Loading

08 January 2012

समाचार News 08.01.2012

८/०१/२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • वित्तमंत्री ने कहा कि रुपए पर दबाव बना रहेगा और चालू वित्तवर्ष में विकास दर के साढ़े सात प्रतिशत से कम रहने की संभावना।
  • प्रधानमंत्री आज जयपुर में दसवें प्रवासी भारतीय दिवस का उदघाटन करेंगे।
  • उत्तरप्रदेश में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रधान गृहसचिव और पुलिस महानिदेशक का तबादला।
  • उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी। कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात।
  •  टेनिस में
  • चेन्नई ओपन के फाइनल में लिएंडर पेस और यान्को टिप्सारेविक का मुकाबला इस्राइल के एंडी रैम और जोनाथन इर्लिच की जोड़ी से।
  • फ्रांस के जो विलफ्रेड टी सोंगा ने कतर ओपन टेनिस चैम्पियनशिप जीती।
---------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आगाह किया है कि रुपये पर दबाव बना रहेगा और चालू वित्त वर्ष में विकास दर अनुमानित साढ़े सात प्रतिशत से कम हो सकती है। मुम्बई में कल एक समारोह में उन्होंने कहा कि रुपये की कीमत में कमी वैश्विक कारणों से हो रही है और यह यूरोप में ऋण समस्या के स्थायी समाधान तक बनी रह सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष २०११-१२ के दौरान सकल घरेलू उत्पाद में वित्तीय घाटा चार दशमलव छह प्रतिशत तक बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी।
वित्तमंत्री ने कहा कि भारतीय रिज+र्व बैंक मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लक्ष्य में संतुलन की महत्वपूर्ण चिंता को ध्यान में रखेगा। रिज+र्व बैंक का इस महीने की २४ तारीख को अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा जारी करने का कार्यक्रम है।
मध्य प्रदेश में देवास में एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रण्ब मुखर्जी ने भारत में जाली मुद्रा पर काबू पाने के लिए नोटों में सुरक्षा पहलुओं को मजबूत बनाने की जरूरत पर बल दिया।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि १२वीं पंच वर्षीय योजना के दौरान जटिल वैश्विक आर्थिक माहौल के दौरान ९ प्रतिशत वार्षिक आर्थिक विकास दर हासिल करना चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।
---------
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह आज जयपुर में दसवें प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री कल शाम जयपुर पहुंचे। तीन दिन का यह सम्मेलन कल जयपुर में शुरु हुआ। इसमें ५४ देशों के लगभग १५ सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। त्रिनिदाद और टोबेगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिस्सेसर इस वर्ष मुख्य अतिथि हैं।

प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के औपचारिक उद्घाटन के बाद आज वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी समावेशी विकास, आर्थिक उदारीकरण के दो दशक विषय पर व्याख्यान देंगे। यही इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस की थीम भी है। इस सत्र में विचार विमर्श का मुख्य मुद्दा यह होगा कि प्रवासी भारतीय किस तरह भारत के विकास में साझा हितों के अनुरूप अपनी दक्षता का योगदान कर सकते हैं। आज के दूसरे सत्र में कम्पनी मामलों के मंत्री श्री वीरप्पा मोइली वैश्विक भारतीय समुदाय की शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सहभागिता बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। आज शाम समारोह में शामिल लोगों के लिए एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार जयपुर।
---------
उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रधान गृह सचिव फतेह बहादुर और पुलिस महानिदेशक बृज लाल का तबादला कर दिया गया है। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी कि योजना और चिकित्सा शिक्षा संबंधी मुख्य सचिव मनजीत सिंह को प्रधान गृह सचिव बनाया गया है जबकि वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी अतुल राज्य के नये पुलिस महानिदेशक होंगे।

राज्य के सभी प्रमुख विपक्षी दल इन अधिकारियों पर सत्तारूढ़ दल बहुजन समाजपार्टी की पक्ष में पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का अरोप लगाते हुए इन्हें हटाने की मांग करते रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने बहुजन समाजपार्टी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री मायावती और उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी की सार्वजनिक ढंग से लगाई मूर्तियों को ढकने के भी निर्देश दिए हैं। ये सभी मूर्तियां पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान ढकीं रहेंगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त डाक्टर एस वाई कुरैशी ने कहा है कि इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा क्योंकि यह मामला आदर्श आचार-संहिता से जुड़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों ने आयोग के इस निर्णय का स्वागत किया है। सत्तारूढ़ बहुजन समाजवादी पार्टी ने इसे दलित रोधी करार देते हुए इसे एकतरफा लिया गया निर्णय कहा है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
---------
मणिपुर में नामाकंन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैंं। राज्य के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी एन. प्रवीण ने आकाशवाणी को बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अब तक नौ नामाकंन पत्र भरे गये हैं।
---------
पाकिस्तान आज १८० भारतीय नागरिकों को भारतीय अधिकारियों को सौंपेगा। १७९ मछुआरों सहित एक व्यक्ति को जल सीमा का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान द्वारा गिरतार किया गया था। भारत के साथ संबंध सामान्य बनाने के उपायों के तहत कल इन्हें रिहा करने का फैसला किया गया।
---------
विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा आज इस्राइल और फलस्तीन की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। वे आज इस्राइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचेंगे और कल तक वहां रहेंगे। श्री कृष्णा भारत के साथ इस्राइल के राजनयिक संबंधों की स्थापना के २० वर्ष पूरे होने के सिलसिले में वहां जा रहे हैे।  उनके, इस्राइल के राष्ट्रपति सिमोन पेरेस और प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतनयाहू से मिलने की उम्मीद है।
---------
कश्मीर घाटी में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कश्मीर घाटी का आज तीसरे दिन भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की वजह से देश के बाकी हिस्सों से सड़क संपर्क कटा हुआ है। भारी हिमपात के कारण कल बिजली, पानी, इंटरनेट और संचार सेवाओं पर बुरा असर पड़ा।
 उधर, हिमाचल प्रदेश में कई हिस्सों में कल फिर हिमपात हुआ। शिमला, धर्मशाला, मैकलायडगंज, मनाली और डलहौज+ी में १५ से ३० सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ। नूरपुर और कांगड़ा में ४० वर्ष के बाद कल बर्फ गिरी।
 उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात जारी है।

देश के सीमांत जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के दूर-दराज के इलाकों में हिमपात से कई सम्पर्क मार्ग बंद हो गए हैं और सैंकड़ों गांव का जिला मुख्यालयों से सम्पर्क कट गया है। इसके अलावा खराब मौसम का असर राज्य के कुछ अन्य प्रमुख राजमार्गों पर भी पड़ा है। बर्फबारी से जहां मसूरी और नैनीताल आने वाले पर्यटक और व्यवसायी खुश हैं, वहीं दूर-दराज के ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं। राघवेश पाण्डेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।

उधर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीत हवाओं और वर्षा के कारण तापमान में गिरावट आई।
राजधानी दिल्ली में कल अधिकतम तापमान १७ दशमलव ७ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से ३ डिग्री कम है। उत्तर प्रदेश के कई भागों में हल्की बारिश हुई।
---------
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कल रात दो रेलगाड़ियों के टकरा जाने से एक यात्री की मृत्यु हो गई और ६७ घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार शांतिपुर-सियालदह लोकल गाड़ी फुलिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी विपरीत दिशा में जाने वाली इसी लोकल गाड़ी से सामने से टकरा गई।
६७ घायलों में से अब पांच का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने मारे गए यात्री के निकट संबंधी को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को ५०-५० हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
---------
९९ वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस कल शाम भुवनेश्वर में सम्पन्न हो गई। ओड़ीशा के राज्यपाल एम सी भंडारी ने पांच दिन के इस आयोजन के सम्पन्न होने की घोषणा की। भारतीय विज्ञान कांग्रेस में पांच सौ विदेशी वैज्ञानिकों सहित दुनियाभर के १८ हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष का थीम समग्र नवीनता के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी- महिलाओं की भूमिका था।
---------
लियेंडर पेस और यान्को टिप्सारेविक की जोड़ी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामैंट के डबल्स फाइनल में पहुंच गई है। कल सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने स्कोर्ट लिप्सकी और राजीव राम की जोड़ी को हराया।
 दूसरे सेमीफाइनल में इस्राइल के एंडी रैेम और जोनाथन इरलिच की जोड़ी ने महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को पराजित किया।
आकाशवाणी से आज शाम चार बजकर पचपन मिनट से फाइनल मैच का आंखों देखा हाल हिन्दी और अंग्रेजी में बारी बारी से प्रसारित किया जाएगा।
इसे दिल्ली, एफएम रेनबो और अन्य मीटरों पर सुना जा सकता है।
---------
फ्रांस के खिलाड़ी जो विलफ्रेड टी सोंगा ने कतर ओपन टेनिस चैम्पियनशिप जीत ली है। दोहा में रोमांचक फाइनल मैच में  टी सोंगा ने गेल  मोनफिल्स को सीधे सैटो में हराया।  टी सोंगा का २०१२ में यह पहला और करियर का आठवां एटीपी खिताब है।
---------
अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल लेटिनेंट जनरल भोपिंदर सिंह ने कहा है कि निकट भविष्य में कार निकोबार द्वीप समूह पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। वे कल कारनिकोबार में कार्निक उत्सव का उद्घाटन कर रहे थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आदिवासी द्वीपों में पहली बार  कार्निक उत्सव'' का आयोजन किया जा रहा है।

उद्घाटन करते हुए उप राज्यपाल ने बताया कि पर्यटन के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। पांच दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में दक्षिण और पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्रों के माध्यम से यहां आए विभिन्न राज्यों के करीब एक सौ सत्तर कलाकार हर शाम अपने मनमोहक लोक गीत और लोक नृत्य पेश करेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए पोर्टब्लेयर से धन शेखरन के साथ अशोक कुमार सिंह।
---------
 पाकिस्तान के  निर्वासित पूर्व राष्ट्रपति परवेज+ मुशर्रफ ने कहा है कि पाकिस्तान को इस्राइल के साथ संबंध बनाने पर विचार करना चाहिए।  मुशर्रफ की इस टिप्पणी से पाकिस्तान में कई लोगों को हैरानी हो सकती है। इस्राइली दैनिक ÷÷हारेत्ज+'' के साथ साक्षात्कार में मुशर्रफ ने कहा कि इस्राइल के साथ रिश्ते बनाने में कुछ नुकसान होने वाला नहीं है।
---------
सीरिया में कल अलग-अलग स्थानों पर हुए संघर्षों में कम से कम २७ लोग मारे गए हैं। विपक्षी गुटों और स्थानीय समन्वय समितियों के अनुसार होम्स शहर में आठ और इदलीब में १३ लोग मारे गए हैं।
अरब लीग के पर्यवेक्षक इस समय एक क्षेत्रीय शान्ति योजना की समीक्षा के लिए सीरिया में हैं। वे आज होने वाली बैठक में सीरिया के बारे में अपनी पहली रिपोर्ट देंगें जिस पर बहस होगी।
संयुक्तराष्ट्र ने कहा है कि दस महीने पहले राष्ट्रपति बशर अल असद के विरूद्ध शुरू हुए आंदोलन में पांच हजार से अधिक नागरिक मारे गए हैं।
---------
समाचार पत्रों से

चुनाव आयोग का यह आदेश कि विधानसभा चुनाव होने तक उत्तर प्रदेश में पार्कों और मुख्यमंत्री की मूर्तियों को ढका जाएगा, सभी अखबारों में प्रमुखता से है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है-मूर्तियों की माया पर चुनावी पर्दा। राष्ट्रीय सहारा की खुर्खी है-चुनाव तक पर्दे में रहेंगे, माया और हाथी की मूर्तियां।
दैनिक भास्कर की पहली खबर है-चार राज्य, चार हजार करोड़ के घोटाले, वसूली शून्य। अखबार ने लिखा है - झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में हुए आठ बड़े घोटाले में भ्रष्टाचारियों की चार हजार करोड़ रूपये से भी अधिक की बेनामी सम्पत्ति का पता चला है। अखबार का सवाल है-भ्रष्टाचार के छापे में जब्त संपत्ति का आखिर होता क्या है।
१९९३ के दूरसंचार घोटाले में दोषी ठहराए गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम के समर्पण और तिहाड़ जेल भेजे जाने को दैनिक ट्रिब्यून ने पहले पन्ने पर जगह दी है। देशबंधु ने लिखा है कि अदालत ने उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बहुजन समाज पार्टी से निकाले जाने के बाद भाजपा में शामिल कुशवाहा द्वारा अपनी प्राथमिक सदस्यता स्थगित कराने पर राष्ट्रीय सहारा के शब्द हैं-भाजपा को शर्म से बचाने को आगे आए कुशवाहा। अमर उजाला ने इसे भाजपा में डैमेज कंट्रोल माना है।
राजस्थान पत्रिका ने अपने पहले तीन पन्ने पर कल से शुरू हुए प्रवासी भारतीय दिवस पर विभिन्न आलेख प्रकाशित किए है। पहले पन्ने की खबर है परस्पर सहयोग और ज्ञान के विनिमय से भी भारतीय तस्वीर चमक जाएगी। अखबार ने इसे शीर्षक दिया है-साथी हाथ बढ़ाना''।
प्रगति मैदान में चल रहे ऑटो एक्सपो पर नवभारत टाइम्स ने लिखा है कि यहां इंडिया का फ्‌यूचर ऑटो मोबाइल टे्रंड दिख रहा है।
पर्यावरण के साथ खिलवाड़ के कारण प्रवासी पक्षियों के भारत की ओर कम रूख करने पर रविवारी जनसत्ता में पूरा आलेख है।

0815 HRS
8th January, 2012
THE HEADLINES :
  • Finance Minister says pressure on rupee to continue and growth in the current fiscal likely to be less than7.5 per cent.
  • Prime Minister to  inaugurate 10th Pravasi Bhartiya Divas conference  in Jaipur today.
  • In Uttar Pradesh, Principal Secretary - Home and Director General of Police shifted on instructions of the Election Commission
  • North India reels under cold wave: Heavy snowfall in Kashmir and Himachal Pradesh
  • Indo-Serbian pair of Leander Paes and Janko Tipsarevic to meet the Israeli combine of Andy Ram and Jonathan Erlich in the final of Chennai Open
  • Jo-Wilfried Tsonga of France wins the Qatar Open Championship.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has  warned that pressure on the rupee will continue and growth in the current fiscal is likely to be less than the earlier estimate of 7.5 per cent. Addressing a function at Mumbai yesterday, he said, rupee depreciation is largely driven by global factors and the pressure will continue until there is a durable solution to the sovereign debt problem in Europe. Mr Mukherjee said, maintaining the fiscal deficit at 4.6 per cent of the GDP during 2011-12 will be a major challenge.  
Addressing a function at Dawas in Madhya Pradesh, Pranab Mukherjee stressed the need to strengthen security features to prevent counterfeiting of Indian currency. More from our correspondent :
In order to check the menace of counterfeit currency circulation in India, the union finance ministry has formed a committee to upgrade security feature technologies through blobal bidding. Informing this, union finance minister Pranab Mukherjee said that the committee headed by currency, Director General Bimal Julka has started working towards acquiring security feature technologies. The minister expressed the confidence that comprehensive reforms to prevent counterfeiting of the currencies would help India become self reliant in producing secure notes and coins.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh will formally inaugurate the 10th Pravasi Bhartiya Divas in Jaipur today.  He arrived in Jaipur last evening to attend the annual event. About 1500 delegates from 54 countries are participating in the three-day event, which began in the pink city yesterday. The theme of this year's Pravasi Bhartiya Divas is Global Indian Inclusive Growth.  The Prime Minister of Trinidad and Tobago Kamla Prasad Bissessar is the Chief Guest for this year's event. More from our correspondent:
After the formal inauguration Finance Minister Mr Pranab Mukharjee will address a session on the-Inclusive Growth-Two decades of economic liberalisation which is the  theme of this years Pravasi Bhartiya Divas.In this session it will be discussed that how can Pravasis synergize their competencies with India's growth for optimal mutual gains.In the second session Minister of Corporate affairs Mr Veerappa Moily will interact with overseas Indian community about their partnership in the sectors of Health,Education and Rural Development.In the third plenary session today Minister of Art and Culture of Mauritius Mr M Choonee,Minister of Human Resources of Malaysia  Datuk Dr. S Subramaniam and Minister of Government Services in Canada Mr Harindar Takhar will share his views on Message of Mahatma Gandhi. Anurag Vajpeyi AIR NEWS Jaipur.
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil will deliver the valedictory address tomorrow and confer the Pravasi Bhartiya Samman awards. 
<><><>
In Uttar Pradesh, Principal Secretary - Home Fateh Bahadur and Director General of Police, DGP,  Brij Lal have been transfered on the directives of the Election Commission. A number of political parties from the state had demanded their removal for their alleged bias towards the ruling BSP. Our correspondent reports that Principle Secretary, Planning and Medical Education, Manjit Singh has been posted as new Principle Secretary Home while senior IPS officer Atul will be new DGP of the state.
The Election Commission has also directed that statues of Bahujan Samaj Party supremo and chief Minister Mayawati and elephants, BSP's poll symbol, installed at a number of places in the state would be covered during the state assembly election. The Chief Election Commissioner Dr. Sy. Quraishi has said that it would be implemented at the earliest as the matter was related to the model code of conduct.  All major opposition parties including Congress, BJP and Samajwadi Party have welcomed the Election Commission's decision. Terming this decesiion as anti dalit the BSP has said that it was a one sided decision taken by the Commission without giving opportunity to the party for putting its points of view. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.  
<><><>
External Affairs Minister S M Krishna will pay a strategically important 3 day visit to Israel and Palestine from today. He is expected to meet Israeli President Simon Peres and Prime Minister Benjamin Netanyahu besides holding talks with Deputy Prime Minister and Foreign Minister Avigdor Lieberman.
<><><>
In West Bengal, one person was killed and 67 injured when two trains collided in Nadia district last night. Officials said, the head-on collision took place when the Shantipur-Sealdah local which was coming from the opposite direction hit the stationary Sealdah-Shantipur local train waiting at platform number 2 of Phulia station.   Only five of the 67 injured are now in local civil hospitals, while the remaining were released after first-aid. Railway Minister Dinesh Trivedi announced an ex-gratia compensation of five lakh rupees to the nearest kin of the deceased and 50,000 rupees for those injured.
<><><>
A cold wave continues to sweep north India. Heavy snowfall has paralysed normal life in the Kashmir valley.  It remained cut off from the rest of the country due to closure of the Jammu-Srinagar National highway for the third day today.
In Himachal Pradesh, a fresh spell of snow occurred in several parts the state. Shimla, Dharamsala, McLeod Ganj, Manali and Dalhousie experienced 15 cm to 30 cm of snow yesterday. Rain coupled with icy cold winds made maximum temperatures slide down across Punjab, Haryana and Chandigarh.                 
Severe cold wave conditions have affected normal life in Uttarakhand. Our correspondent reports that snowfall continued at higher reaches of the state.
According to reports many link roads have been blocked due to snowfall in the remote areas of Uttarkashi, Chamoli and Pithoragrh district. A large number of villages have been cut off from their respective headquarter. MeT department predicts cold conditions will prevail in coming 24 hours. Raghvesh Pandey, AIR news Dehradun.
In the national capital Delhi, maximum temperature dipped to 17.7 deg C, three notches below normal yesterday.
In Uttar Pradesh, two people were killed and another injured due to poor visibility caused by fog. Light rainfall was recorded in parts of the state.
<><><>
Pakistan will hand over 180 Indian nationals including 179 fishermen to the Indian authorities at the Wagah border today. They were released by Islamabad yesterday as part of measures to normalise bilateral ties with India. Apart from the Fishermen, India national Sama Yousuf, who was arrested by Pakistani authorities after straying into Pakistan, will also return home today.                                                        
Justice retired Aslam Nasir Zahid, who heads a non-governmental organisation told reporters in Karachi that the release of the prisoners is a very positive development and a goodwill gesture for the start of the New Year.
<><><>
Iranian President Mahmoud Ahmedinejad leaves on a five day trip to four Latin American nations tomorrow. Our West Asia Correspondent reports that ahead of his visit, the United States urged the Latin American countries not to strengthen their ties with Teheran since it is not complying with international obligations.
Amidst  rising tensions over sanctions by United States and EU for its nuclear ambitions, Iranian President  Mahmoud Ahmadinejad embarks on  a four nation trip to Latin America. Experts say the move is a reflection of Iran’s effort in reaching out to Latin America, in particular the left-leaning countries within the region. One of the reasons may be to side-step economic sanctions and find new markets. State Department spokesperson Victoria Nuland said the Iranian regime is reaching out for friends as it comes under increased international pressure over its nuclear program. Atul Tiwary, AIR News, Dubai.
<><><>
Third seeded Indo-Serbian pair of Leander Paes and Janko Tipsarevic entered the final of the doubles event at the Aircel Chennai Open Tennis. In the semifinal yesterday, they defeated second seeds and all-American pair of Scott Lipsky and Rajeev Ram 6-2, 6-7, 10-7.
In the final, Paes and Tipsarevic will clash with the Israeli combine of Andy Ram and Jonathan Erlich. All India Radio will broadcast a running commentary on the final match alternatell in Hindi and English today. This can be heard on Delhi, FM Rainbow and other frequencies from 4.55 PM till the end of the match.
<><><>
Jo-Wilfried Tsonga has won the Qatar Open Tennis Championship. In a gripping final in Doha, the French overcame a stiff challenge from his fellow countryman Gael Monfils 7-5, 6-3 in straight sets. It was Tsonga’s first title of the 2012 ATP Tour season and the eighth of his career.
<><><>
The Lt Governor of the Andaman and Nicobar islands, Lt Gen Bhopinder Singh announced that the Car Nicobar islands will be open for the tourists in the near future. He was inaugurating the Carnic Fest at Car Nicobar yesterday. A report from our correspondent :
The CARNIC festival is being organized for the first time in the region to promote tourism in the tribal islands. The most beautiful island in the Nicobar region, Car Nicobar was devastated by killer Tsunami in 2004. At present, the entry to this island is restricted through tribal passes and strictly banned for the tourists. During the five day long festival, eminent artistes from South and East Zone cultural centre present their live performances every evening to entertain the tribal people.
<><><>
Kenya says airstrikes have killed at least 60 al-Qaida -linked militants in southern Somalia as part of an ongoing effort to force them out of the country. A military spokesman says the al-Shabab militants were killed in Friday's  airstrikes in the town of Garbaharey in Somalia's Gedo area.  He said the military was tipped off about the militant's whereabouts and that he expects the death toll from the attack to rise. The Al -Shabab is known for enforcing a strict brand of Islam in areas under its control.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
  • Today's Hindustan Times writes that - In order to pave the way for passage of the "Lokpal" Bill in the Rajya Sabha and to make Lokpal a reality in the Budget Session - the Government is willing to remove all reference to Lokayuktas in States from the Lokpal Bill. In this case the bill will have to go back to the Lok Sabha, to be passed again.
  • West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee declaring that the Congress was free to quit the Alliance in the State and that her party was capable of going it alone in future elections, is covered widely by the Press. Giving the State Congress Committee reaction, The Hindu headline reads - "We won't oblige the Trinamool." State officials said the Congress had joined the Alliance in a jointly contested election, and that it had not entered into any alliance with the CPI (M).
  • The Tribune writes that Malvinder Singh, younger brother of Capt. Amarinder Singh, yesterday bid farewell to the Congress and joined the Shiromani Akali Dal, after being denied the party ticket from Samana. " Amarinder's brother defects to arch - rival SAD", headlines the Sunday Times.
  • "BJP quickly dumps its Kushwaha baggage" - reports the Indian Express on its front page. The paper writes - battling a public relations disaster, the BJP got tainted former UP minister Babu Singh Kushwaha - offer to keep his membership on hold.
  • The Mail Today writes that the students verdict on Aakash - the world cheapest Computer tablet - in not really encouraging. The 2,250 rupee device in currently being worked upon - to remove impediments such as slow speed, over heating and a poor battery life.
  • And to wrap up Press Review, an excerpt from the Indian Express. A story is going around in Bihar that on a visit to village Dharhar in Bhagalpur, Chief Minister Nitish Kumar heard that villagers plant a fruit bearing tree to celebrate the birth of every girl child. So impressed was he that today his party's campaign states - To all those wanting to join the JD(U) or renew membership - First, plant a Tree. 
  • ०८.०१ २०१२
    १४३०
    मुख्य समाचार
  • प्रधानमंत्री ने कहा , वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत की आर्थिक विकास दर इस वर्ष सात प्रतिशत तक रहने की उम्मीद। विदेशों में भारतीय कामगरों के लिए पेंशन और जीवन बीमा कोष शुरू करने की घोषणा।
  • राजस्व सतर्कता निदेशालय ने विदेशों में पंजीकृत निजी विमानों को गैर-कानूनी तरीके से भारत में चलाने वाले बड़े कॉरपोरेट घरानों और व्यक्तियों के खिलाफ देशव्यापी जांच शुरू की।
  • कश्मीर घाटी का सम्पर्क आज तीसरे दिन भी भारी हिमपात के कारण देश के अन्य हिस्सों से कटा ।
  • सीरिया में अरब लीग मिशन के प्रारम्भिक निष्कर्षों पर बातचीत के लिए काहिरा में अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक।
  • चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स फाइनल में आज भारत के लिएंडर पेस और सर्बिया के यान्को तिप्सारेविच की जोड़ी का सामना इस्राइल के एंडीरैेम और जोनाथन इरलिच की जोड़ी से ।
-----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत की आर्थिक विकास दर इस वर्ष सात प्रतिशत तक रहने की आशा है। जयपुर में आज दसवें प्रवासी दिवस का उद्घाटन करते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि बढ़ती मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए किए गए उपायों के नतीजे मिलने लगे हैं और स्थिति में कुछ सुधार हुआ है।
हमें उम्मीद है कि ९ से १० प्रतिशत की सतत वार्षिक विकास दर बनाए रखने के लिए विकास प्रक्रिया में तेजी लाने में कामयाब होंगे। हमारी कुल सकल घरेलू उत्पाद का ३३ से ३५ प्रतिशत तक की मौजूदा घरेलू बचत दर विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगी। महंगाई के खिलाफ किए गए उपायों के परिणाम आने शुरू हो गए हैं और स्थिति बेहतर हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रशासन और सार्वजनिक सेवाओं के बारे में लोगों की आंकक्षाएं पूरी करने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए हैं।
सूचना का अधिकार अधिनियम प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए मजबूत हथियार साबित हुआ है। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि इन मुद्दों से संबंधित जो और कानून वरीयता के आधार पर बनाए जाने है, उनसे आने वाले वर्षों में इसी तरह का परिणाम मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान करने को कहा । डाक्टर सिंह ने विदेशों में भारतीय कामगारों के लिए पेंशन और जीवन बीमा कोष शुरू करने की घोषणा की।

सरकार ने प्रवासी भारतीय कामगारों के लिए एक नई पेंशन योजना और जीवन बीमा कोष शुरू करने का फैसला किया है। इस नई योजना से प्रवासी कामगारों को स्वेच्छा से स्वदेश लौटने पर उनके पुनर्वास और वृद्धावस्था में मदद और प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें स्वाभाविक मौत के मामलों में बीमा प्रावधान है। इस योजना से विदेशों में रह रहे भारतीय कामगारों की लम्बे समय से चल रही मांग पूरी होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को चुनाव में मतदान का अधिकार देने के लिए कानून बनाया गया है। मतदाता सूची में प्रवासी भारतीयों के पंजीकरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पश्चिम एशिया की स्थिति का जिक्र करते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि हमें इस क्षेत्र में विकास के लिए तत्पर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार खाड़ी क्षेत्र और पश्चिम एशिया में भारतीयों की सुरक्षा के प्रति सचेत है और इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।
त्रिनिदाद तथा टोबेगो की प्रधानमंत्री और सम्मेलन की मुख्य अतिथि कमला प्रसाद बिसेसर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था है। दुनियाभर में फैले भारतीय विश्व की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अपने देश और भारत के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापार और निवेश ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें आपसी सहयोग और बढ़ाया जा सकता है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवासी भारतीय दिवस के औपचारिक उद्घाटन समारोह में एक विशेष कार्यक्रम की घोषणा की । इसके तहत राज्य सरकार, भारतीय मूल के और प्रवासी भारतीयों की युवा पीढ़ी के लिए वर्ष में एक बार राजस्थान की यात्रा का नब्बे प्रतिशत खर्च उठायेगी। प्रवासी भारतीयों के मामलों के मंत्री व्यालार रवि ने भी उद्घाटन समारोह को संबोधित किया।
-----
वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि निवेश के लिए नये क्षेत्रों की पहचान करना जरूरी है। प्रवासी भारतीय दिवस के प्रारम्भिक सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय इस कार्य में मदद कर सकते हैं। श्री मुखर्जी ने कहा कि प्रवासी भारतीय, सामाजिक उद्यमों में निवेश करने के साथ- साथ अपनी राय भी दे सकते हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों के स्वदेश लौटने की प्रवृत्ति और यहां के सूचना प्रौद्योगिकी तथा अन्य क्षेत्रों में योगदान के लिए उनकी सराहना की।
-----
राजस्व सतर्कता निदेशालय ने विदेशों में पंजीकृत निजी विमानों को गैर-कानूनी तरीके से भारत में चलाने वाले बड़े कॉरपोरेट घरानों और कारोबारियों के खिलाफ देशव्यापी जांच शुरू की है। निदेशालय का कहना है कि ऐसे विमानों के कारण करोड़ों रूपये के सीमा शुल्क की चोरी हो रही है। निदेशालय ने इस सिलसिले में कई बड़े कॉरपोरेट घरानों और कारोबारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। निदेशालय को कई महंगे जैट विमान अवैध तरीके से चलाये जाने के बारे में नागर विमानन महानिदेशालय से सूचना मिली थी।
-----
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय में कल सुनवाई होगी। उन्हें १९९३ के दूरसंचार घोटाले में तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। अदालत में समर्पण करने के बाद उन्हें कल जेल भेज दिया गया था। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ, इस मामले में पूर्व आई ए एस अधिकारी रूनु घोष और हैदराबाद के व्यापारी टी० रामाराव की जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेगी।
-----
अरब लीग के विदेशमंत्री सीरिया में अपने मिशन के शुरूआती नतीजों पर चर्चा के लिए आज काहिरा में बैठक कर रहे हैं। बैठक में, सीरिया में अरब लीग की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों को आमंत्रित करने के कतर के प्रस्ताव की समीक्षा की जा सकती है। कतर ने ये प्रस्ताव यह जानने के लिए दिया है कि सीरिया सरकार अपने वायदे का सम्मान कर रही है, या नहीं। अरब लीग के विदेशमंत्री इस बात पर चर्चा करेंगे कि उनके पर्यवेक्षक किस प्रकार सीरियाई अधिकारियों से स्वतंत्र रहकर कार्य कर सकते हैं।
बैठक से ठीक पहले, लीग ने सीरिया से पर्यवेक्षकों को हटाने पर विचार करने की संभावना से इन्कार किया है। लीग के सहायक प्रमुख अदनान ईसा ने बताया कि अरब देश पर्यवेक्षकों को और अधिक समर्थन देने तथा उन्हें अपने कार्य के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के पक्ष में हैं। जॉर्डन के दस पर्यवेक्षकों के शामिल होने से इस मिशन के सदस्यों की संख्या १६३ हो गई है।
-----
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा, आज इस्राइल की यात्रा पर जा रहे हैं। वे इस्राइल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस, प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री अविगदोर लिएबर्मन से मिल सकते हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री कृष्णा फलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलने रामल्ला भी जाएंगे।

करीब ११ साल के बाद यह भारत के किसी विदेशी मंत्री की पहली इस्राइल यात्रा होगी। दोनों ही देश आतंकवाद से निपटने के साथ-साथ व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में सहयोग जुटाने पर जुटे हैं। भारत और इस्राइल सामरिक सहयोग बढ़ाने की दिशा में अग्रसर है, रूस के बाद भारत को हथियारों की आपूर्ति करने वाला इस्राइल दूसरा सबसे बड़ा देश है। तेल अवीब के बाद विदेश मंत्री रामल्ला जाएंगे। जहां उनका फलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलने का कार्यक्रम है। सन १९८८ में अलग फलीस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने वाला भारत पहला गैर अरब देश है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
-----
कश्मीर घाटी का संपर्क भारी हिमपात के कारण तीन सौ किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से आज तीसरे दिन भी देश के अन्य हिस्सों से कटा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों और अन्य यात्रियों के वाहन सहित सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं। एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी अत्याधुनिक मशीनों के जरिए राजमार्ग को खोलने में लगे हुए हैं।
-----
उत्तराखण्ड के ऊॅंचाई वाले इलाकों में पिछले २४ घंटों में बर्फबारी की खबर है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बर्फ गिरने और वर्षा के कारण दूर-दराज के इलाकों में जनजीवन पर असर पड़ा है।
-----
पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ में कल रात से बारिश हो रही है। इसके कारण तापमान गिरा है। लेकिन लोगों को शुष्क मौसम से राहत भी मिली है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये वर्षा फसल के लिए अच्छी है, इसलिए किसानों में उत्साह देखा जा रहा है।

पंजाब की नीम पहाड़ी क्षेत्रों में तलवाड़ा, धार और सजापुर की दर्जनों के गांव में कल पहली दफा बर्फ पड़ी है और सभी क्षेत्रों से वर्षा होने के समाचार मिले हैं। यहां बर्फ शिवालिक की पहाड़ियों में पहली दफा बर्फ पड़ने पर किसानों को निराशा हुई है, क्योंकि बर्फ से वहां पर फसल को नुकसान हुआ है। वहीं पर पंजाब के दूसरे सभी मैदानी इलाकों में इस वर्षा को खड़ी फसलों के लिए लाभदायक बताया जा रहा है। अभी भी बादल छाए हुए हैं और आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना व्यक्त की गई हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से जसविंदर सिंह रंधावा।
-----
हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात जारी है। इसके कारण चंबा का सभी बड़े मार्गों से संपर्क टूट गया है। चंबा जिले में पिछले २४ घंटों के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की जानें गई हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, भरमौर, लाहौल स्पीति और चंबा में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
हिमाचल प्रदेश के अनेक इलाकों में आज चौथे दिन भी हिमपात जारी है। जनजातीय इलाकों के अलावा चम्बा जिले में भारी हिमपात हुआ है और यह शेष राज्य से कट गया है। चम्बा क्षेत्र में पनीखेत के निकट बिजली गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। इस क्षेत्र में ५० से अधिक पर्यटक व कई मरीज फंसे होने का भी समाचार मिला है। इस बीच प्रशासन ने भारी हिमपात वाले इलाकों में लोगों को ग्लेशियर टूटने के डर से घरों के अंदर रहने की सलाह दी है। मुख्य मंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रशासन को आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। नंदिनी मित्तल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
-----
इधर, दिल्ली में सर्द हवाओं के कारण ठंड और बढ़ गई है, हालांकि कोहरे में कमी आई है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि कल न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक था, लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम १७ दशमलव सात डिग्री सैल्सियस रहा।
सर्द हवाओं के कारण तापमान में लगातार कमी आ रही है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए रेन बसेरों की संख्या बढ़ा दी है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग १२५ नैन बसेरे चलाए जा रहे हैं, जहां जरूरतमंद लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ मुफ्त स्वास्थ्य संबंधी जांच भी उपलब्ध कराई जा रही है। दिल्ली नगर निगम ने भी ठंड को देखते हुए १५ जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं सुमिता यादव।
-----
चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स फाइनल में आज भारत के लिएंडर पेस और सर्बिया के यान्को तिप्सारेविच की जोड़ी का सामना इस्राइल के एंडीरैेम और जोनाथन इरलिच की जोड़ी से होगा।
आकाशवाणी से आज फाइनल मैच का आंखों देखा हाल हिन्दी और अंग्रेजी में बारी बारी से प्रसारित किया जाएगा। इसे दिल्ली बी, एफएम रेनबो और अन्य मीटरों पर शाम चार बजकर पचपन मिनट से सुना जा सकेगा।
-----
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के पांच सौ से अधिक अधिकारियों को व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने राज्य में चुनाव तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त डाक्टर एस वाई कुरैशी ने निर्वाचन आयुक्तों - वी एस सम्पत और एच एस ब्रहमा के साथ दो दिन का राज्य का दौरा कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया।
----
दिल्ली विधानसभा का पांच दिन का शीतकालीन अधिवेशन कल से शुरू हो रहा है। सत्र की कार्यवाही उपराज्यपाल तेजेन्दर खन्ना के संबोधन से शुरू होगी। बाद में, दिल्ली में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए दिल्ली नगर निगम को तीन भागों में बांटने पर चर्चा होगी। सदन में दिल्ली सहकारिता समिति संशोधन विधेयक २०१२ पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सत्र में भ्रष्टाचार, मूल्य वृद्धि, सीएनजी की दरों और जल कर में इजाफे के मुद्दे उठाने का फैसला किया है।
----
असम में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ने परिवार नियोजन को बढ़ाने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी परिवार नियोजन के तरीके अपनाने लगे हैं।

