Loading

06 March 2011

समाचार संध्या 5.3.2011

 मुख्य समाचार : -
  • डीएमके पार्टी का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांगे्रस के साथ मतभेदों के कारण केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटने का फैसला।
  • वरिष्ठ पार्टी नेता टी. आर. बालू ने संकेत दिया यदि कांगे्रस अपनी मांगों को कुछ कम करे तो पार्टी अपने इस फैसले पर फिर से विचार कर सकती है।
  • वित्तमंत्री ने कहा सरकार के बाजार से ऋण लेने के कार्यक्रम से निजी क्षेत्र के लिए कर्ज में रूकावट नहीं।
  • लीबिया से भारतीयों को निकालने का काम तेज । दो हजार और लोग आज रात स्वदेश लौटेंगे।
  • वयोवृद्ध कांगे्रस नेता अर्जुन सिंह का अंतिम संस्कार कल मध्य प्रदेश में उनके पैतृक शहर चुरहट में ।
  • विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे कोलंबो में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द।
--------
डीएमके पार्टी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपने मंत्रियों को हटाने और यूपीए सरकार को बाहर से मुद्दों पर आधारित समर्थन देने का फैसला किया है। चेन्नई में आज पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर नए मुद्दे उठाए जा रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि कांगे्रस की डीएमके पार्टी के साथ गठबंधन बनाए रखने में दिलचस्पी नहीं है। पार्टी अध्यक्ष एम. करूणानिधि ने कहा, कि कांगे्रस के रूख से उन्हें हैरानी हो रही है उन्होंने कहा कि डीएमके को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि कांगे्रस, डीएमके को यूपीए से हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि इन स्थितियों में उनकी पार्टी को सोचना पड़ रहा है कि वह सरकार में रहे या नहीं ,इसीलिए डीएमके ने सरकार से हटने का फैसला किया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता टी आर बालू ने संवाददाताओं को बताया कि यह फैसला सीटों के बंटवारे पर मतभेद के कारण ही लिया गया है और इसकी सूचना कांगे्रस हाईकमान को दे दी गई है।

डीएमके अपने मंत्रियों को मंत्रिमंडल से वापस बुलाने का फैसला किया है। कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर सहमति न होने के कारण यह फैसला करना पड़ा। डीएमके हाईकमान ने मंत्रियों को दिल्ली जाकर त्यागपत्र देने का निर्देश दिया है।
श्री बालू ने यह भी कहा है कि अगर तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे के बारे में कांगे्रस अपने रूख में नरमी बरतती है तो उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपने मंत्रियों को हटाने के फैसले पर फिर से विचार कर सकती है।
श्री बालू ने यह भी कहा कि डीएमके के छह केंद्रीय मंत्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात के बाद ही अपने त्यागपत्र सौपेंगे। उन्होंने कहा कि इस्तीफे, फैक्स करने का कोई इरादा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांगे्रस 60 सीटों के लिए मान जाती है तो डीएमके अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकती है।
श्री बालू ने स्पष्ट किया कि समर्थन वापस लेने का फैसला सीटों के बंटवारे की समस्या के कारण लिया गया है और इसका टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।
डी.एम.के. ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांगे्रस ने केवल 48 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार उसे 60 सीटें दी गई थी। पार्टी के अनुसार इस प्रस्ताव को मंजूर करने के बाद कांगे्रस ने अब 63 सीटों की मांग की और वह अपनी पसंद की सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
उधर, कांगे्रस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि उनकी पार्टी को डीएमके से आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आधिकारिक सूचना मिलने के बाद ही कांगे्रस कोई फैसला करेगी।
--------
ऑल इंडिया अन्ना डीएमके ने अभिनेता विजय कांत की देसीय मुरपोक्कू द्रविड़ कडगम-डीएमडीके पार्टी को विधानसभा चुनाव में 41 सीटें देने का प्रस्ताव किया है। वामपंथी दलों और एमडीएमके तथा ऑल इंडिया अन्ना डी एम के में शामिल अन्य बड़ी पार्टियों में भी सीटों के बंटवारे पर बातचीत जारी है।
--------
कांग्रेस ने तृणमूल कांगे्रस से पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों में से एक तिहाई सीटों की मांग की है। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष डॉक्टर मानस भुइया ने आज कोलकाता में कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे के लिए तृणमूल कांगे्रस द्वारा अपनाए गए फार्मूले को राज्य में विधानसभा चुनावों पर भी लागू किया जाना चाहिए। डॉक्टर भुइया ने कहा कि फार्मूले के अनुसार राज्य कांगे्रस इकाई में पार्टी हाईकमान से 98 सीटों पर चुनाव लड़ने का आग्रह किया है।
--------
उधर, असम में बोडोलैंड पीपुल्स प्रोगे्रसिव फ्रंट ने विधानसभा की आठ सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। फ्रंट के अध्यक्ष रबिराम नरज+री ने बताया कि उनकी पार्टी बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के तहत आने वाले 12 विधानसभा क्षेत्रों में से आठ में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। बाकी चार क्षेत्रों में पार्टी, समान विचारधारा वाली पार्टियों का समर्थन करेगी।
--------
जम्मू-कश्मीर विधान सभा में आज समूचे विपक्ष ने वाकआउट किया। वे इस बात का विरोध कर रहे थे कि राज्य सरकार विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विकास की राशि देने में भेदभाव बरत रही है।
--------
कांगे्रस नेता अर्जुन सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम मध्यप्रदेश में सीधी जिला मुख्यालय में पहुंच गया। इसे उनके पैतृक शहर चुरहट ले जाया जा रहा है। राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष हरबंश सिंह, राज्य के ऊर्जा मंत्री तथा कई अन्य जनप्रतिनिधि हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री अर्जुन सिंह की अंत्येष्टि कल उनके पैतृक शहर चुरहट में राजकीय सम्मान के साथ की जायेगी।

