Loading

27 March 2017

स्वयंसेवक कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे


सिरसा 27 मार्च। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का देश के  विकास में अहम योगदान है। स्वयंसेवकों को चाहिये  िकवे समाज के अंदर फैली कुरीतियों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे।
ये विचार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रोफेसर विजय कायत ने विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कुलपति ने स्वयंसेवकों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक गांव सिंकदरपुर, वेदवाला, हांडीखेड़ा,नेजाडेला गांव के अंदर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान,दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या आदि विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। स्वयंसेवकों के साथ प्रोग्राम आफिसर डा. राममेहर दीक्षित, डा. संजीत,प्रो सुरेश गहलावत ,प्रो विष्णुभगवान , होरीलाल शर्मा ,डॉ अमित संगवान  डा. आरती गौड व डा. रंजीत भी उपस्थित थे। कुलपति के निर्देश पर तीन दिवसीय योग शिविर भी स्वयंसेवकों के लिये विश्वविद्यालय परिसर में लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment