सरिता कांडा ने संस्था को सहयोग स्वरुप 51 हज़ार रुपए की राशि भेंट की
सिरसा, 27 मार्च। रानियां रोड स्थित बाबा खेत्रपाल धर्मशाला में जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति द्वारा 10 वां विशाल बाबा खेत्रपाल संकीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा की धर्मपत्नी सरिता कांडा, गोबिंद कांडा के अनुज महान कांडा की धर्मपत्नी संगीता कांडा व गोबिंद कांडा की पुत्री हर्षा कांडा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की । श्रीमती कांडा के यहां पहुंचने पर समिति सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर सरिता कांडा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा धार्मिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संस्था को सहयोग स्वरुप 51 हज़ार रुपए की राशि भेंट की। उन्होंने कहा कि सिरसा धर्मनगरी है और यहां संत-महात्माओं के प्रवचन होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म हमें नेक राह पर चलने की शिक्षा देते हैं। धार्मिक संस्थान हमें ऊर्जा प्रदान करते हैं। हर एक को दूसरे का सहयोग करना चाहिए, यही धर्म है। इस मौके पर सुजावलपुर धाम की गद्दीनशीन पूजनीय आशादेवा जी व व्यवस्थापक चिमन लाल नरुला ने कीर्तन की पावन ज्योत प्रज्जवलित की। इस अवसर पर विचार आश्रम फतेहाबाद से स्वामी ध्यान प्रेमानंद जी, विचार सेवानंद जी, ओम प्रकाश बब्बर मंदिर पुजारी बाबा खेतरपाल कालांवाली विशेष रूप से पधारे। इस मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने बाबा खेत्रपाल की महिमा का गुणगान किया। वहीं कलाकारों ने सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। इसके पश्चात अटूट लंगर लगाया गया। इस अवसर पर जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति के प्रधान सोमनाथ नरुला, ओमप्रकाश बब्बर, प्रेम कुमार फुटेला, अशोक कुमार नरुला, रामलाल मोंगा, शाम लाल बब्बर, विजय कुमार सेठी व अन्य सदस्यों ने सरिता कांडा, संगीता कांडा व हर्षा कांडा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर रवि कुमार फुटेला, पवन फुटेला (पम्मी), विजय कुमार, अंकुश मान,सुरेंदर कुमार, विक्की कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment