Loading

29 July 2011

local news सिरसा समाचार 29.07.2011

महा शिवरात्रि पर्व श्री बाबा तारा कुटिया/तारकेश्वरधाम में हर्षाेल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया
सिरसा
, 29 जुलाई।      देश-विदेश में धार्मिक नगरी के नाम से विख्यात जिला सिरसा में हर वर्ष की भांति इस बार भी महा शिवरात्रि पर्व को रानियां एवं ऐलनाबाद रोड पर स्थित स्थानीय श्री बाबा तारा कुटिया/तारकेश्वरधाम में हर्षाेल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री बाबा तारा कुटिया के सत्संग स्थल पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा, सांसद डा. अशोक तंवर, मध्य प्रदेश के उद्योगमंत्री भाई कैलाश वर्गीस, मध्य प्रदेश के विधायक रमेश मनदोला, पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा, तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा, सुशील सैनी, सूरत सैनी, नरेंद्र सर्राफ, वीरेंद्र बाहिया, सुरेंद्र मिचनाबादी, भूपेश गोयल व राजेंद्र पप्पू सहित पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों से आए अन्य गणमान्य व्यक्ति, शिव भक्त व विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित जिला के विभिन्न गांवों से आए पंच-सरपंच तथा बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष मौजूद थे।
    उद्योग एवं गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा, सांसद डा. अशोक तंवर, मध्य प्रदेश के उद्योगमंत्री भाई कैलाश वर्गीस, विधायक रमेश मनदोला, गोबिंद कांडा आदि ने संत बाबा तारा के चरणों में दीपशिखा प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुंदर आगाज किया और सुरेश सिडाना द्वारा लिखी बाबा तारा की अमृतवाणी पुस्तक का भी उद्योग व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने विमोचन किया। इस आध्यात्मिक सांध्य का शुभारंभ दिल्ली से आए प्रसिद्ध कलाकार हरीश व सुरिता तथा स्थानीय उच्च कोटि के कलाकारों ने गणेश व मां सरस्वती के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए तथा बाबा तारा को शीश झुकाते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की।
बाबा तेरी कुटिया को छोड़कर कैसे जाऊं,
मंै दीवाना हो गया दीवाना-दीवाना,
बाबा तारा अब आप ही बताओ मैं क्या करूं
के सुंदर बोल से पंडाल गूंज उठा और हिंदी व फिल्मी तर्ज से शानदार प्रस्तुति की तथा  राधा कृष्ण (मुरलीधर श्याम)की झांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।  मा. रमन के छोटे से बच्चे ने बाबा तारा के नाम से गीत प्रस्तुत किया जिसको लोगों ने खूब पसंद किया। इस गीत के बोल थे:-
तेरी जमना दा मीठा-मीठा पानी,
बाबा मटकिया भर लैण दे
मिस रजनी ने हरियाणवी गीत की बहुत ही बढिय़ा प्रस्तुति की जिसकी लोगों ने बड़ी तारीफ की। उन्होंने
शक्ति का मंत्र ओम,
भक्ति का मंत्र ओम
की शुरूआत से शिव की महिमा का गुणगान किया। इसके अलावा
रात श्याम सपने में आया,
बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी
आदि गीतों की गूंज से विशाल भजन संध्या में बैठे बुजुर्ग भी नाचने लगे। एक बुजुर्ग ने तो हाथ में मंत्री की फोटो लेकर खूब नृत्य किया और साथ में मिस रजनी के साथ गीत में गीत की ताल मिलाई। दर्शक इस दृश्य को देखकर हंसे बिना नहीं रह सके। राष्ट्रीय कलाकार हमसर हयात सूफी गायक जिसने हमारे देश का नाम अपनी कला के माध्यम से विदेशों में भी रोशन किया। सूफी गायक ने:-
तारा बाबा की कुटिया का एक नजारा लगता है
दुखियों का दूर किनारा लगता है
बाबा की कुटिया को देखने आना जाना लगता है
चिराग बुझ ना जाए इन आंधियों से,
बचा ले जिसको जग में कोई
तारा बाबा सुन ले
आदि भजनों के साथ साईनाथ शिरडी वाले के भजन व कव्वाली सुनाई। सूफी ने अपनी कव्वालियों से श्रोताओं की वाह-वाही बटोरी।  अद्र्धरात्रि तक विशाल भजन संध्या में पहुंचे हजारों की तादाद ने हमसर हयात सूफी को खूब सराहा और उनके साथ झूमने लगे। इसके उपरांत प्रसिद्ध विभिन्न भाषाओं के भजन गायक श्री लखबीर सिंह लक्खा ने श्रद्धालुओं का बम-बम भोले के नाम से प्रात: 4 बजे तक समां बांधा। उन्होंने जयते-जयते काशीवाले खेल है तेरे बहुत निराले, जय-जय शम्भू, जय-जय शम्भू से पंडाल गूंज उठा और श्री लक्खा ने एक भजन के बोल में कहा कि
जिस को मिले साधु की संगत,
वो ना कदे हारदा
जिन्हा दी मिसाल है गोपाल ते गोबिंद कांडा
को मिले बाबा तारा चांद का सितारा
कलाकारों द्वारा शिव भोले की झांकी प्रस्तुत के साथ-साथ शिव-पार्वती होली मिलन समारोह भी दर्शकों को देखने को मिला। विभिन्न कलाकारों ने बाबा तारा को शिव का अवतार बताया और गोबिंद व गोपाल कांडा को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त है इसी कारण ये आध्यात्मिक कार्यों के साथ-साथ जनसेवा में करने में भी विश्ेाष रूचि लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग विरले होते हैं जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते हैं। कलाकारों ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और सिरसा जिला वासी बाबा तारा के आशीर्वाद और चमत्कार से खुशहाल व सुख-समृद्धिशाली लोग है।
    उल्लेखनीय है कि हर वर्ष शिव रात्रि के पर्व पर बाबा तारा कुटिया में भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस बार भी श्री बाबा तारा के स्वेच्छा से 27 जुलाई 2003 को चोला छोडऩे के बाद 16वीं शिवरात्रि का आयोजन किया गया जिसमें अपार जन सैलाब उमड़ पड़ा जहां शिव भक्तों ने बम-बम भोले, शिव भोले के नारों के साथ झूम-झूम कर तथा नृत्य करके भजन संध्या कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई वहीं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शिव, साई बाबा व तारा बाबा के नाम से आदि भजनों के माध्यम से गुणगान किया और श्रद्धालुओं ने खुशी जताई। भजन संध्या कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके उपरांत तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने सह परिवार संत बाबा तारा की आरती की।
    इस मौके पर गृह राज्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी और उनके सुखमय जीवन की कामना की।

रानियां रोड पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा तारा कुटिया पिछले दस दिनों से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
सिरसा
, 29 जुलाई।      रानियां रोड पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा तारा कुटिया पिछले दस दिनों से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कलकता से आए कलाकारों द्वारा बनाई गई मन भावन मूर्तियां का नजारा देखने लायक है। वैसे भी बाबा की कुटिया पर बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा ही रहता है। इस बार शिवरात्रि के पर्व पर लोगों व श्रद्धालुओं को अलग से ही कुछ विशेष देखने को मिला  है। बाबा की कुटिया को बेहतर ढंग से सजाया गया।
    लगातार दस दिन तक चले भजन संध्या कार्यक्रम में  सुप्रसिद्ध कथावाचक कण्केश्वरी देवी द्वारा श्री रामकथा का वाचन किया गया। जहां जिलावासियों ने श्री रामकथा का आनंद उठाया और आदर्श जीवन की प्रेरणा ली वहीं विभिन्न न्यूज चैनलों के माध्यम से लाखों देशवासियों ने लाभ उठाया। संस्कार चैनल को देखकर मध्य प्रदेश के उद्योगमंत्री भाई कैलाश वर्गीस व विधायक रमेश मनदोला भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से इंदौर से चलकर धार्मिक नगरी सिरसा पहुंचे और श्री रामकथा सुनने के साथ-साथ
 देश के जाने-माने भजन, सूफी और धार्मिक कव्वालों  की कव्वालियों का भी उत्फ उठाया। इस मौके पर उद्योगमंत्री श्री कैलाश वर्गीस ने बाबा तारा को प्रणाम करके उद्योग एवं गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा व श्री गोबिंद कांडा को बधाई देने के साथ-साथ सिरसा वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाबा तारा के आशीर्वाद से कांडा परिवार जिला सिरसा को नई बुलंदियों पर पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल के माध्यम से बाबा तारा कुटिया में आना मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं। उन्होंने इस मौके पर अपनी बाणी में राम सिया राम सीता राम, जय-जय राम आदि के धार्मिक भजन भी सुनाए और सीताराम रामायण की चौपाई भी गाई।
    बाबा तारा कुटिया में शिवरात्रि के पर्व पर डा. सांसद अशोक तंवर ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं व जिलावासियों को शिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश साधु-संतों, महात्माओं व पीर-पैगम्बरों का देश है। सिरसा जिला भी एक धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है। यहां बड़े-बड़े महान संतों ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि साधु संत महात्माओं के कारण ही पूरी दुनिया ठीक-ठाक चल रही है।  उन्होंने कहा कि सावन मास में शिवरात्रि का काफी महत्व है। इस दिन सभी देशवासी शिवरात्रि को धूमधाम से मनाते हैं और व्रत, उपवास रखकर भगवान शंकर की महिमा का गुणगान करते हैं। डा. तंवर ने कहा कि भगवान शिव ने सागर मंथन के दौरान निकले हलाहल अपने कंठ में धारण किया था तभी वे नीलकंठ कहलाए। उनकी महिमा अदम है जिन्होंने गंगा को अपनी जटाओं में रोके रखा।
    इस अवसर पर उद्योग एवं गृह राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा ने बाबा तारा कुटिया में शिवरात्रि के पर्व को मनाने आए सभी राजनैतिक दलों के नेताओं व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा श्रद्धालुओं का स्वागत किया और शिवरात्रि पर्व की बधाई दी। उन्होंने बाबा तारा के चरणोंं में प्रणाम किया और भगवान शिव शंकर का गुणगान भी किया। बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बाहर से आए हुए अतिथिगणों व शिव भक्तों का स्वागत किया। जाने माने कलाकारों ने अपनी शानदार कला का प्रदर्शन करके जिलावासियों का मन मोह लिया।
    इस बार बाबा तारा कुटिया में एक भव्य और अद्भुत मंच तैयार किया गया जो 30 फुट लंबा और 120 फुट चौड़ाई वाले वातानुकूलित मंच को फूलों व देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ कलाकारों ने सजाया।  मंच को भगवान की मूर्तियों से सजाया गया। मंच के बाई ओर श्री सीताराम उनके भक्त श्री हनुमान जी की भव्य मूर्तियां स्थापित की गई। मंच के दाई ओर रथ के साथ श्री कृष्ण भगवान की गीता का उपदेश देते  हुए मूर्ति स्थापित की गई। यह मूर्तियां रामनिवास अग्रवाल की देखरेख में कलकता और कटक के कारीगरों द्वारा तैयार की गई थी। मूर्तियों का ऐसा भव्य रूप है जिन्हें देखते ही स्वत: ही सिर श्रद्धा से झुक जाता। इसके  साथ-साथ मंच श्री तारा बाबा की मूर्ति बनाई गई जिसका समारोह स्थल पर बैठे सभी दर्शकों ने दीदार किया।
    उल्लेखनीय है कि सावन के महीने में कुटिया में प्रतिदिन हजारों की तादाद में दूर-दूर से श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं और मन्नतें मांगते हैं। धार्मिक चित्रों एवं मूर्तियों द्वारा कुटिया को सजाया गया है। यहां स्थित शिव प्रतिमा, शिवलिंग व नंदी की मूर्तियों को भव्य ढंग से सजाया गया और मन भावन देवी-देवताओं व पशु-पक्षियों की मूर्तियां भी बहुत ही बढिय़ा सजावट के साथ श्रद्धालुओं को देखने को मिली।
    इस मौके पर अटूट भंडारे का भी आयोजन किया गया और बहुत बड़ी तादाद में भक्तों ने शिवलिंग की पूजा की और जल चढ़ाया।

 विकास के मामले में जिला को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बनाया जाएगा
सिरसा
, 29 जुलाई-2011।  विकास के मामले में जिला को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बनाया जाएगा। इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।  बेहतर चिकित्सा स्वस्थ समाज का निर्माण है इसलिए सभी डॉक्टर अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करें और जनता को चिकित्सा सुविधा देने में कोई कोताही न बरतें।
    यह बात एवं निर्देश सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने आज सामान्य अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के  उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए दिए। उन्हांने सभी वार्डों को चैक करने साथ-साथ मरीजों से भी रूबरू होकर उनकी कुशलक्षेम के बारे में बातचीत की और भगवान से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि सामान्य अस्पताल को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाएं।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाए ताकि उनको योजनाएं का लाभ मिल सके।
    डा. तंवर ने कहा कि मातृ मृत्युदर को कम करने हेतु गर्भवती महिलाओं परिवहन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह सेवा गर्भवती महिलाओं तथा बीपीएल कार्ड धारकों को नि:शुल्क प्रदान की जाती है। इस बारे में भी विभाग के अधिकारी आमजन को जागरूक करें।
    उन्होंने कहा कि नि:शुल्क सर्जीकल पैकेज योजना चलाई गई है। इस योजना से जन साधारण को लाभ होगा। बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क सर्जरी की सुविधा दी जा रही है। इस बारे में भी जिलावासियों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गांवों में महिलाओं को सुरक्षित व बेहतर प्रसव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रसूति गृह स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है जिसके तहत बच्चों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएं तथा सरकारी अस्पतालों में जांच व इलाज नि:शुल्क किया जाए।
    उन्होंने कहा कि जिले में जननी सुरक्षा योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य संस्थान में प्रसूति के समय 700 रुपए की नकद सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान है। अनुसूचित जाति की महिलाओं को 1500 रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाती है। वहीं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली अनुसूचित जाति की महिलाओं को घर में प्रसूति करवाने पर 500 रुपए की नकद सहायता राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ करने के फलस्वरूप जिला में लिंगानुपात में सुधार हुआ है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत गांवों में 1000 की आबादी पर एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता चुनी गई है, जिसे एकरिडेटिड सोशल हैल्थ एक्टिविस्ट (आशा)  कहा जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भवनों के रखरखाव व मरम्मत का कार्य भी समय-समय पर करवाते रहे। इससे पूर्व डा. तंवर ने अपने निवास स्थान पर जनता की समस्याएं सुनीं और खेल परिसर का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने खेल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खेल परिसर में फुटबाल एकादमी खोले और कालांवाली के सरकारी स्कूल में बॉस्केटबाल के मैदान को समतल व बढिय़ा बनाया जाए।
    इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।   

