Loading

19 March 2017

समाचार : -

  • योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश के इक्कीसवें मुख्यमंत्री की शपथ ली। केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री तथा 44 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।
  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा - उनकी सरकार किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करेगी। कानून और व्यवस्था की बहाली तथा रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • दिल्ली में कल का प्रस्तावित जाट आंदोलन वापस ले लिया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और जाट नेताओं की बैठक में फैसला किया गया।
  • प्रधानमंत्री ने कहा - उनकी सरकार देश को अंतरराष्ट्रीय रत्न आभूषण कारोबार का केंद्र बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा - बौद्ध दर्शन हमेशा की तरह आज भी प्रासंगिक।
  • मणिपुर में चार महीने से जारी आर्थिक नाकेबंदी आज रात से समाप्त।
  • नवनिर्वाचित पंजाब विधानसभा का पहला सत्र शुक्रवार से शुरू।
  • भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत की स्थिति मजबूत। चेतेश्वर पुजारा का दोहरा शतक तथा रिद्धिमान साहा की शतकीय पारी।  भारत की पहली पारी नौ विकेट पर 603 रन पर घोषित।

-----
भारतीय जनता पार्टी के योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा को उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इनके साथ 22 कैबिनेट मंत्रियोंस्वतंत्र प्रभार के 9 राज्य मंत्री और 13 राज्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है।
नई सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के दोनों सहयोगी दल अपना दल और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी को प्रतिनिधित्व दिया गया है। जिन लोगों को मंत्रि परिषद में शामिल किया गया है। उनमें प्रमुख हैं-सूर्य प्रताप शाहीसुरेश खन्नासतीश महानारीता बहुगुणा जोशीस्वामी प्रसाद मौर्यओम प्रकाश राजभरदारासिंह चौहानबृजेश पाठकश्रीकांत शर्मासिद्धार्थ नाथ सिंहस्वाति सिंहधरम सिंह सैनी और क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने चेतन चौहान और मोहसिन रज़ा शामिल हैं। मंत्रि परिषद में पांच महिलाओं को शामिल किया गया है और र्स्वाधिक पांच सदस्य लखनऊ से हैंजिनमें उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी शामिल हैं। वाराणसी से दो सदस्यों को लिया गया है। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित सभी मंत्रियों ने ईश्वर के नाम पर हिन्दी में शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीभारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाहभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और डॉक्टर मुरली मनोहर जोशीवरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंहएम वैंकेया नायडूनीतिन गडकरीकई राज्यों के मुख्यमंत्रीनिवर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
-----
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास किया जाएगा और उनकी सरकार किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करेगी।
अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 के शीघ्र  सभी वायदों को पूरा करने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है। 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे कानून और व्यवस्था की स्थिति बहाल करेंगे और महिलाओं की सुरक्षा तथा रोजगार सृजन को प्राथमिकता देंगे। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को निर्देश दिया कि वे अपनी आय तथा चल और अचल सम्पत्ति का ब्यौरा दें।
लोक कल्याण के प्रति समर्पित हमारी सरकार बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य करेगी। इसके लिए शासन-प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेह बनाया जायेगा। भोजनआवाससड़कपेयजलशौचालय जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सरकार निरंतर पूरी सजग तरीके से कार्य करेगी।
-----
प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथश्री केशव प्रसाद मौर्यश्री दिनेश शर्मा और इनके साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई दी है। श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेशों में विश्वास व्यक्त किया है कि यह नई टीम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी और राज्य विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
-----
पंजाब में नव निर्वाचित 15वीं विधानसभा का पहला सत्र इस महीने  की 24 तारीख  को दोपहर दो बजे शुरू होगा। हमारे संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया। 
विधानसभा का वर्ष का पहला सत्र हमेशा राज्यपाल के भाषण के साथ शुरू होता है। लेकिन इस वर्ष अभी तक नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों ने शपथ नहीं ली है और पहले दो दिन में नये विधायकों शपथ दिलाई जायेगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। कांग्रेस दस साल के बाद सत्ताधारी पक्ष की सीटों पर बैठेगीजबकि शिरोमणि अकाली दल भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को विपक्ष का दर्जा भी नहीं मिला। क्योंकि विपक्ष का नेता आम आदमी पार्टी से है। गठबंधन के पास विधानसभा में 18 सीटें हैं जबकि आम आदमी पार्टी वह उसके सहयोगी दल के पास 22 सीटें हैं। इस सत्र का उद्देश्य वोट ऑन एकाउंट पारित करना है। क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आखिर है और अभी बजट पेश नहीं किया जा सकता।जसविंदर सिंह रंधावा आकाशवाणी समाचार चंढ़ीगढ़।     
-----
दिल्ली में कल का प्रस्तावित जाट आंदोलन वापस ले लिया गया है। जाट नेताओं ने दिल्ली में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ वार्ता के बाद आंदोलन नहीं  करने का फैसला किया। बाद में श्री मनोहर लाल ने संवाददाताओं के सामने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
जाट आंदोलन आरक्षण के दौरान सभी मृतकों के आश्रितों और अपंग हुए लोगों को स्थायी नौकरी यानी पक्की नौकरी दी जायेगी। आरक्षण आंदोलन के दौरान सभी घायलों को घोषित मुआवजा तुरंत दिलवाया जायेगा। आरक्षण के दौरान सभी आरोपित अधिकारियों के खिलाफ जांच करवाकर दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त करवाई जायेगी।  
उधरजाट नेता यशपाल मलिक ने कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा है कि उनकी मांगे पूरी होंगी।
हमने सरकार को विश्वास दिलाया कि जो कल का जाट दिल्ली कूच का बीस तारीख का कार्यक्रम था वो स्थगित कर दिया गया है और अब दिल्ली जाट नहीं आयेंगे।
-----
मणिपुर में चार महीने से जारी आर्थिक नाकेबंदी आज रात से समाप्त कर दी जाएगी। यह फैसला संयुक्त नगा परिषद और केन्द्र तथा मणिपुर सरकार के प्रतिनिधियों की बातचीत में किया गया।
राज्य के  नगा बहुल आबादी वाले क्षेत्रों में नए जिले बनाने के पूर्व मुख्यमंत्री ओइबोबी सिंह के फैसले के विरोध में संयुक्त नगा परिषद ने यह नाकेबंदी की थी।
-----
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक वी हंगखलियान ने आज  विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने उन्हें इम्फाल में राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंहउपमुख्यमंत्री वाई जॉय कुमार और वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
-----
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार देश को  अन्तरराष्ट्रीय रत्न आभूषण कारोबार का केन्द्र बनाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। श्री नरेन्द्र मोदी ने मुम्बई में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय रत्न आभूषण सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे कार्यक्रमों से देश में बदलाव की पहल की है। उन्होंने कहा कि रत्न आभूषण क्षेत्र इसी पहल की संभावना का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।
------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि हिंसा से आज दुनिया का कोई भी कोना अछूता नहीं है। श्री मुखर्जी ने बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आज 21वीं शताब्दी में बौद्ध धर्म पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में कहा कि यह संकट व्यापक है। उन्होंने कहा कि मौलिक प्रश्न आज ये है कि इस विनाश को कैसे रोका जाये। और ब्यौरे के साथ हमारे संवाददाता।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि विश्व के बदलते परिदृश्य में महात्मा बुद्ध के विचार अधिक प्रासंगिक हो गये हैं। महात्मा बुद्ध के विचारों को आत्मसात करके ही विश्व समुदाय में अमन चैन कायम किया जा सकता है। राष्ट्रपति ने देश-विदेश से आये विद्वानों और भिक्षुओं को अपने-अपने इलाकों में महात्मा बुद्ध के शांति और करूणा के संदेश को अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचाने का आह्वान किया। तीनदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्मेलन में 35 देशों के एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आकाशवाणी समाचार के लिए राजगीर से कृष्ण कुमार लाल। 
-----
रांची में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और रिद्धिमान साहा की शतकीय पारी से भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रन पर घोषित कर 152 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।
आज का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 23 रन बना लिए हैं।
-----

लावारिस अस्थियां लेकर हरिद्वार रवाना हुआ श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट

सिरसा। श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार देर सायं को सिरसा की शिवपुरी से लावारिस अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। कार्यक्रम में सीआईडी निरीक्षक अजय शर्मा ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत करके ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों से नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट अत्यंत पावन और समाजसेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहा है। ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्य निष्काम भावना से निरंतर इस पावन काम में लगे हुए हैं और इतना ही नहीं ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा फतेहाबाद शिवपुरी से भी लावारिस अस्थियां हरिद्वार ले जाई जाती हैं। अजय शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट के सदस्य साधुवाद के पात्र हैं और उनके इस पावन मिशन में वे हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। लंगर समिति के प्रधान जनक राज दाबड़ा ने ट्रस्ट के कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और प्रधान राजेश फुटेला ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक वीना मुंजाल, सचिव सुरेन्द्र ग्रोवर, शुभकरण रातुसरिया, अशोक सलुजा, मंगतराम मुंजाल, तिलक राय शर्मा, हरीश सहूवाल, नरेश सहगल, रवि कुमार सेठी, काली बाबा, निर्मल कांडा, संदीप बजाज, लक्की मेहता, अतुल गोयल, पवन गर्ग, इंद्र कुमार चिड़ावावाले, जगदीश सहूवाल, विजय गर्ग, जेडी सहित ट्रस्ट के सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।

अमन चोपड़ा के प्रयासों से भावदीन में सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल

सिरसा। जिला के गांव भावदीन में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दल छोड़कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की तथा भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत किया। यहां पर रावेल सिंह, गुरमेल ङ्क्षसह, बघेल सिंह, मलकीत सिंह, अंग्रेज सिंह, खजान सिंह, नौनिहाल सिंह, निशान सिंह, गुरमीत सिंह, मिर्जा सिंह, धर्मजीत सिंह, तोताराम, बूटाराम, चिमनलाल, धर्म सिंह, खेल सिंह, शिंदाराम, मोहनलाल, चंद्रभान, गुरदियाल सिंह, तारासिंह, हरदयाल सिंह, शौंकी लाल, कश्मीरी लाल, जोगिन्द्र ङ्क्षसह, साहब सिंह, ताराचंद, सुखविंद्र सिंह, मनदीप सिंह, जगप्रीत ङ्क्षसह, लक्खा सिंह, सुखविंद्र सिंह, मुंशीराम, जगीर सिंह, हंसराज, राणा, रौनक राम, मालाराम, जमीन सिंह, काला, कश्मीर चंद, विरसा सिंह, काला सिंह, मग्घर सिंह आदि ने अपने साथियों सहित भाजपा ज्वाइन की। अमन चोपड़ा ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है और देश के प्रत्येक जनमानस ने यह मन बना लिया है कि अब भाजपा के बिना कोई और राजनीतिक दल न तो देश की सेवा कर सकता है न ही सारे देशवासियों को एकता के पावन सूत्र में बांधकर देश केा विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा सकता है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने वाले सभी ग्रामीण लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सब लोगों ने अत्यंत सराहनीय और सूझबूझ पूर्वक कदम उठाया है जिसका उन्हें सामाजिक भाईचारे तथा गांव के विकास में भरपूर लाभ होगा। अमन चोपड़ा ने गांववासियों को देश के चार राज्यों में नवगठित भाजपा की सरकारों की भी बधाई दी और कहा कि इससे स्पष्ट है कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के मार्ग पर आगे बढऩा चाहता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने पिछले दो अढाई वर्षों में जो सेवा की मिसाल कायम की है वैसी मिसाल पिछले 70 वर्षों में कहीं दिखाई नहीं दी। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने युवा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी का संगठन गांववासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम को कालांवाली विस क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले राजेन्द्र देसूजोधा, युवा मंडल अध्यक्ष प्रमोद ढोट ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर गुरपाल ङ्क्षसह, काबल सिंह, सेवा सिंह, सरपंच गुरप्रीत सिंह भी विशेष रुप से मौजूद थे।

महिलाओं की सहजता व सहनशीलता को कमजोरी समझना गलत: निताशा


संगठन विस्तार योजना के तहत रोड़ी में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने की बैठक

रोड़ी (सिरसा)। भाजपा महिला मोर्चा सिरसा की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने रविवार को संगठन विस्तार योजना के तहत रोड़ी गांव में महिलाओं की बैठक ली। चौक में यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी की नीतियों व सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
इसके साथ ही निताशा ने कहा कि महिला शब्द में ही महानता, ममता, मृदुलता, मातृत्व और मानवता की कल्याणकारी प्रवृत्तियों का समावेश है। महिलाओं के कारण ही सृष्टि में सुख-शांति, सहृदयता, सहयोग के संस्कार से संस्कृति का उत्थान और उत्कर्ष हो रहा है। जीवन के हर क्षेत्र में महिलाएँ अपनी श्रेष्ठता-विशिष्टता पुरूषों से बढ़-चढ़कर सिद्ध प्रसिद्ध कर रही हैं। इसके बावजूद भी आज देश-विदेश में महिला उत्पीड़न का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। तरह-तरह की पीड़ा, हत्या और आत्महत्याओं का दौर थम नहीं रहा है। महिलाओं की सहजता, सहनशीलता और संकोच के दबाव को कमजोरी समझा जा रहा है, जबकि महिलाएँ पुरुषों से किसी तरह कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के लिए जागना होगा, क्योंकि बाल्यावस्था से ही पुरुष अधिकार जमाते हैं और महिला के हिस्से कर्तव्य आता है। महिलाओं को जागना होगा। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। शिक्षा, खेल, राजनीति सहित हर जगह झंडा बुलंद किया है। निताशा ने हरियाणा की फौगाट बहनों का जिक्र करते हुए कहा कि आज फौगाट परिवार की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बेटियों ने बनाई हैं। जहां सरनेम में जाति बेटों की मानी जाती है, वहां फौगाट जाति बहनों ने मशहूर की है। हम महिलाओं को खुद पर गर्व करने की जरूरत है। इस मौके पर महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अवतार कौर, सह-प्रभारी ममता रानी, ज्योति रानी, बिन्द्र कौर, हरविन्द्र सिंह, जसपाल सिंह, राज सिंह सहित अनेक पुरुष व महिलाएं मौजूद थे।

समाचार

  • उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नये मुख्यमंत्री के रूप में लगभग इसी समय शपथ ले रहे हैं।
  • केंद्र ने जाटों के कल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणादिल्ली और उत्तर प्रदेश में अर्धसैन्य बलों के 24 हजार सात सौ जवानों को रवाना किया। दिल्ली और हरियाणा में निषेधाज्ञा लागूदिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाहर के सभी स्टेशनों पर मेट्रो रेल सेवा आज रात साढ़े 11 बजे से अगले आदेश तक बंद रहेगी।
  • जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट सेक्टर में फिर से गोलाबारी शुरू की।
  • रांची क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में चाय काल तक 6 विकेट पर 503 रन बनाए।
----------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लगभग इसी समय शपथ दिलाई जा रही है। लखनऊ में स्मृति उपवन में राज्यपाल राम नाईकयोगी आदित्यनाथ और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं। भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीभाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में उपस्थित हैं।
इससे पहलेभारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की कल लखनऊ में हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से नेता चुना गया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री  वेंकैया नायडू तथा राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। वरिष्ठ विधायक सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव किया था। बाद में श्री नायडू ने कहा कि विकास और सुशासन भारतीय जनता पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।
----------------------------------
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक वी हंगखलियान को 11वीं मणिपुर विधानसभा के कार्यवाहक -अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई है। राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने आज सुबह राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नेराज्य के सभा भवन में नव निर्वाचित विधायकों को संयुक्त रूप से पद की शपथ दिलाई। राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारकल विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी।
----------------------------------
केन्द्र ने कल प्रस्तावित जाट आंदोलन को देखते हुए हरियाणादिल्ली और उत्तर प्रदेश में अर्ध-सैन्य बलों के 24 हजार 700 जवानों को रवाना कर दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिल्ली और हरियाणा में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए बाहर से 110 कंपनियां बुलाई गई हैं। आज रात 11 बजे से दिल्ली में संसद भवन के आस-पास के इलाके में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और रात साढ़े ग्यारह बजे से अगले आदेश तक के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर के किसी भी मैट्रो स्टेशन पर मैट्रो रेल सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इससे गुरू द्रोणाचार्य से हुडा सिटी सेंटरकौशांबी से वैशालीनोएडा सेक्टर-15 से नोएडा सिटी सेंटर और सराय से स्कार्ट्स मुजेसर के बीच की मैट्रो सेवाओं पर असर पड़ेगा। आज रात आठ बजे से मध्य दिल्ली के बारह मैट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे। इनमें राजीव चौककेन्द्रीय सचिवालयजनपथप्रगति मैदान और शिवाजी स्टेडियम मैट्रो स्टेशन शामिल हैं।
स्थानीय निवासियोंसंसद भवन के आस-पास के कार्यालयों के कर्मचारी आपात सेवा से जुड़े वाहनोंप्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यार्थीएंबुलेंसदमकल गाडि़यां और स्कूल बसों को जरूरी दस्तावेज दिखाने के बाद ही इलाके में प्रवेश करने दिया जाएगा। समाचार कक्ष से मैं फरहत नाज़।
इस बीचहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज नई दिल्ली में हरियाणा भवन में जाट आंदोलनकारी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शिक्षा और रोजगार में आरक्षण की मांग कर रहे जाट प्रदर्शनकारियों से बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है। चंडीगढ़ से हमारे संवाददाता ने बताया है कि आंदोलन को देखते हुए प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। 
जाट प्रतिनिधियों की अगुवाई में कल दिल्ली कूच की उद्घोषणा के मद्देनजर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक केपीसिंह ने कहा है कि प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और सभी सड़कें और मुख्य मार्ग खुले हैं। लोग निश्चित होकर अपनी यात्रा कर सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि कल 12वीं के सीबीएसई की परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों की सुविधा के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। हर मुमकिन कोशिश रहेगी कि शांति भंग न हो। अश्विनी कुमार शर्माआकाशवाणी समाचारचंडीगढ़।
संयुक्त आयुक्त यातायात पुलिस गरिमा भट्टाचार्य ने सीबीएसई के परीक्षार्थियों से निर्धारित समय पर आने का आग्रह किया है।  
नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में उन लोगों को आने की इजाजत होगी जो कि यहां के रेजिडेंस हैजो यहां काम करते हैंएम्प्लॉयइज़ हैंइमेरजेंसी वीकल्स हैं,  हॉस्पिटलस हैं जिनकी कोई जरूरी काम है बच्चे जिनके बोर्ड के एग्जाम्स हैं या जिनके यूपीएसई के इंटरव्यू हैं वे टाइम पर आएं और अपनी जर्नी को अकोर्डिंगली प्लान करें।
----------------------------------
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सीमापार से पाकिस्तानी बलों ने आज सुबह छह बजे बिना किसी कारण के गोलाबारी शुरू कर दी और बालाकोट सेक्टर में भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया। भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से रूक-रूककर गोलाबारी होती रही। किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है।
----------------------------------
पाकिस्तान में लापता हुए दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के दोनों मौलवियों का पता चल गया है और वे कल दिल्ली वापस लौट रहे हैं। एक ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने आज सुबह कराची से सैयद नाजिम अली निजामी से बातचीत की। श्री निजामी ने बताया कि वे और उनका भतीजा दोनों सुरक्षित हैं और कल दिल्ली लौट रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान ने भी भारत को सूचना दी है कि दोनों मौलवी मिल गये हैं और कराची में हैं। इससे पहले श्रीमती स्वराज ने इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से बातचीत की थी।
----------------------------------
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कल होने वाली स्थायी सिन्धु आयोग - पी आई सी की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए दस-सदस्यीय एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है। प्रतिनिधिमंडल में भारत के सिन्धु जल आयुक्त पीकेसक्सेना और विदेश मंत्रालय के कर्मचारी तथा तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। यह बैठक लगभग छह महीने बाद हो रही है। भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों द्वारा किये गये उरी हमले के मद्देनजर इस समझौते पर बातचीत को निलम्बित करने का फैसला किया था।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारतसिन्धु जल समझौते के तहत परियोजनाओं को लेकर पाकिस्तान की किसी भी शंका का समाधान करने और आपसी बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। लेकिन 57 वर्ष पुरानी इस संधि में भारत के अधिकारों के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा।
----------------------------------
नव निर्वाचित पंजाब-विधानसभा का पहला सत्र 24 मार्च से शुरू होगा। मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आज ये फैसला लिया गया।
नवनिर्वाचित सदस्यों को 24 और 27 मार्च को शपथ दिलाई जायेगी। विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 27 मार्च को किया जायेगा।
राज्यपाल 28 मार्च को विधानसभा को संबोधित करेंगे। 29 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जायेगा।
----------------------------------
तेलंगाना में विधान परिषद की महबूबनगर रंगारेड्डी हैदराबाद शिक्षक सीट के लिए फिर मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग ने दो उम्मीदवारों के फोटो छापने में हुई गलती के कारण सभी 126 केन्द्रों पर पुर्नमतदान के आदेश दिये थे। इस सीट के लिए 9 मार्च को वोट डाले गये थे। कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतगणना बुधवार को होगी। इस सीट से मौजूदा विधायक का कार्यकाल 29 मार्च को समाप्त हो रहा है।
----------------------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में 21वीं सदी में बौद्ध धर्म विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजूराज्यपाल रामनाथ कोविन्द और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
17 मार्च से शुरू तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिस्ट सम्मेलन में श्रीलंकानेपालसिंगापुरइंडोनेसिया समेत 35 देशों के 1000 से अधिक डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं। देश-विदेश से आए विद्वान और धर्मगुरू सम्मेलन में बौद्ध धर्म के विभिन्न आयामों पर गहन विचार-विमर्श कर रहे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए राजगीर से  कृष्ण कुमार लाल। 
----------------------------------
हिमाचल प्रदेश में केन्द्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के रूफ टॉप्स सौर ऊर्जा परियोजना को राज्य की ऊर्जा विकास एजेन्सी - हिमऊर्जा की मदद से लागू किया जा रहा है। हिमऊर्जा के मुख्य अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अगले वित्त वर्ष में तीन मेगावाट की रूफ टॉप सौर ऊर्जा परियोजना लागू करने का लक्ष्य है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस समय सोलन जिले के बादी और परवानु कस्बों में यह परियोजना चल रही है।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हिमाचल को पांच करोड़ रूपये की किस्त जारी कर दी है। योजना के तहत एक मेगावॉट क्षमता का प्रोजेक्ट छतों पर लगाने वाले लाभार्थियों को 70 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। वे अपनी बची हुई ऊर्जा राज्य बिजली बोर्ड को बेच सकेंगे जिससे उन्हें अतिरिक्त आय भी होगी। केन्द्रीय मंत्रालय ने सन् 2022 तक राज्य में 10 मेगावॉट छत सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। शिशु शर्मा शांतलआकाशवाणी समाचारशिमला।
----------------------------------
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन दो मेगावॉट बिजली उत्पादन के लिए पुद्दुचेरी के तटवर्ती इलाकों में  सौर पैनल लगाएगा। इस प्रायोगिक परियोजना का उद्देश्य तटवर्ती क्षेत्रों में सौर ऊर्जा की उपलब्धता का उपयोग करना है।  कंपनी अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत जर्मनी के एक सफल कार्यक्रम को तटवर्ती इलाकों में लागू करना चाहती है। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने संवाददाताओं को बताया कि कोयला मंत्रालय के सचिव ने इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है।
----------------------------------
पेरू में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 72 हो गई है। मूसलाधार बारिशनदियों में उफान और बाढ़ के कारण पेरू के उत्तरी तट पर बहुत बुरा असर पड़ा है। कई अस्पतालों में पानी भर गया है। बाढ़ के कारण कुछ छोटे गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। राजधानी लीमा में इस सप्ताह के शुरू से ही पानी नहीं है। देश के 811 शहरों में आपात स्थिति घोषित की गई है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के अलावा सेना का सहयोग भी लिया जा रहा है।
----------------------------------
अमरीका में न्यूयॉर्क की एक न्यायपीठ ने अलकायदा के लिए काम करने वाले एक आरोपी को दोषी करार दिया है। नाइजीरियाई मूल के नागरिक इब्राहिम सुलेमान अदनान अदम हारून पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान जाकर आतंकी समूह अलकायदा के नेताओं से मुलाकात की। कई आतंकी घटनाओं में शामिल हारून पर अफगानिस्तान में अमरीकी सैन्य कर्मी की हत्या के लिए षडयंत्र और नाइजीरिया में अमरीकी दूतावास में बम लगाने के लिए विदेशी आतंकी संगठन अलकायदा को सामग्री जुटाने के आरोप भी हैं।
----------------------------------
जी-20 देशों ने अमरीका के विरोध के बाद संरक्षण विरोधी अपने पहले के संकल्प और जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई की प्रतिबद्धता त्याग दी है। जर्मनी के शहर बाडेन-बाडेन में हुई बैठक में विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों के वित्त मंत्री  मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने का संकल्प फिर व्यक्त करने में नाकाम रहे। उन्होंने एक बयान में कहा कि वे अपनी अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार के योगदान को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। बयान में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्वाई के बारे में पेरिस समझौते में किए गए संदर्भों का भी उल्लेख नहीं किया गया।
पिछले वर्ष की बैठक में संरक्षणवाद के सभी स्वरूपों का विरोध करने का जी-20 देशों से आह्वान किया गया था। इस आह्वान में सीमा शुल्क और ऐसे नियम शामिल थे जो स्वदेशी कंपनियों को स्पर्धा से बचाने के लिए आयात को महत्वहीन करने में सहायक थे।
----------------------------------
ऑस्ट्रेलिया के साथ रांची क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन आज चाय काल तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 503 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 190 रन और रिद्धिमान साहा 99  रन बनाकर खेल रहे हैं।
----------------------------------
पंजाब सरकार ने सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत पद आरक्षित करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का भी फैसला लिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार में अनुबंध के आधार पर नियुक्ति में भी आरक्षण मिलेगा।
----------------------------------
पंजाब सरकार ने सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत पद आरक्षित करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्रि मंडल ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का भी फैसला लिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार में अनुबंध के आधार पर नियुक्ति में भी आरक्षण मिलेगा।
----------------------------------
दिल्ली की एक अदालत ने 17 वर्ष पहले एक 9 वर्षीय बच्चे को कुचल देने के मामले में एक ट्रक ड्राइवर का लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया है। अदालत ने यह भी कहा है कि इस आदेश को सभी वाहन पंजीकरण कार्यालयों में लगा दिया जाये। इसके अलावा वाहन चालक को एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
----------------------------------

समाचार:

  • योगी आदित्यनाथ आज दोपहर बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उपस्थित रहेंगे।
  • हरियाणा सरकार ने जाट आंदोलन के मद्देनज़र राज्य में धारा 144 लगाई, संवेदनशील क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं निलम्बित, अर्धसैनिक बल बुलाए गये।
  • पंजाब सरकार अनुबंधित नियुक्तियों सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी।
  • हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह के पाकिस्तान में लापता हुए प्रमुख और उनका भतीजा पाकिस्तान में मिले, कल भारत लौटेंगे।
  • जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों ने अमरीका के विरोध के बाद मुक्त व्यापार के पक्ष में तथा जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई की प्रतिबद्धता का रुख छोड़ा।
  • रांची क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन आज भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 360 रन से आगे खेलेगा।

-----------
भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्‍यनाथ को आज उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई जायेगी।  लखनऊ में कांशीराम स्‍मारक मैदान में दोपहर बाद राज्‍यपाल राम नाईक, योगी आदित्‍यनाथ और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्‍यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। भाजपा की उत्‍तर प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष दिनेश शर्मा उपमुख्‍यमंत्री होंगे।
राज्यपाल ने श्री योगी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले उनके सहयोगियों की सूची भी माँगी है। उम्मीद की जा रही है कि आज के शपथ ग्रहण समारोह में बीस से अधिक मंत्री भी शपथ लेंगे। संभावित लोगों में जिनका नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है, उनमें डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई, सूर्य प्रताप शाही, रमापति शास्त्री, हृदय नारायण दीक्षित, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी, सुरेश खन्ना, सतीश महाना, स्वामी प्रसाद मौर्या, चेतन चौहान, रामपाल वर्मा, डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल, स्वाती सिंह और पंकज सिंह का नाम शामिल है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ। 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे।
इससे पहले लखनऊ में कल शाम पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने योगी आदित्‍यनाथ को सर्वसम्‍मति से भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुना। बाद में योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍यपाल से मुलाकात कर  सरकार गठन के लिए अपना दावा पेश किया। राजभवन में पत्रकारों के साथ बातचीत में योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अवधारणा - सबका साथ, सबका विकास के अनुरूप काम करेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ सबके विकास के इस स्लोगन के साथ उत्तर प्रदेश में विकास और सुशासन की स्थापना करने में हम सफल होंगे। उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उत्तर प्रदेश में सुशासन स्थापित होगा, यह हम विश्वास के साथ कह सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में 403 सदस्‍यों की विधानसभा में भाजपा गठबंधन के 325 सदस्‍य हैं।
-----------
 जाट आंदोलनकर्ताओं के कल संसद घेरने की घोषणा को देखते हुए हरियाणा के कई संवेदनशील जिलों में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बन्द कर दी गई हैं। इन जिलों में अंबाला, रोहतक, झज्जर, भिवानी, चरखीदादरी और हिसार शामिल हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न जिलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और त्वरित कार्रवाई बल सहित अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां तैनात की गई हैं। 
दिल्ली पुलिस ने भी प्रस्तावित मार्च से पहले दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू करने का फैसला किया है। संसद भवन के आसपास के इलाकों में आज रात 11 बजे से लोगों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध रहेगा।
दिल्ली के बाहर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज रात साढ़े ग्यारह बजे के बाद अगले आदेश तक मेट्रो रेल सेवा बंद रहेगी। जिन मार्गों पर मेट्रो सेवा बंद रहेगी उनमें गुरु द्रोणाचार्य से हुडा सिटी सेंटर, कौशांबी से वैशाली, नोएडा सेक्टर-15 से नोएडा सिटी सेंटर और सराय से एस्कॉटर्स मुजेसर शामिल हैं। मध्य दिल्ली के 12 मेट्रो स्टेशन भी आज रात आठ बजे के बाद अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इन स्टेशनों में राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, जनपथ, प्रगति मैदान और शिवाजी स्टेडियम प्रमुख हैं। हालांकि इन सभी स्टेशनों पर गाड़ी बदलने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई ने भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए परामर्श जारी किया है। बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित समय से पहले परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने के लिए आवश्यक उपाय करें।
-----------
