Loading

04 July 2012

समाचार News 04.07.2012

जुलाई ४, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • एयर इंडिया की ५८ दिन से जारी पायलट हड़ताल समाप्त।
  • केन्द्र ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में सिंचाई परियोजना की विशेष सहायता के लिए पांच अरब रुपए की मंजूरी दी।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत आज से नई दिल्ली में।
  • पाकिस्तान ने नैटो हमले में उसके २४ सैनिकों के मारे जाने पर अमरीका की माफी के बाद अफगानिस्तान के लिए रसद मार्ग फिर खोला।
  • विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप के डबल्स मुकाबलों में भारत के लिएंडर पेस और चैक गणराज्य के राडिक स्टेपानेक तथा महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी अपने-अपने मैच हारी।
-
एयर इंडिया के पायलट्स की ५८ दिनों से जारी हडताल कल देर रात समाप्त हो गयी। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने पायलट्स को ४८ घंटे के अन्दर काम पर वापस लौटने और एयर इंडिया प्रबंधन को उनकी शिकायतों पर सहानुभूति के साथ विचार करने का निर्देश दिया था। इन मांगों में हड़ताल के दौरान बर्खास्त किए गए पायलटस को फिर काम पर लेने की मांग शामिल है। हड़ताल खत्म करने का फैसला मुम्बई में इंडियन पायलट्स गिल्ड आई पी जी की प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।
कल देर रात जारी वक्तव्य में पायलटस गिल्ड के महासचिव ई ए कपाडिया ने कहा कि हड़ताली पायलटस ने दिल्ली उच्च न्यायालय के कहने पर काम पर लौटने की प्रक्रिया शुरू की है। वक्तव्य के अनुसार पायलट्स गिल्ड मुख्य श्रम आयुक्त की उपस्थिति में सभी बकाया मुद्दों पर एयर इंडिया प्रबंधन के साथ बातचीत का इन्तजार कर रही है। पायलटस पदोन्नति के बेहतर अवसरों की मांग को लेकर सात मई से हड़ताल पर थे।
-
केन्द्र ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र की एक सिंचाई परियोजना के लिए विशेष सहायता के रूप में पांच सौ करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बुनियादी ढांचे से संबद्ध मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक में विदर्भ क्षेत्र के पिछड़ेपन और जलगांव जिले की पानी की कमी पर विचार करते हुए बोडवाड़ परिसर सिंचन योजना के लिए एकबारगी अनुदान मंजूर किया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब राज्य सरकार को इस परियोजना का काम तेज करने में मदद मिलेगी। २१ अरब अठहत्तर करोड़ ६७ लाख रुपए की अनुमानित लागत से इस परियोजना को पिछले साल मई में योजना आयोग ने मंजूरी दी थी।
समिति ने स्पैक्ट्रम मुक्त करने के लिए रक्षा सेवाओं के लिए वैकल्पिक संचार नेटवर्क बनाने के वास्ते बजट की राशि में पांच हजार २३६ करोड़+ रुपए की वृद्धि को मंजूरी दी है।
-
सरकार ने भोपाल में यूनियन कार्रबाइड कारखाने के करीब ३५० टन जहरीले कचरे का निपटान जर्मनी में कराने को मंजूरी दे दी है। गृहमंत्री पी चिदम्बरम की अध्यक्षता में भोपाल गैस त्रासदी के जुड़े मंत्रियों के दल की सिफारिश पर यह मंजूरी दी गई है। इस प्रस्ताव के अनुसार केंद्र सरकार कचरे को जर्मनी भेजने के लिए २५ करोड़ रूपए देगी। जर्मनी की एजेंसी जीआईजेड-आईएस कचरे का निपटान एक वर्ष के भीतर करेगी। भोपाल में बंद पड़ी यूनियन कारबाईड फैक्ट्री के अहाते में करीब ३४६ टन जहरीला कचरा पड़ा है।
इस फैक्ट्री में १९८४ में दो और तीन दिसम्बर की रात जहरीली गैस का रिसाव हुआ था।
-
सरकार ने नई फसल के भंडारण की जगह बनाने के लिए बफर स्टाक में से २० लाख टन गेहूं के निर्यात की मंजूरी दे दी है। यह फैसला आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की कल हुई बैठक में लिया गया। बैठक के बाद खाद्य मंत्री के वी थामस ने कहा कि मंत्रिमंडल समिति ने गेहूं के इस निर्यात के लिए करीब बारह हजार चार सौ रुपए प्रति टन की न्यूनंतम कीमत को मंजूरी दी है।
मंत्रिमंडल समिति ने सार्वजनिक व्यापार कंपनी एस टी सी की हाल की निविदा में प्राप्त बोलियों के आधार पर तत्काल ९० हजार टन गेहूं के निर्यात का फैसला किया है। बाकी गेहूं के निर्यात के लिए वाणिज्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का फैसला किया गया है।
-
महाराष्ट्र सरकार ने बम्बई उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल कर कहा है कि आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो - सी.बी.आई से कराने की कोई आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार के हलफनामे में कहा गया है कि सी.बी.आई को इस मामले की जांच करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार की ओर से नियुक्त न्यायिक आयोग पहले ही अपनी रिपोर्ट दाखिल कर चुका है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आदर्श बिल्डिंग रक्षा मंत्रालय की नहीं, बल्कि राज्य सरकार की जमीन पर बनाई गई है। इसलिए इस मामले की जांच का अधिकार राज्य पुलिस को है। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर सी.बी.आई द्वारा आदर्श घोटाले की जांच पर सवाल उठाया था। इसके बाद न्यायालय ने राज्य सरकार को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया था। इस मामले पर आज सुनवाई होने की संभावना है।
-
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई ने आंध्र प्रदेश में कडप्पा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में कल पूरक आरोप-पत्र दायर किया। जांच एजेंसी ने इसमें भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की एक और धारा शामिल की है। सी बी आई ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जगनमोहन रेड्डी को प्रमुख आरोपी बनाया है और उसने अब तक इस मामले में तीन आरोप-पत्र दायर किए हैं। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि श्री जगनमोहन रेड्डी ने अपने पिता, तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई. एस. राज शेखर रेड्डी के साथ मिलकर साजिश रची।
-
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की वार्ता आज नई दिल्ली में शुरू होगी। विदेश सचिव रंजन मथाई और पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी विश्वास पैदा करने के उपायों, जम्मू कश्मीर और दोस्ताना संपर्क बढ़ाने सहित शांति और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पिछले वर्ष फिर से शुरू हुई वार्ता प्रक्रिया में प्रगति की समीक्षा होने की भी संभावना है।   
दो दिन की वार्ता शुरू होने से पहले विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद से निपटने के मामले में और कदम उठाने होंगे। कल ताजिकिस्तान से नई दिल्ली लौटते समय उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में इस बात पर खेद व्यक्त किया कि सन्‌ २००८ में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों की साजिश रचने वाला हाफिज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है।

मुम्बई हमले के दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए हम पाकिस्तान से अधिक सहयोग की आशा करते हैं। गृह मंत्रालय ने ऐसे दस्तावेज+ और सामग्री दी है जो इन पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त है।
पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने कल नई दिल्ली पहुंचने पर कहा है कि उनका देश अबु जुंदाल के मुद्दे सहित आतंकवाद से निपटने में भारत की सहायता करेगा।

हमने अबु जुंदाल से संबंधित खबरों को पढ़ा है। हमने भारत सरकार से इस संबंध में सबूत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है और हम इस बारे में उन्हें पूरा सहयोग करेंगे। इस बैठक के दौरान हम शांति और सुरक्षा, जम्मू और कश्मीर तथा दोस्ताना संबंधों के बारे में बातचीत करेंगे।
-
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान तक रसद पहुंचाने के रास्ते पर सात महीने से लगी रोक हटा दी है। इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पिछले साल उत्तर अटलांटिक संधि संगठन-नैटो के हमले में पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने पर खेद व्यक्त किया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों से संबद्ध मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रक्षा मामलों से संबद्ध मंत्रिमण्डलीय समिति ने फैसला किया है कि अफगानिस्तान में विदेशी सेनाओं के लिए रसद को रास्ता देने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
-
फ्रांस में पुलिस पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी के ठिकानों की तलाशी ले रही है। आरोप है कि फ्रांस की सबसे अमीर महिला लिलियन बैटनकोर्ट ने २००७ में राष्ट्रपति पद के लिए श्री सरकोजी के प्रचार में अवैध रूप से हजारो यूरो खर्च किए थे। इस वर्ष मई में राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी उम्मीदवार फ्रांस्वा ओलाँद ने श्री सरकोजी को हराया था और उनके लिए कानूनी कार्रवाई से छूट १६ जून को समाप्त हो गई।                   
-
असम के बाढ़ग्रस्त जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है। राज्य के १३ जिलों में राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल, राज्य आपदा कार्रवाई बल, सेना, असम राइफल्स और वायु सेना के जवान राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार बाढ़ से एक हजार पांच सौ गांवों के १२ लाख ३३ हजार लोग प्रभावित हुए है। ११ जिलों के दो लाख ५५ हजार लोगों ने ५५१ राहत शिविरों में शरण ली है।