अर्जुन सिंह का अंतिम संस्कार चुरहट में कल सुबह 11 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके अंतिम संस्कार में भाग लेंगे। इस मौके पर कई केन्द्रीय मंत्रियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है। अर्जुन सिंह के सम्मान में राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक व्यक्त किया है। राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के चलते आज पूरे प्रदेश भर में सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहे।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कांगे्रस अध्यक्ष, कई केन्द्रीय मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने आज नई दिल्ली में वयोवृद्ध कांगे्रस नेता अर्जुन सिंह के निवास पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज नवगठित कांगे्रस कार्यकारिणी समिति की आपात बैठक में पारित शोक प्रस्ताव में श्री सिंह के निधन को न केवल कांगे्रस के लिए बल्कि समूची राष्ट्रीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया।
--------
सरकार ने कहा है कि वह हसन अली पर कालाधन जमा करने के आरोपों के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हसन अली को जारी ब्लू कार्नर नोटिस के बारे में एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी पर गौर किया है और इस बारे में उचित कार्रवाई की जाएगी।
प्रवर्तन निदेशालय ने सभी हवाई अड्डों को लुक आउट नोटिस जारी किया था, ताकि हसन अली देश छोड़कर न जा सकें। उस पर स्विस बैंकों में आठ अरब डॉलर से भी अधिक का धन जमा करने के आरोप हैं।
--------
टू-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर जे पी सी रिपोर्ट जुलाई में मानसून सत्र के शुरू होने से पहले पेश कर दी जाएगी। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष पी. सी. चाको ने आज त्रिशूर में दी। उन्होंने कहा कि जे पी सी की पहली बैठक संसद के वर्तमान अधिवेशन की समाप्ति से पहले होगी।
--------
मुम्बई के बांद्रा पूर्व इलाके में गरीबनगर स्लम बस्ती में कल लगी भयंकर आग में कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। लगभग दो हजार लोग बेघर हो गये हैं। इस घटना में 21 लोग घायल हुए हैं। इनमें चार अग्निशमन कर्मी भी शामिल हैं।
हमारी संवाददाता ने बताया है कि कई जानी-मानी हस्तियां, सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं।
ब्रांद्रा की झुग्गी में कल रात लगी भयंकर आग में हजारों लोगों के घर उजड़ गये। इनमें ऑस्कर विजेता फिल्म ÷स्लमडॉग मिलिनायर बाल कलाकर रूबीना अली का घर भी शामिल हैं। समाजसेविका मेधापाटकर ने सरकार से ये मांग की है कि आग से प्रभावित सभी परिवार को 50 हजार से एक लाख रुपये तक का मुआवजा देना चाहिए।
--------

लीबिया से भारतीयों को निकालने का काम तेज हो गया है। आज सवेरे एक हजार से भी अधिक लोग दिल्ली पहुंचे। दो हजार और भारतीय भी लीबिया से आज स्वदेश लौट रहे हैं। अब तक नौ हजार से अधिक भारतीयों को वहां से निकाला जा चुका है। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार लीबिया के दो शहरों से तीन विशेष उड़ाने और ट्यूनिशिया से भी तीन उड़ाने पिछले 24 घंटों में भारत पहुंची हैं।
--------

इस बीच, लीबिया, गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है। गद्दाफी के समर्थकों और विपक्षी लड़ाकुओं के बीच हिंसक झड़पों में कई लोगों के हताहत होने की खबरें हैं। राजधानी त्रिपोली के पश्चिमी शहर जाविया में भारी लड़ाई छिड़ गई है, क्योंकि गद्दाफी की सेना देश पर दोबारा नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है। खबर है कि सुरक्षाबलों ने आज मुख्य चौक पर कब्जे के लिए भारी हथियारों और विमानभेदी तोपों का इस्तेमाल किया।
--------

उधर, मिस्र में संविधान संशोधनों के लिए एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह 19 मार्च को कराया जाएगा। इसमें नागरिकों से पूंछा जाएगा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए क्या वे संविधान की विभिन्न धाराओं में संशोधनों के लिए सहमत हैं।
--------
वित मंत्री प्रणब मुखर्जी ने उद्योग जगत को आश्वासन दिया है कि सरकार द्वारा 2011-12 के लिए बाजार से 4 लाख 17 हजार करोड़ रूपए का उधार लेने के कार्यक्रम से निजी क्षेत्र के लिए ऋण में रूकावट नहीं आएगी । आज नई दिल्ली में भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि विकसित देशों में आर्थिक मंदी से उबरने की धीमी गति और पश्चिम एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका में राजनीतिक अशांति के कारण सरकार को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
--------
सरकार ने देश में खाद्य की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। नई दिल्ली में आज उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए खाद्य तेलों, सब्जियों, प्रोटीन पूरक आहार, पोषक अनाज और चारे के बारे में कई कदम उठाए गए हैं।
--------
विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में कोलम्बो में ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए हैं। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक श्रीलंका ने बत्तीस ओवर और पांच गेंदों में तीन विकेट के नुकसान 146 रन बना लिए थे।

टूर्नामेंट में कल चेन्नई में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा। बंगलौर ग्रुप-बी में भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अभी तक सभी मैचों में 300 से अधिक रन बने हैं। हाई स्कोरिंग पिच को देखते हुए भारत उसी एकादश को उतार सकता है जो इंग्लैंड के साथ खेली थी। आशीष नेहरा का फिट होना टीम इंडिया के लिए राहत की ख्+ाबर है। हालांकि तीन तेज+ गेंदबाजों को उतारने की दशा में ही उन्हें मौका मिलेगा, जबकि पीयूष चावला के महंगे साबित होने से आर. अश्विन को मौका मिल सकता है। वहीं आयरलैंड ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का पहला उलटफेर किया था और इस जीत के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई है। केविन ओ-ब्रायन के रूप में उसके पास मैच विनर खिलाड़ी भी हैं। बहरहाल, टीम इंडिया तालिका में तीसरे नम्बर पर है और इस मैच को जीत कर अपनी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की दावेदारी मज+बूत करना चाहेगी।
--------

  • DMK decides to pull out from the UPA government on its differences with the Congress over seat sharing for Tamil Nadu Assembly poll.
  • Senior party leader T.R. Baalu indicates the party could review its decision if Congress relents.
  • Finance Minister says, credit flow to private sector will not be disrupted despite government's market borrowing programme.
  • India steps up evacuation process in Libya; Another two thousand people to arrive later tonight.
  • Veteran Congress leader Arjun Singh to be cremated in his home town Churhat in Madhya Pradesh tomorrow.
  • And in cricket World Cup The match between Australia and Sri Lanka in Colombo called off due to rain.
||<><><>||
The DMK has decided to pull out of the UPA Government and provide only issue-based support to the Government. In a resolution passed by Party's core Committee in Chennai this evening,the party said  new issues being raised over the seat sharing in  next month's Assembly polls show that Congress does not want DMK to continue in the alliance.  Party Chief M.Karunanidhi said the Congress stand surprises DMK. Karunanidhi said that DMK is  compelled to suspect that these are all the efforts by Congress to remove DMK from the UPA. He said, under these circumstances, his party has to think whether to continue in the government. Therfore, DMK  has decided to relieve itsef from the government. Senior DMK leader T R Baalu has indicated that his party could review its decision to pull its ministers from the Union Cabinet if the Congress relents on its stand over sharing of seats in the upcoming Assembly polls. Baalu also said the DMK's six Union ministers will hand over the resignations only after a meeting with Prime Minister Manmohan Singh and that there is no move to fax their resignations right away. He said if Congress agrees for 60 seats, DMK will reconsider its decision.
||<><><>||
Congress spokesperson Janardhan Dwivedi has said that the party is yet to get any official confirmation from DMK. He said a decision will be taken after the party receive an official communication.
||<><><>||
The Congress has demanded one third seats out of 294 Assembly seats from Trinamul Congress in coming poll in West Bengal. The Pradesh Congress President Dr. Manas Bhuiya said in Kolkata today that the formula for seat adjustments with Trinamul Congress followed in last Lok Sabha Elections has to be maintained in the Assembly Elections in the state also.  Dr. Bhuiya said that the Congress will fight unitedly with Trinamul Congress to oust ruling Left front Government from power.
||<><><>||
Finance Minister Pranab Mukherjee today assured the industry that the government's market borrowing programme of  4.17 lakh crore rupees for 2011-12 will not disrupt credit flow to the private sector. He was talking to  reporters in New Delhi  after a meeting of the Central Board of Directors of the RBI.
Mr. Mukherjee said, the government is facing serious problems due to the fragile economic recovery in the developed world and the political unrest in the Middle East and North Africa. He added that volatility in oil prices is further deepening the uncertainty. Mr Mukherji also said that the problem in some of the Eurozone countries could impact Indian exports as India's shipments to Europe are substantial.
||<><><>||
The government says, it is looking into all the aspects of the alleged black money amassed by Hasan Ali. In reply to a query regarding blue corner notice issued by the Enforcement Directorate to Hasan Ali, the Finance Minister Pranab Mukherjee said appropriate action will be taken.
The Enforcement Directorate had yesterday issued a - Look Out Circular - at all airports against Khan to ensure that he did not flee the country. Khan is facing charges of stashing away over  8 billion dollars in Swiss banks.
||<><><>||
The JPC report on 2 G Spectrum issue will be  submitted before monsoon session commencing in July. This was stated by Committee chairman P.C.Chacko in  Thrissur today. He said the first sitting of the JPC will be held before the end of the current session of Parliament.
On whether Prime Minster Manmohan Singh will be summoned before the JPC, Chacko said it will be decided only after the matter is discussed by the Committee.
||<><><>||
The pace of evacuation of Indians from strife torn Libya has been stepped up. Over 9,000 Indians have been evacuated so far. Another two thousand Indians will be evacuated from strife torn country later tonight.  An External Affairs Ministry press release says, three special flights from two cities of Libya and three from Tunisia have arrived in India in the last 24 hours. More than one thousand people reached Delhi this morning. The release says that the ship 'MV Red Star' has reached the Libyan coast and will sail to Malta with 400 passengers. Arangements are in place for flying them to India in two chartered flights.
||<><><>||
As Libya moves toward civil war, reports of violence and casualties continue to mount between forces loyal to longtime leader Muammar Gadhafi and rebel fighters who refuse to let up until Gadhafi's rule ends.  Heavy fighting has erupted in the city of Zawiya, west of Tripoli, as Gaddafi's forces try to re-establish control over the country. Reports said government forces using artillery and anti-aircraft guns had attempted to take the main square this morning. But a resident said that tanks had been captured and burnt, government troops had retreated, and the city centre is now back in rebel hands.  At least 18 people were killed in the fighting. Fierce fighting was also reported in and around Ras Lanuf, with the sound of multiple explosions and heavy artillery being heard after opposition fighters advanced on the city. Saif al-Islam Gadhafi, one of Gadhafi's sons who has spoken on behalf of his father's regime in recent days, told CNN that the country is not in a civil war, but says the armed militia or opposition are trying to drag the country into a civil war.
||<><><>||
In Jammu and Kashmir, the entire opposition today staged a walkout from the Assembly alleging discriminatory attitude of the government in granting developmental funds for various constituencies.
After being pacified by the Speaker these members demanded for constituting a Joint House Committee, that would look into the alleged discrimination carried out in various constituencies in the execution of developmental works. The members of entire opposition including those of Peoples Democratic Party (PDP),BJP,JKNPP staged walkout from the House. Latter addressing media persons in the Assembly premises the Legislative Party leaders of the opposition conveyed that entire opposition is united on the demand of the formation of Joint House Committee and they will bycott rest of the ongoing Budget-Session until their demand is met.
||<><><>||
The body of Congress leader Arjun Singh reached at Sidhi district headquarters in Madhya Pradesh this evening. It is being taken to his hometown Churhat. Deputy Speaker in the state assembly Harbansh Singh, State Energy Minister Rajendra Shukla and several public representatives received his body at the airstrip.
 
The last rites of Arjun Singh will be performed in Churhat with full state honor at 11 am tomorrow. Governor Rameshwar Thakur, chief minister Shivraj Singh Chouhan, and several senior congress leaders will attend his funeral. Several union ministers are also expected to present on this occasion. The state government has announced a three day state mourning in the state as a mark of respect to Arjun Singh. All government offices and schools remained closed in the state today as the state government declared a public holiday today.
||<><><>||
Earlier, President Pratibha Devisingh Patil, Vice President Hamid Ansari, Prime Minister Dr Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi and several leades visited the residence of Arjun Singh in New Delhi to pay their last respects to the veteran Congress leader, who died yesterday.
||<><><>||
In Nepal, the last rites of former Prime Minister and veteran Nepali Congress leader Krishna Prasad Bhattarai will be performed tomorrow in Kathmandu. The body of the 87 year old party veteran was taken to his Ashram in Bandegaun, Lalitpur where people will pay their last respects.
||<><><>||
In Colombo today, the ICC Cricket World Cup match between Sri Lanka and defending champions Australia was called off  due to heavy rains.  The two sides get one point each. Defending champions Australia now have five points from three games.   Sri Lanka also have five points, but the co-hosts have completed four fixtures. More from our colombo correspondent:
||<><><>||
Two matches will be played tomorrow in the on-going ICC Cricket World Cup. In the Day Fixture at the M A Chidambaram Stadium in Chennai, England are slated to meet South Africa.In the other match which will be a Day-Night encounter, co-hosts India will take on Ireland at the M. Chinnaswami Stadium in Bengaluru.All India Radio will broadcast live commentary on the match.  The  commentary can be heard on Rajdhani Channel and FM Gold from 2 p.m.  onwards.
||<><><>||
At least 21 people were injured and over 2,000 people, rendered homeless in the big fire which was controlled in the wee hours today at suburban Bandra in Mumbai. The fire broke out in Garibnagar slums near Bandra (East) railway station last evening. AIR correspondent reports that Social activist Medha Patkar today demanded an inquiry into the cause of fire.

A raging fire in suburban Mumbai has gutted the homes of thousands of people including Rubina Ali, the little actress of Oscar winning film Slum Dog Millionaire. Fire officials said that more than 2000 people have been rendered homeless due to the fire that broke in Garib Nagar slum yesterday. 21 people including four firemen were injured in the incident . Meanwhile, Social activist Medha Patkar has demanded compensation between Rs50,000 to Rs1 lakh per family.
||<><><>||

दोपहर समाचार 05.03.2011

मुख्य समाचार :
  • लीबिया से भारतीयों का वापस लौटना जारी। आज  दो हजार और भारतीयों को विमान से लाया जायेगा। लीबिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी इलाके में लड़ाई और विस्फोट में ४९ लोग मारे गये।
  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस० वाई० कुरैशी ने मीडिया से कहा - मतदाताओं की राय को प्रभावित करने वाले प्रायोजित लेखों से बचें।
  • पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर २५ मार्च तक संसद, वित्तीय कामकाज पूरा कर लेगी।
  • अफगानिस्तान के कुनार प्रान्त में नाटो के हवाई हमले में पांच तालिबानियों के मारे जाने की खबर है।
  • क्रिकेट विश्व कप में कोलम्बो में ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
--------
  लीबिया से दो हजार और भारतीय नागरिकों को आज वापस लाया जाएगा। विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने बैंगलुरू में बताया कि एक हजार से अधिक लोग आज सुबह दिल्ली पहुंचे। इसके अलावा एयर इंडिया के विमान से २५५ भारतीय, नई दिल्ली और इजिप्ट एयर के तीन चार्टर्ड विमानों से  ८०४ भारतीय कल मुम्बई पहुंचे थे।
 विदेश राज्य मंत्री परणीत कौर ने कल राज्यसभा में एक बयान में बताया कि लीबिया में फंसे जो भारतीय वहां से आना चाहते हैं उन्हें बृहस्पतिवार तक स्वदेश ले आया जाएगा। उन्होंने सदस्यों की चिन्ताओं से सहमति प्रकट करते हुए कहा कि १६ हजार में से करीब १० हजार भारतीयों को कल रात तक स्वदेश लाया जा चुका है। इस मुद्दे पर लोकसभा में भी सदस्यों ने चिन्ता प्रकट की। श्रीमती कौर ने ताजा स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि लीबिया में अब तक सड़क दुर्घटनाओं में दो भारतीय मारे गए हैं।
 उन्होंने कहा कि लीबिया से भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए काहिरा में एक विमान तैयार खड़ा है और एक अन्य विमान को भी तैयार रहने को कहा गया है। नौसेना के दो जहाजों आईएनएस-जलाश्व और आईएनएस-मैसूर के मंगलवार तक वहां पहुंच जाने की उम्मीद है। श्रीमती कौर ने कहा कि भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए उनसे कोई किराया नहीं लिया जा रहा है।
 लीबिया में भारतीयों की सम्पत्ति की सुरक्षा के मुद्दे पर विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि यह मेजबान देश की जिम्मेदारी है और वहां नई सरकार बनने पर भारत उससे इस संबंध में बात करेगा।
 लोकसभा में प्रवासी भारतीय मामलों और नागरिक उड्डयन मंत्री वायलार रवि ने बताया कि भारतीयों को वापस लाने और उन्हें घर पहुंचाने के लिए जहाजों के अलावा छह विमान लगाए गए हैं। जरुरत पड़ने पर विमानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। रेलमंत्री ममता बनर्जी ने सदन को बताया कि स्वदेश लौटने वाले भारतीयों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे मुफ्‌त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएगा।
--------
 लीबिया के पूर्वी इलाके पर कब्जे के लिए गद्दाफी समर्थक सेना को विद्रोहियों के साथ घमासान लड़ाई लड़नी पड़ रही है। इस लड़ाई और सेना के हथियार भंडार में विस्फोट होने से कम से कम ४९ लोग मारे गए हैं। सुरक्षा बलों के ज+ाविया शहर पर कब्जा करने के प्रयास में कम से कम ३० लोगों के मारे जाने की खबर है। विद्रोहियों के कब्जे वाले बेनगाजी शहर के पास सेना के हथियार भंडार में दो विस्फोट होने से कम से कम १९ लोगों की मृत्यु हो गई और अनेक घायल हो गए। १५ फरवरी को शुरु हुए विद्रोह के बाद पहली बार इंटरपोल ने कर्नल गद्दाफी, और १५ अन्य के खिलाफ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
---------
 पश्चिम एशिया के कई देशों में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। बहरीन के पर्ल चौक में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी जमा हैं। यमन की राजधानी सना में भी एक चौक पर प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं।
 प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से खबरों में बताया गया है कि अमरान शहर में सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई, जिससे चार लोग मारे गये और सात घायल हो गये। राष्ट्रपति सालेह को हटाने की मांग को लेकर हजारों लोग सना विश्वविद्यालय के पास जमा हैं। सुरक्षाबल उन पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
 इराक में सुरक्षा चौकियों और यातायात पर प्रतिबंध के बावजूद कई हजार इराकी राजधानी बगदाद और अन्य शहरों में इक्ट्ठे हो गये। प्रदर्शनकारी सरकारी सेवाओं में सुधार, बेहतर वेतन तथा भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
 बहरीन में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बहरीन के सरकारी टेलीविजन के सामने आज प्रदर्शन किये। वे चुनी हुई सरकार बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।
 ओमान में सोहार शहर में ग्लोब चौक पर एक सौ से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि वे सुल्तान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।
 मिस्र के तहरीर चौक परं बड़ी संख्या में जमा हुए प्रदर्शनकारियों को नये प्रधानमंत्री ऐसाम शराफ ने संबोधित किया। सिकंदरिया में सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आंतरिक सुरक्षा सेवा के भवन में घुसने की कोशिश की। भवन के अन्दर से अधिकारियों ने गोलियां चलाईं, जिससे तीन प्रदर्शनकारी घायल हो गये।
 जॉर्डन में प्रदर्शनकारियों ने कल प्रदर्शन किया। वहां पिछले दो महीने से हर शुक्रवार को प्रदर्शन किया जा रहा है। वे राजनीतिक स्वतंत्रता तथा गरीबी और बेरोजगारी को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
----------
 मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा है कि पैसा लेकर खबरें छापने की समस्या से निपटने के लिए आयोग दृढ़संकल्प है और मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि मीडिया को प्रायोजित लेखों से बचना चाहिए, जिनसे मतदाताओं की राय को प्रतिकूल ढंग से प्रभावित किया जा सकता है। उन्होंने पांच राज्यों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने का आश्वासन दिया। पश्चिम बंगाल में मतदान पूर्व हिंसा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वहां व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये जाएंगे। इससे पहले चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में प्रमुख राजनीतिक दलों की मांग पर विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की संभावना से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के कार्यक्रम की घोषणा से पहले हर पहलू पर विचार किया गया था।        
पैरामिलिट्री फोर्स मिल रही है वो हम तो नहीं डिस्प्लोज करते, कोई और करता हो तो हमें पता नहीं। लेकिन हमें कितनी कंपनी मिलेंगी वो हम शेयर नहीं करते हैं। और उसे कैसे डिपलॉय करते हैं वो हमारे पर छोड़ दिजिए, लेकिन हमारे पास एडिकवेट फोर्स हमको प्रोमिस कर दी गई है और इसका डिपलॉयमेंट प्लेन हमारा पूरा तैयार है।
 श्री कुरैशी ने मीडिया से आग्रह किया कि वे लोगों में मतदान में हिस्सा लेने के बारे में जागरूकता पैदा करें।
----------
 पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए संसद के बजट सत्र के कार्यक्रम का फिर से निर्धारण किया गया है। लोकसभा की कार्यमंत्रणा समिति ने कल नई दिल्ली में हुई संसदीय कार्य संबंधी कैबिनेट समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार चालू सत्र का वित्तीय कामकाज इस महीने की २५ तारीख तक पूरा करने के साथ ही बजट सत्र का पहला चरण समाप्त हो जाएगा।
 दूसरा सत्र बाद में होगा, जिसके लिए तारीख अभी तय नहीं हुई है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार बजट सत्र का पहला चरण १६ मार्च को समाप्त होना था और दूसरा चरण ४ से २१ अप्रैल तक होना था।
 सरकारी सूत्रों के अनुसार संसद का विशेष अधिवेशन मई के अन्त में शुरू किये जाने का प्रस्ताव है।
-----
 वर्ष २०११-१२ के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए योजना राशि में २४ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस क्षेत्र के लिए ५२ हजार करोड़ रूपये की राशि रखने का प्रस्ताव है। राष्ट्रीय ज्ञान नैटवर्क को मजबूत बनाने, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने और युवाओं में रोजगार के लिए क्षमता बढ़ाने की योजनाओं की दृष्टि से शिक्षा क्षेत्र के लिए बजट बढ़ाना महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालयों और शिक्षा संस्थाओं में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने तथा निश्चित लक्ष्य से दो वर्ष पहले १५ करोड़ कुशल लोग तैयार करने के लिए बजट में विशेष अनुदान की भी व्यवस्था है।
--------
  तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया अन्ना डीएमके ने ४१ सीटें फिल्म अभिनेता विजयकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके पार्टी को देने का प्रस्ताव किया है।  ऑल इंडिया अन्ना डीएमके मोर्चे में शामिल वामपंथी दल और एमडीएमके अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत कर रहे हैं। राज्य में विधानसभा  चुनाव १३ अप्रैल को होने हैं।
 दूसरी तरफ, डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि ने कांग्रेस की अधिक सीटों की मांग पर नाराजगी जाहिर की है। आज सुबह एक बयान में श्री करुणानिधि ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ६० सीटों की मांग की थी, लेकिन अब वह ६३ सीटों और अपनी पसंद के निर्वाचन क्षेत्रों की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि आज होने वाली डीएमके की उच्च स्तरीय बैठक में इस बारे में उचित फैसला किया जाएगा।
----------
 उधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि तमिलनाडु में डीएमके पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बारे में समझौता जल्दी हो जाएगा।
-------
 केरल विधानसभा के चुनाव १३ अप्रैल को कराये जायेंगे। दूसरे राज्यों की अपेक्षा राज्य में पुरूष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या १० लाख से अधिक है।
---------
 नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की आज आपात बैठक हुई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी के मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि प्रस्ताव में श्री अर्जुन सिंह को भारतीय राजनीति में धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का प्रतीक बताया गया है।

अर्जुनसिंह जी का निधन न केवल कांग्रेस की बल्कि भारतीय राजनीति की एक अपूर्णनीय क्षति है। कार्यसमिति की यह बैठक इनके परिवारजनों, सहयोगियों एवं समर्थकों को अपनी हार्दिक संवेदना प्रस्तुत करती है।
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने अपने शोक संदेश में अर्जुन सिंह को एक अनुभवी व्यक्ति बताया।
 दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग नई दिल्ली में उनके निवास पर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधामनंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली ने भी श्री अर्जुन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 श्री अर्जुन सिंह का कल शाम नई दिल्ली में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर  मध्यप्रदेश में उनके गृहनगर चुरहट ले जाया जाएगा, जहां कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी और मोहसिना किदवई उनके अंतिम संस्कार में भाग लेंगे।
-----
 अफगानिस्तान में पूर्वी कुनार प्रान्त में नेटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के एक हवाई हमले में कम से कम पांच तालिबानियों के मारे जाने की खबर है। घटना उस समय हुई, जब डांगलाम जिले में उग्रवादियों ने गठबंधन सेना और अफगान नेशनल आर्मी के काफिले पर हमला किया। इस घटना में दो व्यक्ति घायल भी हो गये।
 एक और घटना में सुरक्षाबलों ने तालिबान के एक ठिकाने पर हमला करके दो उग्रवादियों को मार दिया। इनमें उत्तरी कुंदूज प्रान्त का तालिबान का जिला प्रमुख भी शामिल है। दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट में एक विदेशी सैनिक भी मारा गया।
--------
 नेपाल में पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता कृष्ण प्रसाद भट्टाराई का अंतिम संस्कार कल काठमांडू में किया जाएगा। उनका कल रात काठमांडू में निधन हो गया था। श्री भट्टाराई के पार्थिक शरीर को मध्यरात्रि के बाद बांदेगांव, ललितपुर स्थित उनके आश्रम में लाया गया। सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और राजनीतिक दलों के नेता दिवंगत नेता के अंतिम दर्शनों के लिए आश्रम पहुंचे। नेपाली कांग्रेस ने १३ दिन के शोक की घोषणा की है। पार्टी ने दिवंगत भट्टाराई का पार्थिव शरीर कल १० बजे से १२ बजे तक रंगशाला में रखने का फैसला किया है ताकि लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

१८ वर्ष की उम्र में भट्टाराई ने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। बनारस में १९४२ से भारत छोड़ो आंदोलन में वो भाग लिया। नेपाली राष्ट्र कांग्रेस गठन किया, जो बाद में १९५० में  नेपाली कांग्रेस में शमिल किया। १९६८ में नेपाल संसद का पहला स्पीकर चुन लिया। वे दो बार प्रधानमंत्री का पद संभाला। भट्टाराई कवि, गांधीवाद और ईमानदार नेता के रूप में पहचान था। उनके नेतृत्व में नेपाली राजनीति में एक शून्य आया है। दे नाम चू, काठमांडू से।
------.
 क्रिकेट विश्व कप मुकाबले के ग्रुप ए में कोलंबो में ऑस्टे्रलिया के साथ मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ताजा समाचार मिलने तक श्रीलंका ने तीसरे ओवर में एक विकेट पर १० रन बना लिए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि दोनों टीमों के बीच आज मैदान पर वर्चस्व की लड़ाई होगी।

 क्रिकेंटिंग नेशनस के बीच भारत - पाकिस्तान की तरह ही श्रीलंका और ऑस्टेलिया के बीच मुकाबले भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। वजह साफ है कि दोनों टीमों के बीच अतीत में मैदान और उसके बाहर भी तीखे नोंक झोंक का सिलसिला रहा है। १९९५ में मुरली और ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हार्पर विवाद हो या फिर १९९६ वर्ल्ड कप में ऑस्टे्रलिया का श्रीलंका नहीं जाने का फैसला ---इन सभी विवादों का अक्स मुकाबले के दौरान देखा जा सकता है।
 विश्व कप में दोनों टीमों की आखिरी भिडंत २००७ के वर्ल्ड कप फाइनल में हुई थी। श्रीलंका उस हार को अब तक नहीं भूला है। कप्तान संगकारा को ये भी पता है कि वर्ल्ड कप के सात मैचों में ऑस्टेलिया ने इसे अब तक ६ बार हराया है। लेकिन उनका मानना है कि फ़िजा अब बदल चुकी है। श्रीलंका के पास मलिंगा-मुरली और मेंडिसकी की बेहतरीन तिकड़ी है तो ऑस्टे्रलिया के ली-टेट और  जॉनसन इसका जवाब देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में दिलशान, थरंगा, जयवर्धने, समरवीरा और खुद कप्तान संगकारा को आज कड़े इम्तहान के दौर से गुजरना होगा। वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप के अपने नौ मैचों में कुल २४ विकेट ले चुके मंलिंगा ऑस्टे्रलियाई टॉप और मिडिल आडर्र को निशाना बनाना चाहेंगे। ऐसे में ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप में पिछले ३१ मैचों से अनबिटन ऑस्टे्रलियाई टीम पर श्रीलंका आज फुलस्टॉप लगाता है या नहीं।
------
 डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता में भारत के लिए मिलेजुले नतीजे रहे हैं। सर्बिया के साथ खेले गये पहले पुरूष सिंगल्स मैच में भारत के रोहन बोपन्ना को विक्टर ट्रोइकी ने ३-६, ३-६, ७-५, ६-३, ३-६ से पराजित किया। लेकिन दूसरे सिगल्स में भारत के सोमदेव देव वर्मन ने जांकों तिप्सारेविच को लगातार सेंटों में ७-५, ७-५, ७-६ से हराया।
 आज डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और सोमदेव देववर्मन का मुकाबला सर्बिया के ही इलीज+ा बोज+ोयाक और निनाद  जिमोन्जिच से होगा।
------
 जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चार दिन तक बंद रहने के बाद आज एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया। वाहनों को जम्मू से श्रीनगर जाने की अनुमति दी गई। चट्टाने खिसकने के कारण कई स्थानों पर सड़क मार्ग ठीक न होने की वजह से दोनों ओर से यातायात चालू करना संभव नहीं था।

THE HEADLINES:
  • Evacuation of stranded Indians from strife torn Libya continues; Another batch of two thousand people to be airlifted today; 49 people killed in fighting and explosions in Libya's rebel held east.
  • Chief Election Commissioner S Y Qureshi asks media to refrain from sponsored articles that may distort voter's awareness.
  • Parliament to complete its financial business by 25th of this month in view of assembly elections in five states.
  • At least five militants killed in a NATO led air strike in Kunar Province of Afghanistan.
  • And in the world cup cricket: Australia take on Srilanka in a Group 'A' day and night encounter at Colombo a shortwhile from now.
||<><><>||
Another two thousand Indians will be evacuated from Strife torn Lybia today.  Talking to reporters in Bengaluru, the External Affairls Minister Mr. S.M. Krishna said, more than one thousand people reached Delhi this morning.  Another batch of over 1,000 Indians was airlifted from Libya in three chartered flights of Egypt Air and one special flight of Air India yesterday. Airport officials said, while Air India flight with 255 passengers landed at the IGI airport in New Delhi, 804 evacuees reached Mumbai by three chartered flights of Egypt Air.
Making a statement in the Rajya Sabha yesterday the minister of state for external affairs Ms. Praneet Kaur said, all Indians, stranded in Libya and want to leave, will be evacuated by Thursday. Responding to the concern of members on the issue, about 10,000 out  of 16,000 Indian nationals have been evacuated till last night.  Giving an update of the situation,  in the Lok Sabha Ms.Kaur said two Indians have died so far in accidents in Libya.
Ms. Kaur said an IL-76 heavy-lift aircraft has been positioned in Cairo to undertake possible operations from Libya and a second aircraft is also being kept in readiness. Two Navy warships - INS Jalashwa and INS Mysore - are also expected to be there by Tuesday to assist in evacuation of any Indian who might still be in the coastal towns of Libya. Besides, a passenger ship Scotia Prince will reach Benghazi in Libya today after dropping the first batch of 1,188 Indian nationals to Alexandria in Egypt. She said there is no cut-off date for completion of evacuation. To a query, she said the Government is not charging any fare from them.  She informed the house that  External Affairs Minister S M Krishna has already talked to his Libyan counterpart and has been assured of all possible assistance for the purpose. 
In the Lok Sabha, Minister for Overseas Indian Affairs and Civil Aviation Vayalar Ravi said, the government had pressed into service six aircraft besides ships to bring back the Indians and facilitate free onward journey of the evacuees to their final destinations in this country. More flights would be operated if necessary. Railway Minister Mamata Banerjee said the railways will ferry the evacuees free of cost from airports to their final destination.
||<><><>||
Clashes between Pro-Gaddafi forces and rebels continue in eastern Libya. The Gaddafi regime is trying hard to reclaim lost territory and also to quell fresh protests in Tripoli. Reports say, at least 49 people were killed in the fighting and explosions in a military arms depot. Western media reports said, at least 30 civilians were killed after security forces attempted to retake Az Zawiyah.
In another development, two explosions at a military arms depot outside the rebel-held city of Benghazi, left at least 19 people dead and dozens injured. The Interpol has issued an Orange Notice against Gaddafi and 15 other Libyans.<<<>>>
While Anti-government protestors continue to camp at Bahrain’s Pearl Square and a square in Yemeni capital Sanaa , demonstrations took place in several countries across West Asia .The biggest demonstrations were held in Yemen, yesterday where thousands of people rallied in several cities including capital Sanaa.  Several thousand of Iraqis rallied in Baghdad and other cities in anti-government demonstrations despite security checkpoints and a vehicle ban. In Oman, more than hundred people demonstrated at the Globe Round About in Sohar city. The protestors say they are not against the Sultan but want him to address the corruption and economic issues. Protestors in Egypt gathered at Tahrir Square in large numbers where country’s new Prime Minister Essam Sharaf addressed the demonstrators. Jordanians also held demonstrations as they have held protests every Friday for more than two months to demand a greater political voice and action to reduce poverty and unemployment.
||<><><>||
Chief Election Commissioner S.Y. Quraishi says, the  Commission is firm in tackling the phenomenon of paid news and will take stricter action on culprits influencing the polls. Talking to reporters in New Delhi he said that media should refrain from sponsored articles that may distort the voters' awareness.  He assured peaceful and fair assembly elections in five states. Reacting to a question on eruption of pre poll violence in West Bengal, he said that elaborate security measures will be made and central election teams will visit the state in coming days to access the ground reality.
Earlier, the Election Commission ruled out any possibility to postpone Assembly elections in Tamil Nadu as demanded by major political parties. He added that every issue was factored in before announcing the poll schedule. Mr. Quraishi  also urged the media to spread awareness among the masses regarding their participation in voting.
||<><><>||
In Tamilnadu, the AIADMK has offered 41 seats to  the Desiya Murpokku Dravida Kazhagam (DMDK)
led by actor Vijayakant as part of its alliance in the Assembly elections on April 13. The actor met the AIADMK Chief  Ms. Jayalaithaa at her residence and finalised the deal last night.  The Left parties and Marumalarchi Dravida Munnetra Kazhagam (MDMK), the other major parties in the AIADMK front, are still continuing their talks on seat-sharing. On the other hand, the DMK Chief Mr. Karunanidhi has expressed his displeasure over the constantly rising demands of the Congress.  AIR Correspondent reports that Mr. Karunanidhi has said that he was upset with the Congress stand and said that an appropriate decision would be taken at the DMK's high-level action committee meeting to be held later today.
||<><><>||
Senior Congress leader Pranab Mukherjee says,  the seat sharing formula with DMK in Tamil Nadu will be resolved soon. He was talking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi today.The talks between the two parties on the issue were inconclusive and a senior DMK leader is coming to Delhi to hold talks with the top brass of Congress. The two parties have so far held several rounds of talks on the issue.
||<><><>||
The forthcoming assembly elections are Kerala is noted for certain unique features. Unlike other states female voters outnumber male voters inthe State. Their number is more than ten lakh as against the male voters.  Electronic voting machines will be used in all the 140 constituencies during the single phase election of Kerala. 
During 2006 assembly elections the number female voters of Kerala stood at slightly above one crore eleven lakh. For the forthcoming election on 13 th of next month one crore nineteen lakh women of Kerala are eligible to vote. However, this advantage is rarely reflected when it comes to candidature. In 2006 elections only 70 women candidates of major political parties were in the fray and in the 140 strong state assembly the strength of women MLAs are restricted to just seven. Use of Electronic voting machines in all the constituencies of Kerala is another highlight of the coming election. It may be recalled that in India EVMs were first used in Kerala during 1982 assembly elections.
||<><><>||
The Budget session of Parliament has been rescheduled in view of the forthcoming assembly elections in five states. The Business Advisory Committee of the Lok Sabha approved the recommendations of the Cabinet Committee on Parliamentary Affairs which met in New Delhi yesterday. According to the revised schedule the session will conclude its financial business by 25th of this month. The first part of the session will come to an end then and the second part of the session will be convened later. Sources in the Parliamentary Affairs Ministry said that the date for the second part of the session have not been yet finalised.  As per the original schedule, the first phase of the Budget Session was to end on March 16th. The second phase was planned to be held between April four and April 21st.
The Election Commission announced polls in five states -- Assam, West Bengal, Tamil Nadu, Puducherry and Kerala -- from April four to May 10th. The counting of votes in all the three states will be held on May 13th. The Government sources said there was a proposal to hold a special session of Parliament beginning late May.
||<><><>||
There is an increase of 24 percent in the outlay for the education sector in the Budget for 2011-12.  The budget proposes an allocation of over 52 thousand crore rupees for this sector.  The increase of allocation is important in the wake of number of measures taken by the government to strengthen national knowledge network,  focus on innovations in the research and development and implementing a scheme to improve the employability of youth.  The budget also provides for special grants to recognize excellence in universities and academic institutions and creation of 15 crore skilled work force in two years ahead of the set target.  The budget has also provisions for commemorating  150th birth anniversary of Rabindra Nath Tagore which begins from the 7th of May.  An international award with a prize money of one crore rupees is being instituted for promoting values of universal brotherhood in the memory of Guru Dev Tagore.  AIR correspondent reports that the right to education will be the centre of focus in the education sector and sufficient amount has been provided for implementing this historic legislation effectively.
||<><><>||
The Centre will convene a meeting of Andhra Pradesh, Orissa and Chhattisgarh for expediting environment clearances for Polavaram irrigation and hydel project in Andhra Pradesh. Environment Minister Jairam Ramesh told Rajya Sabha yesterday that he is convening a meeting of chief ministers of the states to resolve the differences among them over the project.
The Minister said,   although the forest clearance was given to the about 17,000 crore rupee Indirasagar multi-purpose project in West Godavari district of Andhra Pradesh,  Orissa and the Chhattisgarh governments have to make embankments to protect submergence of villages.
||<><><>||
An emergency meeting of the newly constituted Congress Working Committee today condoled the demise of senior party leader Arjun Singh. The meeting, chaired by party president Sonia Gandhi, passed a resolution describing Arjun Singh as a symbol of secular values in Indian politics. It said Singh had always fought against communal forces. The resolution also said that Singh's efforts to uplift tribals, dalits and the under privileged will be remembered for a long time. Among others  prime minister Dr Manmohan Singh attended today's CWC meet.
The veteran Congress leader had died yesterday after a heart attack. Party General Secretary and media department chief Janardan Dwivedi said Singh's body will be taken to his home town Churhat in Madhya Pradesh where the last rites will be performed tomorrow. Senior party leaders Pranab Mukherjee and Mohsina Kidwai will attend the cremation.
A large number of leaders cutting across party lines and people turned up at his residence in New Delhi to pay their last respects to the departed leader. Prominent among them were Congress chief Sonia Gandhi, Prime minister Dr Manmohan Singh and senior BJP leader Arun Jaitley.  
||<><><>||
At least 2000 people have been rendered homeless following a slum fire in Mumbai which charred hundred of shanties in Garib Nagar last night. Fire officials said, though no one died, 21 people including four firemen were injured in the incident. The injured have been admitted to the Bhabha hospital.
||<><><>||
In Afghanistan, at least 5 militants were killed today in an air strike by NATO-led coalition forces in eastern Kunar province. A police official said the incident took place in Danglam district when militants attacked  a convoy of coalition and Afghan National Army forces. He said two others were wounded in the incident. Danglam is an insecure district in the province and previously Afghan and foreign forces have launched military operations there to clear it of militants. In another incident, security forces raided a Taliban hideout and eliminated two militants including a shadowy district chief in northern Kunduz province. Meanwhile, one foreign soldier was killed in a roadside bomb blast in southern Afghanistan yesterday.
||<><><>||
In Nepal, the last rites of former Prime Minister Krishna Prasad Bhattarai will be performed  in Kathmandu tomorrow. The Nepali Congress has announced a thirteen day mourning. AIR Katmandu correspondent reports Bhattarai's body will be kept at the Rangashala, for the public to pay homage from 10 am to 12 noon tomorrow.

 Born in 1924 in Banaras, Bhattarai’s active political life started at the age of 18 after he joined the Indian freedom struggle, the ‘Quit India movement’ of 1942. He was active in politics for around half a century. He was appointed the first Prime Minister of the interim government from April 1990 to May 1991 after democracy was restored in Nepal. The constitution of Nepal (1990) was promulgated while he was the interim prime minister and has been credited for successfully holding the parliamentary elections in 1990, a milestone in Nepali political history. Under his leadership he signed the Nepal-India Joint Communique and restored the relations in India-Nepal relationship.He became prime minister for the second time from May 1999 to March 2000.Bhattarai was elected the first Speaker of the then Parliament after the Nepali Congress won the parliamentary elections in1958. He was 36 years old when he was elected the Speaker .His passing away is an end of an era in Nepal’s Politics.
Meanwhile, the World Bank has pledged to provide 75 million  dollars to Nepal as an additional assistance for the implementation of the Road Sector Development Project. The Ministry of Finance in a press statement in Kathmandu said, the total cost of the project is 125.5 million dollars and the remaining will be borne by the government. Out of the total World Bank assistance, 33.74 million is grant and 41.2 million is credit.
||<><><>||
In the ongoing ICC World Cup, Srilanka have won the toss and have elected to bat first, against Australia  in the group 'A' match beginning a short while from now at the Premdasa Stadium, Colombo. The two prominent sides in the world cricket are meeting for the first time in the World Cup since the 2007 final which Australia had won beating Srilanka by 53 runs.
With light showers predicted during the match today, neither of the rival teams would like to have the repeat of the Duckworth Lewis after four years at Colombo this afternoon. Hard rains unlikely though, the intermittently overcast conditions may definitely help the pacers with both the sides, who have an equally formidable batting line up too. However, on a day when the conditions are better known to Srilanka at home, Australian openers Shane Watson and Brad Haddin followed by skipper Ricky ponting must aim at piling a sizable total before Muralidharan, Dilshan and company start clicking on a pitch where Shahid Afridi turned the Canadian apple-cart just two days ago. On the other hand, if Srilankan batting prowess spearheaded by Upul Tharanga, Dilshan and Sangakkara gets going, the going may get tuff for the top ranking ODI side Australia in this interesting face-off by all measures without doubt.
||<><><>||
After remaining closed to  traffic for three consecutive days, Jammu - Srinagar National Highway was today re-opened for one way traffic.  Vehicles from Jammu have been allowed to ply towards Srinagar. AIR correspondent reports, road condition at some places is very bad due to landslides and two way traffic is not possible.
||<><><>||
The national capital witnessed bright sunny day today after experiencing gloomy weather in the past few days. The mercury however continued to hover below the normal. At 11.9 degrees, the minimum this morning was a notch below average.
||<><><>||
The International Monetary Fund says, the rapid economic growth of Brazil, Russia, India and China, the BRIC group of nations has helped create the global commodity boom and strengthened its trade ties with low income countries LIC. According to a policy paper of IMF, the value of LIC-BRIC trade has grown six-fold over the past decade. As bilateral trade has expanded, financial flows from BRICs to LICs -- both in the form of foreign direct investment and development financing -- have also increased rapidly.