असम में कुल क्षमता दर अब दो दशमलव छह प्रतिशत है। २००५ में यह दर दो दशमलव सात प्रतिशत था। प्रदेश में दशक के जनसंख्या वृद्धि में भी कमी दर्ज की गई हैं। पिछले दशक में यह १८ दशमलव ८-५ था, जबकि पिछले साल इस दर में १६ दशमलव ९-३ तक वृद्धि दर्ज की गई। एनआरएचएम के जागरूक अभियान के तहत धुबरी, कच्छार, नौगांव और ग्वालपाडा के जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी परिवार नियोजन के विधियों को अपनाने लगे हैं। पिछले साल एनआरएचएम नौगांव जिले को परिवार नियोजन में मिली सफलता के लिए सम्मानित किया। मानस प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
-----
बिहार में बिजली उत्पादन के मामले में एक नई क्रांति हो रही है। बिहार के ग्रामीण, बेकार समझे जाने वाले धान के भूसे से बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बायोमास गैस बनाने की इस तकनीक से, बिजली की कमी से जूझ रहे राज्य के दो सौ से ज्यादा गांव अब जगमगा रहे हैं।
धान की भूसी से बिजली पैदा करने के लिए वैशाली, मुजफरपुर, सीतामणि पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में गैसी फायर प्लांट्स लगाए गए हैं। वैशाली के लागूराव बिलंदरपुर गांव में एक फुल स्टोरेज इसी प्लांट के सहारे चलाया जा रहा है। पावर प्लांट की बिजली के मुकाबले गैसीय फायर प्लांट से उत्पन्न बिजली काफी सस्ती है। दो सीएफएल बल्ब जलाने और मोबाइल को चार्ज करने के लिए उपभोक्तओं को प्रतिमाह ८० रूपये देना होता है। यदि कोई व्यक्ति १०० वाट बिजली खरीदता है, तो उसे छूट भी दी जाती है। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से कृष्ण कुमार लाल।
-----
गुजरात पर्यटन निगम राज्य की ३७ परियोजनाओं पर अगले दो वर्षो में ५५ अरब रूपये खर्च करेगा। इनमें, सापुतारा में एक कृत्रिम झील का निर्माण और राज्य में बौद्ध केन्द्र का विकास करना शामिल हैं। निगम के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने बताया कि गुजरात पर्यटन निगम अगले हफ्‌ते मंगलवार से शनिवार तक २२वें अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इसमें आठ राज्यों और २३ देशों के लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है।
 
1400 HRS
8th January, 2012
THE HEADLINES:
  • Prime Minister says, Indian economy to grow by 7 per cent despite the adverse impact of global economic slowdown; Announces introduction of a pension and life insurance fund for overseas Indian workers.

  • Directorate of Revenue Intelligence launches a country-wide probe against corporate houses and individuals illegally operating foreign registered private aircraft.

  • Kashmir valley remains cut off from the rest of the country for the third day, due to heavy snowfall.

  • Foreign ministers from the Arab League to meet in Cairo to debate the initial findings of their mission to Syria.