असम सरकार बाढ़ में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के निकट संबंधी को डेढ़ लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के लिए कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी प्रत्येक मृतक के परिजन को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। असम के मुख्य मंत्री तरुण गोगोई ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बाढ़ और भूस्खलन से प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। बचाव दलों ने प्रभावित क्षेत्रों में चार लाख लोगों को बचा लिया है। गुवाहाटी से मानस प्रतीम शर्मा की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से प्रियंका अरोड़ा, आकाशवाणी समाचार।
-
विम्बलडन टेनिस के पुरुष डबल्स मुकाबलों में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक तथा महेश भूपति और रोहन बोपन्ना हार गए हैं। कल लंदन में पेस और स्टेपानेक को इवान डोजिच और मार्केलो मेलो तथा भूपति और बोपन्ना को मिखाइल एलगिन और डेनिस इस्तोमिन ने हरा दिया।
पेस अब एलेना वेस्नीना के साथ मिक्सड डबल्स के दूसरे दौर में खेलेंगे।
-
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों
राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी और पी.ए. संगमा के बीच अब सीधा मुकाबला होने तथा श्री मुखर्जी के खिलाफ संगमा की आपत्ति खारिज हो जाने की ख्+ाबर आज के लगभग सभी अखबारों में है। बकौल दैनिक भास्कर-दादा के खिलाफ नहीं गली संगमा की दाल।
आज के कई समाचार पत्रों में छपी यह ख्+ाबर भी ध्यान अपनी ओर खींचती है-जिनेवा की प्रयोगशाला में वैज्ञानिकों ने खोजा कैसे बनी दुनिया, आज उठ सकता है ब्रह्माण्ड के रहस्यों से पर्दा।
टू-जी घोटाला मामले में गवाहों की सूची में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के नाम भी शामिल होने और गवाहों की सूची पर संयुक्त संसदीय समिति द्वारा फैसले को फिलहाल टाल दिए जाने का समाचार पंजाब केसरी में है।
मॉनसून में देर लेकिन स्थिति गंभीर नहीं-कृषि मंत्री शरद पवार के इस बयान को नैशनल दुनिया ने महत्व दिया है।
बारिश के बाद भी रुलाएगी गर्मी-हिन्दुस्तान की बड़ी ख्+ाबर है। राजस्थान पत्रिका का कहना है-गर्मी ने उड़ाए होश, जुलाई में भी थम नहीं रहा पारा।
कर्नाटक में श्री जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाए जाने के संकेत को जनसत्ता ने अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
उत्तरप्रदेश में अखिलेश सरकार का विधयकों को तोहफा, क्षेत्र विकास निधि बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिए जाने और विधायकों को २० लाख रुपये तक के वाहन खरीदने की इजाज+त को भी अखबारों ने अलग-अलग सुर्खियों से प्रकाशित किया है। पंजाब केसरी की सुर्खी है-उत्तरप्रदेश के विधायक मालामाल।
राजधानी में पानी के निजीकरण पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का बयान भी आज के समाचार पत्रों में प्रमुखता से छपा है। अमर उजाला लिखता है-निजी कंपनी पिलाएगी पानी, नांगलोई, मालवीय नगर और वसंत विहार से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट। दिल्ली से मेरठ, पानीपत और अलवर के लिए हाइस्पीड ट्रेन को रेलवे की हरी झंडी नवभारत टाइम्स के पहले पन्ने पर है।
इकनॉमिक टाइम्स के बॉटम स्प्रैड में छपी ख्+ाबर है-मंदी में इंडिया इंक को आ रही भगवान की याद, प्रीमियम सेगमेंट के पर्यटकों के लिए मानसरोवर, अमरनाथ और वैष्णो देवी के पैकेज।
0815 HRS
4th ,July, 2012
THE HEADLINES
  • Air India pilots call off their 58-day long strike.
  • Centre approves 500 crore rupees as special assistance for  irrigation project in  Vidarbha region of Maharashtra.
  • Foreign Secretary level talks between India and Pakistan begin in New Delhi today.
  • Pakistan reopens vital supply routes to Afghanistan after US apologises for loss of 24 Pakistani military lives in cross border NATO attack.
  •  Indian challenge ends in men's doubles event as Indo-Czech pair of Leander Paes and Radek Stepanek and duo of  Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna bow out of Wimbeldon Tennis Championship.
<><><>
Air India pilots have called off their strike after the Delhi High Court asked them to join duty within 48 hours and the management to sympathetically consider their grievances. The decision to end the 58-day long strike was announced by the Indian Pilots' Guild, IPG, after a meeting of its managing committee in Mumbai. In a statement issued late last night, the IPG General Secretary E A Kapadia said, the striking pilots have started the procedure to resume work after the Delhi High Court's intervention. The statement said, the IPG looks forward to negotiations with the Air India management on all pending issues in the presence of the Chief Labour Commissioner.  
Justice Reva Khetrapal asked the Air India management to consider sympathetically the pilots' grievances including the reinstatement of those pilots whose services were terminated during the strike. The pilots went on strike on May 7 over demands for better career progression.
<><><>
The Centre has approved 500 crore rupees as special assistance for an irrigation project in the Vidarbha region of Maharashtra. The Cabinet Committee on Infrastructure, CCI, chaired by Prime Minister Dr Manmohan Singh sanctioned the one-time grant for Bodwad Parisar Sinchan Yojana after considering the backwardness of the Vidarbha region and water scarcity in Jalgaon district. The CCI also approved the enhancement of budget by 5236 crore rupees for laying of alternate communication network for defence services for release of spectrum over and above 8098 crore rupees already approved by the Cabinet Committee on Infrastructure.
<><><>
The government approved export of two million tonnes of wheat from its buffer stock in order to clear storage space for new crops. The decision was taken by the Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA. Food Minister K V Thomas said, after the meeting that the CCEA has approved export of two million tonnes of wheat from government stock with the floor price of about Rs 12,400 per tonne.The CCEA has decided to immediately allow 90,000 tonnes of wheat export from the bids received by the state-run public trading firm  in its recent tender. For export of the remaining quantity, the CCEA has decided to set up a committee headed by the Commerce Secretary.
<><><>
The Foreign Secretary level talks between India and Pakistan begin in New Delhi today. Foreign Secretary Ranjan Mathai and his Pakistani counterpart Jalil Abbas Jilani, who arrived in New Delhi yesterday, will discuss peace and security including confidence building measures, Jammu and Kashmir, and promotion of friendly exchanges.The meeting is taking place in the backdrop of the arrest of Abu Jundal, who has revealed about Pakistani state agencies' support to the perpetrators of the 26/11 Mumbai attacks.On the eve of the two-day talks, External Affairs Minister SM Krishna said that Pakistan needs to do more to tackle terrorism. He said, it is a matter of regret that the Mumbai attacks mastermind Hafiz Saeed is moving freely in Pakistan.

 "We do expect greater co operation from
Pakistan in tackling those forces which were responsible for the attack on Mumbai. Home Ministry has provided dossiers which contain, according to our legal assessment, enough material to prosecute the same."
   
Mr Krishna was talking to reporters on board the special aircraft while returning to New Delhi from Tajikistan yesterday.
When asked whether
India will take up the Abu Jundal issue with Pakistan, Mr Krishna said terror has been one of the issues that New Delhi always discusses and it will do so this time too. Pak Foreign Secretary Jalil Abbas Jilani said that Islamabad will support India in its fight against terrorism.

"We have seen press reports about Abu Jundal. We have requested the Indian government to share with us. And we will extend every possible co-operation in this regard. During this meeting, we are going to discuss issues related to peace and security,
Jammu and Kashmir and friendly exchanges".
<><><>
The government has approved disposal of about 350 metric tonnes of Union Carbide toxic waste in Bhopal to Germany. The approval was given following recommendations from a Group of Ministers, on the Bhopal Gas tragedy chaired by Home Minister P  Chidambaram. Officials said, as per the proposal, the Centre will pay 25 crore rupees towards the cost of airlifting the waste, to be carried out by a German agency.
<><><>
Pakistan has ended a seven-month-old blockade of crucial supply routes to Afghanistan after US Secretary of State Hillary Clinton apologised for a cross-border NATO air strike that killed 24 Pakistani soldiers in November last year. A meeting of Pakistan's highest decision-making body on security issues, chaired by Prime Minister Raja Pervez Ashraf and attended by army chief Gen Ashfaq Parvez Kayani decided to reopen the Ground Lines of Communication to Afghanistan.
An official statement said, the Defence Committee of the Cabinet further decided that
Pakistan will continue not to charge any transit fee on supplies transported to foreign troops in Afghanistan through its territory.
<><><>
The French Police have been searching the premises of  former President Nicolas Sarkozy two months after he was voted out of office. The investigation relates to claims that people working for Liliane Bettencourt, reputed to be France's richest woman, illegally funded Mr. Sarkozy's 2007 presidential campaign. Tens of thousands of euros were allegedly funnelled to Mr Sarkozy's campaign by Ms Bettencourt's office.
 <><><>
The nomination of UPA candidate Pranab Mukherjee has been found valid and accepted by the Returning Officer for the Presidential polls. Giving details, the Secretary General of Rajya Sabha Mr. V.K. Agnihotri, who is also the Returning officer, said that the allegations of holding office of profit against the UPA candidate has been rejected after a scrutiny.    

"The nominations papers filed by Shri Purno Agitok Sangma and Shri Pranab Mukherjee were accordingly taken up for scrutiny. Upon conclusion of the entire process, the nomination papers filed by the following candidates were found to fulfill all the requirements of a valid nomination."

    The former Finance Minister Mr. Mukherjee was asked to explain his position by the Returning Officer after the NDA supported candidate P.A. Sangma complained that Mr. Mukherjee was holding an office of profit while filing nomination for the Presidential election.
<><><>
The Government is considering a proposal of creating venture capital fund of 2,000 crore rupees to promote Research and Development, R&D,  in the Pharmaceutical sector. Commerce and Industry Minister Anand Sharma told reporters in New Delhi  that his ministry is in talks with Exim Bank for this purpose. Mr Sharma  reviewed the pharma sector yesterday.  In the meeting, the pharma industry representatives raised issues like problems in getting approvals from the Health Ministry. The Minister said all the concerns of the industry will be discussed by a committee of secretaries.

"There has been a considered and shared view of the 9 ministries, that's the Health Ministry, the department of pharmaceutical as well as Commerce and Industry on this issue. We are in favour of all green field Foreign Direct Investment  in the pharmaceutical sectors. We are not discouraging of that."
<><><>
The Central Investigating Agency  filed an additional Charge Sheet in the disproportionate assets case against Kadapa Lok Sabha Member Y S Jaganmohan Reddy yesterday. The CBI has alleged that Jaganmohan Reddy hatched a conspiracy along with his father Y S Rajasekhar Reddy, the then  Chief Minister of Andhra Pradesh to dole out favours to those companies which in turn invested in his business run by the Kadapa MP as a gratitude. Jaganmohan Reddy is currently at Chanchalguda jail under judicial custody.
<><><>
The Maharashtra government has filed an affidavit in the Bombay High Court saying that there is no need of a CBI investigation into the Adarsh Housing Society scam. The state government's affidavit said that the CBI has no jurisdiction over the case as the judicial commission appointed by the Maharashtra government has already submitted a report stating that the land where the Adarsh building stands, belongs to the state government and not the Defence Ministry and the power of investigation lies with the state police.  The matter is likely to come up for hearing today.
<><><>
In Assam, rescue and relief operations are in full swing in the flood affected districts.  Official reports said that 12 lakh 33 thousand people in 1,500 villages have been affected by the flood. 2 lakh 55 thousand people of 11 districts have taken shelter in 551 relief camps. Our correspondent has filed this report:
   
    "
Assam government is taking steps to pay ex gratia of 1 lakh 50 thousand rupees to the next of kin of each deceased person. Prime Minister Dr. Manmohan Singh also announced compensation of 1 lakh rupees to the family of the deceased person. Chief Minister Tarun Gogoi announced an ex gratia of 1 lakh rupees to the next of kin of those killed in flood and landslide from Chief Minister's Relief Fund. So far 79 people have died in flood and another 16 in landslide while 14 people remained untraceable. Also, rescue teams evacuated around 4 lakh people in the affected district. This is Manas Pritam Sharma, AIR News/Guwahati"
<><><>
The Indian challenge ended in the men's doubles event of the Wimbledon Tennis Championships as the Indo-Czech pair of Leander Paes and Radek Stepanek and the Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna suffered defeats in their matches in London yesterday.  While fourth seed Leander Paes and Radek Stepanek were stunned by Ivan Dodig and Marcelo Melo in a gruelling weather-hit five-setter, Bhupathi and Bopanna lost in straight sets to Mikhael Elgin and Denis Istomin.
<><><>
 NEWSPAPERS HEADLINES

The joint parliamentary committee probing the 2G spectrum allocation scam is the lead in The Hindu. "Scrapped JPC witnesses' list included Vajpayee, Fernandes and spared PM" is the paper's headline. "A fresh list to be compiled now", adds the paper "Congress wants to drag bed ridden Atal to JPC dock" writes The Pioneer. 
The Times of India leads with UP Chief Minister Akhilesh Yadav  announcing that MLA's can buy cars worth 20 lakh rupees with public fund. "Akhilesh Yadav's cars-for - MLA's hits a  speed bump- opposition rejects 20 lakh rupees SOP" says that The Pioneer.
"Prosperous
India is growing by leaps and bounds, despite the worldwide  economic slowdown" writes the Mail Today, adding "fat cats get fatter". The Business Standard says that "for 81,000 households in India slowdown doesn't exits".
"No commercial, tourism activity in Jarawa Reserve, rules Supreme Court" says The Hindu, of the tribal reserve in the Andamans.
"N
CERT to remove 21 cartoons from textbooks" writes the Tribune, of cartoons in school books, which could be communally sensitive.
So you think the summers have been really bad this year. Well, north India is not facing the heat alone "world braves worst summer since 1880" writes The Times of India, giving details about places the world over - like Brazil, China, Ethiopia and even the US.
And finally - "Spidey's web snares Indian box office" says the business line of The Hindu. A worldwide release and the casting of an Indian have done the trick, writes the paper. The movie "The Amazing Spiderman" has grossed Rs. 34 crores in the first 3 days of its release.

