Loading

25 March 2018

जिला विकास प्राधिकरण की ओर से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित

ओढ़ां
जिला विकास प्राधिकरण की ओर से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में खंड के अध्यापकों, आशा वर्करों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि अनेक जिलों में सर्वे से प्राप्त जिला सिरसा संबंधी आंकड़े प्रोत्साहित करने वाले हैं जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं।

अंगेजी प्राध्यापक फूलसिंह ने कहा कि स्वच्छता के लिए हमारे पास स्कूली विद्यार्थियों के रूप में वो पावर उपलब्ध है जो अभियान में नींव का काम कर सकती है। अनेक स्कूलों में अध्यापकों द्वारा मोटीवेट विद्यार्थियों ने स्कूलों का ऐसा कायापलट किया है कि वहां स्वच्छता देखने लायक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जल बचत के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए। जल स्वच्छता अभियान के खंड समन्वयक प्रदीप बैनिवाल ने कहा कि इस अभियान को मात्र मीटिंगों तक सीमित न रखकर जीवित रूप देकर सुचारू ढंग से चलाने की आवश्यकता है। सुखविंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता के मामले में अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नंबर काफी पीछे है। सन 1916 में महात्मा गांधी ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं झाडू उठाकर लोगों को प्रेरित करना बहुत बड़ी बात है। अध्यापकों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि दस गुणा दस का गड्ढा खोदकर उसमें सभी पेड़ पौधों के पतों को डाल पानी मिलाकर छोड़ दो, बचा हुआ मिड डेमहल भी डाल दो और थोड़ी छाछ डाल पुन: पानी मिलाकर मिलाकर छोड़ दो तो हमें उतम खाद प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि तीन गुणा तीन का सेखता गड्ढा बनाकर घरों के पानी का निपटान किया जा सकता है। नीचे एक फीट बड़े पत्थर, ऊपर एक फीट थोड़े बारीक पत्थर तथा ऊपर एक फीट में बिल्कुल बारीक बजरी डालकर प्रतिदिन 200 लीटर पानी का निपटान हो सकता है। सरपंचों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए कहा कि जब तब उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे सरकारी कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे।


छायाचित्र: मंचासीन पदाधिकारी एवं उपस्थित अध्यापक, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।

No comments:

Post a Comment