has won record 224 seats. At the other hand a meeting of party coordinators and senior leaders of the Bahujan Samaj Party is being held today at Lucknow at party headquarter to discuss reasons for party debacle in just concluded assembly elections. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><>
In Punjab, preparations are going on in full swing for the oath taking of Chief Minister on 14th of this month. According to the constitutional norms, in the 117 state assembly, 18 members can be sworn in as ministers. Sheromani Akali Dal-BJP combine has won 68 seats among which 56 are Sheromani Akali Dal and 12 are BJP seats. Political experts are of the view that according to the members of both the parties, maximum members of minister will be taken from Sheromani Akali Dal and 3 or 4 ministers can be taken from BJP legislators.
<><><>
In Manipur, the process for finding a consensus Congress Legislature Party leader is still continuing. Incumbent State Chief Minister Okram Ibobi Singh called on the Prime Minister Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi yesterday in New Delhi for consultations on the issue for the formation of a new government in Manipur.
Manipur Pradesh Congress Committee President Gaikhangam is already in New Delhi for consultations with the Party leaders in this regard. In the just concluded State Assembly Elections, the Congress Party returned with more than two third majority by winning 42 seats out of 60.
<><><>
In Haryana, Jat leaders will call off their reservation stir today. After the agreement reached between the 16 member Committee of Jat khap leaders with government representatives, Chief Parliamentary Secretary, Dharmvir Singh and Principal OSD to Chief Minister, M S Chopra and former Member Parliament, Jai Parkash at Hisar, the protesters and their leaders are waiting for the release of their around 100 arrested people, who were jailed during the ongoing agitation. The Khap leaders and government representatives had announced to release them. More from AIR Correspondent:
The Jat reservation stir can be withdrawn at anytime today. The members of Jat community sitting on rail tracks and roads are waiting for release of around 100 protesters and Jat leaders, arrested during the stir. After release of these people, the last rites of the deceased youth, killed in police action would be performed. The agitators would also leave the rail tracks and roads . Verifying the agreement between Government representatives and khap leaders at Hisar, former MP Jai Parkash said that the agreement reached at chandigarh between chief minister Bhupender Singh Hooda and khap leaders would also be respected by all. Ashwani Kumar Sharma,AIR News, Chandigarh
<><><>
In Maharashtra, Shiv Sena MLA and former Minister Suresh Jain has been arrested in connection with the 2006 Gharkul Housing scheme scam. Police said that Jain, MLA from Jalgaon, was arrested at Dharangaon late last night and would be produced in the court this afternoon. Incidentally, Jain who was a Minister for Housing in the Shiv Sena-BJP government in the 1990s, had filed a defamation case against social activist Anna Hazare, which is still pending.
<><><>
In Assam, nine suspected Bangladeshi nationals including two minors and a woman, have been arrested by Government Railway Police (GRP) while they were trying to board the Kanchanjanga Express at Guwahati Railway Station yesterday. Police also recovered Bangladeshi currency along with cell phones with Bangladeshi SIM cards from the arrested persons. Police said that the Bangladeshi nationals crossed the Indian border through the Tripura sector and they were heading towards Aligarh in Uttar Pradesh.
<><><>
In Tripura, one militant was killed in an encounter between security forces and insurgents at Ashapara area under Kanchanpur subdivision in North Tripura district yesterday. Police recovered two country-made guns from the encounter site. North Tripura SP said, police laid a seize in the area on a specific information. He said, when the militants were challenged, they started firing and in the ensuing fire fight one militants was killed. A search and combing operation has been launched in the area.
<><><>
Foreign direct investment, FDI, in India went up by 31 per cent to 27.5 billion US Dollars last year, notwithstanding uncertain economic environment globally. FDI inflows in 2010 totalled USD 21 billion. According to the Industry Ministry's latest data, the sectors that attracted maximum FDI last year include services, telecom, housing and real estate, construction and power.
Mauritius, Singapore, the US, the UK, the Netherlands, Japan, Germany and the UAE are the major investors in India. To boost FDI inflows, the government has liberalised the FDI regime, allowing overseas investment in bee-keeping and share-pledging for raising external debt. Besides, 100 per cent foreign investment has been allowed in single-brand retail sector.
<><><>
In Pakistan, at least 13 people have been killed and 30 others injured in a suicide bomb attack during funeral prayers in Peshawar's Budh Bher area. Details are sketchy, but one police officer said, the bomb targeted a politician who is critical of Islamist militants in the region. Deputy Speaker of Khyber Pakhtunkhwa Assembly, Khushdil Khan, who also attended the prayers, left the spot minutes before the blast. Police and rescue teams have reached the scene. The victims have been shifted to the nearby hospitals.
<><><>
The United States has expressed concern over deadly violence between Israel and Palestinians across the Gaza border and urged both sides to restore calm. Israeli air strikes on Gaza killed 17 Palestinians, including a top diplomat, yesterday, as militants fired 100 rockets into the Jewish state. US state department spokeswoman Victoria Nuland said in a statement that America is deeply concerned by the renewal of violence in southern Israel and called on both sides to make every effort to restore calm.
EU foreign policy chief Catherine Ashton said the bloc is watching with concern the recent escalation of violence in Gaza and in the south of Israel and urged all sides to re-establish calm. The Arab League also condemned the raids, accusing Israel of carrying out a massacre and called for a tough stance from the international community against the Jewish state.
<><><>
UN special envoy to Syria, Kofi Annan will meet President Bashar Al Assad for the second time today. The two leaders held first round of talks in Damascus yesterday. Kofi Annan raised grave concern at the situation in Syria and urged President Assad to take concrete steps to end the crisis. Syrian News Agency SANA said, President Assad promised Annan that he would back sincere efforts for peace but warned that any dialogue would fail if terrorist groups continued to create chaos in the country.
<><><>
The Indian Carpet Exports are expected to register a 25 per cent increase this year. The sources in Carpet Export Promotion Council told our correspondent that the Indian Carpet Industry is facing a tough competition from Iran and China. Despite the sluggish international market, the industry registered over 18 per cent increase in the export of handmade woollen carpets, rugs and dhurries.
AIR Correspondent reports that the work on 100 crore rupees package announced by the Centre last year is going to be started soon to boost the industry :
"The Union Minister for Commerce and Textiles Anand Sharma had announced a bail-out package for the ailing carpet industry in Mirzapur - Bhadohi Carpet belt last year. The implementation on the package was halted due to announcement of state assembly elections. The work on mega handloom cluster for carpet is now about to begin. It will cover the training of 20,000 weavers, re-establishment and up-gradation of 20,000 looms, and loan facility of 50 crore rupees. The Mirzapur - Bhadohi carpet belt covers 75% of carpet export from India. The components of the announced Rs 100 Crore package included skill development, assistance to weavers and entrepreneurs, common facility centre, market development and technology up gradation. The export from the area will boost further after the scheme comes into full effect. Salman Haider/AIR news/ Gorakhpur."
<><><>
An Indian trade delegation has arrived in Teheran to explore business opportunities with Iran. The 70-member delegation of traders under the aegis of Federation of Indian Export Organisations, FIEO met its Iranian business counterparts in Teheran yesterday. The President of the FIEO, Rafeeq Ahmad said, boosting exports from India to Iran would not only help trade imbalance but also deepen ties between the two countries.
India buys 14 billion Dollar worth of oil from Iran per year but sells goods only worth 2.7 billion Dollars to Iran. An arrangement has been worked out whereby Iran has agreed to receive 45 percent of its Indian oil revenues in rupees, instead of dollars.
<><><>
Gurudev Rabindra Nath Tagore finds a place among the literary giants at the House of Poetry in Cairo. External Affairs Minister S.M. Krishna unveiled Tagore’s portrait at a solemn function in Cairo during his recent visit to Egypt. Our West Asia Correspondent has filed this report:
Nobel laureate and famous poet Gurudev Rabindra Nath Tagore’s poetry knows no boundaries. It simplicity and philosophy has endeared many a hearts including the Egyptians. His works have been translated into Arabic. In this backdrop, the land of Pharaohs has bestowed him another honour. A portrait of Tagore now adores the famous Hall of Poetry in Cairo. Tagore visited Egypt twice, first as a 17 year old in 1878 and later as a mature poet philosopher in 1926. As a part of 150th birth anniversary celebrations of Gurudev Tagore; it has been a befitting tribute to the maestro who enthralled millions with his lyrical poetry cutting across the barriers of language, religion and the nations. Atul Tiwary,AIR News.
<><><>
Bangladesh won the toss and elected to field against Pakistan in the first ODI match of the 11th edition of the Asia Cup Cricket Tournament in Dhaka today. Pakistan were 35 for no loss in 9.3 overs when reports last came in. India, Pakistan, Sri Lanka and hosts Bangladesh are playing in the twelve day tournament with every team playing one match against the other participants in the league stage.
The final will be played on March 22nd. All the matches are day and night encounters which will be played at the Sher-e Bangla Stadium in Mirpur, Dhaka. Defending Champions India will take on Sri Lanka on March 13th, Hosts Bangladesh on March 16th and arch rivals Pakistan on March 18th in the group stage matches. India had won the Asia Cup title for a record fifth time by defeating hosts Sri lanka in the previous edition of the tournament.
<><><>
In Nepal , in the ongoing AFC Challenge Cup 2012 Football Championships, in the group B matches, India will take on Philippines in the second round at Kathmandu’s Dashrath stadium today. Both the teams are yet to open their points table. North Korea will clash with Tajikistan at Halchowk grounds. North Korea had defeated Philippines 2-0 in their opening round while Tajikistan had defeated India 2-0 on Friday’s matches.
<><><>
On the eve of the Budget Session of Parliament, the News Services Division of All India Radio will bring you a special programme "Issues Before Parliament". This can be heard tonight on Rajdhani channel, and additional frequencies from 9.30 p.m. The Hindi version "Sansad ke Samaksh Mudde" can be heard at the same time on Indraprastha and FM Gold Channels.
जाट नेता कल सुबह प्रदर्शनकारियों के साथ फिर से बैठक करेंगे और उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे।
आज हिसार जेल से हरियाणा सरकार द्वारा रिहा किए गए, एक सौ एक जाट प्रदर्शनकारी भी मैयर में डेरा डाले हुए हैं। इन लोगों को जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान गिरतार किया गया था और जाट खाप नेताओं की १६ सदस्यों वाली समिति और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच शनिवार को हिसार में हुए समझौते के तहत इन लोगों को रिहा कर दिया गया था।
इससे पहले, मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने चंड़ीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और हिसार में जाट आंदोलनकारियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा दिया। मंत्रिमंडल ने हालात का जायजा लिया और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों का अनुमोदन किया।
इस बीच, हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की आज लखनऊ में हुई बैठक में स्थानीय शहरी निकाय का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया गया।
समाजवादी पार्टी पर अपनी राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने आगामी स्थानीय नगर-निकाय चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी शासनकाल में ऐसे किसी चुनाव में शामिल नहीं होंगी जिसका संचालन निर्वाचन आयोग और केंद्रीय अर्द्ध सैनिकबलों देखरेख में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पक्षपातपूर्ण और हिंसात्मक तरीके से काम करने को लेकर बसपा कार्यकताओं की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। पार्टी ने अपने सभी समन्वयों को भी हटा दिया है और जिला विधानसभा भाईचार और मंडली समितियों को भंग कर दिया है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
इस बीच, उत्तराखंड से राज्य सभा की एक मात्र सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना कल जारी की जाएगी और ३० मार्च को चुनाव होगा।
आमतौर से फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होने वाला बजट सत्र इस बार उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण देर से शुरू हो रहा है।
बजट सत्र से पूर्व कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगियों से चर्चा करने की कोशिश की है, ताकि उनके साथ तालमेल को मजबूत किया जा सके। सरकार ने यूपीए समन्वय समिति के गठन के सवाल पर चर्चा करने की सहमति के भी संकेत दिए हैं।
विधानसभा चुनावों के फैसलों के तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सहयोगी दलों के साथ नियमित सम्पर्क बनाए रखने का आश्वासन दिया है और आशा व्यक्त की है कि विपक्ष, लोगों के हित में किए गए सरकार के प्रयासों का समर्थन करेगा।
इस बीच, भाजपा संसदीय दल और दोनों सदनों में एनडीए के नेताओं ने अलग-अलग बैठकों में आगामी बजट सत्र में मूल्य-वृद्धि, भ्रष्टाचार और नॉर्वे में भारतीय बच्चों तथा एनसीटीसी के गठन जैसे मुद्दों पर यूपीए सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम का अंग्रेजी संस्करण इश्यूज बिफोर पार्लियामेंट रात साढ़े नौ बजे से राजधानी चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
वर्ष २०१२-२०१३ का बजट १७ मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत करने की संभावना है।
कंधार गोली कांड ऐसे समय हुआ है जब अंतर्राष्ट्रीय सेनाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वदेश वापस लौट रही हैं और अफगान सुरक्षाबल अपने देश की हिफाजत की जिम्मेदारी खुद संभाल रहे हैं। यह ऐसा व्यक्त है जब अफगान सुरक्षाबलों को अपने नैटों सहयोगियों से आखिरी सबक सिखना है। अफगान और नैटो सैनिक आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में एक दशक से भी अधिक समय तक घनिष्ठ सहयोगी रहे हैं। पिछले महीने बगराम वायुसेना केंद्र में कुरान शरीफ की प्रतियां अनजाने में जलाई की घटना के बाद से दोनों के बीच अविश्वास का जो माहौल पैदा है, उसे फौरन दूर किया जाना चाहिए। अन्यथा आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई में अफगान और नैटों सैनिकों की अब तक की कुर्बानियां बेकार चली जायेंगी। राजेन्द्र उपाध्याय, आकाशवाणी समाचार, काबुल।
इस बीच, अफगान गृह मंत्रालय ने लोगों से घटना की जांच के नतीजे आने का इंतजार करने को कहा है । नागरिकों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए अमरीकी दूतावास ने भी एक बयान में एक अमरीकी सैनिक द्वारा बेगुनाह नागरिकों पर हमले की भर्त्सना की है।
बंगलादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने निर्धारित पचास ओवर में आठ विकेट पर २६२ रन बनाए।
११.०३.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-२०४५
- सरकार का कपास निर्यात पर प्रतिबंध हटाने का फैसला।
- हरियाणा सरकार के प्रतिनिधियों और खाप नेताओं के बीच सहमति के बावजूद जाट आंदोलनकारियों का रेल पटरियों पर धरना जारी।
- संसद का बजट सत्र कल से शुरू। आम बजट शुक्रवार को और रेल बजट बुधवार को पेश होगा।
- भारत ने कोलम्बो में अपने दूतावास से, कल समुद्र के बीच हमले में कथित रूप से घायल १६ भारतीय मछुआरों के मुद्दों पर श्रीलंका सरकार से बातचीत को कहा।
- पाकिस्तान में पेशावर के पास आत्मघाती बम हमले में १४ लोगों की मौत।
- ढाका में एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान का बंगलादेश के सामने दो सौ तिरेसठ रन का लक्ष्य।
-----
सरकार ने किसानों, उद्योग और व्यापार के हित में कपास के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री आनन्द शर्मा ने आज नई दिल्ली में कहा कि प्रतिबंध हटाने का औपचारिक आदेश कल जारी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों, उद्योग और व्यापार के हितों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिसमूह ने प्रतिबंध को हटाने के बारे में एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाया है। यह प्रतिबंध पांच मार्च को लगाया गया था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मुद्दे पर विभिन्न पक्षों से प्राप्त प्रतिवेदनों को देखते हुए, मंत्रिसमूह से कपास निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध की समीक्षा करने को कहा था।-----
हरियाणा में जाट प्रदर्शनकारी अभी-भी रेल पटरियों और सड़कों पर धरने पर बैठे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। मेयर तथा दूसरे स्थानों पर मृत युवा संदीप के परिवार के साथ धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों से हटने से इंकार कर दिया है और कहा है कि वे जाट आरक्षण आंदोलन जारी रखेंगे। सरकार के साथ बातचीत करने वाले खाप नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए इसलिये पुलिस कार्रवाई में मारे गए, मृतक युवक की आज अंत्येष्टि नहीं की जा सकी।जाट नेता कल सुबह प्रदर्शनकारियों के साथ फिर से बैठक करेंगे और उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे।
आज हिसार जेल से हरियाणा सरकार द्वारा रिहा किए गए, एक सौ एक जाट प्रदर्शनकारी भी मैयर में डेरा डाले हुए हैं। इन लोगों को जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान गिरतार किया गया था और जाट खाप नेताओं की १६ सदस्यों वाली समिति और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच शनिवार को हिसार में हुए समझौते के तहत इन लोगों को रिहा कर दिया गया था।
इससे पहले, मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने चंड़ीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और हिसार में जाट आंदोलनकारियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा दिया। मंत्रिमंडल ने हालात का जायजा लिया और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों का अनुमोदन किया।
-----
उत्तरप्रदेश में श्री अखिलेश यादव को १५ मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। कल उन्हें पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से समाजवादी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ में लॉ-मार्टीनियर कालेज ग्राउंड में होगा। कर्ई राष्ट्रीय नेताओं और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।इस बीच, हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की आज लखनऊ में हुई बैठक में स्थानीय शहरी निकाय का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया गया।
समाजवादी पार्टी पर अपनी राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने आगामी स्थानीय नगर-निकाय चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी शासनकाल में ऐसे किसी चुनाव में शामिल नहीं होंगी जिसका संचालन निर्वाचन आयोग और केंद्रीय अर्द्ध सैनिकबलों देखरेख में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पक्षपातपूर्ण और हिंसात्मक तरीके से काम करने को लेकर बसपा कार्यकताओं की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। पार्टी ने अपने सभी समन्वयों को भी हटा दिया है और जिला विधानसभा भाईचार और मंडली समितियों को भंग कर दिया है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-----
उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के मुद्दे पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। खबरों के अनुसार कांग्रेस विधायक दल को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों की अलग-अलग पसंद को देखते हुए मुख्यमंत्री के नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। नेता पद के चुनाव का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है।इस बीच, उत्तराखंड से राज्य सभा की एक मात्र सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना कल जारी की जाएगी और ३० मार्च को चुनाव होगा।