जिला में पेंशनधारकों की सुविधा के लिए कलस्टर स्तर पर 189 उपभोक्ता सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे
सिरसा,
29 जुलाई।  जिला में पेंशनधारकों की सुविधा के लिए कलस्टर स्तर पर 189 उपभोक्ता सेवा केंद्र (ष्टह्वह्यह्लशद्वद्गह्म् स्द्गह्म्1द्बष्द्ग क्कशद्बठ्ठह्ल)स्थापित किए जाएंगे। यह बात वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव हरियाणा श्री माणिक बी. सोनावणे ने आज स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में पेंशन संबंधी कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में कही। इस बैठक में उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया, पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के. बेहरा, उपमंडलाधिकारी नागरिक श्री रोशन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, एक्सिस बैंक के अधिकारी तथा फीनो कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री सोनावणे ने कहा कि पेंशनधारकों की हर सुविधा का समाधान करने के लिए 700 बैंक खातों पर एक उपभोक्ता सेवा केंद्र स्थापित किया जाए। इन सेवा केंद्रों में फीनो कंपनी के बिजनेस कोर्सपोंडेंट की नियुक्ति की जाएगी जो पेंशन संबंधी सेवाओं के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में पेंशनधारकों की एनरोलमेंट यानी बैंकों में खाते खुलवाने के लिए  खंड मुख्यालयों एवं नगरपालिका एवं नगर परिषद मुख्यालयों पर12 स्थाई एनरोलमेंट केंद्र बनाने के साथ-साथ खंड स्तर पर मोबाइल टीम का भी गठन किया जाए ताकि जिस गांव में ज्यादा पेंशनधारकों के खाते नहीं खुल पाए, ये मोबाइल टीमें खाते खोलने का काम कर सके।
    उन्होंने पेंशन के लिए खाते खुलवाने एवं स्मार्ट कार्ड बनाने के कार्य पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि सिरसा जिला इस प्रक्रिया में हरियाणाभर में सबसे आगे है। जिला में अब तक 96.4 प्रतिशत पेंशनधारकों के खाते खुलवाए जा चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिला में एक भी बोगस पेंशनधारक का खाता न खुलने पाए। उन्होंने फीनो कंपनी के अधिकारियों से कहा कि वे गांव के एनरोलमेंट सेंटरों पर कार्य कर रहे अपने कर्मचारियों पर डे्रस कोड भी जारी करें ताकि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को पता चला कि अमुक व्यक्ति पेंशन संबंधी कार्य करने वाली कंपनी का प्रतिनिधि है। उन्होंने यह भी पता लगाया कि अभी तक कितने पेंशनधारकों को पेंशन दी जा चुकी है। इसके साथ-साथ राज्य सरकार के निर्णयानुसार उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से यदि पेंशनधारकों को पेंशन प्राप्त करने में देरी हुई है तो उन्हें ब्याज सहित पेंशन राशि मिलेगी।
    जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला में कुल 132742 पेंशनधारक हैं जिनमें से एक लाख 27 हजार पेंशनधारकों के बैंकों में खाते खुलवाए जा चुके हैं इतना ही नहीं जिला में एक लाख 12 हजार पेंशनधारकों के स्मार्टकार्ड बनाकर उन्हें वितरित भी किए जा चुका है और इन सभी के खातों में पेंशन की राशि मुख्यालय द्वारा जमा करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 31 जुलाई तक खाते खोलने यानी सभी पेंशनधारकों को एनरोलमेंट करने का पूरा कार्य कर दिया जाएगा। एक्सिस बैंक और फीनो कंपनी के अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं और जिला प्रशासन की टीम इन कंपनियों और बैंकों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवा रही हैं उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक ने सिरसा जिला में सबसे पहले स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य पांच गांवों में पायलट प्रोजैक्ट के रूप में शुरू किया था जिसकी शत-प्रतिशत सफलता के बाद एक्सिस बैंक और फीनो कंपनी ने इस कार्य के लिए पूरे जिले की जिम्मेवारी संभाली है।
    उन्होंने बताया कि जिला में किसी भी पेंशनधारक के खाते या स्मार्ट कार्ड बनाने संबंधी गलती को सुधारने के लिए स्थानीय जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में करक्शन सेंटर स्थापित किया गया है जिसके साथ-साथ एनरोलमेंट संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थानीय यूथ हॉस्टल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें पेंशन संबंधी कार्यों से जुड़े सभी विभागों और कंपनियों के कर्मचारी, अधिकारी एक साथ बैठकर कार्य कर रहे हैं।

वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव हरियाणा सरकार श्री माणिक बी. सोनावणे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घग्घर नदी के बांध में सिंचाई हेतु दबी पाइपों को लीक प्रूफ करना सुनिश्चित करें
सिरसा,
29 जुलाई।  वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव हरियाणा सरकार श्री माणिक बी. सोनावणे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घग्घर नदी के बांध में सिंचाई हेतु दबी पाइपों को लीक प्रूफ करना सुनिश्चित करें। श्री सोनावणे आज स्थानीय डीआरडीए के कांफ्रेंस हाल में बाढ़ बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आज बैठक के बाद जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया, अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के. बेहरा, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री एस.एस. हुड्डा व अन्य अधिकारियों के साथ झोंपड़ा गांव में घग्घर के तटबंधों और मुसाहिबावाला गांव में घग्घर बरूवाली लिंक चैनल पर जाकर बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
    उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर भारत में आगामी अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में मानसून के अधिक सक्रिय होने की संभावना है इसलिए अधिकारी निरंतर स्थिति का जायजा लें और सर्तक रहें। उन्होंने कहा कि जिन कारणों से गत वर्ष सिरसा जिला के क्षेत्र में घग्घर नदी में बाढ़ आई थी उनको देखते हुए बाढ़ बचाव के पुख्ता प्रबंध करें। घग्घर नदी में दबी सभी पाइपों को सुनिश्चित करें कि वे सिंचाई विभाग द्वारा लिए गए डिजाइन के अनुसार दबाई गई हैं। इसके साथ-साथ घग्घर नदी में जहां किनारों की कम ऊंचाई है वहां किनारों को मजबूत व ऊंचा भी करें और संवेदनशील किनारों पर मजबूती के साथ-साथ नजर भी रखें। घग्घर नदी के आसपास पडऩे वाले गांवों के लोगों से निरंतर संपर्क बनाए रखें यदि ठीकरी पहरा आदि की जरूरत पड़े तो बिना किसी विलंब के यह कदम भी उठाए।
    उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ बचाव के सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के दौरान घग्घर नदी में पानी बढ़ जाने और बाढ़ के एतिहातन प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में किश्तियों, मोटर बोट और चप्पू आदि की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के पास इस समय 11 किश्तियां, पांच मोटर बोट तथा 40 चप्पू उपलब्ध हैं जिनकी पूरी तरह से मरम्मत करवाकर तैयार रखा गया है। कई गांवों में घग्घर के आरपार जाने के लिए किश्तियां उपलब्ध करवाई गई हैं जिनमें पनिहारी, फरवाई, बुढ़ाभाणा सहित कई गांवों शामिल हैं। जिला में विभिन्न जगहों पर पांच बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जिनमें दूरभाष की सुविधा भी उपलब्ध है। सभी बाढ़ नियंत्रण कक्षों में इंचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है।
    उन्होंने बताया कि पूर्व में बाढ़ से प्रभावित अढ़ाई दर्जन से भी अधिक गांवों की पहचान की गई है। इन गांवों में से 15 गांवों का विशेष प्रबंध के लिए चयन किया गया।  इन सभी गांवों को सैक्टरों में बांटा गया। एक सैक्टर में झोपड़ा, नेजाडेला कलां, फरवाई कलां, बुर्जकर्मगढ़, पनिहारी, मुसाहिबवाला गांव को शामिल किया गया है। इस सैक्टर में तहसीलदार सिरसा और सिंचाई विभाग के रोड़ी डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार से सहारणी, नेजाडेला खुर्द, मल्लेवाला, बुढ़ाभाणा, किराडकोट, नागोकी, रंगा, लहंगेवाला और मत्तड़ गांव को दूसरे सैक्टर में शामिल किया गया है जिसमें सिरसा के उपमंडलाधिकारी नागरिक और सिंचाई विभाग के नहराना डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है। इसके साथ-साथ जिला की सीमा में बहने वाली घग्घर नदी पर निगरानी के लिए नदी को भी सैक्टरों में बांटा गया है। घग्घर मुसाहिबवाला से लेकर ओटू तक, ओटू वीयर से जीवननगर ब्रिज तक  तथा जीवननगर ब्रिज से राजस्थान कनाल साइफन तक तीन सैक्टर बनाए गए हैं जिनमें दो-दो अधिकारियों को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है।
    सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता श्री एस.एस हुड्डा ने बताया कि घग्घर नदी में दबी सभी पाइपों की जांच की गई और सभी 95 पाइप विभागीय डिजाइन के अनुसार दबाई गई हैं और सुनिश्चित किया गया हैं कि वे पूरी तरह से लीक  प्रूफ हैं। इसके साथ-साथ रंगोई खरीफ चैनल की आरडी 153 से 223 तक पूरे क्षेत्र को मजबूत किया गया है। उन्होंने बताया कि रंगोई खरीफ चैनलों के तटबंधों को भी मजबूत किया गया है। इस कार्य पर गत दिनों पौने दो करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। झोंपड़ा गांव के पास बांध को मजबूत करने के लिए चिकनी मिट्टी की जगह टिब्बा संैंड से बांध को मजबूत किया गया है।
    बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण करते हुए श्री माणिक बी. सोनावणे झोंपड़ा गांव में बांध के पास ढाणी में किसानों से भी मिले और बाढ़ बचाव कार्यों के बारे में बातचीत की। 65 वर्षीय भागीरथ ने बताया कि प्रशासन द्वारा किए गए कार्य से वे पूरी तरह संतुष्ट है और अब उन्हें लगता है कि घग्घर नदी के तटबंध पूरी तरह से मजबूत हैं और वे पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव के समक्ष बिजली संबंधी समस्या रखी।

पूज्य संत आसाराम बापू आज सिरसा दौरे के दौरान ताराबाबा कुटिया में पधारे
सिरसा
। पूज्य संत आसाराम बापू आज सिरसा दौरे के दौरान ताराबाबा कुटिया में पधारे तथा बाबा जी की समाधि पर माथा नवाया। इस अवसर पर कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री आसाराम बापू ने कहा कि बाबा तारा जी की पुण्यतिथि पर सिरसा आना तथा कुटिया में आने का अवसर मिला, यह उनका सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा द्वारा संत तारा बाबा जी की स्मृति में बनाए गए धाम का फल उन्हें अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने उन्हें कुटिया का भ्रमण करवाया तथा श्री ताराबाबा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सूरत सैनी, सुशील सैनी, भूपेश गोयल, अमन सर्राफ, सुरेंद्र मिचनाबादी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सावन मास की महा शिवरात्रि का भारतीय जनमानस के लिए विशेष महत्व है
सिरसा
, 29 जुलाई : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि सावन मास की महा शिवरात्रि का भारतीय जनमानस के लिए विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस माह में स्वंय देवादि देव पशुपति नाथ भगवान शंकर मृत्यु लोक में आते है और मानवता का कल्याण करते है। सांसद तंवर श्री सनातन धर्म सभा व शिव शंभु शक्ति मण्डल की ओर से मन्दिर परिसर में शिवरात्रि पर्व कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे।
                            उन्होंने सनातन धर्म सभा के कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया व शिव शक्ति मण्डल के प्रधान महेश बंसल के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया। आचार्य द्रोण ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न करवाई। सांसद ने हरिद्वार से लाई गई कांवड़ का जल भी शिवलिंग को अर्पित किया। इसके पश्चात उन्होंने भण्डारे का शुभारम्भ किया और स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व सांसद का मन्दिर प्रांगण में पहुंचने पर नवीन केडिया और महेश बंसल ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस मौके पर सांसद तंवर ने भूतेश्वर नाथ मंदिर के शिवालयों में जाकर जलाभिषेक किया व श्रद्धालुओं को शिवरात्रि की हार्दिक बधाई दी।
                                      सांसद ने कहा कि यह पर्व जहां हमारी आध्यात्मिक शक्ति को ताकत प्रदान करता है वहीं आत्मविश्वास बढ़ाकर हमारी कार्यक्षमताओं को मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सर्वोच्च शक्ति हैं और उनके आशीर्वाद से ही भारत का सांस्कृतिक व आध्यात्मिक स्थान विश्व में सबसे ऊंचा है। तंवर ने कहा कि सावन मास में शिवरात्रि का काफी महत्व है। इस दिन सभी देशवासी शिवरात्रि को धूमधाम से मनाते है और व्रत उपवास रखकर भगवान शंकर की महिमा का गुणगान करते है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने सागर मंथन के दौरान निकले हलाहल अपने कंठ में धारण किया था,तभी वे नील कंठ कहलाए। उनकी महिमा अद्म है जिन्होंने गंगा को अपनी जटाओं में रोके रखा।
                     सांसद तंवर ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने हाथों से जितना हो सके इस दिन मानवता की सेवा करे और ज्ञान को एकत्र करे। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि का पर्व सभी लोगों के लिए खुशिया लेकर आता है और भगवान भोले शंकर इस दिन खुले हाथ से लोगों को खुशिया बांटते है। इस दिन भगवान शंकर थोड़ी अराधना से ही प्रसन्न हो जाते है। शिव भक्ति ऐसा धन है,जिसके द्वारा व्यक्ति आंनद का अमर खजाना पा सकता है और इस दिन व्रत रखने से मनुष्य के सभी पापों का नाश हो जाता है।
                         इस अवसर पर उनके साथ भूपेश मेहत्ता,औमप्रकाश केहरवाला,लादू राम पूनिया,तेजभान पनिहारी,नवीन केडिया,भूपेन्द्र राठौड़, सुरेन्द्र दलाल,स. केहर सिंह,नगरपार्षद रमेश मेहता,सुरजीत भावदीन,लालचंद कंबोज, तिलकराज चन्देल,रमन सर्राफ,रामपाल दड़बी,अशोक तलवाडिय़ा, केवल कृष्ण कटारिया, बलवीर जांगड़ा, मोनिल बंसल, ऋषि गुप्ता, राजेश गुप्ता, अशोक बंसल, अशोक तलवाडिय़ा, बजरंग सिंगला, सुभाष बंसल,सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

मीडिया सैंटर संचालन समिति के तत्वावधान में 31 जुलाई को प्रथम मीडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
।     मीडिया सैंटर संचालन समिति के तत्वावधान में 31 जुलाई को प्रथम मीडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस सिलसिले में अरुण भारद्वाज व नवदीप सेतिया ने बताया कि इस टूर्नामैंट में मीडिया पर्सन ही शिरकत कर सकेंगे। सभी मुकाबले नॉक आऊट होंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट दो सेशन में होगा। सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक प्रथम सेशन में नॉक आऊट के पहले चरण के मुकाबले होंगे। इस सेशन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया कि शेष मुकाबले शाम के सेशन में होंगे। शाम के सेशन में क्वार्टर फाइनल, सैमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले कराए जाएंगे। विजेता एवं उपविजेता टीमों को बतौर मुख्यातिथि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोङ्क्षबद कांडा पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट में कोई भी मीडिया पर्सन शिरकत कर सकता है, जिसके लिए अरुण भारद्वाज या नवदीप सेतिया से संपर्क किया जा सकता है।

शिवरात्रि का पर्व आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है
सिरसा
। कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि शिवरात्रि का पर्व आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है। भगवान भोलेनाथ को समर्पित इस त्यौहार पर सबको जनसेवा व नेक कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री मेहता रानियां रोड़ पर स्थित शोरगर राजपूत धर्मशाला में भगवान शिव श्ंाकर भंडारा व कावड संघ के तत्वावधान में आयोजित चौथे विशाल भंडारे के उद्घाटन अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक एचएल तंवर,औमप्रकाश एंथोनी,कष्ट निवारण समिति के सदस्य राजकुमार मेहता, प्रेम सैनी, रमेश गोयल, रामरत्न इंदौरा, अमर सिंह, रमेश कुमार, रोशन लाल, जोनी, मान सिंह, बालकृष्ण सांवरिया, संस्था के प्रधान जगदीश कुमार शारदा, कृष्ण कुमार,धर्मपाल, अमर ङ्क्षसह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के समक्ष भंडारे का भोग लगाया तथा अपने कर कमलों से लंगर भंडारे का वितरण कर शुभारंभ किया। श्री मेहता ने भंडारा संघ के पदाधिकारियों को इस पावन आयोजन की शुभकामनाएं दी।

श्रीरामकथा के 9वें दिन का शुभारंभ गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने श्री तारा बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके व श्री रामचरित मानस की पूजा-अर्चना करके किया
सिरसा
, 29 जुलाई। श्री तारा बाबा कुटिया में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीरामकथा के 9वें दिन का शुभारंभ गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने श्री तारा बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके व श्री रामचरित मानस की पूजा-अर्चना करके किया। इस अवसर पर श्री कांडा ने कहा कि राम कथा हमें अध्यात्मिक ऊर्जा देती है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का चरित्र आदर्श चरित्र है। श्रीराम के विलक्षण व्यक्तित्व से प्रत्येक मनुष्य को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभू राम अत्यंत तेजस्वी, बुद्धिमान, सुंदर, पराक्रमी, दुष्टों का दमन करने वाले, मर्यादा पुरुषोत्तम और शरणागत को आश्रय देने वाले प्रजापालक राजा थे। श्री कांडा ने कहा कि हमें रामायण में बताए आदर्शों पर चलना चाहिए, जिससे कि हम अपना स्वयं का, समाज का और देश का हित कर सकें। उन्होंने माता कण्केश्वरी देवी द्वारा कुटिया में आकर श्रीरामकथा वाचन करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। श्री कांडा ने कहा कि 'राम-नाम आधार जिनका, वो जल में राह बनाते हैं, जिन पर कृपा राम करे, वो पत्थर भी तर जाते हैं।Ó
    इसके पश्चात माता कण्केश्वरी देवी ने कथा के समापन के दिन सुंदर कांड सहित अन्य घटनाओं का ऐसा संगीतमय,  मार्मिक और सुंदर वर्णन किया कि भक्तगण कथा के दौरान पूर्णतय मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने सुग्रीव प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि  भगवान राम ने जिस प्रकार सुग्रीव को न्याय दिलवाया था, उससे संपूर्ण मानवता को यह संदेश दिया कि हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए। उन्होंने हनुमान की भक्ति और बल का सुंदर शब्दों में  चित्रण करते हुए कहा कि हनुमान जी ने अपना सारा जीवन  श्रीराम को अर्पित कर दिया। राम का नाम लेकर ही हनुमान सागर पार कर लंका पहुंच गए, जिसको उन्होंने 'जलधि लांघ गए अचरज नाहीÓ की चौपाई का विस्तार से वर्णन करते हुए भक्तों को श्री राम कृपा से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी ने भी कभी अपने बल का अहंकार नहीं किया और सदैव दैविय कार्य सम्पन्न करने को अपना जीवन अर्पित कर दिया। माता कण्केश्वरी देवी ने कहा कि मोक्ष के लिए समाज सेवा और भजन दोनों ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गुरू की आज्ञा के बिना कदापि आगे नहीं बढऩा चाहिए और गुरू की आज्ञा होने पर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए, क्योंकि गुरू सदैव अपने शिष्य के हित में ही आदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा प्रपंच रचने में व्यस्त रहने वाले भी गुरू और श्रीराम में आस्था रखने वालों का कभी बाल भी बांका नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि लंका जाते हुए हनुमान जी के मार्ग में अनेक कठिनाईयां आई, परंतु राम जी की कृपा से उन्होंने सभी पर विजय प्राप्त कर ली। माता कण्केश्वरी देवी ने कहा कि निंदक सबसे बुरा व्यक्ति माना गया है। परंतु निंदक के भय से कभी अपने सद्कार्य का त्याग नहीं करना चाहिए। निंदक की तुलना सुरसा से करते हुए उन्होंने एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि  जब हनुमान जी लंका जा रहे थे तो तब सुरसा ने अपना मुंह खोलकर उनको निगलने का प्रयास किया, परंतु हनुमान जी ने अपना आकार दोगुना कर लिया। माता कण्केश्वरी देवी ने कहा कि यहां सुरसा निंदक का प्रतीक है, जिसके मुख में जहर भरा है और जो अकारण ही प्रभू भक्तों के कार्य में विघन डालना चाहती हैं, परंतु हनुमान जी ने अपना आकार दोगुणा करके यह संदेश दिया है कि सद् कार्यों में लगे व्यक्ति को निंदक की परवाह किये बिना अपने कार्य की गति को भी दोगुणा कर देना चाहिए, तभी उसके निंदक परास्त होकर समाप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भक्त को चाहिए कि वह प्रत्येक कार्य को सहजता और पूर्ण समर्पण से करे। सहजता और समर्पण ही कार्यसिद्धि का सबसे बड़ा मंत्र है। इस अवसर पर श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने श्रीरामचरित मानस और गुरूओं की अराधना की। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, कैलाश रानी कंबोज, सुशील डुंगाबुंगा, नेमीचंद गुर्जर, गुलाब राय गुर्जर, चरण सिंह कैरांवाली, बाबू लाल अली मोहम्मद, चेतराम फुटेला, भूपेश गोयल, मुकेश सर्राफ, राजेन्द्र पप्पू, रानी रंधावा, हरजिन्द्र सिंह खाजाखेड़ा, मक्खन सिंह ख्योंवाली सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

डा.के.वी.सिंह 1 अगस्त को डबवाली आयेगे
मण्डी डबवाली
29 जुलाई मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 1 अगस्त को डबवाली आयेगे। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह सोमवार को प्रात: 10 बजें से सांय 5 बजें तक स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय मे कार्यकर्ताओ से रूबरू होंगे तथा जनसमस्याऐं सुनेगे और उनका मौके पर ही समाधान करेगे।

जब तक युवा शक्ति राजनीति की बागडोर नहीं संभालेगी देश तरक्की नहीं कर पायेगा
सिरसा
। युवा कांग्रेस नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा ने कहा कि जब तक युवा शक्ति राजनीति की बागडोर नहीं संभालेगी देश तरक्की नहीं कर पायेगा। यह बात गत दिवस गांव मोडियाखेड़ा मेंं आयोजित एक जनसभा के दौरान उन्होंने कही। गांव पहुंचने पर राजेश शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ पंचायत सेल के प्रदेश महासचिव मुकेश शर्मा, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव डॉ. आजाद केलनिया, अमर साहुवाला, सुरेश महीपाल, विशाल सिंगला, सुरेंद्र कंबोज नटारा, युवा नेता संत सैनी, गजानंद, मुकेश खट्टर, संदीप भुल्लर, मदन चौबुर्जा, राधे श्याम वर्मा, देवेंद्र कुमार, कन्हैया लाल, वेद सैनी, राकेश प्रधान, कृष्ण कंबोज, राजू सैनी, हेमंत, बजरंग, बंटी सैनी, सोनू, मोहित, विशाल उर्फ मोगली व रिंकु भी मौजूद थे।
    इस मौके पर ग्रामीणों ने राजेश शर्मा को गांव में बस की समस्या, सड़कों की व्यवस्था ठीक करने व बिजली समस्या दूर करने संबंधी मांगे रखी। राजेश शर्मा ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि वे गांव में केवल बड़ी-बड़ी बातें करने नहीं बल्कि काम करने आयें हैं। उनके गांव की समस्या उनकी खुद की समस्या है। जिसे वे अपने स्तर पर पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस पार्टी से जुडऩे का आह्वान करते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी ही समाज का भला कर सकती है। पूर्व की सरकारों में जो कार्य अब तक नहीं हुये उसे कांग्रेस सरकार ने पूरा करवाया है। इस मौके पर इकबाल चंद कंबोज, पूर्व सरपंच बहादुर सिंह, लक्ष्मण दास, विक्रमजीत, सुभाष, ईश्वर, कर्मचंद, राकेश, जयचंद, राम किशन, लालचंद, धर्मचंद, अजय, अनूप, सुरेंद्र, मक्खन सिंह, सुखदेव सहित सैकड़ों की संख्या में युवा जनसमूह मौजूद था।

'प्रहरीÓ ने किया अन्ना का समर्थन
सरसा
। जन सूचना अधिकार एवं सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था 'प्रहरीÓ की एक आवश्यक बैठक संस्था के अध्यक्ष धीरज बजाज की अध्यक्षता में  आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्था सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा 16 अगस्त को किए जाने वाले अनशन को अपना समर्थन देगी। इस बारे में जानेकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष धीरज बजाज ने बताया कि अन्ना हजारें व उनकी टीम पिछले काफी सेमय से जन लोकपाल लाने की मांग कर रही थी, जिस पर सरकार ने उनसे मजबूत लोकपाल बिल लाने का वायदा किया था। उन्होंने बताया कि सरकार ने जो बिल पेश किया है वो प्रभावी नहीं है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लग पाना संभव नहीं है। श्री बजाज ने कहा कि अन्ना टीम इस बात से खासी नाजार है क्योंकि सरकार ने जो वायदा किया था व उस पर खरी नहीं उतर पाई, जिस कारण अन्ना हजारे ने फिर से अनशन करने की ठानी है जिसका 'प्रहरीÓ समर्थन करती है। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार  गुरजीत मान, राजेंद्र संधू, नवदीप सेतिया, दिनेश कोशिक, विजय जसूजा, संजीव शर्मा (बॉबी) कमल शर्मा, भास्कर मुखर्जी, पंकज धींगड़ा, सुनील कुमार, दीपक बिश्रोई, आनंद भार्गव, संसार भूषण, राम माहेश्वरी, के अलावा नरेश मलिक मोहित कुमार, विवेक सरदाना, सुशील गिरधर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
बिज्जूवाली
, 29 जुलाई ( हेमराज बिरट )। स्वामी विवेकानंद सी.सै. स्कूल गोरीवाला में आज प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक वर्गों में अंगे्रजी व हिन्दी माध्यम के छात्र-छात्राओं में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न ग्रर्पों से ड्रा. द्वारा पाठ्यक्रम सामान्य ज्ञान, समाचार पत्र व पत्रिकाओं से संबंधित प्रश्र पूछे गए। प्रतियोगिता का शुभांरभ विद्यालय के प्रबंधक सुलतान सिंह सुथार ने किया। प्रतियोगिता के अंग्रेजी माध्यम में भगत सिंह गु्रप प्रथम, चन्द्रशेखर ग्रुप द्वितीय व हिन्दी माध्यम में चन्द्रशेखर ग्रुप प्रथम, कल्पना चावला गु्रप द्वितीय व माध्यमिक में चन्द्रशेखर आजाद गु्रप प्रथम, भगत सिंह द्वितीय, उच्चतर माध्यमिक में चन्द्रशेखर आजाद प्रथम व भगत सिंह गु्रप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य बी.एल. डोडा, उपप्राचार्य विनोद शर्मा, सचिव प्रसांत बैरड़, सहसचिव मनोज सुथार, उपप्रबंधक रामजीलाल शर्मा, अनिल कुमार नंदन, विनोद कुमार, विरेन्द्र, राजेन्द्र, सुभाष चन्द्र, वीर चंद, प्रेमिला, निशा, स्वीटी, शर्मीला, रोशनी, सुनीता सहित स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

बस सेवा से खफा छात्राओं ने लगाया जाम
ओढ़ां
-गांव बनवाला में शुक्रवार को बस सेवा से खफा विद्यार्थियों ने संगरिया से सिरसा जाने वाले सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया जिस कारण आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर जाम लगाकर बैठी छात्राओं सुमन, रेखा, कोमल, कमलेश, ममता, कांता, किरणा आदि ने बताया कि करीब तीन महीने से सुबह सात बजे रिसालियाखेड़ा जाने वाली बस बंद कर दी गई है जिस कारण उन्हें 4 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है और लेट होने के कारण उन्हें डांट पड़ती है और स्कूल से नाम काट दिए जाने की धमकी मिलती है। उन्होंने और उनके अभिभावकों ने रोडवेज के अधिकारियों को कई बार कहा है लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ इसलिए उन्होंने आज सुबह सात बजे रिसालियाखेड़ा रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही गांव के सरपंच भरत सिंह डुडी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्राओं को जाम खोलने को कहा लेकिन वे नहीं मानी। सूचना मिलने पर थाना ओढ़ां से सबइंस्पैक्टर धर्मवीर व हवा सिंह मौके पर पहुंचे और 10 बजे तक किसी अधिकारी के न आने पर गांववासी व विद्यार्थी जाम में फंसी सिरसा से संगरिया जाने वाली बस नंबर एचआर 57 0949 के शीशे तोडऩे व आग लगाने पर ऊतारू हो गए। सरपंच ने उन्हें बड़ी मुश्किल से रोका और एसडीएम डबवाली डॉ. मुनीश नागपाल को पूरी बात बताने पर करीब 11 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर डबवाली के टीएम महावीर सिंह बिश्रोई मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि एक अगस्त सोमवार से बस को इस रूट पर दोबारा चालू कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने करीब 4 घंटे बाद 11 बजे जाम खोला।

विद्यार्थियों को वर्दियां व बूट वितरित
ओढ़ां
-राजकीय उच्च विद्यालय घुकांवाली में आज वर्दी वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के सभी विद्यार्थियों को वर्दियां व बूट वितरित किए गए। इस समारोह में गांव के प्रमुख समाजसेवी जगराज सिंह औलख, हंसराज सिहाग, खेता सिंह मान व मुख्याध्यापक सतीश कुमार ने वर्दियां बांटी। मुख्याध्यापक ने बताया कि हाई स्कूल में कक्षा छठी से दसवीं तक के कुल 121 विद्यार्थियों जिनमें 58 छात्र व 63 छात्राएं शामिल हैं तथा कक्षा पहली से पांचवी तक कुल 179 विद्यार्थियों जिनमें 57 छात्र व 82 छात्राएं शामिल हैं को वर्दियां व बूट वितरित किए गए।

चालक रामदुलार हुए सेवानिवृत्त
ओढ़ां
-खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में कार्यरत चालक रामदुलार की सेवानिवृत्ति पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह ने उनकी इस कार्यालय में 17 साल तक चालक पद पर सराहनीय सेवा करने पर उनकी प्रशंसा की और उनके सुखमय जीवन की कामना की। पंचायत समिति के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर ने उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद इसी गांव में रहने के लिए एक प्लाट देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्हें सभी स्टाफ सदस्यों और खंड के सरपंचों ने उपहार देकर सम्मानित किया।

समाचार News 29.07.2011

दिनांक : २९.०७.२०११
०८००
समाचार प्रभात
-------------
मुख्य समाचार :-
  • कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर निगाह रखने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता बंगलूर पहुंच रहे हैं।
  • मंत्रिमंडल ने लोकपाल विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी। असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा कोष बनाने को भी मंजूरी।
  • भारत मंगोलिया को २ करोड़ डॉलर का ऋण देगा। रक्षा सहयोग, रेडियोधर्मी खनिजों के शातिपूर्ण उपयोग और परमाणु ऊर्जा पर भी समझौते।
  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी ने खुदरा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अनेक कदमों की घोषणा।
  • भारत में बाघों की आबादी में २० प्रतिशत की वृद्धि।
  • और नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से।
------
 भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और अरूण जेटली कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए आज बंगलूर पहुंच रहे हैं। पार्टी के संसदीय बोर्ड ने कल फैसला किया था कि अवैध खनन के बारे में लोकायुक्त की रिपोर्ट में दोषी पाये गए मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा से इस्तीफा देने को कहा जाए।

कर्नाटक के प्रथम बी जे पी मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने तीन साल के अवधि में काफी उतार-चढ़ाव देखे। मई २००८ में वह मुख्यमंत्री बने और अक्तूबर २००९ में उन्हें आंतरिक विद्रोह का सामना करना पड़ा, जब पंडारी के रेड्डी भाईयों ने उनके खिलाफ कर्रवाई की। इसके बाद अगले साल फिर से ११ बीजेपी और पांच निर्ददलीय विधायकों ने येदियुरप्पा के नेतृत्व पर आपत्ति उठायी। कर्नाटक के राज्यपाल ने भी राष्ट्रपति शासन की सूचना दी। मगर येदियुरप्पा इस सबसे बच तो गए, मगर अवैध खनन की लोकायुक्त रिपोर्ट ने उनको हिला डाला। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बंगलूरू।

 श्री येडियुरप्पा के उत्तराधिकारी के रूप में नया नेता चुनने के लिए आज पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि लोकायुक्त की रिपोर्ट में शामिल श्री येडियुरप्पा और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें और पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दें।
----
 केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए लोकपाल विधेयक -२०११ के मसौदे को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि यह विधेयक सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री और उच्च न्यायपालिका इसके दायरे में नहीं होंगे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्रियों को इस विधेयक के दायरे में शामिल किया जाएगा।

लोकपाल में एक अध्यक्ष और आठ सदस्य होंगे। अध्यक्ष का पद न्यायपालिका से चुना जायेगा । इस पद के लिए भारत का कार्यरत  या सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश या फिर उच्चतम न्यायालय का जज ही योग्य होगा।
 इस विधेयक में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच पड़ताल के लिए लोकपाल व्यवस्था स्थापित करने का प्रावधान है। विधेयक के मसौदे में अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तावित जन लोकपाल विधेयक के कुछ प्रावधान भी शामिल किये गए हैं।
 श्रीमती अम्बिका सोनी ने बताया कि मंत्रिमण्डल ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष के गठन और संचालन की भी मंजूरी दी। इसके लिए प्रारंभिक तौर पर दस अरब रूपये आवंटित किये गए हैं।

 यह असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा  देगा। इस क्षेत्र के लगभग ४३ करोड़, तीस लाख मजदूरों के पास कोई भी जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, या पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा नहीं है।
----
 भारत ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण और खनिज संसाधनों से भरपूर उत्तर पूर्व के एशियाई देश मंगोलिया के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने की इच्छा व्यक्त की है। मंगोलिया के राष्ट्रपति एल्बेगदोर्ज द्वारा भारत के राष्ट्रपति के सम्मान मे कल आयोजित भोज में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि उनकी इस यात्रा से भारत और मंगोलिया के बीच व्यापक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इससे पहले कल दिन में दोनों देशों ने रक्षा सहयोग और रेडियोधर्मी खनिजों तथा परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

 दोनों देश आपसी और क्षेत्रीय हित में कई संगठनों में भागीदारी कर रहे हैं और आने वाले समय में बहुक्षेत्रीय सम्बन्धों के लिए प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रपति जी के दौरे के दौरान २००९ में हुई संधि को नये मुकाम पर ले जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि राष्ट्रपति जी की इस यात्रा से भारत को मंगोलिया को विश्वास दिलाने का मौका मिला है कि भारत हर क्षेत्र में उसके साथ है। मणिकांत ठाकुर के साथ उलानबटोर मंगोलिया से आकाशवाणी समाचार के लिए मैं गिरधारी मोहन्ती।
----
  भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी ने खुदरा निवेशकों को आकर्षित करने के लिये अनेक कदमों की घोषणा की है। सेबी ने नया आई पी ओ फार्म शुरू किया है, जो पहले के मुकाबले छोटा और सरल है। इसका उद्देश्य आम खुदरा निवेशकों की समझ में आने योग्य सामान्य फार्म लागू करना है। इसके अलावा सेबी ने विशिष्ट पहचान पत्र आधार को भी आरंभिक शेयर आईपीओ और एफपीओ की खरीद की निविदा के लिये पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करने का फैसला किया है। सेबी ने बाजार से जुड़े विभिन्न कारोबारियों की सुविधा के लिये ग्राहकों को जानने समझने के नियम लागू करने का फैसला किया है। सेबी जल्दी ही एक दिशा निर्देश जारी करेगा जो निवेशकों को संदिग्ध योजनाओं के जाल में फंसने से बचायेगा।
    -----
 बिहार के कई हिस्सों में कल बिजली गिरने की घटनाओं में पांच महिलाओं और दो स्कूली छात्राओं सहित २८ लोग मारे गए और बीस गंभीर रूप से घायल हो गए। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 पटना कैमूर और रोताश में ठनका गिरने से २८ लोगों की मौके पर मौत हो गई। करने वालों में अधिकांश खेत में काम करने वाले थे। झूलस जाने के कारण एक दर्जन से अधिक मवेशियों का भी जांन चला गया, जबकि लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। इस बीच राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के निकटतम परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से कृष्ण कुमार लाल।
-----
 देश में बाघों की आबादी में बीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देशभर में बाघों की संख्या के बारे में कल नई दिल्ली में जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में २०१० में बाघों की अनुमानित संख्या एक हजार सात सौ छह थी जबकि २००६ में इनकी संख्या एक हजार चार सौ ११ थी। उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुन्दरबन, पूर्वोत्तर क्षेत्रों तथा महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में भी बाघों की संख्या बढ़ी हैं।
---
 जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो भोपाल में निष्क्रिय पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने के ज+हरीले कचरे को निपटान के लिये महाराष्ट्र में नागपुर के निकट रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन  केन्द्र में भेजने से पहले महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति ले। महाराष्ट्र सरकार ने स्थानीय लोगों के प्रतिरोध के बाद नागपुर के निकट प्रस्तावित कचरे के निपटान का विरोध किया है।
---
 गृहमंत्री पी. चिदम्बरम आज बंगलादेश की सरकारी यात्रा पर ढाका पंहुचेंगे। वे बंगलादेश की गृहमंत्री सहारा खातून के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। माना जा रहा है कि श्री चिदम्बरम कल बंगलादेश की गृहमंत्री सहारा खातून के साथ सुरक्षा, सीमा प्रबंध और वाणिज्यिक मामलों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में जाली मुद्रा, हथियारों, मादक पदार्थों और मानव तस्करी जैसे सीमा के रास्ते होने वाले अपराधों को रोकने के तरीकों पर भी बातचीत होगी। श्री चिदम्बरम का बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री दीपू मोनी के साथ मिलने का कार्यक्रम भी है।
-----
 भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच आज नॉटिंघम के टे्रंटब्रिज में शुरू होगा। चार मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम लॉर्ड्‌स में पहला टेस्ट मैच १९६ रन से जीत कर १-० की बढ़त बना चुकी है। हमारे संवादादाता कमलेश उपाध्याय ने खबर दी है कि मैच भारतीय समय के अनुसार साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

भारत और इंग्लैण्ड के बीच चार क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आज से नोटिंधम में खेला जायेगा। तेज गेंदबाज जहीर खान मांसपेशियों में खिचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल पायेंगे। जहीर के बाहर रहने पर एम श्रीशांत या मुनाफ पटेल को जहग दी जाएगी। सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर अब मैच के लिए फिट हैं। इंग्लैण्ड के क्रिस ट्रेमलेट भी मांस पेशियों में खिचाव के कारण फिट नहीं है और उनका खेलना भी अनिश्चित है। भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजो और एक स्पीनर के साथ उतरना चाहेगी। क्योंकि ट्रेंट ब्रिज की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार है और यहां जेम्स एंडरसन, स्टूअर्ट ब्राड और क्रिस ट्रेमलेट तीनों शानदार फोम में चल रहे हैं।
----
समाचार पत्रों से

 भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की पारदर्शी और प्रभावी व्यवस्था के रूप में लोकपाल के प्रावधान वाले बहुप्रतीक्षित विधेयक को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी आज के तमाम अखबारों में है। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-सरकार की हां, अन्ना की ना।
 राजधानी दिल्ली में ४२ दिन तक धरना-प्रदर्शन पर बैन को राष्ट्रीय सहारा ने अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
 पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी की कल ख्+वाज+ा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरग़ाह पर जि+यारत को दैनिक भास्कर ने सुर्खी है-अजमेर में मांगी भारत-पाक दोस्ती की दुआ।
 हेगड़े की रिपोर्ट ने छीना येदियुरप्पा का तख्तोताज-हिन्दुस्तान की बड़ी खबर है। दैनिक टिब्यून लिखता है-भाजपा ने येदियुरप्पा को दिखाया बाहर का रास्ता।
 योगगुरू बाबा रामदेव के निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का फैक्स अनुरोध, सी.बी.आई. द्वारा ठुकरा दिए जाने और देहरादून स्थित अपने कार्यालय में हाजिर होने को कहने का समाचार पंजाब केसरी के बॉटम स्प्रेड में है। इसी खबर को वीर अर्जुन और आज समाज ने भी प्रमुखता दी है।
     इस सत्र में पेश नहीं होगा भू-अधिग्रहण बिल-अमर उजाला के पहले पन्ने पर है।
 इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से विमान टकराने और डीजीसीए द्वारा जांच के आदेश दिए जाने को नई दुनिया ने महत्व दिया है।
 दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल से होने वाली कमाई के सबसे ऊपर चले जाने को देशबंधु ने सुर्खी दी है-पर्यटकों ने इस साल भी बोला 'वाह ताज'।
----
MORNING NEWS

0815 HRS
29 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Senior BJP leaders reaching Bangalore to oversee the transition process in Karnataka.
  • Cabinet approves draft Lokpal Bill; Also gives the nod to social security fund for unorganized workers.
  • India extends 20 million dollar line of credit to Mongolia; Agreements on defence cooperation, peaceful use of radio-active minerals and nuclear energy also signed.
  • Securities and Exchange Board of India announces a number of steps to attract more retail investors to the market.
  • India registers 20 percent increase in tiger population.
  • Second Test between India and England begins at Trent Bridge, Nottingham today.
[]><><><[]
Senior BJP leaders Rajnath Singh and Arun Jaitley are reaching Bangalore this morning to oversee the transition process in Karnataka. The BJP party Parliamentary Board took a decision yesterday to seek the resignation of Chief Minister B S Yeddyurappa after he was indicted by the Lokayuktha report on illegal mining. Yeddyurappa has agreed to step down but has sought time till the end of this month to resign. A Legislative Party meeting has been called today to select a new leader for the State BJP as a successor to Yeddyurappa. Meanwhile, leader of the Opposition and Congress party leader Siddaramaiah has requested the Governor to initiate action against the Chief Minister Yeddyurappa and all others named in the Lokayuktha report on illegal mining and said the case should be handed over to the CBI. Speaking to media persons in Bangalore yesterday, he said the Lokayuktha report has named four ministers and 787 officials responsible for illegal mining in the state and hence the BJP government has no moral right to continue. Our correspondent has filed this report:
Karnataka’s first BJP Chief Minister B S Yeddyurappa who faced several ups and downs during three years of his rule has relented to step down. He took over in May 2008 and by October 2009 the first round of major dissidence came when the Reddy brothers of Bellary had raised a banner of revolt against Yeddyurappa’s leadership. The second bout of dissidence came a year later leading to the disqualification of 11 BJP legislators and five independent MLAs who had supported the government. The Governor recommended imposition of President rule twice during his tenure. But he survived all this till illegal mining report came to shake him off.
Sudhindra, AIR News, Bangalore
[]><><><[]
The Union Cabinet has approved the enactment of a new legislation, in the form of Lok Pal Bill-2011 to inquire into the allegations of corruption. Briefing the media, after a meeting of the cabinet yesterday, the Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni said the bill will be introduced in the Monsoon session of Parliament beginning on Monday. The Prime Minister and the higher judiciary will not come under the purview of the Lok Pal Bill but the former Prime Ministers have been brought under its ambit.
The Lokpal will consist of a Chairperson and 8 members. The Chairperson would be from the judiciary and only a serving or retired Chief Justice of India or a Judge of the Supreme court would be eligible for being appointed as Chairperson.
The Lokpal will also have powers to attach the property of corrupt public servants acquired through corrupt means. In reply to a question, Law minister Salman Khursheed said, Lokpal will have separate wings on inquiry and investigation but no power to prosecute. Mr Khursheed said Prosecution has to be done by the judiciary. He said that the draft legislation, which has included some of the provisions of the Jan Lokpal Bill proposed by Team Anna Hazare, gives permission to the Lokpal to probe any Union Minister or officials of Group A and above without any sanction.
Mrs. Soni said that the Cabinet also approved the constitution and operation of the National Social Security Fund for the unorganised sector workers with an initial allocation of 1,000 crore rupees.
[]><><><[]
India has extended a 20 Million U.S. Dollar Line of Credit to Mongolia for setting up an India - Mongolia Joint Information Technology, Education and Outsourcing Center in Ulaanbaatar. The decision was taken yesterday following delegation level talks between the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil and her Mongolian Counterpart President Elbegdorj in Ulaanbaatar. India has also sought to further deepen and diversify relations with the strategically placed North East Asian nation of Mongolia which is also endowed with rich mineral resources. Later speaking at the banquet hosted in her honour by the Mongolian President yesterday in Ulaanbaatar, President Pratibha Devisingh Patil said that her visit will give a strong impetus to the Comprehensive Partnership between India and Mongolia. Our correspondent reports, both the countries signed three agreements including Defence co-operation and peaceful use of radioactive minerals and nuclear energy.
In 2009, India and Mongolia established the Comprehensive Partnership to symbolize their shared commitment to expanding ties at all levels. Both the nations work together in regional and multilateral forums and are committed to enhance these multi-faceted ties in the years ahead. This time both sides have taken forward the 2009 agreement to a much higher level. Mongolia has untapped reserves of uranium, gold, coal and copper. The country shares its borders with two major economic powers of the world, Russia and China and has a comprehensive partnership treaty to the level of most favoured nation. In this scenario, India has to strive hard to gain the confidence of Mongolia for mutual and regional advantages.
With Manikant Thakur, this is Girdhari Mohanty for AIR News from Ulaanbaatar, Mongolia.
[]><><><[]
Home Minister P. Chidambaram will reach Dhaka today on an official visit to Bangladesh. He is visiting Dhaka at the invitation of his Bangladesh counterpart Advocate Shahara Khatun. Mr. Chidambaram is scheduled to hold talks with his Bangladesh counterpart tomorrow. The discussions between the two leaders are expected to focus on a gamut of bilateral issues related to cooperation in the fields of security, border management, consular matters and curbing border crimes. The Home minister’s visit comes barely three weeks after the visit of External affairs Minister S.M. Krishna to Bangladesh. India and Bangladesh are currently engaged in finalising the historic agreements to be signed during the proposed visit of Prime Minister Manmohan Singh to Bangladesh in September.
[]><><><[]
The Securities and Exchange Board of India (SEBI), has announced a number of steps to attract more retail investors to the market. The Market regulator has decided to introduce a new short and simple form for IPO investors. Speaking to reporters in Mumbai yesterday, SEBI Chairman, U K Sinha said that in order to increase retail participation, SEBI has decided to reduce the size of the form by about one-fourth. He added that the aim was to make the form simple and understandable for ordinary retail investor. Moreover, the board has decided to accept 'Aadhar' or Unique Identity card as one of the documents as identity proof for bidding in initial public offers - IPOs and follow-on public offers - FPOs.
[]><><><[]
In Bihar, 28 people including five women and two school girls were killed and twenty injured critically when lightening struck several parts of the state. In Kaimur, the worst hit was the hilly Chainpur area which saw as many as 16 deaths. Twelve causalities were reported from Patna and Rohtash districts of the state. Most of the victims were labourers. Our Patna correspondent reports that the state government has announced rupees one lakh ex- gratia to the next of the kin of the victims.
[]><><><[]
The Madhya Pradesh High Court in Jabalpur has directed the Centre to take the permission of the Maharashtra Pollution Control Board before disposing of toxic waste from the defunct Bhopal Union Carbide factory at the DRDO facility near Nagpur. Maharashtra government had opposed the proposed disposal near Nagpur, following local protest. The direction yesterday was given by the division bench of Justices U.C. Maheshwari and S. Harkoli, on the PIL about the disposal of Carbide waste, filed by noted social worker Alok Pratap Singh.
[]><><><[]
The tiger population in the country has increased by twenty percent. The All India Tiger Estimation Report released yesterday in New Delhi said that the country had an estimated number of 1,706 tigers in 2010 as against 1,411 in 2006. The report highlighted that the states of Uttarakhand, Tamil Nadu, Maharashtra and Karnataka have shown an increase in tiger density. The inclusion of Sunderbans, some portions of North east and parts of Maharashtra have also contributed to the increase.
[]><><><[]
The second Cricket Test between India and England begins at Trent Bridge, Nottingham, today. The hosts are leading the four-Test series one-Nil by winning the first match played at Lord's by 196 runs. Both the sides have not yet announced their final Elevens. The match is scheduled to start at 3.30 P.M. IST. Here is a report:
According to experts, the pitch at Trent Bridge is not extremely quick but it provides help to seam and swing and England presently has a line-up as good as anyone in the world. James Anderson, Stuart Broad and Chris Tremlett proved a potent fast-bowling mix against India at Lord's and they would look to carry on the momentum. For India, Zaheer's injury has left the door open for either S Sreesanth or Munaf Patel to come into the side. While Sreesanth has the ability to swing at good pace, Munaf is a steady bowler and can hold one end up. The failure of the batting line up, which includes the likes of Gambhir, Tendulkar, Dravid and Laxman, is also not going to help the team's morale. Against a fiery English pace attack what India needs is a strong start from the openers.
With P.K.Ghosh, this is Lalima Aneja Dang from the Sports Desk.
[]><><><[]
The National Human Rights Commission, NHRC has issued notices to the Centre, states and union territories on reports of siphoning off of funds allocated for the Integrated Child Development Services, ICDS. The action came yesterday after NHRC took suo motu cognizance of media reports saying that only 40 per cent of the expenditure on the supplementary nutrition of children under the ICDS could actually be accounted for at the national level and the rest 60 per cent of the expenditure could not be justified by the states.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa's indictment by the Lokayukta report and his eventual resignation has been covered by most prominent newspapers on their front pages. Under the headline, "Besieged Yeddy gives in, agrees to quit", The Asian Age reports that Karnataka CM finally buckled under pressure from the BJP leadership, tendering his resignation to BJP President Nitin Gadkari. The paper adds that Yeddyurappa pushed for D V Sadananda Gowda as his successor. "Yeddy goes, kicking and screaming" headlines The Times of India, saying that the Lokayukta report on illegal mining has put the spotlight on JSW Steel, its Vice-Chairman and MD Sajjan Jindal.
"Govt Lokpal Bill: PM and judiciary out, 7-year limit in" headlines The Indian Express. The paper writes that the cabinet cleared the contentious Lokpal Bill in a meeting that saw almost all members, barring two, over-ruling PM Manmohan Singh on the inclusion of his office under the ambit of Lokpal. While Mail Today says "Govt dumps Anna draft, ignores call to put PM and judiciary under Lokpal purview", under the caption, "PM out of lokpal ambit; Anna says it is cheating", Hindustan Times reports that Anna Hazare announced that he will sit on a fast in Jantar Mantar from August 16.
The Asian Age reports that the Maharashtra Anti Terrorism squad, investigating the July 13 Mumbai triple blasts, has detained a Kashmiri man from Pune. His identity card was found at Kabutarkhana in Dadar after the bomb went off.
Hindustan Times writes that Hindutva advocate Subramaniam Swamy's recent article in an Indian daily, in which he suggested revoking the voting rights of Indian Muslims, has prompted demands to have him fired from Harvard's faculty for bigotry.
The Times of India says Pakistan's foreign Minister Hina Rabbani Khar has broached the topic of sports diplomacy and resumption of cricketing ties between India and Pakistan during her meeting with External Affairs Minister SM Krishna.
The Asian Age writes that a group of chemists and biologists at the Scripps Research Institute in the US are using the tools of modern genetics to generate the Frankensteinian spark that will jump the gap separating the inanimate and the animate.
And finally, Under the headline, "A female country trapped in a male nation", The Statesman says that six decades after Independence, India still stands mute witness to its daughters' sufferings, be it honour killings, domestic violence, modesty outraged and many other gender-related criminal acts.
[]><><><[]

