ओढ़ां और घुकांवाली में लगाए गौरवपट्टों का शिलान्यास किया
ओढ़ां
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की सोच का परिणाम है कि आज हरियाणा के गांव अपनी गौरवगाथा को दुनिया के सामने ला रहे हैं। यह बात डबवाली विधानसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन पवन गर्ग ने गांव ओढ़ां और घुकांवाली में लगाए गए गौरवपट्टों के शिलान्यास अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि गांवों के मुख्य प्रवेश द्वारों पर लगाए जा रहे इन गौरव पट्टों पर गांवों के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, शिक्षाविदों, साहित्यकारों, दानवीरों, महापुरूषों व पदक प्राप्त खिलाडिय़ों से लेकर उन सभी लोगों के नाम अंकित किए जा रहे हैं जिन्होंने किसी भी रूप में गांव का नाम रोशन किया है तथा जिस पर गांववासियों को गर्व का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि इन गौरवपट्टों पर गांव की जनसंख्या, गांव के प्रमुख विकास कार्यों के अलावा बड़ी उपलब्धियों को भी अंकित किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष मुखत्यार सिंह, सरपंच लखबीर कौर, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र बांसल व ओमप्रकाश, बूटा सिंह व भगवान दास घुकांवाली, कृष्ण बेरवाल, बलदेव सिंह सरां, लीलूराम पंच, जगतार सिंह और जसपाल तगड़ सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment