Loading

25 March 2018

चेत्र नवरात्रि के समापन पर श्री दुर्गा मंदिर में हवन यज्ञ व कंजक सम्मान समारोह

श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में जलपान वितरण व श्रीराम चबूतरे पर दीपमाला की
ओढ़ां
चैत्र नवरात्रि के समापन अवसर पर श्री सालासर यात्री संघ ओढ़ां की ओर से पुरानी मंडी में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में हवन यज्ञ और कंजक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अनेक महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
हवन यज्ञ में मंदिर के पुजारी सत्यदेव शर्मा ने श्री सालासर यात्री संघ ओढ़ां के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल के हाथों पूर्णाहुति डलवाई। इस अवसर पर पंडित सत्यदेव शर्मा द्वारा हवन यज्ञ का महत्व बताते हुए पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई गई और रक्षा सूत्र बांधे गए। तदुपरांत मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा कंजकों के चरणों को श्रद्धापूर्वक धोने के पश्चात पूजन करके कडाही सहित अनेक व्यंजन परोसे गए। उपहार तथा फलाहार वितरित किया गया।
वहीं राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री सालासर यात्री संघ की ओर से श्रद्धालुओं को श्री रामलीला मैदान में चाय, मिष्ठान व जलपान वितरित किया गया तथा सभी ने एक दूसरे को गले से लगाते हुए राम नवमी की बधाई दी। इस अवसर पर श्री सालासर यात्री संघ कार्यालय में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अंत में श्री रामलीला मैदान में स्थित श्री राम चबूतरे पर दीए और मोमबत्तियां लगाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां भवानी, जय श्री राम, जैकारा वीर बजरंगी और हर हर महादेव आदि के जयघोष करते हुए श्रद्धापूर्वक उत्सव में भाग लिया।
इस मौके पर श्री सालासर यात्री संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल, उपप्रधान सुरेंद्र बांसल, संस्थापक सतीश गर्ग, सचिव रतनलाल गर्ग, कोषाध्यक्ष रामलाल गर्ग, सलाहकार हैप्पी गर्ग, रामपाल व राम लाल सिंगला, राजकुमार गर्ग, अमनदीप गोयल, विनोद गोयल, विकास, संदीप, राधेश्याम गोयल और लक्षित गर्ग सहित अनेक महिला पुरूष श्रद्धालु तथा काफी संख्या में कन्यायें मौजूद रही।

छायाचित्र: ओढ़ां। हवन यज्ञ में आहुति डालते प्रधान हरीराम गोयल व अन्य।

डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी आश्रम में मासिक सत्संग आयोजित

ओढ़ां
खंड के गांव घुकांवाली में बस स्टेंड के निकट स्थित डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान डेरा प्रबंधक बाबा गुरदयाल सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए फरमाया कि यह मनुष्य जन्म अति दुलर्भ है जो परमात्मा ने हमें दिया है। उस मालिक ने मनुष्य को जन्म इसलिये दिया कि वो रामनाम सुमिरन कर अपना जीवन सफल बनाये, लेकिन इस जग में आकर मनुष्य विषय विकारों में उलझकर अपने मूल उद्देश्य को भुला बैठा है। उन्होंने कहा कि भगवान ने मनुष्य को इस जग में इसलिये भेजा ताकि वो अच्छे कर्म करते हुये चौरासी के चक्कर से मुक्त हो जाये तथा उसका यह उद्देश्य नाम का सुमिरन करने से पूरा हो सकता है। कहा जाता है कि यदि कुछ पाना है तो कुछ खोना भी पड़ता है लेकिन नाम का सुमिरन करने पर तो कुछ खर्च भी नहीं होता लेकिन सुमिरन के अभाव में जो मनुष्य भगवान की कृपा से विमुख हो जाता है उसे दर दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं।
इस अवसर पर भजन गायकों ने विभिन्न भजनों 'एह वक्त गुजरदा जांदा है, लक्खां विच्चों कोई बिरला मुल्ल वक्त दा पौंदा हैÓ 'मैं नीवां ते मेरा मुरशद ऊच्चाÓ 'मिलियां तेरे दर तों सतगुरु जी रहमतां हजारांÓ 'तूं जप लै सतगुरु दा नाम तेरी दो दिन दी जिंदगानीÓ 'तेरे नाम दी एह संगत दीवानीÓ 'मेरे सतगुरु जी मुझे बुला लो मैं दर आने के काबिल नहीं हूंÓ 'मीरां वाली लगन लगाके देख लै आवेगा जवाब तार पाके वेख लैÓ 'लानत है लानत तैनूं कर्मा देया मारेया, अपना तूं चंगा मंदा कदे ना विचारेयाÓ 'शाह मस्ताना जी नूं हाल अपना मैं सुणाके देखां... द्वारा संगतों को निहाल किया तथा अटूट लंगर भी बरताया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

माता हरकी देवी कॉलेज में हुआ एनएसएस कैम्प प्रारंभ

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में राष्ट्रीय सेवा योजना कैंम्प का प्रारंभ हुआ जिसमें मंदर सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल, डॉ. सुभाष चन्द्र और डॉ. अभिलाषा शर्मा ने उनका स्वागत किया। मंदर सिंह व डॉ. सुनीता स्याल ने अपने भाषण द्वारा छात्राओं को प्रेरित किया।

ट्रेनर राजेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। इस दौरान एनएसएस प्रभारी चंचल सेतिया ने अपने अनुभव भी सांझा किए। प्राथमिक उपचार के प्रशिक्षण के उपरांत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय सड़क सुरक्षा रहा। सड़क सुरक्षा विषय पर अनेक विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रकट किए और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने पौधारोपण कर वातावरण को खुशहाल बनाए रखने को प्रेरित किया। अंत में मुख्यातिथि मंदर सिंह ने ट्रेनर राजेंद्र व अन्यों  को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

छायाचित्र: ओढ़ां। स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते ट्रेनर राजेंद्र कुमार एवं उन्हें सम्मानित करते मंदर सिंह।

जिला विकास प्राधिकरण की ओर से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित

ओढ़ां
जिला विकास प्राधिकरण की ओर से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में खंड के अध्यापकों, आशा वर्करों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि अनेक जिलों में सर्वे से प्राप्त जिला सिरसा संबंधी आंकड़े प्रोत्साहित करने वाले हैं जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं।

अंगेजी प्राध्यापक फूलसिंह ने कहा कि स्वच्छता के लिए हमारे पास स्कूली विद्यार्थियों के रूप में वो पावर उपलब्ध है जो अभियान में नींव का काम कर सकती है। अनेक स्कूलों में अध्यापकों द्वारा मोटीवेट विद्यार्थियों ने स्कूलों का ऐसा कायापलट किया है कि वहां स्वच्छता देखने लायक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जल बचत के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए। जल स्वच्छता अभियान के खंड समन्वयक प्रदीप बैनिवाल ने कहा कि इस अभियान को मात्र मीटिंगों तक सीमित न रखकर जीवित रूप देकर सुचारू ढंग से चलाने की आवश्यकता है। सुखविंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता के मामले में अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नंबर काफी पीछे है। सन 1916 में महात्मा गांधी ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं झाडू उठाकर लोगों को प्रेरित करना बहुत बड़ी बात है। अध्यापकों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि दस गुणा दस का गड्ढा खोदकर उसमें सभी पेड़ पौधों के पतों को डाल पानी मिलाकर छोड़ दो, बचा हुआ मिड डेमहल भी डाल दो और थोड़ी छाछ डाल पुन: पानी मिलाकर मिलाकर छोड़ दो तो हमें उतम खाद प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि तीन गुणा तीन का सेखता गड्ढा बनाकर घरों के पानी का निपटान किया जा सकता है। नीचे एक फीट बड़े पत्थर, ऊपर एक फीट थोड़े बारीक पत्थर तथा ऊपर एक फीट में बिल्कुल बारीक बजरी डालकर प्रतिदिन 200 लीटर पानी का निपटान हो सकता है। सरपंचों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए कहा कि जब तब उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे सरकारी कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे।


छायाचित्र: मंचासीन पदाधिकारी एवं उपस्थित अध्यापक, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।