Loading

17 November 2011

समाचार News 17.11.2011

दिनांक : १७/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-.
  • प्रधानमंत्री भारत-आसियान और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने आज सुबह बाली रवाना हो रहे हैं। भारत, आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने के मुद्दे उठाएगा।
  • उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले में ऑनर किलिंग के मामले में आठ लोगों को फांसी और २७ को आजीवन कारावास।
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पेंशन क्षेत्र में २६ प्रतिशत विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • अरब लीग ने सीरिया को तीन दिन की समय सीमा दीए लोगों का दमन रोके या फिर आर्थिक प्रतिबंधों का  सामना करे।
  • कोलकाता में भारत के साथ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज आज चौथे दिन तीन विकेट पर १९५ रन से आगे खेलेगा।
..................
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह नौंवे भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और छठे पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने आज सुबह बाली रवाना हो रहे हैं। भारत दक्षिण पूर्व एशिया के दस राष्ट्रो के संगठन-आसियान के साथ वार्ता सहयोगी है। भारत इन बैठकों में आपसी व्यापार और निवेश को मजबूत बनाने तथा कृषि ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्रों में आपसी सहयोग के मुद्दे उठाएगा।
विदेश मंत्रालय में सचिव, पूर्व संजय सिंह ने कहा कि भारत-आसियान वस्तु-व्यापार समझौता लागू हो चुका है और अब सेवाओं के क्षेत्र में समझौते के बारे में बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि भारत और एशियाई देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।


भारत और आसियान के बीच २०१०-२०११ में व्यापार ३० प्रतिशत बढ़कर लगभग ५८ अरब डॉलर का हो गया है। सातवें आसियान भारत सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार वर्ष २०१२ तक इसके बढ़कर ७० अरब डॉलर का हो जाएगा।''
श्री संजय सिंह ने बताया कि अगले वर्ष भारत आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है जिसके अंतर्गत इंडोनेशिया से भारत तक एक कार रैली भी आयोजित की जाएगी।
प्रधानमंत्री की यात्रा कवर करने गए हमारे संवाददाता ने बताया है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत के दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान के साथ संबंधों में अच्छी प्रगति हुई है।

दक्षिण पूर्व एशिया का क्षेत्र सामरिक दृष्टि से पूरी दुनिया के लिए अत्यंत महत्वपूण है। यहां विश्व की १८ प्रतिशत आबादी रहती है तथा व्यापार और निवेश भागीदारी की अपार संभावनाएं हैं। पिछले दो दशक में भारत ने लुक इस्ट नीति के अंतर्गत आसियान के दस देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सम्पर्क और सहयोग बढ़ाया। इस्ट देशों के साथ भारत ने व्यापार और निवेश के अलावा कृषि ऊर्जा तथा विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में भी समझौते किए। बाली में हो रही ये बैठकें भारत को दक्षिणपूर्व क्षेत्र में अपनी साख को और मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेंगी। रतन प्रकाश आकाशवाणी समाचार नई दिल्ली।''

प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह बाली में शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के बाद १९ और २० नवंबर को सिंगापुर जाएंगे।
..................
उत्तर प्रदेश में मथुरा की एक अदालत ने ऑनर किलिंग यानी इज्जत के नाम पर एक दम्पति और उनके मित्र की हत्या के सनसनीखेज मामले में आठ लोगों को मृत्यु दण्ड और २७ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।  वर्ष १९९१ में मथुरा जिले के बरसाना इलाके में मेहराना गांव की स्थानीय पंचायत के आदेश पर इन तीनों को फांसी पर लटकाने के बाद जला दिया गया था। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ए के उपाध्याय ने कई वर्षों तक चली सुनवाई के बाद कल इस मामले में फैसला सुनाया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस मामले में जिन व्यक्तियों को दोषी पाया गया है, वे ग्राम पंचायत के सदस्य हैं और उनमें से ज्यादातर साठ वर्ष से अधिक उम्र के हैं। पुलिस ने इस मामले में ५४ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। अदालत ने उनमें से ३५ लोगों को दोषी करार दिया और एक व्यक्ति को बरी कर दिया। बाकी १८ लोगों में से १५ की मौत मुकदमे की सुनवाई के दौरान हो गई। तीन अन्य अभियुक्तों के खिलाफ मामला बाल न्यायालय में विचाराधीन है।
..................
उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि मोटर दुर्घटनाओं में जीवन भी के लिए विकलांग होने के मामलों में मुआवजा केवल शारीरिक चोट के आधार पर ही नहीं दिया जाना चाहिए। न्यायालय ने कहा कि इस तरह के मामलों में मुआवजे का निर्धारण पीड़ित व्यक्ति को हुई भारी शारीरिक और मानसिक पीड़ा के आधार पर भी किया जाना चाहिए, क्योंकि पीड़ित व्यक्ति दुर्घटना के बाद सामान्य जीवन नहीं बिता सकता।
न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की पीठ ने एक बढ़ई को कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा ७६ हजार रुपए का मुआवजा देने के आदेश के खिलाफ एक अपील में उसे आठ लाख ३७ हजार रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया।
..................
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पेंशन फंड नियामक विकास प्राधिकरण विधेयक २०११ में संशोधन की मंजूरी दे दी है। इसे संसद के आगामी सत्र में पेश किए जाने की संभावना है। सरकार ने पेंशन क्षेत्र में २६ प्रतिशत विदेशी निवेश के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, लेकिन प्रस्तावित संशोधन में खातेदारों को निश्चित लाभ देने के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की।
मंत्रिमंडल ने आयात निर्यात बैंक के प्रबंधन ढांचे को मज+बूत बनाने के अलावा उसकी अधिकृत पूंजी में वृद्धि के लिए कानून में संशोधन को मंजूरी दे दी है।
सरकार शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए कैपिटेशन फीस की मांग पर रोक लगाने के वास्ते प्रस्तावित जुर्माना दोगुना बढ़ाकर एक करोड़ रुपए करने पर विचार कर रही है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तकनीकी शिक्षण संस्थानों, चिकित्सा शिक्षा से जुड़ी शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों से संबंधित २०१० के विधेयक में मानव संसाधन विकास विभाग से सम्बद्ध संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों के अनुसार अनुचित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए संशोधन लाने को मंजूरी दे दी। विधेयक का नाम भी बदलकर उच्च शिक्षण संस्थान विधेयक २०११ रखा गया है।
मंत्रिमंडल ने अन्य पिछड़ा वर्गों की मौजूदा केंद्रीय सूची में बदलाव की अधिसूचना जारी करने की मंजूरी भी दे दी है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सोलह राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों की केंद्रीय सूची में संशोधन के लिए केंद्र सरकार को सलाह दी थी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय इस संशोधन की अधिसूचना जारी करेगा।

..............
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार स्थानीय स्तर पर जनसेवा उपलब्ध कराने में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार के इस संकल्प को भी दोहराया कि वो सरकारी कामकाज से भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त करना चाहती है। श्री मुखर्जी नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के १५० वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में सीएजी की भूमिका की सराहना करते हुए श्री मुखर्जी ने बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्रालय और सीएजी के बीच सहयोग और समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया।
..................
सरकार ने कहा है कि वह संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए कृतसंकल्प है। संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने कल नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि सरकार विधेयक के बारे में स्थायी समिति की रिपोर्ट पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अभिषेक मनु सिंघवी की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति इस माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट दे देगी।

लोकपाल बिल इस वक्त जैसा कि आप जानते हैं वह स्थाई समिति के सामने हैं। प्रयास हो रहा है और उन्होंने बहुत मेहनत की है और हमें आशा है कि यह जल्द ही वहां से इसकी रिपोर्ट आ जाएगी, और उसके बाद एक दम जो अगली कार्रवाई होगी वह करके इसको इसी सेशन में हर हालत पास करने के लिए हम चर्चा के लिए लाना चाहता हैं और पास हो जाएगा।''
..................
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री व्यालार रवि ने फिर कहा है कि सरकार किसी निजी विमान कम्पनी को आर्थिक संकट से उबारने की किसी योजना पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने किंगफिशर एयरलाइन्स को वित्तीय संकट से उबारने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है। कल शारजाह में संवाददाता सम्मेलन में श्री रवि ने एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। श्री रवि ने कहा कि किसी निजी या सार्वजनिक विमान कम्पनी का प्रबंधन समान रूप से महत्वपूर्ण है और उसे यह सुनिश्चित करने में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए कि इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो।
..................
अरब लीग ने सीरिया सरकार को ख्+ाूनी संघर्ष पर विराम लगाने के लिए तीन दिन की समय सीमा देते हुए कहा है कि ऐसा न करने पर उसे आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। यह समय सीमा कल से शुरू हो गई। अरब लीग का एक शिष्टमंडल शांति योजना पर अमल की निगरानी के लिए सीरिया भेजा जाएगा। इस बारे में निर्णय कल रबात में २२ सदस्यों वाली अरब लीग की आपात बैठक में लिया गया। कतर के प्रधानमंत्री और सीरिया मुद्दे पर अरब लीग  के शिष्टमंडल के प्रमुख शेख हमद बिन जासेम-अल-थानी ने कहा कि अगर सीरिया, अरब लीग के साथ सहयोग नहीं करेगा तो उसके खिलाफ प्रतिबंध लगा दिये जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि अरब देशों द्वारा सीरिया के बारे में अब तक दी गई छूट की सीमा अंतिम चरण में पहुंच गई है।

अनेक उपायों पर चर्चा के बाद अरब लीग के बाईस विदेशी मंत्रियों ने सीरिया सरकार से कहा कि वह लोगों का दमन बंद करे वरना आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे। साथ ही तीन दिन की समय सीमा भी तय कर दी गई, जो बुधवार से शुरू हो गई है। लीग के शांति प्रस्ताव पर क्या कुछ अमल हो रहा है। इसकी पड़ताल करने पर्यवेक्षकों का एक दल सीरिया जाएगा। इस दल को सीरिया में कहीं भी बेरोकटोक जाने की इजाजत होगी। अरब लीग ने साथ ही साफ कर दिया कि वह विदेशी सैनिक हस्तक्षेप के बिल्कुल खिलाफ है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।''

