सिरसा।
डेरा सच्चा सौदा में शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मदिवस पर आयोजित मेगा चिकित्सा शिविर में देश विदेश से आए प्रख्यात चिकित्सकों ने कुल 7800 रोगियों की जांच की, जिनमें हृदय के 1073 रोगी थे। हृदयरोगियों की जांच के लिए विशेष तौर पर आयोजित हार्ट डिसिसीज स्क्रिनिंग एंड चैकअप कैंप में अत्याधुनिक तकनीक से मरीजों की जांच की गई।




कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी हेल्थ केयर विंग के अध्यक्ष डा. शान-ए-मीत इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चिकित्सा शिविर में अत्याधुनिक उपकरणों से मरीजों की जांच की गई,जो मैट्रो सिटी तथा बड़े मेडिकल कालेजों में ही उपलब्ध होती है। उन्होने बताया कि पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से शाह सतनाम जी रिसर्च एंड


चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने आए अमेरिका के हृदयरोग विशेषज्ञ डा. पार्थो सेन गुप्ता ने बताया कि ईको कोर्डियोग्राफी हृदय जांच की अत्याधुनिक तकनीक है, जो पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से ही आम लोगों को उपलब्ध हो पाई है। उन्होने बताया कि इस तकनीक के द्वारा रोग के लक्ष्ण उभरने से पहले ही रोग का पता चल जाता है, ताकि समय पर उपचार किया जा सके।
वहीं उनके साथ टैक्सास (अमेरिका) से आए अमेरिकन मेडिकल इंडस्ट्री जीई के विशेषज्ञ ड्रयू डेयास ने बताया कि ईको तकनीक द्वारा आम आदमी का उपचार भारत में अभी काफी महंगा है इस कारण से संभव नही है परंतु गुरू जी के प्रयासों से डेरा सच्चा सौदा में आयोजित मेगा चिकित्सा शिविर में आम लोगों की इस तकनीक के द्वारा जांच हुई है। उन्होने कहा कि पूज्य गुरू जी सभी धर्मों को एक साथ जोड़ रहे है, जो अति सराहनीय है। डेयास ने कहा कि वे डेरा सच्चा सौदा में आकर बहुत प्रभावित हुए है।