  • In the Chennai Open Tennis doubles final, Indo-Serbian pair of Leander Paes and Janko Tipsarevic to clash with Israeli combine of Andy Ram and Jonathan Erlich.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said, the Indian economy is expected to grow by 7 per cent this financial year despite the adverse impact of the global economic slowdown. Inaugurating the 10th Pravasi Bhartiya Divas in Jaipur today, Dr. Singh said, steps taken to control inflation are producing results and there has been some improvement.
Byte-PM-1
"We hope to bring back the rhythm of our growth processes to sustain an annual growth rate of 9 to 10 per cent in the medium-term. Our domestic savings rate which currently stands at 33 to 35 per cent of our GDP will greatly facilitate the realization of our growth objectives. Our efforts to battle inflation are producing results and there has been an improvement in the situation."
Dr. Singh said, the Government has attempted sincerely to address the rising expectations of people with regard to governance and delivery of public services.
Byte-PM-2
"The Right to Information Act has proved to be a powerful instrument of brining in transparency in governance. I am confident that some of the other legislations on these issues, which are now on the national agenda, will make a similar impact in the years ahead."
The Prime Minister called upon the overseas Indians to contribute in the building of modern India. He said that the world has witnessed a steady growth in the numbers and levels of prosperity of overseas Indians. Dr. Singh announced introduction of a pension and life insurance fund for overseas Indian workers.
Byte-PM-3
"The government has decided to introduce and sponsor a new Pension and Life Insurance Fund for overseas Indian workers. The scheme will encourage, enable and assist overseas workers to voluntarily save for their return and resettlement and old age. It will also provide a low-cost life insurance cover against natural death. This scheme fulfills a long pending demand of our workers abroad."
Dr. Singh said, a law has been enacted to enable NRIs to vote in elections. The government has also issued notification for the registration of the overseas electorate which will enable them to participate in the election process. Referring to the West Asia situation, Dr. Singh said, we need to be alert to the unfolding developments in that region. He said, the government is conscious of the safety and security of Indians in the Gulf and West Asia and an action plan is being prepared for this purpose.
Addressing the conference, Chief Guest and Prime Minister of Trinidad and Tobago Kamla Prasad Bissessar said that India is a fast growing economy and the Indian diaspora across the world is playing a major role in changing the world's scenario. Referring to the strong cultural relationship between India and her country, Kamla Prasad said, trade and investment are the sectors where mutual cooperation can be increased.
Byte-Kamla Prasad
"Our technological cooperation, trade and investment linkages and of course our long standing and historical ties which date back to the 19th century, have all contributed to the present excellent relationship between our two countries characterized by mutual support and respect."
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot announced a special programme at the formal inauguration ceremony of the Pravasi Bhartiya Diwas under which the state government will fund 90 per cent of the travel expenses of the younger generation of Persons of Indian Origin and NRIs to the desert state once a year. He said, the government will also bear the cost of local transport and accommodation of youth in the 18-20 years age group under the "Know your Rajasthan programme.
The Minister of Overseas Indian Affairs Vayalar Ravi also addressed the formal inauguration of 10th Pravasi Bhartiya Divas.
<><><>
The Finance Minister has said that there is a need to explore new sectors for investments. Addressing the plenary session during 10th Pravasi Bharatiya Divas at Jaipur he said that oversees Indians could play their role in it.
Mr. Pranab Mukherjee said that NRIs can give their ideas along with investments in social entrepreneurship which will help to reduce disparity in society . The Finance Minster appreciated the tendency of NRI's returning to their motherland to work in the IT and other sectors.
<><><>
The Directorate of Revenue Intelligence (DRI) has launched a country-wide probe against top corporate houses and high net-worth individuals who illegally operate foreign registered private aircraft in India leading to Customs duty evasion to the tune of crores of rupees.
Sources in the DRI, an enforcement agency under the Finance Ministry said, it has already begun the process of issuing show-cause notices to a number of such entities after it got relevant information on the alleged illegal operations of a number of high-end jets from the Directorate General of Civil Aviation in Delhi.
DRI, according to sources, has also contacted the Ministry of Home Affairs in this regard, as the Ministry keeps a detailed log of these aircraft due to the security angle attached to their flying operations.
<><><>
The bail plea of former Union Minister Sukh Ram will be taken up tomorrow in the Supreme Court. Sukh Ram surrendered yesterday and was sent to jail to undergo a three-year term in the 1993 telecom scam. A bench headed by Justice P Sathasivam, would also hear the bail plea of the veteran politician's co-accused former bureaucrat Runu Ghosh and Hyderabad-based businessman P Rama Rao.
<><><>
The five day winter session of the Delhi Legislative Assembly will begin tomorrow. The session will have five sittings and end on the 13th of this month. The proceedings of the Assembly will begin with the customary address of Lt Governor Tejinder Khanna. Later during the session, a debate will be initiated on the deteriorating law and order in the capital and the trifurcation of the civic agency MCD for better administrative arrangement and public convenience. The House will also take up the Delhi Co- operative Societies Amendment Bill-2012 for consideration.
<><><>
In Uttar Pradesh, more than 500 Indian Revenue Service officers are being deployed as expenditure observers in Assembly election to check misuse of money power and keep a close watch on expenditure of the candidates. AIR correspondent has file this report:
"The full Election Commission has expressed satisfaction over poll preparedness in the state. The Chief Election Commissioner Dr. SY Quraishi and other two Election Commissioners VS Sampat and HS Brahma have also a meeting with senior most officials from Income Tax Department. The Chief Election Commissioner Dr. SY Quraishi has said that the Commission was considering that whether any other alternative documents should be allowed or not for voter's identification in the state as more than 95 percent Electorate Photo Identity Cards have been prepared and in some districts it has been done 100 percent and voters lists with electorate photos has been published. He said that neutrality is non-negotiable and any officials of biased attitude would not be tolerated at any cost. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow."
<><><>
Foreign ministers from the Arab League are due to meet in Cairo to debate the initial findings of their mission in Syria. They are expected to examine a proposal by Qatar for UN human rights experts to be invited to assist their work, in order to judge whether the Syrian authorities are honoring their pledge.
They will look at how the observers can operate more independently of Syrian authorities. Currently they are required to be escorted by members of the Syrian security officials. An observer mission sent by the League to assess a peace plan has been criticised as toothless, as violence continued despite its presence.
Activists say, at least 27 people died across the country yesterday. The clashes came as thousands joined a state-organised funeral for victims of a bomb blast on Friday in Damascus. At least 26 people died in that attack, some of them members of the security forces.
<><><>
The External Affairs Minister Mr. S.M.Krishna is visiting Israel today. He is expected to meet the Israeli President Shimon Peres, Prime Minister Benjamin Netanyahu and Foreign Minister Avigdor Lieberman. A report from our West Asia correspondent.
"This is the first visit by an Indian Foreign Minister to Israel after a decade. It comes at a time when the two countries are trying to strengthen the bilateral relations in anti terror measures, trade and co-operation. The anti terror co-operation is significant in the wake of 2008 attacks in Mumbai in which six Israeli nationals were killed. The two countries have developed a strategic co-operation to give a boost to the ties. Israel is India’s second largest defence supplier after Russia. The bilateral trade between the two countries has grown up from US 2 billion dollar in 1992 to nearly US 5 billion dollar in 2010. Atul Tiwary, AIR News."
Later Mr Krishna would be visiting Ramallah to have a meeting with the Palestinian President Mahmoud Abbas.
<><><>
The Jammu Srinagar National Highway has been closed for traffic following heavy snowfall at various places along its 300 kilometer stretch. Chief Engineer Border Road Organisation (BRO) Brig. T P S Rawat told AIR that men and machines of the BRO are working round the clock to clear the snow and restore the traffic on the highway. More from our correspondent;
"More than 400 vehicles including trucks, private and public vehicles are stranded on the national highway due to heavy snowfall which cut off Kashmir Valley from the rest of the country for the third consecutive day today. Meanwhile, BRO is on job to clear the road covered with around three to 5 feet snow at Patnitop, Banihal, Jawahar tunnel and gateway of Kashmir Qazigund area. Zakir Malik with Khurshid Padroo's report from Kulgam for AIR News."
<><><>
Heavy snowfall has been reported at high altitude areas in Uttarakhand during the last 24 hours. Our correspondent reports, snowfall and rain has paralyzed normal life in remote areas.
Punjab, Haryana and Chandigarh are experiencing rain since last night. More from AIR correspondent.
"Border belts of Punjab which share boundary with Hinachal Pradesh in the districts of Gurdaspur,Pathankot and Hoshiarpur witnessed snowfall on Saturady. This is for the first time that dozens of Punjab villages falling in lower Shivalik hills of Talwara,Dhar and Sujanpur areas experienced snow. Rain has been reported from all the districts of the state with which chill has increased. In the lower Shivalik hills farmers are disappointed as unusual snowfall has damaged the crops where as farmers in other areas are happy as this rain is considered beneficial for wheat and other Rabbi crops. Jaswinder Singh Randhawa, AIR News, Chandigarh."
Heavy snowfall continues in Himachal Pradesh. Heavy snow fall in Chamba has snapped all major road links .Two people lost lives in the past 24 hours in Chamba district when they were hit by lightning.
"Life remained paralyzed for the fourth day today after many areas of Himachal Pradesh are still under the spell of heavy snow."The entire district of Chamba have been experiencing heavy snowfall since Saturday. An advisory has been issued to the public to restrict their movement for the next 24 hours as chances of glacial movements are high in the district. With weathermen predicting worse conditions in the coming days, Chief Minister Prem Kumar Dhumal has directed the administration to ensure safety of the general public. Nandini Mittal, AIR News, Shimla."
Chilly winds blowing across the city have intensified the cold wave conditions in the national capital Delhi. The city however got respite from the dense fog.
<><><>
When the world is beset by the menace of pollution a mini revolution is taking place in the country side of Bihar. Rice husk considered to be a waste product has proved to be a blessing in disguise for the villagers who are producing rice husk powered electricity. More from AIR correspondent.
"Gasifier plants have been installed in Vaishali, Muzaffarpur, Sitamarhi East and West Champaran to produce electricity from rice husk. . A cold storage at Lagurao Bilandpur village in Vaishali district is running on electricity produced from rice husk. Since the storage is being run on the power produced by burning rice husk, the cost of consumption is reduced considerably..The baseline price is 80 rupees per month for two CFL bulbs and facility of mobile charging per month. Users get discount as they purchase more than 100 watt electricity. Krishna Kumar Lal, AIR News, Patna."
<><><>
The Indo-Serbian pair of Leander Paes and Janko Tipsarevic is to clash with the Israeli combine of Andy Ram and Jonathan Erlich in the final of the doubles event at the Aircel Chennai Open Tennis today. In the semifinal yesterday, they defeated second seeds and all-American pair of Scott Lipsky and Rajeev Ram 6-2, 6-7, 10-7.
The Israeli combine of Andy Ram and Jonathan Erlich made it to the final after defeating the top seeded Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna 4-6, 6-3,10-8.
All India Radio will broadcast a running commentary on the final match alternately in Hindi and English. It can be heard on Delhi B, FM Rainbow and other frequencies from 4.55 PM till the end of the match.
०८.०१.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार:
  • प्रधानमंत्री का आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान के लिए विदेशों में रह रहे भारतीय समुदाय की भागीदारी पर जोर।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण में ४ फरवरी को होने वाले मतदान के कार्यक्रम में फेरबदल। नई तारीख की घोषणा जल्द।
  • पाकिस्तान से १८३ भारतीय कैदी स्वदेश लौटे।
  • चीन ने कहा-वह आपसी सामरिक भागीदारी के बेहतर और तेज विकास के लिए भारत के साथ ठोस प्रयत्न करने को तैयार।
  • उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी से शीतलहर जारी। कश्मीर घाटी के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल।
  • मिलोश राओनिच ने चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का सिंगल्स खिताब जीता। डबल्स फाइनल में लिएंडर पेस और यांको टिपसेरेविच का मैच अब से कुछ देर में ।
-------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोंगों की भूमिका का सम्मान करता है, लेकिन उन्हें भी आधुनिक भारत के निर्माण में और अधिक योगदान करना चाहिए। जयपुर में आज दसवें भारतीय प्रवासी दिवस का उद्घाटन करते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों के पंजीकरण की अधिसूचनाएं जारी कर दी गई हैं, जिनसे उन्हें भारत में चुनावों में भाग लेने में मदद मिलेगी।

पीएम-पंजीकरण
सरकार ने विदेशों में रहने वाले भारतीयों के पंजीकरण के लिए जन प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५० के तहत अधिसूचना जारी कर दी है। विदेशों में रहने वाले भारतीयों को हमारी चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने की दिशा में यह एक पहला बड़ा कदम है।

संसद के पिछले सत्र में नागरिकता अधिनियम को संशोधित करने के लिए एक विधेयक पेश किया गया है, इसमें विदेशी भारतीय कार्ड प्रदान करने का प्रावधान है। यह कार्ड, कार्डधारक की विदेशी पत्नी/पति को भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हालैण्ड, फ्रांस, आस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ के साथ मानव संसाधन भागीदारी समझौते किए जा रहे हैं, जिनमें कुशल कर्मचारियों, शिक्षाविदों और पेशेवरों को शामिल किया जायेगा।

डॉ० मनमोहन ंिसह ने कहा कि सरकार ने विदेशों में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन और जीवन बीमा निधि शुरू की है जिससे उन्हें अपनी वापसी, पुनर्वास और वृद्धावस्था के लिए स्वेच्छा से बचत करने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने खाड़ी और पश्चिम एशिया के देशों को इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता में अपनी दिलचस्पी के बारे में बता दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन देशों में भारतीय समुदायों के हितों को ध्यान में रखा जायेगा। पश्चिम एशिया में हाल की घटनाओं से प्रभावित भारतीय नागरिकों के स्वदेश लौटने और उनके राहत और पुनर्वास के बारे में अंतर-मंत्रालय समिति की सिफारिशों पर अमल करने के लिए एक कार्य योजना भी तैयार की गई है।