 ..................
अफगानी राष्ट्रपति हामिद करजई ने कल काबुल में लोया जिरगा की बैठक का उद्घाटन किया। अपने प्रभावशाली भाषण में उन्होंने देश के सामने चुनौतियों और समस्याओं का जिक्र करते हुए अमरीका के साथ दीर्घकालीन सामरिक समझौते की आवश्यकता पर जोर दिया।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल की कार्रवाई को देखने के लिए भारत सहित विभिन्न देशों के राजदूतों को भी आमंत्रित किया गया था।

लोया जिरगा की बैठक में राष्ट्रपति करजई ने अपने जोशीले भाषण से प्रतिनिधियों में नया उत्साह भर दिया है। अपने भाषण में उन्होंने यह बात साफ कर दी कि अफगानिस्तान अपनी शर्तों पर अमरीका के साथ सामरिक समझौता करेगा और ये शर्तें अगले तीन दिनों में लोया जिरगा के की बैठक में तय की जाएंगी। यह बैठक सचमुच एक एतिहासिक बैठक थी। अफगानिस्तान के विभिन्न जाति समुदायों प्रतिनिधि अपनी परंपरागत वेशभूषा में लोया जिरगा में शामिल हुए। अफगानमूल के एक सिक्ख प्रतिनिधि को उनकी खास तरह की पगड़ी की वज+ह से पहचाना जा सकता था। बैठक में महिला प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं। राजेन्द्र उपाध्याय आकाशवाणी समाचार काबुल।''
..................
कोलकाता में भारत के साथ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज आज चौथे दिन अपनी कल की रन संख्या तीन विकेट पर १९५ रन से आगे खेलना शुरू करेगा। डेरेन ब्रावो ३८ और शिवनारायण चन्द्रपाल २१ रन बना कर क्रीज पर हैं। मेहमान टीम को पारी की हार से बचने के लिए अभी भी २८३ रन और चाहिए। इससे पहले कल वेस्टइंडीज की पहली पारी को केवल १५३ रन पर समेटने के बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मेहमान टीम को फॉलोओन कराया।

समाचार पत्रों से

ओबीसी सूची में संशोधन को केबिनेट की मंजूरी जनसत्ता और राष्ट्रीय सहारा की पहली सुर्खी है। जबकि हिन्दुस्तान ने पेंशन में नए विकल्पों के मंत्रिमंडल के फैसले को प्राथमिकता दी है।
राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल और दागी मंत्रियों की छुट्टी वीर अर्जुन की बड़ी खबर है।
उत्तर प्रदेश के बंटवारे के प्रस्ताव के संदर्भ में हिन्दुस्तान के संपादकीय पृष्ठ पर विचारोत्तेजक आलेख हैं- छोटे राज्य और विभाजन की राजनीति।
किंगफिशर एयरलांइस के संकट के संदर्भ में दैनिक भास्कर के संपादकीय पृष्ठ पर है- लापरवाही और घाटे की उड़ान।
हर पंद्रह दिन पर पेट्रोल के दामों की समीक्षा करने की सरकारी तेल कंपनियों की योजना इकनॉमिक टाइम्स की पहली सुर्खी है। कंपनियों के अनुसार इससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार के मुताबिक देश में पेट्रोल के दाम तय हो सकेंगे।
पर्यावरण के लिए घातक प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने की भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धि की खबर जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा और दैनिक ट्रिब्यून में है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् के नए शोधों के हवाले से हिन्दुस्तान में हैं - डायबटीज न हो, इसके लिए जल्द उपलब्ध होगी नई दवा, जापानी बुखार और हैपिटाइटीस से बचाव के लिए भी अब पहले से टीकाकरण संभव होगा।
इकनॉमिक टाइम्स के पहले पन्ने पर है- सबसे सस्ते टेबलेट ने छुआ तीन लाख बुकिंग का आकाश। इस वर्ष के अंत तक बाजार में आने वाले आकाश की तीन लाख प्री लांच बुकिंग हुई।
 0815 HRS
 17th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister leaves for Bali this morning to attend the ASEAN-India and East Asia Summits; India to focus on strengthening mutual trade and investment.
  • Eight persons awarded death sentence and 27 life imprisonment in an honour killing case in the Mathura district of Uttar Pradesh.
  • The Union Cabinet approves 26 percent Foreign Direct Investment in the Pension sector.
  • The Arab League gives three-day deadline to Syria to stop repression of its people or face economic sanctions.
  • West Indies to resume their second innings at overnight score of 195 for 3 against India on the fourth day of the second cricket test in Kolkata.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh will leave for Bali, Indonesia this morning to participate in the 9th ASEAN- India Summit and the 6th East Asia Summit. India is a dialogue partner with the Association of 10 South East Asian Nations, ASEAN. India will focus on strengthening mutual trade and investment and further enhancing cooperation in agriculture, energy and tourism sectors at these meetings. The Secretary East in the External Affairs Ministry Sanjay Singh said in New Delhi that trade-in-goods agreement between India and ASEAN is now fully functional and negotiations for the conclusion of similar agreements in services and trade sectors are under way.
The trade and goods agreement between India and ASEAN is now fully functioning. We are continuing efforts to conclude the services and investment agreement which will compliment the trade and goods agreement. The total trade between India and ASEAN is increased by 30 percent in 2010-11, reaching around 58 billion dollars. We expect the trade target of 70 billion by 2012.
Mr Sanjay Singh said that India will host ASEAN-India Commemorative Summit next year.
We are in the process of planning a number of events as a part of the celebrations next year including the Delhi dialogue-IV in February 2012. A car rally from Indonesia to India in November-December, 2012 a civil training ship exhibition along with the monsoon trade winds route, an intensive year long calendar of cultural activities.
Our Correspondent covering the Prime Minister's visit reports that India's relations with ASEAN countries have witnessed a rapid growth over the years.
India's relationship with ASEAN countries have been a central element in India's look East policy during the last two decades. In 90's, it was a strategic shift in India's vision of the world. It provided an opportunity to India for significantly enlarging its economic interests in the region. As part of Look East policy India has extended cooperation to the South east Asian countries in the field of its expertise and also opened its market for these countries. Prime Minister Manmohan Singh will not only put across India's view point on issues of common interest at the ASEAN- India and east Asia summits but will also have bilateral meetings with the leaders of USA, China, Cambodia and Indonesia. The summit will provide an opportunity to India to further strengthen its foot print in the South East Asian region. RATAN PRAKASH, AIR NEWS, DELHI.
<><><>
In Uttar Pradesh, a court in Mathura has awarded death sentence to 8 persons and awarded life imprisonment to 27 others in an honour killing case. The Additional District Judge AK Upadhyaya pronounced the judgment yesterday after hearing the case for several years. In 1991, a couple and their friend were killed on the orders of the local Panchayat at Meherana village in Barsana area. Our Lucknow correspondent reports that those convicted were members of a village Panchayat and most of them were over 60 years of age.
The Police had filed charge sheet against 54 persons and the court had held 35 of them guilty and acquitted only one. Of the remaining 18, 15 died during trial. The trial of three accused is pending in a Juvenile Court.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that the government is committed to ensure transparency in delivery of public services at the local level. He also reiterated the government’s commitment to completely eradicate corruption from the system. Mr Mukherjee was addressing the valedictory function on the completion of 150 years of Comptroller and Auditor General, the CAG in New Delhi yesterday. Lauding the role of CAG in ensuring transparency and accountability, Mr Mukherjee stressed the need for close cooperation between the Finance Ministry and the CAG for promoting good governance.
<><><>
The government has said that it is determined to ensure the passage of the Lokpal Bill in the Winter Session of Parliament. Addressing a press conference ahead of the session in New Delhi yesterday, Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal said that the government will have an open mind and will give a very serious thought to the report of the Standing Committee going into the Bill.
"We are approaching the matter with an open mind. The government is determined to pass the bill. The government is determined to take all measures which are necessary to put in place a system which fights corruption."
Mr Bansal said, he expected that the Standing Committee headed by Abhishek Manu Singhvi will submit its report by the month-end.
<><><>
The Union Cabinet has approved amendments to the Pension Fund Regulatory Development Authority, PFRDA Bill 2011 before presenting it in the Winter Session of Parliament. It is also agreed to the proposed 26 per cent foreign investment in the pension sector. The amendment, however, does not mention providing assured returns to subscribers. An official spokesperson said, the government is of the view that the FDI cap in the pension fund should be at 26 per cent at par with the insurance sector.
The Cabinet has also given its approval for notifying changes in the existing Central lists of Other Backward Classes, OBCs. The National Commission for Backward Classes had advised the Central Government about the amendment in the Central list of OBCs in a number of states. The inclusion of certain castes and communities in the Central list of OBCs will enable them to avail the benefits of reservation in Central Government services and admissions to Central educational institutions.
<><><>
In a bid to prevent educational institutions from demanding capitation fee for admissions, the government wants to double the proposed penalty to one crore rupee. The union cabinet approved the amendment to the prohibition of unfair practices in technical educational institutions, medical educational institutions and universities bill 2010 as per the recommendations made by the Parliament Standing Committee on Human Resource Development this year. The name of the bill is also been changed to Higher Educational Institutional Bill 2011.
<><><>
The government has notified rules to implement the Nuclear Liability Law. The rule gives the nuclear plant operator the right to recourse for the period for which the supplier of equipments has taken liability for patent or latent defects or sub-standard services under a contract. But the foreign suppliers of nuclear materials to the Indian Nuclear power plant will not be held responsible for accidents caused by defective equipments supplied by them if it takes place after a guarantee period specified by them.
<><><>
The Supreme Court has ruled that in cases where victims are rendered disabled for life due to motor accidents, compensation should be awarded not only for the physical injuries sustained, but also for tremendous trauma and mental agony suffered by the person, who cannot lead a normal life. The apex court said, the personal sufferings of the survivors of the road accidents and those who are disabled in such accidents are manifold. Some time they can be measured in terms of money but most times it is not possible to do so. If an individual is permanently disabled in an accident, the cost of his medical treatment and care is likely to be very high.
<><><>
The Civil Aviation Minister Mr. Vyalar Ravi has reiterated that the government has no plans to bailout any private airline. He made it clear that the government has not taken any decision about bailing out Kingfisher Airlines. The Minister was responding to a question about reported bailout for Kingfisher Airlines at a press conference in Sharjah yesterday. He said, any such move will have financial policy implications.
<><><>
The Arab League has given the Syrian government a three day deadline to end repression of its people or face economic sanctions. An Arab League delegation will be sent to Syria to monitor the compliance of its peace plan. A decision to this effect was taken by the 22 member League at its emergency meeting in Rabat yesterday. Here is more from our correspondent:
After mulling over various options, the foreign ministers of Arab League decided Damascus has to fall in line and end the repression of its people or be ready to face the sanctions. It set a deadline of three days for Syria to implement the peace plan. The three day deadline starts on Wednesday. The peace plan called for end to crackdown against the protestors, withdrawal of security forces from towns and streets, release of political prisoners, access to Arab League, Arab and Global media and initiation of a dialogue with opposition. ATUL TIWARY, AIR NEWS.
<><><>
West Indies will resume their second innings at the overnight score of 195 for three against India on the fourth day of the second cricket test match at Eden Gardens in Kolkata today. Darren Bravo and Shivnarine Chanderpaul were at the crease when stumps were drawn yesterday. The visitors are still 283 runs behind. Earlier, India's skipper Mahendra Singh Dhoni enforced the follow-on after bowling the visitors out for a paltry 153 runs in their first innings. But the West Indies in their second innings launched a spirited fight back riding on half centuries from opener Adrian Barath and Kirk Edwards. With two days still left, a dominant India put themselves on course for a series-clinching victory.
<><><>
Eminent writer Professor S L Bhyrappa was honoured with the prestigious Saraswati Samman for the year 2010 for his Kannada novel 'Mandra' at a function in New Delhi yesterday. The award was presented by the Member of Parliament and Indian Council for Cultural Relations' President Dr Karan Singh. Mandra is considered as one of the most acclaimed epic novels of Prof Bhyrappa.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Most papers this morning headline the government clearing the deck for pension funds. The Cabinet gave its nod to amendments in the Pension Fund Regulatory and Development Authority Bill which seeks to allow foreign player entry in the pension sector, writes the Business Standard and Financial Express.
'Rupees one crore fine proposed for charging capitation fee" writes the Hindu, Asian Age and Indian Express. In a bid to prevent Educational Institutions from exploiting students, the cabinet has approved amendments in "Higher Educational Institutional Bill 2011".
The Indian Express and Tribune write that the Central Information Commission has directed the CBI to reveal the names and details of the top 100 industrialists who have defaulted on loans from public sector banks.
Rare Sikh memorabilia to go under the hammer in the United Kingdom today is a front page story in the Tribune. A Gold Mohar minted during the reign of Ranjit Singh and other heritage items will be auctioned.
Dracula Therapy is the latest technique in medical science, being used to fight ageing with your own blood. According to the Hindu, blood extracted from the patient processed with growth hormones in the laboratory is re-injected in the face with micro needles. The blood with growth hormones then repairs and heals scars and treats wrinkled skin without chemical or surgical procedures. This procedure was first introduced in Britain and is now available in India. The Asian Age has also highlighted this story.
And Finally, The pioneer writes about many Indians in Bangalore city whose facebook accounts have been hacked. The Pioneer reports that over 60 lakh accounts have been hacked globally this week with pornographic material being posted by the hackers on several accounts.
   १७.११.२०११
१४३०
मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री नौंवे भारत-आसियान और छठे पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन भाग लेने बाली रवाना। आसियान के नेताओं के साथ २०१० से २०१५ की महत्वाकांक्षी भारत-आसियान कार्य योजना के अमल की समीक्षा करेंगे।
  • सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा- गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर नियंत्रण के लिए कानून बनाया जाएगा।
  • बिहार सरकार ने राज्य में चिकनगुनिया के मामलों का पता चलने के बाद एलर्ट जारी किया।
  • पांच नवम्बर को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति की दर कम होकर दस दशमलव छह तीन प्रतिशत हुई।
  • जापान में फुकुशिमा परमाणु संकट के बाद से पहली बार सुरक्षा मानकों से अधिक विकिरण वाले चावल का पता लगा।
  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरे क्रिकेट टैस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और १५ रन से हराया। श्रृंखला दो-शून्य से जीती।
---
 प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह नौंवे भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और छठे पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सुबह बाली रवाना हुए। रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि आसियान संगठन और इसके सदस्य देशों के साथ भारत के संबंधों का स्तर पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ा है जो व्यापार और निवेश के क्षमता निर्माण, आपसी सम्पर्क और लोगों तथा संस्थाओं के बीच घनिष्ठ सहयोग के क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि वे आसियान के नेताओं के साथ २०१० से २०१५ तक की महत्वाकांक्षी भारत-आसियान कार्य योजना पर अमल की समीक्षा करेंगे।
 पूर्व एशिया सम्मेलन के बारे में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी। इस क्षेत्र के लोग आपदा प्रबंधन, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और सुरक्षा से जुड़ी अन्य नई चुनौतियों को लेकर बहुत चिंतित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इन मुद्दों पर खुली, स्पष्ट और रचनात्मक बातचीत की उम्मीद कर रहे हैं। डॉक्टर सिंह ने कहा कि संस्थापक सदस्य होने के नाते भारत, पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन द्वारा इस क्षेत्र में व्यापक आर्थिक भागीदारी जैसी विभिन्न पहलों का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका, चीन, कम्बोडिया और इंडोनेशिया सहित अन्य नेताओं से अलग से बातचीत भी करेंगे। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत की पूर्वी देशों से संबंध बढ़ाने की नीति की शुरूआत सिंगापुर से हुई और सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के बीच सहयोग बढ़ाने का प्रबल समर्थक है।
--
 भारत से इंडोनशिया तक सीधी उड़ान जल्द शुरू हो जाएंगी। इंडोनेशिया की पर्यटन मंत्री मैरी एल्का पेंगस्तु ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और पारंपरिक संबंध हैं और वे उन्हें और मजबूत करना चाहते है।
---
 सरकार ने कहा है कि वह गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने पर विचार कर रही है। नई दिल्ली में आज भारतीय विज्ञापन परिषद-एडवरटाइजिंग काउंसिल ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि उनका मंत्रालय इस बारे में कानून बनाने के लिए उपभोक्ता मामलों और स्वास्थ्य मंत्रालय से विचार विमर्श कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी आपत्तिजनक विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए एक कारगर व्यवस्था बनाना जरूरी है।  श्रीमती सोनी ने मीडिया और मनोरंजन जगत से और अधिक संयम बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की बदलती अपेक्षाओं के अनुरूप कारगर तंत्र विकसित करना जरूरी है। उन्होंने एडवरटाइजिंग स्टेण्डर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया से आग्रह किया कि गुमराह करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ उपभोक्ताओं की शिकायतों को जल्द निपटाने का प्रयास किया जाए। श्रीमती सोनी ने सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के संगठनों के कामकाज में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर दिया।

