Loading

07 July 2011

local sirsa news सिरसा समाचार

नाव चालकों, मोटर बोट चालकों तथा गोताखोरों को नई तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिरसा
, 7 जुलाई।      जिला में बाढ़ जैसी स्थिति में बचाव कार्य के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न गांव के दो दर्जन से भी अधिक नाव चालकों, मोटर बोट चालकों तथा गोताखोरों को नई तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा और कार्य के दौरान इन लोगों को जिला प्रशासन द्वारा 1000 रुपए प्रतिदिन मानदेय दिया जाएगा। यह बात सिरसा के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज इन सभी नाव चालकों तथा मोटर बोट चालाकों की बैठक लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि इन सभी बोट चालकों को नवीनतम तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला के बाढ़ अनुदेशक श्री रणजीत सिंह सोखल इन्हें प्रशिक्षण देंगे जो नाव और बोट चालन का कुरूक्षेत्र और हथनी कुंड बैराज में प्रशिक्षण पाप्त कर चुके हैं।
    उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के दौरान घग्घर नदी में पानी बढ़ जाने और बाढ़ के एतिहातन प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में किश्तियों, मोटर बोट और चप्पू आदि की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के पास इस समय 11 किश्तियां, पांच मोटर बोट तथा 40 चप्पू उपलब्ध हैं जिनकी पूरी तरह से मरम्मत करवाकर तैयार रखा गया है। कई गांवों में घग्घर के आरपार जाने के लिए किश्तियां उपलब्ध करवाई गई हैं जिनमें पनिहारी, फरवाई, बुढ़ाभाणा सहित कई गांवों शामिल हैं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि बाढ़ बचाव के लिए जिला में प्रशासन द्वारा सभी तरह के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला में विभिन्न जगहों पर पांच बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जिनमें दूरभाष की सुविधा भी उपलब्ध है। सभी बाढ़ नियंत्रण कक्षों में इंचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष में डीआरओ सिरसा को इंचार्ज बनाया गया  है जिनका नंबर 01666-248882 हैं। इसी प्रकार से तहसील कार्यालय सिरसा घग्घर डिवीजन के कार्यकारी अभियंता कार्यालय, तहसील कार्यालय डबवाली, तहसील कार्यालय ऐलनाबाद तथा रानियां के तहसील कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
    उन्होंने बताया कि जिला में उनकी अध्यक्षता में बाढ़ नियंत्रण समिति भी गठित की गई है जिनमें पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, पशुपालन, लोक निर्माण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया। इसके अलावा बाढ़ से संबंधित सभी प्रकार की अग्रिम सूचना लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में बाढ़ से प्रभावित अढ़ाई दर्जन से भी अधिक गांवों की पहचान की गई है। इन गांवों में से 15 गांवों का विशेष प्रबंध के लिए चयन किया गया।  इन सभी गांवों को सैक्टरों में बांटा गया। एक सैक्टर में झोपड़ा, नेजाडेला कलां, फरवाई कलां, बुर्जकर्मगढ़, पनिहारी, मुसाहिबवाला गांव को शामिल किया गया है। इस सैक्टर में तहसीलदार सिरसा और सिंचाई विभाग के रोड़ी डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार से सहारणी, नेजाडेला खुर्द, मल्लेवाला, बुढ़ाभाणा, किराडकोट, नागोकी, रंगा, लहंगेवाला और मत्तड़ गांव को दूसरे सैक्टर में शामिल किया गया है जिसमें सिरसा के उपमंडलाधिकारी नागरिक और सिंचाई विभाग के नहराना डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है। इसके साथ-साथ जिला की सीमा में बहने वाली घग्घर नदी पर निगरानी के लिए नदी को भी सैक्टरों में बांटा गया है। घग्घर मुसाहिबवाला से लेकर ओटू तक, ओटू वीयर से जीवननगर ब्रिज तक  तथा जीवननगर ब्रिज से राजस्थान कनाल साइफन तक तीन सैक्टर बनाए गए हैं जिनमें दो-दो अधिकारियों को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि हालांकि अभी घग्घर नदी में पानी बहने की मात्रा बिल्कुल कम है। इस समय ओटू वीयर में 1000 क्यूसिक, चांदपुरा में 800 क्यूसिक तथा खनौरी पर भी बहुत कम पानी की सूचना है। इसलिए अभी सिंचाई विभाग द्वारा और अधिक पुख्ता इंतजाम करने का कार्य जारी है। विभाग द्वारा पहले से ही सभी तटबंधों को मजबूत किया जा चुका है तथा ओटू वीयर से आगे घग्घर नदी की धार (क्रीक) को गहरा किया गया है। इसके अलावा जिला में अन्य ड्रेनों की भी सफाई करवाई गई है।

युवाओं को गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने और शिक्षा का विस्तार करने के लिए 115.30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई
सिरसा,
7 जुलाई।    जिला में युवाओं को गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने और शिक्षा का विस्तार करने के लिए वर्तमान सरकार के साढ़े छह वर्ष के कार्यकाल में 115.30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है, जिससे सिरसा जिला ने शिक्षा हब के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। यह जानकारी गृह उद्योग एवं शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
    उन्होंने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्थानीय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए सरकार की जो भूमिका रही है वह किसी से छिपी नहीं हुई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में भवन निर्माण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर 56 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है जिससे आज इस विश्वविद्यालय की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। इस विश्वविद्यालय की पहचान अभी तक आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में थी लेकिन सरकार ने इस विश्वविद्यालय के विकास में एक और डग भरा है। अब हरियाणा के दो जिलों सिरसा और फतेहाबाद जिलों के 40 से भी अधिक सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालयों को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। सरकार का यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस निर्णय से जहां विश्वविद्यालय के विकास को चार चांद लगेंगे वहीं दो जिलों के हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा और छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए रास्ते खुलेंगे।
    श्री कांडा दोनों जिलों के महाविद्यालयों को इस विश्वविद्यालय से जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त किया गया है। इससे पूर्व इन जिलों के महाविद्यालय कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र से सम्बद्घ थे और कुरूक्षेत्र की दूरी अधिक होने के कारण यहां के विद्यार्थी एवं आम जनता महाविद्यालयों को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा से जोडऩे की बार-बार मांग कर रहे थे और मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे के दौरान भी लोगों ने इन जिलों के महाविद्यालयों को इस विश्वविद्यालय से जोडऩे का आग्रह किया था और इसी के फलस्वरूप यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री का सिरसा जिले के साथ विशेष लगाव है और वे इस जिले के लोगों की मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास करते हैं।
    उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ जिला में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ऐलनाबाद और डबवाली में दो राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की गई है जिन पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च हुई है। डबवाली में राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए सभी प्रशासकीय औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ-साथ जिला में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 58 करोड़ 98 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत लड़कियों को मुफ्त साईकिल प्रदान करने, बच्चों को मुफ्त किताबें वितरित करने और नए स्कूलों के निर्माण पर साढ़े 44 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और उच्च विद्यालयों में कमरों के निर्माण, मरम्मत तथा कंप्यूटर लैब आदि स्थापित करवाने पर आठ करोड़ 70 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि जिला में 11 आदर्श विद्यालय भी घोषित किए गए हैं जिनमें सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर तीन करोड़ 70 लाख रुपए की राशि खर्च की है। इसी तरह से स्कूली विद्यार्थियों को गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा दिया गया जिस पर लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। इस प्रकार से शिक्षा के मामले में सिरसा जिला ने नए आयाम स्थापित किए हैं। राज्य सरकार द्वारा उपरोक्त सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दूरगामी सार्थक परिणाम आएंगे और भविष्य में यहां के शिक्षण संस्थाओं से निकलने वाले विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर जिला की पहचान बनाएंगे।

आंगनवाड़ी केंद्रों व भवनों के निर्माण व उसमें सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए 12 करोड़ 59 लाख 39 हजार रुपए की राशि खर्च की गई
सिरसा,
7 जुलाई। जिला में नौनिहाल के बेहतर स्वास्थ्य एवं स्कूल शिक्षा के लिए तैयार करने हेतु आंगनवाड़ी केंद्रों व भवनों के निर्माण व उसमें सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत 12 करोड़ 59 लाख 39 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला में पिछड़ा अनुदान निधि योजना के तहत 2 करोड़ 89 लाख 80 हजार की लागत से 63 आंगनवाड़ी केन्द्रों कर स्थापना की जा रही है। ये केंद्र जिला के बड़ागुढा में 10 केंद्रों की स्थापना व डबवाली  में 13 व रानियां व ऐलनाबाद में 16-16, माधोसिंघाना में 8 केन्द्रों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2007-09 में 145 आंगनवाडी़ केन्द्रों का निर्माण करवाया जा चुुका है, जिन पर 4 करोड़ 99 लाख 14 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। इन सभी आंगनवाड़ी केंद्रो ने सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि पिछड़ा अनुदान निधि योजना के तहत 1344 आंगनवाड़ी केंद्रों में ट्वॉय किट दी गई जिसमें 4 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि खर्च की गई।  इसके साथ-साथ 1223 आंगनवाड़ी केंद्रों में 5495 रुपए की लागत से गैस कनैैक्शन दिए गए है, जिस पर 6 लाख 72 हजार 385 रुपए की राशि खर्च की गई। उन्होंने बताया कि 1344 आंगनवाड़ी केंद्रो में सीलिंग फन लगाए गए जिस पर 12 लाख 72 हजार 768 रुपए की राशि खर्च की गई।
    उन्होंने बताया कि जिला में बच्चों को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा वातावरण प्रदान करने एवं उनके लिए गांवंों में एक परिसम्पत्ति सृजित करने हेतु आंगनवाड़ी भवनों  के निर्माण की योजना चलाई गई है। उन्होंने बताया कि  जिला में एक आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित करने के लिए पिछड़ा अनुदान क्षेत्र योजना के तहत 4 लाख 60 हजार रुपए की राशि केंद्रों की  पंचायतों को प्रदान की जाती है। पंचायतों द्वारा कम से कम 200 वर्ग गज भूमि नि:शुल्क आंगनवाडी़ केंद्रों की स्थापना के लिए उपलब्ध करवाती है।

814 सीटों पर 2963 इच्छुक विद्यार्थियों के दाखिला-पत्र प्राप्त हुए
हिसार 
7 जुलाई 2011-गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डॉ एमएल रंगा ने बताया कि 9 एमटैक, 4 एम  फार्मेसी, 11 एमएससी व 4 पीजी डिप्लोमा पाठïयक्रमों में 814 सीटों पर 2963 इच्छुक विद्यार्थियों के दाखिला-पत्र प्राप्त हुए है।  उन्होने बताया कि मैरिट लिस्ट का निर्धारण विद्यार्थियों को दाखिला प्रवेश परीक्षा व शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको को बराबर-बराबर आधार पर सम्मिलित करके किया जाएगा। 
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि 9 जुलाई को ग्रुप-1 के पाठ्यक्रम एमएससी एप्लाईड साइक्लोजी, एमएसी मॉस कम्यूनिकेशन, एमएससी डवलपमेंट कम्यूनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन डिफेन्स जर्नलिजम, एमएससी एडवरटाइ्रजिंग मैनेजमेंट एण्ड पब्लिक रिलेशन्स, पीजी डिप्लोमा इन वैब एडवरटाईजिंग एण्ड एनिमेशन तथा पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म पीआर का व 10 जुलाई को ग्रुप-2 के पाठ्यक्रम एमएससी इण्डस्ट्रीयल माईक्रोबायोलोजी, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी एन्वायरमेंटल साईंसिस, एमएससी फूड टैक्नोलाजी, एमएससी बायो टैक्नोलाजी व पीजी डिप्लोमा इन पिगमेंट एण्ड पेन्ट टैक्नोलाजी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रो जागलान ने बताया कि ग्रुप-1 में 238 व ग्रुप-2 में 1412 दाखिला पत्र प्राप्त हुए है।
प्रो जागलान ने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ग्रुप-1 में सम्मिलित 7 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं 9 जुलाई व ग्रुप-2 में सम्मिलित 8 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं 10 जुलाई को सुबह 11:30 से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

बात के धनी श्री हुड्डा एक बार फिर अपने वायदों पर खरे उतरे है
सिरसा
। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने सिरसा व फतेहाबाद के सारे कालेजों को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से जोड़े जाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बात के धनी श्री हुड्डा एक बार फिर अपने वायदों पर खरे उतरे है तथा जिलावासियों की चिरलंबित मांग को पूरा किया है।
श्री मेहता आज अपने कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ औमप्रकाश एंथोनी, विनोद उपाध्याय, रामदास बजाज, जग्गी बाजेकां, औमप्रकाश फूलकां, वेद प्रकाश कसुंभी, हंसराज सलारपुर, सतपाल गोदारा शेरपुरा, प्रेम सैनी, रमेश गोयल, अभिमन्यू मलिक, भूप सिंह भडोरिया, बंसी कायत, चंद्रभान कुलडिया फूलकां, दर्शन सिंह चमकीला, सुरिंद्र कौर,दर्शनारानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने सांसद डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में सिरसा में आयोजित हुई बढ़ते कदम रैली में सिरसा वासियों से वायदा किया था कि वे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय का संपूर्ण विकास करवाएंगे साथ ही लड़कियों के लिए अलग कालेज की स्थापना की जाएगी। अपने वायदे पर खरा उतरते हुए मुख्यमंत्री ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय को सिरसा व फतेहाबाद जिलों के 42 से अधिक कालेजों को जोड़कर न केवल इस क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को राहत प्रदान की है, बल्कि विश्वविद्यालय के विकास के द्वार भी खोले हैं। श्री मेहता ने कहा कि सिरसा में महिला कालेज की स्थापना के लिए भी चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के समक्ष मिनी बाईपास पर पड़ी साढ़े 18 एकड़ भूमि को शीघ्र ही मंजूरी मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के इन निर्णयों से शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन होगा साथ ही चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय व सिरसा जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनेंगे। इस अवसर पर श्री मेहता ने शिक्षा विभाग में तबादला नीति में महिलाओं को विशेष छुट दिए जाने की भी सराहना की।

9 किलो 800 ग्राम डोडा चूरापोस्त सहित एक व्यक्ति को काबू किया
सिरसा।
थाना शहर सिरसा की बस स्टैंड पुलिस चौकी ने गश्त व चैकिंग के दौरान विश्वकर्मा चौक के निकट से 9 किलो 800 ग्राम डोडा चूरापोस्त सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कैलाशचंद पुत्र भगवानाराम निवासी खिरोड जिला झूंझनु राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक जसबीर ङ्क्षसह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ विश्वकर्मा चौक के पास तैनात थे, इसी दौरान बस स्टैंड की ओर से निकल कर एक व्यक्ति आया व पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने का प्रयास किया। शक के आधार पर पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 9 किलो 800 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया।
एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने संजयखान पुत्र गुलमोहम्मद खान निवासी चतरगढपट्टी सिरसा को 8 बोतल शराब सहित डबवाली रोड क्षेत्र से काबू किया। वहीं सदर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में पम्मा पुत्र बंजार सिंह निवासी मल्लेकां को 510 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया।
थाना शहर सिरसा पुलिस की हुडा पुलिस चौकी ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 32 बोर के नाजायज पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेश कुमार पुत्र रमेशचंद निवासी वेदवाला के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। शहर थाना की हुडा पुलिस चौकी के मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह पर आधारित पुलिस टीम ने हुडा के सैक्टर 20 क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति ने छिपने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 32 बोर का एक नजायज पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपी को आज न्यायलय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
शहर थाना सिरसा पुलिस ने बीती 25 मई को मुल्तानी कालोनी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अरूण पुत्र जनकराज निवासी मुल्तानी कालोनी सिरसा के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस संबंध में सुनीता पत्नी सुरेंद्र निवासी मुल्तानी कालोनी की शिकायत पर चोरी का अभियोग दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी दीपक पुत्र लालचंद निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी को पहले की काबू कर लिया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अरूण से पूछताछ की जा रही है।
जिला की रानियां पुलिस ने ट्राला चोरी के मामले में घटनास्थल से 6 वर्ष से फरार चल रहे उदघोषित अपराधी को पंजाब की अमृतसर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर ऐलनाबाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी को आज पुन: ऐलनाबाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया है। रानियां थाना के प्रभारी निरीक्षक हीरा ङ्क्षसह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी अमरजीत ङ्क्षसह पुत्र हरबंस सिंह निवासी कत्थू नंगल के खिलाफ थाना रानियां में 2005 में ट्राला चोरी का अभियोग दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना के चार आरोपियों  को गिरफ्तार कर रानियां पुलिस ने चोरीशुदा ट्राला पहले की बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी अमरजीत सिंह फरार चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि रानियां पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अमरजीत ङ्क्षसह अमृतसर की जिला जेल में चोरी के दो मामलों के संबंध में जेल में हैं, उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर रानियां पुलिस ने ऐलनाबाद अदालत से प्रोडेक्शन वारंट जारी करवाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में भादंसं की धारा 174ए के तहत भी अभियोग दर्ज किया गया है।
सिरसा। पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मियों ने अपना संपूर्ण जीवन पुलिस विभाग व आमजन की सेवा में समर्पित कर दिया है, जिसके लिए वे प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने कहा कि वे सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते है। श्री गुप्ता आज पुलिस लाईन में स्थित सामुदायिक केंद्र में सेवानिवृत पुलिस कर्मियों के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत होने वाले 9 पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपस्थित पुलिस कर्मियों से आह्वान किया कि वे सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मियों से प्र्रेरणा लें। आज सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मियों निरीक्षक सतपाल, उपनिरीक्षक जगदीश राय, आसाराम, जगदीशचंद्र, जयसिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुबे सिंह, महीपाल, मुख्य सिपाही हरदीप सिंह तथा बहादूर सिंह के नाम शामिल है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण मेहता, डीएसपी डबवाली बाबूलाल यादव, डीएसपी ऐलनाबाद रविंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय पूर्णचंद पंवार सहित जिला के अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

230 मरीजों की आंखों की जांच की
ओढ़ां
-गांव राजपुरा में पंचायतघर के निकट ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित आंखों के नि:शुल्क शिविर में सिरसा के सूर्या अस्पताल के डॉ. जितेंद्र एवं डॉ. अमरजीत ने अपनी टीम के साथ 230 मरीजों की आंखों की जांच की। जांचे गए 230 मरीजों में से 15 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए जिनका आप्रेशन किया जाएगा। कैंप में आए  सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी दी गई। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र ने बताया कि आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं अत: इनकी देखभाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आंखों की देखभाल हेतु नियमित अंतराल पर आंखों की जांच करवाते रहना चाहिए तथा डॉ. के निर्देशानुसार उपचार करवाते रहना चाहिए। सरपंच सहजिंद्र सिंह ने बताया कि जिन मरीजों के आप्रेशन किए जाने हैं उनके आप्रेशन ग्राम पंचायत की ओर से नि:शुल्क करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से स्वास्थ्य की जांच हेतु इस प्रकार के शिविरों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा ताकि गांववासी स्वस्थ रहें। इस अवसर पर सुखजिंद्र सिंह, शीशपाल, सुरेंद्र कुमार, अमरजीत, करतार सिंह और जसवंत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

प्रादेशिक समाचार 07.07.2011

प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा सरकार ने शिशु लिंगानुपात में सुधार के दृष्टिगत लाडली सामाजिक
सुरक्षा योजना के लिये वार्षिक पारिवारिक आय की सीमा दो लाख की।
* केद्र सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधी को दो करोड़ से बढ़ाकर पांच
करोड़ रूपये सालाना करने का निर्णय लिया।
* हरियाणा मत्स्य विभाग ने जुलाई व अगस्त माह से प्राकृतिक तालाबों व झीलों में
मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया।
* यमुनानगर जिले और पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा से यमुना और सोम नदी का
जलस्तर बढ़ रहा है।
हरियाणा सरकार ने लाडली समाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी की वार्षिक
पारिवारिक की सीमा 44 हजार रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये करने का निर्णय लिया
है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बताया कि इस योजना
का विस्तार प्रदेश में शिशु लिंगानुपात में सुधार लाने के लिये किया गया है। इसके
अतंर्गत उन हरियाणा वासी माता पिता को जिनमें से कोई एक भी 45 वर्ष की आयु पूरी
कर चुका है और उनकी संतान केवल लड़की या लड़किया है उनको 15 वर्ष तक 500
रूपये प्रति माह पैंशन दी जाती है। उन्होंने बताया कि अब यह सहायता केवल संतान की
मॉ को ही मिलेगी मां जीवित न होने पर राशि का भुगातन पिता को किया जायेगा।
श्रीमती भुक्कल ने बताया कि विधवा एवं निःसहाय महिलाओं को दी जाने वाले पैंशन
योजना के लिये लाभार्थी की वार्षिक आमदन की हद 30 हजार रूपये कर दी गई हैं।
------------------------------------
सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को इस वर्ष से मौजुदा दो करोड़ से
बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये सालाना करने का फैसला किया है। आज नई दिल्ली में
प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मं.िमंडल की बैठक में यह निर्णय
लिया गया। बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए सूचना व प्रसारण
मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि इस निधि के लिये पहले 15 अरब 80 करोड़ रूपये दिये
जाते थे जिसमें 23 अरब 70 करोउ़ की वृद्धि की गई है। अब यह राशि कुल मिलाकर 39
अरब 50 करोड़ रूपये हो गई है। बहुत से सांसद जो ग्रामीण अंचलों से चुन कर आये है
उनकी यह चिरलंबित मांग थी। एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिमंडल नें देश में निजी
एफ एम नेटवर्क के विस्तार को भी मंजूरी दे दी। इसके विस्तार के तीसरे चरण में 227,
एक लाख या उससे अधिक आबादी वाले दो सौ 94 शहरों के कुल 839 नये चैनल शुरू
करने की योजना है निजी एफ एम चैनलों को आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन प्रसारित
करने की अनुमति देने का भी फैसला किया गया।
------------------------------------
अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला ने कहा
है कि कल 8 जुलाई को मुख्यमंत्री के कैथल आगमन को लेकर नगरवासियें में विशेष
उत्साह है और इस दिन मुख्यमंत्री 24 करोड़ रूपये से अधिक राशि से निर्मित रेलवे
ओवर ब्रिज को लोकार्पित भी करेंगे। आज कैथल में एक प्रैस कांफ्रेस में बोलते हुये श्री
सुरजेवाला ने कहा कि कल की जनसभा में नगर व क्षेत्र के सभी चुने हुये प्रतिनिधि
आमंत्रित किये गये है।
सह पुल एक किलोमीटर से अधिक ल्रबा यह आर ओ बी रेलवे उपरगामी पर दो लेन का
बनाया गया है।
------------------------------------
उपभोक्ता मामलें व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रोफेसर के वी थॉमस ने
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित खाद्यान्न के उठाव और इनके सुरक्षित
भंडारण की समीक्षा हेतु अगले दो तीन हफतों में राज्यों को दौरा करने का निर्देश दिया
है। उपर सविच और संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को राज्य वार जिम्मेवारी देकर
जिलेवार समीक्षा करने को कहा गया है साथ ही वे वितरण केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगे
और एफ सी आई के गोदामों व अन्य भंडारण, एजेंसियों के प्रबंधन की समीक्षा भी करेंगे
ताकि गुणवत्ता बनी रहे। खाद्य सचिव डा बी सी गुप्ता ने बताया है कि सरकरा खाद्यान्नों
के भंडारण व उठाव में सुधार लाने के लिये तत्काल कदम उठा रही है।
------------------------------------
मत्स्य विभाग ने मछली प्रजनन के जुलाई अगस्त मास के समय मतें अधिसूचित
प्राकृतिक तालाबों व झीलों में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। विभागीय प्रवक्ता के
अनुसार यह प्रतिबंध 31 जुलाई तक लागू रहेगा। साथ ही बिजली करंट , डायनामार या
हानिकारक विस्फोट पदार्थ से मछली पकड़ला या मारना कानूनन जूर्म है।
------------------------------------
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ष्शाखा हरियाणा व चंडीगढ़ परसों नौ जुलाई को चंडीगढ़ स्थित
सरकारी म्यूजिम आर्ठ गैलरी में हेलन केलट जयंती पखवाड़े के समापन अवसर पर एक
सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रही है। संघ के महासचिव चौधरी जागेराम ने बताया है कि इस
मौके पर संगठन 25 मेधावी दृष्टिहीन बच्चों को छात्रवृति देगा व दृष्टिहीनों की
समस्याओं पर चर्चा भी की जायेगी।
------------------------------------
यमुनानगर में आज हुई भारी बरसात से जनजीवन असत व्यस्त हो गया है। मिली
जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे तक जिले में 145 मिली मीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी
थी सबसे ज्यादा साठ एम एम बरसात कस्बा बिलासपुर में दर्ज हुई बरसात दोपहर 12
बजे तक जारी रही। यमुनानगर व जगाधरी करीब डेढ़ दर्जन कलोनियों में पानी भरने पर
लोगों को परेशानी रही। समुना व सोम नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
हमारे चंडीगढ़ संवाददाता ने बताया है कि जलस्तर बढ़ने से सोमनदी में फिर दरार आ
गई है जिससे कई सौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर
नजर रख रहे है और दरार को पाटने के उपाय किये जा रहे है।
------------------------------------
प्रदेश के युवाओं में शिक्षा के विस्तार के लिये वर्तमान सरकार ने गत 6 सालों में सिरसा
जिले में एक अरब 35 करोड़ 30 लाख रूपये खर्च किये हैं जिससे जिले ले शिक्षा हब के
रूप में राष्टीय स्तर पर पहचान बनाई है। गृह उद्योग व शहरी निकाय राज्य मंत्री श्री
गोपाल कांडा ने आज सिरसा में बताया है कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में भवन
निर्माण व अन्य सुविधाओं पर 56 करोड़ 42 लाख रूपये खर्च किये गये। श्री कांडा ने
सिरसा और फतेहाबाद जिलों के महाविद्यालयों को इस विश्वविद्यालय से जोड़ने के लिये
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
------------------------------------
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित और हैफेड द्वारा अ्रगीकृत बैडमिटन नर्सरी
की रिक्त पड़ी 14 सीटों के लिए ट्रायल 11 जुलाई को ताउ देवी लाला खेल परिसर
पंचकूला में होगा। प्रवक्ता ने बताया कि खिलाड़ी लड़के लड़कियों की आयु दस से 14
वर्ष तक होनी चाहिये । हरियाणा का निवासी होना चाहिये और स्पोट उत्तीर्ण , राज्य व
राष्ट्रीय खिलाड़ियों को चसन में प्राथमिकता दी जायेगी। चयनित खिलाड़ियों को हैफेड
द्वारा स्पोट कीट , जलपान की सुविधा, स्कूल की फीस आदि दिया जायगा।
------------------------------------
प्राथमिक शिखा विभाग ने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में नियमित आधार पर कार्यरत जे बी
टी तथा हैड टीचरस का डाटा विभाग की वैबसाइट पर अपलोड करने तथा संबंधित
टीचर से आपत्तियां आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। विभागीय प्रवक्ता के अनुसार
यदि कोई व्यक्ति अपने से संबंधित किसी जानकारी को गलत पाता है या उसमें कुछ
बदलाव चाहता है तो उसका उल्लेख या संशोधन 11 जुलाई तक ई मेल के माध्यम से भे
सकता है। सूचियां व डाटा बेस नौ जुलाई से वैबसाइट पर उपलब्ध होगा।
-----------------------------------

समाचार News news on air (all india radio) 07.07.2011

७/७/२०११
समाचार प्रभात
०८००

मुख्य समाचार :-
  • उत्तर प्रदेश के काशीराम नगर जिले में रेल और बस की टक्कर में ३५ लोग मारे गए।
  • आंध्रप्रदेश में ४८ घंटे के बंद के बाद तेलंगाना क्षेत्र में स्थिति सामान्य।
  • पाकिस्तान में कराची में भड़की हिंसा में २८ लोगों की मौत।
  • अमरीका ने अंतर्राष्ट्रीय विमानन कंपनियों को आतंकी हमलों की चेतावनी दी। और
  • भारत - वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच में बारिश के कारण बाधा। पहले दिन सिर्फ ३१ ओवर और एक गेंद का खेल।
---------
उत्तर प्रदेश में कांशीराम नगर जिले में कल रात एक दुर्घटना में ३५ लोगों की मौत हो गई और २० घायल हो गये। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह दुर्घटना मानव रहित रेल फाटक पर हुई।
इस दुर्घटना में एक बार फिर रेलवे की लापरवाहियां और कमियां सामने आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्रॉसिंग के पास पर्याप्त रौशनी नहीं थी और न ही देख रेख के लिए वहां कोई व्यक्ति तैनात था। रेलवे ने हाल ही में देश के सभी मानवरहित क्रॉसिंग के देख रेख के लिए कम से कम एक व्यक्ति तैनात करने की घोषणा की थी। इस रेल स्थान पर यातायात सामान्य हो गया है। यह बारात एटा जिले के यादवगंज गांव से कासीराम जिले के औपुरा गांव में आई थी और शादी संबंधी लोकाचार के बाद वापस लौट रही थी। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
---------
आंध्रप्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य के समर्थन में ४८ घंटे के बंद के बाद तेलंगाना क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो रही है।
राज्य के तीनों क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए जा रहे हैं। इस बीच अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे को लेकर इस क्षेत्र के विधायकों के सामूहिक इस्तीफे से राज्य में राजनीतिक संकट की स्थिति बनी हुई है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस मुद्दे को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।
आंध्रप्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के चौदह सांसदों और लगभग सौ विधायाकों के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस्तीफा देने से राजनीतिक संकट जैसी स्थिति जारी है। इन इस्तीफों की जांच अभी की जा रही है। केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व के साथ के लिए दिल्ली आए मंत्रियों का प्रतिनाथ मंडल वापस हैदराबाद लौट गया है। हालांकि उसे अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर किसी ठोस आश्वासन का संकेत नहीं मिला है लेकिन उसे विश्वास है कि पार्टी हाई कमान जल्द ही इस बारे में कोई सकारात्मक फैसला करेगा। राज्य के पंचायती राज्य मंत्री के जन रेड्डी ने बताया कि उन्होंने पार्टी हाई कमान को अलग राज्य की आवश्यकता और निर्वाचित नज प्रतिनिधियों की इस्तीफे के कारणों के बारे में बता दिया है। उन्होंने कहा कि वे तब तक अपने इस्तीफे वापस नहीं ले सकते जब तक उन्हें अलग राज्य के गठन का आश्वासन नहीं मिल जाता। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपॉर्ट के साथ अंजु सेठिया आकाशवाणी समाचार।
---------
कांग्रेस कोर समिति की कल रात नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की और इसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी भाग लिया। माना जा रहा है कि बैठक में तेलंगाना मुद्दे और मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा हुई। पार्टी ने तेलंगाना मुद्दे पर व्यापक विचार-विमर्श का फैसला किया है। पार्टी इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने के पक्ष में है।
गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने स्पष्ट कर दिया है कि अलग राज्य के मुद्दे पर विधायकों के इस्तीफे के कारण आन्ध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने के बारे में केन्द्र ने कोई फैसला नहीं किया है।
---------
टू-जी स्पेक्ट्रम आंवटन घोटाले में उच्चतम न्यायालय में केन्द्रीय जांच ब्यूरो की स्थिति रिपोर्ट दाखिल होने के साथ ही केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में आ गये हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी और ए.के. गांगुली की खण्डपीठ के समक्ष स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि २००६ में  चेन्नई के एक प्रोमोटर को एयरसेल में अपने शेयर मलेशिया की एक कम्पनी को बेचने के लिए बाध्य किया गया था।
ब्यूरो ने न्यायालय को आश्वासन दिया कि टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में धन की हेराफेरी की जांच अगले महीने तक पूरी कर ली जायेगी।
---------
उच्चतम न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा में किसानों से अधिगृहीत १५६ हैक्टेयर से अधिक जमीन लौटाने का निर्देश दिया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराते हुए अदालत ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से दस लाख रूपये की लागत वसूलने को भी कहा है।
---------
पश्चिमी उत्तरप्रदेश मे किसानों की समस्याओं, विशेषकर उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पदयात्रा आज तीसरे दिन भी जारी है। वे कल गौतमबुद्ध नगर जिले के बारह गांवों का दौरा करने के बाद अलीगढ़ पहुंचे। श्री गांधी शनिवार को वहां एक किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। राज्य के गृहसचिव ने लखनऊ में बताया कि अलीगढ़ जिले में निषेधाज्ञा लागू  है। श्री गांधी को गिरफ्‌तारी  के बारे में किसी भी प्रकार का फैसला स्थानीय प्रशासन वहां की स्थिति को देखते हुए करेगा।
इससे पहले श्री राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के किसानों और लोगों से जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आवाज उठाने को कहा। हजारों किसान हैं जिनको सही रेट नहीं मिला। मायावती जी ने कहा है कि नई पॉलीसी लागू हो। नई पॉलीसी यहां लागू नहीं हो रही बाकि उत्तर प्रदेश में लागू हो रही है। मगर जहां जमीन ली गई है। वहां लागू नहीं हुई।
---------
पाकिस्तान के कराची में भड़की हिंसा की घटनाओं में २८ लोग मारे गए हैं और तीस घायल हुए हैं। ओरांगी शहर हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां मंगलवार से गोलीबारी की घटनाओ में १४ लोग मारे गये हैं। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के अलग होने और विपक्ष में बैठने के फैसले के एक सप्ताह बाद हिंसा में तेजी आई है।
मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन ने लंदन से चेतावनी दी है कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमलों का सिलसिला जारी रहा तो वे हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि   वे तब तक हड़ताल जारी रखेंगे जब तक सरकार गिर नहीं जाती।
---------
अमरीका ने अंतराष्ट्रीय विमानन कम्पनियों को चेतावनी दी है कि कुछ आतंकवादी संगठन हमलों को अंजाम देने के लिये मानव बम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के षडयंत्र में सर्जरी के जरिये मनुष्य के शरीर में ही बम फिट किया जा सकता है। अमरीकी सुरक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत समेत उन सभी देशों को सतर्क कर दिया गया है जिनके हवाई अड्डों से अमरीका के लिए उड़ाने जाती हैं।
---------
विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि भारत को बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों के बारे में कोई पूर्वाग्रह नहीं है। बांग्लादेश के मीडिया संगठनों के वरिष्ठ संपादकों के साथ बातचीत में श्रीकृष्णा ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह ने साफ शब्दों में बांग्लादेश के नेतृत्व और लोगों के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया है और ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है जो दोनों देशों के संबंधों को किसी सीमा में बांधे।
हमारे संवाददाता ने बताया कि अपनी तीन दिन की बांग्लादेश यात्रा के दूसरे दिन आज श्री कृष्णा बांग्लादेश की विदेशमंत्री दीपू मोनी के साथ भी बातचीत करेंगे।
विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा की अपनी बांग्लादेशी समकक्ष डॉ. दीपू मोनी  के साथ होने वाली बातचीत में तीस्ता नदी जल बंटवारे और भूमि विवाद पर मुख्य रूप से चर्चा होने की संभावना है। सितम्बर में होने वाली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोनों देशों को समझौते के अंतिम प्रारूप पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। श्री कृष्णा और डॉ. मोनी की मुलाकात के दौरान चिटगांव और मुंगला, पत्तनो से व्यापार के लिए भारत द्वारा बांग्लादेश को दी गई यातायात सुविधा के प्रोटोकोल पर भी बात होगी। सुरक्षा, ऊर्जा और ऋण जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोग भी मुख्य मुद्दे रहेंगे।
---------
उत्तर प्रदेश में गंगा, घाघरा, राप्ती और बूढ़ी गंडक समेत सभी बड़ी नदियों का पानी घटना शुरू हो गया है। कम बारिश के कारण नदियों का जलस्तर कम हो रहा है। अगले २४ घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कहीं हल्की और कहीं मद्धम बारिश का अनुमान है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से घट रहा है। बूढ़ी गंडक, खुसीनगर जिले में घटना शुरू हो गई है। जिससे आस-पास की आबादी ने राहत महसूस की है। पिछले २४ घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी और तराई के इलाकों में हल्की वर्षा हुई है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गौरखपुर।
---------
बिहार में बाढ़ की स्थिति खराब हो गई है। पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज और सुपोल जिलों में पानी भर गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कोशी, बागमती, बूढ़ीगंडक और कमला बालन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं और कई जगहों पर तटबंध टूटने का खतरा पैदा हो गया है।
---------
हरियाणा के यमुना नगर जिले मे आज सुबह बारिश हुई। कल यमुना में पानी छोड़े जाने के बाद हथिनीकुण्ड बैराज पर यमुना और सोम नदियों का पानी घट गया है लेकिन यमुना नगर और आस-पास के इलाकों में आज सुबह से बारिश जारी रहने से जल स्तर बढ़ने की संभावना है।
---------
जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। अब तक एक लाख साठ हजार से अधिक तीर्थयात्री शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
---------
मिजोरम विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह २७ जुलाई तक चलेगा। सत्र के दौरान विधानसभा की कुल १५ बैठकें होंगी। वित्तमंत्री १४ जुलाई को विधानसभा में बजट पेश करेंगे।
---------
भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनीका के रोज्+यू में कल रात तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने खेल खराब कर दिया। केवल ३१ ओवर और एक गेंद ही खेली जा सकीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर ७५ रन पर पहुंचा था कि बारिश शुरू हो गई और खेल रोक देना पड़ा। उस समय डारेना ब्रेवो २२ और शिव नारायण चन्द्रपॉल १७ रन पर खेल रहे थे।
---------
समाचार पत्रों से
ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण पर उच्चतम न्यायालय का फैसला अखबारों की प्रमुख खबर है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है - अधिग्रहण पर ग्रहण। अमर उजाला का कहना है कि देश को व्यावहारिक और सख्त भूअधिग्रहण कानूनों की जरूरत है। राष्ट्रीय सहारा को अफसोस है कि जमीन अधिग्रहण विवादों के बावजूद राजनीतिक पार्टियां कानून में तत्काल सुधार पर गंभीर नहीं दिखती, बल्कि उनकी मंशा ऐसे विवादों का राजनीतिक फायदा उठाने की रहती है।
उधर, छत्तीसगढ़ में सलवा जुडूम और कोया कमांडो को भंग करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर राजस्थान पत्रिका का मानना है कि छत्तीसगढ़ में जनजातीय लोगों के विरूद्ध चलाया गया अभियान मानवीय संवेदनाओं की सभी सीमाओं को पार कर चुका था। दैनिक भास्कर लिखता है कि सरकारों को सुरक्षा के वैध और संवैधानिक माध्यमों को मजबूत कर अपनी जिम्मेदारी नागरिकों की निजी मिलीशिया को नहीं सौपनी चाहिये।
टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर आज समाज की सुर्खी है - मारन पर कसा शिंकजा। उधर, पंजाब केसरी के कयास हैं - अन्नाद्रमुक और यूपीए में हनीमून की तैयारी।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पदयात्रा की खबरें अखबारों में सचित्र है। नई दुनिया इस पदयात्रा को उत्तर प्रदेश में एक नई राजनीतिक घटना मानता है।
नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़ों पर बिजनेस भास्कर की सुर्खी है - आर्थिक आंकड़ों की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान, महंगाई से लेकर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक तक के आंकड़ों पर जताई जा रही है हैरत।
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर है - रईस भारतीयों का नया एड्रेस बना लंदन। मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू के अलावा लुधियाना और चंडीगढ़ से भी आ रहे हैं खरीददार। बजट है - पांच लाख से लेकर दो करोड़ पाउंड।
---------
MORNING NEWS

0815 HRS
07 July, 2011
THE HEADLINES:
  • At least 35 persons of a marriage party killed in a train-bus collision in Kanshiram Nagar district of Uttar Pradesh.
  • Life returns to normal in Telangana region in Andhra Pradesh after the 48-hour bandh.
  • In Pakistan, 28 people killed in fresh bout of violence in Karachi.
  • United States alerts international airlines about possibility of terrorist attacks.
  • Only 31.1 overs played due to rain on the opening day of the third and final Test between India and the West Indies.
<><><>
In Uttar Pradesh, 35 people were killed and 20 injured in a road mishap in Kanshiram Nagar district late last night. Our correspondent reports that the deceased belonged to Yadavgarhi village in Etah district.
This accident happened when a bus carrying a marriage party was hit by Chhapara bound express train on an unmanned railway crossing near Narathar railway station on Kasganj Farrukhabad rail section in Ijjatnagar railway division of north eastern railway. This accident has again exposed the lapses and negligence on part of railway authorities as there was no proper light arrangement at the crossing and no one was present to look after the crossing. Recently railway had announced for deploying one person at each and every unmanned crossings across the country. Injured have been admitted at district hospitals at Etah and Kanshiram Nagar districts. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><>
In Andhra Pradesh, a large number of security personnel are being deployed in all the three regions of the state. Security is being stepped up as a precautionary measure in Coastal and Rayalaseema regions while additional forces have already been deployed, life returned to normal in the Telangana region as the 48-hour long bandh passed off peacefully. Senior Police officials said, additional forces are being kept at all important places as a precautionary measure. Meanwhile, the political crisis continued in the state following en-mass resignations of legislators belonging to Telangana region. A report:
"The political crisis-like situation continued in Andhra Pradesh following 14 MPs and 100 and odd MLAs across party lines from a single region of the state submitted their resignations. The delegation of Ministers that held a series of meetings with Congress party central leadership has come back to Hyderabad. Though there are no signs of clear assurance over statehood for Telangana by the Congress leadership, the delegation expressed confidence that there will be a positive decision on the issue soon. State Panchayat Raj Minister K JanReddy said they have briefed the party high command on the need for granting statehood and the reasons forced them to resign. The legislators of the opposition Telugu Desam party who tendered resignations have proposed a Bus Yatra today onwards. Lakshmi, air nEWS, Hyderabad."
<><><>
The Congress Core Committee meeting was held in New Delhi late last night. The meeting was chaired by Congress President Sonia Gandhi and attended by Prime Minister Manmohan Singh. The meeting is believed to have discussed the Telengana issue and the impending cabinet reshuffle. Congress General Secretary Ghulam Nabi Azad, who is incharge of Andhra Pradesh Affairs, was a special invitee at the meeting. According to sources, the party has decided for wider consultations on the Telengana issue.
During the day, Home Minister P. Chidambaram made it clear that the centre has not taken any decision to impose President's rule in Andhra Pradesh following enmasse resignation of legislators on the separate statehood issue.
We hope that the process of consultation will show us the path and lead us to a conclusion. We sincerely hope that even those who agitate will not lead to a breakdown of law and order. We are not thinking of President's Rule.
<><><>
Union Textile Minister Dayanidhi Maran has come under the Supreme Court's scanner in the 2G Spectrum allocation scam with the CBI filing its fresh status report on the probe before the apex court. Senior Advocate K K Venugopal, who read the status report before a bench of justices G S Singhvi and A K Ganguly said that during 2004-07, a Chennai-based telecom promoter was forced to sell his stakes in Aircel to a Malaysian firm in 2006.
The CBI further assured the court of completing the probe into money trail in the 2G scam by August 31. It said probe into all irregularities in spectrum allocation during 2001-08 will be completed within 3 months.
<><><>
The Supreme Court yesterday upheld the Allahabad High Court order quashing the acquisition of over 156 hectares of land from farmers in Greater Noida in Uttar Pradesh and allotting it to builders. The court also imposed 10 lakh Rupees as cost on the Greater Noida Industrial Development Authority, GNIDA, and directed it to hand over the land to the villagers and farmers. The Apex court bench comprising justices G S Singhvi and A K Ganguly said, the authority allotted the land to builders in complete violation of the use for which the land was acquired.
<><><>
Congress General Secretary Rahul Gandhi's march to highlight the farmers problems, especially forcible land acquisition in western Uttar Pradesh, has entered the third day today. Mr Gandhi, last evening crossed over to Aligarh district after visiting half a dozen villages in Gautam Buddha Nagar district. Our Lucknow correspondent reports that Mr Gandhi is scheduled to address a Kisan Maha Panchayat in Aligarh district on Saturday.
Uttar Pradesh Home Secretary said in Lucknow that prohibitory orders have been imposed in Aligarh district and any decision to arrest Mr Gandhi will be made by the local administration keeping in mind the ground situation there.
<><><>
In Jharkhand, Ranchi police has arrested a commander of CPI (Maoists) Heera Singh Munda along with a teenager Etwa Mahlow from an area under Nawadih police station of Bundu sub-division. Munda is wanted in more than 12 incidents of naxal violence. Ranchi SSP Praveen Kumar told our correspondent that the minor naxal Etwa was trained in Saranda forests and was helping naxals.
<><><>
In Pakistan, at least 28 people were killed and 30 others injured in Karachi, in target killings and fresh bout of violence. Sindh Chief Minister, Qaim Ali Shah held a meeting to review the situation in the city that has shown no signs of improvement in the last 48 hours. The worst affected area was Orangi Town, where at least 14 people were killed in firing incidents since Tuesday.
The escalation of violence came a week after the Muttahida Qaumi Movement, MQM broke ranks with the Pakistan Peoples Party-led government and opted to sit in opposition. MQM leader, Altaf Hussain delivered a stark warning from London, saying if his party workers continue to be targeted, strike calls will be given until the government is brought down.
<><><>
The United States has alerted international carriers, including those from India, that terrorist groups might surgically implant bomb into human beings to carry out attacks. A senior US security official said, all countries including India with airports that have last-point-of-departure flights to the US have been alerted with the latest intelligence input. The official said, America continues to be the prime target of the terrorists across the world, especially those based in Pakistan and Afghanistan.
<><><>
External Affairs Minister SM Krishna has asserted that there is no reservation on the part of India regarding its relations with Bangladesh. During his interaction with the senior Editors of Bangladesh media organizations, Mr. Krishna emphasized that Prime Minister Manmohan Singh has in unequivocal terms conveyed his affection for the people and the leadership of Bangladesh and there is no factor, which limits India's ties with Bangladesh.
Mr Krishna will be holding discussions with Bangladesh Foreign Minister Dipu Moni. More from our Correspondent:
"The focus of External Affairs minister S.M Krishna’s discussions with Bangladesh Foreign Minister Dr.Dipu Moni is likely to be on resolution of issues related to the agreement on sharing of Teesta waters and the land boundary issue and enclaves. Both countries are hoping to sign the final agreements during Prime Minister Manmohan Singh’s visit in September. The meeting will also focus on issues related to the protocol on transit modalities which has been given by
India to Bangladesh to facilitate transit trade through Chittagong and Mongla ports. In addition to this matters related to co-operation in security issues, power sector projects and projects to be implemented under the One billion US Dollar credit line being provided by India will also be taken up for discussion.
C.Senthil Rajan, AIR NEWS,Dhaka."
<><><>
The CBI has registered a case against nine senior officials of Employees' Provident Fund Organisation, EPFO and others for their alleged involvement in corruption causing a loss of about 169 crore rupees to the exchequer. The nine senior officials against whom the cases were registered included former Additional Central Provident Fund Commissioner (North Zone) and former Regional Provident Fund Commissioner.
<><><>
The flood situation has deteriorated in Bihar with new areas coming under water in East Champaran, Gopalganj and Supaul districts. According to Central Water Commission, Kosi, Bagmati, Burhi Gandak and Kamla Balan rivers are flowing above the danger level posing serious threat to their embankment at many places. Our Patna correspondent reports that flood has affected 4 lakh people and thousands of them have been forced to flee their homes and take shelter on highways and embankments. Rail traffic on Narkatiyaganj-Raxaul section of East Central Railway remained suspended after flood waters submerged railway tracks. Flood waters have also entered Raxaul Railway Station.
<><><>
In Uttar Pradesh, the water level of several major rivers including Ganga, Ghaghara, Rapti and Burhi Gandak have started receding due to scanty rainfall in their catchments. Our correspondent reports that the met office has predicted light to medium rainfall in various divisions of the state during the next 24 hours.
"According to central water commission, the water level of Ganga in Varanasi is receding at the rate of 3 centimetres an hour. Burhi Gandak in Kushinagar has also started receding. The people living near the bank have felt sigh of relief. Scanty rainfall has occurred in eastern and terai regions during last 24 hours. Salman Haider, AIR news, Gorakhpur
<><><>
Rain lashed Yamunanagar district of Haryana this morning. More from our correspondent:
Although the south west monsoon are going weak in Haryana, the water level in Yamuna and Som rivers in Yamuna Nagar district have increased due to heavy rainfall in the surrounding hilly areas. Yesterday around 50 thousand cusecs of water have been released in Yamuna from Hatnikung Barrage and Tadewala headworks. The Deputy Commissioner of Yamuna Nagar Mr. Ashok Sangwan said the administration is alert and keeping vigil on the situation. Ashwani Kumar Sharma, AIR News, Chandigarh.
<><><>
A Jeddah-bound Saudi Airlines plane with about 200 passengers on board yesterday made an emergency landing at the Chennai Airport after pilots noticed smoke emanating from the cockpit. Airport sources in Chennai said, the pilots noticed smoke mid-air when the aircraft SV-841 was on its way from Kuala Lumpur to Jeddah and it was allowed emergency landing.
<><><>
Rain played spoilsport as only 31.1 overs were possible on the opening day of the third and final cricket Test between India and the West Indies at Roseau in Dominica last night. Sent into bat, the hosts were 75 for three when the heavens opened up shortly after the lunch break, and it stayed that way till the day's play was finally called off.
Darren Bravo was batting on 22 while Shivnarine Chanderpaul was unbeaten on 17, with the two adding 40 runs for the fourth wicket in 14.2 overs.
Before that, the Indian seamers had the West Indies in a spot of bother, picking up three early wickets.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The front pages of major newspapers have featured this morning stories related to the 2G scam, Greater Noida land acquisition and the raging doping scandal.
"CBI puts Maran in SC dock" headlines Hindustan Times, while The Asian Age captions it under, "CBI report fresh blow to Maran - BJP, Left, Jaya demand minister be forced out; Congress keeps quiet". The Times of India writes "Maran bullied Aircel into selling out: CBI - In return, Sun got Maxis Money" and The Pioneer, under the headline, "Karuna shuffles PM's cabinet", reports that the DMK chief has asked UPA Chief Sonia Gandhi to drop Dayanidhi Maran from the Union Cabinet and replace him with T R Baalu.
"Flat buyers in a tizzy as land deals scrapped - Home dream turns nightmare as SC cancels Noida extension land buy" headlines Mail Today. The Times of India under the caption, "SC scraps six Noida extension projects leaving flat owners in despair" says that the Supreme Court on Wednesday upheld an Allahabad High Court judgement cancelling land allotment affecting nearly 6,500 apartment and villa owners in Greater Noida extension. The Hindu states the SC bench imposed exemplary costs of Rs. 10 lakhs on the Greater Noida Industrial Development Authority.
Hindustan Times under the headline "Athletes know they are on dope: Saina" informs that in a stunning twist to the doping scandal, India's badminton ace, Saina Nehwal has said that many top athletes and weightlifters knowingly took banned substances. Captioning it under "Dope dragnet closes in on 13 more athletes", The Tribune writes that 13 more India level players failed their A-sample tests undertaken by the National Anti-doping agency.
Hindustan Times reports that Delhi CM Sheila Dikshit says that the Delhi Government is open to recommending CAG audit of power firms.
[]><><><[]
      ०७.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३ मुख्य समाचार :
  • केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि दो करोड़ रूपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये प्रतिवर्ष करने को मंजूरी दी। एफएम रेडियो नैटवर्क के विस्तार के तीसरे चरण को स्वीकृति। अब निजी एफएम स्टेशनों को आकाशवाणी के समाचारों का प्रसारण करने की भी अनुमति।
  • प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिवारों को दो दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
  • उच्चतम न्यायालय ने जुलाई २००८ में विश्वास मत के दौरान वोट के बदले नोट मामले की जांच में दिल्ली पुलिस को १५ जुलाई तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा।
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने २००४ में बुलन्दशहर जिले में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा तात्कालिक आवश्यकता के तहत भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाई।
  • टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने पूर्व दूरसंचार सचिवों से पूछताछ शुरू की।
  • सेंसेक्स में उछाल का दौर।
  • भारत के साथ डोमिनिका टैस्ट के दूसरे दिन आज वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर ७५ रन से आगे खेलेगा।
---------
 सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को चालू वित्त वर्ष से मौजूदा दो करोड़ रूपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये सालाना करने का फैसला किया है। आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि इस निधि के लिए पहले १५ अरब ८० करोड़ रूपये दिए जाते थे, जिसमें २३ अरब ७० करोड़ रूपये की वृद्धि की गई है। अब यह राशि कुल मिलाकर ३९ अरब ५० करोड़ रूपये हो जाएगी।

बहुत से सांसद खासकर जो ग्रामीण इलाकों में से चुनकर आए हैं। उनकी ये मांग अरसे से रही थी कि दो करोड पूरा नहीं पड़ता, लोग अब ज्यादा मांग कर रहे हैं और जो शायद पहले कम रकम में कम्युनिटी हॉल बन जाते थे या वीकर सेक्शन से लिए धर्मशाला में कमरे हम बना सकते थे उन्हीं चीजों के लिए कीमतें बढ गई हैं और इसमें थोड़ा ज्यादा विस्तार हो, एमपी लोड के जरिए जो विकास होता है छोटे स्तर का, उसमें कम देर लगती है और ज्यादा जल्दी हम लोगों तक राहत पहुंचा सकत हैं।
 एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में निजी एफएम नैटवर्क के विस्तार को भी मंजूरी दी। इसके विस्तार के तीसरे चरण में २२७ और शहरों को इसके दायरे में लाया जाएगा। एक लाख या उससे अधिक आबादी वाले २९४ शहरों में कुल ८३९ नए चैनल शुरु करने की योजना है। निजी एफएम चैनलों को आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन प्रसारित करने की अनुमति देने का भी फैसला किया है। आकाशवाणी से बातचीत में श्रीमती अम्बिका सोनी ने कहा कि इसके लिए शुल्क लेने या न लेने का फैसला आकाशवाणी करेगा।
 श्रीमती अम्बिका सोनी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर और  द्वीपों के शहरों में निजी चैनलों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।
-------
 प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कल रात उत्तरप्रदेश के कांशीराम नगर जिले में रेल दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को दो दो लाख रूपये की सहायता की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को ५०-५० हजार रूपये और मामूली रूप से घायल लोगों को दस-दस हजार रूपये दिये जाएंगे। प्रधानमंत्री ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने भी दुर्घटना के शिकार लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये जबकि सामान्य रूप से घायलों को पचीस-पचीस हजार रुपये दिए जांएगे। मृतकों में से ३७ की पहचान हो गई है। गंभीर रूप से घायलों में से तीन को इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गए है। यह दुर्घटना पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज-फर्रूखाबाद रेलखंड पर उस समय हुई जब बारातियों से भरी बस छप्परा की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई। इस रेलखण्ड पर यातायात अब सामान्य हो गया है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
 रेल राज्यमंत्री के० एच० मुनियप्पा वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल पर गये। उन्होंने एटा सिविल अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल पूछा।
-------
 केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन  आज प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से उनके निवास पर मिले। खबर है कि वे टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले में अपनी कथित भूमिका को लेकर इस्तीफा दे सकते हैं। श्री मारन टू-जी स्पेक्ट्रम आंवटन घोटाले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा कल उच्चतम न्यायालय में ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल किये जाने के साथ ही उच्चतम न्यायालय की नजर में आ गये हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी और ए.के. गांगुली की खण्डपीठ में स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि २००६ में  चेन्नई के एक दूरसंचार प्रोमोटर को एयरसेल में अपने शेयर  मलेशिया की एक कम्पनी को बेचने के लिए बाध्य किया गया था।
--------
 टूजी-स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने पूर्व दूर संचार सचिवों से पूछताछ शुरु कर दी है। ए वी गोकाक, विनोद वैश और श्यामल घोष आज समिति के सामने पेश हो रहे हैं। उनसे उनके कार्यकाल के दौरान अपनाई गई नीतियों और नीतिगत सिफारिशों के स्रोतों सहित अन्य मुद्दों पर पूछताछ की जा रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि संयुक्त संसदीय समिति को इस बात की जांच करने का काम सौंपा गया है कि इस बारे में क्या नीतियां थीं और विभिन्न सरकारों ने उनका क्या मतलब निकाला तथा १९९८ से २००९ के बीच उनमें क्या अनियमितताएं हुई और सरकारी फैसलों को लागू करने पर उनका क्या असर पड़ा।
 अन्य पूर्व दूर संचार सचिवों अनिल कुमार, जे एस शर्मा और नृपेन्द्र मिश्रा से कल पूछताछ की जाएगी। पूर्व दूर संचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा को मंगलवार को समिति के सामने पेश किया जाएगा। वे पिछली फरवरी से तिहाड़ जेल में हैं और टूजी-स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले की सुनवाई कर ही विशेष सीबीआई अदालत से अनुमति मिलने के बाद वे समिति के सामने पेश होंगे। उन पर टूजी-स्पैक्ट्रम मामले में धोखाधड़ी, हेराफेरी और आपराधिक षड़यंत्र का आरोप है। पूर्व दूर संचार सचिवों के अलावा ट्राई के पूर्व प्रमुख भी अपने बयान देने के लिए समिति के सामने पेश होंगे। इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी सी चाको की अध्यक्षता में संयुक्त संसदीय समिति में हर सप्ताह मंगलवार और बुधवार को अपनी बैठकें करने का फैसला किया है।
-------
 सीबीआई ने आज दिल्ली की एक अदालत को बताया कि वह कोरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया की टैप की गई टेलीफोन बातचीत का आलेख टूजी-स्पैक्ट्रम मामले के आरोपियों को इस महीने की १२ तारीख तक उपलब्ध करा देगी। सीबीआई ने अदालत से कहा कि वह इस बारे में अभियुक्तों को कुछ और दस्तावेज भी देगी। कुछ अभियुक्तों ने अदालत में कहा था कि सीबीआई उन्हें नीरा राडिया को इस मामले में अभियोजन पक्ष का मुख्य गवाह बनाने और सीबीआई के सामने उनके बयानों में इस बातचीत का अक्सर जिक्र किए जाने के बावजूद उन्हें इन टेपों का आलेख  उपलब्ध नहीं करा रही है।
 सीबीआई ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कुछ ऐसे दस्तावेज हैं जिन्हें उसने भरोसेमंद नहीं माना, इसीलिए आरोपियों को उन दस्तावेज की प्रतियां नहीं दी गईं।
------
 आंध्रप्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर सांसदों और विधायकों के बड़ी संख्या में इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस के केन्द्रीय नेता इन विधायकों को त्यागपत्र वापस लेने की सलाह देने के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं, जबकि तेलगूदेशम पार्टी के विधायक लोगों को यह बताने के लिए बस यात्रा कर रहे हैं कि किन परिस्थितियों में उन्होंने इस्तीफा दिया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति और राजनीतिक संयुक्त कार्रवाई समिति ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। कल से दो दिन का रेल रोको आन्दोलन भी शुरू किया जायेगा।  राज्य के सभी तीनों क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
 इस बीच, हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा पथराव करने से फिर तनाव बढ़ गया।

 उस्मानिया स्टुडेंस ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कक्षाओं का बहिष्कार करने के आह्‌वान पर छात्रों ने एक बार फिर रैली निकालने के प्रयास किए। छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठचार्ज करना पड़ा, जिसमें तीन छात्र मामूली रूप से घायल हो गए। स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं राकेश चन्द्र लाल।
-------
 खाद्य पदार्थो की मुद्रा स्फीति में लगातार दूसरे हफ्‌ते गिरावट दर्ज की गई और यह २५ जून को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान कम होकर सात दशमलव छह एक प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले के हफ्‌ते में यह दर सात दशमलव सात आठ प्रतिशत थी। दालों और सब्जियों के दामों में कमी के कारण मुद्रास्फीति में ये गिरावट आई, जबकि दूध, अंडे, मांस और फलों जैसी अन्य खाद्य वस्तुएं इस सप्ताह के दौरान महंगी रहीं। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह के दौरान ईंधन की मुद्रास्फीति १२ दशमलव नौ आठ प्रतिशत से घटकर १२ दशमलव छह सात प्रतिशत पर आ गई। पिछले वर्ष की इसी अवधि में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर २० प्रतिशत थी।
------
 उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को जुलाई २००८ में संसद में विश्वास मत के दौरान वोट के बदले पैसा देने के घोटाले की जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता वाली पीठ केन्द्र की इस बात से संतुष्ट हुई कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और दो महीने के अंदर जांच पूरी कर ली जाएगी। पीठ ने पुलिस को इस महीने की १५ तारीख तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।
 महाधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि निर्धारित समय में यह स्थिति रिपोर्ट बंद लिफाफे में कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। न्यायालय ने पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त जे एम लिंगदोह की याचिका पर यह निर्देश दिया है। इस याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि वह सरकार को घोटाले में शामिल राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे।
--------
 इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुलंदशहर जिले की सिकन्दरा तहसील में वर्ष २००४ में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ÷तात्कालिक आवश्यकता' के तहत भूमि अधिग्रहण पर रोक लगा दी है। इलाके के ६३ प्रभावित किसानों की रिट याचिका की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने उत्तरप्रदेश सरकार और उत्तरप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम से चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है।
 किसानों ने न्यायालय को बताया कि बुलंदशहर की सिकन्दरा तहसील में चोलापुर औद्योगिक इलाके के लिए २००४ में बीस एकड़ जमीन का अधिग्रहण कागजों पर किया गया लेकिन राज्य सरकार और औद्योगिक विकास निगम ने इस भूमि के वास्तविक अधिग्रहण की कोई कोशिश नहीं की। इस बीच, किसान इस जमीन पर खेती करते रहे और सरकार को लगान भी चुकाते रहे। याचिकाकर्ताओं ने न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति रणविजय सिंह की खंडपीठ से अपील की थी कि चूंकि सरकार ने जमीन का अधिग्रहण केवल कागजों पर किया है और पिछले सात सालों में जमीन पर कुछ नहीं किया, इसलिए भूमि अधिग्रहण के आदेश को रद्द किया जाए।
---
 उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण रद्द करने के इलाहाबाद उच्चन्यायालय के फैसले को सही ठहराने के उच्चतम न्यायालय के निर्णय का राज्य के सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने स्वागत किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने भूमि अधिग्रहण के इन मामलों की न्यायिक जांच की मांग की है। राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अहमद हसन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने बिल्डरों के साथ राज्य सरकार की साठ-गांठ का पर्दाफाश किया है। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस फैसले से साबित हो गया है कि राज्य सरकार ने उद्योगपतियों और भवन निर्माताओं को फायदा पहुंचाने के लिए बहुत कम कीमत पर किसानों से ज+मीन ली।
---
 उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे एक रिवॉल्वरधारी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। विशेष सुरक्षा दस्ते - एस पी जी कर्मियों ने उसे सवेरे लगभग साढे आठ बजे टप्पल गांव में कांग्रेस नेता के सुरक्षा घेरे के पास पहुंचने पर गिरफ्तार किया और तत्काल उत्तरप्रदेश पुलिस को सौंप दिया। राहुल गांधी राज्य के किसानों की भूमि अधिग्रहण की समस्या को समझने के लिए अलीगढ़ तक पदयात्रा कर रहे हैं।
-------
 केरल में तिरूवनंतपुरम के ऐतिहासिक श्रीपद्मनाभ स्वामी मन्दिर की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के एन एस जी द्वारा प्रशिक्षित कमान्डो तैनात किए गए हैं। उच्चतम न्यायालय ने कल निर्देश दिया था कि मन्दिर के तहखानों में मिले बहुमूल्य हीरे-जवाहरात की सूची बनाने की प्रक्रिया के फोटो और वीडियो खीचें जायें। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मन्दिर में एक तहखाना डेढ सौ साल से बंद है और माना जाता है कि उसमें बेशकीमती वस्तुएं हैं। इस कक्ष को अब जल्द ही खोला जायेगा।
 इस बीच, दिल्ली से पुरातत्व सर्वेक्षण और राष्ट्रीय संग्रहालय के विशेषज्ञ  कुछ दिन बाद तिरूवनंतपुरम पहुंचेगे। 
------
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज तिरूपति में नये नित्यानन्दम भवन परिसर का उद्घाटन किया। इस नये रसाई परिसर में एक साथ १० हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए भोजन पकाया और परोसा जा सकेगा। तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम ने तिरूमाला में ३३ करोड़ रूपये की लागत से नया भवन परिसर बनाया है जिसमें भारी मात्रा में खाना पकाने और प्रतिदिन श्रद्धालुओं को मुफ्‌त में भोजन देने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। राष्ट्रपति ने आधुनिक रसोई का दौरा किया और विशेषकर वहां रोटी बनाने वाली ऑटोमेटिक मशीन देखी जिससे एक ही बार में पांच हजार रोटियां बनाई जा सकती हैं। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर रसोई में भगवान वेंकटेश्वर की माता वकुलादेवी की पूजा की। इससे पहले राष्ट्रपति ने अपने परिवार के सदस्यों और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ बालाजी मन्दिर में भगवान श्री वेंकटेश्वर के दर्शन किये। तिरूपति की दो दिन की यात्रा के बाद राष्ट्रपति आज शाम मुम्बई रवाना हो जायेंगी।
--------
 सीबीआई ने कर्मचारी भविष्यनिधि कोष संगठन के ९ वरिष्ठ अधिकारियों और चार अन्य पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। इन पर सरकारी खजाने को १६९ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। इन अधिकारियों में उत्तर क्षेत्र के पूर्व अपर केन्द्रीय भविष्यनिधि आयुक्त और पूर्व क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त भी शामिल हैं। सीबीआई की विज्ञप्ति में बताया गया कि इस सिलसिले में दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी के चार कर्मचारियों के खिलाफ भी  मामला दर्ज किया गया। राजधानी तथा आसपास के २३ स्थानों पर छापे मारे गए हैं। सीबीआई के अनुसार कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन के जिन अधिकारियों पर मामले दर्ज किये गये हैं उन पर दिल्ली की इस निजी कंपनी के चार कर्मियों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है।
-------
 मानव संसाघन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि राष्ट्रीय स्कूल स्वच्छता पहल के अन्तर्गत स्कूलों के लिए साफ सफाई के व्यावहारिक पहलू पर ध्यान देना अनिवार्य बनाया जायेगा। राष्ट्रीय स्कूल स्वच्छता की वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए श्री सिब्बल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है - स्वच्छता और मल के निपटारे के बारे में जागरूकता पैदा करना और लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम से देश के सभी नागरिकों को खुले में शौच की आदत से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत व्यक्तिगत सफाई, सुरक्षित पेयजल और हरियाली के संरक्षण को बढ़ावा दिया जायेगा। स्कूल को बच्चों के सामाजिक विकास की कुंजी बताते हुए श्री सिब्बल ने कहा कि स्कूलों को बच्चों में साफ सफाई की आदतें डालने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन राष्ट्रीय स्कूल स्वच्छता रेटिंग की भी शुरूआत की और कहा कि इसे अनिवार्य बनाया जायेगा। बाद में उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
-------
 बिहार में पूर्वी चम्पारन, गोपालगंज और सुपौल जिलों के कुछ और इलाकों में पानी भर जाने से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि बाढ़ से लगभग चार लाख लोग प्रभावित हुए हैं और उनमे ंसे हजारों को घरबार छोड़कर राजमार्गों और तटबंधों पर शरण लेनी पड़ी है।
 बंगडी और तेलावे नदियों का पानी पूर्वी चम्पारन जिले के रक्सौल सब डिवीजन के निचले इलाको में भर गया है। गंडक के पानी से गोपालगंज जिले के सेमरिया में नवनिर्मित तटबंध को खतरा पैदा हो गया है। सुपौल के भी कई गांवों में पानी पहुंच गया है।
 बेलवा के निकट मोतीहारी-शिवहर राजमार्ग पानी में डूब गया है, जिससे यातायात रूका हुआ है। केन्द्रीय जल आयोग का कहना है कि कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक और कमला बलान नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और कई जगह उनके तटबंधों में दरार आने की आशंका है।
--------
 हरियाणा में यमुनानगर जिले और अन्य इलाकों में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यमुना और सोम नदियों में उफान आने से हथिनीकुंड बैराज का जलस्तर बढ़ गया है।
 
यमुनानगर जिले में हो रही जोरदार बारिश से सोम नदी का तटबंध इस बार फिर टूट गया है। यमुनानगर शहर में भी जलभराव की स्थिति है, पानी लोगों के घरों में घुस गया है। प्रशासन ने जल्द उपाय करने का आश्वासन दिया है। जबकि स्थानीय निवासी मॉनसून के मद्देनजर किये गए प्रबंधों को खाामियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए चण्डीगढ़ से अश्विनी कुमार शर्मा
-------
 बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में करीब ७६ अंकों की वृद्धि हुई।  तीस शेयरों पर आधारित इस सूचकांक में पिछले दो सत्रों में करीब ८७ अंकों की गिरावट आई थी। अब से कुछ देर पहले यह २५४ अंकों की वृद्धि के साथ १८ हजार ९८३ पर था।
 इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी १९ अंकों की वृद्धि के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले यह ७५ अंक बढ़कर ५ हजार ७०० पर था।
-------
 रुपये की कीमत में आज डॉलर के मुकाबले १४ पैसे की मजबूती आई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ३४ पैसे बोली गई।
--------
 एशियाई बाजार में आज कच्चे तेल के दामों में वृद्धि हुई। न्यूयॉर्क के लाइट स्वीट क्रूड के दाम सात सेंट बढ़कर ९७ डॉलर ३१ सेंट प्रति बैरल हो गए, जबकि बे्रंट नॉर्थ सी तेल की कीमत में ५७ सेंट की वृद्धि हुई और ये ११४ डॉलर १९ सेंट प्रति बैरल हो गया।
-------
 डोमिनिका के विन्डसर पार्क में भारत के साथ तीसरे और अन्तिम क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन आज वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी के स्कोर तीन विकेट पर ७५ रन से आगे खेलेगा। डैरेन ब्रावो २२ रन और शिव नारायण चन्द्रपॉल १७ रन से आगे खेलेंगे।
 भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसका फायदा भी मिला जब आठवें ही ओवर में प्रवीण कुमार ने एक विकेट ले लिया। इसके बाद इशांत शर्मा ने जल्दी जल्दी दो विकेट और चटकाये और वेस्टइंडीज के सिर्फ ३५ रन पर तीन विकेट गिर गए। ब्रावो और चन्द्रपॉल ने स्थिति को संभाला लेकिन वर्षा के कारण पहले दिन का खेल केवल ३१ ओवर और एक गेंद पर ही समाप्त कर देना पड़ा।
---------
 मध्यप्रदेश में राज्य सरकार, राजधानी भोपाल में एक वीर भारत केन्द्र खोलेगी। इस केन्द्र में भारत के शूरवीरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी संरक्षित की जाएगी। इसमें प्राचीन काल से लेकर अब तक के शूरवीरों के ऐतिहासिक विवरण भी रखे जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीर भारत की योजना और प्रारूप बनाने के लिए मंत्रिमंडल की एक उप समिति गठित की है।
-------
 भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की इस महीने की २७ तारीख को नई दिल्ली में बैठक होने की उम्मीद है जिसमें दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले इस महीने के मध्य में दोनों देशों के कार्यदलों की बैठक होगी, जिसमें नियंत्रण रेखा के आर पार लोगों के आने जाने और व्यापार में वृद्धि सहित आपसी विश्वास बढ़ाने के उपायों पर विचार किया जाएगा।
 दोनों देशों के विदेश सचिवों की २३ और २४ जून को इस्लामाबाद में बैठक हुई थी। मंत्री स्तर की बैठक से पहले नई दिल्ली में इनके बीच फिर बैठक होगी।
------
 भारत और ईरान ने आज तेहरान में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संघर्ष और ऊर्जा सुरक्षा सहित विभिन्न आपसी, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे की जेलों में बंद कैदियों के स्थानांतरण के बारे में पिछले वर्ष जुलाई में किए गए समझौते के अनुमोदन से संबंधित दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी किया। इससे, इस समझौते पर अमल शुरु हो जाएगा। ईरान की यात्रा पर गई विदेश सचिव निरूपमा राव कल शाम ईरान के विदेश सचिव मोहम्मद अली फतहोल्लाही से बातचीत की। आज नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन दोनों विदेश सचिवों ने उत्तर-दक्षिण ट्रांसपोर्ट गलियारे, अफगानिस्तान की घटनाओं और क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता जैसे मुद्दों पर भी बातचीत की। श्रीमती राव ने ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही से भी मुलाकात की। इस बात पर सहमति थी कि भारत ईरान संयुक्त आयोग की अगली बैठक जल्दी ही तेहरान में होगी।
------
 बंगलादेश में मुख्य विपक्षी दल बी एन पी और उसके सहयोगियों की ४८ घंटे की हड़ताल के दूसरे दिन आज सामान्य जीवन प्रभावित है। यह हड़ताल संविधान के १५वें संशोघन के जरिये अंतरिम सरकार की व्यवस्था रद्द करने के विरोध में बुलाई गई है। अधिकतर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और सड़कों पर वाहन बहुत कम चल रहे हैं। कल बी एन पी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं और कुछ स्थानों पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मुख्य विपक्षी नेता ज+ैनुल आबदीन फारूख गंभीर रूप से घायल हो गए। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। उधर, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीएनपी की आलोचना करते हुए कहा कि यह हड़ताल लोगों के हितों की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार में लिप्त एक परिवार और संदिग्ध युद्ध अपराधियों को बचाने के लिए है।
-------
 अफगानिस्तान में कल कई सीमावर्ती पुलिस चौकियों पर तालिबान हमले में लगभग २५ पुलिसकर्मी मारे गए हैं। पूर्वी नूरिस्तान सूबे के गवर्नर के हवाले से समाचार एजेंसियों ने बताया कि इन हमलों में सीमा पुलिस के २३ अधिकारी मारे गए और सात घायल हो गए। इन चौकियों को जला दिया गया और तीन महिलाओं तथा दो बच्चों सहित अनेक नागरिक मारे गए।
 अफगान गृह मंत्रालय की प्रैस विज्ञप्ति में केवल १२ पुलिस अधिकारियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह दूरदराज का इलाका है जहां से फोन सम्पर्क भी मुश्किल से होता है, इसलिए हताहतों की सही संख्या की पुष्टि कठिन है। राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमलों की निंदा की है और आरोप लगाया है कि इन हमलों के लिए पाकिस्तानी तालिबान जिम्मेदार है।
------
 पाकिस्तान के कराची में भड़की  हिंसा की ताजा घटनाओं में २८ लोग मारे गए हैं और तीस घायल हो गए हैं। ओरांगी शहर हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां मंगलवार से गोलीबारी की घटनाओ में कम से कम १४ लोग मारे गये है। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से अलग होने और विपक्ष में बैठने के फैसले के एक सप्ताह बाद हिंसा में तेजी आई है।
 मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन ने लंदन से चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमलों का सिलसिला जारी रहा तो वे हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि वे तब तक हड़ताल जारी रखेंगे जब तक सरकार गिर नहीं जाती।
------
 अमरीका ने अंतराष्ट्रीय विमान कम्पनियों को चेतावनी दी है कि कुछ आतंकवादी संगठन हमलों को अंजाम देने के लिये मानव बम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की साजिश में सर्जरी से मनुष्य के शरीर में ही बम फिट किया जा सकता है। अमरीकी सुरक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत समेत उन सभी देशों को सर्तक कर दिया गया है जिनके हवाई अड्डों से अमरीका के लिए उड़ाने जाती हैं। अधिकारी ने बताया कि अमरीका दुनिया भर के आतंकवादियों और खास तौर से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकवादियों का मुख्य निशाना है। अमरीका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन ने हाल ही में सभी विमान कम्पनियों को आतकी हमलों की आशंका के बारे में खुफिया सूचना उलब्ध करायी है। प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि अन्य देशों से अमरीका के शहरों को आने वाले विमान यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा सकती है। यात्रियों की जांच के लिए पूछताछ के अलावा आधुनिक टेक्नॉलोजी वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

MIDDAY NEWS

1400 HRS
07 July, 2011
THE HEADLINES:

  • Union Cabinet approves increase of Member of Parliaments' Local Area Development Fund from two crore to five crore rupees a year; Also approves the third phase expansion of FM radio network in the country.
  • Prime Minister Manmohan Singh announces ex-gratia payment of two lakh rupees to the families of the victims killed in rail accident in Kanshiramnagar district of Uttar Pradesh.            
  • Supreme Court directs Delhi Police to submit its status report on the probe in the cash-for-vote scam during the trust vote in July 2008 by 15th of this month.
  • Allahabad high court stays land acquisition done by Uttar Pradesh government under urgency clause in 2004 in Bulandshahr district. 
  • Joint Parliamentary Committee probing the 2G spectrum allocation scam begins questioning former telecom secretaries. 
  • Sensex rallies more than 220 points in afternoon trade.
  • West Indies to resume their first innings at their overnight score of 75 for 3 against India on the second day of the third and final Cricket test at Windsor Park in Dominica today.
<><><>
The Government today decided to  increase the development funds allocated to Members of Parliament under Local Area Development Scheme from the existing two crore to five crore rupees from the current financial year. The decision was taken by the Cabinet which met under the chairmanship of the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh in New Delhi this morning. Briefing newsmen following the meeting, the Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni said that this will entail an increase of 2370 crore rupees  from the previous 1580 crore rupees. The enhanced total expenditure will amount to 3950 crore rupees. In another important decision, the government also decided to go ahead with the expansion of private FM networks in the country. In the third phase of expansion, 227 new cities will be covered. There is a plan to cover total 839 new channels in 294 cities which have a population of one lakh or above. It has also been decided to allow the private FM channels to carry All India Radio news bulletins. Talking to All India Radio, Mrs. Ambika Soni said that it is upto All India Radio to decide whether any fee will be charged for this service. 
  (S/B - AMBIKA SONI )
The Minister said that special concessions will be granted to the private players in North-Eastern States, Jammu and Kashmir and island cities.
 <><><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has announced ex-gratia payment for the families of the victims in last night's rail accident in Kanshiram Nagar district of Uttar Pradesh. Dr. Singh expressed extreme grief over the loss of lives in the accident. 38 members of a marriage party were killed and 29 others injured in the accident. The Prime minister has announced 2 lakh rupees for the kin of each person killed, 50,000 rupees each for seriously injured and 10,000 rupees each for those with simple injuries. Dr. Singh, who also holds the Railway portfolio, ordered a high-level inquiry by the Commissioner of Railway Safety into the mishap. Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati has also announced compensation to the family of the victims of the accident. 2 lakh rupees will be given to the kin of each person killed, 50,000 rupees each for the seriously injured and 25,000 rupees each for those with simple injuries. Our correspondent has filed this report;
(V/C SUNIL SHUKLA)
37 out of 38 killed in the accident have been identified. 3 seriously injured persons have been referred to Agra Medical College for treatment. This accident happened when a bus carrying marriage party was hit by a Chhapara bound express train on an unmanned railway crossing near Narahar railway station on Kasganj Farrukhabad railway section. Minister of State for Railways K H Muniyappa, and Board Chairman Vinay Mittal with other senior railway authorities will be reaching at the accident site. Rail track has now been cleared and traffic has restored. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.

<><><>

The Supreme Court today directed the Delhi Police to submit its status report on the probe in the cash-for-vote scam during the trust vote in July 2008. A bench headed by Justice Aftab Alam ordered the police to file the status report by the 15th of this month because it was not satisfied with the Centre's contention that an FIR has been lodged in the case and probe will be completed with in two months. Solicitor General Gopal Subramanium said that the status report will be filed within the stipulated period in a sealed envelope before the court. The court passed the order on a petition filed by former Chief Election Commissioner J M Lyngdoh seeking its directions to the government to take action against politicians involved in the scam.
 <><><>
The Allahabad high court today stayed the land acquisition which was done by Uttar Pradesh government under "urgency Claus"' in 2004 in sikandara tehsil of Bulandshahr district. While hearing the writ petition of 63 affected farmers of this area the high court asked the UP government and Uttar Pradesh State Industrial Development Corporation(UPSIDC) to file their reply in four weeks. The farmers told the court that about twenty acre land was acquired on paper in 2004 for the Cholapur Industrial Area in sikandara thseil of Bulandshaher. But the state government and UPSIDC did not make any attempt to acquire this land and farmers have also been continuing their farming with paying due revenues to the government. The petitioner appealed to court since the government has acquired this land "on paper only " and for last seven years the state agency didn’t do anything on this land, the land acquisition ordered should be abolished. Staying the land acquisition order the High court Bench comprising Justice Ashok Bhushan and Justice Ranvijay Singh asked the UP state industrial development corporation and UP government to file their reply in four weeks.
<><><>
In Uttar Pradesh, a young man carrying a revolver was today detained while trying to move close to Congress leader Rahul Gandhi during his padayatra to Aligarh. The man with a .32 bore revolver was nabbed by the Special Protection Group personnel at around 8.30 AM in Tappal village in Aligarh district when he was found nearing the second ring of the Congress leader's security cordon. The incident took place two hours after Rahul Gandhi resumed his footmarch to Aligarh to make common cause with farmers in the state over land acquisition.
 <><><>
The Joint Parliamentary Committee, JPC probing the 2G spectrum allocation scam has begun questioning former telecom secretaries. A V Gokak, Vinod Vaish and Shyamal Ghosh are appearing before the committee today. They will be quizzed to know the policies adopted during their tenure and other details including the sources of policy recommendations. Our correspondent reports that the JPC is mandated to examine policy preions and their interpretation thereafter by successive governments, and irregularities and aberrations and its consequences in the implementation of government decisions from 1998 to 2009. Other former Telecom Secretaries Anil Kumar, J S Sarma and Nripendra Mishra are to be examined tomorrow. Former Telecom Secretary Siddharth Behura who is currently lodged in Tihar Jail will be produced before the committee on Tuesday after the special CBI court dealing with the 2G spectrum allocation scam case agreed for the same. He is in jail since February facing charges of cheating, forgery and criminal conspiracy in the 2G scam. Besides former telecom secretaries, former chiefs of TRAI will also appear before the committee to record their evidences. Meanwhile, the JPC headed by Senior Congress leader P C Chacko has decided to hold its meeting on every Tuesday and Wednesday of the week.
 <><><>
Union Textiles Minister Dayanidhi Maran met the Prime Minister Dr Manmohan Singh at his residence amidst reports that he may resign for his alleged role in 2G spectrum allocation. Mr Maran has come under the Supreme Court's scanner in the 2G Spectrum allocation scam with the CBI filing its fresh status report on the probe before the apex court. Senior Advocate K K Venugopal, who read the status report before a bench of justice G S Singhvi and A K Ganguly said that during 2004-07, a Chennai-based telecom promoter was forced to sell his stakes to Aircel, a telecom company to a Malaysian firm in 2006.
<><>
The CBI today told a Delhi court that it will supply the trans of tapped telephonic talks of corporate lobbyist Niira Radia to the 2G scam case accused by the 12th of this month. CBI told the court that it will also be supplying some additional documents to the accused in the case. The development comes in the wake of some of the accused submitting to the court that the CBI was not providing them the trans of Radia's conversation, despite her having been made a key prosecution witness in the case and with her statements to the CBI often referring to those conversations. The CBI, had countered these allegations saying there are some documents on which they have not relied upon and thus the accused were not supplied the copies of such documents.
 <><><>
Human Resource Development Minister Kapil Sibal today said that, it would be made compulsory for schools to focus on the practical aspects of sanitation, under the National School Sanitation Initiative. Mr. Sibal was speaking after the launching of the national school sanitation website. He said the initiative basically aims at awareness generation and behavioral change by focusing on proper sanitation, its disposal and waste segregation. He expressed the hope that it will achieve an open- defecation free life for all the citizens. Mr. Sibal said, the students would spread the message once they learn that open defecation is bad and shameful. The minister said, under this initiative emphasis would be given on personal hygiene, safe drinking water and conservation of green spaces among others. Saying, that a school is the key to social development of children, Mr. Sibal stressed upon the promotion of personal hygiene and environmental sanitation within schools and to help children adopt good sanitation habits during their formative years of childhood. He also launched an online national school sanitation ratings and said it would be mandatory. Later, the minister administered sanitation pledge to school children.
<><>
 In Andhra Pradesh, hectic political activities are underway in the Telangana region following the en-masse resignations by Legislators and Parliament members on the issue of separate State hood for the region. Consultations are being held by the Congress central leaders to convince legislators to withdraw their resignation while the Telugu Desam Party legislators are undertaking a Bus Yatra today through Telangana districts. The Telangana Rashtra Samithi and the Political Joint Action Committee have intensified their agitation. Our correspondent reports that additional security forces are being deployed at important places in all the three regions of the state as a precautionary measure.
(V/C M S Lakshmi)
Mild tension prevailed once again on the Osmania University campus in Hyderabad a short while ago with students indulging in stone pelting against police as they have been prevented to take out a rally today. Following a call given by Osmania students Joint Action Committee to boycott classes protesting against yesterday’s police lathicharge, the students once again tried to take out a rally to other places from the University. The police had to retaliate by resorting to a mild lathicharge to disburse agitating students in which three students mildly injured. The situation is still tense at present. M S Lakshmi, AIR News, Hyderabad.

<><><>

 In Kerala, the NSG trained commandos of the state police have been deployed to ensure security of the historic Sreepadmanabha Swamy temple in Thiruvananthapuram. The Supreme Court had yesterday directed videography and photography of the ongoing inventory of valuables from the treasure trove discovered inside the chambers of the temple. Our correspondent reports, one more underground cellar closed for 150 years and believed to contain priceless items will be opened soon. Meanwhile, experts from Delhi belonging to the Archeological Survey of India, National Museum Institute and Research Laboratory for Conservation have postponed their visit to the temple for a few days.
<><><>
President Pratibha Devisingh Patil today inaugurated the new Nityannadanam building complex housing the mass kitchen of Tirupati Tirumala Devasthanam. The new complex has a capacity to serve food to 10 thousand devotees at a time and was built at a cost of 33 crore rupees. It has all modern facilities for mass scale cooking to serve free meals to devotees every day. The President went around the modern kitchen and examined, especially the automatic roti making machine which can prepare 5000 Roties at a time. Our correspondent reports, Mrs. Patil worshipped goddess Vakula Devi, the mother of lord Venkateswara at the kitchen on the occasion. Earlier, along with her family and state dignitaries, the President had Darshan of Lord SriVenkateswara also known as Balaji. After her two-day visit to Tirupati, the president will be leaving this evening for Mumbai.
<><><>
 West Indies to resume their first innings at their overnight score of 75 for 3 against India on the second day of the third and final Cricket test at Windsor Park in Dominica today.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 76 points, or 0.4 per cent, to 18,803, in opening trade, this morning, on selective buying by investors, amid positive cues from the global markets. Later, the Sensex rose much more strongly, and stood a solid 223 points, or 1.2 percent in positive territory, at 18,950, in afternoon deals, a short while ago. Stock markets in China, Hong Kong, Indonesia, Singapore and South Korea were up by between 0.3 percent and 0.7 percent, today. Over in the US, the Dow Jones Industrial Average had gained 0.5 per cent, overnight.
<><><>
Country's food inflation marginally eased to 7.61 per cent in the week ended June 25 from 7.78 per cent in the previous week backed by cheaper pulses and vegetable prices. Prices of other food items, milk, eggs, meat and fruits, however, remained high during the week under review, Government data showed today. Fuel inflation too came down to 12.67 per cent from  12.98 per cent last week. Food inflation was close to 20 per cent during the same period last year. The primary articles price index was 11.56 per cent, compared with an annual rise of 11.84 percent a week earlier.
<><><>
The Indian rupee was up by 14 paise at  44.34 rupees per US dollar in early trade today. At the Interbank Foreign Exchange, the domestic unit opened higher at 44.42 per dollar as against yesterday's close at 44.48 rupees per dollar.
<><>
Crude was up in Asia today on signs that oil demand is picking up in the United States, the world's largest consumer of the commodity. New York's main contract rose 66 cents to 97.31 dollar a barrel and Brent North Sea crude gained 57 cents to 114.19 dollor
 <><><>
Delhi on the  27th of this month  to review the progress in the bilateral peace process.  External affairs ministry sources said that prior to the meeting of the Foreign Ministers, two working groups will meet by the middle of this month. Proposals on confidence-building measures, including the expansion of cross-Line of Control movement and trade and nuclear Confidence Building Measures will be discussed at the meeting. The two Foreign Secretaries, who held talks in Islamabad on June 23 and 24, will meet again in New Delhi ahead of the ministerial meeting.  The Foreign Ministers meeting will take place after the completion of talks on eight separate issues, including the Kashmir issue, trade and commerce and counter-terrorism.
<><><>
India and Iran have discussed key bilateral, regional and international issues including combating global terrorism and energy security in Teheran. Both sides also exchanged the Instrument of Ratification for the Agreement on Transfer of Sentenced Prisoners signed in July 2010, thereby, operationalising the agreement. Foreign Secretary Nirupama Rao, who is in Tehran for ninth round of Foreign Office Consultations, held talks with her counterpart Mohammad Ali Fathollahi last evening. According to a release issued by External Affairs Ministry in New Delhi, discussions also covered issues like the North- South Transport Corridor, developments in Afghanistan and regional security and stability. Mrs Rao also called on Foreign Minister Ali Akbar Salehi. It was agreed that the next meeting of the India- Iran Joint Commission will be held in Tehran at an early date.
<><><>
In Afghanistan nearly 25 policemen have been killed in Taliban attacks on several border police checkpoints yesterday. News agencies quoting Governor of Eastern Nuristan Province say 23 Afghan border police officials were killed and seven others wounded in the attack. Reports also say the checkpoints were burned and several civilians, including three women and two children were killed. Afghan Interior Ministry in its press release however confirmed the killing of 12 police officers only. It says the area is remote and there is little phone coverage, so it is very difficult to verify the number of casualties. President Hamid Karzai condemned the attack and accused the Pakistani Taliban of carrying it out.
 <><><>
Normal life has been affected in Bangladesh for the second day today as the 48 hour non stop countrywide strike called by the main opposition party the BNP and its allies is underway. The BNP and its allies called a 48-hour general strike protesting the scrapping of the caretaker government system through the 15th amendment to the constitution. Most shops and business establishments remain closed while traffic on the roads is also minimal. The first day of the hartal was marked by clashes between activists of the BNP and security personnel with the police having to resort to lathi charge in some places to disperse the picketers. The Opposition chief whip Zainul Abdin Farroque was severely injured in clashes with police while several hundred activists of the BNP and its allies have been arrested. BNP Leader Khaleda Zia has criticized the action of the law enforcers against the party leaders and activists. Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina has criticized the BNP for organizing the hartal and said the hartal is in no way aimed at protecting the interest of people, but at protecting a corruption-tainted family and suspected war criminals.
<><><>
The West Indies will resume their first innings at their overnight score of 75 for 3 against India on the second day of the third and final Cricket test at Windsor Park in Dominica today. Darren Bravo on 22 and Shivnarine Chanderpaul on 17 were at the crease when stumps were drawn. The visitors' decision to bowl first on a bouncy pitch paid dividends as Paceman Praveen Kumar struck in the 8th over, giving India an early advantage yesterday. In-form seamer Ishant Sharma bagged two wickets in quick succession leaving the West Indies at 35 for 3. Bravo and Chanderpaul then steadied the home ship before rain interrupted play and the first day was called off with just 31.1 overs bowled. All India Radio live broadcast commentary of the match can be heard on Rajdhani and FM Gold Channels from 7:20 PM onwards.
 <><><>
In Bihar, the flood situation further deteriorated with rampaging rivers inundating fresh areas in East Champaran, Gopalganj and Supaul districts of the state. AIR Patna correspondent reports that about 4 lakh people have been affected by flood and thousands of them have been forced to vacate their homes and take shelter on the highways and embankment. The embankment of Bangari and Tilawe rivers breached their banks today and flood water has entered low lying areas of Raxaul subdivision of East Champaran district. The swollen Gandak is threatening to breach the newly constructed embankment at Semaria in Gopalganj district. Many villages in Supaul have also been flooded. The flood water have submerged the Motihari-Sheohar highway near Belwa and vehicular traffic has been suspended. The Central water commission said, that the Kosi, Bagmati, Burhi Gandak and Kamla Balan rivers are flowing above the danger level posing serious threat to their embankment at many places.
<><><>
In Haryana, heavy rainfall in the catchment areas and also in Yamunanagar district disrupted normal life in the villages and the towns as well. Our correspondent reports that the water-level in the Yamuna and Som rivers has increased further at the Hathnikund barrage and Dadupur headwork.
<><><>
The Delhi government has decided to impose a penalty of  55 crore rupees on a private firm for the delay in execution of the Barapullah elevated road in the national capital which was a key Common Wealth Games infrastructure project.
<><><>
 ०७.०७.२०११
समाचार संध्या
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन ने टू-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर इस्तीफे की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि दो करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये की। देश में एफ.एम. रेडियो नेटवर्क विस्तार का तीसरा चरण मंजूर।
  • केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में युवाओं के रोजगार और प्रशिक्षण के लिए एक हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी।
  • टूजी-स्पेक्ट्रम घोटाले पर संयुक्त संसदीय समिति ने पूर्व दूर संचार सचिवों और ट्राई के अध्यक्ष से पूछताछ शुरु की।
  • दालों और सब्जियों के दामों में कमी के कारण खाद्य मुद्रास्फीति में मामूली गिरावट।
  • सेंसेक्स में तीन सौ इक्यावन अंकों का उछाल, लगभग दो महीने बाद सूचकांक उन्नीस हजार से ऊपर।
  • डोमिनिका क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अभी तक वेस्ट इंडीज के पहली पारी में ......४...... विकेट पर ....९४........... रन।
  • सरकार ने डोपिंग से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए एक सदस्यीय समिति बनाई।
----
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन ने अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच आज प्रधानमंत्री मंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। खबरों में कहा गया है कि श्री मारन ने टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन में अपनी कथित भूमिका के मद्देनजर त्यागपत्र दे दिया है। लेकिन इसकी अभी तक सरकारी तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले की जांच कर रही सी बी आई द्वारा कल उच्चतम न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के बाद श्री मारन सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में आ गए हैं। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की खंडपीठ में दायर स्थिति रिपोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने कहा कि २००६ में चेन्नई के एक टेलीकॉम प्रोमोटर को दूरसंचार कंपनी एयरसेल में अपने शेयरों को मलेशिया की एक कंपनी को बेचने के लिए बाध्य किया गया था।
----
सांसदों को स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत दी जाने वाली विकास निधि को चालू वित्त वर्ष से मौजूदा दो करोड़ रूपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये सालाना कर दिया गया है। आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने ये जानकारी दी।

कैबिनेट ने आज सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रत्येक सांसद को दी जानी वाली वार्षिक २ करोड़ रूपये की राशि को बढ़ा कर ५ करोड़ रूपये करने को मंजूरी दे दी है। ये वित्त वर्ष २०११-२०१२ से प्रभावी होगी।

एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में निजी एफएम नैटवर्क के विस्तार को भी मंजूरी दी।

कैबिनेट ने आज की अपनी बैठक में देश में एफएम प्रसारण सेवा के विस्तार को भी मंजूरी दी है। तीसरे चरण के इस विस्तार से इसके दायर में २२७ और शहरों को लाया जाएगा। ये मौजूदा ८६ शहरों के अलावा है। कुल ८३९ नए एफएम चैनल २९४ शहरों में शुरू किए जाएंगे।

निजी एफएम चैनलों को आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन प्रसारित करने की अनुमति देने का भी फैसला किया गया है। आकाशवाणी से बातचीत में श्रीमती सोनी ने कहा कि इसके लिए शुल्क लेने या न लेने का फैसला आकाशवाणी करेगा।

श्रीमती सोनी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर और लक्ष्यद्वीप तथा अंडमान निकोबार द्वीपों के शहरों में निजी चैनलों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।

इन क्षेत्रों में एफ एम रेडियो प्रसरणकर्ताओं को पहले तीन साल के लिए वार्षिक लाइसेंस फीस की आधी राशि का भुगतान करना होगा।

मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसले में धातु और खनिज व्यापार निगम एम एम टी सी को जापान की इस्पात कंपनी और दक्षिण कोरिया की पोस्को को औेर तीन वर्ष के लिए कच्चे लोहे की आपूर्ति करने की मंजूरी दी।
---
केन्द्र ने उद्योग जगत की मदद से जम्मू और कश्मीर में हर वर्ष आठ हजार युवकों को प्रशिक्षण देने के लिए दस अरब रुपये के विशेष पैकेज को आज मंजूरी दी। इसके तहत पांच साल में चालीस हजार ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पेशेवर डिग्रीधारकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि इस योजना के लिए पूरा धन केंद्र देगा और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इस योजना को अन्य संस्थानों की मदद से लागू करेगा। प्रशिक्षण और प्रशिक्षित युवकों को रोजगार देने के काम में निजी कम्पनियों की मदद ली जायेगी।
---
टूजी-स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने पूर्व दूर संचार सचिवों से पूछताछ शुरु कर दी है। ए वी गोकाक, विनोद वैश और श्यामल घोष आज समिति के सामने पेश हुए। उनसे उनके कार्यकाल के दौरान अपनाई गई नीतियों और नीतिगत सिफारिशों के स्रोतों सहित अन्य मुद्दों पर पूछताछ की गई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि संयुक्त संसदीय समिति को इस बात की जांच करने का काम सौंपा गया है कि इस बारे में क्या नीतियां थीं और विभिन्न सरकारों ने इसका क्या मतलब निकाला १९९८ से २००९ के बीच क्या अनियमितताएं हुईं और सरकारी फैसलों को लागू करने में इनका क्या असर पड़ा। अन्य पूर्व दूर संचार सचिवों अनिल कुमार, जे एस शर्मा और नृपेन्द्र मिश्रा से कल पूछताछ की जाएगी।

पूर्व दूर संचार सचिवों के अलावा ट्राई के पूर्व प्रमुख भी बयान देने के लिए समिति के सामने पेश होंगे।
--
दूरसंचार विभाग ने एन डी ए के शासनकाल में माइगे्रशन पालिसी के क्रियान्वयन के कारण ४३ हजार पांच सौ करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान बताया है। दूर संचार विभाग ने आज नई दिल्ली में संयुक्त संसदीय समिति - के सामने ये बातें कही। मीडिया से बातचीत में जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको ने कहा कि स्पेक्ट्रम के दामों को लेकर वित्त और दूरसंचार मंत्रालयों में गहरा मतभेद था।
---
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुलंदशहर जिले की सिकन्दरा तहसील में २००४ में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ÷तात्कालिक आवश्यकता' के तहत किए गए भूमि अधिग्रहण पर रोक लगा दी है। इलाके के ६३ प्रभावित किसानों की रिट याचिका की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने उत्तरप्रदेश सरकार और उत्तरप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम से चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है।
---
कांगे्रस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण के लिये प्रस्तावित केंद्र की नीति में किसानों और मजदूरों के हितों का सहानुभूतिपूर्वक ध्यान रखा जायेगां । अपने तीसरे दिन के पैदल मार्च के दौरान आज अलीगढ़ जिले के टप्पल इलाके में कई गांवों के किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने बसपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों के हितों को अनदेखा कर बडे बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिये ं माल्स और स्टेडियम बनाने में लगी हुई है।