२९.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने लोगों को उग्रवाद और साम्प्रदायिकता के खतरे से आगाह किया।  राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव पुरस्कार प्रदान किए गए।
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा रविवार को त्यागपत्र देंगे। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की नया नेता के चुनाव के लिए आज शाम बैठक।
  • संसद के मानसून सत्र में ३२ नए विधेयक पेश होंगे।
  • भारत का मंगोलिया को पूंजी निवेश का आमंत्रण। मंगोलिया में संसाधनों के विकास के लिए भारतीय उद्योगपतियों के साथ संयुक्त उद्यम लगाने को कहा।
  • विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत में रचनात्मक प्रगति।
  • अजमल कसाब ने अपनी मौत की सजा को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।
  • भारत और इंगलैंड के बीच दूसरा क्रिकेट टैस्ट मैच आज से नाटिंघम में टेंरटब्रिज में।
-----
 प्रधानमंत्री ने उग्रवाद और साम्प्रदायिकता से लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि देश के सामने ये दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने आज नई दिल्ली में २००९ और २०१० के राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना पुरस्कार समारोह में कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने और शान्तिपूर्ण माहौल कायम करने के लिए लोगों को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।

हमारे देश में शांति और साम्प्रदायिक भाव तभी संभव है जब हम सब नागरिकों की इसमें सक्रिय भागीदारी हो। हम सबको सहनशीलता और आपसी भाईचारे के संदेश को देश के हर एक हिस्से में कोने कोने में पहुंचाना है।
 प्रधानमंत्री ने कहा है कि समाज में कटुता फैलाने वाले कुछ तत्व हैं, जिनका मुकाबला दृढ़ता से करना होगा।

साम्प्रदायिकता और उग्रवाद हमारी एकता और अखंडता के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गए हैं। इस चुनौती का सामना करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। हम सभी को लगातार सावधान और जागरूक रहने की जरूरत है। 
 देश में साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारे की समृद्ध परम्परा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य  के लिए पुरस्कार पाने वाले लोगों की सराहना की।
 समारोह को सम्बोधित करते हुए उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि सरकार को साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि सामाजिक एकता और अखण्डता को बनाये रखना मूल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आपसी कटुता के दौर में सरकार को हस्तक्षेप करना ही पड़ता है।
 उपराष्ट्रपति ने निजी वर्ग में डॉक्टर मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री और आचार्य लोकेश मुनि को और संगठन वर्ग  में राजस्थान के मानवाधिकार और समाज कल्याण केन्द्र को  पुरस्कृत किया।
 इस अवसर पर गृहमंत्री पी० चिदम्बरम ने कहा कि पुरस्कार पाने वाले लोगों और संस्थाओं ने देश की एकता और अखण्डता को  सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है।

 मेरा मानना है कि पुरस्कार पाने वाले सभी लोग अपने प्रयासों को हमेशा जारी रखेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमेशा समर्पित भाव से देश में साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति पूर्ण समाज की स्थापना में योगदान देते रहेंगे।
----
 कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा है कि वे रविवार को इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि आषाढ़ का महीना होने के कारण, वे इस दिन त्यागपत्र दे रहे हैं।
 इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय नेता राजनाथ सिंह और अरुण जेटली  बंगलौर पहुंच गए हैं। शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री येडियुरप्पा के स्थान पर नया नेता तय करने के लिए, बंगलौर में पार्टी के विभिन्न गुटों के बीच बातचीत चल रही है ।

आज सुबह से ही कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा और रेड्डी भाईयों के निवास में गुप्त बैठक करते दिखाई दिये। राष्ट्रीय सबमें वरिष्ठ नेता वैंकेया नायडू ने बताया कि अगले एक तारीख को कर्नाटका नया मुख्यमंत्री पायेगा।  पक्ष के वरिष्ठ राजनाथ सिंह और अरूण जेटली आज विधायकों से विचार विमर्श करने के पश्चात मुख्यमंत्री स्थान ग्रहण करने वाले बीजेपी सदस्य का नाम तय करेंगे। वैंकेया नायडू ने बताया कि वे चयन की कार्रवाई का मुआयना करेंगे। सूत्रों ने बताया कि आज शाम आयोजित विधायकों की बैठक में नये मुख्यमंत्री का चयन होगा। सुधीन्द्र, आकाशवाणी समाचार, बंगलूरू।
----
 कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने कहा है कि भ्रष्टाचार संक्रामक महामारी की तरह है और इसमें लिप्त व्यक्ति अपने शेष जीवन में कभी  ईमानदार नहीं रह सकता। बंगलौर में आज प्रैस से मिलिए कार्यक्रम में न्यायमूर्ति हेगड़े ने कहा कि स्केनडिनेवियाई देशों में भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी सख्त व्यवस्था है कि ट्रांसपेरेन्सी इन्टरनेशनल ऑर्गेनाइज+ेशन ने उनकी गणना विश्व के अत्याधिक ईमानदार देशों में की है।
 लोकपाल विधेयक का उल्लेख करते हुए न्यायमूर्ति हेगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री और भारत के प्रधान न्यायाधीश को इसके दायरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून सभी नागरिकों के लिए एक-समान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के दायरे में हों तो उन्हें लोकपाल से बचाने की क्या आवश्यकता है।
----
 सोमवार को शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में ३५ विधेयक रखे जाएंगे। ३२ नये विधेयक लाए जाएंगे। खाद्य सुरक्षा विधेयक, लोकपाल विधेयक और भूमि अधिग्रहण विधेयक इनमें प्रमुख है। संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष से अपील की कि वह संसद को सुचारू रूप से चलाने में मदद करे। श्री बंसल ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा और बहस कराने के लिए तैयार है।

पार्लियामेंट में सही मायनें में लोगों के प्रति जोसरकार की  जवाबदेही होती है लोकसभा के राज्यसभा के दोनों सदनों के  जरिये होती है इसलिए सभी लोगों की उम्मीद होती है हम लोगों से कि हम जो विधेयक है उन्हें अच्छा समय लेके उनको पास कर पायें, उन पर चर्चा हो।
------
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने के केन्द्र सरकार के फैसले को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार लोकपाल को अधिकार - विहीन रखने की कोशिश कर रही है। श्री करात केरल में तलशेरी में एक सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे। 
-----
 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने समन्वित बाल विकास योजना- आई.सी.डी.एस. के पैसे में गबन की खबरों को लेकर केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किए हैं। आयोग ने इस बारे में मीडिया में खबरें आने के बाद स्वयं संज्ञान लिया। खबरों में कहा गया था कि इस योजना के तहत बच्चों के पूरक पोषाहार के लिए दी गई राशि में से राष्ट्रीय स्तर पर केवल ४० प्रतिशत खर्च का हिसाब-किताब मिल सका है। राज्यों ने बाकी ६० फीसदी पैसे के खर्च के बारे में कोई उचित जानकारी नहीं दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मीडिया की खबरें, आई.सी.डी.एस. के तहत स्वास्थ्य कार्यक्रम की, योजना आयोग द्वारा की गई समीक्षा पर आधारित हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत छह से ७२ महीनों के बच्चों में  सामान्य से घोर कुपोषण से निपटने के लिए की गई थी। खबरों के अनुसार मानवाधिकार आयोग का कहना है कि केवल ४१ फीसदी बच्चों, ३८ प्रतिशत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा १० प्रतिशत किशोरियों का ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकरण किया गया। पंजीकृत बच्चों में से सिर्फ ६४ प्रतिशत को ही साल में औसतन १९२ दिनों तक पूरक पोषाहार मिल रहा था, जबकि उच्चतम न्यायालय ने आई.सी.डी.एस. कार्यक्रम के तहत ३०० दिन तक पूरक पोषाहार देने का आदेश जारी किया था। मानवाधिकार आयोग का कहना है कि बाल पोषाहार के लिए दी गई धनराशि में से असम में ९५ प्रतिशत पैसे को खर्च ही नहीं किया गया। इस मद में उत्तराखंड में ७२ फीसदी, बिहार और राजस्थान में ७१ फीसदी, मध्यप्रदेश में ६४ प्रतिशत और पंजाब में ५६ प्रतिशत राशि खर्च नहीं की गई।
-----
राष्ट्रीय उद्यमशीलता और लघु कारोबार विकास संस्थान ने इस साल के अंत तक ३५ हजार युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया है। इसे पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों में आरम्भ किय गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस वित्त वर्ष के दौरान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवाओं में से कम से कम २५ फीसदी को रोजगार मिलने की आशा है। संस्थान ने अधिकतम रोजगार सुनिश्चित करने के लिए बाजार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए  कौशल संबंधी विभिन्न कार्यों का पता लगाया है। इनमें प्रमुख हैं- हाउस कीपिंग, आतिथ्य, खुदरा व्यापार प्रबंधन, सूचना-टैक्नोलॅजी, लाइट इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, सौंदर्य और श्रृंगार प्रसाधन कार्य।
 प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वालों को राजीव गांधी उद्यमी मित्र योजना के अंतर्गत कुछ आर्थिक मदद दी जाएगी और स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम को जिला प्रशासन, उद्योग और व्यापार संगठनों, बैंकरों और नौकरी दिलाने वाली एजेंसियों से भी जोड़ा जाएगा। संस्थान ने अब तक १२५ देशों के दो हजार युवाओं सहित ७० हजार से अधिक व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया है। 
-----
भारत ने मंगोलिया के उद्योगपतियों को पूंजीनिवेश के लिए आमंत्रित किया है। भारत का कहना है कि मंगोलिया के उद्योगपति भारतीय उद्यमियों के साथ मिलकर उद्योग लगा सकते हैं। इससे मंगोलिया के संसाधनों का भी विकास होगा। मंगोलिया की राजधानी उलान बात्र में भारत और मंगोलिया के उद्योगपतियों के सम्मेलन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने कहा कि इससे दोनों देशों में सामाजिक आर्थिक परिवर्तन भी आएगा। श्रीमती पाटिल ने कहा कि आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्र में सहयोग की बहुत संभावनाएं हैं। दोनों देश आर्थिक सहयोग का एक नया रेशम मार्ग तैयार कर सकते हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सितम्बर २००९ में मंगोलिया के राष्ट्रपति अलबेदोर्ज की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक भागीदारी की नींव रखी गई थी।

 विशेषज्ञों का मानना है कि मंगोलिया में बेहद ख्निक भंडारों की उपस्थिति के कारण २०१३ तक यह देश दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले ज्यादा आर्थिग प्रगति कर चुका होगा। विश्व बैंक केइस वार्षिक सकल घरेलू उत्पादों के आंकड़ों की माने तो २०१३ तक मंगोलिया का सकल घरेलू उत्पाद आठ दशमलव नौ प्रतिशत हो जायेगा। इस देश में कोयला, तांबा, सोना और यूरेनियम की प्रचूर उपलब्धता के कारण भारतीय उद्योगपतियों के लिए कई मौके उपलब्ध हैं। मंगोलिया की ओय तोलगी खान तांबा और सोने के लिए तथा तपन तोलगी खान कोयले के लिए और  डोरनोड यूरेनियम भंडार के लिएं पूरे विश्व में जाने जाते हैं और हर देश  इस खनन में भागीदारी करना चाहता है। खनन कार्य चूुकि शुरू करना है इसलिए इसकी तैयारी में भी काफी निवेश की सभावना है। आकाशवाणी समाचार के लिए मंगोलिया के उलानबटर से गिरधारी मोहन्ती के साथ मैं मणिकांत ठाकुर।
------
 निवर्तमान विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत आगे बढ़ रही है। आकाशवाणी से विशेष भेंट में उन्होंने कहा कि  कुछ पेचीदा मुद्दों पर मतभेद कम करने की दिशा में दोनों ओर से ईमानदारी से प्रयास करने की राजनीतिक इच्छा है। श्रीमती राव के अनुसार नई दिल्ली में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की हाल की बैठक, आगे बढ़ने की दिशा में एक कदम है, क्योंकि दोनों पक्ष महसूस करते हैं कि बातचीत भारत और पाकिस्तान के लोगों के व्यापक हित में है। उन्होंने दोहराया कि आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में ही वार्ता में प्रगति हो सकती है। श्रीमती राव ने पाकिस्तान से अनुरोध किया कि वह अपनी जमीन से भारत के खिलाफ आतंकी कार्रवाइयों को लेकर भारत की चिन्ता को समझे। उन्होंने बताया कि भारत ने मुम्बई में आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान में मुकदमे की धीमी रफ्‌तार पर भारत ने विदेश मंत्रियों की बैठक में अपनी चिन्ता स्पष्ट शब्दों में व्यक्त कर दी।
 पाकिस्तान की विदेश मंत्री और कश्मीर के कुछ अलगाववादी तत्वों के बीच हुई बैठक की चर्चा होने पर श्रीमती राव ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से कह दिया है कि यह एक उचित कार्रवाई नहीं है और इस पर पाकिस्तान के समक्ष भारत की चिन्ता व्यक्त कर दी गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों का एक गुट दावा नहीं कर सकता कि वही जम्मू-कश्मीर की जनता का प्रतिनिधित्व करता है।
 श्रीमती राव विदेश सचिव के पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद अमरीका में भारतीय राजदूत के पद पर जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता फिर शुरु होना विदेश कार्यालय में उनके मुख्य कार्यों में से एक रहा है।
 विदेश सचिव की पूरी भेंटवार्ता आज रात सवा नौ बजे से राजधानी और एफएम गोल्ड चैनलों पर सुनी जा सकती है।
------
 विदेशमंत्री एस एम कृष्णा दो दिन की यात्रा पर आज सवेरे मालदीव पहुंचे। माले में इब्राहीम नासिर हवाई अड्डे पर मालदीव के विदेशमंत्री अहमद नसीम ने उनका स्वागत किया। भारत के उच्चायुक्त डी मुले भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे। श्री कृष्णा, श्री नसीम के साथ विभिन्न आपसी, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। वे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से भी भेंट करेंगे। वे माले में भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र का उद्घाटन करेंगे और इंदिरा गांधी स्मारक अस्पताल देखने जाएंगे। माले में दो सौ बिस्तरों वाला ये अस्पताल १९९५ में बनाया गया था। भारत ने इसके लिए ४२ करोड़ ५० लाख रूपये दिये थे। आज ये मालदीव का अत्याधुनिक अस्पताल है और भारत मालदीव सहयोग का सबसे बड़ा प्रतीक है।
 विदेशमंत्री मालदीव को सार्क शिखर सम्मेलन के लिए पचास लाख डॉलर की नकद सहायता भी देंगे। ये शिखर सम्मेलन नवम्बर में हो रहा है। मालदीव सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री कृष्णा अद्दू शहर भी जाएंगे, जहां इस शिखर सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं।
-------
 गृहमंत्री पी० चिदम्बरम और बंगलादेश की गृहमंत्री शाह आरा खातून की ढाका में होने वाली वार्ता में संयुक्त सीमा प्रबन्धन की  समन्वय योजना पर प्रमुखता से विचार विमर्श की सम्भावना है। गृहमंत्री आज रात बंगलादेश की सरकारी यात्रा पर ढाका पहुंचेंगे। वे बंगलादेश की गृहमंत्री के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। श्री चिदम्बरम शनिवार को सुश्री शाह आरा खातून के साथ बातचीत करेंगे। दोनों नेताओं की बातचीत में सुरक्षा, सीमा प्रबन्धन और तस्करी, हथियार, जाली नोट, नशीले पदार्थ और मानव तस्करी जैसे कई मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श होगा। श्री चिदम्बरम बंगलादेश की प्रधानमंत्री  शेख हसीना और  विदेश मंत्री दीपू मोनी के साथ बैठक करेंगे। गृहमंत्री की इस यात्रा से तीन सप्ताह पहले ही विदेश मंत्री एस० एम० कृष्णा भी बंगलोदश गये थे। दोनों देश कई ऐतिहासिक समझौतों के प्रारूप को अन्तिम रूप दे रहे हैं, जिन पर प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की सितम्बर में होने वाली बंगलादेश यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किये जाने हैं।
-----
 अजमल कसाब न, २६ नवम्बर २००८ को मुम्बई के आतंकी हमले के मामले में  मृत्युदंड के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। उसने मुम्बई की आर्थर जेल के अधिकारियों के मार्फत  अपील दायर की है। मई २०१० में मुम्बई में एक निचली अदालत ने  कसाब को सजा सुनाई थी।  बम्बई उच्च न्यायालय ने फरवरी २०११ में सजा की पुष्टि की थी। कसाब की वकील फरहाना शाह थी,  उज्जवल निकम इस मामले में विशेष सरकारी वकील थे। कसाब को कई अपराधों के लिए दोषी पाया गया। इनमें भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, हत्या और हत्या की कोशिश तथा आतंकी कार्रवाई के मामले शामिल थे।
 एक  समाचार चैनल से बातचीत में विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि उच्चतम न्यायालय में  यह मामला जल्दी निपटे।
 इस बीच, महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा अधिवेशन में विपक्ष ने मांग की है कि कसाब को फांसी पर लटकाया जाए।
----
 इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री के गांव बादलपुर के किसानों की भूमि अधिग्रहण के विरूद्ध याचिका पर सुनवाई १७ अगस्त तक स्थगित कर दी है। न्यायमूर्ति अमिताभ लाला और न्यायमूर्ति ए के श्रीवास्तव की पीठ ने कहा कि किसानों की अन्य याचिकाओं की तरह इस याचिका को भी अगली सुनवाई में एक बड़ी पीठ के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। बादलपुर गांव के पचास किसानों ने याचिकाएं दायर करते हुए अधिग्रहण प्रक्रिया को चुनौती दी है। उन्होंने पूरी प्रक्रिया को राज्य सरकार और अधिकारियों द्वारा ताकत का एकतरफा इस्तेमाल बताया है।
 इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के भूमि अधिग्रहण के मामलों को एक बड़ी पीठ को भेज दिया था। इन इलाकों के लगभग १३ गांवों की दो सौ याचिकाओं को इक्ट्ठा करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई के लिए १७ अगस्त की तारीख तय की थी।
----
 प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, देश की अर्थव्यवस्था के बारे में सोमवार को अपनी आकलन रिपोर्ट जारी करेगी। समझा जाता है कि हाल में निवेश  के हालात बिगड़ने और मुद्रास्फीति  बढ़ने को देखते हुए रिपोर्ट में आर्थिक वृद्धि को बेहतर बनाने के उपायों की सिफारिश की जाएगी। परिषद ने अपने अनुमान में पहले ही कह दिया है कि इस वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर कम होकर आठ दशमलव दो फीसदी पर आ जाएगी। परिषद के अध्यक्ष  सी रंगराजन कह चुके हैं कि इस साल मुद्रास्फीति की स्थिति ठीक नहीं रहेगी और मौजूदा वित्त वर्ष में वह बढ़कर सात प्रतिशत तक पहुंच सकती है। परिषद ने सिफारिश की है कि ढांचागत क्षेत्र में पहले से अधिक निवेश की जरुरत है, ताकि सतत आर्थिक विकास जारी रहे। जहां तक कृषि क्षेत्र का प्रश्न है, परिषद का कहना है कि अगले दस साल तक देश में इसकी लगातार चार प्रतिशत वृद्धि दर जरूरी है ताकि सरकार, खाद्य सुरक्षा का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सके।
----
 बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स ७५ अंक  की गिरावट के साथ १८ हजार १३४ पर खुला। बाद में इसमें उतार-चढ़ाव होता रहा। तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स संभला और और अब से कुछ देर पहले यह ४५ अंक की वृद्धि के साथ १८ हजार ४९६ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ८ अंक बढ़कर पांच हजार-----पर था।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉंलर के मुकाबले रूपया चार पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ११ पैसे बाली गयी।
      ---
 मध्यप्रदेश में अनुबंध पर रखे गये शिक्षकों का मानदेय दुगुना किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भोपाल में राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग की तिमाही समीक्षा बैठक में यह घोषणा की।  शिक्षकों के मानदेय में इस बढ़ोत्तरी से राज्य के सरकारी खजाने पर ५१ करोड़ रूपये का और भार पड़ेगा।
 इस फैसले के तहत काडर-तीन के अनुबंधित शिक्षकों का मानदेय ढाई हजार रूपये से बढ़ाकर पांच हजार रूपये और काडर-दो का  साढ़े तीन हजार से सात हजार रूपये कर दिया जायेगा।  काडर-एक के शिक्षकों को अब साढ़े चार हजार के स्थान पर नौ हजार रूपये मानदेय मिलेगा।
 राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति और  जनजाति के छात्रों को विदेश में शिक्षा हासिल करने के बाद स्वदेश लौटने की शर्त से छूट देने का भी  फैसला किया है। राज्य सरकार की योजना के तहत विदेशों में पढ़ने गये छात्रों को, स्वदेश लौटना होता है।
-----
 मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस साल कुछ कक्षाओं में प्रवेश के लिए सौ प्रतिशत कट-ऑफ अंक रखने का जो विवादास्पद फैसला किया, उसका कारण मांग और पूर्ति की समस्या है। उन्होंने कहा कि इसका समाधान शैक्षिक ढांचे का विस्तार करने से ही संभव है। श्री सिब्बल आज नई दिल्ली में समाचार एजेंसी- पीटीआई से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अकेले सभी शैक्षिक संस्थाओं, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की स्थापना नहीं कर सकती, इसलिए निजी क्षेत्र को शिक्षा जगत के ढांचे का विस्तार करने में हर हालत में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
------
 गुरूद्वारा चुनावों के मुख्य आयुक्त ने शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के १८ सितम्बर को होने वाले चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आदर्श चुनाव संहिता भी लागू हो गई है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और केन्द्रशासित चंडीगढ़ में मतदान होगा। पंजाब से १७० , हरियाणा से ११ और हिमाचल प्रदेश तथा चंडीगढ़ से एक-एक सदस्य है। नामांकन भरने का काम ४ अगस्त से शुरू होगा। नतीजे २२ सितम्बर तक घोषित कर दिये जायेंगे।  एस जी पी सी के चुनाव में ५६ लाख से अधिक सिख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
----
  आज विश्व बाघ दिवस मनाया जा रहा है। बाघों की दशा और उनकी घटती संख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि देश में बाघों की आबादी बढ़ी है। कल नई दिल्ली में जारी अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट के अनुसार  २००६ में करीब एक हजार चार सौ बाघ थे जबकि २०१० में उनकी संख्या  एक हजार सात सौ से अधिक हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाघों की आबादी बढ़ी है। सुन्दरबन, पूर्वोत्तर राज्यों तथा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी बाघ बढ़े  हैं।
 विश्व वन्य जीव कोष के अनुमान के अनुसार जंगलों में केवल तीन हजार, दो सौ बाघ ही रह गये हैं। इनमें से ६० से ६५ प्रतिशत तक बाघ भारत के जंगलों में हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार ने वन्य जीवों, विशेष रूप से बाघों के संरक्षण के लिए एक व्यापक कार्यक्रम शुरू किया है। बाघ, भारत का राष्ट्रीय पशु है।
                                    ------
 भारत और इंग्लैण्ड के बीच दूसरा क्रिकेट टैस्ट मैच आज से नाटिंघम में ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा। खेल, भारतीय समय के अनुसार साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।  चार मैचों की इस श्रृंखला में इंग्लैण्ड की टीम पहला टैस्ट मैच जीतकर एक शून्य से आगे है। ब्यौरा हमारे संवाददाता कमलेश उपाध्याय से ।

भारत और इंग्लैण्ड के बीच चार क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आज से नोटिंधम में खेला जायेगा। तेज गेंदबाज जहीर खान मांसपेशियों में खिचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल पायेंगे। जहीर के बाहर रहने पर एम श्रीशांत या मुनाफ पटेल को जगह दी जाएगी। इंग्लैण्ड के क्रिस ट्रेमलेट भी मांस पेशियों में खिचाव के कारण फिट नहीं है और उनका खेलना भी अनिश्चित है। भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजो और एक स्पीनर के साथ उतरना चाहेगी। क्योंकि ट्रेंट ब्रिज की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार है और यहां जेम्स एंडरसन, स्टूअर्ट ब्राड और क्रिस ट्रेमलेट तीनों शानदार फोम में चल रहे हैं।

------
 काठमांडू में कल पश्चिम बंगाल-नेपाल वाणिज्य और उद्योग मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने नेपाल के वाणिज्य और उद्योग मंडल परिसंघ के साथ बैठक की। बैठक में नेपाल और पश्चिम बंगाल के बीच आर्थिक संबंध बढ़ाने पर बातचीत हुई। पश्चिम बंगाल- नेपाल वाणिज्य और उद्योग मंडल के अध्यक्ष डी के जायसवाल ने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य नेपाल के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना और सहयोग के नए क्षेत्रों का पता लगाना था।
 इससे पहले, श्री जायसवाल के साथ गए उद्योगपतियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल से भेंट की।   
MIDDAY NEWS