-----
तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फैसला किया है कि वे पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी, लेकिन समारोह में वे अपना प्रतिनिधि भेजेंगी। तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओश् ब्रायन ;क्मतमा व्श् ठतपमदद्ध ने आज कोलकाता में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।-----
उधर, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी कहा है कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शपथग्रहण समारोह में अपना प्रतिनिधि भेजेंगी। एक अधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।-----
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन-एनडीए ने डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी की जनता पार्टी को अपने एक सहयोगी दल के रूप में गठबंधन में शामिल करने का फैसला किया है। इस आशय का फैसला वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर आज हुई एनडीए नेताओं की बैठक में लिया गया। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी नेता एस. एस. अहलुवालिया ने कहा कि श्री स्वामी गठबंधन में शामिल होना चाहते थे और वे एनडीए नेताओं के सम्पर्क में बने हुए थे।-----
संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को औपचारिक संबोधन के साथ होगी। सत्र का पहला हिस्सा ३० मार्च को समाप्त होगा और तीन सप्ताह के अवकाश के बाद २४ अप्रैल से सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा। अवकाश के दौरान संसदीय स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों के प्रस्तावों पर चर्चा करेंगी। आशा की जाती है कि यह सत्र २२ मई को समाप्त होगा। बजट सत्र के शुरू होने के चार दिन बाद शुक्रवार को वर्ष २०१२-१३ का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। रेल बजट बुधवार को पेश होगा। अर्थव्यवस्था के सरकार के आकलन के बारे में आर्थिक समीक्षा बृहस्पतिवार को सदन पटल पर रखी जाएगी।आमतौर से फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होने वाला बजट सत्र इस बार उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण देर से शुरू हो रहा है।
बजट सत्र से पूर्व कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगियों से चर्चा करने की कोशिश की है, ताकि उनके साथ तालमेल को मजबूत किया जा सके। सरकार ने यूपीए समन्वय समिति के गठन के सवाल पर चर्चा करने की सहमति के भी संकेत दिए हैं।
विधानसभा चुनावों के फैसलों के तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सहयोगी दलों के साथ नियमित सम्पर्क बनाए रखने का आश्वासन दिया है और आशा व्यक्त की है कि विपक्ष, लोगों के हित में किए गए सरकार के प्रयासों का समर्थन करेगा।
इस बीच, भाजपा संसदीय दल और दोनों सदनों में एनडीए के नेताओं ने अलग-अलग बैठकों में आगामी बजट सत्र में मूल्य-वृद्धि, भ्रष्टाचार और नॉर्वे में भारतीय बच्चों तथा एनसीटीसी के गठन जैसे मुद्दों पर यूपीए सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की।
-----
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का आकाशवाणी से सीधा प्रसारण किया जायेगा। यह सुबह १० बजकर ५५ मिनट से शुरू होगा। इस कारण दोपहर के कुछ क्षेत्रीय भाषा के समाचार बुलेटिनों के समय में परिवर्तन हो सकता है।-----
संसद के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज एक विशेष परिचर्चा प्रसारित करेगा- संसद के समक्ष प्रमुख मुद्दे। इसे रात साढ़े नौ बजे से आकाशवाणी के इन्द्रप्रस्थ और एफएम गोल्ड चैनलों पर सुना जा सकेगा।इस कार्यक्रम का अंग्रेजी संस्करण इश्यूज बिफोर पार्लियामेंट रात साढ़े नौ बजे से राजधानी चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
-----
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा। यह सत्र १३ अप्रैल तक चलेगा।वर्ष २०१२-२०१३ का बजट १७ मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत करने की संभावना है।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कहा है कि प्रतिस्पर्धात्मक वित्तीय बाजार में बने रहने के लिए उन्हें अपनी ग्राहक सेवाओं में सुधार करना होगा। आज हरियाणा में गुड़गांव में स्टेट बैंक स्टाफ कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि बैंकिंग, एक ग्राहक आधारित कारोबार है तथा बैंकों के विकास और स्थायित्व के लिए अच्छी ग्राहक सेवाओं का होना जरूरी है। श्री मुखर्जी ने कहा कि ग्राहकों में बढ़ती जागरूकता को देखते हुए, बैंकों को अधिक कुशल और किफायती सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार रहना चाहिए।-----
भारत ने कोलम्बो में अपने दूतावास से श्रीलंका की नौसेना द्वारा कथित रूप से घायल किए गए १६ मछुआरों के मुद्दों को वहां की सरकार के साथ उठाने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज नई दिल्ली में कहा कि श्रीलंका की पाल्क जलडमरूमध्य में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के निकट मछली पकड़ रहे रामेश्वरम के १६ मछुआरों को नौसेना कर्मियों द्वारा कथित रूप से समुद्र में किए गए एक हमले में घायल कर दिया था। स्थानीय पुलिस के अनुसार, श्रीलंका के नौसेना कर्मियों ने कल मछुआरों पर लाठियों, पत्थरों और बोतलों से हमला किया, जिसमें २५ साल के एक नौजवान की हड्डी टूट गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।-----
पाकिस्तान में पेशावर के बाहरी इलाके में जनाज+े की नमाज+ के दौरान एक आत्मघाती बम हमले में कम-से-कम १४ लोग मारे गए हैं और ३२ घायल हुए हैं। एक कब्र के नजदीक यह विस्फोट उस समय हुआ, जब बुध भेड़ इलाके में लोग जनाज+े की नमाज+ पढ़ रहे थे। पूरा विवरण अभी नहीं मिला है, लेकिन एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस हमले का निशाना एक राजनेता था, जो इस क्षेत्र में इस्लामी उग्रवादियों का आलोचक है।-----
दक्षिणी अफगानिस्तान में आज तड़के एक अमरीकी सैनिक ने अपने फौजी ठिकाने से बाहर आकर घर के अंदर सो रहे कम से कम १७ लोगों की गोली चलाकर हत्या कर दी और पांच को घायल कर दिया। आज तड़के तीन बजे कंधार प्रांत के पजवई जिले में अलोकोजइ गांव में हुई इस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। नैटो के नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सेना ने काबुल में एक प्रेस वक्तव्य में घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हताहतों के परिजनों के प्रति समवेदना व्यक्त की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि अमरीकी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।कंधार गोली कांड ऐसे समय हुआ है जब अंतर्राष्ट्रीय सेनाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वदेश वापस लौट रही हैं और अफगान सुरक्षाबल अपने देश की हिफाजत की जिम्मेदारी खुद संभाल रहे हैं। यह ऐसा व्यक्त है जब अफगान सुरक्षाबलों को अपने नैटों सहयोगियों से आखिरी सबक सिखना है। अफगान और नैटो सैनिक आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में एक दशक से भी अधिक समय तक घनिष्ठ सहयोगी रहे हैं। पिछले महीने बगराम वायुसेना केंद्र में कुरान शरीफ की प्रतियां अनजाने में जलाई की घटना के बाद से दोनों के बीच अविश्वास का जो माहौल पैदा है, उसे फौरन दूर किया जाना चाहिए। अन्यथा आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई में अफगान और नैटों सैनिकों की अब तक की कुर्बानियां बेकार चली जायेंगी। राजेन्द्र उपाध्याय, आकाशवाणी समाचार, काबुल।
इस बीच, अफगान गृह मंत्रालय ने लोगों से घटना की जांच के नतीजे आने का इंतजार करने को कहा है । नागरिकों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए अमरीकी दूतावास ने भी एक बयान में एक अमरीकी सैनिक द्वारा बेगुनाह नागरिकों पर हमले की भर्त्सना की है।
-----
ढाका में एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच चल रहा मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच गया है। जीत के लिए २६३ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलादेश ने ताजा समाचार मिलने तक ४३.ओवर में ५ विकेट पर २१६ रन बना लिए हैं।बंगलादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने निर्धारित पचास ओवर में आठ विकेट पर २६२ रन बनाए।
-----
काठमांडू में ए एफ सी चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है। आज पिछले चैंपियन भारत को फिलिपींस ने शून्य-दो से हराया। दूसरी हार के साथ ही भारत की फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी हैं। प्रतियोगिता के लीग चरण में भारत का अंतिम मुकाबला उत्तर कोरिया के साथ मंगलवार को होगा।2100 HRS
11th March, 2012
THE HEADLINES:
- Centre decides to roll back the ban on cotton exports.
- Jat protestors in Haryana continue to sit on rail tracks despite an agreement between Khap leaders and government representatives.
- Budget session of Parliament begins tomorrow; General budget to be presented on Friday;Rail budget on Wednesday.
- India asks its mission in Colombo to take up with Sri Lankan authorities the issue of 16 fishermen injured in a mid-sea attack yesterday.
- In Pakistan, atleast 14 people killed in a suicide bombing near Peshawar.
- Pakistan sets a target of 263 for Bangladesh in the first ODI at Dhaka.
<><><>
Centre has decided to roll back the ban on cotton exports. The Commerce and Textile Minister Mr. Anand Sharma today said in New Delhi that the formal order will be made public tomorrow. He said that keeping in view the interests of the farmers, industry and trade, a balanced view has been considered by the Group of Ministers to roll back the ban. Our correspondent reports that the ban was imposed on the 5th of this month. The Prime Minister Dr. Manmohan Singh had asked the Group of Ministers to review the ban on cotton exports after receiving representations on the issue from various quarters.
The decision to withdraw the ban on the export of cotton is a good news for cotton growers. They have been opposing the ban as it would affect their exports and incomes. Cotton producers in Vidharbha region of Maharashtra have been resorting to suicides over the years for a variety of reasons and the ban on exports would have further aggravated their problems. India being the second largest producer of cotton, the interests of cotton producers need to be taken care of.
