Loading

24 January 2011

लार्ड शिवा कॉलेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई

सिरसा
    स्थानीय लार्ड शिवा कॉलेज आफ फार्मेसी में आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 114 वें जन्मदिवस पर कॉलेज की एनएसएस यूनिट की तरफ से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता की भूमिका मणिकांत मंयक ने निभाई और विशिष्ठ अतिथि के रूप में यशपाल शर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक सुधांशु पांडे ने की। कार्यक्रम की शुरूआत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के आगे श्रद्धासुमन अर्पित कर हुई। मुख्यवक्ता ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी हमेशा कर्म की राह पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि नेताजी जैसे महान पुरूष जब सोते थे तब अपने सिरहाने हमेशा गीता रखकर सोते थे। उन्होंने विद्यार्थियों को नेताजी की राह पर चलने के लिए आह्वान किया। तदुपरांत संस्था के प्रिंसिपल डॉ. यशपाल सिंगला ने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि जिस प्रकार नेताजी ने हमारे देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उसी प्रकार हमें भी हमारे देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी की भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन में नेताजी के विचारों को ग्रहण करे और देश को उन्नति की राह पर ले जाने का प्रयास करे। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रभारी  जगतार सिंह ने मुख्यवक्ता, विशिष्ठ अतिथि और एनएसएस यूनिट के सलाहकार डॉ. जितेन्द्र सिंह, कॉलेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा और प्राध्यापकगण व स्वयंसेवकों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार जताया।

No comments:

Post a Comment