Loading

24 January 2011

मेगा चिकित्सा शिविर में विदेश से आए चिकित्सकों ने की 7800 रोगियों की जांच

सिरसा। 
              डेरा सच्चा सौदा में शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मदिवस पर आयोजित मेगा चिकित्सा शिविर में देश विदेश से आए प्रख्यात चिकित्सकों ने कुल 7800 रोगियों की जांच की, जिनमें हृदय के 1073 रोगी थे। हृदयरोगियों की जांच के लिए विशेष तौर पर आयोजित हार्ट डिसिसीज स्क्रिनिंग एंड चैकअप कैंप में अत्याधुनिक तकनीक से मरीजों की जांच की गई।

कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी हेल्थ केयर विंग के अध्यक्ष डा. शान-ए-मीत इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चिकित्सा शिविर में अत्याधुनिक उपकरणों से मरीजों की जांच की गई,जो मैट्रो सिटी तथा बड़े मेडिकल कालेजों में ही उपलब्ध होती है। उन्होने बताया कि पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डवेल्पमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में सचखंड हाल में आयोजित किए गए चिकित्सा शिविर में 1073 रोगियों की जांच की गई, जिनमें 355 मरीजों की ईको, 337 लोगों की ईसीजी, 57 छाती के एक्स रे किए गए। डा. इन्सां ने बताया कि हृदयरोगियों की जांच के लिए 7 ईको मशीनें जिनमें 3 ईको पोर्टेबल व 4 हैंड होल्ड शािमल थी। 4 वी स्कैन मशीने शामिल थी।   शाह सतनाम जी हेल्थ केयर विंग के अध्यक्ष श्री इन्सां ने बताया कि चिकित्सा शिविर में हृदयरोग विशेषज्ञ कोर्डियोलोजिस्ट डा. पार्थो सेन गुप्ता अमेरिका, मेडिकल इंडस्ट्री जी.ई. टैक्सास से ड्रियू डेयास सहित काॢडयोलोजिस्ट डा. राजीव, समीर बहल, शिविन साहू, विश्वमोहन, डा. जय, डा. सीएम खन्ना, एलएन शर्मा, सुनील पांडेय, सुरेश बिश्नोई सहित अन्यों ने अपनी सेवाएं दी। ड़ा. इन्सां ने बताया कि इसके अलावा चिकित्सा शिविर में घुटनों के रोगियों, कैंसर, शुगर, चर्मरोग, सामान्य रोग, आंख,नाक, कान , गले के रोगियों की भी जांच की गई व उन्हे दवाइयां दी गई।
चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने आए अमेरिका के हृदयरोग विशेषज्ञ डा. पार्थो सेन गुप्ता ने बताया कि ईको कोर्डियोग्राफी हृदय जांच की अत्याधुनिक तकनीक है, जो पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से ही आम लोगों को उपलब्ध हो पाई है। उन्होने बताया कि इस तकनीक के द्वारा रोग के लक्ष्ण उभरने से पहले ही रोग का पता चल जाता है, ताकि समय पर उपचार किया जा सके।

 वहीं उनके साथ टैक्सास (अमेरिका) से आए अमेरिकन मेडिकल इंडस्ट्री जीई के विशेषज्ञ ड्रयू डेयास ने बताया कि ईको तकनीक द्वारा आम आदमी का उपचार भारत में अभी काफी महंगा है इस कारण से संभव नही है परंतु गुरू जी के प्रयासों से डेरा सच्चा सौदा में आयोजित मेगा चिकित्सा शिविर में आम लोगों की इस तकनीक  के द्वारा जांच हुई है। उन्होने कहा कि पूज्य गुरू जी सभी धर्मों को एक साथ जोड़ रहे है, जो अति सराहनीय है। डेयास ने कहा कि वे डेरा सच्चा सौदा में आकर बहुत प्रभावित हुए है।

शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्म दिवस 25 जनवरी पर विशेष

 सिरसा  
            डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का जन्म  25 जनवरी 1919 को हरियाणा के सरसा  जिले के गांव श्री जलालआणा साहिब में हुआ। आप जी के आदरणीय पिता जी का नाम श्री वरियाम सिंह जी तथा माता जी का नाम पूज्य माता आसकौर जी था।  आप जी का बचपन का नाम श्री हरबंस सिंह जी था। लेकिन आप जी जब बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज (डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक) के पास डेरा सच्चा सौदा में आए तो मस्ताना जी महाराज ने आप जी का  नाम बदल कर शाह सतनाम जी रख दिया और आप जी के बारे वचन किए कि च्ये वोही सतनाम है जिसे मुद्दतों से दुनिया जपती है। देखा है कभी किसी ने ? जो इनके दर्शन कर लेगा वो भी नर्को में नहीं जाएगा सतनाम  कुल मालिक का नाम है। पूज्य पिता श्री वरियाम सिंह का बहुत ऊंचा घराना, बहुत बड़ा जमींदारा और घर में बेशुमार धन-सम्पत्ति थी, परंतु चिंता थी तो केवल संतान की।
    एक बार गाँव में एक फकीर का आगमन हुआ। पूज्य माता-पिता जी ने कई दिनों तक उस फकीर की दिल से सेवा की जिससे उस फकीर ने खुश होकर कहा-भगतो आपकी सच्ची-सेवा से हम बहुत खुश हैं। आप की सेवा भगवान को मंजूर है। वह आपकी संतान प्राप्ति की सच्ची हार्दिक, कामना को अवश्य पूरी करेगा। आपके घर कोई महापुरुष जन्म लेगा। इस तरह उस सच्चे फकीर की दुआ से पूज्य माता-पिता की 18 वर्ष की  प्रबल तड़प उस समय पूरी हुई जब पूज्य परम पिता जी ने 25 जनवरी 1919 को उनके यहां अवतार लिया।
    पूज्य परम पिता जी बचपन से ही दयालुता के समुद्र थे। आप जी शुरू से ही घरेलू कार्यों की बजाए परमार्थी कार्यों में अधिक रूचि लेते थे और हर सम्भव लोगों का भला करते थे। परम पूजनीय परम पिता जी जब से शहनशाह मस्ताना जी महाराज की पावन-दृष्टि में आए, पहले दिन से ही शहनशाह मस्ताना जी महाराज ने आप जी को उन्हे अपना भावी उत्तराधिकारी मान लिया था और उसी दिन से ही आप जी को अपने रूहानी नजरिए से डेरा सच्चा सौदा के दूसरे पातशाह के रूप में देखना आरंभ कर दिया था। दूनियावी नजर में पूज्य मस्ताना जी महाराज ने परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज को दिनांक 28 फरवरी 1960 को पूरे सिरसा शहर में एक बहुत ही प्रभावशाली शोभा यात्रा के द्वारा जीप में घुमाया। ताकि कुल दुनिया को पता चल जाए कि  बेपरवाह मस्ताना जी महाराज ने शाह सतनाम सिंह जी को डेरा सच्चा सौदा में अपना स्वरूप बख्श कर अपना उत्तराधिकारी  बना दिया है।
    पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 30 वर्ष तक साध-संगत व इस पावन दरबार को अपने रहमो-कर्म के अमृत से बड़े ही प्रेम-प्यार से सींचा।
    23 सितंबर 1990 को परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की बागडोर हजूर महाराज संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को सौंपी और लगभग डेढ़ वर्ष तक साथ रहे। परमपिता जी ने अपने रूहानी कार्यक्रमों में 28 फरवरी 1960 से लेकर 23 सितंबर 1990 तक 12 लाख से अधिक लोगों को बुराईयों से दूर कर ध्यान मार्ग की युक्ति सिखाकर उनका उद्धार किया। आज उनकी पावन शिक्षाओं के अनुसार पूजनीय हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से 2.5 करोड़ से अधिक लोग नशे इत्यादि बुराईयां छोड़कर सदकर्में के मार्ग पर चल रहे हैं। इसके साथ वर्तमान में पूज्य गुरू जी ने कन्या भ्रूणहत्या, वेश्यावृति उन्मूलन तथा किन्नरों के उत्थान के लिए भी अभियान चलाया हुआ हैं,  इस अभियान के तहत पूज्य गुरू जी के आह्वान पर करीब डेढ हजार युवा आगे आए हैं, जो वेश्यावृति के दलदल को त्यागकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने वाली महिलाओं को अपना जीवन साथी बनाने के लिए तैयार हैं इसके अलावा सैंकड़ों परिवार उन लड़कियों को अपनी बेटी-बहन के रूप में अपनाने को तैयार हुए है। इसके साथ ही पूज्य गुरू जी ने सदियों से उपेक्षित किन्नर समुदाय की सुध लेते हुए किन्नर बालकों की शिक्षा की व्यवस्था की हैं।
    परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन जन्म भण्डारा 25 जनवरी शाम को डेरा सच्चा सौदा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हे। देश-विदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालु इस आयोजन में शिरकत करते है। इस दौरान पूजनीय गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां मानवता भलाई के कार्यों, शिक्षा व खेलों में अव्वल रहने वाले सज्जनों को सम्मानित भी करते है।
                                आनंद भार्गव
                                सिरसा- 94161-11511

बहुजन समाज पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

सिरसा
        बहुजन समाज पार्टी की जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक हिसार जोन प्रभारी मूलचंद राठी की अध्यक्षता मं हुई जिसमें गुडग़ांव के गांव फाजिलपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी नेता मूलचंद राठी ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि सरकार अपने खर्चे पर शीघ्र बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को स्थापित करे और जिन असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को तोड़ा है उनको गिरफ्तार किया जावे। उन्हानें कहा कि बहुजन समाज पार्टी महापुरूषों के अपमान को बर्दाशत नहीं करेगी। जिला प्रधान लीलूराम आसाखेड़ा ने कहा कि फिरकाप्रस्त लोग सामाजिक सद्भाव को बिगाडऩा चाहतें हैं जिससे इस तरह की असामाजिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। उन्होनें कहा कि चौबिस घंटे में प्रतिमा को यथास्थान स्थापित ना किया गया तो बहुजन समाज पार्टी प्रत्येक जिला में इसका कड़ा नोटिस लेगी। बैठक में जिला उपप्रधान गुरदीप कम्बोज, महासचिव भूषण लाल बरोड़, कोषाध्यक्ष जम्मन प्रकाश, जिला महिला विंग प्रधान राजिन्द्र कौर, कार्यालय सचिव बालकृष्ण सांवरिया सहित सभी हल्का प्रभारी एवं प्रधान उपस्थित थे। 

अफीम तस्कर को 33 किलो 220 ग्राम अफीम के साथ काबू किया

सिरसा
        जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार की रात जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। जिला की ओढां पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान जीप में सवार एक अफीम तस्कर को 33 किलो 220 ग्राम अफीम के साथ काबू किया। उक्त अफीम कीमत करीब 30 लाख रूपए आंकी जा सकती है। विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा जिला भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत संदिग्ध इलाकों में औचक नाकेबंदी करके वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार की रात्रि ओढां थाना प्रभारी निरीक्षक हीरा सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने ओढां क्षेत्र में अचानक नाकेबंदी की। इस पुलिस पार्टी में ओढां थाना के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश, औमप्रकाश, सुभाष, औमप्रकाश, मुख्य सिपाही दाताराम, सिपाही जगदीश व दयानंद के नाम शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी दौरान डबवाली की ओर से आ रही एक जीप आरजे-23यूए-0628 को रोका, उक्त जीप में एक व्यक्ति सवार था। पुलिस ने शक के आधार पर जीप की तलाशी ली, तो जीप में से 33 किलो 220 ग्राम अफीम बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत जीप व अफीम को कब्जे में लेकर चालक को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमनदीप पुत्र गुरनाम सिंह निवासी खडग सिंह वाला, जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अफीम राजस्थान से लेकर आया है तथा गांव रघुआना के कुलदीप पुत्र मुखत्यार सिंह को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुलदीप के खिलाफ भी अभियोग दर्ज किया गया है तथा शीध्र ही उसे काबू कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि पकड़े गए आरोपी अमनदीप को डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उससे पुछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी बेनकाब किया जा सके।

पुलिस अभिरक्षा से भागे आरोपी को शहर सिरसा पुलिस ने काबू किया

सिरसा
        26 जून की रात्रि को सिरसा के सामान्य अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से भागे आरोपी को शहर सिरसा पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध एक और अभियोग भी थाना शहर सिरसा में भादंसं की धारा 174 ए के तहत दर्ज किया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बलात्कार के मामले में सिरसा जिला कारावास में सजा काट रहा भूप सिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी खारा बरवाला जिला हिसार अपने इलाज के लिए 23 जून 2010 को सामान्य अस्पताल सिरसा में दाखिल हुआ था। उन्होने बताया कि 26-27 जून की रात्रि को भूप सिंह अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उन्होने बताया कि इस संबंध में आरोपी भूप सिंह के विरूद्ध थाना शहर सिरसा में 28 जून को भादंसं की धारा 223, 224 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में 29 नवम्बर 2010 को सिरसा अदालत ने आरोपी को उदघोषित करार दे दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिरसा शहर की जैजै कालोनी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दवेंद्र सिंह ने मुखबरी के आधार पर हिसार के आदमपुर क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया। उन्होने बताया कि आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।

भंडारे की सभी तैयारियां पूर्ण

सिरसा
        डेरा सच्चा सौदा में परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भंडारे की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भंडारे में देश- विदेश से आने वाली साध संगत के रहने, ठहरने, वाहनों की पार्किंग, यातायात निंयत्रण  के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि भंडारे के लिए 1 लाख से अधिक सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। इसके साथ ही डेरा में मुख्य सत्संग पंडाल के अलावा 15 ग्रांउड बनाए गए है, जहां साध संगत बैठकर पूज्य गुरू जी के वचनों को श्रवण कर सकती है तथा उनके दर्शन कर सकती है। सत्संग के लिए 150 बड़ी स्क्रीने तथा 700 रंगीन टीवी  सैटस के माध्यम से सत्संग का लाईव प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही इंटरनेट तथा सिटी केबल के माध्यम से सत्संग का लाईव प्रसारण किया जाएगा। डा. इन्सां ने बताया कि वाहनों के लिए 10 विशाल ट्रेफिक ग्रांउड बनाए गए है जिनमें राज्यों वाईज वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है। डेरा प्रवक्ता ने बताया कि सत्संग में वाहनों की व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। इसके अलावा दमकल गाड़ी, के्रन, मोबाइल अस्पताल फरिश्ता, एंबुलैंस गाडिय़ां तैनात की गई है। डेरा प्रवक्ता ने बताया कि 25 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए है। इसके अलावा बिजली समिति, लंगर समिति, पानी समिति, सांउड समिति, यातायात समिति के माध्यम से सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। उन्होने बताया कि सिरसा शहर से लेकर शाह सतनाम जी धाम तक भव्य सजावट की गई है। बड़े बड़े स्वागती द्वार, रंग बिंरगी झंडिया, विद्युत चलित लडियां और रंग बिरंगे झंडे लगाए गए है, जो मनमोहक नजारा प्रस्ततु करते है। डेरा प्रवक्ता ने बताया कि भंडारे के पावन अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां 25 जनवरी तथा 26 जनवरी को सत्संग कार्यक्रम को सबोंधित करेंगे तथा नए जीवों को गुरूमंत्र, रामनाम की अनमोल दात प्रदान करेंगे।
 

संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास सभा की एक आवश्यक बैठक 26 जनवरी को

सिरसा,
          संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास सभा की एक आवश्यक बैठक 26 जनवरी को शाम 4 बजे रानियां रोड स्थित श्री गुरू रविदास मंदिर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सभा के महासचिव मुरलीधर कटारिया ने बताया कि बैठक में 18 फरवरी को गुरू रविदास जयंती को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा और शोभायात्रा व मुख्य समारोह के बारे में चर्चा होगी। उन्होंने सभा के सभी पदाधिकारियों एवं अन्य सदस्यों से बढ-चढ़कर भाग लेने की अपील की है ताकि समारोह को अधिक भव्य बनाने में सबके विचार लिए जा सकें।

Register Land / Property What is Land/Property Registration and Why is it Necessary?