 वहां से ऐसे विज्ञापन आते है जिन पर हमें लोगों की शिकायतें मिलती है और एस की जो १९८५ से इस दिशा में काम कर रहा है इससे रिलेटिड संस्था है। जिसको हमने अपने मंत्रालय के  निर्णयों में भी कमेटी के साथ जोड़ा है। उन एड को उनके एडवरटाइजर से बात करके एस की के जरिये चलाये जाते है। उनमें परिवर्तन किया जाता है।
 श्रीमती सोनी ने एक सशक्त और कारगर लोकपाल विधेयक लाने की सरकार की वचनबद्धता भी दोहरायी। उन्होंने टीम अन्ना द्वारा फैलायी जा रही इन अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा कि सरकार प्रस्तावित लोकपाल विधेयक के अधिकारों को कम कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक पर विचार कर रही स्थायी समिति की सिफारिशें मिलने के बाद संसद में इस पर व्यापक चर्चा होगी।

 हमारे प्रधानमंत्री ने, हमारे यूपीए के अध्यक्ष ने, हमारे कानून मंत्री ने सबने कहा है कि सरकार की तरफ से एक सशक्त, मजबूत और शक्तिशाली लोकपाल बिल पार्लियामेंट में रखा जाएगा। सबको इंतजार तो करनी पड़ेगी, स्टेंडिंग कमेटी इसको जैसे तैयार करती है केबिनेट में जाएगा और बिल आएगा। जब बिल आएगा, तो आप खुद देखेगे वो कितना सशक्त है उसपर बहस होगी और सरकार की प्रतिबद्धता एक दफा नहीं अनेकों बार व्यक्त की गई है।
 इस अवसर पर उपभोक्ता मामलों के मंत्री के वी थॉमस ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषाहार से जुड़े विज्ञापनों में नियमों और कानूनों का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय, स्वास्थ्य से जुड़े विज्ञापनों को प्रमाणित करने के लिए एक निष्पक्ष नियामक व्यवस्था कायम करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।  
  ---
 बिहार सरकार ने राज्य में पहली बार चिकनगुनिया फैलने का पता लगने के बाद अलर्ट जारी किया है। राज्य स्वास्थ्य सोसायटी के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार ने आकाशवाणी को बताया कि इस बीमारी के तीन और मरीजों का पता लगने के बाद राज्य में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या ३७ हो गई है। सभी डॉक्टरों को मच्छरों से फैलने वाली इस बीमारी पर काबू पाने के उचित और समय पर उपाय करने को कहा गया है। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों से उन स्थानों पर हर तरह के बुखार पर नज+र रखने को कहा है जहां चिकनगुनिया के मामलों की पुष्टि हुई है। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि चिकनगुनिया के अलावा राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। डेंगू के छः और मामलों का पता लगने के बाद इसके मरीजों की संख्या बीस हो गई है।
---
 कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में हिज+बुल मुजाहिद्दीन का एक बड़ा आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने बताया है कि सुराग मिलने पर सुरक्षाबलों ने कल रात शोपियां के केलर क्षेत्र में शालीडोरा गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। आज तड़के आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई जवाबी कार्रवाई में हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमाण्डर मारा गया।
---
 बिहार में लौकाहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन-पत्र वापिस लेने के बाद तेरह उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। मतदान इस महीने की ३० तारीख को होगा। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य के मंत्री हरि प्रसाद साह के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है।
---
 जम्मू कश्मीर के ग्रामीण विकास, पंचायती राज और संसदीय कार्यमंत्री अली मोहम्मद सागर ने कहा है कि खण्ड विकास परिषदों के चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएंगे। उन्होंने पुलगाम और अनंतनाग के पंच और सरपंचों के साथ मुलाकात में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पंच और सरपंचों को सत्ता हस्तांतरण का आदेश पूरी ईमानदारी से लागू न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
 प्रशासनिक कार्यो के विकेन्द्रीकरण का संकल्प दोहराते हुए श्री सागर ने कहा कि राज्य की मौजूदा गठबंधन सरकार केवल बातों में नहीं ठोस काम में यकीन करती है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव कराकर और उन्हें सशक्त बनाकर प्रशासन में निचले स्तर से लोगों की भागीदारी और विभिन्न कल्याण कार्यक्रमों को कारगर ढंग से लागू करना सुनिश्चित होगा। श्री सागर ने बताया कि सरकार ने पंचायतघरों के निर्माण और मरम्मत के लिए ५६ करोड़ रूपये की राशि जारी की है।
---
 केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने उत्तरप्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना-मनरेगा के कार्यान्वयन में कथित अनियमित्ताओं की सी बी आई से जांच कराए जाने की मांग की है। उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को लिखे पत्र में श्री रमेश ने उत्तरप्रदेश सरकार पर केन्द्र के इस प्रमुख कार्यक्रम में वित्तीय अनियमित्ताओं का आरोप लगाया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि उन्होंने कथित रूप से उन अधिकारियों की सूची भी दी है जिन्होंने धन राशि का दुरूपयोग किया। उन्होंने उत्तरप्रदेश सरकार पर भ्रष्ट अधिकारियों का बचाव करने आरोप लगाया है।
    ----
 रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र स्थित भण्डारी कॉपरेटिव बैंक के दिवालिया होने के कारण उसका लाइसैंस रद्द कर दिया है। रिजर्व बैंक ने इस सहकारी बैंक को ११ नवम्बर २०११ को भेजे आदेश में उसका लाइसैंस रद्द करने की जानकारी दी। रिजर्व बैंक ने एक वक्तव्य में कहा कि इस सहाकारी बैंक को बचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ बातचीत विफल रही और अनिश्चितता जारी रहने के कारण जमाकर्ताओं को असुविधा हो रही थी।
 महाराष्ट्र के रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटीज से अनुरोध किया गया है कि इस बैंक को बंद करने और लिक्विडेटर नियुक्त करने का आदेश जारी करे। रिजर्व बैंक ने वक्तव्य में कहा है कि परिसमापन के बाद जमाकर्ताओं को डिपोजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन से निर्धारित नियमों और शर्तो के तहत एक लाख रूपये तक का भुगतान किया जा सकता है।
----
 खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर ५ नवम्बर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान कम होकर १० दशमलव छ-तीन प्रतिशत हो गई जो इससे पहले के हफ्ते में ११ दशमलव आठ-एक प्रतिशत थी। मुद्रास्फीति में यह कमी प्याज और गेहूँ को छोड़कर शेष कृषि उत्पादों के दाम वार्षिक आधार पर बढ़ने के बावजूद आई है। पिछले साल इसी अवधि में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति ११ दशमलव चार-एक प्रतिशत थी। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्याज के दाम वार्षिक आधार २२ दशमलव आठ-नौ प्रतिशत कम हुए, जबकि गेहूँ के मूल्यों में तीन दशमलव छः-तीन प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन सब्जियां २७ दशमलव दो-छः प्रतिशत महंगी हुई। दालों के दाम १४ दशमलच चार-चार प्रतिशत, दूध के दस दशमलव सात-चार प्रतिशत तथा अंडे, मांस और मछली के दाम ११ दशमलव सात-तीन प्रतिशत बढ़े। फल पांच दशमलव नौ-नौ प्रतिशत महंगे हुए और मोटे अनाज के दामों में तीन-दशमलव पांच-तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
    ---    
 वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि अगर खाद्य पदार्थो के दाम गिरने जारी रहे तो मुद्रास्फीति में कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है। खाद्य मुद्रास्फीति के आज जारी आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें एक प्रतिशत की कमी एक अच्छा संकेत है। वित्तमंत्री ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम कम हुए हैं लेकिन ईंधन और अन्य वस्तुओं के दाम बढ़े हैं।

वित्तीय सुधारों का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में कौशल और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है, ताकि हम संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सकें।
---
 खाद्य संबंधी अधिकार प्राप्त मंत्री समूह के अध्यक्ष वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के संशोधित मसौदे को मंजूरी दे दी है। विधेयक का मसौदा जल्दी ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के.वी थॉमस ने आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जुलाई में मंत्रिसमूह द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के मसौदे को शुरूआती मंजूरी दिए जाने के बाद, खाद्य मंत्रालय ने इसमें कई परिवर्तनों का प्रस्ताव किया था।
 विधेयक के मसौदे में देश की ७५ प्रतिशत ग्रामीण आबादी और ५० प्रतिशत शहरी आबादी को कानूनी तौर पर रियायती दरों पर अनाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।
    ----
 नागरिक उड्डयन महानिदेशक भारत भूषण ने कहा है कि सरकार कुछ विमान कंपनियों के संकट पर बारीकी से नजर रखे हुए है लेकिन इससे निपटने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। नई दिल्ली में आज संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार किंगफिशर की रद्द की गई उड़ानों के कारण अन्य एयरलाइंस को इन मार्गो पर उड़ानों की अनुमति देगी। श्री भूषण ने कहा कि सरकार नागरिक उड्डयन क्षेत्र के हालात को बेहतर करने के लिए जरूरी उपाय कर रही है। इससे पहले भारत ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए अमरीका के साथ एक समझौता किया। डीजीसीए के महानिदेशक भारत भूषण ने अमरीका नागरिक उड्डयन महानिदेशक  की दोरेन्दा बेकर के साथ आज नई दिल्ली में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये। इससे विमानन सुरक्षा उत्पादों की अदला-बदली में मदद मिलेगी।
---
 सरकार ने स्पष्ट किया है कि पैंशन क्षेत्र में विदेशी निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है। आकाशवाणी से बातचीत में वित्त मंत्रालय में प्रवक्ता अरविन्द कुमार ने कहा कि सरकार ने पैंशन क्षेत्र में विदेशी निवेश को बीमा क्षेत्र में मौजूदा व्यवस्था के बराबर रखने का फैसला किया है।
 सरकार ने कल पैंशन कोष नियामक विकास प्राधिकरण विधेयक २०११ में संशोधन को मंजूरी देते हुए इसे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश करने की बात कही थी। सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा की बात विधेयक में शामिल न करने का फैसला किया है, ताकि आदेश के जरिये इसे लागू करते समय जरूरी बदलाव के वास्ते लचीलापन रह सके।
---
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण विधेयक का विरोध किया है। कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दी थी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो ने एक वक्तव्य में कहा कि इस विधेयक से केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय पेंशन की निश्चित दर से वंचित रह जाएंगे।
---
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा है कि पंचायतों को गांवों में बुनियादीसुविधाओं के विकास, शिक्षा और रोजगार की तरफ और अधिक ध्यान देना चाहिए। श्रीमती पाटील ने यह बात राजस्थान के चुरू जिले में बंधनाओ गांव के एक राजकीय सीनियर सेकेन्डरी स्कूल भवन का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गांवों को अपनी विकास योजनाएं तैयार करनी चाहिए और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए काम करना चाहिए। श्रीमती पाटील ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं बना रही है, लेकिन उनका जिम्मेदारी से और पारदर्शी क्रियान्वयन एक बहुत बड़ी चुनौती है।

 राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने राजस्थान में चुरू जिले के दूरदराज के गांव बधाऊ में स्थानीय लोगों के बीच दिया अपना भाषण गांवों के समग्र विकास पर केन्द्रित किया। उन्होंने कहा कि बंधनाऊ एक आदर्श गांव के रूप में विकसित हो रहा है। जहां लोगों के स्कूल, कच्ची सड़कें और स्वास्थ्य की सुविधायें उपलब्ध है। इसके साथ ही  इस गांव के लोगों को इन्दिरा गांधी नहर का शुद्ध पानी  भी मिल रहा है। श्रीमती पाटील ने कहा कि गांवों के समग्र विकास के लिए लोगो और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी जरूरी है। श्रीमती पाटील ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश के तीन हजार पांच सौ शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े ब्लॉक्‌स में बालिका छात्रा वास खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरा है। इस विशेषज्ञता का लाभ गांवों तक भी पहुंचना आवश्यक है। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, बंधनाऊ, चुरू, राजस्थान।
 राष्ट्रपति कल बीकानेर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह को भी सम्बोधित करेंगी।
--
 अण्डमान निकोबार में पोर्टब्लेयर की एक विशेष अदालत ने सीबीएसई के प्रश्नपत्र को लीक करने के सनसनीखेज मामले में चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश देवीप्रसाद डे ने एक अन्य अभियुक्त को बरी कर दिया। चारों अभियुक्तों पर अपने बच्चों के लाभ के लिए फरवरी २०११ में सीबीएसई की १२वीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने की आपराधिक साजिश करने के आरोप में मुकदमा चलाया गया था। फैसले में कहा गया है कि इनमें से दो अभियुक्तों ने १४ फरवरी २०११ को कार-निकोबार जाकर जीएसएसएस स्कूल के प्रधानाचार्य लेपाथी से उनके घर पर मुलाकात की और वहां प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी तैयार की गई।
---
 जापान में इस वर्ष के शुरू में त्सुनामी के कारण फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के संकट के बाद से पहली बार देश के सुरक्षा मानकों से अधिक के विकीरण वाले चावल का पता लगा है। जापान की सरकार उस क्षेत्र से चावल की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है, जहां विकीरण वाले चावल का पता चला है। इस चावल का नमूना फुकुशिमा शहर के एक खेत से लिया गया। इस चावल को बाजार के लिए तैयार किया जा रहा था लेकिन जापान के मुख्य केबिनेट सचिव ने कहा है कि इसमें से कोई भी चावल नहीं बेचा गया है। हाल के महीनों में जापान में गौ-मांस, मशरूम और ग्रीन टी जैसे खाद्य पदार्थों में विकीरण का पता चला है।
     ---
 अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के यूरोप के प्रमुख एन्टोनियो बोर्गस्‌ ने गहराते यूरोपीय आर्थिक संकट के बीच इस्तीफा दे दिया है। वाशिंगटन स्थित आईएमएफ मुख्यालय  के अनुसार उन्होंने प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लेगार्डे से निजी कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। श्री बोर्गस्‌ ने नवम्बर २०१० में अपना कार्यभार संभाला था। आईएमएफ के नीति और समीक्षा विभाग के निदेशक रजा मोघादम उनके उत्तराधिकारी होंगे।
---
 अफगानिस्तान में आज सुबह काबुल स्थित लोया जिरगा परिसर के पास दो रॉकेट गिरे, जिनसे एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने कहा है कि पहला रॉकेट बाग ए बाला क्षेत्र में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल के पास गिरा, जो लोया जिरगा परिसर से महज पांच सौ मीटर दूर है। उस समय कबाइली नेता अमरीका के साथ दीर्घकालीन भागदारी के मुद्दे पर चर्चा के लिए एकत्र हो रहे थे। दूसरा रॉकेट एक पुलिस चैक पोस्ट पर गिरा। यह घटना चार दिन की पारम्परिक जिरगा का कल ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई द्वारा उद्घाटन किये जाने के केवल एक दिन बाद ही हुई है।
     ----
 बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज भी सेन्सेक्स में करीब ४७ अंकों की गिरावट आई। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इसमें ७९३ अंक की गिरावट आई है। अब से कुछ देर पहले यह १८५ अंक गिरकर  १६ हजार ५९० पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंक का निफ्टी भी ६२ अंक गिरकर ४ हजार ९६८ पर आ गया।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार  के कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में चार पैसे की गिरावट आई, लेकिन बाद में इसमें आठ पैसे का सुधार हुआ और  एक डॉलर की कीमत ५० रूपये ६७ पैसे हो गई।
---
 भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज से दूसरा क्रिकेट मैच एक पारी और १५ रन से जीत लिया है।  वेस्टइंडीज  को इस मैच में पारी की हार से बचने के लिए दूसरी पारी में ४७८ रन बनाने थे। लेकिन उसके सभी खिलाड़ी ४६३ रन बनाकर आउट हो गए। इस विजय के साथ ही भारत ने तीन टैस्ट मैचों की इस श्रृंखला में दो-शून्य की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
---
 सिक्किम में लहबाब डुचन का त्यौहार धार्मिक श्रद्धा और निष्ठापूर्वक मनाया जा रहा है। यह त्यौहार भगवान बुद्ध के अपनी माता महामाया को उपदेश देकर देवलोक से लौटने की स्मृति में मनाया जाता है।

तिब्बती मान्यताओं के अनुसार लहबाब डुचन भगवान बुुद्ध के जीवन की चार घटनाओं से जुड़े त्यौहारों में से एक है। ये तिब्बती पंचांग के नौवें चन्द्रमा की १५ तारीख को पड़ता है। आज सारे दिन बौद्ध लामा पवित्र ग्रन्थों का पाठ करते है। दीप जलाते है और भगवान बुद्ध की अर्चना करते है। आज सिक्किम में राज्य सरकारों के दफ्तरों में छुट्टी भी रहती है। विनय राज तिवारी, आकाशवाणी समाचार, गंगटोक।
1400 HRS
17th November, 2011
THE HEADLINES
  • Prime Minister leaves for Bali to participate in the 9th India-ASEAN Summit and 6th East Asia Summit. Dr. Manmohan Singh to review implementation of the ambitious India-ASEAN plan of action for 2010 to 2015 with the ASEAN leaders.
  • Centre to put in place a legal framework to control misleading advertisements, says Information and Broadcasting Minister Ambika Soni.
  • Bihar Government issues alert following detection of the first ever outbreak of Chikangunia in the state.
  • Food inflation comes down to 10.63 percent from 11.81 percent for the week ending 5th November.
  • In Japan, rice with radiation levels exceeding the country's safety limits discovered for the first time since the Fukushima nuclear disaster.
  • India defeats West Indies by an innings and 15 runs in the second test at Eden Gardens in Kolkata; Clinches the series two-nil.
<><><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh left this morning for Bali to participate in the 9th India-ASEAN Summit and 6th East Asia Summit. In his departure statement, Dr. Singh said, the level of engagement with the ASEAN as a group and with ASEAN member states has gone up qualitatively in the last few years which is reflected in the areas of trade and investment capacity building, connectivity, people to people and institutional linkage. Dr. Singh said that he will review the implementation of ambitious India-ASEAN plan of action for 2010 to 2015 with the ASEAN leaders. Regarding the East Asia summit Dr. Manmohan Singh said, that political and security issues are becoming a part of the Summit agenda. There are concerns among the countries of the region relating to disaster management, maritime security, terrorism and other non-traditional threats to security. The Prime Minister said he is looking forward for an open, frank and productive discussion on these issues. Dr. Singh said as a founder member, India is part of several initiatives taken by the East Asia summit to create an Economic Community in the region such as the Comprehensive Economic Partnerhsip in East Asia, CEPEA. He said on the sidelines of the India-Asean and East Asia Summit he will have a discussions with other world leaders including the President of USA, Premier of the State Council of China, Prime Minister of Cambodia and President of Indonesia. On his first bilateral visit to Singapore, Dr. Singh said India's Look East Policy started with the engagement with the state and the country has been among the strongest advocates of greater cooperation between South East Asia and India.
A direct flight from India to Indonesia will soon be a reality. Indonesia Minister for Tourism Mari Elka Pangestu informed this on the sidelines of ASEAN Summit that was inaugurated in the beautiful island of Bali today. Speaking to AIR she said both Indonesia and India have long cultural and traditional ties since ages and they are keen on furthering this long lasting friendship between the two countries.
<><><>
The Government says it is working to put in place a legal framework to control misleading advertisements. Addressing a function on Self Regulation of Advertising Content in New Delhi today, the Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said that her Ministry is working with the Consumer Affairs and Health Ministry to put in place the framework. She said that it will be a comprehensive and effective mechanism to curb all objectionable advertisements. Stressing the need for greater self regulation in media and entertainment, Mrs Soni said that such mechanism needs to be constantly evolved according to the changing aspirations of consumers. She also urged the Advertising Standards Council of India, ASCI to reduce the time taken in addressing consumer complaints against misleading advertisements. Mrs Soni called for greater transparency and accountability in the functioning of all government and private sector organisations.
Speaking on the occasion, Consumer Affairs Minister K V Thomas noted that the health and nutrition related advertisements blatantly violate rules and regulations. He said that his Ministry is considering a proposal to set up an independent regulator to certify all health related advertisements.
<><><>
Mrs.Ambika Soni today reiterated the Government's commitment to put in place a strong and effective Lokpal Bill. Talking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi, Mrs Soni urged everyone not to pay heed to rumors being spread by Team Anna that the government is diluting the powers of the proposed anti-graft legislation. She said that the Lokpal bill will be thoroughly debated in Parliament after the Standing Committee looking into it submits its recommendations.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee who is the head of the Empowered Group of Ministers, EGoM on Food has given his final clearance to the revised draft of the National Food Security Bill. The draft Bill will be put before the cabinet soon. This was stated by Food and Consumer Affairs Minister K V Thomas while talking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi today. He said that Mr Mukherjee gave his nod to the draft food bill last evening.
Our Correspondent reports that the Food Ministry had proposed several key changes in the draft National Food Security Bill after it was initially approved by the EGoM in July. Mr Thomas said that the Finance Ministry has agreed to remove the condition of extending the benefits of the proposed food security law only to general households in states where the Public Distribution System is modernised. He said now the benefit will be extended to all states. The two other major changes include keeping an option open for supplying more than three kilogram of subsidised foodgrains to general households and widening its reach to include lactating women, destitute and aged people and providing nutritious food to children.
The draft bill seeks to provide a legal entitlement to subsidised foodgrains to 75 per cent of the country's rural population and 50 per cent of urban India.
<><><>
President Mrs.Pratibha Devisingh Patil has said that panchayats should pay more attention on development of infrastructure, education and employment generation in the villages. Mrs. Patil said this while inaugurating the new building of government senior secondary school at Bandhnau village in Churu district in Rajasthan. More from our Correspondent:
"The President Mrs.Pratibha Devi Singh Patil focus her speech on overall development of villages. She said that Bandhnau village is a role model where schools, primary health centre and roads are in better condition, local people have provided free land for school and people are getting clean drinking water from Indira Gandhi canal. Mrs.Patil said that government has decided to open girls' hostel in 3055 educationally backward blocs in the country"AIR NEWS/Anurag Vajpayee, Jaipur.
<><><>
In Bihar, 13 candidates are in the fray for by-election for the Laukaha Assembly seat after withdrawal of nomination papers. Polling will be held on the 30th of this month. AIR Patna correspondent reports that the by-election was necessitated following the death of Minister Hari Prasad Sah.
<><><>
The Bihar government has issued an alert following the detection of the first ever outbreak of Chikangunia in the state. The Executive Director of the state health society Sanjay kumar told AIR that with the detection of three fresh cases, the total number of of Chikangunia patients has risen to 37. All Civil surgeons have been instructed to take appropriate and timely measures for management of the mosquito-borne viral fever.
The state government has asked the health officials to monitor all types of fever, where confirmed cases of Chikungunia have been reported. AIR Patna correspondent reports that apart from Chikungunia the number of cases of Dengu are also rising in the state. Six more Dengu cases were detected and the number of infected has gone up to 20.
<><><>
A top Hizbul Mujahideen militant was killed in an encounter with security forces in south Kashmir's Shopian district today. Officials said that on information about presence of militants in the area, security forces launched a cordon and search operation in Shalidora village in Keller area of Shopian, last night. The militants opened fire on security forces in the wee hours which was retaliated, triggering off a gun battle. Officials said , Muneer Ahmad Kalas, a top self-styled commander of Hibzul Mujahideen, was killed in the operation and the security forces were searching for another militant.
<><><>
The Director General of Directorate General of Civil Aviation, DGCA Bharat Bhushan said that the government is closely monitoring the crisis in some airlines and there will be no knee jerk reaction to deal with it. Talking to reporters in New Delhi he added that the government will allocate the routes vacated by Kingfisher to other airlines.
Mr. Bhushan also said that government is taking effective steps to improve the condition of the Civil Aviation sector. Earlier, India signed an agreement with the United States on modernization of Civil Aviation. Director General, DGCA Bharat Bhushan signed the agreement with his counterpart Ms. Dorenda Baker in New Delhi today. This agreement will felicitate the exchange of aviation security products.
<><><>
The government has clarified that no cap has been put on foreign investment in the pension sector. Talking to All India Radio, the spokesperson in the Ministry of Finance Mr.Arvind Kumar said that at present government has decided to put foreign investment in the pension sector at par with the existing cap in the insurance sector.
( S/B ARVIND KUMAR)
"The government is of the view that the foreign investment in pension sector may be kept on par with it is what there in the insurance sector under the general regulation Framed under Foreign exchange management act that is Fema Act, The government is of the view that Foreign investment ceiling for pension sector may not be specified in the P.F, RDF bill because the insurance which will provide the insurance product on the strength of its own balance sheet the pension fund management company provides only fund managed services. However, the funds of the subscribers are not the part of its own balance sheet and there by management of pension fund are only providing very limited services in terms of providing the International best practices and it need not be kept under the bill it is appropriate that it is determinant under that the Fema regulations."
Yesterday, the government had approved amendments to the Pension Fund Regulatory Development Authority Bill 2011 before presenting it in parliament in the forthcoming Winter session.
<><><>
