Loading

01 August 2012

समाचार News 01.08.2012

१ अगस्त, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • कल तीसरे पहर से बिजली ठप्प रहने के बाद, दिल्ली और पूर्वोत्तर क्षेत्र में आपूर्ति पूरी तरह, उत्तरी क्षेत्र में ८२ प्रतिशत और पूर्वी क्षेत्र में ६५ प्रतिशत बहाल।
  • केन्द्रीय मंत्रियों के विभागों में मामूली फेरबदल, पी चिदंबरम वित्त मंत्री और सुशील कुमार शिंदे गृहमंत्री बनाये गये, वीरप्पा मोइली को बिजली मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार।
  • सरकार ने सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे राज्यों के लिए १९ अरब रूपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा की, बारिश की कमी वाले क्षेत्रों के किसानों को डीजल पर ५० प्रतिशत सब्सिडी।
  • पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में नेटो की सेनाओं को रसद भेजने के लिए अमरीका और पाकिस्तान के बीच समझौते पर हस्ताक्षर।
  • कोलंबो में चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया।
  • लंदन ओलंपिक में मनोज कुमार प्री क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश करने वाले पांचवे भारतीय मुक्केबाज।
-----
दिल्ली और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो गई है। कल बिजली ग्रिड फेल होने के बाद बीस राज्यों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। ताजा खबरों के अनुसार उत्तरी क्षेत्र में ८२ प्रतिशत, पूर्वी क्षेत्र में ६५ प्रतिशत बिजली बहाल हो गई है।बिजली ग्रिड के फेल हो जाने के कारण पश्चिम बंगाल में बर्धमान जिले में इस्टर्न कोलफील्ड की विभिन्न खदानों में फंसे सभी दो सौ मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं। कोलफील्ड के तकनीकी महाप्रबंधक निलादरी रॉय ने कल शाम यह जानकारी दी। इससे पहले भूमिगत खदानों में फंसे मजदूर वैसी जगहों पर पहुंच गये थे, जहां वेंटीलेटर की व्यवस्था थी।
-----
कुछ केंद्रीय केबिनेट मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। गृह मंत्री पी चिदम्बरम को फिर वित्त मंत्री बनाया गया है। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिजली मंत्री सुशील कुमार शिन्दे नये गृह मंत्री होंगे। कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली को बिजली मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवारी के फैसले के बाद तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पद से त्यागपत्र दे दिया था।
----
उद्योग जगत ने श्री पी. चिदम्बरम को फिर वित्त मंत्री बनाए जाने का स्वागत किया है। उद्योग जगत ने आशा व्यक्त की है कि ड्रीम बजट के आर्किटेक्ट श्री चिदम्बरम अर्थव्यवस्था को ऊंची वृद्धि के रास्ते पर ले जाएंगे और आर्थिक सुधारों में तेजी आएगी। फिक्की के महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि श्री चिदम्बरम को वित्त मंत्रालय का व्यापक अनुभव है। वे अपेक्षित सुधार लागू कर अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर फिर बहाल करेंगे।सीआईआई के अध्यक्ष आदी गोदरेज ने भी कहा है कि उद्योग जगत महत्वपूर्ण सुधारों को जल्दी से जल्दी लागू करने में नये वित्त मंत्री से सहायता की अपेक्षा करता है।एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा है कि उद्योग जगत को विश्वास है कि श्री चिदम्बरम ठोस वित्तीय प्रबंधन करेंगे।
-----
सरकार ने सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे राज्यों के लिए १९ अरब रूपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा की। कम वर्षा वाले क्षेत्रों में किसानों को डीजल पर पचास प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी। कल नई दिल्ली में अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह की बैठक के बाद कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि सब्सिडी का आधा भाग केंद्र और आधा राज्य सरकारें वहन करेंगी।
एकीकृत वाटरशेड प्रबंध कार्यक्रम के तहत कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के लिए १४ अरब ४० करोड़ रूपये मंजूर किये गये हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा को चार अरब ५३ करोड़ रूपये दिये जायेंगे। कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र के लिये ३८ करोड़ रूपये मंजूर किये गये हैं। श्री पवार ने बताया कि कम बारिश वाले ३२० जिलों के लिए आपात योजना बनाई गयी है, जिसके तहत किसानों को आवश्यक जानकारी और वैकल्पिक फसल के लिए उत्तम बीज दिये जायेंगे। नलकूपों से सिंचाई करने के लिए राज्यों को अतिरिक्त बिजली दी जायेगी। केंद्र ने पंजाब और हरियाणा के लिए तीन सौ मेगावाट और उत्तर प्रदेश के लिए दो सौ ७५ मेगावाट बिजली देने की मंजूरी दी है।
श्री पवार ने बताया कि देश में कुल मिलाकर २० प्रतिशत कम बारिश हुई है। ६२७ जिलों में से ३०६ जिलों में अपर्याप्त वर्षा हुई है, जबकि ९४ जिलों में बहुत कम बारिश हुई है।
----
तमिलनाडु एक्सप्रेस में सोमवार को आग लगने के हादसे में मारे गए १४ लोगों के शव पहचान के बाद कल शाम उनके परिजनों को सौंप दिये गये। जले हुए एस-११ डिब्बे से कुल ३२ शव मिले थे। नेल्लूर सरकारी अस्पताल में अभी १८ शव ऐसे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। इस बीच, फोरेंसिक विशेषज्ञों के एक दल ने जले हुए डिब्बे का मुआयना किया और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए नमूने लिए। इस बीच, हादसे के शिकार डिब्बे में यात्रा कर रहे १७ यात्रियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
-----
झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को नक्सली हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का आदेश दिया है। एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश प्रकाशचंद्र तातिया और न्यायमूर्ति जया राय की खंडपीठ ने राज्य सरकार के जवाब से असहमति व्यक्त की और इस तरह के सभी मामलों में इस वर्ष ३१ दिसम्बर तक मुआवजे के भुगतान का आदेश दिया। हमारे रांची संवाददाता ने खबर दी है कि मौजूदा सरकारी नीति के अनुसार नक्सली हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक लाख तथा केन्द्र सरकार की ओर से तीन लाख रूपये के मुआवजे का प्रावधान है।
----
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन वर्ष २०१२-१३ के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि ३१ जुलाई से बढ़ाकर ३१ अगस्त कर दी है। बिजली आपूर्ति में बाधा तथा कुछ विशिष्ट श्रेणियों और हिन्दू अविभाजित परिवार के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य किये जाने को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। ऐसा सिर्फ उन मामलों में किया गया है जिनमें आयकर कानून १९६१ की धारा १३९ के प्रावधानों के अनुरूप ३१ जुलाई २०१२ तक रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य था।
----
राजस्थान में आज से सुनवाई का अधिकार अधिनियम लागू हो रहा है। इस अधिनियम के लागू होने के बाद सभी कर्मचारियों को निश्चित समय सीमा में काम पूरे करने होंगे। ऐसा न करने पर अपील और जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

आज से लागू हो रहे सुनवाई का अधिकार अधिनियम के दायरे मे सभी तरह के सरकारी कामो को शामिल किया गया है। अब सरकारी कर्मचारियों के लिए हर काम एक निश्चित समय सीमा में करना जरूरी होगा। ऐसा न करने पर कोई भी व्यक्ति अपील कर सकेगा जिसकी सुनवाई और निपटारा तीन हफ्ंतों में हो जाएगा। कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर इस कानून में पांच सौ से लेकर पांच हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। सरकार आम लोगों को काम समय पर हो, ये सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर अपील अधिकारी नियुक्त करेगी और इस अधिनियम के तहत आवेदन या दूसरी किसी जानकारी के लिए हैल्प डेस्क और टेलीफोन हेल्पलाइन भी उपलब्ध करवाएगी। अनुराग वाजपेयाी आकाशवाणी समाचार जयपुर।
----
पाकिस्तान और अमरीका ने अफगानिस्तान में नेटो सेनाओं के लिए पाकिस्तान के रास्ते सामान ले जाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते के बाद अमरीका अब पाकिस्तान को रोकी गई एक अरब दस करोड़ अमरीकी डॉलर की सैन्य सहायता भी देगा। अमरीका के दूत रिचर्ड हॉगलैंड और पाकिस्तान के अपर रक्षा सचिव रियर एडमिरल फारूख अहमद ने कल रावलपिंडी में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।कई सप्ताह तक गहन विचार-विमर्श के बाद इस समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया गया।
----
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने की कोशिशों के तहत उसके ऊर्जा, पेट्रो-रसायन और वित्तीय क्षेत्रों पर और प्रतिबंध लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किये हैं। इस आदेश के बाद ईरान के लिए वर्तमान प्रतिबंधों से बचना और मुश्किल हो जाएगा। ईरान सोने और दूसरी चीजों के बदले तेल बेचकर प्रतिबंधों से बचने की कोशिश करता रहा है।
श्री ओबामा ने कहा कि वे ईरान समस्या का राजनयिक समाधान तलाशने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन ईरान को भी जवाबदेह बनना होगा।
----
जम्मू-कश्मीर के सांबा क्षेत्र में सीमावर्ती गांव छेछवाल में भारतीय क्षेत्र के अंदर लंबी सुरंग बनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल-बी एस एफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से कड़ा विरोध दर्ज किया है। बी एस एफ सूत्रों के अनुसार कल आर एस पुरा के सुचेतगढ़ क्षेत्र में फ्लैग मीटिंग के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगी चुंगी सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों से कड़ा विरोध दर्ज किया गया और उन्हें इससे संबंधित सुबूत भी दिए गए।
----
विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में तीन-एक की अजेय बढ़त ले ली है। कोलम्बो में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने आठ विकेट पर २५१ रन बनाए। मनोज तिवारी ने ६१ रन देकर चार विकेट लिए। भारत ने ४२ ओवर और दो गेंदों में चार विकेट पर २५५ रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रृंखला का अंतिम मैच शनिवार को पलकेल्ले में खेला जाएगा।
----

लंदन ओलिंपिक में बॉक्सिंग में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन कल चौथे दिन भी जारी रहा। ४९ किलोग्राम वर्ग में मणिपुर के युवा मुक्केबाज एल. देवेन्द्रो सिंह ने पहले राउंड में ३६ सेकेंड शेष रहते अपने प्रतिद्वंद्वी को नॉकआउट करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

६४ किलोग्राम वर्ग में मनोज कुमार, अंतिम १६ में पहुंचने वाले पांचवे भारतीय मुक्केबाज बन गए। इससे पहले, विजेन्दर सिंह, जयभगवान और विकास कृषन प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं।बैडमिंटन में पी. कश्यप भी अंतिम १६ में पहुंच गए हैं। जीत के बाद कश्यप ने माना कि मुकाबला आसान नहीं था।

(यह आसान नहीं था बहुत ही टफ था। लास्ट लाइन वर्ल्ड चैम्पियनशिप लास्ट ईयर लंदन में सही आ रहा था। मगर मैच प्वाइंट लीडिंग २० -५० लीडिंग करके मैं थर्ड गेम में उससे हार गया। ५२ टू ३४ वो सब थॉट में मेरे मांडड में)
महिला डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ग्रुप-बी में दूसरी जीत दर्ज करने के बावजूद क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी।टेनिस में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना, तीरंदाजी में

तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार, चक्रवोलू स्वोरो और राहुल बनर्जी, जूडो में गरिमा चौधरी, वेटलिफ्टिंग में के. रवि कुमार तथा नौकायन में स्वर्ण सिंह, संदीप कुमार और मंजीत सिंह की चुनौती भी कल समाप्त हो गई।

लंदन में स्पर्धाओं के पांचवे दिन आज भारतीय खेल प्रेमियों की निगाहें तीरंदाजी के मुकाबलों पर होंगी, जहां दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी एलिमिनेशन राउंड में ब्रिटेन की एमी ओलिवर की चुनौती का सामना करेंगी। बैडमिंटन में सायना नेहवाल और पी.कश्यप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए अपने मैच खेलेंगे। हॉकी में अपने दूसरे लीग मैच में भारत, न्यूज+ीलैंड से खेलेगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों-देखा हाल शाम छह बजे से प्रसारित किया जाएगा। निशानेबाजी में महिलाओं की २५ मीटर पिस्टल स्पर्धा में राही सरनोबत और अनुराज सिंह तथा टेनिस डबल्स में लिएंडर पेस और विष्णुवर्धन तथा मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस भारतीय चुनौती रखेंगे।पदक तालिका में चीन १३ स्वर्ण, सहित २३ पदक लेकर पहले स्थान पर कायम है। अमरीका नौ स्वर्ण सहित, २३ पदक लेकर दूसरे और फ्रांस चार स्वर्ण, सहित ११ पदक लेकर तीसरे स्थान पर है। खेल डैस्क से नईम अख्तर के साथ शिवेन्द्र चतुर्वेदी।
----
आज महान स्वतंत्रता सेनानी बालगंगाधर तिलक की ९२वीं पुण्यतिथि है। श्रद्धा और सम्मान के साथ लोकमान्य कहकर संबोधित किये जाने वाले तिलक एक महान समाज सुधारक भी थे। उनका जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में २३ जुलाई १८५६ को हुआ था। उन्होंने बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने का आह्‌वान किया और विधवाओं के पुनर्विवाह का जोरदार समर्थन किया। उन्हें भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का जनक माना जाता है। उनका प्रसिद्ध नारा-स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे, आज भी गर्व के साथ याद किया जाता है।
-----
समाचार पत्रों से
कल ग्रिड फेल हो जाने के कारण देश के अनेक राज्यों में बिजली गुल हो जाने की खबर आज सभी अखबारों की अहम सुर्खी है। इकोनामिक टाइम्स के अनुसार नई सदी का पावरगुल भारत, नवभारत टाइम्स ने इसे ब्लैक आउट-टू की संज्ञा दी है। दैनिक भास्कर ने कारण टटोलते हुए लिखा है-सूखे ने गिराई बिजली। राष्ट्रीय सहारा ने नए ऊर्जा मंत्री वीरप्पा मोइली का बयान छापा है कि दूर करेंगे बिजली संकट।
कुछ केन्द्रीय मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को भी अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है, आखिर पी. सी. ही बने वित्त मंत्री।
वित्त वर्ष की पहली तिमाही की मौद्रिक समीक्षा में मुख्य दरें न बदलने के रिजर्व बैंक के फैसले पर दैनिक भास्कर की सुर्खी है- सस्ते लोन की आस पर फिर भारी पड़ी मंहगाई। लेकिन नवभारत टाइम्स को एस. एल. आर. में एक प्रतिशत की कमी से ई एम आई घटने की संभावना दिखाई देती है।
दैनिक भास्कर ने विशेष रिपोर्ट में ग्वाटेमाला से डेढ़ सौ से ज्यादा भारतीयों के लापता होने की खबर दी है। मोटी कमाई की आस में गैरकानूनी तरीके से अमरीका के लिए निकले ये नौजवान दो साल से लापता हैं।
अमर उजाला के मुताबिक टी.बी. की रोकथाम के लिए वयस्कों को लगेगा बी.सी.जी. का टीका।
नवभारत टाइम्स के अनुसार भारतीय वैज्ञानिकों ने ऐसी खास दवा विकसित की है जिससे दोबारा नहीं होगे हार्ट अटैक और स्ट्रोक।
जनसत्ता ने बुंदेलखंड की ऐतिहासिक विरासत का जिक्र करते हुए लिखा है- हर जगह बिखरा इतिहास, असंख्य दुर्ग और किले, पर सैलानी नहीं।
0815 HRS
1st August , 2012
THE HEADLINES:
  • Power supply fully restored in Delhi and north east; 82 per cent restored in north and 65 per cent in eastern region following outages since last afternoon.
  • In a minor reshuffle in portfolios of Cabinet Ministers, P Chidambaram moved to Finance Ministry; Sushil Kumar Shinde gets Home and Veerappa Moily given additional charge of Power Ministry.
  • Government announces relief package worth over 1,900 crore rupees for states facing drought-like situation with farmers belonging to rain deficient areas getting 50 per cent subsidy on diesel.
  • US and Pakistan sign agreement on transit of supplies for NATO forces in Afghanistan through Pakistan.
  • India beat Sri Lanka by six wickets in fourth cricket one dayer at Colombo.
  • Manoj Kumar becomes the fifth Indian boxer to enter the pre-quarterfinals at London Olympics.
[]><><><[]
The power supply in Delhi and entire North- Eastern region has been fully restored after yesterday's grid failure which affected more than 20 states. According to latest reports, while 82 per cent of power could be restored in the northern region, around 65 per cent was restored in the eastern part. Three electricity grids connecting more than 20 states and the national capital collapsed yesterday, triggering a major power crisis across the country. The power crisis was the second in two days. The blackout in 20 states across north, eastern and north-eastern India affected more than 60 crore people and severely impacted train services in six railway zones, bringing 300 trains to halt. The worst sufferers were 265 miners who got trapped in coal mines in West Bengal and Jharkhand due to the power outage. They were evacuated after hours of agony.
In the national capital, the power collapse triggered disruption in Metro and train services, crippled water supply and choked roads due to non-functional traffic lights.
For the first time, the three inter-state transmission networks - Northern Grid, Eastern Grid and North-Eastern Grid - tripped together.
Speaking to mediapersons about the crisis, Sushil Kumar Shinde, who was moved from the Power Ministry to the Home Ministry last night, put the blame of the grid failure on the states that have been over drawing power.
He also warned the states against overdrawing electricity above their limits, saying that if states overdraw from their regular quota, they will be penalised.
Earlier, Power Grid Corporation of India Ltd chairman R K Nayak said that the problem was difficult to be located because of a complex network. He, however, said that any assurance could not be given without analysing all the details.
[]><><><[]
In a reshuffle of portfolios in the Union Cabinet, Home Minister P Chidambaram has been again given the charge of Finance Ministry. A Rashtrapati Bhavan communique said that Power Minister Sushil Kumar Shinde will be the new Home Minister. Corporate Affairs Minister M Veerappa Moily has been given the additional charge of the Power Ministry. The reshuffle of portfolios had been necessitated by the exit of Pranab Mukherjee, who held the portfolio of Finance Ministry before getting elected as the President.
India Inc has welcomed Mr Chidambaram's retun as Finance Minister. FICCI Secretary General Rajiv Kumar said industry expects that Mr Chidambaram will bring back the growth momentum by urgently implementing the much needed reforms.
Echoing similar views, CII President Adi Godrej said the industry is looking forward for his help in the early implementation of all the important reforms to bring back the economic growth on higher trajectory.
Assocham Secretary General DS Rawat said the industry is confident that Mr Chidambaram will introduce sound fiscal management.
[]><><><[]
The government has announced a relief package of over 1,900 crore rupees to States facing drought-like situation. It also offered 50 per cent subsidy on diesel for farmers belonging to rainfall deficient areas. This was disclosed by Agriculture Minister Sharad Pawar in New Delhi yesterday after an Empowered Group of Ministers meeting. Mr Pawar said, till Monday, 20 per cent deficiency in over all rainfall was registered. He said, out of 627 districts, 306 districts have received deficient rain, while 94 districts got scanty rainfall. Mr Pawar said, the EGoM also approved 1,440 crore rupees for Karnataka, Maharashtra, Rajasthan and Gujarat under the integrated watershed management programme.
Releasing of 1440 crore to various states under integrated water shed programme for the drought proofing. The break-up is Karnataka 195 crore, Maharashstra 501 crore, Rajasthan 424 crore, Gujarat 320 crore.
[]><><><[]
The Central Board of Direct Taxes has extended the due date of filing of returns of income for the Assessment Year 2012-13 to 31st of August 2012. The step has been taken on consideration of reports of disturbance of general life caused due to power failure apart from consideration of the fact that the e-filing of returns for a specified category of individuals and HUF has been made mandatory. This has been done in respect of assessees who are liable to file such returns by 31st July 2012 as per provisions of section 139 of Income Tax Act, 1961.
[]><><><[]
In Rajasthan, a new Act to provide Right To Hearing will be implemented from today. This Act will cover all government works, programmes and schemes. This Act will bind government employees to complete any work within a time frame and there is a provision of appeal if the work is not be completed within the stipulated time. A report from our correspondent:
The Right to Hearing Act will cover all type of works of all departments. In case of delay or dissatisfaction in any work, common man will have the right to lodge complaint which will be resolved within three weeks. In this act there is a provision of penalty of 500 to 5000 rupees on government employees responsible for delay in the work. The State Government will appoint Public Hearing Officer at Panchayat levels to ensure the proper delivery of government services. Help desk and telephone helpline will also be started to educate people about this Act. Anurag Bajpei, AIR News, Jaipur.
[]><><><[]
