Loading

17 January 2012

समाचार News 17.01.2012

दिनांक : १७/०१/२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को संसद का समर्थन, नेशनल असेम्बली में लोकतंत्र के समर्थन में प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत से पारित, श्री गिलानी बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में पेश होंगे।
  • सरकार का उच्च शिक्षण संस्थाओं में छात्रों की शिकायतों के निवारण के लिए लोकपाल बनाने का फैसला।
  • जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी से  जनजीवन प्रभावित।
  • और दोहा में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भारत ने दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते।
......................
    उलझनों में फंसी पाकिस्तान सरकार ने नैशनल असेम्बली में लोकतंत्र के पक्ष में संकल्प पारित होने के बाद राहत की सांस ली है और उसका मनोबल बढ़ा है। ३४२ सदस्यों वाली नैशनल असेम्बली में यह प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत से पारित हो गया। लोकतंत्र के समर्थन में संकल्प पर मतदान के लिए संसद की बैठक बुलाई गयी थी और यह प्रस्ताव सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक सहयोगी दल ने पेश किया।
    संसद के निचले सदन -नैशनल असेम्बली में श्री गिलानी ने कहा कि उनकी सरकार और न्यायपालिका तथा सेना के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इन दोनों संस्थाओं को लोकतंत्र की रक्षा करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
    इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के घटक दलों ने श्री गिलानी के प्रति पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए निर्णय लिया की श्री गिलानी अवमानना नोटिस के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट के सामने हाजिर होंगे। श्री गिलानी ने सेना और न्यायपालिका से लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी कोशिश करनी चाहिए कि यह व्यवस्था समाप्त न हो।
    श्री गिलानी का ये बयान मेमोगेट कांड और उच्च पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ रिश्वत के मामले फिर खोलने के मुद्दे पर सरकार और सेना तथा न्यायपालिका के बीच मतभेदों के बाद आया है।
    इससे पहले श्री गिलानी ने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ रिश्वत के मामले फिर से खोलने में विफल रहने के लिए उन्हें अवमानना का नोटिस जारी किया था। श्री गिलानी ने सदन को बताया कि वे न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और १९ जनवरी को न्यायालय के सामने हाजिर होंगे।
बाईट-यूसुफ रजा गिलानी
न हम किसी इंस्टीट्यूशन के खिलाफ आये हैं ना हम किसी इंस्टीट्यूशन के खिलाफ हैं और हमने हमेशा कोर्टस्‌ की रेस्पैक्ट की है। कोर्ट ने मुझे बुलाया है और इंशाह अल्लाह मैं कोर्ट के रेस्पैक्ट से १९ तारीख को जाऊंगा।
    पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति जरदारी और आठ हजार अन्य लोगों के खिलाफ रिश्वत के मामले फिर शुरू करने के लिए अरसे से दबाव डाल रहा है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिसम्बर २००९ में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ द्वारा राष्ट्रीय समझौता अध्यादेश के तहत जारी किया गया क्षमादान रद्द कर दिया था।
    सरकार ने श्री जरदारी के खिलाफ कार्रवाई करने से इस आधार पर इनकार किया है कि राष्ट्रपति होने के नाते श्री जरदारी को संविधान के तहत किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से छूट प्राप्त है।
......................
    भारत और चीन के अधिकारी सीमा और दूसरे मुद्दों पर आज भी वार्ता जारी रखेंगे। नयी दिल्ली में दोनों पक्षों के विशेष प्रतिनिधियों ने कल कई मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। वार्ता से पहले चीनी प्रतिनिधि दाई बिंगगुओ ने दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा की बात खारिज कर दी और कहा कि भारत-चीन के रिश्तों में सुनहरा युग आने वाला है। श्री दाई और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने मानचित्र पर सीमा निर्धारण की व्यवस्था तय करने पर बातचीत की है। इस बातचीत में सीमा तंत्र के बारे में एक समझौते का ब्यौरा  तय होने की संभावना है जिसपर वार्ता के अंत में हस्ताक्षर हो सकते हैं। सीमा तंत्र के गठन का निर्णय अप्रैल २०११ में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चीन के प्रधानमंत्री वन चिआपाओ की बैठक में लिया गया था। दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच २००३ में शुरू हुई सीमावार्ता का यह १५वां दौर है।
......................
    विदेश मंत्री एसएम कृष्णा आज श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के आपसी हित से जुड़े मुद्दों पर औपचारिक बातचीत करेंगे। हमारी संवाददाता के अनुसार दोनों नेताओं के बीच सत्ता के विकेन्द्रीकरण सहित जातीय समस्या के राजनीतिक समाधान के मुद्दे पर भी बातचीत होने की संभावना है।

उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के पारस्परिक संबंधों को बढ़ाने जैसे विषयों पर विशेष बातचीत होगी। आज श्रीकृष्णा और श्रीलंका के विदेश मंत्री जीएल पेरेस के बीच भी द्विपक्षीय वार्ता होगी। कृषि, रेल, आवासीय परियोजना तथा दूरसंचार के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच पांच समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। दोपहर में श्री एस एम कृष्णा कोलम्बों स्थित भारतीय शांति सेना के शहीद हुए वीर जवानों के स्मारक पर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करने जाएंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए, कोलम्बो से, कंचन प्रसाद।
    इससे पहले कल तमिल नैशनल एलायन्स के नेताओं के साथ बैठक में विदेश मंत्री ने तमिल शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि भारत, श्रीलंका में तमिल समुदाय की महत्वाकांक्षाएं पूरी करने के लिए सत्ता के विकेन्द्रीकरण सहित राजनीतिक समाधान सुनिश्चित करने के प्रति संकल्पबद्ध है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस मुद्दे पर श्रीलंका सरकार के साथ उच्च स्तर पर बातचीत की जाएगी।
    श्री एसएम कृष्णा श्रीलंका की चार दिन की यात्रा पर कल कोलम्बो पहुंचे।
......................
    भारत और म्यांमा के बीच गृहसचिव स्तर की वार्ता बृहस्तपतिवार को म्यांमा की राजधानी नेपाईता में होगी। बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवादी गुटों से निपटने , नशीले पदार्थो, हथियार और गोला-बारूद की तस्करी के मामलों पर संयुक्त रणनीति बनाने पर जोर दिया जाएगा। गृहसचिव आर. के. सिंह म्यांमा के गृहसचिव के साथ वार्षिक द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे।
......................
    एजेंसी की खबरों के अनुसार सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने सरकार द्वारा उनकी जन्म तिथि का दावा खारिज किये जाने के बाद उच्चतम न्यायालय का सहारा लिया है। अपनी याचिका में जनरल  सिंह ने जन्म तिथि को दस मई १९५१ की जगह दस मई १९५० मानने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है। सरकार के इस निर्णय से उन्हें इस साल इकत्तीस मई को सेवानिवृत्त होना पड़ेगा। यह पहला मौका है जब किसी सेनाध्यक्ष ने सरकार के फैसले के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
......................
    सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिकायत निवारण तंत्र बनाने का फैसला किया है। आगामी शिक्षा सत्र से इसके लागू होने की संभावना है। इसके लिये प्रत्येक संस्थान में एक लोकपाल की नियुक्ति करनी जरूरी होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के तहत काम कर रहे शैक्षिक संस्थानों के अध्यापकों के अलावा प्रबंधन तथा तकनीकी संस्थाओं, केन्द्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों के छात्र भी इसका लाभ उठा सकेंगे। लोकपाल एक महीने के भीतर काम करने लगेगा।
    हालांकि यह आदेश संस्थानों के लिये बाध्यकारी नहीं होगा, लेकिन मान्यता प्राप्त संस्थान अपने हिसाब से व्यवस्था कर सकेंगे।
......................
    उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए अब तक १५२ नामांकन पत्र भरे गए हैं। कल पहले चरण के लिए एक सौ और दूसरे चरण के लिए सात नामांकन पत्र भरे गए। पहले चरण में आठ फरवरी को पचपन निर्वाचन क्षेत्रों में और दूसरे चरण में ११ फरवरी को उनसठ निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। हमारे लखनऊ संवाददाता ने बताया है कि कांगे्रस, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सहित प्रमुख दल अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
    ......................
    पंजाब में विधानसभा की ११७ सीटों के चुनाव में एक हजार अस्सी उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। राज्य में ३० जनवरी को मतदान कराया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चुनाव में मुख्य मुकाबला शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच है।

परिसीमन के बाद पंजाब में यह पहली चुनाव है। बेसक असेम्बली सीटों की गिनती उतनी ही रही है, लेकिन कुछ पुराने हलकों की जगह पर नये हलके बना दिए गए हैं। रिजर्व सीटों की गिनती भी तीस से बढ़कार ३४ कर दी गई हैं। इसलिए बहुत सारे उम्मीदवारों को अपने पुराने सीटें छोड़कर नयी सीटों पर आना पड़ा है। तकरीबन सभी पार्टियों के बागी उम्मीदवार भी मैदान हैं। अभी तक चुनाव प्रचार ने जोर नहीं पकड़ा है। केवल मीडिया के जरिए कुछ इस्तेहार देकर ही चुनाव प्रचार किया जा रहा है। आकाशवाणी समाचार के लिए, चंडीगढ से, जसविन्दर सिंह रंधावा।
......................
    जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी हिमपात के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फ से ढक जाने के कारण कश्मीर घाटी का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से कटा रहा।
कट-मुशताक अहमद तांत्रे
प्रशासन ने दो दिन में दो बार बड़ी सड़कों से बर्फ हटाने पर मशीनें लगायी, परंतु अन्य सड़कों से बर्फ हटाना अब भी बाकी है। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तीसरे दिन भी यातायात बंद है और घाटी का बाहरी दुनिया से हवाई रास्ता भी स्थगित है। इस वर्ष घाटी में ठंड ने वर्षों-वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा है। पिछले दो दिन की बर्फबारी के दौरान कई इलाकों में मकानों के छते दबने और एक छत के ढह जाने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि बीस के करीब घायल हो गए हैं। घाटी में अब पैट्रोलियम पदार्थों और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। मुश्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर।
    हिमाचल प्रदेश में प्रमुख पर्यटन स्थल मनाली और कुल्लू के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में इस मौसम का सबसे बड़ा हिमपात हुआ। हिमाचल प्रदेश के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी हुई।
    उत्तराखंड में गढ़वाल क्षेत्र में एक सौ से अधिक गांव बर्फ से ढके हुए हैं। दूरवर्ती क्षेत्रों में बर्फबारी और वर्षा के बाद कई सम्पर्क मार्गों पर यातायात बाधित है। राज्य के दूरदराज के इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर असर पड़ा है।
......................
    उच्चतम न्यायालय ने अधिकारियों से कहा है कि बेघर लोगों की हिफाजत के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं सहित रहने की जगह उपलब्ध कराने के उसके आदेश पर पूरी तरह अमल किया जाए, ताकि ऐसे किसी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे रात बितानी न पड़े। न्यायालय ने कहा कि देश के उत्तरी भागों में इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है।
    ......................
    दोहा में १२वीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारतीय महिला एयर पिस्टल टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारत ने पचास मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। अनुराज, श्वेता और हिना की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक जीता, लेकिन वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ नहीं कर सकी। ५० मीटर राइफल प्रोन स्पर्द्धा में राजकुमारी ने स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा के टीम मुकाबले में भारत को कांस्य पदक मिला।
......................
समाचार पत्रो से
     पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और उच्चतम न्यायालय के बीच टकराव से उत्पन्न संकट को नवभारत टाइम्स ने सुर्खी दी है-सरकार बनाम जुडिशरी। राजस्थान पत्रिका को पाकिस्तान की हुकूमत खतरे में नजर आती है। हिंदुस्तान लिखता है-कुर्सी की कुर्बानी को तैयार गिलानी। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-गिलानी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, संसद का मिला साथ। दैनिक भास्कर की राय में सेना के बाद अब कोर्ट से खतरा। देशबंधु लिखता है-आरपार का खेल शुरू। नईदुनिया को लगता है-पाकिस्तान में संकट गहराया।
    जन्मतिथि विवाद पर सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह का सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला आज लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है। अखबारों ने इसे देश के इतिहास में ऐसी पहली घटना बताया है।
    दिल्ली में महिला टैक्निकल यूनिवर्सिटी के नाम से अलग विश्वविद्यालय के गठन के दिल्ली सरकार के फैसले को अमर उजाला ने सुर्खी दी है-बेटियों को मिली अपनी यूनिवर्सिटी।
        दैनिक भास्कर ने देश के गावों में शिक्षा की स्थिति पर जारी एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि गांव में भी निजी स्कूलों का बोलबाला है, वहां ट्यूशन भी बढ़ा है और गणित से बनी हुई है बेरुखी।
    विधानसभा चुनावों में व्यापारियों और दुकानदारों की शिकायतों के बाद धन जब्ती के बारे में निर्वाचन आयोग के नए निर्देशों की खबर हिंदुस्तान ने दी है।
    भारत में कॉफी के शौक पर हिंदुस्तान की सुर्खी है-भारत में कॉफी, नहीं चलेगी चीनी कम। पत्र के अनुसार अमरीका और यूरोपीय देशों से उलट अपने यहां दूध और मिठास है कॉफी की जान।
0815 HRS
17th January, 2012
THE HEADLINES  
  • Pakistan Prime Minister gets Parliament's backing; National Assembly passes pro-democracy resolution by two-third majority; Gilani to appear before Supreme Court on Thursday.
  • Government decides to appoint Ombudsman in higher educational institutions for redressal of students' grievances.
  • Snowfall affects normal life in parts of Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand.
  • India bags two gold and two bronze medals at the Asian Shooting Championship in Doha.
<><><>
Pakistan's beleaguered government got a morale booster when parliament passed a pro-democracy resolution. The resolution, introduced by a junior partner of the ruling Pakistan People's Party, was passed by a two-thirds majority in the 342-member National Assembly yesterday.
Earlier in the day, the PPP's coalition partners reposed full confidence in Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani and decided that he will appear in the Supreme Court to face the contempt notice. Addressing the House, Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani said his government may have differences with the judiciary and military, but both institutions must play their role in defending democracy.
His remarks came against the backdrop of the government's confrontation with the military and the judiciary over the memo scandal and the reopening of high-profile graft cases. Gilani told the House that he will appear before the court on January 19 as he respected the judiciary.
Byte-Gilani
"This resolution is not against any institution. The Government is not against any institution. We have always given respect to the courts. The court has summoned me. I'll appear before the court on the 19th of this month."
Earlier, Gilani offered to resign after the Supreme Court served him a notice for contempt of court for failing to reopen graft cases against the President Asif Ali Zardari. Pakistan's apex court has been pressuring the government to reopen graft cases against Zardari and 8,000 other people since it struck down the National Reconciliation Ordinance, a graft amnesty issued by former military ruler Pervez Musharraf, in December 2009.
<><><>
Indian and Chinese officials will continue their talks in New Delhi today to discuss border and other issues. The special representatives of the two sides yesterday held extensive discussions on a host of issues. Ahead of talks, the Chinese State Councillor Dai Bingguo has rejected rivalry between the two countries and predicted a golden period for India-China relations in days to come.
Dai and National Security Adviser Shivshankar Menon, who are special representatives of the two countries for boundary talks, are holding negotiations to firm up a framework for delineating the border on the map. They are expected to work out the details of an accord on the border mechanism, that is likely to be signed at the end of the talks.
<><><>
External Affairs Minister, SM Krishna has assured a Tamil delegation that India is firmly committed to ensuring political settlement including devolution of powers to address the aspirations of the Tamil community in Sri Lanka.
The leaders of Tamil National Alliance met Mr Krishna in Colombo yesterday ahead of their talks with the Rajapaksa government on the devolution package. Mr Krishna reached Colombo on a 4-day visit to Sri Lanka last evening. He will meet the Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa this morning and have formal discussions on issues of mutual interest to both the countries. More from our correspondent;
"Political settlement to the ethnic issue including devolution of power is likely to be one of the top agendas for discussion during the crucial breakfast meeting of the External Affairs minister and the Sri Lankan President this morning. Later in the day, SM Krishna will meet his counterpart GL Peires and hold wide ranging discussions with him on bilateral issues. Five Memorandum of Understandings, covering areas like housing, railways, agriculture and telecom are also expected to be signed. The External Affairs minister is also scheduled to visit the Indian Peace Keeping Force Memorial in Colombo today and pay homage to the soldiers, who laid their lives between 1987-1990 peace keeping operations in Sri Lanka. KANCHAN PRASAD, AIR NEWS, COLOMBO."
<><><>
In Punjab, 1,080 candidates have been left in the fray after withdrawal of nominations for assembly elections. The state will go to the polls on the 30th of this month. More from our correspondent;
"This is the first elections after delimitation. All though number of seat remained the same, but some new segments have been created in place of the old one. Some new seats have been reserved and the number of reserved seats have increased to 34. Many candidates have left there traditional seats and shifted to new areas. All though, main contest is considered between Shriomani Akali Dal-BJP alliances and Congress, but at many places triangular contests are there. Jaswiner Singh Randhawa, Air News, Chandigarh."
In Uttarakhand, after withdrawal of nomination papers, election campaign is gradually picking up for 70 Assembly seats. Our correspondent has filed this report;
<><><>
"Major Political parties, Bhartiya Janta Party and Congress have release there election manifesto and now their star campaigners are on election tour of the state, inspite of inclement weather. Former BJP President Rajnath Singh had addressed election rallies in Haridwar and Dehradun, whereas UPA Chairperson Mrs. Sonia Gandhi reached Dehradun last evening to address election rallies in Tehri and some others places. Leaders of Bahujan Samaj Party, Samajwadi Party and CPI are also engaged in campaigning. Raghwesh Pandey, Air News, Dehradun."
In Uttar Pradesh, a total of 152 candidates have filed their nominations for the first and second phases of Assembly Elections. 100 nominations were filed for first phase of elections while 7 were filed for the second phase yesterday. Notification was issued yesterday for the second phase of elections. 59 constituencies, spread over 9 districts from the eastern region of the state, will be covered in this phase.
<><><>
Agency reports say Army Chief General V K Singh has moved the Supreme Court against the government's rejection of his claim on his date of birth. In a writ petition, he has questioned the government's decision to treat his date of birth as May 10, 1950 instead of May 10, 1951. By this decision of the government, General Singh will have to retire on May 31st this year. This is the first time that any Service Chief has dragged the government to the court of law.
The government has decided to have a grievance redressal mechanism in higher educational institutions. In a statement issued in New Delhi yesterday, Human Resource Development Ministry said that the mechanism, which is likely to come into effect from the coming academic session, will require every institute to constitute an ombudsman. The statement said that students of both management and technical institutes, central and deemed-to-be universities will benefit from it apart from teachers of education institutions under National Council of Teachers Education. It said that the ombudsman shall deliver order within one month.
<><><>
Snowfall has affected normal life in Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand. The Kashmir Valley remained cut off from the rest of the country as snowfall blocked the vital Srinagar-Jammu National Highway and delayed all scheduled flights to the Valley. More from our correspondent;l
"Even though snow fall has stopped from mid night, yet the heaviest snow fall that continued for nearly 60 hours has affected normal life. At least two deaths have been reported in incidents of house collapse and other snow related incidents. Snow clearing operation has been carried twice in two days on major roads but most of the smaller and interior roads are yet snow barred. Traffic on Srinagar-Jammu National Highway is suspended of the third consecutive day and Air traffic from Srinagar Airport is yet to be restored. Mushtaq Ahmad Tantray, Air News, Srinagar."
In Himachal Pradesh, the key tourist resort of Manali and other higher mountains in Kullu are experiencing the heaviest snowfall of the season while mid and high hills of Himachal Pradesh were hit by moderate snowfall.
In Uttarakhand, more than hundred villages have been covered with snow in Garhwal region. In remote areas many link roads have been blocked following the snowfall and rain. The supply of essential commodities has also been affected in far-flung areas of the state. Power supply have been also affected in many parts of the state.
<><><>
The Supreme Court has asked the authorities to carry out its order in letter and spirit to preserve and protect the lives of homeless people by providing them roofs with all necessary facilities, especially in north India. The region is in the grip of intense cold wave. A bench of justices Dalveer Bhandari and Dipak Misra asked governments of the northern states to implement its order without loss of time.
<><><>
India bagged two Gold and two Bronze medals at the Asian Shooting Championship in Doha. In Women's 50-metre Rifle Prone event yesterday, India's Raj Kumari amassed 594 points in the final round, helping India bag its second Gold of the tournament, after ace shooter Abhinav Bindra, earlier, bagged a Gold medal in the Men's 10-metre Air Rifle event.
In the team event of the Women's 50-metre Rifle Prone category, the Indian team of Raj Kumari, Tejaswini Sawant and Lajja Gauswami scored a total of 1,755 points, bagging a bronze for India. Gold went to Korea. In Women's 10-metre Air Pistol team event, Indian team of Annu Raj Singh, Shweta Chaudhry and Heena Sidhu scored 1,147 points in the final round, winning the Gold.
The team, however, failed to qualify to the 2012 London Olympics. In the Women's individual 10-metre Air Pistol event, Annu Raj Singh clinched a bronze medal by posting a total of 481.2 points, just 0.4 points behind Ying Chen of China, who finished second.
<><><>
TODAY'S NEWSPAPERS IT IS OVER TO
  • 'Gilani's fate hangs in balance as court issues contempt notice - for failure to implement order on money laundering cases against Zardari', reads the Hindu headline. 'Gilani's future uncertain', says the Tribune. The Pioneer writes that the Pak PM has to appear before the Supreme Court on 19th of January.
  • The Army Chief moving Supreme Court is the lead in most papers. 'Defiant general declares war on Government - Singh goes to Supreme Court on age issue, after arming himself with legal opinion from four former justices', writes the Mail Today. The Asian Age says that 'he is the first Chief to sue government'. 'Its all about honour and integrity, not tenure', writes the Times of India, quoting General Singh.
  • Despite the setback to the Indian Cricket team in England and Australia, 'BCCI unlikely to move against senior players', writes the Hindustan Times, adding that 'team India is going through a transitional phase, says Board Secretary'. But the Economic Times writes, 'Brand cricket goes down under with team India' to the advertisers who are ready to pull the plug.
  • 'Google, Facebook invoke freedom of speech in content trial', is a headline in the Indian Express. 'Social networking sites tell the High Court that even important judgements will go off search engines if ban imposed', writes the Pioneer.
  • In a shocking revelation, after a survey, the Hindustan Times and the Indian Express report that in India, half of class 5 kids can't read class two books.
  • The country's Inflation dropping to a 2-year low of 7.47 per cent, is reported by the Business Standard and the Statesman.
  • Good news for moms and home makers! The Times of India, quoting former president APJ Abdul Kalam writes, 'Smiling moms keep nation happy - make your mother smile'.
  • And adding to this is a front page item in the Hindustan Times titled 'Homemaker's services must be valued, says Apex Court'. So, woman at home - rejoice! Your labour of love is finally being acknowledged!
  • १७.०१ २०१२
    १४३०
    मुख्य समाचार :
  • भारत और चीन के बीच सीमाओं को मानचित्र पर दर्शाने के बारे में आज दूसरे दिन भी वार्ता जारी।
  • परमाणु आतंकवाद के खतरों का सामना करने की रणनीति पर उनचास देशों का विचार विमर्श।
  • डॉक्टरों का एक केन्द्रीय दल, दवाओं से बेअसर तपेदिक के कथित मामलों पर तथ्यों का पता लगाने के लिए मुम्बई दौरे पर।
  • विदेश मंत्री एस० एम० कृष्णा और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे की कोलम्बो में मुलाकात। दोनों नेताओं की तमिल समस्या के समाधान के सहित द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर बातचीत।
  • सेन्सेक्स में दोपहर के कारोबार में ३०० अंकों का उछाल। डॉलर के मुकाबले रूपया ३२ पैसे मजबूत। एक डॉलर ५१ रूपये पॉंच पैसे हुआ।
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स में पिछले चैम्पियन नोवाक योकोविच दूसरे दौर में ।
-----

        भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमाओं को लेकर मानचित्र बनाने का प्रारूप तय करने पर आज आगे बातचीत शुरू की। ये बातचीत कल नई दिल्ली में शुरू हुई थी और आज समाप्त होगी। इस वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विशेष प्रतिनिधि और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन कर रहे हैं, जबकि चीन के प्रतिनिधिमण्डल के नेता वहां के स्टेट काउंसलर दाई बिंगगुआ हैं। दोनों पक्षों द्वारा सीमा प्रबंधन के बारे में एक समझौते का ब्यौरा तैयार किये जाने की उम्मीद है, जिस पर इस बातचीत के अन्त में हस्ताक्षर किये जाएंगे। पिछले वर्ष अप्रेल में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच एक बैठक में ये सीमा संबंधी तौर-तरीके तय करने के बारे में फैसला किया गया था। श्री शिवशंकर मेनन ने कहा कि विशेष प्रतिनिधियों की बातचीत में अब सीमा मुद्दे पर विचार होने के साथ साथ दोनों देशों के समूचे आपसी संबंधों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान हो रहा है।

दोनों प्रतिनिधिमंडलों के कार्यक्षेत्र का विस्तार केवल सीमा मुद्दे के बारे में  बातचीत के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के समग्र आपसी संबंधों पर विचार विमर्श के लिए किया गया है और स्वाभाविक रूप से ये बातचीत रचनात्मक और सद्भावपूर्ण माहौल में हुई।

        बातचीत से पहले श्री दाई बिंगगुआ ने कहा कि दोनों देशों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत और चीन के बीच रिश्तों का सुनहरा युग होगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमा वार्ता का ये १५वां दौर है।
-----

        ४९ देशों के वरिष्ठ अधिकारी परमाणु आतंकवाद के खतरों का सामना करने की नीति तैयार करने के लिए जोरदार विचार विमर्श कर रहे हैं। दो दिन का ये विचार विमर्श कल नई दिल्ली में शुरू हुआ। इसमें इस वर्ष मार्च में दक्षिण कोरिया में सोल में होने वाली परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक के लिए विज्ञप्ति का मसौदा तैयार किया जाएगा। इन अधिकारियों द्वारा चोरी छिपे परमाणु प्रसार और आतंकवादियों तथा कट्टरवादियो के हाथों में परमाणु हथियार पहुंच जाने के खतरों के बीच परमाणु सुरक्षा के बारे में एक समझौते का प्रारूप तैयार किये जाने की उम्मीद है। इन ४९ देशों के शासनाध्यक्षों के विशेष प्रतिनिधियों और चार बहुद्देश्यीय संगठनों के अधिकारियों की इस बैठक में परमाणु आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

        विदेश सचिव रंजन मथाई ने विश्वास व्यक्त किया है कि सोल में होने वाले परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के लिए विज्ञप्ति का मसौदा तैयार करने पर और प्रगति होगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सोल शिखर सम्मेलन पर यह देखने के लिए सबकी नजर रहेगी कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का परमाणु ऊर्जा में विश्वास बहाल करने के लिए इसमें क्या उपाय किये जाते है, पिछले वर्ष मार्च में जापान में फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से रेडिएशन के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का परमाणु ऊर्जा पर से विश्वास हिल गया था।
-----

        सरकार ने मुम्बई में डॉक्टरों का एक केन्द्रीय दल भेजा है, जो तपेदिक के ऐसे रोगियों के कथित मामलों के बारे में तथ्यों का पता लगाएगा, जिन पर दवाइयों का असर नहीं हो रहा है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार एक वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व वाले केन्द्रीय दल में चार सदस्य हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की भारतीय ईकाई का एक दल कल मुम्बई पहुंच चुका है और उसने स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार मुम्बई में इस महीने की छह तारीख को १२ ऐसे मरीजों का पता चला था, जिन पर तपेदिक की दवाइयों का असर नहीं हो रहा है।
-----

        उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों के लिए सभी नौ जिलों में नामांकन प्रक्रिया जारी है। अब तक ६९ निर्वाचन क्षेत्रों में एक सौ १७ नामांकन पत्र भरे गए हैं। यहां ११ फरवरी को चुनाव होगा। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने खबर दी है कि गोरखपुर और बस्ती डिवीजनों में ४१ विधानसभा सीटों के लिए बीस नामाांकन पत्र भरे गए। नामांकन भरने की अन्तिम तिथि २३ जनवरी रखी गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि ५९ विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है जहां अगले महीने की आठ तारीख को मतदान कराया जायेगा।
------

        पंजाब में कांगे्रस, शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन, सांझा मोर्चा के नेतृत्व वाले पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब और बहुजन समाज पार्टी मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें कर रही है। सांझा मोर्चा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और शिरोमणि अकाली दल- लोंगोवाल शामिल है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता राज्य में जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं।

         विधानसभा की ११७ सीटों के चुनाव में एक हजार अस्सी उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। राज्य में ३० जनवरी को मतदान कराया जाएगा। कांगे्रस सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिरोमणि अकाली दल ९४ और उसकी सहयोगी भाजपा २३ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बहुजन समाज पार्टी ने एक सौ दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब ९१ सीटों पर और उसके सहयोगी दल शेष सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य में अब तक किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में कोई लहर नहीं चल रही है।

बेशक सभी उम्मीदवार अपने अपने नौ क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे है और उम्मीदवारों के लिए पार्टियों के बड़े नेता भी विभिन्न चुनाव क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे है। लेकिन सभी उम्मीदवार चुनाव आयोग द्वारा खर्चे पर कड़ी नजर रखे जाने के कारण बहुत ही सावधानी से काम कर रहे है। खर्चा निगरानों ने  विभिन्न स्थानों पर खर्चो के लिस्टों को देखना शुरू कर दिया है, क्योंकि चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों को खर्चा रजिस्ट्र बनाने को कहा है। जसविन्दर सिंह रंधावा, आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़।

        कांगे्रस ने अपना चुनावी घोषणपत्र जारी कर दिया है। पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब ने भी सौ दिन का एजेंडा जारी किया है।  लेकिन उसका घोषणापत्र जारी नहीं हुआ है।
---

        मणिपुर में इस महीने की २८ तारीख को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं और मतदान के दौरान सेना, पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के चालीस हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी। अब तक सुरक्षाबलों की दो सौ १८ टुकड़ियां राज्य में पहुंच गई हैं। उम्मीदवारों को भी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवारों को विशेष सुरक्षा दी गई है क्योंकि एक भूमिगत संगठन ने कांग्रेस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। यह संगठन मतदान का बहिष्कार भी कर रहा है।
------

        उत्तराखंड में चुनाव अधिकारियों ने सेना में काम कर रहे मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र भेजने शुरू कर दिये हैं। चुनाव कार्यालय के अनुसार राज्य में लगभग एक लाख सेना के मतदाता हैं, जिनमें से लगभग ६९ हजार पुरूष और लगभग ३१ हजार महिलाए हैं। उत्तराखंड में इस महीने की तीस तारीख को मतदान होगा।

        इस बीच, उत्तराखंड में विभिन्न दलों के चुनाव प्रचार में तेजी आने लगी है। कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। हमारे संवाददाता के अनुसार विधानसभा की ७० सीटों के लिए ३० जनवरी को मतदान कराया जाएगा।

सरकारी सूचना के अनुसार राज्य में करीब एक लाख सर्विस मतदाता है, जिनमें ६९ हजार पुरूष और २१ हजार महिलाएं है। सेना और अ+र्द्धसैनिक बलों में तैनात राज्य के ये मतदाता प्रॉक्सी वोटों के माध्यम से वही मतदान कर सकते है। इस बीच, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में निर्वाचन अधिकारी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोस्टर, बेलट पेपर को सर्विस वोटर तक पहुंचाने के काम में जुट गये है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार प्रदेश में सर्विस मतदाताओं की काफी संख्या को देखते हुए सभी प्रमुख दलों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सभी वोटर और उनके परिवार को प्राथमिकता दी है। राज्य में इ स महीने ३० तारीख को मतदान होना है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
-----
        गोवा में महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांगे्रस के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है। पणजी में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक धवलीकर ने संवाददाताओं को बताया कि गठबंधन के लिए महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी की बातचीत भारतीय जनता पार्टी से हो रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से आग्रह किया गया है कि वह गठबंधन की १० सीटें महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी के लिए छोड़ दें। श्री धवलीकर ने कहा कि उनकी पार्टी १६ सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। इससे पहले, गोवा में महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन था। गोवा में मतदाता सूची में नये नाम दर्ज कराने के विशेष अभियान के दौरान  चुनाव कार्यालय को पैंतीस हजार छह सौ पचपन आवेदन प्राप्त हुए। यह अभियान २  से १२ जनवरी के बीच चलाया गया था।

                                                -----   

        विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने आज सवेरे कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति के सरकारी आवास में राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्से से मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने तमिल समस्या के राजनीतिक समाधान सहित आपसी हित के कई मुद्दों पर बातचीत की। इससे पहले, कल श्री एस. एम. कृष्णा राष्ट्रपति द्वारा आयोजित थाईपोंगल समारोह में भी शामिल हुए। श्री कृष्णा ने कल संकेत दिया था कि भारत जातीय समस्या के राजनीतिक समाधान सहित अधिकारों के विकेन्द्रीकरण मुद्दों के समाधान के लिए वचनबद्ध है।

        विदेश मंत्री ने तमिल राजनीतिक दलों के संगठन तमिल नेशनल अलायंस को आश्वासन दिया कि वे श्रीलंका के नेताओं के साथ तमिलों के मुद्दे पर बातचीत करेंगे।
-----

        अक्षय ऊर्जा मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत का राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन २०२२ तक और  बीस हजार मेगावाट बिजली पैदा करने का अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेगा। आबुधाबी में आकाशवाणी से बातचीत में डॉ० फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि ये मिशन विभिन्न चरणों में लागू किया जा रहा है। इससे पहले आबुधाबी में भावी ऊर्जा के बारे में विश्व सम्मेलन में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से लोगों के लाभ के लिए ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करने की अपील की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस विश्व सम्मेलन से भारतीय निवेशकों और उत्पादकों को निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से विचारों का आदान प्रदान करने का अवसर मिलेगा।

वायु, जल, ऊर्जा आदि तकनीक के जरिए वातावरण को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाया जा सकता है। यही नही इससे सतत विकास को बल मिलेगा। ऐसे ही कुछ विचार डॉ० फारूख अब्दुल्ला ने आबूधाबी में विश्व ऊर्जा सम्मेलन के दौरान जाहिर किया। नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तीन चरणों में भारत जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के जरिये सन्‌ २०२२ तक २० हजार मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करेगा। इसके लिए तकनीकी के आयात पर टैक्स की छूट दी गई है। दस साल का टैक्स हॉली डे घो्रषित किया गया है। डॉ० अब्दुल्ला ने गुजरात और राजस्थान में सौर पैनलों और सौर पलस्तरों की सफलता को उत्साहजनक बताया। इनसे न सिर्फ स्थानीय लोगों को बिजली मिली है, बल्कि छोटे उद्योगों का विकास हुआ है। और लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर खुले है। आकाशवाणी समाचार के लिए आबूधाबी से अतुल तिवारी।
-----

        मिस्र में, प्रमुख राजनीतिक दलों ने फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी के महासचिव साद-अल-कतातनी को संसद का नया अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। काहिरा में मुस्लिम ब्रदरहुड द्वारा बुलाये गये राजनीतिक दलों की बैठक मे यह फैसला हुआ। बैठक के बाद फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद मोरसी ने कहा कि संसद में ध्रुवीकरण या कोई गतिरोध जैसी बात नहीं होगी। सभी दल राष्ट्रीय सहमति के अनुसार कार्य करेंगे। नई संसद एक सौ सदस्यों की समिति का गठन करेगी जो मिस्र के नये संविधान का मसौदा तैयार करेगी। हाल में संपन्न हुए संसदीय चुनाव में उदारवादी इस्लामी मुस्लिम ब्रदरहुड के गठबधंन ने लगभग ४६ प्रतिशत सीटें जीतीं हैं जबकि कट्टरपंथी सलाफियों की अल नूर पार्टी को २५ प्रतिशत वोट हासिल हुए। संसद के निचले सदन में चार सौ ९८ सदस्य हैं।
                                ---------

         पाकिस्तान सरकार ने नैशनल असेम्बली में लोकतंत्र के पक्ष में संकल्प पारित होने के बाद राहत की सांस ली है और उसका मनोबल बढ़ा है। ३४२ सदस्यों वाली नैशनल असेम्बली में यह प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत से पारित हो गया। लोकतंत्र के समर्थन में संकल्प पर मतदान के लिए संसद की बैठक बुलाई गयी थी और यह प्रस्ताव सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक सहयोगी दल ने पेश किया।
        इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के घटक दलों ने श्री गिलानी के प्रति पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए निर्णय लिया कि श्री गिलानी अवमानना नोटिस के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट के सामने हाजिर होंगे। श्री गिलानी ने सेना और न्यायपालिका से लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी कोशिश करनी चाहिए कि यह व्यवस्था समाप्त न हो।

        श्री गिलानी ने सदन को बताया कि वे न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और १९ जनवरी को न्यायालय के सामने हाजिर होंगे।
        ------

        सरकार ने उत्पादकों से उपभोक्ताओं का विश्वास जीतने के लिए निर्धारित मानकों का पालन करने को कहा है। उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के वी थॉमस ने कहा है कि उत्पादकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा आना भी जरूरी है। वे आज नई दिल्ली में भारतीय मानकीकरण ब्यूरो की २०वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत में मजबूत उपभोक्ता आंदोलन शुरू होने  से उपभोक्ता अब अपने अधिकारों के बारे में ज्यादा जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने जन सेवाएं उपलब्ध कराने में ज्यादा पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता पर जोर दिया।

        श्री थॉमस ने कहा कि विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण मंचों पर प्रभावशाली ढंग से आवाज उठाना जरूरी है। भारतीय मानकीकरण ब्यूरो के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ब्यूरो पहले से ही इस तरह के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
-----

        सीबीआई ने आज कहा है कि अबु सलेम और भारत में उस पर चल रहे मुकदमें की स्थिति पर पुर्तगाल के उच्चतम न्यायालय के वहां की  निचली अदालत के फैसले को सही ठहराने के निर्णय का कोई असर नहीं पड़ेगा। पुर्तगाल की इस निचली अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि अबु सलेम के प्रत्यर्पण के मामले में विशेषता के नियम का उल्लंघन किया गया है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत के उच्चतम न्यायालय ने विशेषता के नियम के उल्लंघन के मुद्दे की विस्तार से जांच की है और वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि नियम का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।
------

        वर्ष २०११ में ग्यारह से चौदह वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों का स्कूलों में दाखिला बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्र में छह से चौदह वर्ष की आयु वर्ग के करीब ९७ प्रतिशत बच्चों ने स्कूलों में दाखिला लिया। नई दिल्ली में कल मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने २०११ की वार्षिक शिक्षा रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में स्कूल स्तर में बच्चों की गणित क्षमता में गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट से यह बात भी जाहिर होती है कि अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजना ज्यादा पसन्द करते हैं।
------

        ओडिशा में भुवनेश्वर से करीब बीस किलोमीटर दूर पिपली मे एक १९ वर्षीय दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एमएल सहित विपक्षी दल इस विरोध में शामिल हो गये हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संवेदनशील घटना की पुलिस की अपराध शाखा से जांच और न्यायिक जांच कराने का आदेश दिया है, लेकिन विरोध करने वाले इससे संतुष्ट नहीं हुए हैं।
----

        अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले मरीजों का जल्दी ही निशुल्क इलाज किया जायेगा। यह फैसला आज नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में हुई संस्थान की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया। फिलहाल गरीब मरीजों का एम्स में तभी निशुल्क इलाज किया जाता है जब वे राष्ट्रीय बीमारी कोष के तहत धन के लिए आवेदन करते हैं।

------

        उत्तराखंड में भारी हिमपात और वर्षा के बाद गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़के आज बंद हैं। आपदा प्रबंधन केन्द्र ने बताया कि देहरादून-चकराता-कल्सी-टुनी राष्ट्रीय राजमार्ग भी हिमपात के कारण बंद हैं। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों के दौरान ऊपरी इलाकों में हिमपात और बाकी के इलाकों में कहीं कहीं वर्षा होने का अनुमान लगाया है।
-----

        कश्मीर घाटी में आज मौसम में कुछ सुधार आया। भारी हिमपात के कारण बंद हो गए श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात चालू करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

भारी हिमपात के बाद आज कश्मीर घाटी में कई दिन के बाद सूरज बादलों से बाहर आया। उच्चनगर हवाई्र अड्डों से उड़ानों  को दो रोज से थमा सिलसिला फिर से चल पड़ा। बीकन प्रोजेक्ट का मामला और मशीनरी तीन दिन से यातायात के लिए बंद श्रीनगर जम्मू राष्ट्र राजमार्ग को खोलने में जुटा हुआ है और आशा है कि आज शाम तक राजमार्ग को एक तरफा ट्रैफिक के लिए खोला जाएगा। मौसम में बेहतरी के साथ ही अंदरूनी सड़कों से बर्फ हटाने और आवश्यक वस्तुओं की सड़कों में बेहतरी लाने पर प्रशासन का ध्यान केन्द्रित हो गया है। मुश्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर।
-----

        जम्मू-कश्मीर में लद्दाख में आज धूप खिलने से कुछ राहत मिली। कल भारी हिमपात के कारण यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। हमारे लेह संवाददाता ने खबर दी है कि आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बहाल कर दी गई है और सड़कों पर फिर यातायात शुरू हो गया है।

पूूरे लद्दाख रिज+न में दो दिन से जारी बर्फबाफी से आज लोगों को थोड़ी राहत मिल गई है। सुबह दस बजे के बाद मौसम एक दम साफ हो गया है और अच्छी धूप खिली हुई है। हवाई मार्ग से एक बार फिर लेह का सम्पर्क देश और दुनिया से बहाल हो गया है। लोग रोजमर्रा के काम में जुट गये है और जिन्दगी की रतार फिर से पट्टरी पर दौड़ने लगी है। लेह मुख्यालय से खरदुपला पार्क और सियाचिन गलेशियर की तरफ जाने वाले रास्ते पिछले दो दिन से बंद थे। अब से थोड़ी देर पहले खोल दिये है। उधर, लेह शहर में भी प्रशासन सड़कों पर पड़े सात से आठ इंच मोटी बर्फ की परत को हटाने में जुटा हुआ है। इतना ही नहीं आम लोग भी अपने घरों के आसपास जमे बर्फ को हटाने में जुट गये है। लेह से यांगचान के साथ दिवाकर कुमार, आकाशवाणी के लिए।
-----

       बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में एक सौ ९८ अंकों की वृद्धि हुई और यह १६ हजार तीन सौ ८७ पर पहुंच गया। दोपहर के कारोबार में सेंन्सेक्स में तीन सौ अंकों से अधिक का उछाल आया। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स २७२ अंक बढ़कर १६  हजार ४६०  पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी शुरूआती कारोबार में ६१ अंकों से अधिक बढ़ा और अब से कुछ देर पहले ८८ अंक बढ़कर ४  हजार ९६२ पर था।
------

        रूपया आज डॉलर के मुकाबले ३२ पैसे मजबूत हुआ। डीलरों का मानना है कि डॉलर के लगातार प्रवाह और विदेशों में डॉलर के मुकाबले यूरो में सुधार के कारण रूपये में ये मजबूती आई हैं। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये पांच पैसे हो गई।
------

        एशियाई कारोबार में आज तेल के दाम बढ़े। न्यूयॉर्क के लाइट स्वीट क्रूड के दामों में नवासी सैंट की वृद्धि हुई और ये ९९ डॉलर ५९ सैंट प्रति बैरल हो गया। बे्रंट नॉर्थ सी के मूल्य में ३७ सैंट की बढ़ोतरी हुई और यह १११ डॉलर ७१ सैंट प्रति बैरल हो गया।
----

        मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूषों के सिंगल्स में पिछले चैंपियन सर्बिया के नोवाक योकोविच दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। आज पहले दौर में विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी योकोविच ने इटली के पाउलो लोरेजी को लगातार सैटों में हराया। महिलाओं के सिंगल्स में चौथे नम्बर की खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने आज अर्जेन्टीना की गिजेला डल्को को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

        इससे पहले कल रफेल नडाल और रोजर फेडरर ने पहले दौर के अपने अपने मैच जीते। भारत की सानिया मिर्जा महिला सिंगल्स में पहले ही दौर में बल्गारिया की स्वेताना पिरनकोवेन से ६-४, ६-२ से हार गईं।
----

भारत और श्रीलंका ने कृषि, दूरसंचार और आवास परियोजना के दूसरे चरण तथा श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने के बारे में पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैं। दूसरे चरण की आवास परियोजना में भारत ४९ हजार मकानो की मरम्मत के लिए २६ करोड डॉलर देगा। रेल लाइनों के पुनर्निर्माण पर भारत ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा आज श्रीलंका के प्रधानमंत्री डी एम जयरत्न से भी मिलें।
------

        उच्चतम न्यायालय ने अधिकारियों से कहा है कि बेघर लोगों की हिफाजत के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं सहित रहने की जगह उपलब्ध कराने के उसके आदेश पर पूरी तरह अमल किया जाए, ताकि ऐसे किसी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे रात बितानी न पड़े। न्यायालय ने कहा कि देश के उत्तरी भागों के मामले में इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है।

        न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी और दीपक मिश्र की पीठ ने देश के उत्तरी क्षेत्र में स्थित राज्यों की सरकारों से कहा कि इस आदेश के अमल में कोई कोताही या देरी न की जाए।

        न्यायालय ने कहा कि शीतलहर के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब जैसे कुछ राज्यों में हुई बर्फबारी से बेघर लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं और उन्हें स्थायी या अस्थायी रैन बसेरे उपलब्ध कराए जाने चाहिए।

        राजधानी दिल्ली में न्यायालय द्वारा नियुक्त आयुक्तों और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के अधिकारियों ने ९ से १२ जनवरी के बीच रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद न्यायालय को रिपोर्ट सौंपी थी। न्यायालय ने इसी रिपोर्ट पर विचार करते हुए यह आदेश जारी किया।
------

        विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये दिल्ली में देश का प्रथम महिला तकनीकी विश्वविद्यालय खोला जाएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कल यह निर्णय लिया गया। वर्तमान में, मौजूद इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान को नया रूप देकर महिलाओं के लिए तकनीकि विश्वविद्यालय खोलने की योजना है। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने संवाददाताओं को बताया कि इंदिरा गांधी तकनीकी विश्वविद्यालय विधेयक २०१२ के मसौदे को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, जिसे अब विधानसभा में पेश किया जाएगा।
-----

        १२ दिन की पूर्वोत्तर व्यापार प्रदर्शनी आज गोआ में पणजी में शुरू हुई। गोआ के मुख्य सचिव संजय श्रीवास्तव ने पूर्वोत्तर हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्य असम, अरूणाचलप्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैण्ड, त्रिपुरा और सिक्किम हिस्सा ले रहे हैं। ये प्रदर्शनी भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से लगाई गई है और इसका उद्देश्य इन राज्यों के शिल्पियों को प्रोत्साहित करना है।
------

        कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री डॉक्टर चरणदास ने मांस और पोल्ट्री उत्पादों कें प्रसंस्करण केन्द्रों के सुधार पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि बढती जनसंख्या की मांग पूरी करने के लिए इन केन्द्रों की क्षमता बढ़ानी होगी। नई दिल्ली में राष्ट्रीय मांस और पोल्ट्री प्रसंस्करण बोर्ड द्वारा आयोजित तीसरे मेयर सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि मांस और पोल्ट्री उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मे भारत की बहुत कम हिस्सेदारी है। उन्होंने प्रसंस्करण केन्द्रों में मांस और पोल्ट्री उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि इसके निर्यात को बढ़ावा मिल सके। डॉ. महन्त ने मेयर और नगर आयुक्तों से कहा कि उपलब्ध सरकारी अनुदान से बूचड़खाने को आधुनिक बनाया जाए।
                                ------

        इटली में टस्कन तट के पास डूबे यात्री जहाज कोस्टा कोनकोर्डिया के मालिक पीयर लुइगी फोस्ची ने दुर्घटना के लिए कैप्टन फ्रैन्सेस्को शेट्टिनो को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि कैप्टन इस जहाज को स्थानीय लोगों को दिखाने के लिए निकट के एक द्वीप के बहुत करीब ले गया था। जहाज मालिक ने कहा कि कैप्टन ने अनधिकृत और मनमाना तरीका अपनाया। दूसरी तरफ कैप्टन का कहना है कि दुर्घटना जहाज के चट्टान से टकराने से हुई और इन चट्टानों के बारे में पहले पता नहीं चल पाया था।
----

        असम में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक जयन्त नारायण चौधरी ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र कुमार से कार्यभार संभाल लिया है। वे पूर्व महानिदेशक शंकर बरूआ के स्थान पर नियुक्त किये गए हैं जो पिछले वर्ष ३१ दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो गए। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त महानिदेशक ने मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से कल शाम गुवाहाटी में उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए वर्तमान कानून और व्यवस्था की जानकारी दी।
1400 HRS
17th January, 2012
THE HEADLINES:

  • India China talks continue for the second day in New Delhi on delineating the border on the map. 
  • 49 countries deliberate in New Delhi to prepare a strategy to counter threats of nuclear terrorism.
  • A Central team of doctors rushes to Mumbai to ascertain facts about reported cases of Drug Resistant Tuberculosis.
  • External Affairs Minister S M Krishna meets Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa in Colombo; Both leaders discuss a host of bilateral issues, including ways to resolve the Tamil problem.
  • Sensex surges almost 300 points in afternoon trade; Rupee gains 32 paise to 51.05 rupees against dollar.
  • Defending champion Novak Djokovic advances to the second round of the Australian Open.
||<<><>>||
The Special Representatives of India and China continued their discussions to firm up a framework for delineating the border on the map.  The discussions which began in New Delhi yesterday will conclude today.  The Indian side is led by the special representative and National Security Advisor Shiv Shankar Menon at the talks while the Chinese side is led by their State Councilor Dai Bingguo.  The two sides are expected to work out the details of an accord on the border mechanism to be signed at the end of the talks.  The decision to set up the mechanism was taken at a meeting between the two Prime Ministers in April this year.  Mr. Shiv Shankar Menon said over the years, the work of Special representatives has expanded not only to discuss boundary settlement but exchange views on entire gamut of bilateral relations. 
"The work of the S. R's is expanded not just to discuss boundary settlement but to discuss the entire gamut of the relationship and the strategic situation that we face around the world and as usual it was done in the productive, truthful and friendly manner."
Ahead of the talks Mr. Dai said there is no rivalry between the two countries.  He predicted a golden period for India-China relations in the days to come.  Our correspondent reports that this is the 15th round of boundary talks between the Special representatives of the two countries.
<><><>
Senior officials of 49 countries are holding hectic discussions to prepare a strategy to counter the threats of nuclear terrorism.  The two day deliberations which began in New Delhi yesterday will prepare a draft communique for the nuclear security summit to be held in Seoul, South Korea in March this year. The officials are expected to come out with a blueprint for nuclear security and safety amid persistent concerns about clandestine proliferation and the danger of weapons falling into the hands of terrorists and radicals. The 'sherpas' or personal representatives of heads of governments of these countries and officials from four multilateral organisations are likely to evolve concrete steps to thwart nuclear terrorism.
Foreign Secretary Ranjan Mathai expressed confidence that further progress will be made on the draft communique for the Nuclear Security Summit in Seoul.  Our correspondent reports that the Seoul summit will be watched closely for the measures it comes out with to restore the confidence of the international community in nuclear energy that was badly shaken after the Fukushima radiation disaster in Japan in March last year.
<><><>
Government has sent a central team of doctors to Mumbai to ascertain facts about reported cases of Drug Resistant Tuberculosis, TB cases. According to an official release, the central team comprises of four members led by a Senior Chief Medical Officer. A team from the Indian arm of the World Health Organisation, WHO had already reached Mumbai yesterday and has begun situation analysis. According to reports 12 patients with totally drug resistant TB cases were reported in the city on the 6th of this month.
<><><>
The government has asked manufacturers to adhere to the prescribed standards for achieving the confidence of consumers.  The Minister of State for Consumer Affairs and Public Distribution K.V Thomas said that it is also necessary for the manufacturers to be in competition at the international level.  Addressing the 20th meeting of Bureau of Indian Standards, BIS in New Delhi today, the Minister said that with the advent of strong consumer movement in India, the consumers are becoming increasingly aware of their rights. He stressed the need for more transparency and accountability in the delivery of public services.
"The Bureau of Indian Standards the National standards body of the country, has taken a number of steps to meet the emerging challenges threw its manifold activities in the field of standardization and quality certification of goods and services.  Standards undergo to periodically review and up gradation keeping in view of consumer needs Health and safety aspects, environmental protection and the latest technological developments."
Mr Thomas said, the government has provided funds through several plans and schemes for the National System of Standardization to enhance participation of experts representing techniques and scientific organizations.   The Minister said, it is necessary to have an effective voice in various international standardization fora. Lauding the BIS efforts, he said that it is already actively participating in such programmes.
<><><>
In Uttarakhand, campaigning for the seventy- member Assembly has gained momentum following the tour of senior leaders of political parities, including the Congress, Bhartiya Janta party and the Bahujan Samaj Party.
Meanwhile, election officials have started to dispatch postal Ballot papers for the service voters. A report:
"According to election office about one lakh service voters are in the state. Out of that about 69 thousand are male 31 thousand female. Service voters may cast their votes through proxy voters. However, Election employees are engaged to dispatch postal Ballot papers amid tight security at election offices across the state. According to political experts keeping in view of role of service voters in the election all the major political parties are giving priority in their manifesto to the service voters and their families. The State will go to poll on 30 of this month. Raghwesh Pandey ,Dehradu
n,AIR News.
<><><>
In Punjab, main political parties including Congress, SAD-BJP alliance and People’s Party of Punjab led Sanjha Morcha consisting of CPM, CPI and Shiromani Akali Dal, (Longowal) and Bahujan Samaj Party (BSP) are trying their best to woo voters in their favour. Leaders of all these political parties are vigorously campaigning in the state especially in those pockets they feel would favour them. 1080 candidates remain in the fray after final withdrawal for the 117 seat member State Assembly going to polls on the 30th of this month. Congress is contesting on all seats. Shiromani Akali Dal on 94 seats, while its alliance partner BJP is contesting 23 seats. Bahujan Samaj Party has fielded 110 candidates, People's Party of Punjab is contesting on 91 seats and on the remaining seats, its partners are contesting.
Our correspondent reports that there seems to be no wave in favour of any political party in the state.
Congress has released its manifesto while the PPP released its first 100-days agenda. Shiromani Akali Dal (Badal) and Bhartiya Janta Party are yet to release their future policies for the state.
<><><>
In Goa, the Maharashtrawadi Gomantak Party has decided not to go in for an alliance with the Congress in the forthcoming assembly elections. Announcing this at a press conference in Panaji, the MGP working President Mr. Deepak Dhavliker said the party's negotiations are on with the BJP to forge an alliance in the forthcoming elections. He said the party has requested the BJP to leave them ten seats in the alliance. He added that his party is ready to contest sixteen seats in the ensuing assembly polls. The Maharashtrawadi Gomantak Party earlier had an alliance with the ruling congress in Goa. Meanwhile, the Election Office has received as many as 35,655 applications during the special drive for enrollment of young and left out voters in the state held from the 2nd to the 12th of this month.
<><><>
In Manipur, campaigning has gained momentum for the State Assembly elections to be held on the 28th of this month.  Elaborate security arrangements are being taken up, more than 40,000 Army, police and the para-military forces will be deployed for the polls.  So far, 218 companies of security forces have arrived in the state.  Security cover is also being given to candidates particularly those of the ruling Congress due to the ban imposed on the party by, a conglomeration of underground organisation which are boycotting the polls.
<><><>
All India Institute of Medical Science, AIIMS, will soon provide free treatment to Below Poverty Level, BPL patients. A decision to this effect was taken at the Institute governing body meeting chaired by Union Health Minister Ghulam Nabi Azad in New Delhi. Our correspondent reports that, AIIMS has been asked to prepare a proposal and submit it to the Ministry for sanction of funds under the plan for the next financial year. Currently poor patients can avail free treatment at AIIMS only if they apply for funding from the National Illness Fund.
<><><>
The number of girl students enrolled in schools in the age group of 11 to 14 years improved significantly in 2011 and nearly 97 percent of the children aged between 6 to 14 years were enrolled in schools in rural areas. These are the findings of the latest Annual Status of Education Report for the year 2011 released in New Delhi yesterday by Human Resource Development Minister Kapil Sibal. The report states that the number of girl students who are out of schools has reduced significantly and states like Bihar, Rajasthan and Uttar Pradesh have made significant progress in this aspect. It however highlights that the basic arithmetic level in school students has registered a decline. The attendance level in schools has also declined from over 73 percent in 2007 to nearly 70 percent in 2011. The decline in average attendance is maximum in Madhya Pradesh, Bihar and Uttar Pradesh. The report notes that over the years, parents prefer to send their children to private schools and the enrollment in these schools has increased significantly.
<><><>
External Affairs Minister S M Krishna met Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa in Colombo today. Both the leaders are understood to have discussed a host of bilateral issues, including the ways to evolve a political solution to resolve the Tamil problem. Rajapaksa hosted Krishna this morning at the 'Temple Trees', the official residence of the President of Sri Lanka, for breakfast.
Last evening, Mr. Krishna had attended the 'Thaipongal' reception hosted by the President. During the meeting, Mr. Krishna had  set the tone for his talks saying India was committed to ensuring political settlement, including devolution of powers, to resolve the problem.
<><><>
The Sri Lankan President today assured External Affairs Minister SM Krishna that the 13 Amendment plus approach will be followed towards devolution of power to the Tamils in Sri Lanka. Addressing a press conference a short while ago with the Sri Lankan Foreign Minister GL Peires, SM Krishna stated that it was heartening to hear the Sri Lankan President’s commitment on the 13 the Amendment. He said time and again Sri Lanka has assured India of its intent to implement the 13 Amendment for a meaningful devolution package for the ethnic minority.
Krishna said that in the quest of a genuine political settlement, India will help Sri Lanka in whatever way it can in the spirit of partnership and cooperation. He also said that some of the positive recommendations by the Lessons Learnt and Reconciliation Commission (LLRC), if implemented will mark a step forward in genuine national reconciliation.
