Loading

20 March 2018

विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा मूक बधिर बालक सन्नी

राज्य स्तरीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान

ओढ़ां न्यूज़

भाई कन्हैया आश्रम में रहने वाले सन्नी नामक बालक ने राज्य स्तरीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता गुडग़ांव में 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए भाई कन्हैया आश्रम के मुख्य सेवादार गुरविंद्र सिंह ने बताया कि सिरसा के आरकेजे वेलफेयर सेंटर से आठ लड़के और तीन लड़कियों में शामिल भाई कन्हैया आश्रम के सन्नी ने भी इस प्रतियोगिता में शिरकत की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 18 मार्च 2016 को डबवाली के महाबीर जैन, विकास संस्थान से सन्नी को सिरसा स्थित भाई कन्हैया आश्रम लाया गया था इस मूक बधिर बालक सन्नी को आरकेजे वेलफेयर सेंटर के स्कूल में पढाई के लिए दाखिल करवाया गया और सरकारी रिकार्ड में बच्चे का पता भाई कन्हैया आश्रम व अभिभावक के स्थान पर गुरविंद्र सिंह का नाम लिखा गया है। आश्रम के पते पर ही सन्नी का आधार कार्ड व पासपोर्ट बनवाया जा रहा है ताकि यूरोप में होने वाली विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में इस बालक को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिल सके। गुरविंद्र सिंह ने आरकेजे स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया है जिनके सहयोग से इस विद्यार्थी ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार हेतू आवेदन आमंत्रित

ओढ़ां न्यूज़
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार हेतू आवेदन आमंत्रित किये गयें हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2018 है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ज्योति रानी ने बताया कि आवेदन करने के लिये भारत सरकार खेल एंव युवा मामले मंत्रालय की साईट पर http://yas.nic.in/ पर से हिदायतें व फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिये से संबंधित आवेदनकर्ता 26 मार्च तक अपना आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना के तहत कल 21 मार्च को सांय 4 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में उपायुक्त प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य कम सदस्य सचिव जिला शिक्षुता कमेटी आई.टी.आई. प्रदीप कुमार भुक्कर ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे इस बैठक में निश्चित समय व स्थान पर भाग लेना सुनिश्चित करें।

आगामी 22 मार्च 2018 को प्रात: 11 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीश नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एलडीएम एम.पी. शर्मा ने बैठक से संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करें।

संस्कृति समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों के समग्र रूप का नाम : रमेश

दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्याक्रम संस्कृति-2018 शुरू
ओढ़ां न्यूज
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजनियिरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्याक्रम संस्कृति-2018 का शुभारंभ हरियाणा प्रदेश पंजाबी मोर्चा के अध्यक्ष रमेश खट्टर ने किया। रमेश खट्टर के आगमन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वजीर सिंह व स्टाफ ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
इस अवसर पर रमेश खट्टर ने छात्रों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि संस्कृति किसी भी समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों के समग्र रूप का नाम है, जो उस समाज के सोचने, विचारने, कार्य करने, खाने-पीने, बोलने, नृत्य, गायन, साहित्य, कला, वास्तु आदि में परिलक्षित होती है। अत: शिक्षा व खेल ही नहीं अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कायक्रम में अमित ने सोलो गीत, विशाल व दीपक ने डूड डांस आशा रानी ने सोलो डांस तथा मुकेश ने सोलो गीत सहित अनेक विद्यार्थियों द्वारा अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कायक्रम संस्कृति-2018 का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्यातिथि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. विजय कुमार कायत होंगे। इस मौके पर त्रिलोक रजंन, पवन कुमार, डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता, सीमा, प्रिंयका, रजनी, पुनीत चावला, भुपेंद्र सिंह, अशोक गर्ग, मानिक गोयल, सचिन दहिया, संजय दहिया, श्याम सुंदर, गौरव सिंह, राजेंद्र, जयवीर सिंह, परविंद्र, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र मेहता और सुनील सहित सभी स्टॉफ  सदस्य मौजूद रहे।

युवाओं को चरित्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका से अवगत करवाया

तरुण योजना के तहत स्वयंसेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
ओढ़ां न्यूज
विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा ग्रवित योजना के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां के मीटिंग हाल में ग्रवित ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के तहत स्वयंसेवकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कर्तव्य बोध गीत गाकर किया गया।
इस अवसर पर जिला औद्योगिक केंद्र सिरसा से प्रदीप कुमार इंडस्ट्रीज एक्टेनशन अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को विभाग द्वारा दिए जाने वाले ऋ ण इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्य विभाग ओढ़ां से चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित कंबोज ने अच्छे स्वास्थ्य व विभिन्न प्रकार की लगने वाली बिमारियों के उपचार व विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं बारे में बताया। साक्षर भारत मिशन के जिला समन्वयक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य हरमेल सिंह ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेडी से रिसोर्स पर्सन सुमन नैन व सुरेन्द्र कुमार ने चरित्र निर्माण की अवधारणा एवं उनकी तकनीक, ग्रामीणों के चरित्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका के बारे में अवगत करवाया।
ग्रवित योजना के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मदन वर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ग्रवित योजना के तहत प्रशिक्षित ऊर्जावान युवाओं को ग्रामीण विकास मे सहयोग देते हुए अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने व समाज को जागृत करने के कार्य करने होंगे ताकि युवाओं के सहयोग से ग्रामीण विकास हो सके। युवाओं को ग्रवित योजना मे वालंटियर के रूप मे जुड़कर सरकार द्वारा चलाई गई जा रही विकास योजनाओं को गांव के प्रत्येक जन तक पहुंचाने, ग्रामीण विकास में सहयोग करने और समाजसेवी ग्रामीण युवाओं को ग्रवित वालंटियर बनकर समाज को जागृत करना होगा। डीपीएम ने बताया कि सरकार द्वारा गांव को सात स्टार रैनबो स्कीम के तहत गांव को गुड गोवर्नेस, ड्रापआउट ना होना, गांव के विकास मे सहभागिता, अपराध मुक्त गांव, लिंगानुपात मे बराबरी, पूर्ण स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य पूर्ण करने पर विशेष ग्रांट दी जायेगी।

युवाओं के कारण भारत विश्वस्तर पर चर्चा का विषय बना : खट्टर

राजकीय इंजीनियिरिंग कॉलेज में छात्र समारोह आयोजित
ओढ़ां
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियिरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में आयोजित छात्र समारोह का उद्घाटन हरियाणा प्रदेश पंजाबी मोर्चा के अध्यक्ष रमेश खट्टर ने किया। कॉलेज पहुंचने पर उनका स्वागत कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह ने किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रमेश खट्टर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन किसी भी विद्यार्थी के लिए सबसेे कोमल तथा यादगार पल होता है। विद्यार्थी देश तथा समाज के निर्माता होते है। जब से भारत ने तकनीकी और कौशल शिक्षा पर ध्यान देना शुरू किया है तब से भारतीय युवाओं के तेजी से बढ़ते कदमों के कारण आज भारत विश्वस्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तकनीकी और कौशल शिक्षा पर जोर दे रहे है। जिसका स्पष्ट उदहारण है कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा पर लगभग 13978 करोड़ रूपये का बजट पास किया है। जिस पर अकेले तकनीकी शिक्षा पर लगभग 438 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया है।

रमेश खट्टर ने बताया कि आप सभी विद्यार्थीयों के लिए जरूरी सूचना तथा खुशी का अवसर है कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना का ऐलान किया है। इस योजना के अनुसार हर साल बी.टेक के 1000 प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करके उन्हें आईईआईटी तथा आईआईएसई में पीएचडी करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए खुशी का विषय है कि हरियाणा में आज ईमानदार मुख्यमंत्री की सरकार है जिनका यह सपना है कि हर पढ़े लिखे युवा को उसकी योग्यता व मैरिट के आधार पर बिना किसी रिश्वत और सिफ ारिश के नौकरी दी जाए। समारोह के समापन पर रमेश खट्टर ने कॉलेज में हुई खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान सम्मानित किया। इस मौके पर कॉलेज प्राध्यापक डॉ. मीना कुमारी, डॉ. त्रिलोक रजंन मुदगिल, सीमा योद्धा, पवन कंबोज, प्रियंका हांडा, वेदप्रकाश, पुनीत चावला, डॉ. भुपेंद्र सिंह, अशोक कुमार, मानिक गोयल, रूबरिंद्र सिंह, प्रो. सचिन दहिया, संजय दहिया, डॉ. रजनी कंबोज, डॉ. श्याम सुन्दर, गौरव सिंह सिसोदिया, सीमा रानी, राजेंद्र देवरथ, जयवीर सिंह, परविंद्र सिंगला, देवेंद्र पाल, देवेंद्र दलाल, ताराचन्द, सुरेंद्र मेहता और सुनील मेहता सहित सभी स्टॉफ  सदस्य मौजूद रहे।