What is Land/Property Registration and Why is it Necessary?

Land or Property Registration refers to the registration to document changes in ownership and transactions involving immovable property. Whenever you buy a piece of land/immovable property, you need to register the same with the authority concerned, so that a legal ownership title is guaranteed to you. This greatly reduces risk of fraud and helps solve disputes easily, in addition to creating and maintaining an up-to-date public record.

What You Need to Do to Register Land/Property

Under the computerised Land and Property Registration system, registration is easy. It facilitates transparency in valuation and eliminates middlemen. Some states require an application to be submitted to the concerned authority, which may be the Sub-Registrar or the SDM of your area. The application form can either be downloaded online or obtained from the concerned authority's office. After due verification of details, the Deed is drawn up and the registration process is complete.


Register Land / Property: Haryana

As a part of the computerisation process for Land Records, the Government of Haryana has implemented the HARIS software in all Tehsils and Sub-Tehsils. The buyers and sellers have to visit the HARIS centre and obtain necessary information about stamp duty. Due verification is done regarding proof of property and the concerned deed is written, followed by an online photo session at the HARIS window. This is followed by the concerned data entry of records in the system which are then printed and signed by the Sub-Registrar. After payment of the prescribed fee, the process of registration is completed.
For more information, visit http://jamabandi.nic.in

ग्राम पंचायत के सहयोग से सफाई अभियान चलाया

डिंग मंडी
          सुचान गांव में नंबरदार किशनूराम द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान का शुभारंभ नंबरदार किशनूराम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सफाई के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया और गांव को साफ-सुथरा रखने का भी संकल्प ग्रामीणों द्वारा लिया गया। सफाई अभियान के तहत गांव की गलियों व धार्मिक स्थानों की सफाई की गई। इस अवसर पर सरपंच राम प्यारी, पंच राजू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लार्ड शिवा कॉलेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई

सिरसा
    स्थानीय लार्ड शिवा कॉलेज आफ फार्मेसी में आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 114 वें जन्मदिवस पर कॉलेज की एनएसएस यूनिट की तरफ से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता की भूमिका मणिकांत मंयक ने निभाई और विशिष्ठ अतिथि के रूप में यशपाल शर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक सुधांशु पांडे ने की। कार्यक्रम की शुरूआत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के आगे श्रद्धासुमन अर्पित कर हुई। मुख्यवक्ता ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी हमेशा कर्म की राह पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि नेताजी जैसे महान पुरूष जब सोते थे तब अपने सिरहाने हमेशा गीता रखकर सोते थे। उन्होंने विद्यार्थियों को नेताजी की राह पर चलने के लिए आह्वान किया। तदुपरांत संस्था के प्रिंसिपल डॉ. यशपाल सिंगला ने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि जिस प्रकार नेताजी ने हमारे देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उसी प्रकार हमें भी हमारे देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी की भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन में नेताजी के विचारों को ग्रहण करे और देश को उन्नति की राह पर ले जाने का प्रयास करे। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रभारी  जगतार सिंह ने मुख्यवक्ता, विशिष्ठ अतिथि और एनएसएस यूनिट के सलाहकार डॉ. जितेन्द्र सिंह, कॉलेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा और प्राध्यापकगण व स्वयंसेवकों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार जताया।

क्रिकेट में काली रावण ने अरनियावाली को हराया

 . ओढां न्यूज
    खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व गांववासियों के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में छठे दिन रविवार को अनेक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव अरनियावाली और काली रावण की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें अरनियावाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 63 रन बनाए जिसमें सुनील ने 3 चौकों सहित 19 गेंदों में 21 रनों का और राजेश ने एक चौके सहित 9 रनों का योगदान दिया। काली रावण के गेंदबाज डीके ने 3 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट और राकेश ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी काली रवण की टीम ने 8.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य प्राप्त करते हुए मैच जीत लिया जिसमें डीके ने 5 चौकों व एक छक्के सहित 25 गेंदों में 35 रनों और प्रशांत ने एक चौके सहित 21 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया और 19 रन अतिरिक्त मिले। इस प्रकार काली रावण की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब काली रावण के डीके को दिया गया जिसने 35 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया।
    दूसरा मैच गांव मल्लेकां और लुदेसर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मल्लेकां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 76 रन बनाए जिसमें काला ने 3 चौकों सहित 10 गेंदों में 18 रनों और सुखदीप ने 3 चौकों सहित 10 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया। लुदेसर के गेंदबाज महेंद्र ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी लुदेसर की टीम 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी जिसमें महेंद्र ने एक छक्के व एक चौके सहित 19 गेंद में 19 रनों का योगदान दिया। मल्लेकां के गेंदबाज सुखदीप ने 3 ओवरों में 9 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार मल्लेकां की टीम ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब मल्लेकां के आलराऊंडर सुखदीप को दिया गया जिसने 16 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया।

उद्घाटन मैच में ख्योवाली ने आनंदगढ़ को हराया

 . ओढ़ां न्यूज
    खंड के गांव ख्योवाली में ख्योवाली क्रिकेट कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत व समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित कांग्रेस कमेटी सिरसा के शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने प्रतियोगिता की प्रथम गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर विरेंद्र बीरट ने मुख्यातिथि भूपेश मेहता और समाजसेवी ओमप्रकाश श्योराण को शॉल भेंट करके सम्मानित किया और सरपंच रीना बीरट ने प्रतियोगिता के सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार रुपए और उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
    प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गांव आनंदगढ़ और ख्योवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ख्योवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 95 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज विक्रम ने 5 चौकों सहित 35 रनों, कुलबीर ने 3 चौकों सहित 8 गेंदों में 15 रनों और रवि ने 15 रनों का योगदान दिया। आनंदगढ़ के गेंदबाज प्रदीप ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी आनंदगढ़ की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी जिसमें सुशील ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 25 रनों का योगदान दिया। ख्योवाली के गेंदबाज रोहताश हुड्डा ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट और विक्रम ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार ख्योवाली की टीम ने यह मैच 45 रनों से जीत लिया जिसकस मैन आफ दी मैच का खिताब ख्योवाली के आलराऊंडर विक्रम को दिया गया जिसने 35 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
    इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुरेंद्र श्योराण, रणजीत श्योराण, रमेश गोदारा, पंच कुलबीर रोलण, मदन लाल, राम सिंह, राजेंद्र कुमार, कृष्ण श्योराण, रमेश कुमार, रामकुमार भारी और अशोक बीरट सहित अनेक गांववासी खेलप्रेमी उपस्थित थे।

दहेज के आरोपी पति को जेल भेजा

. ओढ़ां न्यूज
    ओढ़ां पुलिस ने दहेज के आरोपी पति 24 वर्षीय राजेश को गिरफ्तार करके डबवाली स्थित महावीर सिंह अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को रत्ताखेड़ा निवासी अंजू बाला पुत्री मदन लाल निवासी रत्ताखेड़ा की शिकायत पर उसके ससुर देवीलाल, सास परमेश्वरी और पति राजेश सभी निवासी पद्मपुर राजस्थान के खिलाफ दहेज मांगने का मामला दर्ज किया था। अंजू बाला ने बताया कि उसकी शादी एक जनवरी 2009 को हुई थी और उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन उसकी ससुराल वाले उससे और दहेज की मांग करते थे।