Ashok Hando AIR News.
<><><>
In Haryana, the Jat protesters continue to sit on rail tracks and roads blocking the traffic. The protesters sitting on Dharna at Mayyer and other places alongwith the family of the deceased youth Sandeep have refused to leave the rail tracks, saying they would continue with reservation stir. The Khap leaders who held talks with the government tried to convince the protestors but did not succeed. As a result the mortal remains of the deceased youth, killed in police action could not be consigned to flames today.
The Jat leaders will again hold a meeting with the protesters tomorrow morning to find a solution.
The 101 Jat protesters released by Haryana government from Hisar jail earlier today are also camping at Mayyer. They had been arrested during the Jat reservation stir and released as per the agreement reached at Hisar between 16 member committee of Jat khap leaders and representatives of government on Saturday.
Earlier Chief Minister, Bhupinder Singh Hooda, called the cabinet meeting at Chandigarh and apprised it of the talks held with the representatives of the Jat agitators at Hisar. The cabinet took stock of the situation and approved the action taken by the government so far.
<><><>
The Budget session of Parliament begins tomorrow. It will commence with President Pratibha Devisingh Patil's customary address to the joint sitting of the Lok Sabha and the Rajya Sabha. The first part of the session will conclude on the 30th of this month. The second phase will start from April the 24th after a three-week recess during which Parliamentary Standing Committees will deliberate on the budget proposals of different ministries. The session is expected to conclude on May the 22nd. The Union Budget 2012-13 will be presented on Friday.While the Rail Budget will be presented on Wednesday, the Economic Survey outlining Government's assessment of the economy will be tabled on Thursday.
Our correspondent reports, the budget session, which generally starts in the third week of February, has been delayed this time due to the Assembly elections in five states, including Uttar Pradesh.
Ahead of the session, Congress has sought to reach out to allies by expressing readiness to walk the extra mile to strengthen coordination with them. It has also given hints that it was open to the idea of forming a UPA Coordination Committee.
Just after the assembly poll verdict, Congress president Sonia Gandhi has assured regular interaction with allies and expressed the hope that allies and the opposition will support the people-oriented measures.
Meanwhile, BJP Parliamentary Party and NDA floor leaders in both Houses of Parliament today held separate meetings to discuss the strategy to take on the UPA government in the coming budget session on issues like price rise, corruption, Indian children in Norway and NCTC formation.
<><><>
All India Radio will broadcast live, President's address to the joint session of the two houses of Parliament. It will start from 10:55 am. In case the live broadcast goes beyond 12:30 PM, the Telugu language bulletin scheduled at 12:30 PM will be broadcast at 3 PM. The Tamil bulletin scheduled at 1240 hours will be broadcast at 3:10 PM and the Malayalam bulletin scheduled at 1250 hours will be broadcast at 3:20 pm.
<><><>
On the eve of the Budget Session of Parliament, the News Services Division of All India Radio will bring you a special programme “Issues Before Parliament”. This can be heard tonight on Rajdhani channel, and additional frequencies from 9.30 p.m. The Hindi version “Sansad ke Samaksh Mudde” can be heard at the same time on Indraprastha and FM Gold Channels.
<><><>
In Utter Pradesh, preparations are in full swing for the oath taking ceremony by the Chief Minister designate Akhilesh Singh on the 15th of this month. He was unanimously elected the leader of the Samajwadi Party legislative group yesterday in the meeting of the newly elected MLAs of the party.
The oath taking ceremony would be held at La Martiniere college ground. Discussion within the party is also going on over names of would be Ministers in Akhilesh Yadav ministry. A meeting of senior party leaders was held today at the residence of party Chief Mulayam Singh Yadav in this regard. According to the constitutional norms, in the 403 members state assembly, about 60 members can be sworn in as ministers. Samajwadi Party has won 224 seats.
Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
In Punjab, also preparations are in full swing for the oath taking of Chief Minister on 14th of this month. According to the constitutional norms, in the 117 state assembly, 18 members can be sworn in as ministers.
Meanwhile West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has decided not to attend the swearing-in ceremonies of Punjab and Uttar Pradesh chief ministers. However she will send her representatives to attend the functions.
Tamil Nadu Chief Minister Ms.Jayalalitha has said that she will send her representative to attend the swearing-in ceremony of UP Chief Minister designate Akhilesh Yadav.
<><><>
Union Minister Ghulam Nabi Azad has said that the new leader of Congress legislature party in Uttarakhand will be chosen in a day or two. He was talking to media persons in Dehradun yesterday .Leader of the opposition Harak Singh Rawat, Union Minister Harish Rawat, PCC chief Yashpal Arya and senior party leaders Vijaya Bahuguna and Indira Hirdesh are among the contenders for the Chief Minister's post.