०४.०७.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार : -
  • आदर्श हाऊसिंग सोसायटी घोटाले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और १२ अन्य आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने आरोप-पत्र दाखिल किये।
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने १५ लाख रूपये तक के आवास +ऋण पर ब्याज सब्सिडी एक वर्ष के लिए और बढ़ाई।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत नई दिल्ली में जारी।
  • उच्चतम न्यायालय ने पूर्व रेलमंत्री सी के जाफर शरीफ के खिलाफ १९९५ के भ्रष्टाचार के एक मामले में मुकदमा चलाने पर रोक लगाई।
  • आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कडप्पा से लोकसभा सांसद जगनमोहन रेड्डी की जमानत अजर्+ी नामंजूर की।
  • सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव। रूपया ११ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५४ रूपये ४९ पैसे।
  • विम्बलडन टेनिस में अमरीका की सेरेना विलियम्स चेकोस्लोवाकिया की पेट्रो क्विटोवा को हराकर महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मे। विक्टोरिया अज+ारेंका, एग्निजे+का रादवन्सका और एंजलिक करबर भी सेमीफाइनल में।
----
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित १३ लोगों के नाम मुंबई की आदर्श हाऊसिंग सोसायटी घोटाले के आरोप पत्र में शामिल हैं।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई की प्रवक्ता धारणी मिश्र ने आकाशवाणी को बताया कि सीबीआई ने बम्बई उच्च न्यायालय में आरोप पत्र दायर कर दिया है। इससे पहले, अदालत ने इस मामले में रक्षा मंत्रालय के हस्तक्षेप की अनुमति देते हुए घोटाले की जांच सीबीआई से नहीं कराने के राज्य सरकार के दावे पर रक्षा मंत्रालय से दो सप्ताह मे जवाब मांगा है।

महाराष्ट्र सरकार ने बम्बई उच्च न्यायालय में दायर हलफनामे में कहा है कि आदर्श हाऊसिंग सोसायटी घोटाले मे सीबीआई की जांच की आवश्यकता नहीें है। यह सीबीआई जांच के दायरे में नहीं आता, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा इस मामले पर पहले ही गठित न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आदर्श हाऊसिंग सोसायटी जिस जमीन पर बनी है वह राज्य सरकार की है रक्षा मंत्रालय की नहीं है। इस पर जांच करने का अधिकार राज्य पुलिस को है।
----
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने १५ लाख रूपये तक के आवास ऋणो पर एक प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी एक वर्ष और बढ़ाने का फैसला किया है। इस योजना में आवास की लागत २५ लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए वित्तवर्ष २०१२-१३ के बजट में चार सौ करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है। योजना का लाभ वित्तवर्ष २०१२-१३ में लिए गए सभी आवास +ऋणों को मिलेगा।
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने इलैक्ट्रोनिक साजो-सामान निर्माण क्लस्टर-ई एम सी विकसित करने के लिए वित्तीय सहयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दी। प्रस्तावित ई एम सी योजना के तहत ग्रीनफील्ड और ब्र्राउनफील्ड क्लस्टर बनाने और उद्योगों के अनुकूल पर्यावरण विकसित करने में मदद मिलेगी।

श्री चिदम्बरम ने कहा कि मंत्रिमंडल ने उच्चतम न्यायालय के लिए अतिरिक्त कार्यालय परिसर के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। इसे आठ सौ ८४ करोड़ तीस लाख रूपये की अनुमानित लागत से प्रगति मैदान में बनाया जायेगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने उर्वरक विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिससे सभी क्षेत्रों में उर्वरकों के समान मूल्य सुनिश्चित किये जा सकेंगे। समिति ने तमिलनाडु सरकार के उस प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी जिसके तहत कड्डलूर और नागपत्तनम्‌ जिलों में पैट्रोलियम, रसायन और पेट्रो-रसायन निवेश क्षेत्र बनाया जायेगा। आन्ध्रप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा मे ंइस तरह के क्षेत्रों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। तमिलनाडु में इस क्षेत्र के लिए कुल ९२ हजार करोड़ रूपये के निवेश का अनुमान है।
----
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों - रंजन मथाई और जलील अब्बास जिलानी की बातचीत आज नई दिल्ली में शुरू हुई। लश्करे तैयबा आतंकवादी अबू जुंदाल की गिरफ्तारी और मुम्बई हमलों में पाकिस्तान का हाथ होने संबंधी उसके खुलासे को देखते हुए, भारत द्वारा इस बातचीत में पाकिस्तान की जमीन से चलाई जा रही आतंकवादी गतिविधियों पर जोर दिये जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि भारतीय पक्ष रियासत अली के नाम से जुंदाल को जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट और वहां के पहचान पत्रों की प्रतिलिपियां पाकिस्तानी शिष्टमंडल को सौप सकता है। भारत यह भी पूछेगा कि इस तरह के दस्तावेज उसे कैसे और किसके द्वारा जारी किए गए? पूछताछ के दौरान जुंदाल ने अपने जिन पाकिस्तानी सम्पर्कों का ब्यौरा दिया है, उनकी सूची भी पाकिस्तान को दी जायेगी। जुंदाल ने बताया कि २६ नवम्बर २००८ के मुम्बई हमलों के समय वह लश्करे तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान के कंट्रोल रूम मे ंमौजूद था। इस हमले में एक सौ ६६ लोग मारे गए थे।

पिछले सप्ताह गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने जोर देकर कहा था कि जुंदाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि मुम्बई हमलों को किसी देश का समर्थन प्राप्त था। इस पर तीखी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा था कि भारत अपने नागरिकों पर नियंत्रण रखने मे नाकाम रहा है।

दोनों विदेश सचिव शांति और सुरक्षा, जम्मू कश्मीर और दोस्ताना आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के बारे में भी बातचीत करेंगे। श्री जलील अब्बास जिलानी ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को सहयोग देगा। बातचीत के लिए कल नई दिल्ली पहुंचे श्री जिलानी ने कहा कि उन्हें भारत के साथ वार्ता प्रक्रिया आगे बढ़ाने का जनादेश मिला है। भारतीय पक्ष द्वारा सरबजीत सिंह की रिहाई का मुद्दा उठाये जाने की भी संभावना है।
----
गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि भारत अबु जिंदाल का डोजियर पाकिस्तान को नहीं देगा। हाल ही में अबु जिंदाल को गिरफ्तार किया गया था। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि अबु जिंदाल से संबंधित कुछ ब्यौरा पड़ोसी देश को दिया जाएगा। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गृहमंत्री ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादी फसीह मोहम्मद को भारत लाने के लिए कुछ कदम उठाए जाएंगे, जिसको हाल ही में सऊदी अरब में पकड़ा गया था। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उसके बारे में रैड-कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
----
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व रेलमंत्री सी के जाफर शरीफ के खिलाफ १९९५ के भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा चलाने पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति पी सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने श्री जाफर शरीफ की अपील पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है और दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

उच्चतम न्यायालय ने यह आदेश वरिष्ठ वकील पी पी राव की इस दलील के बाद दिया कि कांग्रेस के अस्सी वर्षीय नेता निर्दोष हैं और सीबीआई बात को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रही है। न्यायालय की पीठ के प्रश्नों पर श्री राव ने कहा कि रेलमंत्री के रूप में जाफर शरीफ को विदेश यात्रा के दौरान अपने निजी कर्मचारियों को साथ ले जाने का अधिकार था।
इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय ने ११ अप्रैल के अपने आदेश में निचली अदालत के फैसले को चुनौेती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इस अदालत ने भ्रष्टाचार का मामला बंद करने की सीबीआई की रिपोर्ट नामंजूर कर दी थी और उन पर मुकदमा चलाने का फैसला सुनाया था। 

श्री जाफर शरीफ पर आरोप है कि १९९५ में केन्द्रीय मंत्री के रूप में इलाज के लिए लंदन जाते समय उन्होंने अपने तत्कालीन अपर निजी सचिव,  स्टेनो और ड्राइवर को साथ ले जाने के लिए धोखाधड़ी की, जिससे राजकोष को सात लाख रूपये का नुकसान हुआ। सीबीआई की विशेष अदालत ने कल उनके खिलाफ आरोप तय किये और मुकदमा शुरू करने के लिए २१ अगस्त की तारीख तय की थी।उच्चतम न्यायालय ने दस मई को श्री जाफर शरीफ के खिलाफ आरोप तय करने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।
----
रेलवे ने रेल-ई टिकट की बढती मांग को देखते हुए अगले चार महीनों के लिए ऑन लाइन बुकिंग की सीमा साढ़े तीन लाख से बढाकर पांच लाख प्रति दिन कर दी है। रेल राज्य मंत्री के.एच मुनियप्पा ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल खानपान और पर्यटन निगम और रेलवे सूचना केन्द्र, रेलवे के आई टी विभाग से मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं।
----
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तैनात लेफ्टिनेंट जनरल जितेन्द्र सिंह के तत्काल स्थानांतरण का आदेश दिया है। नई दिल्ली में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुणे की खड़गवासला राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के मामले की जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है।
----
पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, दो दिन की बंगलादेश यात्रा पर आज दोपहर ढाका पहुंच रहे हैं। वे वहां एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम ढाका में एशिया और प्रायद्वीप के समन्वित ग्रामीण विकास  केंद्र के ३३वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉक्टर कलाम एशिया प्रायद्वीप के लिए सतत विकास व्यवस्था विषय पर व्याख्यान देंगे। वे बंगलादेश और इस केंद्र के सदस्य देशों के बच्चों से बातचीत करेंगे। इस केंद्र की स्थापना छह जुलाई, १९७९ में की गई थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करना है। डॉक्टर कलाम के बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है।
----
आंध्र प्रदेश में उच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में न्यायिक हिरासत में रखे गये कडप्पा से लोकसभा सांसद और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी की जमानत अर्जी नामंजूर कर दी है। न्यायमूर्ति गोविन्दराजू की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले की जांच नाजुक मोड़ पर है, ऐसी स्थिति में अदालत इसमे हस्तक्षेप नहीं करेगी। सीबीआई विशेष अदालत द्वारा जगनमोहन रेड्डी की जमानत अर्जी दो बार नामंजूर होने के बाद श्री जगनमोहन रेड्डी ने उच्च न्यायालय में जमानत अर्जी दायर की थी। 

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि जगनमोहन रेड्डी ने अपने पिता और आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल के दौरान अपने व्यावसायिक लाभ के बदले कुछ कपनियों के पक्ष मे निर्णय कराये थे। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले मे अब तक चार आरोप-पत्र दाखिल किये हैं और संकेत दिया है कि इस मामले मे कुछ और आरोप पत्र दाखिल किये जा सकते हैं। जगनमोहन रेड्डी को इस साल २७ मई को गिरफ्तार किया गया था, तब से वे हैदराबाद की चंचलगुड़ा केन्द्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
----
असम में बाढ़ग्रस्त तेरह जिलों में बचाव और राहत कार्य जोरों से चल रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल, राज्य आपदा कार्रवाई बल, सेना, असम राइफल्स और वायुसेना बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि बाढ़ से अब तक १०४ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ज+मीन धंसने की घटनाओं में पन्द्रह लोग अभी भी लापता हैं। हालांकि बाढ़ का पानी कुछ घटा है। तीन लाख ८३ हजार लोग अभी राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक दवाओं के साथ एक सौ अस्सी टीमें तैनात की हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बाढ़ से ४८ हजार हैक्टेयर में फसल बर्बाद हुई है।

असम सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग और दूसरे सड़कों की मरम्मत के लिए ६८० करोड रुपये के अनुदान की मांग की है। बाढ़ की वजह से २ हजार ७१५ जगहों पर राजमार्ग को नुकसान पहुंचा है। एक आरसीसी पुल, ११ लकड़ी से बनी एसपीडी पुल और १२ नालों को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ की वजह से आरसीसी पुल से जुड़ने वाली २६२ सड़कों को भी नुकसान पहुचा है। जमीने खिसकने से दीमाहसल जिले में रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण बराक   घाटी और कुछ पड़ोसी राज्यों के साथ रेल यातायात बंद पड़ा हुआ है। नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर रेलवे ने बहाली का काम तेज कर दिया है। मानव प्रतीम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।

इस बीच, राज्य के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ने बताया है कि केन्द्रीय दल के कुछ सदस्य बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैें।राज्य सरकार, उपायुक्तों की रिपोर्ट के आधार पर केन्द्रीय दल को ज्ञापन सौंपेगी। इसके बाद ही पूरा केन्द्रीय दल बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य का दौरा करेगा।
-----
मुम्बई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में पिछले बारह घंटे से अधिक समय से हो रही वर्षा से सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हुआ है। हमारी संवाददाता ने शहर के कई इलाकों में पानी भरने की खबर दी है।

उपनगरों में हिंदमाता, डिंडोशी, धारावी इलाकों में पानी भर गया है, जिससे ऑफिस जाने वाले कर्मचारी तथा स्कूली बच्चों को काफी तकलीफ हो रही है। महानगर निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि तीनों लाइनों की लोकल सेवाएं दस से १५ मिनट देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के ने जानकारी दी है कि पिछले २४ घंटों में मुंबई में कुल ७३ दशमलव आठ मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है। इसी बीच भारी वर्षा से मलाड़ के मामलेदार वाड़ी इलाके में चार मंजिला खाली इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। -राधिका आगोर आकाशवाणी समाचार मुंबई।
----
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं। एक बजे तक लगभग ३९ प्रतिशत मतदान की खबर है। मतदान सवेरे सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। आज गाजियाबाद और झांसी नगर निगमों तथा १६ जिलों की १३४ नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। झांसी, चित्रकूट, महोबा और सोनभद्र जिलों में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा।हमारे इलाहाबाद संवाददाता ने खबर दी है बिजनौर जिले में २९ प्रतिशत और चित्रकूट में १९ प्रतिशत मतदान की खबर है। चारों चरणों के चुनाव की  मतगणना सात जुलाई को कराई जाएगी। 
----
गुजरात में पर्यटकों की संख्या में ३० प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राज्य के पर्यटन मंत्री जयनारायण व्यास के अनुसार वर्ष २०११-१२ में पर्यटकों की संख्या एक करोड़ ७० लाख से बढकर दो करो+ड २३ लाख हो गई। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार के प्रयासों और अच्छे प्रचार की वजह से पिछले कुछ वर्षो में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है और यह पर्यटन की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य हो गया है।

राज्य सरकार ने स्थानीय त्यौहारों और मेलों को प्रमुख आकर्षण के रूप में पेश किया, जिनमे नवरात्र, पतंग उत्सव, सापूतारा मानसून और कच्छ मरूभूमि  उत्सव जैसे त्यौहार शामिल हैं। इससे  पर्यटन की बुनियादी सुविधाओं का विकास हुआ और अधिक संख्या में पर्यटक गुजरात आये। हमारे भुज संवाददाता ने खबर दी है कि कच्छ मरूभूमि उत्सव की सफलता के बाद अब अगले महीने सपुतारा उत्सव की तैयारी पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।
----
भारत एक बार फिर संयुक्त अरब अमारात का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी देश के रूप में उभरा है। अबूधाबी मे राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार भारत ऐसा पहला गैर-तेल निर्यातक देश है जिससे अबूधाबी का आयात वर्ष २०११-१२ में ३३ दशमलव सात प्रतिशत बढ़ा है।  इसके बाद स्विट्जरलैंड और दक्षिण अफ्रीका का स्थान है। भारत संयुक्त अरब अमारात का सबसे बडा आयातक देश भी है। संयुक्त अरब अमारात का १७ दशमलव तीन प्रतिशत निर्यात भारत को किया जाता है और उसके बाद चीन और अमरीका का स्थान है। पिछले कई वर्षो से भारत संयुक्त अरब अमारात का सबसे बडा व्यापार सहयोगी देश बना हुआ है।
----
थाईलैंड में बैंकॉक में एक तेल शोधन कारखाने में बड़ा विस्फोट हुआ है। पुलिस के अनुसार तत्काल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नही ंहै। अब तक यह पता नहीं चला है कि विस्फोट के समय कितने लोग कारखाने मे ंथे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि तेल रिफाइनरी से धुएं और आग का बड़ा गुबार निकल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आग नियंत्रण में है, लेकिन इसको बुझाने में कई घंटे लग सकते हैं क्योंकि वहां हजारों लीटर तेल मे आग लगी हुई है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका।
----
मैक्सिको में जकाज+ोनापन और ओतज+ोलोआपन शहरों में मादक पदार्थों की तस्करी में लगे विरोधी गुटों के संघर्ष में १० लोगों की मौत हो गई और पांच  घायल हो गए हैं।राष्ट्रपति फिलिप काल्डरोन ने २००६ में सत्ता संभालने के बाद मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ सैन्य अभियान छेड़ा था। तब से ५० हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और पांच हजार लापता हैं।
----
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मौत की सजा खत्म किए जाने  का आह्‌वान किया है। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकारों से संबंधित उच्चायुक्त द्वारा बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए श्री बान ने कहा कि कानूनी मंजूरी के बावजूद किसी की जान लेना बहुत कठोर और अपरिवर्तनीय दंड है।  श्री बान ने इस बात पर खास चिंता व्यक्त की कि कम उम्र के अपराधियों को अब तक मौत की सजा दी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार एक सौ पचास देशों ने या तो मौत की सजा समाप्त कर दी है या उसका चलन खत्म कर दिया है।

वर्ष २००७ में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मौत की सजा पर रोक लगाने का अनुमोदन किया था, तब से अजेर्ंन्टीना, बुरून्डी, गैबोन, लात्विया, तोगो और उजबेकिस्तान सहित कई देश उसे बंद कर चुके हैं।
----
अमरीका में पहली बार दुकानों पर ही एच आई वी टेस्ट का जांच किट मिल सकेगा। अमरीका में काउण्टर से इस किट को बेचे जाने की अनुमति दे दी गई है। इस किट का नाम ओराक्विक है जो कि मुंह के लार की मदद से यह पता लगाता है कि किसी के शरीर में एच आई वी वायरस है या नहीं। परिणाम देने में किट को ४० मिनट लगते हैं। अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इससे एड्स की रोकथाम में मदद मिलेगी। उनके अनुसार एड्स के बारे में अभी भी लोगों में जागरूकता कम है और जिनमें ये वायरस है, जांच के बाद उनका रवैया भी बदल सकता है।
----
श्रावण मास में गंगा से जल लेकर अपने अपने क्षेत्र के शिव मन्दिरों में अभिषेक की प्रथा बहुत समय से चली आ रही है। विशेष रूप से हरिद्वार से कांवड़ों में गंगा जल लेकर निकलने वाले श्रद्धालुओं का हर हर महादेव और बम भोले का जयघोष शुरू हो गया है। हमारे देहरादून संवाददाता ने बताया है कि कांवड़ियों ने प्र्रसिद्ध बिल्वकेश्वर, दक्षेश्वर और गौरीशंकर मन्दिरों में दर्शन किये और रिमझिम फुहारों के बीच जल लेकर रवाना हो गए। प्रशासन को इस बार चालीस लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, इसलिए अलग से कांवड़ पट्टी विकसित की गई है, ताकि यातायात प्रभावित न हो। ज्यादा से ज्यादा लोग इसी कांवड़ पट्टी से होकर गुजरें, इसके लिए उत्तराखंउ और उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने साझा रणनीति तैयार की है। मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किये गए हैं।
----
असमिया के जाने-माने कवि हीरेन भट्टाचार्य का आज सुबह गुवाहाटी में देहान्त हो गया। साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हीरेन भट्टाचार्य का लोकप्रिय नाम हीरूदा था। वे कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।
----
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में ९२ अंक से अधिक की बढ़त रही। दोपहर बाद के कारोबार में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई और अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स ३५ अंक की वृद्धि के साथ १७ हजार ४६१ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १२ अंक बढ़कर ५ हजार ३०० पर था।

एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में आज बढ़त का रूख है। हांगकांग के हैंगसैंग में शून्य दशमलव पांच-शून्य प्रतिशत और जापान के निक्केई में शून्य दशमलव सात-शून्य प्रतिशत की वृद्धि हुई। अमेरिका का औद्योगिक सूचकांक डाऊ जोंस भी कल शून्य दशमलव पांच-छह प्रतिशत के साथ बन्द हुआ था। उधर अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार के शुरूआती कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया  २३ पैसे कमजोर हुआ, लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और   यह ग्यारह पैसे कमजोर होकर ५४ रूपये ४९ पैसे प्रति डॉलर हो गया। 
-----
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव मिले-जुले रहे। अगस्त की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड नौ सेंट सस्ता होकर ८७ डॉलर ५७ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में २२ सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल एक सौ डॉलर नब्बे सेंट का हो गया।
----
अमरीका की सेरेना विलियम्स चेकगणराज्य की पेट्रा क्विटोवा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। विक्टोरिया अजारेंका, एग्निजेका राधावन्सका और एंजलिक करबर भी महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुच चुकीं हैं। सेरेना ने क्विटोवा को ६-३, ७-५ से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन अजारेंका से होगा। अजारेंका ने ऑस्ट्रिया की तामिरा पास्ज+ेक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

उधर, पुरुष डबल्स मुकाबलों में लिएंडर पेस और रॉडेक स्टेपानेक तथा महेश भूपति और रोहन बोपन्ना हार गए हैं। कल लंदन में पेस और स्टेपानेक को इवान डोजिच और मार्सेलो मेलो तथा भूपति और बोपन्ना को मिखाइल एलगिन और डेनिस इस्तोमिन ने हरा दिया। पेस अब एलेना वेस्नीना के साथ मिक्सड डबल्स के दूसरे दौर में खेलेंगे।
----
राष्ट्रीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता आज शाम से तमिलनाडु के डिंडीगुल में शुरू हो रही है। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै और राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी मैरीमुत्थु इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। प्रतियोगिता में तमिलनाडु, कर्नाटक और आन्ध्रप्रदेश सहित २६ राज्यों के छह सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।  प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।
----
प्रसार भारती और आकाशवाणी ने भारतीय रेल विभाग को राजधानी, शताब्दी और दुरन्तो रेलगाड़ियों में कर्नाटक और हिन्दुस्तानी वाद्य संगीत बजाने की अनुमति दी है। रेल विभाग को आकाशवाणी संगीत संग्रहालय से प्राप्त शास्त्रीय संगीत की रिकार्डिंग से बनाई गई सी.डी. दी गई है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह संगीत दिन के समय और रेलगाड़ी के गुजरने के क्षेत्र के हिसाब से बजाया जायेगा।            
-----
सरकार ने भोपाल में यूनियन कार्रबाइड कारखाने के करीब ३५० टन जहरीले कचरे का निपटान जर्मनी में कराने को मंजूरी दे दी है। गृहमंत्री पी चिदम्बरम की अध्यक्षता में भोपाल गैस त्रासदी के जुड़े मंत्रियों के दल की सिफारिश पर यह मंजूरी दी गई है। इस प्रस्ताव के अनुसार केंद्र सरकार कचरे को जर्मनी भेजने के लिए २५ करोड़ रूपए देगी। जर्मनी की एजेंसी जीआईजेड-आईएस कचरे का निपटान एक वर्ष के भीतर करेगी। भोपाल में बंद पड़ी यूनियन कारबाईड फैक्ट्री के अहाते में करीब ३४६ टन जहरीला कचरा पड़ा है।इस फैक्ट्री में १९८४ में दो और तीन दिसम्बर की रात जहरीली गैस का रिसाव हुआ था।
----
यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन सर्न के वैज्ञानिकों ने हिग्स-बोसॉन कण के अस्तित्व का दावा किया है। उनका कहना है कि अभी यह जानकारी प्रारंभिक है, लेकिन इसके अस्तित्व के समर्थन में मज+बूत प्रमाण है। हिग्स-बोसॉन कण को गॉड पार्टिकल के नाम से भी जाना जाता है। दस अरब डॉलर की लागत वाले एटम स्मैशर के प्रयोगों से ब्रह्‌मांण के उद्भव तथा कणों के द्रव्यमान के अन्तर के बारे में पता चलेगा। यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन ने आज दोपहर बाद जिनेवा में एक वैज्ञानिक संगोष्ठी में हिग्स बोसॉन कण के बारे में ताजा जानकारी दी। हिग्स-बोसॉन एक काल्पनिक मूल कण है। विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र हिग्स फील्ड में गुजरने वाले सभी द्रव्यमान युक्त कण भारी हो जाते हैं। इन कणों को दृष्टिगोचर होने के लिए अत्यधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
----
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान तक रसद पहुंचाने के रास्ते पर सात महीने से लगी रोक हटा दी है। इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पिछले साल उत्तर अटलांटिक संधि संगठन-नैटो के हमले में पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने पर खेद व्यक्त किया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों से संबद्ध मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख अश्फाक परवेज कियानी की उपस्थिति में इस बैठक में अफगानिस्तान तक रसद पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग खोलने पर फैसला किया गया।एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रक्षा मामलों से संबद्ध मंत्रिमण्डलीय समिति ने फैसला किया है कि अफगानिस्तान में विदेशी सेनाओं के लिए रसद को रास्ता देने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे पहले श्रीमती क्लिंटन ने पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से फोन पर बातचीत में पिछले साल २६ नवम्बर को हुए नैटो हमले पर एक बार फिर खेद व्यक्त किया। इस हमले की वजह से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक टकराव हो गया था। पाकिस्तान मांग कर रहा था कि पहले अमरीका इस हमले पर खेद व्यक्त करे, उसके बाद ही वह अफगानिस्तान में रसद भेजने का रास्ता खोलेगा।
----
निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति का चुनाव अगले महीने की सात तारीख को कराने की घोषणा की है। आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, वोटों की गिनती भी इसी दिन होगी। मौजूदा उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी का कार्यकाल अगले महीने की दस तारीख को समाप्त हो रहा है। चुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार यानी इस महीने की छह तारीख को जारी की जाएगी।
1400 HRS
4th July, 2012  
THE HEADLINES:     
  • CBI files chargesheet against former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan and 12 other accused in the Adarsh Housing Scam.
  • Cabinet approves extension of interest subsidy on home loans upto 15 lakh rupees for one year.
  • Foreign Secretary level talks between India and Pakistan underway in New Delhi.
  • Supreme Court stays proceedings against former Railway Minister C K Jaffer Sharief in a 1995 corruption case.
  • Andhra Pradesh High Court rejects bail to Kadapa MP Jaganmohan Reddy in connection with disproportionate assets case.
  • Sensex slips 27 points in afternoon trade; Rupee depreciates 11 paise to 54.49 against the dollar.
  • Serena Williams of US storms into Women's Singles semifinals knocking out title-holder Petra Kvitova of Czech Republic; Victoria Azarenka, Agnieszka Radwanska and Angelique Kerber also join the club.
{}<><><>{}
Former Maharashtra Chief Minister is among 13 accused  chargesheeted in the Adarsh Housing Society scam. CBI spokesperson Dharni Mishra told AIR News that the investigating agency has filed the chargesheet in the Mumbai High Court. Earlier in the day,  the court allowed the Ministry of Defence to interven in the matter, It asked the Ministry of Defence to respond within two weeks to the Maharashtra government’s stand that CBI cannot probe Adarsh scam. The Maharashtra Government yesterday filed an affidavit in the Bombay High Court saying that there was no need of CBI investigation in the Adarsh Housing Society scam of Mumbai. The affidavit said that the CBI had no jurisdiction over the case as the judicial commission appointed by Maharashtra government has already submitted a report stating that the land where the Adarsh building stands belongs to the state government and not the Defence Ministry. It further said that as the land belongs to the state, the power of investigation lies with the state police.
{}<><><>{}
The Union Cabinet has  approved the proposal for extending the scheme of interest subvention of one percent on housing loans upto 15 lakh rupees for the year 2012-13.  The cost of the house should not exceed 25 lakh rupees.  Briefing the decision of the Cabinet meeting  to media persons in New Delhi today, Home Minister P.Chidambaram said that a budgetary provision of four hundred crore rupees has been made for financial year 2012-13 for implementing the scheme.  The extended scheme will benefit all housing loans availed in financial year 2012-13. In a meeting chaired by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh the Cabinet also gave its nod to the proposal to offer financial support for the development of Electronics Manufacturing Clusters, EMCs.  The proposed EMCs scheme will support setting up of Greenfield and Brown field EMCs and will help in developing of entrepreneurial ecosystem. Mr. Chidambaram said that the construction of Additional office Complex for the Supreme Court of India has also been sanctioned by the Cabinet.  According to the approval Additional Office complex will be constructed on the adjoining Pragati Maidan land at an estimated cost of 884 crore 30 lakh rupees.  It will facilitate planned and segregated movement of various stake holders and users.   Non judiciary and litigants waiting hall and lawyers offices will be constructed in the Additional Office Complex. 

The Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA has approved the proposal of the Department of Fertilizers for reimbursement of freights for distribution of Phosphatic and Potassic  fertilizers under the Nutrient Based Subsidy Policy.  This will ensure equitable prices of these fertilizers across all regions.

The free policy should be applicable on all P&K fertilizers accept SSP this will ensure movement of a fertilizers to all parts of the country including areas having a difficult Petrography.
The CCEA also gave its nod to the proposal of Tamilnadu government to set up a Petroleum Chemicals and petrochemicals investment region, PCPIR in the Cuddalore and Nagapattinam districts of the State.  Such PCPIRs have already been approved for Andhra Pradesh, Gujarat, West Bengal and Orissa.  In Tamilnadu a total investment of more than 92 thousand crore rupees is expected in the PCPIR.
{}<><><>{}
The government today said, that it is not in a hurry to export two million tonnes of wheat from the FCI godowns as it wants to achieve better realisation amid rising global prices. Food and Public Distribution Minister K V Thomas today said on the sidel lines of a function in New Delhi that the government would not export the entire 2 million tonnes at a stretch and the committee would examine the situation and take decision at an appropriate time. He said, the idea is to get a better price from exports at the same time large chunk of the foodgrains produced in the country should go to the people of this country.
The Cabinet Committee on Economic Affairs had yesterday approved the 2 million tonnes of wheat exports from the Food Corporation of India godowns. The base price for wheat export was fixed at  282 USD per tonne. A Committee, headed by Commerce Secretary, was also formed to decide on the timing and modalities of exports.
{}<><><>{}
Foreign Secretary Ranjan Mathai and his Pakistani counterpart Jalil Abbas Jilani began their talks in New Delhi today. India is expected to emphasize on the issue of terror activities being planned from Pakistani soil in the backdrop of arrest of LeT terrorist Abu Jundal, who has revealed Pakistani involvement in Mumbai terror attacks. The Indian side is also expected to hand over copies of the Pakistani passport and Pakistan's domestic identity cards issued to Jundal in the name of Riyasat Ali to the visiting delegation, indicating the involvement of its state agencies. Foreign Secretaries Mathai and Jilani are also having talks on peace and security, Jammu and Kashmir and promotion of friendly exchanges between India and Pakistan. India will also ask Pakistan to find out how such crucial national documents were issued to Jundal to know who were behind providing the passport and the two ID cards to Jundal. Jundal's Pakistani passport, which is valid till 2014, enabled him to travel to Saudi Arabia from Pakistan. The Indian side will also hand over a list of Jundal's Pakistani contacts given by him during his sustained interrogation by the security agencies. Jundal had revealed that he, along with LeT founder Hafiz Saeed, was in the control room in Pakistan during 26/11 Mumbai carnage in 2008 in which 166 people were killed.

Last week, Home Minister P Chidambaram had strongly stated that Jundal's arrest showed there was state support for the 26/11 attacks. It had evoked a sharp reaction from Pakistan's Interior Minister Rehman Malik who had said that India was failing to control its own citizens. Pak Foreign Secretary Jalil Abbas Jilani said that Islamabad will support India in its fight against terrorism. Mr Jilani, who arrived in New Delhi yesterday, said that he has been given mandate to carry forward the dialogue process with India. The Indian side is also expected to raise the issue of release of Sarabjit Singh, currently serving death sentence in a Pakistani Jail.
{}<><><>{}
The Supreme Court has stayed proceedings against former Railway Minister C K Jaffer Sharief in a 1995 corruption case.     A bench headed by Justice P Sathasivam also issued notice to the CBI on Sharief's appeal and sought reply within two weeks. The apex court passed the order after senior counsel P P Rao submitted that the 80-year-old Congress leader was innocent and the CBI was trying to make a mountain out of a mole hill. Responding to queries from the bench, Rao submitted that Sharief as the Railway Minister at that time was entitled to take personal staff during his foreign trip. Sharief had approached the apex court against an April 11th order of the Delhi High Court, dismissing his plea challenging a trial court's decision to reject a CBI closure report in the corruption case against him and prosecute him instead. He is accused of dishonestly ensuring journey of his erstwhile Additional Private Secretary, stenos and driver  to London with him in 1995 when Sharief, as a Union minister, had gone to London for his treatment causing a loss of seven lakh rupees to the state exchequer. A special CBI court had yesterday framed charges against the former minister. The special court has fixed August the 21st for commencing the trial of Sharief, who has been charged with various offences under the Prevention of Corruption Act.
{}<><><>{}
The Andhra Pradesh High Court today rejected bail to Kadapa Lok Sabha Member Jaganmohan Reddy who is on Judicial Remand in connection with the disproportionate assets case. While rejecting bail, Justice Govindarajulu observed that the court will not interfere at the moment when the investigation is at a crucial stage. The YSR Congress president had moved the high court after the CBi special court rejected his bail petition. More from our correspondent:

"Ramjethmalani who defended Jaganmohan Reddy has argued that he will cooperate with the investigating agency and his arrest itself is politically motivated. Ashok Bhan who represented the CBI argued that the case involving financial irregularities to a tune of over 40 thousand crore rupees is in crucial stage of investigation and the accused may tamper the evidence on giving him bail. The Kadapa MP had moved the high court after the CBI Special court denied him bail. The CBI has charged him with alleged conspiracy along with his father Y S Rajasekhara Reddy, the then Chief Minister of Andhra Pradesh, to dole out favours to some industries to gain investments in his own business.  LAKSHMI,AIR NEWS, HYDERABAD."  
The CBI has so far filed four charge sheets in connection with the disproportionate assets case against Jaganmohan Reddy and also indicated to file some more in the series. Jaganmohan Reddy who was arrested initially on the 27th May is on Judicial Remand at Chanchalguda Central Jail in Hyderabad.
{}<><><>{}
Defence Minister A K Antony has ordered the immediate shifting of Lt. Gen Jitendra Singh, Commandant, from the National Defence Academy, NDA, in Pune. An official release issued in New Delhi said, the shifting has been done with a view to ensure a free and fair investigation in the alleged bribery racket in the recruitment of Group ‘C’ posts in the NDA, Khadakwasla, Pune.

{}<><><>{}

The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 92 points, or 0.5 per cent, to 17,518, in early trade, today, on sustained capital inflows, amid firm regional bourses. But the Sensex later gave up all its initial gains, to stand 27 points, or 0.2 per cent in negative territory, at 17,399 in afternoon deals, a short while ago. Key stock indices in Japan, Indonesia, South Korea, Taiwan and Singapore were up by between 0.1 percent and 0.7 percent, today, on growing hopes that central banks across the world will take further steps to power the global economy. Over in the US, the Dow Jones Industrial Average had closed 0.6 per cent higher, yesterday.        
{}<><><>{}
The rupee recovered some of the morning losses but was still down 11 paise against the dollar at 54 rupees 49 paise on fresh demand for the American currency from banks and importers. The dollar strengthened against other currencies as well in the overseas market. Fresh dollar demand from banks and importers in view of strong dollar in the overseas market mainly affected the rupee value. In the Sydney market, the dollar index edged higher against major rivals in Asian trading hours today with markets subdued on US holiday.
{}<><><>{}
Crude prices were mixed in Asia today with traders taking profit from an unexpected overnight rally. This follows  Iranian sabre-rattling against an European oil embargo supported prices. New York's main contract, light sweet crude for delivery in August shed nine cents to  87.57 dollars a barrel while Brent North Sea crude for August delivery gained 22 cents to   100.90 dollars. Crude traders were reaping a quick profit after a price surge of more than 3 dollars in late New York trade yesterday. Full implementation of an EU embargo on Iranian oil, which took effect on Sunday, provoked anger in Tehran, which said the measures would hurt talks with world powers over its contested nuclear activities. Meanwhile, some 120 lawmakers in Iran's 290-seat parliament backed a draft bill calling for the strategic Strait of Hormuz to be closed to oil tankers headed to Europe in retaliation for the EU embargo.
{}<><><>{}
In Assam, rescue and relief operations are in full swing in 13 flood affected districts. The National Disaster Response Force, the State Disaster Response Force, the Army, Assam Rifles and the Air Force have been deployed in these districts for rescue and relief operations. Official sources today said that so far 104 people have died in flood and landslides while 15 people remained untraceable. Though the water level has receded, 3 lakh 83 thousand inmates are still taking  shelter at 650 relief camps. The Health department deployed 180 medical teams with essential medicines. The recent flood wave damage 48 thousand hectare cropland and infrastructure across the state. Principal Secretary of the state Revenue Department said that  some members of the Central team have been assessing the damaged caused by floods.  But the full team will reach  the state,  once the state government submits a memorandum based on the reports of the Deputy Commissioners. More from our correspondent;
Assam Government has asked the Centre to grant 680 crore rupees for the restoration of National Highways and state roads. The surging water over topped and damaged road at 2 thousand 715 places.1 RCC bridge,11 Semi Permanent Timber,SPT bridges and 12 number of culvert also washed away .The flood water caused damage to 262 numbers of  RCC bridges’ Approach road .Landslide also damaged railway track in Lumding-Badarpur Railway division affecting passengers and commodity movement to Barak Valley and neighboring states. North East Frontier Railway has intensified the restoration works. MANAS PRATIM,AIR NEWS, GUWAHATI."
{}<><><>{}
Heavy rain  lashed Mumbai and its suburbs since more than the last 12 hours  disrupting  road, rail and air traffic. Water logging is reported from several areas of Central Suburbs.  Our correspondent reports that some flights were also delayed due to poor visibility as a result of heavy rain.

"Commuters and school going children are facing problems due to water logging and traffic mess .BMC authorities informed that traffic towards CST diverted at Hindmata due to heavy water logging. Local trains are running late by 10 to 15 minutes. Met deportment sources informed that total 73.8 mm rainfall has been recorded in Mumbai in last 24 hours. BMC sources informed that a person was killed as a four storied vacant building collapsed in Mamledar Wadi of Malad. RADHIKA AGHOR,AIR NEWS, MUMBAI."
{}<><><>{}
In Uttar Pradesh, about 39 percent polling has taken place in first six hours till 1 PM for fourth phase of three tier local body polls. Voting was started from 7 in the morning and it will be continued to 6 in the evening. In Jhansi, Chitrakoot, Mahoba and Sonebhadra districts voting was started from 0630 in the morning and it will be concluded at 1730 in the evening due to security reasons. Our Allahabad correspondent reports that maximum above 44 percent voters have exercised their franchise in Ambedkar Nagar district and minimum about 31 percent turnout is reported in Naxal hit Sonebhadra. Voting is going on under tight security at Ghaziabad and Jhansi Municipal Corporations and 136 Nagar Palika Parishad and Nagar Panchayats spread over 16 districts. Political fate of 14,580 candidates including 5307 women will be decided in today`s polling. Congress and Bharatiya Janata Party have fielded their candidates while ruling Samajwadi Party and main opposition Bahujan Samaj Party have not put candidates on their election symbol.
{}<><><>{}

In view of increased demand for rail e-tickets, the Railways have decided to increase the limit for online bookings per day from 3.5  to about five lakh in the next four months and later to eight lakh. Minister of State for Railways K H Muniyappa said, both Indian Railways Catering and Tourism Corporation and Centre for Railway Information System along with railways IT wing are working jointly in this direction. At a meeting with senior officials of Railway Board about steps taken to combat cases of black marketing and purchase of railway tickets by touts, the minister said surprise checks were conducted and 170 officers were identified conniving and action has been initiated against 102  of them. He said these include penalties like removal and reversion from service. The minister added that between 2009-10 to 2011-12, Railways carried more than 2 lakh surprise checks, apprehending 4200 touts and over 63 lakh realised from them.

Our correspondent reports, Muniyappa's statement comes in the wake of Railways announcing a series of measures in the recent past to check misuse of tatkal scheme, which include starting tatkal booking at 10 am instead of 8 am.   
{}<><><>{}
In Sports News; Serena Williams of the US stormed into the semifinals knocking out title-holder Petra Kvitova of Czech Republic as Victoria Azarenka, Agnieszka Radwanska and Angelique Kerber joined her in the Wimbledon semi-finals of Women's Singles. Kvitova tipped Williams to win a fifth Wimbledon crown after the US sixth seed used her experience and cool nerve to dethrone the Czech with a 6-3 7-5 victory yesterday. Williams faces Australian Open champion Azarenka in the semi-finals after the Belarusian second seed reached the last four for the second successive year with a 6-3, 7-6 (7/4) win over unseeded Austrian Tamira Paszek. Indian challenge ended in the men's doubles event of the Wimbledon Tennis Championships as Indo-Czech pair of Leander Paes and Radek Stepanek and the Indian duo - Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna suffered defeats in their matches in London yesterday. 
{}<><><>{}
The National Subjunior Ball Badminton tournament will begin this evening at Dindigul, Tamil Nadu. Former Indian Hockey captain Dhanraj Pillay, national ball badminton player Marimuthu will be inaugurating the tournament. More than 600 players from 26 States like Tamil Nadu, Karnataka and Andhra Pradesh will be participating. The finals will be held on Sunday.
{}<><><>{}
In Some More News; France's new left-wing government under Prime Minister Jean-Marc Ayrault has won the vote of confidence.
In a brief speech, Ayrault thanked MPs for trusting his government. He expressed confidence that he alongwith MPs will succeed in following the  roadmap. 
{}<><><>{}
Scientists at the European Organization for Nuclear Research, CERN, claim to have found preliminary but strong proof of the existence of the Higgs Boson particle, also known as the ‘god particle’. The discovery was made using a 10-billion dollar atom smasher that could reveal why objects have mass and why some have more than the other as well as the big bang theory. CERN held a scientific seminar this afternoon in Geneva providing updates on its research on the God particle. The Higgs Boson is a hypothetical elementary particle and the Higgs field is believed to be an electromagnetic field through which all matter passes and gets heavier. Very high energy is required for this particle to be visible.
Our correspondent reports, according to the theory, Higgs boson was the agent that made the stars, planets and life possible by giving mass to most elementary particles, the building blocks of the universe; hence the nickname "God Particle." The elementary particle of boson is named after Indian physicist Satyendra Nath Bose whose study changed the way Particle Physics has been studied ever since. Bose was a part of the golden troika of Indian physicists, including CV Raman and Meghnad Saha, whose works have left permanent impressions on the study of fundamental physics.
{}<><><>{}
The US drug control authority has approved the first over-the-counter, self-administered HIV test kit. This  will enable Americans to detect on their own and in the privacy of their homes whether they are infected with the virus that causes AIDS. The  HIV Test' is designed to allow individuals to collect an oral fluid sample by swabbing the upper and lower gums inside of their mouths. The sample is then placed into a developer vial and test results are obtained within 20 to 40 minutes. The test has the potential to identify large numbers of previously undiagnosed HIV infections, especially if used by those unlikely to use standard screening methods.
०४ जुलाई, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • सीबीआई ने, मुम्बई आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और १२ अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। श्री चव्हाण ने कहा, राजनैतिक विरोधियों की उन्हें फंसाने की साजिश।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच सचिव स्तर की बातचीत के पहले दिन अच्छी प्रगति के संकेत।
  • उच्चतम न्यायालय ने भारत में विदेशी विधि कंपनियों को मुकदमा लड़ने के लिए लाइसेंस या अनुमति देने के लिए रिजर्व बैंक पर रोक लगाई।
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने १५ लाख रुपये के आवास ऋण पर ब्याज सब्सिडी एक वर्ष के लिए और बढ़ाई।
  • श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा। वीरेन्द्र सहवाग और तेज गेंदबाज जहीर खान की टीम में वापसी।
  • रोजर फेडरर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफानइल में पहुंचे।
 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी.बी.आई. ने मुंबई की आदर्श हाऊसिंग सोसायटी घोटाले में १३ लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया है। मुंबई की सत्र अदालत में आज दायर किए गए दस हजार पृष्ठों के इस आरोप-पत्र में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और कुछ सेना के तथा अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इन पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। यह आरोप-पत्र, एफ.आई.आर. दर्ज कराने के लगभग १८ महीने बाद दायर किया गया है। सी.बी.आई. ने कहा है कि मामले में बेनामी लेन-देन की अभी जांच की जा रही है और पूरक आरोप-पत्र दायर किया जा सकता है।

आरोप-पत्र में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एम.एम. वांचू, मेजर जनरल टी.के. कौल तथा ए.आर. कुमार और कर्नल टी.के. सिन्हा तथा आर. बख्शी भी शामिल हैं। इनके अलावा सोसायटी के सदस्यों - आर. सी. ठाकुर, पी.वी. देशमुख, सुभाष लला तथा प्रदीप व्यास और विधान परिषद के पूर्व सदस्य- कांग्रेस के के.एल. गिडवानी, आई.ए.एस. अधिकारी जयराज पाठक और पूर्व सी.आई.सी. रामानंद तिवारी भी शामिल हैं।

सी.बी.आई. ने श्री अशोक चव्हाण पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में इस सोसायटी के लिए अतिरिक्त फ्लोर स्पेस इंडेक्स को मंजूरी दी। उन पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने रक्षाकर्मियों के लिए बनी इस सोसायटी में चालीस प्रतिशत फ्लैट अन्य लोगों को आबंटित करने की मंजूरी दी। श्री अशोक चव्हाण ने सी.बी.आई. के आरोप-पत्र को अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि उनके राजनीतिक विरोधी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रशासनिक मुद्दा है और आदर्श हाऊसिंग सोसायटी को भूमि आबंटन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। श्री चव्हाण ने कहा कि उन्हें न्यायापालिका पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि वे निर्दोष साबित होंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस आरोप-पत्र से उन्हें भी आश्चर्य हुआ है।उधर, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के अन्य नेताओं की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की है।
----
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कडप्पा से लोकसभा सदस्य और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी की जमानत अर्जी नामंजूर कर दी है। वे अभी न्यायिक हिरासत में हैदराबाद की चंचलागुडा जेल में हैं। न्यायमूर्ति गोविन्दराजुलू की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा है कि मामले की जांच नाजुक मोड़ पर है, ऐसी स्थिति में अदालत इसमे हस्तक्षेप नहीं करेगी। सीबीआई विशेष अदालत द्वारा जगनमोहन रेड्डी की जमानत अर्जी नामंजूर किए जाने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय में जमानत अर्जी दायर की थी। इस बीच, हैदराबाद में सी.बी.आई. की विशेष अदालत ने श्री रेड्डी की न्यायिक हिरासत इस महीने की १८ तारीख तक बढ़ा दी है।
----
उच्चतम न्यायालय ने रिजर्व बैंक पर भारत में विदेशी विधि कंपनियों को मुकदमा लड़ने के लिए लाइसेंस या अनुमति देने पर रोक लगा दी है। न्यायालय की खंडपीठ ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ भारतीय बार कौंसिल की अपील पर देश की ३१ विधि कंपनियों को नोटिस जारी किया है। मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा था कि भारत में कुछ मध्यस्थता प्रक्रियाओं में विदेशी वकीलों को पैरवी करने से रोका नहीं जा सकता। भारतीय बार कौंसिल ने उच्चतम न्यायालय यह स्पष्ट करने की अपील इसलिए की है कि मद्रास उच्च न्यायालय का फैसला बंबई उच्च न्यायालय के पहले के फैसले के विपरीत है। बंबई उच्च न्यायालय ने कहा था कि कोई विदेशी वकील या विधि कंपनी भारत में मुकदमा नहीं लड़ सकती है।
----
सरकार ने १५ लाख रूपये तक के आवास ऋणों पर एक प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी की योजना इस वित्त वर्ष में भी जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें आवास की लागत २५ लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना को लागू करने के लिए २०१२-१३ के बजट में चार अरब रूपये का प्रावधान किया गया है। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ जयंतो राय चौधरी ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।

ये प्रावधान कल सरकार ने लागू की कैबिनेट की एक मंजूरी के तहत। ये एक बहुत अच्छा प्रावधान है। बड़ा सोच-समझकर किया गया। मध्यम वर्ग के जो भारतीय कतरा रहे थे। नया फ्लैट या नया मकान अपने लिए खरीदने में क्योंकि इंटरेस्ट का दर जो इतना बढ़ गया था। ईएमआई जो बैंक को देना पड़ता है। उसका रेट इतना बढ़ गया था कि लोग खरीद नहीं पा रहे थे। इसलिए फ्लैट बहुत सारे बनकर पड़े हुए थे। भारतीय अर्थ...जो स्लोडाउन थी उसकी एक मिशाल थी। ये कदम लेने से दो तरफा फायदा है। एक आम जनता को भी फायदा है। दूसरा आर्थिक व्यवस्था में भी फायदा है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इलैक्ट्रोनिक साजो-सामान निर्माण क्लस्टर-ई एम सी विकसित करने के लिए वित्तीय सहयोग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई । बैठक के बाद गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने बताया कि ई एम सी योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना को सभी राज्यों और जिलों में लागू किया जायेगा और इसके जरिए लगभग दो करोड़ ८० लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

श्री चिदम्बरम ने कहा कि मंत्रिमंडल ने उच्चतम न्यायालय के कार्यालय के लिए अतिरिक्त परिसर के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। इसे आठ सौ ८४ करोड़ से अधिक रूपये की अनुमानित लागत से प्रगति मैदान के पास की जमीन पर बनाया जायेगा।
मंत्रिमंडल ने प्रस्तावित कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना को भी मंजूरी दी। इस पर ५१ अरब ८१ करोड़ रूपये से अधिक लागत आने का अनुमान है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने केंद्रीय पूल भंडार से २० लाख टन गेंहू का निर्यात करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
----
भारत, गहरे समुद्र में दुर्लभ खनिजों की खोज और खनन के लिए अपनी क्षमता बढ़ा रहा है। आज नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद विज्ञान प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने बताया कि समुद्र की सतह से छह हजार मीटर की गहराई तक खनिजों की खोज और खनन के काम में सागर निधि नाम के जहाज का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा दो अरब रूपये की लागत से सूरत में बना एक और जहाज वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद को जल्द ही मिल जायेगा। भू-सर्वेक्षण विभाग कोरिया से भी एक जहाज खरीद रहा हैे और आशा है कि यह अगले साल सितंबर तक बेड़े में शामिल हो जायेगा।
----
सरकार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पिछले महीने की २७ तारीख को नक्सल कार्रवाई में सी.आर.पी.एफ. की भूमिका पारदर्शी थी। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस घटना में कोई निर्दोष मारा गया है तो इसका उन्हें खेद है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई राज्य पुलिस के निर्देश के तहत की गई थी और अब यह फैसला राज्य सरकार को करना है कि इसकी जांच कराई जाये या नहीं ।
श्री चिदंबरम ने यह भी बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दूसरे पक्ष की गोलीबारी में सीआरपीएफ के छह जवान भी घायल हुए थे।
----
निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी से कहा है कि चुनाव के बारे में अगर कोई किसी प्रकार का विवरण मांगता है तो उसे इसकी प्रति उपलब्ध कराई जाए। आयोग ने चुनाव अधिकारी और राज्यसभा महासचिव वी.के. अग्निहोत्री से यह भी कहा है कि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वे इस बारे में पूरा ब्यौरा वेबसाइट पर डालें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी.ए.संगमा को समर्थन दे रहे अन्य दलों ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कर कहा था कि चुनाव अधिकारी को, श्री प्रणब मुखर्जी के नामांकन से संबंधी सभी कागज+ात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाएं। श्री मुखर्जी यूपीए और कुछ अन्य दलों के उम्मीदवार हैं। कल नामांकन-पत्रों की जांच की गई। दाखिल किए गए एक सौ छह नामांकन-पत्रों में से केवल श्री मुखर्जी और श्री संगमा के नामांकन ही वैध पाए गए और स्वीकार किए गए।
----
भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता के पहले दिन आज आपसी मुद्दों पर उल्लेखनीय प्रगति हुई है। समाचार एजेंसी की खबरों के अनुसार भारत ने अपने देश में आतंकी हमलों में पाकिस्तान के सरकारी तत्वों के शामिल होने के बारे में पाकिस्तान के विदेश सचिव को विश्वास करने लायक दस्तावेज सौंपे। वार्ता कल भी जारी रहेगी। भारत के विदेश सचिव रंजन मथाई और पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास गिलानी ने आज सुबह नई दिल्ली में वार्ता शुरू की। दोनों देशों के शिष्टमंडलों ने अपने अपने विदेश सचिवों के नेतृत्व में शांति और सुरक्षा तथा जम्मू कश्मीर से जुड़े सभी मुद्दों पर दो सत्रों में बातचीत की। पाकिस्तान के विदेश सचिव कल विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से मुलाकात करेंगे। वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया जायेगा।
----
पाकिस्तान ने आज से नैटो को कराची बंदरगाह से रसद सामग्री ले जाने की अनुमति दे दी है। अफगानिस्तान को जाने वाले सभी महत्वपूर्ण मार्गों को सात महीने तक बंद रखने और उन्हें कल खोल दिए जाने की कार्रवाई के बाद आज यह कदम उठाया गया है। पिछले वर्ष सीमापार छापे की कार्रवाई में २४ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इस घटना के सिलसिले में अमरीका की ओर से क्षमा याचना के बाद ये रूट खोले गए हैं। पाकिस्तान के दूसरे सबसे अधिक व्यस्त कासिम बंदरगाह के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि उन्हें यह निर्देश दिया गया है कि बंदरगाह में सामान रखे जाने की अवधि के लिए किराया वसूल करने के बाद नैटो को रसद सामग्री ले जाने की अनुमति दे दी जाए।
----
भारत और पोलैंड फिल्म क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ायेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी इस सिलसिले में कल से तीन दिन की पोलैंड यात्रा पर गई हैं। वे इस बारे में एक दृश्य-श्रव्य सह-निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी। इससे दृश्य-श्रव्य सह-निर्माण को बढ़ावा मिल सकेगा। श्रीमती सोनी भारत को फिल्म उद्योग के लिए एक आकर्षक केंद्र के रूप में भी प्रस्तुत करेंगी। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्रीमती अंबिका सोनी प्रसारण और सिनेमा क्षेत्र के बारे में पोलैंड के प्रसारण मंत्री के साथ विस्तृत बातचीत करेंगी।
----
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स ३७ अंक बढ़कर लगभग ११ सप्ताह के उच्चतम स्तर १७ हजार ४६३ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी १५ अंक बढ़कर पांच हजार ३०३ पर जा पहुंचा। रूपया डॉलर के मुकाबले ११ पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत ५४ रूपये ४९ पैसे दर्ज हुई। सोना दिल्ली के सर्राफा बाजार में १० रूपये की मामूली गिरावट से ३० हजार ५० रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि चांदी २०० रूपये महंगी होकर ५३ हजार ५०० रूपये प्रतिकिलो हो गई।
----
२१ जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा आज मुंबई में की गई। श्रीलंका में भारतीय टीम पांच वनडे और सात अगस्त को एक ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेलेगी।

सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज जहीर खान ने चोटों से उबरने के बाद १५ सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की जबकि सचिन तेंदुलकर ने २१ जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर न जाने का फैसला किया है। अजिंक्य रहाणे ने तेंदुलकर की जगह ली है। के श्रीकांत की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने युसूफ और इरफान पठान के साथ खराब दौर से जूझ रहे रविंदर जडेजा को भी टीम से बाहर कर दिया है। रविंद्र जडेजा की जगह बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को और प्रवीण कुमार की जगह उमेश को शामिल करने का फैसला किया गया है। स्पिनरों की मददगार श्रीलंका की पिचों को देखते हुए टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किया गया है। टीम में सात विशेषज्ञ बल्लेबाज, चार तेज गेंदबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रूप में विकेटकीपर है, जबकि टीम का उप-कप्तानी विराट कोहली के ही पास बरकरार रखी गई है। लवलीन निगम/आकाशवाणी/दिल्ली।
----
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। लंदन में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फेडरर ने तीसरी वरीयता प्राप्त रूस के मिखायल यूजनी करे ६-१, ६-२, ६-२ और जोकोविच जर्मनी के फ्लोरियां मायर को ६-४, ६-१, ६-४ से हराया। सेमीफाइनल में रोजर फेडरर का मुकाबला जोकोविच से होगा।
---
असम में बाढ़ग्रस्त तेरह जिलों में बचाव और राहत कार्य जोरों से चल रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि बाढ़ से अब तक १०४ लोगों की मौत हो चुकी है और ज+मीन धंसने की घटनाओं में पन्द्रह लोग अभी भी लापता हैं।
----
राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
----
राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। आज श्रीगंगानगर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां ४७ दशमलव चार डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। चुरू में अधिकतम तापमान ४७ डिग्री सेल्सियस रहा।
2100 HRS
4th July, 2012
THE HEADLINES:
  • CBI files chargesheet against former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan and 12 others accused in the Adarsh Housing scam; Chavan says it is a conspiracy by political rivals.
  • Substantial progress reported on the first day of India and Pakistan foreign secretary level talks.
  • Supreme Court restrains RBI from allowing foreign law firms to operate in India.
  • Government extends one per cent interest subsidy on housing loans upto 15 lakh rupees for one more year.
  • Indian cricket team for Sri Lanka tour announced; Sachin Tendulkar given rest; Virendra Sehwag and pacer Zaheer Khan are back in the team.
  • In Wimbledon, Roger Federer reaches semi-finals of men's singles.
<><><>
The CBI has filed a charge sheet in Mumbai’s Adarsh Housing Society scam naming a total of 13 accused. The 10,000-page charge sheet filed in the Court of Special Judge, Mumbai names former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan as one of the accused along with several army officials and bureaucrats. The accused have been charged with criminal conspiracy, cheating under the Prevention of Corruption Act and Benami Transactions Act. CBI today said that benami transactions in the case were still under investigations and the agency might file a supplementary chargesheet in due course of time.
Talking to reporters in Mumbai, Ashok Chavan today said that the Adarsh issue has been blown out of proportion. Terming the CBI charge sheet as unfortunate and unexpected; Mr. Chavan said that his political rivals are trying to implicate him in the case. Mr. Chavan said that Adarsh is only an administrative matter and reiterated that he was not associated with allotment of land to Adarsh society.
On the other hand, the BJP has demanded a thorough probe into the role of other Congress leaders. Clearly pointing fingers at former Maharashtra Chief Ministers Sushil Kumar Shinde and Vilasrao Deshmukh, Leader of the Opposition in the Maharashtra Legislative Assembly Eknath Khadse said that all those who have handled the Adarsh files and gave permission should also be probed.
Earlier today, the Bombay High Court allowed the Ministry of Defence to intervene in the PILs in the Adarsh scam. The Court allowed the Ministry to have access to all the related documents and adjourned the hearing till 18th July.
<><><>
On the first day of the India- Pakistan Foreign Secretary Level talks, substantial progress has been made on the bilateral issues. News agency reports suggest that India has handed over credible documents to Pakistan on the issue of involvment of state actors in the terror attacks in India. The talks will continue tomorrow. Foreign Secretary Ranjan Mathai and his Pakastan counterpart Jalil Abbas Jilani began their talks this morning in New Delhi. The External Affairs Ministry today said the Foreign Secretaries along with their respective delegations held two sessions of detailed discussions covering all aspects of the agenda under the items Peace and Security as well as Jammu and Kashmir. The visiting Pakistan Foreign Secretary will call on the External Affairs Minister S.M. Krishna at his office in South Block tomorrow. At the culmination of the official engagements a Joint Statement will also be issued.
<><><>
India has said it has become increasingly clear that 'state actors' were involved in executing the 2008 Mumbai terror attacks and that without state support the terror control room could not have been established in Pakistan. Talking to reporters in New Delhi today, Home Minister P Chidambaram said India knew who had trained Ajmal Amir Kasab and nine other terrorists who carried out the terror strikes in Mumbai, who briefed them and how the control room, from where directions were given, had functioned. Mr. Chidambaram said after Kasab's interrogation, evidence clearly pointed to the involvement of state actors and it was corroborated by the statement given by Syed Zabiuddin Ansari, alias Abu Jundal, who was arrested on June 21 after his arrival from Saudi Arabia.
<><><>
The Supreme Court today restrained the Reserve Bank of India from granting licenses or permission to foreign law firms to practise in India.
A bench of justices R M Lodha and A R Dave also issued notices to 31 law firms in the country on the appeal filed by the Bar Council of India against a Madras High Court judgement,which took the view that foreign lawyers cannot be debarred from certain arbitration proceedings in India.
The apex court passed the direction after senior counsel M N Krishnamani appearing for the BCI sought a clarification on the issue as the Madras High Court's February 21, 2012, judgement was contrary to the earlier ruling of the Bombay High Court that no foreign lawyers or firms can operate in India.
<><><>
The Election Commission of India, ECI has asked the returning officer for the Presidential polls 2012 to make available copies of each and every proceeding to anyone who demands for the same. In a written order, the ECI has instructed the Rajya Sabha Secretary General and Returning officer Mr. V K Agnihotri to put all the details on the Website also to ensure transparency. Our correspondent reports the Presidential candidate P A Sangama supported by the BJP and others had filed a complaint with the ECI asking to direct the Returning Officer to provide him with relevant papers related to Mr.Pranab Mukherjee's nomination. Mr.Mukherjee is the nominee of the UPA and others. Yesterday the scrutiny was carried out by the Returning officer and out of 106 nomination papers filed, only that of Mr.Pranab Mukherjee and Mr.P A Sangama were found valid and accepted. The polling will be held on 19th of this month while the counting will take place on July 22nd.
<><><>
The government has approved a proposal to extend the scheme of interest subsidy of one percent on housing loans upto 15 lakh rupees for the year 2012-13. A budgetary provision of four hundred crore rupees has been made for financial year 2012-13 for implementing the scheme. However, the cost of the house should not exceed 25 lakh rupees. The decision was taken at the Union Cabinet meeting chaired by Prime Minister Dr Manmohan Singh. Economic expert Jayanto Roy Choudhary told AIR that this is good news for those planning to buy a house.
The Union cabinet also gave its nod to the proposal to offer financial support for the development of Electronics Manufacturing Clusters, EMCs. Briefing the decisions of the Cabinet to reporters in New Delhi today, Home Minister P.Chidambaram said that EMC Scheme is aimed at providing world-class infrastructure for attracting investments in the Electronics Systems Design and Manufacturing Sector.The Cabinet also approved the proposal for Kochi Metro Rail Project.
The Kochi metro rail will improve the public transport system of Kochi in Kerala. The total cost of the project to rupees 5,182 crore. 5182 crore covering a total length of 25.61 kilometre in consisting of 23 stations. It will be fully elevated rail and will run from all way to Peta on standard guage.
The Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA also approved the export of 20 lakh tonnes of wheat from the Central Pool stocks.
The CCEA has also approved the proposal of the Department of Fertilizers for reimbursement of freight for distribution of Phosphatic and Potassic fertilizers under the Nutrient Based Subsidy Policy.
<><><>
The Defence Minister Mr. A K Antony has ordered the immediate shifting of Lt. Gen Jatinder Singh, Commandant, National Defence Academy (NDA), Pune from the Academy. This is with the view to ensure a free and fair investigation in the alleged bribery racket in the recruitment of Group ‘C’ posts in the NDA, Khadakwasla, Pune.
<><><>
India and Poland to enhance bilateral cooperation in Film sector. Information and Broadcasting Minister Ambika Soni is on a three-day visit to Poland in this connection. During the visit, which started yesterday, the minister will sign an audio visual co-production agreement , that will provide a legal framework for promoting audio-visual productions . Ms. Soni will also promote India as a filming destination and showcase the policy initiatives undertaken to facilitate co-production agreements.
<><><>
Scientists in the CERN Research Center near Geneva, in Switzerland unveiled the latest findings in their search for the Higgs boson, a subatomic particle key to the formation of stars, planets and eventually life after the Big Bang 13.7 billion years ago. The Indian link to the world's ambitious experiment was also significantly reflected in comments ahead of the announcement by CERN scientists that a sub-atomic particle consistent with the Higgs boson or God particle has been spotted. Paolo Giubellino, spokesperson of Geneva-based European Organisation for Nuclear Research, famously known as CERN said that India is like a historic father of the project. A large number of Indian scientists were involved in the world's most ambitious experiment over the years.
<><><>
India's selectors have named the squad for the limited-overs cricket series in Sri Lanka starting from the 21st of this month. Mahendra Singh Dhoni has been retained as captain. Virat Kohli will be the Vice Captain. Sachin Tendulkar has not been named in the 15 man team. Virender Sehwag and Zaheer Khan return to the fray. Ajinkya Rahane and Manoj Tiwary have also been named in the squad. Fast bowler Umesh Yadav returns to bolster India's bowling attack. R.Ashwin holds on to his spot as India's leading spinner ahead of Harbhajan Singh who remains on the sidelines. The selectors included two other spinners in Rahul Sharma and Pragyan Ojha, while Ashok Dinda was also retained. No all rounder has been named. India will play five ODIs against Sri Lanka between July 21 and August 4, followed by one Twenty20 international on August 7. We talked to former cricketer Rakesh Shukla on the absence of Sachin Tendulkar from the batting line up. Mr. Shukla expressed satisfaction on the choice of bowlers.
<><><>
Roger Federer of Switzerland and Serbia's Novak Zokovic have stormed into the men's singles semi-finals of the Wimbledon Tennis championships in London. Federer earned a record 33rd grand slam semi-final berth today when he beat third seeded Mikhail Youzhny of Russia 6-1, 6-2, 6-2 in the quarter final match. He is now two steps away from winning his 7th Wimbledon title, a feat which Sampras had achieved in the past. In the other quarter-final match, Zokovic defeated Germany's Florian Mayor 6-4, 6-1,6-4. India's challenge in the men's doubles ended yesterday.