Krishna said, the talks between Tamil National Alliance, TNA and the government would pave way for The Parliamentary Select Committee.
<><><>
The Union Minster for Renewable Energy, Dr. Farroq Abdullah has said India’s National Solar Energy Mission will achieve its target to add 20,000 Megawatts of power by 2022. Talking to AIR in Abu Dhabi, the minister said the mission will be accomplished in different phases. Earlier, addressing the World Future Energy Summit in Abu Dhabi, Dr. Abdullah called upon the international community to harness the alternative forms of energy for the benefit of the people. A report from Our West Asia Correspondent.      
"Renewable Energy is an idea whose time has come. On the sidelines of the World Future Energy Summit in Abu Dhabi, the Union Minister for Renewable Energy Dr. Farooq Abdullah said we need to tap the alternative energy source to make the world a better place to live in. He said the green and clean technologies are the vehicles of sustainable development. In this context the Minister highlighted the launch of Jawaharlal Nehru National Solar Mission. He said in a phased manner by 2022 India will add 20,000 Megawatts of Solar power. For this purpose import duties have been slashed and a 10 year tax concessions have been announced on renewable energy tech solutions. Land is being made available at cheaper rates and connectivity to smart grid has been planned. The Minister cited high costs and the transfer of technology as major challenges in the implementation of renewable energy solutions. Atul K Tiwar/Abu Dabi/AIR News.
<><><>
In Yemen, Al-Qaeda militants have taken over the city of Rada in the Southeastern Al Bayda province. They have named Tareq al-Dahab, a brother-in-law of slain US-born cleric Anwar al-Awlaqi who was killed in a suspected US drone strike in September as the new Emir or the Governor. According to reports militants are now patrolling the town in vehicles carrying Al-Qaeda's flag. Over 1000 Al-Qaeda gunmen invaded Rada late Sunday and overran the city without much resistance by Monday dawn. They seized the central prison and released over 100 prisoners including many hardcore Al Qaeda terrorists .They have taken over the police and intelligence headquarters. The Tribesmen accused the government of complacency and said that despite repeated warnings, the government did little to prevent the fall of Rada. Rada is about 130 kilometers from the Capital Sanaa.
Experts say the developments mark a significant gain for the Al Qaeda in Arabian Peninsula. The group has taken advantage of year long protests against the Saleh regime to bolster its presence in the region. 
<><><>
In Lebanon, at least twenty-six people died when a five-storey building collapsed in Ashrafiyeh district in Beirut. Officials said today that rescuers are continuing their search for a 16 people believed to be buried beneath the rubble. At least 12 people were injured when the building, said to house around 50 people came down unexpectedly on Sunday evening. The victims included eight Sudanese, two Filipinos, two Egyptians and two Jordanians.
<><><>
In Nepal, two persons were killed on the spot and twenty injured when a bus they were travelling met with an accident at Jorte, at Deurali in Palpa district last evening. Among the injured, the condition of one is said to be serious. The bus was traveling from Butwal to Tamghas of Gulmi district in Western Nepal. The police said, the accident took place as the brakes failed.
<><><>
China's economy grew at its slowest pace in more than two years.  Latest government figures show Gross Domestic Product expanded by 8.9 per cent in the three months to the end of December. That is down from 9.1 per cent in the previous quarter. The statistics bureau data showed that growth for 2011 was 9.2 per cent, down from 10.3 per cent in 2010.  Analysts said they expect the economy to slow further this year.
<><><>
Back Home, the Minister of state for agriculture and food processing industries, Dr Charan Das Mahant has stressed the need for improvement in meat and poultry processing facilities and to increase their capacity to meet the demands of the growing population. He was speaking at the inauguration of the 3rd Mayors Conference organized by the National Meat and Poultry Processing Board, NMPPB in New Delhi today. Referring to India’s meager share in global trade of meat and poultry products, the minister said that there is a need to develop high quality meat and poultry processing facilities to increase the country’s export potential.
<><><>
A twelve day North East Trade Expo organised by North Eastern Handicrafts and Handlooms Development Corporation Ltd. began at Panaji in Goa today. Goa Chief Secretary Sanjay Shrivastava inaugurated the twelve day event. Eight sister states of the North Eastern region comprising Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Tripura and Sikkim are displaying exquisite crafts in the ten day expo.  The exhibition is organised to expose craft persons to the outside markets with financial assistance of Ministry of textiles, Government of India.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange jumped 198 points, or 1.2 per cent, to 16,388 in early trade, this morning, on sustained buying by funds and retail investors, buoyed by easing inflation and firm Asian Bourses. Later, buying activity picked up further, and the Sensex gained even more ground, to stand a solid 291 points, or 1.8 percent in positive territory, at 16,481 in afternoon deals, a short while ago.
<><><>
The rupee strengthened by 32 paise to 51 rupee 5 paise against dollar on in early trade today, supported by continued foreign fund inflows. Dealers said consistent dollar inflows and euro's gains against the US currency overseas, mainly supported the rupee. The rupee had gained 15 paise to close at nearly one-and-a-half month high of 51 rupees 38 paise against the dollar yesterday.
<><><>
Oil prices climbed in Asian trade today. New York's main contract, crude for delivery in February, gained 89 cents to 99.59 dollar in morning trade. Brent North Sea crude for March delivery was up 37 cents at 111.71 dollar.
<><><>
Defending champion Novak Djokovic cruised into the second round of the Australian Open Tennis Tournament today, posting a 6-2, 6-0, 6-0 win over Italy's Paolo Lorenzi. The Serbian world number one will next play Colombia's Santiago Giraldo. In Women's singles, fourth seed Maria Sharapova defeated Argentina's Gisela Dulko 6-0, 6-1 in the first round.
Earlier yesterday, Rafael Nadal and Roger Federer advanced to the second round of the tournament. Nadal defeated America's Alex Kuznetsov 6-4, 6-1, 6-1 and Federer beat  172-ranked Alexander Kudryavtsev 7-5, 6-2, 6-2. Indian ace Sania Mirza lost 4-6 2-6 to Bulgaria’s Tsvetana Pironkovain the opening round in the women's singles.
<><><>
In Kashmir the valley, weather improved today and efforts are underway to restore traffic on the Srinagar- Jammu National highway blocked by Heavy snowfall. More form our correspondent:-
"After 8 days sun has made an appearance in Kashmir valley today facilitating resumption of flights from Srinagar airport.  Men and machinery of project beacon are making all out efforts to restore traffic on Srinagar- Jammu National  highway which has remain closed for last three days.  Administration is also on the job of clearing smaller and interior roads and augmenting supply of essential commodities. M.A.Tantry, AIR News, Srinagar, "
In Ladakh region of Jammu and Kashmir, bright sunshine improved the weather today, providing relief to the people. Normal life was completely paralyzed due to heavy snowfall yesterday. Our Leh Correspondent reports that supply of essential services have resumed and traffic is back on the roads. More from our Correspondent:
"Flight operation has been resumed today with the scheduled flights  from the National Capital
Delhi landing at the Leh Airport lately this  afternoon. Khardongla pass, only link between the District Headquarter Leh and Nubra valley and Siachen Glacier has been just reopened today for traffic after closure for the past two day. However, the Changla pass , which connects the Indo- China border  areas is continued to remain closed for vehicular movement following  fresh snow storm at the Pass early this morning. With Diwakar Kumar, Yangchan Dolma for AIR News from Leh Ladakh.
<><><>
In Uttarakhand, several roads including the Gangotree- Yamunotree and Kedar Nath National highways are closed following heavy snowfall and rain today. The Disaster Mitigation and Management centre said, the Dehradun-Chakrata-Kalsi- Tunee National highway is also blocked due to snowfall. The Met Department has forecast Light snowfall at higher reaches and isolated rain in the remaining areas in the next twenty four hours.
<><><>
The Supreme Court has asked the authorities to carry out its order in  letter and spirit  to  preserve and protect  the lives of homeless people by providing them roofs with all necessary facilities, especially in north India.  The region is in the grip of intense cold waves.
A bench of justices Dalveer Bhandari and Dipak Misra said   asked governments of the northern states to implement its order without loss of time. The bench  said not only the cold waves but the unusual snowfall in some states like Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Uttarakhand and Punjab too have added to the trouble for the homeless and destitute to whom night shelters of permanent or temporary nature must be made available. The remarks were made by the bench while it was perusing the report of the inspection of the night shelters in the national capital, carried by the court-appointed commissioners  and officials of the Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB) between January 9 to 12.
<><><>
In Egypt, the leading parties in the recently held parliament elections have decided to select Saad el-Katatni, the Secretary General of the Freedom and Justice Party as the new Speaker of the parliament. The decision was taken at a meeting of different political parties convened by the Muslim Brotherhood in Cairo on Monday. After the meeting, the Chairman of Freedom and Justice Party, Mohammed Morsi said, there would be no exclusions, no polarization and no conflict. Instead they would work on a national consensus in parliament. The new parliament is mandated to select a 100 member committee to draft the constitution of Egypt. In the recently concluded polls, the moderate Islamist Muslim Brotherhood-led alliance won nearly 46 percent seats while the hardline Salafist’s Al Nour party bagged 25 percent votes in the 498 member lower house of parliament.
<><><>
The visiting Yemenese Prime Minister Mohammad Salem Basindwa called on the UAE President Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan in Abu Dhabi. He sought financial co-operation from the UAE Government in rebuilding the nation. The UAE President assured his support to the Yemen Government initiative. Basindawa is on a tour to Gulf nations seeking financial assistance to rebuild a strife torn Yemen which has been witnessing violence for over a year. People have been protesting against the Saleh regime for its excesses.
<><><>
A senior British aid official has been expelled from Chad while attempting to visit Darfur refugees still living in the east of the country. Mukesh Kapila was the outspoken head of the UN in Sudan when the Darfur conflict began nine years ago. Chad's interior minister personally ordered him to leave the country.  Mr Kapila says his expulsion is because Chad has close ties to Sudan's government, which he has accused of genocide.


  •