इस बीच उत्तर प्रदेश कांगे्रस प्रमुख रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि महापंचायत शनिवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम पर ही आयोजित होगी। राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीस से अधिक किसान संगठन भाग लेंगे।
---
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कल रात उत्तरप्रदेश के कांशीराम नगर जिले में रेल दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रूपये की सहायता की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को ५०-५० हजार रूपये और मामूली रूप से घायल लोगों को दस-दस हजार रूपये दिये जाएंगे। प्रधानमंत्री ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए है। उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने भी दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार तथा मामूली रूप से घायलों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
---
दालों और सब्जियों के दामों में कमी के कारण २५ जून को समाप्त सप्ताह के दौरान मुद्रास्फीति की दर शून्य दशमलव एक सात प्रतिशत की गिरावट के साथ सात दशमलव छह एक प्रतिशत हो गयी। इसके पहले के सप्ताह में यह दर सात दशमलव सात आठ प्रतिशत थी।

इस बीच, वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि हाल में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते मुद्रास्फीति की दर पर दबाव बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति का दबाव बना हुआ है और खाद्य मुद्रास्फीति में जो गिरावट आई है वह मुख्य रूप से आधार है।
--
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ३५१ अंकों की शानदार बढ़त लेकर १९ हजार ७८ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी १०४ अंक बढ़कर पांच हजार सात सौ उन्नतीस पर पहुंच गया। एक डॉलर की तुलना में रूपया सात पैसे मजबूत होकर ४४ रूपये ४२ पैसे के स्तर पर पहुंच गया। न्यूयॉर्क मर्केनटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत ६८ सेंट बढ़कर ९७ डॉलर ३३ सेंट प्रति बैरल हो गई।
---
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी कल नई दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों की बैठक में इनके वार्षिक काम-काज की समीक्षा करेंगे। सरकारी बयान में बताया गया है कि श्री मुखर्जी, कृषि, सूक्ष्म लघु और मंझोले उद्योग, शिक्षा और आवास क्षेत्र के लिए ऋण - वितरण की भी समीक्षा करेंगे। बैठक में बुनियादी ढांचा क्षेत्र और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ऋण से जुड़े मुद्दों तथा शहरी गरीब लोगों को आवास ऋण पर ब्याज सब्सिडी दिए जाने की भी समीक्षा की जायेगी।
---
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, शनिवार को दक्षिण सूडान नाम से नये राष्ट्र के उदय की घोषणा के एतिहासिक अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कल सुबह रवाना हो रहे हैं। नए राष्ट्र का उदय लम्बे गृहयुद्ध और बाद में हुए जनमत संग्रह का परिणाम है। दक्षिण सुडान की जनता ने सुडान से अलग होने के पक्ष में भारी मतदान किया था।

उपराष्ट्रपति दक्षिण सुडान की यात्रा के दौरान युगाण्डा की राजधानी कम्पला में रूकेंगे और राष्ट्रपति योवेरी मुश्वेनी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
---
बंगलादेश ने देश को मुक्त कराने में योगदान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सम्मानित करने का फैसला किया है। आज ढाका में विदेशमंत्री एस.एम.कृष्णा के साथ संवाददाता सम्मेलन में बंगलादेश कीे विदेशमंत्री डॉक्टर दीपू मोनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन २५ जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ढाका यात्रा के दौरान किया जाएगा। डॉक्टर दीपू ने बताया कि श्रीमती सोनिया गांधी बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर ढाका आ रहीं हैं।
---
ओडिशा में माओवादियों ने आज दो पुलिसकर्मियों और दो संदिग्ध मुखबिरों सहित चार लोगों की हत्या कर दी। तीन हथियारबंद माओवादियों ने कोरापुट जिले के लामतापुट थाना के तहत अन्काडेली में एक पुलिस कांस्टेबल और एक होगमार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिसकर्मी थाने वापस आ रहे थे। माओवादियों ने रायगड़ा जिले में दो गांववालों की भी हत्या कर दी।
---
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज आशा व्यक्त की कि दिल्ली में १२३ वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति के मालिकाना हक से सम्बन्घित मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा। नई दिल्ली में वक्फ परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने इस बारे में शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली सरकार से बातचीत की है।
---
डोमिनिका के विन्डसर पार्क में भारत के साथ तीसरे और अन्तिम क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक ५ विकेट पर ९९ रन बना लिए हैं। आज वेस्टइंडीज ने अपनी कल की रन संख्या तीन विकेट पर ७५ रन से आगे खेलना शुरू किया। वर्षा के कारण आज भी खेल देर से शुरू हुआ, जबकि पहले दिन भी सिर्फ ३१ ओवर और एक गेंद का खेल ही संभव हो पाया था।
---
विकास गौड़ा ने जापान में १९वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता। विकास ६१ दशमलव पांच-आठ मीटर का फासला नापकर दूसरे स्थान पर रहे।
वी. संतोष कुमार इंडोनेशिया में २१वें प्रेसीडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में ६४ किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल में उनका सामना रूस के मलिनिन एलेक्जेंडर ;डंसपदपद ।समगंदकमतद्ध से होगा। ६९ किलोग्राम वर्ग में लखबीर सिंह सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका मुकाबला रूस के कुनकोव एलेक्जेंडर ;ज्ञनदावअ ।समगंदकमतद्ध से होगा। लेकिन लाइट फ्लाईवेट वर्ग में गौरव बिधुड़ी को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। एक सप्ताह के अंदर आठ एथलीटों के डोपिंग में पकडे जाने से चिंतित सरकार ने इस मामले की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुदगल की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति छह सप्ताह के अंदर इस मामले में अपनी रिपोर्ट देगी।
----
 
NEWS AT NINE
2100 HRS
07 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Union Textile Minister Dayanidhi Maran meets Prime Minister amid speculations of his resignation over 2G spectrum issue.
  • Union Cabinet approves the increase of MPLAD Fund from 2 crore to five crore rupees a year; third phase expansion of FM Radio network in the country also approved.
  • Centre clears One thousand crore rupee special package for training the youth for employment opportunities in Jammu and Kashmir.
  • JPC probing the 2G spectrum allocation scam begins questioning former Telecom Secretaries and TRAI Chairman.
  • Food inflation eases marginally due to reduction in prices of pulses and vegetable.
  • Sensex zooms 351 points; crosses 19 thousand mark after more than two months.
  • West Indies resume their first innings at overnight score of 75 for 3 against India in the third and final cricket test at Windsor Park in Dominica.
  • Government constitutes a one-member Committee to inquire into Doping issues.
<><><>
Union Textiles Minister Dayanidhi Maran met the Prime Minister Dr Manmohan Singh this morning amidst reports that he has resigned for his alleged role in 2G spectrum allocation. However, there is no official confirmation of the resignation. Mr. Maran has come under the Supreme Court's scanner in the 2G Spectrum allocation scam with the CBI filing its fresh status report on the probe before the apex court yesterday. Senior Advocate K K Venugopal, who read the status report before a Bench of Justice G S Singhvi and A K Ganguly, said that during 2004-07, a Chennai-based telecom promoter was forced to sell his stakes in Aircel Telecom Company to a Malaysian firm in 2006.
<><><>
The Government today decided to  increase the development funds allocated to Members of Parliament under Local Area Development Scheme, MPLAD from the existing two crore to five crore rupees from the current financial year. The decision was taken by the Cabinet which met under the chairmanship of Prime Minister, Dr. Manmohan Singh in New Delhi this morning. Briefing newsmen after the meeting, the Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni said, this will entail an increase of 2370 crore rupees from the previous 1580 crore rupees. The enhanced total expenditure will amount to 3950 crore rupees. 
Mrs. Ambika Soni said the government also decided to go ahead with the expansion of private FM networks in the country. It has also been decided  to allow the private FM channels to carry All India Radio news bulletins.
<><><>
The Centre today approved a 1,000 crore rupees special package for imparting training to 8,000 youth annually in Jammu and Kashmir with the help of the corporate sector. As many as 40,000 graduates, post-graduates and professional degree holders from all districts of the state, will be covered in the next five years. An official statement after a meeting of the Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA, said, the estimated expenditure on the special industry initiative scheme will be 2.5 lakh rupees per trainee. The cost of travel, boarding and lodging and stipends under the scheme will be borne by the central government. To be funded entirely by the Centre, it will be implemented in partnership with the National Skill Development Corporation and other institutions identified for the purpose. The statement said, the corporate sector would also be involved in the initiative, which will involve an expenditure of Rs 500 crore over the next five years, beginning from the current fiscal.
<><><>
The Joint Parliamentary Committee, JPC probing the 2G spectrum allocation scam has begun questioning former telecom secretaries. A V Gokak, Vinod Vaish and Shyamal Ghosh are appearing before the committee today. They will be quizzed to know the policies adopted during their tenure and other details including the sources of policy recommendations. Our correspondent reports that the JPC is mandated to examine policy preions and their interpretation thereafter by successive governments, and irregularities and aberrations and its consequences in the implementation of government decisions from 1998 to 2009. Other former Telecom Secretaries Anil Kumar, J S Sarma and Nripendra Mishra are to be examined tomorrow. Former Telecom Secretary Siddharth Behura who is currently lodged in Tihar Jail will be produced before the committee on Tuesday after the special CBI court dealing with the 2G spectrum allocation scam case agreed for the same. He is in jail since February facing charges of cheating, forgery and criminal conspiracy in the 2G scam. Besides former telecom secretaries, former chiefs of TRAI will also appear before the committee to record their evidences.
<><><>
The Department of Telecom,DoT, today pegged at over  43,500 crore rupees losses incurred by the national exchequer due to the implementation of the migration policy during the NDA regime. The DoT told this to  the Joint Parliamentary Committee (JPC) in New Delhi today. Briefing the newsmen, the JPC chairman P C Chacko said that there were sharp differences between the Ministry of Finance and the Telecom Ministry on the pricing of spectrum.
<><><>
Congress leader Rahul Gandhi has said that the proposed Centre's policy for land acquisition will be sympathetic towards the interests of farmers and labourers. Addressing group of farmers at several villages in Tappal area at Aligarh district today on the third day of his foot march, he alleged the BSP government was busy constructing malls and stadiums to favour the big builders, ignoring the interests of farmers. More from our correspondent:
Meanwhile, Uttar Pradesh Congress Chief Rita Bahuguna Joshi has said that the Maha Panchayat will be held as per schedule on Saturday and more than 30 farmer organisations from different parts of the state, will speak on farmer related issues including land acquisition.
<><><>
In Jharkhand, the police and security forces have destroyed a naxal headquarter at the Koyal-Pankh zone during a four day long search operation that ended today. Briefing the media at Latehar, IG (Operation) D.K. Pandey and DIG of CRPF, B.K. Sharma said, the massive search operation against the naxals was carried out in Gopang area in Latehar district, in which huge quantity of 133 different items have been recovered. The list includes materials related to bunkers, training camps and arms manufacturing equipments.
<><><>
Cheaper pulses and vegetables have brought down food inflation to a seven-week low of 7.61 per cent for the week ended June 25th. Food inflation, as measured by the Wholesale Price Index, stood at 7.78 per cent during the previous week. However, Finance Minister Pranab Mukherjee has said that inflationary pressure is likely to continue following the recent increase in rates of petroleum products. While the inflation for non-food primary articles fell during the period under review, a rise was noticed in the fuel and power index on account of hike in prices of diesel, cooking gas and kerosene announced last month. It was almost 20 per cent during the comparable period of June, 2010. Meanwhile, inflation in overall primary articles stood at 11.56 per cent for the week ended June 25th, down from 11.84 per cent in the previous week.
<><<><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has announced ex-gratia payment for the families of the victims in last night's rail accident in Kanshiram Nagar district of Uttar Pradesh. Dr. Singh expressed extreme grief over the loss of life in the accident. 36 members of a marriage party were killed and 29 injured in the accident. The Prime minister has announced 2 lakh rupees for the kin of each person killed, 50,000 rupees each for seriously injured and 10,000 rupees each for those with simple injuries. Dr. Singh, who also holds the Railway portfolio, ordered a high-level inquiry by the Commissioner of Railway  Safety into the accident. UP Chief Minister Mayawati has also announced compensation to the family of the victims of the accident.
<><><>
The Supreme Court today directed the Delhi Police to submit its status report on the probe in the cash-for-vote scam during the trust vote in July 2008. A bench headed by Justice Aftab Alam ordered the police to file the status report by the 15th of this month because it was not satisfied with the Centre's contention that an FIR has been lodged in the case and probe will be completed with in two months. Solicitor General Gopal Subramanium said that the status report will be filed within the stipulated period in a sealed envelope before the court. The court passed the order on a petition filed by former Chief Election Commissioner J M Lyngdoh seeking its directions to the government to take action against politicians involved in the scam.
<><><>
Resuming their first innings on the overnight score of 75 for 3 against India on the second day   of the third and final cricket test today , West Indies lost the wickets of Shivnarine Chanderpaul for  23  and Samuels for 9. 
Earlier, rain delayed the start of the play at Windsor Park in Dominica.  When reports last came in, West Indies were 103 for 5.
<><><>
The government has constituted one-member Committee to inquire into issues concerning Doping. The Ministry of Youth Affairs and Sports has appointed retired Chief Justice of the High Court of Punjab and Haryana, Justice Mukul Mudgal for the purpose. The  terms of reference of the Committee includes, examining reasons for such large scale prevalence of doping and modus operandi involved, including availability of the prohibited substances in and around training camps. The Committee has also been asked to suggest remedial measures. An official release of the Sports Ministry said that the Committee shall submit its report within six weeks. The Committee will be assisted by Senior Project Manager of National Anti Doping Agency, V. Jayaramaan.
<><><>
The Vice President Mohammad Hamid Ansari leaves tomorrow morning to represent India on the historic occasion of the proclamation of the new state of South Sudan on Saturday. The birth of the state was the result of a civil war in Sudan followed by a referendum. The residents of this land-locked territory voted overwhelmingly to part ways with the rest of Sudan on the 9th of July, 2011.
<><><>
In Afghanistan, combined security force led by Afghan National Army killed two insurgents and detained several suspected insurgents in Sayyidabad district of Wardak province yesterday. A Joint Command statement issued in Kabul today says the first insurgent was killed when he threatened the security force with an AK-47 rifle. The second insurgent was found with the weapons cache and killed when he threatened the security force.