Union Minister for Rural Development Jairam Ramesh has demanded a CBI probe into the alleged irregularities in the implementation of Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee scheme, MNREGA in Uttar Pradesh. In a letter to U.P Chief Minister Mayawati, Jairam Ramesh accused the UP government of financial irregularities in the flagship programme. Official sources said he has also reportedly listed the officials who misused the funds and charged the U.P government of shielding the corrupt officials.
<><><>
Food inflation eased to 10.63 per cent for the week ended November 5, from 11.81 per cent in the previous week, even as prices of agricultural items, barring onions and wheat, continued to rise on an annual basis. Food inflation, as measured by the Wholesale Price Index, had stood at 11.41 per cent in the corresponding week of the previous year. As per data released by the government, today, onions became cheaper by 22.89 per cent, year-on-year, while wheat prices fell 3.63 per cent. But vegetables became 27.26 per cent costlier, pulses were dearer by 14.44 per cent, milk by 10.74 per cent, and eggs, meat and fish by 11.73 per cent. Fruits became 5.99 per cent more expensive, while cereal prices were up 3.53 per cent.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee today said that if food prices continues to come down, some relief on inflation is expected. Reacting to the food inflation figures released today he said the decrease of one percentage point in inflation is a welcome sign. The Finance Minister noted that the prices of food articles have come down but prices of fuel and some other items have gone up.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange lost 47 points, or 0.3 per cent, to 16,729 in opening trade, today, as investors continued to off-load stocks, amid disappointing second quarter corporate earnings, subdued global markets, and persisting concerns about the euro zone debt crisis. After recovering to briefly move into the positive zone, the Sensex again lost ground, and stood 52 points, or 0.3 percent in negative territory, at 16,724, in afternoon trade, a short while ago. The 30-share Sensex has already lost nearly 800 points in the past five trading sessions.
Other Asian markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore and South Korea were trading mixed, today. Over on Wall Street, the Dow Jones Industrial Average had lost 1.6 per cent in yesterday's trade, after global ratings agency, Fitch warned that US banks could be hit hard by the euro zone crisis.
<><><>
The Indian rupee recovered by 8 paise to 50.67 rupee against US dollar in late morning trade today on mild selling of dollars by banks and exporters. Dealers said, the rupee initially got off to a weak start in view of good demand for the American currency from banks and corporates on the back of a higher dollar in overseas markets. However, the domestic currency recovered afterward due to dollar-selling at current levels by banks and exporters.
<><><>
The Reserve Bank has cancelled the licence of Maharashtra-based Bhandari Cooperative Bank as the lender has become insolvent. The Reserve Bank of India delivered the order canceling its Licence to the bank as on the close of business on November 11, 2011. The apex bank said in a statement that efforts to revive the bank in consultation with the Maharashtra government have failed and the depositors were being inconvenienced by continued uncertainty.
The Registrar of Cooperative Societies, Maharashtra, has been requested to issue an order for winding up the bank and appoint a liquidator for the bank. The statement said, that on liquidation, every depositor is entitled to repayment of deposits up to a monetary ceiling of Rs 1 lakh from the Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation under usual terms and conditions.
<><><>
Crude prices fell in Asian trade today as buyers took profits after an overnight rally saw prices surge to five-month highs. New York's main contract, light sweet crude for December delivery, fell 41 cents to 102.18 per barrel dollar. Brent North Sea crude for delivery in January retreated 1.07 dollar to 110.81 dollar a barrel.
<><><>
The head of the International Monetary Fund (IMF) in Europe has resigned citing personal reasons, amidst the deepening European economic crisis. The Washington-headquartered world body said,Antonio Borges, the Director of the International Monetary Fund's European Department, has notified IMF Managing Director Christine Lagarde of his intention to leave the Fund for personal reasons.
Borges, had taken up his current IMF post in November 2010.
Reza Moghadam, currently Director of the Strategy, Policy, and Review Department, has been appointed as Borges successor. Moghadam is being succeeded by Siddharth Tiwari, who is currently the IMF Secretary.
Both of them are are expected to take up their new duties today.
<><><>
In Japan, rice with radiation levels exceeding the country's safety limits has been discovered for the first time since the nuclear disaster at Fukushima in the Tsunami earlier this year. The Japanese government is considering banning all shipments from the area where it was detected. Rice with radiation above the official safety limits has been detected in a sample from a farm in Fukushima city. The rice was being prepared for market. However the Chief Cabinet Secretary of Japan said none have been sold.
Radiation was detected in food in Japan in recent months in beef, mushrooms and green tea among other products.
Japan is fighting to tackling the radiation, which spread across eastern Japan by wind and rain following the damage of Fukushima Nuclear complex in the Tsunami.
<><><>
Russian officials say that 89 crew members of a South Korean bulk carrier have been rescued after a fire broke out on their ship in the Bering Sea off Russia's Far Eastern coast. Officials said the Oriental Angel did not send out a distress signal after crew members failed to put out of the fire near the Chukotka Peninsula early today. The crew escaped on small rafts before being rescued by boats nearby.
<><><>
In Afghanistan two rockets landed close to the Loya Jirga compound in Kabul this morning, wounding at least one person. The police said the first rocket landed in Bagh-e-Bala area near the Intercontinental Hotel about 500 meters away from the Loya Jirga compound as the tribal elders were gathering to discuss the issue of long term strategic partnership with the United States while the second hit at the crossroads near a police check point. The incident comes just a day after the inauguration of the four day traditional Jirga by Afghan President Hamid Karzai yesterday.
More than 2,000 delegates representing tribal elders of different ethnic groups including all sitting parliamentarians and some former MPs and influential Afghan members of society as well as representatives of women and Afghan refugees have gathered to discuss the issue of the US-Afghan strategic partnership. The insurgents had threatened to attack the Loya Jirga as they are opposing the presence of foreign troops in Afghanistan. Some opposition leaders had also raised questions over the legality of the Loya Jirga terming it as illegal and unconstitutional.
<><><>
Meanwhile, at least 27 insurgents were killed in six joint operations conducted by the NATO and Afghan forces in Kabul, Kunar, Nangarhar, Kapisa, Kunduz and Kandhar provinces yesterday. Six others were arrested by the Afghan National Police. The Afghan Interior Ministry said a cache of arms and ammunition was also recovered during the operations.
<><><>
Hosts India defeated the West Indies by an innings and 15 runs, in the second cricket test at the Eden Gardens in Kolkata. With this exceptional performance, MS Dhoni and his team have clinched the 3-match series, 2-0. They had defeated the West Indies by 5 wickets in the first test at Delhi.
Earlier today, the West Indies resumed the day on the overnight score of 195 for 3, before Shivnarine Chanderpaul deflected Umesh Yadav's outside-the-off stump delivery right on to the wood work at 47. The opening session of the day went to the West Indies, with Darren Bravo amassing his second test century. He made a valiant 136, which comprised 16 boundaries and 4 maximums. However, the hosts came back with all guns blazing in the post lunch session, with the spin duo of Pragyan Ojha and Ravichandran Ashwin leading the attack. Both the off spinners, who have had a great tournament so far, scalped 2 wickets each. However, it was Paceman Umesh Yadav, who hogged the limelight, taking 4 wickets in a delightful second innings burst. VVS Laxman was adjudged man of the match, for his typically resilient 176.
The third and final test will be played at the Wankhede Stadium in Mumbai from the 22nd of November.
<><><>
In Puducherry, people from all over the country thronged the Aurobindo Ashram to pay tributes to 'The Mother' at the memorial on the occasion of her 38th death anniversary.
Formerly called Mirra Alfassa, the Mother was the spiritual collaborator of philosopher and freedom fighter Aurobindo. Devotees meditated before the memorial and also visited her room in the ashram premises, where the mother used to carry on her spiritual work. A mass meditation programme was organized by the ashram inmates. Our correspondent reports the birth anniversary is one of the few days in the year when rooms in which the Mother and Sri Aurobindo stayed are kept open for public viewing.
१७.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री नौंवे आसियान भारत शिखर सम्मेलन और छठे पूर्व एशिया सम्मेलन में भाग लेने इंडोनेशिया में बाली पहुंचे। डॉक्टर मनमोहन सिंह अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चीन के प्रधानमंत्री वेन चिआ पाओ और कम्बोदिया के प्रधानमंत्री हुनसेन से आपसी हितों पर  बातचीत करेंगे।
  • पश्चिम बंगाल में कट्टर माओवादी दंपत्ति का पुलिस के सामने समर्पण।
  • सीबीआई की विशेष अदालत ने खनन कारोबारी और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जर्नादन रेडडी और उनके संबंधी बी वी श्रीनिवास रेड्डी की जमानत याचिकाएं रद्द कीं।
  • शेयर बाजार सूचकांक ३१४ अंक गिरकर छह हते में न्यूनतम १६ हजार ४६२ पर बंद।
  • .खाद्य मुद्रास्फीति की दर ११ दशमलव आठ-एक प्रतिशत से कम होकर १० दशमलव छ-तीन प्रतिशत हुई।
  • भारत की कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज पर दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक पारी और १५ रन से शानदार जीत। श्रृंखला में दो-शून्य की बढ़त बनाई। तीसरे टेस्ट के लिए युवराज की जगह रोहित शर्मा टीम में शामिल।
  • पिछली चैम्पियन साइना नेहवाल हांगकांग सुपर सीरिज बैडमिन्टन के र्क्वाटर फाइनल में पहुंचीं।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नौवें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और छठें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इडोनेशिया में बाली पहुंच गये हैं। कल प्रधानमंत्री, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन के प्रधानमंत्री वेन चियापाओ और कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस साल डॉ० मनमोहन सिंह और श्री ओबामा दूसरी बार मिल रहे हैं। उम्मीद है कि वे पिछले साल नवम्बर में श्री ओबामा की भारत यात्रा के बाद से आपसी सम्बन्धों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव संजय सिंह ने कहा कि दोनों नेता एशिया प्रशांत क्षेत्र, पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन और निकट पड़ोसी देशों सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और विश्व मुद्दों पर चर्चा करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अमरीका और चीन के साथ भारत आपसी और अंतर्राष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जुड़ा हुआ है।

''पिछले कुछ वर्षों में अमरीका और चीन के साथ भारत के संबंधों में काफी वृद्धि हुई है। जी-२० ईस्ट एशिया जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर  भारत की अमरीका और चीन के साथ भागीदारी है। इसी महीने कान में आयोजित जी-२० सम्मेलन में यूरो जोन के मुद्दों पर भारत और अमरीका एक साथ थे। भारत और अमरीका ने उर्जा, शिक्षा, उच्च तकनीकी एवं व्यापार के क्षेत्र में सांझेदारी बढ़ाई है। दूसरी ओर चीन के साथ भी भारत का व्यापार बढ़ा है। पिछले वर्ष के पांच अरब डॉलर के मुकाबले इस वर्ष सिर्फ सात महीनों में ही चार अरब डॉलर का व्यापार हुआ है। भारत कंबोलिया के साथ भी दवा, सूती वस्त्र एवं तम्बाकू के निर्यात में प्रबल संभावना देखता है। कल  अमरीका, चीन और कंबोलिया के साथ होने वाली द्विपक्षीय बैठकों में आपसी संबंधों में और मजबूत करने तथा व्यापार बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा।
सुधीन्द्रा के साथ रतन प्रकाश आकाशवाणी समाचार, बाली इंडोनेशिया।''
----
भारत और कनाडा ने खनन और भू-विज्ञान क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए भू-विज्ञान और ,खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस ज्ञापन से खनिज क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों में टेक्नोलॉजी और सेवाओं के आदान-प्रदान तथा संयुक्त उपक्रमों में मदद मिलेगी।
----
फ्रांस के विदेश मंत्री आलै जुपे सीरिया संकट पर तुर्की नेताओं से बातचीत के लिए आज तुर्की पहुंच रहे हैं। कल अरब लीग ने सीरिया की सरकार को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा बंद करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। सीरिया में बशर अल असद के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च से प्रदर्शन जारी हैं।
इस बीच सीरिया ने आज चेतावनी दी कि देश में विदेशी दूतावासों पर हमला करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
----
पश्चिम बंगाल में एकं कट्टर माओवादी दंपत्ति ने आज राज्य सचिवालय में पुलिस के सामने समर्पण कर दिया, जिनके खिलाफ सियालदाह मे अर्द्धसैनिक बलों के शिविर पर हमला करने सहित हत्या और हिंसा के कई मामले लंबित हैं। इस दंपत्ति ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माओवादियों से राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होने की अपील के बाद समर्पण किया है। समर्पण करने वाले दम्पत्ति को सुश्री ममता बनर्जी के सामने लाया गया, उन्होंने समर्पण करने के उनके फैसले का स्वागत किया और कहा कि राज्य सरकार समर्पण करने वाले और हिंसा छोडने वालों का ध्यान रखेगी।
----
हैदराबाद में सीबीआई की एक अदालत ने एक बड़े खनन कारोबारी और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी० जनार्दन रेड्डी और उनके सम्बन्धी बी. वी. श्रीनिवास रेड्डी की जमानत याचिकाओं को फिर रद्द कर दिया है।
ओबुलापुरम्‌ खनन कम्पनी के मालिक जनार्दन रेड्डी और कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्रीनिवास रेड्डी ने आठ नवम्बर को सीबीआई की विशेष अदालत में तीसरी बार जमानत की अर्जियां दाखिल करते हुए कहा था मामले की अधिकांश जांच पूरी हो चुकी है और वे दो महीने से रिमांड में चल रहे हैं, तथा वे गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकेंगे।
----
झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि पुलिस पाकुर जिले में पचवाड़ा गांव में हुई एक नन की हत्या की जांच कर रही है। यह नन गांव में एक कोयला कम्पनी के खिलाफ विस्थापन के विरोध में आंदोलन चला रही थी।
श्री मुंडा आज रांची में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। केरल की ५२ वर्षीय नन, वल्शा जॉन की मंगलवार को ३५-४० अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी। लगभग तीन साल पहले उसने पनेम कोयला कम्पनी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था।
----
उच्चतम न्यायालय ने आज विशेष सीबीआई अदालतें स्थापित करने की प्रधानमंत्री की सलाह की अनदेखी करने के लिए राज्यों को फटकार लगाई है। न्यायालय ने जोर कहा कि राज्य सरकारें अवमानना की धमकी के तहत ही फैसला लेती हैं।
उच्चतम न्यायालय ने यह निर्देश गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली सीबीआई की एक याचिका पर दिए हैं।
----
मध्य प्रदेश में सीहोर जिला सत्र न्यायालय ने राष्ट्रीय ध्वज के कथित अपमान के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और दो अन्य लोगों के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई पहली दिसम्बर को होगी।
----
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने बस किरायों और दूध के दामों में वृद्धि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य सरकार को मजबूरी में बस किरायों और दूध के दामों में बढोतरी करनी पडी है ताकि घाटे में चल रहे सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों को बंद होने से बचाया जा सके। सुश्री जयललिता ने बिजली शुल्क दरों में वृद्धि का संकेत देते हुए कहा कि इस बारे में फैसला करना राज्य विदयुत नियामक प्राधिकरण पर छोड़ दिया गया है।
----
दो केन्द्रीय मंत्रियों सहित कांगे्रस के चार वरिष्ठ नेताओं ने अपनी गिरतारी पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका    दाखिल की है। इनके खिलाफ, कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी की १४ नवम्बर को रैली में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता को पीटने के मामले में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गयी है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि इस मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय में २१ नवम्बर को हो सकती है।
----
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज नक्सलियों ने करीब एक दर्जन वाहनों को आग लगा दी।  पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने  ११ टै्रक्टरों और सड़क निर्माण कार्य में लगी दो मशीनों को भी आग लगा दी। ये वाहन एक निजी ठेकेदार के थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कल राज्य के दंतेवाड़ा जिले के बचेली में नक्सलियों ने केंद्रीय औदयोगिक सुरक्षाबल के दो जवानों की हत्या कर दी थी।
----
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज सुबह अपने आवास के निकट फिसल गये, जिससे उनके दाहिने टखने में चोट आई है। डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उनके आज के सभी कार्यक्रम और कल के अंगुल जिले का दौरा रद्द कर दिया गया है।
----
सरकार ने कहा है कि वह गुमराह करने वाले और आपत्तिजनक विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने पर विचार कर रही है। नई दिल्ली में आज भारतीय विज्ञापन परिषद-एडवरटाइजिंग काउंसिल ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि उनका मंत्रालय इस बारे में कानून बनाने के लिए उपभोक्ता मामलों और स्वास्थ्य मंत्रालय से विचार विमर्श कर रहा है।

