Loading

18 August 2017

समाचार

  • स्पेन की पुलिस ने कैम्‍ब्रिल्‍स में दूसरे आतंकी हमले को विफल किया। पांच आतंकियों को मार गिराया।
  • वित्त मंत्री अरूण जेटली का जीएसटी के बाद वस्तुओं के निर्माण में उपयोग होने वाले पैट्रोलियम उत्‍पादों पर वैट घटाने का राज्यों से आग्रह।
  • ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले एआईएडीएमके गुट के नेताओं की आज शाम चेन्नई में बैठक। मुख्यमंत्री ई पलनीसामी के नेतृत्व वाले विरोधी गुट के साथ विलय पर चर्चा की संभावना।
  • दूरसंचार नियामक ट्राई ने कॉल ड्रॉप पर जुर्माना बढ़ाकर पांच लाख रूपये किया।
  • बिहार और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपरबाढ़ की स्थिति गंभीर। असम में राहत अभियान जोरों पर।
  • और सेंसेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में तीन सौ से अधिक अंक की गिरावट।
------------------------------------------
स्पेन की पुलिस ने दावा किया है कि बार्सिलोना में आतंकी हमले के बाद वाहन से एक और हमला करने वाले पांच आतंकियों को मार गिराया गया है। कैम्‍ब्रिल्‍स में आज तड़के एक कार हमले में सात लोग घायल हो गये। इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि मारे गये आतंकियों ने कमर में विस्‍फोटक बेल्‍ट बांध रखे थे और इनका संबंध कल के आतंकी हमले से भी था। बार्सिलोना में कल एक भीड़ में कार के घुस जाने की घटना में 13 लोग मारे गये और एक सौ लोग घायल हो गये। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार का चालक पैदल ही भाग निकला और उसे पकड़ा नहीं जा सका है। प्रधानमंत्री मारियानो रासोए ने इसे जेहादी हमला बताया है। इस्लामिक स्टेट आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विश्व नेताओं ने इस आतंकी हमले की निन्दा की है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव अन्तोनियो गुतरश ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में स्पेन के साथ है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने भी इस  घटना की कड़ी निन्दा की है और स्पेन को सहायता का प्रस्ताव किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने को कहा है। जर्मनी की चांसलर अंगेला मार्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुअल मैक्रॉं ने हमले की निन्दा करते हुए कहा है कि आतंकी ताकतों के खिलाफ एक होकर लड़ना होगा। समाचार कक्ष से निखिल कुमार।
------------------------------------------
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी हमले की निंदा की है। एक संदेश में उन्होंने कहा कि मानवता आज आतंकवाद के रूप में सबसे बड़े खतरे का सामना कर रही है। श्री नायडू ने कहा कि सिर्फ समन्वित वैश्विक प्रयासों से ही अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद को परास्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत स्पेन की सरकार और लोगों के साथ है तथा हमलावरों से निपटने में स्पेन की कार्रवाई की सराहना करता है।
------------------------------------------
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया है कि वस्तुओं के निर्माण में उपयोग होने वाले पैट्रोलियम उत्‍पादों पर मूल्‍य संर्वद्धन करवैट की दर घटाई जाये। राज्यों को लिखे पत्र में वित्त मंत्री ने नई अप्रत्यक्ष कर प्रणालीजी एस टी के लागू होने के बाद पैट्रोलियम उत्पादों के मूल्य के कारण वस्तुओं की निर्माण लागत बढ़ने पर‍ चिन्ता व्यक्त की है। जी एस टी प्रणाली से पहले पैट्रोलियम उत्पाद और उसकी सहायता से बनी वस्तुएं दोनों वैट के दायरे में आती थी। जी एस टी प्रणाली के लागू होने के बाद वस्तुओं पर जी एस टी लगता है और पैट्रोलियम उत्पादों पर वैट लगने से करों की दरें बढ़ जाती हैं।
वित्त मंत्री ने राज्यों से कहा कि वस्तुओं के निर्माण में आने वाले पैट्रोलियम उत्पादों पर न्यूनतम वैट लगाया जाना चाहिए ताकि वस्तुओं की निर्माण लागत पर ज्यादा असर न पड़े।
------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के बेटे कार्ती चिदम्बरम को भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ के लिए अगले बुधवार को सीबीआई के नई दिल्ली मुख्यालय में पेश होने को कहा है। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर और न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने कार्ती को अपने वकील के साथ पेश होने की अनुमति दे दी। पीठ ने सीबीआई को यह भी छूट दी है कि वह  28 अगस्त यानी अगली सुनवाई तक जितनी बार चाहे कार्ती से पूछताछ कर सकती है। पीठ ने दोनों पक्षों को जांच और मामले के अन्य पहलुओं पर अपनी अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।
------------------------------------------
तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री ओपन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले ए आई ए डी एम के पार्टी का गुट आज शाम चेन्नई में एक महत्‍वपूर्ण बैठक कर रहा है। बैठक में मुख्‍यमंत्री ईकेपलनीसामी के नेतृत्व वाले पार्टी के प्रतिद्वन्दी गुट के साथ विलय के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी नेता जयललिता की मृत्यु की जांच के लिए आयोग बनाने के मुख्यमंत्री के फैसले के बाद यह बैठक हो रही है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि पन्नीरसेल्वम गुट की विलय के लिए कई शर्तों में से यह भी एक शर्त रखी गई थी।      
ऑल इंडिया अन्ना डीएमके में श्री ओ.पन्नीरसेल्वम और श्री पलनीसामी के नेतृत्व वाले धडों के विलय के प्रयास तेज हो गए हैं। सत्ताधारी गुट मानता है कि यह विलय विधानसभा में उसकी स्थिति और मजबूत करेगा। पार्टी के उप-महासचिव टी.टी.वीदिनाकरन ताजा घटनाक्रम पर सुश्री शशिकला से चर्चा करने के लिए बेंगलूरू में हैं। इस बारे में शाम को पन्नीरसेल्वम गुट के द्वारा लिए जाने वाले फैसले की उत्सुकता से प्रतीक्षा की जा रही है। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ कनकलता।
मुख्यमंत्री पलनीसामी ने चेन्नई के पोएज़ गार्डन में वेदनिलयम को सुश्री जयललिता के स्मारक के रूप में बदलने का वायदा किया है। हालांकि दिवंगत नेता के निकट परिजन ने इसे निजी सम्पत्ति बताया है। उनका कहना है कि सरकार इस बारे में एकतरफा फैसला नहीं कर सकती। पुलिस ने ओएज़ गार्डन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
------------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बी एस येडियुरप्पा ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कल बेंगलूरू के हसारघाटा-येलांका इलाके में दो सौ 57 एकड़ भूमि का आवंटन रद्द करने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायतकर्ता ने श्री येडियुरप्पा पर उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सात साल पहले एक आवासीय परियोजना के लिए भूमि आवंटन की अधिसूचना रद्द करते समय नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है।
------------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के मध्यप्रदेश के दौरे पर आज भोपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी नेताओं ने राजा भोज हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। श्री शाह मध्‍यप्रदेश दौरे में पार्टी नेताओं के साथ अनेक बैठकें करेंगे।  2019 के आम चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष 110 दिन के राष्ट्रव्यापी दौरे पर हैं। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं।
------------------------------------------
बिहार और उत्तरप्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बिहार में पूर्णियाकटिहारमोतीहारी और मधेपुरा के कुछ और इलाकों में  बाढ़ आ गई है। गोपालगंज जिले में सारन तटबंध में दरार आने से एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। राज्य के 18 जिलों में एक करोड़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बाढ़ से जुड़ी विभिन्न घटनाओं मे अब तक 127 लोगों की म़ृत्यु हुई है। चार लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तीन लाख से अधिक लोगों ने राहत शिविरों में शरण ले रखी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की 43 टीमें बचाव और राहत कार्यों में जुटी हैं।
------------------------------------------
उधरउत्तरप्रदेश में गंगाघाघराराप्तीबूढ़ी राप्तीशारदा और कुआनो सहित कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 10 और पीएसी की टीमें तैनात की गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चारसादी बांध के टूट जाने से कल गोंडा जिले के पचास से अधिक गांव जलमग्न हो गए।
बाराबंकीफैजाबाद और बलिया जिलों में घाघरा नदी की बाढ़ से कई गांव प्रभावित है। राप्ती नदी श्रावस्तीबलरामपुरबस्ती और गोरखपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा की बाढ़ से बुलंदशहरकानपुरइलाहाबाद और गाजीपुर में कई इलाके बाढ़ से घिर गये है। गंगा नदी इन जिलों में खतरे के निशान के आसपास है।  तराई के लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी की बाढ़ से कई गांव पानी से घिरे है। राज्य में लाखों लोग बाढ़ से बेघर होने  और राहत शिविरों में रहने को विवश है। 16 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचार,लखनऊ।
------------------------------------------
इस बीचबाढ़ग्रस्त असम में प्रशासन ने राहत उपाय तेज कर दिए हैं। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि ज्यादातर इलाकों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
असम के जल संसाधन मंत्री केशब महांता ने कहा कि सरकार बाढ़ग्रस्त लोगों के पुनर्वास के लिए सभी संभव सहायता करेंगी। एक लाख लोग अभी भी अस्थाई राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच खाने-पीने का सामान दिये जा रहे है। हाल की बाढ़ में 50 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने कल गुवाहाटी में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। तीन लाख हेक्टेअर कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में है। कृषि मंत्री श्री बोरा ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए हरसंभव सहायता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। मानस प्रतिम सरमाआकाशवाणी समाचार,गुवाहाटी। 
------------------------------------------
बांग्लादेश में बाढ़ में तीस लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इस साल दूसरी बार आई इस बाढ़ से देश के उत्तरी और उत्तरपूर्वी हिस्सों के 20 जिले प्रभावित हैं। भारी बारिश और बाढ़ से अनेक तटबंध टूट गए हैं। आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री मोफज्जल होसैन चौधरी माया के अनुसार इस साल जुलाई से आई बाढ़ में 107 लोग मारे गए हैं। पांच लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सेना तैनात की गई है और इन इलाकों में सभी चिकित्सा अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। 
------------------------------------------
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने नियम कड़े करते हुए कॉलड्रॉप सहित घटिया मोबाइल सेवा देने वाले दूरसंचार ऑपरेटरों पर जुर्माना बढ़ाकर पांच लाख रूपये कर दिया है। ट्राई अब दूरसंचार कम्पनियों के एरिया कार्यालय के बजाय दूरसंचार टॉवरों के प्रदर्शन पर संकलित डाटा के आधार पर कॉलड्रॉप की जानकारी भी लेगा।
यह जुर्माना ऑपरेटर द्वारा दो तिमाही में सर्विस की गुणवत्ता के लिए निर्धारित मानदंड पूरे न करने पर लगाया जायेगा। दो तिमाही से ज्यादा नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि दस लाख रूपये तक कर दी जाएगी। ट्राई के गुणवत्ता संबंधी मानकों में कॉलड्रॉपमोबाइल टॉवर की उपलब्धताकॉल जुड़ने में लगने वाला समय और आवाज की गुणवत्ता शामिल है।
------------------------------------------
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यात कम्पनी इंफोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने इस्तीफा दे दिया है। कम्पनी के मुख्य संचालन अधिकारी यू बी प्रवीण राव को अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। श्री सिक्काकम्पनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष बने रहेंगे।
------------------------------------------
बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। तीसरे पहर के कारोबार मे संवेदी सूचकांक में तीन सौ से अधिक अंक की गिरावट आयी है। इन्फोसिस के प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के इस्तीफे के बाद कम्पनी के शेयरों में 12 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई। शुरूआती कारोबार में दो सौ 32 अंक की गिरावट के साथ 31 हजार 562 पर खुला था।
विश्व के शेयर बाजारों में भी गिरावट रही। जापानहांगकांगदक्षिण कोरिया के बाजारों में शून्य दशमलव एक प्रतिशत से लेकर एक दशमलव दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। प्रमुख यूरोपीय बाजारों-ब्रिटेनजर्मनी और फ्रांस के बाजारों में भी शून्य दशमलव सात प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत की गिरावट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87 अंक की गिरावट के साथ  9 हजार 816 पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में एक पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई। एक डॉलर 64 रूपये 14 पैसे का बोला गया।
------------------------------------------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि आसियान के साथ भारत के संबंध सौहार्दपूर्ण हैं। भोपाल में भारत आसियान युवा सम्मेलन के समापन अधिवेशन में श्रीमती स्वराज ने कहा कि रामायण और बौद्ध मत भारत और आसियान देशों को जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना बरसों पहले था।
समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओ पी कोहली ने कहा कि आसियान देश भारत की एक्ट ईस्ट नीति के केन्द्र में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सम्मेलन में भोपाल घोषणा पत्र जारी किया गया।
भोपाल घोषणा पत्र में भारत और आसियान देशों में आम लोगों के बीच सम्पर्क और पहुंच बढ़ाने का समर्थन किया गया है। इसमें वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा हेतु श्रेष्ठ प्रणालियों के आदान-प्रदान के लिए भारत और आसियान के युवा उद्यमियों का नेटवर्क बनाने के लिए वकालत भी की गई है। पांच दिवसीय सम्मेलन  में भारत सहित 11 देशों के 175 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। सम्मेलन का आयोजन इंडिया फाउंडेशनविदेश मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था। शारिकनूरआकाशवाणी समाचारभोपाल।
------------------------------------------
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश में सौहार्द बढ़ाने के प्रयासों के तहत देश का नौसेना प्रमुख तमिल समुदाय से नियुक्त किया है। रियर एडमिरल त्रावीस सिनाही Travis Sinniah को नौसेना प्रमुख बनाया गया है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि नये नौसेना कमान्डर कई दशकों से श्रीलंका की नौसेना में निष्ठापूर्वक सेवा कर रहे हैं।
------------------------------------------