Loading

27 March 2017

स्वयंसेवक कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे


सिरसा 27 मार्च। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का देश के  विकास में अहम योगदान है। स्वयंसेवकों को चाहिये  िकवे समाज के अंदर फैली कुरीतियों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे।
ये विचार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रोफेसर विजय कायत ने विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कुलपति ने स्वयंसेवकों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक गांव सिंकदरपुर, वेदवाला, हांडीखेड़ा,नेजाडेला गांव के अंदर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान,दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या आदि विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। स्वयंसेवकों के साथ प्रोग्राम आफिसर डा. राममेहर दीक्षित, डा. संजीत,प्रो सुरेश गहलावत ,प्रो विष्णुभगवान , होरीलाल शर्मा ,डॉ अमित संगवान  डा. आरती गौड व डा. रंजीत भी उपस्थित थे। कुलपति के निर्देश पर तीन दिवसीय योग शिविर भी स्वयंसेवकों के लिये विश्वविद्यालय परिसर में लगाया गया है।

सिरसा, 27 मार्च

जिला विकास एव पंचायत अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव जनवरी 2016, नगर परिषद / नगर पालिका आम चुनाव मई व सितंबर 2016 को संपन्न करवाने हेतु नियुक्त किये गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, सुपरवाईजरी स्टाफ, प्रीजाईडिंग / पोलिंग अधिकारी व अन्य प्रकार के नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों के मानदेय की राशि 24 मार्च 2017 तक सभी के खातों में खजाना कार्यालय के माध्यम से ईपीएस सिस्टम / बैंक खातों के द्वारा जमा की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यालय की जानकारी के अनुसार अब किसी भी अधिकारी / कर्मचारी की कोई राशि बकाया नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किसी अधिकारी / कर्मचारी की कोई राशि बकाया रहती है तो वह अपनी ड्यूटी आदेशों की प्रति 29 मार्च 2017 तक इस जिला कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक यदि किसी अधिकारी / कर्मचारी के बकायाजात की राशि की कोई सूचना इस कार्यालय में प्राप्त नहीं होती है तो उस स्थिति में यह समझा जाएगा कि अब पंचायती राज संस्थाओं / नगर परिषद / नगर पालिकाओं के चुनाव से संबंधित किसी भी अधिकारी / कर्मचारी का कोई बकाया राशि नहीं रहती है।

नारंग मनोरोग अस्पताल ने मनाया मिर्गी जागरुकता सप्ताह

सिरसा। स्थानीय सांगवान चौक पर स्थित नारंग मनोरोग एवं मैटरनिटी अस्पताल में मिर्गी दिवस के अवसर पर मिर्गी जागरुकता सप्ताह आरंभ किया गया है। अस्पताल के संचालक एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अमित नारंग ने अस्पताल प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम का रिबन काटकर उदघाटन किया और जागरुकता कैंप में शामिल हुए लोगों को इस रोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. नारंग ने बताया कि आज से शुरु किए गए मिर्गी जागरुकता शिविर को सात दिन तक चलाया जाएगा और इस दौरान मरीजों को उपचार के लिए फ्री दवाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य रोग और इस रोग को लेकर अधिक भयभीत या आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले रोगी और उसके अभिभावक को अंधविश्वास से बचना चाहिए तथा रोग के लक्षण मिलते ही विशेषज्ञ डाक्टर से उपचार लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी अनपढ़ता और जागरुकता के अभाव में अनेक लोग कई तरह के अंधविश्वासों का सहारा लेते हैं जिससे रोग  न केवल जटिल हो जाता है अपितु मरीज को भी ज्यादा देर तक पीड़ा का सामना करना पड़ता है। डॉ. नारंग ने बताया कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में मिर्गी रोगी यदि तीन साल तक नियमित उपचार लेता है तो उसे काफी हद तक बड़ी राहत मिलती है और संभावना रहती है कि मिर्गी का दौरा बहुत कम पड़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों में जागरुकता संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की और लोगों को अपने डाक्टर के प्रति विश्वास बनाए रखने की अपील की।

सुरेंद्र नेहरा ने किया शॉपिंग कम्पलेक्स का उद्घाटन

कालांवाली, 27 मार्च। क्षेत्र के गांव तख्तमल में सहकारिता बैंक एनएसडीसी द्वारा प्रायोजित दी धर्मपुरा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के विक्रय केंद्र तख्तमल में दस लाख रूपये की लागत से नव-र्निमित शॉपिंग कम्पलेक्स का उद्घाटन दी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन सुरेंद्र नेहरा ने किया। 
इस अवसर पर उन्होंने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए को.आप्रेटिव सोसायटी के साथ जुडने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों के अन्य बैंकों में खाते है वह सोसायटी के साथ जुडे और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इस बैंक में अन्य बैंकों की तुलना से जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को खाद्, बीज व अन्य उपकरण दिए जाते है। उन्होंने कहा कि किसानों के सहयोग से सोसायटी को उभारने का कार्य किया जाएगा ताकि किसानों को और ज्यादा सुविधा दी जा सके। उन्होंने कहा कि सोसायटी से संंबंधित किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और फसलों की बुआई के समय किसानों को खाद, बीज समय पर दिलवाने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान ही मुसीबत में होंगे तो अन्न पैदा कहां से होगा। उन्होंने कहा कि किसान ही अन्न पैदा करके पूरे देश का भरण पोषण करता है। इसलिए किसानों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहकारी समिति से जुड़े और सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का पूरी तरह से लाभ उठाएं। 
इस अवसर पर जिला प्रबंधक कृष्ण कुंडु ने कहा कि सोसायटी की और से किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे और किसानों को खाद् बीज की कोई कमी नहीं देंगे। उनका प्रयास रहेगा कि किसानों को यहीं पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि चेयरमैन के प्रयासों से सोसयाटी को ऐसा बडा रूप दे ताकि ग्रामीण आंचल में बस रहे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। 
इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन गुरजंट सिंह पैक्स, उपप्रधान डिप्टी सिंह दादू, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह देसूजोधा, सतेंद्र गर्ग ओढां, पाला राम गोदारा, कुलवंत सिंह गोदारा, प्रभु राम बैनीवाल, जगतपाल गोदारा, नरेंद्र नैन, हनुमान गोदारा, कर्मजीत सिंह चहल, पूर्व सरपंच बुटा सिंह, चेत राम बैनीवाल, रेशम सिंह, डॉ. दया राम, पवन कुमार इफको, मनदीप सिंह कालांवाली, हरकेश सिंगला, बाबु राम यादव, मुकेश गर्ग, विजय यादव, विनोद गोदारा, जगदीश, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। 

दिव्यांग बच्चों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 26 मार्च तक

सिरसा, 27 मार्च। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकूला द्वारा गत 23 से 26 मार्च 2017 तक दिव्यांग बच्चों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा, कला उत्सव और वर्तनी प्रतियोगिता का आयोजन द्रोणाचार्य खेल परिसर कुरुक्षेत्र में किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य हेलन केलर दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय श्री राजेश ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा के सभी जिलों से लगभग 1850 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हेलन केलर दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय सिरसा के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह गान में प्रथम स्थान, छात्राओं के एकल गान में सलोनी ने प्रथम, एकल गान छात्रों में शेर सिंह ने प्रथम स्थान व भाषण प्रतियोगिता में सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर हेलन केलर दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिला का नाम रोशन किया है।

सिरसा के समाचार

सिरसा, 27 मार्च। हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री जगदीश चौपड़ा तथा पर्यावरण व जल सरंक्षण के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले संत सुखजीत सिंह सींचेवाल कल सायं घग्घर नदी का अवलोकन करने के लिए ओटू झील का दौरा किया। इनके साथ सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी भी दौरे पर थे।श्री चोपड़ा ने संत सींचेवाल को बताया कि घग्घर नदी इस क्षेत्र की जीवन रेखा है लेकिन इस नदी में उघोगों व फैक्टरियों का गंदा पानी डालने से यह नदी प्रदूषित हो गई है। श्री चोपड़ा ने संत सींचेवाल से घग्घर नदी को भी स्वच्छ बनाने का आग्रह किया और कहा कि स्वच्छ होने से इस नदी का पानी लोगो के खेतों में सिंचाई के लिए उपयोग किया जा सकता है तथा अधिक पैदावार भी पैदा की जा सकती है। 
 इस अवसर पर संत सींचेवाल ने भी घग्घर नदी को बड़ी बारिकी से देखा और कहा कि वास्तव में यह नदी बहुत प्रदूषित है तथा इसे स्वच्छ करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही  इस नदी को स्वच्छ रूप दिया जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ माटी कला बोर्ड हरियाणा के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, जिला राजस्व अधिकारी श्री नौरंग दास, नायब तहसीलदार श्री सोमनाथ, सिंचाई विभाग के एसडीओ श्री अमित नैन, जेई श्री अभिनव कुमार, रधुवीर शर्मा, श्री अमीर चावला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
------------
सिरसा, 27 मार्च। आगामी 28 मार्च से 5 अप्रैल 2017 तक प्रतिदिन प्रात: 5.30 बजे से 7.30 बजे तक स्थानीय श्री रामा क्लब नेहरु पार्क में निशुल्क योग विज्ञान एवं जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता दुग्गल व उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ द्वारा 28 मार्च को प्रात: 5.30 बजे किया जाएगा। 
यह जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी श्री हवा सिंह पुनियां ने बताया कि यह योग शिविर पतंजलि योग समिति सिरसा, नगर परिषद श्री रामा क्लब, मानव अधिकार संस्थान, संजीवनी  हस्पताल व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वे 28 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस निशुल्क योग विज्ञान एवं जांच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में प्रात: 5.30 बजे से 7.30 बजे तक पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ उठाएं। 
-----------
सिरसा, 27 मार्च। आगामी 3 अप्रैल 2017 को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य विभाग डा. कमल गुप्ता करेंगे। इस बैठक में कुल 15 मामले रखे जाएंगे जिनमें से 4 मामले पुलिस अधीक्षक सिरसा, एक मामला अधीक्षक अभियंता भाखड़ा जल सेवाएं मंडल/कार्यकारी अभियंता काडा मंडल, सिरसा, एक मामला अधीक्षक अभियंता भाखड़ा जल सेवाएं मंडल, एक मामला अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग, एक मामला अधीक्षक अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, 3 मामले जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, 2 मामले सिविल सर्जन, एक मामला जिला कल्याण अधिकारी तथा एक मामला अग्रणी बैंक प्रबंधक से सम्बंधित रखे जाएंगे। 
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

भंडारी को 'गोल्डन पर्सनेल्टीज़ अवार्ड 2017 देने की घोषणा

सिरसा। सिरसा के वरिष्ठ पंजाबी व हिंदी साहित्यकार एवं हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक सुखचैन सिंह भंडारी द्वारा गत 5 दशकों से निरंतर साहित्य साधना एवं उन द्वारा लिखित दो दर्जन रेडियो नाटकों के मद्देनजर, नई दिल्ली स्थित कई दशकों से स्वयंसेवी एवं समाजसेवा   के कार्यों से जुड़े हुए संस्थान 'फ्रेंडशिप फोरम ऑफ इंडिया (रजि.) द्वारा   श्री भंडारी को गोल्डन पर्सनेल्टीज़ अवार्ड 2017 हेतु उनका चयन किया गया है।
इस आशय की सूचना फोरम के जनरल सैक्रेटरी रवनीश वाही ने एक पत्र के माध्यम से श्री भंडारी को दी है और साथ ही श्री भंडारी का बायोडाटा फोटो सहित आमंत्रित किया है जिसे फोरम द्वारा भविष्य में प्रकाशित ग्रंथ में शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ये फोरम हर वर्ष निरंतर नई दिल्ली में एक कान्फे्रंस भी आयोजित करती आ रही है जिसमें इस बार 'इकोनोमिक ग्रोथ एंड नेशनल यूनिटीÓ के विषय पर एक भव्य कान्फ्रेंस का आयोजन करने जा रही है जिसमें देश की चुनिंदा हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसी अवसर पर और कई पुरस्कार विजेताओं के साथ-साथ श्री भंडारी को भी गोल्डन पर्सनेलिटी अवार्ड लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वर्णन योग्य है कि अतीत में इसी संस्थान द्वारा देश के कुछ इन महानुभावों को ऐसे ही अवार्डों से नवाज़ा गया है जिनमें मदर टेरेसा, वाइस प्रेजीडेंट बी.डी. जत्ती, पूर्व जनरल जी.वी. कृष्णाराव, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीबीआई चीफ जोगेन्द्र सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन, फिल्म स्टार सुनील दत्त, देवानंद, प्राण, शम्मी कपूर, राजेन्द्र कुमार और राजेश खन्ना के साथ-साथ पार्शव गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम और सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान, क्रिकेटर सुनील गावस्कर और हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै को भी सम्मानित किया गया था। उल्लेखनीय है कि सुखचैन सिंह भंडारी का नाम गत तीन दशकों से लगातार प्रदेश, देश व विदेश के संस्थानों द्वारा प्रकाशित अंतर्राष्ट्रीय ग्रंथों में पहले भी प्रकाशित होता आया है और उन्हें कई संस्थानों द्वारा समय-समय पर सम्मानित भी किया गया है।

हरीश सोनी की पुत्रवधू मोनिका के निधन पर स्वर्णकार समाज ने जताया शोक

सिरसा। हरियाणा प्रदेश स्वर्णकार संघ के वरिष्ठ सदस्य हरीश सोनी की पुत्रवधू मोनिका सोनी के निधन पर अखिल भारतीय  स्वर्णकार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोनी धर्मशाला में आयोजित एक शोकसभा में स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ सदस्य रुपराम सोनी, सोहनलाल सोनी, ट्रस्ट के प्रधान सतपाल सूर्या, जगदीश सोनी, देवेन्द्र सोनी, सुरजीत सोनी, राधेश्याम सोनी, बुग्गी सोनी, सुखविंद्र सोनी, जगन्नाथ सोनी, ओम डावर, सोहनलाल सोनी, स्वर्णकार संघ के प्रधान काका सोनी, सत्यनारायण सोनी ने शिरकत की। शोकसभा में ट्रस्ट के प्रधान सतपाल सूर्या ने मोनिका सोनी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार को एकजुट बनाए रखने में सहयोग दिया और उनके निधन से सोनी परिवार को बड़ी क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी में स्वर्णकार समाज सोनी परिवार के साथ है। सभा में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।

तीन जिलों की आईएमए शाखाओं ने डाक्टरों पर हमले पर जताई चिंता

सिरसा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक डॉ. वेद बैनीवाल के आहवान व आईएमए सिरसा की पहल पर आईएमए की सिरसा, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, डबवाली, टोहाना इकाईयों की एक संयुक्त बैठक आईएमए भवन सिरसा में आयोजित की गई। बैठक में सिविल सर्जन सिरसा डॉ. सूरजभान कम्बोज ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की तथा अध्यक्षता आईएमए के प्रदेश संरक्षक डॉ. वेद बैनीवाल ने की। आईएमए सिरसा के प्रधान डॉ. केके गोयल ने सभी शाखाओं के प्रतिनिधियाओं का स्वागत किया और बैठक के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में डाक्टरों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार जैसी घटनाएं हुए हैं जो किसी भी सभ्य समाज के लिए निंदनीय है। उन्होंने बताया कि एक डाक्टर के साथ इतनी बुरी तरह मारपीट की गई कि उसकी आंख में गंभीर चोट आई है और वह अभी भी अस्पताल के आईसीयू में जीवन से संघर्ष कर रहा है। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के हजारों डाक्टरों को सड़कों पर आना पड़ा जिससे उपचार के अभाव में न जाने कितनी और जानें गई। यह सब आपसी सामंजस्य अथवा संवाद अभाव के कारण हुआ। उन्होंने आमजन मानस से अपील की कि कानून अपने हाथ में लेकर स्वयं फैसला करना और अस्पतालों पर तोडफ़ोड़ आगजनी करना न्यायसंगत नहीं है। यदि किसी को शिकायत है तो वह न्यायप्रणाली के माध्यम से न्याय के लिए जा सकता है। डॉ. एस.पी. शर्मा ने ऐसी घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि डाक्टर और मरीज का आपसी रिश्ता विश्वास के आधार पर बनता है और यह विश्वास बिखर रहा है। यह अत्यंत चिंतनीय विषय है। डॉ. प्रवीन अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्र की सभी शाखाएं एक जोन बनाकर समय-समय पर मीटिंग करें तथा वर्तमान संदर्भ के विषयों पर विचार विमर्श करते रहें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अपने-अपने शहर में सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर जन जागृति अभियान भी चलाना चाहिए क्योंकि डाक्टर भी एक इंसान है और वह हमेशा अपने मरीज के फायदे के लिए काम करता है। इंसान होने के नाते यदि डाक्टर से गलती हो जाती है तो उसको सजा देने के लिए न्यायालय जैसे उचित सिस्टम को अपनाना चाहिए। सिरसा शाखा के सचिव डा. जीएस गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. वीरेष भूषण, डबवाली से डॉ. रमेश कुमार व डॉ. धालीवाल, ऐलनाबाद से डॉ. मदन जैन व डॉ. आरके गुप्ता, फतेहाबाद से डॉॅ. मनमोहन पाहवा,  टोहाना से डॉ. राजन गुप्ता, डॉ. जीके अग्रवाल, डॉ. एस.पी. शर्मा सहित बड़ी संख्या में आईएमए सदस्यों और पदाधिकारियों ने शिरकत की।

बुजुर्गों का सम्मान करता सिखाते हैं हनुमान जी : डॉ. स्वामी दिव्यानंद

सिरसा। चौ. देवीलाल गौशाला में आयोजित पांच दिवसीय गौ गोपाल कथा अमृत प्रवाह के समापन अवसर पर तपोवन हरिद्वार से आए गीता व्यास डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज भिक्षु ने हनुमान जी के व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सुंदर कांड पाठ का आरंभ न तो राम से होता है और न ही राम से होता है यह जामवंत से आरंभ होता है। वास्तव में हुआ यह कि भगवान राम ने हनुमान जी का चयन करके और अपनी मुद्रिका देकर उन्हें लंका जाने का आदेश दे दिया ताकि वे सीता माता का पता लगा सकें लेकिन हनुमानजी इस आदेश को पाकर भी लंका जाने से पहले अपने परिवार के वयोवृद्ध सदस्य जामवंत जी के पास गए और उनके प्रार्थना की कि वे उनका मार्गदर्शन करें।
जामवंत ने कहा कि आपको भगवान का आदेश मिल गया है इसके बावजूद आप मार्गदर्शन मांग रहे हो यह हैरानी की बात है। इस पर हनुमान जी ने कहा कि भगवान अपनी जगह है मेरे लिए मेरे परिवार का मुखिया ही मेरा भगवान है। इस कथा के माध्यम से स्वामी जी ने आमजन मानस को अपने बुजुर्गों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से कथा कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सदस्यों, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं को महाराज श्री के हाथों सम्मानित करवाया। प्रधान एडवोकेट संजीव जैन ने डॉ. दिव्यानंद स्वामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से इस पांच दिवसीय कथा में क्षेत्र के लोगों ने गौ भक्ति ओर गौ सेवा का जो संकल्प लिया है वह अत्यंत शुभ संदेश है। मुख्य यजमान मा. रोशन लाल गोयल, कश्मीरी लाल नरुला संरक्षक, उपप्रधान पृथ्वी चंद बड़ोपलिया, सुरेश बणीवाला, विनीत गर्ग, डॉ. पंकज गर्ग, निर्मल गनेरीवाला, श्याम बजाज, सिरसा के पूर्व एसडीएम परमजीत सिंह चहल, कैलाश सिघांची, डॉ. विनोद तनूजा, संजय हिसार, अमरनाथ सेवा समिति, सालासर चरण पादुका सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालक धर्मपाल मेहता, कृष्ण गर्ग, सुमन मित्तल, पवन गोयल, अतुल गोयल, कैलाश सर्राफ, दर्शन मेहता, रोहन गोयल, डॉ. अश्विनी कांसल, डॉ. पुरुषोत्तम बांसल, वीरेन्द्र बाहिया, एलडी मेहता, डॉ. एसपी गर्ग, तरसेम सामा, पंडित कमल शर्मा, वेद भारती, वीरभान सेठी, धर्मपाल बब्बर, सोहन अरोड़ा, जोगेन्द्र नागपाल, बब्बू जैन, गगन खुराना, राधेश्याम ङ्क्षसगला, कुंदनलाल नागपाल, दीपू गर्ग, रामबिलास धानुका सहित बड़ी संख्या में गौभक्त मौजूद थे।

भाजपा युवा मोर्चा मंडल डबवाली ने बनाई कार्यकारिणी

सिरसा। भाजपा युवा मोर्चा के डबवाली मंडल अध्यक्ष विजयंत शर्मा ने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हिसार विभाग प्रभारी अमन चोपड़ा व जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया से विचार विमर्श करने के बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया है। शर्मा के अनुसार संदीप कौशल, अभिमन्यु कोचर, संजय खनगवाल, संदीप सिंगला को उपाध्यक्ष बनाया गया है। विकास कपूर व शिवप्रीत ङ्क्षसह नीलिंयावाली को महामंत्री, हरमिंद्र पाल शर्मा, पुनीत घई, रिकी सूर्या, स्वर्ण सिंह डबवाली, जगसीर सिंह खुईयां, राजप्रीत सिंह को सचिव का दायित्व दिया गया है। शर्मा ने बताया कि पुलकित जिंदल को कोषाध्यक्ष, मोहित शर्मा को मीडिया प्रभारी, विकास जुनेजा व भवानी शंकर को सहमीडिया प्रभारी, बलजीत ङ्क्षसह को प्रवक्ता, तीक्षण मोंगा को सहप्रवक्ता, राजन टक्कर को प्रचार सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि गुरपाल सिंह, जसप्रीत सिंह बब्बू सिंह, शिवम सेठी इन्सां, राहुल मोंगा सागर सेठी, अंकु मोंगा इन्सां, हेमराज, संजय वाल्मीक को कार्यकारिणी सदस्य व  रजनीश मोंगा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। उन्होंने नई कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा मोर्चा राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़े संगठन के रुप में पहचान रखता है और देश भर से सभी युवा अपने-अपने क्षेत्र के युवा मोर्चा मंडलों व जिला इकाई से जुड़कर देश व समाज के विकास में योगदान दे रहे हैं। इसलिए डबवाली मंडल के सभी कार्यकर्ता अपने आसपास के युवाओं को मोर्चा से जोडऩे के लिए प्रेरित करें तथा संगठन को मजबूत करने में महती भूमिका निभाएं।

नेक राह पर चलने की शिक्षा देता है धर्म : सरिता कांडा

सरिता कांडा ने संस्था को सहयोग स्वरुप 51 हज़ार रुपए की राशि भेंट की


सिरसा, 27  मार्च। रानियां रोड स्थित बाबा खेत्रपाल धर्मशाला में जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति द्वारा 10 वां विशाल बाबा खेत्रपाल संकीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा की धर्मपत्नी सरिता कांडा, गोबिंद कांडा के अनुज महान कांडा की धर्मपत्नी संगीता कांडा व गोबिंद कांडा की पुत्री हर्षा कांडा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की । श्रीमती कांडा के यहां पहुंचने पर समिति सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 
इस मौके पर सरिता कांडा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा धार्मिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संस्था को सहयोग स्वरुप 51 हज़ार रुपए की राशि भेंट की। उन्होंने कहा कि सिरसा धर्मनगरी है और यहां संत-महात्माओं के प्रवचन होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म हमें नेक राह पर चलने की शिक्षा देते हैं। धार्मिक संस्थान हमें ऊर्जा प्रदान करते हैं। हर एक को दूसरे का सहयोग करना चाहिए, यही धर्म है। इस मौके पर सुजावलपुर धाम की गद्दीनशीन पूजनीय आशादेवा जी व व्यवस्थापक चिमन लाल नरुला ने कीर्तन की पावन ज्योत प्रज्जवलित की। इस अवसर पर विचार आश्रम फतेहाबाद से स्वामी ध्यान प्रेमानंद जी, विचार सेवानंद जी, ओम प्रकाश बब्बर मंदिर पुजारी बाबा खेतरपाल कालांवाली विशेष रूप से पधारे। इस मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायकों  ने बाबा खेत्रपाल की महिमा का गुणगान किया। वहीं कलाकारों  ने सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। इसके पश्चात अटूट लंगर लगाया गया। इस अवसर पर जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति के प्रधान सोमनाथ नरुला, ओमप्रकाश बब्बर, प्रेम कुमार फुटेला, अशोक कुमार नरुला, रामलाल मोंगा, शाम लाल बब्बर, विजय कुमार सेठी व अन्य सदस्यों ने सरिता कांडा, संगीता कांडा व हर्षा कांडा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर रवि कुमार फुटेला, पवन फुटेला (पम्मी), विजय कुमार, अंकुश मान,सुरेंदर कुमार, विक्की कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

श्रद्धा से मनाया महादेव मंदिर का मूर्ति स्थापना दिवस

सिरसा। श्री महादेव मंदिर चैरिटेबल सभा गांधी कालोनी द्वारा दूसरा मूर्ति स्थापना महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में वार्ड नं. 25 के पार्षद विकास गुज्जर ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की और भव्य जागरण की पावन ज्योति प्रज्जवलित की। सभा के सचिव प्रेम चंद मक्कड़ ने बताया कि दूसरे मूर्ति स्थापना दिवस का शुभारंभ प्रात: 6 बजे मूर्तियों के पवित्र स्नान तथा पूजन से हुआ और उसके बाद रात्रि जागरण किया गया। कार्यक्रम में राजेन्द्र गनेरीवाला एवं अनिल गनेरीवाला और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत करते हुए भगवान का गुणगान किया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि के साथ भजनों का आनंद लेते हुए भक्तिमय वातावरण को समृद्ध किया। मुख्यअतिथि विकास गुज्जर ने मंदिर प्रबंध समिति और गांधी कालोनी निवासियों को इस पावन उत्सव की बधाई और कहा कि जिस क्षेत्र में भगवान की महिमा का गुणगान होता है वहां समृद्धि और खुशहाली स्वत: ही विकसित होने लगती है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक स्थल नहीं है बल्कि सदकर्म की ओर लोगों को प्रेरित करने का आध्यात्मिक केन्द्र है। मंदिर से जुडऩे वाला श्रद्धालु अनैतिकता से बचता है और दूसरे लोगों को भी धर्म का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देता है। मंदिर कमेटी की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया और भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भगवान साधकों को भी भगवान का चित्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ता, प्रेम चंद मक्कड़, सी.पी. मेहता, राजेन्द्र बंसल, राजकुमार सिंघानिया, सुभाष मक्कड़, बसंत सिंगला, पृथ्वी सिंह वर्मा, नरेश गोयल, आत्मप्रकाश रोहिला, तेज राम कक्कड़, प्रेम गुप्ता आदि मौजूद थे।

कन्या स्कूल में मेहता ने स्थापित करवाया वाटर कूलर

सिरसा। राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला खन्ना कालोनी खैरपुर में समाजसेवी कंवरभान मेहता ने अपने पूर्वजनों स्व. नेभराज व स्व. सुरेश कुमार की पावन स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए एक वाटर कूलर की स्थापना की है।
यह वाटर कूलर उन्होंने अपनी माता श्रीमती परमेश्वरी बाई कोटली के हाथों समर्पित करवाया है। इस विद्यालय में पीने के पानी को लेकर लंबे समय से समस्या थी और विद्यार्थियों को भीषण गर्मी के मौसम में पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। समाजसेवी कंवरभान मेहता ने विद्यालय की मुख्याध्यापिका राजेश कुमार और अन्य अध्यापकवृंद से विद्यालय की आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया कि यहां पर एक वाटर कूलर स्थापित किया जाए। आज इस योजना को पूरा करते हुए मेहता ने विद्यार्थियों को यह जल सुविधा प्रदान की है। इसके साथ-साथ वाटर कूलर को एक लोहे की जाली से कवर किया गया है ताकि विद्यार्थी इससे कोई छेड़छाड़ न कर सकें अथवा कोई दुर्घटना न हो। मुख्याध्यापिका राजेश कुमारी ने मेहता परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रजनीश कम्बोज, स्नेहलता, मैडम कंचन कुमारी, हरिचंद मेहता, मीनाक्षी मैहता व ऋत्विक मेहता मौजूद थे।

सिरसा के संस्थापक का कल धूमधाम से मनेगा वार्षिक मेला

बाबा सरसाईंनाथ मंदिर में मेले की तैयारियां पूरी
पूरा दिन होगा बाबा के भजनों का गुणगान
सिरसा 27 मार्च। सिरसा के संस्थापक बाबा सरसाईनाथ का वार्षिक मेला नव सम्वत् पर 28 मार्च को धूमधाम से आयोजित होगा। सदियों पुराने नव सम्वत् पर डेरा बाबा सरसाईनाथ में आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर भक्तों ने भव्य तैयारियां की हैं। डेरा के प्रमुख महंत सुंदराईनाथ जी ने बताया कि मेले को लेकर भक्तों में विशेष रूप से उत्साह है। प्रसाद व निर्माण समिति डेरा बाबा सरसाईनाथ ने सभी तैयारियों का दायित्व संभाल रखा है। महंत सुंदराईनाथ ने बताया कि सिरसा के संस्थापक बाबा सरसाईंनाथ की समाधि पर आने वाले लोगों की प्रत्येक मनोकामना अनेकों वर्षों से पूरी होती आ रही है। मुगल सम्राट शाहजहां के बेटे को जीवनदान देने वाले बाबा सरसाईंनाथ के चमत्कार को अजमेर के ख्वाजा पीर ने भी नतमस्तक होकर स्वीकारा था। मेले को लेकर मंदिर परिसर में खास सजावट की गई है। बिजली की रंग-बिरंगी लडिय़ों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। मंदिर आने वाले रास्तों  की भी भव्य सजावट की गई है। मंदिर में पूरा दिन बाबा के श्रद्धालुओं द्वारा संकीर्तन होगा। महंत सुंदराईनाथ ने सभी भक्तों से इस धार्मिक मेले में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लेने का आह्वान किया।

पौराणिक पद्धति पर शिक्षा के लिए सिरसा में गुरुकुल शुरू करेगा भारत न्यास

उद्घाटन समारोह 28 मार्च को, समारोह को लेकर बैठक में की तैयारियों पर चर्चा, वैदिक मैथ, योग शिक्षा सहित भारतीय संस्कृति के संस्कार सिखाए जाएंगे, अहमदाबाद के गरुकुल की तर्ज पर सिरसा में शुरू होगा उत्तर भारत का पहला गुरुकुल

सिरसा
भारतीय संस्कृति से लगातार दूर हो रहे विद्यार्थियों को अब पौराणिक पद्धति पर आधारित शिक्षा और संस्कार देने के लिए सिरसा में गुरूकुल शुरू होगा। सामाजिक संस्था स्वदेशी से स्वाबलंबी भारत न्यास की ओर से गांव द्योत्तड़ में शहीद राजीव दीक्षित ज्ञानभूमि गुरुकुलम शुरू करने का फैसला लिया गया है। 28 मार्च से शुरू होने वाले गुरुकुल के लिए तैयारियां हो चुकी हैं और शिक्षक भी अहमदाबाद से बुलाए गए हैं ताकि गुरुकुल के वास्तविक उद्देश्यों को हासिल किया जा सके।
शहर में आर्थिक रूप से परिवारों के आउट ऑफ स्कूल रहने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग से शिक्षा देने से शुरुआत करने वाली संस्था स्वदेशी से स्वाबलंबी भारत न्यास ने अब गुरुकुल शुरू करने का फैसला किया है। गुरुकुल में आधुनिक शिक्षा से दूर पुरानी गुरुकुल पद्धति पर ही शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। मोबाइल, टीवी, इंटरनेट के आधुनिक समाज से दूर गुरुकुल में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जुड़ी शिक्षा दी जाएगी। इनमें वैदिक मैथ, योगा, अध्यात्म के अलावा हालांकि हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और अंग्रेजी शिक्षा भी शामिल होगी। 9वीं तक गुरुकुल में शिक्षा के बाद हालांकि 10वीं के लिए विद्यार्थियों के पास ओपन बोर्ड से आगे की पढ़ाई कराई जाएगी। ताकि वे भारतीय संस्कृति से रू-ब-रू होने के बाद 10वीं कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। 10वीं के बाद विद्यार्थी किसी भी फील्ड की पढ़ाई के लिए कोर्स में जाने के लिए पूरी तरह तैयार और योग्य होंगे। ज्ञान भूमि गुरुकुलम गांव द्योत्तड़ में 28 मार्च से शुरू होगा। इस स्कूल में अभी तक 15 से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है जबकि पहले सत्र में सीटें केवल 30 रखी गई हैं।

अहमदाबाद के गुरूकुल की तर्ज पर शुरू होगा गुरुकुलम, शिक्षक भी होंगे बाहर से
संस्था की अध्यक्षा नीरज बताती हैं कि यह गुरुकुल पूरी तरह गुरुकुल पद्धति पर ही चलेगा। नीरज कहती हैं कि गुरुकुल में दिल्ली, अहमदाबाद के अलावा अन्य स्थानों से पुस्तकें मंगवाई जाएंगी। संस्था के सचिव वीरेंद्र नागपाल का कहना है कि संस्था के सदस्य रविंद्र का गांव में प्राईमरी स्कूल था जिसे बंद करके अब उन्होंने उसी बिल्डिंग में गुरुकुल के लिए स्थान दिया है। बिना लाभ-हानि को ध्यान में रखते हुए फीस का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुकुल में संगीत की शिक्षा भी दी जाएगी।

सिरसा के 6 परिवार जाएंगे अहमदाबाद का गुरुकुल देखने
जिन परिवाराें काे गुरुकुल पद्धति को लेकर जिज्ञासाएं हैं, उनमें से 6 परिवार के सदस्य अहमदाबाद का गुरुकुल देखने अप्रैल महीने में जाएंगे। संस्था के कैशियर रमेश सोनी और वीरेंद्र नागपाल का दावा है कि गुरुकुल के विद्यार्थी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोड के विद्यार्थियों को किसी भी प्रतियोगिता में टक्कर देने में भी पूरी तरह सक्षम होते हैं। आज के अधिकतर विद्यार्थियों को यह भी मालूम नहीं है कि प्याज जमीन पर उगता है या पौधे पर लगता है। गुरुकुल में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया जाएगा। उन्हें हाथ से करने वाले काम भी सिखाए जाएंगे ताकि भविष्य में केवल नौकरी के लिए ना भटकें।

उद्घाटन समारोह को लेकर बैठक आयोजित, बनाई रणनीति
28 मार्च को गुरुकुल के उद्घाटन समारोह को लेकर संस्था के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया और कोर कमेटी का भी गठन किया। स्वामी विवेकानंद भवन चोपड़ा वाली गली आयोजित मीटिंग में सदस्यों ने कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई। इस अवसर पर संचालन समिति बनाई गई। गुरुकुल संचालन की समिति में डॉ. राम चतुर्वेदी, द्रोणाचार्य जी, सतीश मेहता जी, विनोद सोनी, रविन्द्र, मनोज भारत, संदीप, राजेश बहुगुणा जी को शामिल किया गया है। गुरुकुल के शुभारम्भ कार्यक्रम में संघ के जिला संघ चालक डॉ. सुरेन्द्र मल्होत्रा बतौर मुख्यातिथि, अंतरराष्ट्रीय स्तर के वनजलीवादक काशीनाथ और जल बचाओ अभियान के स्टार प्रचारक रमेश गोयल जी अध्यक्ष के तौर पर शामिल होंगे।

जारीकर्ता मनोज भारज
मोबाइल: 8569911199

समाचार

  • उच्चतम न्यायालय ने कहा-सरकार लोगों को  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं बना सकती।
  • वित्तमंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में जी एस टी विधेयक पेश किया।
  • अल्पसंख्यक और अन्य आयोगों के पुनर्गठन के मुद्दे पर राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित ।
  • उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र और जम्मू कश्मीर सरकार से यह तय करने को कहा है कि क्या राज्य के मुसलमानों को अलपसंख्यक माना जा सकता है।
  • मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 15 मजदूरों की मौत और 25 से अधिक घायल ।
  • धर्मशाला में चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरूआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट लिये। 

----------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि सरकार लोगों को  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं बना सकती। हालांकिन्यायालय ने कहा कि बैंक खाते खोलने जैसी अन्य योजनाओं में आधार कार्ड का उपयोग करने से सरकार को रोका नहीं जा सकता। एक रिपोर्ट -
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि आधार को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के लिए वह सात न्यायाधीशों की पीठ गठित करेगालेकिन अभी तुरंत ऐसा करना संभव नहीं है।न्यायालय ने आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने संबंधी याचिका की सुनवाई के लिए जल्द कोई तारीख देने से  इंकार कर दिया और कहा कि इस मामले की सुनवाई बाद में होगी। पिछले सप्ताह वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा था कि भविष्य में आधार कार्ड एकमात्र पहचान पत्र होगा और कर चोरी और धोखाधडी की रोकथाम के लिए आयकर रिटर्न भरने में इसे अनिवार्य बनाया जाएगा। श्री जेटली ने कहा था कि भविष्‍य में मतदाता पहचान पत्र और पैन कार्ड जैसे सभी पहचान पत्रों के स्‍थान पर आधार एकमात्र पहचान पत्र हो सकता है। समाचार कक्ष से मैं विशाल शर्मा।
----------------------------------------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में केन्द्रीय  वस्तु और सेवा कर-जीएसटीएकीकृत जीएसटीकेन्द्रशासित प्रदेश जीएसटी और जीएसटी क्षतिपूर्ति विधेयक पेश किया। एकीकृत जीएसटी विधेयक राज्यों के बीच वस्तु और सेवाओं पर कराधान और केन्द्रशासित जीएसटी विधेयक केन्द्रशासित प्रदेशों में कराधान से संबंधित होगा। क्षतिपूर्ति कानून जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों को होने वाले राजस्व घाटे की पांच वर्ष तक क्षतिपूर्ति के केन्द्र के वायदे को एक वैधानिक आधार देगा।
सरकार जीएसटी विधेयकों को लोकसभा में इस महीने के अंत तक पारित कराना चाहती है। इसके बाद ये विधेयक राज्यसभा में पेश किए जाएंगे। संसद का मौजूदा सत्र 12 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
सरकार ने वस्तु और सेवा कर-जीएसटी लागू करने के लिए पहली जुलाई की समय सीमा तय की है। जीएसटी में  उत्पादसेवा करवैट और अन्य स्थानीय कर शामिल होंगे।
संसद से ये विधेयक पारित हो जाने के बाद विभिन्न राज्य अपनी विधानसभाओं में राज्य जीएसटी विधेयक पेश करेंगे। राज्य जीएसटी विधेयककेन्द्रीय जीएसटी के अनुरूप तैयार किया गया है। प्रत्येक राज्य ने अपनी विशेष रियायतें  इसमें शामिल की हैं।
----------------------------------------------
अल्पसंख्यक और अन्य आयोगों के पुनर्गठन के मुद्दे पर राज्यसभा की बैठक आज दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित की गई।  आज जैसे ही बैठक शुरू हुई कांग्रेस के नरेन्द्र बुदानिया ने यह मुद्दा उठायाजिसका समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने समर्थन किया। इसका जवाब देते हुए संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आश्वासन दिया कि सरकार अल्पसंख्यक आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। उन्होंने कहा कि आयोग में जैन समुदाय को भी शामिल किया जाएगा।
श्री नकवी के उत्तर से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्य नारे लगाते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए। इसकी वजह से दोपहर बाद दो बजे तक सदन की बैठक थोड़ी-थोड़ी देर के लिए चार बार स्थगित करनी पड़ी। दोपहर सवा बारह बजे बैठक फिर शुरू होने पर भी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आया। इसलिए सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बैठक दोपहर बाद दो बजे तक स्थगित कर दी।
इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के श्री शरद यादव ने अनुसूचित जातियोंअनुसूचित जनजातियों और पिछड़ा वर्गों के लिए निर्धारित नौकरियों में सरकार से यथासंभव जल्दी से जल्दी भर्ती करने की मांग की। कांग्रेस के श्री दिग्विजय सिंह ने गोवा में सरकार गठन के बारे में उनके मूल प्रस्ताव की स्थिति के बारे में उपसभापति से जानना चाहा।
सूचना और प्रसारण मंत्री एमवेंकैया नायडू ने सभापति से कहा कि वे विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर स्पष्टीकरण देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सदस्य नोटिस दें और सरकार बहस के लिए तैयार है।
----------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने आज केन्द्र और जम्मू कश्मीर सरकार से राज्य में मुसलमानों के लिए अल्पसंख्यक दर्जा सहित अन्य विवादास्पद मुद्दों पर मिलकर फैसला लेने को कहा।
प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर तथा न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और एस के कौल की पीठ ने केन्द्र और जम्मू कश्मीर  सरकार से इस मुद्दे का समाधान करने और चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर जवाब दाखिल न करने के लिए केन्द्र पर तीस हजार रूपए का जुर्माना लगाया था। इस याचिका में जम्मू कश्मीर में बहुसंख्यक मुसलमानों द्वारा अल्पसंख्यकों को मिलने वाले लाभों का फायदा उठाने का आरोप लगाया गया था। न्यायालय ने इस मुद्दे को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए केन्द्र को जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है।
इससे पहलेउच्चतम न्यायालय ने केन्द्रराज्य सरकार और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को इस याचिका पर नोटिस जारी किया था।
----------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से कहा है कि किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर राज्यों द्वारा प्रस्तावित कार्रवाई के बारे में वह चार सप्ताह के भीतर विस्तृत उत्तर और कार्ययोजना प्रस्तुत करे।
भारत के प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और गंभीर मुद्दा है।
गुजरात में किसानों की दुर्दशा और वहां कई किसानों की आत्महत्या के बारे में एक गैर-सरकारी संगठन की याचिका पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई कर रहा था। पीठ ने याचिका को गुजरात तक सीमित न रखकर पूरे देश के संदर्भ में इसे व्यापक रूप दे दिया।
----------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने एक महिला को गंभीर असामान्य लक्षण वाले 27 सप्ताह का भ्रूण नष्ट करने की अनुमति देने से आज इंकार कर दिया। महिला का परीक्षण करने वाले मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए न्यायमूर्ति एस.बोबड़े और एल.नागेश्वर राव की पीठ ने कहा कि डॉक्टरों की राय में इस अवस्था में गर्भपात कराने के बाद भी बच्चा जीवित पैदा हो सकता है। न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता महिला को गर्भपात की अनुमति देना उचित नहीं है।
----------------------------------------------
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज लोकसभा में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान संशोधन विधेयक-2017 पेश किया। संशोधन संबंधी विधेयक के अंतर्गत मूल कानून में अन्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों-आई.आई.टी के साथ ही करनूल स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी डिजाइन और निर्माण संस्थान-आई.आई.आई.टी.डी.एमको भी शामिल किए जाने की व्यवस्था है। विधेयक के पारित होने पर आई.आई.आई.टी.डी.एमकरनूल को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा और उसके पास विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करने का अधिकार होगा। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कानून 2014 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों का दर्जा देता है और इन संस्थानों के प्रशासन से संबद्ध मामलों की भी व्यवस्था करता है। एक नये आई.आई.आई.टी के जुड़ जाने से 2014 के कानून में संशोधन करना जरूरी है।
----------------------------------------------
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अयोध्या विवाद के बारे में दोनों पक्षों के बीच बातचीत का समर्थन किया है। आज संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मध्यस्थता और वार्ता इस लम्बित विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बेहतर माध्यम होगा।
----------------------------------------------
उत्तरप्रदेश में लखनऊइलाहाबादआगराकुशीनगर और अलीगढ़ सहित कई जिलों में बूचड़खाना मालिकों और मांस विक्रेताओं ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है।
----------------------------------------------
आम आदमी पार्टी विधायक वेद प्रकाश आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। श्री प्रकाश दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। श्री वेद प्रकाशबवाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
----------------------------------------------
मध्यप्रदेश में आज सुबह जबलपुर चारगांव मार्ग पर नीची गांव के पास एक मिनी ट्रक के पलट जाने से 15 मजदूरों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। जबलपुर पुलिस अधीक्षक मंजीतसिंह ने मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि की है। बताया जाता है कि ट्रक का चालक कूदकर भाग गया। घायलों को ईलाज के लिए जबलपुर भेज दिया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि उनमें कुछ की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये और घायलों को पचास-पचास हजार रूपये अनु्ग्रह राशि देने की घोषणा की है।
जिला प्रशासन ने भी मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रूपये की सहायता राशि और घायलों को दस दस हजार रूपये देने की घोषणा की है।
----------------------------------------------
मणिपुर के सेनापति जिले में आज तड़के एक बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह बस एक नदी में  गिर गई। हादसा इम्‍फाल-दीमापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास माकन और चखुमाई क्षेत्र में हुआ। घायलों को पास के असम राइफल्स मराम अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
----------------------------------------------
शिवसेना ने अपने सांसद रविन्द्र गायकवाड के समर्थन में आज उस्मानाबाद जिले में बंद का आह्वान किया है श्री गायकवाड ने पुणे-नई दिल्ली की एयर इंडिया की उड़ान में बिजनेस क्लास सीट न दिए जाने के विरोध में पिछले सप्ताह इस विमान कंपनी के 60 वर्षीय एक अधिकारी से कथित रूप से मारपीट की थी।
सांसद श्री गायकवाड़ को सभी घरेलू विमान कंपनियों ने विमान से आने-जाने से रोक दिया हैक्योंकि उन्होंने देश भर में आक्रोश पैदा करने वाली इस घटना को लेकर माफी मांगने से इंकार कर दिया। एयर इंडिया की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने श्री गायकवाड के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है।
----------------------------------------------
ब्रिटिश संसद ने कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र  भारत के जम्मू कश्मीर राज्य का कानूनी और संवैधानिक अंग है। एक प्रस्ताव पास करते हुए ब्रिटिश संसद ने पाकिस्तान द्वारा गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना सीमा क्षेत्र घोषित करने की आलोचना की है। उसका कहना है कि पाकिस्तान ने इस इलाके को 1947 से गैर कानूनी तौर पर अपने कब्जे में रखा है और वहां लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार सहित उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित किया गया है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को बदलने की कोशिशें इससे सम्बद्ध अध्यादेश का उल्लंघन हैं। प्रस्ताव को कंजरवेटिव पार्टी के नेता बॉब ब्लैकमैन ने पेश किया।
----------------------------------------------
अमरीका में घृणा अपराधों और नए अमरीकी प्रशासन द्वारा वीज़ा नीतियों में बदलाव को लेकर भय और चिंता के बाद अमरीकी विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या तेज़ी से कम हुई है।
250 से अधिक अमरीकी महाविद्यालयो और विश्वविद्यालयों में शुरूआती सर्वेक्षण के अनुसार अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में26 प्रतिशत और ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए आवेदनों में 15 प्रतिशत की कमी आई है।
----------------------------------------------
अमरीका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने कहा है कि भारत और अमरीका के आपसी संबंधों में महत्वपूर्ण बदलाव आने से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। ह्यूस्टन में कल इंडिया हाउस समारोह में श्री सरना ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में भारतीय-अमरीकियों के योगदान की सराहना की।
----------------------------------------------
धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआती सफलता हासिल करते हुए उसके पांच खिलाडि़यों को आउट कर दिया। उमेश यादव ने रेनशॉ और वार्नर के विकेट लिये तो वहीं भुवनेश कुमार ने आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को पवेलियन भेजा। चायकाल तक आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 92 रन बना लिए थे।
इससे पहले भारत की पूरी टीम 332 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत ने 32 रन की बढ़त हासिल की। के एल राहुलचेतेश्वर पुजारा और रविन्द्र जडेजा ने अर्द्धशतक लगाकर भारत को बढ़त दिलाई। आस्ट्रेलिया की ओर से लिओन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने भारत के पांच खिलाडि़यों को आउट किया।       आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में तीन सौ रन बनाए थे। चार मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है जबकि एक मैच ड्रा रहा।
----------------------------------------------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में 97 अंक घटकर 29 हजार 324 पर खुला। इसमें लगातार गिरावट का रूख रहा। अब से कुछ देर पहले यह 29 हजार 289  पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9 हजार 62 पर आ गया।
अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया 31 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 65 रूपये 9 पैसे का बोला गया।
----------------------------------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चैत्र शुक्लादिउगादिगुडी पड़वाचेटी चंडनवरेह और साजिबू चेरीओबा की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी है।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी लोगों को इस अवसर पर  बधाई दी है।
----------------------------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : शिक्षा व्यवस्था और सीबीएसई द्वारा किए गये सुधार
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात  साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0-1 1-5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं।
----------------------------------------------

समाचार

  • प्रधानमंत्री ने कहाआतंकवाद मानवता के लिए बहुत बड़ी चुनौतीपूरा विश्व उसकी चपेट में।
  • वित्त विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया जाएगावस्तु और सेवा कर विधेयक के इस हफ्ते संसद में प्रस्तुत होने की संभावना।
  • जम्मू-कश्मीर में सत्तारुढ़ गठबंधन विधान परिषद की छह सीटों का चुनाव मिलकर लड़ेगा।
  • उत्तर प्रदेश में विकास कार्यक्रमों का फायदा देने के लिए  घुमंतू समुदायों को राजस्व गांव के रूप में माना जाएगा।
  • पश्चिम बंगाल ने गोवा को हराकर छह वर्ष बाद संतोष  फुटबॉल ट्रॉफी पर कब्जा किया।
  • धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज भारत पहली पारी में छह विकेट पर 248 रन से आगे खेलेगा।

-----
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकवाद मानवता के लिए बड़ी चुनौती है और समूचा विश्व इसकी चपेट में है। कल नई दिल्ली में सूचनाप्रसारण मंत्री एमवेंकैया नायडु के आवास पर आयोजित उगादि समारोह में श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद जैसी त्रासदी से निपटने के लिए लोगों को प्राचीन ग्रंथों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
आज पूरी विश्व आतंकवाद के कारण त्रस्त है। आतंकवाद ने मानवता को ललकारा है। मानवता को चुनौती दी हैलेकिन पुराणों की इस घटनाओं से हम अगर आज के संदर्भ में उसका एनालायसिस करने का प्रयास करें तो मैं कहूंगा कि आतंक के खिलाफ सबसे पहले अगर  किसी ने लड़ाई लड़ी थी तो जटायू ने लड़ी थी।
प्रधानमंत्री ने राज्यों से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी संस्कृति और परंपराओं के अनूठेपन को बढ़ावा देते हुए परस्पर सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री एमवेंकैया नायडु ने कहा कि भारतीय पंचांग के अनुसार उगादि नववर्ष के आगमन का प्रतीक है।
-----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत अपनी मान्यताएं दूसरों पर थोपने में विश्वास नहीं रखता। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कल शाम माउंट आबू में ब्रह्मकुमारी परिवार के समारोह को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ज्ञान अर्जित करने की कोई सीमा नहीं है। वह काला तीत होता है।
हम एक ऐसे देश के प्रतिनिधि हैं ऐसी देश के संतान हैंजो कभी भी अपने विचारों को थोपने में विश्वास नहीं करता। हम वो लोग हैं जिस बात को मानते हैं कि ज्ञान को न कोई सीमाएं होती हैं। ज्ञान को न कोई समय के बंधन होते हैं। ज्ञान युगों-युगों तक मानव संपदा होती हैं और उस ज्ञान के मार्ग पर ही हम जीवन के सत्य को जान पाते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रह्मकुमार और कुमारियों ने पूरे विश्व में भारत की समृद्ध संस्कृति के संदेश का प्रसार किया है।
उन्होंने कहा कि भारत ने 2030 तक गैर पेट्रोलियम ईंधन से 40 प्रतिशत ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया है।
-----
वित्त विधेयक 2017, विनियोग रेलवे विधेयक 2017 और विनियोग रेलवे संख्या-2 विधेयक 2017 को विचार के लिए आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इसके बाद इसे लोकसभा वापस भेज दिया जाएगा। लोकसभा ने 22 मार्च को वित्त विधेयक पारित कर दिया था ताकि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए सरकार के वित्तीय प्रस्तावों को लागू किया जा सके। सरकार ने इस विधेयक में महत्वपूर्ण संशोधन करते हुए नकद लेनदेन की सीमा तीन लाख रुपए की बजाए दो लाख रुपए तय की है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि वस्तु और सेवाकरजीएसटी संबंधी विधेयकों पर इस सप्ताह संसद में विचार किया जा सकता है।
केंद्रीय जीएसटीएकीकृत जीएसटी और केंद्रशासित प्रदेश जीएसटी सहित राज्यों को मुआवजा विधेयक इस सप्ताह लोकसभा में पेश होने की उम्मीद है। साथ ही विभिन्न उपकरों को खत्म करने और जीएसटी के तहत निर्यात और आयात के वास्ते विधेयक पेश करने के लिए उत्पाद और सीमा शुल्क अधिनियम में संशोधन संसद के समक्ष रखा जायेगा। लोकसभा की सलाहकार समिति विधेयक पर चर्चा की अवधि तय करने के लिए आज बैठक कर सकती है। धन विधेयक के रूप में पेश होने के बावजूद सरकार विधेयक पर दोनों सदनों में चर्चा करना चाहती है। संत बहादुर के साथ शशांक कुमारआकाशवाणी समाचारदिल्ली
-----
जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन विधान परिषद की छह सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। यह द्विवार्षिक चुनाव 17 अप्रैल को होगा। यह गठबंधन पांच सीटें जीतने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेगा। हालांकि दोनों दलों को आसानी से चार सीटें मिल जायेंगी। पार्टी सूत्रों ने हमारे संवाददाता को बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कल श्रीनगर में विधान परिषद की तीन-तीन सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमत हुए।
--------
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले में अधिकारियों को घुमंतू समुदायों को चिन्हित करने और उन्हें स्वतंत्र राजस्व गांवों की मान्यता देने का निर्देश दिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कल गोरखपुर में एक बैठक में ये फैसला लिया गया। 
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इस बात पर असंतोष व्यक्त किया है कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी घुमंतु जातियों के लोग समाज की मुख्य धारा में शामिल नहीं हैं और नागरिक सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने घुमंतु जातियों के आवासीय क्षेत्रों में भी पीने के पानीसाफ-सफाईबिजलीसार्वजनिक वितरण के तहत राशन की दुकानेंशिक्षास्वास्थ्य और शौचालय आदि नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। सरकार के इस निर्णय से घुमंतु जातियों के लाखों सदस्यों को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिलेगा। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारलखनऊ
-----
मध्य प्रदेश मेंस्थानीय निकाय कूड़े के निपटान की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इंदौर नगर निगम ने कूड़ा-कचरा इकट्ठा करने की प्रणाली को जी पी एस प्रौद्योगिकी से जोड़ने की योजना बनाई है।
नई प्रणाली के तहत अधिकारी घर-घर जाकर कचड़े एकत्र करने वाले छोटे और ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचड़ा ले जाने वाले बड़े वाहनों की निगरानी कर सकेंगे। नियंत्रण कक्ष को जैसे ही कचड़े के डब्बे भरने की सूचना मिलेगी वह निकट स्थित कचड़ा वाहन को वहां भेज देगा। इसके जरिये समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। मोबाइल अप्लीकेशन आधारित प्रणाली के तहत स्थानीय निवासी कचड़े की फोटो एक अप्लीकेशन पर अपलोड करेंगे। सुनील कुमार तिवारीआकाशवाणी समाचारइंदौर।
-----
पश्चिम बंगाल ने 32वीं बार संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली है। गोवा के बाम्बोलिम में कल फाइनल में बंगाल ने गोवा को 1-0 से हराया।
पश्चिम बंगाल ने पिछली बार यह टूर्नामेंट छह वर्ष पहले  2011 में जीता था। गोवा ने वर्ष 2009 में संतोष ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
------
धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज भारत छह विकेट पर 248 रन से आगे खेलेगा। कल दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रविन्द्र जडेजा 16 और रिद्धीमान साहा 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।
-----
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
आकाशवाणी से प्रधानमंत्री के मन की बात अखबारों की बड़ी खबर है। नवभारत टाइम्स की सुर्खी हैमोदी बोले ब्लैक मनी के खिलाफ जारी रखे जंग। डिजिटल लेनदेन बढ़ाने का आग्रह। हरिभूमि कहता हैमोदी का न्यू इंडिया पर जोर। खाने की बर्बादी रोकने के प्रधानमंत्री के अनुरोध को दैनिक भास्कर ने सुर्खी दी हैएक दिन में 137 करोड़ रूपये का खाना बर्बाद करते हैं हम। खाद्यान्न बर्बादी में हम दुनिया में सातवें नम्बर पर।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के बयान को देशबंधु ने सुर्खी दी हैठेके पट्टों से दूर रहे जनप्रतिनिधि। अपराधियों को यूपी छोड़ने की चेतावनी।  18 से 20 घंटे काम करने वाले नेता और अफसर ही रहें साथ।
उधर हरिभूमि की खबर हैमहिला से अश्लील बातचीत की विवादित ऑडियो क्लिप उजागर होने पर चंद घंटों में केरल के परिवहन मंत्री शशिचंद्रन का इस्तीफा।
उच्चतम न्यायालय में राजभाषा हिन्दी में विशेष अनुमति याचिका पर दैनिक जागरण की टिप्पणी हैसुप्रीमकोर्ट में हक के लिए अड़ी हिन्दी। उच्चतम न्यायालय अब हिन्दी में दाखिल याचिका का अंग्रेजी में करा रहा अनुवाद।
------