पीएम- खाड़ीदेश
खाड़ी और पश्चिम एशिया में करीब ६० लाख भारतीय रहते हैं वहां के घटनाक्रम के बारे में हमें सावधान रहने की जरूरत है। हमने इस क्षेत्र के देशों को बता दिया है कि हम भी इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के पक्षधर है। हम उम्मीद करते है कि इस क्षेत्र के देश अपने यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के हितों को ध्यान में रखेंगे।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि तथा त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने कहा कि भारत, एक तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और दुनियाभर में रह रहे भारतीय, बदलते विश्व परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

कमला प्रसाद
मैं बताना चाहती हूं कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों के साथ संबंधों के मामले में भारत उत्कृष्ठ नेतृत्व का पहला और प्रभावशाली उदाहरण है। भारत ने दूसरे देशों में रहने वाले अपने नागरिकों के लाभ के लिए दूसरे देशों के सामने एक आदर्श पेश किया है।
-------
विदेशों में रहने वाले भारतीयों के बारे में अपनी वैश्विक सलाहकार परिषद को जयपुर में आज संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसंह ने कहा कि विपरीत अंतर्राष्ट्रीय माहौल के बावजूद इस वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर करीब सात प्रतिशत रहेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत नौ से दस प्रतिशत की निरन्तर विकास दर प्राप्त कर लेगा। उन्होंने कहा कि विकास केन्द्रों को एशिया प्रशांत में बदलना पड़ सकता है। उन्होंने सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकार सभी सुझावों पर गौर करेगी। इस बैठक में कई कैबिनेट मंत्री और विदेशों में रहने वाले प्रख्यात भारतीय भी मौजूद थे।
-------
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के निर्धारित कार्यक्रम में परिवर्तन किया है। आयोग के एक प्रवक्ता के अनुसार नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। प्रथम चरण के मतदान के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी की जानी थी। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से अनुरोध किया है कि साठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी न करें। यह फैसला ईद-ईद-मिलाद-उन-नबी की तारीख की अनिश्चितता के कारण लिया गया है जो चार फरवरी को पड़ सकती है। प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ में छह और सात जनवरी को आयोग के साथ समीक्षा बैठक में कानून और व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसियों तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भी यह मुद्दा उठाया था।
-------
निर्वाचन आयोग ने उत्तरप्रदेश में मायावती की प्रतिमाओं और बहुजन समाज पार्टी-बसपा के चुनाव चिन्ह ''हाथी'' की मूर्तियों को ढकने का काम ११ जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में आयोग ने कल अपना फैसला सुनाया था।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए करीब तीन सौ एफ आई आर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं, राज्य के विभिन्न जिलों में निगरानी दलों ने करीब ८ करोड़ रुपये जब्त किये हैं।

आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ६२ विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की। केन्द्रीय नागरिक उड़डयन मंत्री अजीत सिंह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकदल ने अपने २८ प्रत्याशी घोषित किए हैं। पार्टी ने मायावती सरकार से निकाले गये दो मंत्रियों को भी अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बीच, आचार संहित के उल्लघंन के आरोप में अब तक लगभग तीन सौ प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। उधर, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नियुक्त किये गये राज्य के नये प्रमुख गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ
-------
राजस्थान ने राज्य के लिए विशेष दर्जे और पीने के पानी की समस्या के लिए एक पैकेज की मांग की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा राज्य के सभी मंत्रियों ने आज जयपुर में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और राज्य की विभिन्न मांगे उनके सामने रखीं। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया भी इस बैठक में मौजूद थे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजस्थान सरकार को आश्वासन दिया कि वे राज्य की सभी मांगों पर गौर करेंगे।
-------
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि सरकार विमान सुरक्षा मापदंडों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मामले पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। वे आज नई दिल्ली में वित्तीय संकट के कारण विमान कंपनियों द्वारा निर्धारित सुरक्षा मापदण्डों की अनदेखी करने से संबंधित नागर विमानन महानिदेशालय के निष्कर्ष के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे। श्री अजित ंिसह ने कहा कि निदेशालय का काम इन मुद्दों पर लगातार नजर रखना और इन सुरक्षा मापदण्डों का पालन न करने वाली विमान कंपनियों से जवाब तलब करना है।
-------
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम को फिर दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ जेल के उप-महानिरीक्षक आर.एन. शर्मा ने बताया कि ८६ वर्षीय सुखराम की तबीयत बिगड़ गई और तिहाड़ जेल के अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें कल दोपहर आई.सी.यू. में भर्ती कराया गया। सुखराम ने कल एक स्थानीय अदालत में समर्पण कर दिया था, जिसने उन्हें १९९३ के दूरसंचार घोटाले में तीन वर्ष की सजा पर जेल भेजा था। सुखराम की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय कल सुनवाई करेगा।
-------
चीन ने कहा है कि भारत के साथ उसके संबंधों में आई परेशानियों के बावजूद वह २०१२ में आपसी सामरिक और सहयोगात्मक भागीदारी के बेहतर और तेज विकास के लिए भारत के साथ मिलकर एकजुट प्रयास करेगा। चीन के सहायक विदेश मंत्री लियु झेनमिन ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि चीन भारत के साथ मिलकर दोनों देश के नेताओं के बीच हुई आम सहमति को लागू करने के निरन्तर प्रयास करेगा, उच्चस्तरीय आदान-प्रदान बनाये रखेगा, परस्पर सामरिक विश्वास बढ़ायेगा, विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर लाभप्रद सहयोग को मजबूत करेगा तथा आपसी संबंधों के बारे में विभिन्न मुद्दों पर काम करेगा।
-------
पाकिस्तान ने वाघा-अटारी सीमा चौकी से एक सौ ८३ भारतीय कैदियों को आज शाम भारत भेजा। इनमें से चार पंजाब और बाकी सभी गुजरात के हैं। ये सब स्वदेश लौटने पर खुश हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोसी देश ने उन्हें रिहा करके नववर्ष का अनुपम उपहार दिया है। इस वर्ष पाकिस्तान की ओर से भारतीय कैदियों की यह पहली रिहाई है।
-------
उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में आज वर्षा और हिमपात के कारण ठंड का प्रकोप जारी है जबकि कश्मीर घाटी में तापमान में भारी गिरावट होने से दो और लोगों की मौत हो गई है।
एक अनहोनी घटना में हिमाचल प्रदेश से सटे पंजाब के कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई जिसका कारण हवा की दिशा में बदलाव आना बताया गया।
पंजाब के अधिकतर हिस्से कपकपाती ठंड की चपेट में है और अमृतसर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पंजाब में आज सारा दिन बादल छाये रहे और तापमान काफी नीचे रहा। यह पहली बार हुआ है कि पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट और होशियारपुर के कुछ निम्न खाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी से वहां के लोगों का कहना है कि फसल को कुछ नुकसान पहुंचा है जबकि दूसरी तरफ पंजाब के किसानों का कहना है कि मैदानों में इस वर्षा से रबी फसल के अच्छा होने के आसार बढ़ गये हैं। हरियाणा में भी किसान खुश है क्योंकि वहां गेहूं और सरसों की फसल इस वर्षा से अच्छी होगी।
आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से जसविन्दर सिंह रंधावा

हिमाचल प्रदेश में रुक-रुक कर हिमपात होता रहा और वर्षा होने से दिन के तापमान में भारी गिरावट आई।
झारखंड में घने कोहरे और ठंड का कहर जारी है जिससे सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित है।