1400 HRS
29 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister cautions people against the threat of extremism and communalism; National Communal Harmony Awards presented.
  • Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa to tender his resignation on Sunday; BJP Legislative party to decide the new Chief Minister this evening.
  • 32 new bills to be introduced in the monsoon session of Parliament.
  • India invites Mongolian investment in the country; Calls for joint ventures with Indian entrepreneurs to develop Mongolian resources.
  • Indo-Pak dialogues progressing positively says foreign secretary Nirupama Rao.
  • Mumbai terror attack convict Ajmal Kasab, moves Supreme Court challenging verdict of his death sentence.
  • The Second Cricket Test Match between India and England begins at Trent Bridge, Nottingham, this afternoon.
{}<<>>{}
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today cautioned people against the threat of extremism and communalism, saying they are two of the greatest challenges facing the nation. Addressing a function in New Delhi to present the national communal harmony awards 2009 and 2010, Dr. Singh said that the people have to work collectively in strengthening communal amity and brotherhood in the country.
Peace and communal harmony is possible in our country only if all our citizens actively participate in achieving it. We all have to take the message of tolerance and brotherhood to every corner of the country.
Dr. Singh said, there are elements who want to create discord in the society and this has to be fought resolutely. Recalling the rich traditions of communal harmony and brotherhood, Dr. Singh complimented the awardees for their outstanding contribution in fostering bond of communal amity. Addressing the function, Vice President Md. Hamid Ansari said that the promotion of communal harmony by the State is the fundamental necessity to preserve social integrity. He said that the government has no choice but to intervene in times of communal disharmony. He called for a pervasive and preventive approach and conscious programme to promote communal harmony in the country.
The Vice President conferred the awards on Dr. Mohommad Hanif Khan Shastri and Acharaya Lokesh Muni in the individual category while the Centre for Human Rights and Social Welfare, Rajasthan in the Organisation category for their outstanding contribution in the field. Home minister Mr. P Chidambaram said on the occasion that these institutions and awardees have contributed significantly in strengthening national integration.
In Karnataka, a press statement issued by Chief Minister B S Yeddyurappa, says that he will tender his resignation on Sunday. He cited Ashada month as the reason for choosing the date. Meanwhile, BJP national leaders Rajnath Singh and Arun Jaitley have arrived this afternoon in Bangalore and the Legislative party meeting is scheduled in the evening. Our Correspondent adds that hectic parleys are going on within various splinter groups of the party in Bangalore, to arrive at the choice of person to succeed Mr.Yeddyurappa.
"Since today morning BJP functionaries in Bangalore were seen holding indoor meetings in the residence of Yeddyurappa and Reddy brothers. According to Senior BJP leader Venkaiah Naidu, Karnataka will have new Chief Minister on August One. Party observers Rajnath Singh and Arun Jaitley will have consultations with the legislators after they arrive in Bangalore . Venkaiah Naidu said they will oversee the election of the new chief minister. The Sources say that legislative party meeting to be held today evening will decide the new Chief Minister. SUDHINDRA,AIR NEWS/BANGALORE.
<<>>
Thirty Two new Bills will be introduced and 35 Bills will be brought up for passage in the monsoon session of Parliament beginning Monday. The major among them are the Food Security Bill, the Lokpal Bill and the Land Acquisition Bill. Briefing reporters in New Delhi today, Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal urged the Opposition to allow a smooth functioning of the Parliament and said that the Government is ready to hold discussions and debates on any issue.
In Uttar Pradesh, the petition related to land acquisition filed by the farmers from Badalpur village, has been deferred till 17th August by the Allahabad High Court today. The Bench comprising Justice Amitabh Lala and justice A K srivastava said that like all other petitions, these petitions would also be put before the larger Bench for the next hearing. The Badalpur village is also native place of Uttar Pradesh Chief Minister Mayawti and about 50 farmers have filed petitions and challenged the acquisition proceedings on the ground that entire acquisition proceeding is one-sided exercise of power by authorities and the state government . The Allahabad High Court on Tuesday had referred the Land acquisition cases of Greater Noida and Noida to a larger Bench of the High Court. After clubbing about 200 petitions from at least 13 villages of these areas, the Court has fixed 17th August for the next hearing on these petitions.
<<>>
The National Human Rights Commission has issued notices to the Centre, states and union territories on reports of siphoning off of funds allocated for the Integrated Child Development Services. The action came after NHRC took suo motu cognizance of media reports saying that only 40 per cent of the expenditure on the supplementary nutrition of children under the ICDS could actually be accounted for at the national level . The rest 60 per cent of the expenditure could not be justified by the states. Our correspondent reports that the media reports were based on the Planning Commission of India's review of the ICDS health programme which was launched to reduce severe to moderate malnutrition among children in the 6 to 72 months age group. According to the reports, the NHRC said only 41 per cent of the children in the eligible group, 38 per cent of the eligible pregnant and lactating women and 10 per cent of the eligible adolescent girls were registered under the programme. Among these registrations, only 64 per cent of the children were receiving supplementary nutrition on an average for 192 days in a year as against 300 days of supplementary nutrition mandated by the Supreme Court under the ICDS programme. The NHRC said, the massive unspent funds meant for child nutrition are the highest for Assam at 95 per cent, Bihar and Rajasthan at 71 per cent each, Uttarakhand at 72 per cent, Madhya Pradesh at 64 per cent and Punjab at 56 per cent.
<><><>
National Institute of Entrepreneurship and Small Business Development has launched a skill training programme to train 35,000 youth by the end of this year. The programme has been initiated in the states like West Bengal, Uttar Pradesh, Orissa, Bihar, Chhatisgarh and Jharkhand. According to the official sources, it is expected that at least 25 per cent of the participants will be employed within this financial year. The institute has identified skills on the basis of market needs to ensure maximum employment. The main skills identified include housekeeping, hospitality, retail management, IT, light engineering, fashion designing, cosmetology and beautician. The participants will also be encouraged for self employment and will be provided support under the scheme of Rajiv Gandhi Udyami Mitra Yojana. The district administration, industry and business associations, bankers and placement agencies will be closely involved with the programmes. The institute has so far trained more than 70,000 persons, including 2,000 from 125 foreign countries.
<><><>
HRD Minister Kapil Sibal has said that the controversial 100 per cent cut-off marks this year for admission in certain streams in Delhi University, is due to the demand-supply dynamics. He said that the solution to this lay only in expanding the educational infrastructure. Mr. Sibal said this while speaking to PTI in New Delhi today. Mr. Sibal said, the Government cannot set up all the education institutions, Colleges and Universities. So, the private sector must play an important role in the expansion of infrastructure in education sector.
<><><>
Kerala Chief Minister Ommen Chandy has said that his government is working on a new legislation that makes timely and quality service a right to general public. Addressing a meeting of Asian Development Bank representatives at Kovalam in Thiruvanathapuram, he said that the state is keen to use financial assistance from ADB for all round infrastructure development of the state. More from our correspondent.
"The high level tripartite portfolio review meeting of Asian Development Bank is expected to bring more financial assistance to Kerala especially for urban development projects. ADB representatives pointed out that India has emerged as the best performing country of all beneficiaries of the bank. Addressing delegates from different countries , Kerala Chief Minister said that in tandem with the private sector a new development culture is taking shape in the state. He also urged ADB authorities to have a relook on interest rates. Ram Krishna Pillai/AIR NEWS/Thiruvananthapuram
<<>>
India has invited Mongolian entrepreneurs to invest in India and also to enter into joint ventures with Indian entrepreneurs to develop Mongolia’s resources. Addressing the India-Mongolia business meet in the Mongolian capital Ulaanbaatar today, the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil said, this will help in the socio-economic transformation of both the countries. Pointing out that there are ample opportunities for co-operation in economic and commercial fields, she said that with enterprise and innovation both countries can construct a new Silk Route to weave together their economic destinies. Our correspondent reports, during the visit of President Elbegdorj to India in September 2009, bilateral relations were elevated to a Comprehensive Partnership.
The mining boom that Mongolia is presently experiencing is predicted to make Mongolia’s economy the fastest growing in the world by 2013. The World Bank’s annual GDP growth rate projection for Mongolia in 2013 is 22.9 per cent. Mongolia’s mineral wealth, including significant reserves of coal, copper, gold, and uranium, offers investment opportunities for Indian companies. The three major flagship mining projects in Mongolia are Oyu Tolgoi copper and gold deposit, Tavan Tolgoi coking coal deposit and uranium deposit at Dornod. These projects are becoming important drivers of foreign direct investment into Mongolia, and will serve the purpose of meeting the growing demands of the world economy in general, and major Asian economies like India in particular. Implementation of these projects will generate significant demand for construction and mining equipment, power generation, water supply, and rail transport. The Indian businessmen have shown enough interest in these opportunities..With Giridhari Mohanty, this is Manikant Thakur Ulaanbaatar, Mongolia AIR News
<<>>
 The outgoing foreign secretary Nirupama Rao says, the dialogue process between India and Pakistan is moving forward and there is a political will on both the sides to make an honest and concerted effort to reduce the differences on some vexed issues. In an exclusive interview to All India Radio, she described the recent foreign minister's meeting in New Delhi a step forward as both sides realise that the talks are in the larger interests of the people of the two countries. She reiterated that the dialogue can progress only in an atmosphere free from terror and violence and urged Pakistan to understand India's concerns on the terror emanating from its soil against India. She said India clearly conveyed its concern on the slow pace of Mumbai terror trial in the foreign ministers talks.
On the meeting between the Pakistan foreign minister and some separatists from Kashmir, she said India candidly told Pakistan that this has not struck a right note and conveyed its concerns to Islamabad. She made it clear that a group of people cannot claim to be the representatives of people of Jammu and Kashmir. Ms. Rao who is laying down the office of the foreign secretary, to take the assignment of India's ambassador to the United States, termed the recommencement of the dialogue between India and Pakistan, as one of her main projects in the foreign office. The full interview of the foreign secretary can be heard from 9.15 p.m. onwards on Rajdhani and FM Gold tonight.
<<>>
 Pakistani terrorist Ajmal Kasab, convicted in the 26/11 Mumbai terror attacks case, has challenged the verdict of his death sentence in the Supreme court. He has filed the appeal through the Arthur Road jail authorities in Mumbai. Kasab was first convicted and sentenced by a trial court in Mumbai in May 2010. The sentence was upheld in February 2011 by the Bombay High Court. Kasab was defended by lawyer Farhana Shah, while Ujjwal Nikam was the Special public prosecutor for the case. Kasab was found guilty of a string of offences including waging war against India, murder, attempted murder and terrorist acts. Speaking to a private news channel, Special Public Prosecutor Ujjwal Nikam said that they would like to bring the case to a closure in the Supreme court as soon as possible. Meanwhile, during the ongoing Maharashtra Assembly session, the Opposition demanded that Kasab be hanged to death.
<<>>
 A joint border management co-ordination plan is on top of the agenda of discussions Home Minister P. Chidambaram is scheduled to have with the Bangladesh Home Minister Shahara Khatun in Dhaka. Home Minister P. Chidambaram will arrive in Dhaka tonight on an official visit to Bangladesh. He is visiting Dhaka at the invitation of his Bangladesh counterpart Advocate Shahara Khatun. Mr. Chidambaram is scheduled to hold talks with his Bangladesh counterpart on Saturday. The discussions between the two leaders are expected to focus on a gamut of bilateral issues related to cooperation in the fields of security, border management, consular matters and curbing border crimes like smuggling, arms, fake currency, drug and human trafficking. The two sides are currently engaged in finalising the historic agreements to be signed during the proposed visit of Prime Minister Dr. Manmohan Singh to Bangladesh on September 6th and 7th. A report.
( V/C SENTHIL RAJAN)
Home Minister P.Chidambaram’s visit to Dhaka is expected to give a further impetus to bilateral co-operation in security matters with Bangladesh. Both sides are are working towards reaching an agreement on a joint border management co-ordination plan during the visit. The proposed joint border management plan will be implemented by the Border Security Force and Border Guards Bangladesh along identified sensitive patches along the border. Both the countries have also reportedly identified nodal points for coordinated action against border crimes like smuggling and human trafficking. The Home Minister’s visit will also provide the two sides an opportunity to review the progress made in relation to the joint surveys to assess the ground situation of adversely possessed lands in border areas and the just completed joint census in the 162 enclave areas. India and Bangladesh are hoping to reach an agreement which will facilitate a comprehensive resolution of the outstanding land boundary issues during Prime Minister Manmohan Singh’s visit to Dhaka in September. C. Senthil Rajan,AIR NEWS, Dhaka
<<>>
External Affairs Minister S M Krishna arrived in Maldives this morning for a two day visit to boost bilateral cooperation in various fields. He was received by the Maldivian Minister of Foreign Affairs, Ahmed Naseem at Ibrahim Nasir International Airport at Male. The High Commissioner of India, D Mulay was also present at the airport. Mr. Krishna will hold talks with his Maldivian counterpart Ahmed Naseem on a range of bilateral, regional and global issues of common interest. He is also scheduled to call on the Maldivian President Mohamed Nasheed. He will also inaugurate an India Cultural Centre in Male besides visiting the Indira Gandhi memorial hospital. The 200-beded hospital in Male was established in 1995 with India contributing 42.5 crore rupees. It now serves as the most advanced tertiary care hospital in the country and is the most visible symbol of India's assistance to the Maldives.
<><><>
India and the European Union- EU have reached an interim settlement under which none of its members will detain Indian generic medicines transiting through Europe on suspicion of intellectual property right (IPR) violations. Additional Secretary in the Commerce Ministry Rajiv Kher told reporters in New Delhi yesterday that under the interim settlement, EU will not make any detention within its territory of pharmaceutical products coming from India. However, New Delhi will not withdraw its case against EU in the World Trade Organisation (WTO) filed in May 2010, which was triggered by repeated detentions and seizures of Indian pharmaceutical products at EU ports particularly in the Netherlands. Mr. Kher said that as per the bilateral understanding, EU would not only stop such detentions but also amend its regulation under which its member countries resorted to such an action.
<><><>
In north-western Congo, more than 100 people are feared dead after two boats collided in a river. Equateur province spokeswoman Rebecca Ebale Nguma says, at least 220 people were aboard the boat on the river Tshuapa when it hit another vessel. About 105 people made it to the shore but the others remain missing.
<<>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 75 points, to 18,134 in opening trade, this morning, on continued selling by investors, amid weak global markets. Later, the Sensex swung between negative and positive territory, in very volatile trade, and stood a small 13 points, or 0.1 percent in the positive zone, at 18,223 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex has already lost more than 660 points in the past three trading sessions.
<<>>
The second Cricket Test between India and England begins at Trent Bridge, Nottingham, this afternoon. The match is scheduled to start at 3.30 PM Indian time. The hosts are leading the four Test series one-nil by winning the first match played at Lord's. A report:
With Team India all set to give its best shot to save their prestigious Number one test spot and with England planning to do every possible thing to dethrone them, today’s encounter is all expected to attract a million eyes. After a superb victory in the historic test at Lord’s, the Britons are no doubt psychologically up, but history has it that India has retaliated hard after a shaky beginning. With Zaheer out due to injury, it will be quite interesting to see who will step in his shoes. On a pitch which is not that quick but has seam and swing, Will Dhoni choose S Sreesanth’s fierce pacey swing or will he go with Munaf Patel’s slow but dangerous bowling? Well for that we will have to wait. But that’s not the only problem India needs to tackle with. Opener, Gautam Gambhir is uncertain and if he is also rested, then who will fill his void? Whoever be the choice, a team par excellence is a must to reserve the Number Test One Spot. SAVVY HASAN KHAN, SPORTS DESK.
<<>>
29.07.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : -
  • उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक में बेल्लारी जिले में दस हजार आठ सौ अड़सठ हेक्टेयर भूमि में लौह खनन को तुरन्त प्रभाव से स्थगित किया।
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का उत्तराधिकारी चुनने के लिए विधायक दल की आज की बैठक रद्द।
  • संसदीय कार्य मंत्री ने कहा-लोकपाल विधेयक तीन अगस्त को लोकसभा में पेश होगा।
  • भारत ने मंगोलिया के उद्योगपतियों को पूंजी निवेश का निमंत्रण दिया।
  • नाटिंघम क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन आज भारतीय गेंदबाजी से इंगलैण्ड की मुश्किलें बढ़ी।
  • भारत के गोला फेंक खिलाड़ी ओमप्रकाश करहाना ने अगले महीने की विश्व प्रतियोगिता और 2012 के लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया।
----
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के बेल्लरी जिले में दस हजार आठ सौ अड़सठ हेक्टेयर भूमि में लौह खनन को तुरन्त प्रभाव से स्थगित करने का आदेश दिया है। प्रधान न्यायाधीश एस. एच. कापड़िया की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ ने कहा कि अगले आदेश तक बेल्लारी में लौह खनन की गतिविधियां स्थगित कर दी जाए। अदालत ने पर्यावरण और वन मंत्रालय से कहा है कि वह देश के इस्पात उद्योग की आवश्यकता के बारे में अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इससे पहले अटार्नी जनरल जी. ई. वाहनवटी ने अदालत को बताया कि पर्यावरण और वन मंत्रालय खान, इस्पात और वाणिज्य मंत्रालय से विचार-विमर्श करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
अदालत ने केन्द्रीय अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिश को देखते हुए यह आदेश दिया है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अनियंत्रित तरीके से अवैध खनन का धंधा चल रहा है। इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। अदालत ने पर्यावरण पहलू को ध्यान में रखते हुए बेल्लारी में खनन गतिविधियों को स्थगित करने का आदेश दिया।
----
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी0 एस0 येडियुरप्पा का उत्तराधिकारी चुनने के लिए विधायक दल की आज निर्धारित बैठक रद्द हो गई है। भाजपा के केन्द्रीय प्रेक्षक राजनाथ ंिसह और अरूण जेटली ने पार्टी के विधायकों के साथ कई बैठकें की। शाम को वे श्री येडियुरप्पा से उनके सरकारी आवास पर भी मिले। भाजपा सूत्रों ने बताया है कि कुछ विधायक और सांसद श्री येडियुरप्पा के मुख्यमंत्री बने रहने के पक्ष में हैं, लेकिन पार्टी प्रेक्षक धर्मेन्द्र प्रधान का कहना है कि संसदीय दल की बैठक में मुख्यमंत्री बी0 एस0 येडियुरप्पा के इस्तीफे और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का निर्णय अंतिम है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि येडियुरप्पा का नया उत्तराधिकारी कौन होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।

विधायक दल की बैठक जो आज शाम तय हुई थी उसे कल के लिए निलम्बित कर दिया गया है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार पार्टी हाईकमान ने किसी भी शर्त को मानने से पहले येडियुरप्पा के इस्तीफे की मांग की है। नये नायक के चयन के बारे में कोई ठोस खबर नहीं मिली है। दूसरी तरफ आज राजस्व मंत्री करूणाकर रेड्डी ने राज्यपाल हंसराज भारद्वाज से मुलाकात की और बताया कि अवैध खनन में विचार में लोकायुक्ता ने उनके ऊपर गलत इल्जाम लगाया है उन्होंने कहा कि जिस कम्पनी की बात लोकायुक्ता ने अपनी रिपोर्ट में की है उससे इनका कोई लेना देना नहीं है। सुधीन्द्र आकाशवाणी समाचार बैंगलूरू।
----
कांगे्रस ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए पूर्णरूप से प्रतिबद्ध है। नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सरकार ने लोकपाल विधेयक के प्रारूप को बिना बाधा के अंतिम रूप दिया और इस पर तेजी से कार्यवाई की।
कांग्रेस ने अपना वायदा पूरा किया जो एक महत्वपूर्ण लोकपाल बिल उसको कांग्रेस के नेतृत्व की यूपीए सरकार ने केबिनेट स्तर पर पारित किया एपरूव किया।
कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए श्री सिंघवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व बी. एस. येडियुरप्पा द्वारा संचालित है।

इस व्यापकता से अभी तहकीकात 22 हजार पेज की लोकायुक्त रिपोर्ट में हुई है उतनी की व्यापक तहकीकात आवश्यक है इस लाचारी इस मजबूरी एक रिमोर्ट कंट्रोल जिसके आधार पर श्री येडियुरप्पा कंट्रोल करते हैं केन्द्र बीजेपी को न की इसका उल्टा जैसा कि होना चाहिए इसके लिए पूरा देश राष्ट्र उत्सुकता से जवाब मांग रहा है। श्री सिंघवी ने भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व पर अवैध खनन का लाभार्थी होने का आरोप लगाया।
----
कांगे्रस ने ओड़िशा में करोड़ों रुपये के खान घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। भुवेनश्वर में ओड़िशा प्रदेश कांगे्रस समिति के प्रवक्ता आर्य कुमार ज्ञानेन्द्र ने कहा कि ओड़िशा में खनन घोटाला कर्नाटक के अवैध खनन मामले से कहीं बड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और उनके कई सहयोगी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी करोड़ों रुपये के खनन घोटाले में शामिल हैं।
----
सरकार लोकपाल विधेयक तीन अगस्त को लोकसभा में पेश करेगी। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून अधिवेशन में लोकपाल विधेयक के अलावा 31 नये विधेयक सदन पटल पर रखे जाएंगे। इनमें प्रमुख हैं- खाद्य सुरक्षा विधेयक, बेनामी सम्पत्ति विधेयक, खान और खनिज विधेयक तथा भूमि अधिग्रहण विधेयक।
नई दिल्ली में संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने विपक्ष से आग्रह किया कि इन विधेयकों को पारित कराने में सरकार का सहयोग करें। सरकार किसी भी मुद्दे पर बहस कराने को तैयार है।

हम सरकार की तरफ से उन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं जिन पर माननीय सदस्य सदन में चर्चा करना चाहते हैं। दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों के मुख्य सचेतकों के साथ मेरी बैठक हुई और यह बैठक काफी उपयोगी रही।

----
सरकार ने कहा है कि जो लोग कैबिनेट द्वारा मंजूर लोकपाल विधेयक के मसौदे से संतुष्ट नहीं है वे इसमें परिवर्तन के लिए संसद की स्थायी समिति के सामने अपनी बात रख सकते हैं। नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि कैबिनेट द्वारा मंजूर लोकपाल विधेयक में नागरिक समाज की कई बातें शामिल की गई है, जिनमें अलग-अलग जांच और अभियोजन एजेंसियां शामिल हैं। इसके अलावा अभियोजन के लिए मंत्री से पूर्व अनुमति की भी आवश्यकता नहीं होगी।
----
दिल्ली पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे और उनके सहयोगियों से, लोकपाल विधेयक को लेकर नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर प्रस्तावित अनशन की अवधि से सम्बद्ध जानकारी मांगी है। पुलिस ने कहा है कि वह जन्तर-मन्तर सहित दिल्ली में कहीं भी अनिश्चितकालीन धरने की अनुमति नहीं दे सकती, क्योंकि संसद का मॉनसून सत्र पहली अगस्त से शुरू हो रहा है। पूरे जन्तर-मन्तर स्थल पर केवल एक गु्रप को ही धरने की मंजूरी नहीं दी जा सकती, संसद सत्र के दौरान वहां कई गु्रप धरना देते हैं। मॉनसून सत्र को देखते हुए प्रशासन ने संसद के आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। श्री अण्णा हजारे ने 16 अगस्त से भूख हड़ताल करने की घोषणा की है।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोगों से साम्प्रदायिकता और आतंकवाद की चुनौतियों से मिलकर लड़ने का आह्‌वान किया है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार प्रदान करते हुए डा0 ंिसह ने कहा कि समाज में कुछ ऐसे तत्व हैं जो साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। ऐसे तत्वों को परास्त करने की आवश्यकता है।
देश में साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारे की समृद्ध परम्परा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले पुरस्कृत लोगों की सराहना की।

हमारे देश में आपसी सहनशीलता और मजहबी और भाईचारे की एक अटूट परम्परा रही है। अनेक और बहुलता की इज्जत करना हमारी तहजिव और संस्था का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। हम सब को इस विरासत को मजबूत बनाये रखना है।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने निजी श्रेणी में डॉक्टर मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री और आचार्य लोकेश मुनि तथा संगठन श्रेणी में राजस्थान के मानवाधिकार और समाज कल्याण केन्द्र को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर गृहमंत्री पी0 चिदम्बरम ने कहा कि पुरस्कार पाने वाले लोगों और संस्थाओं ने देश की एकता और अखण्डता को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा है कि भारत और मंगोलिया उद्यम और नई सोच से अपने आर्थिक भविष्य के लिए एक नया सिल्क रूट तैयार  कर सकते हैं। श्रीमती पाटील ने मंगोलिया के उद्यमियों को भारत में निवेश और भारतीय उद्यमियों के साथ संयुक्त उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया।
मंगोलिया की राजधानी उलानबातार में आज भारत- मंगोलिया व्यापार सम्मेलन में श्रीमती पाटील ने कहा कि इससे दोनों देशों का सामाजिक आर्थिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक संभावनाएं हैं।

दो देशों के बीच भागीदारी और राजनीतिक संबंध को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सम्पर्क ईंट-गारे जैसा होता है। मुझे पूरा विश्वास है कि आज का यह कार्यक्रम भारत और मंगोलिया के बीच एक व्यापक व्यावसायिक संबंध को
आगे बढ़ाने में सहायक होगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सितम्बर 2009 में मंगोलिया के राष्ट्रपति एल्बेदोर्ज की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक भागीदारी की शुरूआत हुई थी।

विशेषज्ञों का मानना है कि मंगोलिया में बेहद ख्निक भंडारों की उपस्थिति के कारण 2013 तक यह देश दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले ज्यादा आर्थिग प्रगति कर चुका होगा। विश्व बैंक केइस वार्षिक सकल घरेलू उत्पादों के आंकड़ों की माने तो 2013 तक मंगोलिया का सकल घरेलू उत्पाद आठ दशमलव नौ प्रतिशत हो जायेगा। इस देश में कोयला, तांबा, सोना और यूरेनियम की प्रचूर उपलब्धता के कारण भारतीय उद्योगपतियों के लिए कई मौके उपलब्ध हैं। मंगोलिया की ओय तोलगी खान तांबा और सोने के लिए तथा तपन तोलगी खान कोयले के लिए और  डोरनोड यूरेनियम भंडार के लिएं पूरे विश्व में जाने जाते हैं और हर देश  इस खनन में भागीदारी करना चाहता है। खनन कार्य चूुकि शुरू करना है इसलिए इसकी तैयारी में भी काफी निवेश की सभावना है। आकाशवाणी समाचार के लिए मंगोलिया के उलानबटर से गिरधारी मोहन्ती के साथ मैं मणिकांत ठाकुर।
----

मुंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन भी गिरावट का दौर जारी रहा और सेंसेक्स शून्य दशमलव एक प्रतिशत के नुकसान से 12 अंक लुढ़क कर 18 हजार 197 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी शून्य दशमलव एक प्रतिशत की गिरावट से छह अंक लुढ़क कर पांच हजार 482 के स्तर पर बंद हुआ।
मुद्रा बाजार में रूपये की कीमत में रूपये में आज ग्यारह पैसे की गिरावट रही और एक डॉलर 44 रूपये 19 पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ।
लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंर्डड बीस रूपये की बढ़त से 23 हजार 470 रूपये प्रति दसग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। हालांकि चांदी में गिरावट जारी रही और यह एक हजार रूपये के नुकसान से 58 हजार रूपये प्रतिकिलो ग्राम के स्तर पर बंद हुई। और अमरीका में कच्चे तेल के वायदा भाव 64 सेंट की गिरावट से 96 डॉलर80 सेंट प्रति बैरल रहे जबकि ब्रैंटक्रूड लगभग 117 डॉलर के आस-पास दर्जहुआ।
----
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से नॉटिंघम में शुरू दूसरे क्रिकेट टेस्टमैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की मुश्किले बढ़ा दी हैं। शुरूआतमें 72 रन तक केवल दो विकेट गवाने के बाद मात्र 52 रन के अंदर छह विकेट
और गिरने से इंग्लैंड की पहली पारी संकट में है। ताजा समाचार मिलने तकइंग्लैंड ने 8 विकेट पर 173 रन बना लिए थे। भारत की ओर से अब तक श्रीसंतऔर ईशांत शर्मा ने तीन-तीन तथा प्रवीण कुमार ने दो विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड, लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर चार मैंचों की श्रृंखला में एक-शून्य सेआगे है।
----
भारत के गोला फेंक खिलाड़ी ओम प्रकाश करहाना ने हंगरी केजोमबाथले में आई. ए. ए. एफ. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है।
इस स्वर्ण के साथ ही ओम प्रकाश ने इस वर्ष 27 अगस्त से कोरिया मेंहोने वाली विश्व चैंपियनशिप और अगले वर्ष होने वाले लंदन ओलंपिक्सके लिए क्वालीफाई कर लिया है। करहाना ने बीस दशमलव शून्य-चार मीटर शॉटपुट फेंक स्वर्ण पदक हासिल किया।
----
निवर्तमान विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान केबीच बातचीत आगे बढ़ रही है। आकाशवाणी से विशेष भेंट में उन्होंनेकहा कि कुछ पेचीदा मुद्दों पर मतभेद कम करने की दिशा में दोनों ओर
से ईमानदारी से प्रयास करने की राजनीतिक इच्छा है। विदेश सचिव की पूरीभेंटवार्ता आज रात सवा नौ बजे से राजधानी और एफएम गोल्ड चैनलों परसुनी जा सकती है।
 
NEWS AT NINE
2100 HRS
29 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Supreme Court suspends with immediate effect mining of iron ore in 10,868 hectares in Bellary, Karnataka.
  • In Karnataka, BJP legislative party meeting to elect Chief Minister Yeddyurappa’s successor cancelled.
  • Lokpal Bill to be introduced on the 3rd of August in the Lok Sabha says, Parliamentary Affairs Minister.
  • India invites Mongolian entrepreneurs to invest in the country.
  • In the Nottingham Test, England are heading towards a low first innings score against India.
  • Indian shot-putter Om Prakash Karhana qualifies for  2012 London Olympics and next month's World Championships.  
<><><>
The Supreme Court today suspended with immediate effect the mining of iron ore in 10,868 hectares in Bellary district of Karnataka. A special bench headed by Chief Justice S H Kapadia said the court was of the view that the mining of iron ore in Bellary be suspended immediately till further orders.  The court said the Ministry of Environment and Forest (MoEF) will, meanwhile, come out with an interim report on the requirement of iron ore for the country's steel industry. Secondly, the bench said, the MoEF will also spell out as to how much of iron ore is required for the domestic industry and how much needs to be imported. The bench passed the order after perusing the latest report of the Central Empowered Committee (CEC) which had said that the illegal mining was going on not only in a rampant manner, but it was also causing irreversible environmental degradation. The court took environmental degradation into account for suspending the mining activities in Bellary.
<><><>
In Karnataka, the legislative party meeting that was scheduled this evening by the BJP to elect Chief Minister B S Yeddyurappa’s successor was cancelled. Central BJP observers Rajnath Singh and Arun Jaitley held a series of meetings with the party MLAs.  In the evening they met Yeddyurappa at his official residence. Sources in BJP said that some MLAs and MPs have expressed their desire to retain Yeddyurappa as their leader in the state. But BJP party observer for Karnataka Dharmendra Pradhan said that the Parliamentary Board decision seeking the resignation of Chief Minister B S Yeddyurappa is final and the change in leadership will be smooth. He denied that parallel meetings were being held in the city and factionism had crept in to the party.
The legislative party meeting that was scheduled today is said to be re-scheduled tomorrow. The sources in the BJP party say that party High Command is insisting on the resignation of Yeddyurappa first, before heeding to his demands. Openly nobody is willing to say anything about the efforts to elect their new leader. In another development Revenue Minister G. Karunakar Reddy met Governor Hamsaraj Bharadwaj to explain his position in the background of Lokayuktha report indicting him for illegal mining..
<><><>
Government will introduce the Lokpal Bill on the 3rd of August in the Lok Sabha. Apart from this thirty one other new Bills will be introduced in the monsoon session of Parliament beginning Monday. The  Major among them are the Food Security Bill, the Benami Transactions Bill, the Mines and Minerals Bill and the Land Acquisition Bill. Briefing reporters in New Delhi today, the Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal urged the Opposition to allow smooth functioning of the Parliament and said that the Government is ready to hold discussions and debates on any issue. 
We on the part the government are welling to take up for discussions any issues, which the honorable members wish to be discussed in the  houses. I had have meeting with the chief whips of the all Political party in the two houses. It was quit productive meeting.
<><><>
The Government has said that, people who are not satisfied with the Lokpal Bill approved by Cabinet can approach the Standing Committee of Parliament and persuade it to make changes. Human Resource Development Minister Kapil Sibal, said in New Delhi today that the Centre has already reconciled the demands of the civil society and has taken a lot from the civil society draft. The Bill, to be introduced in Parliament on August three, also keeps out the judiciary and the conduct of MPs in Parliament from its purview.
<><><>
The Supreme Court today sought the Gujarat government's response to a plea by IPS officer Sanjeev Bhatt, who had accused Chief minister Narendra Modi of misusing the state machinery against Muslims during 2002 post-Godhra riots, for transferring a criminal case against him outside the state.  The plea pertained to an FIR lodged by a Gujarat State police constable in Ahmedabad alleging that Bhatt had pressurized him to sign an affidavit testifying that the officer participated in a high-level meeting after the Godhra carnage in which Bhatt had alleged he witnessed the Chief Minister's anti-Muslim bias. A two judge bench asked the Gujarat government and the Centre to file their replies on Bhatt's plea by August 8, the next date of hearing.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh today asked the people to collectively fight the challenges of communalism and terrorism.  Addressing a function in New Delhi to present national communal harmony awards , Dr Singh said some elements in the society were promoting communal disharmony and it needs to be defeated.
Peace and communal harmony is possible in our country only if all our citizens actively participate in achieving it. We all have to take the message of tolerance and brotherhood to every corner of the country.
Addressing the function, Vice President Md Hamid Ansari said that the promotion of communal harmony by the State is fundamental necessity to preserve social integrity. He said that the government has no choice but to intervene in times of communal disharmony. The Vice President conferred the awards on Dr Mohommad Hanif Khan Shastri and Acharaya Lokesh Muni in the individual category and the Centre for Human Rights and Social Welfare, Rajasthan in the Organisation category.
<><><>
The President Mrs. Pratibha Devi Singh Patil today said that India and Mongolia, with enterprise and innovation can construct a new Silk Route to weave together their economic destinies. The President  invited Mongolian entrepreneurs to invest in India and also to enter into joint ventures with Indian entrepreneurs to develop Mongolia’s resources. Addressing the India-Mongolia business meet in Mongolian capital Ulaanbaatar today, President Mrs. Pratibha Devisingh Patil said, this will help in the socio-economic transformation of both the countries.
Of any partnership between nations, economics  are the bricks and mortar of any enduring  political relationship. I am confident that today's event will be a forerunner of a greatly straightened  business relationship between India and Mongolia.
Our correspondent reports, during the visit of President Elbegdorj to India in September 2009, bilateral relations were elevated to a Comprehensive Partnership.
The mining boom that Mongolia is presently experiencing is predicted to make Mongolia’s economy the fastest growing in the world by 2013. The World Bank’s annual GDP growth rate projection for Mongolia in 2013 is 22.9 per cent. Mongolia’s mineral wealth, including significant reserves of coal, copper, gold, and uranium, offers investment opportunities for Indian companies. The three major flagship mining projects in Mongolia are Oyu Tolgoi copper and gold deposit, Tavan Tolgoi cooking coal deposit and uranium deposit at Dornod. These projects are becoming important drivers of foreign direct investment into Mongolia, and will serve the purpose of meeting the growing demands of the world economy in general, and major Asian economies like India in particular. Implementation of these projects will generate significant demand for construction and mining equipment, power generation, water supply, and rail transport. The Indian businessmen have shown enough interest in these opportunities..With Giridhari Mohanty, this is Manikant Thakur from Ulaanbaatar, Mongolia for AIR News.
<><><>
The Bombay High Court today questioned the source of wealth of Pune-based businessman Hasan Ali Khan, arrested in a money laundering case by the Enforcement Directorate (ED). Additional Solicitor General Darius Khambatta, appearing for the ED, submitted information about the transactions allegedly made by Hasan and his aide Kashinath Tapuriah (also arrested in this case) with international arms dealer Adnan Khashoggi. Khambatta said the agency had already collected several notarized documents to prove the transactions. The court will continue the hearing on Monday.
<><><>
Falling for the fourth straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange closed with a marginal loss of 12 points, at 18,197, amid weak global markets, today. The Nifty fell 6 points, to 5,482.  Stock markets in Japan, China, Hong Kong and South Korea lost between 0.3 percent and 1 percent.  The rupee depreciated 11 paise, to 44.19 against the dollar. Gold gained 20 rupees, to 23,470 rupees per ten grams in Delhi. But silver lost 1,000 rupees, to 58,000 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures dropped 64 cents, to 96.80 dollars a barrel, while Brent crude neared 117 dollars a barrel.  Pradeep Kumar, AIR News
  <><><>
A joint border management co-ordination plan is on top of the agenda of discussions between Home Minister P. Chidambaram and Bangladesh Home Minister Shahara Khatun in Dhaka. Home Minister P. Chidambaram will arrive in Dhaka tonight on an official visit to Bangladesh. The discussions between the two leaders are expected to focus on a gamut of bilateral issues related to cooperation in the fields of security, border management, consular matters and curbing border crimes like smuggling, arms, fake currency, drug and human trafficking. Mr. Chidambaram is also scheduled to call on Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina and hold discussions with Foreign Minister Dipu Moni before leaving for Delhi on Saturday night. .
<><><>
The outgoing foreign secretary Nirupama Rao says, the dialogue process between India and Pakistan is moving forward.  In an exclusive interview to All India Radio, Mrs. Rao said there is a political will on both the sides to make an honest and concerted effort to reduce the differences on some waxed issues.  She described the recent foreign minister's meeting in New Delhi, as a step forward as both sides realise that the talks are in the larger interests of the people of the two countries. 
On the meeting between the Pakistan foreign minister and some separatists from Kashmir, she said India candidly told Pakistan that this has not struck a right note and conveyed its concerns to Islamabad.  She made it clear that a group of people cannot claim to be the representatives of people of Jammu and Kashmir.
The full interview of Foreign Secretary Nirupama Rao can be heard immediately after this bulletin on the Rajdhani and FM Gold channels.
<><><>
In Libya, rebel leaders say, their military commander General Abdel Fattah Younes has been shot dead. General Younes was Colonel Muammar Gaddafi's Interior Minister until the start of the uprising in February when he defected to the rebels.  Reports said, General  Younes was suspected of ties to pro-Gaddafi forces. Two aides to General Younes were also killed in the attack.
<><><>
In Afghanistan roadside bombs killed 17 civilians in two separate incidents in southern Helmand province today. Official sources say the first explosion occurred when a minibus hit explosive device planted on the road. The minibus was traveling from Nahr-e-Saraj district to the provincial capital of Lashkar Gah. Sixteen people, including women and children, were killed.
<><><>
In the second Cricket Test against India at Trent Bridge, Nottingham, England are struggling in their first innings on the opening day today.    Put in to bat,  the hosts were 191 for 8 a short while ago.      England came against some spirited bowling from the Indian seamers and were 88 for six at one stage in just 40 overs. The main scorers were Skipper Andrew Strauss who made 32, and Ian Bell who was out for 31.
                                                            <><><>
Indian shot-putter Om Prakash Karhana has qualified for the 2012 London Olympics as well as next month's World Championships. Karhana qualified after winning gold in an IAAF meet at Szombathely in Hungary today. Karhana registered a personal best of 20.04 metres to cross the 20-metre qualifying mark for the London Olympics and the World Championships to be held in Daegu, South Korea from August 27.
<><><>
Third seeds India have entered the World Junior Women's Squash Championships' team semifinals. They made the last four stage after thrashing England 2-0 in Cairo, Egypt. India play second seeds USA in the semifinals tomorrow.
<><><>