<><><>
In Manipur, the process for finding a consensus Congress Legislature Party leader is still continuing. Incumbent State Chief Minister Okram Ibobi Singh called on the Prime Minister Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi yesterday in New Delhi for consultations on the issue for formation of a new government in Manipur.
<><><>
National Democratic Alliance, NDA today decided to include Janta Party heded by Dr Subramaniam Swamy as its another ally. The decision to this effect was taken at NDA floor leaders meeting held at the residence of senior BJP leader Mr L.K Advani.Briefing reporters in New Delhi, Party leader Mr S.S Ahluwalia said that Mr Swamy was keen to join the alliance and had been in touch with the NDA leaders.
<><><>
The Railways have suspended three officials for their dereliction of duties which caused derailment of the Dibrugarh bound Rajdhani express near Begusarai station in Bihar this morning. The DRM of Sonpur division told AIR that an enquiry has been ordered to ascertain the cause behind the derailment of Rajdhani express.
<><><>
India has asked its mission in Colombo to take up with the Sri Lankan authorities the issue of 16 fishermen being reportedly injured by the Sri Lankan Navy. Official spokesperson in the Ministry of External Affairs said today in New Delhi that sixteen fishermen from Rameswaram were injured in an alleged mid-sea attack by Sri Lankan naval personnel while they were fishing near the International Maritime Boundary Line in Palk Straits. According to local police the Lankan naval personnel had yesterday attacked the fishermen with wooden logs, stones and bottles.
<><><>
In Pakistan, at least 14 people were killed and 32 others injured when a suicide bomber blew himself up during funeral prayers on the outskirts of Peshawar. Details are sketchy, but a police officer said, the bomb targeted the Deputy Speaker of Khyber Pakhtunkhwa Assembly, Khushdil Khan,who is critical of Islamist militants in the region. Mr Khan had left the spot minutes before the blast. There was no immediate claim of responsibility for the attack.
<><><>
In Afghanistan, at least 17 people were killed and five others injured when a US soldier opened fire on sleeping civilians entering their home in southern part of the country early this morning. The incident took place around 3 A. M. at Alokozai village of Kandahar's Pajwaye district. The motive behind the shooting is not known.
<><><>
UN Special Envoy Kofi Anan held second round of talks with the Syrian President Bashar Al Assad in Damascus today. He handed over a set of proposals aimed at resolving the Syrian crisis . Talking to newsmen after the meeting ,Annan said the proposals will help in defusing the crisis. The meeting was preceded by talks between Annan and Syria's religious leaders including the Grand Mufti of Syria.
<><><>
The death toll in Israeli air strikes in Gaza has gone up to 18. 30 persosns have been injured; six of them seriously. The Israeli army confirmed the raid against two rocket launching sites in northern Gaza Strip. The spokesman for Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu said the Israeli airforce launched raids on sites used by what it terrorist organizations to launch long-range rockets of more than 40 km against Israel.
Palestinian President Mahmoud Abbas has condemned the violence in the Gaza Strip. He charged Israel with escalating tension in the region.
<><><>
In Kenya, at least four people have been killed in grenade attacks in the capital Nairobi. Police said that the attack were carried out at one of the main bus station in the capital by Islamist al Shabab militia yesterday.
<><><>
The Brahmaputra Cracker and Polymer Ltd. (BCPL) in Dibrugarh in Assam, an ambitious natural gas based project in the North East is expected to be completed within two years. Initially it was stipulated to be completed by the end of this year but due to shortage of skilled and semi-skilled labourers in the region . The target of completion has been deferred by two years.
Assam, the largest economy of the North East has the largest success ratio in oil exploration in the world. It has also substantial reserve of crude oil and natural gases. Based on the polymers produced by the BCPL a large number of processing plants could be set up in the region and it would not only generate employment opportunities but also make available a wide range of plastic product. This petrochemical project is going to offer an excellent enterprising and job opportunities for the highly skilled manpower of the state as well as several socio-economic benefit to the region.
<><><>
In the opening cricket match of the Asia Cup in Mirpur, Bangladesh were 230 for 8 in 45 overs against Pakistan when report last came in . Earlier, Bangladesh won the toss but elected to bowl first. Having invited to bat, Pakistan set a victory target of 263 for the hosts. For Pakistan, Mohammad Hafeez and Nasir Jamshed struck half centuries but it was Umar Gul's hefty blows towards the end that lifted Pakistan to 262 for eight in 50 overs.
<><><>
England has secured top spot in the ICC Test Championship table at the April 1 cut-off date, after the first Test between New Zealand and South Africa ended in a draw in Dunedin on Sunday.