इधर, दिल्ली में अधिकतम तापमान १८ डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम है और न्यूनतम तापमान ग्यारह दशमलव नौ डिग्री रहा।
-------
कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। भारी हिमपात के कारण बिजली के बुनियादी ढांचे चरमरा जाने के कारण घाटी में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई थी। राज्य के बिजली मंत्री शबीर खान ने कहा है कि शाम तक घाटी के और हिस्सों में बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
-------
कनाडा के मिलोश राउनिच ने चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। अब से कुछ देर पहले सिंगल्स फाइनल में राउनिच ने पिछली बार के चैंपियन सर्बिया के यांको टिप्सेरेविच को ६-७, ७-६, ७-६ से हराया।
आज ही डबल्स फाइनल में भारत के लिएंडर पेस और यांको टिप्सेरेविच की जोड़ी का सामना इस्राइल के जोनाथन एर्लिच और एंडी रैम की जोड़ी से होगा। एर्लिच और एंडी रैम की जोड़ी ने भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को हराकर निर्णायक मुकाबले में जगह बनाई।
-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के सोमवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'पब्लिक स्पीक' का विषय है : नर्सरी कक्षाओं में दाखिला।
यह कार्यक्रम एफ. एम. गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।
-------
सरकार ने भर्ती के लिए परीक्षाओं में बैठने वाले दृष्टिहीन लोगों को विशेष की-बोर्ड और स्क्रीन रीडिंग सॉफ्‌टवेयर उपलब्ध कराने का फैसला किया है ताकि देश भर में रोजगार चाहने वाले ऐसे लोगों को राहत मिल सके। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का आदेश इस महीने के पहले पखवाड़े में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए मान्य होगा।
2100 HRS
8th January, 2012
THE HEADLINES  
  • Prime Minister seeks greater participation from Overseas Indians in building a modern India.
  • First phase of UP Assembly polls, slated for February 4, rescheduled; New date to be announced later.
  • 183 Indian prisoners reach home after repatriation by Pakistan.
  • China says it is willing to make concerted efforts with India for better and faster development of bilateral strategic partnership.
  • Rain and snow aggravate cold wave conditions in parts of North India; Power supply in several areas of Kashmir valley restored.
  • Milos Raonic of Canada wins the Men's Singles Title of the Chennai Open.
<><><>
The Prime Minister says that while India greatly values the important role being played by the Indian communities living abroad, they have to do much more to the building of modern India. Inaugurating the 10th Pravasi Bhartiya Divas in Jaipur today, Dr. Manmohan Singh said, the notifications for registration of Overseas Indians have been issued to enable them to participate in elections in India.
A bill has been introduced in the last Session of Parliament to amend the Citizenship Act. This will provide for an Overseas Indian card which will be given to foreign spouses of such cardholders as well.
Byte-PM-1
Government has issued notifications for registration of overseas Indians under the Representation of People Act, 1950.This constitutes the first major step to enable Indians resident abroad to participate in our election processes.
This will provide for an Overseas Indian card which will be given to foreign spouses of such cardholders as well. He said, Human Resource Mobility Partnership Agreements are being negotiated with the Netherlands, France, Australia and the European Union to cover skilled workers, academicians and professionals.
Dr. Singh said, Government has decided to introduce and sponsor a new Pension and Life Insurance Fund for Overseas Indian workers. It will help them to voluntarily save for their return, resettlement and old age. The Prime Minister said that India has conveyed to the countries in Gulf and West Asia that it has a stake in peace and stability of this region.
Byte-PM-2
"There are over six million Indians living in the Gulf and West Asia. We need to be alert to the unfolding developments in this part of the world. We have conveyed to the countries of the region that we have a stake in the peace and stability of this region, and that we expect that they would appropriately look after the interests of Indian communities in their countries."
An action plan has also been prepared to implement the recommendations of the inter-ministerial committee regarding repatriation, relief and rehabilitation of Indian nationals affected by recent developments in West Asia. About governance and delivery of public services, Dr. Singh said that sincere attempts are being made to address the rising expectations of the people.
The Right to Information Act has proved a powerful instrument of bringing transparency in Government. He said, other legislations on these issues, now on the national agenda will make a similar impact. Dr. Singh said that despite an adverse international environment, Indian economy is expected to grow by about 7 per cent this financial year.
He hoped to return to 9-10 per cent annual growth in the medium term on strong economic fundamentals. Addressing the conference, Chief Guest and Prime Minister of Trinidad and Tobago Kamla Prasad Bissessar said that India is a fast growing economy and Indian diaspora across the world is playing a major role in changing world scenario.
Referring to the strong cultural relationship between India and her country she said, trade and investment are the sectors where mutual cooperation can be increased. Later addressing his Global Advisory Council for Overseas Indians in Jaipur, the Prime Minister noted that growth centres may have to shift to Asia Pacific. The members called for focussing on higher education and engagement of second and third generation of Overseas Indians in India's development process.
<><><>
The Finance Minister has said that their is a need to explore new sectors for investments. Addressing a plenary session during the 10th Pravasi Bharatiya Divas at Jaipur he said that oversees Indians could play their role in it.
<><><>
The Election Commission has changed the schedule for the first phase of assembly elections in Uttar Pradesh. According to the Commission spokesman the new dates will be announced seperately. The notification for the first phase of elections was scheduled to be issued on Tuesday.
This decision has been taken due to the uncertainty about the date of Eid-e- Milad un Nabi which may fall on the 4th of February. The spokesman said the issue was also raised by law and order enforcing agencies and district election officers of the State during the Commission's review meeting at Lucknow on the 6th and 7th of this month.
<><><>
The Election Commission today directed that work for covering of statues of Mayawati and BSP election symbol elephant in poll bound Uttar Pradesh should be completed by the 11th of this month. Various leaders continue to switch over from one party to another. National General Secretary Rashtriya Lok Dal Anuradha Chowdhury today joined Samajwadi Party. BSP MLA in Meerut Yogesh Verma joined the Peace Party.
Meanwhile, Principle Secretary Planning and Medical Education Manjit Singh and senior IPS officer Atul hae been posted as new Principle Secretary Home and DGP of the state respectively. Most of the major political parties from the state have been demanding for their removal for their alleged biased working style in the favour of ruling Bahujan Samaj Party.
Congress today announced its 62 more candidates for next assembly elections in the state. With this Congress has announced a total of 326 candidates. Union Minister for Civil Aviation Ajit Singh lead RLD has also announced its 28 candidates. It has nominated two suspended BSP ministers as its candidates. Meanwhile about 300 FIRs have been lodged till now for violation of model code of conduct. Similarly about 8 crore rupees have been seized by surveillance team in different districts of the state. New incumbents for Principle Secretary Home and Director General of Police have resumed their respective charges. Most of the major political parties from the state have been demanding for their removal for their alleged biased working style in the favour of ruling Bahujan Samaj Party. Sunil Shukla, AIR
<><><>
Former Union Minister Sukhram has again been shifted to the ICU of Deen Dayal Upadhyay hospital. According to Deputy Inspector General of Tihar Prisons, R N Sharma, the condition of the 86-year-old ailing former minister had deteriorated and on advice of the Tihar jail hospital doctors, he was admitted to the ICU yesterday afternoon. Sukhram surrendered before a local court yesterday which sent him to jail to serve his three-year sentence in the 1993 telecom scam case.
<><><>
Rajasthan has demanded special status for the state and a package for the drinking water problem. Chief Minister Ashok Gehlot and his ministers met the Prime Minister at Jaipur and raised various demands of the state.
<><><>
Pakistan has repatriated 183 Indian prisoners through Wagah-Attari joint check post this evening. Out of the total, four are from Punjab and the remaining are fishermen from Gujarat. The released prisoners were happy to be back home. They said this a new year gift by the neighbouring country to them. This is first such repatriation by Pakistan in this year.
<><><>
China today said it will make concerted efforts with India to push for better and faster development of bilateral strategic and cooperative partnership in 2012 despite recurring hiccups casting a shadow over ties. Assistant Foreign Minister Liu Zhenmin told state-run Xinhua news agency that China is willing to make joint efforts with India to continuously implement the important consensus reached between the leaders of the two countries, maintain high-level exchanges, enhance strategic mutual trust, deepen mutually beneficial cooperation in various fields and properly handle issues concerning the bilateral relationship. Liu expressed the hope that the two sides will support each other and learn from each other for better and faster development of Sino-Indian strategic and cooperative partnership.
<><><>
Rains coupled with snowfall today aggravated cold wave conditions in parts of north India. In Delhi, the maximum temperature dipped three degrees below normal at 18 deg C, while the minimum settled at 11.9 degrees. Kashmir Valley reeled under intense cold with the minimum in Srinagar plummeting to minus 5.5 deg C, the coldest night in the city this winter. Higher reaches in Himachal Pradesh continued to experience intermittent snowfall with day temperatures dropping across the state following rains.
In an unusual phenomenon, a few pockets in Punjab bordering Himachal Pradesh received snow flakes, which MeT officials attributed to change of wind direction. Most of Punjab shivered under severe chill with Amritsar recording a minimum of two deg Celsius. In Haryana, Ambala registered a low of 7.7 deg C while the minimum at Karnal was nine degrees.
<><><>
Power supply has been restored to several areas in the Kashmir valley. The valley had plunged into darkness due to collapse of the power infrastructure due to heavy snowfall. Minister of State for Power, Shabir Khan express the hope to restore electric supply in more areas in valley by this evening.
Cut off from the rest of the country due to closure of Jammu-Srinagar National highway, normal life in Kashmir came to grinding halt with power,water, internet and communication services badly hit by the heavy snowfall yesterday. There was a major power supply failure in the Kashmir Valley in view of the major transmission lines at Pir Panchal ranges and several grid stations being affected by heavy snowfall.
<><><>
In the Marathwada division of Maharashtra, various works have been undertaken under Mahatma Gandhi National Rural Employment Guaranty Act. These works with an estimated expenditure of rupees 628 crore are aiming at increasing the area under irrigation in the division as well as providing adequate drinking water besides generating more employment and creating infrastructure development.
<><><>
Milos Raonic of Canada has won the Chennai Open Singles Title today. He defeated Janko Tipsarevic of Serbia 6-7-7.
<><><>
The Indo-Serbian pair of Leander Paes and Janko Tipsarevic is to clash with Israeli combine of Andy Ram and Jonathan Erlich in the final of the doubles event.In the semifinal yesterday, they defeated second seeds and all-American pair of Scott Lipsky and Rajeev Ram 6-2, 6-7, 10-7. The Israeli combine of Andy Ram and Jonathan Erlich made it to the final after defeating top seeded Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna 4-6, 6-3, 10-8.
<><><>
The government has decided to provide visually impaired persons a special keyboard and screen reading software while appearing for recruitment tests in a bid to give relief to scores of them aspiring for jobs across the country.