''एस की जो १९८५ से इस दिशा में काम कर रहा है इससे रिलेटिड संस्था है। जिसको हमने अपने मंत्रालय के  निर्णयों में भी कमेटी के साथ जोड़ा है। उन एड को उनके एडवरटाइजर से बात करके एस की के जरिये चलाये जाते है। उनमें परिवर्तन किया जाता है।''
----
''भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज से दूसरा क्रिकेट मैच एक पारी और १५ रन से जीत कर तीन टैस्ट मैचों की इस श्रृंखला में दो-शून्य की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचने के लिए दूसरी पारी में ४७८ रन बनाने थे। लेकिन उसके सभी खिलाड़ी ४६३ रन बनाकर आउट हो गए। वी.वी.एस. लक्ष्मण को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
सायना नेहवाल हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। जहां उनका मुकाबला डेनमार्क की टाइन बौन से होगा। पुरूष सिंग्लस में आर.एम.वी गुरूसाईदत्त और अजय जयराम ने भी क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन अरविंद भट्ट दूसरे राउंड में चीन के चेन लांग से हारकर बाहर हो गए है। पुरूष डबल्स में रूपेश कुमार और सनावे थामस की जोडी तथा मिक्सड डब्ल्स में ज्वाला गुट्टा और वी.दीजू की जोड़ी अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए।
मॉस्को में ताल मैमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनन्द और रूस के सरगेई कारजाकिन के बीच पहले दौर की बाजी ड्रा रही।''
----
इस बीच, भारत और वेस्टइंडीज के बीच २२ नवंबर से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए युवराज सिंह की जगह रोहित शर्मा को शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में और कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
----
भारतीय महिला कबड्डी टीम को ले जा रही  बस आज बटिंडा में सेना के एक ट्रक से टकरा गयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। बटिंडा के सहायक पुलिस आयुक्त विक्रमजीत सिंह ने बस दुर्घटना में मरनवालों की अभी तक पुष्टि नहीं की है। टक्कर के बाद बस में आग लग गयी जिससे कई खिलाड़ियों को चोटें लगी। घायल खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
----
मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज लगातार छठें दिन ३१४ अंक गिरकर सोलह हजार चार सौ बासठ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी ९६ अंक गिर कर चार हजार नौ सौ पैेंतीस पर पहुंच गया।
----
खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर ५ नवम्बर को समाप्त सप्ताह के दौरान कम होकर १० दशमलव छ-तीन प्रतिशत हो गई जो इससे पहले के हते में ११ दशमलव आठ-एक प्रतिशत थी। मुद्रास्फीति में यह कमी पोल्ट्री उत्पादों, फलों और सब्जियों के दाम कम होने के कारण हुई। ये जानकारी आज जारी सरकारी आंकड़ों में दी गई है।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने खाद्य मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें एक प्रतिशत की कमी एक अच्छा संकेत है।
----
सरकार ने कहा है कि बीस लाख से अधिक की आबादी वाले सभी शहरों में जल्द मैट्रो रेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। नई दिल्ली में आज पत्रकारों से शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कहा कि लुधियाना, पुणे, अहमदाबाद और लखनऊ में मैट्रो के लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर, भोपाल और चंडीगढ़ के लिए ये रिपोर्ट अंतिम चरण में हैं।

''हमने यह तय किया है कि जितने भी अपने देश में शहर है भविष्य में जिनकी आबादी २० लाख से ज्यादा है उनमें मैट्रो ट्रासपोर्ट का मैट्रो रेल की योजना बनाई जाये। कईयों में डीपीआर का कार्य हो रहा है कुछ शहरों में डीपीआर बन चुके हैं।''
----
सभी दलों के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारु रुप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया है। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज नई दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा संतोषजनक रही और सभी चाहते थे कि कार्यवाही शांतिपूर्वक चले।

अगले सत्र में सदन के सामने आने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। फिर यह सरकारी मुद्दा हो या गैर सरकारी सदस्यों द्वारा लाया गया विधेयक या प्रस्ताव। वे ४५ विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा करना चाहते हैं।
2100 HRS.
17th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister arrives in Bali, on a three day visit to Indonesia to take part in 9th ASEAN- India Summit and 6th East Asia Summit. Dr. Manmohan Singh to hold bilateral meetings with US President Barack Obama and Chinese Premier Wen Jiabao tomorrow.  
  • Hard core maoist couple surrenders before the police in West Bengal.
  • CBI  special court again rejects bail pleas of mining baron and former Karnataka minister Gali Janardhana Reddy and his brother-in-law B V Srinivas Reddy.
  • Food inflation comes down to 10.63 percent from 11.81 percent for the week ending 5th of November.
  • Sensex sheds 314 points to close at a 6-week low of 16,462.
  • India thrash West Indies by an innings and 15 runs in the second cricket test to clinch the series two-nil; Rohit Sharma replaces Yuvraj Singh in the third test.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has arrived in Bali, Indonesia  to take part in 9th ASEAN- India Summit and 6th East Asia Summit. He will be holding bilateral meetings with US President Barack Obama, Chinese Premier Wen Jiabao and Prime Minister of Combodia Hun Sen, tomorrow on the sidelines of the ASEAN and related Summits. Dr. Singh and Mr Obama are meeting for the second time in a year and are expected to review the progress of the bilateral ties since Obama's visit to India last November.Our correspondent covering Prime Minister's visit reports that India has been engaged with USA and China at many international forums on issues of mutual and international interests.
"India's interests with USA and China have  grown over the years.  India shares platform with USA and China on international issues at G 20 and East Asia Summits. India and USA took common stand on Eurozone crisis issue at the G 20 Summit held at Cannes this month. Mutual interests of India and USA have progressed significantly in the areas of clean energy, education, high technology and trade. On the other hand India's trade with China is growing fast. It touched 50 billion US $ last year and has already reached 41 billion US $ within 7 months this year. India has a good export potential in Combodia in pharmaceuticals, cotton and tobacco. Tomorrow's  meetings will aim at further strengthening India's relations with these countries. Sudhindra WITH Ratan Prakash Bali INDONESIA"
<><><>
A hard core maoist couple against whom several cases of murder and violence including the deadly attack on a paramilitary camp in Silda were pending, surrendered today before the Police.  The couple who were accompanied by their four year old son Bahadur surrendered before the Inspector General(IB) Mr. O.P.Gupta at the State Secretariat, the Writers' Building. The dreaded duo was involved in several incidents of ambush on security camps and villagers in Purulia, Bankura and West Midnapore districts. They have responded to the West Bengal Chief Minister, Ms. Mamta Banerjee's call to return to the national mainstream.  The wanted top maoist Jagari Baskey and her husband Rarajam Soren were also presented before the Trinamool Congress Supremo who welcomed their decision and promised that the West Bengal Government would take care of those who would surrender and given up violence.  
<><><>
Leaders of all parties have assured cooperation in running the Parliament smoothly during the Winter Session. Lok Sabha Speaker Miera Kumar disclosed this after an all party meet  today in  New Delhi ahead of the Parliament  session commencing from 22nd of this month.  She said the discussion with all party leaders was fruitful
"Next session should transact all business that will be in-0front of the house, whether it is the government business or the private member's bill and resolutions. They also came out with more than 45 different issues which they want to discuss."
In a reply to a question on resignation of some MPs on Telangana issue, Ms. Meira Kumar said, their resignation have not been accepted under the rule 240. Talking to media persons after the meeting, Leader of the Opposition in Lok Sabha Sushma Swaraj said her party wants specific discussions on major issues.
<><><>
The bail pleas of mining baron and former Karnataka minister Gali Janardhana Reddy and his brother-in-law B V Srinivas Reddy were again rejected by a local court  in Hyderabad today. Janardhana Reddy, owner of the Obulapuram Mining Company (OMC) and its's Managing Director Srinivas Reddy had on November 8 moved bail applications in the CBI Special Court  for the third time on the grounds that majority of the investigation into the case was over and they were in remand for over two months and would not influence the witnesses. The CBI, probing illegal mining and irregularities in allotment of leases to OMC, had arrested the Reddys on September 5 from Bellary in Karnataka and the duo are presently in judicial custody till November 28.
<><><>
In Madhya Pradesh, the district session court of Sehore has issued stay order against non-bailable warrants against chief minister Shivraj Singh Chouhan, the leader of opposition in Loksabha Mrs. Sushma Swaraj and two others in the case related to alleged insult of national flag. The next hearing would be held on 1st December.
<><><>
The government says it is working to put in place a legal framework to control misleading advertisements.  Addressing a function on Self Regulation of Advertsiing Content in New Delhi today, the Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said that her Ministry is working with the Consumer Affairs and Health Ministry to put in place the framework. She said that it will be a comprehensive and effective mechanism to curb all objectionable advertisments. She stressed the need for greater self regulation in media and entertainment.
 "It self regulation is in place we can constantly change the regulatory mechanism according to the changing aspirations of the consumers."
Speaking on the occassion, Consumer Affairs Minister K V Thomas noted that the health and nutrition related advertisements blatantly violate rules and regulations. He said that his Ministry is considering a proposal to set up an independent regulator to certify all health related advertisements.
<><><>
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik was injured in the morning after slipping near his residence at Bhubaneswar. All his official engagements at state secretariat were cancelled today. The Chief Minister's visit to Angul district tomorrow has also been cancelled.
<><><>
Jharkhand Chief Minister Arjun Munda today said police was inquiring into the killing of a nun who spearheaded an anti-displacement stir against a private coal company at Pachwara village in Pakur district. He was talking to reporters in Ranchi today. Fifty two year old Valsha John was hacked to death on Tuesday by about 35 to 40 unidentified persons at her house . She hailed from Kerala's Kudapali village in and came to Pakur 12 years ago. Around three years ago, she began her protest against mining by Panem Coal Company. According to locals, the stir began after villagers feared displacement following mining. Meanwhile, the mortal remains of the nun was today laid to rest at Dudhiyani in Dumka district.
<><><>
Food inflation eased to 10.63 per cent for the week ended November 5, from 11.81 per cent in the previous week, even as prices of agricultural items, barring onions and wheat, continued to rise on an annual basis. Food inflation, as measured by the Wholesale Price Index, had stood at 11.41 per cent in the corresponding week of the previous year.
<><><>
 NEWS FROM THE WORLD OF BUSINESS
"Falling for the sixth straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange plunged 314 points, or 1.9 percent, to close at a 6-week low of 16,462, on across-the-board-selling by investors, amid weak European markets, today. The Nifty fell 96 points, or 1.9 percent, to 4,935. The rupee depreciated 17 paise, to 50.91 against the dollar. Gold slipped 85 rupees, to 29,355 rupees per ten grams in Delhi. Silver fell 400 rupees, to 57,500 rupees per kilo. And falling from a 5-month high, U.S. crude oil futures lost 34 cents, to 102.25 dollars a barrel, while Brent crude fell below 112 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News".
<><><>
The Director General of Civil Aviation, DGCA Bharat Bhushan said that the government is closely monitoring the crisis in some airlines and there will be no knee jerk reaction to deal with it. Talking to reporters in New Delhi he added that the government will allocate the routes vacated by Kingfisher to other airlines.
<><><>
Government today said that all cities having a population of more than 20 lakhs will soon have metro rail facility. Briefing reporters in New Delhi, Urban Development Minister Kamal Nath said that Detailed Project Report, for the projects in Ludhiana, Pune, Ahmedabad and Lucknow have already been finalized. The Minister informed that projects for the Kochi and line three of the Mumbai metro will be sent for cabinet approval within the next two weeks.
"On the DMRC model, we are looking at Kochi Metro. We will be taking this to the cabinet shortly. Inter ministerial consultations on the DPR for the Mumbai Metro line-1 Metro Mumbai is in the PPP mode. The second one we are looking at the metro line 3 of 20 kms @ cost of 12000 crores is underway and we shall be taking this to the cabinet as soon as the formalities are over."
<><><>
An Army truck has collided with a bus carrying Indian women kabaddi team in Bhatinda, today, resulting in killing of two persons. However, all the players are safe.
<><><>
India today have clinched the three-match Test series against the West Indies.  The hosts crushed the visitors by an innings and 15 runs on the penultimate day of the second test in Kolkata today to take an unassailable Two-Nil lead. The visiting team,  after following on, were all out for 463 in their second innings. Scores: India - 631 for seven declared.West Indies  - 153 and 463. 
<><><>
Meanwhile middle-order batsman Yuvraj Singh has been replaced by Rohit Sharma in the India squad for the third and final Cricket Test against West Indies.   The rest of the squad is unchanged.
<><><>
Defending Champion Saina Nehwal has advanced to the quarter-finals of the Hong Kong Super Series Badminton tournament.   The World Number Four Indian shuttler today defeated Yao Ji of Holland in straight sets 21-17, 21-17. In the Men's Singles,  Gurusaidatt and Ajay Jayaram moved into the last eight stage by defeating their respective rivals in three sets.
<><><>
India and Russia today strongly asked all the actors in Syria to immediately end violence in the country.  External Affairs Minister S M Krishna said, New Delhi does not believe in reordering society from outside. He said in Moscow that India's position is the cessation of violent activities by all the actors on the stage.
<><><>
The External Affairs Minister, Mr. S.M.Krishna is in Moscow to finalise the agenda for Prime Minister, Dr. Manmohan Singh's visit in December. 
<><><>
In Egypt, the Muslim Brotherhood has given a call for A Million March across the country tomorrow in protest of the basic draft of the constitution prepared by the Government. The Islamist organization says only the parliament has the authority to draft the constitution.
<><><>
India is fully re-activating an advanced landing ground (ALG) in Arunachal Pradesh located at Vijaynagar at the tri-junction of the India, Myanmar and China border. Indian Air Force, Spokesperson told AIR in New Delhi that the upgraded Vijayanagar ALG in the Changlang district of Arunachal, is being inaugurated tomorrow, with the landing of an AN-32 medium-lift aircraft.