Pakistan and the US have signed a deal on the transit of supplies for NATO forces in Afghanistan through Pakistani soil. The agreement also prompted Washington to release 1.1 billion dollar in frozen military aid. Richard Hoagland, the American d'Affaires, and Pakistan's Additional Defence Secretary, Rear Admiral Farrokh Ahmad, signed the MoU during a function at the Defence Ministry in Rawalpindi yesterday. The Memorandum of Understanding, finalised after weeks of intense negotiations, provides for the inspection of all NATO cargo in the port city of Karachi and at the border crossing points of Chaman and Torkham.
The MoU states that lethal equipment for NATO forces, including weapons and ammunition, cannot be transported through Pakistan.
However, Pakistan will allow the movement of arms shipments meant for the Afghan security forces through its territory.
[]><><><[]
Virat Kohli's brilliant century guided India to a comfortable six-wicket victory in the fourth cricket one-dayer against Sri Lanka in Colombo. With this win, the visitors clinched the five-match series 3-1.
In reply to a total of 251 by Sri Lanka, India made 255 for 4 in 42.2 overs at the R Premadasa stadium yesterday. Virat Kohli was adjudged man of the match.
Earlier, Sri Lanka won the toss and elected to bat. The last match of the series will be played at Palkelle on the 4th of August . The only T20 match will also be played at the same venue on the 7th of August.
[]><><><[]
On Day 4 of the competitions in the London Olympics yesterday, badminton star Parupalli Kashyap and boxers L. Devendro Singh and Manoj Kumar came up with stellar displays. All the three cruised into the pre-quarterfinals in their respective events. But India failed to add any medal to the bronze won by rifle shooter Gagan Narang. A Desk report:
It was the day of mix fortune for India. At the Excel Arena late last night, Manoj Kumar became the fifth Indian boxer to cruise into the pre-quarterfinals of the men's boxing event. In the 64 kg category bout, Manoj started cautiously but gradually opened up to prevail over his Turkeministan opponent, Serdar Hudayberdiyev, with a 13-7 verdict.
Earlier, Manipuri lad Devendro made a sensational debut in the Olympics. In the men's light fly weight category, Devendro knocked out his opponent from Honduras with 36 seconds left in the opening round. The referee halted the unequal contest. Boxers Vijender Singh, Jai Bhagwan and Vikas Krishan have already progressed to the last 16-stage.
In Badminton, P. Kashyap progressed to the last 16 of men's singles by shocking his higher ranked rival Tien Minh Nguye of Vietnam 21-9, 21-14 in the second and final Group D match.
The women's doubles pair of Jwala Gutta and Ashwini Ponnappa crashed out despite recording a 21-16 21-15 win over Lei Yao and Shinta Mulia Sari of Singapore, their second successive win in Group B. They failed to make it to the quarterfinal knockout stage by a difference of just one point. India finished third in the table, while Chinese Taipei and Japan qualified to the quarter-finals from the group.
India suffered a major jolt in the tennis arena with Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna crashing out of the men's doubles event. The duo whose insistence to play together sparked off a selection storm ahead of the Games, bowed out of the competition in the second round itself. They lost to the French wild card pair of Julien Benneteau and Richard Gasquet 3-6, 4-6.
In archery individual events, Rahul Banerjee, Jayanta Talukdar and Chekrovolu Swuro crashed out. India's weightlifting campaign also ended on a dismal note after K. Ravi Kumar's below par performance in the men's 69 kg category.
The country's trio of rowers also went out of reckoning. It was also curtains for Olympic debutant Garima Chaudhary who was eliminated from the judo competition in the opening round.
With Suparna Saikia, this is Savy Hasan Khan for AIR News.
[]><><><[]
NEWSPAPERS  HEADLINES
The power crisis which hit north, east and north east India is the lead in most dailies. '21 states plunge into darkness as 3 grids collapse on day two' is the Hindu headline. '60 crore people affected by outages' says the Statesman. '300 trains stranded writes the Indian Express. 'Miners trapped, doctors hassled and commuters stranded' says Mail Today.
The next big story of the day is Shinde becoming the new Home Minister and Chidambaram going to Finance. 'Shinde's reward on day of worst blackout - Home' is the Hindustan Times headline; 'Shinde delivers a big shock, gets Home as reward' writes the Economics Times. A cartoon in the same paper shows Shinde with a lantern, and Chidambaram telling him 'Come home, to no power'!
The Reserve Bank of India leaving key interest rates unchanged figures prominently in the business dailies. 'RBI douses hopes of rate cut in near future' says the Business Standard. Quoting RBI, the Hindustan Times writes 'Prices to stay high'.
Indian boxer Devendro Singh's and shuttler P. Kashyap's pictures find place in many papers, as they made it to the pre quarter finals at the London Olympics.
Many papers show a jubilant Virat Kohli on their sports pages, celebrating his century. 'Virat hits another ton, gives India the series' writes the Hindustan Times.
A brief mention in the Hindustan Times says that Anna plans to return his Padma Bhushan if the government does not take the Lokpal bill seriouslyand his team is not willing to talk even to the PM.
Dr. Ashoke Sen, an Allahabad physicist, winning the biggest prize in academics - the 3 million dollar Yuri Milner award, is reported by the Indian Express.
The CBI filing a closure report on case against Lalli, former CEO, Prasar Bharati, finds place in the Asian Age.
And finally, don't under estimate social networking sites. The Times of India writes 'Going to fall ill? Twitter can tell. It uses tracker to predict flu 8 days in advance'!.
 १४३०
मुख्य समाचार : -
  • कल ठप्प हुए तीन बिजली ग्रिडों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बहाल।
  • कृषि मंत्री शरद पवार के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र और तीन अन्य सूखा प्रभावित राज्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां के दौरे पर।
  • केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पी जयराजन हत्या मामले में गिरफ्तार।
  • उत्तराखंड में बस के खाई मे गिर जाने से २२ लोगों की मृत्यु ३०   घायल।
  • सेंसेक्स में उतार-चढाव। रूपया डॉलर के मुकाबले दस पैसे मजबूत। एक डॉलर ५५ रूपये ५५ पैसे का हुआ।
  • ईरान के तेल बेचने में सहायता कर रहे विदेशी बैंकों पर अमरीका के नये प्रतिबंध। चीन की कड़ी प्रतिक्रिया।
---
देश के उत्तरी, पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र में बिजली पूरी तरह बहाल हो गयी है। कल इन क्षेत्रों में ग्रिड के फेल हो जाने से २० राज्यों के ६० करोड़ लोगों पर असर पड़ा था। बिजली उत्पादन का प्रबंधन करने वाली सरकारी कम्पनी पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन- पी.एस.ओ.सी. के प्रमुख एस के सूनी ने बताया कि इंजीनियरों ने दिनरात काम करके सभी स्थानों पर बिजली बहाल कर दी है। कल दिन में लगभग एक बजे तीनों बिजली ग्रिड के फेल हो जाने के बाद कुछ स्थानों पर धीरे-धीरे बहाल कर दी गई थी। सरकार ने ग्रिड फेल होने की जांच के आदेश दिये हैं।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि क्षेत्रीय ग्रिड से कुछ राज्यों द्वारा अपने कोटे से अधिक बिजली लेने के कारण यह संकट पैदा हुआ।  इससे पहले, सोमवार को उत्तरी ग्रिड फेल हो गया था, जिससे नौ राज्यों में छह घंटे तक बिजली ठप्प रही
---
कृषि मंत्री शरद पवार आज से सूखे से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान का दौरा कर रहे हैं। अपने इस दौरे के पहले चरण में वे मुंबई पहुंच गये हैं। वे वहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात करेंगे और राज्य में सूखे से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेंगे।   हमारे संवाददाता ने बताया है कि महाराष्ट्र के १४५ तालुक्कों के ११ हजार से अधिक गांव सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहें हैं। पिछले वर्ष साढे सात हजार गांवों में ऐसी स्थिति बनी थी। राज्य में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले औसतन २० प्रतिशत कम वर्षा हुई है। दो सौ दो ताल्लुकों में बुआई सामान्य से कम रही है।
यह केन्द्रीय दल कल कर्नाटक का दौरा करेगा। इस दल में  ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश भी शामिल हैं। इनके अलावा कृषि सचिव, पशु पालन सचिव और ग्रामीण विकास सचिव भी हैं। यह दल शुक्रवार को गुजरात और राजस्थान में स्थिति का जायजा लेगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि पूरे देश में औसत वर्षा में २१ प्रतिशत की कमी रही है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में सबसे कम वर्षा हुई हैं। कर्नाटक के विभिन्न भागों में २१ से ४४ प्रतिशत कम वर्षा हुई है। राज्य के दक्षिण के अंदरूनी इलाकों में सबसे कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। पश्चिमी राजस्थान में ६४ प्रतिशत कम वर्षा हुई है, जबकि सौराष्ट्र और कच्छ में ७८ प्रतिशत कम बारिश हुई है। कर्नाटक सरकार ने १४२ तालुकों में सूखा घोषित किया है और प्रभावित किसानों के लिए ३५ अरब रूपये के पैकेज की घोषणा की है।
वर्षा की कमी के कारण दालों और मक्का, ज्वार तथा बाजरा जैसे मोटे अनाज की बुआई पर विपरीत असर पड़ा है। हालांकि धान की बुआई के क्षेत्र में अब तक १८ लाख हेक्टेयर की कमी हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी भरपाई हो जाएगी क्योंकि बुआई के लिए अभी पूरा एक महीना बाकी है। सरकार ने इस वर्ष पिछले वर्ष के रिकॉर्ड उत्पादन की तुलना में कम उत्पादन का अनुमान व्यक्त किया है।
---
बिहार में कम वर्षा होने से धान की रोपाई पर असर पड़ा है।  जुलाई तक केवल ५५ प्रतिशत क्षेत्र में ही रोपाई हो पाई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि खरीफ की फसल को लेकर प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं।

राज्य में इस साल जून से ३१ जुलाई तक सामान्य से २३ फीसदी कम बारिश हुई है। मात्र ५६ फीसदी जमीन पर ही अभी तक धानों को रोपने का काम पूरा हो सका है। पूर्वी और पश्चिमी चम्पारन, वैशाली, शिवहर और पटना जिले में औसतन ८५ फीसदी धान की रोपाई हुई है, जिसे अच्छा माना जा रहा है, जबकि भागलपुर, मगध और मुंगैर परमंडल के दस से ज्यादा जिलों में करीब ४० फीसदी धान की रोपाई का काम अब तक हो सका है। पिछले साल मौसम की मेहरबानी और धान की बम्मपर पैदावार की बदौलत बिहार ने कृषि विकास दर में १७ फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ौतरी दर्ज की थी, लेकिन मौसम विभाग ने जो साझा आकड़े दिए हैं, उसके मुताबिक सामान्य बारिश ५०८ मिलिलीटर की तुलना में मात्र ३९३ मिलिलीटर दर्ज हुई है। ऐसे में मौसम की बेरूखी ने किसानों के साथ-साथ संसार के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी है। आकाशवाणी के लिए पटना से मैं दिवाकर कुमार।
---
श्री सुशील कुमार शिंदे ने गृह मंत्री का पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने उन्हें महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि वे दूसरे दलित हैं, जिसे यह मंत्रालय दिया गया है। उन्होंने सभी राज्यों को केन्द्र के हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

हमारा रिश्ता राज्यों के साथ बहुत सरल रहना चाहिए। इस देश के सभी मुख्यमंत्रियों को कहूंगा, चाहे कोई भी पार्टी के हो, हम भारतवासी है, जहां हम किसी भी पार्टी के हो। हमारा हक देश पर है। देश हमारा है। हम सब मिलकर जहां-जहां भी डिफिकल्टि होगी इस देश के लिए रास्ता निकालेंगे।
श्री वीरप्पा मोइली ने बिजली मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने बताया कि वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं और बिजली क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जल्दी ही कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिजली ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने की है।

ग्रिड कभी फेल नहीं होना चाहिए और अल्प अवधि और दीर्घ अवधि में दोनों में इसे बचाए रखना चाहिए। केंद्र और राज्यों दोनों को ग्रिड के अनुशासन का पालन करना चाहिए। एक बार अनुशासन कायम हो जाए तो हमारे लिए चीजों का प्रबंध करना आसान हो जाता है।
श्री पी चिदम्बरम ने वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया है। उन्हें साढ़े तीन वर्ष बाद यह मंत्रालय फिर सौंपा गया है।  २६ नवम्बर के मुम्बई आतंकी हमले के बाद उन्हें गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था। भारतीय उद्योग जगत ने श्री चिदम्बरम के फिर से वित्त मंत्री बनने का स्वागत किया है। उद्योग जगत ने आशा व्यक्त की है कि आर्थिक सुधार और देश की अर्थव्यवस्था की रफ्‌तार तेज होगी।
राष्ट्रपति ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विभागों में परिवर्तन की अधिसूचना कल जारी की थी।
---
तमिलनाडु एक्सप्रेस दुर्घटना की वैधानिक जांच कल और परसों नेल्लौर में की जाएगी। रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, नेल्लौर रेलवे स्टेशन परिसर में जांच करेंगे। रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के पास इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी हो, वे सुरक्षा आयुक्त के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं। फोरेंसिक टीम इस घटना की जांच कर रही है।
इस बीच, रेलवे अधिकारियों ने १९ शव उनके निकटतम परिजनों को सौंप दिये हैं। सोमवार को हुई इस रेल दुर्घटना में तमिलनाडु एक्सप्रेस के एस-११ डिब्बे में आग लगने से ३२ यात्रियों की मृत्यु हो गयी थी। नौ शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। इन्हें नेल्लौर के सरकारी अस्पताल में रखा गया है। इस दुर्घटना में लापता १७ व्यक्तियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
---
केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य समिति के सदस्य पी जयराजन को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के युवा शाखा के कार्यकर्ता अब्दुल शकूर की हत्या के आरोप में आज गिरफ्‌तार कर लिया गया। कन्नूर के पार्टी जिला सचिव जयराजन को आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया और गिरफ्‌तार कर लिया गया। उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मुस्लिम युवा लीग के कार्यकर्ता अब्दुल शकूर की इस साल फरवरी में कन्नावम के पास किझरा में हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस ने दावा किया हैे कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ नेताओं को इसकी जानकारी थी और अपराधियों का शरण देने का प्रयास किया था। जयराजन ने हत्या के आरोप को पूरी तरह मनगढंत और राजनीति से प्रेरित बताया है।
---
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करने का फैसला किया है। अभियोजन महानिदेशालय की राय पर सीबीआई ने ऐसा किया है। उच्चतम न्यायालय ने छह जुलाई को सुश्री मायावती के खिलाफ नौ वर्ष से लम्बित आय से अधिक सम्पत्ति का मामला खारिज कर दिया था और अपने अधिकार से बाहर जाकर काम करने के लिए सीबीआई को फटकार लगाई थी। सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बिना सुश्री मायावती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
---
उत्तराखण्ड के विकासनगर में आज एक सड़क दुर्धटना में बाईस लोगों की मौत हो गई और तीस से अधिक लोग घायल हो गए।  दुर्घटना विकासनगर के चिलहाल क्षेत्र में चकराता-त्यूनी मार्ग पर एक बस के खाई में गिर जाने से हुई। बस अनोल से विकासनगर आ रही थी। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में पचास से अधिक लोग सवार थे।
---
राजस्थान में आज से सुनवाई का अधिकार अधिनियम लागू हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अधिनियम के लागू होने के बाद सभी कर्मचारियों को निश्चित समय सीमा में काम पूरे करने होंगे।

आज से लागू हो रहे सुनवाई का अधिकार अधिनियम के दायरे मे सभी तरह के सरकारी कामो को शामिल किया गया है। अब सरकारी कर्मचारियों के लिए हर काम एक निश्चित समय सीमा में करना जरूरी होगा।  ऐसा न करने पर कोई भी व्यक्ति अपील कर सकेगा जिसकी सुनवाई और निपटारा तीन हफ्ंतों में हो जाएगा। कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर इस कानून में पांच सौ से लेकर पांच हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। सरकार आम लोगों को काम समय पर हो, ये सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर अपील अधिकारी नियुक्त करेगी और इस अधिनियम के तहत आवेदन या दूसरी किसी जानकारी के लिए हैल्प डेस्क और टेलीफोन हेल्पलाइन भी उपलब्ध करवाएगी। अनुराग वाजपेयाी आकाशवाणी समाचार जयपुर।
---
आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों की वर्तमान चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना के स्थान पर कैशलेस इलाज के लिए एक नई योजना की घोषणा की है।  मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने कल शाम हैदराबाद में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में नई कर्मचारी स्वास्थ्य योजना लागू करने का फैसला किया। नई योजना राज्य के स्थापना दिवस एक नवम्बर से लागू होगी।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रस्तावित नई योजना से तकरीबन १४ लाख कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को लाभ होगा।
---
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में ३६ अंक की गिरावट दर्ज हुई। अब से कुछ देर पहले यह दो अंक की वृद्धि के साथ १७ .हजार २३९ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तीन अंक बढ़कर पांच हजार २३२ पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज दस पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर ५५ रूपये ५५ पैसे का हो गया।
---
भारत का निर्यात लगातार दूसरे महीने जून में ५ दशमलव चार पाच  प्रतिशत घटकर २५ अरब डालर पर आ गया। पश्चिमी देशों के बाजारों में   बढ़ रही आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण निर्यात में गिरावट आई है।इस अवधि में आयात में भी काफी कमी आई।  यह १३ दशमलव चार छह प्रतिशत की गिरावट के साथ ३५ अरब ३७ करोड़ डॉलर का रहा,  जबकि पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान देश ने ४० अरब ८० करोड़ डॉलर का आयात किया था। इससे व्यापार घाटा कम होकर १० अरब .३० करोड़ डॉलर रह गया।
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वर्ष की पहली तिमाही में निर्यात एक दशलमव सात प्रतिशत कम होकर  ७५ अरब २० करोड़ डॉलर का रहा, जबकि इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में यह ७६ अरब ५० करोड़ डॉलर का था।
वाणिज्य सचिव एस. आर राव ने बताया कि दुनियाभर में आर्थिक मंदी के कारण व्यापार में भारी गिरावट आने से निर्यात में कमी हुई है।
इस वर्ष जून में तेल का आयात, चार दशमलव चार तीन प्रतिशत घटकर १२ अरब ६८ करोड़ डालर का और गैर..तेल वस्तुओं का आयात १७.दशमलव आठ प्रतिशत घटकर २२ अरब ६८ करोड़ डालर पर आ गया।
---
केन्द्रीय वाणिज्य, व्यापार और कपड़ा मंत्री आनन्द शर्मा शुक्रवार को श्रीलंका जा रहे उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उनकी दो दिन की इस यात्रा का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच व्यापार को २०१७ तक मौजूदा साढ़े चार अरब डॉलर से बढ़ाकर नौ अरब डॉलर करना है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय प्रतिनिधिमंडल ऐसे समय श्रीलंका जा रहा है जब भारतीय उद्योग परिसंघ, वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय और कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के सहयोग से ÷÷इंडिया शो'' का आयोजन कर रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच आर्थिक और अन्य क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग के मद्देनजर श्री शर्मा की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
---
अमरीका ने नई दिल्ली में दो करोड़ डालर का स्वच्छ ऊर्जा विकास कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य भारत को उच्च प्रदर्शन, कम उत्सर्जन तथा सुरक्षित ऊर्जा सक्षम अर्थव्यवस्था बनाने में सहायता करना है। भारत में अमरीका की राजदूत नैन्सी जे० पावेल ने कल इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम को पांच वर्षों में लागू किया जायेगा और ऐसा वातावरण तैयार किया जाएगा जिससे ऊर्जा से जुड़े संस्थानों को मजबूती मिले तथा नई वित्तपोषण प्रणालियां तैयार की जा सकें। यह कार्यक्रम स्वच्छ ऊर्जा के प्रचार की देश की क्षमता को भी बढ़ाएगा।
---
निर्वाचन आयोग और दक्षिण कोरिया के निर्वाचन आयोग ने इन संस्थाओं और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के बारे में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस तरह का समझौता करने वाला दक्षिण कोरिया तेरहवां देश है।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत ने आशा व्यक्त की है कि इस समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ेगा।
---
जम्मू-कश्मीर के सांबा क्षेत्र में अग्रणी गांव छेछवाल में भारतीय क्षेत्र के अंदर एक लंबी सुरंग बनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल - बी एस एफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से कड़ा विरोध दर्ज किया है। बी एस एफ सूत्रों के अनुसार कल आर एस पुरा के सुचेतगढ़ क्षेत्र में एक फ्लैग मीटिंग के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगी चुंगी सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों से कड़ा विरोध दर्ज किया गया और उन्हें इससे संबंधित सुबूत भी दिए गए।
---
अमरीका ने उन विदेशी बैंकों पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है जो तेल बेचने में ईरान की मदद कर रहे हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया हैं। इसमें कहा गया है कि इससे ईरान पर अपनी अंतर्राष्ट्रीय परमाणु जिम्मेदारियां निभाने के लिए दबाव बढ़ सकेगा।
हमारे संवाददाता के अनुसार यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब आज अमरीका के हाउस आफ रिप्रजेन्टेटिव्स में ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान होना है।

अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए नए प्रतिबंधों का उद्देश्य ईरान के तेल निर्यात और उसके  भुगतान पर अंकुश लगाना है। नए प्रतिबंधों के दायरे में उन विदेशी बैंकों को लाया गया है, जो नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी या फिर नेफ्टिरियन ईरान इंटरट्रेड कंपनी के जरिए कारोबार करते हैं। नए आदेश में चीन के कुनलुन बैंक और ईराक के इलाफ इस्लामिक बैंक से भुगतान पर रोक लगाने का प्रावधान है। विदेशी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के अलावा अब किसी अन्य तरीके या अन्य चीजों के अदला-बदली यानि पोर्टर को भी प्रतिबंधों के दायरे में लाया गया है। ईरान के पेट्रो रसायन उद्योग के साथ कारोबार करने वाले किसी व्यक्ति या संस्थानों पर भी अंकुश लगाया गया है। पश्चिमी देशों  और अमेरिका का मानना है कि ताजा प्रतिबंधों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अंकुश लगेगा, जबकि ईरान ने साफ तौर पर कहा है कि उसका कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों पर आधारित है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
---
इस बीच, चीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर दबाव बढ़ाने के नए प्रयासों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चीन ने अमेरिका से ये प्रतिबंध हटाने की मांग की है और कहा है कि वह अमेरिका से आधिकारिक रूप से विरोध जताएगा।
---
इराक में राजधानी बगदाद के उपनगरीय इलाके में आज दो बम विस्फोटों में २१ व्यक्ति मारे गए। इराक सरकार ईरान के साथ आज ही सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत कर रही है।
शिया बहुल करादा के भीड़भाड़ वाले इलाके में दो कारों में विस्फोट हुए। मरने वाले अधिकतर दुकानदार और राहगीर थे। विस्फोट से पुलिस मुख्यालयों और सुरक्षा चौकियों को नुकसान पहुंचा। इसमें छह पुलिसकर्मी मारे गए। पहला बम विस्फोट एक रेस्तरां के बाहर हुआ जिसमें छह लोग मारे गए और २१ जख्मी हुए। इसके बाद इराक के गृह मंत्रालय के निकट इराकी पासपोर्ट कार्यालय के बाहर बम फटा, जिसमें १५ लोगों की मौत हो गई और ३५ घायल हो गए। जुलाई महीने में हिंसा की घटनाओं में २४५ लोग मारे गए।
---
और अब ओलिंपिक खबरे हमारे खेल डैस्क से-

भारत के पी कश्यप बैडमिंटन में पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुच गए हैं। उन्होंने आज प्री-क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका के तिलुका करूणारत्ने को २१-१४, २१-१५, २१-९ से हरा दिया।
महिला सिगल्स में चौथी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल  का मुकाबला चौदहवीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड की जेई याओ से होगा।
निशानेबाजी में २५ मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में राही सरनोबत और अनुराज सिंह भारतीय चुनौती पेश कर रहे हैं।
तीरंदाजी के एलिमिनेशन राउंड में  भारत की दीपिका कुमारी का ब्रिटेन की एमी ओलिवर से मुकाबला होगा।
हॉकी में भारत, अपने दूसरे लीग मैच में न्यूज+ीलैंड से खेलेगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों-देखा हाल शाम छह बजे से प्रसारित किया जाएगा। भारतीय टीम कड़े संघर्ष के बावजूद अपना पहला मैच  नीदरलैंड से हार गई थी।
टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस अपने अभियान की शुरूआत सर्बिया के नेनाद जि+मोंजिच और आना इवानोविच की जोड़ी के साथ करेगी। पुरूष डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में लिएंडर पेस और विष्णुवर्धन का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त फा्रंस के जो-विलफ्रेड सोंगा और माइकल लोड्रा की जोड़ी से होगा।
बॉक्सिंग में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन कल भी जारी रहा। ६४ किलोग्राम वर्ग में मनोज कुमार, अंतिम १६ में पहुंचने वाले पांचवे भारतीय मुक्केबाज बनें। मनोज ने तुर्कमेनिस्तान के सेरडर हुडेबेरदीऐव को १३-७ के बड़े अंतर से हराया।

कल ही ४९ किलो में मणिपुर के युवा मुक्केबाज एल. देवेन्द्रो सिंह ने पहले राउंड में होंडुरास के मोलिना को नॉकआउट करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। जीत के बाद देवेन्द्रो ने कहा-

पदक तालिका में चीन १३ स्वर्ण, सहित २३ पदक लेकर पहले स्थान पर कायम है। अमरीका नौ स्वर्ण सहित २३ पदक लेकर दूसरे और फ्रांस चार स्वर्ण सहित ११ पद लेकर तीसरे स्थान पर हैं। आज बीस स्पर्धाओं के स्वर्ण पदाकों का फैसला होगा। आकाशवाणी समाचार के लिए विमलेन्दु पाण्डेय के साथ मैं शशांक कुमार।
---
आज महान स्वतंत्रता सेनानी बालगंगाधर तिलक की ९२वीं पुण्यतिथि है। श्रद्धा और सम्मान के साथ लोकमान्य कहकर संबोधित किये जाने वाले तिलक एक महान समाज सुधारक भी थे। उनका जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में २३ जुलाई १८५६ को हुआ था। उन्होंने बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने का आह्‌वान किया और विधवाओं के पुनर्विवाह का जोरदार समर्थन किया। उन्हें भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का जनक माना जाता है। उनका प्रसिद्ध नारा-स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे, आज भी गर्व के साथ याद किया जाता है।
---
केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने आज लखनऊ में तीन राष्ट्रीय राजमागोर्ं को जोड़ने वाले बाईपास का उद्घाटन किया। बाईस किलोमीटर से अधिक लंबा यह बाईपास एनएच-६५ राष्ट्रीय राजमार्ग को एनएच-२८ और एनएच-२५ राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा। इससे लखनऊ में कानपुर मार्ग पर हवाई अड्डे के निकट वाहनों की भीड़भाड़ से लोगों को राहत मिलेगी।
---
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ई-गवर्नेंस की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए आज लखनऊ में स्टेट सर्विस डिलिवरी गेटवे-एस एस बी जी की शुरूआत की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस योजना में पहले चरण में आठ विभागों की २६ सेवाओं को शामिल किया गया है। अब लोग इसके जरिये पंचायती राज, राजस्व, श्रम, शहरी विकास, समाज कल्याण और खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभागों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने यह भी घोषणा की कि सरकार सभी विभागों की सेवाएं एक स्थान पर उपलब्ध कराने पर भी काम कर रही है।
---
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज एक पुस्तक, मैमोरीज ऑफ ए प्रोफेसर एण्ड ए पार्लियामेंटेरियनः राजीव गांधी ईयर्स एण्ड बियोंड'' का विमोचन किया। यह पुस्तक जाने-माने शिक्षाविद और पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर सी पी ठाकुर ने लिखी है। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री सिब्बल ने कहा कि आत्मकथा में व्यक्ति कथा के माध्यम से अपने आत्म की ही खोज पड़ताल करता है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश सिंह ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
---
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अनूठे रिश्ते को व्यक्त करने का पर्व है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह पर्व समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ाएगा लोगों को एकता और सद्भाव के लिए प्रेरित करेगा।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने संदेश मे लोगों से कहा है कि वे  रक्षाबंधन के त्यौहार से जुड़े आदर्शो का पालन करें और शांति, सद्भाव और सौहार्द की भावनाओं को बढ़ावा दें।
1400hrs
1st August ,2012
HEADLINES:

  • Power supply fully restored to three electricity grids which had failed yesterday.
  • Agriculture Minister Sharad Pawar heading a high level delegation visiting Maharashtra and three other drought affected states. to take stock of the situation.
  • Kerala CPM leader P. Jayarajan arrested in a murder case.
  • 22 killed and 30 injured as bus falls into ditch in Uttarakhand.
  • Sensex up for the third day; Rises 40 points in the afternoon trade; Rupee gains 10 paise to 55 rupees 55 paise against the dollar.  
  • US imposes fresh sanctions on banks handling Iranian oil transactions; China reacts angrily to the move.
{}<><><>{}
Power has been fully restored to three electricity grids which had failed causing a blackout affecting more than 600 million people in more than 20 states and union territories. Power System Operation Corporation, chief SK Soonee said this morning that power supply has been restored fully. Three power grids collapsed from around 1:00 pm yesterday, and electricity was gradually restored during the course of the day.
The government has announced an investigation into the cause of the crisis. Our correspondent reports that states overdrawing electricity from the regional grids is thought to have caused the collapse. An earlier blackout on Monday in the northern grid, described as the worst in a decade, hit in the middle of the night and left nine states without power for six hours.
{}<><><>{}
Agriculture Minister Sharad Pawar  heading a high level central team to tour the worst drought affected states of Maharashtra, Karnataka, Gujarat and Rajasthan has reached Mumbai on the first leg of his visit.  He is scheduled to meet Maharashtra Chief Minister, Prithviraj Chavan later this afternoon to discuss the situation. 
Our Mumbai correspondent adds that over 11,000 villages in 145 talukas of Maharashtra are facing a drought-like situation, as compared to 7,500 villages last year. The average rainfall is almost 20 per cent less than last year and the sowing operations have been below normal in 202 talukas.
Union Rural Development Minister, Jairam Ramesh is part of the team that will visit Karnataka tomorrow. The other members of the central team include Agriculture Secretary, Animal Husbandry secretary and Rural Development secretary. The team will also hold meetings in Gujarat and Rajasthan on Friday.
Our correspondent reports,while the all-India average of rainfall deficiency is 21 per cent, Karnataka, Maharashtra, Gujarat and Rajasthan are the worst affected regions. Different regions in Karnataka have seen rain deficiency between 21 per cent to 44 per cent with the maximum impact felt in South interior parts of the state. Western Rajasthan has received 64 per cent less rainfall in the season. While Saurashtra and Kutch regions in Gujarat are short by 78 per cent so far.
{}<><><>{}
In Bihar, Inadequate rains have hit paddy cultivation. Only 55 percent transplantation of the target area had taken place in end of July. Paddy transplantation was severely hit across the state due to 23 Percent rainfall deficit. Our Patna correspondent reports that only 56 percent of paddy transplantation had been completed in the state so far.
"Sowing was severely hit in most districts except East and West Champaran, Vaishali, Shivhar and Patna. In Bhagalpur, Munger and Magadh divisions paddy transplantation had been less than 40 per cent. Last year Bihar had recorded a bumper paddy crop of 114 lakh metric tonnes. Information given by the Met department Patna, the state has received 392 mm of rainfall against the normal 508.5 mm from June to July 31. Last year it was recorded 438 mm rainfall in the same period. Two third of Bihar population are dependent on agriculture. In view of the deficit rainfall the government has released 200 crore for diesel subsidy to help farmers to irrigate Kharif crops. Diwakar Kumar/Patna/AIR NEWS."
{}<><><>{}
Mr. Sushil Kumar Shinde has taken over as Union Home Minister.  This portfolio was held by P. Chidambaram till yesterday.  Talking to reporters in New Delhi after taking over the charge he said he is feeling proud that the Prime Minister has entrusted him with the responsibility of an important ministry.  Mr. Shinde said, he is the second dalit to hold this portfolio.  He assured every possible cooperation by the centre to all States.
"Our relations with states should be good.  I appeal to all chief Ministers of this country, irrespective of their party affiliation.  We will solve every problem together.
Mr. Veerappa Moily who has been given additional charge of power also took charge of  the new ministry. The ministry was earlier headed by Mr. Sushil Kumar Shinde.  Talking to reporters after taking over Mr. Moily said  that he will take stock of the situation and start working on clearing the hurdles faced by the power sector. He said that his priority is to stabilise the grid and it has to sustain and this needs  proper strategy.
"Grid should never collapse and it has to be sustained both on the short term and also on the long terms basis. Discipline has to be exercised both by the centre and also by the state.  Once the discipline in maintained, many a time it becomes easier for us to manage things."
Mr. P Chidambaram  took over charge of the Finance Ministry. He was given the charge of the Finance Ministry again after a gap of more than two and a half years. He was shifted to Home Ministry after the 26/11 Mumbai terror attack. India Inc hailed the return of P Chidambaram as the Finance Minister.  The Industry  hoped that the architect of the dream budget  will put the economy on a higher growth path and expedite economic reforms. The notification for  reallocation of the portfolios was signed yesterday by the President.
{}<><><>{}
A statutory enquiry will be held into the Tamil Nadu Express fire accident at Nellore tomorrow and the day after. The Commissioner of Railway Safety Dinesh Kumar Singh will hold the enquiry at Nellore Railway Station Premises. The railway authorities have appealed to those people who possessed information relating to the mishap to appear before the commissioner.
A forensic team is also looking into the cause of the fire in the incident. Meanwhile, the railway authorities have handed over 19 bodies of the accident victims to their kin so far. A total 32 charred bodies were recovered from the burnt S-11 coach of the Tamil Nadu Express. The authorities have kept 9 bodies which are still unidentified at the Nellore Government Hospital after embalming. On the other hand, the details of 17 missing passengers are still awaited.
{}<><><>{}
India's exports contracted for the second consecutive month in June by 5.45 per cent, year-on- year, to  25 billion US Dollars on account of growing economic uncertainties in the Western markets.Imports dipped more sharply, by 13.46 per cent to 35.37 billion US Dollars during the month, compared to  40.8 billion US Dollars in June 2011, resulting in a narrower trade deficit of  10.3 billion US Dollars .
The data released by the Commerce Ministry today shows that  exports during the April-June quarter of 2012-13 fiscal dipped by 1.7 per cent to  75.2 billion US Dollars , from 76.5 billion US Dollars  in the same period last fiscal.Commerce Secretary S R Rao has said that exports are declining because the world over there has been a tremendous dip in trade, in view of the global economic slowdown.
{}<><><>{}
Union Minister for Commerce, Industry & Textiles Anand Sharma will lead a high-level ministerial delegation to Sri Lanka from the 3rd to the 5th August. The aim of the visit is to double the bilateral trade between India and the island nation from current 4.5 billion dollar to 9 billion dollars by 2017.
An official statement said that the visit coincides with the 'India Show' organised by the Confederation of Indian Industry (CII) in association with the Ministry of Commerce and Industry and the High Commission of India in Colombo.    
{}<><><>{}
In Kerala, Senior CPI(M) leader and state committee member of the party P Jayarajan was today arrested in connection with the murder of Indian Union Muslim League youth wing activist Abdul Shukkoor in February.
Jayarajan, Kannur district secretary of the party was summoned by the police for questioning and was arrested soon after his arrival at the SP's office .He was taken to a Magistrate Court. Abdul Shukkoor, an activist of the Muslim Youth League (IUML) was murdered allegedly by CPI-M activists at Keezhara near Kannavam in Kannur district in February this year.
Police claimed that some of the prominent CPI(M) leaders in the district were aware of the circumstances of the murder and they had sought to harbour the culprits. However, Jayarajan dubbed the charge as fabricated and politically motivated. Talking to reporters before appearing before the police team, he alleged anti-CPI(M) elements in the police and a section of media had been spreading canard against the party.
{}<><><>{}
Uttar Pradesh government today took a  step  towards e-governance. Chief Minister, Alkhilesh Yadav inaugurated State Service Delivery Gateway, in Lucknow today . Our Lucknow correspondent reports that in first phase 26 services of eight departments have been included in this scheme. Now people can get certificates etc. from Panchayati Raj, Revenue, Labour, Urban development, social welfare and food and civil supplies departments.
{}<><><>{}
The Election Commission of India and South Korean Election Commission  today signed an Memorandum of Understanding, MoU  to strengthen  institutions and processes for democracy. This is 13th MoU that India has signed with Electoral Bodies. On this occasion, Chief Election Commissioner VS  Sampath expressed hope that it will also strengthen both countries bilateral cooperation. Both the countries will work together for the cause of the Asian electoral community and the larger global electoral fraternity.
{}<><><>{}
The Odisha Government has announced bicycles for all BPL class-X boys in the state. Chief Minister Naveen Patnaik has said that the decision would benefit nearly 1.6 lakh students of government as well as government aided schools.
The students would receive the cost of a cycle directly from the school managing committee under direct supervision of the headmaster. Earlier the Odisha Government implemented this scheme for school girls.
{}<><><>{}
Today is the 92nd death anniversary of India's beloved freedom fighter Bal Gangadhar Tilak. Reverently addressed as Lokmanya, Tilak was an Indian nationalist, social reformer and freedom fighter who was the first popular leader of the Indian independence movement. He joined the Indian National Congress in 1890  and issued a call for banning of child marriage and welcomed widow remarriage. He is considered as the Father of the Indian National Movement. Swaraj is my birthright, and I shall have it! This famous quote of his is very popular and well-remembered in India even today.
{}<><><>{}
The President and the Vice president today greeted the nation on the eve of Rakshabandhan. The president Pranab Mukherjee in his message said that Raksha Bandhan is the celebration of the unique relationship that exists between brothers and sisters and hoped that the spirit of this festival would strengthen fraternal feelings in the society and remind people of the importance of unity and harmony. The Vice President Hamid Ansari called on the people to follow the ideals associated with this festival to promote the spirit of amity, harmony and goodwill in their lives.
{}<><><>{}
In Uttarakhand, 22 persons were killed and over 30 injured in a road accident. The accident occurred when a passenger bus on way from Anol to Vikasnagar fell into a gorge near Chilhal today. According to official sources more than 50 people were travelling in the Bus. Relief and rescue operation is on.
{}<><><>{}
The CBI has decided not to challenge the Supreme Court order, through a review petition, quashing the alleged disproportionate assets case against former UP Chief Minister Mayawati. The agency has decided not to file any review petition after receiving legal opinion from its Directorate of Prosecution which said the option would not be feasible. The Supreme Court on July 6 had quashed a nine-year-long disproportionate assets case against her and pulled up the CBI for exceeding its jurisdiction by lodging an FIR against her without any permission.
{}<><><>{}
Minister of State for Surface Transport, Jitin Prasad inaugurated a by-pass connecting three national highways in Lucknow today.  The by-pass  of more than 22 km length will connect the NH-65 to NH-28 and NH-25.  This will provide a much needed relief from traffic congestion to the citizens of Lucknow near airport at Kanpur road.
{}<><><>{}
Recovering from early losses, the  Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 40 points in positive territory, at 17,277 in afternoon trade, a short while ago. Earlier in the morning, however, the Sensex had declined 36 points to 17,200, on profit-booking by investors, amid mixed Asian Bourses. The 30-share Sensex had gained almost 600 points in the last three trading sessions. 
At the inter-bank foreign exchange market, the rupee strengthened 10 paise, to 55 rupees 55 paise against the dollar, in early trade, today. The rupee rose after the Reserve Bank eased norms by allowing corporates and exporters to keep their entire forex earnings in the respective foreign currency for a limited period. The dollar's weakness against other currencies overseas also supported the rupee.
{}<><><>{}
Delhi got rain for the second consecutive day today. The city received 15.6 mm of rain till  this morning while the minimum temperature was recorded at 26.6 degree Celsius, normal for this time of the year.However, problems of waterlogging and traffic slowdown troubled commuters headed for work.
{}<><><>{}
At least 21 people were killed when  two bombs exploded  in a suburb of  Iraq's capital city Baghdad today. The explosions came on the same day that Iraq's government discussed security issues with Iran, a measure of Tehran's growing influence. Two cars parked in the mostly-Shiite shopping district of Karradah exploded during the rush hour. Most of the dead were store owners and passers-by. The blasts also hit near two police headquarters and a security checkpoint, killing six policemen.
{}<><><>{}
US has announced fresh stiffer sanctions against foreign banks that help Iran sell its oil. An executive order to this effect has been issued by the US President Barak Obama. He said the measure would increase pressure on Tehran for failing to meet its international nuclear obligations. More from our West Asia Correspondent-
"The fresh sanctions are aimed at measures circumventing the payment mechanisms for Iran oil trade. The new sanctions target foreign banks that handle transactions for Iranian oil or handle large transactions from the National Iranian Oil Company (NIOC) or Naftiran Intertrade Company (NICO). Obama's order also targets China's Bank of Kunlun and Iraq's Elaf Islamic Bank for providing services to Iranian banks. The sanctions will also apply in case of transactions of Iranian oil through informal means or barter in addition to those by the banks and financial institutions. It also brings under its ambit any person or entity engaged in the purchase or acquisition from Iran's petrochemical industry. Oil and Petrochemical industry account for nearly 80 percent of Iran’s revenues. The new executive order carries forward the waiver to countries that have cut the purchases of Iranian oil significantly. Atul K Tiwary/AIR NEWS." 
China has reacted angrily to new efforts by President Barrack Obama to put pressure on Iran over its nuclear programme.  Mr Obama has signed an executive order of new sanctions which will target anyone buying Iranian petrochemicals or facilitating payments to Iran, including an Iraqi and a Chinese Bank.  China, which is a big importer of Iranian oil said the measure should be revoked and signaled it will lodge an official protest with Washington
The new sanctions target foreign banks that handle transactions for Iranian oil or handle large transactions from the National Iranian Oil Company or Naftiran Intertrade Company. Obama's order also targets China's Bank of Kunlun and Iraq's Elaf Islamic Bank for providing services to Iranian banks.
The new executive order also provides waiver to countries that have cut the purchases of Iranian oil significantly. The executive order comes as the United States Congress prepares to vote later this week on legislation to toughen sanctions on Iran
{}<><><>{}
The U.S. State Department in its 2011 Country Reports on Terrorism  has warned that terrorists including the Lashkar-e-Taiba, LeT, have long planned to derail any progress in India Pakistan relations by launching new attacks. Lauding India for increasing its counter-terrorism capabilities and expanding its coordination with the U.S.,  the State Department, however, emphasised that the loss of over 1,000 lives over the years  still made India one of the world’s most terrorism-afflicted countries and one of the most persistently targeted countries by transnational terrorist groups such as LeT.
{}<><><>{}
On day six of the London Olympic Games today,   India's strong medal hope in Archery and world number one Deepika Kumari  will launch her  individual recurve campaign against Amy Oliver of Great Britain. In HockeyIndia takes on New Zealand today  in what would be a key game for both teams if they hope to remain on course in the men's Olympic Hockey competition.   Riding roughshod over two lower-ranked opponents earlier,  Saina Nehwal will face her first big test  today when she takes on World No.20 Jie Yao of Netherlands in the pre-quarter final. We have a report:
"(Music) A day after winning the Bronze medal in shooting, Gagan Narang is back at the Artillery ranges at the Woolwich Arsenal for training as he will be competing in two more events. He is eying another medal especially in Rifle 3 positions on Monday. But today, all eyes are on India's another medal hope Deepika Kumari who will launch her individual Archery campaign against Great Britain's Amy Oliver. After losing to Netherlands in their first hockey match, India is likely to stay in attack mode today if they are to remain in contention. In Badminton, it will be a tricky tie for Saina Nehwal and easy round for P.Kashyap today. Saina  enjoys a 3-2 career record over Jie Yao of Netherlands whom she takes on today in the pre-quarter final. She has expressed the hope that her compatriot P.Kashyap will be in the same form today against  world No. 48 Niluka Karunaratne of Sri Lanka as he displayed yesterday when he beat Tien Minh of Vietnam. In Tennis, Leander Paes will partner with Sania Mirza in mixed doubles in first round against their Serbian opponents Ana Ivanovic and Nenad Zimonjic and then join Vishnu Vardhan in pre-quarter final of men's doubles today against their French opponents Michael Llodra and Jo-Wilfried Tsonga. Indian rowers Swarn Singh and the pair of Manjeet Singh and Sandeep Kumar are now out of medal contention, but they now be looking to make a respectable finish in semi-finals of their respective groups today. Indian rower Swarn Singh said (Sound Byte). While Swarn will be vying for a place between 13th and 18th in men's singles scull, Manjeet and Sandeep will be looking for a finish between 19th and 24th in light weight doubles scull. India's atheletics coach Bahadur Singh says he will be happy if his 14 wards better their career best performances at the London Olympics. In Boxing, India has great win when L Devendro Singh reached the pre-quarterfinal in 49 kilogram category (S/B Devendro). In 64 kilogram category also, Manoj Kumar reached in the pre-quarterfinal of the boxing tournament (S/B Winning Effect). We have great hopes from these boxers. The Indian squad includes 3 jumpers and runners, four throwers and as many walkers. For nine of them, it is their first Olympic and it is going to be a great learning experience. With R N Banerjee, this is Mala Taterway for AIR News. (Music)"