केन्द्र सरकार के कार्यालयों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों वाले दिल्ली के लुटियन्स क्षेत्र में आज रात 11 बजे के बाद लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिल्ली पुलिस ने जाट-समुदाय के प्रदर्शनकारियों को सोमवार को संसद की तरफ बढने से रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू करने का फैसला किया है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बलों को भी तैनात कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सेना से भी सम्पर्क बनाया हुआ है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में कल से धारा-144 भी लगाई गई है और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी आगामी आदेश तक प्रतिबन्धित कर दी गई है। ट्रैक्टर ट्रालियों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए पेट्रोल पम्पों को इन्हें 10 लीटर से अधिक तेल न देने के आदेश भी दिये गये हैं। मुख्य मार्गों और रेल ट्रैक के पास लोगों के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। अश्वनी कुमार शर्मा, आकाशवाणी समाचार चंडीगढ़ ।    
-----------
पंजाब सरकार ने सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत पद आरक्षित करने का फैसला लिया है।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्‍यमंत्री अमरिन्‍दर सिंह की अध्‍यक्षता में मंत्रीमंडल की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया।
पंजाब कैबिनेट ने अपनी पहली ही मीटिंग में कांग्रेस के चुनाव घोषण पत्र के अनुसार फैसला लेते हुए नगर निगमों, नगर पालिकाओं व पंचायतों में महिलाओं का कोटा 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। पिछली सरकार के गत छह महीने में लिए फैसलों पर रोक लगा दी है। राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार को खतम करने के लिए विशेष टास्क फोर्स कैम्प की गई है। लोगों को पहले से दी जा रही सभी सब्सिडी कायम रहेंगी। बेरोजगारों को पच्चीस सौ रूपये भत्ता देने का फैसला लिया गया है और किसानों के कर्ज माफ करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है, ताकि दो महीने में किसानों के कर्ज माफ करने का फैसला लिया जा सके। जसविन्दर सिंह रन्धावा, आकाशवाणी समाचार चंडीगढ़
-----------
 दिल्ली की हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह के पाकिस्तान में लापता हुए दोनों सूफी कराची में मिल गये हैं। यह सूचना पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कल इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को दी। सूत्रों के अनुसार दरगाह के प्रमुख सैय्यद आसिफ निजामी और उनके भतीजे नाजिम निजामी कल शाम कराची पहुंचे और सोमवार को भारत के लिए रवाना होंगे।
पाकिस्तान में मीडिया की खबरों में कहा गया है कि दोनों सूफी सिंध के अंदुरुनी प्रांत में थे और वहां नेटवर्क नहीं होने के कारण उनके रिश्तेदार संपर्क नहीं कर सके थे।
-----------
जी-20 देशों ने अमरीका के विरोध के बाद संरक्षण विरोधी अपने पहले के संकल्‍प और जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई की प्रतिबद्धता त्‍याग दी है। जर्मनी के शहर बाडेन-बाडेन में हुई बैठक में विश्‍व की सबसे मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों के वित्‍त मंत्री  मुक्‍त व्‍यापार को बढ़ावा देने का संकल्‍प फिर व्‍यक्‍त करने में नाकाम रहे। एक रिपोर्ट-
वित्त मंत्रियों के बयान में कहा गया है कि वे अपनी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में व्‍यापार के योगदान को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। पिछले वर्ष की बैठक में संरक्षणवाद के सभी स्‍वरूपों का विरोध करने का जी-20 देशों से आह्वान किया गया था। इस आह्वान में सीमा शुल्‍क और ऐसे नियम शामिल थे जो स्‍वदेशी कंपनियों को स्‍पर्धा से बचाने के लिए आयात को महत्‍वहीन करने में सहायक थे। अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प द्वारा सबसे पहले अमरीका की नीति को बल देने के बीच जी-20 की बैठक में ऐसे कदम उठाए गए जिनमें विदेशों से विनिर्माण करने वाली कंपनियों के उत्‍पादों पर काफी कर लगाकर दंडित किए जाने की बात कही गई है। समाचार कक्ष से वीरेन्द्र कौशिक।
-----------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक दिन के दौरे पर आज बिहार के नालंदा जिले में राजगीर जाएंगे। इस दौरान श्री मुखर्जी 21वीं सदी में बौद्ध धर्म विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में श्रीलंका, नेपाल, सिंगापुर और इण्डोनेशिया सहित 35 देशों के एक हजार से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
-----------
ऑस्ट्रेलिया के साथ रांची क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन आज भारत पहली पारी में छह विकेट पर तीन सौ 60 रन से आगे खेलेगा। तीसरे दिन की समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा एक सौ 30 और रिद्धिमान साहा 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 91 रन पीछे है।
-----------
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। ऊपरी इलाकों में हिमपात की भी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में कल बारिश और बर्फ पड़ी।
-----------


समाचार पत्रों की सुर्खियों से

आज प्रकाशित लगभग सभी अखबारों ने उत्‍तराखंड में त्रिवेंद सिंह रावत के राज्‍य के नौवें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने और उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ के भाजपा वि‍धायक दल के नेता चुनने की खबर को विभिन्‍न चित्रों के साथ दिया है। जनसत्‍ता की सुर्खी है- यूपी का राजयोगी। हरि‍भूमि ने लि‍खा है - गोरखपुर से पांच बार के सांसद योगी आदित्‍यनाथ को यूपी की कमान और राष्‍ट्रीय सहारा के शब्‍द हैं- यूपी की सत्‍ता का नया आदित्‍य।
जनसत्‍ता ने पंजाब में नवगठित सरकार की पहली बैठक के खास फैसलों को विस्‍तार से दिया है।
आन्‍दोलनकारी जाटों के दिल्‍ली में प्रवेश को देखते हुए एहतिआती उपयों पर भी अखबारों की नजर है।
कुछ अखबारों ने देश के प्रधान न्‍यायधीश जस्टिस खेहर की इस चिंता को पहले पन्‍ने पर दिया है कि हमारे देश में अपराधी जितना बड़ा है, उसकी पहुंच भी उतनी बड़ी है।
राजस्‍थान पत्रिका ने पहले पन्‍ने पर बाजारवाद की दौर के सच को उजागर करने की कोशिश की है।
अमर अजाला ने विश्‍व गौरेया दिवस पर आज अपने रविवारीय परिशिष्‍ट में प्रख्‍यात व्‍यंगकार आबिद सुरती का आलेख दिया है- आंगन की गौरेया कहां गई ये सवाल सबके लिए है।
-----------

स्वयंसेवी छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल किया ग्रामीणों को जागरूक

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में एनएसएस शिविर आरंभ

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी चंचल सेतिया व मोनिका कस्वां की देखरेख में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ प्रबन्धकीय समिति के सचिव मंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर शिविर में भाग ले रही स्वयंसेवकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने श्रम भावना के साथ काम करने और समाजसेवा पर आधारित कार्यों में योगदान के लिए प्रेरित किया।
अंग्रेजी विभाग की प्रवक्ता डॉ. मोनिका गिल ने कहा कि समय की मांग को देखते हुए हमें चाहिए कि हम नए विचारों को अपना कर समाज को नई दिशा की ओर लेकर जाएं तथा अर्जुन की तरह अपनी नजर अपने लक्ष्य पर केंद्रित रखें क्योंकि यही इस शिविर का उद्देश्य है। उन्होंने स्वयंयेविकाओं को व्यक्तित्व विकास एवं अंग्रेजी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से छात्राओं में मिल जुलकर आपसी समझबूझ से काम करने के साथ साथ राष्ट्र व समाजहित में कार्य करने की भावना का विकास होता है।
तत्पश्चात स्वयंसेवी छात्राओं ने कस्बा ओढ़ां के ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए जागरूकता रैली निकाली। महाविद्यालय से चली जागरूकता रैली कॉलेज रोड होते हुए गोशाला, शनिदेव मंदिर, रॉयल मार्केट, बस स्टेंड, नैशनल हाइवे, थाना रोड, कालांवाली रोड व नवोदय रोड सहित गांव की फिरनी, मुख्य चौकों, बाजारों सहित अनेक मोहल्लों व गलियों से होते हुए वापिस महाविद्यालय पहुंची। रैली में शामिल स्वयंसेविकाएं स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अन्य सामाजिक बुराईयों पर कटाक्ष करते हुए उच्च स्वर में नारे लगा रही थी। इस मौके पर एनएसएस चंचल सेतिया व मोनिका कस्वां सहित डॉ. अभिलाषा शर्मा, प्रवक्ता मिनाक्षी जैन, रजनी मेहता, इन्दु सहारण, पारूल चौधरी और साक्षी सहित स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित थी।

सड़क के बीच खड़ी कर दी दीवार, आवागमन अवरूद्ध

ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने की निशानदेही की मांग

ओढ़ां
थाना क्षेत्र के गांव बनवाला में प्लाट नंबर 317 के मालिकों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग के बीचोंबीच 300 फीट लंबी दीवार खड़ी कर देने से आमजन को अवागमन में परेशानी हो रही है। इससे परेशान ग्रामीणों तथा ग्राम पंचायत ने पंचायती प्लाट नंबर 318 की निशानदेही शीघ्र किये जाने की मांग की है ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके।




बनवाला की सरपंच सुमन कासनिया, गांववासी जसवंत सिंह और साहब राम आदि ने तहसीलदार को दिये प्रार्थनापत्रों में उक्त प्लॉट के साथ लगते प्लाटों की निशानदेही शीघ्र करने की मांग की है। जिन घरों के सामने दीवार खड़ी की गई है उनमें से एक जसवंत सिंह ने बताया कि गांववासी बनवारी लाल, बालूराम, शीशपाल, पतराम, साहिब राम, राजेश कुमार, राय सिंह, जयवीर सिंह और मोहन लाल बांसल आदि ग्रामीणों के घरों के सामने दीवार खड़ी की गई है जिसके कारण उन लोगों का घर निकलना दूभर हो गया है।
जसवंत ने बताया कि क्षेत्र भर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र गोगा मैड़ी मंदिर इसी मार्ग के बिल्कुल सामने स्थित है जहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है तथा यह गोगा मैड़ी मंदिर जाने का मुख्य मार्ग है जिसके बंद होने से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। उसने बताया कि गांव के करीब दर्जन भर लोगों द्वारा 4 मार्च को उक्त दीवार खड़ी की गई तथा 6 मार्च को उसने इस संबंध में थाना ओढ़ां में सूचना देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने की दशा में 16 मार्च को सरपंच व ग्रामीणों ने तहसीलदार से निशानदेही की गुजारिश की है।